Loading

17 January 2020

ओढां में मनाया राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह

ओढां
माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढां में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित कार्यक्रम के अंतर्गत स्लोगन व काव्य पाठ का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। काव्य पाठ के अंतर्गत छात्राओं ने अपनी कविताओं से यातायात के नियमों के बारे में समझाने का प्रयास किया।
एनएसएस की छात्रा निशा ने कविता फिर से देखो दाएं बाएं, अगर जो मोटर गाड़ी आए, हॉर्न घंटी पड़े सुनाई, तभी जरा रुक जाना भाई, द्वारा सड़क क्रॉसिंग के नियमों से अवगत कराया। एकता तथा अन्य छात्राओं ने अपने स्लोगन के माध्यम से यातायात से संबंधित नियमों की जानकारी दी जिनमें हेलमेट का करें उपयोग, नियम पालन में करें सहयोग, तथा वाहन की तेज गति के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए स्लोगन के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए। वाहन कभी भी तेज ना चलाएं, अपनी मंजिल को जीवन की आखरी मंजिल न बनाएं। एनएसएस प्रभारी रजनी मेहता ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन करें व सुरक्षित रहें। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज की कार्यकारी प्राचार्य डॉ. अभिलाषा शर्मा व कॉलेज स्टाफ विशेष रूप से उपस्थित रहा।

छायाचित्र: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का दृश्य।