Loading

12 December 2010

कवितापाठ प्रतियोगिता में प्रथम रही दीपिका

 ओढ़ां न्यूज
    माता हरकी देवी कन्या शिक्षण महाविद्यालय ओढ़ां में कवितापाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय के अंग्रेजी क्लब की ओर से प्रवक्ता राजरानी परुथी एवं दीप्ति रेडू ने किया।
    इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या सुनीता स्याल ने छात्राध्यापिकाओं के प्रयास को सराहा व उन्हें भविष्य में होने वाली अन्य प्रतियोगिताओं में भी इसी प्रकार भाग लेने को प्रोत्साहित किया। इस प्रतियोगिता का विषय अंग्रेजी साहित्य में भारतीय कवियों एवं कवियत्रियों द्वारा लिखी गई रचनाओं का उद्धरण था।
विजेता छात्राध्यापिकाएं प्राचार्या के साथ
    इस प्रतियोगिता में सुषमा ने द होर-हाऊस इन कलकता स्ट्रीट, दीपिका ने माइ ग्रेंड मदर हाऊस, जसबीर ने इंडियन समर एवं पूजा ने ए हॉट नून इन मालाबार आदि कविताओं का पाठ किया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका प्रवक्ता मोनिका गिल एवं हर्षलता ने अदा की जिसके अनुसार दीपिका ने प्रथम, पूजा ने द्वितीय एवं गुरप्रीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रेस प्रवक्ता अंजू सिंह सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

ई-बैंकिंग विषय पर विस्तार भाषण का आयोजन किया

ओढ़ां न्यूज
   माता हरकी देवी कन्या शिक्षण महाविद्यालय ओढ़ां में प्राचार्या सुनीता स्याल की अध्यक्षता में ई-बैंकिंग विषय पर विस्तार भाषण का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय स्टेट बैंक ओढ़ां के शाखा प्रबंधक बीएन रंगा एवं वेदप्रकाश ने वार्ताकार की भूमिका निभाई।
शाखा प्रबंधक को सम्मानित करती प्राचार्या
    उन्होंने बताया कि ई-बैंकिंग आज के समय की जरूरत बन गई है जिसे दो भागों में बांटा जा सकता है, एक इंटरनेट बैंकिंग दूसरी मोबाइल बैंकिंग। उन्होंने बताया कि अब एसबीआई में अकाऊंट खुलवाने के साथ ही चैक बुक, एटीएम कार्ड एवं एक इंटरनेट किट भी प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि मोबाइल बैंकिंग को शुरू करने के लिए मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर एमबीएसआरइजी केपिटल में लिखकर 567676 पर भेजना है, परिणाम स्वरूप एक यूजर आईडी एवं एक एम-पिन कोड आएगा जो कि बैंक में रजिस्टर करवाने के उपरांत मोबाइल पर बैंकिंग शुरू हो जाती है। इससे बैंक में जाना नहीं पड़ता और मोबाइल रिचार्ज करवाना, ट्राजेक्शन करवाना, अपना अकाऊंट जांचना, मोबाइल से पैसे भिजवाना, चैक बुक के लिए आर्डर करना, बिल की अदायगी करना इत्यादि कार्य घर बैठे ही किए जा सकते हैं। इस अवसर पर स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित थे।

विजय कांसल बने दि कालांवाली को-ओपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी के डायरेक्टर

विजय कांसल
  ओढ़ां न्यूज. 
    इनेलो नेता विजय कांसल दि कालांवाली को-ओपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी के निर्विरोध डायरेक्टर चुने गए हैं
नवनिर्वाचित डायरेक्टर विजय कांसल ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपनी जिम्मेवारी का निर्वहण पूरी निष्ठा से करेंगे।
    गत दिवस सिरसा के लघु सचिवालय में नामांकन वापसी के अंतिम दिन कालांवाली को-ओपरेटिव सोसायटी के पैक्स के जोन नम्बर दो से कोई भी आवेदन न आने पर उन्हें विजेता घोषित किया गया।
    उनके डायरेक्टर बनने पर इनेलो नेता सुखमंदर सिहाग, सुखदेव पोटलिया, मंदर सिंह सरां, गिरधारी लाल बिस्सु, रुकमा सिहाग, ओमप्रकाश पोटलिया, जगतार सिंह रघुआना, हरदम सिंह लक्कड़ांवाली, सरपंच नरेन्द्र मल्हान ओढां, मनधीर सैन रामगढ़, चरणजीत चोरमार, गुरमेल सिंह सालमखेड़ा, दर्शन सिंह चोरमार, व सतनाम कुंडर ने उन्हें हार्दिक बधाई दी है।

मानवाधिकार दिवस पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित

 ओढ़ां न्यूज
    माता हरकी देवी कन्या शिक्षण महाविद्यालय ओढ़ां में मानवाधिकार दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के सामाजिक क्लब की अध्यक्षा प्रवीण व सुषमा रानी की अध्यक्षता में छात्राध्यापिकाओं के लिए मानवाधिकार विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
    प्रतियोगिता के शुभारंभ पर महाविद्यालय की प्राचार्या सुनीता स्याल ने कहा कि मानवाधिकार के तहत हर व्यक्ति को स्वतंत्र ढंग से अपना जीवन जीने का अधिकार प्राप्त है और यह मानवाधिकार दिवस इसी संदर्भ में मनाया जाता है। भाषण प्रतियोगिता में दीपिका, रेणु, निधि, पूजा और राजविंद्र आदि ने भाग लेते हुए मानवाधिकार के उत्पति दिवस, कार्यकारिणी कार्यप्रणाली, उद्देश्य एवं सहायता समूहों के विषय में अपने विचार व्यक्त किए। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय प्रवक्ता राजरानी परुथी, बिमला साहू व दीप्ति रेडू ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाते हुए रीतू को प्रथम, दीपिका को द्वितीय व निधि को तृतीय घोषित किया। इन परिणामों के आधार पर बीएड कक्षा की कार्यकारिणी घोषित की गई जिसमें रीतू को प्रधान दीपिका को उपप्रधान एवं निधि को सचिव नामित किया गया।

कैंप लगाकर टीबी रोग के बारे में जानकारी दी

 ओढ़ां न्यूज
    गांव बनवाला में स्थित पटवारघर में तपेदिक रोग के बारे में एक कैंप लगाया गया। 
    इस कैंप में सुपरवाइजर डॉ. विजय कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि टीबी एक भयंकर रोग होता है जिसका उपचार करने हेतु डाटस प्रणाली द्वारा अनेक साधन उपलब्ध करवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि अपने गांव तथा आसपड़ोस के डीटीसी और डीएमसी में पहुंचकर इसका उपचार करवाना चाहिए। यह रोग किटाणु द्वारा फैलने वाला रोग है और आमतौर पर यह रोग सांस के माध्यम से फैलता है। टीबी रोग शरीर के किसी भी भाग में हो सकता है। इससे बचने के लिए समयानुसार दवाई लेनी चाहिए। इस रोग के लक्षणों में खांसी, बुखार, बलगम और कमजोरी आदि मुख्य हैं। यदि दो सप्ताह या अधिक समय तक खांसी बलगम आदि हो तो डाक्टर से चैकअप करवाना चाहिए। यह रोग 80 से 85 प्रतिशत फेफड़ों में पाया जाता है जिसकी जांच केवल बलगम माइक्रोस्कोपी से संभव है। इसके उपचार के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि डाटस पद्धति में मरीजों का दो चरण में उपचार किया जाता है और केवल दो तीन माह में इसका उपचार हो जाता है। टीबी के मरीजों को पान, तंबाकू, सुपारी, बीड़ी, सिगरेट व शराब आदि से दूर रहना चाहिए ताकि इस रोग से  शीघ्र छुटकारा मिले।
    इस अवसर पर सरपंच भरत सिंह डुडी, लूनाराम जाखड़, रामकुमार पटवारी, श्रवण कुमार और कालूराम, एएनएम उपदेश कुमारी, वीणा देवी और पुष्पा किरण, आशा वर्कर गीता देवी, सुदेश कुमारी और बीरपाल, आंगनबाड़ी सेंटर से सरला देवी, लिछमा देवी, कृष्णा देवी और कमला देवी सहित अनेक गांववासी उपस्थित थे।

टेलेंट हट योजना के तहत 9 खिलाड़ी चयनित

ओढ़ां न्यूज़
    राज्य सरकार की टेलेंट हट योजना 2011 के तहत मनाए गए खेल सप्ताह के दौरान राजकीय उच्च विद्यालय मलिकपुरा में बच्चों के विभिन्न खेलों के लिए खिलाडिय़ों का टेस्ट लिया गया।
    यह जानकारी देते हुए विद्यालय के मुख्याध्यापक सोमप्रकाश व पीटीआई जीवन कुमार ने बताया कि इस दौरान 9 खिलाडिय़ों कक्षा दसवीं के निर्मल सिंह व अजय कुमार, कक्षा नौवीं का मनप्रीत सिंह, कक्षा आठवीं के गुरप्रीत सिंह, तलविंद्र सिंह व अमनदीप कौर, कक्षा सातवीं का वीरेंद्र सिंह, कक्षा पांचवीं के राजू और कुलदीप कौर को चयनित किया गया। उन्होंने आगे बताया कि इस योजना के तहत जिला स्तर पर 15 जनवरी से 21 जनवरी तक शहीद भगत सिंह स्टेडियम सिरसा में विभिन्न प्रकार के सात टेस्ट होंगे।

सफलतापूर्वक संपन्न हुई दो दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता

 ओढां न्यूज़
दादू की कबड्डी टीम
फाइनल मैच का दृश्य
असीर की कबड्डी टीम
    राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां के खेल मैदान में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ओढ़ां बलराज सिंह मलेठिया की अध्यक्षता में आयोजित दो दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता गुरुवार को सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गई। समापन समारोह में मुख्यातिथि के रुप में महंत शिवानंद केवल व विशिष्ट अतिथि के रूप में पंचायत समिति ओढ़ां के चेयरमैन जगदेव सिंह असीर ने सभी विजेता टीमों, खिलाडिय़ों व पंच सरपंचों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
    प्रतियोगिता में अंतिम दिन गुरुवार को अनेक रोचक मुकाबले देखने को मिले।महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में गांव तारुआना की लवप्रीत कौर ने प्रथम और तारुआना की ही संदीप कौर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जबकि 400 मीटर दौड़ में गांव ख्योवाली की प्रियंका ने तारुआना की लवप्रीत कौर को दूसरे स्थान पर पछाड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। महिलाओं की 1500 मीटर दौड़ में गांव तारुआना की सितरजीत ने प्रथम, उसी गांव की परमप्रीत ने द्वितीय और ख्योवाली की अनीता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ में गांव ख्योवाली की अर्चना, रवीना और रवींद्र ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं पुरुषों की 100 मीटर दौड़ में गांव मिठडी के गुरलाल सिंह ने प्रथम और रोहिडांवाली के हरप्रीत सिंह ने द्वितीय तथा 400 मीटर दौड़ में गांव खोखर के गुरप्रीत सिंह ने प्रथम और ओढ़ां के भोला सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सरपंचों की 100 मीटर दौड़ में असीर के कुलदीप सिंह ने प्रथम और हस्सू के नरेंद्र सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा पंचो की 100 मीटर दौड़ में आनंदगढ़ के राजेंद्र सिंह ने प्रथम और खोखर के लखविंद्र व ख्योवाली के कृष्ण लाल ने संयुक्त रुप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
    उधर महिला कबड्डी के फाइनल मैच में गांव तारुआना व असीर की टीमों के मध्य मुकाबला हुआ जिसमें असीर की टीम ने तारुआना की टीम को 19 के मुकाबले 21 अंकों से हराकर फाइनल मैच जीत लिया। दूसरी ओर पुरुषों की कबड्डी के सेमीफाइनल में पहुंची चार चार टीमों में से गांव दादू की टीम का मुकाबला जगमालवाली की टीम से और गांव मिठडी की टीम का मुकाबला असीर की कबड्डी टीम से हुआ जिसमें जीतकर दादू व असीर की टीमें फाइनल में पहुंची। फाइनल मैच में गांव दादू की टीम ने असीर की टीम को 11 के मुकाबले साढ़े 11 से हराकर फाइनल मैच जीत लिया। बालीबाल में पन्नीवाला मोटा की टीम ने जलालआना की टीम को 5 के मुकाबले 15 अंकों से हराकर फाइनल मैच जीता। ग्राम पंचायतों की रस्साकस्सी में तारुआना की ग्राम पंचायत ने प्रथम और धर्मपुरा की ग्राम पंचायत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
    इस अवसर पर सरपंच नरेंद्र मल्हान ओढ़ां, सुखदेव सिंह चोरमार, नरेंद्र सिंह हस्सू, जसविंद्र सिंह जलालआना, अवतार सिंह सालमखेड़ा, बलवंत गोदारा आनंदगढ़, हरचरण सिंह धर्मपुरा, कुलदीप सिंह असीर, रीना देवी ख्योवाली, एसईपीओ भूप सिंह, एबीपीओ सुनील कंबोज, सहायक बिकर सिंह, अमरीक सिंह, राजेश सारस्वत, कनिष्ठ अभियंता देवेंद्र बांसल, धर्म सिंह ढिल्लों, डीपीई बलविंद्र सिंह, लाजवंती लकडांवाली, सुरेंद्र कुमार, धर्मबीर जाखड़ व कृष्ण लाल सहित स्टाफ के सभी लोग व अनेक गांवों के पंच सरपंच उपस्थित थे।

दो दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

डॉ. के.वी सिंह ने रिबन काटकर शुभारंभ किया
 ओढां न्यूज़
    राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां के खेल मैदान में बुधवार को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बलराज सिंह मलेठिया की अध्यक्षता में आरंभ हुई दो दिवसीय पंचायती खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी डॉ. के.वी सिंह ने रिबन काटकर किया।

खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करते डॉ. के.वी सिंह
असीर व खोखर की टीमों के मध्य कबड्डी मैच
    इस मौके पर उनके साथ पंचायत समिति ओढ़ां के प्रधान जगदेव सिंह, हल्का डबवाली के पूर्व प्रधान निर्मल सिद्धू, कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष दर्शन सिंह मलकाना, जगसीर सिंह मिठडी, अवतार सिंह सालमखेड़ा, जसविंद्र सिद्धू जलालआना, पवन शर्मा टप्पी और वीरेंद्र बीरट ख्योवाली सहित अनेक अनेक लोग उपस्थित थे।
    इस अवसर पर डॉ. के.वी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की खेलों को लेकर बनाई खेल नीति के परिणाम अब सामने आने लगे हैं और इसी का परिणाम है कि कॉमनवेल्थ खेलों में हरियाणा के खिलाडिय़ों ने अपने प्रदर्शन से राज्य व देश का नाम रोशन किया। उन्होंने कहा कि सरकार खेलों को प्रोत्साहन दे रही है, जिसके तहत हरियाणा में 171 खेल स्टेडियम बनकर तैयार हो चुके हैं और इनमें शीघ्र ही सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवा दी जाएंगी। इसके साथ-साथ ग्राम पंचायतों का भी मान सम्मान किया जा रहा है जिसके तहत जिस गांव का खिलाड़ी गोल्ड मैडल जीतेगा उस खिलाड़ी को दिए जाने वाले प्रोत्साहन के अलावा उस गांव की ग्राम पंचायत को 51 लाख रुपए दिए जाएंगे। इसी प्रकार जिस गांव का खिलाड़ी सिल्वर मैडल प्राप्त करेगा उस ग्राम पंचायत को 31 लाख रुपए और कांस्य पदक विजेता के गांव की ग्राम पंचायत को प्रोत्साहन स्वरुप 21 लाख रुपए की राशी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा खिलाडिय़ों को 3 प्रतिशत नौकरियां देने की घोषणा भी की गई है। हाल ही में 11 खिलाडिय़ों को सीधे डीएसपी नियुक्त किया गया है जिनमें से एक जिला सिरसा के गांव संतनगर का हॉकी का खिलाड़ी भी शामिल है।
    प्रतियोगिता का पहला पुरुष कबड्डी मैच फ्रंडली मैच के रूप में असीर व खोखर की टीमों के मध्य खेला गया। जिसमें असीर की टीम को 18 के मुकाबले 28 अंकों से हराकर खोखर की टीम विजेता बनी। दूसरा कबड्डी मैच महिला वर्ग में तारुआना व ओढ़ां की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें तारुआना की टीम ओढ़ां की टीम को 15 के मुकाबले 28 अंकों से हराकर विजेता बनी। तीसरा कबड्डी मैच महिला वर्ग में ख्योवाली व असीर की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें असीर की टीम ने ख्योवाली की टीम को 10 के मुकाबले 30 अंक से हराया। चौथा कबड्डी मैच पुरुष वर्ग में गांव असीर व ख्योवाली की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें असीर की टीम ने ख्योवाली की टीम को 16 के मुकाबले 26 अंक से पराजित कर दिया। प्रतियोगिता के शेष मैच प्रतियोगिता के अंतिम दिन गुरुवार को खेले जाएंगे।

एंटी करप्शन दिवस मनाया

 ओढ़ां
विद्यार्थियों को संबोधित करती एक छात्राध्यापिका

    माता हरकी देवी कन्या शिक्षण महाविद्यालय ओढ़ां की तरफ से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां एवं राजकीय कन्या उच्च विद्यालय ओढ़ां में महाविद्यालय की प्रवक्ता सुषमा रानी व दीप्ति रेडू की देखरेख में भ्रष्टाचार विरोधी दिवस मनाया गया।
    इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राध्यापिकाओं ने स्कूल के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए भ्रष्टाचार के कारक तत्वों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए भ्रष्टाचार को मिटाने हेतु कंधे से कंधा मिलकर चलने के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों के साथ विचार विमर्श किया। इस अवसर पर विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं अन्य अध्यापकों ने भी अपने विचार रखे और कहा कि भ्रष्टाचार की जड़ें बहुत गहरी हैं तथा इसे मिटाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।

पुलिस पब्लिक सहयोग सम्मेलन का आयोजन किया

ऐलनाबाद के डीएसपी रवींद्र कुमार ने किया संबोधित
ओढां न्यूज़
डीएसपी रवींद्र कुमार सम्बोधित करते हुए
    थाना ओढ़ां में गुरुवार को पुलिस पब्लिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। ऐलनाबाद के डीएसपी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मेलन में क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग व संबंधित गांवों के सरपंच उपस्थित हुए।
    डीएसपी ऐलनाबाद रवींद्र कुमार ने पब्लिक को पुलिस का सहयोग करने का आग्रह करते हुए कहा कि गांवों में जो अपराधी छवि के व्यक्ति हैं या उदघोषित अपराधी हैं उनके बारे में वे लोग पुलिस को सूचित करें। उन्होंने कहा कि आजकल सर्दी का मौसम है और चोरियों आदि का भय है इसलिए गांवों में ठीकरी पहरा लगाया जाना सुनिश्चित करें। किसी भी गांव में बाहर से कोई नया आदमी या किराएदार आकर रहता है तो उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें और इसकी सूचना पुलिस के नोटिस में लाएं। गांवों में जुआ, सट्टा, अवैध शराब अथवा अन्य कोई गैरकानूनी कार्य होता हो तो इस संबंध में सारी सूचना पुलिस को दें, सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा।
    उन्होंने सरपंचों से कहा कि यदि उनके गांव में कोई लड़ाई झगड़ा होता है तो वे पार्टीबाजी करने की बजाय दोनों पक्षों को निष्पक्ष रुप से न्याय प्रदान करते हुए उनमें भाईचारे के आधार पर समझौता करवाने का प्रयास करें। गांवों में कुछ दलाल किस्म के लोग होते हैं जो कहते हैं कि वे पुलिस से उनका काम करवा देंगे, ऐसे लोगों से बचने का प्रयास करें और किसी को बीच में डालते हुए सीधे स्वयं पुलिस से संपर्क करें। गांव में कन्या भ्रूणहत्या, दहेज प्रथा और बालविवाह जैसी सामाजिक बुराईयों को मिटाते हुए समाज हित के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए सामाजिक बुराईयों को रोकने हेतु पुलिस को सूचित करें ताकि बुराईयों पर रोक लगाई जा सके।
    उन्होंने कहा कि आपके बच्चे जो गांव से बाहर पढ़ रहे हैं उप पर पूरी तरह से निगाह रखते हुए चैक करें कि वे कही बुरी संगत में तो नहीं पड़ रहे और आपके पैसे का दुरुपयोग तो नहीं कर रहे, तथा उनके मोबाइल पर आने जाने वाली काल्स को भी चैक करें। इसके अलावा उनकी सेहत का भी ध्यान रखें तथा उनका ध्यान बुरे कार्यों की बजाय खेलों की ओर लगाने का प्रयास करें ताकि वे भटकें नहीं।
    पुलिस थाना के अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि अपनी शिकायत लेकर थाने में आने वाले हर व्यक्ति की बात को ध्यानपूर्वक सुनते हुए उनकी हरसंभव सहायता करें। उनकी रिपोर्ट लिखें जिसकी एक प्रति के साथ-साथ जांच अधिकारी का नाम व मोबाइल नंबर भी उन्हें दें तथा कोशिश करें कि उनके गांव में जाकर गांव के स्तर पर ही उनकी समस्या का निदान कर दिया जाए ताकि उन्हें बार बार थाने के चक्कर न लगाने पड़ें। अपनी शिकायत लेकर थाने में आने वाली महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए उनका कार्य पहल के आधार पर करें ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की शिकायत का मौका न मिले।
    इस अवसर पर ओढ़ां के सरपंच नरेंद्र मल्हान, सुखदेव सिंह चोरमार, जसविंद्र  सिंह जलालआना, सरपंच प्रतिनिधि पवन शर्मा टप्पी, वीरेंद्र बीरट ख्योवाली, सुखदेव सिंहभागसर, सुभाषचंद्र एएसआई और पंच बिकर सिंह सहित अनेक गांवों के पंच सरपंच व क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

बी.आर.जी.एफ के तहत ग्रामसभा की बैठकें 15 दिसंबर से

ओढ़ां न्यूज़
    पिछड़ा वर्ग अनुदान निधि (बी.आर.जी.एफ) के अंतर्गत आगामी 15 दिसंबर से खंड ओढ़ां की सभी ग्राम पंचायतों की ग्रामसभा की बैठकों का आयोजन निम्रलिखित कार्यक्रम के तहत किया जाएगा।
    यह जानकारी देते हुए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ओढ़ां बलराज सिंह ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 15 दिसंबर को ग्राम पंचायत ओढ़ां, पन्नीवाला मोटा, पिपली, माखा, कालांवाली, नौरंग और सिंघपुरा की ग्रामसभा की बैठकें गांव के पंचायत घरों अथवा स्कूलों में बुलाई जाएंगी। इसी प्रकार 16 दिसंबर को ग्राम पंचायत खोखर, तिलोकेवाला, चठ्ठा, जलालआना, आनंदगढ़, जगमालवाली और धर्मपुरा की बैठकें गांव के पंचायत घरों या स्कूलों में, 17 दिसंबर को ग्राम पंचायत रोहिडांवाली, असीर, खतरावां, तिगड़ी, तारुआना, मिठडी और तख्तमल की बैठकें गांव के पंचायत घरों या स्कूलों में, 20 दिसंबर को ग्राम पंचायत चोरमार, देसू मलकाना, घुकांवाली, ख्योवाली, केवल और टप्पी की बैठकें गांव के पंचायत घरों में, 21 दिसंबर को ग्राम पंचायत गदराना, किंगरे, जंडवाला जाटान, नुहियांवाली, चकेरियां और दादू की बैठकें गांव के पंचायत घरों व सोसाइटी में तथा 22 दिसंबर को ग्राम पंचायत हस्सू, मलिकपुरा, लकडांवाली और सालमखेड़ा की बैठकें गांव के पंचायत घरों में आयोजित की जाएंगी।
    इन बैठकों में विभिन्न गांवों से संबंधित ग्राम सचिव उमेद कुमार, जयपाल, नरेंद्र सिंह, कर्ण सिंह, प्रेमचंद कंबोज, जसविंद्र सिंह और विष्णुदत्त आदि शामिल होंगे तथा विस्तार अधिकारियों के रूप में बीडीपीओ बलराज सिंह, एसईपीओ भूप सिंह, एबीपीओ सुनील कुमार, सहायक अमरीक सिंह, पटवारी सतपाल एवं जेई धर्म सिंह, राजा राम, देवेंद्र बांसल तथा ओम प्रकाश आदि अध्यक्षता करेंगे।