पूर्वांचल समिति ने बंसत पंचमी पर किया भव्य जागरण
सिरसा। पूर्वांचल सेवा समिति सिरसा द्वारा बीती रात बसंत पंचमी के अवसर पर स्थानीय अनाजमंडी में भव्य जागरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर पार्षद विकास गुज्जर ने मुख्यअतिथि के रुप में शिरकत की तथा समिति के प्रधान विद्यार्थी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। संस्था के सचिव मोहन ङ्क्षसह ने बताया कि पूर्वांचल सेवा समिति वर्ष 2008 से समाज में जनहित के काम कर रही है जिनमें रक्तदान शिविर, कन्या बचाओ कन्या पढाओ अभियान तथा समाज में शिक्षा के प्रचार-प्रसार के आयोजन शामिल हैं।
उन्होंने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि संस्था से जुड़ा हुआ प्रत्येक सदस्य सक्रियता से समाजसेवी कार्यों को संपन्न कर रहा है। सबसे पहले मां सरस्वती का पूजन किया गया और मुख्यअतिथि विकास गुज्जर ने जागरण की पावन ज्योति प्रज्जवलित की। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल सेवा समिति ने क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई है ओर संस्था से जुड़े हुए लोग निरंतर समाज की सेवा कर रहे हैं। आज बसंत पंचमी के अवसर पर संस्था ने यह पावन जागरण आयोजित करके लोगों में आध्यात्मिकता का संदेश देने का सार्थक कार्य किया है। इसके बाद भजन कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सिरसा के गायक कलाकार सुमन सुरीला व सिवान बिहार से आए सिकेन्द्र सोहना ने गणेश वंदना के बाद मां सरस्वती को समर्पित एक से बढ़कर एक मनमोहक भजन प्रस्तुत किए। इस अवसर पर संस्था की ओर से सभी अतिथियों व कलाकारों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया तथा संस्था में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में राम सुमिरन, विजय शंकर वर्मा, शैलेश पाठक, राजेश भारती, लखन लाल साह, शंभू यादव, जितेन्द्र ठाकुर, अशोक यादव सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment