Loading

14 February 2017

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को गति प्रदान करने के लिए

राज्य सरकार ने किया हरियाणा कन्या कोष सोसायटी का गठन

सिरसा, 14 फरवरी।
राज्य सरकार द्वारा लड़कियों के उत्थान के लिए चलाये गये बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को गति प्रदान करने के लिए हरियाणा कन्या कोष सोसायटी का गठन किया गया है।
यह जानकारी देते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग की सीडीपीओ श्रीमती दर्शना सिंह ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा द्वारा (हरियाणा कन्या कोष सोसायटी) की स्थापना कन्याओं के कल्याण हेतु राशि जमा करने हेतु की गई है। इस कन्या कोष सोसायटी का खाता नं 671410110011021 बैंक ऑफ इंडिया सैक्टर-16, पंचकूला है, तथा इस बैंक की शाखा का आईएफएससी कोड बीकेआईडी0006714 है। हरियाणा कन्या कोष सोसायटी के खाते का मुख्य संचालन अधिकारी निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग होगी, जिनका दूरभाष नं 0172-2560349 व 0172-2560225 है तथा ई-मेल आईडीdgwcdhry@gmail.com है। उन्होंने जिला के अंतर्गत सभी सरकारी व गैर सरकारी संगठनों, स्वैच्छिक संस्थाओं व प्राईवेट तथा व्यक्तिगत / जन समुदाय से इस कोष में दान राशि जमा करने की अपील की है। उनहोंने बताया कि इस कोष में राशि डिमांड ड्राफ्ट व चैक दोनो के द्वारा स्वीकार्य होगी, जोकि हरियाणा कन्या कोष सोसायटी के नाम देय होगी।

सिरसा, 14 फरवरी।
उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल ने बताया कि कीटनाशक अधिनियम 1968 की धारा 29(1) की उल्लंघना करने पर श्री राजेंद्र कुमार पुत्र श्री राम प्रकाश प्रो. मैसर्ज आर.आर. एंट्रप्राईजिसस दुकान नं 27बी सैकिंड ऐडिशनल मंडी सिरसा व कीटनाशक निर्माता कम्पनी मै. ए.सी.टी. एग्रो कैम प्राईवेट लिमिटिड, सनकारदा जिला बड़ोदरा, गुजरात के जिम्मेवार व्यक्ति श्री प्रकाश भाई पुत्र श्री मोती भाई पटेल को मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सिरसा के 16 नवम्बर 2016 के फैसले अनुसार 15-15 हजार रुपये का जुर्माना अदा करने के आदेश दिये हैं। उन्होंने कहा कि जुर्माना अदा न करने व एक मुश्त राशि अदा न करने की सूरत में एक माह की जेल के आदेश दिये हैं।

सिरसा, 14 फरवरी।
जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक 16 फरवरी की बजाय अब 20 फरवरी को प्रात: 11 बजे स्थानीय पंचायत में आयोजित की जाएगी।
यह जानकारी देते हुए नगराधीश डा. वेद प्रकाश बैनिवाल ने बताया कि इस बैठक की अध्यक्षता मुख्य संसदीय सचिव स्वास्थ्य विभाग डा. कमल गुप्ता करेंगे। उन्होंने बताया कि जिला विकास एवं मोनेटरिंग कमेटी भी 20 फरवरी को प्रात: 12.30 बजे लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में मुख्य संसदीय सचिव डा. कमल गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों, सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों से कहा है कि वे निश्चित समय व स्थान पर पहुंचना सुनिश्चित करें।

सिरसा, 14 फरवरी।
हरियाणा के कृषि मंत्री श्री ओम प्रकाश धनखड़ कल 15 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में शेक्सपीयर की रचनाओं पर आयोजित होने वाले सम्मेलन में भाग लेंगे। यह जानकारी देते हुए नगराधीश डा. वेद प्रकाश बैनिवाल ने दी।

No comments:

Post a Comment