Loading

14 January 2014



wildlife photography

wildlife photography


शर्त के चक्कर में दोनों ने काट लिए अपने कान

men cut off their ear
 शराब के नशे में इंसान क्या कर गुजरे, इस बात का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है। अब इन दो लोगों को ही ले लीजिए जिन्होंने शराब के नशे में शर्त लगाई और फिर....।

मिरर
 की खबर के अनुसार, दो रूसी लोगों ने काफी शराब पी रखी थी। इन दोनों ने त्योहार को रंगीन बनाने के लिए इतनी शराब पी ली कि उसके बाद ये भी होश नहीं रहा ‌कि वो शर्त किस चीज की लगा रहे हैं।

शराब के नशे में ही दोनों बाजी लगा बैठे। जिसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि आप यकीन भी नहीं कर पाएंगे। साइबेरिया के एक प्रांत में रहने वाले इन दो लोगों ने ये तय किया कि जो भी हार जाएगा उसे अपने कान काटने होंगे।

ऐसे में पहले एक शराबी को कान काटने पड़े क्योंकि वो मैच हार गया लेकिन यही मैच जब दोबारा हुआ तो उसने पहली बार विजयी रहे शख्स को हरा दिया। जिसके बाद उसे भी अपना कान काटना पड़ा।

इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि दोनों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। दोनों शराबियों में से एक ने अपना अधा बांया कान और दूसरे ने पूरा कान काट लिया था।

यहां एक संभालनी मुश्किल है, इनकी हैं 39 बीवियां

गांव जितना बड़ा है ये परिवारआपने अक्सर शादीशुदा लोगों को ये कहते सुना होगा कि बीवी के नखरे उठाना और उन्हें संभालना किसी चुनौती से कम नहीं। 

भले ही ये बात मजाक में कही जाती हो लेकिन कही तो जाती है ही, ऐसे में इस शख्स की कहानी आपको वाकई हैरान कर देगी, जिसकी एक या दो नहीं, बल्कि 39 बीवियां हैं। 

हैरान रह गए न? हम बात कर रहे हैं दु‌निया के सबसे बड़े परिवार के मुखिया की, जिनकी 39 बीवियां हैं। मिजोरम के बक्तवांग गांव में जिओना छाना का परिवार दुनिया का सबसे बड़ा परिवार है।


सदस्यों की गिनती इतनी कि इतने में तो एक पूरा गांव भी बसाया जा सकता है। उनकी 39 बीवियां हैं और इन 39 बीवियों से 94 बच्चे। जिनमें से 14 की शादी हो चुकी है और उनके 33 प्रपौत्र और प्रपौत्रियां हैं। ये पूरा परिवार 100 कमरों के घर में रहता है।


क्या है खाने-पीने का हिसाब?
क्या है खाने-पीने का हिसाब?
इस घर में एक दिन में 30 मुर्गों, 132 किलो आलू और 220 किलो चावल की खपत है। 39 बीवियों के बीच सामंजस्य की कमी नहीं है। वो अपनी पारी के आधार पर छाना के साथ सोती हैं।

क्रेजी न्‍यूज के अनुसार, ये जरूर है कि सबसे छोटी बीवी उसका कमरा छाना के कमरे के सबसे करीब है। छाना बहु-विवाह समाज के प्रमुख भी हैं।

इनकी हैं 39 बीवियां



चार मंजिला घर में रहने वाले इस परिवार की सबसे बड़ी खूबी ये है कि यहां 39 बीवी होने के बावजूद कभी झगड़ा नहीं होता। छाना इस परिवार को ईश्वर का वरदान मानते हैं। उनका कहना है कि उन्हें लगता है कि वो ईश्वर के दुलारे हैं, तभी तो उन्होंने उनकी देखरेख के लिए इतने लोगों को साथ दिया है।




दोपहर समाचार
१४ जनवरी, २०१४
दोपहर समाचार
१४१५
मुख्य समाचार : 
  • कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा-वह पार्टी द्वारा दी गई कोई भी जिम्मेदारी उठाने को तैयार।
  • भारतीय जनता पार्टी ने भ्रष्टाचार के एक मामले में अभियोग लगने पर दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती के इस्तीफे की मांग की।
  • वर्ष २००४ से देश में औसत आयु पांच वर्ष बढ़ी।
  • अमरीका ने भारत के साथ आपसी संबंधों को फिर से आगे बढ़ाने की इच्छा जाहिर की।
  • रोजर फेडरर ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस के दूसरे दौर में पहुंचे।
-----

२०१४ के आम चुनाव में कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने की अटकलों के बीच श्री राहुल गांधी ने कहा है कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, वे उसे स्वीकार करने को तैयार हैं। एक प्रमुख हिन्दी दैनिक के साथ भेंटवार्ता में कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आशा व्यक्त की कि अगले आम चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन अच्छा रहेगा और कांग्रेस की सत्ता में वापसी देश हित में होगी। लोकसभा चुनाव में प्रियंका गांधी की भूमिका के बारे में कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रियंका कांग्रेस की सक्रिय सदस्य हैं। वे संगठन को मजबूत करने के लिए प्रचार करती हैं, लेकिन चुनाव से संबंधित उनकी कोई भूमिका नहीं होगी। आम आदमी पार्टी से सबक सीखने के बारे में एक प्रश्न के उत्तर में राहुल गांधी ने कहा कि वे उस पार्टी की कुछ नीतियों से सहमत नहीं हैं। उनका यह भी कहना था कि कांग्रेस पार्टी के फैसले लम्बी अवधि में जनहित में हैं। युवाओं के राजनीति में प्रवेश के बारे में श्री राहुल गांधी ने कहा कि इसी सपने को लेकर वे राजनीति में आए थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी युवाओं का अपना कौशल निखारने का मंच प्रदान करना चाहती है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने इन खबरों को खारिज कर दिया कि कांग्रेस अपने सहयोगी गंवाती जा रही है। 
-----
कांग्रेस महासचिव अम्बिका सोनी ने कहा है कि पार्टी प्रधानमंत्री पद के लिए श्री राहुल गांधी की उम्मीदवारी का समर्थन करेगी। उन्होंने नई दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि श्री गांधी बार-बार कहते रहे हैं कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे निभायेंगे। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार इसलिए घोषित किए जाएंगे क्योंकि वे एक खास परिवार से हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने दावा किया कि सिर्फ भारतीय जनता पार्टी में ही एक साधारण आदमी प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार हो सकता है। 
-----
कांग्रेस के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में श्री राहुल गांधी का नाम आने पर सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा है कि श्री गांधी स्वाभाविक रूप से पार्टी के नेता हैं। आज नई दिल्ली में एक समारोह के दौरान संवाददाताओं से श्री तिवारी ने कहा कि पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता श्री राहुल गांधी के नेतृत्व में चुनाव लड़ना चाहते हैं। उत्तरप्रदेश में कुछ टेलीविजन चैनलों के प्रसारण पर रोक लगाए जाने के बारे में श्री तिवारी ने कहा कि ऐसा कदम लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि सम्बन्धित चैनलों के प्रबन्धक स्थानीय केबल ऑपरेटरों की शिकायत करते हैं तो उनका मंत्रालय दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा।
यूपीए सरकार ने पिछले दस साल में कभी भी बोलने और अभिव्यक्ति की आज+ादी के हनन का कोई तरीका अपनाने की कोशिश नहीं की । हमने हर तरह से इस मौलिक अधिकार की सुरक्षा की और इसे बचाए रखा। यह हमारी रगों में है।

पूर्व गृह सचिव आर० के० सिंह द्वारा गृहमंत्री सुशील कुमार शिन्दे पर माफिया सरगना दाउद इब्राहिम के सहयोगी को बचाने के आरोप के बारे में श्री तिवारी ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि श्री सिंह अपनी सेवानिवृत्ति के बाद इस प्रकार की टिप्पणियां कर रहे हैं। उन्होंने पूछा कि श्री सिंह ने पद पर रहते हुए इस मुद्दे को प्रधानमंत्री के साथ क्यों नहीं उठाया।

अगर आर.के.ंिसंह या किसी और को इस बारे में चिंता थी तो उन्होंने सेवाकाल के दौरान क्यों नहीं बताया। उन्होंने सेवाकाल के दौरान ही अपनी ंिचंता क्यों नहीं जताई?  वे केबिनेट सचिव से क्यों नही मिलें।

दिल्ली के विधि मंत्री सोमनाथ भारती के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में आरोपों परं श्री तिवारी ने कहा कि यह देखने की जरूरत है कि आम जीवन में नैतिकता के ऊंचे आदर्श रखने वाली आम आदमी पार्टी इस मुद्दे पर क्या कदम उठाती है।
-----
भारतीय जनता पार्टी ने मांग की है कि दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती इस्तीफा दें, क्योंकि उन पर भ्रष्टाचार के एक मामले में अभियोग लगाया गया है। खबरों में कहा गया है कि उन पर सबूतों से छेड़छाड़ का आरोप है। ये आरोप पिछले वर्ष अगस्त में सी बी आई की विशेष जज पूनम ए बाम्बा के एक आदेश में सामने आए थे। पेशे से वकील श्री भारती और उनके मुवक्किल दिल्ली में सीबीआई अदालत में भ्रष्टाचार का एक मुकदमा लड़ रहे थे, जिसके दौरान जज ने कहा कि उनका आचरण न केवल अत्यंत आपत्तिजनक और अनैतिक है बल्कि उन पर सबूतों से छेड़छाड़ का मामला भी बनता है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने इस मामले में गवाह को प्रभावित करने और सबूतों से छेड़छाड़ के आरोपो से श्री सोमनाथ भारती का बचाव किया है। श्री केजरीवाल ने नई दिल्ली में पत्रकारों से कहा कि यह बैंक धोखाधड़ी का मुकदमा था और किसी सबूत से छेड़छाड़ नहीं की गयी। उन्होंने कहा कि वे बैंक पर किए गए स्टिंग ऑपरेशन से मिले सबूत दिखाने को तैयार हैं।  
-----
सन्‌ २००४ से जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार हुए निवेश के कारण देश में औसत आयु पांच वर्ष बढ़ी है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्विटर पर सूचित किया है कि २००४ में औसत आयु ६३ वर्ष नौ महीने थी जो २०१४ में बढ़कर ६९ वर्ष ६ महीने हो गयी। गर्भावस्था और प्रसव के दौरान बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराये जाने से २०११ में प्रति एक हजार जन्म पर शिशु मृत्यु दर ४४ रह गयी जो २००४ में ५८ थी। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार पिछले तीन वर्ष में स्थानिक पोलियो का एक भी मामला सामने न आना भारत के लिए उपलब्धि है, जिसका अन्तर्राष्ट्रीय मंचों पर स्वागत हुआ है।
-----
सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा है कि एफ एम रेडियो की पहुंच बढ़ाने के लिए इसकी क्षमता बढ़ाना जरूरी है। आज नई दिल्ली में टैरेस्ट्रियल और उपग्रह प्रसारण पर २०वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में श्री तिवारी ने कहा कि उनका मंत्रालय सामुदायिक रेडियो स्टेशनों की संख्या बढ़ाने का प्रयास कर रहा है क्योंकि वे स्थानीय रूप से, विशेषकर प्राकृतिक आपदाओं के दौरान सूचना के एकमात्र माध्यम हैं। श्री मनीष तिवारी ने कहा कि हाल में स्वीकृत टी आर पी से सम्बन्धित दिशा-निर्देशों से ज्यादा पारदर्शिता आयेगी। इस अवसर पर सूचना और प्रसारण सचिव बिमल जुल्का ने कहा कि डिजिटीकरण से मध्यम, छोटे और लघु उद्योगों में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे क्योंकि इसके अगले चरणों के लिए १४ करोड़ सेट टॉप बॉक्स की जरूरत पड़ेगी। प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर सरकार ने देश के हर आकाशवाणी केन्द्र में एफ एम टावर लगाये जाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि टैरेस्ट्रियल प्रसारण का डिजिटीकरण जरूरी है क्योंकि यह कम खर्चीला और सरल है। 
-----
दृष्टिबाधितों के राष्ट्रीय संघ, नेशनल फेडरेशन ऑफ ब्लाइंड ने सरकारी नौकरियों में दृष्टिबाधितों और शारीरिक रूप से अशक्त लोगों के लिए खाली पड़े पदों को भरने के लिए कार्यालय आदेश में संशोधन की मांग की है। संघ ने सरकार से आग्रह किया है कि उच्चतम न्यायालय के निर्देश के अनुरूप इन लोगों को कुल खाली पदों के तीन प्रतिशत पर आरक्षण देने के लिए नियमों में जरूरी संशोधन किया जाए। संघ के महासचिव एस के रूंगटा के नेतृत्व में दृष्टिबाधित लोगों के शिष्टमण्डल ने अपनी मांग के सिलसिले में कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के सचिव से भी मुलाकात की। 
-----
आज मकर संक्रांति, पोंगल और भोगाली बिहू त्यौहार मनाये जा रहे हैं। आज ही पैगम्बर मोहम्मद का जन्मदिन मिलाद-उल-नबी भी मनाया जा रहा है। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर लोगों को बधाई दी है। राजस्थान में हजारों लोग बड़े सवेरे से ही पुष्कर और अन्य पवित्र सरोवरों में स्नान कर रहे हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि पूरे शहर में आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से भरा हुआ है।    
    
राज्य के पर्यटन विभाग ने आज जल महल पर पतंग उत्सव आयोजित किया है जहां स्थानीय लोगों के अलावा बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी पतंगबाजी का लुत्फ ले रहे हैं। इस बार राज्य सरकार ने पक्षियों को पतंगों की डोर से बचाने के लिए सुबह और शाम के समय दो-दो घंटे पतंग उड़ाने पर रोक लगाने के साथ ही चीन में बने धातु मिश्रित मांझे की बिक्री पर भी अंकुश लगाया है क्योंकि इस मांझे के बिजली के तारों से टकराने से कोई भी हादसा हो सकता है। अनुराग वाजपेयी, आकाशवाणी समाचार, जयपुर।

समूचे उत्तर प्रदेश में आज मकर संक्रांति श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई जा रही है। इलाहाबाद में गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन संगम पर डेढ़ महीने के माघ मेले का पहला प्रमुख स्नान पर्व भी आज ही है। संगम तट के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालु तड़के से ही स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। इलाहाबाद के जिला मजिस्ट्रेट राजशेखर के हवाले से हमारे संवाददाता ने बताया कि आज लगभग चालीस लाख और कल तक करीब ७५ लाख लोगों के आने की उम्मीद है। 

मेला प्रशासन का कहना है कि दोपहर तक पांच लाख से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं और तीर्थ यात्रियों का विभिन्न स्नान घाटों पर पहुंचने का क्रम लगातार जारी है। राज्य में मकर संक्रांति को खिचड़ी भी कहा जाता है और इसे सूर्य के मकर राशि पर प्रवेश करने पर मनाया जाता है। इस ओर पवित्र नदियों और पवित्र सरोवरों में स्नान की समृद्ध परंपरा है। नदियों में मोटरों वाहनों का संचालन प्रतिबंधित है। इलाहाबाद शहर में भारी वाहनों के प्रवेश १६ जनवरी तक रोक लगी हुई है। सुनील शुक्ल, आकाशवाणी समाचार, इलाहाबाद।
-----
असम में भोगाली बिहु का पर्व पारम्परिक श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि फसल कटाई के इस त्यौहार के अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पारम्परिक खेल-कूद का आयोजन किया गया है। 

भोगाली बिहू के अवसर पर आज सुबह पूरे प्रदेश में लकड़ी और फूस से बनाए गए पारम्परिक मेज+ी और भेलाघर जलाए गए। इस अवसर पर पारम्परिक खेल के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। मोरीगांव, नौगांव और शिवसागर के रंगघर में भैंस आपस में भिड़ने के लिए तैयार है। हाजो के हैगरिब माधव मंदिर में बुलबुल चिड़िया की लड़ाई देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी है। लगभग हर घर में स्वादिष्ट पारम्परिक व्यजंन तैयार किया गया है। बिहू के मौके पर लोग एक दूसरें को बधाई भी दे रहे है। मानस प्रतिम शर्मा, आकाशवाणी समाचार, गुवाहाटी।
-----
पैगम्बर मोहम्मद के जन्म का पर्व ईद-ए-मिलाद-उन-नबी उत्तरप्रदेश के विभिन्न भागों में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। हमारे संवाददाता की रिपोर्ट-

हजरत मुहम्मद सल्लाह वली वसल्लम के मुबारक जन्मदिवस पर आज लखनऊ में झंडेवाला पार्क से एक जुलुस मदहे साहबा के नाम से निकाला जा रहा है। पूरे प्रदेश में कल शाम से ही ऐसी पवित्र सभाओं का दौर जारी हैं, जिनमें प्रसिद्ध इस्लामी विद्धान, इस्लाम के आखिरी पैगम्बर हजरत मुहम्मद की शिक्षाओं और जीवन दर्शन पर प्रकाश डाल रहे हैं। इस बीच प्रशासन ने पूरे राज्य में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। मिराजुद्दीन, आकाशवाणी समाचार, लखनऊ।
-----
अमरीका ने आशा व्यक्त की है कि पिछले महीने भारत की एक वरिष्ठ राजनयिक की गिरफ्तारी को लेकर भारत के साथ उत्पन्न संकट का समाधान हो जाएगा। उसने इच्छा व्यक्त की है कि जल्दी ही आपसी संबंधों को आगे बढ़ाने की दिशा में काम शुरू किया जाए। विदेश विभाग की उप-प्रवक्ता मैरी हार्फ ने वाशिंगटन में कहा कि भारत-अमरीका संबंधों में इस समय चुनौतियां हैं, पर हम इनसे आगे निकलकर मिलजुल कर काम आगे बढ़ाना चाहते हैं। इस बीच शस्त्र नियंत्रण और आन्तरिक सुरक्षा से संबंधित विदेश मंत्रालय की अधिकारी रोजई गोटेमोयलर ने विदेश विभाग में भारतीय राजदूत एस जयशंकर से मिलकर आपसी सहयोग पर चर्चा की। 
-----
ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरून ने एक सांसद के इन दावों की जांच के आदेश दिए हैं कि १९८४ में अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में की गयी सैनिक कार्रवाई के लिए मारग्रेट थैचर सरकार ने भारत की सहायता की थी। पी टी आई के अनुसार ब्रिटिश सरकार के एक प्रवक्ता ने कल रात लंदन में एक वक्तव्य में कहा कि प्रधानमंत्री ने केबिनेट सचिव से जल्दी इस मामले के तथ्यों का पता लगाने को कहा है। सांसद टॉम वॉटसन ने बी बी सी के एशिया नेटवर्क को बताया था कि उनके पास तीस वर्ष बाद जारी ऐसे दस्तावेज हैं जिनसे इस बात का सबूत मिलता है।
-----
चीन के दक्षिणी प्रांत गिझोउ के एक जुआघर में कल हुए धमाके में १५ लोग मारे गए और आठ अन्य घायल हो गए। स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार यह जुआघर लाओशान गांव के निकट एक साधारण तम्बू में चलाया जा रहा था। पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में आठ संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है लेकिन जुआघर का मालिक फरार हो गया है।
-----
मिस्र में नये संविधान पर आज जनमत संग्रह हो रहा है। इससे देश में नये चुनाव कराने के लिए रास्ता साफ हो जाएगा। 
-----
ईरानी संसद के सुरक्षा और विदेश मामलों के आयोग के अध्यक्ष अलाएद्दीन बोरूजेर्दी ने छह अंतर्राष्ट््रीय मध्यस्थ देशों और ईरान के बीच नवंबर में हुए परमाणु समझौते को लागू करने पर सहमत होने का स्वागत किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट््र सुरक्षा परिषद के पांच स्थाई सदस्य देश और जर्मनी इस बात पर सहमत हो गए हैं कि ईरान अनुसंधान के उद्देश्यों के लिए यूरेनियम संवर्द्धन के लिए नई पीढ़ी के सेंट््रीफ्‌यूज का इस्तेमाल कर सकता है। 
-----
सीरिया के लिए आर्थिक मदद देने वाले देशों का दूसरा सम्मेलन कल कुवैत में होगा। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। 
-----
ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में सत्रह बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन रोजर फैडरर दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। आज मेलबॉर्न में स्विटजरलैंड के फैडरर ने ऑस्ट्रेलिया के जेम्स डकवर्थ को हराया।
-----
बम्बई शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में आज सेन्सेक्स करीब चौबीस अंक की गिरावट के साथ २१ हजार ११० पर खुला। अब से कुछ देर पहले यह ९१ अंक की गिरावट के साथ २१ हजार ४३ पर था।
-----


MIDDAY NEWS

1400 HRS.
14 January, 2014
THE HEADLINES:
  • Congress Vice President Rahul Gandhi says he is ready to take up any responsibility given by the party.
  • BJP demands resignation of Delhi Law Minister Somnath Bharati for his indictment in a corruption case.
  • Average life expectancy increases by five years in the country since 2004.
  • Washington wishes to get back to business with New Delhi and take bilateral ties forward.
  • Roger Federer moves into the second round of Australian Open.
<><><> 
Amid speculations that Rahul Gandhi would be declared Congress party's Prime Ministerial candidate for 2014 elections, Congress Vice president has said that he is ready to take any responsibility if the party decides so. Speaking to a leading daily, Rahul said he would do whatever the party wants him to do. He expressed hope that Congress party will do well in the next General Elections and his party's return to power will hold good for the nation.
On Priyanka Gandhi's role in the upcoming Lok Sabha elections, Congress Vice - President said Priyanka is an active member of Congress party. She is campaigning to strengthen the organisation but there will not be any election related role for her. Asked about learning from the Aam Aadmi Party, Rahul Gandhi said that he does not agree with some of their policies and added that his party's decisions are pro-people for the longer term. On asking the youth to join politics, Rahul Gandhi said it was this dream of his that he joined politics. He added that the party wants to provide a platform for the youth to hone their skills. Rahul also categorically rubbished reports that Congress is fast losing its allies.
<><><> 
On imminent naming of Rahul Gandhi as Congress' Prime Ministerial candidate, Information and Broadcasting Minister Manish Tewari has said that Mr Gandhi is the natural leader of the party. Talking to reporters on the sidelines of a function in New Delhi today, Mr. Tewari said the party leaders and workers want to fight the elections under Rahul Gandhi's leadership. Mr. Tewari  termed as unwarranted and uncalled for the blacking out of some channels in Uttar Pradesh. Mr Tewari said, the development does not augur well for democracy.
Never ever in the last 10 years has the UPA Government tried to resort to a tactics which could impinge upon the freedom of speech and expression. This has been our DNA that we have safeguarded, preserved and protected this very fundamental right with all the force at our command.
Mr. Tewari said if the management of the concerned channels file complaints against the local cable operators, the Ministry will take action against the guilty. Replying to a query on former Home Secretary R K Singh accusing Home Minister Sushilkumar Shinde of shielding fugitive don Dawood Ibrahim's associate, Mr Tewari said it is unfortunate that Mr Singh is making such comments after his retirement.
It is extremely unfortunate. You have this very pernicious tendency of bureaucrats, after retirement, then trying to make allegations in order to occupy the media space. If Mr RK Singh or anybody else was really so concerned, why did he not put on record while he was in service.
To another query on allegations of corruption against Delhi Law Minister Somnath Bharati, Mr Tewari said it needs to be seen whether the Aam Aadmi Party walks the talk in the case as it has set high standards of public morality and discourse.   
<><><>  
Congress General Secretary Ambika Soni today said Rahul Gandhi’s candidature for the post of Prime Minister will be backed by the party. Ms. Soni told media in New Delhi that Gandhi has said time and again that he will carry out any responsibility given by the party. BJP has said that Rahul Gandhi is going to be declared as Congress PM candidate because he belongs to a special  family. Senior party leader, Ravi Shankar Prasad claimed while talking to reporters that a person of a humble origin can rise up the ranks and be named as the party's PM candidate only in the BJP.
<><><> 
The average life expectancy of people in the country has increased by 5 years since 2004 due to consistent investments in public health sector by the government. The Prime Minister's Office in a tweet said that life expectancy has gone up from 63.9 years in 2004 to 69.6 years in 2014. It said with health interventions during pregnancy and at birth, Infant Mortality Rate has also come down from 58 per 1000 live births in 2004 to 44 in 2011. The PMO said that absence of new endemic polio cases for the last three years is an achievement for India that has been hailed at international forums.
<><><> 
The BJP has  demanded resignation of Delhi Law Minister Somnath Bharati for his indictment in a corruption case. Reports say he  is under the scanner for tampering with evidence.  This has emerged from an order passed by then CBI Special Judge Poonam A Bamba in August last year. The lawyer turned politician Mr Bharti and his client were fighting a corruption case in a CBI court in Delhi when the judge said their conduct is not only highly objectionable and unethical, but also amounts to tampering with evidence.
Meanwhile, Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal has defended Bharti on the allegation of influencing  a witness and tamper with evidence in a case he handled last year. Talking to reporters in New Delhi, Kejriwal said that  this was a bank fraud case and no evidence was tampered. He said that he is ready to share the evidence found during the sting operation against the bank.
[]<><><>[]
Washington has voiced hope that the crisis with India over the arrest of a senior Indian diplomat last month would come to a closure. It expressed the wish to get back to business and take bilateral ties forward. State Department Deputy Spokesperson, Marie Harf, told reporters in Washington that this has been a challenging time in the US-India relationship and we want to put this behind and want to get back to business with both sides working together.
Meanwhile, Acting Under Secretary of State for Arms Control and International Security, Rose E Gottemoeller, met Indian Ambassador to the US, S Jaishankar, at the State Department to discuss bilateral cooperation. India-US relations plunged after the arrest of the senior Indian diplomat, Devyani Khobragade, in New York on charges of visa fraud and misrepresentation of facts.
<><><> 
Information and Broadcasting Minister Manish Tewari today said leveraging the potential of FM radio is important to expand its coverage. Speaking at the inaugural ceremony of the 20th International Conference and Exhibition on Terrestrial and Satellite Broadcasting in New Delhi today, Mr. Tewari said the Ministry is trying to push aggressively community radio stations as they are the only source of information at the ground level, especially during natural disasters.
Secretary, Information and Broadcasting Ministry Bimal Julka said digitisation offers opportunities to Medium, Small and Micro sector as 140 million set top boxes are required in the forthcoming phases of process. Prasar Bharati CEO Jawhar Sircar stressed on the need for setting up FM towers in each AIR radio station in the country.
<><><>  
17-times grand slam champion Roger Federer moved into the second round of the Australian Open in Melbourne today. The Swiss trounced the local wildcard James Duckworth 6-4, 6-4, 6-2.
<><><> 
Milad-un-nabi, the birthday of prophet Muhammad is being celebrated with devotion and gaiety today. In Jammu & Kashmir, amid chilling cold, processions and prayers marked the Milad celebrations. Our Srinagar correspondent has filed this report:
Bearing the chilly weather, thousands of devotees thronged Hazratbal shrine in Srinagar and participated in night long special prayers. In the morning they had a glimpse of holy relic of the Prophet. Shrines, Mosques and homes have been illuminated. Besides processions, symposiums are being held on life and teachings of Holy Prophet. M.A Tantray, AIR News, Srinagar.
Milad-un-Nabi, the birth anniversary of the Prophet Mohammad is being celebrated with gaiety and fervour in Hyderabad and other parts of Andhra Pradesh. Meetings, rallies, discourses, free distribution of food among poor, blood donation camps are being held to mark the occasion in Hyderabad and Secunderabad twin cities. Special prayers were held this morning in mosques and public places which are tastefully decorated. A mammoth rally has taken out from the historic Mecca Masjid to highlight the preaching of the Prophet.
<><><> 
Makar Sankranti is being celebrated with joy and religious devotion. In Rajasthan, thousands of people were present at Holy Pushkar Sarovar and different other religious places in the state this morning. Our Jaipur correspondent reports that sky of Jaipur is full of kites and people are enjoying this festival.
"Today thousands of people are on their roofs in Pink city. Clear sky is full of colour full kites since morning. Before starting kite flying people performed religious rituals in temples. Tourism Department has organized kite festival at Jal Mahal where not only local people but foreign tourists are also enjoying kite flying. This year the state government has banned kite flying in morning and evening hours in Jaipur to save birds. Many NGOs and bird lovers are also active and 3 mobile poly clinics have been established for treatment of wounded birds in Jaipur. To avoid electricity fault the govt. has banned Chinese metal mixed kite thread also .Anurag Vajpeyi AIR News Jaipur."
In Uttar Pradesh also Makar Sankranti is being celebrated today. It will also be celebrated tomorrow in several parts of the state as priests and astrologers have announced that the sun is entering the Makar Rashi this night, so the festival of Khichri will be celebrated the next morning. More from our correspondent:
Bathing at different Ghats on the bank of Sangam is going on peaceful on the auspicious occasion of Makar Sankranti. Mela administration has said that above 5 lakhs pilgrims have already taken holy dip till noon and devotees from different parts of the country are continuously reaching at bathing Ghats. Makar Sankranti is also called KICHRI in the state and having bath in holy rivers and Sangam on this day is regarded as most important. District Magistrate has said that about 75 lakhs pilgrims will take holy dip at Sangam in two days of bathing. Sunil Shukla, AIR News Allahabad.
In Tamil Nadu, Pongal the harvest festival is being celebrated with traditional gaiety and grandeur today. The whole State especially the rural areas wear a festive look . More from our correspondent:
The first day of Thai month is celebrated as Pongal by Tamils all over the world today. Women in traditional sarees made Pongal dish with rice, sugar and jaggery. As the new earthen pot boiled over with Pongal in fresh rice facing the Sun God, family members joined together to chant Pongalo Pongal. People from urban areas go back to their roots in villages and celebrate Pongal with their relatives. Women made colourful kolams in front of the house. House entrances are decorated with kula flowes, turmeric and sugarcane. Farmers paid their gratitude to Mother Nature for good harvest. K DEVI PADMANABHAN, AIR NEWS, TIRUCHIRAPALLI.
In Assam, the Bhogali bihu is being celebrated across the state with traditional fervor and gaiety. A report:
The Bhogali Bihu celebration began this morning with the burning of traditional Meji and Bhelaghar made of thatch and fire woods amidst chanting of prayers to the God Agni. A host of cultural programmes and traditional sports are being organized to mark the festival. The Buffalo fight will be held in Morigaon, Nagaon along with Rang ghar premise in Sivsagar. Thousands throng to Haigrib Madhab mandir at Hajo to witness Bulbul birds fight. Delicious traditional delicacies have been prepared at almost every household. People also greeted each other on this occasion. Manas Pratim Sarma/AIR News/Guwahati."
Makar Sankranti and Pongal are being celebrated by the expatriate Indian community in Dubai and other parts of the West Asia region.
<><><> 
Remaining weak in afternoon trade, the Sensex at the Bombay Stock Exchange stood 84 points, in negative territory, at 21,050 a short while ago.
<><><> 
The arrival of winged visitors to Chilika Lake in Odisha has dropped this season. Ornithologists said over 1.5 lakh fewer migratory birds were sighted than the previous season. They said the number of birds had perhaps dwindled due to the effect of cyclone Phailin. Chilika Lake is the biggest waterfowl habitat in the country.
<><><> 
In Himachal Pradesh, nearly one lakh migratory birds have reached the manmade Maharana Pratap Sagar Lake or Pong Dam. The dam is located in Nagrota Surian sub division of Kangra district. Our correspondent reports that these birds come every year to this lake in the month of October and continue to come here till February from Siberia and other countries.
<><><> 
Centre has asked all tiger range states to take precautionary measures to protect the big cats. In an urgent advisory, the National Tiger Conservation Authority, NTCA said that the country's wild tiger population is under threat from Canine Distemper Virus and asked the states to deal it as a top most priority. It asked chief wildlife wardens of all tiger range states to launch a special drive in collaboration with the state veterinary departments for sensitizing field officials of tiger reserves.
<><><> 

राज्य व्यापी हड़ताल में बढ़ चढकर भाग लेगा अध्यापक संघ

ओढां-सतीश गर्ग
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ 93 की खंड कालांवाली व डबवाली की एक मीटिंग खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय ओढां में खंड प्रधान हरभगवान की अध्यक्षता में हुई। राज्य महासचिव सीएन भारती ने इस बैठक को विशेष रूप से संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की नीतियां कर्मचारी व जनविरोधी हैं। एक तरफ तो सरकार लोक लुभावन घोषनाएं कर रही है तथा दूसरी तरफ इस लोकतंत्र में भी तानाशाही रवैया अपनाकर कर्मचारी यूनियनों से बात ही नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि राज्य में अध्यापकों के सैकड़ों पद रिक्त हैं विशेषकर मुखिया के। सन 2008 के बाद पदोन्नति सूचियां जारी ही नहीं की जा रही। संघ की अन्य मांगों में भी सभी प्रकार की वेतन विसंगतियां दूर करना, अनुबंधित अध्यापकों व अन्य कच्चे कर्मचारियों को नियमित करना, आरटीआई की समीक्षा करके ठीक प्रकार से लागू करना, सेवा नियमों में संशोधन करना, पुस्तकें समय पर स्कूलों में पहुंचाना, मिडल हैड की शक्तियों का पत्र जारी करना व डीडी पॉवर देना तथा मांगपत्र में शामिल अन्य मांगों को पूरा करना। अध्यापक संघ कर्मचारी तालमेल कमेटी के आह्वान पर आगामी 21, 22 व 23 जनवरी 2014 की राज्य व्यापी हड़ताल में बढ़ चढकर भाग लेगा। मीटिंग में हड़ताल की तैयारी के लिए टीमों का गठन किया गया। मीटिंग में जिला प्रधान चिरंजी लाल, सचिव बूटा सिंह, गुरमीत सिंह, बंत राज, अजायब सिंह, हरचरण सिंह, शमशेर सिंह, मुलख सिंह, नानक चंद, बलविंद्र सिंह, प्रह्लाद सिंह, दर्शन सिंह, राजेंद्र सिंह, तरसेम लाल, सुखराज सिंह, पुरुषोत्तम लाल और रामेश्वर सहित अन्य अध्यापक मौजूद थे।

कालांवाली ने गदराना को मात देकर ट्राफी जीती

ओढां-सतीश गर्ग
ओढां स्कूल के खेल मैदान में शहीद भगत सिंह युवा क्लब द्वारा करवाए गई क्रिकेट प्रतियोगिता में आज खेले गए फाइनल मैच में कालांवाली की टीम ने गदराना की टीम को हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में मौजूद समाजसेवी सतनाम कुंडर व जगपाल कुंडर ने विजेता कालांवाली व उपविजेता गदराना की टीम को ट्राफी के साथ क्रमश: 13333 रुपये व 7111 रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। पुरस्कार वितरित करते हुए उन्होंने युवाओं को खेलों में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने का आह्वान किया।
इससे पूर्व खेले गए फाइनल मैच में कालांवाली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर कुल 71 रन बनाए। इन 71 रनों में विक्की ने एक छक्के व 2 चौकों सहित 8 गेंदों में 16 रनों तथा काकू ने एक छक्के व 2 चौकों सहित 9 गेंदों में 19 रनों का योगदान दिया। गदराना के गेंदबाज लक्ष्मण ने 2 ओवरों में 13 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए गदराना की टीम 8 ओवरों में 60 रनों पर ही सिमट गई जिसमें बब्बी ने 3 छक्कों सहित 9 गेंदों में 20 रनों का योगदान दिया। कालांवाली के गेंदबाज विशाल ने 2 ओवरों में 14 रन देकर 3 विकेट लिए। इस प्रकार कालांवाली की टीम ने यह मैच 11 रनों से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच व मैन आफ दी सीरीज विशाल को दिया गया। बेस्ट बेटसमैन कुलजीत, बेस्ट बोलर विक्रम भांभू, बेस्ट फील्डर रवि सिधू को मिला। स्कोरिंग कुलदीप लेगा व मुकेश डाक्टर, अंपायर राजपाल मल्हान, हनी कुंडर, प्रवीण गोदारा, कमेंटेटर देशराज शर्मा और स्वर्ण सिंह को स्मृतिचिन्ह दिए गए।
इस मौके हंसराज शास्त्री, डाक्टर गुरविंद्र सिंह गिल, रवि सिधू, अमनदीप, प्रिंस गोयल, बीरू, हनी कुंडर, गुरदीप सिंह, स्वर्ण सिंह, बबलू, हरजिंद्र सिंह, गोपी, टोनी और फकीरा सहित अनेक क्रिकेट प्रेमी गांववासी मौजूद थे।

ख्योवाली ने रत्ताखेड़ा व शेखूपुरिया की टीमों को हराया

ओढां-सतीश गर्ग
गांव ख्योवाली के गुरू हनुमान स्टेडियम में ग्राम पंचायत द्वारा करवाई जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को अनेक दिलचस्प मुकाबले हुए। गांव रत्ताखेड़ा और ख्योवाली ए के मध्य एक मैच में ख्योवाली ए की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 50 रन बनाए जिसमें रवि ने 2 चौकों सहित 8 गेंदों में 11 रनों तथा सुरेंद्र ने एक चौके सहित 11 गेंदों में 10 रनों का योगदान दिया। रत्ताखेड़ा के गेंदबाज टफलन ने 2 ओवरों में 6 रन देकर 2 विकेट तथा कपिल ने 2 ओवरों में 9 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए रत्ताखेड़ा की पूरी टीम 10 वें ओवर में 46 रनों पर सिमट गई जिसमें प्रह्लाद ने एक चौके सहित 7 रनों का योगदान दिया। ख्योवाली के गेंदबाज अमित ने 2 ओवरों में 10 रन देकर 4 विकेट तथा विक्रम ने 2 ओवरों में 5 रन देकर एक विकेट लिया। इस प्रकार ख्योवाली की टीम ने यह मैच 9 रनों से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच 4 विकेट लेने वाले ख्योवाली के गेंदबाज अमित को दिया गया।
एक अन्य मैच में गांव शेखूपुरिया की टीम ने इलेवन स्टार ख्योवाली की टीम के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में से 10.2 ओवरों में सभी विकेट खोकर कुल 50 रन बनाए। इन 50 रनों में विकास ने एक चौके सहित 9 गेंदों में 9 रनों तथा नरेश ने एक चौके सहित 9 गेंदों में 7 रनों का योगदान दिया। ख्योवाली के गेंदबाज मनोज ने 3 ओवरों में 13 रन देकर 5 विकेट तथा अमित ने 2 ओवरों में 8 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए ख्योवाली की टीम ने 11 वें ओवर में 6 विकेट खोकर 54 रन बना लिए जिसमें कुलबीर ने 5 गेंदों में नाटआऊट 8 रनों तथा हैप्पी ने एक चौके सहित 8 गेंदों में 6 रन बनाए। शेखूपुरिया के गेंदबाज राजेश ने 2 ओवरों में 10 रन देकर 2 विकेट तथा संदीप ने 3 ओवरों में 14 रन देकर 2 विकेट लिए। इस प्रकार ख्योवाली की टीम ने यह मैच 4 विकेट से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच 5 विकेट लेने वाले ख्योवाली के गेंदबाज मनोज को दिया गया।
इस मौके पर पूर्व सरपंचओमप्रकाश श्योराण, संतोष श्योराण, धर्मवीर श्योराण, आत्मा राम खैरुवा, राम सिंह खैरुवा, सुरेंद्र श्योराण, बीरेंद्र बिरट, भूपेंद्र भारी, भास्कर श्येराण,सुनील श्योराण और सोहन लाल सहित काफी संख्या में क्रकेट प्रेमी गांववासी मौजूद थे।

इनैलो ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

ओढां-सतीश गर्ग
युवा इनैलो की ओर से प्रदेश में हुई एचसीएस भर्ती को लेकर लोगों को जागरूक करने के अभियान के तहत आज डबवाली विधानसभा हलके के गांवों ओढां, चोरमार, घुकांवाली, नुहियांवाली, किंगरा, मलिकपुरा, गोरीवाला गांवों में इनैलो कार्यकत्र्ताओं ने हस्ताक्षर अभियान चलाया।
युवा इनैलो की ओर से प्रदेश में हुई एचसीएस भर्ती को लेकर लोगों को जागरूक करने के अभियान के तहत आज डबवाली विधानसभा हलके के गांवों ओढां, चोरमार, घुकांवाली, नुहियांवाली, किंगरा, मलिकपुरा, गोरीवाला गांवों में इनैलो कार्यकत्र्ताओं ने हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस दौरान गांवों में इनैलो के बूथ प्रभारी कार्यकत्र्ताओं को पहचान पत्र भी वितरित किए गए। गांव ओढां में युवा इनैलो कार्यकत्र्ताओं ने बस स्टैंड से लेकर पैट्रोल पंप तक दुकानदारों से हस्ताक्षर करवाए। युवा इनैलो के जिला प्रधान धर्मवीर नैन ने कहा कि प्रदेश में हुई भर्तियों में मुख्यमंत्री हुड्डा ने अपने व मंत्रियों के रिश्तेदारों को एचसीएस भर्ती कर दिया और आम आदमी को इसमें कोई स्थान नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि भर्ती में जमकर धांधली की गई इसलिए भर्ती प्रक्रिया की जांच कर इसको रद्द किया जाना चाहिए। उन्होंने बूथ प्रभारियों को चुनावों के लिए तैयार रहने व पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करने को कहा। इस मौके पर संदीप गंगा, सर्वजीत मसीतां, हंसराज घुकांवाली, नरेंद्र मल्हान, मंदर सरां, बिट्टू मौजगढ, हरभजन सिंह, गुरनाम सिंह आदि मौजूद थे।

छायाचित्र: गांव घुकांवाली में हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए इनैलो कार्यकत्र्ता संदीप गंगा, सर्वजीत मसीतां, हंसराज घुकांवाली व अन्य।

क्या रोबोट हमारी नौकरियां छीन लेंगे?

रोबोट
अगर आपको डर लगता है कि रोबोटों का वक़्त आने वाला है तो डरने की ज़रूरत नहीं. वो पहले से ही हमारे बीच मौजूद हैं.
आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) के प्रतिनिधि पहले ही हमारी ज़िंदगी के हर पहलू में शामिल हैं- वह हमारे इनबॉक्स को स्पैम मुक्त रखते हैं, वह इंटरनेट के प्रयोग में मदद करते हैं, वह हमारे हवाई जहाज़ चलाते हैं और अगर गूगल को सफ़लता मिली तो जल्द ही वे हमारे लिए हमारी गाड़ियां भी चलाएंगे.

वे कहते हैं, "इसका इस्तेमाल दवाइयों, कानून, डिज़ाइन बनाने में और पूरी तरह स्वचालित उद्योग में होता है."सिलिकॉन वैली के सिंगुलैरिटी विश्वविद्यालय में आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के प्रमुख, नील जैकबस्टीन ने बीबीसी से कहा, "आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी में बसी हुई है."

और हर दिन अल्गोरिद्म पहले से ज़्यादा चतुर होती जा रही है.
इसका मतलब यह है कि आधुनिक दुनिया की सबसे बड़ी चाहत- ऐसी मशीन की खोज, जो इंसानों जितनी ही बुद्धिमान हो- पूरा होने के बेहद करीब हो सकती है.
जैकबस्टीन का अनुमान है कि आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस 2020 के दशक के मध्य तक इंसानी बुद्धिमत्ता से आगे निकल जाएगी. लेकिन इससे सवाल उठता है- मशीनी बुद्धि के प्रभाव वाला समाज कैसा होगा और हमारी इसमें भूमिका क्या होगी?

रोबोट नौकरियां चुराएंगे?

वैसे शुरुआत में हमें थोड़ा ठहर कर देखना होगा.
दुनिया की सबसे बड़ी कॉन्ट्रैक्ट इलेक्ट्रॉनिक निर्माता, चीनी कंपनी हॉन हाए ने ऐलान किया है कि वह एक रोबॉट बनाने वाली फ़ैक्ट्री बनाएगी और अगले तीन साल में पाँच लाख कर्मचारियों की जगह रोबोट ले लेंगे.
रोबोट
लेकिन नौकरी नहीं रहने का मतलब होगा पगार का न मिलना और ऐसे समाज के लिए यह बहुत बड़ी बात होगी जो अपना जीवन चलाने के लिए पगार पर निर्भर रहने का आदी है.
जैकबस्टीन कहते हैं, "आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस से उल्लेखनीय रूप से बेरोज़गारी बढ़ेगी लेकिन यह ग़रीबी के बराबर नहीं होगी."
जैकबस्टीन भी मानते हैं, "आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस और तेज़ी से विकसित हो रही दूसरी तकनीकों से भारी मात्रा में संपत्ति पैदा होगी. हमें उसके बंटवारे को लेकर अपने सामाजिक ताने-बाने को बदलने को तैयार होना होगा."
वह उम्मीद ज़ाहिर करते हैं कि इंसान और मशीन पूरी तरह शांति से एक दूसरे के साथ मिलकर काम करेंगे.
वह कहते हैं, "किसी भी समस्या के समाधान का सबसे अच्छा तरीका होगा कि उसे एक इंसान और एक कंप्यूटर एक साथ मिलकर हल करें."
"
विकसित रूप में, एआई अणु के विखंडन से भी ज़्यादा ख़तरनाक और विस्फ़ोटक हो जाएगी. अभी से ही स्वायत्त ड्रोन और लड़ाई में काम आने वाले रोबोट्स के रूप में इसका हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है."
जेम्स बैरेट, लेखक और डॉक्यूमेंट्री-निर्माता
लेखक और डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म निर्माता जेम्स बैरेट आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के बारे में बिल्कुल अलग राय रखते हैं. आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के घातक हमले के बारे में वह इतने चिंतित हैं कि उन्होंने इस पर एक किताब लिख डाली है. आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते प्रभाव का मतलब है मनुष्य के प्रभुत्व का ख़त्म हो जाना.

इंसान जैसे रोबोट

बैरेट ने बीबीसी से कहा, "विकसित आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस एक दोनों तरह से इस्तेमाल होने वाली तकनीक है, अणु के विखंडन की तरह. यह शहरों को प्रकाश भी दे सकती है और उन्हें भस्म भी कर सकती है. विकसित रूप में, आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस अणु के विखंडन से भी ज़्यादा ख़तरनाक और विस्फ़ोटक हो जाएगी. अभी से ही स्वायत्त ड्रोन और लड़ाई में काम आने वाले रोबोट्स के रूप में इसका हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है."
वह कहते हैं, "किसी भी अन्य विज्ञान से ज़्यादा यह हमें अपने अंदर झांकने को कहती है- वे चीज़ें क्या हैं जिन्हें हम बुद्धिमत्ता, अंतरआत्मा, भावनाएं कहते हैं? लेकिन अपने अंदर झांककर हम अतार्किक हिंसा, तकनीकी लापरवाही के प्रति अपने झुकाव को बेहतर ढंग से देख पाते हैं."
अगर पेंटागन के शोध विभाग डार्पा की दिसंबर में आयोजित प्रतियोगिता के आधार पर देखें तो रोबोटिक क्रांति अभी काफ़ी दूर है.
ऑनलाइन पोस्ट किए गए वीडियो से दिखता है कि रोबोट इंसानों से बहुत धीमे हैं, अक्सर अपने पैरों पर संतुलन बनाए रखने में नाकाम रहे और कुछ तो किसी भी चुनौती को पूरा नहीं कर पाए.
यकीनन रोबोटों और कृत्रिम बुद्धिमत्ता को लेकर एक तरह की अतिउत्सुकता है. गूगल ने हाल ही में आठ रोबोटिक कंपनियों को ख़रीदा है तो फ़ेसबुक की अपनी आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस प्रयोगशाला है.
गूगल रोबोट
कयास इस बात को लेकर लग रहे हैं कि गूगल अपने अधिग्रहणों से क्या करना चाहता है.
बैरेट को लगता है कि गूगल रोबोट बहुत शानदार हो सकते हैं.
वह कहते हैं, "इंसान के स्तर की बुद्धिमत्ता तक पहुंचने का एक रास्ता है. एक उच्च स्तर का निजी सहायक जो सिर्फ़ एक स्मार्टफ़ोन नहीं होगा- बल्कि इसका एक इंसान जैसा शरीर भी होगा. इंसान के जैसा क्यों? ताकि यह आपकी गाड़ी चला सके, आपके उपकरणों का इस्तेमाल कर सके, बच्चे को खिला सके और ज़रूरत पड़े तो आपके बॉडीगार्ड का भी काम करे."

रोबोटों से मुकाबला

अगर रोबोट्स का उभरना अपरिहार्य है- हालांकि इसमें कुछ साल की देरी है- तो फिर यह भी तार्किक है कि इंसान अंततः फ़ैसले लेने की प्रक्रिया से पूरी तरह बाहर हो जाएंगे, मतलब यह कि कृत्रिम बुद्धिमान उपकरण ही दूसरे आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस को नियंत्रित करेंगे.
जैकबस्टीन कहते हैं कि हमारे लैपटॉप और कंप्यूटर में यही हो रहा है.
दिमाग में सिलकॉन
रोबोट का मुकाबला करने के लिए इंसान को उनके जैसा बनना होगा.
वह कहते हैं, "एंटी वायरस सॉफ़्टवेयर दरअसल एक आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस तकनीक है जो दूसरे आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस, जिन्हें हम वायरस और वॉर्म्स कहते हैं, उन्हें ढूंढने के लिए इस्तेमाल की जाती है."
वे कहते हैं, "हमें रोबोट्स को नियंत्रण में रखने के लिए उसी तरह की कई परत वाली प्रणाली तैयार करनी होगी जैसी कि इंसानों की रोज़मर्रा की ज़िंदगी में है. हम ख़तरों पर नज़र रखना और ऐसी प्रणाली तैयार करना चाहते हैं जो ग़लत व्यवहार को रोके."
जैकबस्टीन रोबोटों के कब्ज़ा करने को लेकर आशान्वित हैं लेकिन वह यह भी जानते हैं बहुत से इसे एक बुरे सपने की तरह देखते हैं.
वह कहते हैं, "कुछ लोग पूछते हैं, आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस की संभावनाओं को जानने के बाद भी आप रात को सो कैसे सकते हैं? लेकिन मैं रातों को आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस की वजह से नहीं इंसानी मूर्खताओं की वजह से जगा रहता हूं."
उनके हिसाब से इंसान रोबोटों के साथ तभी मुकाबले में बना रहेगा जब वह उनकी तरह हो जाए.
वह कहते हैं, "हमारे दिमाग में करीब 50,000 साल से कोई महत्वपूर्ण सुधार नहीं हुआ है और अगर लैपटॉप या स्मार्टफ़ोन में पांच साल में कोई अपग्रेड नहीं होता तो आपको उनके बारे में चिंता होने लगती है."
हमारे पास अब भी सिरी और गूगल नाउ जैसी कृत्रिम बुद्धिमत्ता है और वह हमारे स्मार्टफ़ोन के ज़रिए लगातार वेब से कनेक्ट रहती है तो यह कल्पना करना बहुत बड़ी बात नहीं होगी कि भविष्य में हमारी खोपड़ी में भी सिलिकॉन लगाए जाएंगे.
और यही अकेला तरीका है रोबोटों से मुकाबला करने का.

गिनो तो जाने; इस तस्वीर में कितनी लड़कियां ?8 of 17

Figure Skating Championships in Boston
कितनी लड़कियां हैं 

इस संक्रांतिपूर्ण समय में

on the occassion of makar sankranti

 सूर्य जिस दिन उत्तरायण होता है, उसे हम मकर संक्रांति के रूप में जानते हैं। संक्रांति शब्द का अर्थ है-मिलन, एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक का मार्ग, सूर्य या किसी ग्रह का एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करना, दो युगों या विचारधाराओं के संघर्ष से परिवर्तित होते वातावरण से उत्पन्न स्थितियां।

संक्रांत होना ही जीवन है। परिवर्तन और संधि-इसके दो महत्वपूर्ण पक्ष हैं, जिन्हें समझना जरूरी है। जैसे धनु और मकर। जैसे फल और फूल। जैसे परंपरा और आधुनिकता। जैसे शब्द और वाक्य। एक दूसरे से जुड़ना, बदलना और विस्तार या विनिमय। खिचड़ी का भी यही भाव है। खिचड़ी यानी मिश्रण। विश्व के सारे समाजों और संस्कृतियों का मूलाधार ही है-मिश्रण। मकर संक्रांति को सूर्य की गति से निर्धारित किया जाता है। बच्चे की विस्मय भावना में और सृजनशील कलाकार की कल्पना में हर सूर्योदय अपने प्रकार का पहला सूर्योदय होता है।

सूर्य से जुड़ी परंपराएं संपूर्ण विश्व में हैं। हमारे देश में उसका जितना व्यवस्थित व वैज्ञानिक स्वरूप है, शायद कहीं नहीं। संगम में गंगा, यमुना, सरस्वती का एकत्रीकरण माघ में यों ही विशिष्ट नहीं बन जाता। इसमें लोक का स्पर्श और परंपरा की संरचना भी सम्मिलित है। इस परंपरा की संरचना कुछ निर्धारित मूल्यों, विश्वासों, व्यवस्थाओं और सामाजिक प्रक्रिया से बनती है और ये मूल्य, विश्वास और प्रक्रियाएं उस परंपरा का आधार होती हैं। भारतीय परंपरा के अनेक ऐसे रूप हैं, जो संरचना-रहित ही नहीं, अपितु उसके विरोधी भी होते हैं। मकर संक्रांति में सामूहिक स्नान वर्ण-जाति-स्थान-भाषा की सीमाएं तोड़ देता हैः यह इसका पारंपरिक और समकालीन दोनों रूप है।

दक्षिणायन को देवताओं की रात्रि अर्थात नकारात्मकता और उत्तरायण को देवताओं का दिन यानी सकारात्मकता का प्रतीक माना गया है। यह सकारात्मकता एक-दूसरे से मिलने यानी संगम करने, दान करने और सहस्रशीर्षानुभव से आती है। दान महत्वपूर्ण है। जिस संस्कृति में देने को महत्वपूर्ण बना दिया जाए, वहां समता के भाव की संभावना होती है।

प्रसिद्ध विचारक डायलन ने कहा था, मुझमें अनेक व्यक्ति हैं। इसे आगे बढ़ाकर समझा जा सकता है कि संक्रांति में अनेक का समाहार है। मकर संक्रांति के दिन के लिए ही महाराष्ट्र में कहा जाता है-तिल-गुड़ लो और मीठा बोलो। मीठा बोलो-यही मनुष्यता का सार है। कृषि संस्कृति में लोहरी, पोंगल और मकर संक्रांति धान्य उत्कर्ष के प्रतीक भी हैं। पोंगल में सूर्य को नेवैद्य चढ़ाया जाता है और खीर को प्रसाद के रूप में ग्रहण किया जाता है। एक मिलन का भाव-एक रहस्यात्मक अनुभूति। इस रहस्यात्मक अनुभूति में कुछ समांतर भी है, पृथ्वी से उत्पन्न होने की अन्नमय भावना है, जन्म लेने की।

यही दिन बताता है कि दक्षिणायन से उत्तरायण की ओर जाना नकारात्मकता से सकारात्मकता और अंधकार से प्रकाश की ओर जाना है। सूर्य यानी तेज की कृतज्ञता। वास्तव में यह तेज बाहर और अंदर, दोनों में उतरना चाहिए। समाजशास्त्रीय रूप से कृषि आधारित उत्पादन जब निरर्थक होने लगेंगे और शहरों में आई मजदूरों की अनियंत्रित भीड़ को आर्थिक क्रियाकलाप में कोई जगह नहीं मिलेगी, तो स्थितियां बेकाबू होने को बढ़ेंगी। सचिवालय की छत से किया गया संबोधन भी अपर्याप्त लगने लगेगा। एक नई व्यवस्था चाहिए होगी। सामाजिक व राजनीतिक क्रांति व संक्रांति से स्पष्ट हो रहा है कि सत्ता संप्रभुता प्राप्त कही जाने वाली राज्यव्यवस्था के हाथों से खिसक रही है और कुछ समूहों और उपसमूहों के हाथों में पहुंच रही है। इस तरह अंधकार और प्रकाश के बीच की संक्रांति का समकाल रचा जा रहा है।

परिवर्तन शाश्वत है, परंतु उसे सकारात्मक बनाना मनुष्य की सृजनात्मकता है। संक्रांति से प्रकाश अधिक और अंधकार कम होने का भाव इसी मांगल्य का प्रतीक है। उसमें समन्वयन यानी खिचड़ी, संगमन, मिष्ठान भाव, स्नान का सहस्रशीर्ष अनुभव, लोकमन की संपृक्ति एक साथ एकत्र हैं। जेम्स जां के शब्दों में, 'विश्व एक मशीन की अपेक्षा विचार अधिक है।' यह विचार एक उजाला है, जो हमें सृजनधर्मी बनाता है। यही परिवर्तन का हेतु है। यही हमें संक्रांत करता है। यही हमें ललित बनाता है।