Loading

20 October 2011

समाचार News 20.10.2011

२०/१०/२०११
०८००
 मुख्य समाचार :-
  • प्रधानमंत्री ने कहा- सरकार, व्यवस्था को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध, क्योंकि समाज में भ्रष्टाचार के लिए कोई स्थान नहीं। डॉक्टर मनमोहन सिंह ने इस वर्ष आठ प्रतिशत से अधिक विकास दर हासिल करने का विश्वास व्यक्त किया।
  • उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद, तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता आय से अधिक संपत्ति के मामले में आज बंगलौर की एक अदालत में पेश होंगी।
  • सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना के तहत एक हजार किलोमीटर एक्सप्रेस मार्गों के निर्माण की मंजूरी दी।
  • नेपाल के प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई चार दिन की भारत यात्रा पर आज नई दिल्ली पहुंचेंगे।
  • भारत तथा इंग्लैंड के बीच तीसरा एकदिवसीय क्रिकेट मैच आज मोहाली में।
-----
प्रधानमंत्री ने कहा है कि सरकार, व्यवस्था को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि समाज में भ्रष्टाचार के लिए कोई स्थान नहीं है। प्रिटोरिया में भारत, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका- इब्सा सम्मेलन में भाग लेने के बाद स्वदेश लौटते समय विमान में पत्रकारों से बातचीत में डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि हाल  में भ्रष्टाचार पर हुई चर्चाओं से लोग इसके खतरनाक परिणामों के प्रति सचेत हुए हैं और इसके समाधान भी सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक ताने बाने को नुकसान पहुंचा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार प्रभावी लोकपाल की व्यवस्था के लिए काम कर रही है।

हम सब यह सुनिश्चित करने के लिए कार्य कर रहे हैं कि संसद में एक प्रभावशाली लोकपाल बिल पेश हो और हमारी उम्मीद है कि संसद एक कारगर बिल पारित करेगी जिससे लोग आश्वस्त हो सकेंगें कि भ्रष्टाचार हमारे देश में जीवनशैली का हिस्सा नहीं बन सकता।

बढ़ती महंगाई के बारे में सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया कि इस वर्ष के अंत तक लोगों को कुछ सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि मुद्रास्फीति कम करने के लिए मौद्रिक ,वित्तीय और जन वितरण के सभी संभव उपाय किये जा रहे हैं। डॉक्टर सिंह ने कहा कि ऊर्जा की कीमतों में वृद्धि और रूपए के घटते मूल्य के कारण मौजूदा अंतर्राष्ट्रीय परिस्थितियां अनुकूल नहीं हैं, लेकिन उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि बावजूद इसके इस वर्ष आठ से साढ़े आठ प्रतिशत विकास दर हासिल कर ली जायेगी। उन्होंने कहा कि भारत को गरीबी, उपेक्षा और बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए विभिन्न मोर्चों पर काम करना होगा।

प्रधानमंत्री ने त्रिपक्षीय सम्मेलन पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इसमें वैश्विक आर्थिक और राजनीतिक उथल पुथल पर चिन्ता व्यक्त की गयी। उन्होंने कहा कि इब्सा के सदस्य देश भारत तथा अफ्रीका और  भारत तथा लातिन अमरीका के बीच सहयोग के लिए मिलकर काम करने के वास्ते प्रयासरत हैं।

हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि प्रधानमंत्री की तीन दिन की प्रिटोरिया यात्रा के दौरान उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा और  ब्राजील के राष्ट्रपति दिलमा रौसेफ के साथ विभिन्न क्षे+त्रों खासकर व्यापार में संबंध बढ़ाने के तरीकों पर विचार किया। डॉक्टर मनमोहन सिंह ने सम्मेलन के प्रारम्भिक सत्र को सम्बोधित करते हुए आगाह किया कि विकसित देशों में आर्थिक संकट का असर विकासशील देशों पर पड़ सकता है। उन्होंने मंदी को रोकने के लिए यूरोप और अन्य विकसित देशों से  तुरंत कदम उठाने को कहा। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र और अन्य विश्व संगठनों में सुधारों की मांग की ताकि मौजूदा अंतर्राष्ट्रीय चुनौतियों से निपटा जा सके।

"प्रीटोरिया की दिन की यात्रा के दौरान डॉ० सिंह ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा और ब्राजील की राष्ट्रपति डिलमा रोजर्स से द्विपक्षीय बातचीत की। तीनों नेताओं ने सभी संबंधों  खासतौर से आपसी व्यापार बढ़ाने के तौर-तरीकों पर विचार-विमर्श किया। डॉ० सिंह की इस चेतावनी का श्री जुमा और सुश्री रोजर्स ने भी समर्थन किया कि तीन विकसित देशों में आर्थिक संकट का विकासशील देशों पर भी असर  पड़ सकता है। इसलिए दोहरे गिरावट वाली मंदी को रोकने के लिए यूरोप और अन्य विकसित अर्थव्यवस्था वाले देशों को जल्दी कुछ उपाय करने चाहिए। तीनों नेताओं ने संयुक्त राष्ट्र और वित्तीय संस्थाओं सहित सभी अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के सुधार की मांग की ताकि मौजूदा अंतर्राष्ट्रीय चुनौतियों से निपटा जा सके। वेंकेटेश्वर के साथ कुलश्रेष्ट कमल आकाशवाणी समाचार दिल्ली"।

-----
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता अपने खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में आज बंगलौर में लोकायुक्त  विशेष न्यायधीश बी एम मल्लिकार्जुनैया  के सामने पेश होंगी। जयललिता का बयान दर्ज करने के लिए बंगलौर सेन्ट्रल जेल के पास के गांधी भवन में अस्थाई अदालत बनाई गई है। उच्चतम न्यायालय ने कल अदालत में व्यक्तिगत रूप से हाजिर होने से छूट देने  की सुश्री जयललिता की अर्जी ठुकरा दी। उनके खिलाफ यह मामला २००३ में बंगलोर में स्थानांतरित कर दिया गया था, लेकिन वे पहली बार अदालत में पेश हो रही हैं। सुश्री जयललिता पर आरोप है कि उन्होंने १९९१ से १९९६ के दौरान तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहते हुए अपनी आय के ज्ञात स्रोतों से कहीं अधिक लगभग ६६ करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति अर्जित की।
-----
उत्तर प्रदेश के लोकायुक्त न्यायमूर्ति एन. के. मेहरोत्रा ने राज्य के शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैयद वसीम रिजवी के खिलाफ शिकायत पर प्रारम्भिक जांच शुरू कर दी है। श्री रिजवी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी कि उन्होंने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए लखनऊ में वक्फ बोर्ड की पांच सम्पत्तियों पर कब्जा किया। लोकायुक्त ने कहा है कि प्रारम्भिक जांच के बाद श्री रिजवी को नोटिस जारी किया जाएगा।
-----
तमिलनाडु में तिरूचिरापल्ली पश्चिम विधानसभा सीट और पुड्डुचेरी में इंदिरानगर विधानसभा सीट के उपचुनाव की वोटों की गिनती की जा रही है। इन दोनों सीटों के लिए इस महीने की १३ तारीख को वोट डाले गए थे।
-----
सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना के तहत एक हजार किलोमीटर एक्सप्रेस मार्गों के निर्माण को मंजूरी दे दी है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार इस परियोजना का निर्माण कार्य सार्वजनिक और  निजी भागीदारी से किया जाएगा। इसके तहत वडोदरा से मुंबई तक चार सौ किलोमीटर, दिल्ली से मेरठ तक ६६ किलोमीटर, बंगलूर से चेन्नई तक ३३४ किलोमीटर और कोलकाता से धनबाद तक २७७ किलोमीटर एक्सप्रेस मार्ग का निर्माण किया जाएगा।
-----
नेपाल के प्रधानमंत्री डॉ. बाबूराम भट्टराई चार दिन की भारत यात्रा पर आज नई दिल्ली पहुंचेंगे। अपने प्रवास के दौरान वे प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से मिलेंगे।

डॉ. भट्टरई  ने आशा व्यक्त की है कि उनकी इस यात्रा से भारत और नेपाल के संबंध और मजबूत होंगे।
आकाशवाणी के साथ विशेष बातचीत में नेपाली के प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय नेताओं के साथ अपनी मुलाकात में वे आपसी संबंधों से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

मेरी भारत की इस पहली सरकारी यात्रा के दौरान भारत और नेपाल के संबंधों को और बेहतर बनाने पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा। दोनों देशों के बीच आपसी हितों के मुद्दों पर सहमति बनाने की कोशिश भी की जाएगी।

डॉ. भट्टरई ने कहा कि नेपाल में चल रही भारत की विभिन्न परियोजनाएं जारी रहेंगी । उन्होंने कहा कि आगामी हतों में नेपाल में शांति प्रक्रिया में प्रगति होने की उम्मीद है।
-----
अमरीका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन कल शाम अघोषित दौरे पर अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पहुंची। मीडिया की खबरों में बताया गया है कि उनकी आज अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई और अन्य अधिकारियों के साथ मुलाकात की संभावना है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि श्रीमती क्लिंटन की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही जब अफगानिस्तान में आंतकवादी गतिविधियां बढ़ रही हैं और पूर्वी अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर नेटो सैनिकों ने मोर्चा संभाला हुआ है।
-----
ग्रीस में देश के बढ़ते कर्ज संकट से निपटने के लिए संसद ने सरकारी खर्चों में कटौती के विधेयक को शुरूआती मंजूरी दे दी है। इस विधेयक में खर्चों में कटौती और करों में बढ़ोतरी के प्रावधान हैं। आलोचकों का कहना है कि इस नये विधेयक से ग्रीस की अर्थव्यवस्था का संकट और गहराएगा।
सरकार के इस कदम के विरोध में कल हजारों लोगों ने राजधानी एथेन्स में संसद भवन के आगे हिंसक प्रदर्शन किये। इन प्रदर्शनों के कारण सड़क परिवहन और विमान सेवाएं, प्रभावित हुई और स्कूलों को बंद करना पड़ा।
-----
कर्नाटक में बंगलुर मेट्रो सेवा आज से शुरू हो रही है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री कमलनाथ इसे झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उद्घाटन समारोह में रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी, रेल राज्य मंत्री के. एच. मुनिअप्पा, केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली तथा मल्लिकार्जुन खड़गे और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सदानन्द गौड़ा, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी और भारत में जापान के राजदूत अकिताका सयिकी भी भाग लेंगे।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि यह मेट्रो रेल, बाइअपन्नहल्ली से महात्मागांधी मार्ग के बीच सात किलोमीटर से अधिक का रास्ता तय करेगी।

बंगलूरू की मैट्रो सेवा जिसे नवां मैट्रो का नाम दिया गया है, वह आज से आरम्भ होगा। इस द्वारा बंगलूरू निवासियों की कई दिनों की अभिलाषा पूर्ण  होगी। आज केवल पहले सत्र के पहले पड़ाव का उद्घाटन होगा। यह पड़ाव  बाइअपन्नहल्ली से महात्मा गांधी रोड़ तक मैट्रो सेवा आरम्भ करेगा। तीन कोच वाले चार ट्रेन दोनों तरफ से दस या पंद्रह मिटन के अंतर में चलेंगे और हर बार हजार यात्रियों को ले जा पाएंगे। पहले सत्र में कुल ४२ किलोमीटर तक मैट्रो सम्पर्क बनाया जाएगा। आज केवल सात किलोमीटर के रेल सम्पर्क का उद्घाटन होगा। बंगलूरू में मैट्रो योजना केन्द्र और राज्य सरकारों के सहभागित्व में बनाया जा रहा है। सुधीन्द्र आकाशवाणी समाचार बंगलूरू।
-----
सात इंजीनियरों का केन्द्रीय दल आज सिक्किम में गंगटोक जा रहा है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा भेजा जा रहा यह दल, सिक्किम में पिछले महीने आए भूकम्प के कारण हुए नुकसान के आकलन में वहां के इंजीनियरों की मदद करेगा।

इस बीच, मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने फिर कहा है कि भूकम्प में जिन धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचा है, उन सभी का पुनर्निर्माण किया जाएगा।
-----
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा एकदिवसीय क्रिकेट मैच आज मोहाली के पंजाब क्रिकेट एशोसियेशन स्टेडियम में खेला जाएगा। पांच मैचों की इस श्रृंखला में भारत २-० से आगे है। स्टेडियम के पिच क्यूरेटर दलजीत सिंह ने बताया कि मोहाली की पिच में काफी उछाल होगा और यह तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होगी। मौजूदा भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी बाकी के तीन मैचों में भी खेंलेंगे। 
-----
समाचार पत्रों से
नई दुनिया, राष्ट्रीय सहारा और हरिभूमि की बड़ी सुर्खी है- अमरीका को परमाणु बम की धौंस दिखाई पाकिस्तान ने, कहा- उत्तरी वजीरिस्तान के कबाइली इलाकों में एकतरफा सैनिक कार्रवाई करने से पहले दस बार सोच ले, हम अफगानिस्तान या इराक नहीं। नवभारत टाइम्स की बैनर हैडलाइन है- पाकिस्तान को अमरीकी खौफ, लेकिन चीन ने पुचकारा।
कई अखबारों के व्यापार पन्ने पर वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी के बयान को प्रमुखता मिली है- मार्च तक सात फीसदी रह जाएगी महंगाई। देशबंधु ने अनुमान से कम विकास दर की संभावना को बैनर हैडलाइन बनाया है। जबकि इकनॉमिक टाइम्स की सुर्खी है- राजकोषीय घाटे का लक्ष्य, सरकार की अग्नि परीक्षा।
दैनिक भास्कर की पहली सुर्खी है- महंगे होंगे पेट्रोल और डीजल। आर्थिक संपादकों के सम्मेलन पर टिप्पणी है- महंगाई से मुक्ति की बजाय बढ़ाने के उपाय।
निवेश बैंकिंग क्षेत्र की प्रमुख संस्था क्रेडिट सुइस की रिपोर्ट के हवाले से बिजनेस भास्कर और आज समाज के मुख पृष्ठ पर है- मोटी हो रही है भारतीयों की जेब, पिछले दस साल में औसत सम्पत्ति तिगुनी हुई, भारत वैश्विक सम्पत्ति में योगदान करने वाला छठा सबसे बड़ा देश बना।
बीस राज्यों के १२२ बुनकर संगठनों की दिल्ली हाट में आयोजित प्रदर्शनी जनसत्ता की बड़ी खबर है।  साथ ही हस्तशिल्प विकास आयुक्त का यह वक्तव्य है - केन्द्र सरकार राज्यों के सहयोग से देशभर में ६०० बुनकर कलस्टरों को मदद पहुंचा रही है।
२०११ के जनगणना आंकड़ों के हवाले से नई दुनिया में है- बेरंग साबित होती बेटियों को बढ़ावा देने वाली योजनाएं, दिल्ली में लड़कियों की संख्या २००१ में ८६८ से घटकर २०११ में ८६६ हुई।
राजभाषा संबंधी दिशा-निर्देशों के बारे में जारी ताजा परिपत्र पर टिप्पणी करते हुए आज समाज और नई दुनिया के संपादकीय पृष्ठ पर विचारोत्तेजक आलेख है- हिन्दी भाषा को समाप्त करने का षड़यंत्र। पिछले ६० सालों में कई अंग्रेजी शब्दों के लिए हम सरल शब्द नहीं तलाश पाए।
हरिभूमि की यह खबर ध्यान खींचती है- सस्ता लैपटॉप आकाश मुहैया कराने की भारत सरकार की योजना में अमरीकी कंपनियों की रूचि, इसकी दक्षता और क्षमता बढ़ाने के लिए इससे जुड़ने की इच्छा व्यक्त की।
दैनिक भास्कर ने महात्मा गांधी की पौत्री इला गांधी से दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में हुई बातचीत प्रकाशित की है- गांधी जी का सत्याग्रह दर्शन आज भी प्रासंगिक।
     
20th October, 2011
THE HEADLINES:
  • Prime Minister Manmohan Singh says government is committed to cleaning up the system as corruption has no place in society; expresses confidence of achieving a growth rate of over 8 per cent this year.
  • Tamil Nadu Chief Minister Jayalalithaa to appear before trial court in Bengaluru today in disproportionate assets case following directions by Supreme Court.
  • Government approves construction of 1,000 kilometer of expressways under National Highways Development Project.
  • Nepal Prime Minister Dr Baburam Bhattarai arrives in New Delhi on a four-day visit to India.
  • India to take on England in the third One Day International match at Mohali today.
<><><>
The Prime Minister has said that the government is committed to cleaning up the system and there is no place for corruption in society. Dr. Manmohan Singh said the recent debate over corruption has served its purpose and people have been awakened to the harmful consequences of corruption which is eating into the political, economic and social fabric of the society. The Prime Minister was talking to media persons yesterday on board his aircraft on his way back to New Delhi after attending the India-Brazil-South Africa, or IBSA Summit. He said, the government is working to put in place an effective Lokpal.
We are all working to ensure that we have in place an effective Lokpal Bill in Parliament and that it is our expectation that Parliament will vote for an effective Bill which will be an assurance to the people that corruption cannot flourish as a way of life in our country.
In reply to a question on rising inflation, the Prime Minister assured that people will see some positive results by the end of this year. He said, the government is trying to bring down inflation by using all possible measures which include instruments like monetary policy, fiscal policy and public distribution instruments.
He expressed confidence that a healthy growth rate of 8 to 8.5 per cent will be achieved this year despite the adversity of the international environment. Noting that the 12th Five Year Plan has a targeted economic growth of about 9 per cent, Dr. Singh said it is difficult in the present world situation but he believed it is achievable if more emphasis is laid on development of infrastructure, health and skill development.
If simultaneously made lot more emphasis on infrastructure on education on health and skill development, we will create an environment where the youthful population profile that we have, will create not only higher growth rate but also create jobs of productive quality for the young men and young women.
The Prime Minister expressed satisfaction over the trilateral summit that voiced concern over the global economic and political turmoil. Our correspondent reports that during his three day visit to Pretoria, Dr. Singh held bilateral talks with South African President Jacob Zuma and Brazilian President Dilma Rousseff and discussed ways to strengthen all-round ties, particularly in trade.
The three leaders dicussed ways to enhance all round relations particularly in trade. Addressing the plenary session, Dr. Singh, joined Zuma and Rousseff, cautioned that economic crisis in developed countries could effect developing nations and pressed for urgent steps by Europe and other advanced economies to prevent double-dip recession. They also sought reform of global institutions of governance, including UN and financial bodies, to address current international challenges.
Kulshrestha Kamal with Venkateshwar, AIR News, Delhi
<><><>
The government has said it has begun investigations into the black money transactions by Indians. Inaugurating the Economic Editors' Conference in New Delhi yesterday, Finance Minister Pranab Mukherjee said that, about ten thousand pieces of information have been received from different parts of the country. He said New Delhi has also signed an agreement with Switzerland for exchange of banking information.
Addressing the conference, the Agriculture Minister Sharad Pawar said that the revised Minimum Support Price for food grains will be decided in the cabinet meeting either this or next week. He said 3.2 percent agriculture growth would be achieved in the current plan period.
Speaking at the Conference, Railway Minister Dinesh Trivedi said one trillion US dollars of investment is required for developing railway infrastructure in the 12th five year plan across the country. Mr. Trivedi said his ministry has taken up the construction of the ambitious project of dedicated freight corridors. In his interaction with the Editors, the Oil and Natural Gas Minister Mr. S. Jaipal Reddy ruled out the possibility of doing away with the subsidy on LPG cooking gas. The Minister added that the ninth round of National Exploration Licensing Policy, NELP, for 24 block will be finalised soon after cabinet approval.
<><><>
Tamil Nadu Chief Minister J. Jayalalitha will appear before Lokayukta special Judge B M Mallikarjunaiah in Bengaluru today to record her statement in the disproportionate assets case. The Supreme Court had yesterday rejected her plea to defer personal appearance. Gandhi Bhavan, situated in front of Bangalore Central Jail, has been converted into temporary courts to record her statement. More from our correspondent
Airport sources say that she would be taking a special flight this morning to Bengaluru. This is the first time that she would be appearing before the Special Court in Bangalore since the case was transferred in 2003. The allegation is that she acquired assets worth about Rs.66 crore disproportionate to her known sources of income during her tenure as Chief Minister between 1991 and 1996. The trial was held in Chennai for sometime.However the Supreme Court transferred it to Bangalore in 2003 holding that fair trial was not possible in Chennai since the allegation was against the Chief Minister.
Joy, AIR News, Chennai
<><><>
The counting of votes for Tiruchirapalli West Assembly constituency in Tamil Nadu and Indira Nagar Assembly seat in Puducherry will be taken up today. The counting for both the seats has begun. By-polls for the two assembly segments were held on the 13th of this month.
<><><>
The government has approved construction of 1,000 kilometer of expressways under its National Highways Development Project- NHDP, at a total cost of 16,680 crore rupees. Ministry of Road Transport and Highways said in a statement, the construction of roads will be carried out through public private partnership. The projects include the 400 km long Vadodara-Mumbai, 66 km long Delhi-Meerut, the 334 km long Bengaluru-Chennai, and 277 km Kolkata-Dhanbad expressways.
<><><>
Nepal’s Prime Minister Dr Baburam Bhattarai will arrive in New Delhi today on a four-day visit to India. During his visit, he will meet Prime Minister Manmohan Singh, Vice President Mohd. Hamid Ansari and leaders of various political parties.
In an exclusive interview to AIR, Dr Bhattarai expressed the hope that his visit will help further strengthen ties between the two countries. He said, Nepal will seek to strengthen transmission lines to meet the current shortage of power in the Himalayan nation.
This first official visit to India will be focussed on fostering better Nepal-India relations, will discuss whole gamut of issues between two countries and try to reach understanding agreement on areas of mutual interests.
<><><>
The movement of Indian goods to Agartala through Bangladesh's Ashuganj river port has begun. Nine trucks carrying iron bars brought by the ship MV Nilkantha for a private company in Tripura crossed into Agartala land port yesterday from Ashuganj port. Earlier last month two trial runs for the movement of goods to Agartala via Ashuganj as a port of call was also conducted.
<><><>
US Secretary of State Hillary Clinton arrived on an unannounced visit to Afghan capital Kabul late last evening. According to media reports, she is likely to meet President Hamid Karzai and other top Afghan officials today. Our correspondent reports that her visit comes amid increasing insurgent activities in Afghanistan and positioning of large number of NATO troops on the eastern Afghanistan-Pakistan border.
Ms Clinton’s visit assumes importance as it is taking place ahead of forthcoming Istanbul conference on Nov. 2 and Bonn conference on Dec. 4 and 5. The two conferences will bring together nations offering aid to Afghanistan and committed to finding political solutions to the Afghan issue. While economic cooperation as well as training and equipping Afghan security forces will be the main issues of Istanbul meeting, the Bonn conference will review development and aid efforts in the last ten years. In this context, it is hoped that Ms Clinton’s visit may lead towards finding solution to the vexed Afghan issue.
Rajendra Upadhyay, AIR News, Kabul.
<><><>
The Greek Parliament has given its initial approval to a new austerity Bill designed to tackle the country's deepening debt crisis. The bill which will cut spending and increase taxes, came after violent demonstrations against the measures. These deeply unpopular austerity measures are part of the price Greece is forced to pay for continued financial support from abroad.
<><><>
India will take on England in the third cricket One Dayer of the 5 match series at the Punjab Cricket Association Stadium in Mohali today. India is leading the series 2-0. Pitch curator Daljeet Singh said the Mohali pitch will have a lot of bounce and it will be pacer friendly. The current Indian squad has been retained for the remaining 3 ODIs against England.
<><><>
In Karnataka, Bangalore Metro rail will start its services today. It will be flagged off by Union Urban Development Minister Kamal Nath. More from our Correspondent.
The Reach one of Namma Metro as it is named here will commence operations today. The much awaited dream of Bangaloreans will be fulfilled by this. The reach one connects Byappanahalli to Mahatma Gandhi Road a distance of over seven kilometers. Four trains with three coaches each will operate every 10 to 15 minutes frequency from both the direction. It can take 1000 passengers in each trip. Metro project is being built on public-private partnership model, with the state and central governments holding 15 percent equity each.
Sudhindra, AIR News, Bangalore
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
Finance Minister Pranab Mukherjee's defence of the Comptroller and Auditor General (CAG) in the wake of questions being raised about its role and jurisdiction is highlighted on the front pages of many papers. "Pranab defends CAG, says auditor acting within limits" writes the Tribune in its front page lead. The Asian Age quotes Mr Mukherjee as saying "No overstepping by CAG".
The Centre's response to a Supreme Court directive asking it to explain the delay of over eight years in deciding the mercy plea of Devinder Pal Singh Bhullar is widely noticed by the papers. "Can't fix time limit to decide on mercy pleas, Centre tells SC" reports the Hindustan Times. The Times of India quotes the Government as saying "Courts cant fix mercy plea deadline".
A tender issued by the Indian Air Force to hire helicopters for operations in forward areas comes under media scrutiny. "IAF goofs, reveals Army border sites in tender" is the front page lead in the Asian Age. The Times of India puts forward the Defence Ministry perspective as it reports "Officials defend decision, claim nothing is secret in era of google earth".
There is good news for people who have been taken loans from housing finance companies. The Times of India reports on its front page that the the housing finance regulator, the National Housing Bank has banned imposition of penalties on prepayment of loans.
In international news, Pakistan Army Chief General Ashfaq Kayani's comments in the backdrop of increasing tensions between the United States and Pakistan are widely noticed. "Dont strike, we have nukes: Kayani to US" reports the Hindustan Times on its front page. The Hindu quotes Kayani as saying "Pakistan is not like Iraq or Afghanistan".
And finally, what is passed off as received wisdom may actually be scientifically true. The Mail Today writes that Canadian scientists have evidence that suggests that the brains of over 55 year old persons are more experienced and efficient than those of the youth.
    २०.१०.२०११
१४३०
 मुख्य समाचार :
  • केंद्र की तमिलनाडु में कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा परियोजना के बारे में स्थानीय लोगों की सुरक्षा और पर्यावरण संबंधी आशंकाओं को दूर करने के लिए पन्द्रह सदस्यी समिति के गठन की घोषणा।
  • प्रधानमंत्री की आर्थिक परिषद के अध्यक्ष सी.रंगराजन ने कहा, चार दशमलव छः प्रतिशत के मौजूदा वित्तीय घाटे का बंदोबस्त किया जा सकता है।
  • तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता अपने खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में बंगलुरू में लोकायुक्त की विशेष अदालत में पेश हो रही हैं।
  • बंगलुरू में मैट्रो रेल का परिचालन शुरू।
  • नेपाल के प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टाराई चार दिन की भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे।
  • खाद्य पदार्थों की मुद्रास्फीति की दर आठ अक्तूबर को समाप्त हुए सप्ताह में दहाई के अंक में दस दशमलव छ-शून्य प्रतिशत हुई।
  • सेन्सेक्स में गिरावट का रूख।  डॉलर के मुकाबले रूपया ४३ पैसे कमजोर। एक डॉलर की कीमत ४९ रूपये ५८ पैसे।
  • मोहाली में तीसरे एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंगलैंड टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रहा है।
-----
 केंद्र सरकार ने आज कुडनकुलम परमाणु बिजली परियोजना के बारे में पन्द्रह सदस्यों के एक विशेषज्ञ समूह के गठन का ऐलान किया है, जो स्थानीय लोगों और तमिलनाडु सरकार की आशंकाओं को दूर करेगा। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी नारायणसामी ने नई दिल्ली में इस बारे में घोषणा की।
 प्रिटोरिया से लौटते हुए प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कल रात कहा कि उन्होंने कुडनकुलम परमाणु बिजलीघर से सम्बद्ध पक्षों को सन्तुष्ट करने के लिए जिस समिति के गठन का वायदा किया है उसे गठित किया जाएगा। हमारे संवाददाता ने बताया कि इस विशेषज्ञ दल में विकिरण सुरक्षा, रिएक्टर सुरक्षा, कैंसर से बचाव, मत्स्य पालन और परमाणु कचरे के प्रबंधन के जानकारों को शामिल किया गया है। यह दल तमिलनाडु में कुडनकुलम और उसके आसपास के स्थानीय लोगों से बातचीत करेगा। कुडनकुलम में रूस के सहयोग से एक हजार मेगावॉट क्षमता के जो दो परमाणु बिजलीघर स्थापित किए जा रहे हैं, वे बनकर तैयार होने को हैं।
 यह परियोजना चालू होने के अंतिम चरण में है लेकिन इसे लेकर विरोध प्रकट किया गया है। जापान की फुकुशिमा दुर्घटना को देखते हुए पर्यावरण पर इस परियोजना के असर और विकिरण की आशंकाओं को लेकर विरोध प्रदर्शन हुए। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने कहा है कि जब तक लोगों की चिंताओं को दूर नहीं कर दिया जाता तब तक उनकी सरकार इस विवादास्पद परियोजना पर काम स्थगित रखने के अपने फैसले पर दृढ है।
 इससे पहले सुश्री जयललिता को इस महीने के शुरू में भेजे गए अपने पत्र में प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ऐसे सभी सम्बद्ध पक्षों को समुचित ढंग से सन्तुष्ट करेगी जिन्हें परमाणु ऊर्जा संयंत्र की सुरक्षा को लेकर चिंता है।
-----
 प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष सी रंगराजन ने कहा है कि मौजूदा वित्तीय घाटे का अभी बंदोबस्त किया जा सकता है।  चालू खाते में ये घाटा फिलहाल चार दशमलव छह प्रतिशत है और इससे निपटने के लिए पर्याप्त पूंजी प्रवाह मौजूद है। श्री रंगराजन आर्थिक संपादकों के सम्मेलन के दूसरे दिन नई दिल्ली में बोल रहे थे।

नई आर्थिक नीति में प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देकर कुशलता में वृद्धि लाने पर विशेष रूप से जोर दिया गया है। इसे विकास और वृद्धि के क्षेत्र में प्रतिबंधों को खत्म करके हासिल किया जायेगा।

 मुद्रास्फीति के बारे में श्री रंगराजन ने कहा कि विकास की उच्च दर का मतलब उच्च मुद्रास्फीति नहीं है। उन्होंने कहा कि मुद्रास्फीति से निपटने के लिए सभी नीतिगत उपाय किये जाने चाहिए। वर्तमान वित्त वर्ष में साढ़े आठ प्रतिशत की विकास दर न हासिल हो पाने पर चिन्ता व्यक्त करते हुए श्री रंगराजन ने कहा कि विकास दर  आठ प्रतिशत के आसपास रहेगी। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र की कम विकास दर भी चिन्ता का एक और कारण है। कृषि क्षेत्र की विकास दर छह दशमलव छह प्रतिशत रहने का अनुमान है। श्री रंगराजन का कहना था कि कृषि क्षेत्र की कम विकास दर, आर्थिक विकास की कुल दर को बिगाड़ सकती है। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा गरीबी कम करने के लिए कृषि क्षेत्र को चार प्रतिशत की वार्षिक दर से अवश्य बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास दर भी सात प्रतिशत की अनुमानित दर से कम रहने की आशंका है। लेकिन उन्होंने आशा व्यक्त की कि सेवा क्षेत्र की विकास दर दस प्रतिशत बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि आम लोगों का जीवन स्तर बेहतर करने के लिए देश की अर्थव्यवस्था को विकास के रास्ते पर लगातार रहना होगा। अगर २०२५ तक अर्थव्यवस्था की विकास दर आठ से नौ प्रतिशत रही, तो भारत में प्रति व्यक्ति आय वर्तमान एक हजार छह सौ डॉलर से बढ़कर दो हजार डॉलर हो सकती है। विकास के बिना रोजगार के मौके भी नहीं दिये जा सकेंगे। उनका कहना था कि विकास पूरी समग्रता से होना चाहिए। इससे गरीबी कम होनी चाहिए और ये पर्यावरण के अनुकूल भी होना चाहिए। डीजल पर सब्सिडी के बारे में एक सवाल के जवाब में श्री रंगराजन ने सब्सिडी घटाने तथा तेल कंपनियों को डीजल पर हो रहे नुकसान को कम करने की वकालत की। उनका कहना था कि इसके लिए नीतिगत निर्णय करना होगा। मुद्रास्फीति कम होने पर, तेल कंपनियों को दाम बढ़ाने की इजाजत देने से बहुत देर हो जाएगी। ज्यों ही मुद्रास्फीति में गिरावट का रूख दिखाई दे, इन कंपनियों को तेल की कीमतें बढ़ाने की अनुमति दे दी जानी चाहिए।
------
 तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता अपने खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में एक विशेष अदालत में पेशी के लिए आज सुबह बंगलूरू पहुंचीं। वे विशेष लोकायुक्त अदालत में ज्ञात स्रोत से अधिक आमदनी के मामले में पेश हो रही हैं।  वे चेन्नई से एक विशेष विमान से पहुंची और उनका विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड :एचएएलः के हवाईअड्डे पर उतरा। वहां से वे तत्काल अदालती कार्यवाही के लिए परप्पाना अग्रहारा रवाना हो गयीं। उच्चतम न्यायालय ने कल जयललिता के खिलाफ मामले में सुनवाई को कुछ दिन टालने की उनकी याचिका खारिज करते हुए उनसे विशेष अदालत के समक्ष पेश होने को कहा था।  सुश्री जयललिता पर आरोप है कि उन्होंने १९९१ से १९९६ के दौरान तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहते हुए अपनी आय के ज्ञात स्रोतों से कहीं अधिक लगभग ६६ करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति अर्जित की।
-------
 कर्नाटक उच्च न्यायालय आज राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा की जमानत की अर्जियों पर सुनवाई करेगा। येदियुरप्पा ने अपने खिलाफ दायर पांच में से दो मामलों में जमानत की अर्जी दाखिल की है। कल उन्हें विक्टोरिया अस्पताल से बंगलूरू सैन्ट्रल जेल भेज दिया गया। पिछले रविवार से जयदेव अस्पताल में उनका पीठ और सीने के दर्द के लिए इलाज चल रहा था। न्यायिक हिरासत में रखे गये येदियुरप्पा की, भूमि घोटाले के दो मामलों में जमानत नामंजूर की जा चुकी है। उन्हें पिछले शनिवार को जेल भेजा गया था।
------
 कर्नाटक में बंगलुरू मेट्रो सेवा आज से शुरू हो गई। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री कमलनाथ ने इसे झंडी दिखाकर रवाना किया।  उद्घाटन समारोह में रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी, रेल राज्य मंत्री के.एच. मुनिअप्पा और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सदानन्द गौड़ा ने भाग लिया। राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली भी समारोह में उपस्थित थे।
 हमारे संवाददाता ने बताया है कि यह मेट्रो रेल, बाइ-अपन्नहल्ली से महात्मागांधी मार्ग के बीच सात किलोमीटर से अधिक  का रास्ता तय करेगी। तीन कोच वाली तीन रेलगाड़ियां दोनों ओर से हर दस से १५ मिनट के बाद चलेंगी।

दक्षिण भारत की पहली मैट्रो सेवा आज बंगलूरू में आरम्भ हुई। एक भव्य शुभारम्भ के दौरान बंगलूरूवासियों ने इस ऐतिहासिक घटना को देखकर प्रसन्नता जताई। मैट्रो के पहले सत्र में ४२ किलोमीटर का ट्रैक बनाया जायेगा। जो बंगलूरू नगर के प्रमुख जगहों के बीच सम्पर्क बनायेगा। यह योजना २०१३ तक बन जाने की सम्भावना है। सुधीन्द्रा आकाशवाणी बंगलूरू।
-------
 तमिलनाडु में तिरूचिरापल्ली पश्चिम विधानसभा सीट, सत्तारूढ़ अन्ना डीएमके पार्टी ने फिर जीत ली है। पार्टी के उम्मीदवार एम परमज्योति ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी डीएमके पार्टी के उम्मीदवार के एन नेहरू को १४ हजार सात सौ से अधिक वोटों से हराया। १४ उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है। अब राज्य विधानसभा में अन्ना डीएमके पार्टी के विधायकों की संख्या १५० हो गई है। ये सीट राज्य के पर्यावरण मंत्री मरियम पिचई के निधन के कारण खाली हुई थी।
------
पुड्डुचेरी में इंदिरानगर विधानसभा सीट पर सत्तारूढ़ एनआर कांग्रेस के उम्मीदवार तमिल सेलवन जीत गए हैं। उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार  ए० के० डी० अरूमुगम को आठ हजार से अधिक वोटों से हराया।
-----
 नेपाल के प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टाराई चार दिन की भारत यात्रा पर आज दोपहर बाद नई दिल्ली पहुंचे। वे आज शाम संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। अपने प्रवास के दौरान वे प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के साथ कई मुद्दों पर प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत करेंगे। श्री भट्टाराई राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मिलेंगे। वे वित्तमंत्री, गृहमंत्री और रक्षामंत्री से आपसी हित के प्रश्नों पर विचारों का अदान प्रदान करेंगे और लोकसभा में विपक्ष की नेता से भी उनकी भेंट होंगी। जिन मुद्दों पर श्री भट्टाराई चर्चा करेंगे उनमें सुरक्षा और रक्षा के क्षेत्र में आपसी सहयोग मजबूत करना तथा पारस्परिक व्यापार में भागीदारी बढाना शामिल है।
 भारत यात्रा पर आने से पहले श्री भट्टाराई ने आकाशवाणी को बताया कि वे नेपाल में बिजली की कमी को दूर करने के लिए ट्रांसमिशन लाइनों को मजबूत करने के सिलसिले में भारत से सहयोग मांगेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि नेपाल में इस समय भारत की जो बिजली परियोजनाएं चल रही हैं वे जारी रहेंगी और उनकी यात्रा से दोनों देशों के बीच भागीदारी और मजबूत होगी।
 हमारे संवाददाता ने कहा है कि नेपाल में इस समय जो शान्ति प्रक्रिया चल रही है उस पर भी श्री भट्टाराई की भारतीय नेताओं से प्रमुखता के साथ बातचीत होने की आशा है।
    ------
 खाद्य मुद्रास्फीति लगभग डेढ़ महीने बाद फिर दहाई के अंक में आ गई है। आठ अक्टूबर को समाप्त हुए सप्ताह में ये दस दशमलव छह शून्य प्रतिशत हो गई। थोक मूल्य सूचकांक के माप पर खाद्य मुद्रास्फीति पिछले सप्ताह नौ दशमलव तीन दो प्रतिशत थी। पिछले साल इसी सप्ताह खाद्य वस्तुओं की मूल्य वृद्धि १५ दशमलव सात दो प्रतिशत थी।
 आज जारी किये गये सरकारी आंकड़ों के अनुसार वार्षिक आधार पर सब्जियां आठ अक्टूबर को समाप्त हुए सप्ताह में १७ दशमलव पांच नौ प्रतिशत महंगी हुईं। फल १२ दशमलव तीन नौ प्रतिशत, दूध दस दशमलव आठ प्रतिशत और मांस मछली तथा अण्डे १४ दशमलव एक शून्य प्रतिशत महंगे हुए। लेकिन प्याज ११ दशमलव दो सात प्रतिशत और गेंहू शून्य दशमलव एक आठ प्रतिशत सस्ते हुए।
------
 बम्बई शेयर बाजार में आज गिरावट का रूख है। शुरूआती कारोबार में ही सेन्सेक्स करीब दो सौ अंक लुढ़क गया। अब से कुछ देर पहले यह २५४ अंक की गिरावट के साथ १६ हजार ८३० पर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ७९ अंक गिरकर ५ हजार- ५९ पर पहुंच गया।
 अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया ४३पैसे कमजोर हुआ। एक डॉलर की कीमत ४९ रूपये ५८  पैसे बोली गयी।
     ----
 पंजाब में कल शाम तक सरकारी एजेंसियों और निजी व्यापारियों ने ५२ लाख ५५ हजार टन से अधिक धान खरीदा था। आज चण्डीगढ़ में सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी एजेंसियों ने लगभग पचास लाख टन धान की खरीद की है। पनग्रेन ने १३ लाख ५२ हजार टन और पनसप ने १२ लाख ६७ हजार टन धान खरीदा है। भारतीय खाद्य निगम एफसीआई ने ९० हजार टन धान की खरीद की है। सबसे ज्यादा खरीद फिरोजपुर जिले में हुई है। इसके बाद जालंधर जिले का नम्बर है। राज्य सरकार ने लगभग एक हजार ७५० खरीद केन्द्र बनाए हैं। धान की सुचारू खरीद के लिए व्यापक प्रबंध किये गये हैं, ताकि किसानों को कोई परेशानी न हो।
------
 कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने कहा है कि राज्य सरकारें केन्द्र की विभिन्न नीतियों से समुचित लाभ नहीं उठा रही हैं। उत्तरप्रदेश में अमेठी के रामलीला मैदान में आज एक जनसभा में श्री गांधी ने कहा कि केन्द्र सरकार देश के हर नागरिक को आधार कार्ड देगी। उन्होंने कहा ि इस संख्या से और बैंक खाते की बदौलत लोगों को सीधे लाभ पहुंचेगा। विभिन्न योजनाओं के जरिये मिलने वाला पैसा सीधे लोगों के खाते में डाला जा सकेगा।
 अमेठी में कॉरपोरेशन बैंक की पांच शाखाओं का उद्घाटन करते हुए श्री गांधी ने कहा कि बैंको का छोटे शहरों में काफी विकास हुआ है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में बैंक सेवाएं और बढ़ानी होंगी। वे अमेठी में एक उवर्रक भण्डार भी देखने गये और उवर्रकों की उपलब्धता के बारे में पूछताछ की। वे अमेठी निर्वाचन क्षेत्र के एक दिन के दौरे पर हैं।
-----
 सीमा सुरक्षा बल-बी एस एफ के महानिदेशक रमन श्रीवास्तव ने कल जम्मू में भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा की स्थिति की समीक्षा की। जम्मू डिविजन की दो दिन की यात्रा पर गए श्रीयुत्‌ श्रीवास्तव ने सीमा के उस पार से घुसपैठ की कोशिशों के बारे में भी समीक्षा की। जम्मू फ्रंटियर मुख्यालय में  एक उच्चस्तरीय बैठक में यह विचार विमर्श हुआ। बीएसएफ महानिदेशक ने सीमा पर मुस्तैदी से ड्यूटी करने के लिए सैनिकों की प्रशंसा की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सीमा पर सैनिक बहुत अच्छी तरह से निगरानी करना जारी रखेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि राष्ट्र विरोधी तत्व इस इलाके में घुसपैठ न कर पाये।
     -----
 सिक्किम में आज सीमा सड़क संगठन ने उत्तरी जिले के चुंगथांग लाचुंग मार्ग को हल्के वाहनों के लिए फिर खोल दिया। संगठन के मुख्य अभियंता ब्रिगेडियर राजीव साहनी ने हमारे गंगटोक संवाददाता को बताया कि गंगटोक-नाथुला मार्ग पर पर्यटकों के लिए यातायात को सामान्य बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह पिछले महीने जब राज्य के दौरे पर गए थे, तब उन्होंने आश्वासन दिया था कि मंगन-चुंगथान लाचुंग मार्ग और चुंगथान-लाचुंग सड़क को जल्दी ही फिर चालू कर दिया जाएगा।
 इस बीच राज्य में राहत और पुनर्वास कार्य की समीक्षा के लिए आज गंगटोक में अधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक हुई।
    -----
 श्री उदय कुमार वर्मा ने आज सूचना और प्रसारण मंत्रालय में सचिव का पदभार ग्रहण कर लिया है। इससे पहले वे लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय में सचिव थे। श्री वर्मा सूचना और प्रसारण मंत्रालय में विशेष सचिव और अतिरिक्त सचिव भी रहे हैं। उनकी नियुक्ति श्री रघु मेनन के स्थान पर हुई है जो सितम्बर में सेवानिवृत्त हो गए। श्री वर्मा मध्यप्रदेश कैडर के १९७६ बैच के वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है।
------
 अमरीका की विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन अफगान संर्घष के राजनीतिक समाधान को और बल देने तथा २०१४ में अमरीकी सैनिकों की स्वदेश वापसी के बाद अफगानिस्तान के विकास के लिए अमरीकी प्रतिबद्धता व्यक्त करने के लिए काबुल यात्रा पर हैं। वे अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई से भेंट करेंगी। वे कल रात अचानक काबुल पहुंची।
 अफगानिस्तान में तालिबान की बढ़ती हुई गतिविधियों और पाकिस्तान सीमा पर बड़ी संख्या में नाटो सेनाओं की तैनाती के मद्देनजर श्रीमती क्लिंटन की काबुल यात्रा को महत्वपूर्ण समझा जा रहा है।

अमरीकी विदेश मंत्री की यह यात्रा ऐसे समय हो रही है, जब एक ओर २०१४ में अफगानिस्तान से नेटो सैनिकों की वापसी के बाद सुरक्षा को लेकर चिन्ताएं हैं तो दूसरी ओर अमरीका और अफगानिस्तान के बीच सामरिक संधि होने की भी अटकलें लगाई जा रही हैं। उधर, नेटो की गठबंधन सेनाएं पाकिस्तान के साथ लगने वाली अफगानिस्तान की पूर्वी सीमा पर विद्रोहियों के खिलाफ किसी निर्णायक कार्रवाई के लिए तैयार खड़ी हैं। राजनयिक हलकों में हिलेरी क्लिंटन की इस यात्रा को इसलिए भी बड़ा महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि यह अफगानिस्तान के बारे में नवम्बर में इस्ताम्बुुल और दिसम्बर में बोन में होने वाले सम्मेलनों से कुछ ही पहले हो रही है। ऐसे में इससे अफगान समस्या के राजनीतिक समाधान का रास्ता साफ होने की सम्भावना बनती है। राजेन्द्र उपाध्याय, आकाशवाणी समाचार काबुल।
इधर अफगानिस्तान के कुछ और इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था अफगान दस्तों को सौंपने का दूसरा दौर शुरू हो गया है। पहले दौर में नाटो सेनाओं ने सात प्रान्तों और नगरों की सुरक्षा व्यवस्था अफगान दस्तों को सौंपी थी।
-----
 अमरीका की एक अदालत ने उन वीडियो टेप्स के कुछ हिस्सों के मीडिया में इस्तेमाल की अनुमति दे दी है जिन्हें लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य डेविड हेडली के बचपन के दोस्त और २६ नवम्बर को मुम्बई के हमलों के सह-अभियुक्त तहव्वुर राणा के मुकदमें के दौरान सुनाया गया था। अमरीका की जिला अदालत के न्यायाधीश हैरी डी. लिननविबर ने फैसला सुनाया कि टेप के केवल वे हिस्से ही मीडिया को मिल सकेंगे जिन्हें न्यायालय में सुनाया गया था। आज की सुनवाई के बाद अमरीकी अटॉर्नी डेन कॉलिन्स ने पीटीआई को बताया कि अदालत के आदेश का पालन करते हुए टेप के यह हिस्से उपलब्ध कराये जायेंगे।
     -----
 न्यूजीलैण्ड की संसद भंग कर दी गई है। देश के गवर्नर जनरल अगले बुधवार को औपचारिक आदेश जारी करके निर्वाचन आयोग को आम चुनाव कराने को कहेंगे।
-----
 उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में मस्तिष्क ज्वर के प्रकोप के बढ़ते जाने को देखते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद स्थिति का जायजा लेने के लिए गोरखपुर पहुंच रहे हैं। वे जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ स्थिति पर विचार विमर्श करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि श्री आजाद स्थिति का जायजा लेने के लिए अस्पतालों का दौरा करेंगे।
 इस क्षेत्र में पिछले २४ घंटों के दौरान आठ और लोगों की खतरनाक बीमारी से मृत्यु हो गई है। लगभग तीन सौ मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
-----
 जम्मू कश्मीर सरकार ने हिमोफिलिया के मरीजों के ईलाज के लिए जम्मू और श्रीनगर के सरकारी मेडिकल कॉलेजों को एक-एक करोड़ रूपया देना मंजूर किया है। राज्य के चिकित्या शिक्षा मंत्री आर एस चिब ने कल इस मंजूरी की घोषणा की। वे श्रीनगर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में इस बीमारी के संबंध में एक दिन के सम्मेलन और कार्यशाला में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य में हिमोफिलिया के मरीजों को निःशुल्क इलाज मुहैया कराया जाएगा और इसके लिए पर्याप्त धनराशि रखी गई है।
 इस समय दुनिया में करीब चार लाख लोग हिमोफिलिया के मरीज हैं। इनमें से चौदह हजार मरीज भारत में है। जम्मू कश्मीर में ऐसे १२३ रोगियों के नाम पंजीकृत किये जा चुके हैं।
------
 नेपाल की राजधानी काठमांडु में आज भारत-नेपाल साहित्यिक और सांस्कृतिक समारोह आरम्भ हुआ। तीन दिन के इस समारोह का उदघाटन करते हुए सार्क की महासचिव फातिमथ धियाना सईद ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम क्षेत्र के देशों के बीच संपर्क और सद्भाव बढाने तथा सार्क के बारे में और अधिक जागरूकता पैदा करने में मदद करते हैं। भारतीय दूतावास  के उपप्रमुख जयदीप मजुमदार ने इस अवसर पर कहा कि भारत और नेपाल के बीच अपने आप में अलग ढंग के संबंध हैं और  इस समारोह के जरिये लेखकों और रचनात्मक क्षेत्र में काम करने वालों के बीच एकजुटता आएगी। इस उत्सव में भारत से पच्चीस और नेपाल के पिचहत्तर प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर हिन्दी, नेपाली, थारू, अवधी, लिम्बू, राई और मैथिली भाषाओं में कविताएं पढी जाएंगी। इसके अलावा भारत और नेपाल के संबंधों तथा हिमालय क्षेत्र से संपर्कों के बारे में विचार विमर्श भी किया जाएगा। इस समारोह को सार्क लेखकों और साहित्य संबंधी प्रतिष्ठान, भारतीय दूतावास और बी पी कोइराला प्रतिष्ठान ने मिलकर आयोजित किया है।
-----
 भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा एकदिवसीय क्रिकेट मैच आज मोहाली के पंजाब क्रिकेट एशोसियेशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ताजा समाचार मिलने तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में पांच ओवर में एक विकेट पर १८-रन बना लिये हैं।
-----
 डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की सायना नेहवाल और आनंद पवार तथा वी डीजु और ज्वालागुटा की जोड़ी आज दूसरे दौर के अपने अपने मैच खेलेंगी। वरीयता क्रम में चौथे नम्बर की खिलाड़ी सायना नेहवाल का मुकाबला महिलाओं के सिंगल्स में चीनी ताईपेई की जू यिंग ताई से होगा। आनंद पवार विश्व के नम्बर एक खिलाड़ी मलेशिया के ली चोंगवेई से पुरूषों के सिंगल्स में भिडेंगे। मिक्स्ड डबल्स में वी डीजु और ज्वालागुटा ब्रिटेन के क्रिस एडकॉक और स्कॉटलैण्ड की इमोजिन बेंकियर से खेलेंगे। कल अजय जयराम और ज्वालागुटा तथा अश्विनी कोनप्पा की जोड़ी पहले ही दौर में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई थी।
-----
 चौथी एशियाई एयरगन शूटिंग चैंपियनशिप में भारत ने कल पुरूषों की तथा दस मीटर एयर राइफल टीम प्रतियोगिता में रजत पदक जीता। भारत के अभिनव बिन्द्रा ने पुरूषों की दस मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में ये पदक दिलाया। स्वर्ण पदक चीन को मिला। इस प्रतियोगिता का कांस्य भी भारत क सत्येन्द्र सिंह को मिला। पिछले साल दिल्ली के राष्ट्रमण्डल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले गगन नारंग सातवें स्थान पर रहे। दस मीटर की एयर राइफल टीम प्रतियोगिता में अभिनव बिन्द्रा, सत्येन्द्र सिंह और गगन नारंग ने रजत पदक हासिल किया। चीन को स्वर्ण और ईरान को कांस्य पदक मिला।  महिला वर्ग में भारत की कोई भी निशानेबाज फाइनल में नहीं पहुंच सकी।
-----
 रामकृष्ण मठ और मिशन के उपाध्यक्ष स्वामी प्रमेयानंदा का आज सुबह कोलकाता में देहान्त हो गया।  वे ७९ वर्ष के थे। वे कुछ समय से बीमार थे। उनका अन्तिम संस्कार कल बेलूर मठ में किया जायेगा।
--------
 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों यानी आईआईटी में दाखिला पाने के इच्छुक छात्रों को अपनी प्रवेश परीक्षा में प्रत्येक विषय में न्यूनतम निर्धारित अंक हासिल करने होंगे । आईआईटी के संयुक्त प्रवेश बोर्ड ने बताया कि साल २०१२ से आवेदकों को हर विषय में कम से कम दस प्रतिशत अंक और कुल ३५ प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे तभी उन्हें सामान्य रैंक सूची में शामिल किया जाएगा। देश के १५ आईआईटी में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए आईआईटी-जेईई नाम से साझा प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। बोर्ड ने अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्गों के छात्रों को न्यूनतम प्रतिशत में छूट देने का भी फैसला किया है।
-----
 जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा ने सम्पन्न लोगों से कहा है कि वे अनाथ और निराश्रित बच्चों तथा कम सुविधा प्राप्त वर्गों के कल्याण के प्रयासों में सहयोग दें। सोपोर में दार-उल-सलाम बालगृह का उद्घाटन करने के बाद राज्यपाल ने ये विचार व्यक्त किए। इस बालगृह को जम्मू कश्मीर पैट वेलफेयर सोसायटी ने स्थापित किया है। शुरू में इस संगठन द्वारा सात से दस वर्ष तक के दो सौ अनाथ और निराश्रित बच्चों को इस बालगृह में रहने और खाने-पीने की निःशुल्क सुविधा प्रदान की जाएगी। संस्था इन बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था भी करेगी।
    -------
 कश्मीर घाटी में राज्य सरकार के पर्यटन विभाग ने पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विश्व प्रसिद्ध डल झील में शिकारा उत्सव का आयोजन किया है। लोग काफी उत्साह केक साथ इसमें शामिल हो रहे हैं।
20th  October, 2011
THE HEADLINES:
  • Centre announces a 15-member expert committee to allay fears of locals over safety and environmental concerns of the Kudankulam Nuclear Power Project in Tamil Nadu.
  • The current fiscal deficit of 4.6 per cent is within managable limits, says , PM's Economic Council, Chairman C. Rangarajan.
  • Tamil Nadu Chief Minister Jayalalita appears before the Lokayutka Special Judge in Bengaluru in connection with disproportionate assets case against her.
  • Metro starts operation in Bengaluru.
  • Nepal Prime Minister Babu Ram Bhattarai arrives in New Delhi on a four day visit to India.
  • Food inflation again climbs to double digits at 10.60 per cent for the week ending October 8.
  • Sensex loses more than 270 points in afternoon trade; Rupee depreciates 43 paise to 49 rupees 58 paise against the US dollar.
  • England wins toss; Elects to bat against India in the third One Day International match at Mohali.
{}<><><>{}
The Centre today announced setting up of a 15-member group of experts over the Kudankulam nuclear plant project to allay the fears of the locals and the Tamil Nadu government. An announcement to this effect was made by the minister of state in the Prime minister's office V Narayansamy in New Delhi. On his way back from Pretoria, Prime Minister Dr Manmohan Singh had last night said that the committee promised by him to convince stakeholders in the Kudankulam nuclear power project would be set up. The group of experts from various disciplines such as radiation safety, reactor safety, oncology, fisheries and nuclear waste management has been formed. The group will interact with the local population in and around Kudanakulam in Tamil Nadu where two 1000 Mega Watt nuclear power plants built with Russian collaboration are in advanced stages of completion. The project ran into problem as it approached final stages of commissioning as concerns were raised over environmental impact and fears of radiation in the wake of the Fukushima accident in Japan. Tamil Nadu Chief minister J Jayalalitha had said that her government was firm on suspension of the work on the controversial project till people's concerns were addressed. The Prime minister in his letter to Ms Jayalalitha earlier this month had said the government will address the concerns of all the stakeholders over the environment the safety of the atomic energy plant.
{}<><><>{}
The Karnataka High Court has begun hearing of the bail plea of former Chief Minister B.S. Yeddyurappa in corruption cases against him. Yeddyurappa was shifted to Bangalore Central jail from the Victoria Hospital yesterday. Earlier he was undergoing treatment for backache and chest pain at the Jayadeva Institute of Cardiology since Sunday. Yeddyurappa who is under judicial custody was denied bail in two cases filed in connection with alleged irregularities in land de-notification and was sent to prison last Saturday.
{}<><><>{}
The Chairman of Prime Minister's economic Advisory Council (PMEAC) C. Rangarajan has said that the current fiscal deficit is still within manageable limits. He said that there is no problem in managing the deficit as there was sufficient capital inflow to cover current account deficit which is 4.6 percent. He was addressing the media in New Delhi today on the second day of Economic Editors' Conference.
Byte of Rangrajan-1
Deficit still reminds at a high level and it is going to be a Herculean task art to keep it even at the budged level. So to that extend a fiscal policy is not polling its weights in terms of containing inflation and therefore the responsibility falls on monetary policy.
Speaking on inflation, Mr. Rangarajan said that high growth rate does not mean high inflation. He said all policy instruments should be used to re-anchor inflation expectations. Expressing concern on not achieving the projected growth rate of 8.2 per cent for the current fiscal, Mr.Rangarajan said it will be close to eight percent. He said the lower growth rate of agriculture which was projected at 6.6 percent, is another cause of concern.Mr. Rangarajan said that the fall in agriculture growth can create distortion in economic growth. He said that it must grow at the rate of four percent annually to ensure food security and reduce poverty. He said that the industrial growth rate will also be less than the projected growth rate of seven percent. He was, however, optimistic that the services growth rate will remain same at ten percent.
Byte of Rangrajan-2
The economy advisory council submitting its first report in July that projected the growth rate 8.2 per cent for 2011-12 perhaps the agriculture growth rate will be stronger that than what we are originally expected but the industrial growth rate will be lower that was it in earlier indicated and the services sector growth rate may remind more or less at the same level. Therefore we expect that the growth rate in the current year will be close to 8 per cent.
Mr. Rangarajan said that economy must grow to enable raising of living standards of people. He said that if the economy keeps growing at the rate of 8 to 9 percent by 2025, the per capita income of people will rise to two thousand dollars from the present 1600 dollars. Without growth no employment could be provided. He said that the development must be inclusive, help reduce poverty and environment friendly. He asserted that equity and growth must be weaved together to produce a coherent pattern of development. In reply to a query on Subsidy on diesel,Mr. Rangarajan advocated containing of subsidy and allowing the oil marketing companies to mitigate huge under-recoveries on diesel. He said that there needs to be a policy decision and it will be too late to allow these companies to raise the prices after inflation comes down. He said the companies may be allowed to raise the prices as soon as headline inflation begins coming down.
{}<><><>{}
Tamil Nadu Chief Minister Jayalalithaa arrived in Bangaluru this morning to appear in a special court in connection with the disproportionate assets case against her. Jayalalithaa arrived by a special aircraft from Chennai and landed at the Hindustan Aeronautics Limited airport. She immediately proceeded to attend the court proceedings at Parapana Agrahara on city outskirts. The Supreme Court had yesterday rejected her plea for postponing the hearing in the case against her by a few days and asked her to appear before the special court. The direction was issued after Karnataka government assured the apex court of her security. Jayalalitha is facing allegations that she acquired assets worth about Rs.66 crore rupees disproportionate assets during her tenure as Chief Minister between 1991 and 1996.
{}<><><>{}
In Karnataka, Bengaluru Metro rail was flagged off this morning by Union Urban Development Minister Kamal Nath. Railway Minister Dinesh Trivedi, Minister of State for Railways K H Muniyappa were also present on the occasion. Opposition leader in Rajya Sabha Arun Jaitely, Karnataka Chief Minister Sadanand Gowda attended the function. The metro connects Byappanahalli to Mahatma Gandhi Road, a distance of over seven kilometers. Four trains with three coaches each will operate with 10 to 15 minutes frequency from both the direction and can take 1000 passengers in each trip. When complete the metro will have two corridors. The first phase will cover 42.3 km across the city, with 18.1 km on east-west corridor and 24.2 km on north-south corridor, including 8.8 km underground in the city centre.
{}<><><>{}
In Puducherry, the ruling N. R. Congress has retained the Indira Nagar Assembly constituency where by election was held on the 13th of this month. The ruling party candidate Thamizhselvan defeated his nearest rival A.K.D Armugham of Congress party by a margin of 8046 votes. The AIADMK candidate Mr Bhaskaran finished third. Five candidates including Mr Bhaskaran lost their deposit. Our correspondent reports that the victory for the ruling party is significant as its strength in the 30 member assembly goes up to 15. The party has ensured a simple majority in the assembly as it is supported by an independent candidate. The by election was necessitated as the Indira Nagar seat was vacated by Chief Minister Mr. N.Rangaswamy who had contested in two constituencies and won both, in the Assembly elections held in April this year.
{}<><><>{}
In Tamil Nadu, the ruling AIADMK has retained the Tiruchirapalli West Assembly seat for which bypoll was held on the 13th of this month. AIADMK’s M. Paramjothy defeated his nearest rival DMK’s K N Nehru by fourteen thousand seven hundred and eighty seven votes. Paramjothi polled sixty nine thousand twenty nine votes and K N Nehru got fifty four thousand two hundred and forty two votes in the byelection. Fourteen candidates have lost their deposits in this election. With this the number of AIADMK MLAs have increased to 150 in Tamil Nadu assembly. The seat had fallen vacant as the sitting MLA and State Environment Minister Mariampichai died in a road accident near Padalur on May 23.
{}<><><>{}
In Kerala, LDF opposition walked out of the State Assembly twice today protesting against the ruling UDF government on two different issues. Seeking permission for an adjournment motion, opposition member K K Lathika demanded reinvestigation of suicide by two young girls in Kozhikode during 1996. She blamed that the suicide is linked to the controversial ice cream parlour sex scandal case. Quoting investigation reports and statements of girls' relatives Chief Minister Oommen Chandy clarified that the suicide is in no way linked to ice cream parlour case. Least satisfied with the reply opposition leader V S Achuthanandan alleged that the government is trying to shield some powerful persons and walked out of the house in protest. Later, the opposition staged a second walk out when the Chief Minister did not place kozhikode firing incident report by Additional Chief Secretary on the table of the house.
{}<><><>{}
The Director General, Border Security Force, Mr. Raman Srivastava reviewed the situation along Indo-Pak international border at Jammu yesterday. Mr. Srivastava who was on a two-day visit to Jammu Division also reviewed infiltration attempts from across the border during a high level meeting held at the Jammu Frontier Headquarters. Lauding the troops for performing duties efficiently on the border, Mr. Srivastava hoped that they would continue to maintain high surveillance on the border and ensure that the anti-national elements do not manage to intrude into this side.
{}<><><>{}
The Prime Minister of Nepal Babu Ram Bhattarai has arrived in New Delhi on a four day visit to India. During his stay in the national capital, he will hold delegation level talks with the Prime Minister Dr. Manmohan Singh on a host of issues. He will call on the President and the Vice President and exchange views on issues of mutual interest with Finance, Home and Defence Ministers besides the Leader of the Opposition in the Lok Sabha. Strengthening the bilateral cooperation in security and defence areas apart from focusing on greater partnership to realize full potential of bilateral trade will be at the centre of the deliberations. Ahead of his visit to India, Mr. Bhattarai told AIR that Nepal will seek to strengthen, power transmission lines to meet power shortage in the Himalayan nation. He made it clear that various ongoing Indian power projects in Nepal will continue and the visit will further strengthen the partnership between the two countries. Our correspondent adds that the ongoing peace process is also expected to figure prominently in his talks with the Indian leaders.
{}<><><>{}
Food inflation entered double digits again after a gap of a month-and-a-half and stood at 10.60 per cent for the week ending October 8. Food inflation, as measured by Wholesale Price Index, stood at 9.32 per cent in the previous week. The rate of price rise of food items stood at 15.72 per cent in the corresponding week of 2010. As per data released by the government today, vegetables became 17.59 per cent more expensive year-on-year during the week ended October 8. Fruits grew dearer by 12.39 per cent, milk by 10.80 per cent and eggs, meat and fish by 14.10 per cent on an annual basis. However, onions became 11.27 percent cheaper and wheat prices were down 0.18 per cent during the week under review.
{}<><><>{}
The Sensex at the Bombay Stock Exchange fell 200 points, or 1.2 per cent, to slip below the 17,000 mark, at 16,885, in opening trade, today, dragged down by fears of an interest rate hike, and weak global markets. Later, after losing more than 330 points at one stage, the Sensex stood 276 points, or 1.6 percent in negative territory, at 16,809 a short while ago. Other regional markets in Japan, China, Hong Kong, Indonesia, South Korea, Taiwan and Singapore were down by between 1 percent and 2.4 percent, today, on investor caution ahead of a key European leaders' summit at the weekend. Across on Wall Street, the Dow Jones Industrial Average had slipped 0.6 per cent, overnight.
{}<><><>{}
The rupee depreciated by 43 paise to 49 rupees 58 paise against the the dollar in early trade today. The rupee had strengthened by 14 paise to close at 49.16 rupees against the American currency in the previous session.
{}<><><>{}
A US court today allowed the media outlets access to parts of the video tapes, which were played during the trial of LeT operative David Headley's childhood friend and 26/11 attacks co-accused Tahawwur Rana. US District court Judge Harry D Leinenweber ruled that only portions of the tape that were played in court will be allowed to be accessed by the media. American media outlets had filed the motion demanding access to behind-the-scene video tapes of FBI interrogation of Mumbai attacks plotter Pakistani-American Headley.
{}<><><>{}
U.S. Secretary of State Hillary Clinton is in Afghanistan in a bid to reinvigorate political efforts to resolve the conflict in the country and to reassure Afghanistan of the U.S. commitment even after the planned withdrawl of U.S. troops by the end of 2014. Ms. Clinton reached Kabul on an unscheduled visit last night. Reports say Ms. Clinton is to meet Afghanistan President Hamid Karzai. Her visit comes amid increasing insurgent activities in Afghanistan and positioning of large number of NATO troops on the eastern Afghanistan-Pakistan border.
{}<><><>{}
Union Health Minister Ghulam Nabi Azad is visiting Gorakhpur in Uttar Pradesh amidst growing number of cases of encephalitis. He will review the situation with the health officials of the district. Official sources said Mr. Azad will visit the hospitals to take stock of the situation. In eastern Uttar Pradesh as eight more people have succumbed to the viral disease during last 24 hours in the region. Around three hundred encephalitis patients are being treated in different hospitals of the region while maximum 257 patients are admitted in BRD Medical College Hospital, Gorakhpur. AIR correspondent reports that a total of 473 patients have died due to various forms of encephalitis this year in the eastern UP alone. Stray cases of Japanese Encephalitis have also been reported from Central and Terai regions.
{}<><><>{}
Mr.Udhay Kumar Verma today took over as secretary in the Ministry of Information and broadcasting . Prior to this appointment, Mr.Varma was serving as secretary in the Micro, Small and Medium Enterprises Ministry. Mr. Verma had earlier served as special secretary and additional secretary in the I&B Ministry. He succeeds Raghu Menon, who retired in September 2011, Varma is a 1976-batch senior Indian Administrative Service Officer from the Madhya Pradesh cadre.
{}<><><>{}
In Kashmir valley, the state department of tourism has organised a Shikara festival at the world famous Dal Lake to attract more tourists.
{}<><><>{}
In cricket, visitors England have won the toss and opted to bat against India in the third one day international cricket match at the Punjab Cricket Association Stadium in Mohali. The hosts are currently leading the 5-match series 2-0 and will today look to seal the series with a victory. After winning the first 2 ODI's in devastating fashion, Skipper Mahendra Singh Dhoni has decided to stick to the same playing eleven in this match as well. Alistair Cook led England is also unchanged. According to the stadium's pitch curator Daljeet Singh, the pitch will be a bowler friendly track, which will favour the seamers. With a three-tier security system, 1,200 policemen have been deployed in and around the stadium for today's day-night encounter. In August this year, Team India had failed to win a single match in their tour of England.
{}<><><>{}
In Shooting, India yesterday bagged a silver medal in the Men's as well as Team 10-metre Air Rifle event at the fourth Asian Airgun Shooting Championships in Sulaibia near Kuwait City. Abhinav shot 594 in the qualifying and 103.6 in the finals to bag a Silver in the Men's 10-metre air rifle event. The Gold went to Zhu Qinan of China who ended 2.6 points ahead of Bindra. Qinan had shot 598 points in the qualifications. The Bronze also went to India, with Satyendra Singh scoring 593 in the qualifying and 103.7 in the finals. In the 10-metre air rifle team event, the team of Abhinav Bindra, Satyendra Singh and Gagan Narang totalled 1,779 points, to settle for a silver medal. China, totalled 1,786 points to claim Gold, while the Bronze went to Iran. In the Women's category, India was below par as none of the shooters made it to the finals.
{}<><><>{}
Indian shuttlers Saina Nehwal, Anand Pawar and the duo of V. Diju and Jwala Gutta will today play their respective second round matches in the Denmark Open Badminton tournament at Odense. Fourth seeded, Saina will lock horns with Tzu Ying Tai of Chinese Taipei in the Women's Singles event, while Anand Pawar will face World Number One Lee Chong Wei of Malaysia in the Men's Singles competition. In mixed doubles, the duo of V. Diju and Jwala Gutta will take on the pair of Briton Chris Adcock and Imogen Bankier of Scotland. Other Indian shuttlers, Ajay Jayaram and the duo of Jwala Gutta and Ashwini Ponnappa yesterday crashed out of the tournament in the opening round of their respective competitions.
{}<><><>{}
The Minority Affairs Ministry today said that the 7 States have utilized over 60 percent of the total Funds till September of this year, which was released to them under Multi Sector Development Programme, MSDP, for the Welfare of Minorities. An official release issued in New Delhi said that Jammu and Kashmir topped among them which has utilized over 74 percent of the allocated fund of about six crore rupees. Five other States including Odisha, Madhya Pradesh, Jharkhand, Karnataka West Bangal and Haryana have also reported over 60 percent expenditure of the fund released to them. The average percentage of the expenditure of the 20 States under this Programme is about fifty percent. MSDP is a Special Area Development Programme for the welfare of the Minorities. It has been implemented in 90 Minority Concentration Districts identified on the basis of substantial minority population and relative backwardness.

२०.१०.२०११
२०४५
मुख्य समाचार:-
  • लीबिया की राष्ट्रीय अंतरिम परिषद का दावा-अपदस्थ नेता कर्नल गद्दाफी आज सिरते में मारे गए।
  • नेपाल के प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई कल प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से शिष्टमंडल स्तर की बातचीत करेंगे। परस्पर सहयोग, व्यापार, रक्षा संबंधी मामलों पर मुख्य रूप से चर्चा।
  • तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता बेहिसाब संपत्ति के मामले में बयान देने के लिए बंगलोर में लोकायुक्त के विशेष जज के सामने पेश।
  • कर्नाटक उच्च न्यायालय ने बी एस येडियुरप्पा की जमानत याचिका पर सुनवाई कल तक टाली।
  • खाद्य मुद्रास्फीति आठ अक्तूबर को समाप्त सप्ताह में दस दशमलव छह-शून्य प्रतिशत हुई।
  • सेंसेक्स १४८ अंक गिरकर १७ हजार के नीचे हुआ।
  • तीसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंगलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए २९९ रन का लक्ष्य रखा।
------
लीबिया के अपदस्थ नेता मुअम्मार गद्दाफी आज अपने गृहनगर सिरते में मारे गए। लीबिया की राष्ट्रीय अंतरिम परिषद के सूत्रों के अनुसार कर्नल गद्दाफी सिरते से भागने के प्रयास में मारे गए। इस शहर पर सत्तारूढ़ परिषद के सैनिकों ने धावा बोला था। एक अन्य खबर में कहा गया है कि कर्नल गद्दाफी एक काफिले पर नाटो के हवाई हमले में मारे गए। वे इस काफिले के साथ भाग रहे थे। ब्यौरे के साथ हमारे संवाददाता।

४२ सालों से लीबिया में निरंकुश शासक की तरह काम करने वाले मुआम्महम्मद अल गद्दाफी ने सोचा भी नहीं था कि उनका अंत सिरते में उनके ही घर में होगा। वहां से भागने की कोशिश में गद्दाफी लीबिया के अंतरिम परिषद एनटीसी के लड़ाकों के हाथों मारे गए। इसके पहले खबर आई थी कि नाटो के हवाई हमलों में उन्हें निशाना बनाया गया। अब मौजूदा सरकार के मुख्यिा मुस्तफा अब्दुल अली और प्रधानमंत्री मोहम्मद जबरील के पास मौका है वो अपने युद्ध की मार को झेल रहे देश को पटरी पर लाएं और लोकतांत्रिक प्रक्रिया की शुरूआत कर सकें।अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार
------
नेपाल के प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई ने भारत और नेपाल मैत्री को मजबूत बनाने पर जोर दिया है। आज नई दिल्ली में उन्होंने सबके सहयोग से चलने वाले लोकतंत्र पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नेपाल एक लोकतांत्रिक देश है, लेकिन देश में असली लोकतंत्र तभी आयेगा, जब इसमें महिलाओं, पिछड़े वर्गो और दलितों की बराबर की साझेदारी होगी।
भारत यात्रा पर आए नेपाल के प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई, प्रधानमंत्री मनमोहन ंिसह के साथ कल प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत करेंगे। दोनों देशों के बीच सुरक्षा और संरक्षा के क्षेत्रों में आपसी सहयोग के अलावा द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने के बारे में विशेष रूप से बातचीत होगी। दोनों नेताओं की बातचीत में नेपाल में चल रही शांति प्रक्रिया पर भी प्रमुख रूप से चर्चा होने की संभावना है।

नई दिल्ली में अपने प्रवास के दौरान श्री भट्टराई राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील और उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी के अलावा वित्त, गृह और रक्षा मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे और आपसी हितों के मुद्दों पर बातचीत करेंगे। वे लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज से भी भेंट करेंगे।
------
भारत दौरे पर आये फ्रांस के विदेश मंत्री आलैं जु+पे और विदेश मंत्री एस एम कृष्णा के बीच आज नई दिल्ली में हुई बैठक में असैन्य परमाणु सहयोग पर विशेष रूप से चर्चा हुई। श्री जु+पे ने आश्वासन दिया कि महाराष्ट्र में जैतापुर में प्रस्तावित परमाणु संयंत्र में सुरक्षा के सभी मानकों को कड़ाई से लागू किया जायेगा।
विदेश मंत्री के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में फ्रांस के विदेश मंत्री ने कहा कि उनका देश असैन्य परमाणु क्षेत्र में अपने सभी सुरक्षा उपायों की जानकारी भारत को देने के लिए वचनबद्ध है। दोनों नेताओं ने अगले महीने फ्रांस में कान में होने वाले जी-२० देशों के शिखर सम्मेलन से पहले दुनिया की वित्तीय स्थिति पर भी विचार विमर्श किया। श्री कृष्णा ने फ्रांस से भारत में अधिक निवेश के लिए कहा।

हमने फ्रांस की कम्पनियों को भारत में खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों, अत्याधुनिक टेक्नोलोजी, पर्यावरण से संबंधी टेक्नोलोजी तथा बुनियादी ढांचा क्षेत्र में अधिक से निवेश करने का आग्रह किया है।
------
स्वीडन के विदेश मंत्री कार्ल बिल्डट ने आज दिल्ली में विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा के साथ व्यापक रूप से द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत की। अपनी तीन दिवसीय भारत यात्रा के दौरान श्री बिल्डट आज ही दिल्ली पहुंचे। वह कल मुंबई पहुंचे थे।
------
अमरीकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने पाकिस्तानी नेताओं से आतंकवादियों के खिलाफ अपने देश में लड़ाई तेज करने को कहा है। आज काबुल में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई के संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान की समस्या के समाधान की प्रक्रिया में पाकिस्तानी लोगों को भी हिस्सा बनाया जाना चाहिए।
श्रीमती क्लिंटन ने कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में अमरीका, अफगानिस्तान और पाकिस्तान को मिलकर काम करना चाहिए। हमारे संवाददाता की एक रिपोर्ट।

अमरीकी विदेश मंत्री हिलेरी क्विंटन ने पाकिस्तान को साफ संदेश दिया है उसे अपने यहां आतंकवादियों के खिलाफ कार्यवाई करके आतंकवाद के विरूद्ध संघर्ष की अगुवाई करनी होगी। अफगानिस्तान में हाल के आतंकी हमलों की जांच से यह बात साफ हो गई है कि आतंकियों के तार पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं। कई मामलों में संदेह की सुई पाकिस्तनी खुफिया एजेंसियों की ओर इशारा करती रही है। हालांकि पाकिस्तान ने इससे हमेशा इंकार किया है। मगर अब आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात कहकर अमरीका ने पाकिस्तान को यह साबित करने का एक और मौका दे दिया है वह सरकारी तौर पर आतंकवाद को संरक्षण नहीं दे रह  राजेन्द्र उपाध्याय आकाशवाणी समाचार काबुल
------
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री जे० जयललिता आज बंगलौर में लोकायुक्त के विशेष न्यायाधीश बी० एम० मल्लिकार्जुनैया के सामने आय से अधिक सम्पत्ति मामले में पेश हुईं। बचाव पक्ष के वकील ने बताया कि न्यायाधीश ने सुश्री जयललिता से आज ३७९ सवाल पूछे, जिनका जवाब देने का सिलसिला कल भी जारी रहेगा। वर्ष-२००३ में इस मामले को बंगलोर स्थानान्तरित करने के बाद वे पहली बार बंगलोर के विशेष न्यायाधीश के समक्ष हाजिर हुईं। उन पर ६६ करोड़ रुपये की सम्पत्ति जमा करने का आरोप है जो १९९१ से १९९६ के बीच मुख्यमंत्री रहते हुए उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक है।
------
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी० एस० येडियुरप्पा की अंतरिम जमानत की सुनवाई कर्नाटक उच्च न्यायालय ने कल तक के लिए टाल दी है। येडियुरप्पा ने जमीन अधिग्रहण की अधिसूचना को गलत इरादे से रद्द करने के दो मामलों में उनकी जमानत की अर्जी नामंजूर करने के निचली अदालत के फैसले के खिलाफ अपील की है।

हमारे संवाददाता ने बताया है कि येडियुरप्पा को २२ अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में रखा गया है।

येदियुरप्पा के पक्ष में आज उनके वकील उदय ललित ने वकालत की कि उनके मुव्वाकिल को लैड डिनोटिफिकेशन से कोई फायदा नहीं पहुंचा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री होने के नाते उन्हें लैड डिनोटिफिकेशन करने का अधिकार था। ललित अपने मुव्वकिल की सफाई में कर रहे बयान को कल समाप्त करने की संभावना है। उसके बाद विरोध में सिराजिन बाशा के वकील अपना प्रस्ताव रखेंगे। येदियुरप्पा को अक्टूबर २२ तारीख तक न्यायिक हिरासत में रखा गया है। उच्च न्यायालय का निर्णय न्याययिक हिरासत पर अपना परिणाम डाल पायेंगा या नहीं देखना होगा।
सुधिन्द्रा आकाशवाणी समाचार बंगलुरू
------
सीबीआई ने आय से अधिक सम्पत्ति मामले में आज हैदराबाद में कड़प्पा से लोकसभा सांसद वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी की सम्पत्ति की जांच की। सीबीआई के अधिकारियों का दल आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाई. एस. राजशेखर रेड्डी के बेटे जगनमोहन रेड्डी के मकान की लागत का मूल्यांकन करने आज उनके निवास पर पहुंचा।
------
केंद्र ने कुडनकुलम परमाणु संयंत्र परियोजना के बारे में स्थानीय लोगों और तमिलनाडु सरकार की आशंकाओं को दूर करने के लिए पन्द्रह सदस्यों के एक विशेषज्ञ समूह के गठन की घोषणा की है। इस दल में पर्यावरणविदों, विकिरण सुरक्षा, रिएक्टर डिजाइन और सुरक्षा, नियामक पहलुओं और कचरा प्रबंधन के विशेषज्ञों, कैंसर से बचाव के उपायों, समुद्र वैज्ञानिकों, मत्स्य पालन विशेषज्ञों और भूकंप वैज्ञानिकों को शामिल किया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी नारायणसामी ने नई दिल्ली में आज यह घोषणा की।
------
कांगे्रस ने कहा है कि संसद के शीतकालीन सत्र में एक मजबूत और कारगर लोकपाल विधेयक लाने के लिए सरकार विभिन्न पक्षों के साथ व्यापक विचार विमर्श कर रही है। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने आज नई दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि बातचीत सही दिशा में चल रही है। उन्होंने कहा कि समिति अगले महीने के पहले हफ्‌ते में टीम अन्ना के सदस्यों के साथ और विचार विमर्श करेगी।
------
तमिलनाडु में तिरूचिरापल्ली पश्चिम विधानसभा सीट, सत्तारूढ़ अन्ना डीएमके पार्टी ने फिर जीत ली है। पार्टी उम्मीदवार एम परमज्योति ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी डीएमके पार्टी उम्मीदवार के.एन. नेहरू को १४ हजार सात सौ से अधिक वोटों से हराया।
उधर, पुड्डुचेरी में इंदिरा नगर विधानसभा सीट पर सत्तारूढ़ एन.आर. कांग्रेस के उम्मीदवार तमिल सेलवन जीत गए हैं। उन्होंने कांग्रेस के ए० के० डी० अरूमुगम को आठ हजार से अधिक वोटों से हराया।
------
योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलूवालिया ने आशा व्यक्त की है कि इस वित्त वर्ष में आर्थिक विकास दर धीमी होने के बावजूद अगले वित्त वर्ष से शुरू होने वाली बारहवीं पंचवर्षीय योजना की सम्भावनाएं उज्ज्वल हैं। आज नई दिल्ली में आर्थिक संपादकों के सम्मेलन के दौरान उन्होंने कहा कि अगली योजना के लिए लक्षित नौ प्रतिशत की विकास दर अपने आप प्राप्त नहीं हो जायेगी, बल्कि उसके लिए कठिन प्रयास करने होंगे। श्री आहलूवालिया ने कहा कि लक्षित विकास दर हासिल करने के लिए अन्य बातों के अलावा बुनियादी ढांचा, ऊर्जा, भूमि और जल प्रबंधन तथा शहरीकरण पर विशेष ध्यान देगा। उन्होंने कहा कि इन सभी कार्यो की जिम्मेदारी ज्यादातर राज्य सरकारों की है।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के अध्यक्ष नन्दन निलेकणी ने कहा कि आधार संख्याओं के जरिए गरीब और कमजोर वर्गो के लोगों को सेवाएं प्राप्त करने में आसानी होगी।

संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी नीति का मुख्य उद्देश्य २०२० तक ३० करोड़ डॉलर का राजस्व प्राप्त करना और एक करोड़ अतिरिक्त जनशक्ति के पूल के निर्माण के साथ-साथ आम आदमी के लिए अनिवार्य ई-प्रशासन की व्यवस्था करना है।
------
खाद्य मुद्रास्फीति लगभग डेढ़ महीने बाद फिर दहाई के अंक में आ गई है। आठ अक्टूबर को समाप्त हुए सप्ताह में ये दस दशमलव छह शून्य प्रतिशत हो गई जो इससे पहले के हफ्‌ते में नौ दशमलव तीन दो प्रतिशत थी ।
------
बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स १४८ अंक गिरकर फिर १७ हजार के स्तर से नीचे १६ हजार ९३७ पर बंद हुआ। खाद्य मुद्रास्फीति में बढ़त से ब्याज दरों में वृद्धि की संभावनाओं से जुड़ी चिंताओं और वैश्विक बाजारों में गिरावट का भी असर बाजार पर दिखाई दिया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्‌टी ४७ अंक गिरकर पांच हजार ९२ पर आ गया। सोना दिल्ली में २५५ रुपये सस्ता होकर २६ हजार ५६५ रुपये प्रति १० ग्राम पर आ गया। चांदी एक हजार एक सौ रुपये लुढ़कर ५२ हजार २०० रुपये प्रति किलो दर्ज हुई।
------
मोहाली में तीसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए २९९ रन की चुनौती दी है। ताजा समाचार मिलने तक भारत ने ......३३ वें.......... ओवर में ..........१........ विकेट पर .......१८५......... रन बना लिए हैं।
------
सायना नेहवाल डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। महिला सिंगल्स के दूसरे दौर में सायना को चीनी ताइपे की जू यिंग तेई ने २१-१९, २१-१३ से हराया। मिक्स्ड डबल्स में ज्वाला गुट्टा और वी दीजू ने अपना मैच जीतकर तीसरे दौर में जगह बना ली है। पुरुष सिंगल्स के दूसरे दौर में आज आनन्द पंवार का मुकाबला मलेशिया के ली चोंगवेई से होगा।
------
सिक्किम की राजधानी गंगटोक में आज राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा के लिए राज्य के अधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक हुई, इसमें फैसला लिया गया कि पिछले महीने के भूकंप में बुरी तरह क्षतिग्रस्त इमारतों को सुरक्षा की दृष्टि से गिरा दिया जाएगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि भूकंप से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए सिक्किम पहुंचा सात इंजीनियरों का केन्द्रीय दल कल सबसे प्रभावित उत्तरी जिले का दौरा करेगा।

सिक्किम में भूकंप पीड़ितों को राहत राशि वितरण में कथित भेदभाव के बर्ताव संबंधित शिकायतें मिलने पर राज्य के सभी जिलाधीशों को इस मामले में उचित कार्यवाही करने और निष्पक्ष समाधान करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। उधर राज्य में एक हजार से भी ज्यादा भूकम्प पीड़ित विनाशकारी भूकम्प के एक महीने बाद भी उनके लिए राज्य सरकार द्वारा स्थापित कुल ५३ राहत शिविरों में दिन गुजारने को विवश हैं। इस बात को गंभीरता से लेते हुए सरकार संबंधी भूकम्प पुर्नवास कार्यक्रम लाने की योजना बना रही है। इसके लिए केन्द्र सरकार के विशेषज्ञों और अभियंताओं की सेवा भी ली जाएगी।अजीत सिंह आकाशवाणी समाचार गंगटोक
------
केरल में वर्षा से हुए नुकसान का आकलंन करने के लिए केन्द्रीय अध्ययन दल आज कोच्चि पहुंच गया। केन्द्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव आर. पी. नाथ के नेतृत्व में आये इस दल ने राज्य की अतिरिक्त मुख्य सचिव निवेदिता पी. हारन और एरणाकुलम तथा अलप्पुजा के जिला कलेक्टरों से बातचीत की ।
------
प्रधानमंत्री ने दीवाली के मौके पर उपहार भेजने वाले लोगों से कहा है कि वे उपहार भेजने के बदले प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में दान दें।

20th October, 2011
THE HEADLINES
  • Libya's ousted leader Col. Moammar Gaddafi killed in Sirte today claims National Transitional Council.
  • Nepalese Prime Minister Babu Ram Bhattarai to hold delegation level talks with Prime Minister Manmohan Singh tomorrow; Bilateral cooperation in trade and defence to be the focus of talks.
  • Tamil Nadu Chief Minister Jayalalitha appears before Lokayuktha special Judge in Bangalore to record her statement in the disproportionate asset case against her.
  • Karnataka High Court adjourns B.S. Yeddyurappa's bail plea till tomorrow.
  • Food inflation enters double digits again; Stood at 10.60 per cent for the week ending October 8.
  • Sensex down by 148 points to close below 17,000 level.
  • England set a target of 299 runs for India in the 3rd one-dayer at Mohali.
<><><>
Ousted Libyan leader Muammar Gadhafi has been killed in his hometown Sirte today. According to National Transitional Council sources, he was killed while trying to flee from Sirte, which was stormed by its fighters. Another version says he was killed when a NATO air strike hit one of the convoys in which he was fleeing. A report from our Correspondent:
"Ruling National Transitional Council leaders broke the new to the world that the deposed Libyan leader, who ruled Libya with an iron hand for over 42 years was shot dead by its fighters while he tried to flee from a hideout in his hometown Sirte. Gaddafi was seriously injured in the shoot out while resisting his arrest and breathed his last in Misrata. The developments came close on the heels of capture of Sirte, Gaddafi’s hometown and the last bastion of forces loyal to him.The turn of events in Libya have brought a huge sigh of relief for the ruling regime in oil rich North African nation. Libya’s National Transitional Council had declared that it won’t claim full victory in the eight month long civil strife till Sirte is wrested and Gaddafi is brought to book. It is time now for the NTC Chairman Mustafa Abdel Jalil, the interim Prime Minister Mahmoud Jibril and their team to rebuild the country and usher in democratic reforms in the civil war ravaged nation.Atul kumar Tiwary, Air News.
<><><>
U.S. Secretary of State Hillary Clinton has called upon Pakistan leaders to fight harder against terrorists within their own country. Addressing a joint press conference with Afghan Presiden Hamid Karzai in Kabul today she said Pakistan people must be part of the process to solve Afghan issue. Announcing the new policy of fight, talk and build Ms. Clinton said the U.S., Afghanistan and Pakistan should fight the war against insurgents unitedly. We have a report from our Correspondent:
"U.S. Secretary of State Hillary Clinton has given a clear message to Pakistan that it must take a lead in the war against terror. Recent terror attacks in Afghanistan have shown that the perpetrators have links with Pakistan based insurgent groups. In many instances the needle of suspension has also pointed towards Pakistan’s intelligence agency, although Pakistan has always denied it. Therefore, by asking to take tough action against insurgents, the U.S. has given Pakistan one more chance to prove that it is not a state sponsor of terrorism. Rajendra Upadhyay AIR NEWS Kabul
<><><>
Nepal Prime Minister Baburam Bhattarai today emphasized on fostering the bond of friendship between the two nations. Addressing media persons in New Delhi, Dr. Bhattarai stressed on the need for participative democracy and said Nepal is a democratic country but real democracy can be achieved only when the democracy is participative, that involves equal participation of women, backward classes and dalits. Lauding achievements of South Asian Forum for Peoples Initiative, Dr. Bhattarai said the scope of the forum is immense. He added that the forum can galvanize in bringing the people of different backgrounds together and express their solidarity for major causes like restoration of peace and championing for equal human rights. The Visiting Prime Minister, who reached on a four day visit to India, will hold delegation level talks with the Prime Minister Dr. Manmohan Singh tomorrow. Strengthening the bilateral cooperation in security and Defence apart from focusing on greater partnership to realize full potential of bilateral trade will be at the centre of the deliberations. Ongoing peace process in Nepal is also expected to figure prominently in the talks.
<><><>
Tamil Nadu Chief Minister J. Jayalalitha appeared before Lokayuktha special Judge B M Mallikarjunaiah in Bangalore today to record her statement in the disproportionate asset case. Senior counsel for Jayalalitha, Kumar informed that Judge sought answers to 379 questions and submission of answers by Jayalalitha will continue tomorrow. Gandhi Bhavan situated in front of Bangalore Central Jail is converted into a temporary court to record her statement. She is appearing before the Special Court in Bangalore for the first time since the case was transferred to Bangalore in 2003.
<><><>
Former Chief Minister of Karnataka B.S. Yeddyurappa’s interim bail plea case was adjourned till tomorrow by the Karnataka High Court today. Yeddyurappa has appealed against lower court order which had rejected his bail in two cases on denotification of land filed by Sirajin Basha. Our correspondent reports that pleading for interim bail to Yeddyurappa, his counsel, Uday Lalith argued that the question of influencing witnesses and tampering evidence did not arise at all.
"The counsel for Yeddyurappa, Uday Lalith argued today that his client has not benefitted from the denotification of land as alleged by the complainant Sirajin Basha. He said Yeddyurappa only exercised the powers vested in Chief Minister to denotify lands and it was the various departments that issued the orders. Lalit is expected to complete arguements tomorrow after which the counsel for complainant, Hanumantharaya will begin his reply. Yeddyurappa is under Judicial custoday till October 22. The extension of custody depends upon the High court order on interim bail. Sudhindra AIR NEWS Bangalore"
<><><>
The Central Bureau of Investigation today examined the assets of Kadapa Lok Sabha Member Y S Jaganmohan Reddy in Hyderabad in the alleged disproportionate assets case against him. A team of officials visited the residence of Jaganmohan Reddy, son of former Chief Minister of Andhra Pradesh Y S Rajasekhara Reddy, for evaluating the cost of his house. Following directions from Andhra Pradesh High Court, the CBI had registered a case against Jaganmohan Reddy under various sections of the Indian Penal Code and Prevention of Corruption Act pertaining to cheating, criminal conspiracy and criminal breach of trust. More from our Correspondent:
"As part of its investigation, the CBI earlier issued notices to the Municipal officials pertaining to the cost of Jagan Mohan house. The CBI had taken up the probe into the alleged disproportionate assets that the Kadapa Lok Sabha Member acquired by doing favours to some companies through conspiracy when his father Y S Rajasekhara Reddy was the Chief Minister of Andhra Pradesh. Earlier, based on the petitions filed by State Textile Minister P Shankar Rao and Telugu Desam Party leader Yerrannaidu, the Andhra Pradesh High Court had directed the CBI to conduct a detailed probe into the alleged corrupt practices of the MP. M S Lakshmi/ AIR NEWS Hyderabad
<><><>
The Deputy Chairman of Planning Commission Mr. Montek Singh Ahluwalia today expressed hope that though the rate of economic growth is slower this fiscal, the prospects are good in 12th Plan beginning next fiscal. Talking to reporters during Economic Editors' Conference in New Delhi today, he said that the targeted growth rate of nine per cent for next plan will not happen by itself but by taking charge of difficulties in achieving it. Speaking on the occasion, the Communication and Information Technology Minister Mr. Kapil Sibal said that the key objectives of the National Policy on Information Technology is to achieve revenue of about 300 million Dollars by the year 2020, to create a pool of ten million additional skilled manpower, mandatory and e-governance to the common man. Mr. Sibal informed that a revenue of 400 billion dollars is also targeted by 2020 in the electronics manufacturing sector while there will be employment generation for 28 million people.
"Current level of tele-density in rural areas is 35 percent and by 2017, we want to make it 60 percent and by 2020, a ,100 percent. We think in terms of long term goals and long term challenges that India faces".
Earlier, Chairman of Prime Minister's economic Advisory Council C Rangarajan said that the rate of price rise would moderate in the coming months on the back of good monsoon and increased availability of foodgrains. He said that high growth rate does not mean high inflation. Mr. Rangarajan said all policy instruments should be used to re-anchor inflation expectations. In reply to a query on the growth prospects of the economy, he said that it would be 8 per cent during the current fiscal, marginally down from its earlier estimate of 8.2 per cent.
<><><>
The Centre today announced setting up of a 15-member group of experts over the Kudankulam nuclear plant project to allay the fears of the locals and the Tamil Nadu government. The group comprises specialists in various areas including environmental science, radiation safety, reactor design and safety, regulatory aspects, waste management, oncology, oceanography, fisheries, thermal ecology, seismology. An announcement to this effect was made by the minister of state in the Prime minister's office V Narayansamy in New Delhi. Mr. Narayanaswamy has said that the rules for the Nuclear Safety have been framed and will soon be put in public domain. In an exclusive interview to All India Radio, he also said that one power plant will be set up in Haryana while another in Rajasthan. The plants are also proposed to be set up in West Bengal and Maharashtra. The locations for these plants have already been identified. The full text of the Minister’s interview can be heard in our Countrywide programme tonight on FM Gold Channel from 9.30 p.m.
<><><>
Union Health Minister Ghulam Nabi Azad today visited Baba Raghav Das Medical College Hospital to review the encephalitis situation in Uttar Pradesh. He said that he will assess the situation in Gorakhpur and adjoining districts during his two-day stay and will decide on central assistance to curb the menace. Meanwhile with three more deaths today, total death toll due to encephalitis has mounted to 474 this year in the eastern region.
<><><>
In Tamil Nadu, ruling AIADMK has retained the Tiruchirapalli West Assembly seat for which bypoll was held on October 13. AIADMK’s M. Paramjothy defeated his nearest rival DMK’s K N Nehru by fourteen thousand six hundred and eighty four votes. In Puducherry, the ruling N. R. Congress has won the Indira Nagar Assembly constituency where by election was held on the 13th of this month.
<><><>
In Sikkim, a high level meeting of the State officials to review the relief and rescue work held in Gangtok today. The meeting has resolved that those buildings in all four districts severely damaged in last month earthquake are to be dismantled as soon as possible to ensure public safety. Meanwhile, the central team comprising seven engineers to asses state damages due to earth quake will proceed towards worst affected north district tomorrow.
<><><>
Food inflation entered double digits again after a gap of a month-and-a-half and stood at 10.60 per cent for the week ending October 8. Food inflation, as measured by Wholesale Price Index, stood at 9.32 per cent in the previous week. The rate of price rise of food items stood at 15.72 per cent in the corresponding week of 2010. As per data released by the government today, vegetables became 17.59 per cent more expensive year-on-year during the week ended October 8th.
<><><>
NEWS FROM THE BUSINESS WORLD.
"The Sensex at the Bombay Stock Exchange dropped 148 points, or 0.9 percent, to again close below the 17,000 mark, at 16,937, as a rise in food inflation sparked fears of interest rate hikes, and as global stock markets fell, today. The Nifty declined 47 points, or 0.9 percent, to 5,092. Stock markets in Japan, China, Hong Kong, Singapore, and South Korea lost between 1 percent and 2.7 percent. Posting its biggest single day fall in four weeks, the rupee weakened 66 paise, to 49.81 against the dollar. Gold dropped 255 rupees, to 26,565 rupees per ten grams in Delhi. Silver plunged 1,100 rupees, to 52,200 rupees per kilo. And U.S. crude oil futures rose 41 cents, to 86.70 dollars a barrel, while Brent crude stood below 110 dollars a barrel. Pradeep Kumar, AIR News"
<><><>
Chasing a victory target of 299 runs set by England, India were 197 for 2 in 35.1 overs in the third one dayer at Mohali when reports last came in. Parthiv Patel was out for 38 while Gautam Gambhir scored 58. Ajinkya Rahane and Virat Kohli were at the crease.
<><><>