Loading

01 July 2011

प्रादेशिक समाचार 01.07.2011

आकाशवाणी चण्डीगढ़
प्रादेशिक समाचार, हिन्दी
तिथिः-01.07.11
मुख्य समाचार:-
* हरियाणा के सिंचाई मंत्री ने हांसी बुटाना नहर के बांधों के निर्माण को जाहज ठहराया है।
* बीसवां मैंगों मेला कल से पिंजौर में शुरू हो रहा है।
* पंचकूला की विशेष अदलत ने समझौता एक्सप्रैस बम विस्फोट मामले में असीमानंद के दो साथियों संदीप
डांगे और राम जी को भगौड़ा घोषित किया हैं।
* सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डा ए एस आनंद ने कहा है कि अदालतों के लम्बित मामले
शीघ्र निपटारे के लिए तुरंत नए जजों की नियुक्ति अनिवार्य है।
हरियाणा के वित्त एवं सिंचाई मंत्री श्री हर मोहिन्दर सिंह चट्ठा ने आज घग्घर नदी पर बाढ़ सुरक्षा व्यवस्था की
समीक्षा की तथा बाढ़ बचाव कार्यो को शीघ्र मुकमल करने के निर्देश दिए । उन्होंने घग्घर नदी तथा हांसी बुटाना
नहर के बीच बुर्जीन 45 हजार से 57 हजार तक निर्माणणधीन सुरक्षा उपायों का भी जायजा लिया। उन्होंने बताया
कि घग्घर नदी के हांसी बुटाना नहर की तरफ पानी के बढ़ते बहाव के बीच होने वाले रिसाव को रोकने के लिए
ये सुरक्षा उपाय किए जा रहे है। इन बंधों के निर्माण का उद्देश्य क्षेत्र पहुॅचाने की कोई मन्शा नही इस कार्य पर
लगभग 8 करोड़ रूपए खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि किलोमीटर क्षेत्र में निर्माण कार्य तेजी से मुकमल किया जा
रहा है।

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रवक्ता वेद प्रकाश विद्रोही ने पंजाब सरकार तथा शिरोमणी अकाली दल द्वारा
हांसी बुटाना मुख्य शाखा के विरोध की आलोचना को राजनीति से प्रेरित बताया है। उन्होंने कहां कि अपने
हिस्से के पानी के प्रयोग नहर का निर्माण करना राज्य का अधिकार है और किसी दूसरे प्रदेश को इस का विरोध
नही करना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया है कि आगामी विधान सभाचुनावों के दृष्टिगत श्री बादल किसानों व
लोगों को भड़ाकर अपनी साख बचाने में लगे है।

करनाल के उपायुक्त में प्रशासनिक अधिकारियों को साथ लेकर आज यमुना किनारे से लगने वाले उन सीाी गांवों
का दौरा किया हैं जहां पिछले वर्ष की बाढ़ ने भारी तबाही मचाई थी। उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी ने कहा कि
इस वर्ष बाढ़ से बचने के लिए यमुना के किनारों को पूरी तरह से ठीक कर दिया गया है। गौरतलब है कि पिछले
वर्ष करनाल के गांव ढाख वाला के पास यमुना नदी में लगभग 200 फीट की दरार आ गई थी। जिस के कारण
इर्द गिर्द के लगभग एक दर्जन गांवों में पानी घूस आया था और हजारों एकड़ क्षेत्र में फसल बर्बाद हो गई थी।
सिंचाई विभाग ने इस दरार को भर दिया है। केंद्र सरकार ने यमुना के स्वरूप को संवारने के लिए 29 करोड़
रूपए स्वीकार किए थे। यह राशि यमुना के तट को सुदृढ़ बनाने पर खर्च की जा रही है। सिंचाई विभाग के
अधीक्षक अभियंता एस के शर्मा ने कहा है कि यमुना तट को इतना सुदृढ़ किया गया है कि अतिरिक्त पानी छोड़ने
पर भी आस पास के गांवों को कोई क्षति नहीं होगी।

पिंजौर के ऐतिहासिक यादविन्द्रा गार्डन में 20 वां दो दिवसीय मैंगो मेला कल से शुरू हो रहा है। इस मेले में
हरियाणा तथा पड़ोसी राज्यों से आमों के उत्पादक भाग ले रहे है। हमारे संवाददाता की एक रिपोर्टः-
हरियाणा के पिजौर में कल ष्शुरू हो रहा मैंगों मेंला हरियाणा ही नहीं , पड़ोसी राज्यों के किसानों को भी आम
की बेहतर किस्मों और आम का उत्पादन बढ़ाने बारे जानकारी उपलब्ध करवाता है। इस मेले में हस्तशिल्पियों को
भी अपने उत्पादों को बेचने का मौका मिलता है। मैंगों मेले के आयोजन का उद्देश्य आम उत्पादकों को
अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर पसंद किए जाने वाले आम की किस्मों का उत्पादन करने के लिए प्रेरित करना भी है ताकि वे
अतंर्राष्ट्रीय मंडी में भी अपनी उपज बेचकर लाभ कमा सकें। मेले का समापन 3 जुलाई को हो जाएगा और
समापन पर राज्य पाल जगन्नाथ पहाड़िया उत्पादकों को पुरस्कार प्रदान करेगे। इसी दिन पंचकूला के किसान
भवन में मैंगों उत्पादन पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा।

चरखी दादरी हरियाणा परिवहन का 21 वां डिपों बना गया है। अब यहां से दूर दराज के क्षेत्रों के लिए सीधी बस
सेवा मिलेगी। स्थानीय रूट भी बढ़ जाएंगे। सहकारिता मंत्री सतपाल सांगवान परिवहन मुख्य संसदीय सचिव
सुल्तान सिंह जडौला तथा सांसद श्रुति चौधरी ने इसका विधिवत ष्शुभारंभ किया। श्री सांगवान के अनुसार इस
नए डिपो में 115 नई बसें ष्शमिल की गई है और एक तिमाही में यह संख्या बढ़ाकर 150 कर दी जाएगी।
सामान्य बस अड्डे के सुधार के लिए एक करोड़ रूपए स्वीकार किए गए है।

विशेष राष्ट्रीय जांच एजेंसी अदालत ने वर्ष 2007 के समझौता एक्सप्रैस बम धमाके के मामले में संदीप डांगे तथा
रामचंद्र काला सांगरा को भगौड़े अपराधी करार दिया है। इस मामलें में अपराधी स्वामी असीमानंद को भी पंचकूला
की विशेष अदालत में पेंश किया गया । असीमानंद के साथ एक अन्य अपराधी लोकेश शर्मा को भी विशेष जज
सुभाष महिला की अदालत में पेश किया गया। अगली सुनवाई 18 जुलाई को निर्धारित है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी
न्यायालय ने 20 जून को असीमानंद तथा चार अन्य के विरूद्ध आरोप पत्र दाखिल किया। लोकेश शर्मा को पहले
से ही गिरफतार कर लिया गया। डांगे और काला सांगरा फरार है और सुनील जोशी की मृत्यु हो चुकी है। आरोप
पत्र के अनुसार असीमानंद आतंकवादी घटना के पीछे मुख्य आरोपी था और उसी ने अन्य लोगों को अतंकवादी
हमले के लिए उकसाया था।
पहले असीमानंद ने अदालत को बताया था कि समझौता एकस्प्रैस धमाके में उस की कोई भूमिक नहीं थी जिसमें
मुख्यतः पाकिस्तानी ही मारे गए थे । उसने आरोप लगाया कि जांच ऐंजेसी उससे वक्तव्य लेने के लिए मानसिक
और शारिरीेक रूप से ताड़ना देती रही है।
एजेंसी ने 18 फरीवरी 2007 को समझौता एक्सप्रैस विस्फोट ने उसकी भूमिका की जांच के लिए असीमानंद से
पुछताछ की था। विस्फोट औद्योगिक शहर पानीपत के निकट दीवाना गांव में हुआ था।
----------------------------------
सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश ड़ा. ए. एस आनंद ने कहा है कि निष्पक्ष न्याय के लिए,न्यायाधीश का
द्यैर्य,बुद्विमता तथा उसे सही तथ्यों की जानकारी होना आवश्यक है आज मधुबन में हरियाणा सिबिल सेवा न्यायिक
शाखा के अधिकारियों के प्रशिक्षण समापन अवसर पर बोलने हुए उन्होनें कहा कि न्याय में देरी से आम लोगों में
न्यायपालिका के प्रति अविश्वास पैदा होता है इस लिए सेवा निवृत होने वाले न्यायधीशों के स्थान पर नए जजों
की तुरंत नियुक्ति होनी चाहिए ताकि लम्बित मामलों का शीघ्र निपटारा हो सके। उन्होंने कहा कि पुलिस और
न्यायपालिका को एक होने की आवश्यकता नही उन्हें एक दूसरे का पूरक बनाना चाहिए। जसिटस आनंद ने नव
नियुक्त न्यायिक अधिकारियों को शुभ कामनाएं दते हुए सभी को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किए। प्रशिक्षण
कार्यक्रम में प्रदेश के नव नियुक्त एस एस सी अधिकारियों में 12 महिलाएं शामिल थ्ी। इनहें तीन सप्ताह तक
पुलिस की कार्य प्रणाली साईबर क्राईम , सामुदायिक पुलिस व्यवस्था और शस्त्रों संबंधी प्रशिक्षण दिया गया है।

विश्व प्रसिद्ध अंतरिक्ष यात्री और नासा की वैज्ञानिक कल्पना चावला को आज उनके जन्म दिवस पर याद किया
गया। हरियाणा के करनाल जिले में जन्मी कल्पना चावला ने अपनी इंजीनियरिंग की स्नातं डिग्री , पंजाब
इंजीनियरिंग कॉलेज ली थी और उच्च शिक्षा के लिए वह अमेरिका चली गई थी। हरियाणा सरकार कल्पना चावला
की स्मृति में करनाल में एक मैडिकल कॉलेज की स्थाना कर रही है।

पंचकूला जिले में खननन माफिया सक्रिय है। इस क्षेत्र की नदियों , नालों से रेत पत्थर की अवैध ढुलाई की जा
रही हैं पंचकूला के खनन विभाग अधिकारी बलराम सिंह ने कहा है कि उनके विभाग ने शिकायत मिलने पर तुरंत
छापेमारी की परन्तु वे अवैध ढुलाई करने वालों को पकड़ नहीं पाए। पंचकूला के एस डी एम के के कल्सन ने
कहा है कि अवैध खनन में लगे लोगों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

No comments:

Post a Comment