Loading

14 February 2017

14 फरवरी भारत के इतिहास में काला दिन : एडवोकेट कंवरजीत चहल

यही है वो मनहूस दिन जब शहीद भगत सिंह को फांसी की सजा सुनाई गई थी

ओढ़ां
हमारे देश के युवा जो 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे जैसे पश्चिमी दिवस मनाते हैं, उनको संभवत: यह ज्ञान ही नहीं होगा कि 14 फरवरी को हम भारतीय काले दिवस के रूप में मनाते हैं क्योंकि यही वो मनहूस दिन है जब शहीद भगत सिंह को फांसी की सजा सुनाई गई थी।
ये उद्गार राजकीय मिडल स्कूल सालमखेड़ा में शहीद भगत सिंह की स्मृति में आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोलते हुये किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट कंवरजीत चहल ने कहे।  शहीद भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुये उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव 23 मार्च 1931 को देश के लिये हंसते हंसते फांसी पर झूल गये थे। हमें उन वीर शहीदों को हमेशा याद रखना चाहिये। धरने पर बैठे लोगों के बारे में उन्होंने कहा कि हमें भाईचारा और सद्भावना बनाये रखना चाहिये।
अध्यापक संदीप कुमार ने कहा कि हमारी संस्कृति सबसे पुरातन होने के साथ साथ अपने में जिन संस्कारों को संजोए हुये है उनसे विमुख होकर हमारी युवा पीढ़ी पश्चिम की झूठी चकाचौध की ओर आकर्षित हो रही है जो चिंता का विषय है।
उन्होंने कहा कि यह दिन हमारे शहीदों को याद करने और उन्हें श्रद्धांजलि देने का दिन है जिनके बलिदान की बदौलत हम आज स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं, इस हेतु हम हमेशा शहीदों के ऋणी रहेंगे। इस मौके पर स्कूल के मुख्याध्यापक नेकीराम, ओढ़ां के पूर्व मंडल अध्यक्ष मुखत्यार सिंह तगड़, चामल के भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन गोयल, रवींद्र पारीक, रवींद्र कुमार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिठडी के प्राचार्य भारत भूषण मित्तल, मास्टर सिकंदर सिंह, रमेश कुमार, बलवान शास्त्री, जगजीत सिंह, सुरेंद्र सिंगला एडवोकेट और हरबंस लाल कंबोज सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

ओढ़ां गोशाला में श्रीमद् भागवत कथा 18 फरवरी से

कथा का वाचन ऋषिकेश से कथा व्यास स्वामी नित्यानंद गिरी करेंगे

ओढ़ां
ओढ़ां स्थित श्री श्री 108 बाबा संतोखदास गोशाला में आगामी 18 फरवरी से 24 फरवरी तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन गोशाला प्रबंधक कमेटी द्वारा समस्त गांववासियों के सहयोग से करवाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुये गोशाला के प्रधान रूपिंद्र कुंडर ने बताया कि कथा का वाचन ऋषिकेश से कथा व्यास स्वामी नित्यानंद गिरी करेंगे। उन्होंने बताया कि ज्ञान यज्ञ सप्ताह के दौरान प्रतिदिन प्रात: 5 से 6 बजे तक योगा तथा 11 से 3 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जायेगा।

NEWS

  • Supreme Court  convicts AIADMK ad-hoc General Secretary VK Sasikala to four year jail term in disproportionate assets case; DMK, BJP and PMK welcome the verdict.
  • Sasikala faction elects E Palaniswamy as new legislature party leader; O Paneerselvam removed from the party.  
  • In Jammu and Kashmir, three soldiers martyred in an encounter with terrorists in Bandipora district.
  • Elaborate security arrangements in place for tomorrow's single-phase Assembly elections in Uttarakhand and second phase in Uttar Pradesh.
  • Police arrests Jagran.com editor Shekhar Tripathi on the charges of poll code violation.
  • Apex Court clarifies that people are not obliged to stand up when National Anthem is played as part of a film or documentary.
  • Countdown begins for the launch of  ISRO's PSLV C-37 carrying a record 104 satellites.
  • In  United States, National Security Adviser Michael Flynn resigns over his contacts with Russia.

<><><> 
The Supreme Court today convicted AIADMK ad-hoc General Secretary VK Sasikala in a 19-year old disproportionate assets case that also involved late former Tamil Nadu Chief Minister J. Jayalalithaa. In the court's verdict in the case, Ms Sasikala and her two relatives were found guilty under Prevention of Corruption Act. A bench of justices PC Ghose and AK Roy directed them to surrender forthwith to the trial court in Bengaluru and serve the remaining part of the four year jail term. The AIADMK General Secretary cannot also contest elections for the next 10 years. The bench, however, abated the appeal proceedings against Ms Jayalalithaa owing to her death.
The apex court set aside Karnataka High Court's order which had, in May 2015, overturned a trial court's verdict exonerating Ms Jayalalithaa and Ms Sasikala. Karnataka government had challenged the High Court verdict in the Supreme Court. Today's verdict disqualifies Sasikala from becoming a legislator, and she can't be the Tamil Nadu Chief Minister either.
Following the verdict, the VK Sasikala faction elected the serving PWD minister Edappadi Palaniswamy as the new Legislature Party Leader. He was elected by MLAs owing allegiance to Ms Sasikala in a meeting held at the Kuvathur resort near Chennai. Ms Sasikala was also present in the meeting. The letter endorsing Mr Palaniswamy as the new legislature party leader has been sent to Governor Vidyasagar Rao.
The legislators also removed O. Panneerselvam from the primary membership of the party.
Meanwhile, Mr Panneerselvam has appealed to all AIADMK MLAs and cadres to unite together in the prevailing situation to continue the works left by Ms Jayalalithaa. 
Heavy posse of police personnel are deployed near the beach side resort where Ms Sasikala and her party MLAs are staying.
Principal opposition party the DMK’s working president MK Stalin has welcomed the apex court verdict saying justice has been done in the case. PMK founder Dr Ramadoss has said Tamil Nadu has been spared from a possible political mishap.
The VCK chief Thol. Tirumavalavan has favoured fresh elections to the state Assembly.
BJP has termed the verdict as historic. Talking to AIR, party General Secretary Murlidhar Rao said, the verdict will have consequences for Tamil Nadu polity and will also have an impact on national politics. Mr Rao said BJP will support any constructive move in the interest of Tamil Nadu.
"Now AIADMK has to take introspection. The have to seek and decide the leader how can provide clean politics and clean administration. This is imperative. BJP will support any constructive move in the interest of  the Tamil Nadu."
Congress has said, the Tamil Nadu Governor must call a special assembly session and both the AIADMK factions. Talking to media, party spokesperson Randeep Singh Surjewala said, this is the only way forward. More from our correspondent
"While the loyalists of Mr O.Panneerselvam are celebrating the Supreme Court verdict throughout the state by distributing sweets, gloom has befallen in the Sasikala camp. The new Legislature Party Leader from the side of the Sasikala faction, Mr Edappadi Palaniswamy has said his election was unanimous and the letter endorsing him by the MLAs has been faxed to Governor. He said once he receives invitation from him, he would submit the letter of support in person. Meanwhile, two more MLAs joined his camp this morning. The opposition DMK has already made its stand clear that it is in favour of a stable government saying it would not support any of the AIADMK factions politically. Jayasingh, AIR News, Chennai.
<><><> 
In Jammu and Kashmir, three soldiers were martyred in an encounter with terrorists in Hajin area of Bandipora district today. Defence spokesman told AIR that five others personnel were also injured in the gun battle that began in the wee hours.
"An unidentified militant believed to be Lashkar e Toiba cadre was also killed in the encounter. A civilian was reported injured after protests erupted near encounter site. Security forces had a tip off about presence of at least three militants in the area. However, two militants are reported to have escaped from the area. On 10th of last month, a Lashkar e Toiba militant was killed and an army man injured in the gunfight in the same area. TARIQ RATHER, AIR NEWS, Srinagar.
BSF today said, it has detected yet another tunnel in Ramgarh sector along the Indo-Pak International border in Samba district of the Jammu region. BSF sources told AIR that with the timely detection of tunnel having an opening on Indian side, a major infiltration bid has been foiled.
<><><> 
The Supreme Court today clarified that people are not obliged to stand up when the National Anthem is played as part of a film or documentary. This comes months after the apex court had ordered that National Anthem must be played in all the cinema halls across the country. Earlier, the court had also modified its order to exempt physically challenged or physically handicapped persons from standing up in cinema halls when the anthem is played. The apex court had, in November, ordered cinema halls to mandatorily play the anthem and directed all those present there to stand up to show respect.
<><><> 
The Supreme Court today said, it will frame issues relating to Triple Talaq on Thursday. The court asked all parties to place the agreeable points by tomorrow. The apex court made it clear that it will only deliberate on legal propositions relating to Triple Talaq. It said, it will not decide whether divorce under Muslim Personal Law should be supervised by courts.
<><><> 
Elaborate security arrangements have been made for tomorrow's polling for single-phase Assembly elections in Uttarakhand and second phase in Uttar Pradesh.In Uttarakhand, voters will exercise their franchise to elect 69 members of the 70-member Assembly.Our correspondent reports that about 75 lakh voters will tomorrow decide the political fate of 628 candidates in the fray.Our correspondent reports that polling for the Karanprayag assembly seat has been rescheduled for March 9, after the death of the BSP candidate.
"Election Commission has setup 10 thousand 685 polling booths in the state. Dumak village of Badrinath constituency is the remotest polling booth in the state where the polling party will have to cover 24 kilometer on foot. There are 10 other polling booths in the state which are located more than 15 kilometer away from the road point. As many as 2 thousand 515 polling parties left for their destination till yesterday, while rest of the polling parties are being dispatched today, Meanwhile Election Commission has issued a notice to Chief Minister Harish Rawat and Congress Vice-President Rahul Gandhi for violating model code of conduct as they were found electioneering after the set time limit. With OP Meena, this is Sanjeev Sundriyal, AIR News Dehradun.
In Uttar Pradesh, polling for the second phase will be held in 67 constituencies spread over 11 districts. Election for the Alapur constituency, which was postponed following SP candidate Chandrashekhar's death, will also be held on the 9th of next month. The districts going for polls in the second phase include Saharanpur, Bijnore, Bareilly, Pilibhit, Lakhimpur Kheri and Badayun. Barricades have been erected at the entry points of districts where round the clock intense search of vehicles is being carried out by security forces. The Indo-Nepal border and the boundaries connecting to Uttarakhand have been sealed. Special instructions have been given to check illegal money and liquor.
"Polling parties with EVM machines are being sent to the concerned poll booths under tight security since this morning here. At Bareilly and Ramapur districts nearly 47 lakhs voters including 20 lakhs women will decide the fate of 176 candidates in 14 assembly segments. Though this is cane harvesting season and locales are quite busy but they were seen talking to cast their vote tomorrow. With Nazia Anjum, this is MS Yadav, AIR News, Bareilly.Meanwhile, campaigning has intensified in areas going to polls in remaining 5 phases of 7-phase polls in the state.
Today is also the last date for filing of nominations for the sixth phase, in which 49 constituencies will go to polls on the 4th of next month. Uttar Pradesh has a 403-member Assembly.
<><><> 
In Manipur, today is the last date for filing of nominations for the first phase of Assembly elections. 38 constituencies will go to polls in the first phase on the 4th of next month.
"As many as 96 candidates have filed their nomination papers by the last evening for the first phase of the state assembly elections. Scrutiny of the nomination papers will be held day after tomorrow. The last date of nomination for the second phase of the state assembly elections will be on the 16th of this month. So far, 14 candidates have filed their nomination papers for 22 assembly constituencies which will go to polls on the eighth of the next month.  Ibomcha Sharma, AIR NEWS, Imphal."
The 60-member Manipur Assembly will go to polls in two phases. Voting for 22 constituencies in the second phase will take place on the 8th of next month.
<><><> 
In Uttar Pradesh, the police arrested Jagran.com editor Shekhar Tripathi from Ghaziabad on the charges of poll code violation. Following a direction from Election Commission, cases against managing editor and editor of Dainik Jagran and the poll analysis organisation Resource Development International (RDI) were lodged in all fifteen districts of Uttar Pradesh which underwent polling in the first phase. Kavinagar police of Ghaziabad made the arrest, sources said.
Our correspondent reports that on the website of Dainik Jagran, 'Jagran.com' an exit poll was published just after the completion of first phase poll for 73 seats in the state. 
<><><> 
The countdown for ISRO's tomorrow's launch of a record 104 satellites on PSLV C-37 in a single mission from Sriharikota is progressing smoothly. Our correspondent reports that the 28-hour long countdown began at 5:28 this morning.
"This will be the first time that more than hundred satellites are to be inserted into space in a single launch by ISRO. PSLV. C 37 will carry Cartosat - 2 series satellite and two more nano satellites weighing below ten kilogram in satellites from other countries, the maximum are from  96 from the United States and one each from Israel, Kazhaksthan, the Nederland, Switzerland and the United Arab Emirates. Through this mission, India will be second to none in the world beating all records. JOY, AIR NEWS, CHENNAI."
<><><> 
In Benguluru, 11th biennial edition of the International Aerospace and Defence exhibition - Aero India began at the Air Force Station, Yelahanka today. Union Defence Minister Manohar Parrikar inaugurated the five-day event. On the occasion, Mr Parrikar said, defence aviation and electronic public sector majors HAL and BEL will together contribute initially to the innovation and technology fund in the defence sector to promote start-ups.
"The inaugural function concluded with a flying display by various aircraft including separate Made in India series. Various aircraft designed, developed and manufactured by HAL took part. The aircraft which made flight display included Tejas, Light combat aircraft, Light Combat Helicopter, Advanced Light helicopters Dhruv and Rudra, basic trainer HTT-40, Sukhoi, Rafael, Grippen, besides aerobatic flying teams of Surya Kiran, Sarang and those from Britain and Sweden. The five day event is being organised and conducted by the Defence Exhibition Organisation. Nearly 270 Indian and 279 foreign companies are taking part in the expo. It is expected that two lakh business visitors will attend the show. With R. MURTHY's report from BENGALURU, this is Shweta Shamari for AIR NEWS."
<><><> 
In the United States, National Security Adviser Michael Flynn has resigned over his contacts with Russia. Mr Flynn is alleged to have discussed US sanctions with the Russian Ambassador before President Donald Trump took office. In his resignation letter, Mr Flynn said he had inadvertently briefed the Vice-President elect and others with incomplete information regarding his phone calls with the Russian Ambassador. US media had, earlier, reported that the Justice Department had warned the White House about Mr Flynn's contacts with Russia.
<><><> 
The Indian team for the first two Tests of the upcoming home Test series against Australia was announced today. The series begins in Pune on the 23rd of this month. Injured leg-spinner Amit Mishra was the lone change. The national selectors retained the other members of the squad, which hammered Bangladesh in the one-off Test yesterday.

समाचार :-

  • उच्चतम न्यायालय ने ऑल इंडिया अन्ना डीएमके की अंतरिम महासचिव वी के ससिकला को आय से अधिक सम्पत्ति मामले में चार साल की जेल की सजा सुनायी। डीएमकेभाजपा और पीएमके पार्टी ने फैसले का स्वागत किया।
  • ससिकला गुट ने ई.पलानीसामी को विधायक दल का नया नेता चुना.पन्नीरसेल्वम को पार्टी से हटाया।
  • जम्मू-कश्मीर में बांडीपोरा जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में तीन सैनिक शहीद।
  • उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के एकमात्र चरण और उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कल मतदान के लिए व्यापक सुरक्षा प्रबंध।
  • उत्तर प्रदेश पुलिस ने जागरण डॉट कॉम के सम्पादक शेखर त्रिपाठी को चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया।
  • उच्चतम न्यायालय ने स्पष्ट किया - सिनेमाघरों में फिल्म या डाक्यूमेंट्री दिखाये जाने के दौरान राष्ट्रगान बजने पर लोगों का खड़े होना जरूरी नहीं।
  • 104 उपग्रहों को ले जा रहे इसरो के प्रक्षेपण रॉकेट पीएसएलवी सी 37 की उल्टी गिनती शुरू।
  • अमरीका में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन ने रूस के साथ सम्पर्कों के आरोप पर त्याग पत्र दिया।
  • और क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम घोषित।

------
उच्चतम न्यायालय ने आय से अधिक सम्पत्ति मामले में ऑल इंडिया अन्ना डी एम के पार्टी की अंतरिम महासचिव वी के ससिकला और उनके दो रिश्तेदारों को दोषी पाया है। 19 वर्ष पुराने मामले में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता पर भी आरोप लगाया गया था। न्यायमूर्ति पी सी घोष और ए के रॉय की पीठ ने भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत दोषी पाये गये सभी व्यक्तियों को बेंगलूरू की निचली अदालत में तुरन्त समर्पण करने का निर्देश दिया है। श्रीमती ससिकला को शेष चार वर्ष की जेल की सजा पूरी करने को कहा गया है। श्रीमती ससिकला अगले दस वर्ष तक कोई चुनाव नहीं लड़ सकेंगी। उच्चतम न्यायालय ने सुश्री जयललिता की मृत्यु के बाद उन पर कार्रवाई समाप्त कर दी है।
सर्वोच्च न्यायालय ने मई 2015 के कर्नाटक उच्च न्यायालय के आदेश को खारिज कर दिया। उच्च न्यायालय ने सुश्री जयललिता और श्रीमती ससिकला को इस मामले में बरी कर दिया था। कर्नाटक सरकार ने उच्च न्यायालय के फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी थी।
-----
उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद ऑल इंडिया अन्ना डीएमके पार्टी के वी के ससिकला गुट ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के मंत्री इदाप्पदी पलानीसामी को विधायक दल का नया नेता चुना है। ससिकला के समर्थक विधायकों ने चेन्नई के पास कुवातुर में एक रिजॉर्ट में श्री पलानीस्वामी को अपना नेता चुना। इस बैठक में श्रीमती ससिकला भी उपस्थित थीं। श्री पलानीस्वामी को विधायक दल का नया नेता चुनने से सम्बद्ध पत्र राज्यपाल विद्यासागर राव को भेज दिया गया है। इन विधायकों ने ओ पन्नीरसेल्वम को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से हटा दिया है।
श्री पन्नीरसेल्वम ने ऑल इंडिया अन्ना डीएमके पार्टी के सभी विधायकों और कार्यकर्ताओं से इस समय एकजुट होने की अपील की है।
इस बीचकुवातुर रिजॉर्ट के पास बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई हैजहां पर श्रीमती ससिकला और उनके समर्थक विधायक ठहरे हुए हैं।
प्रमुख विपक्षी दल डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन ने उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि इस मामले में न्याय हुआ है।
पीएमके के संस्थापक नेता डॉरामदॉस ने कहा है कि तमिलनाडु एक गंभीर राजनीतिक संकट से बच गया।
वीसीके पार्टी के प्रमुख तिरूमावलन ने नये सिरे से राज्य में चुनाव की मांग की है।
भारतीय जनता पार्टी ने उच्चतम न्यायालय के फैसले को ऐतिहासिक बताया है। आकाशवाणी से बातचीत में पार्टी महासचिव मुरलीधर राव ने कहा कि न्यायालय के फैसले का तमिलनाडु और राष्ट्रीय राजनीति दोनों पर असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया अन्ना डीएमके पार्टी को आत्म मंथन करना चाहिए।
यह बहुत ऐतिहासिक फैसला है सुप्रीम कोर्ट सर्वोच्च न्यायालय ने तमिलनाडु के संदर्भ में दिया हैजो तमिलनाडु के राजनीति पर और भारत के राजनीति पर आने वाले दिनों में गहरे प्रभाव डालने वाला है। भारतीय जनता पार्टी तमिलनाडु विकास को ध्यान में रखते हुए हर रचनात्मक कदम को हम समर्थन करेंगे।
कांग्रेस ने कहा है कि तमिलनाडु के राज्यपाल को विधानसभा का विशेष सत्र और ऑल इंडिया अन्ना डीएमके पार्टी के दोनों गुटों को बुलाना चाहिए। पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि यही एकमात्र रास्ता है। 
उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद जहां एक ओर श्री पन्नीरसेल्वम के समर्थक खुशियां मना रहे हैं तो वहीं ससिकला खेमे में निराशा का माहौल है। ससिकला गुट के विधायक दल के नये नेता पलानीसामी ने कहा कि उनका चुनाव सर्वसम्मति से हुआ है और राज्यपाल की ओर से निमंत्रण मिलने पर वह विधायकों के समर्थन का पत्र उन्हें सौपेंगे। इस बीच दो और विधायक श्री पन्नीरसेल्वम खेमे में आज सुबह शामिल हो गए। विपक्षी दल डीएमके ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वह राज्य में एक स्थिर सरकार के पक्ष में है और एआईएडीएमके के किसी भी गुट का समर्थन नहीं करेगी। उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद अब सब की निगाहें एआईएडीएमके के दोनों गुटों और राज भवन पर टिकी हुई हैं। चेन्नई से जयसिंह की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मैं विशाल शर्मा।
-----
जम्मू-कश्मीर में बांदीपोरा जिले के हाजिन इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में तीन सैनिक शहीद हो गए हैं। रक्षा प्रवक्ता ने आकाशवाणी को बताया कि आज तड़के शुरू हुई गोलीबारी में पांच सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी भी मारा गया।
मुठभेड़ में एक अज्ञात मिलिटेंट भी मारा गयाजिसका संबंध लश्करे तैयबा से बताया जाता है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ में कम से कम छह पुलिस कर्मी भी घायल हो गए हैं। पिछले महीने की 10 तारीख को इसी क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान लश्कर का एक मिलिटेंट मारा गया थाजबकि एक आर्मी मैन घायल हो गया था। तारिक राथरआकाशवाणी समाचारश्रीनगर।
-----
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के एकमात्र चरण और उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कल के मतदन के लिए व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।
उत्तराखंड की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए कल 69 सीटों पर मतदान होगा। चमोली जिले की कर्णप्रयाग सीट पर मतदान बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कांवसी के निधन के कारण स्थगित कर दिया गया है। इस सीट पर नौ मार्च को मतदान होगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि प्रशासन ने राज्य में कल होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
चुनाव आयोग ने राज्य में मतदान के लिए 10685 पोलिंग बूथ बनाए हैं। राज्य में सबसे दूर का पोलिंग बूथ बद्रीनाथ क्षेत्र का डूमक गांव है। प्रदेश के दूरस्थ इलाकों के लिए कल तक 2515 पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी थीजबकि बाकी सभी आज रवाना की जा रही हैं। इस बीचनिर्वाचन आयोग ने मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को निर्धारित समय-सीमा के वक्त चुनाव प्रचार करने पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का नोटिस जारी किया है। ओ.पीमीणा के साथ संजीव सुंदरियालआकाशवाणी समाचारदेहरादून।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 जिलों की 67 सीटों के लिए मतदान होगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि कल होने वाले मतदान के लिए युवा और पहली बार मतदाता बने वोटरों में विशेष उत्साह है।
पोलिंग पार्टियों को उनके गंतव्य पर कड़ी सुरक्षा में भेजने का काम आज सुबह से ही शुरू हो गया है। बरेली और रामपुर जनपदों की 14 विधानसभा क्षेत्रों में से 176 उम्मीदवारों के लिए लगभग 47 लाख वोटर हैंजिनमें20 लाख महिलाएं शामिल हैं। हालांकि यह गन्ना कटाई का सीजन है। मतदाता काम में व्यस्त हैं। लेकिन लोग जगह-जगह ये चर्चा करते देखे गए कि कल वोट डालने जाना है। नाज़िया अंजुम के साथ मुल्तान सिंह यादवआकाशवाणी समाचारबरेली।
इस बीचविधानसभा चुनाव के बाकी पांच चरणों के लिए प्रचार में तेजी आ गई है।
छठे चरण के लिए पर्चें भरने का आज आखिरी दिन है। इस चरण में 49 सीटों के लिए चार मार्च को मतदान होगा।
------
उत्तरप्रदेश में पुलिस ने जागरण डॉट कॉम के सम्पादक शेखर त्रिपाठी को चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। चुनाव आयोग के निर्देश के बाद दैनिक जागरण और चुनाव विश्लेषण संगठन  - रिसोर्स डिवलपमेंट इंटरनेशनल के प्रबंध सम्पादक और सम्पादक  के खिलाफ उत्तरप्रदेश के 15 जिलों में मामले दर्ज किए गए हैं।
हमारे संवाददाता ने बताया कि मतदान समाप्त होने के तुरन्त बाद  दैनिक जागरण की वेबसाइट जागरण डॉट कॉम पर मतदान बाद का सर्वेक्षण एग्जिट पोल दिया गया था।
------
केन्द्रीय वित्तमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अरूण जेटली ने कहा है कि उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन बाध्यता में उठाया गया अवसरवादी कदम है। आज लखनऊ में संवाददाता सम्मेलन में श्री जेटली ने आशा व्यक्त की कि उत्तरप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत से सरकार बनायेगी।
------
उधरमणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन पत्र भरने का आज अंतिम दिन है। पहले चरण में 38 सीटों के लिए चार मार्च को मतदान होना है। पर्चों की जांच बृहस्पतिवार को होगी। उम्मीदवार शनिवार तक नाम वापस ले सकते है।
मणिपुर विधानसभा की 60 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होना है। दूसरे चरण में 22 सीटों के लिए आठ मार्च को मतदान होगा।
-----
उच्चतम न्यायालय ने स्पष्ट किया है कि सिनेमाघरों में फिल्म या डाक्यूमेंट्री दिखाये जाने के दौरान राष्ट्रगान बजने पर लोगों को खड़े होना जरूरी नहीं है। उच्चतम न्यायालय ने नवंबर में सिनेमाघरों में फिल्म दिखाये जाने से पहले राष्ट्रगान अनिवार्य रूप से बजाने और लोगों को सम्मान में खड़े होने का आदेश दिया था।
-----
इसरो के प्रक्षेपणयान पीएसएलवी सी-37 से कल रिकार्ड संख्या में एक सौ चार उपग्रह प्रक्षेपित किए जाने की उल्टी गिनती  शुरू हो गई है।  28 घंटे की उल्टी गिनती आज सवेरे पांच बजकर 28 मिनट पर शुरू हुई। श्री हरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से कल सवेरे नौ बजकर 28 मिनट पर प्रक्षेपण होना है। इस रॉकेट से कार्टो सैट दो श्रृंखला का सात सौ 14 किलोग्राम का उपग्रह ले जाया जायेगा।
------
अंतर्राष्ट्रीय वैमानिकी रक्षा प्रदर्शनी बेंगलूरू के येलेहंका वायुसैनिक अड्डे में शुरू हो गई है। रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने पांच दिन की द्विवार्षिक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां एच ए एल और बी ई एल वैमानिकी के क्षेत्र में र्स्टाटअप को प्रोत्साहित करने के लिए टैक्नोलॉजी में नवाचार के लिए मिलकर योगदान करेंगी।
-----
थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति जनवरी में तीस महीने के उच्चतम स्तर पांच दशमलव दो पांच प्रतिशत पर पहुंच गई। महंगाई में यह वृद्धि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत बढ़ने से हुई है,हालांकि इस दौरान खाद्य पदार्थों की महंगाई दर में कमी आई है। थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति पिछले वर्ष दिसम्बर में तीन दशमलव तीन नौ प्रतिशत थी। पिछले वर्ष जनवरी में महंगाई की यह दर शून्य से एक दशमलव शून्य सात प्रतिशत कम थी।
      ------
सीमा सुरक्षाबल - बीएसएफ ने जम्मू के सांबा जिले में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रामगढ़ सैक्टर में एक और सुरंग का पता लगाया है। सीमा सुरक्षाबल के सूत्रों ने आकाशवाणी को बताया कि समय पर सुरंग का पता लग जाने से घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश नाकाम कर दी गई है।
इसी इलाके में पिछले वर्ष नवम्बर में आतंकवादियों ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ के लिए एक सुरंग का इस्तेमाल किया था। बीएसएफ ने इन आतंकवादियों का सफाया कर दिया था।
------
अमरीका में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन ने रूस के साथ सम्पर्को के आरोप पर त्यागपत्र दे दिया है। श्री फ्लिन पर आरोप था कि उन्होंने राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के कार्यभार ग्रहण करने से पहले अमरीकी प्रतिबंधों को लेकर रूस के राजदूत से बातचीत की थी।
सेवा निवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल जोसेफ कीथ केलोग को कार्यवाहक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया है।
------
ऑस्ट्रेलिया के साथ चार क्रिकेट टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम की आज घोषणा कर दी गई। टेस्ट श्रृंखला की शुरूआत 23 फरवरी को पुणे में होगी। घायल अमित मिश्रा को टीम में जगह नहीं दी गई है। राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने बाकी उन सभी सदस्यों को टीम में रखा है जिन्होंने बांग्लादेश को एकमात्र क्रिकेट टेस्ट में हराया था।
विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम ऑस्ट्रलिया के साथ चार टेस्ट क्रिकेट मैचों की श्रृंखला खेलेगी।
-------
श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा है कि समाज में वंचित वर्गों से जबरन मजदूरी कराये जाने को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी। नई दिल्ली में बंधुआ मजदूर पर राष्ट्रीय संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान श्रम कानूनों को सम्मिलित कर श्रम संहिता बनाई जा रही है। राष्ट्रीय पारिश्रमिक का निर्धारण करने के लिए सभी सम्बद्ध पक्षों से विचार विमर्श चल रहा है।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग  के अध्यक्ष न्यायमूर्ति एच एल दत्तू ने कहा कि बंधुआ मजदूरी सभ्य समाज के लिए अभिशाप है और आयोग ने इस संबंध में 90 प्रतिशत से अधिक मामलों का निपटारा कर दिया है।
------
उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि वह तीन तलाक से जुड़े मुद्दों पर बृहस्पतिवार को निर्देश देगा। न्यायालय ने सभी पक्षों से कल तक सुझाव देने को कहा है। न्यायालय ने स्पष्ट किया है कि वह तीन तलाक से जुड़े कानूनी पहलुओं पर ही निर्देश देगा। उच्चतम न्यायालय ने कहा कि इस पर फैसला नहीं किया जायेगा कि अदालतों को मुस्लिम पर्सनल लॉ के तहत तलाक के मुद्दे पर निर्णय लेना चाहिए या नहीं।

शेेक्सपियर की प्रतियों का नवजीवन अनुवाद उपयोग एवं नवनिर्माण विषय पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी

दूसरे दिन देश भर के अनेक शोधार्थियों एवं शिक्षाविदों ने प्रस्तुत किये अपने शोधपत्र

सिरसा 14 फरवरी।
 चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के अंग्रेजी विभाग द्वारा शेेक्सपियर की प्रतियों का नवजीवन अनुवाद उपयोग एवं नवनिर्माण विषय पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के दूसरे दिन देश भर के अनेक शोधार्थियों एवं शिक्षाविदों ने अपने शोधपत्र प्रस्तुत किये। 
    दूसरे दिन चलने वाले पहले तकनीकी सत्र की अध्यक्षता कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र के  प्रो0 भीमसिंह दहिया ने की। इस सत्र में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो0 मार्गिट कोवश ने शेक्सपियर के सोनेट्स का हंगरीयन भाषा के अन्दर अनुवाद एवं उसके समाज के ऊपर व्यापक प्रभावों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि शेक्सपियर का प्रभाव हंगरी के साहित्यकारों पर अत्याधिक है और इसलिए इन द्वारा  अनेक कृतियों का अनुवाद हंगरी भाषा के अन्दर किया गया है। इसी सत्र में कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र के प्रो0 रामनिवास ने शेक्सपियर के कार्यो का उल्लेख भारतीय परिदृश्य में करते हुए बताया कि बॉलीवुड फिल्मों में शेक्सपियर द्वारा लिखे गये अनेक नाटकों के पात्रों व किरदारों को दर्शाया तो जाता है लेकिन सीधे रूप से भारतीय निदेशकों द्वारा इसका उल्लेख नहीं किया जाता है।
इसके उपरान्त जे0एन0यू0 नई दिल्ली के प्रो0 अनिल भट्टी ने विश्व के संदर्भ में शेक्सपियर के साहित्य की उपयोगिता एवं प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। द्धितीय तकनीकी स्तर की की अध्यक्षता कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र के प्रो0 रामनिवास द्वारा की गई। इसके अन्दर जम्मु विश्वविद्यालय की प्राध्यापिका डा0 गरिमा गुप्ता ने क्षेत्रीय भाषाओं विशेषकर जम्मु की डागरी भाषा में शेक्सपियर की कृतियों के अनुवाद का उल्लेख किया। इसके उपरान्त केन्द्रीय विश्वविद्यालय जम्मू की डा0 विना गुप्ता ने शेक्सपियर द्वारा लिखित नाटक मेकबेथ की ामरज के अन्दर महता पर प्रकाश डाला। इसके उपरान्त डा0 एच0एस0 अरोड़ा अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। इसके उपरान्त प्रो0 के0के0 ऋषि ने शेक्सपियर के सोनेट्स के उर्दू अनुवाद पर शोध पत्र प्रस्तुत किया और बताया कि किस प्रकार उर्दू भाषा के नाटकों के अन्दर शेक्सपियर आज भी जिन्दा है। 
    इस अवसर पर मंच का संचालन प्रो0 पंकज शर्मा द्वारा किया गया आये हुए मेहमानों का स्वागत सेमीनार की कंवीनर व विभाग की अध्यक्षा प्रो0 अन्नु शुक्ला ने किया। मेहमानों का धन्यवाद शैक्षणिक मामलों की अधिष्ठाता प्रो0 दीप्ति धर्माणी ने किया। इस अवसर पर विभाग के प्रो0 उमेद सिंह व शोधार्थियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। 
जनसम्पर्क अधिकारी
दे0वि0वि0

विजेता प्रतिभागियों को अतिरिक्त उपायुक्त ने  किया सम्मानित

100 मीटर दौड़ लड़के (मानसिक रुप) में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां के छात्र गुरविंद्र ने प्रथम, दिशा संस्थान के मुनीश ने दूसरा तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जोगीवाला के छात्र परविंद्र ने तीसरा स्थान प्राप्त किया

सिरसा, 14 फरवरी।
समावेशित शिक्षा परियोजना के तहत कक्षा छठी से 12वीं तक के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की दो दिवसीय जिला स्तरीय सांस्कृतिक, क्रीड़ा एवं कला प्रतिस्पर्धाओं के पहले दिन विजेता प्रतिभागियों को अतिरिक्त उपायुक्त श्री अजय सिंह तोमर ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस प्रतियोगिता में 50 मीटर दौड़ (गुंगे, बहरे लड़के) में महावीर जैन स्कूल डबवाली के छात्र जयवीर ने प्रथम, राजकीय सिनियर सैकेंडरी स्कूल बड़ागुढा के छात्र सिमरजोत ने दूसरा व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नहराणा के छात्र कृष्ण ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 50 मीटर दौड़ (गुंगे, बहरे लड़कियां) में राजकीय मिडल स्कूल ढाणी 400 की छात्रा सुमन ने प्रथम, महावीर जैन स्कूल डबवाली की छात्रा सोनियां ने दूसरा व आरकेजे स्कूल सिरसा की छात्रा संजु ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 50 मीटर दौड़ (मानसिक रुप से लड़के) में दिशा संस्था सिरसा के महेश ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ागुढा के छात्र अवतार ने दूसरा तथा दिशा संस्था सिरसा के छात्र कृष्ण ने तीसरा स्थान हांसिल किया, 50 मीटर दौड़ (मानसिक रुप से लड़कियां)
में प्रथम स्थान राजकीय उच्च विद्यालय शेखुपुरिया की छात्रा रचना ने प्रथम, कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्र दुर्गा ने दुसरा व राजकीय उच्च विद्यालय शेखुपुरिया की छात्रा रजनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 50 मीटर दौड़ (शारीरिक दिव्यांग नीचे का भाग लड़कियां)  में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जोधकां की छात्रा शिक्षा ने प्रथम, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा आरती ने दूसरा तथा राजकीय मिडल स्कूल पुलिस लाईन की छात्रा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही 50 मीटर दौड़ (शारीरिक दिव्यांग नीचे का भाग लड़के) में प्रथम स्थान मॉडल स्कूल सिरसा के छात्र हीरा कुमार ने प्रथम, राजकीय उच्च विद्यालय मिठनपुरा के छात्र अजय कुमार ने दूसरा तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डिंग के छात्र अजय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कम दिखाई देने वाले लड़कों की 100 मीटर दौड़ में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रानियां के छात्र जसपाल ने प्रथम, सावंतखेड़ा स्कूल के छात्र विजय ने दूसरा तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रानियां के छात्र रोहन ने तीसरा स्थान हांसिल किया।
कम दिखाई देने वाले लड़कियों की 100 मीटर दौड़ में राजकीय उच्च विद्यालय डबवाली गांव की छात्रा निशा ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जोधकां की छात्रा रेणु ने दूसरा तथा राजकीय सिनियर सैकेंडरी स्कूल मिठड़ी की छात्रा जसप्रीत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 100 मीटर दौड़ लड़कियां (शारीरिक दिव्यांग उपरी भाग) में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डबवाली की छात्रा आकाशदीप ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जोधकां की छात्रा शिक्षा ने दूसरा तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डबवाली की छात्रा सपना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, 100 मीटर दौड़ लड़के (बोलने में अस्मर्थ) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियांवाली के छात्र ईश्वर ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ागुढा के सिमरजोत ने दूसरा तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जमाल के छात्र सजन ने तीसरा स्थान हांसिल किया। इसी प्रकार 100 मीटर दौड़ लड़के (मानसिक रुप) में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां के छात्र गुरविंद्र ने प्रथम, दिशा संस्थान के मुनीश ने दूसरा तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जोगीवाला के छात्र परविंद्र ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, 100 मीटर दौड़ लड़के (कम दिखाई देने वाले) में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बालासर के छात्र गुरप्रीत ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रानियां के छात्र लखविंद्र ने दूसरा तथा राजकीय उच्च विद्यालय ख्योंवाली के छात्र शेरसिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, 100 मीटर दौड़ लड़के (शारीरिक दिव्यांग उपरी भाग) में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रोड़ी के छात्र हरमेश सिंह ने प्रथम, राजकीय मॉडल सांस्कृतिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा के बबलु ने दुसरा तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियांवाली के छात्र दिनेश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, 50 मीटर दौड़ लड़कियां (शारीरिक दिव्यांग नीचे का भाग) में राजकीय मिडल स्कूल कुकड़थाना की छात्रा किरण ने प्रथम, राजकीय उच्च विद्यालय ममेराकलां की छात्रा परमजीत कौर ने दूसरा तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिपली की छात्रा दिपू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, 100 मीटर दौड़ लड़के (गुंगे, बहरे) में महावीर जैन स्कूल डबवाली के छात्र भीम सैन ने प्रथम, सत्यवान ने दूसरा तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पन्नीवाला मोटा के छात्र संदीप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को गति प्रदान करने के लिए

राज्य सरकार ने किया हरियाणा कन्या कोष सोसायटी का गठन

सिरसा, 14 फरवरी।
राज्य सरकार द्वारा लड़कियों के उत्थान के लिए चलाये गये बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को गति प्रदान करने के लिए हरियाणा कन्या कोष सोसायटी का गठन किया गया है।
यह जानकारी देते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग की सीडीपीओ श्रीमती दर्शना सिंह ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा द्वारा (हरियाणा कन्या कोष सोसायटी) की स्थापना कन्याओं के कल्याण हेतु राशि जमा करने हेतु की गई है। इस कन्या कोष सोसायटी का खाता नं 671410110011021 बैंक ऑफ इंडिया सैक्टर-16, पंचकूला है, तथा इस बैंक की शाखा का आईएफएससी कोड बीकेआईडी0006714 है। हरियाणा कन्या कोष सोसायटी के खाते का मुख्य संचालन अधिकारी निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग होगी, जिनका दूरभाष नं 0172-2560349 व 0172-2560225 है तथा ई-मेल आईडीdgwcdhry@gmail.com है। उन्होंने जिला के अंतर्गत सभी सरकारी व गैर सरकारी संगठनों, स्वैच्छिक संस्थाओं व प्राईवेट तथा व्यक्तिगत / जन समुदाय से इस कोष में दान राशि जमा करने की अपील की है। उनहोंने बताया कि इस कोष में राशि डिमांड ड्राफ्ट व चैक दोनो के द्वारा स्वीकार्य होगी, जोकि हरियाणा कन्या कोष सोसायटी के नाम देय होगी।

सिरसा, 14 फरवरी।
उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल ने बताया कि कीटनाशक अधिनियम 1968 की धारा 29(1) की उल्लंघना करने पर श्री राजेंद्र कुमार पुत्र श्री राम प्रकाश प्रो. मैसर्ज आर.आर. एंट्रप्राईजिसस दुकान नं 27बी सैकिंड ऐडिशनल मंडी सिरसा व कीटनाशक निर्माता कम्पनी मै. ए.सी.टी. एग्रो कैम प्राईवेट लिमिटिड, सनकारदा जिला बड़ोदरा, गुजरात के जिम्मेवार व्यक्ति श्री प्रकाश भाई पुत्र श्री मोती भाई पटेल को मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सिरसा के 16 नवम्बर 2016 के फैसले अनुसार 15-15 हजार रुपये का जुर्माना अदा करने के आदेश दिये हैं। उन्होंने कहा कि जुर्माना अदा न करने व एक मुश्त राशि अदा न करने की सूरत में एक माह की जेल के आदेश दिये हैं।

सिरसा, 14 फरवरी।
जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक 16 फरवरी की बजाय अब 20 फरवरी को प्रात: 11 बजे स्थानीय पंचायत में आयोजित की जाएगी।
यह जानकारी देते हुए नगराधीश डा. वेद प्रकाश बैनिवाल ने बताया कि इस बैठक की अध्यक्षता मुख्य संसदीय सचिव स्वास्थ्य विभाग डा. कमल गुप्ता करेंगे। उन्होंने बताया कि जिला विकास एवं मोनेटरिंग कमेटी भी 20 फरवरी को प्रात: 12.30 बजे लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में मुख्य संसदीय सचिव डा. कमल गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों, सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों से कहा है कि वे निश्चित समय व स्थान पर पहुंचना सुनिश्चित करें।

सिरसा, 14 फरवरी।
हरियाणा के कृषि मंत्री श्री ओम प्रकाश धनखड़ कल 15 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में शेक्सपीयर की रचनाओं पर आयोजित होने वाले सम्मेलन में भाग लेंगे। यह जानकारी देते हुए नगराधीश डा. वेद प्रकाश बैनिवाल ने दी।

विशेष कानूनी साक्षरता शिविर का आयोजन 15 फरवरी को


सिरसा, 14 फरवरी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से कल 15 फरवरी 2017 प्रात: 11 बजे जिला के गांव पनीहारी में (तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण के शिकार) विशेष कानूनी साक्षरता शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी श्री सतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर एडवोकेट श्री दीपांशुल मक्कड़ व पेरालीगल वालेंटियर जयों सिंह द्वारा कानूनी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे निश्चित समय व स्थान पर पहुुंचकर जागरूकता शिविर में कानूनी नियमों के बारे में जानकारी प्राप्त करें।

फ्री कैंसर जांच कैंप एवं कैंसर जागरुकता अभियान का आयोजन 15 से 19 फरवरी तक

कालांवाली, 14 फरवरी। उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ की प्रेरणा से सेठ प्रकाश चंद सुरतिया की सालाना बरसी के उपलक्ष्य में सुरतिरया ट्रस्ट द्वारा एजेजेएफ सिंह चैरिटेबल हस्पताल के तत्वावधान में 15 फरवरी से 19 फरवरी 2017 तक प्रात: 10 बजे से सांय 4 बजे तक सेठ प्रकाश चंद सूरतिया चैरिटेबल ट्रस्ट नजदीक रिलायंस पैट्रोलपंप रोड़ी रोड़ कालांवाली में फ्री कैंसर जांच कैंप एवं कैंसर जागरुकता अभियान का आयोजन किया जाएगा। जिसका शुभारंभ अनुशासन समिति भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. गणेशीलाल करेंगे।
यह जानकारी देते हुए श्री गुरदीप सिंह प्रधान एजेजेएफ चैरिटेबल हस्पताल ने बताया कि फ्री कैंसर जांच केंप में स्तन कैंसर, फेफड़ों, बच्चेदानी, सरवाइकल, मुख कैंसर व रक्त की जांच की जाएगी। इस कैंप में तपोवन ट्रस्ट गंगानगर की टीम द्वारा विशेष जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि 40 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति अवश्य जांच करवाएं। इस कैंप में वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा जांच पड़ताल की जाएगी तथा तीन दिन की उपलब्ध दवाईयां भी मुफ्त प्रदान की जाएगी। उन्होंने आमजन से आग्रह किया है कि वे अपने आस पड़ोस के मौहल्लों में इस प्रकार का कोई रोगी हो तो उन्हें इस बारे प्रेरित करें ताकि कैंप में आकर जांच पड़ताल करवाएं।

पतली डाबर में डिजि बसंत मेला 2017 का आयोजन 17 फरवरी को

सिरसा, 14 फरवरी। आगामी 17 फरवरी को प्रात: 10 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पतली डाबर में डिजि बसंत मेला 2017 का आयोजन किया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए उपमंडलाधीश श्री परमजीत सिंह चहल ने बताया कि इस मेले में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉलें लगाई जाएगी जिनमें सभी विभाग अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी देंगे। इस अवसर पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाले इस बसंत मेलें में लोगों को कैशलेस लेनदेन के विभिन्न तरीकों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त लोगों को दी जा रही नागरिक सेवाओं के विस्तार, आधार कैंप, ई-सेवाएं, ड्राईविंग लाईसैंस की ऑनलाईन पेमेंट, बैंक खाता खोलने, एटीएम मोबाईल वैन, मोबाईल एप के माध्यम से ट्रांजेक्शन, कैंशलेस मंडियां, बैंक अदायगी, जनधन खाता खोलने, सहकारी सेवाओं, मार्केट कमेटियों का लेनदेन, औद्योगिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों व विभिन्न संस्थाओं द्वारा की जाने वाली अदायगी को डिजीटल लेनदेन के माध्यम से करने के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त अटल सेवा केन्द्रों के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं के बारे में वीएलई द्वारा विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इस मेले में सक्षम योजना के तहत जिला में कार्य कर रहे युवाओं द्वारा भी कैशलेस बारे जानकारी दी जाएगी। 
उपमंडलाधीश ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने विभाग से संबंधित स्टॉलो में योजनाओं के बारे मे पंपटेंट, पोस्टर, स्लोगन आदि लगवाएं व वितरित करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं की जानकारी मिल सके और आम आदमी इनका लाभ उठा सके।

विशेष बच्चों की दो दिवसीय जिला स्तरीय सांस्कृतिक, क्रीड़ा एवं कला प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन

जिला के सातों ब्लॉक सिरसा, रानियां, नाथूसरी चौपटा, ऐलनाबाद, ओढ़ां, बड़ागुढा तथा डबवाली के लगभग 250 खिलाडी भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में 50 मीटर दौड़ (लड़के व लड़कियां), 100 मीटर दौड़ (लड़के व लड़कियां), लॉग जंप (लड़के), शॉट पुट (लड़के), कला व क्राफ्ट प्रतियोगिता, मिट्टी के मॉडलिंग बनाना, पोस्टर बनाना, चित्रकारी प्रतियोगिता, सोलो डांस (लड़के व लड़कियां), भाषण प्रतियोगिता, ग्रुप डांस आदि का आयोजन भी किया जा रहा है।

सिरसा, 14 फरवरी। समावेशित शिक्षा परियोजना के तहत कक्षा छठी से 12वीं तक के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की दो दिवसीय जिला स्तरीय सांस्कृतिक, क्रीड़ा एवं कला प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन स्थानीय शहीद भगत सिहं स्टेडियम में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त उपायुक्त एवं अध्यक्ष सर्व शिक्षा अभियान श्री अजय सिंह तोमर थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी डा. यज्ञदत्त वर्मा ने की। इस प्रतियोगिता में जिला के सातों ब्लॉक सिरसा, रानियां, नाथूसरी चौपटा, ऐलनाबाद, ओढ़ां, बड़ागुढा तथा डबवाली के लगभग 250 खिलाडिय़ों ने भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में 50 मीटर दौड़ (लड़के व लड़कियां), 100 मीटर दौड़ (लड़के व लड़कियां), लॉग जंप (लड़के), शॉट पुट (लड़के), कला व क्राफ्ट प्रतियोगिता, मिट्टी के मॉडलिंग बनाना, पोस्टर बनाना, चित्रकारी प्रतियोगिता, सोलो डांस (लड़के व लड़कियां), भाषण प्रतियोगिता, ग्रुप डांस आदि का भी आयोजिन किया जा रहा है।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्री अजय सिंह तोमर ने संबोधित करते हुए कहा कि विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की इस प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है।
इस जिला स्तरीय प्रतिस्पर्धा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सोनीपत में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे इन बच्चों में विशेष गुण हैं। ये बच्चे भी अन्य बच्चों की अपेक्षा किसी क्षेत्र में कम नहंी है। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि इन बच्चों में प्रतिभा की जरुरत है। इनकी प्रतिभा को निखारने की आवश्यकता है। हमें ऐसा नहीं सोचना चाहिए कि ये बच्चे हमारे पर बोझ है। यही बच्चे आगे चल कर ख्याति प्राप्त करेंगे तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। 
उन्होंने कहा कि प्रदेश में नई खेल नीति के तहत, ओलंपिक्स और परालिम्पिक्स खेलों में स्वर्ण पदक लाने वाले खिलाडिय़ों को छह करोड़ रुपये की नकद पुरस्कार राशि दी जाएगी, पहले उन्हें पुरस्कार स्वरूप पांच करोड़ रुपये दिए जाते थे। इसी तरह, रजत पदक लाने वाले को एक करोड़ रुपये ज़्यादा मिलेंगे, जबकि कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 50 लाख रुपये ज्यादा दिए जाएंगे। वहीं एशियाड और राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों की पुरस्कार राशि को भी बढ़ा दिया गया है। एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता को अब दो की जगह तीन करोड़ रुपये मिलेंगे जबकि राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर 50 लाख रुपये ज्यादा मिलेंगे। ये नकद पुरस्कार राशि सिर्फ हरियाणा का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाडिय़ों को मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा ने खिलाडिय़ों के लिए पेंशन का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अर्जुन, ध्यानचंद और राजीव गांधी खेल रत्न जैसे पुरस्कारों से सम्मानित होने वाले खिलाडिय़ों को हरियाणा सरकार पेंशन देगी।
यह सहायता केंद्र सरकार कि तरफ से मिलने वाली राशि के अतिरिक्त होगी। इसके अतिरिक्त अंतरराष्ट्रीय स्तर कि खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों को सरकार नौकरी का अधिकार देगी। इस संबंध में सरकार कि मौजूदा नीति को ओर पारदर्शी एवं जवाबदेह बनाया जाएगा, ताकि किसी को शिकायत का मौका न मिले। प्रदेश की नई खेल नीति के तहत, खिलाडिय़ों के कोच को भी सम्मानित करने का प्रावधान किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी डा. यज्ञदत्त वर्मा ने अतिरिक्त उपायुक्त का स्वागत करते हुए कहा कि समाज में इन बच्चों को अलग से देखते हैं लेकिन कला किसी अंग की मोहताज नहीं होती, ये बच्चे आम बच्चों की तरह ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों व खेल प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेते हैं। जरुरत है इन बच्चों का होंसला बढ़ाने का। उन्होंने कहा कि इन बच्चों में वे सभी गुण हैं जो आम बच्चों में होते हैं। उन्होंने इन स्कूलों के बच्चों के अध्यापकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन बच्चों को आगे लाने के लिए जो अध्यापकों ने प्रयत्न किया है वे अध्यापक बधाई के पात्र हैं और ये बच्चे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी जलवा बिखेरेंगे। 
इस अवसर पर 100 मीटर की दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें महावीर जैन स्कूल डबवाली के छात्र जयवीर ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ागुढा के सिमरजोत ने दूसरा तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दड़बाकलां के ललित कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अतिरिक्त उपायुक्त ने विजेता प्रतिभागीयों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी श्री देवेंद्र कुंड्डु ने सभी का स्वागत किया और कहा कि इन प्रतियोगिताओं में पूर्ण रुप से पारदर्शिता बरती जाएगी और सभी बच्चे खेल की भावना से खेलेंगे। इस मौके पर हेलन केलर विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत, दिशा संस्था के बच्चों ने भंगड़ा, आर.के.जी. संस्था के बच्चों ने हरिणावी नृत्य, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्र बबलूू ने बिना हाथों के लाठी चलाने का प्रदर्शन तथा प्रयास संस्थान द्वारा एक्शन सांग प्रस्तुत किया गया। 
इस अवसर पर जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी श्री कृष्ण कुमार बेनीवाल, सहायक परियोजना अधिकारी श्री अमित देवगण, प्राचार्य श्री कुलवंत सिंह, डीपी श्री अनिल कुमार सहित बच्चों के अभिभावक व अध्यापक उपस्थित थे।