ओढ़ां
माता हरकी देवी कन्या शिक्षण महाविद्यालय ओढ़ां की तरफ से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां एवं राजकीय कन्या उच्च विद्यालय ओढ़ां में महाविद्यालय की प्रवक्ता सुषमा रानी व दीप्ति रेडू की देखरेख में भ्रष्टाचार विरोधी दिवस मनाया गया।
विद्यार्थियों को संबोधित करती एक छात्राध्यापिका |
माता हरकी देवी कन्या शिक्षण महाविद्यालय ओढ़ां की तरफ से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां एवं राजकीय कन्या उच्च विद्यालय ओढ़ां में महाविद्यालय की प्रवक्ता सुषमा रानी व दीप्ति रेडू की देखरेख में भ्रष्टाचार विरोधी दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राध्यापिकाओं ने स्कूल के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए भ्रष्टाचार के कारक तत्वों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए भ्रष्टाचार को मिटाने हेतु कंधे से कंधा मिलकर चलने के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों के साथ विचार विमर्श किया। इस अवसर पर विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं अन्य अध्यापकों ने भी अपने विचार रखे और कहा कि भ्रष्टाचार की जड़ें बहुत गहरी हैं तथा इसे मिटाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।
No comments:
Post a Comment