Loading

12 December 2010

बी.आर.जी.एफ के तहत ग्रामसभा की बैठकें 15 दिसंबर से

ओढ़ां न्यूज़
    पिछड़ा वर्ग अनुदान निधि (बी.आर.जी.एफ) के अंतर्गत आगामी 15 दिसंबर से खंड ओढ़ां की सभी ग्राम पंचायतों की ग्रामसभा की बैठकों का आयोजन निम्रलिखित कार्यक्रम के तहत किया जाएगा।
    यह जानकारी देते हुए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ओढ़ां बलराज सिंह ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 15 दिसंबर को ग्राम पंचायत ओढ़ां, पन्नीवाला मोटा, पिपली, माखा, कालांवाली, नौरंग और सिंघपुरा की ग्रामसभा की बैठकें गांव के पंचायत घरों अथवा स्कूलों में बुलाई जाएंगी। इसी प्रकार 16 दिसंबर को ग्राम पंचायत खोखर, तिलोकेवाला, चठ्ठा, जलालआना, आनंदगढ़, जगमालवाली और धर्मपुरा की बैठकें गांव के पंचायत घरों या स्कूलों में, 17 दिसंबर को ग्राम पंचायत रोहिडांवाली, असीर, खतरावां, तिगड़ी, तारुआना, मिठडी और तख्तमल की बैठकें गांव के पंचायत घरों या स्कूलों में, 20 दिसंबर को ग्राम पंचायत चोरमार, देसू मलकाना, घुकांवाली, ख्योवाली, केवल और टप्पी की बैठकें गांव के पंचायत घरों में, 21 दिसंबर को ग्राम पंचायत गदराना, किंगरे, जंडवाला जाटान, नुहियांवाली, चकेरियां और दादू की बैठकें गांव के पंचायत घरों व सोसाइटी में तथा 22 दिसंबर को ग्राम पंचायत हस्सू, मलिकपुरा, लकडांवाली और सालमखेड़ा की बैठकें गांव के पंचायत घरों में आयोजित की जाएंगी।
    इन बैठकों में विभिन्न गांवों से संबंधित ग्राम सचिव उमेद कुमार, जयपाल, नरेंद्र सिंह, कर्ण सिंह, प्रेमचंद कंबोज, जसविंद्र सिंह और विष्णुदत्त आदि शामिल होंगे तथा विस्तार अधिकारियों के रूप में बीडीपीओ बलराज सिंह, एसईपीओ भूप सिंह, एबीपीओ सुनील कुमार, सहायक अमरीक सिंह, पटवारी सतपाल एवं जेई धर्म सिंह, राजा राम, देवेंद्र बांसल तथा ओम प्रकाश आदि अध्यक्षता करेंगे।

No comments:

Post a Comment