Loading

02 February 2017

फल उत्कृष्टता केंद्र की ओर से उद्यान प्रशिक्षण दिवस आयोजित
ओढ़ां
आरोही मॉडल स्कूल जलालआना में फल उत्कृष्टता केंद्र मांगेआना की ओर से उद्यान प्रशिक्षण दिवस का आयोजन किया गया जिसमें उद्यान विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र बैनिवाल ने विद्यार्थियों को खेती के साथ साथ बागवानी करने के संबंध में आवश्यक टिप्स देते हुए उद्यानिक फसलों के बारे में बताया। स्कूल के कृषि संकाय के मेघावी विद्यार्थियों सहित अन्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि कृषि के साथ साथ बागवानी भी हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। इससे जहां एक ओर आपको पोषक तत्व प्राप्त होते हैं वहीं दूसरी ओर आप इसके माध्यम से अधिकतम आय भी प्राप्त कर सकते हैं तथा अब बाग लगाने का भी उपयुक्त समय आ चुका है। उन्होंने बताया कि किसानों को खेती के साथ साथ बागवानी करने की दिशा में अग्रसर करने हेतु सरकार द्वारा नि:शुल्क बाग स्कीम चलाई जा रही हैं जिनका लाभ किसान ले सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने विद्यार्थियों को किचन गार्डन लगाने के बारे में विस्तार से बताया और विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए अनेक प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल बलविंद्र कौर ने नरेंद्र बैनिवाल को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अध्यापक नवीन सिंगला, वरूण बजाज, रमेश कुमार, आमीन खान, राकेश कुमार, कुलदीप कुमार, अध्यापिका अरूणा देवी, शमा, रजनी देवी, सुमनलता, अरूणा देवी और परमजीत कौर सहित कक्षा नौवीं व दसवीं के विद्यार्थी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment