Loading

02 April 2011

समाचार News (2) 02.04.2011

मुख्य समाचार :
  • आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मैच मुम्बई में भारत और श्रीलंका के बीच शुरू । श्रीलंका .ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दोनों देशों के राष्ट्रपति मैच के दौरान मौजूद। सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध।
  • सी बी आई  २-जी स्पेक्ट्रम घोटाले के सिलसिले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए० राजा और उनके साथियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेगी।
  • असम में पहले चरण का विधानसभा चुनाव प्रचार अब से कुछ देर बाद समाप्त। चुनाव वाले अन्य राज्यों में प्रचार जोरों पर।
  • विश्व बैंक ने राष्ट्रीय ई० गर्वनेंस योजना के लिए १५ करोड़  डॉलर ऋण मंजूर किया।
  • आइवरी कोस्ट में हुई हिंसा में आठ सौ लोग मारे गये।
  • लिएन्डर पेस और महेश भूपति की जोड़ी मियामी में सोनी एरिक्सन टेनिस प्रतियोगिता में पुरूषों के डबल्स फाइनल में।
-----
  क्रिकेट विश्वकप का फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू हो चुका है।  श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।  भारतीय टीम में चोटिल आशीष नेहरा की जगह तेज+ गेंदबाज शांताकुमारन श्रीसंत को शामिल किया है वहीं श्रीलंका ने एंजेलो मैथ्यूज, अजंता मेंडिस, रंगना हेराथ और चमारा सिल्वा की जगह - थिसारा परेरा, नुवान कुलाशेखरा, सूरज रनदीव और चमारा कुपुगेदरा को अंतिम ग्यारह में जगह दी है।  राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल और श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे मैच देखने के लिए स्टेडियम में पहुंच गए हैं।  मैच में दोनों टीमों की हौसला-अफज्ई के लिए बडी संख्या में दर्शकों के साथ-साथ राजनीतिक, आर्थिक और फिल्म जगत की नामी गिरामी हस्तियां मौजूद हैं।

 यह मुकाबला कमोबेश श्रीलंकाई गेंदबाजी अटैक और भारतीय बल्लेबाजों के बीच है।  टीम इंडिया की बल्लेबाजी पूरे टूर्नामेंट में फेनोमिनल रही है।  हां यह जरूर है कि एक युनिट के तौर पर भारत ने अभी तक परफार्म नहीं किया है।  लेकिन आज के इस बिग-फाइनल में भारत के टॉप-७ बल्लेबाजों पर हर किसी की निगाहें रहेंगी।

 मेज+बान होने के नाते हर किसी की फैवरेट टीम इंडिया है, लेकिन खेल पत्रकार नीलांजन दत्ता ने बताया कि टीम के कुछ कमजोर पहलू भी हैं

 भारत को ट्रिपल-एम यानि मलिंगा, मेंडस और मुरलीधरन की तिकड़ी से होशियार रहने की ज+रूरत है।  हालांकि पत्रकार राकेश रॉव का मानना है कि हालिया दिनों में भारत ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की काट निकाल ली है, लेकिन क्या फाइनल में यह असरदार साबित होगी?

 बहरहाल कौन होगा दसवें एडिशन का चैंपियन?  यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन एक रोमांचक मुकाबल की उम्मीद ज+रूर की जा सकती है।

 प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भारतीय टीम को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।  इन्होंने उम्मीद जताई कि भारत फाइनल जीतेगा।  इसबीच, गृहमंत्री पी. चिदम्बरम ने कहा कि विश्वकप फाइनल के मद्देनज+र सुरक्षा बिलकुल चाक-चौबंद है।  स्टेडियम के आसपास कई स्तरों वाली सुरक्षा व्यवस्था का इंतज+ाम किया गया है और स्टेडियम के ऊपर और आसपास उडान वर्जित क्षेत्र की घोषणा की गई है।  इसबीच, अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद - आई.सी.सी. ने भारतीय सूचना एवम्‌ प्रसारण मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद टेलीविज+न न्यूज+ चैनलों के फाइनल मैच की कवरेज को लेकर लगाए गए प्रतिबंध हटा लिए हैं।
-----
 झारखंड में भी विश्व कप फाइनल को लेकर उत्साह और रोमांच चरम पर है। रांची से हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि पूरे राज्य में लोग जगह-जगह भारतीय टीम की जीत के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं।

आई सी सी विश्व कप फाइनल के आज के मैच का बुखार आज झारखंड पर चढकर अपना प्रभाव दिखा रहा है। जगह जगह विशेष पूजा प्रार्थना हो रही है इसी क्रम में भारतीय कप्तान महेन्द्र सिहं धोनी के बडे भाई नेहरासी के निकट प्रसिद्ध प्राचीन देवडी मंदिर में सुबह चार बजे जाकर पूजा-अर्चना की। जगह जगह पर बडे स्क्रीन पर मैच देखने की व्यवस्था की गई है और संभावित जीत के बादजश्न की भी पूरी तैयारी है।
-----
 पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा, उनके कुछ नजदीकी सहायकों और कुछ रियल स्टेट कम्पनियों के खिलाफ २जी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले में आज सी बी आई परिशिष्टों सहित ८० हज+ार पृष्ठ से अधिक का पहला आरोप पत्र दायर करेगी। इन लोगों पर सरकारी ख़जाने के साथ कथित हेराफेरी करने का आरोप है। हमारे संवावदाता ने सी बी आई सूत्रों के हवाले से कहा है कि इस आरोप पत्र में शायद यह बात शामिल न हो कि सरकारी ख़जाने को किस हद तक नुकसान हुआ है। इसकी वजह यह है कि दूरसंचार नियामक प्राधिकरण द्वारा अभी २००१ और २००८ के बीच सभी ऑपरेटरों के लिए स्पेक्ट्रम आवंटन से हुए नुकसान का पता लगाने की प्रक्रिया को पूरा किया जाना बाकी है।  ये आरोप पत्र अब से कुछ देर बाद दायर कर दिया जाएगा। इसके अन्तर्गत तत्कालीन दूरसंचार मंत्री ए राजा द्वारा २००७-०८ के दौरान स्पेक्ट्रम आवंटन के काम में किये गए कथित आपराधिक षडयंत्र के मामले को शामिल किये जाने की संभावना है।
 ------
          असम में पहले चरण में होने वाले ६२ विधानसभा सीटों के चुनाव के लिए प्रचार आज दोपहर बाद तीन बजे समाप्त हो जाएगा।  इन निर्वाचन क्षेत्रों में सोमवार चार अप्रैल को मतदान होगा। ऊपरी असम, बराक घाटी के १३ जिलों और दो पर्वतीय जिलों में ११ हजार २६४ मतदान केन्द्रों पर ८५ लाख नौ हजार ११ मतदाता वोट डाल सकेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज लखीमपुर के धाकुआखाना में चुनावी सभा को संबोधित किया इसके बाद वे और नौगांव जिले के रूपाहीहाट में चुनावी सभा करेंगे।

 इस बीच, परेश बरुआ गुट के नेतृत्व वाले प्रतिबंधित अल्फा ने प्रधानमंत्री की यात्रा के विरोध में आज सुबह छह बजे से १२ घंटे के बंद का आह्‌वान किया है। बंद की वजह से राज्यभर में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। हालांकि रेल और विमान सेवाओं पर बंद का असर नहीं पड़ा है। पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
-----
  उग्रवादियों के गैरकानूरी संगठन कार्बी पीपुल्स लिबरेशन टाइगर-के पी एल टी के सदस्यों ने आज राज्य में एक मुठभेड़ में सी आर पी एफ के चार जवानों को मार डाला और एक को घायल कर दिया। यह घटना कार्बी आंगलोंग जिले में हुई। पुलिस के अनुसार मुठभेड़ के बाद से सी आर पी एफ के कई जवान लापता हैं।
 ----
 पश्चिम बंगाल विधानसभा के तीसरे चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है। इस चरण में उत्तरी और दक्षिणी २४ परगना और कोलकाता की ७५ सीटों के लिए २७ अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।इस बीच दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन भरने का काम जारी है। पहले चरण में उत्तरी बंगाल के छह जिलों की ५४ सीटों के चुनाव के लिए नामांकन-पत्रों की आज जांच की जाएगी। यहां १८ अप्रैल को मतदान कराया जायेगा।
 ------
 केरल में १३ अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार ने और जोर पकड़ लिया है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि विभिन्न  दलों के कई प्रमुख नेता राज्य में पहुंच गए हैं।
------
 तमिलनाडु में मौसम की गर्मी के बावजूद विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान ने जोर पकड़ लिया है। जैसे-जैसे मतदान का समय नजदीक आता जा रहा है राजनीतिक आरोपों और प्रत्यारोपों के साथ ही व्यक्तिगत आक्षेप भी लगाए जा रहे हैं। डी एम के ने निर्वाचन आयोग से शिकायत की है कि विपक्ष के नेतृत्व वाला मोर्चा उसके पार्टी प्रमुख करूणानिधि और उनके परिवार के सदस्यों पर व्यक्तिगत आक्षेप लगा रहा है।  हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि मद्रास उच्च न्यायालय ने मतदाताओं के बीच पैसा बांटने पर रोक लगाने के निर्वाचन आयोग के अधिकारों में कटौती करने का अनुरोध नामंजूर कर दिया है।
-----
 गोआ के शिक्षामंत्री अतानासियो मोनसरेट को कथित तौर पर अघोषित भारतीय और विदेशी मुद्रा रखने के आरोप में आज तड़के मुंबई हवाईअड्डे पर हिरासत में ले लिया गया। हवाईअड्डा सूत्रों ने बताया कि शिक्षामंत्री स्वीकृत सीमा से ज्यादा विदेशी और भारतीय मुद्रा अपने साथ ले जा रहे थे। यह पता नहीं चल पाया है कि श्री मोनसरेट कहां जा रहे थे।
------
 विश्व बैंक ने भारत को राष्ट्रीय ई-गर्वनेंस योजना तेजी से लागू करने के लिए १५ करोड़ डॉलर का ऋण मंजूर किया है। इस ऋण के जरिए नीतिगत और संस्थागत कार्य किये जायेंगे, जिसका सभी सेवाओं पर उचित प्रभाव पडे+गा। बैंक ने कहा है कि वह सूचना प्रौद्योगिकी के एक ही ढांचे के जरिए काम करने के वास्ते राष्ट्रीय ई-गर्वनेंस योजना में मदद देगा। इससे विभागों के बीच सूचना के तेजी से और आसानी से आदान-प्रदान की सुविधा हो जाएगी, ढांचागत लागत में कमी आएगी तथा नागरिकों और सरकारी ऐजेंसियों के लिए सेवा मुहैया कराने का खर्चा कम हो जाएगा।
------
 आईवरी कोस्ट के पश्चिमी शहर ड्यूको पर नियंत्रण के लिए लड़ाई में कम से कम आठ सौ लोगों की मौत हो गई है। जिनेवा में रेडक्रॉस की अन्तर्राष्ट्रीय समिति की प्रवक्ता डेरोथी क्रिम्रितसास के अनुसार ये लोग मंगलवार की लड़ाई में मारे गये। पिछले दो दिनों में रेडक्रॉस के जिन प्रतिनिधियों ने इस क्षेत्र का दौरा किया उन्होंने यह सूचना इक्ट्ठी की। सुश्री क्रिम्रितसास  ने कहा कि इसमें शक नहीं कि डोरोथी में बड़े पैमाने पर कुछ हुआ है और रेडक्रॉस की अन्तर्राष्ट्रीय समिति इस बारे में सूचना लगातार इक्ट्ठी कर रही है।  ख़बर है कि अलग-थलग किये गए देश के शक्तिशाली नेता लौंगौंर्ग्वाग्बो के प्रति वफादार सैनिक उनके प्रतिद्वन्दी की सेना से लड़ाई लड़ रहे हैं। रेडक्रॉस की अन्तर्राष्ट्रीय समिति ने कहा कि सोमवार से ही हज+ारों महिलायें, पुरूष और बच्चे ड्यूको से भाग निकले। अमरीका, फ्रांस, संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान जी मून और अफ्रीकी संघ ने ग्बाग्बो से कहा है कि वे तत्काल अपना पद छोड़ दें। यह अनुरोध देश में चुनाव के बाद भड़की हिंसा में फंसे हुए नागरिकों के प्रति चिंता को ध्यान में रख कर किया गया है।
-------
 जापान के प्रधानमंत्री नाओतो कान ने आज देश के सुनामी से तबाह इलाके का पहली बार दौरा किया। वे उस क्षेत्र में गये जहां लोगों का प्रवेश वर्जित है। उन्होंने रूस के चेर्नोबिल में हुए परमाणु विस्फोट के बाद से इस सबसे भयानक परमाणु संकट को खत्म करने के लिए जूझ रहे कर्मचारियों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री कान ने मछुआरों के गांव रिकुजे+नटकाटा में अस्थायी शिविर में रह रहे शरणार्थियों से भी बातचीत की। यह गांव ११ मार्च को आए विनाशकारी भूकंप और सुनामी से तबाह हो गया था। इस दुर्घटना में २८ हजार लोगों की मौत होने या लापता होने की खबर है। श्री कान ने कहा कि स्थिति सामान्य बनाने में लम्बा समय लगेगा और सरकार अंत तक प्रयास जारी रखेगी।
-----
 जापान के क्षतिग्रस्त फुकुशिमा परमाणु संयत्र को चलाने वाली टोक्यो इलेक्ट्रिक पॉवर कम्पनी-टेप्को का कहना है कि एक रियेक्टर के कंकरीट वाले हिस्से में आई दरार से समुद्र में रेडियोधर्मी पानी रिस रहा है। टेप्को ने कहा है कि इस रिसाव को रोकने के लिए उस जगह फिर से कंकरीट भरने की तैयारी चल रही है।
-----------
 भारत के लिएंडर पेस और महेश भूपति की जोड़ी सोनी एरिक्सन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है।  मियामी में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में पेस और भूपति ने ओलिवर मराच और यांको टिप्सारेविच को ६-३ , ५-७, ११-९ से पराजित किया।  फाइनल में इनका सामना दूसरी वरीयता प्राप्त बेलारूस के मैक्स मिर्नयी और कनाडा के डेनियल नेस्टर से होगा।  पुरूष सिंगल्स के फाइनल में दुनिया के नम्बर एक खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल, सर्बिया के नोवाक जोकोविच के साथ खेलेंगे।  सेमीफाइनल में नडाल ने स्विट्जरलैंड के रोजर फैडरर को ६-३, ६-२ से हराया।
------
आज विश्व ऑटिजम जागरूकता दिवस है। संयुक्त राष्ट्र ने दो हजार सात में दो अप्रैल को विश्व ऑटिजम जागरूकता दिवस घोषित किया था। ऑटिजम एक दिमागी बीमारी है जो बच्चों में जन्म के तीन साल कें अंदर दिखाई देती है।

ऑटिजम के बारे में जागरूकता फैलाने और इससे निपटने के तरीके बताने के लिए आज वृत्तचित्रों का प्रदर्शन, कार्यशाला, पैनल चर्चा, कला प्रदर्शनी, चित्रकला प्रतियोगिता और नुक्कड़ नाटक जैसे अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
--------

THE HEADLINES:
  • India take on Srilanka in the ICC World Cup Final in Mumbai a shortwhile from now; Presidents of the two countries to witness the match;  Multilayer security in place.
  • CBI to file chargesheet against former Telecom Minister A. Raja and his close aides in connection with 2-G scam.
  • Electioneering comes to an end for the first phase of Assembly polls in Assam; campaingning picks up in other poll-bound states.
  • World Bank approves a 150 million dollar loan for the national E-governance plan.
  • At least 800 people killed in a single day violence in Ivory Coast.
  • And in Tennis: The Indian duo of Leander Paes and Mahesh Bhupathi storms into the finals of Men's double Sony Ericssion Open at Miami.
||<><><>||
India meet Sri Lanka in a high-voltage final of the ICC Cricket World Cup today at the historic Wankhede Stadium in Mumbai a shortwhile from now. With this, curtains will come down on the 43-day long biggest cricket extravaganza. Drenched in the blessings of millions of cricket lovers, India will come out with all guns blazing, hoping to regain the coveted Golden trophy after 28 years. Sri Lanka will also battle till their last breath to gift their country the honor after 15 years.
The President of India, Mrs. Pratibha Devisingh Patil along with her Sri Lankan counterpart Mahinda Rajapakse will join millions of cricket fans to enjoy the day-night encounter. The Prime Minister Dr. Manmohan Singh has wished Team India all success ahead of the all Asian final contest.  Home Minister P. Chidambaram said that all arrangements have been made for safe and secure conduct of the final of the World Cup. He told reporters in New Delhi that a multi layer security is being put in place around the stadium.  The air space over and around the venue has been declared a no-flying zone.
All roads lead to Wankhede Stadium today afternoon, and all eyes are on this historic stadium. 28 years wait has come to an end at the new look at Wankhede. The excitement is palpable in the air. Seats close to 33,000 have been filled guarded by 5000 personnel including NSG commandoes. Helicopters and Naval vessel patrol the coast line. For this grand final, fans dressed in blue have painted their faces in tricolour. They are carrying Indian flags and banners and are urging Sachin to fulfil his dream. For Sachin on the threshold of reaching 100 international 100s, the platform is tailor made-a world cup final in his home turf. The burden of expectation has been immense since 1983, and never more so now when India are hot favourites who have kept their date with the world cup final. However jingoistic world ups may seem, there is no better form of soft nationalism than through the game of cricket. Both India and Sri Lanka keep they date today with their third world cup final today. Both sides have won the world cup once which just goes to show that there is not much to choose between them by history or on form. This match is going to be a royal battle of wits.
||<><><>||
AIR  Correspondent gives the mood of the people in Ranchi, the home town of Indian Captain Mahendra Singh Dhoni.
Special prayers are being offered  for India's victory at famous Deori temple in Tamar near  Ranchi, the hometown of India Cricket team captain M S Dhoni since early morning. Grand celebrations are also planned in anticipation of today's final match. Many people who know Dhoni since early days are gathered outside his residence and talking to media about the qualities of the Indian Cricket team captain from their personal experiences.
||<><><>||
An over 80,000 page first chargesheet with annexures will be filed by the CBI today  in the 2G spectrum scam case against former Telecom Minister A Raja, some of his close aides and a couple of real estate companies for allegedly defrauding the exchequer . AIR correspondent quoting CBI sources reports that  the extent of loss to the state exchequer may not be included in this charge sheet as the Telecom Regulatory Authority of India is yet to complete the process of ascertaining the loss on allocation of spectrum to all operators between 2001 and 2008. The chargesheet,  which will be filed a short while from now, is likely to cover the allegedly criminal conspiracy behind the allocation of spectrum during 2007-08 by Raja, the then Telecom Minister.
||<><><>||
In Assam, campaigning for the first phase of polls in 62 Assembly segments will conclude  today. Polling for these constituencies will be held  on Monday. Altogether 485 candidates, including 38 women, are in the fray. 
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh is scheduled to address two election rallies at Dhakuakhana and Rupahihaat in Lakhimpur and Nagaon districts today.Meanwhile, the banned outfit ULFA, led by Paresh Baruah group has called a 12-hour state-wide bandh in protest against the Prime minister’s visit from 6.00 this morning.  
 
Assam has experienced a Hiteck and Hi Profile Campaign this time.  Some of the Assam has experienced a Hiteck and Hi Profile Campaign this time.  Some of the star Campaigners have addressed the rallies through mobile phones, asked the people for voting for them or their candidates through SMS, MMS also.  As the campaign would be ended this aftrnoon all the major political parties have fielded a number of hi profile campaigners including the prime Minister. 
||<><><>||
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh has  said, the prospect of resolving the ULFA issue looks bright after his positive talks with the outfit's leaders. Addressing an election meeting in Assam's Lakhimpur district, he said, he believes that  there is enough flexibility in the Indian Constitution to fulfil the aspirations of different sections of the people and do justice to them. People came out in large numbers ignoring the 12-hour Assam bandh called by the Paresh Barua led ULFA anti-talk faction to protest the PM's visit. He said, the Congress government is ready to talk to all prepared to leave the path of violence and negotiate. The Prime Minister congratulated the people for thwarting the attempt of forces attempting to destroy peace and harmony in the state.
||<><><>||
In Tamil Nadu, amidst simmering summer heat, electioneering in Tamil Nadu has warmed up with personal attacks, charges and counter charges dominating the campaign as election day nears. The DMK has petitioned the election commission alleging that the opposition led front was personally attacking the party chief Karunanidhi and his family members.
Meanwhile, the Madras High court declined to curtail the Election Commission's powers to prevent distribution of money to voters. The court said any direction to the authorities to record reasons for searches and seizures would defeat their very purpose and amount to curbing the Commission's powers. 
The DMK Chief  Mr Karunanidhi has been been critical of the Election commission for some of its actions and has alleged that that an undeclared Emergency was prevailing in state.
It’s becoming a no-holds barred campaign with senior leaders competing with each other leveling charges. Personal attacks are the order of the day, Tamil Nadu is perhaps one of the very few states, where in , all political parties have their channel of their own and these personal attacks are also aired in these channels. The Election commission has also come under attack for their strict monitoring of elections. Meanwhile, as the D Day for the election nears, there are promises of more sops to the voter even as complaints on violations of the model code of conduct have crossed a whopping 50,000, which would go down as a record in any assembly election.
||<><><>||
In Kerala, campaigning has further picked up momentum  for the  April 13th assembly poll.   Several national leaders of differentt political parties have arrived in the State. Our Correspondent reports that  Chief Minister V S Achuthanandan contesting from Malalmpuzha is drawing massive crowd everywhere.     
Congress led UDF having sorted out rebel problem amicably has unleashed whirlwind poll campaigning across the state highlighting failures of LDF rule. Districts of north and central Kerala is vibrant with political tussle between LDF and UDF in their aggressive campaign to capture every seat of 140 member Kerala assembly. However, both fronts shy away from projecting the chief ministerial candidate sighting party doctrines. On the other hand, BJP, the first party to start election campaign, appears quite confident of winning a few seats to open account in Kerala. So, hereafter, leaving behind world cup mania God's own country will be in the grip of election fever.
||<><><>||
The World Bank has approved 150 million dollars in loan for India to accelerate implementation of its National e-Governance Plan (NeGP), which is aimed at transforming the service delivery system across the country. This loan will initiate policy and institutional actions that will impact all the services. In a statement, the Bank said, it will support NeGP to operate on a single common IT infrastructure, thus allowing faster and easier sharing of information between departments, saving infrastructure costs and lowering cost of service delivery for citizens as well as government agencies.
||<><><>||
At least 800 people have been killed during fighting for control of Ivory Coast's western city of Duekoue. Spokesperson of the International Committee of the Red Cross in Geneva Dorothea Krimitsas said, information on the deaths which occured on Tuesday, had been gathered by Red Cross representatives who visited the area during the last two days. She said, there is no doubt that something on a large scale took place in that city, on which the ICRC is continuing to gather information.
The report came as forces loyal to the country's cornered strongman Laurent Gbagbo were fighting off an attack by his rival's army and fighting shook Abidjan.The ICRC said that thousands of women, men and children had fled the fighting and looting in Duekoue since Monday. The
United States, France, UN chief Ban Ki-moon and the African Union have urged Gbagbo to step down immediately,  citing concerns over citizens caught up in the country's violent  post-election conflict.
||<><><>||
Japan's Prime Minister Naoto Kan made his first visit to the country's tsunami-devastated region today. He entered a nuclear exclusion zone to meet workers grappling to end the worst nuclear crisis since Chernobyl. Prime Minister Kan spoke with refugees living in a makeshift camp in the fishing village of Rikuzentakata, decimated by the tsunamis which struck on March 11 when Japan was rocked by a massive earthquake, leaving 28,000 dead and  missing.   He said, it will be kind of a long battle, but the government will be working hard till the end.   After three weeks, operators of the crippled Fukushima Daiichi nuclear plant are no closer to regaining control of the damaged reactors, as fuel rods remain overheated and high levels of radiation continue to flow into the sea.
 Meanwhile, the operator of
Japan's crippled Fukushima nuclear plant - Tokyo Electric Power Co (TEPCO) - says,  radio active water is leaking into the sea from a cracked concrete pit in one of the reactors.  TEPCO said,  it is preparing to pour concrete into the pit to try to stop the leak.
||<><><>||
In the Philippines, gunmen have kidnapped at least 16 teachers from a school in the restive southern province. The Mayor of Prosperidad in Agusan del Sur province said that  armed men from a local clan kidnapped the teachers in the township of La Purisima.  He said that negotiations are on to seek their release.
||<><><>||
In Afghanistan, four suicide bombers disguised in women clothes were killed  when they attacked a US military base in capital Kabul this morning. Head of Kabul's criminal investigative department Mohammad Zahir said,  the bombers tried to enter Camp Phoenix on Jalalabad road, but were stopped by security personnel. He said,  two bombers were killed by security forces but two others detonated their explosives. A NATO spokesman said, three of its soldiers were wounded in the attack, but their injuries were not serious.   The attack comes a day after at least 12 people including seven UN personnel were killed during a demonstration against burning of Koran in northern city of Mazar-e-sharif.
||<><><>||
The Indian duo of Leander Paes and Mahesh Bhupathi has stormed into the finals of the Mens' Doubles event in the Sony Ericssion Open Tennis, at Miami. The third-seeded Indian combine defeated Oliver Marach of Austria and Janko Tipsarevic of Serbia 6-3, 5-7, 11-9 in the semi-finals.The Indian duo will now face Max Mirnyi of Belarus and Daniel Nestor of Canada in the finals of the event.  World number one Rafa Nadal crushed long standing rival Roger Federer 6-3, 6-2 to reach the final of the Miami Masters where he will face Serbian Novak Djokovic.
||<><><>||
Today is World Autism Awareness Day. Autism is a complex developmental disorder that typically appears during the first 3 years of life of a child and is the result of a neurological disorder. It affects a person's ability to communicate and develop social relationships and is often accompanied by extreme behavioural challenges.  The United Nations had declared 2nd April  as World Autism Awareness Day in 2007 and the first World Autism Awareness Day was observed in April 2008. 
According to a UN report autism affects about one in every 150 children across the world.  And although there is no complete cure for autism, research over the years have resulted in wide variety of treatment options which can be very helpful in dealing with autism. Experts believe that timely and accurate diagnosis is very important to deal with autism. The most challenging task is to teach an austistic child how to communicate as  its difficult for them to use spoken language. Doctors,therapists and special teachers help such children by teaching them to communicate using pictures or sign language.  There is a  pressing need to sentize the masses to  stop discrimination against autistic people and instead treat them with compassion.
||<><><>||
Three Palestinians were killed early today  in an Israeli air strike in the Gaza Strip.  The target was a car in the area of Khan Younes town, in the south of the strip. The identities of the dead were not immediately known. The Israeli military has made no immediate comment.
||<><><>||
Nigerians vote in Parliamentary elections today.  The head of the country's Election Commission said,  it is  vital to the future of Nigeria that the elections are free, fair and credible. The electoral commission has introduced new voting procedures designed to prevent cheating and maintain order. Nigeria has seen sporadic violence in the run-up to the polls, especially in the north of the country. Its population is split almost evenly between Muslims and Christians.  Observers are watching to see whether election officials can prevent the violence and fraud that badly marred the last polls in 2007.
||<><><>||
In Nepal , the upward trend of tourist arrivals continued in the third month of the year 2011 showing clearly rising travel demand towards the destination. Nepal has enjoyed a sustained positive growth in the international visitor arrivals since June 2009. The figures released by Immigration Office, Tribhuvan International Airport reveal that visitor arrivals in the month of March 2011, compared to the same month last year, have increased by 4.6 per cent to 46,491.
||<><><>||
Italian Prime Minister, Silvio Berlusconi, has proposed issuing migrants arriving in Italy with temporary permits which would allow them to travel to other European Union countries.  Mr Berlusconi has expressed anger at what he sees as the failure of other EU nations to do more to help Italy with the influx of people fleeing the upheaval in North Africa.
||<><><>||

नवरात्र--नवरात्रि-- एक हिंदू पर्व

नवरात्र : 9 दिन, 9 देवी
नवरात्र के 9 दिन देवी के विभिन्न स्वरूपों की उपासना के लिए निर्धारित हैं। ये देवियां भक्तों की पूजा से प्रसन्न होकर उनकी कामनाएं पूर्ण करती हैं।

शैलपुत्री: पहले स्वरूप में मां पर्वतराज हिमालय की पुत्री पार्वती के रूप में विराजमान हैं। नंदी नामक वृषभ पर सवार 'शैलपुत्री' के दाहिने हाथ में त्रिशूल और बाएं हाथ में कमल का पुष्प है। शैलराज हिमालय की कन्या होने के कारण इन्हें शैलपुत्री कहा गया। इन्हें समस्त वन्य जीव-जंतुओं की रक्षक माना जाता है। दुर्गम स्थलों पर स्थित बस्तियों में सबसे पहले शैलपुत्री के मंदिर की स्थापना इसीलिए की जाती है कि वह स्थान सुरक्षित रह सके।

उपासना मंत्र : वन्दे वांछितलाभाय चन्दार्धकृतशेखराम्। वृषारूढां शूलधरां शैलपुत्रीं यशस्विनीम्।।

ब्रह्मचारिणी: दूसरी दुर्गा 'ब्रह्मचारिणी' को समस्त विद्याओं की ज्ञाता माना गया है। इनकी आराधना से अनंत फल की प्राप्ति और तप, त्याग, वैराग्य, सदाचार, संयम जैसे गुणों की वृद्धि होती है। 'ब्रह्मचारिणी' का अर्थ हुआ, तप की चारिणी यानी तप का आचरण करने वाली। यह स्वरूप श्वेत वस्त्र पहने दाएं हाथ में अष्टदल की माला और बाएं हाथ में कमंडल लिए हुए सुशोभित है। कहा जाता है कि देवी ब्रह्मचारिणी अपने पूर्व जन्म में पार्वती स्वरूप में थीं। वह भगवान शिव को पाने के लिए 1000 साल तक सिर्फ फल खाकर रहीं और 3000 साल तक शिव की तपस्या सिर्फ पेड़ों से गिरी पत्तियां खाकर की। कड़ी तपस्या के कारण उन्हें ब्रह्मचारिणी कहा गया।

उपासना मंत्र: दधाना कपद्माभ्यामक्षमालाकमण्डलू। देवी प्रसीदतु मयि ब्रह्मचारिण्यनुत्तमा।।

चंद्रघंटा: शक्ति के रूप में विराजमान मां चंद्रघंटा मस्तक पर घंटे के आकार के चंद्रमा को धारण किए हुए हैं। देवी का यह तीसरा स्वरूप भक्तों का कल्याण करता है। इन्हें ज्ञान की देवी भी माना गया है। बाघ पर सवार मां चंद्रघंटा के चारों तरफ अद्भुत तेज है। इनके शरीर का रंग स्वर्ण के समान चमकीला है। यह तीन नेत्रों और दस हाथों वाली हैं। इनके दस हाथों में कमल, धनुष-बाण, कमंडल, तलवार, त्रिशूल और गदा जैसे अस्त्र-शस्त्र हैं। कंठ में सफेद पुष्पों की माला और शीर्ष पर रत्नजडि़त मुकुट विराजमान हैं। यह साधकों को चिरायु, आरोग्य, सुखी और संपन्न होने का वरदान देती हैं। कहा जाता है कि यह हर समय दुष्टों के संहार के लिए तैयार रहती हैं और युद्ध से पहले उनके घंटे की आवाज ही राक्षसों को भयभीत करने के लिए काफी होती है।

उपासना मंत्र: पिण्डज प्रवरारूढ़ा चण्डकोपास्त्रकैर्युता। प्रसादं तनुते महयं चन्दघण्टेति विश्रुता।।

कुष्मांडा: चौथे स्वरूप में देवी कुष्मांडा भक्तों को रोग, शोक और विनाश से मुक्त करके आयु, यश, बल और बुद्धि प्रदान करती हैं। यह बाघ की सवारी करती हुईं अष्टभुजाधारी, मस्तक पर रत्नजडि़त स्वर्ण मुकुट पहने उज्जवल स्वरूप वाली दुर्गा हैं। इन्होंने अपने हाथों में कमंडल, कलश, कमल, सुदर्शन चक्र, गदा, धनुष, बाण और अक्षमाला धारण किए हैं। अपनी मंद मुस्कान हंसी से ब्रह्मांड को उत्पन्न करने के कारण इनका नाम कुष्मांडा पड़ा। कहा जाता है कि जब दुनिया नहीं थी, तो चारों तरफ सिर्फ अंधकार था। ऐसे में देवी ने अपनी हल्की-सी हंसी से ब्रह्मांड की उत्पत्ति की। वह सूरज के घेरे में रहती हैं। सिर्फ उन्हीं के अंदर इतनी शक्ति है, जो सूरज की तपिश को सहन कर सकें। मान्यता है कि वह ही जीवन की शक्ति प्रदान करती हैं।

उपासना मंत्र: सुरासम्पूर्णकलशं रूधिराप्लुतमेव च। दधाना हस्तपद्माभ्यां कुष्मांडा शुभदास्तुमे।।

स्कन्दमाता: भगवान स्कन्द (कार्तिकेय) की माता होने के कारण इस पांचवें स्वरूप को स्कन्दमाता के नाम से जाना जाता है। यह कमल के आसन पर विराजमान हैं, इसलिए इन्हें पद्मासन देवी भी कहा जाता है। इनका वाहन भी सिंह है। इन्हें कल्याणकारी शक्ति की अधिष्ठात्री कहा जाता है। यह दोनों हाथों में कमलदल लिए हुए और एक हाथ से अपनी गोद में ब्रह्मस्वरूप सनतकुमार को थामे हुए हैं। स्कन्द माता की गोद में उन्हीं का सूक्ष्म रूप छह सिर वाली देवी का है। अत: इनकी पूजा-अर्चना में मिट्टी की 6 मूर्तियां सजाना जरूरी माना गया हैं।

उपासना मंत्र: सिंहासानगता नितयं पद्माश्रितकरद्वया। शुभदास्तु सदा देवी स्कन्दमाता यशस्विनी।।

कात्यायनी: यह दुर्गा देवताओं और ऋषियों के कार्यों को सिद्ध करने लिए महर्षि कात्यायन के आश्रम में प्रकट हुईं। उनकी पुत्री होने के कारण इनका नाम कात्यायनी पड़ा। देवी कात्यायनी दानवों तथा पापी जीवियों का नाश करने वाली हैं। वैदिक युग में ये ऋषि-मुनियों को कष्ट देने वाले दानवों को अपने तेज से ही नष्ट कर देती थीं। यह सिंह पर सवार, चार भुजाओं वाली और सुसज्जित आभा मंडल वाली देवी हैं। इनके बाएं हाथ में कमल और तलवार व दाएं हाथ में स्वस्तिक और आशीर्वाद की मुद्रा है।

उपासना मंत्र: चंद्रहासोज्जवलकरा शाइलवरवाहना। कात्यायनी शुभं दद्याद्देवी दानवघातिनी।।

कालरात्रि: सातवां स्वरूप देखने में भयानक है, लेकिन सदैव शुभ फल देने वाला होता है। इन्हें 'शुभंकरी' भी कहा जाता है। 'कालरात्रि' केवल शत्रु एवं दुष्टों का संहार करती हैं। यह काले रंग-रूप वाली, केशों को फैलाकर रखने वाली और चार भुजाओं वाली दुर्गा हैं। यह वर्ण और वेश में अर्द्धनारीश्वर शिव की तांडव मुद्रा में नजर आती हैं। इनकी आंखों से अग्नि की वर्षा होती है। एक हाथ से शत्रुओं की गर्दन पकड़कर दूसरे हाथ में खड्ग-तलवार से उनका नाश करने वाली कालरात्रि विकट रूप में विराजमान हैं। इनकी सवारी गधा है, जो समस्त जीव-जंतुओं में सबसे अधिक परिश्रमी माना गया है।

उपासना मंत्रः एक वेधी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता। लम्बोष्ठी कणिर्काकणी तैलाभ्यक्तशरीरिणी।।
वामपदोल्लसल्लोहलताकण्टक भूषणा। वर्धनमूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयंकरी।।

महागौरी: आठवें दिन महागौरी की उपासना की जाती है। इससे सभी पाप धुल जाते हैं। देवी ने कठिन तपस्या करके गौर वर्ण प्राप्त किया था। उत्पत्ति के समय 8 वर्ष की आयु की होने के कारण नवरात्र के आठवें दिन इनकी पूजा की जाती है। भक्तों के लिए यह अन्नपूर्णा स्वरूप हैं, इसलिए अष्टमी के दिन कन्याओं के पूजन का विधान है। यह धन, वैभव और सुख-शांति की अधिष्ठात्री देवी हैं। इनका स्वरूप उज्जवल, कोमल, श्वेतवर्णा तथा श्वेत वस्त्रधारी है। यह एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे में डमरू लिए हुए हैं। गायन और संगीत से प्रसन्न होने वाली 'महागौरी' सफेद वृषभ यानि बैल पर सवार हैं।

उपासना मंत्र: श्वेते वृषे समरूढ़ा श्वेताम्बराधरा शुचि:। महागौरी शुभं दद्यान्महादेवप्रमोददा।।

सिद्धिदात्री: नवीं शक्ति 'सिद्धिदात्री' सभी सिद्धियों को प्रदान करने वाली हैं। इनकी उपासना से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। कमल के आसन पर विराजमान देवी हाथों में कमल, शंख, गदा, सुदर्शन चक्र धारण किए हुए हैं। भक्त इनकी पूजा से यश, बल और धन की प्राप्ति करते हैं। सिद्धिदात्री की पूजा के लिए नवाहन का प्रसाद, नवरस युक्त भोजन तथा नौ प्रकार के फल-फूल आदि का अर्पण करना चाहिए। इस तरह नवरात्र का समापन करने वाले भक्तों को धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति होती है। सिद्धिदात्री देवी सरस्वती का भी स्वरूप हैं, जो श्वेत वस्त्रालंकार से युक्त महाज्ञान और मधुर स्वर से भक्तों को सम्मोहित करती हैं।

उपासना मंत्र : सिद्धगंधर्वयक्षाद्यैरसुरैररमरैरपि। सेव्यमाना सदा भूयात सिद्धिदा सिद्धिदायिनी।।


नवरात्र का वैज्ञानिक और आध्यात्मिक रहस्य
नवरात्र शब्द से नव अहोरात्रों  (विशेष रात्रियां) का बोध होता है। इस समय शक्ति के नव रूपों की उपासना की जाती है। 'रात्रि' शब्द सिद्धि का प्रतीक है।

भारत के प्राचीन ऋषियों-मुनियों ने रात्रि को दिन की अपेक्षा अधिक महत्व दिया है, इसलिए दीपावली, होलिका, शिवरात्रि और नवरात्र आदि उत्सवों को रात में ही मनाने की परंपरा है। यदि रात्रि का कोई विशेष रहस्य न होता, तो ऐसे उत्सवों को रात्रि न कह कर दिन ही कहा जाता। लेकिन नवरात्र के दिन, नवदिन नहीं कहे जाते।

मनीषियों ने वर्ष में दो बार नवरात्रों का विधान बनाया है। विक्रम संवत के पहले दिन अर्थात चैत्र मास शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा (पहली तिथि) से नौ दिन अर्थात नवमी तक। और इसी प्रकार ठीक छह मास बाद आश्विन मास शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से महानवमी अर्थात विजयादशमी के एक दिन पूर्व तक। परंतु सिद्धि और साधना की दृष्टि से शारदीय नवरात्रों को ज्यादा महत्वपूर्ण माना गया है।
इन नवरात्रों में लोग अपनी आध्यात्मिक और मानसिक शक्ति संचय करने के लिए अनेक प्रकार के व्रत, संयम, नियम, यज्ञ, भजन, पूजन, योग साधना आदि करते हैं। कुछ साधक इन रात्रियों में पूरी रात पद्मासन या सिद्धासन में बैठकर आंतरिक त्राटक या बीज मंत्रों के जाप द्वारा विशेष सिद्धियां प्राप्त करने का प्रयास करते हैं।

नवरात्रों में शक्ति के 51 पीठों पर भक्तों का समुदाय बड़े उत्साह से शक्ति की उपासना के लिए एकत्रित होता है। जो उपासक इन शक्ति पीठों पर नहीं पहुंच पाते, वे अपने निवास स्थल पर ही शक्ति का आह्वान करते हैं।

आजकल अधिकांश उपासक शक्ति पूजा रात्रि में नहीं, पुरोहित को दिन में ही बुलाकर संपन्न करा देते हैं। सामान्य भक्त ही नहीं, पंडित और साधु-महात्मा भी अब नवरात्रों में पूरी रात जागना नहीं चाहते। न कोई आलस्य को त्यागना चाहता है। बहुत कम उपासक आलस्य को त्याग कर आत्मशक्ति, मानसिक शक्ति और यौगिक शक्ति की प्राप्ति के लिए रात्रि के समय का उपयोग करते देखे जाते हैं।
मनीषियों ने रात्रि के महत्व को अत्यंत सूक्ष्मता के साथ वैज्ञानिक परिप्रेक्ष्य में समझने और समझाने का प्रयत्न किया। रात्रि में प्रकृति के बहुत सारे अवरोध खत्म हो जाते हैं। आधुनिक विज्ञान भी इस बात से सहमत है। हमारे ऋषि - मुनि आज से कितने ही हजारों वर्ष पूर्व ही प्रकृति के इन वैज्ञानिक रहस्यों को जान चुके थे।

दिन में आवाज दी जाए तो वह दूर तक नहीं जाएगी , किंतु रात्रि को आवाज दी जाए तो वह बहुत दूर तक जाती है। इसके पीछे दिन के कोलाहल के अलावा एक वैज्ञानिक तथ्य यह भी है कि दिन में सूर्य की किरणें आवाज की तरंगों और रेडियो तरंगों को आगे बढ़ने से रोक देती हैं। रेडियो इस बात का जीता - जागता उदाहरण है। कम शक्ति के रेडियो स्टेशनों को दिन में पकड़ना अर्थात सुनना मुश्किल होता है , जबकि सूर्यास्त के बाद छोटे से छोटा रेडियो स्टेशन भी आसानी से सुना जा सकता है।

वैज्ञानिक सिद्धांत यह है कि सूर्य की किरणें दिन के समय रेडियो तरंगों को जिस प्रकार रोकती हैं , उसी प्रकार मंत्र जाप की विचार तरंगों में भी दिन के समय रुकावट पड़ती है। इसीलिए ऋषि - मुनियों ने रात्रि का महत्व दिन की अपेक्षा बहुत अधिक बताया है। मंदिरों में घंटे और शंख की आवाज के कंपन से दूर - दूर तक वातावरण कीटाणुओं से रहित हो जाता है। यह रात्रि का वैज्ञानिक रहस्य है। जो इस वैज्ञानिक तथ्य को ध्यान में रखते हुए रात्रियों में संकल्प और उच्च अवधारणा के साथ अपने शक्तिशाली विचार तरंगों को वायुमंडल में भेजते हैं , उनकी कार्यसिद्धि अर्थात मनोकामना सिद्धि , उनके शुभ संकल्प के अनुसार उचित समय और ठीक विधि के अनुसार करने पर अवश्य होती है।

अध्यात्म और साधना का संगम है नवरात्र
कलश स्थापना, देवी दुर्गा की स्तुति, सुमधुर घंटियों की आवाज, धूप-बत्तियों की सुगंध- यह नौ दिनों तक चलने वाले साधना पर्व नवरात्र का चित्रण है। हमारी संस्कृति में नवरात्र पर्व की साधना का विशेष महत्व है। नवरात्र पूजा पर्व वर्ष में दो बार आता है, एक चैत्र माह में, दूसरा आश्विन माह में।

उमंग का संचार

नवरात्र में ईश-साधना और अध्यात्म का अद्भुत संगम होता है। आश्विन माह की नवरात्र में रामलीला, रामायण, भागवत पाठ, अखंड कीर्तन जैसे सामूहिक धार्मिक अनुष्ठान होते है। यही वजह है कि नवरात्र के दौरान प्रत्येक इनसान एक नए उत्साह और उमंग से भरा दिखाई पड़ता है। सच तो यह है कि देवी दुर्गा की पवित्र भक्ति से भक्तगण को सुपथ पर चलने की प्रेरणा मिलती है। नवरात्र के समय ऋतु परिवर्तन होता है। ऐसी मान्यता है कि जब ऋतु परिवर्तन होता है, तो आपके शरीर में भी बदलाव आने लगता है। यहां तक कि अध्यात्म की ओर उन्मुख व्यक्ति की सूक्ष्म आत्मा भी यह परिवर्तन महसूस करने लगती है, जो सकारात्मक होता है। यह आम बात है कि आश्विन और चैत्र महीने में व्यक्ति अपने शरीर के भीतर अनायास ही ज्वार-भाटे जैसी हलचल महसूस करता है। यह शारीरिक और मानसिक स्थिति में विशेष परिवर्तन का प्रतीक है।

ईश्वर का आशीर्वाद

वैसे तो ईश्वर का आशीर्वाद हम पर सदा ही बना रहता है, किन्तु कुछ विशेष अवसरों पर उनके प्रेम, कृपा का लाभ हमें अधिक मिलता है। ऐसे अवसरों को ही पावन पर्व कहा जाता है। पावन पर्व नवरात्र में देवी दुर्गा की कृपा, सृष्टि की सभी रचनाओं पर समान रूप से बरसती है। इसके परिणामस्वरूप ही मनुष्यों को लोक मंगल के क्रिया-कलापों में आत्मिक आनंद की अनुभूति होती है। हमारे ऋषि-मुनियों ने भी इस पर्व में साधना के महत्व पर बल दिया है, इसलिए नवरात्र में आध्यात्मिक तप अवश्य करना चाहिए।

वास्तव में, नवरात्र में सर्दी और गर्मी जैसी मुख्य ऋतुओं का मिलन होता है। उनका मिलन एक प्रकार से वैसा ही संधिकाल है, जैसा कि रात्रि के अंत और दिन के प्रारंभ में प्रभात काल के रूप में उपस्थित होता है। ऋतु संध्या आश्विन और चैत्र में जिन दिनों आती है, उन नौ-नौ दिनों की अवधि को नवरात्र कहते हैं। यही वह समय होता है, जब वातावरण में ईश भक्ति का उमंग और उल्लास का भाव भरने लगता है। इसीलिए अध्यात्म से जुड़े व्यक्तियों के लिए यह समय विशेष रूप से उपयुक्त माना गया है। दरअसल, नवरात्र पर्व पर किस प्रकार साधना करनी चाहिए, यह अलग-अलग व्यक्तियों पर निर्भर करता है। इसमें किसी व्यक्ति के लिए कोई बंधन नहीं होता है।

व्रत-उपवास के लाभ

नवरात्र को ईश्वर की उपासना का पर्व माना गया है। इन दिनों भक्त रामायण व गीता का पाठ करते हैं। ऐसी मान्यता है कि इस पर्व के दौरान तपस्वियों द्वारा व्रत-उपवास रखने से उन्हे आध्यात्मिक शांति और सुख प्राप्त होता है। नवरात्र के साथ देवी दुर्गा के अवतार की कथा भी जुड़ी हुई है। असुरों से पीड़ित देवता प्रजापति ब्रह्मा के पास जाते हैं और पूछते हैं कि हम सद्गुणों से सम्पन्न होते हुए भी दुष्ट असुरों से हारते क्यों हैं? ब्रह्माजी ने उत्तर दिया, 'संगठन और पराक्रम के अभाव में अन्य गुण निष्प्राण बने रहते हैं।

संकट से मुक्ति पाने और वर्चस्व के लिए संगठित और पराक्रमी बनने के अतिरिक्त और दूसरा कोई मार्ग नहीं है।' देवताओं ने इसी उक्ति का पालन किया और तब जाकर दानवों का पराभव संभव हुआ।

सामूहिक उपासना

नवरात्र पर्व पर यदि देवी की उपासना सामूहिक रूप से की जाए, तो परम आनंद की प्राप्ति होती है। दरअसल, सामूहिक उपासना के पीछे एक संदेश छिपा हुआ है। माना जाता है कि सामूहिक कार्यो से समाज संगठित होता है। जैसा कि हम सभी जानते है कि यदि समाज संगठित होगा, तो संपूर्ण राष्ट्र में एकता स्थापित होगी। इसलिए वर्तमान समय में जब संपूर्ण विश्व में अलगाववाद की समस्या जड़ जमा रही है, नवरात्र पर्व की प्रासंगिकता बढ़ जाती है।

नवरात्र को दो भागों में बांटा जा सकता है। पहले भाग में नवरात्र में की जाने वाली देवी की साधना और उपासना को रखा जा सकता है। दूसरे भाग में व्रत और उपवास की प्रक्रिया रखी जा सकती है। ऐसा माना जाता है कि परमानंद की प्राप्ति तभी संभव है, जब दोनों भागों की प्रक्रियाओं का विधिवत पालन किया जाए।

नवरात्र के नौ दिनों में स्वयं के बुरे विचार, क्रोध, छल-कपट, ईष्र्या आदि जैसे बुरे गुणों पर नियंत्रण किया जाता है। यदि आप इन नौ दिनों में मानव कल्याण में रत रहते है, तो अनुष्ठान का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। आइए, नवरात्र के अवसर पर हम जगत माता देवी दुर्गा से यह प्रार्थना करे :

सर्वे भवन्तु सुखिन:, सर्वे सन्तु निरामया:।

सर्वे भद्राणि पश्यन्तु, मा कश्चिद् दु:ख भाग्यवेत्।

साथ ही, हम यह कामना भी करें कि नवरात्र पर्व सभी साधकों के लिए उज्ज्वल संभावनाएं लेकर आए। ईश्वर गलत मार्ग पर चलने वाले व्यक्तियों को सद्बुद्धि प्रदान करे, ताकि वे कुमार्ग का त्याग कर सन्मार्ग पर चलें।


नवरात्रि
    नवरात्रि एक हिंदू पर्व है। नवरात्रि संस्कृत शब्द है, जिसका अर्थ होता है नौ रातें । यह पर्व साल में दो बार आता है। एक शारदीय नवरात्रि, दूसरा है चैत्रीय नवरात्रि। नवरात्रि के नौ रातो में तीन हिंदू देवियों - पार्वती, लक्ष्मी और सरस्वती के नौ स्वरुपों की पूजा होती है जिन्हे नवदुर्गा कहते हैं ।

    शक्ति की उपासना का पर्व शारदेय नवरात्र प्रतिपदा से नवमी तक निश्चित नौ तिथि, नौ नक्षत्र, नौ शक्तियों की नवधा भक्ति के साथ सनातन काल से मनाया जा रहा है। सर्वप्रथम श्रीरामचंद्रजी ने इस शारदीय नवरात्रि पूजा का प्रारंभ समुद्र तट पर किया था और उसके बाद दसवें दिन लंका विजय के लिए प्रस्थान किया और विजय प्राप्त की । तब से असत्य, अधर्म पर सत्य, धर्म की जीत का पर्व दशहरा मनाया जाने लगा। आदिशक्ति के हर रूप की नवरात्र के नौ दिनों में क्रमशः अलग-अलग पूजा की जाती है। माँ दुर्गा की नौवीं शक्ति का नाम सिद्धिदात्री है। ये सभी प्रकार की सिद्धियाँ देने वाली हैं। इनका वाहन सिंह है और कमल पुष्प पर ही आसीन होती हैं । नवरात्रि के नौवें दिन इनकी उपासना की जाती है।

    नवदुर्गा और दस महाविधाओं में काली ही प्रथम प्रमुख हैं। भगवान शिव की शक्तियों में उग्र और सौम्य, दो रूपों में अनेक रूप धारण करने वाली दस महाविधाएँ अनंत सिद्धियाँ प्रदान करने में समर्थ हैं। दसवें स्थान पर कमला वैष्णवी शक्ति हैं, जो प्राकृतिक संपत्तियों की अधिष्ठात्री देवी लक्ष्मी हैं। देवता, मानव, दानव सभी इनकी कृपा के बिना पंगु हैं, इसलिए आगम-निगम दोनों में इनकी उपासना समान रूप से वर्णित है। सभी देवता, राक्षस, मनुष्य, गंधर्व इनकी कृपा-प्रसाद के लिए लालायित रहते हैं।
प्रमुख कथा
    लंका-युद्ध में ब्रह्माजी ने श्रीराम से रावण वध के लिए चंडी देवी का पूजन कर देवी को प्रसन्न करने को कहा और बताए अनुसार चंडी पूजन और हवन हेतु दुर्लभ एक सौ आठ नीलकमल की व्यवस्था की गई। वहीं दूसरी ओर रावण ने भी अमरता के लोभ में विजय कामना से चंडी पाठ प्रारंभ किया। यह बात इंद्र देव ने पवन देव के माध्यम से श्रीराम के पास पहुँचाई और परामर्श दिया कि चंडी पाठ यथासभंव पूर्ण होने दिया जाए। इधर हवन सामग्री में पूजा स्थल से एक नीलकमल रावण की मायावी शक्ति से गायब हो गया और राम का संकल्प टूटता-सा नजर आने लगा। भय इस बात का था कि देवी माँ रुष्ट न हो जाएँ। दुर्लभ नीलकमल की व्यवस्था तत्काल असंभव थी, तब भगवान राम को सहज ही स्मरण हुआ कि मुझे लोग 'कमलनयन नवकंच लोचन' कहते हैं, तो क्यों न संकल्प पूर्ति हेतु एक नेत्र अर्पित कर दिया जाए और प्रभु राम जैसे ही तूणीर से एक बाण निकालकर अपना नेत्र निकालने के लिए तैयार हुए, तब देवी ने प्रकट हो, हाथ पकड़कर कहा- राम मैं प्रसन्न हूँ और विजयश्री का आशीर्वाद दिया। वहीं रावण के चंडी पाठ में यज्ञ कर रहे ब्राह्मणों की सेवा में ब्राह्मण बालक का रूप धर कर हनुमानजी सेवा में जुट गए। निःस्वार्थ सेवा देखकर ब्राह्मणों ने हनुमानजी से वर माँगने को कहा। इस पर हनुमान ने विनम्रतापूर्वक कहा- प्रभु, आप प्रसन्न हैं तो जिस मंत्र से यज्ञ कर रहे हैं, उसका एक अक्षर मेरे कहने से बदल दीजिए। ब्राह्मण इस रहस्य को समझ नहीं सके और तथास्तु कह दिया। मंत्र में जयादेवी... भूर्तिहरिणी में 'ह' के स्थान पर 'क' उच्चारित करें, यही मेरी इच्छा है। भूर्तिहरिणी यानी कि प्राणियों की पीड़ा हरने वाली और 'करिणी' का अर्थ हो गया प्राणियों को पीड़ित करने वाली, जिससे देवी रुष्ट हो गईं और रावण का सर्वनाश करवा दिया। हनुमानजी महाराज ने श्लोक में 'ह' की जगह 'क' करवाकर रावण के यज्ञ की दिशा ही बदल दी।
अन्य कथाएं
श्रीनगर के निकट खीर भवानी मंदिर
    इस पर्व से जुड़ी एक अन्य कथा अनुसार देवी दुर्गा ने एक भैंस रूपी असुर अर्थात महिषासुर का वध किया था। पौराणिक कथाओं के अनुसार महिषासुर के एकाग्र ध्यान से बाध्य होकर देवताओं ने उसे अजय होने का वरदान दे दिया। उसको वरदान देने के बाद देवताओं को चिंता हुई कि वह अब अपनी शक्ति का गलत प्रयोग करेगा। और प्रत्याशित प्रतिफल स्वरूप महिषासुर ने नरक का विस्तार स्वर्ग के द्वार तक कर दिया और उसके इस कृत्य को देख देवता विस्मय की स्थिति में आ गए। महिषासुर ने सूर्य, इन्द्र, अग्नि, वायु, चन्द्रमा, यम, वरुण और अन्य देवताओं के सभी अधिकार छीन लिए हैं और स्वयं स्वर्गलोक का मालिक बन बैठा है। देवताओं को महिषासुर के प्रकोप से पृथ्वी पर विचरण करना पड़ रहा है। तब महिषासुर के इस दुस्साहस से क्रोधित होकर देवताओं ने देवी दुर्गा की रचना की। ऐसा माना जाता है कि देवी दुर्गा के निर्माण में सारे देवताओं का एक समान बल लगाया गया था। महिषासुर का नाश करने के लिए सभी देवताओं ने अपने अपने अस्त्र देवी दुर्गा को दिए थे और कहा जाता है कि इन देवताओं के सम्मिलित प्रयास से देवी दुर्गा और बलवान हो गईं थी। इन नौ दिन देवी-महिषासुर संग्राम हुआ और अन्ततः महिषासुर-वध कर महिषासुर मर्दिनी कहलायीं।

    चौमासे में जो कार्य स्थगित किए गए होते हैं, उनके आरंभ के लिए साधन इसी दिन से जुटाए जाते हैं। क्षत्रियों का यह बहुत बड़ा पर्व है। इस दिन ब्राह्मण सरस्वती-पूजन तथा क्षत्रिय शस्त्र-पूजन आरंभ करते हैं। विजयादशमी या दशहरा एक राष्ट्रीय पर्व है। अर्थात आश्विन शुक्ल दशमी को सायंकाल तारा उदय होने के समय 'विजयकाल' रहता है। यह सभी कार्यों को सिद्ध करता है। आश्विन शुक्ल दशमी पूर्वविद्धा निषिद्ध, परविद्धा शुद्ध और श्रवण नक्षत्रयुक्त सूर्योदयव्यापिनी सर्वश्रेष्ठ होती है। अपराह्न काल, श्रवण नक्षत्र तथा दशमी का प्रारंभ विजय यात्रा का मुहूर्त माना गया है। दुर्गा-विसर्जन, अपराजिता पूजन, विजय-प्रयाग, शमी पूजन तथा नवरात्र-पारण इस पर्व के महान कर्म हैं। इस दिन संध्या के समय नीलकंठ पक्षी का दर्शन शुभ माना जाता है। क्षत्रिय/राजपूतों इस दिन प्रातः स्नानादि नित्य कर्म से निवृत्त होकर संकल्प मंत्र लेते हैं। इसके पश्चात पश्चात देवताओं, गुरुजन, अस्त्र-शस्त्र, अश्व आदि के यथाविधि पूजन की परंपरा है।


चैत्र नवरात्रि व्रत-पूजन का विधान  
आराधना विधि एवं महत्व

व्रत का नामः- चैत्र नवरात्रि
व्रत का पक्ष :- शुक्ल पक्ष
व्रत की तिथिः- प्रतिपदा
व्रत का मासः- चैत्र मास
व्रत की देवीः- श्री भगवती माँ जगदम्बा
पूजा का समयः- प्रातः काल संकल्प के साथ
व्रत का दिनः- चंद्रवार
व्रत की पूजा विधिः- षोड़शोपचार विधि

व्रत की कथाः- माँ दुर्गा द्वारा रक्तबीज, महिषासुर आदि दैत्यों का वध आदि शक्ति माँ दुर्गा की जयकार और भक्त तथा देवगणों की रक्षा व कल्याण। इसी कल्याण के उद्देश्य से प्रतिवर्ष नवरात्रों में माँ की पूजा आराधना व यज्ञानुष्ठानों का आयोजन किया जाता है। दुर्गा सप्तशत‍ी माँ की आराधना का सबसे प्रामाणिक ग्रंथ है।

चैत्र नवरात्रों का महत्व :-
वैदिक ग्रंथों में वर्णन हैं कि जीव व जीवन का आश्रय, इस वसुधा को बचाएँ रखने के लिए युगों से देव व दानवों में ठनी रहीं। देवता जो कि परोपकारी, कल्याणकारी, धर्म, मर्यादा व भक्तों के रक्षक है। वहीं दानव अर्थात्‌ राक्षस इसके विपरीत हैं। इसी क्रम में जब रक्तबीज, महिषासुर आदि दैत्य वरदानी शक्तियों के अभिमान में अत्याचार कर जीवन के आश्रय धरती को और फिर इसके रक्षक देवताओं को भी पीड़ित करने लगे तो देवगणों ने एक अद्भुत शक्ति का सृजन कर उसे नाना प्रकार के अमोघ अस्त्र प्रदान किए। जो आदि शक्ति माँ दुर्गा के नाम से सम्पूर्ण ब्रह्मांड में व्याप्त हुईं।

भक्तों की रक्षा व देव कार्य अर्थात्‌ कल्याण के लिए भगवती दुर्गा ने नौ दिनों में नौ रूपों जयंती, मंगला, काली, भद्रकाली कपालिनी, दुर्गा, क्षमा, शिवा, धात्री, स्वाहा, स्वधा को प्रकट किया। जो नौ दिनों तक महाभयानक युद्ध कर शुंभ-निशुंभ, रक्तबीज आदि अनेक दैत्यों का वध कर दिया। भगवती ने भू व देव लोक में पुनः नवचेतना, कल्याण, ओज, तेज, साहस, प्राण व रक्षा शक्ति का संचार कर दिया। बिना शक्ति की इच्छा के एक कण भी नही हिल सकता। त्रैलोक्य दृष्टा भगवान शिव भी (इ की मात्रा, शक्ति) के हटते ही शिव से शव (मुर्दा) बन जाते हैं।

सूर्य, शिव, आदि पुराणों में शिव व शक्ति की परम कल्याणकारी कथाओं का बड़ा अद्भुत व रोचक उल्लेख है।

युग-युगांतरों में विश्व के अनेक हिस्सों में उत्पन्न होने वाली मानव सभ्यता ने सूर्य, चंद्र, ग्रह, नक्षत्र, जल, अग्नि, वायु, आकाश, पृथ्वी, पेड़-पौधे, पर्वत व सागर की क्रियाशीलता में परम शक्ति का कहीं न कहीं आभास मिलता है। उस शक्ति के आश्रय व कृपा से ही देव, दनुज, मनुज, नाग, किन्नर, गंधर्व, पितृ, पेड़-पौधे, पशु-पक्षी व कीट आदि चलायमान हैं। ऐसी परम शक्ति की सत्ता का सतत्‌ अनुभव करने वाली सुसंस्कृत, पवित्र, वेदगर्भा भारतीय भूमि धन्य है।

सनातन हिन्दू धर्म जिसमें गृहस्थ जीवन को बसाना, सुयोग्य जीवन साथी के साथ शास्त्रीय मर्यादा में विवाह आदि रचाना एक धार्मिक कृत्य है जिसके सूत्रों में बंध कर व्यक्ति धर्म, अर्थ, काम तथा जीवन के अन्तिम लक्ष्य मोक्ष को भी प्राप्त कर लेता है।

हमारे वेद, पुराण व शास्त्र गवाह हैं कि जब-जब किसी आसुरी शक्ति ने अत्याचार व प्राकृतिक आपदाओं द्वारा मानव जीवन को तबाह करने की कोशिश की है, तब-तब किसी न किसी दैवीय शक्ति का अवतरण हुआ। इसी प्रकार जब महिषासुरादि जैसे दैत्यों के अत्याचार से भू व देव लोक व्याकुल हो उठे तो परमेश्वर की प्रेरणा से सभी देव गणों ने एक अद्भुत शक्ति संपन्न देवी का सृजन किया जो आदि शक्ति माँ जगदम्बा के नाम से सम्पूर्ण ब्रह्मांड की अधिष्ठात्री बनीं। जिन्होंने दैत्यों का वध कर भू व देव लोक में पुनः प्राणशक्ति का संचार कर दिया।

शक्ति की परम कृपा प्राप्त करने हेतु सम्पूर्ण भारत में नवरात्रि का पर्व वर्ष में दो बार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तथा आश्विन शुक्ल प्रतिपदा को बड़ी श्रद्धा, भक्ति व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। जिसे चैत्र व शारदीय नवरात्रि के नाम से जाना जाता है।

इस वर्ष नवरात्रि का पवित्र पर्व 4 अप्रैल 2011, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा; सोमवार से प्रारंभ हो रहा है। जीवन की रीढ़ कृषि व प्राणों की रक्षा हेतु इन दोनों ही ऋतुओं में लहलहाती हुई फसलें खेत-खलिहान में आ जाती हैं। इन फसलों के रखरखाव व कीट पंतगों से रक्षा हेतु, परिवार को सुखी व समृद्ध बनाने तथा कष्टों, दुःख-दरिद्रता से छुटकारा पाने के लिए सभी वर्ग के लोग नौ दिनों तक विशेष सफाई तथा पवित्रता को महत्व देते हुए नौ देवियों की आराधना, हवनादि यज्ञ क्रियाएँ करते हैं।

यज्ञ क्रियाओं द्वारा पुनः वर्षा होती है जो धन, धान्य से परिपूर्ण करती है तथा अनेक प्रकार की संक्रमित बीमारियों का अंत भी करती है। इस कर्मभूमि के सपूतों के लिए माँ 'दुर्गा' की पूजा व आराधना ठीक उसी प्रकार कल्याणकारी है, जिस प्रकार घने तिमिर अर्थात्‌ अंधेरे में घिरे हुए संसार के लिए भगवान सूर्य की एक किरण।

जिस व्यक्ति को बार-बार कर्म करने पर भी सफलता न मिलती हो, उचित आचार-विचार के बाद भी रोग पीछा न छोड़ते हो, अविद्या, दरिद्रता, (धनहीनता) प्रयासों के बाद भी आक्रांत करती हो या किसी नशीले पदार्थ भाँग, अफीम, धतूरे का विष व सर्प, बिच्छू आदि का विष जीवन को तबाह कर रहा हो। मारण-मोहन अभिचार के प्रयोग अर्थात्‌ (मंत्र-यंत्र), कुल देवी-देवता, डाकिनी-शाकिनी, ग्रह, भूत-प्रेत बाधा, राक्षस-ब्रह्मराक्षस आदि से जीना दुभर हो गया हो।

चोर, लुटेरे, अग्नि, जल, शत्रु भय उत्पन्न कर रहे हों या स्त्री, पुत्र, बाँधव, राजा आदि अनीतिपूर्ण तरीकों से उसे देश या राज्य से बाहर कर दिए हों, सारा धन राज्यादि हड़प लिए हो। उसे दृढ़ निश्चय होकर विश्वासपूर्वक माँ भगवती की शरण में जाना चाहिए। स्वयं व वैदिक मंत्रों में निपुण विद्वान ब्राह्मण की सहायता से माँ भगवती देवी की आराधना तन-मन-धन से करना चाहिए।

नवरात्रि में माँ भगवती की आराधना अनेक साधकों ने बताई है। किंतु सबसे प्रामाणिक व श्रेष्ठ आधार 'दुर्गा सप्तशती' है। जिसमें सात सौ श्लोकों के द्वारा भगवती दुर्गा की अर्चना-वंदना की गई है। नवरात्रि में श्रद्धा एवं विश्वास के साथ दुर्गा सप्तशती के श्लोकों द्वारा माँ-दुर्गा देवी की पूजा, नियमित शुद्वता व पवित्रता से की या कराई जाएँ तो निश्चित रूप से माँ प्रसन्न होकर इष्ट फल प्रदान करती हैं।

इस पूजा में पवित्रता, नियम व संयम तथा ब्रह्मचर्य का विशेष महत्व है। कलश स्थापना- राहु काल, यमघंट काल में नहीं करना चाहिए। इस पूजा के समय घर व देवालय को तोरण व विविध प्रकार के मांगलिक पत्र, पुष्पों से सजा, सुन्दर सर्वतोभद्र मंडल, स्वास्तिक, नवग्रहादि, ओंकार आदि की स्थापना विधवत शास्त्रोक्त विधि से करने या कराने तथा स्थापित समस्त देवी-देवताओं का आह्वान उनके 'नाम मंत्रो' द्वारा कर षोडशोपचार पूजा करनी चाहिए जो विशेष फलदायिनी है।

ज्योति जो साक्षात्‌ शक्ति का प्रतिरूप है उसे अखंड ज्योति के रूप में शुद्ध देशी घी (गाय का घी हो तो सर्वोत्तम है) से प्रज्ज्वलित करना चाहिए। इस अखंड ज्योति को सर्वतोभद्र मंडल के अग्निकोण में स्थापित करना चाहिए। ज्योति से ही आर्थिक समृद्धि के द्वार खुलते हैं। अखंड ज्योति का विशेष महत्व है जो जीवन के हर रास्ते को सुखद व प्रकाशमय बना देती है।

नवरात्रि में व्रत का विधान भी है जिसमें पहले, अंतिम और पूरे नौ दिनों तक व्रत रखा जा सकता है। इस पर्व में सभी स्वस्थ व्यक्तियों को श्रद्धानुसार व्रत रखना चाहिए। व्रत में शुद्ध शाकाहारी व्यंजनों का ही प्रयोग करना चाहिए। सर्वसाधारण व्रती व्यक्तियों को प्याज, लहसुन आदि तामसिक व माँसाहारी पदार्थों का उपयोग नहीं करना चाहिए। व्रत में फलाहार अति उत्तम तथा श्रेष्ठ माना गया है।

नवरात्रि में अपेक्षित नियमः पवित्रता, संयम तथा ब्रह्मचर्य का विशिष्ट महत्व है। धू्म्रपान, माँस, मंदिरा, झूठ, क्रोध, लोभ से बचें। पूजन के पूर्व जौ बोने का विशेष फल होता है। पाठ करते समय बीच में बोलना या फिर बंद करना अच्छा नहीं है, ऐसा करना ही पड़े तो पाठ का आरम्भ पुनः करें। पाठ मध्यम स्वर व सुस्पष्ट, शुद्ध चित्त होकर करें। पाठ संख्या का दशांश हवनादि करने से इच्छित फल प्राप्त होता है।

दूर्वा (हरी घास) माँ को नहीं चढ़ाई जाती है। नवरात्रि में पहले, अंतिम और पूरे नौ दिनों का व्रत अपनी सामर्थ्य व क्षमता के अनुसार रखा जा सकता है।

नवरात्रि के व्रत का पारण (व्रत खोलना) दशमी में करना अच्छा माना गया है, यदि नवमी की वृद्धि हो तो पहली नवमी को उपवास करने के पश्चात्‌ दूसरे 10वें दिन पारण करने का विधान शास्त्रों में मिलता है। नौ कन्याओं का पूजन कर उन्हें श्रद्धा व सामर्थ्य अनुसार भोजन व दक्षिणा देना अत्यंत शुभ व श्रेष्ठ होता है। इस प्रकार भक्त अपनी शक्ति, धन, ऐश्वर्य व समृद्धि बढ़ाने, दुखों से छुटकारा पाने हेतु सर्वशक्ति रूपा माँ दुर्गा की पूजा-अर्चना कर जीवन को सफल बना सकते हैं।

समाचार News (1) 02.04.2011

मुख्य समाचार :-
  • क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत का मुकाबला श्रीलंका से, आईसीसी ने मैच कवर करने के लिए टी.वी. चैनलों पर लगा प्रतिबंध हटाया।
  • सीबीआई, टू-जी स्पैक्ट्रम मामले में पूर्व संचार मंत्री ए० राजा और उनके साथियों के खिलाफ आज पहला आरोप पत्र दाखिल करेगी।
  • असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव प्रचार आज समाप्त होगा।
  • उत्तरी अफगानिस्तान में अमरीका विरोधी प्रदर्शन में संयुक्तराष्ट्र के कम से कम सात कर्मचारियों सहित करीब १२ लोगों की मौत।
  • लीबिया के नेता मोअम्मर गद्दाफी ने विद्रोहियों का सशर्त संघर्ष विराम का प्रस्ताव नामंजूर किया।

-----
 मुम्बई में आज भारत और श्रीलंका के बीच क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मैच खेला जाएगा। इसके साथ ही ४३ दिनों से चल रहे सबसे बड़े क्रिकेट आयोजन का आज समापन हो जाएगा। खिताब की दहलीज पर खड़ा भारत जहां विश्व कप का अपना २८ साल पुराना इतिहास दोहराने की कोशिश करेगा, वहीं १९९६ की चैम्पियन श्रीलंका की टीम भी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी।

प्रधानमंत्री डा० मनमोहन सिंह ने आज श्रीलंका के साथ विश्वकप फाइनल के लिए भारतीय टीम को अपनी शुभकामनायें दी हैं। उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि क्रिकेट विश्वकप में टीम इंडिया जीतेगी। मैच को देखने के लिए हजारों क्रिकेट प्रेमियों के साथ राष्ट्रपति प्रतिभादेवी सिंह पाटील और श्रीलंका के राष्ट्रपति महिन्द्रा राजपक्षे मौजूद रहेंगे। मैच में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेन्दुलकर को सौवां शतक बनाने और क्रिकेट विश्वकप जीतने के सपना पूरा करने का मौका मिलेगा सचिन के शानदार क्रिकेट रिकॉर्ड में बस यही एक कमी रह गई है। फाइनल से पहले भारत और श्रीलंका के टीमों के सामने कुछ खिलाड़ियों के चोटों को भी लेकर चिंता बनी हुई है। मोहाली में पाकिस्तान के साथ बेहतरीन बॉलिंग करने वाले आशिष नेहरा उंगली के चोट के कारण फाइनल में नहीं खेल पांएगे। वहीं श्रीलंका भी मुथैया मुरलीधरण और ऑल राउंडर एंजलो मेथ्युस की चोटों को लेकर चिंतित है। उनके स्थान पर सूरज रणदीप को बुलाया गया है।
 इस बीच, मुंबई में मैच को लेकर लोगों में काफी उत्साह है और वानखेड़े स्टेडियम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। आईये बात करते हैं, अपने संवाददाता देवप्रिय से :
 देवप्रियो, सुरक्षा के क्या इंतजाम किए गए हैं ?

अखिल ऐसा लग रहा है कि पूरी दक्षिण मुम्बई को सुरक्षा कर्मियों ने घेर करके  रख दिया है और फुलप्रूफ सिक्योरिटी के लिए मुम्बई पुलिस की सहायता के लिए काफी संख्या में एन एस जी कमांडो अर्धसैनिक बल भी तैनात किये गए हैं। हवाई और जल स्थानों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मुम्बई के करीब सभी ऐयरबेस पर भारतीय नौसेना और तट रक्षक को अलर्ट कर दिया गया है। ताज होटल में जहां खिलाड़ी और वीआईपी ठहरे हुए हैं वहां भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं।

 आकाशवाणी से मैच का आंखो देखा हाल मीडियम वेव और एफ एम गोल्ड चैनल पर दोपहर दो बजे से प्रसारित किया जायेगा।
 इस बीच, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद इस मैच को कवर करने के लिए टेलीविजन समाचार चैनलों पर लगी पाबंदी हटा ली है।
-----
 केन्द्रीय जांच ब्यूरो-सी०बी०आई० टू-जी स्पेक्ट्रम घोटाले में सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने वाली दो रियल एस्टेट कंपनियों के अलवा पूर्व दूरसंचार मंत्री ए० राजा और उनके कुछ करीबियों के खिलाफ आज पहला आरोप पत्र दाखिल करेगी। सी०बी०आई० सूत्रों के हवाले से हमारे संवाददाता ने बताया कि आरोप-पत्र में फिलहाल यह नहीं बताया जा सका है कि सरकारी खजाने को कितना नुकसान हुआ है, क्योंकि दूरसंचार नियामक अधिकरण अभी इसका पता लगा रहा है।
  ------
 सी०बी०आई० ने उच्चतम न्यायालय को बताया कि वह टू-जी० स्पेक्ट्रम आवटन में कथित घोटाले के मुख्य आरोपी और पूर्व दूरसंचार मंत्री ए० राजा के करीबी सादिक बाशा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जांच करने को तैयार है। सी०बी०आई० की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता के० के० वेणुगोपाल ने जांच एजेंसी की इस इच्छा से न्यायालय को अवगत कराया। न्यायालय ने अतिरिक्त सालिसीटर जनरल इन्द्रा जयसिंह  से कहा कि वे केन्द्र सरकार से इस मामले में निर्देश लें और सी०बी०आई० को मामला सौंपने सम्बन्धी अधिसूचना जारी करने के बारे में सोमवार तक सूचित करें।
------
 भारत ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ वीजा नियमों और उदार बनाने पर उसका रूख सकारात्मक है। कल नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने बताया कि इसके लिए एक संयुक्त कार्य दल बनाया जा रहा है।
हमने काफी उदारीकरण किया है लेकिन गृह सचिव स्तर की बातचीत में फिर बातचीत करने का सुझाव आया है कि एक संयुक्त कार्य समूह गठित किया जाए ताकि आगे उदारीकरण पर विचार हो सके। हमने इस पर सकारात्मक रूख अपनाया और इस बात पर भी सकारात्मक विचार बना कि भारत और पाकिस्तान के बीच वीजा नियमों को उदार बनाया जाए।
 समझौता एक्सपे्रस विस्फोट मामले के बारे में उन्होंने कहा कि जांच जारी है। श्री चिदम्बरम ने यह भी कहा कि दक्षिणपंथी आतंकवाद के सभी मामले जांच के लिये राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंपे जा रहे हैं।
------
 असम विधानसभा चुनाव में पहले चरण की ६२ सीटों पर चुनाव प्रचार आज शाम तीन बजे समाप्त हो जाएगा। इन सीटों पर सोमवार को सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक वोट डाले जाएंगे। ऊपरी असम, बराक घाटी और दो पर्वतीय जिलों में फैले इन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के लिए ११ हजार २६४ मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। करीब ढाई हजार अत्यंत संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर वीडियो कैमरे लगाये गये हैं। मतदान प्रक्रिया की निगरानी के लिए तीन हजार ५५ माइक्रो ऑर्ब्जवर तैनाती किए गए हैं। चुनाव अधिकारी राज्य में पहली बार मतदान से पहले मतदाताओं को वोटर पर्चियां बांट रहे हैं।
 उधर, केरल में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार जोर शोर से चल रहा है। सभी राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता प्रचार में जुटे हुए हैं।
------
 पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है। इस चरण में उत्तरी और दक्षिणी २४ परगना और कोलकाता की ७५ सीटों के लिए २७ अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।
 इस बीच दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्र भरने का काम जारी है। पहले चरण में उत्तरी बंगाल के छह जिलों की ५४ सीटों के लिए नामांकन-पत्रों की आज जांच की जाएगी। यहां १८ अप्रैल को मतदान कराया जायेगा।
------
 तमिलनाडु में चुनाव प्रचार धीरे-धीरे जोर पकड़ रहा है। हमारे संवाद्दाता ने बताया कि पीने के पानी और बेहतर सिंचाई सुविधाओं का मुद्दा प्रचार के दौरान मुख्य रूप से उठाया जा रहा है।
राज्य में कौन मुख्यमंत्री बनेगा इस सवाल का जवाब देने के बजाए मतदाता अभी खुद कई सवाल पूछ रहे हैं। जहां डीएमके और एआईएडीएमके के नेताओं की ओर से भले ही कुछ और सुविधाएं देने का वायदा चुनाव सभाओं में किया जा रहा हो आम मतदाताओं के पास बढ़ते राजनीतिक भ्रष्टाचार को लेकर चिंता है। पानी की लगातार होती कमी जहां शहरी मतदाताओं को परेशान कर रही है, वहीं राज्य के खासकर दक्षिणी इलाकों में पड़ौसी राज्यों के साथ जल विवाद का समाधान न होने के कारण खेती पर दबाव बढ़ता जा रहा है।
------
 लीबिया में कर्नल मोअम्मर गद्दाफी की सरकार ने सशर्त युद्ध विराम का विद्रोहियों का प्रस्ताव नामंजूर कर दिया है। कर्नल गद्दाफी ने कहा है कि उनकी सेना अपने कब्जे वाले शहरों से नहीं हटेगी। पिछले कई हफ्तों से गद्दाफी सरकार का तख्+ता पलटने के लिए संघर्ष कर रहे विद्रोहियों ने युद्ध विराम का प्रस्ताव रखा है। उन्होंने यह भी कहा है कि युद्ध विराम के बावजूद उनका लक्ष्य गद्दाफी सरकार का तख्+ता पलटना ही +रहेगा।
 इस बीच, लीबिया की सेना पश्चिमोत्तर के तेल शहर ब्रेगा सहित विद्रोहियों के कब्जे वाले कई शहरों में आगे बढ़ रही है। देश के पूर्वी इलाकों में विद्रोही पिछले दो दिनों से शहरों पर कब्जे की कोशिश कर रहे हैं। मानवाधिकार समूहों का कहना है कि छह हफ्ते से भी पहले से लीबिया में चल रहे संघर्ष में चार सौ से भी ज्यादा लोग लापता हैं।
 जापान के प्रधानमंत्री नाओतो कान परमाणु संकट से घिरे फुकुशिमा दाइची परमाणु संयंत्र का आज दौरा करेंगे। इस दौरान वे फुकुशिमा दाइची के छह रिएक्टरों को ठंडा करने और विकिरण नियंत्रित करने के प्रयास में लगे सैनिकों, अग्निशमन दस्तों और इंजीनियरों के लिए शिविर में तब्दील खेल परिसर भी जाएंगे। श्री कान ने भूकंप और त्सुनामी के बाद ध्वस्त फुकुशिमा त्रासदी से उबरने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करने की बात कही है।
 संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी अधिकारियों का कहना है कि फुकुशिमा संयंत्र के आसपास सुरक्षित स्थलों के बाहर एक गांव में मापे गए विकिरण स्तर  में सुधार हो रहा है और अब यह सुरक्षित स्तर से नीचे आ रहा है।
-----
 सीरिया के कई शहरों में भारी सुरक्षा के बावजूद जुम्मे की नमाज के बाद सरकार विरोधी प्रदर्शन ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हजारों लोग आजादी की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे। सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया कि प्रदर्शनकारी सुधार प्रक्रिया की गति तेज करने की मांग कर रहे थे। खबरों में कहा गया है कि दमिश्क के उपनगरीय क्षेत्र दुमा में सुरक्षाबलों की गोलीबारी में चार प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई। प्रदर्शनकारियों ने दो सप्ताह के विरोध के दौरान मारे गए दर्जनों लोगों के सम्मान में शुक्रवार का दिन शहीदी दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की। राष्ट्रपति बशर अल असद ने पहले कहा था कि विरोध प्रदर्शन के पीछे विदेशी साजिश है। हालांकि उन्होंने देश में १९६३ से लागू आपातकाल कानूनों को हटाने की जांच के लिए कानूनी समिति गठित कर दी है।
---
 उत्तरी अफगानिस्तान में मजार ए शरीफ में कल अमरीका विरोधी प्रदर्शन में कम से कम सात विदेशी  और पांच अफगान प्रदर्शनकारी मारे गए।  मारे गए विदेशियों में ज्यादातर संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारी हैं। हामरे संवाददाता के अनुसार फ्लोरिडा के एक चर्च में कथित रूप से कुरान जलाए जाने की खबर के बाद से प्रदर्शनकारी विरोध कर रहे हैं।
उत्तर में स्थित मजार-ए-शरीफ तो हर आमतौर पर शांतिपूर्ण रहता है, लेकिन कल दोपहर के बाद प्रदर्शन करती भीड़ अचानक उग्र हो गई थी। अफगान राष्ट्रपति हामिद करज+ई और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने घटना की कड़ी निंदा की है। कल की घटना के मद्देनजर राजधानी काबुल सहित अन्य मुख्य शहरों में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।
-----
  जापान के प्रधानमंत्री नाओतो कान परमाणु विकिरण से प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। उधर, कर्मचारी चेरनोबिल के बाद दुनिया की सबसे भयंकर परमाणु संकट के शिकार फुकुशिमा परमाणु बिजलीघर के विकिरण से जूझ रहे हैं। प्रधानमंत्री कान बिजलीघर के छह रिएक्टरों को ठंडा करने और विकिरण नियंत्रित करने में जुटे सैनिकों, अग्निशमन दस्तों और इंजीनियरों के लिए शिविर में तब्दील खेल परिसर भी जाएंगे। श्री कान ने चेतावनी दी है कि फुकुशिमा त्रासदी से उबरने के लिए लम्बा संघर्ष करना पड़ेगा।
 इस क्षेत्र में भूकम्प और त्सुनामी से मृत या लापता लोगों की संख्या २८ हजार हो गई है।
 अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के अधिकारियों का कहना है कि फुकुशिमा संयंत्र के आसपास खाली कराए गए क्षेत्र के बाहर एक गांव में विकिरण में सुधार हो रहा है और लगता है कि विकिरण अब सुरक्षित स्तर से नीचे आ रहा है।
-----
 सीरिया के कई शहरों में भारी सुरक्षा के बावजूद बाद सरकार विरोधी प्रदर्शन ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हजारों लोग आजादी की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे। सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया कि प्रदर्शनकारी सुधार प्रक्रिया की गति तेज करने की मांग कर रहे थे। खबरों में कहा गया है कि दमिश्क के उपनगरीय क्षेत्र दुमा में सुरक्षाबलों की गोलीबारी में चार प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई।
---
 संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान जी मून ने पश्चिम अफ्रीकी राष्ट्र आइवरी कोस्ट के राष्ट्रपति लॉरेन बाग्बो ;स्ंनतमदज ळइंहइवद्ध  से अपना पद छोड़ने को कहा है। वह भीषण लड़ाई के बाद राष्ट्रपति आवास में बंद हैं। आइवरी कोस्ट में संयुक्त राष्ट्र समर्थित राष्ट्रपति अल्साने ओत्तारा का साथ दे रही सेनाओं ने हाल ही के दिनों में हजारों किलोमीटर वाले इलाके पर कब्जा कर लिया है।
------
 छोटे बच्चों में तेज+ी से उभर रही एक खास तरह की मानसिक विकृति के खिलाफ जागरूकता लाने के उद्देश्य से विश्व ऑटिज्म दिवस मनाया जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र ने २ अप्रैल को विश्व ऑटिज्म दिवस मनाने की घोषणा की थी। आमतौर पर तीन साल तक के बच्चों को प्रभावित करने वाली यह विकृति उनकी सामान्य कार्य क्षमता और सामाजिक अभिव्यक्ति की कुशलता को बाधित करती है।
 राजधानी दिल्ली में आज विभिन्न स्कूलों के छात्रों द्वारा इस अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
     ------

समाचार पत्रों से
 आज भी अखबारों में क्रिकेट विश्व कप का बुखार जोरों पर है। भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले फाइनल को लेकर तमाम तरह के आकलन, अटकलों और दुआओं का बाजार गर्म है। खिलाड़ियों के चित्रों और ग्राफिक्स के साथ दिलचस्प सुर्खियों का बोलबाला है। दैनिक जागरण का आशीर्वाद है - विजय भव। अमर उजाला का नारा है - माही आज जीत लो दुनिया। राष्ट्रीय सहारा पूछता है - धोनी के शेर, संगा के चीते, देखो कौन जीते। पंजाब केसरी ने इसे महामुकाबला की संज्ञा दी है। राजस्थान पत्रिका की भविष्यवाणी है - भारत बनेगा चक्रवर्ती, १२१ करोड़ दुआयें, एक कदम दूर कप। अंग्रेजी दैनिक एशियन एज ने सचिन तेंदुलकर के चित्र को सुर्खी दी है - सच्यमेव जयते। हिन्दुस्तान का नारा है - दिखा दो दम। पत्र ने ज्योतिष गणना के हवाले से लिखा है - सितारों का संयोग तो पूरी तरह साथ, बस जीतने का जज्बा चाहिये। कुछ अखबारों की सुर्खियों में वही पुराना अतिरेक है - दैनिक ट्रिब्यून के अनुसार आज श्रीलंका पर चढ़ाई।  वीर अर्जुन को लगता है - लंका दहन करने उतरेंगे धोनी के धुरंधर। इकोनॉमिक टाइम्स ने पूछा है - क्या आज टीम इंडिया लांघ पायेगी लंका? हरि भूमि का आग्रह है - जीत लो लंका। लेकिन नई दुनिया को इस अतिरेक पर आपत्ति है। मुख पृष्ठ पर प्रकाशित विशेष संपादकीय में पत्र ने लिखा है कि रावण के नाश और लंका दहन जैसे नारों की गूंज सुनकर क्या किसी भारतीय का सिर शर्म से नहीं झुकने लगता। श्रीलंका के शानदार खिलाड़ी रावण की संतान बिल्कुल नहीं हैं। पत्र की सलाह है - इस नाजुक घड़ी में क्रिकेट खिलाड़ियों की बाउंड्री और बैटिंग की तरह राजनीति और मीडिया से जुड़े हर वर्ग को अपनी लक्ष्मण रेखा का भी ध्यान रखना चाहिये।
 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को विश्व कप आयोजन के लिये कर छूट देने के सरकार के फैसले पर उठा विवाद भी अखबारों की सुर्खियों में है।
 राष्ट्रीय सहारा और दैनिक जागरण ने उच्चतम न्यायालय के इस अहम फैसले का जिक्र किया है कि नाजायज संतानें केवल माता-पिता द्वारा अर्जित संपत्ति में हिस्सेदारी पाने बल्कि पैतृक संपत्ति की हकदार भी हैं।
 इकोनॉमिक टाइम्स ने भारतीय कार बाजार की बढ़ती रफ्तार को सुर्खी दी है - ब्याज दरों की ब्रेक से तेज+ ऑटो उद्योग की रफ्तार। हिन्दुस्तान के बिजनेस पन्ने की खबर है कि पहली अप्रैल से निष्क्रिय खातों पर ब्याज मिलना बंद हो गया।
 नवभारत टाइम्स के अनुसार दिल्ली प्रशासन के इस आदेश से संपत्ति की खरीद-फरोख्त रूक गई है कि इमारत मजबूत होगी तभी रजिस्ट्री होगी। यानी रजिस्ट्री के लिए सेफ्टी स्ट्रक्चरल सर्टिफिकेट जरूरी होगा।
-----

THE HEADLINES:
  • India take on Sri Lanka in a high-voltage final of ICC Cricket World cup at Wankhede Stadium in Mumbai today; ICC lifts ban on the coverage of event by TV channels.
  • CBI to file chargesheet today against former Telecom Minister A. Raja and his close aides in connection with 2G scam.
  • Campaigning for the first phase of assembly elections in Assam ends today.
  • At least 12 people including seven foreigners, mostly UN staff, killed in anti-US protests in Northern Afghanistan.
  • Libyan leader Muammar Gaddafi rejects a conditional ceasefire offer made by the rebels.
<><><>
India will meet Sri Lanka in a high-voltage final of the ICC Cricket World Cup today at the historic Wankhede Stadium in Mumbai. With this, the curtains will come down on the 43-day long biggest cricket extravaganza. Drenched in the blessings of millions of cricket lovers, India will come out with all guns blazing, hoping to regain the coveted Golden trophy after 28 years. Sri Lanka will also battle till their last breath to gift their country the honour after 15 years.
In the semi-finals, both
India and Sri Lanka held their nerve and defeated their rivals with an impressive all-round performance. While India outclassed Pakistan by 29 runs, Sri Lanka thrashed New Zealand with a stunning 5-wicket victory.
Both,
India and Sri Lanka have faced each other 7 times in the World Cup, out of which Sri Lanka won on four occasions, Team India won twice and one match was result less.
A few hours from now, the World will witness the clash of the titans, the India-Sri Lanka World Cup final. With commitment, power and love to the game, both the South Asian giants have shown the grits to journey smoothly in a tense World Cup atmosphere. Besides the India-Sri Lanka clash, it will be the tussle between the World's best bladesman, Sachin Tendulkar and the World's best bowler, Muttiah Muralidharan. The lyncpin of Team India, Schin Tendulkar will fight till the last to get his 100th international century in his last World Cup match. The backbone of both the teams, the opening pair, will eye to give a final blow, as today's winner will become the first Asian team to bag the coveted World Cup trophy twice. With both India and Sri Lanka neck-to-neck in all the performances in this World Cup, it will be interesting to see who claims the top run-getter, top wicket-taker and the man of the series award. Both the skippers, Mahendra Singh Dhoni and Kumara Sangakkara have led their sides with superb strategies in this tournament and will now just have to pass this final test if they wish to equal or surpass the legends, Kapil Dev of 1983 or Arjuna Ranatunga of 1996.
Prime Minister Manmohan Singh has wished Team
India all success ahead of the all Asian final contest. President Pratibha Devisingh Patil along with her Sri Lankan counterpart Mahinda Rajapakse will join millions of cricket fans to enjoy the day-night encounter. Mrs. Patil has already arrived in Mumbai.
The ICC last night lifted the ban on news television channels covering the world cup finals following an intervention by Information and Broadcasting Ministry. Cricket's global governing body said in a statement that it will seek legal action against them if they violate media guidelines. It said, the ICC will also seek to recover damages through the courts in
India rather than bar the channels from the final match.
All India Radio will broadcast a live commentary on the match. It can be heard on the Medium Wave and the FM Gold Channel from
2 P.M. onwards.
<><><>
The CBI has informed the Supreme Court that it is willing to take over the probe into the mysterious death of Sadiq Batcha, a close aide of former Telecom Minister A Raja. This was coveyed to the apex court by Senior advocate K K Venugopal, appearing for the agency.
The Tamil Nadu government had, earlier, favoured a CBI probe into Batcha's death. The Supreme Court asked Additional Solicitor General Indira Jaising to take instructions from the Centre and inform the court by Monday about the issuance of a notification for transferring the case to the CBI.
<><><>
The CBI will file its first charge sheet today against A. Raja and some of his close aides and a couple of real estate companies in connection with the 2G scam. Quoting CBI sources, our correspondent reports that the extent of loss to the state exchequer may not be included in the charge sheet as the Telecom Regulatory Authority of India is yet to complete the process of ascertaining the loss on allocation of spectrum to all operators between 2001 and 2008. The chargesheet is likely to cover the alleged criminal conspiracy behind the allocation of spectrum during 2007-08 by Raja, the then Telecom Minister.
[]><><><[]
Campaigning for the first phase of Assembly elections in Assam will end today. 62 constituencies spread over 13 districts of Upper Assam, Barak Valley and two hill districts will go to the polls in this phase on Monday. 
With the Prime Minister Dr.Manmohan Singh slated to arrive in Upper Assam as the most heavyweight campaigner on the last day of campaigning for the first phase of elections, it is the heavy showers and gusty winds which will have a final word on his arrival.It has been raining cats and dogs and the inclement weather is beyond prediction. Braving inclement weather, campaigners of all major parties, including UPA Chairperson Sonia Gandhi and former Deputy Prime Minister L K Advani, hopped from place to place addressing poll rallies.
In
West Bengal, the notification for the 3rd phase of Assembly elections has been issued. 75 constituencies spread over the North and South 24 Parganas districts and Kolkata will go to the polls in this phase on the 27th of this month.
Filing of nominations for the 2nd phase of the elections continues in the state. The scrutiny of nomination papers for the first phase of poll will take place today.
In Tamil Nadu, campaigning has gained momentum as the April 13 assembly elections are fast approaching .
AIR correspondent has filed this report from the northern districts of the state where many ministers and sitting members are in the fray.
The seizure of money and articles have evoked mised response of political parties In the areas of northern districts. Tiruvannamalai, Dharmapuri, Krishnagiri,
Vellore and villupuram has 41 constituencies altogether with 443 candidates in the fray.
Leaders have been concentrating in the backward areas of the region and are continuing their road side shows in the sunny summer to win the hearts of the voters
<><><>
The Jharkhand Mukti Morcha will contest the Jamshedpur Lok Sabha bypolls. This was disclosed by Senior JMM leader Sudhir Mahto.  BJP leader Arjun Munda, who is now the Chief Minister, held the seat, but vacated it after winning the Kharsawan assembly bypoll in March.
<><><>
In Afghanistan, at least 12 persons including seven foreign United Nations staff, were killed yesterday after a demonstration against the alleged burning of the Koran turned violent in the northern city of Mazar-e-sharif. Police spokesman Lal Mohammad Ahmadzai said that the foreigners, including a number of Nepalese security guards, were killed as the protesters attacked an office for the UN Assistance Mission for Afghanistan.
Hundreds of protestors had gathered outside UN office in northern city when the demonstration turned violent. Some of the protestors snatched guns of security guards, mostly Nepalese, killed them and entered the complex. A part of the building was set on fire and two other foreigners were killed. Another succumbed to his injuries later. This was one of the worst attacks on UN office and the security council along with Afghan President has condemned it. UN chief in Kabul Steffan De Mastura has rushed to Mazar-e-sharif to personally handle the situation. Security is on high alert in capital Kabul and other major cities as such protests against burning of Koran may be held again.
<><><>
In Libya, Muammar Gaddafi's government has rejected a conditional ceasefire offer made by the rebels.  It said, its forces will not withdraw from towns they control. The rebels who have been fighting for weeks to topple Gaddafi's regime, have proposed a ceasefire if government forces stopped their assault on key cities and towns in the country's east. They, however, insist that despite the ceasefire offer, their goal remains to topple Gaddafi's regime.
Meanwhile, government forces continued to make inroads into rebel-held cities, including the north-west oil town of
Brega. Rebel forces have struggled for two days to regain and keep control of towns and facilities in Libya's east. The Libyan Army has driven them out of a string of key oil terminals that the rebels had twice seized in recent weeks.
<><><>
Today is World Autism Awareness Day. Autism is a complex developmental disorder that typically appears during the first 3 years of life of a child and is the result of a neurological disorder that affects normal functioning of a human being.
The day will be celebrated by the students of several schools including Chinmaya Vidyalaya and D.P.S, R.K.Puram in
New Delhi on the 8th of this month with an inclusive awareness walk. A nukkad Natak will be performed to sensitize the students and the general public about autism.
<><><>
The Haryana Forest Department has launched a scheme to adopt forest animals and birds in zoos and deer parks of the state.  A Forest Department Spokesman said that the motive of the scheme is to save the animals by bringing people closer to them.  He said, under the scheme the adopters will be issued a certificate and their names will be displayed on boards at the entry gates. Adopters will be allowed to visit the zoo 12 times a year without any entry fee.
                                                                                                  <><><>
In Tennis, the Indian duo of Leander Paes and Mahesh Bhupathi have stormed into the finals of the Men's Doubles even in the Sony Ericssion Open in Miami.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
As excitement over the India-Sri Lanka cricket world cup final reaches a crescendo, photographs of players, statistics, analysis and exhortations dominate the front pages of all the papers. The Times of India best sums up the mood in the country in its front page banner  headline "A nation holds its breath".
Most papers report that the CBI has agreed to investigate the death of Saadiq Baatcha, a close aide of former telecom minister A Raja. In a related development,  the Hindustan Times, the Hindu and the Tribune write that the CBI has told a special CBI court that Batcha's death may be linked to a cash payment made to his company by Shahid Balwa's firm DB Realty.
The Shunglu Committee's sixth and final report on the alleged irregularities in the conduct of the Commonwealth Games is highlighted by all the papers. The Mail Today, citing references to Organising Committee (OC) chief Suresh Kalmadi, writes "He fudged papers to get OC chief post". The Pioneer reports "Shunglu report raps Kalmadi for setting up `sham' CWG OC".
After  Indo Pak cricket diplomacy comes of what most papers call tit-for-tat diplomacy. In what it labels "Indo Pak tit-for-tat" the Statesman writes that after a Pakistan High Commission driver was detained by Indian security agencies at Chandigarh airport, an official of the Indian High Commission in Pakistan went missing and was later released. Reporting this story on its front page, the Hindustan Times writes "After Mohali peace vow, tit-for-tat arrests".
In a special front page story, the Business Standard writes that the Government has finalised a three step strategy to transfer fertiliser subsidy directly to farmers. The paper says that initially the retailers will be paid based on the quantity of fertilisers they receive from the companies and finally the farmers will be paid directly.
And finally, some heartening news for the country. All papers highlight the UN AIDS Report,2011 which indicates a 50% decline in the number of new HIV infections in
India in the last ten years.
[]><><><[]