Loading

14 February 2017

विजेता प्रतिभागियों को अतिरिक्त उपायुक्त ने  किया सम्मानित

100 मीटर दौड़ लड़के (मानसिक रुप) में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां के छात्र गुरविंद्र ने प्रथम, दिशा संस्थान के मुनीश ने दूसरा तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जोगीवाला के छात्र परविंद्र ने तीसरा स्थान प्राप्त किया

सिरसा, 14 फरवरी।
समावेशित शिक्षा परियोजना के तहत कक्षा छठी से 12वीं तक के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की दो दिवसीय जिला स्तरीय सांस्कृतिक, क्रीड़ा एवं कला प्रतिस्पर्धाओं के पहले दिन विजेता प्रतिभागियों को अतिरिक्त उपायुक्त श्री अजय सिंह तोमर ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस प्रतियोगिता में 50 मीटर दौड़ (गुंगे, बहरे लड़के) में महावीर जैन स्कूल डबवाली के छात्र जयवीर ने प्रथम, राजकीय सिनियर सैकेंडरी स्कूल बड़ागुढा के छात्र सिमरजोत ने दूसरा व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नहराणा के छात्र कृष्ण ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 50 मीटर दौड़ (गुंगे, बहरे लड़कियां) में राजकीय मिडल स्कूल ढाणी 400 की छात्रा सुमन ने प्रथम, महावीर जैन स्कूल डबवाली की छात्रा सोनियां ने दूसरा व आरकेजे स्कूल सिरसा की छात्रा संजु ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 50 मीटर दौड़ (मानसिक रुप से लड़के) में दिशा संस्था सिरसा के महेश ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ागुढा के छात्र अवतार ने दूसरा तथा दिशा संस्था सिरसा के छात्र कृष्ण ने तीसरा स्थान हांसिल किया, 50 मीटर दौड़ (मानसिक रुप से लड़कियां)
में प्रथम स्थान राजकीय उच्च विद्यालय शेखुपुरिया की छात्रा रचना ने प्रथम, कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्र दुर्गा ने दुसरा व राजकीय उच्च विद्यालय शेखुपुरिया की छात्रा रजनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 50 मीटर दौड़ (शारीरिक दिव्यांग नीचे का भाग लड़कियां)  में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जोधकां की छात्रा शिक्षा ने प्रथम, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा आरती ने दूसरा तथा राजकीय मिडल स्कूल पुलिस लाईन की छात्रा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही 50 मीटर दौड़ (शारीरिक दिव्यांग नीचे का भाग लड़के) में प्रथम स्थान मॉडल स्कूल सिरसा के छात्र हीरा कुमार ने प्रथम, राजकीय उच्च विद्यालय मिठनपुरा के छात्र अजय कुमार ने दूसरा तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डिंग के छात्र अजय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कम दिखाई देने वाले लड़कों की 100 मीटर दौड़ में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रानियां के छात्र जसपाल ने प्रथम, सावंतखेड़ा स्कूल के छात्र विजय ने दूसरा तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रानियां के छात्र रोहन ने तीसरा स्थान हांसिल किया।
कम दिखाई देने वाले लड़कियों की 100 मीटर दौड़ में राजकीय उच्च विद्यालय डबवाली गांव की छात्रा निशा ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जोधकां की छात्रा रेणु ने दूसरा तथा राजकीय सिनियर सैकेंडरी स्कूल मिठड़ी की छात्रा जसप्रीत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 100 मीटर दौड़ लड़कियां (शारीरिक दिव्यांग उपरी भाग) में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डबवाली की छात्रा आकाशदीप ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जोधकां की छात्रा शिक्षा ने दूसरा तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डबवाली की छात्रा सपना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, 100 मीटर दौड़ लड़के (बोलने में अस्मर्थ) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियांवाली के छात्र ईश्वर ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ागुढा के सिमरजोत ने दूसरा तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जमाल के छात्र सजन ने तीसरा स्थान हांसिल किया। इसी प्रकार 100 मीटर दौड़ लड़के (मानसिक रुप) में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां के छात्र गुरविंद्र ने प्रथम, दिशा संस्थान के मुनीश ने दूसरा तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जोगीवाला के छात्र परविंद्र ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, 100 मीटर दौड़ लड़के (कम दिखाई देने वाले) में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बालासर के छात्र गुरप्रीत ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रानियां के छात्र लखविंद्र ने दूसरा तथा राजकीय उच्च विद्यालय ख्योंवाली के छात्र शेरसिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, 100 मीटर दौड़ लड़के (शारीरिक दिव्यांग उपरी भाग) में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रोड़ी के छात्र हरमेश सिंह ने प्रथम, राजकीय मॉडल सांस्कृतिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा के बबलु ने दुसरा तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियांवाली के छात्र दिनेश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, 50 मीटर दौड़ लड़कियां (शारीरिक दिव्यांग नीचे का भाग) में राजकीय मिडल स्कूल कुकड़थाना की छात्रा किरण ने प्रथम, राजकीय उच्च विद्यालय ममेराकलां की छात्रा परमजीत कौर ने दूसरा तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिपली की छात्रा दिपू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, 100 मीटर दौड़ लड़के (गुंगे, बहरे) में महावीर जैन स्कूल डबवाली के छात्र भीम सैन ने प्रथम, सत्यवान ने दूसरा तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पन्नीवाला मोटा के छात्र संदीप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 

No comments:

Post a Comment