Loading

14 January 2014


राज्य व्यापी हड़ताल में बढ़ चढकर भाग लेगा अध्यापक संघ

ओढां-सतीश गर्ग
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ 93 की खंड कालांवाली व डबवाली की एक मीटिंग खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय ओढां में खंड प्रधान हरभगवान की अध्यक्षता में हुई। राज्य महासचिव सीएन भारती ने इस बैठक को विशेष रूप से संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की नीतियां कर्मचारी व जनविरोधी हैं। एक तरफ तो सरकार लोक लुभावन घोषनाएं कर रही है तथा दूसरी तरफ इस लोकतंत्र में भी तानाशाही रवैया अपनाकर कर्मचारी यूनियनों से बात ही नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि राज्य में अध्यापकों के सैकड़ों पद रिक्त हैं विशेषकर मुखिया के। सन 2008 के बाद पदोन्नति सूचियां जारी ही नहीं की जा रही। संघ की अन्य मांगों में भी सभी प्रकार की वेतन विसंगतियां दूर करना, अनुबंधित अध्यापकों व अन्य कच्चे कर्मचारियों को नियमित करना, आरटीआई की समीक्षा करके ठीक प्रकार से लागू करना, सेवा नियमों में संशोधन करना, पुस्तकें समय पर स्कूलों में पहुंचाना, मिडल हैड की शक्तियों का पत्र जारी करना व डीडी पॉवर देना तथा मांगपत्र में शामिल अन्य मांगों को पूरा करना। अध्यापक संघ कर्मचारी तालमेल कमेटी के आह्वान पर आगामी 21, 22 व 23 जनवरी 2014 की राज्य व्यापी हड़ताल में बढ़ चढकर भाग लेगा। मीटिंग में हड़ताल की तैयारी के लिए टीमों का गठन किया गया। मीटिंग में जिला प्रधान चिरंजी लाल, सचिव बूटा सिंह, गुरमीत सिंह, बंत राज, अजायब सिंह, हरचरण सिंह, शमशेर सिंह, मुलख सिंह, नानक चंद, बलविंद्र सिंह, प्रह्लाद सिंह, दर्शन सिंह, राजेंद्र सिंह, तरसेम लाल, सुखराज सिंह, पुरुषोत्तम लाल और रामेश्वर सहित अन्य अध्यापक मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment