Loading

07 June 2012

समाचार News 07.06.2012

७. ६. २०१२
०८००
मुख्य समाचार:
  • प्रधानमंत्री ने महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए भारी निवेश का लक्ष्य रखा। कहा-सरकार के उपायों से देश फिर से उच्च विकास दर हासिल करेगा।
  • अमरीका ने भारत को प्रौद्योगिकी देने और उसके आदान-प्रदान का भरोसा दिलाया।
  • भारत और चीन ने एशिया प्रशांत क्षेत्र में महत्वपूर्णसहयोग बढ़ाने की इच्छा प्रकट की।
  • दक्षिणी अफगानिस्तान में नैटो के वायुसेना ठिकाने के निकट आत्मघाती विस्फोट में २२ नागरिक मारे गए।
  • फ्रैंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में महेश भूपति और सानिया मिर्जा की जोड़ी मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में। लिएंडर पेस और एलीना वेसनीना की जोड़ी सेमीफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर।
-----
प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने देश में नौ प्रतिशत की विकास दर फिर हासिल करने के लिए इस वित्तीय वर्ष में प्रमुख क्षेत्र की परियोजनाओं में उच्च निवेश का लक्ष्य निर्धारित किया है। वर्ष २०१२-१३ के लिए बुनियादी ढांचा लक्ष्यों को अंतिम रूप देने के लिए कल हुई बैठक में डॉक्टर सिंह ने कहा कि सरकार मौजूदा स्थिति को बदलने और भारत के विकास परिदृश्य को और सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री ने लक्ष्यों की समीक्षा की और उन्हें मंजूरी दी।

ऐसे कठिन समय में हमें कारोबार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए हर मुमकिन प्रयास करने चाहिए। हमें ऐसा माहौल बनाना चाहिए जो निवेश के लिए अनुकूल हो। मौजूदा स्थिति में सुधार लाने तथा भारत की वृद्धि दर को फिर से पटरी पर लाने के वास्ते सरकार आवश्यक कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।
डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि बुनियादी ढांचा क्षेत्र की जरूरतें काफी व्यापक हैं और इसके लिए अगले पांच वर्षों में दस खरब अमरीकी डॉलर की जरूरत पड़ेगी।

१२वीं पंचवर्षीय योजना में बुनियादी ढांचे में दस खरब डॉलर से अधिक निवेश की जरूरत है। सरकार अकेले इतनी बड़ी राशि निवेश नहीं कर सकती है। इसलिए सार्वजनिक निजी भागीदारी के प्रयासों में निजी क्षेत्र को शामिल करना महत्वपूर्ण है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि नई प्रणाली के तहत इस वर्ष साढ़े नौ हजार किलोमीटर सड़कों के निर्माण और चार हजार किलोमीटर से अधिक के रखरखाव की योजना है।
डॉ० सिंह ने कहा कि रेल क्षेत्र में सरकार की योजना मुंबई में ऐलिवेटिड रेल गलियारे का निर्माण, दो नई लोको इंजन निर्माण इकाईयां लगाना और सार्वजनिक निजी भागीदारी से माल भाड़ा गलियारा बनाना है। उन्होंने कहा कि जहाजरानी क्षेत्र में सरकार को सार्वजनिक निजी भागीदारी से दो प्रमुख बंदरगाह बनाने का चुनौतीपूर्ण काम पूरा करना है। डॉक्टर सिंह ने कहा कि उड्डयन क्षेत्र में नवी मुंबई, गोआ और कन्नूर में तीन बंदरगाह तथा लखनऊ, वाराणसी, कोयम्बतूर, त्रिची और गया में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे बनाये जाने हैं। प्रधानमत्री ने कहा कि बिजली क्षेत्र में १८ हजार मेगावाट क्षमता बढ़ाने की योजना है। इस बैठक में बिजली, सड़क, जहाजरानी, नागरिक उड्डयन और कोयला मंत्री भी शामिल हुए।
-----
वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि आर्थिक गिरावट चिंता का विषय है लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था के बुनियादी कारक मजबूत हैं इसलिए उच्च वृद्धि दर फिर से हासिल की जा सकेगी। श्री मुखर्जी के हवाले से कल नई दिल्ली में जारी सरकारी बयान में यह बात कही गयी है। श्री मुखर्जी ने कहा कि पूरी दुनिया कीं आर्थिक अनिश्चितता विशेषकर यूरो जोन संकट की वजह से देश कई चुनौतियों का सामना कर रहा है। ऐसे समय में उन्हें भारतीय अर्थव्यवस्था के लचीलेपन पर पूरा विश्वास है। उन्हें विश्वास है कि भारतीय अर्थव्यवस्था इन चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना कर पाएगी।
-----
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में बैंगलूर की विशेष अदालत अब शशिकला नटराजन का बयान १८ जून को दर्ज करेगी। शशिकला के वकील ने कल विशेष अदालत में एक अर्जी दाखिल करके अपनी मुवक्किल की आंख की लेजर सर्जरी का हवाला देते हुए पेशी से छूट प्रदान करने का अनुरोध किया था।
-----
वाई एस आर कांग्रेस के अध्यक्ष वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। याचिका में राज्य सरकार और जेल प्रशासन को यह निर्देश देने की मांग की गई है कि वे १२ जून को होने वाले उप-चुनावों के मद्देनजर उन्हें मीडिया के माध्यम से अपने बयान जारी करने की इजाजत दें। कडप्पा के सांसद जगनमोहन ने कल उच्च न्यायालय से अनुरोध किया कि उन्हें प्रिंट और इलैक्ट्रोनिक मीडिया के माध्यम से अपनी हिरासत की अवधि के दौरान आंध्र प्रदेश के मतदाताओं तक अपने बयान पहुंचाने के लिए कानून के मुताबिक इजाजत दी जाए।
आंध्र प्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी के पुत्र जगनमोहन को हैदराबाद की चंचलगुडा जेल में रखा गया है। आंध्र प्रदेश की १८ विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर १२ जून को चुनाव होंगे।
-----
भारत ने जोर देकर कहा है कि अमरीका के साथ रक्षा व्यापार में उसकी प्राथमिकता खरीदने-बेचने के सौदों से आगे बढ़ने की है। नई दिल्ली में अमरीका के रक्षा मंत्री लिओन पेनेटा के साथ शिष्टमंडल स्तर की वार्ता के बाद रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने कहा कि भारत, स्वदेशी क्षमता विकसित करने के लिए तकनीक के हस्तांतरण और साझेदारी पर ध्यान देना चाहता है। श्री पेनेटा ने आश्वासन दिया कि अमेरीकी सरकार प्रौद्योगिकी देने के उपाय करेगी।

२१वीं शताब्दी में अमरीका और भारत की भागीदारी काफी महत्वपूर्ण रहेगी। आज हमारे आर्थिक, सामाजिक और राजनयिक संबंध बढ़ रहे हैं जिनसे दोनों देश फायदा उठा रहे हैं। लेकिन इस संबंध से इस क्षेत्र और यहां तक कि विश्व के लिये सही रूप में सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिये जरूरी है कि हम अपने रक्षा और सुरक्षा सहयोग को और मजबूत करें।
-----
भारत ने चीन से कहा है कि द्विपक्षीय संबंधों में सुधार उसकी विदेश नीति की प्राथमिकता है। उसने एशिया प्रशांत क्षेत्र में महत्वपूर्ण सहयोग और बढ़ाने की इच्छा व्यक्त की है। विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने कल पेइचिंग में चीन के उप प्रधानमंत्री ली काचियांग से मुलाकात की और कहा कि दोनों देशों के बीच सुदृढ़ संबंधों के लिए आपसी विश्वास बढ़ाना महत्वपूर्ण है। विदेश मंत्री एस एम कृष्णा आज चीन के विदेश मंत्री यांग जेइची से मिलेंगे।  श्री कृष्णा शंघाई सहयोग संगठन सम्मेलन में भाग लेने के लिए पेइचिंग में हैं।
इससे पहले श्री कृष्णा ने दो भारतीय व्यापारियों श्याम सुंदर अग्रवाल और दीपक रहेजा से मुलाकात की, जिन्हें एक व्यापारिक विवाद के सिलसिले में वहां रोका गया है। उन्होंने इन भारतीय नागरिकों को हर कानूनी मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।
-----
भारत और बांग्लादेश के बीच ज्ञान और ग्रामीण विकास कार्यक्रमों के कार्यान्वयन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर सूचना के आदान-प्रदान को सशक्त बनाने पर सहमति बन गई है। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय में सचिव एस विजय कुमार ने चार दिन के दौरे की समाप्ति पर ढाका में आकाशवाणी के संवाददाता को बताया कि दोनों देशों के बीच संबंधों विशेषकर राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान और बांग्लादेश एकेडमी ऑफ रूरल डेवलेपमेंट के बीच दोनों संस्थानों के अध्यापकों और प्रशिक्षुओं के बीच आदान-प्रदान बढ़ाने सहित आपसी  संबंधों को प्रगाढ़ बनाने पर सहमति बनी है।

बांग्लादेश में विभिन्न संस्थानों के साथ बातचीत जारी है। हम इस बात पर सहमत हुए हैं कि दोनों देशों के संस्थानों को और मज+बूत किया जायेगा। दोनों देशों के संस्थानों के फैकल्टी सदस्यों और विभिन्न सूचना कार्यक्रमों का आदान-प्रदान भी किया जा सकता है।
-----
अफगानिस्तान के दक्षिणी कंधार प्रांत में आत्मघाती हमले में  २२ अफगान नागरिक मारे गये और ५० घायल हो गये हैं। खबरों में स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि हमला नैटो के कंधार वायुसेना केन्द्र के पास हुआ। मोटर साईकल पर सवार एक आत्मघाती हमलावर ने ट्रकों से खचाखच भरे पार्किंग मैदान में अपने आपको विस्फोट से उड़ा लिया। हताहतों की मदद के लिए जब वहां लोग़ जमा हो गये तो कार में सवार दूसरे हमलावर ने धमाका कर दिया। मृतकों में आठ निजी सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं। अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
-----
अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ब्रिटेन, जर्मनी और इटली के नेताओं से व्यापक यूरोजोन ऋण संकट सुलझाने के लिए तत्काल योजना तैयार करने को कहा है। श्री ओबामा नवम्बर में दूसरी बार राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने जा रहे हैं और वे इस बात से बेहद चिंतित हैं कि यूरोप की समस्याएं अमरीकी अर्थव्यवस्था पर भी हावी हो रही हैं। उन्होंने एकल मुद्रा क्षेत्र को बढ़ावा देने और वैश्विक वृद्धि के लिए क़दम उठाने की जरूरत पर बल दिया।
-----
भारत के महेश भूपति और सानिया मिर्जा की जोड़ी फ्रैंच ओपन टेनिस प्रतियोगिता के मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में पहुंच गई है। सेमीफाइनल में भारतीय जोड़ी ने इटली के डेनियल बे्रसियाली और कजाकिस्तान की गैलिना वास्कोबोएवा को ६-४, ६-२ से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में भारत के लिएण्डर पेस और रूस की एलिना वेसनीना की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। मैक्सिको के सेन्टियागो गोंजालिस और पोलैंड की क्लॉडिया जेन्स इग्नाचिक ने उन्हें ७-६, ६-३ से हराया। मिक्स्ड डबल्स का फाइनल मुकाबला आज होगा। इस बीच पुरूष सिंगल्स में स्पेन के राफेल नडाल और डेविड फेरर अपने-अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।
इस बीच महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले तय हो गए हैं। पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की सामंता स्टोसर का मुकाबला इटली की सारा ईरानी से और दूसरे सेमीफाइनल में रूस की मारिया शारापोवा का मुकाबला चेक गणराज्य की पेट्रा क्विटोवा से होगा। महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल मैच भी आज खेले जाएंगे।
-----
सायना नेहवाल और पी. वी. सिंधु थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। सायना ने थाईलैंड की निचाओन जिंदापोन और सिंधु ने कोरिया की मि जिन जुंग को हराया। पुरूष सिंगल्स में सौरभ वर्मा, समीर वर्मा और साई प्रणीत ने अंतिम सोलह में जगह बना ली है।
-----
समाचार पत्रों  से
आर्थिक वृद्धि दर बढ़ाने की सरकार की नई पहल पर अमर उजाला की सुर्खी है-पीएम ने खोले विकास के चैनल गेट। राष्ट्रीय सहारा की सुर्खी है-हाईवे हवाई अड्डों से बढ़ेगा देश। उधर शेयर बाजार की चहल-पहल पर इकनोमिक टाइम्स की टिप्पणी है-एक्शन में सरकार, खिला बाजार, बिजनैस भास्कर की खबर है-पेंशन सुधारों को आगे बढ़ाने की तैयारी में है सरकार।
एयर इंडिया के हड़ताली पायलटों पर सरकार के सख्त कदम पर नवभारत टाइम्स का शीर्षक है-सुलह के रास्ते बंद किये एयर इंडिया ने। जनसत्ता की सुर्खी है-नई भर्तियों के लिए प्रक्रिया शुरू। उधर, दैनिक भास्कर कहता है-इसी महीने मिलेंगे तीन ड्रीम लाइनर्स।
आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के विद्यार्थियों के शिक्षा ऋण पर  हिन्दुस्तान की विशेष खबर है-बगैर किसी जमानत के मिलेगा साढ़े सात लाख रूपये का लोन, क्रेडिट अथॉरिटी गारंटी बनाएगा केन्द्र। साढ़े चार लाख रूपये सालाना तक आय वाले अभिभावकों के बच्चों को मिलेगा नई योजना का लाभ। न बैंको को नुकसान, न छात्रों को परेशानी।
अंग्रेजी दैनिक इंडियन एक्सप्रैस ने बिहार में महादलित भूमि घोटाले पर टिप्पणी की है-उनके नाम पर है प्लॉट, लेकिन सोते सड़क पर, पकाते हैं खुले आसमान के नीचे, राज्य सरकार ने जांच के दिये आदेश।
सूर्य, शुक्र और पृथ्वी के एक सीध में आने की अद्भुत खगौलीय घटना के दृश्य को अखबारों ने सचित्र प्रकाशित किया है। विशुद्ध खगौलीय घटनाओं पर अंधविश्वासों और धार्मिक निषेधाज्ञाओं को लेकर देशबंधू का कहना है कि हर वक्त मोबाइल हाथों में रखने वाली इंटरनेट से जुड़ी दुनिया में नई पीढ़ी भी इन घटनाओं के प्रति आशंकित सशंकित रहती है। समाज में वैज्ञानिक दृष्टिकोण के अभाव का यह सूचक है।

0815 HRS
7th June, 2012

THE HEADLINES:
  • Prime Minister sets high investment targets for core sector projects; Says measures taken by the government will put the country back on growth path.
  • US assures India of facilitating technology access and sharing.
  • India and China express desire to expand strategic co-operation in Asia-Pacific region.
  • Suicide bombers kill 22 civilians near a NATO air base in southern Afghanistan.
  • Indian duo of Mahesh Bhupathi and Sania Mirza storm into the Mixed Doubles finals; Indo-Russian pair of Leander Paes and Elena Vesnina crash out of the semifinals.
<><><> 
Prime Minister Dr Manmohan Singh has set a high investment target for core sector projects in the current fiscal to bring the country back to a growth path of nine per cent. Speaking at a meeting to finalise the targets for infrastructure for 2012-13, Dr Singh yesterday said that the government is committed to reverse the present situation and revive India's growth story. He said that there is need to remove bottlenecks to growth. The Prime minister reviewed the targets and approved them.

 "In these difficult times, we must do everything possible to revive business and investors sentiment. We, as a government, are committed to take the necessary measures to reverse the present situation and revive and revitalise India's growth story."
Dr. Singh said the needs of the infrastructure sector are vast and over one trillion US dollars are needed in the next five years. He said, the government alone cannot invest such huge amounts and therefore it is important that we involve the private sector in our efforts, through Public Private Partnerships, PPP. Dr Singh said, in Civil Aviation, work will be awarded on three new Greenfield airports and some new international airports.

"In Civil Aviation, work will be awarded on three new Greenfield airports in Navi Mumbai, Goa and Kannur and new international airports at Lucknow, Varanasi, Coimbatore, Trichy and Gaya. Also, two new air lines hubs will be developed in the country making India a destination as well as a transit point."
<><><> 
Finance Minister Pranab Mukherjee has said that economic slowdown is a matter of concern but there is no need for panic, and reverting to high growth path is achievable as India's fundamentals are strong. Mr. Mukherjee said, he is fully confident that the objective of taking the economy back to the path of higher growth, maintaining moderate rate of inflation, narrowing down the gap of current account deficit and restricting the fiscal deficit to 2 per cent of GDP are very much achievable.
At a time when the country is facing various challenges in the wake of continued global uncertainty particularly the eurozone crisis, Mr. Mukherjee said he has full faith in the resilience of the Indian economy to overcome such challenges successfully.
<><><> 
YSR Congress President Y S Jaganmohan Reddy has moved the Andhra Pradesh High Court seeking direction to the state government and jail authorities to allow him to communicate his statements through media in view of the forthcoming byelections on 12th of June. Jagan is presently under CBI custody in connection with an alleged disproportionate assets case. The Kadapa MP yesterday requested the high court to allow him to communicate his statements to the electorate of Andhra Pradesh in both the print and electronic media in accordance with law, during the period of his custody. Bypolls to 18 Assembly constituencies and one Lok Sabha seat in Andhra Pradesh will be held on 12th of June.
<><><> 
A Special Court in Bangalore has adjourned to June 18th further recording of the statement of Sasikala Natarajan, the second accused in the disproportionate assets case against Tamil Nadu Chief Minister J Jayalalithaa. Special Court judge B M Mallikarjunaiah yesterday adjourned the recording of the statement after Sasikala's counsel filed an application seeking exemption from personal appearance for her saying she had undergone a laser surgery on her left eye. Sasikala is being questioned in connection with the case relating to the alleged accumulation of disproportionate wealth by Jayalalithaa when she was chief minister between 1991-95.
<><><> 
The United States has assured India that it will initiate measures to facilitate technology access and sharing. Following delegation level talks with the visiting US Secretary of Defence Mr. Leon Panetta in New Delhi yesterday, the Defence Minister Mr. A.K. Antony said that New Delhi seeks to focus on transfer of technologies and partnerships to build indigenous capabilities. Mr Panetta assured that US is committed to share its technology with Indian defence forces.

"We take concrete steps through military exercises and exchanges, to improve our ability to operate together and our defence relationship is growing ever more collaborative, as we seek to do more advance research, more advance development, share new technologies and enter into the joint production of defence articles."
The two sides also exchanged views on the security situation in South Asia, West Asia and the Asia-Pacific and on various global security challenges, including the area of cyber security. During the delegation level talks which lasted about an hour, both sides took note of the ongoing bilateral cooperation between India and the US in the area of defence. They agreed that there were opportunities for enhancing bilateral ties in area of mutual interest and concern.
<><><> 
India has told China that it sees improving bilateral ties as a priority of its foreign policy and expressed a desire to expand strategic cooperation in the Asia-Pacific region. Conveying a message about India's intention to firm up ties with China, visiting External Affairs Minister S M Krishna told Chinese Vice Premier Li Keqiang that it is important for both the countries to build trust and understanding to maintain strong and healthy relationship. Mr. Krishna held a meeting with Chinese Vice Premier Li Kaqiang in Beijing yesterday. After the meeting, Li said, this was an important opportunity to enhance the bilateral relations. Mr. Krishna is scheduled to meet Chinese Foreign Minister, Yang Jeichi today. The External Affairs Minister is in Beijing to take part in the Shanghai Cooperation Organistion summit.
<><><> 
India and Bangladesh have reached an understanding to further strengthen sharing of knowledge and exchange information on various aspects related to implementation of rural development programmes. At the end of a four day tour to Dhaka, Secretary, Union Ministry of Rural Development Mr. S. Vijay Kumar told our correspondent yesterday that both the countries have reached an understanding to further deepen the relationship.

"We have a national institute of rural development. Bangladesh has an equivalent institution in there part and certainly at end of visit there was an understanding that the relationship between our institutions could be deepened. There could be exchange of the facility there could be exchange of the people under going training and various other information exchange programmes."
Mr. S. Vijay Kumar was leading a three member delegation from the Ministry of Rural Development which held discussions with senior officials of the Bangladesh Government including the Bangladesh Prime Minister's Adviser for Economic Affairs Mr.Mashiur Rahman.
<><><> 
In Afghanistan, suicide bombers have killed at least 22 civilians near a NATO air base in the southern Province of Kandahar. Afghan officials said, two bombers struck a parking area packed with truck drivers and others waiting to get into the facility yesterday. One attacker on a motorcycle set off the first blast and as people rushed to help the victims, a second bomber detonated his explosive at a small shop. At least 50 people were wounded in the blast near the Kandahar airfield, a massive base run by the US-led coalition. Taliban has claimed responsibility for the attacks.
<><><> 
Fire broke out at room number 14 and 15 of the Finance Ministry's North Block office in New Delhi at around 5:45 this morning. Fire official Karamvir Singh Yadav said six fire tenders were immediately rushed to the spot. He said, the fire was doused within 30 minutes. However, he said that computers, files and furniture’s in the two rooms were gutted by then. The cause of the fire is yet to be ascertained.
<><><> 
The effect of 'El Nino' phenomenon, that could negatively impact the monsoon rainfall, would be known only by the third week of June. This information was given by Union Minister of State for Science and Technology and Earth Science, Ashwani Kumar in a statement in Pune yesterday. The statement also said that the South-West monsoon rainfall for the country as a whole is most likely to be normal. It said that the monsoon has set over Kerala and parts of coastal Karnataka and Tamil Nadu on June 5. It said, the conditions are favourable for its further advance in the remaining parts of coastal and interior Karnataka, Goa, South Konkan, South Maharashtra, and some parts of Tamil Nadu and parts of North Eastern states.
<><><> 
And now news from the world of sports,
"In French Open Tennis, the Indian duo of Mahesh Bhupathi and Sania Mirza has waltzed into the finals of the Mixed Doubles category in Paris. In the semifinals yesterday, the seventh seeded Indian duo brushed aside Italy’s Danielle Bracialli and his partner from Kazakhstan, Galina Voskoboeva in straight sets, 6-4, 6-2, storming into the finals of the event. But this splendid victory was followed by a shocking defeat. The fifth seeds India's Leander Paes and his Russian partner Elena Vesnina crashed out of the Mixed Doubles category, after losing in the other semifinal played late last night. The Indo-Russian pair was stunned by the Mexican-Polish combine of Santiago Gonzalez and Klaudia Jans-Ignacik, 6-7, 3-6. The Mixed Doubles title clash will be played today.
Onto Badminton, Five Indian shuttlers, 3 in Men's Singles and 2 in Women's Singles, have reached the pre-quarterfinals of the Thailand Open in Bangkok. In the Women's Singles second round matches played yesterday, India's ace shuttler Sania Nehwal and PV Sindhu defeated their respective opponents to make it to the pre-quarterfinal stage. In Men's Singles, Saurabh Verma, Sameer Verma and Sai Praneeth have advanced to the last-16 round.
And in Weightlifting, India made an impressive start on the opening day of the Commonwealth Weightlifting Championship at Apia, Samoa yesterday, by bagging 15 medals, comprising 11 gold, 3 silver and a bronze. The Commonwealth Championship is being held for both boys and girls and men and women groups in the Youth, Junior and Senior categories simultaneously. SAVVY HASAN KHAN, FOR AIR NEWS."
<><><> 
NEWSPAPERS HEADLINES
The Prime Minister setting ambitious targets in various sectors to boost the economic growth is the lead in Hindustan Times, the Hindu and the Times of India. 'PM sets infra ball rolling' writes the Business Standard and gives a sector-wise blue print for the year. 'Poor report card, tough homework' writes Hindustan Times, giving details of the measures to be taken.
The Hindu, Hindustan Times and Mail Today show planet Venus as a speck, transiting across the Sun yesterday. 'For 7 hours, it was Venus' place in the Sun' writes the Hindu, of this rare celestial phenomenon, which will now occur only in 2117.
"Air India pilots face government's wrath' reports the Statesman, of the tough stand taken by the Civil Aviation Minister. 'With 100 new pilots, Air India plans to beat strike', reports Hindustan Times. 'Ajit's fix-it plan' is how the Tribune puts it.
The Sensex soaring by 434 points figures in all dailies.
The appointment of V.S. Sampath as the new Chief Election Commissioner is well covered by the press.
'Internet a trillion times roomier now' says the Hindu, of the new free address released, to accommodate the ever-growing number of users.
On the other hand, things don't look too bright for Facebook. 'Status downgrade?' wonders Hindustan Times. The Times of India says that according to an analyst, Facebook will vanish by 2020.
Many papers of the day have reported of former Egyptian President's Hosni Mubaraks's health entering a 'dangerous' phase, with him having to be kept on respirators repeatedly. He was sentenced to life on Saturday for killing protesters last year.
'House that?' asks Mail Today, as it reports of Sachin getting a bungalow next to that of Rahul Gandhi, as a Rajya Sabha MP.
Does your child constantly demand burgers and fries? Well, there seems to be some hope now. In an attempt to stop kids eating unhealthy, 'Disney channels ban junk food ads', reports Hindustan Times.
०७.०६.२०१२
१४३०
मुख्य समाचार :-
  • कैबिनेट ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में छह अरब ३२ करोड़ रुपये की पूंजी लगाने को मंजूरी दी।
  • भारत ने शंघाई सहयोग संगठन की आतंकवाद और उग्रवाद की चुनौतियों से निपटने की व्यवस्था में भागीदारी की दिलचस्पी दिखाई।
  • उच्चतम न्यायालय ने आरूषि हत्या मामले में नुपूर तलवार की पुनर्विवचार याचिका खारिज की।
  • मद्रास उच्च न्यायालय ने २००९ में लोकसभा के लिए पी. चिदंबरम के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज करने से इंकार किया।
  • सेन्सेक्स में दोपहर तक के कारोबार में एक सौ पैंसठ अंक से अधिक का उछाल। रुपया मजबूत। एक डॉलर की कीमत ५५ रुपये १८ पैसे।
  • सीरिया के हामा प्रांत में सरकार समर्थित बलों ने ८६ लोगों को मार गिराया।
  • फ्रैंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में आज पेरिस में महेश भूपति और सानिया मिर्जा का मुकाबला मैक्सिको के सेन्टियागो गोंजालिस और पोलैंड की क्लॉडिया जेन्स इग्नाचिक से।
  • थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में आज भारतीय खिलाड़ी प्री-क्वार्टर फइनल मैच खेलेंगे।
----------
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने कुछ क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको की हालत सुधारने के लिए उन्हें छह अरब ३२ करोड़+ रूपये की पूंजी देने को मंजूरी दी है। मंत्रिमंडल में कमजोर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको को पूंजी देने की योजना को और दो साल बढ़ाने का भी फैसला किया है। इन बैंकों में पूंजी का आधा हिस्सा केन्द्र सरकार का होगा। सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि सभी राज्य सरकारों ने इन बैंकों को अपने हिस्से की पूंजी नहीं दी है। रिज+र्व बैंक के डिप्टी गवर्नर डॉक्टर चक्रवर्ती ने ४० क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको में एक हजार एक सौ करोड़ रूपये की पूंजी डालने की सिफारिश की थी इनमें से आधा हिस्सा केन्द्र देगा। पन्द्रह प्रतिशत पूंजी राज्य सरकारें देंगी और ३५ प्रतिशत, ये बैंक खुद जुटाएंगे।
केन्द्र ने पूर्वोत्तर राज्यो के लिए एक टेक्नोलॉजी एप्लीकेशन एंड रिसर्च सेन्टर स्थापित करने को भी मंजूरी दी है। ये केन्द्र एक स्वायत्त संगठन होगा। इस पर लगभग २९२ करोड़ रूपये की लागत आएगी। ये केन्द्र १२वीं योजना में  मेघालय की राजधानी शिलांग में तैयार हो जाएगा।
---------
प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने देश में नौ प्रतिशत की विकास दर फिर हासिल करने के लिए इस वित्तीय वर्ष में प्रमुख क्षेत्र की परियोजनाओं में उच्च निवेश का लक्ष्य निर्धारित किया है। वर्ष २०१२-१३ के लिए बुनियादी ढांचा लक्ष्यों को अंतिम रूप देने के लिए कल हुई बैठक में डॉक्टर सिंह ने कहा कि सरकार मौजूदा स्थिति को बदलने और भारत के विकास परिदृश्य को और सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री ने लक्ष्यों की समीक्षा की और उन्हें मंजूरी दी।
डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि बुनियादी ढांचा क्षेत्र की जरूरतें काफी व्यापक हैं और इसके लिए अगले पांच वर्षों में दस खरब अमरीकी डॉलर की जरूरत पड़ेगी।

१२वीं पंचवर्षीय योजना में बुनियादी ढांचे में दस खरब डॉलर से अधिक निवेश की जरूरत है। सरकार अकेले इतनी बड़ी राशि निवेश नहीं कर सकती है। इसलिए सार्वजनिक निजी भागीदारी के प्रयासों में निजी क्षेत्र को शामिल करना महत्वपूर्ण है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि नई प्रणाली के तहत इस वर्ष साढ़े नौ हजार किलोमीटर सड़कों के निर्माण और चार हजार किलोमीटर से अधिक के रखरखाव की योजना है।
डॉ० सिंह ने कहा कि रेल क्षेत्र में सरकार की योजना मुंबई में ऐलिवेटिड रेल गलियारे का निर्माण, दो नई लोको इंजन निर्माण इकाईयां लगाना और सार्वजनिक निजी भागीदारी से माल गाड़ी गलियारा बनाना है। उन्होंने कहा कि जहाजरानी क्षेत्र में सरकार को सार्वजनिक निजी भागीदारी से दो प्रमुख बंदरगाह बनाने का चुनौतीपूर्ण काम पूरा करना है। डॉक्टर सिंह ने कहा कि उड्डयन क्षेत्र में नवी मुंबई, गोआ और कन्नूर में तीन बंदरगाह तथा लखनऊ, वाराणसी, कोयम्बतूर, त्रिची और गया में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे बनाये जाने हैं। प्रधानमत्री ने कहा कि बिजली क्षेत्र में १८ हजार मेगावाट क्षमता बढ़ाने की योजना है। इस बैठक में बिजली, सड़क, जहाजरानी, नागरिक उड्डयन और कोयला मंत्री भी शामिल हुए।
---------
भारत ने शंघाई सहयोग संगठन - एस सी ओ की पूर्ण सदस्यता की जोरदार मांग करते हुए आज कहा कि वह अफगानिस्तान मे ंसुरक्षा समूहों की व्यापक भूमिका देख रहा  है। भारत ने आतंकवाद की चुनौतियों से निपटने के लिए उसकी आतंकवाद निरोधक व्यवस्था में भागीदारी निभाने में भी दिलचस्पी  दिखाई है। पेईचिंग में एस सी ओ के १२वें शिखर सम्मेलन में विदेशमंत्री एस एम कृष्णा ने ये विचार व्यक्त किए। श्री कृष्णा ने भारत और आतंक निरोधी क्षेत्रीय व्यवस्था के बीच और अधिक सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया। इस समय में इस व्यवस्था में केवल एस सी ओ के सदस्य देश ही शामिल हैं।

हमने इस महत्वपूर्ण समूह में शामिल होने के प्रति अपनी गंभीरता जाहिर कर दी है और भारत के इस रिकॉर्ड के बारे में सभी वाकिफ है। हमने समूह में एक नए सदस्य के रूप में शामिल होने की शर्तो को अंतिम रूप देने की दिशा में एक ओर सकारात्मक कदम बढ़ाया है।
विदेशमंत्री ने यह भी कहा कि भारत लम्बे समय से आतंकवाद से पीड़ित है।  उन्होंने कहा कि आतंकवाद से निपटने के लिए कड़े संकल्प और जोरदार प्रयासों की जरूरत है। श्री कृष्णा ने कहा कि भारत ने प्रेक्षकों के लिए खुली एस सी ओ की सभी बैठकों में रचनात्मक ढंग से भाग लिया है। उन्होंने कहा कि एस सी ओ की आर्थिक विकास परियोजनाएं अफगानिस्तान के आर्थिक पुनर्निर्माण में सार्थक भूमिका निभा सकती हैं। श्री कृष्णा ने कहा कि भारत एस सी ओ देशों के बीच आपसी संपर्क और ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्र में भी दिलचस्पी रखता है।
एस सी ओ समूह में शामिल देश हैं - चीन, रूस, ऊजबेकिस्तान, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान और किरगिस्तान। जिन देशों को प्रेक्षकों का दर्जा दिया गया है वे हैं- भारत , पाकिस्तान, मंगोलिया और ईरान। इस शिखर सम्मेलन के दौरान अफगानिस्तान को नये प्रेक्षक देश के रूप में शामिल किया गया। इनके अलावा बेलारूस और श्रीलंका बातचीत में भागीदारी निभाने वाले देशों के रूप में सम्मिलित हैं।
---------
उच्चतम न्यायालय ने नूपुर तलवार को उसकी बेटी आरूषि और हेमराज की हत्या के मामले में विशेष सी बी आई अदालत द्वारा जारी सम्मनों को चुनौती देने वाली उसकी पुनर्विवचार याचिका आज खारिज कर दी। न्यायमूर्ति ए. के पटनायक और न्यायमूर्ति जे.एस खेहर की पीठ ने नुपूर तलवार की जमानत याचिका को यह कह कर खारिज कर दिया कि इसमें कोई ठोस आधार नहीं है।
हालांकि यह फैसला सर्वसम्मति से किया गया, लेकिन न्यायमूर्ति पटनायक ने निचली अदालत द्वारा जारी आदेश के कुछ हिस्सों में कमजोर नुक्तों पर उंगुली उठाते हुए अलग फैसला लिखा। पीठ ने विशेष अदालत के आदेश जारी करने की प्रक्रिया में हस्तक्षेप न करने का फैसला किया।
--------
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सी बी आई ने हथियारों के कथित व्यापारी अभिषेक वर्मा के दिल्ली और गुड़गांव स्थित दस ठिकानों पर आज छापे मारे। सी बी आई ने वर्मा के खिलाफ एक नया मामला भी दर्ज किया है। अभिषेक वर्मा नेवी वॉर रूम लीक मामले में एक अभियुक्त हैं। उस पर आरोप है कि उसने एक स्विस कम्पनी को सरकार की ब्लैक लिस्ट से बाहर निकलवाने के लिए कथित तौर पर पैसा लिया।
-------
मद्रास उच्च न्यायालय ने लोकसभा के लिए गृहमंत्री पी चिदंबरम के चुनाव  को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज करने से इंकार कर दिया। आल इंडिया अन्ना डी एम के उम्मीदवार राजा कणप्पन द्वारा दायर याचिका को खारीज करने की मांग संबंधी श्री चिदम्बरम की अपील को नामंजूर करते हुए मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरई पीठ ने गृहमंत्री से मामले का सामना करने को कहा। राजा कणप्पन २००९ के लोकसभा चुनावों में श्री चिदम्बरम से तीन हजार तीन सौ चौवन वोटों से हार गए थे। न्यायमूर्ति के. वैंकटरामन ने २९ आरोपों में से दो को हटाने का आदेश दिया और श्री चिदम्बरम से शेष सत्ताईस आरोपों का सामना करने को कहा। श्री कणप्पन ने २५ जून २००९ को दायर अपनी याचिका में आरोप लगाया था कि श्री चिदम्बरम के चुनाव को अवैध घोषित किया गया, क्योंकि वोटों की हेराफेरी की गई और श्री चिदम्बरम की सहमति से चुनाव में गलत तरीके अपनाए गए। याचिकाकर्ता ने पूरे निर्वाचन क्षेत्र, विशेष रूप से एलनगुढ़ी विधानसभा क्षेत्र में डाले गए वोटों की फिर से गिनती करने की भी मांग की।
-----------
उधर, भारतीय जनता पार्टी ने गृहमंत्री पी चिदम्बरम के लोकसभा के लिए चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका को मद्रास उच्च न्यायालय द्वारा खारिज करने से इंकार किए जाने के बाद श्री चिदम्बरम के त्यागपत्र की मांग की है। आज नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा कि गृहमंत्री को तुरन्त त्यागपत्र देना चाहिए।
---------
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने भी गृहमंत्री पी चिदम्बरम के त्यागपत्र की मांग की है। आज चेन्नई में जारी बयान में आल इंडिया अन्ना डी एम के प्रमुख जयललिता ने कहा कि उनके गृहमंत्री बने रहने से लोकतांत्रिक व्यवस्था में लोगों का विश्वास कम होगा।

--------
सरकार ने कहा है कि अन्य पिछड़े वर्गों के सत्ताईस प्रतिशत आरक्षण में अल्पसंख्यकों के लिए साढ़े चार प्रतिशत कोटे से संबंधित मुद्दे पर जुलाई के पहले हफ्ते में उच्चतम न्यायालय द्वारा सुनवाई किए जाने की संभावना है। आज नई दिल्ली में राज्यों के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रियों के दो दिन के सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में केन्द्रीय कानून और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि आन्ध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार बहु-संख्यकों और अल्पसंख्यकों को बराबर का न्याय देने की कोशिश कर रही है और उन्हें अलग करने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों पर विशेष ध्यान देना होगा।

हमको पार्लियामेंट में सहयोग दे सकते है, उनकी आम सहमति बन जाए। तो मुझे पूरी उम्मीद है कि हम अपने गर्वनमेंट की कलिग्स कन्वेंस करेगे। इक्वल अपोरच्युनिटी कमीशन इज द नेक्सट बिग स्टेप द विकेन्ड टेक द जस्टिस द ऑवर कन्ट्री।
श्री खुर्शीद ने कहा कि इस सिलसिले में सच्चर समिति और रंगनाथ मिश्र आयोग के सुझावों और सिफारिशों पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का पन्द्रह सूत्री कार्यक्रम अल्पसंख्यकों के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए है और इन्हें पूरी ईमानदारी से लागू किया जा रहा है।
------
उच्चतम न्यायालय ने उत्तर प्रदेश में कुछ निकायों के अध्यक्ष पद अनुसूचित जातियों, जनजातियों और अन्य पिछड़ा वर्गों के लिए आरक्षित रखने को चुनौती देने वाली एक याचिका पर राज्य सरकार से जवाब मांगा है। न्यायमूर्ति के एस राधाकृष्णन और न्यायमूर्ति जे एस खेहर की पीठ इस मामले पर सोमवार को सुनवाई करेगी।
उच्चतम न्यायालय ने ५ जून को कहा था कि उत्तर प्रदेश सरकार की २५ मई की अधिसूचना के खिलाफ याचिका पर विचार किया जाएगा। इस अधिसूचना के अनुसार कुछ निकायों के अध्यक्ष पद अनुसूचित जातियों, जनजातियों और अन्य पिछड़ा वर्गों तथा महिलाओं के लिए आरक्षित किये गये हैं।
-------
आदर्श हाऊसिंग सोसायटी घोटाले के दो और अभियुक्तों, बृहन मुम्बई नगर निगम के पूर्व आयुक्त जयराज पाठक और राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त रामानन्द तिवारी को आज मुम्बई में विशेष सी बी आई अदालत ने जमानत दे दी। इन दोनों ने सोमवार को यह कहकर अदालत में याचिका दायर की थी कि सी बी आई ने उनकी गिरफ्तारी के साठ दिन बाद भी आरोप पत्र दाखिल नहीं किया है।
इससे पहले २९ मई को विशेष अदालत ने इस मामले के सात अन्य आरोपियों की जमानत मंजूर की थी, इनमें पूर्व रक्षा अधिकारी ए.आर कुमार, एम.एम वांचू, आर सी ठाकुर और टी.के कौल, पूर्व वरिष्ठ आई ए एस अधिकारी पी वी देशमुख और प्रदीप व्यास तथा विधान परिषद के पूर्व कांग्रेस सदस्य कन्हैया लाल गिडवानी शामिल हैं। इन लोगों ने भी इसी आधार पर जमानत की याचिकाएं दायर की थी। इन सभी लोगों पर भारतीय दण्ड संहिता तथा भ्रष्टाचार निरोधक कानून और बेनामी लेन-देन रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के तहत अपराधिक षड़यंत्र रचने के आरोप हैं। 
--------
आन्ध्र प्रदेश के सूचना टैक्नोलॉजी मंत्री पोनाला लक्ष्मैया, जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति के मामले के सिलसिले में आज सी बी आई के सामने पेश हुए। इस बीच सी बी आई आज पांचवें दिन भी  कडप्पा सांसद जगन मोहन रेड्डी से पूछताछ जारी रखे हुए है। सी बी आई ने तत्कालीन सिंचाई मंत्री लक्ष्मैया को कुछ कम्पनियों को सिंचाई परियोजनाओं के लिए पानी की सप्लाई के बारे में सरकारी आदेश जारी करने को लेकर पूछताछ के लिए बुलाया था। आरोप है कि इन कम्पनियों ने जगन मोहन रेड्डी के कारोबार में कथित रूप से निवेश किया। खबर है कि सी बी आई, मंत्री और कुछ सरकारी अधिकारियों की मौजूदगी में जगन मोहन रेड्डी से उनकी सीमेंट कम्पनी में निवेश के बारे में पूछताछ कर रही है। सी बी आई, उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार पिछले चार दिन से उनसे पूछताछ कर रही है।
जगन मोहन रेड्डी को उनकी अपनी कम्पनियों में निवेश करने वाले विभिन्न उद्योगों को कथित रूप से फायदा पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और वे इस महीने की ग्यारह तारीख तक न्यायिक हिरासत में हैं।
इस बीच हैदराबाद की विशेष सी बी आई अदालत ने राज्य के पूर्व आबकारी मंत्री मोपीदेवी वैंकटरमन्ना की हिरासत की अवधि इस महीने की २१ तारीख तक बढ़ा दी है। उन्हें भी इसी मामले में गिरफ्तार किया गया था।
-------
उच्चतम न्यायालय द्वारा न्यायमूर्ति के के लाहोटी की अध्यक्षता में नियुक्त निगरानी समिति ने आज भोपाल के गैस दुर्घटना प्रभावित इलाकों में पीने के पानी की आपूर्ति का मौके पर जायजा लिया। यह समिति उच्चतम न्यायालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। न्यायमूर्ति लाहोटी ने सम्बद्ध बस्तियों की स्थिति पर चिंता व्यक्त की है। 
उच्चतम न्यायालय ने इस साल अप्रैल में मध्य प्रदेश सरकार से कहा कि  वह तीन महीने के भीतर ये सुनिश्चित करे कि यूनियन कार्बाइड फैक्टरी की आसपास की बस्तियों में रहने वाले गैस पीड़ितों को स्वच्छ पानी मिले। कई स्वयंसेवी संगठनों ने आरोप लगाया था कि इन लोगों को २८ साल से भी अधिक समय से दूषित पानी पीना पड़ रहा है। उच्चतम न्यायालय ने यूनियन कार्बाइड संयंत्र के निकट गैर प्रभावित इलाकों में राज्य सरकार द्वारा स्वच्छ पानी मुहैया कराने के काम पर निगरानी रखने के लिए ये समिति बनाई है।
------

बम्बई शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में आज सेन्सेक्स एक सौ पैंसठ अंक से अधिक के उछाल के साथ १६ हजार ६१९ पर आ गया।  कल इस वर्ष इसमें एक दिन में पहली बार ४३३ अंक से अधिक की बढ़त दर्ज हुई थी। सरकार के बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में तेजी लाने के प्रयास और रिज+र्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के बीच फंडो और छोटे निवेशकों की लिवाली के कारण सेन्सेक्स में यह तेजी आई। अब से कुछ देर पहले सेन्सेक्स २०४ अंक की वृद्धि के साथ १६ हजार ६५८ पर था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ५४ अंक बढ़कर ५ हजार ५१ पर था। अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया आज १८ पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर की कीमत ५५ रूपये १८ पैसे हो गई।
उधर एशियाई बाजारों में कच्चे तेल के भाव बढ़े। जुलाई की डिलीवरी के लिए न्यूयॉर्क का लाइट स्वीट क्रूड २० सेंट महंगा होकर ८५ डॉलर २२ सेंट प्रति बैरल हो गया। लंदन के ब्रेंट नार्थ सी क्रूड की कीमत में भी २० सेंट की वृद्धि हुई और एक बैरल एक सौ डॉलर ८४ सेंट का हो गया।
 ------
भारत के महेश भूपति और सानिया मिर्जा की जोड़ी फ्रैंच ओपन टेनिस प्रतियोगिता के मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में पहुंच गई है। सेमीफाइनल में भारतीय जोड़ी ने इटली के डेनियल बे्रसियाली और कजाकिस्तान की गैलिना वास्कोबोएवा को ६-४, ६-२ से हराया।
दूसरे सेमीफाइनल में भारत के लिएण्डर पेस और रूस की एलिना वेसनीना की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। मैक्सिको के सेन्टियागो गोंजालिस और पोलैंड की क्लॉडिया जेन्स इग्नाचिक ने उन्हें ७-६, ६-३ से हराया। मिक्स्ड डबल्स का फाइनल मुकाबला आज होगा।
इस बीच पुरूष सिंगल्स में स्पेन के राफेल नडाल और डेविड फेरर अपने-अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। क्वार्टर फाइनल में राफेल नडाल ने निकोला एल मैग्रो को ७-६, ६-२, ६-३ से और डेविड फेरर ने ब्रिटेन के एंडी मरे को ६-४, ६-७, ६-३, ६-२ से हराया।
इस बीच महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले तय हो गए हैं। पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की सामंता स्टोसर का मुकाबला इटली की सारा ईरानी से और दूसरे सेमीफाइनल में रूस की मारिया शारापोवा का मुकाबला चेक गणराज्य की पेट्रा क्विटोवा से होगा। महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल मैच भी आज खेले जाएंगे।
-------
बैंकॉक में थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में आज पांच भारतीय खिलाड़ी अपने प्री-र्क्वाटर फाइनल मैच खेलेंगे। महिलाओं के सिंगल्स में भारत की शीर्ष खिलाडी साइना नेहवाल चीन की ली हान से और पी.वी संधू चीन की लिन वांग के साथ खेलेंगी। पुरूषों के सिंगल्स में सौरभ वर्मा का मुकाबला इंडोनेशिया के आलमशाहा युनुस से होगा। समीर वर्मा, मलेशिया के टैक ज+ी सू के साथ और साइ प्रीनाथ मलेशिया के चुंग आन वांग के साथ खेलेंगे।
-------
      
सीरिया के हामा प्रांत में सरकार समर्थित सेनाओं ने कम से कम ८६ लोगों को मार डाला है। इनमें बहुत से बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। विपक्षी कार्यकर्ताओं ने कहा है कि कुबेर और मारजाफ़ गांवों में हुए इस नरसंहार में बीस से अधिक महिलाएं मारी गई हैं। सीरिया के सरकारी टेलीविजन ने कहा है कि सैनिकों को आतंकवादियों पर हमला करने के बाद कुछ शव मिले हैं। इनमें से किसी भी बात की पुष्टि नहीं है, लेकिन यह घटना होला में एक सौ आठ लोगों की हत्या की घटना के दो हफ्ते से भी कम समय में हुई है। विरोधी गुटों का कहना है कि मरज+ाफ और कुबेर पर सुरक्षा बलों ने टैंकों की सहायता से भारी गोलाबारी की।
----------
चीन में झिन्जियांग प्रांत में एक धार्मिक स्कूल में हुए विस्फोट में १२ बच्चों समेत १७ लोग मारे गये हैं। चीन के सरकारी मीडिया ने बताया है कि यह विस्फोट कल गैर-कानूनी तरीके से चल रहे स्कूल में छापेमारी के दौरान हुआ। अधिकारियों ने बताया है कि उन्हें किसी छात्र के माता-पिता से सूचना मिली थी कि होतान शहर में आवासीय भवन की पांचवी मंजिल पर चल रहे कुरान शिक्षा केन्द्र में उसके बच्चे को बंधक बनाकर रखा गया है। क्षेत्रीय सूचना कार्यालय प्रमुख होउ हनमिन ने कहा कि जब पुलिस स्कूल पहुंची तभी वहां विस्फोट हो गया।
--------
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के २४ वर्षीय चमनजोत सिंह व्को कम से कम छह साल के कारावास की सजा सुनाई गई है। उसने अपनी पत्नी की गला रेत कर मार डाला था। न्यू साउथ वेल्स में देश के उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश ने चमनजोत सिंह की इस दलील को स्वीकार कर लिया कि उसकी पत्नी ने इस कार्रवाई के लिए उसे उकसाया था।
--------
मध्य प्रदेश में सतना जिले में झिरिया नाला क्षेत्र में आज सुबह एक मुठभेड़ में मवासी गैंग के चार डकैत मारे गये, जबकि तीन डकैत भाग गये। पुलिस ने इन डकैतों पर पचास हजार रूपये के इनाम की घोषणा की थी। ये उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में वांछित थे।
------
देश का पहला बोलता ए टी एम गुजरात में अहमदाबाद में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने खोला है। विशेष रूप से दृष्टिबाधित लोगों के लिए बनाया गया यह बोलता ए टी एम अहमदाबाद में दृष्टिबाधित संघ के परिसर में लगाया गया है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डी. सरकार ने इसके उद्घाटन के बाद पत्रकारों से कहा कि सरकार के वित्तीय समावेशन कार्यक्रम के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की सुविधाएं समाज के हर सदस्य तक पहुंचाने की सामाजिक जिम्मेदारी निभाने के लिए यह  ए टी एम लगाया गया है। उन्होंने बताया कि दृष्टि बाधित और अन्य विकलांग व्यक्ति इसका इस्तेमाल बिना किसी की मदद के कर सकते हैं। हमारे अहमदाबाद संवाददाता ने खबर दी है कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से एनसीआर द्वारा विकसित इस ए टी एम में ब्रेल के लेबल के साथ आवाज से उपयोग के निर्देश दिए जाते हैं।