Loading

14 January 2014


...नहीं तो आपको गैस सिलेंडर महंगा मिलेगा

You will get costly gas cylinders


अगर आपने अपने आधार कार्ड को अपनी गैस एजेंसी में दे दिया है और बैंक में इसकी जानकारी नहीं दी है तो जल्द से जल्द यह जानकारी दे दीजिए, वरना आपको गैस सिलेंडर महंगा मिलेगा।

खास-खास

पांच किलो के सिलेंडर की डिमांड
अब सिटी में पांच किलो के गैस सिलेंडर की डिमांड खूब हो गई है। इस सिलेंडर की कीमत 350 रुपये है। इसमें 595 रुपये की रिफिलिंग की जाती है। यह पांच किलो का सिलेंडर आपको किसी भी गैस एजेंसी के माध्यम से मिल जाएगा।

गैस एजेंसियों की आधार लिंक करवाने की मुहिम के बावजूद अब तक औसत पचास फीसदी आधार लिंक ही सभी गैस एजेंसियों के पास पहुंच सके हैं।

एक फरवरी से आधार के आधार पर गैस सब्सिडी का प्रोग्राम शुरू हो जाएगा। चंडीगढ़ में आईओसी के एक अधिकारी के अनुसार गैस सब्सिडी के लिए अब तक सिर्फ साठ फीसदी लोगों ने अपने आधार जमा किए हैं।

एक अन्य गैस एजेंसी के अधिकारी के अनुसार लोग गैस एजेंसी को तो आधार की कापी उपलब्ध करवा रहे हैं, लेकिन बैंक में जाकर आधार लिंक नहीं करवा रहे।

ऐसी स्थिति में एक फरवरी से जब आधार कार्ड से ही सब्सिडी मिलेगी तो गैस सिलेंडर महंगे हो जाएंगे।

ये हैं गैस सिलेंडर के रेट्स
कामर्शियल : 2207 रुपये
नान सब्सिडी : 1270 रुपये
घरेलू सिलेंडर : 422 रुपये
फाइव केजी : 350 रुपये
(595 रुपये की रिफिलंग)
 

No comments:

Post a Comment