Loading

14 January 2014


कालांवाली ने गदराना को मात देकर ट्राफी जीती

ओढां-सतीश गर्ग
ओढां स्कूल के खेल मैदान में शहीद भगत सिंह युवा क्लब द्वारा करवाए गई क्रिकेट प्रतियोगिता में आज खेले गए फाइनल मैच में कालांवाली की टीम ने गदराना की टीम को हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में मौजूद समाजसेवी सतनाम कुंडर व जगपाल कुंडर ने विजेता कालांवाली व उपविजेता गदराना की टीम को ट्राफी के साथ क्रमश: 13333 रुपये व 7111 रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। पुरस्कार वितरित करते हुए उन्होंने युवाओं को खेलों में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने का आह्वान किया।
इससे पूर्व खेले गए फाइनल मैच में कालांवाली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर कुल 71 रन बनाए। इन 71 रनों में विक्की ने एक छक्के व 2 चौकों सहित 8 गेंदों में 16 रनों तथा काकू ने एक छक्के व 2 चौकों सहित 9 गेंदों में 19 रनों का योगदान दिया। गदराना के गेंदबाज लक्ष्मण ने 2 ओवरों में 13 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए गदराना की टीम 8 ओवरों में 60 रनों पर ही सिमट गई जिसमें बब्बी ने 3 छक्कों सहित 9 गेंदों में 20 रनों का योगदान दिया। कालांवाली के गेंदबाज विशाल ने 2 ओवरों में 14 रन देकर 3 विकेट लिए। इस प्रकार कालांवाली की टीम ने यह मैच 11 रनों से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच व मैन आफ दी सीरीज विशाल को दिया गया। बेस्ट बेटसमैन कुलजीत, बेस्ट बोलर विक्रम भांभू, बेस्ट फील्डर रवि सिधू को मिला। स्कोरिंग कुलदीप लेगा व मुकेश डाक्टर, अंपायर राजपाल मल्हान, हनी कुंडर, प्रवीण गोदारा, कमेंटेटर देशराज शर्मा और स्वर्ण सिंह को स्मृतिचिन्ह दिए गए।
इस मौके हंसराज शास्त्री, डाक्टर गुरविंद्र सिंह गिल, रवि सिधू, अमनदीप, प्रिंस गोयल, बीरू, हनी कुंडर, गुरदीप सिंह, स्वर्ण सिंह, बबलू, हरजिंद्र सिंह, गोपी, टोनी और फकीरा सहित अनेक क्रिकेट प्रेमी गांववासी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment