Loading

12 December 2010

ई-बैंकिंग विषय पर विस्तार भाषण का आयोजन किया

ओढ़ां न्यूज
   माता हरकी देवी कन्या शिक्षण महाविद्यालय ओढ़ां में प्राचार्या सुनीता स्याल की अध्यक्षता में ई-बैंकिंग विषय पर विस्तार भाषण का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय स्टेट बैंक ओढ़ां के शाखा प्रबंधक बीएन रंगा एवं वेदप्रकाश ने वार्ताकार की भूमिका निभाई।
शाखा प्रबंधक को सम्मानित करती प्राचार्या
    उन्होंने बताया कि ई-बैंकिंग आज के समय की जरूरत बन गई है जिसे दो भागों में बांटा जा सकता है, एक इंटरनेट बैंकिंग दूसरी मोबाइल बैंकिंग। उन्होंने बताया कि अब एसबीआई में अकाऊंट खुलवाने के साथ ही चैक बुक, एटीएम कार्ड एवं एक इंटरनेट किट भी प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि मोबाइल बैंकिंग को शुरू करने के लिए मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर एमबीएसआरइजी केपिटल में लिखकर 567676 पर भेजना है, परिणाम स्वरूप एक यूजर आईडी एवं एक एम-पिन कोड आएगा जो कि बैंक में रजिस्टर करवाने के उपरांत मोबाइल पर बैंकिंग शुरू हो जाती है। इससे बैंक में जाना नहीं पड़ता और मोबाइल रिचार्ज करवाना, ट्राजेक्शन करवाना, अपना अकाऊंट जांचना, मोबाइल से पैसे भिजवाना, चैक बुक के लिए आर्डर करना, बिल की अदायगी करना इत्यादि कार्य घर बैठे ही किए जा सकते हैं। इस अवसर पर स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment