Loading

01 July 2011

local sirsa news सिरसा समाचार

कांग्रेस पार्टी ही देश का भला कर सकती है क्योंकि कांग्रेस के पास ही नेता, नियत व नीति है
सिरसा
(1 जुलाई ) कांग्रेस पार्टी ही देश का भला कर सकती है क्योंकि कांग्रेस के पास ही नेता, नियत व नीति है। यह बात आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने श्मशाबाद पट्टी में आयोजित एक जनसभा में कही। श्मशाबाद पट्टी के सरपंच रामानंद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मौजूद सैकड़ों लोगों ने श्री शर्मा का फूल मालाएं पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। श्री शर्मा के साथ मा. राजकुमार वर्मा, हरीश सोनी, पूर्ण गिरधर, संजय शर्मा, प्रवीण मिढ़ा, भोला जैन, संत लाल गुंबर, बृजदान चारन, डा. आजाद केलनिया, मंगत सिंह, सुरजाराम, मंगत राम निराणिया, बलराम निराणियां, युधिष्ठर निराणियां, मदल लाल पूर्व सरपंच रामनगरिया, राय साहब, बलदेव सिंह, शंकर लाल, राम प्रताप, राधेश्याम, आत्माराम, रमेश, जगत राम, मन्नू निराणियां व इकबाल सिंह सहित सैकड़ों लोग भी मौजूद थे। इस मौके पर श्री शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंंद्र सिंह हुड्डा की नेक नियती व चहुंओर हो रहे विकास कार्यों के कारण प्रदेश की जनता खुशहाल है। कांगे्रस सरकार ग्रामीण स्तर पर अच्छा कार्य कर रही है। चाहे वह बिजली की समस्या हो या खेतीबाड़ी के लिए पानी की। सरकार किसानों को गर्मी में दोनों मुख्य जरूरतों को पूरा करवाने के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि आज शिक्षा के मामले में भी कोई गांव पिछड़ा नहीं है। बेरोजगारी की समस्या पर बोलते हुए श्री शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना का लाभ आज हर गांव में मिल रहा है। गरीब तबके के लोगों को बीपीएल कार्ड के जरिये जरूरी वस्तुएं सस्ते दामों पर मुहैया करवाई जा रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र व कांग्रेस शासित प्रदेशों में सरकार अच्छा कार्य कर रही है। बढ़ती मंहगाई में भी कांग्रेस शासित राज्योंं में मूलभूत वस्तुओं पर सब्सिडी प्रदान करके जनता को राहत पहुंचाई जा रही है।

इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी विवाह शगून योजना के तहत 840 लाभपात्रों को 1 करोड़ 92 लाख 15 हजार 100 रुपए की राशि देकर लाभांवित किया
सिरसा
, 1 जुलाई।     जिला कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2010-11 में इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी विवाह शगून योजना के तहत 840 लाभपात्रों को 1 करोड़ 92 लाख 15 हजार 100 रुपए की राशि देकर लाभांवित किया है और मकान अनुदान योजना के तहत 386 लाभपात्रों को 1 करोड़ 93 लाख रुपए की राशि वितरित करके लाभांवित किया गया है।
    यह जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ने बताया कि अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को उनकी लड़की की शादी हेतु 31000 रुपए, अन्य जातियों की लड़की की शादी के लिए 11000 रुपए एवं विधवा औरत की लड़की की शादी के लिए 31000 रुपए की राशि देने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रार्थी का नाम बीपीएल सूची में दर्ज होना चाहिए तथा लड़की की आयु 18 वर्ष तथा लड़के की आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।
    डा. ख्यालिया ने बताया कि इसी तरह से मकान अनुदान योजना का लाभ वहीं व्यक्ति उठा सकता है जो अनूसूचित जाति का प्रमाण पत्र हो तथा मकान कच्चा होना चाहिए और लाभार्थी का नाम बीपीएल सूची में भी शामिल होना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 50 हजार रुपए की राशि दी जाती है।
    उपायुक्त ने बताया कि प्रदेश सरकार ने अपनी नीतियों एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में मानवीय मूल्यों को  तर्जी देते हुए विकास कार्य किए है। प्रत्येक क्षेत्र के विकास के साथ-साथ सरकार ने सामाजिक दायित्व भी बेखूबी निभाते हुए अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्गों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरु की है।
    उपायुक्त ने बताया कि गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले समाज के अन्य लोगों के जीवनस्तर में सुधार लाने के उद्देश्य से अनेक आर्थिक व सामाजिक गतिविधियों को गति प्रदान की गई है। अनुसूचित जाति की विधवाएं, निराश्रित महिलाएं, लड़कियां व मेधावी छात्र-छात्राओं के कल्याण पर विशेष ध्यान दिया गया है। इसी का परिणाम है कि आज इन वर्गों में सामाजिक एवं आर्थिक संपन्नता आई है और विकास की मुख्य कड़ी का हिस्सा बन गए है।
    श्री ख्यालिया ने बताया कि सरकार ने इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी विवाह शगुन योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले अनुसूचित जाति के परिवारों व सभी वर्गों की विधवाओं को उनकी लड़की की शादी के समय दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को 15000 रुपए से बढ़ाकर 31 हजार रुपए व 5100 रुपए से बढ़ाकर 11000 रुपए किया है।   उन्होंने बताया कि जनता के उत्थान के लिए सरकार ने विभिन्न योजनाओं को लागू किया गया है। जानकारी के अभाव में लोग कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा सकते इसलिए योजनाओं की सही जानकारी प्राप्त कर लाभ उठाना चाहिए। 

सिरसा की टीम ने भिवानी को 25 रनों से हरा दिया
सिरसा
। भिवानी में आयोजित हरियाणा स्टेट क्रिकेट अंडर-19 प्रतियोगिता में एक रोचक मुकाबले में सिरसा की टीम ने भिवानी को 25 रनों से हरा दिया। हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित इस मुकाबले में सिरसा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए, जिसमें बल्लेबाज हरदीप और रमनदीप का महत्वपूर्ण योगदान रहा। हरदीप ने 66 गेंदों पर 69 रन बनाए। जबकि रमनदीप ने 25 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाए। भिवानी के गेंदबाज रोशन ने 8 ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट लिये। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए भिवानी की पूरी टीम 38 ओवर में 153 रन पर ऑल आऊट हो गई। भिवानी की तरफ से विशाल ने 42 गेंदों पर 46 रन अर्जित किये। सिरसा के गेंदबाज रमन ने 7 ओवर में 25 रन देकर चार विकेट हासिल किये। वहीं सुनील कंडोला ने 8 ओवर में 26 रन देकर दो विकेट हासिल किये। उल्लेखनीय है कि सिरसा की टीम में 9 खिलाड़ी शाह सतनाम जी क्रिकेट अकादमी के हैं, जिन्होंने अपने खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को विजय दिलाई। टीम की जीत पर हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ. वैद बैनीवाल ने बधाई दी। वहीं टीम के खिलाडिय़ों ने अपनी जीत का श्रेय पूजनीय हजूर पिता संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन मार्गदर्शन को दिया। क्वार्टर फाईनल मैच रोहतक की टीम के साथ होगा।
आर.के. सिरोही 97299-97718

होशियारी लाल शर्मा के निजी कार्यालय पर एक शोक सभा आयोजित
सिरसा
(1 जुलाई ) मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी डॉ. केवी ङ्क्षसह की भाभी मुन्नी देवी के गत दिवस हुए देहांत पर आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा के निजी कार्यालय पर एक शोक सभा आयोजित हुई। इस दौरान दिवंगत आत्मा की शांति के प्रार्थना के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इस मौके पर मा. राजकुमार वर्मा, हरीश सोनी, पूर्ण गिरधर, संजय शर्मा, भोला जैन, पूर्ण चंद गिरधर, संत लाल गुंबर, बृजदान चारन, कृष्ण सिंगला, तिलक चंदेल, संगीत कुमार, प्रवीण मिढा, रवींद्र मलिक, अनिल बांगा, युसूफ खान, जाफर शरीफ , सुखेदव बाजीगर, प्रेम चंद कंबोज, डा. आजाद केलनिया, स. हरदर्शन सिंह, नायब सिंह थिराज, स. रिढपाल सोढ़ी, मोहन लाल पटवारी, संजू बाला एडवोकेट, भालचंद भाटीवाल एडवोकेट, राजरानी जिंदल, वेद सैनी, राजू सेनी सहित अन्य कांग्रेस नेताओंं व कार्यकर्ताओं ने श्रद्धाजंलि अर्पित की।

बाढ़ से निपटने के लिए सभी आवश्यक पुख्ता प्रबंध पहले से ही कर लें
सिरसा,
1 जुलाई।      मानसून के आगमन को ध्यान में रखते हुए बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं से इंकार नहीं किया जा सकता। इसलिए सभी अधिकारी व कर्मचारी अलर्ट रहे और बाढ़ से निपटने के लिए सभी आवश्यक पुख्ता प्रबंध पहले से ही कर लें।
    यह निर्देश जिला उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने आज अधिकारियों की एक बैठक को संबोधित करते हुए दिए। उन्होंने कहा कि जनहित सर्वाेपरि है। इसलिए प्राकृतिक आपदाओं व बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए अभी से कमर कस लें। किसी भी गांव में जान-माल का नुकसान न होने पाए और किसी भी गांव में आबादी क्षेत्र में बाढ़ का पानी नहीं आने दिए जाए।
    बैठक के उपरांत उपायुक्त डा. ख्यालिया ने आज स्वयं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। घग्गर नदी पर बने पुलों व तटबंधों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बाढ़ प्रभावित गांव मुसाहिबवाला, फरवाईकलां, ढाणी, नेजाडेला कलां, पनिहारी, बुर्जकर्मगढ़  आदि का दौरा कर मौजूदा हालात व परिस्थितियों का जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों के खेतों में भी पानी न घुसने पाए इसके लिए भी आवश्यक प्रबंध करें। सभी तटबंधों व पुलों को भी अभी से मजबूत कर दें। उन्होंने कहा कि कोई भी बांध टूटने न पाए और पानी की लीकेज भी न होने पाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति के लिए प्रबंध समय रहते करें।
    डा. ख्यालिया ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे बरसात और बाढ़ के मौसम मेें पशुओं में होने वाली संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए दवाइयों का भंडारण पर्याप्त मात्रा में रखे। इसके साथ-साथ पूरे जिला में विभिन्न बीमारियों के बचाव के लिए पशुओं का टीकाकरण करवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से कहा कि जहां भी स्थाई व अस्थाई पंप हाउस स्थापित किए गए हैं उनमें बिजली कनैक्शन आदि का समुचित प्रबंध करें और यह भी कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी जरूरत पडऩे पर एसडीओ टैक्नीकल को अस्थाई कनैक्शन भी तुरंत जारी करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने विभागों से संबंधित किए गए प्रबंधों के बारे में उन्हें अवगत करवाए।
    उपायुक्त ने कहा कि बाढ़ बचाओ कार्यों के लिए जिला प्रशासन के पास पर्याप्त मात्रा में चप्पू व मोटर बोट जैसे उपकरण बेहतरीन हालत में उपलब्ध होने चाहिए। इसी प्रकार से लाइफ जैकेट भी मौजूद होने चाहिए। उन्होंने कहा कि बाढ़ संभावित क्षेत्रों को सैक्टरों में बांटा गया है जिनमें संबंधित तहसीलदारों और सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंताओं को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट और सुपरवाइजरी अधिकारियों की तैनाती के लिए ड्यूटी लगाने के भी आदेश दिए। इसके साथ-साथ जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि बाढ़ जैसी स्थिति आने पर प्रभावित लोगों के लिए खाने-पीने की चीजें पर्याप्त मात्रा में रखे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी आदेश दिए है कि वे दवाइयों का भी पर्याप्त भंडारण रखे, ताकि जरूरत पडऩे पर बिना किसी देरी के लोगों की मदद की जा सके। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि जहां कहीं भी उन्हें घग्घर तटबंधों के दोनों ओर तटबंध कटे हुए मिले या बाढ़ जैसी स्थिति बनती हृुई नजर आए तो इसे तुरंत प्रशासनिक अधिकारियों के संज्ञान में लाएं।
    इस अवसर पर उपमंडलाधीश रोशन लाल, भाखड़ा वाटर सर्विस सिरसा के एसई श्री एसएस हुडा, घग्घर वार्टर सर्विस के एसके जैन, तहसीलदार राजेंद्र सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

तीन सप्ताहिक सूचना प्रोद्योगिकी विषय पर रिफ्रेशर कोर्स शुरू हुआ
हिसार
01 जुलाई 2011       एकेडमिक स्टाफ कॉलेज, गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार में आज तीन सप्ताहिक सूचना प्रोद्योगिकी विषय पर रिफ्रेशर कोर्स शुरू हुआ।  इस रिफ्रेशर कोर्स का उद्घाटन गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के कुलपति डा एम एल रंगा ने किया जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलसचिव प्रो आर एस जागलान ने की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के  एकेडमिक स्टॉफ कॉलेज के निदेशक प्रो बीके पूनिया, श्री आंनद कौशिक व डा उमेश आर्य भी उपस्थित थे। इस अवसर पर कुलपति डा एम एल रंगा ने आल इंडिया टिचर एजूकेटरस एसोसिशन के रिसर्च जरनल इंटरनैशनल जरनल आफ एजूकेशन एवं हयूमैनिटी का भी विमोचन किया। इस कार्यक्रम में 26 अध्यापक भाग ले रहे है।
     कुलपति डा एम एल रंगा ने कहा कि सूचना प्रोद्योगिकी जीवन का हिस्सा बन गया है और हर क्षेत्र में आई टी का इस्तेमाल किया जा रहा है। सूचना प्रोद्योगिकी ने सभी कार्याे को सरल किया है और सूचना प्रोद्योगिकी के कारण विश्व में हर व्यक्ति एक दूसरे से जुड़ गया है।
    कुलसचिव प्रो आर एस जागलान ने कहा कि शोध में सूचना प्रोद्योगिकी की वजय से एक गुणात्मक परिवर्तन देखा जा सकता है। उन्होने बताया कि सूचना प्रोद्योगिकी ने अपनी छाप हर श्रेत्र में सकारात्मक तरीके से छोड़ी है।
विश्वविद्यालय के  एकेडमिक स्टॉफ  कॉलेज के निदेशक प्रो  बीके पूनिया ने कहा कि 21वी शताब्दी आई टी व ज्ञान की शताब्दी है। उन्होने बताया कि आई टी का रिफ्रेशर कोर्स सभी विषयों में समान रूप से मान्य है। प्रो पूनिया ने बताया कि इस रिफ्रेशर कोर्स में जालंधर, बारमा आसाम, सोनीपत, हिसार, मुरथल, नई दिल्ली, बिलासपुर, भिवानी, रोहतक के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से शिक्षक भाग ले रहे है। यह कार्यक्रम 21 जुलाई 2011 तक आयोजित किया जाएगा। प्रोग्राम के समन्वयक डा उमेश आर्य है।

राशन वितरण कार्यक्रम का आयोजन कर 33 परिवारों को राशन बांटा गया
सिरसा
। डेरा सच्चा सौदा की सिरसा ब्लाक की साधसंगत के द्वारा आज शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के फूड बैंक पर राशन वितरण कार्यक्रम का आयोजन कर 33 परिवारों को राशन बांटा गया। इससे पूर्व फूड बैंक के समीप नामचर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें सैंकड़ों लोगों राम नाम की महिमा का गुणगान किया।
शुक्रवार प्रात: पुराने सिविल अस्पताल रोड पर स्थित एलआईसी भवन के निकट स्थित शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के फूड व राशन बैंक पर नामचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें कविराज भाइयों ने मधुरवाणी में सतगुरू व रामनाम शब्द की महिमा का गुणगान किया। कविराज भाइयों ने 'सतगुरू प्यारे जी दिलों के सहारे जीÓ, 'प्यारे सतगुरू तेरे दीदार की कशिश सानू हरदम रहेंदी हैÓ, 'नाम लेने में बड़ी है बहारÓ, 'नाम से होगा उद्धार नाम ध्याले भाईÓ इत्यादि शब्द सुनाए। नामचर्चा के समापन के पश्चात 33 जरूरतमंद परिवारों को एक माह का राशन बांटा गया। इस अवसर पर पंद्रह मैंबर मनोहर इन्सां ने बताया कि पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के वचनों पर अमल करते हुए साध संगत द्वारा सप्ताह में एक बार उपवास रखकर राशन बचाती है तथा उसे फूड बैंक में जमा करवाती है, जहां से जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा जाता है। इस मौके पर ब्लाक भंगीदास कस्तूर इन्सां, 15 मैंबर सुरेंद्र इन्सां, सात मैंबर जीत इन्सां, सतीश इन्सां, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंगं के सदस्य सुरेश मोंगा, निशांत इन्सां, औमप्रकाश, सुरेंद्र इन्सां, प्रेम इन्सां, जितेंद्र, सोनू, दर्शन, कृष्ण सेठी, ज्ञानचंद, कृपा सिंह, 25 मैंबर मीनू इन्सां, आशा इन्सां, सुजान बहन वीणा हंस, सुदेश, प्रवीण, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

जिला कांग्रेस की मासिक बैठक आज कांग्रेस भवन में आयोजित की गइ
सिरसा
-जिला कांग्रेस की मासिक बैठक आज कांग्रेस भवन में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस प्रधान मलकीयत ङ्क्षसह खोसा ने की। इस बैठक में ब्लाक प्रधान दरबारा ङ्क्षसह डबवाली, लादूराम पूनियां, पार्षद रमेश मेहता, हनुमान दास पटीर, गिरधारीलाल कसवां, महिला कांग्रेस की पूर्व प्रधान कैलाश रानी, मुन्नी शेखावत, उॢमल भारद्वाज, जरनैल ङ्क्षसह बराड़, रुप राम, सोहनपाल पोहड़का, निर्मल गनेरीवाला, डा. सोहन ङ्क्षसह थिराज, आत्म प्रकाश तलवाड़ा, हरबंस ङ्क्षसह सिद्धू, लक्ष्मण ढिल्लो रुपावास, सरदूल ङ्क्षसह, ओमप्रकाश एंथोनी, नायब ङ्क्षसह थिराज, पूर्व सरपंच रोहताश कसवां व संगीत कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकत्र्ता शामिल हुए। कार्यकत्र्ताओं से संगठन संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। सरकार की उपलब्धियों बारे बताते हुए जिला कांग्रेस प्रधान मलकीयत ङ्क्षसह खोसा ने कहा कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश के संपूर्ण विकास की प्रक्रिया को गति प्रदान की हुई है और सारे हरियाणा में बिना किसी दल गत भेदभाव के विकास के काम चल रहे हैं। खोसा ने कहा कि आम आदमी को सरकार ने अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई है। जिसके कारण प्रदेश में खुशहाली का वातावरण हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा ने किसानों के हित में जो-जो कदम उठाए हैं उनका सकारात्मक प्रभाव पूरे प्रदेश में दिखाई दे रहा है।  खोसा ने कहा कि किसानों को उनकी फसलों के वाजिव मूल्य देकर सरकार ने उन्हें आॢथक मजबूती प्रदान की है। वहीं खेतीहर मजदूरों के लिए भी रोजगार के पुख्ता प्रबंध किए हैं। अब गांव में मजदूरों को मनरेगा योजना के तहत रोजगार उपलब्ध हो रहा है। जिससे मजदूर खुशहाल हुए हैं। खोसा ने कार्यकत्र्ताओं से आह्वान किया कि वे सरकार की उपलब्धियों का व्यापक प्रचार करें और लोगों को कांग्रेस के साथ जोड़ें। बैठक दौरान हरियाणा के पूर्व मंत्री जगदीश नेहरा के भतीजे छोटूराम नेहरा व पूर्व ओ.एस.डी. डा. केवी ङ्क्षसह की भाभी मुन्नी देवी सिहाग के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की गई।

कालाबाजारी के लिए ले जाए जा रहे दस गैंस सिलेंडरों को एक पिकअप गाडी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
सिरसा
। थाना शहर सिरसा पुलिस ने कालाबाजारी के लिए ले जाए जा रहे दस गैंस सिलेंडरों को एक पिकअप गाडी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।  पकड़े गए आरोपियोंं की पहचान खान मोहम्मद पुत्र मुंशीखान व शौकीन खां पुत्र शमशुदीन निवासियान जमाल जिला सिरसा के रूप में हुई है।
    इस संबंध में जानकारी देते हुए खैरपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दलबीर सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान मुखबरी मिली थी कि कुछ लोग एक पिकअप गाडी न. आरजे 31 जीए 1595 में एचपी कंपनी के दस सिलेंडर भरकर उन्हें उंचें दामों पर बेचने के लिए सिरसा से चौपटा क्षेत्र में ले जा रहे है। उन्होंने बताया कि इस सूचना को पाकर गाडी सहित दो आरोपियों को टाउन पार्क क्षेत्र से काबू कर लिया। दोनो आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा। आरोपियों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।
शहर सिरसा पुलिस ने राधेश्याम पुत्र लूनाराम निवासी थेहड मोहल्ला सिरसा को 8 बोतल देसी शराब के साथ काबू किया जबकि डिंग पुलिस ने केवल राम निवासी कोटली को 7 बोतल शराब के साथ उसके गांव से काबू किया है।

उम्मीदवारों का साक्षात्कार कार्यालय पुलिस अधीक्षक कमांडों हरियाणा नेवल करनाल में 5 जुलाई से
सिरसा।
चेयरमैन चयन बोर्ड यमुनानगर एवं पुलिस अधीक्षक कमांडो हरियाणा नेवल करनाल की तरफ से बतलाया गया है कि हरियाणा पुलिस में पुलिस सिपाही पदों की भर्ती के लिए जिन उम्मीदवारों ने वर्ष 2008 में पुलिस अधीक्षक यमुनानगर के कार्यालय में आवेदन किया था, उनमें से अनुसूचित जाति वर्ग के पंजीकरण संख्या 2 से 3109 तक के उम्मीदवारों का साक्षात्कार कार्यालय पुलिस अधीक्षक कमांडों हरियाणा नेवल करनाल में दिनांक 5 जुलाई प्रात: 8बजे से आरंभ होना है। पंजीकरण संख्या 2 से 275 तक के उम्मीदवारों का 5 जुलाई, 279 से 535 तक का 6 जुलाई, 536 से 920 तक का 7 जुलाई, 922 से 1277 तक का 8 जुलाई को, 1278 से 1595 तक का 11 जुलाई को, 1593 से 1996 तक 12 जुलाई,1998 से 1331 तक का 13 जुलाई को, 2314 से 2696 तक का 14 जुलाई को तथा 2704 से 3109 तक का 15 जुलाई 2011 को साक्षात्कार होगा।

ओढां में आईटीआई कालेज की स्थापना के लिए 1 करोड़ 90 लाख रूपए की राशि जारी
सिरसा
। ओढां में आईटीआई कालेज की स्थापना के लिए 1 करोड़ 90 लाख रूपए की राशि जारी हो चुकी है। करीब 3 करोड़  80 लाख रूपए की लागत से बनने वाला यह संस्थान इस क्षेत्र के युवाओं की प्रतिभा को और अधिक निखारेगा तथा उनके लिए रोजगार उपलब्ध करवाने में सहायक सिद्ध होगा। उपरोक्त शब्द गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा के अनुज एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने शू कैंप कार्यालय में जनसमस्याएं सुनने के पश्चात उपस्थितजनों से कहे। श्री कांडा ने कहा कि यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की नीति शिक्षा ज्योत जन जन तक पहुंचाने की है। कांग्रेस पार्टी हमेशा ही सभी वर्गों और क्षेत्रों  के समान विकास को वचनबद्ध है।
गोबिंद कांडा ने कहा कि गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा सिरसा को एजूकेशन सिटी में तबदील करने को प्रयासरत है। ओढां में बनने वाला आईटीआई कालेज सिरसा के छात्रों के लिए वरदान साबित होगा। श्री कांडा ने बताया कि शीघ्र ही 1 करोड़ 18 लाख रूपए की लागत से आईटीआई कालेज की बिल्डिंग बननी आरंभ हो जाएगी और जारी की गई 72 लाख की राशि से इक्यूपैंट खरीदे जाएंगे। इस अवसर पर गोबिंद कांडा के साथ सूरत सैनी, मदन जांगडा, भूपेश गोयल, महेंद्र सेठी, गोबिंद गोयल, बलजीत कौर पार्षद, सुनील कैरांवाली, तरसेम गोयल, नवीन मेहरा, सुशीला सिसोदिया सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

बिज्जूवाली में स्मार्ट कार्ड आज बनेंगे
बिज्जूवाली,
1 जुलाई (हेमराज बिरट)। गांव बिज्जूवाली में आज 2 जुलाई शनिवार को 10 बजे बेकवर्ड चौपाल में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार व कर्मचारी राज्य बीमा स्वास्थ्य संरक्षण हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों को स्मार्ट कार्ड बनाकर दिए जाएंगे। जानकारी देते हुए सरपंच राजाराम बिरट ने बताया कि स्मार्र्ट कार्ड से नेटवर्र्क अस्पताल में मरीज के ऑप्रेशन के लिए भर्ती होने पर प्रत्येक कार्डधारक परिवार को प्रति वर्ष तीस हजार रूपए तक की बीमारी का ईलाज नि:शुल्क किया जाएगा। सरपंच ने बताया कि प्रत्येक बी.पी.एल. परिवार को एक स्मार्ट कार्ड दिया जायेगा जिसमें परिवार के पांच सदस्यों के अंगूठे के निशान व फोटो अंकित होंगे।

स्कूलों में चहल-पहल शुरू
बिज्जूवाली
, 1 जुलाई ( हेमराज बिरट )। पिछले एक माह से स्कूलों की छुट्टियों समाप्त हो गई। स्कूलों में पिछले एक माह से सन्नाटा छाया हुआ था, लेकिन अब स्कूल के शुरू हो जाने से स्कूलों मेंंं चहल-पहल शुरू हो गई। बिज्जूवाली स्कूल में पढऩे वाले विद्यार्थियों ने बताया कि उन्होंने छुट्टियों के दौरान खुब लत्फ उठाया।

वृद्धावस्था पैंशन के नाम पर बुजुर्गों का अपमान नहीं होने दिया जाएगा-अभय सिंह चौटाला
ओढ़ां
-वृद्धावस्था पैंशन के नाम पर बुजुर्गों का अपमान नहीं होने दिया जाएगा, यदि बुजुर्गों को 10 जुलाई तक पैंशन न दी गई तो 11 जुलाई को चक्का जाम किया जाएगा। यह बात अभय सिंह चौटाला ने जनजागरण अभियान के तहत आज गांव पन्नीवाला मोटा में लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ती महंगाई के कारण आज आम आदमी का जीना मुहाल हो गया है और प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। दिन दहाड़े हत्या, डकैती व लूट आदि की वारदातें हो रही हैं लेकिन प्रशासन व पुलिस मूक दर्शन बने हुए हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे हिसार लोकसभा उपचुनाव के लिए तैयार रहें। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व मंत्री भागीराम, विधायक डॉ. सीताराम, कृष्ण कंबोज, महावीर बागड़ी, बलविंद्र सरां, मंदर सिंह, श्रवण डुडी, हंसराज सिहाग, जसबीर जस्सा, पदम जैन सहित अनेक नेता उपस्थित थे।

सरकारी भवनों में शौचालय बनावाए जाएंगे
ओढ़ां
-बीआरजीएफ के अंतर्गत करवाए कार्यों का लेखा जोखा लेने और आगामी बजट बारे विचार विमर्श करने के उद्देश्य से गांव बनवाला के प्राइमरी स्कूल में शुक्रवार को ग्राम सभा की बैठक का आयोजन पंचायत अधिकारी रामप्रकाश की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में स्कूल में अधूरे पड़े कमरे को पूरा करने और 4 नए कमरे बनाने, जलघर में नया वाटर टैंक बनाने और 6 हजार फुट 6 इंची पाइप मंगवाने, अधूरे पड़े कम्यूनिटी हाल को पूरा करवाने, डिलीवरी हट बनवाने, गलियां पक्की करने, सरकारी भवनों में शौचालय बनाने, गलियों में स्ट्रीट लाइट लगाने, खेल स्टेडियम बनाने, बस स्टेंड से शराब का ठेका हटाने और शैड बनाने आदि कार्यों से संबंधित प्रस्ताव डाले गए। इस बैठक में सरपंच भरत सिंह डुडी, ग्राम सचिव जगदीश कुमार, कनिष्ठ अभियंता राधेश्याम, मुख्याध्यापिका मनजीत कौर, डीआरडीएफ की सदस्य रेणु बाला, कृषि विकास अधिकारी सुरजीत सिंह, एएनएम विनय कुमारी, उपदेश कुमारी, रतना देवी, पटवारी रामकुमार, साहिब राम नंबरदार, चुनीराम, श्योकरण, जीता राम, बनवारी लाल, सुरजीत राम और विनोद कुमार सहित अनेक गांववासी उपस्थित थे।
    इसी प्रकार गांव रिसालियाखेड़ा में सरपंच सुशीला देवी की अध्यक्षता में ग्राम सभा की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल की चारदीवारी बनाने, लड़कियों के स्कूल को अपग्रेड करने, जलघर में वाटर टैंक का निर्माण करने, खालों की सफाई करने आदि कार्यों से संबंधित प्रस्ताव डाले गए। इस बैठक में ग्राम सचिव जगदीश कुमार, एएनएम विनय कुमारी, उपदेश कुमारी, रतना देवी, पूर्व सरपंच साहिब राम व आसाराम, आइदान, लेखराम, मनोज कुमार, ओमप्रकाश, रामप्रताप, बृजलाल, हीरा लाल सहित अनेक गांववासी उपस्थित थे।

बीए तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम 99.9 प्रतिशत रहा
ओढ़ां
-माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढ़ां का बीए तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम 99.9 प्रतिशत रहा। प्राचार्या अनीता छाबड़ा ने बताया कि कुल 243 छात्राओं ने परीक्षा दी जिसमें मनप्रीत कौर सुपुत्री नछतर सिंह निवासी चोरमार 76.50 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, कोमलप्रीत कौर सुपुत्री चरणजीत सिंह निवासी ओढ़ां 74.50 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय और रमनदीप कौर सुपुत्री जगराज सिंह निवासी मलिकपुरा ने 73.50 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया जारी है और 15 जुलाई तक बिना लेट फीस के प्रवेश लिए जाएंगे। संस्था के कोषाध्यक्ष मंदर सिंह ने अपनी माता की याद में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को क्रमश: 2100 रुपए व 1100 रुपए प्रतिवर्ष देने की प्रतिज्ञा की। छात्राओं ने सफलता का श्रेय अपने माता पिता व स्टाफ को दिया तथा संस्था के प्रधान हरदयाल सिंह गदराना ने छात्राओं को बधाई दी।

खंड संसाधन समन्वयकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
ओढ़ां
-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां में जारी खंड संसाधन समन्वयकों के पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के अवसर पर एमएस वर्ड, एक्सेल, इंटरनेट से इमेल द्वारा सूचनाएं व आंकड़े तैयार करने और उन्हें भेजने का व्यवहारिक कार्य करवाया गया जिसमें सभी अध्यापकों ने गहरी रूचि दिखाई। कंप्यूटर प्रशिक्षक नीरज मक्कड़ व अंकुर शर्मा ने मिलकर ट्रेनर का कार्य किया।
    जिला सर्वशिक्षा अभ्यिान में कार्यरत सहायक जिला समन्वयक नरेंद्र सिंह ने संसाधन अध्यापकों के लिए कंप्यूटर की उपयोगिता, आवश्यकता व अनिवार्यता के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि सूचनाओं के आदान प्रदान में तीव्रता लाने के लिए हंतु संसाधन अध्यापकों के लिए कंप्यूटर का प्रयोग करना जरूरी कर दिया गया है। विद्यालय प्रबंधन प्रशासन, संचालन व नियंत्रण संबंधी गतिविधियों पर बोलते हुए वरिष्ठ प्रवक्ता हरमेल सिंह ने बताया कि इन क्षेत्रों में नवाचार के लिए कंप्यूटर का प्रयोग आवश्यक है। उन्होंने बताया कि सूचना व प्रौद्योगिकी के युग में नई पीढ़ी के बच्चों को शिक्षण के लिए अध्यापकों को कंप्यूटर द्वारा सूचना प्रदान करने, कंप्यूटर से शैक्षणिक गतिविधियों को संचालित करने से अध्यापन कार्य में नवाचार, रोचकता व तीव्रता आती है। अंत में उन्होंने इस प्रशिक्षण से अध्यापकों को होने वाले लाभों पर प्रकाश डाला। कंप्यूटर पर दिए गए प्रशिक्षण बारे सभी अध्यापकों से फीडबैक भी लिया गया जिसे सभी अध्यापकों ने सफलतापूर्वक पूरा किया।
   

प्रादेशिक समाचार 01.07.2011

आकाशवाणी चण्डीगढ़
प्रादेशिक समाचार, हिन्दी
तिथिः-01.07.11
मुख्य समाचार:-
* हरियाणा के सिंचाई मंत्री ने हांसी बुटाना नहर के बांधों के निर्माण को जाहज ठहराया है।
* बीसवां मैंगों मेला कल से पिंजौर में शुरू हो रहा है।
* पंचकूला की विशेष अदलत ने समझौता एक्सप्रैस बम विस्फोट मामले में असीमानंद के दो साथियों संदीप
डांगे और राम जी को भगौड़ा घोषित किया हैं।
* सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डा ए एस आनंद ने कहा है कि अदालतों के लम्बित मामले
शीघ्र निपटारे के लिए तुरंत नए जजों की नियुक्ति अनिवार्य है।
हरियाणा के वित्त एवं सिंचाई मंत्री श्री हर मोहिन्दर सिंह चट्ठा ने आज घग्घर नदी पर बाढ़ सुरक्षा व्यवस्था की
समीक्षा की तथा बाढ़ बचाव कार्यो को शीघ्र मुकमल करने के निर्देश दिए । उन्होंने घग्घर नदी तथा हांसी बुटाना
नहर के बीच बुर्जीन 45 हजार से 57 हजार तक निर्माणणधीन सुरक्षा उपायों का भी जायजा लिया। उन्होंने बताया
कि घग्घर नदी के हांसी बुटाना नहर की तरफ पानी के बढ़ते बहाव के बीच होने वाले रिसाव को रोकने के लिए
ये सुरक्षा उपाय किए जा रहे है। इन बंधों के निर्माण का उद्देश्य क्षेत्र पहुॅचाने की कोई मन्शा नही इस कार्य पर
लगभग 8 करोड़ रूपए खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि किलोमीटर क्षेत्र में निर्माण कार्य तेजी से मुकमल किया जा
रहा है।

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रवक्ता वेद प्रकाश विद्रोही ने पंजाब सरकार तथा शिरोमणी अकाली दल द्वारा
हांसी बुटाना मुख्य शाखा के विरोध की आलोचना को राजनीति से प्रेरित बताया है। उन्होंने कहां कि अपने
हिस्से के पानी के प्रयोग नहर का निर्माण करना राज्य का अधिकार है और किसी दूसरे प्रदेश को इस का विरोध
नही करना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया है कि आगामी विधान सभाचुनावों के दृष्टिगत श्री बादल किसानों व
लोगों को भड़ाकर अपनी साख बचाने में लगे है।

करनाल के उपायुक्त में प्रशासनिक अधिकारियों को साथ लेकर आज यमुना किनारे से लगने वाले उन सीाी गांवों
का दौरा किया हैं जहां पिछले वर्ष की बाढ़ ने भारी तबाही मचाई थी। उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी ने कहा कि
इस वर्ष बाढ़ से बचने के लिए यमुना के किनारों को पूरी तरह से ठीक कर दिया गया है। गौरतलब है कि पिछले
वर्ष करनाल के गांव ढाख वाला के पास यमुना नदी में लगभग 200 फीट की दरार आ गई थी। जिस के कारण
इर्द गिर्द के लगभग एक दर्जन गांवों में पानी घूस आया था और हजारों एकड़ क्षेत्र में फसल बर्बाद हो गई थी।
सिंचाई विभाग ने इस दरार को भर दिया है। केंद्र सरकार ने यमुना के स्वरूप को संवारने के लिए 29 करोड़
रूपए स्वीकार किए थे। यह राशि यमुना के तट को सुदृढ़ बनाने पर खर्च की जा रही है। सिंचाई विभाग के
अधीक्षक अभियंता एस के शर्मा ने कहा है कि यमुना तट को इतना सुदृढ़ किया गया है कि अतिरिक्त पानी छोड़ने
पर भी आस पास के गांवों को कोई क्षति नहीं होगी।

पिंजौर के ऐतिहासिक यादविन्द्रा गार्डन में 20 वां दो दिवसीय मैंगो मेला कल से शुरू हो रहा है। इस मेले में
हरियाणा तथा पड़ोसी राज्यों से आमों के उत्पादक भाग ले रहे है। हमारे संवाददाता की एक रिपोर्टः-
हरियाणा के पिजौर में कल ष्शुरू हो रहा मैंगों मेंला हरियाणा ही नहीं , पड़ोसी राज्यों के किसानों को भी आम
की बेहतर किस्मों और आम का उत्पादन बढ़ाने बारे जानकारी उपलब्ध करवाता है। इस मेले में हस्तशिल्पियों को
भी अपने उत्पादों को बेचने का मौका मिलता है। मैंगों मेले के आयोजन का उद्देश्य आम उत्पादकों को
अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर पसंद किए जाने वाले आम की किस्मों का उत्पादन करने के लिए प्रेरित करना भी है ताकि वे
अतंर्राष्ट्रीय मंडी में भी अपनी उपज बेचकर लाभ कमा सकें। मेले का समापन 3 जुलाई को हो जाएगा और
समापन पर राज्य पाल जगन्नाथ पहाड़िया उत्पादकों को पुरस्कार प्रदान करेगे। इसी दिन पंचकूला के किसान
भवन में मैंगों उत्पादन पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा।

चरखी दादरी हरियाणा परिवहन का 21 वां डिपों बना गया है। अब यहां से दूर दराज के क्षेत्रों के लिए सीधी बस
सेवा मिलेगी। स्थानीय रूट भी बढ़ जाएंगे। सहकारिता मंत्री सतपाल सांगवान परिवहन मुख्य संसदीय सचिव
सुल्तान सिंह जडौला तथा सांसद श्रुति चौधरी ने इसका विधिवत ष्शुभारंभ किया। श्री सांगवान के अनुसार इस
नए डिपो में 115 नई बसें ष्शमिल की गई है और एक तिमाही में यह संख्या बढ़ाकर 150 कर दी जाएगी।
सामान्य बस अड्डे के सुधार के लिए एक करोड़ रूपए स्वीकार किए गए है।

विशेष राष्ट्रीय जांच एजेंसी अदालत ने वर्ष 2007 के समझौता एक्सप्रैस बम धमाके के मामले में संदीप डांगे तथा
रामचंद्र काला सांगरा को भगौड़े अपराधी करार दिया है। इस मामलें में अपराधी स्वामी असीमानंद को भी पंचकूला
की विशेष अदालत में पेंश किया गया । असीमानंद के साथ एक अन्य अपराधी लोकेश शर्मा को भी विशेष जज
सुभाष महिला की अदालत में पेश किया गया। अगली सुनवाई 18 जुलाई को निर्धारित है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी
न्यायालय ने 20 जून को असीमानंद तथा चार अन्य के विरूद्ध आरोप पत्र दाखिल किया। लोकेश शर्मा को पहले
से ही गिरफतार कर लिया गया। डांगे और काला सांगरा फरार है और सुनील जोशी की मृत्यु हो चुकी है। आरोप
पत्र के अनुसार असीमानंद आतंकवादी घटना के पीछे मुख्य आरोपी था और उसी ने अन्य लोगों को अतंकवादी
हमले के लिए उकसाया था।
पहले असीमानंद ने अदालत को बताया था कि समझौता एकस्प्रैस धमाके में उस की कोई भूमिक नहीं थी जिसमें
मुख्यतः पाकिस्तानी ही मारे गए थे । उसने आरोप लगाया कि जांच ऐंजेसी उससे वक्तव्य लेने के लिए मानसिक
और शारिरीेक रूप से ताड़ना देती रही है।
एजेंसी ने 18 फरीवरी 2007 को समझौता एक्सप्रैस विस्फोट ने उसकी भूमिका की जांच के लिए असीमानंद से
पुछताछ की था। विस्फोट औद्योगिक शहर पानीपत के निकट दीवाना गांव में हुआ था।
----------------------------------
सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश ड़ा. ए. एस आनंद ने कहा है कि निष्पक्ष न्याय के लिए,न्यायाधीश का
द्यैर्य,बुद्विमता तथा उसे सही तथ्यों की जानकारी होना आवश्यक है आज मधुबन में हरियाणा सिबिल सेवा न्यायिक
शाखा के अधिकारियों के प्रशिक्षण समापन अवसर पर बोलने हुए उन्होनें कहा कि न्याय में देरी से आम लोगों में
न्यायपालिका के प्रति अविश्वास पैदा होता है इस लिए सेवा निवृत होने वाले न्यायधीशों के स्थान पर नए जजों
की तुरंत नियुक्ति होनी चाहिए ताकि लम्बित मामलों का शीघ्र निपटारा हो सके। उन्होंने कहा कि पुलिस और
न्यायपालिका को एक होने की आवश्यकता नही उन्हें एक दूसरे का पूरक बनाना चाहिए। जसिटस आनंद ने नव
नियुक्त न्यायिक अधिकारियों को शुभ कामनाएं दते हुए सभी को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किए। प्रशिक्षण
कार्यक्रम में प्रदेश के नव नियुक्त एस एस सी अधिकारियों में 12 महिलाएं शामिल थ्ी। इनहें तीन सप्ताह तक
पुलिस की कार्य प्रणाली साईबर क्राईम , सामुदायिक पुलिस व्यवस्था और शस्त्रों संबंधी प्रशिक्षण दिया गया है।

विश्व प्रसिद्ध अंतरिक्ष यात्री और नासा की वैज्ञानिक कल्पना चावला को आज उनके जन्म दिवस पर याद किया
गया। हरियाणा के करनाल जिले में जन्मी कल्पना चावला ने अपनी इंजीनियरिंग की स्नातं डिग्री , पंजाब
इंजीनियरिंग कॉलेज ली थी और उच्च शिक्षा के लिए वह अमेरिका चली गई थी। हरियाणा सरकार कल्पना चावला
की स्मृति में करनाल में एक मैडिकल कॉलेज की स्थाना कर रही है।

पंचकूला जिले में खननन माफिया सक्रिय है। इस क्षेत्र की नदियों , नालों से रेत पत्थर की अवैध ढुलाई की जा
रही हैं पंचकूला के खनन विभाग अधिकारी बलराम सिंह ने कहा है कि उनके विभाग ने शिकायत मिलने पर तुरंत
छापेमारी की परन्तु वे अवैध ढुलाई करने वालों को पकड़ नहीं पाए। पंचकूला के एस डी एम के के कल्सन ने
कहा है कि अवैध खनन में लगे लोगों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

समाचार News news on air (all india radio) 01.07.2011

०१-०७-२०११
समाचार प्रभात
०८००
मुख्य समाचार
  • प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉडरिंग मामले में हसन अली और उसके सहयोगी काशीनाथ तापुरिया की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू की।
  • पुरूलिया में हथियार गिराने के मुख्य आरोपी किम डेवी के भारत को प्रत्यर्पण की मंजूरी देने से डेनमार्क की हाईकोर्ट का इंकार।
  • व्हाइट हाउस की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैय्‌यबा भारत और अमरीका, दोनों के लिए गंभीर खतरा।
  • और बारबाडोस क्रिकेट टैस्ट में वेस्टइंडीज पहली पारी में १९० रन बनाकर आउट। भारत को अब तक ३४ रन की बढ़त।
-------
 प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉंडरिंग मामलें में पुणे के व्यापारी हसन अली खान और कोलकाता स्थित उसके साथी काशीनाथ तापुरिया की संपत्ति जब्त करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लांॅडरिंग रोकने संबंधी कानून के तहत कल यह आदेश जारी किया। आधिकारिक सूत्रों ने कहा है कि ५० करोड़ रूपये मूल्य की यह सम्पत्तियां दिल्ली, मुंबई और पुणे में है। मनी लांॅडरिंग के आरोपी हसन अली पर ६२ हजार करोड़ रूपये का कर बकाया है और उनके खिलाफ कार्रवाई चल रही है। हसन अली और तापुरिया मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में हैं।
-------
 सरकार ने केयर्न एनर्जी द्वारा वेदांता रिसोर्सेस को अपनी प्रस्तावित हिस्सेदारी बेचने को सशर्त मंजूरी दे दी है। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए पेट्रोलियम मंत्री जयपाल रेड्डी ने कहा कि इस मामले को श्री प्रणब मुखर्जी की अध्यक्ष्ता वाले मंत्रिसमूह के पास भेजा गया था, जिसने कुछ शर्तों के साथ यह सिफारिश की है। समूह ने शर्त रखी है कि रॉयल्टी को वसूली गई लागत की तरह माना जाएगा और उपकर पर मध्यस्थता की कार्यवाही रोक दी जाएगी। एक अन्य महत्वपूर्ण फैसले में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय डेढ़ हजार रुपये से बढ़ाकर तीन हजार रुपये प्रतिमाह और सहायकों का मानदेय साढ़े सात सौ रुपये से बढ़ाकर पंद्रह सौ रुपये प्रतिमाह करने को भी मंजूरी दी गई है।
-------
 सरकार ने पन-बिजली और ट्रांसमिशन क्षेत्र को विशेष छूट देने के लिए कर नीति में संशोधनों की मंजूरी दे दी है। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह छूट इस वर्ष ६ जनवरी से प्रभावी अनिवार्य शुल्क आधारित प्रतिस्पर्धात्मक बोली के अनुसार दी जाएगी।
-------
 सरकार ने सभी विदेशी दूरसंचार कंपनियों के सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की जांच और प्रमाणन का निर्णय लिया है। संचार मंत्री कपिल सिब्बल ने कल नई दिल्ली में बताया कि यह निर्णय इस तथ्य को देखते हुए लिया गया है कि सत्तर से अस्सी प्रतिशत दूरसंचार उपकरण आयात किए जाते हैं और उसका ज्यादातर उपयोग निजी सेवा प्रदाता ही करते हैं।

 अगर हमें अपनी खुद की प्रोटोकोल डेवलपमेंट करनी है, खुद की टेस्टिंग फेसिलीटी बनानी है तो टेलीकोम इक्युपमेंट जो इम्पोर्ट होता है, जो सर्विस प्रोइडर इस्तेमाल करते है। उसके लिए हमें प्रोटोकोल डेवलप करने होंगे कि कैसे किसी इक्युमेंट को टेस्ट किया जाये फॉर दॉ सिक्युरिटी ऑफ वाकेंट तो हमने यह फैसला किया कि ये टेस्टिंग और सर्टिफिकेशन फेसिलीटी हिन्दुस्तान में बनाई जाये, लेकिन उसके प्रोटोकाल हमें कुछ डेवलेप करने होंगे।
-------
 केन्द्रीय गृह सचिव जी के पिल्लई सेवा निवृत्त हो गए हैं। ६१ वर्षीय श्री पिल्लई ने कल केंद्रीय गृहसचिव के रूप में अपना दो वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के बाद १९७५ बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के बिहार कॉडर के अधिकारी श्री आर के सिंह को कार्यभार सौंप दिया।
-------
 कोलकाता में सरकारी बिधान चंद्र रॉय बाल अस्पताल में कल छह और शिशुओं की मौत हो गई। इन्हें मिलाकर पिछले ४८ घंटों में १८ बच्चों की मृत्यु हो चुकी है। पश्चिम बंगाल सरकार ने बच्चों की मौत के कारणों की जांच के लिए दो सदस्यों की समिति बनाई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि इस समिति से २४ घंटे के अंदर अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया है।
-------
 डेनमार्क में कोपेन हेगन की ईस्टर्न हाईकोर्ट ने १९९५ में पुरुलिया में हथियार गिराने के मामले में किम डेवी को सी.बी.आई को सौंपने की डेन्मार्क सरकार की अपील को खारिज कर दिया है। पांच न्यायाधीशों वाली हाईकोर्ट की पीठ का फैसला आने के तुरंत बाद सी.बी.आई. ने कहा कि फैसले के खिलाफ कूटनीतिक माध्यम से डेनमार्क के सुप्रीम कोर्ट में अपील की जाएगी।
-------
 पाकिस्तान स्थित आतंकवादी गुट लश्कर-ए-तैयबा भारत और अमरीका दोनों के लिए गम्भीर खतरा है और इसका खात्मा करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों की जरूरत है। अमरीका के व्हाइट हाउस से जारी आतंकवाद निरोधी राष्ट्रीय रणनीति की रिपोर्ट में कहा गया है कि लश्कर-ए-तैयबा से भारत, अमरीका और दक्षिण एशिया में पश्चिमी देशों के हितों को खतरा है।
-------
 अमरीका ने पाकिस्तान के कबायली इलाके में मौजूद आतंकवादी गुट अलकायदा और उसके प्रमुख सदस्यों का सफाया करने की रणनीति तैयार की है। ये इलाके अलकायदा आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बने हुये हैं। अमरीकी राष्ट्रपति के आंतरिक सुरक्षा और आतंकवाद विरोधी सहायक जॉन ब्रेनन ने कहा कि अमरीका को पाकिस्तान के कबायली क्षेत्र में अलकायदा का पूरी तरह सफाया करने की जरूरत है।
-------
 कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि भारत और चीन के सम्बंध २१ वीं सदी में सबसे बेहतर और मजबूत बनने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया में एशिया की अहमियत बढ़ती जा रही है और बदलती वैश्विक व्यवस्था को आकार देने में भारत-चीन संबंधों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिनहुआ को दिए लिखित साक्षात्कार में श्रीमती गांधी ने कहा कि कुछ मसलों पर दोनों देशों की राय अलग हो सकती है और उनके आकार तथा जटिलताओं को देखते हुए ये स्वाभाविक भी है।
-------
 केन्द्र सरकार ने पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में रेडॉन और थॉरोन जैसे रेडियोधर्मी तत्वो के स्तर का आकलन करने के लिए एक परियोजना शुरू की है। हमारे जलन्धर संवाददाता ने बताया कि पंजाब में चार कैंसर प्रभावित जिलों मानसा, भटिंडा, फरीदकोट और मुक्तसर को चुना गया है।

 केंद्र स्थानों पर यह अध्ययन किया जाएगा की यहां बनने वाले घरों व अन्य स्थानों के निर्माण में किस तरह की सामग्री इस्तेमाल की जाती है और इस सामग्री में कितना रेडियोधर्मी पदार्थ इस्तेमाल हो रहा है। जांचकर्ता अपनी रिपोर्ट संबंधित विभागों को इस बारे में ठोस कदम उठाने के लिए सौंपेंगे। राजेश बाली आकाशवाणी समाचार जलन्धर।
-------
 झारखंड में जमशेदपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान चल रहा है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि बीस उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

 इनमें कुल छह विधानसभा सीट हैं जिनमें चार को नक्सल प्रभावित माना जा रहा है। अतः सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। नक्सल प्रभावित बंगाल की सीमा को सील कर दिया है। हेलिकॉप्टर की मदद से दूरदराज के स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के लिए उपचुनाव राजनीतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। क्योंकि इसके परिणाम राज्य के राजनीतिक समीकरण को प्रभावित कर सकते हैं। आकाशवाणी समाचार के लिए रांची से राजेश सिन्हा।
-------
 बारबाडोस में वेस्टइंडीज के साथ दूसरे क्रिकेट टैस्ट मैच के चौथे दिन आज भारत अपनी दूसरी पारी में कल के स्कोर बिना नुकसान के २३ रन से आगे खेलेगा। कल वर्षा और कम रोशनी के कारण खेल जल्दी समाप्त करना पड़ा। मुरली विजय तीन और अभिनव मुकुंद आठ रन बनाकर क्रीज पर हैं। इसके साथ ही भारत की कुल बढ़त ३४ रन की हो गई है और उसके सभी खिलाड़ी आउट होने बाकी हैं। वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में १९० रन बनाकर आउट हुई। भारत ने पहली पारी में २०१ रन बनाये थे।
-------
 विम्बलडन टेनिस प्रतियोगिता में महिलाओं के सिंगल्स के फाइनल में कल रूस की मारिया शारापोवा का मुकाबला चेक गणराज्य की पेत्रा क्विटोवा से होगा। महिला डबल्स के सेमीफाइनल में आज सानिया मिर्जा और एलिना वैसनीना का मुकाबला क्वेटा पेस्चे और केटरीन स्रेबोत्निक से होगा। भारत की सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी मिक्सड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी हैं। लियेंडर पेस और कारा ब्लैक भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। पुरूष सिंगल्स के सेमीफाइनल में आज जो विलफ्रेड टी सोंगा का मुकाबला नोवाक ड्योकोविच से होगा जबकि राफेल नडाल, एंडी मरे के साथ खेलेंगे।
-------
 जम्मू और कश्मीर में खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा बालताल और पहलगाम दोनों मार्गों से अस्थायी तौर पर स्थगित कर दी गई है। हमारे संवाददाता के अनुसार पिछले दो दिनों में ३५ हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा में शिवलिंग के दर्शन किये। .

 तीस हजार से ज्यादा यात्री इस वक्त नुनवन और बालतल शिविरों में इस आशा में बैठे हैं कि कब मौसम ठीक हो और उन्हें आगे बढ़ने की अनुमति दी जाए। आशा की जा रही है कि मौसम में सुधार के बाद ही यात्रियों को आगे बढ़ने की इजाजत दी जाएगी। यात्रा शुरू होने से अब तक ३७ हजार ५३ यात्रियों ने पवित्र गुफा में शिवलिंगम के दर्शन करके खालसा रोड पेहलगाम मार्गों से वापसी की है। आकाशवाणी समाचार के लिए पहलगाम से तसद्दुक रशीद के साथ बालतल से मैं साबिर अय्यूब।
-------
 उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में वर्षा से जनजीवन प्रभावित है। कई स्थानों पर चट्टानें टूटकर गिरने से सड़कें और राजमार्ग बाधित हैं। हमारे संवाददाता ने बताया कि राज्य सरकार ने खराब मौसम में भूस्खलन होने के कारण अलर्ट घोषित किया है।
-------
समाचार पत्रों से-
नई दुनिया और हिन्दुस्तान के पहले पृष्ठ पर छपी खबर है-आईसीसी ने माना धोनी को गलत आउट दिया गया। बकौल आज समाज-गलत रिप्ले से धोनी को दिया आउट।
 दैनिक भास्कर ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने को सुर्खी दी है - जेब को फिर झटका, पेट्रोल २७ पैसे तो डीजल १५ पैसे और महंगा। इसी समाचार को देशबंधु, हरिभूमि, राजस्थान पत्रिका, दैनिक ट्रिब्यून, वीर अर्जुन, और पंजाब केसरी ने भी महत्व दिया है।
 जनरल कैटेगरी के छात्रों के फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाकर उन्हें दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन दिलाने के मामले में विश्वविद्यालय के दो कर्मचारियों की गिरफ्‌तारी को नवभारत टाइम्स ने अपनी पहली खबर बनाते हुए सुर्खी दी है-एडमिशन रैकेट में डीयू स्टाफ। उधर, डीयू में ओबीसी दाखिला प्रक्रिया में बदलाव की सरकार की मंशा, को हिन्दुस्तान ने शीर्षक दिया है - कोर्ट जाएगा केन्द्र।
 एन.एसजी से छूट के मसले पर अमरीका भारत के साथ-ये खबर जनसत्ता के मुखपृष्ठ पर है।
 दैनिक भास्कर में विस्तार से छपी खबर है-मरीजों को महंगी दवाओं से निजात दिलाने के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय जेनेरिक दवाएं लिखना अनिवार्य करने जा रहा है।
 अमर उजाला के बॉटम स्प्रेड में छपा ये समाचार भी ध्यान अपनी ओर खिंचता है-सुखोई से आसमां चूमेंगे सचिन और माही, रक्षामंत्री ने क्रिकेट की इन दो हस्तियों को दी लड़ाकू विमान उड़ाने की मंजूरी।
 एटीएम से पांच बार निशुल्क धन निकासी में अब बकाया की जानकारी भी शामिल करने के समाचार को-राष्ट्रीय सहारा ने पहले पन्ने पर स्थान दिया है। इसी खबर को बिजनेस भास्कर ने सुर्खी दी है-दूसरे बैंकों का एटीएम अब 'ज्यादा फ्री' नहीं।
-------
MORNING NEWS

0815 HRS
01 JULY, 2011
THE HEADLINES:
  • Enforcement Directorate initiates proceedings to attach properties of stud farm owner Hasan Ali and his associate Kashinath Tapuria in a money laundering case.
  • A Denmark High Court declines to allow the extradition of Purulia arms drop mastermind Kim Davy to India.
  • Pakistan based terror outfit Lashkar-e-Taiba poses serious threat to both India and the US, says a White House report.
  • West Indies all out for 190 against India in the first innings of the second Test match at Barbados; India take an overall 34 run lead.
<><><><>
The Enforcement Directorate, ED has issued a show cause notice for attachment of properties of Pune stud farm owner Hassan Ali Khan and his Kolkata-based associate Kashinath Tapuriah in a money laundering case. The ED issued the order yesterday under the stringent Prevention of Money Laundering Act after it got the approval of the adjudicating authority of the law. Official sources said, the properties under attachment, worth 50 crore rupees, are located in Delhi, Mumbai and Pune. Hasan Ali's lawyer R K Gaur said that he will appeal against the attachment order.
<><><><>
The Eastern High Court in Copenhagen has dismissed the Danish government's plea to allow 49-year-old Kim Davy to be handed over to the CBI in connection with the 1995 Purulia arms dropping case. Shortly after the judgement was pronounced by a five- judge bench of the High court, the CBI said it will request the Danish Ministry of Justice through diplomatic channels to appeal against the verdict in the Supreme Court of Denmark.
A CBI spokesperson said that the plea has been denied on the grounds of jail conditions and human rights issues which are a subject outside the purview of the investigation agency.
<><><><>
The government has given conditional approval for the proposed sale of shareholding by Cairn Energy to Vedanta resources. Briefing the media after the meeting of the Cabinet Committee on Economic Affairs (CCEA), the Petroleum Minister Jaipal Reddy said that the matter was referred to the Group of Ministers headed by Pranab Mukherjee, which recommended certain conditionalities. The conditionalties are that Royalty must be treated as cost recovered and arbitration on Cess should be dropped.
In another significant decision the CCEA approved enhancement of honorarium for Anganwadi workers from 1500 rupees per month to 3000 rupees per month and for helpers from 750 rupees to 1500 rupees.
<><><><>
In Kolkata, another six babies died in the state run B.C. Roy Children Hospital yesterday. With this the death toll has risen to 18 in the last 48 hours. More from AIR correspondent:
The West Bengal government has formed two members committee to probe the cause of child death. The Chief Minister Ms. Mamata Banerjee who also hold the health portfolio said that the committee has been asked to submit its report within 24 hours. The Superintendent of the Hospital Mr. Dileep Pal said that most of the babies were brought to the hospital at the last stage with Septicaemia and low birth weight problems. Arijit Chakraborty, AIR News, Kolkata.
<><><><>
Three years after media executive Neeraj Grover was killed and his body hacked into pieces, a sessions court in Mumbai yesterday convicted Kannada actress Maria Susairaj for destroying evidence, while her fiancee, Emile Jerome, a Navy officer, was held guilty of culpable homicide not amounting to murder. Our correspondent reports that Neeraj Grover was allegedly murdered at Maria's house in suburban Malad on the 7th of May, 2008.
More than three years after media executive Neeraj Grover was brutally murdered and his body found chopped and burnt, a sessions court in Mumbai yesterday rejected the prosecution’s contention that Grover's murder was premeditated, and acquitted Kannada actress Maria Susairaj, and her fiancé Emile Jerome Mathew, of the charge of murder. Jerome’s crime carries a maximum sentence of a life term. Susairaj’s crime, however, is punishable with three years’ imprisonment. Susairaj has already served that time during the trial. The quantum of sentence will be pronounced today. SWEETY KOTHARI, AIR NEWS, MUMBAI .
<><><><>
In Jharkhand, polling is underway for the bye-poll to Jamshedpur Lok Sabha seat. AIR correspondent reports 20 candidates are in the fray for the seat.
"All eyes in Jharkhand are set at the polling the Jamshedpur Lok Sabha seat. Polling has begun 7 in the morning and would last upto 3 in the afternoon. Out of six Assembly seats of this Parliamentary constituency, four are considered naxal affected, and 13 thousands strong force of the BSF, CRPF and three thousands five hindered state police force and few flying helicopters will boost the confidence of the people, especially in naxal affected areas, to come out and vote. The result of this by-election is considered significant, as it could re-arrange political equations between different political parties in the state. Rajesh Sinha, AIR News, Ranchi."
<><><><>
The National Scheduled Tribes Finance and Development Corporation (NSTFDC) has entered into an understanding with the Tribal Cooperative Marketing Development Federation of India (TRIFED) to extend financial and maketing support to tribal artisans. The MoU was signed in New Delhi yesterday in the presence of Minister for Tribal Affairs Kanti Lal Bhuria. Mr Bhuria said the two organisations will work towards improving the skills of tribal artisans, make them self reliant and create employment for others.
<><><><>
Pakistan-based terrorist outfit Lashkar-e-Taiba, LeT poses a serious threat to both India and the United States and a global effort is required to eliminate it. This was disclosed in the National Strategy for Counter-Terrorism released by the White House. The report says, LeT constitutes a formidable terrorist threat to Indian, US, and other Western interests in South Asia and potentially elsewhere. In its 19-page report, the White House said, the US counter terrorism efforts against the LeT will continue to focus on ensuring that the group lacks the capability to conduct or support operations detrimental to US interests or regional stability, including escalating tensions between India and Pakistan.
<><><><>
Pakistan spy agency ISI not only aids and abets terrorist sanctuaries in the country, but also provides training and intelligence inputs to extremist outfits. This was disclosed by former top Pentagon General Jack Keane at a discussion on Afghanistan organized by the Washington-based Institute for the Study of War.
<><><><>
The US has chalked out a strategy to disrupt, dismantle and ultimately defeat Al Qaeda and its core leadership in the tribal region of Pakistan, where they have found a safe haven. John Brennan, Assistant to the US President for Homeland Security and Counter-terrorism, said America needs to dismantle the core of al-Qaida, its leadership in the tribal regions of Pakistan, and prevent its ability to re-establish a safe haven in the Pakistan-Afghanistan region.
<><><><>
Congress President Sonia Gandhi says the India-China relationship has the potential to become one of the foremost and most substantive ties of the 21st century. She said Asia, which embraces India and China, is set to play an increasingly important role in world affairs and the India-China relationship must be a key instrument in shaping the changing world order.
In a written interview to China's official Xinhua news agency, coinciding with the 90th anniversary celebrations of the ruling Communist Party, Mrs Gandhi said, there may be some issues on which both sides have differences of approach and that is natural given the size and complexity of the two countries.
<><><><>
The Centre has launched a project to measure the level of radio active substances like Radon and Thoron in Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Uttarakhand, Uttar Pradesh and Maharashtra. A report
Four districts of Punjab including Mansa, Bhatinda, Faridkot and Muktsar have been chosen for launching this as a Pilot Project. The Principal Investigator of the three year long project in Punjab, NIT Jalandhars’ Physics Department’s Professor Rohit Mehra told that the study would be conducted to ascertain what kind of radio active material is being used in construction of houses and other dwellings in these Cancer affected districts. He and other Principal Investigators from other states would submit their report to the concerned authority for appropriate action. Rajesh Bali, AIR News, Jalandhar.
<><><><>
Food inflation declined to a one-and-a-half month low of 7.78 per cent for the week ended June 18, as vegetables and pulses became cheaper. Food inflation, as measured by the Wholesale Price Index, had stood at 9.13 per cent during the previous week, and at over 20 per cent during the comparable period last year.
<><><><>
Mr R K Singh, a 1975 batch IAS officer of the Bihar cadre has taken over as the Union Home Secretary from Mr G K Pillai. Mr Pillai, who retired yesterday after completing his two-year tenure, had a busy last day meeting a stream of people who had gathered at his North Block office to bid adieu.
<><><><>
In Jammu and kashmir, due to bad weather the annual Amar Nath Yatra has been temporarily suspended from both the Baltal and Pahalgam routes. Details from AIR correspondent:
More than 20,000 yatris are waiting eagerly in Nunwan and Baltal base camps for the improvement of weather. It is expected that after authorities will get clearance report about the weather conditions yatris will be allowed to move towards holy cave. Meanwhile, 35053 reached back to Baltal and Pahalgam base camps after darshan of Shiv Lingam after two days of yatra. Sabir Ayub from Sonamarg for AIR News."
<><><><>
Continuing rain in different parts of Uttarakhand has hit normal life. AIR correspondent reports that many roads and highways have been blocked due to landslides at various places in the state.
<><><><>
India were 23 for no loss at close in their second innings after dismissing the West Indies for 190 in their first essay on a rain-affected third day of the second cricket Test at Bridgetown in Barbados last night. Openers Murali Vijay and Abhinav Mukund will resume batting on day four on three and eight respectively after just four deliveries were bowled after the tea break due to rain and bad light.
India have now taken an overall lead of 34 runs with all the second innings wicket intact.
<><><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
The verdict in the Neeraj Grover murder case convicting Kannada actress Maria Susairaj for destruction of evidence and naval lieutenant Emile Jerome Mathew for culpable homicide is highlighted on the front pages of most papers.
The Congress party's reaction to the destruction of intelligence records relating to the 2002 Gujarat riots is prominently noticed in most papers. "Burning of records a sinister conspiracy, says Congress" reports the Tribune. The Indian Express writes " Evidence destroyed: Cong blames bid to cover-up Modi Govt's role". Interestingly, the Pioneer highlights the Gujarat Governments position in its caption "Destroying such records standard practise".
Most papers take note of Textiles Minister Dayanidhi Maran's meeting with Prime Minister Manmohan Singh. "Maran visit to PM fuels ouster talks" writes the Pioneer. The Indian Express reports the Minister as saying the meeting was routine.
"AI on the brink of closure again", in that front page exclusive Hindustan Times writes that Air India's operations could come to a halt in a month if it fails to pay interest on its 4300 crore rupee loans from banks and financial institutions.
Some bad news for ATM users. In its story "Visiting an ATM to pinch more", the Tribune writes that from July 1, the number of free transactions allowed to customers at the ATM of a bank other than where they hold an account will include non-financial transactions also. Till now, there was no cap on non- financial transactions like balance enquiry and mini statement.
And finally, some good news for users of the social networking site Facebook. The Asian Age reports that the site has launched a payment system of Facebook credits. Indian users can use the virtual currency across various games or applications they use on the website from Friday.


   ०१.०७.२०११
दोपहर समाचार
१४३०
मुख्य समाचार :
  • इस वर्ष मई में निर्यात पिछले वर्ष की तुलना में ५६ प्रतिशत और आयात ५४ प्रतिशत अधिक।
  • कोलकाता के बी सी रॉय मैमोरियल शिशु अस्पताल में मरने वाले बच्चों की संख्या २१, पिछले २४ घंटों में ९ और बच्चों की मौत।
  • एयर इंडिया से सम्बद्ध मंत्री समूह की अगली बैठक इस महीने की १८ तारीख को।
  • असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर। अनेक नदियां खतरे के निशान से ऊपर।
  • सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव का रूख।
  • बारबाडोस में वेस्टइंडीज के साथ दूसरे क्रिकेट टैस्ट के चौथे दिन भारत दूसरी पारी बिना किसी नुकसान के २३ रन से आगे खेलेगा।
  • विम्बलडन टेनिस में महिला डबल्स के सेमीफाइनल में आज भारत की सानिया मिर्जा और रूस की एलेना वेसनीना का मुकाबला चैक गणराज्य की क्वेता पेश्के और स्लोवाकिया की कैटरीना स्रेबोत्निक से होगा।
----
अमरीका और यूरोप के बाजारों में बढ़ती मांग की वजह से मई महीने में भारत से  २५ अरब ९० करोड़ डॉलर का निर्यात हुआ जो पिछले वर्ष की तुलना में ५६ दशमलव नौ प्रतिशत अधिक है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार आयात भी  ५४ दशमलव शून्य आठ प्रतिशत बढ़कर ४० अरब ९० करोड़ अमरीकी डॉलर का हो गया। व्यापार घाटा १४ अरब ९० करोड़ डॉलर रहा। वाणिज्य सचिव राहुल खुल्लर ने कहा है कि यह पिछले चार वर्षो में सबसे अधिक आयात है। इस वर्ष मई में कच्चे तेल के आयात में १८ दशमलव पांच सात फीसदी की वृद्धि हुई और यह पिछले वर्ष इसी अवधि के आठ अरब ५० करोड़ डॉलर से बढ़कर १० अरब १० करोड़ डॉलर हो गया। तेल के अलावा अन्य वस्तुओं के आयात में ७१ प्रतिशत वृद्धि हुई और यह पिछले वर्ष के १७ अरब ९० करोड़ डॉलर की बजाय ३० अरब ७० करोड़ डॉलर हो गया।     अप्रैल से मई के बीच निर्यात ४५ दशमलव दो आठ प्रतिशत बढ़कर ४९ अरब ७० करोड़ डॉलर हो गया, जबकि आयात में ३३ दशमलव तीन फीसदी बढ़ोतरी हुई और यह ७३ अरब ७० करोड़ डॉलर हो गया। वर्तमान वित्त वर्ष के पहले दो महीनों में व्यापार घाटा २३ अरब ९० करोड़ डॉलर रहा। वित्त वर्ष २०१०-११ के दौरान देश से वस्तुओं के कुल निर्यात में ३७ दशमलव पांच पांच प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि हुई और यह २४६ अरब डॉलर तक पहुंच गया।
-----
    एयर इंडिया की समस्याओं पर विचार कर रहे मंत्री समूह की अगली बैठक इस महीने की १८ तारीख को होगी। वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता में इस मंत्री समूह में नागर विमानन मंत्री वायलार रवि और पेट्रोलियम मंत्री जयपाल रेड्डी भी शामिल हैं। पिछले महीने इस मंत्री समूह ने एयर इंडिया को संकट से उबारने के उपाय सुझाने के लिए एक अंतर-मंत्रालय समिति गठित की थी, जिसमें योजना आयोग, आर्थिक कार्यं और वित्तीय सेवा विभाग, खर्च तथा विमानन मंत्रालय के प्रतिनिधि शामिल हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इस योजना में हर वर्ष आमदनी ५० अरब रूपये बढ़ाने और लागत ४० अरब रूपये की कमी करने का लक्ष्य रखा गया है ताकि एयर इंडिया २०१५ तक यह मुनाफा कमाने लगे। वर्ष २०१५ तक एक करोड़ ७० लाख यात्रियों को लाने ले जाने का लक्ष्य रखा गया है और पूरे किराए वाली उड़ानों में ७५ प्रतिशत तथा कम किराए वाली उड़ानों में ८० प्रतिशत सवारी  का भी लक्ष्य रखा गया है। सरकार ने एयर इंडिया को उबारने के लिए वर्ष २००९-२०१० में ंदो किस्तों में १२ अरब रूपये और आठ अरब रूपये लगाए हैं।
-----
    प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटील से भेंट की। राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति में बताया गया है कि दोनों नेताओं ने संसद के आगामी सत्र और ताजा राजनीतिक स्थिति, पर विचार-विमर्श किया। ४५ मिनट की मुलाकात में उन्होंने कई राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।
-----
    मुम्बई की सत्र अदालत ने २००८ में हुए नीरज ग्रोवर हत्याकांड में कन्नड़ अभिनेत्री मारिया सुसाइराज को तीन वर्ष कारावास की सजा सुनाई है जबकि उसके मंगेतर एमिली जेरोम मैथ्यू को दस साल कैद की सजा सुनाई गई है। तीन वर्ष पहले नीरज ग्रोवर की हत्या के बाद उनके शव के टुकड़े-टुकड़े किए गए थे। अदालत ने जेरोम को गैर इरादतन हत्या और सबूत नष्ट करने का भी का दोषी पाया जबकि मारिया को केवल सबूत नष्ट करने का दोषी माना गया। मारिया मुकदमे के दौरान जेल में तीन साल पहले ही काट चुकी है। अदालत ने कहा कि यह सोच-समझकर की गई हत्या नहीं थी।
---
    पश्चिम बंगााल में कोलकाता के बिधानचंद्र राय मेंमोरियल अस्पताल में पिछले ४८ घंटों में नौ शिशुओं की मृत्यु के साथ मरने वाले बच्चों की संख्या २१ हो गई है। अस्पताल में कल छह और बच्चों की मृत्यु हो गई। सूत्रों के अनुसार इन बच्चों को गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया । ये सभी सैप्टीसीमिया और वजन कम होने की बीमारी से पीड़ित थे। बच्चों के संबंधियों ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि राज्य सरकार ने मामले की जांच के लिए एक जांच समिति का गठन कर दिया है और उसे मुख्यमंत्री ममता बैनजी को २४ घंटे के भीतर रिपोर्ट देने को कहा गया है।

इन बच्चों की मृत्यु ने पश्चिम बंगाल में स्वास्थ्य सेवा की पोल खोल कर रख दी है। मुख्यमंत्री सुश्री ममता बैनर्जी ने स्वास्थ्य विभाग अपने पास रखा है और बीच बीच में अस्पतालों में आकस्मिक दौरा करती रही हैं, यह देखने के लिए कि राज्य में स्वास्थ्य सेवा किस हाल में है। देखना यह है कि कितनी जल्दी और किस हद तक पश्चिम बंगाल की स्वास्थ्य सेवा को दुरूस्त किया जा सकता है। आकाशवाणी समाचार के लिए मैं सुदीप बैनर्जी कोलकाता से।
----
    केन्द्रीय जांच ब्यूरो - सीबीआई ने हाइड्रोकार्बन के प्रभारी पूर्व महानिदेशक वी के सिब्बल पर तेल की खोज के काम के आवंटन में खामियों की जांच में रूकावट डालने का आरोप लगाया है। सीबीआई ने सिब्बल के नोएडा परिसर की तलाशी ली। हमारे संवाददाता ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि सीबीआई के पास सिब्बल के खिलाफ पर्याप्त दस्तावेजी  सबूत हैं जिनसे यह साबित होता है कि उन्होंने तेल और गैस की खोज के काम से जुड़ी प्रमुख निजी कंपनियों और विदेशी सलाहकारों को मदद पहुंचाने का प्रयास किया।
----
    असम में अधिकतर नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं जिससे  बाढ़ का खतरा और बढ़ गया है। केन्द्रीय जल आयोग की रिपोर्ट में बताया गया है कि डिब्रूगढ़ और जोरहाट जिले के निमाटीघाट में ब्रह्मपुत्र खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राज्य की कई नदियां खतरे के निशान के करीब बह रही हैं।
  
बुढ़िडीहींग, देसांग, जिया भराली, पुथीमारी और बेकी का पानी भी खतरे के निशान के करीब बह रहा है। गोलाघाट लिे के नुमालीगढ़ में धनसिरी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। इससे पहले जोरहाट जिले में शोलोमोरा नहाटिया केक तटबंध में दरार पड़ने से कम से कम २५ हजार लोग प्रभावित हुए हैं। पिछले २४ घंटे में करीमगंज, सिलचर , ग्वालपाड़ा, धरमतुला में ५० मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग ने अगले १२ घंटों में कई इलाकों में गरज के साथ वर्षा हो सकती है। आकाशवाणी समाचार के लिए डिब्रूगढ़ से मानस प्रीत शर्मा।
----
    उत्तराखंड में भारी वर्षा से जनजीवन अस्तव्यस्त है। चट्टानें खिसकने से कुछ राजमार्ग और कई सम्पर्क मार्ग बाधित हैं। गढ़वाल क्षेत्र में रूक-रूक कर वर्षा से चार धाम यात्रा भी प्रभावित हुई है। कुमाऊं क्षेत्र में वर्षा से जुड़ी घटनाओं में तीन लोगों को मृत्यु हो गयी है। हमारे संवाद्दाता ने मौसम विभाग के हवाले से खबर दी है कि आने वाले चौबीस घंटों में कई स्थानों पर और वर्षा हो सकती है।

हालांकि आज दोपहर कई घंटों से अवरूद्ध चारधाम यात्रा मार्ग खोल दिये गये लेकिन रह-रह कर हो रही बारिश से गढ़वाल मंडल में भू-स्खलन के कारण तीर्थयात्रियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। उधर, कुमाउं मंडल में अल्मोड़ा-भवाली, नैनीताल-कालाढुंगी , पिथौरागढ़-अल्मोड़ा और धरचुला-मुनस्यारी मार्ग अभी भी बंद हैं। इस बीच, पिथौरागढ़ में दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। जिला प्रशासन  ने खराब मौसम को देखते हुए तीन दिन के लिए स्कूल बंद करने की घोषणा की है। नैनीताल में गोला नदी में अचानक पानी बढ़ने से दो मजदूरों के बह जाने से मृत्यु हो गई है। प्राप्त सूचना के अनुसार कुमाऊं में कई गांवों का सम्पर्क जिला मुख्यालय से कट गया है। राज्य सरकार ने भारी बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सम्भावित आपदा की स्थिति में राहत कार्य के लिए अर्द्धसैनिक बलों और सैन्य अधिकारियों से तालमेल बनाने को कहा है। उन्होंने पिछले वर्ष मानसून के दौरान आई आपदा को देखते हुए अधिकरियों के अवकाश पर रोक लगाने के निर्देश भी दिये हैं। राघवेश पांडे आकाशवाणी समाचार देहरादून।
----
जम्मू-कश्मीर में, जून महीने में ११ लाख २५ हजार श्रद्धालुओं ने माता वैष्णो देवी की पवित्र गुफा के दर्शन किए जो एक रिकॉर्ड है। इस वर्ष की पहली छमाही में ४६ लाख ३९ हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए जो पिछले वर्ष के मुकाबले चार लाख ५ हजार अधिक है। इससे पहले जून २००८ में ११ लाख १८ हजार श्रद्धालुओं ने माता वैष्णो देवी की पवित्र गुफा के दर्शन किए थे। इस वर्ष यात्रा के ९० लाख के रिकॉर्ड को पार कर जाने की संभावना है। वर्ष २०१० में ८७ लाख श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे थे।
                    -----
जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा नुनवां-पहलगाम मार्ग से आज सवेरे    साढ़े नौ बजे फिर शुरू हो गयी है। पहलगाम और बालताल में भारी वर्षा और खराब मौसम के कारण यात्रा अस्थायी तौर पर स्थगित कर दी गयी थी। बालताल मार्ग से यात्रा अभी भी स्थगित है। करीब २० हजार तीर्थयात्री बालताल आधार शिविर में मौसम साफ होने का इंतजार कर रहे हैं।
    हमारे संवाददाता ने बताया है कि जम्मू आधार शिविर से पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शनों के लिए दो हजार तीन सौ तीन श्रद्धालुओं का चौथा जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना हुआ।

आज चौथा जत्था रवाना होने से जम्मू से अब तक आठ हजार, ७४७ पंजीकृत यात्री पवित्र गुफा में शिवलिंग के दर्शन करने गये हैं।  २९ जून को यात्रा विधिवत तौर पर आरम्भ होने के बाद पहले दो दिनों में कल शाम तक ३७ हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में शिवलिंग के दर्शन किये थे। इस बीच देश के विभिन्न हिस्सों से कल शाम तक ९ हजार नये श्रद्धालु जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर में पहुंचे और पवित्र गुफा में शिवलिंग के दर्शन करने के लिए अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं। यात्रियों के भारी रश को देखते हुए प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा और उनके रहने के व्यापक प्रबन्ध किये हैं। आकाशवाणी समाचार के लिए जम्मू से आर० के रैना।
-----
केरल में मुख्यमंत्री कार्यालय के कामकाज का अब सीधे वैब पर प्रसारण किया जा रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उम्मन चांडी देश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने प्रशासन की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए यह सुविधा उपलब्ध कराई है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि जिस समय मुख्यमंत्री अपने कार्यालय में होंगे, उनके कामकाज का वैब प्रसारण होगा और उनकी अनुपस्थिति में उनके कार्यालय में हो रहे कामकाज को इंटरनेट से देखा जा सकेगा। कांग्रेस के नेतृत्व में यूडीएफ सरकार की पहल पर मुहैया कराई जा रही इस सुविधा का श्री उम्मन चांडी ने आज सुबह तिरूअनंतपुरम में अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के सामने उद्घाटन किया। डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट केरल सीएम डॉट जीओवी डॉट आईएन पर उपलब्ध इस साइट पर मुख्यमंत्री के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई जा सकती है।
----
महाराष्ट्र में औरंगाबाद जिले की सिलौड तहसील में कल शाम एक सड़क दुर्घटना में १७ लोगों की मृत्यु हो गयी और १६ अन्य घायल हो गये। दुर्घटना उस समय हुई जब बस चालक नियंत्रण खो बैठा और बस गहरे खड्डे में गिर गयी। महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम की यह बस बुलढाना से औरंगाबाद जा रही थी। घायलों को औरंगाबाद के सरकारी मेडीकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
-----
मध्यप्रदेश में उच्च शिक्षा का आज से शुरू हो रहा नया सत्र ÷गुणवत्ता वर्ष' के रूप में मनाया जाएगा। इसका उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के अलावा विश्वविद्यालयों और कालेजों में बेहतर माहौल और सुविधाएं उपलब्ध कराना है। शिक्षकों की समस्याओं पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
-----
    मध्यप्रदेश में शिशु मृत्यु दर और मातृ मृत्यु दर कम करने के लिए राज्य सरकार ने गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं देने का फैसला किया है। आज से सभी सरकारी अस्पतालों में यह व्यवस्था लागू हो गई है। इसकी शुरूआत भोपाल के जयप्रकाश अस्पताल से की गई। गर्भवती महिलाओं को सामान्य प्रसव, ऑपरेशन, दवाइयां, जरूरी जांच, भोजन और परिवहन की सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जायेंगी।
-----   
झारखंड में जमशेदपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। नक्सलियों के २४ घंटे के बंद के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोग मतदान के लिए पहुंच रहे हैं। कहीं से किसी अप्रिय घटना का समाचार नहीं है।

जमशेदपुर के लोकसभा उपचुनाव के पहले राजनीतिक दलों के चुनाव प्रचार में जो गहमागहमी थी उसका उतना असर अभी तक मतदाताओं पर दिखाई नहीं दे रहा। सात बजे से शुरू हुए मतदान में अभी तक ३५ प्रतिशत ही वोटिंग हो पाई है। मतदान तीन बजे समाप्त हो जायेगा। मतदान केन्द्रों के आगे लम्बी कतार कुछ ही मतदान केन्द्रों पर ही देखने को मिल रही है। अलबत्ता ग्रामीण इलाकों में नक्सली बंद को नजरअंदाज कर लोग अच्छी संख्या में वोट देने बाहर आ रहे हैं। इस बार स्पष्ट मुद्दों का अभाव है और सत्ता एवं प्रतिपक्ष दोनों ने अपने अपने सहयोगियों को नजरअन्दाज कर अपने उम्मीदवार को मैदान में उतार दिया है। इससे आम लोगों में थोड़ी भ्रम की स्थिति है। बहरहाल देखना यह है कि इन सबके बीच बहुमत का फैसला अब क्या होगा। आकाशवाणी समाचार के लिए रांची से मैं राजेश सिन्हा।
-----
बिहार में माओवादियों के आपसी झगड़े में तीन उग्रवादी मारे गए हैं। इनमें दो क्षेत्रीय कमान्डर शामिल हैं। घटना राज्य के रोहतास जिले में बौलिया गांव में हुई। दो माओवादी सोन-विंध्याचल क्षेत्र के कमान्डर थे। हमारे पटना संवाददाता ने बताया है कि सुरक्षा बलों ने माओवादियों की धरपकड़ के लिए जोरदार अभियान शुरू किया है।
----    
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने बिहार में अररिया जिले के फोरबिसगंज में पुलिस गोलीबारी में मारे गए लोगों के परिजनों से भेंट की। श्री गांधी ने लोगों से मिलकर यह जानने की कोशिश की कि किन परिस्थितियों में पुलिस ने गोलीबारी की। इस महीने की तीन तारीख को अररिया जिले के भजनपुर गांव में एक फैक्ट्री और सड़क निर्माण को लेकर सुरक्षा बलों और स्थानीय लोगों के बीच हुई झड़पों में चार लोगों की मौत हो गयी थी और २० अन्य घायल हो गए थे।
----
    पर्यावरण के बारे में दक्षिण एशियाई देशों की अंतर सरकारी बैठक में सीमा के आर-पार वायु प्रदूषण फैलने की रोकथाम और नियंत्रण के उपायों को आगे बढ़ाने के लिए क्षेत्रीय नीति को अधिक प्रभावी बनाने पर सहमति बन गई है। एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि नई दिल्ली में हुई इस बैठक में भारत, बंगलादेश, भूटान, ईरान, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका सहित सभी आठ सदस्य देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
    बैठक में एक स्थायी वित्तीय तंत्र की स्थापना पर भी सहमति हुई। सदस्य देश राष्ट्रीय और क्षेत्रीय केन्द्रों के लिए स्वेच्छा से वित्तीय और अन्य समर्थन देने पर भी सहमत थे। इन प्रस्तावों पर इस वर्ष दिसम्बर में होने वाली मंत्रिस्तरीय बैठक में विचार किया जायेगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि १९९८ में पारित माले घोषणापत्र में इस बात पर जोर दिया गया था कि सदस्य देश दक्षिण एशिया के प्रत्येक देश में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए विभिन्न कार्यक्रम और अध्ययन करायेंगे।  
----
    उच्चतम न्यायालय ने केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में अन्य पिछड़े वर्गों के कोटे से संबंधित आरक्षण नीति लागू करने में विसंगतियों पर फिलहाल कोई निर्देश देने से इंकार कर दिया है। न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई इस महीने की चार तारीख को तय की है। न्यायमूर्ति पी सदाशिवम और न्यायमूर्ति ए के पटनायक की अवकाश पीठ ने कहा कि यह मामला नियमित पीठ के सामने सोमवार को पेश किया जाए, जहां इसकी सुनवाई पहले से चल रही है। न्यायमूर्ति आर वी रवीन्द्रन की अध्यक्षता वाली पीठ के सामने पेश याचिका में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय तथा दिल्ली विश्वविद्यालय सहित कई संस्थाओं में व्याप्त विसंगतियों की ओर ध्यान दिलाया गया है।
    न्यायालय की नियमित पीठ यह फैसला करेगी कि क्या अन्य पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों के कट ऑफ अंक सामान्य उम्मीदवारों से १० प्रतिशत कम रखे जाएं या न्यूनतम अर्हता मानदंड के तहत उन्हें १० प्रतिशत की छूट दी जाए। याचिकाकर्ता की मांग है कि उच्चतम न्यायालय का अप्रैल २००८ का वह फैसला लागू किया जाए, जिसमें केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में अन्य पिछड़े वर्गों के लिए २७ प्रतिशत कोटे की संवैधानिक वैधता को मंजूर किया गया था।
------
    उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासन में व्यापक फेरबदल करते हुए चौदह जिलाधिकारियों और आठ जिलों के पुलिस प्रमुखों का तबादला कर दिया है। गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद और गोरखपुर जिलों के जिलाधिकारियों का भी तबादला किया गया है। हमारे लखनऊ संवाददाता ने खबर दी है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के १९ अधिकारियों का तबादला किया गया है।
----
    केन्द्रीय गृह सचिव जी के पिल्लई सेवा निवृत्त हो गए हैं। ६१ वर्षीय श्री पिल्लई ने कल केंद्रीय गृहसचिव के रूप में अपना दो वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के बाद १९७५ बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के बिहार कॉडर के अधिकारी श्री आर के सिंह को कार्यभार सौंप दिया।
----
    बम्बई शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में आज सेन्सेक्स में १८५ अंक की तेजी रही और यह १९ हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया। संस्थागत और छोटे निवेशकों की लिवाली तथा एशियाई बाजारों में वृद्धि के रूख के कारण बाजार में यह तेजी आयी है। अब से कुछ देर पहले सेन्सेक्स ८३-अंक की गिरावट के साथ --१८-हजार-७६२--पर था।
    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी २० अंक गिरकर ५-हजार-६२७-पर था।
    अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया पांच पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर की कीमत ४४ रूपये ६४ पैसे बोली गयी।
                ----
    बारबाडोस के कैन्सिंग्टन ओवल मैदान में दूसरे क्रिकेट टैस्ट के चौथे दिन आज भारत अपनी दूसरी पारी बिना किसी नुकसान के २३ रन से आगे खेलेगा। सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद और मुरली विजय क्रीज पर हैं।  वेस्टइंडीज की पहली पारी १९० रन पर सिमट गई। भारत ने पहली पारी में २०१ रन बनाए थे।
    कल वेस्टइंडीज ने पांच विकेट पर ९८ रन से खेलना शुरू किया, लेकिन वर्षा के कारण खेल में बाधा पड़ी। ईशांत शर्मा ने २१ ओवर और पांच गेंदों में केवल ५५ रन देकर छह विकेट चटकाए। वेस्टइंडीज के मार्लोन सैमुअल्स ने नाबाद ७८ रन का योगदान किया।
            -----
    विम्बलडन टेनिस प्रतियोगिता में आज महिला डबल्स के सेमीफाइनल में भारत की सानिया मिर्जा और रूस की एलेना वेसनीना का मुकाबला चैक खिलाड़ी क्वेता पेश्के और स्लोवाक कैटरीना स्रेबोत्निक से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में जर्मनी की सीबिन लिसिकी और ऑस्ट्रेलिया की समान्था स्टोसुर की जोड़ी न्यूजीलैंड की मरीना इराकोविच और थाइलैंड की तमारिन तानासुगर्न से खेलेगी।
    मिक्स्ड डबल्स में रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा, लिएंडर पेस और कारा ब्लैक तथा महेश भूपति और एलेना वेसनीना की जोड़ियां अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेलेंगी।
    इस बीच, पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल में विश्व के नम्बर एक खिलाड़ी स्पेन के राफेल नाडाल ग्रेट ब्रिटेन के एंडी मरे से और फ्रांस के जो विलफ्रेड त्सोंगा सर्बिया के नोवाक योकोविच से खेलेंगे।
    महिला सिंगल्स फाइनल रूस की मारिया शारापोवा और चैक गणराज्य की पिट्रा क्विटोवा के बीच खेला जाएगा।
                        ----
    भारतीय ओलंपिक संघ ने डोप टैस्ट में छह भारतीय खिलाड़ियों के दोषी पाए जाने के बाद तुरन्त जांच की मांग की है। संघ के कार्यवाहक   अध्यक्ष विजय कुमार मल्होत्रा ने कहा है कि वे खेल मंत्रालय के साथ इस मुद्दे पर बात कर रहे हैं। ये खिलाड़ी दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों और हाल में एशियाई एथलेटिक्स मुकाबलों में पदक जीत चुके हैं।
               -----
    श्री ए पीटर बर्ले ने भारत में अमरीकी दूतावास के प्रभारी का कार्यभार संभाल लिया है। नई दिल्ली में अमरीकी दूतावास की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि श्री बर्ले की अंतरिम नियुक्ति को विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने मंजूरी दे दी है। अमरीकी राजदूत टिमोथी जे रॉयमर ने कल उन्हें कार्यभार सौंपा। श्री बर्ले फुलब्राइट छात्रवृत्ति पर एक वर्ष नेपाल में बिताने के बाद १९६७ में अमरीकी विदेश सेवा में आए और ३३ वर्ष की सेवा के बाद अगस्त २००० में अवकाश ग्रहण किया। अक्तूबर २००० में उन्हें विदेश मंत्री के उल्लेखनीय सेवा पदक से सम्मानित किया गया और दिसम्बर २००० में राष्ट्रपति की ओर से उल्लेखनीय सेवा पुरस्कार दिया गया।
                    ------
    अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा १८ महीने से बंधक बनाकर रखे गए दो फ्रांसीसी पत्रकार स्वदेश लौट गए हैं। टी वी पत्रकार स्टेफनी तपोनियर और हर्व घेस्क्वैयर को ५४७ दिन बाद छोड़ा गया। तालिबान ने उनके अनुवादक रज+ादीन को भी छोड़ दिया है। कैद से छूटने के बाद इन पत्रकारों ने संवाददाताओं को बताया कि उन्हें मारापीटा नहीं गया, लेकिन रहने की परिस्थितियां बहुत कठिन थीं। काबुल के पूर्व में पुनर्निर्माण के बारे में खबर की तलाश करते हुए दिसम्बर २००९ में इन दोनों पत्रकारों का अपहरण कर लिया गया था। फ्रांस के राष्ट्रपति निकोला सारकोजी ने स्थिति से निपटने के अफगान सरकार के प्रयासों की सराहना की है और बंधकों की रिहाई के लिए जिम्मेदार लोगों को धन्यवाद दिया है।

MIDDAY NEWS

1400 HRS
01 July, 2011
THE HEADLINES:

  • India's exports zoom 56 percent in May this year; imports surge 54 percent during the month.
  • In West Bengal, the death toll of children in the BC Roy Memorial Child Hospital in Kolkata has gone up to 21; nine more child deaths reported in the last 48 hours.
  • Group of Ministers, looking into Air India's financial woes to meet on 18th to discuss turnaround plan for the national carrier.
  • In Assam, threat of flood looms large with several rivers flowing above the danger mark.
  • Sensex drops 112 points in afternoon trade, on profit-booking.
  • AND IN SPORTS -India to resume their second innings with the overnight score of 23 for no loss against West Indies on the fourth day of the second Cricket Test at Barbados today.
  • In Wimbledon Tennis, the Indo-Russian pair of Sania Mirza and Elena Vesnina will today lock horns with the Czech-Slovakian combine of Kveta Peschke and Katarina Srebotnik in the semi-finals of the Ladies Doubles event in London.
||<><><>||

India's exports grew by an impressive 56.9 per cent year-on-year nearly 26 billion USD in May due to a rise in demand from Western markets like the US and Europe. According to official data released by the Commerce Ministry today, imports surged 54 per cent to 41 billion dollar, leaving a trade deficit of almost 15 billion dollar. Commerce Secretary Rahul Khullar said, this is the highest import figure in the last four years. In May this year, crude oil imports grew by 18.5 per cent. Non-oil imports went up 71 per cent. During April-May, exports increased by 45 per cent while imports grew 33 per cent. The trade deficit during the first two months of the current fiscal stood at 24 billion dollar. During 2010-11, the country's total merchandise exports aggregated 246 billion dollar, growing by an impressive 37.5 per cent. We spoke to economist. D. K. Joshi on the surge in exports, in May.
<><><>
The death toll of Children in the BC Roy Memorial Child Hospital in Kolkata has gone up to 21 with nine more infant deaths reported in the last 48 hours. Earlier six babies had died yesterday. Hospital authorities said, the children were brought to the hospital in a critical condition. They have been suffering from Septicaemia and low weight complaints. The relatives of the dead children have blamed the hospital authorities for medical negligence. Our correspondent reports, the State Government has appointed an enquiry committee and asked it to submit its report within 24 hrs to Chief Minister, Ms. Mamata Banerjee.
<><><>
In the 2008 Neeraj Grover murder case, Kannada actress Maria Susairaj has been sentenced to three years imprisonment while her fiancee Emile Jerome Mathew has been given 10 years in jail by the Mumbai’s sessions court today. Three years after Neeraj Grover was killed and his body hacked to pieces, a sessions court in Mumbai yesterday convicted Jerome on the charge of culpable homicide not amounting to murder and causing disappearance of evidence while Susairaj was found guilty of causing disappearance of evidence. Susairaj has already completed three years in jail during the trial. The court ruled that it was not premeditated murder.<><><>
In Bihar, three Maoists including two zonal commanders were killed in internal rivalry. The incident happened at Baulia village in Rohtas district of the state. The two killed Maoists were commanders of Sone-Vindhyachal zone. Our Patna correspondent reports, the security forces have launched a massive manhunt to nab the Maoists.
<><><>
In Jharkhand, the bye-polls for the Jamshedpur Lok Sabha Constituency is under progress. Around 35 per cent of polling has been reported till 1 pm. No untoward incident has been reported so far. Our correspondent reports, that despite a 24-hour bandh call given by the Naxals, people in rural areas are coming out in good numbers to cast their votes.
<><><>
Prime Minister Dr. Manmohan Singh called on President Pratibha Devisingh Patil in Rashtrapati Bhavan today. A Rashtrapati Bhavan release says that both the leaders discussed the forthcoming monsoon session of Parliament and the current political situation. They also discussed various other issues of national and international importance in the meeting which lasted for about 45 minutes.
<><><>
The Congress General Secretary Rahul Gandhi today met the family members of the victims killed in police firing at Forbesganj in Araria district of Bihar. After meeting with the people Mr. Gandhi tried to know the circumstances leading to the police firing that killed four members of the minority community on the 3rd of last month. He also met the affected people of Bhajanpur village of the district. Four members of a minority community were killed and 20 others injured in firing during clashes between security men and locals opposing the construction of a factory and an approach road at Bhajanpur village in Araria district.
<><><>
The CBI has booked Former DG (Hydrocarbons) V K Sibal on charges of scuttling probe into discrepancies in oil exploration. Sibal's premises in Noida is being searched by CBI officials. Our correspondent quoting sources reports,  the CBI has sufficient documentary evidence against Sibal in alleged discrepancies in carrying out the work and favouring leading private players and foreign consultants involved in oil and gas field explorations.
<><><>
The Supreme Court today declined to give any immediate direction on discrepancies in implementation of the reservation policy relating to OBC quota in central universities. The Apex court has posted the matter for hearing on the 4th of this month. A vacation bench of justices P Sathasivam and Justice A K Patnaik directed that the matter be listed on Monday before the regular bench where the matter was already pending. The regular bench is to decide whether the cut-off marks for the OBC candidates should be 10 per cent less than the marks fixed for the general category candidates or should it be 10 per cent relaxation in the minimum eligibility criteria. The petitioner had sought the court for implementation of an earlier apex court verdict by which the constitutional validity of 27 per cent quota for OBC's in the Central Universities was upheld by it in April, 2008.
<><><>
In Kerala, Internet users hereafter can watch the functioning of Chief Minister's office through live webcasting. Senior Congress leader Oommen Chandy has become the first Chief Minister of the country to offer this facility as part of ensuring transparency in administration. Our correspondent reports that, while the Chief Minister is in office his functions will be on webcast and during his absence the public can watch the functioning of his office through the Internet. The webcast facility offered by the Congress led United Democratic Front government was inaugurated by Chief Minister Oommen Chandy in the presence of his cabinet colleagues at Thiruvananthapuram this morning. The address of the site is www.keralacm.gov.in. The site can also be used for lodging complaints to the Chief Minister.
<><><>
In Maharashtra, seventeen persons died and 16 others were injured in a road accident in Sillod Tehsil of Aurangabad last evening. The accident took place when the driver of the bus lost balance as the steering wheel snapped and the bus fell into a road side deep well. The ill-fated bus of Maharashtra State Road Transport Corporation was on its way to Aurangabad from Buldhana. The injured were admitted to the Government Medical College Hospital in Aurangabad.
<><><>
The Group of Ministers (GoM), looking into the national carrier, Air India’s problems will meet on 18th of this month to discuss the Airline’s turnaround plan. The GoM, headed by Finance minister Pranab Mukherjee, comprising civil aviation minister Vayalar Ravi and petroleum minister Jaipal Reddy, had last month set up an inter-ministerial committee with representatives from the Planning Commission, Department of Economic Affairs, financial services department, expenditure department and the Aviation ministry to examine the airline’s turnaround plan. Our correspondent reports,  under the turnaround plan, the airline has set a target of enhancing revenues by 5,000 crore rupees and slashing costs by 4,000 crore rupees per annum, making it operationally profitable by 2015. The airline also proposes to target 17 million passengers in 2015 and increasing its passenger load factor to about 75% on full-service operations and by 80% on its low-cost operations by 2014-15. Till now, the government has injected 1,200 crore rupees and 800 crore rupees in two tranches in 2009-10.
<><><>
In Afghanistan, two French journalists held hostage by the Taliban for 18 months have returned to France after being freed by their captors. Television journalist Stephane Taponier and Herve Ghesquiere were freed by their captors after holding them for 547 days. Taliban also released their Afghan translator, Reza Din. After the release they told reporters they were not beaten or mistreated by their captors, but their living conditions were very difficult. They were abducted in December 2009 while working on a story about reconstruction in east of Kabul. French President Nicolas Sarkozy praised Afghan government for the handling of the situation and thanked others involved in securing the hostages' freedom.
<><><>
In Afghanistan, combined NATO and Afghan forces killed several insurgents during a security operation in Helmand province yesterday. The International Joint Command said in Kabul this morning that a group of insurgents armed with weapons and rocket-propelled grenade launchers were preparing to conduct an attack. The coalition patrol engaged the group of insurgents killing several of them. There were no civilian casualties during the operation. The combined force also seized drugs, weapons and ammunition in the provinces of Helmand, Kandahar and Herat yesterday.
<><><>
In Afghanistan, a family of five and their driver were killed in a bomb blast in Marja district in southern Helmand Province yesterday. The dead include two parents and their children who were on their way to Lashkar Gah when the vehicle they were travelling struck a roadside bomb killing all of them. No organization has so far claimed responsibility for the incident.
<><><>
The Sensex at the Bombay Stock Exchange climbed 186 points, to regain the key 19,000 point mark,  at 19,031, in opening trade, this morning, on sustained buying interest, amid firm regional bourses. But the Sensex later surrendered all its intital gains, on profit-booking, and stood 112 points, or 0.6 percent in negative territory, at 18,734, in afternoon deals, a short while ago. The 30-share Sensex had gained almost 1,300 points in the past six trading sessions. Other Asian markets in Japan, China, Indonesia, South Korea, Singapore and Taiwan were up by between 0.1 percent and 1.2 percent, today, on optimism that Greece will avoid a sovereign debt default. Wall Street's Dow Jones Industrial Average had surged 1.2 per cent, overnight.
<><><>
The Indian rupee appreciated by 5 paise to Rs 44.64 per US dollar in opening trade today. The rupee had appreciated by 17 paise to close at nearly a four-week high of Rs 44.69 against the American currency in the previous session.
<><><>
In Assam, threat of flood looms large with several rivers flowing above the danger mark. The Central Water Commission reports said, the Brahmaputra river is flowing above the Warning level at Dibrugarh and Nimatighat in Jorhat district. River Buridihing at Khowang in Dibrugarh district, Desang at Nanglamuraghat in Sivsagar district, Jia Bharali in Sonitpur, Puthimari in Kamrup and Beki in Barpeta district are also flowing near the Danger level. We have more from our correspondent:
(V/C MANAS)
The Dhansiri river at Numaligarh in Golaghat district crossed the Danger level this morning flowing at 78.08 metres, less than one metre, above Danger level. The earlier breach in the embankment at Sholmora Nahatiya in Jorhat district had effected at least 25 thousand people. Incessant rains occurred at a few places of the state in the last 24 hours. Karimganj, Silchar, Goalpara and Dharamtul in Morigaon district recorded more than 50 mm rains in the last 24 hours. Weather man has said, Rain and thunder shower may occur again at a few places of the state in the next 24 hours. Manas Pratim Sarma, AIR News, Dibrugarh.
<><><>
Heavy rains have thrown life out of gear in the hill state Uttarakhand. Many link roads and some highways have been blocked due to landslides. Chardham pilgrimage has also been affected as intermittent rain continued in Garhwal region. Three persons were killed in Kumaon region in rain related incidents. Our correspondent reports that Met department has predicted more rain at various places in the coming 24 hours.
(V/C Raghwesh Pandey)
Even as Chardham Yatra route has been opened in the noon after a long hours, but pilgrims are facing problem due to road blockage at different places in Garhwal region following the landslides. Where as, in Kumaon region Almora-Bhawali, Nainital-Kaladhungi, Pihoragarh-Almora and Dharchula-Munsyari roads are still blocked. Meanwhile one person was killed in Pithoragarh after a wall collapsed. District administration has declared closer of schools for three days in view of inclement weather. In Nainital two labours were killed when they were crossing the Gola River and swept away. As per reports many villages in Kumaon region have been cut off from the district headquarter. State government has issued a red alert in view of heavy rains. Chief Minister Ramesh Pokhriyal Nishank has asked the district officers to coordinate with paramilitary forces and defence authorities for relief work in any possible eventuality. Raghwesh Pandey, AIR News, Dehradun.
<><><>
In Jammu and Kashmir,  Amarnath yatra resumed from Nunwan Pahalgam at around 9.30 a.m.  The yatra was temporarily suspended today at Pahalgam and Baltal due to bad weather and heavy rainfall. However, the yatra from Baltal remains suspended when reports last came in. Around 20 thousand yatries are waiting at the Baltal base camp waiting for the weather to improve so as to resume their yatra. Our correspondent reports, the fourth batch of 2,303 pilgrims today left Jammu base camp for the holy cave shrine of Amarnath in South Kashmir Himalayas amid tight security arrangements. 
(V/C  R.K. RAINA)
With today's batch, as many as 8,747 registered pilgrims have left Jammu for their onward journey to the cave shrine of Amarnath. Over 37,000 pilgrims have had darshan of the holy ice Lingum of Lord Shiva at the cave shrine of Amarnath till last night. Over 9,000 fresh pilgrims have arrived in Jammu from various parts of country for their onward journey to the cave shrine. In view of the heavy rush of Amarnath pilgrims authorities have made elaborate security and stay arrangements for the yatries at base camps and en-route the holy cave shrine. R.K. Raina, from, Jammu.
<><><>
The Indian Olympic Association (IOA) today called for an immediate enquiry after six Indian Atheletes were found positive in their Dope tests. The IOA acting Chairman Vijay Kumar Malhotra said that they are taking up the issue with the sports Ministry. The Atheletes had won medals in the Delhi Commonwealth Games and the Asian Atheletic Meet held in Bangalore recently.
<><><>
In the Barbados Cricket Test, India will resume their second innings on their overnight score of 23 for no loss against hosts West Indies on the fourth day of the second test  at Kensington Oval today. Indian openers, Abhinav Mukund and Murali Vijay are at the crease. Team India have a lead of 34 runs in the second innings as they yesterday dismissed the home side for 190, after posting 201 in the first innings. West Indies had yesterday resumed their innings at 98 for 5, on a rain-marred third day. India's inform Paceman Ishant Sharma wrapped up the lower order, hauling 6 wickets for just 55 runs in 21.5 overs. For the hosts, Marlon Samuels remained unbeaten on 78.
<><><>
In Wimbledon Tennis, the Indo-Russian pair of Sania Mirza and Elena Vesnina will today lock horns with the Czech-Slovakian combine of Kveta Peschke and Katarina Srebotnik in the semi-finals of the Ladies Doubles event in London. In the other semi-final, the German-Aussie duo of Sabine Lisicki and Samantha Stosur will meet the Kiwi-Thai pair of Marina Erakovic and Tamarine Tanasugarn. In Mixed doubles, the Indian duo of Rohan Bopanna and Sania Mirza, the Indo-Zimbabwean combine of Leander Paes and Cara Black and the Indo-Russian pair of Mahesh Bhupathi and Elena Vesnina will play their respective Quarter-final matches today. Meanwhile, World Number 1 Spaniard Rafael Nadal will meet Andy Murray of Great Britain while Frenchman Jo-Wilfried Tsonga will face Novak Djokovic of Serbia in the semi-final of the Gentlemen's Singles event. Yesterday, Russia's Maria Sharapova and Petra Kvitova of Czech Republic stormed their way into the finals of the Ladies Singles competition.
<><><>
An inter-governmental meeting on environment has agreed on strengthening the regional policy framework to carry forward control and prevention measures of trans-boundary movements of air pollution. An official release said, the representatives of all eight member countries including India, Bangladesh, Bhutan, Iran, Maldives, Nepal, Pakistan and Sri Lanka took part in the meeting held in New Delhi. The meeting also agreed to establish a sustainable financing mechanism.
<><><>
More than 3,000 students in Gaza smashed the world record for flying parachutes. The United Nations Relief and Works Agency for Palestine Refugees in the Near East (UNRWA) said in a statement that at least 3,500 Gazan children let 176 parachutes fill with air and kept them aloft over Khan Younis Stadium. The previous Guinness Book of World Records award for the largest number of people flying parachutes from the ground was held by 1,547 students in the United Kingdom.
<><><>
Ambassador A. Peter Burleigh has assumed duties as the Chargé d’Affaires of the U.S. Mission in India. An American embassy press release issued in New Delhi today said that Burleigh’s interim appointment has been cleared by Secretary of State Hillary Clinton. He took over charge from the US ambassador Timothy J. Roemer who demitted office yesterday.
<><><>
In Kerala, large quantity of precious metals and diamonds are being unearthed from the underground secret cellars of the historic Sree Padmanabhaswamy temple at Thiruvananthapuram. By initial estimates gold ornaments and diamonds worth 20,000 crore have been taken out yesterday from one of the cellars that remained closed for 136 years. Experts say, the actual antique value of these items could be much more. Of the six cellars one is yet to be opened. Our correspondent reports, the preparation of inventory of precious items of the temple is being done under the supervision of Supreme Court appointed observers.

01.07.2011
समाचार संध्या
2045
मुख्य समाचार : -
  • फ्रांस ने कहा - परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह के नये दिशा-निर्देशों से 2008 में भारत को दी गई स्पष्ट छूट का महत्व कम नहीं।
  • पश्चिम बंगाल सरकार का कोलकाता के एक अस्पताल में 21 शिशुओं की मौत में किसी लापरवाही से इंकार।
  • केन्द्र ने अदालतों में लंबित पड़े मामलों की संख्या कम करने का एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम शुरू किया।
  • मुंबई की एक अदालत ने हसन अली खान की जमानत अर्जी खारिज की।
  • नीरज ग्रोवर हत्याकांड में कन्नड़ अभिनेत्री मारिया सुसईराज को तीन वर्ष और उसके मंगेतर को दस वर्ष की सजा।
  • सी बी आई ने भूकंपीय सर्वेक्षण में एक निजी फर्म को कथित लाभ देने के लिए हाइड्रोकार्बन्स के पूर्व महानिदेशक वी के सिब्बल के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की।
  • विम्बलडन टेनिस में महिला डबल्स में सानिया मिर्जा और रूस की एलेना वेसनिना की जोडी हारी।
  • वेस्टइंडीज और भारत के बीच बारबाडोज क्रिकेट टेस्ट मैच वर्षा के कारण देर से शुरू हुआ।
------
फ्रांस ने जोर देकर कहा है कि संवेदनशील प्रौद्योगिकी के निर्यात के नियमों को कड़ा बनाने के बारे में परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह के नये दिशा निर्देशों से 2008 में 46 देशों के परमाणु समूह द्वारा भारत को दी गई स्पष्ट छूट का महत्व कम नहीं होता है। भारत को पूर्ण असैन्य परमाणु सहयोग प्रदान करने का फ्रांस का इरादा दोहराते हुए भारत में फ्रांस के राजदूत जेरोम बोनाफोन्त ने नई दिल्ली में आज जारी बयान में  कहा कि एक सप्ताह पहले नीदरलैंड में परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह का फैसला किसी देश विशेष को ध्यान में रखकर नहीं लिया गया है। परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह की छूट के बारे में फ्रांस का स्पष्टीकरण भारत में समूह द्वारा मंजूर उन दिशा निर्देशों के बारे में चिंताओं के बीच आया है जिनके अनुसार परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर न करने वाले देशों को परमाणु टेक्नॉलोजी के हस्तांतरण पर रोक लगा दी गई है।
------
पश्चिम बंगाल सरकार ने कोलकाता में पिछले तीन दिनों में 21 शिशुओं की मृत्यु के लिए बी सी राय बाल अस्पताल में बुनियादी सुविधाओं की कमी को स्वीकार किया है। राज्य के स्वास्थ्य सचिव एम एन राय ने कहा कि इन शिशुओं के उपचार में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती गई। उन्होंने कहा कि अधिकांश बच्चों को सांस लेने में तकलीफ, खून में विषाक्तता और जन्म के समय कम वजन की समस्या की एकदम अंतिम अवस्था में अस्पताल लाया गया था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शिशुओं की मौत की जांच के आदेश दिये  और जांच समिति ने आज अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि अस्पताल में जल्दी ही नवजात शिशुओं के लिए एक विशेष यूनिट, रक्तबैंक तथा अन्य बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी।
इस बीच राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इन बच्चों की मौत के बारे में राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है और दो सप्ताह में इस बारे में रिपोर्ट मांगी है।
------
केन्द्र ने अदालतों में लंबित पड़े मामलों की संख्या कम करने का एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम शुरू किया है। केन्द्रीय विधि और न्याय मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने आज कलकत्ता उच्च न्यायालय के 150वें स्थापना दिवस के अवसर पर अदालतों में लंबित मामलों में कमी करने के इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
श्री मोइली ने कहा कि केन्द्र ने इस साल के अंत तक अधीनस्थ न्यायालयों में लंबित मामलों में 40 प्रतिशत की कमी करने का लक्ष्य तय किया है। समाज के सभी वर्गों को कम खर्च पर जल्दी न्याय उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर जोर देते हुए श्री मोइली ने इस योजना के सफल क्रियान्वयन में जनता, वकीलों, सरकार और न्यायपालिका से सहयोग की अपील की।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममला बनर्जी ने केन्द्र के इस प्रयास का स्वागत करते हुए तेजी से न्याय उपलब्ध कराने के लिए सभी अधीनस्थ न्यायालयों में ई-गवर्नेन्स की शुरूआत करने का भी सुझाव दिया।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि केन्द्र ने इस परियोजना के अंतर्गत अधीनस्थ न्यायालयों के अलावा सभी उच्च न्यायालयों में लंबित मामलों की अवधि 15 साल से घटाकर तीन साल करने का लक्ष्य रखा है।
------
मुंबई की एक सत्र न्यायालय ने पुणे में घोडे+ के एक फार्म के मालिक हसन अली खान और उसके साथी काशीनाथ तापूरिया की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। प्रधान सत्र न्यायाधीश स्वप्ना जोशी ने सरकारी वकील की इस दलील को स्वीकार किया कि अभी हसन अली और तापूरिया को छोडे+ जाना उचित नहीं होगा। इन दोनों को प्रवर्तन निदेशालय ने इस साल मई में गिरफ्‌तार किया था।
इन दोनों की जमानत याचिका का विरोध करते हुए प्रवर्तन निदेशालय के वकील उज्ज्वल निकम ने आरोप लगाया कि खान और तापूरिया ने विदेशी बैंकों में नौ करोड़ तीस लाख डॉलर का कालाधन जमा कराया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि खान ने हथियारों की बिक्री से तीस करोड़ डॉलर की राशि हासिल की।
------
कन्नड़ अभिनेत्री मारिया सुसईराज को 2008 के नीरज ग्रोवर हत्याकांड के सिलसिले में तीन साल की कैद की सजा सुनाई गई है। मुंबई की एक सत्र अदालत ने उसके मंगेतर एमिले जेरोम मैथ्यू को दस साल के कारावास की सजा दी  है।
हमारी संवाददाता ने बताया है कि नीरज ग्रोवर की हत्या और उसके शरीर के कई टुकड़े किये जाने के तीन साल बाद यह सजा सुनाई गई है।
केस की सुनवाई के दौरान सुसईराज जेल में तीन साल काट चुकी है। सज+ा के अलावा  सुसईराज को 50 हजार रूपये और जेरोम को एक लाख रूपये जमा करने का आदेश दिया गया है। जिसे मुआवजे के तौर पर ग्रोवर के माता-पिता को  दिया जायेगा। कल दोनों को ही न्यायालय ने हत्या के आरोप से दोषमुक्त कर दिया था। आज उनको सजा सुनाते हुए सत्र न्यायालय के न्यायाधीश एन.डब्ल्यू. चन्दवाली ने कहा कि जेरोम ने गुस्से में आकर ये गुनाह किया था और ये हत्या पूर्वनियोजित नहीं थी।
सुधारामा सुब्रह्‌मणयम, आकाशवाणी समाचार मुम्बई।
------
सी बी आई ने आज भूकंपीय सर्वेक्षण मामले में एक निजी फर्म को कथित रूप से फायदा पहुंचाने के लिए हाइड्रोकार्बन्स के पूर्व महानिदेशक वी के सिब्बल के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की है। सी बी आई अधिकारियों ने नोएडा में सिब्बल के ठिकानों की भी तलाशी ली। सरकारी सूत्रों के हवाले से हमारे संवाददाता ने बताया कि निर्माण कार्यों में कथित रूप से कई अनियमितताएं थीं और तेल और गैंस क्षेत्रों के अन्वेषण से संबंधित प्रमुख निजी पक्षों और विदेशी सलाहकारों को फायदा पहुंचाया गया था।
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीन महानिदेशक को देश में हाइड्रोकार्बन की क्षमता से संबंधित उपलब्ध जानकारी को नवीनतम बनाने के लिए किसी भी कंपनी के साथ भूभौतिकी सर्वेक्षण कराने के लिए अधिकार प्राप्त है।
------
श्री अन्ना हजारे ने आज भारतीय जनता पार्टी के नेता लाल कृष्ण आडवाणी से मुलाकात की। कल उनका कांगे्रस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने और उन्हें लोकपाल विधेयक के मुद्दे पर सिविल सोसाइटी के रूख की जानकारी देने का कार्यक्रम है। ये बैठकें रविवार को होने वाली सर्वदलीय बैठक से पहले हो रही हैं।
इसबीच, कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है कि लोकपाल विधेयक मुद्दे पर उसका अपना कोई स्पष्ट रुख नहीं है। नई दिल्ली में आज मीडिया से बातचीत में पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि जब सरकार ने उससे लोकपाल विधेयक मुद्दे पर अपनी राय मांगी थी तब उसने अपनी राय नहीं दी ।
बीजेपी से बार-बार सिद्ध कर दिया है कि उसको जो कुछ भी इन्ट्रस्ट है वो राजनीति में है, सकारात्मक सुझाव में नहीं है, ठोक कार्य में नहीं है। भ्रष्टाचार विरोधी नये नियमों में नहीं है, लोकपाल बिल में नहीं है। बीजेपी निंदा करने के लिए निंदा करती है।
------
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटील से भेंट की। राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति में बताया गया है कि दोनों नेताओं ने संसद के आगामी सत्र और ताजा राजनीतिक स्थिति, पर विचार-विमर्श किया। 45 मिनट की मुलाकात में उन्होंने कई राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।
------
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने तेलंगाना क्षेत्र के कांगे्रसी नेताओं से जल्दबाजी में कोई फैसला न लेने का आग्रह किया है। इन नेताओं ने इस महीने की चार तारीख को अपने त्यागपत्र देने का फैसला किया है। राज्य कांगे्रस के मामलों के प्रभारी गुुलाम नबी आजाद ने आज शाम हैदराबाद में कहा कि तेलंगाना को राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग एक राष्ट्रीय मुद्दा है और इस प्रकार के नाजुक विषयों पर एकमत संभव नहीं है। केन्द्र द्वारा तेलंगाना को राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग पर विचार किये जाने की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह मुद्दा कई दूसरे राज्यों से भी जुड़ा है और इस पर राजनीतिक दलों के साथ विचार-विमर्श किया जायेगा।
------
झारखंड में जमशेदपुर लोकसभा सीट के उप चुनाव में आज 48 प्रतिशत वोट डाले गए। नक्सलियों द्वारा 24 घंटे के बंद के आह्‌वान के बावजूद मतदान शांतिपूर्ण रहा। मतगणना सोमवार को होगी।
------
मुम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 83 अंक लुढक कर 18 हजार 763 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफटी भी बीस अंक लुढक कर पांच हजार 627 के स्तर पर बंद हुआ।
मुद्रा बाजार में रूपये की कीमत में आज 12 पैसे की मजबूती आई और एक डालर आज 44 रूपये 58 पैसे के स्तर पर दर्ज हुआ।
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना स्टेन्डर्ड 270 रूपये की गिरावट से 22 हजार पचास रूपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर दर्ज हुआ। चांदी भी 850 रूपये की गिरावट से 51 हजार 850 रूपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर दर्ज हुई।
------
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग अपने साप्ताहिक ''करन्ट अफेयर्स'' कार्यक्रम में आज ''इश्यू इनवालव्ड इन लैंड एक्विजिशन'' विषय पर अंगे्रजी में परिचर्चा प्रसारित करेगा।
इसे राजधानी और एफ एम गोल्ड चैनल तथा अतिरिक्त फ्रिक्वेंसियों पर रात साढ़े नौ बजे से सुना जा सकता है।
------
उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश से तीन लोगों की मौत हो गयी। खबरों के अनुसार राज्य के कुछ भागों में मौसम साफ होने के बाद  चार धाम यात्रा मार्ग पर बंद सड़कों को खोल दिया गया है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि हालांकि कुछ राजमार्ग और सम्पर्क सड़क अभी भी बंद हैं और सीमा सड़क संगठन तथा जिला प्रशासन चौबीसों घंटे मलबा हटाने का काम कर रहे हैं।
गढ़वाल मंडल में चार धाम यात्रा मार्ग के साथ ही कुछ अन्य मार्गो में यातायात सुचारू हो गया है, लेकिन कुमाउ में पिथौरागढ़ अलमौड़ा और हल्द्वानी अल्मौड़ा मार्ग की अभी भी अवरूद्ध होने की खबर है।  जिला प्रशासन ओ खराब मौसम में देखते हुए अल्मोड़ में कल तक के लिए स्कूल बंद कर दिये है।  इसा बीच पिथौरागढ़ में दीवार गिरने से एक और नेनीताल में नदी के तेज बहाव में दो लोगों के मरने की खबर है। मौसम विभाग में अगले 24 घंटों में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना व्यक्त की है।
राघवेशा पांडे आकाशवाणी समाचार देहरादून।
------
असम में गोलाघाट जिले के नुमालीगढ़ में धनश्री नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि राज्य की अन्य नदियां भी आज शाम खतरे के निशान तक पहुंच गई है।
पिछले 12 घटों में राज्य के कुछ हिस्सों में मुसलाधार बारिश हुई। केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार सिल्चर और बदरपुर में 70 मिलीमीटर से ज्यादा वर्षा हुई, इसके अलावा ग्वालपाडा, करिन्जन, अमरपुर, धरमपुर जैसे जगहों पर 55 मिलीमीटर से अधिक वर्षा रिकार्ड की गई है। इधर, डिबरूगढ़ और दोहा जिले के निवानिकास ने लगातार ब्रह्‌म चेतावनी स्तर से उपर से बह रही है। दूसरी और खोआंग बुरूदली नदी, सिल्चर जिले में दिशांग, ललितपुर की जाबरअली, कामरूक में पूछमणी के साथ, दरपदा जिले के विकेनरी खतरे के निशान से सिर्फ एक मिलीमीटर नीचे बह रही है।
आकाशवाणी समाचार के लिए डिब्रूगढ़ से मैं मानस प्रतीम शर्मा।
------
दक्षिण कश्मीर में वर्षा के कारण बालताल मार्ग से अमरनाथ यात्रा को फिलहाल रोक दिया गया है।  हमारे संवाददाता ने बताया है कि प्रशासन ने गैर पंजीकृत तीर्थ यात्रियों को यात्रा पर न जाने की सलाह दी है।
कल शाम से पवित्र गुफा और आसपास के इलाके में मौसम खराब है। बारिश और रास्ते की फिसल की वजह से बालतल से यात्रा आज स्थगित रही। हालांकि की पहलगाम के निरूवल शिवर से पांच हजार से अधिक यात्रियों ने अगले पड़ाव की ओर प्रस्थान किया। प्रशासन ने ऐसे यात्रियों से  बालतल और पहलगाम की और प्रस्थान न करने की सलाह दी है, जिन्होंने यात्रा के लिए पहले से खुद को पंजीकृत नहीं किया है।
मुश्ताक अहमद तांत्रे आकाशवाण्ी समाचार श्रीनगर।
------
वेस्टइंडीज के बारबडोज में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन आज वर्षा के कारण खेल देर से शुरू हो सका। ताजा समाचार मिलने तक भारत ने दूसरी पारी में ........एक......... विकेट पर ......38.......... रन बना लिये थे। इससे पहले कल वेस्टइंडीज की पहली पारी 190 रन पर सिमट गई। भारत ने पहली पारी मे 201 रन बनाये थे।
------
भारत की सानिया मिर्जा और रूस की एलेना वेसनिना की चौथी वरीयता प्राप्त जोडी लन्दन में विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट में महिला डबल्स से बाहर हो गई है। सेमीफाइनल में सानिया और वेसनिना की जोड़ी को चेक गणराज्य की क्वेटा पेशचेक और स्लोवेनिया की कैटरिना स्रेबोत्निक की जोड़ी ने 6-3, 6-1 से हराया। इस बीच, सर्बिया के नोवाक जोकोविच पुरूष सिग्लंस के फाइनल में पहुंच गये हैं। अब से कुछ देर पहले समाप्त हुए सेमीफाइनल मे दूसरी वरीयता प्राप्त जोकोविच ने बारहवीं वरीयता प्राप्त फ्रांस के जो विल्फ्रेड सांेंगा को 7-6, 6-2, 6-7, 6-3 से हराया।
------
भारत और बंगलादेश के बीच मेघालय में सीमापार हाट शुरू हो गये हैं। भारत ने पिछले अक्टूबर में इस बारे में किये गये आपसी समझौते को आज लागू कर दिया।
------
रेलों की नई समयसारणी आज से प्रभावी हो गई है। इस समयसारणी में इस वर्ष रेल बजट में घोषित रेलगाड़ियों की 24 नई श्रेणियां शामिल हैं।
------
गुजरात में आज पोरबंदर जिले के समुद्र तट के पास यमन की एक लावारिस नौका पकड़ी गई है। तटरक्षक अधिकारियों ने नई दिल्ली में बताया कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि पिछले महीने जूनागढ़ के ऊना तालुके में तट के पास गिरफ्‌तार 14 समुद्री डाकुओं का इस नौका से कोई संबंध है या नहीं।

NEWS AT NINE
2100 HRS
01 July,2011
THE HEADLINES:
  • France says, the new guidelines of the Nuclear Suppliers Group do not  undermine the clean waiver given to India in 2008.
  • West Bengal Government rules out negligence for death of 21 babies in a Kolkata hospital.
  • Centre launches nationwide programme to reduce pending cases in courts.
  • A Mumbai court rejects bail plea of Hasan Ali involved in huge money laundering.
  • Kannada Actress Maria Susairaj sentenced to three years imprisonment  in Neeraj Grover murder case; Her fiancee gets  ten years jail term.
  • CBI registers  FIR against former Director General of Hydrocarbons V. K. Sibal for allegedly favouring a private firm in seismic exploration.
  • Sania Mirza and her Russian partner bow out of the Wimbledon women's doubles.
  • Barbados Cricket test resumes after rain disrupts play.
<><><>
France says, the new guidelines of the Nuclear Suppliers Group -  NSG-  tightening the export of sensitive technologies does not  undermine the clean waiver given to India by the 46-nation nuclear cartel  in 2008. Reiterating his Government’s commitment to full civil Nuclear cooperation with New Delhi, French ambassador to India Jerome Bonnafont said the decision taken by the NSG in its meeting in the Nehterlands a week ago  is not a measure targeting any particular State.  France's clarification on the NSG waiver came amid concerns in India about the new guidelines approved by the cartel at its meeting which restricts the transfer of NSG technologies to countries which have not signed the Nuclear Non-Proliferation Treaty - NPT.
The French Ambassador said in a statement  in New Delhi today that France confirms that the NSG decision in no way undermines the  bilateral cooperation between the two countries. Underlining France's commitment to the development of an innovative, broad-based and dynamic civilian nuclear cooperation with India, the envoy said Paris appreciated India's commitment to non-proliferation.
<><><>
The West Bengal Government has admitted lack of infrastructure in the B.C.Roy Childrens hospital in Kolkata for the death of 21 babies in the last three days.   State Health Secretary  M.N.Roy said that there was no negligence on the part of treatment of those babies.  Roy said that most of the victims came to the hospital at the very last stage with acute respiratory trouble, septicemia and low birth weight problem.   Chief Minister Mamta Banerjee, who also holds the Health portfolio ordered an inquiry over the death of the babies and the inquiry committee has submitted its report to the Government today.
Meanwhile, the National Human Rights Commission - NHRC - today issued a notice to the West Bengal government in connection with the incident. According to an NHRC spokesman, the commission  has asked the state government to submit a report on the deaths within two weeks. The commission said the deaths  amount to serious violation of human rights, if the allegations turn out to be true.
<><><>
The Centre today launched a nationwide programme to reduce pending cases in courts. The programme  -  Mission Mode Programme for Reduction of pending of arrears in courts -  was launched by the Union Law and Justice Minister Dr. M. Veerappa Moily  on the occasion of the 150th foundation Day of the Calcutta High Court today.
Moily said  the Centre has fixed a target of reducing 40 percent pending cases in sub-ordinate courts by the end of this year. Stressing on speedy  justice at cheaper cost to all sections of society, Moily sought the co-operation from the public, advocates, Government and Judiciary for successful implementation of the scheme .
<><><>
Finance Minister Pranab Mukherjee says,  the Government is now getting more information about black money stashed away abroad by Indian nationals after signing agreements with 34 countries to recover unaccounted black money. He was   Addressing a public rally in Kolkata today.
Mukherjee said more information information are coming in on such transactions with foreign banks from many countries including Switzerland.
Expressing satisfaction over the recovery of black money,  Mukherjee said 68 thousand crore rupees were recovered in last two years.
<><><>
The Congress today alleged that the BJP has no stand of its own on the Lokpal Bill issue. Talking to media in New Delhi, Party spokesman Abhishek Singhvi criticised the BJP for not giving its inputs  as invited by the government on the Lokpal Bill issue.
BJP has repeatedly proved that it is only interested in doing politics. It does not give any positive suggestion. It does not have faith in Lokpal Bill or new anti corruption laws . It criticizes only for the sake of criticism.
Anna Hazare had a meeting wuth BJP leader L K Advani this morning. He is scheduled to meet Congress President Sonia Gandhi tomorrow to explain the stand of the civil society on the issue of the Lokpal Bill. The meetings comes ahead of an all-party meeting on the issue slated for Sunday.
<><><>
A Mumbai sessions court today rejected the bail plea of Pune based stud farm owner Hasan Ali Khan and his associate Kashinath Tapuriah. Principal Sessions Judge Swapna Joshi rejected the bail petitions. She accepted the prosecution’s argument that granting liberty to Hasan Ali and Tapuriah at this juncture was not justified. Hasan Ali and Tapuriah were arrested by the Enforcement Directorate in March this year.
Opposing their bail, Enforcement Directorate Counsel, Ujjwal Nikam, alleged that Khan and Tapuriah had laundered  93 million dollars in foreign banks. He also alleged that  300 million had been obtained by Khan from the sale of weapons.
<><><>
Kannada actress Maria Susairaj has been sentenced to three years imprisonment, while her fiancee Emile Jerome Mathew has been given 10 years in jail by the Mumbai sessions court today in the 2008 Neeraj Grover murder case. Three years after Neeraj Grover was killed and his body hacked to pieces, a sessions court in Mumbai yesterday convicted Jerome on the charge of culpable homicide not amounting to murder and for causing disappearance of evidence while Susairaj was found guilty of causing disappearance of evidence .
A Mumbai sessions court today awarded three years of imprisonment to Kannada actress Maria Susairaj and ten-year jail term to her fiancee Emile Jerome Mathew in the brutal killing of TV executive Neeraj Grover. Susairaj has already completed three years in jail during the trial. Susairaj has been asked to pay a fine of Rs 50,000 and Jerome has been asked to pay a fine of Rs 1 lakh which will be given as compensation to Grover’s parents. Both Susairaj and Jerome were yesterday absolved of murder charge in the case. While delivering the verdict, Sessions court Judge N W Chandwani, held that Jerome had acted on the spur of the moment and that the killing was not premeditated. Sudha Ramasubramanian, AIR NEWS, Mumbai
<><><>
The CBI today registered an FIR against former Director General of Hydrocarbons V K Sibal for allegedly favouring a private firm in carrying out speculative seismic exploration.   Sibal's premises in Noida was also searched by CBI officials.  Our correspondent quoting official sources reports, there were several alleged discrepancies in carrying out the work and favouring of  leading private players and foreign consultants involved in oil and gas field explorations. Sibal was Director General of Hydrocarbons between 2004 and 2009. The Central Vigilance Commission had found alleged discrepancies in different work carried out by Sibal and recommended a CBI probe.
<><><>
A special National Investigating Agency - NIA court today declared Sandeep Dange and Ramchandra Kalasangra proclaimed offenders  in the 2007 Samjhauta Express blast case. The accused in the case Swami Aseemanand was also produced in the special Panchkula court. With Aseemanand, another accused Lokesh Sharma was also produced in the court of the NIA special judge Subhash Mehla. The next hearing will be on July 18.
<><><>
Union Health Minister Gulam Nabi Azad has asked Congress leaders belonging to the Telangana region not to take hasty decisions even as they have decided to tender resignations on 4th of this month. Azad, who is the State Congress affairs in-charge said in Hyderabad this evening that the demand for statehood for Telangana is a national issue and unanimity is not possible on such crucial subjects.
Meanwhile,  Congress leaders from the Telangana region who were elected to the Parliament and Legislature, say they will tender their resignations on 4th of this month if the centre did not come up with a clear announcement over statehood.
<><><>
In Jharkhand, 48 per cent voters cast their votes in the by-election of Jamshedpur parliamentary constituency. Polling has been very peaceful, despite a 24 hrs bandh call given by the naxals. Counting will take place on Monday.
<><><>
In Assam , the Dhansiri River at Numaligarh in Golaghat district is still flowing above the Danger level. Other major rivers of the state are also flowing near the Danger level mark this evening.
Incessant rains occurred at a few places of the state in the last 12 hours. The Central Water Commission reports said that Silchar and Badarpur ghat recorded above 70 mm rains. Apart from that, places loke Goalpara, Karimganj, Amarpur, Miao and Dharamtul also recorded rainfall more than 55 mm.the Brahmaputra River is flowing above the Warning level at Dibrugarh and Nimatighat in Jorhat district. River Buridihing at Khowang in Dibrugarh district, Desang at Nanglamuraghat in Sivsagar district, Jia Bharali in Sonitpur, Puthimari in Kamrup and Beki in Barpeta district are also flowing only a meter below the Danger level . Manas Dibrugarh,AIR NEWS ASSAM
<><><>
In Uttarakhand, three persons were killed in rain related incidents during the last 24 hours. However, most of the blocked roads on Char Dham yatra routes have now been opened even as clearer weather was reported in some parts of the state. Although some highways and link roads are still blocked. Border Road Organisation and the district administration are working round the clock to clear the debris.
In Garhwal region of the state, vehicular traffic has been resumed on Chardham Yatra route as well as other roads. In Kumaon, Pithoragarh-Almora and Haldwani-Almora roads are still blocked. In Almora district administration has closed the schools till tomorrow. Meanwhile three persons were killed in rain related incident during last 24 hours in Kumaon region. Met department have predicted more of rain at some places in the state in next 24 hours. Raghwesh Pandey, AIR News, Dehradun
<><><>
In the second Cricket Test against the West Indies at  Bridgetown, Barbados,  resuming their second innings at their overnight score of 23 for no loss,  on the penultimate day today,   India were 47 for one a short while ago.
Earlier, the start of play was delayed by rain. On a rain-affected third day yesterday, the hosts were all out for 190 runs in their first innings in reply to the visitors' total of 201 all out.  India took a slender first innings lead of eleven runs.
India are leading the three-Test series One-Nil by winning the first Test at Kingston, Jamaica.
<><><>
In the Wimbledon Tennis championships in London, Sania Mirza and her Russian partner Elena Vesnina have bowed out of the women's doubles competition.   In the semi-finals today, the Indo-Russian pair lost against the duo of K. Peschke of Czech Republic and K. Srebotnik of Slovenia in straight sets 3-6, 1-6.
In the mixed doubles, the match between the sixth-seeded Indian duo of Rohan Bopanna and Sania Mirza and the unseeded combination of Paul Hanley and Su Wei Hsieh is now in progress.  Both the pairs have won one set each.  The third set is underway.
In the Men's Singles, Serbia's Novak Djokovic has reached the final.   In the first semi-final, he defeated France's Jo-Wilfried Tsonga in four sets.
<><><>
The Amarnath yatra in south Kashmir Himalayas was today temporarily suspended from the Baltal route following rains in the area.