Loading

20 January 2011

क्रिकेट में आनंदगढ़ ने दौलतपुरखेड़ा को हराया

ओढ़ां  न्यूज
    खंड के गांव आनंदगढ़ में जनचेतना युवा क्लब द्वारा ग्राम पंचायत व गांववासियों के सहयोग से आयोजित नौवीं शहीद मदन लाल माकड़ मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में तीसरे दिन गुरुवार को अनेक दिलचस्प मुकाबले देखने को मिले।
    पहला मैच गांव आनंदगढ़ और दौलतपुरखेड़ा की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें आनंदगढ़ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्व निर्धारित 8 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर कुल 90 रन बनाए जिसमें अजब गोदारा ने 3 छक्कों व 3 चौकों सहित 23 गेंदों में 35 रन और रमेश गोदारा ने एक छक्के व 4 चौकों सहित 17 गेंदों में नाटआऊट 28 रनों का योगदान दिया। दौलतपुरखेड़ा के गेंदबाज विजयपाल ने 2 ओवरों में 16 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी दौलतपुरखेड़ा की टीम 8 ओवरों में 6 विकेट खोकर 67 रन ही बना सकी जिसमें विजयपाल ने एक चौके सहित 8 गेंदों में 16 रनों का योगदान दिया जबकि आनंदगढ़ के गेंदबाज अजब गोदारा ने एक ओवर में 4 रन देकर 2 विकेट लिए। इस प्रकार आनंदगढ़ की टीम ने यह मैच 23 रनों से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का खिताब आनंदगढ़ के आलराऊंडर अजब गोदारा को मिला जिसने 35 रन बनाने के साथ-साथ 2 विकेट भी लिए।                                      
    दूसरा मैच गांव जोधकां और बनसुधार की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें जोधकां की टीम ने टॉस जीतकर बनसुधार की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बनसुधार की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9.4 ओवरों में सभी विकेट खोकर 67 रन बनाए जिसमें सेठी ने एक छक्के व 2 चौकों सहित 16 गेंदों में 21 रनों का योगदान दिया। जोधकां के गेंदबाज पवन ने 3 ओवरों में 13 रन देकर 7 विकेट लेते हुए प्रतियोगिता की पहली हैट्रिक भी बनाई और राजू ने 3 ओवरों में 16 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी जोधकां की टीम 10 ओवरों में 9 विकेट खोकर 57 रन ही बना सकी जिसमें फौजी ने 8 गेंदों में 12 रनों का योगदान दिया। बनसुधार के गेंदबाज संदीप ने 3 ओवरों में 14 रन देकर 3 विकेट लिए। इस प्रकार बनसुधार की टीम ने यह मैच 10 रनों से जीत लिया जबकि मैन आफ दी मैच का खिताब जोधकां के पवन को मिला जिसने 7 विकेट लेने के साथ-साथ हैट्रिक भी बनाई।
    इस अवसर पर जन चेतना क्लब युवा क्लब के प्रधान ओमप्रकाश गोदारा, पूर्व सरपंच धनपत गोदारा, बनवारी लाल गोदारा, अनिल बैनिवाल और मास्टर मुंशी राम सहित गांव के अनेक गणमान्य लोग एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे।

जारी है अध्यापकों का प्रशिक्षण शिविर

ओढां  न्यूज
    शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत सर्वशिक्षा अभियान द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी मंजू जायसवाल की अध्यक्षता में खंड शिक्षा कार्यालय ओढ़ां में आयोजित सात दिवसीय अध्यापक प्रशिक्षण शिविर में पांच दर्जन से ज्यादा अध्यापक प्रशिक्षण ले रहे हैं।
    प्रशिक्षण शिविर में तीसरे दिन गुरुवार को मास्टर ट्रेनर प्रह्लाद डुडी व शर्मिला यादव ने अध्यापकों को विद्यार्थियों पर वातावरण के प्रभाव के बारे में बताते हुए प्रभावों का विस्तारपूर्वक वर्णन किया। शिविर के दौरान उन्होंने अध्यापकों को पर्यावरण संतुलन के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ बाल मनोविज्ञान के बारे में भी बताते हुए बाल मनोविज्ञान से संबंधित वीडीओ फिल्म भी दिखाई। मास्टर ट्रेनरों ने अध्यापकों को बच्चों के व्यवहार के बारे में बताते हुए आने वाली समस्याओं के बारे में भी बताया और उन समस्याओं के समाधान सुझाए। उन्होंने बताया कि एक बच्चे पर किस प्रकार उसके आनुवांशिक और वातावरण के कारकों का प्रभाव पड़ता है। इस विषय के बारे में उपस्थित अध्यापकों ने काफी रुचि व उत्साह दिखाया तथा इस विषय में अपने अपने विचार भी रखे।
    इस अवसर पर एबीआरसी प्रह्लाद सिंह, मनोज कुमार, सतपाल गर्ग, महावीर मल्हान, तरसेम गर्ग और कृष्णा देवी सहित अनेक अध्यापक उपस्थित थे।

नुहियांवाली ने चक्कां को 7 विकेट से हराया

ओढ़ां  न्यूज
    निकटवर्ती गांव बनवाला में बनवाला क्रिकेट कमेटी द्वारा समस्त वासियों के सहयोग से गीता भवन के निकट स्थित श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल के खेल मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवें दिन गुरुवार को अनेक रोचक मुकाबले देखने को मिले।
    पहला मैच गांव नुहियांवाली व चक्का की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें नुहियांवाली की टीम ने टॉस जीतकर चक्कां की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। चक्कां की टीम ने 8 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए जिसमें सुनील कुमार ने 6 छक्कों व 10 चौकों सहित नाटआऊट 83 रन बनाए। नुहियांवाली के गेंदबाज राजेश ने 3 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी नुहियांवाली की टीम ने 7 ओवरों में 3 विकेट खोकर 110 रन बनाते हुए मैच जीत लिया जिसमें सुभाष ने 2 छक्कों व 4 चौकों सहित 34 रनों और राजपाल ने 3 छक्कों व 3 चौकों सहित 31 रन का योगदान दिया। चक्का के गेंदबाज राजकुमार ने 2 विकेट लिए। इस प्रकार नुहियांवाली की टीम ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच चक्का के बल्लेबाज सुनील कुमार को मिला जिसने नाटआऊट 83 रन बनाए।
    दूसरा मैच गांव बनवाला और सादेवाला की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें बनवाला की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 82 रन बनाए जिसमें हनुमान डुडी ने 5 छक्कों व 4 चौकों सहित 64 रन का योगदान दिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी सादेवाला की टीम 8 ओवर में 4 विकेट खोकर 54 रन ही बना सकी जिसमें बलवीर ने एक छक्के व एक चौके सहित 12 रन का योगदान दिया जबकि 26 अतिरिक्त रन मिले। इस प्रकार बनवाला की टीम ने यह मैच 28 रनों से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का खिताब हनुमान डुडी को मिला जिसने 64 रन बनाए।
    तीसरा मैच रत्ताखेड़ा और मेहना की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें मेहना की टीम ने टॉस जीतकर रत्ताखेड़ा की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। रत्ताखेड़ा की टीम ने 8 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाए जिसमें विक्रम ने 5 चौकों सहित 34 रनों, बिल्लू ने 3 छक्कों व एक चौके सहित 31 रनों और सोहन लाल ने एक छक्के व एक चौके सहित 23 रनों का योगदान दिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी मेहना की टीम 8 ओवरों में 6 विकेट खोकर 78 रन ही बना सकी जिसमें भागीरथ ने 2 छक्कों व एक चौके सहित 21 रनों और बीरभान ने एक छक्के व 3 चौकों सहित 19 रनों का योगदान दिया। इस प्रकार रत्ताखेड़ा की टीम ने यह मैच 31 रनों से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का खिताब रत्ताखेड़ा के बल्लेबाज विक्रम को मिला जिसने 34 रन बनाए।

डेढ वर्ष पूर्व छीना गया ट्रैक्टर बरामद

ओढ़ां  न्यूज
    ओढ़ां पुलिस ने करीब डेढ़ वर्ष पूर्व छीनकर ले जाया गया ट्रैक्टर बरामद कर लिया है। यह जानकारी देते हुए थाना प्रभारी हीरा सिंह ने बताया कि गत 13 अगस्त 2009 को गांव सालमखेड़ा के निकट कंपनी से निकले एक नए ट्रैक्टर न्यू हालेंड को चालक गंगानगर लेकर जा रहा था कि एक कार में सवार तीन युवक उससे पिस्तौल की नोक पर ट्रैक्टर छीनकर फरार हो गए थे और चालक को बंधक बनाकर अपने साथ ले गए थे तथा उसे फतेहाबाद ले जाकर छोड़ दिया था। ओढ़ां पुलिस ने ट्रैक्टर चालक जमीर खान निवासी नांगल सभा थाना होडल जिला पलवल की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ लूट खसोट का मामला दर्ज कर लिया था। थाना प्रभारी हीरा सिंह ने आगे बताया कि पंजाब पुलिस के थाना बुडलाढा ने कुछ दिन पूर्व ट्रैक्टर बरामद करके आरोपियों को जेल भेज दिया था। सूचना मिलने पर ओढ़ां पुलिस थाना बुडलाढ़ा से ट्रैक्टर को ओढ़ां ले आई है।

राज्य सरकार की योजना के अंतर्गत 62 लाख 50 हजार रुपए की आटोमैटिक मिल्क कलैक्शन यूनिट उपलब्ध करवाई

सिरसा
              दुग्ध व्यवसाय में लगी 50 महिला डेयरी सहकारी समितियों को मिल्क प्लांट द्वारा राज्य सरकार की योजना के अंतर्गत 62 लाख 50 हजार रुपए की आटोमैटिक मिल्क कलैक्शन यूनिट उपलब्ध करवाई जा चुकी है जिनको सोसायटियों के केंद्रों में स्थापित करके दुग्ध व्यवसाय के लिए कार्य लिया जा रहा है।
    उक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री सी.जी रजिनीकांथन ने बताया कि इन आटोमैटिक मिल्क कलैक्शन यूनिटों में इलैक्ट्रोनिक दुग्ध मापक यंत्र, कंप्यूटर तथा दुग्ध जांच मशीन शामिल है जिनसे समितियों की महिलाएं दूध का वजन और दूध की जांच स्वयं करके मिल्क प्लांट में भेज रही है। इन उपकरणों के माध्यम से महिला समितियों की सदस्या दूध में फैट प्लाइंट निकालकर स्वयं मूल्य निर्धारित करने का भी काम कर रही है। हरियाणा डेयरी संघ द्वारा दूध के दाम बढ़ाए गए है। बढ़े हुए दामों के अनुसार 10 प्रतिशत फैट वाला दूध मिल्क प्लांटों द्वारा 36.50 रुपए की लिटर की दर से खरीदा जा रहा है जिससे दुग्ध उत्पादक किसानों की आय में इजाफा हो रहा है।
    उन्होंने बताया कि सिरसा जिला में स्थानीय मिल्क प्लांट द्वारा चालू वित्त वर्ष के दौरान अब तक 70 करोड़ रुपए से भी अधिक की राशि दुग्ध उत्पादक किसानों को दूध मूल्य के रुप में चुकाई जा चुकी है। गत वित्तीय वर्ष के दौरान मिल्क प्लांट सिरसा द्वारा 87 करोड़ रुपए की राशि दूध मूल्य के रुप में दी गई थी। उन्होंने बताया कि दुग्ध मूल्य की राशि इस बार पिछले साल के आंकड़े को निश्चित रुप से पार ही नहीं करेगी बल्कि और ज्यादा बढ़ेगी क्योंकि पिछले साल दूध का मूल्य 350/- प्रति किलोग्राम फैट दिया गया था जो इस साल बढ़ाकर 365/-प्रति किलोग्राम फैट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सिरसा के मिल्क प्लांट में प्रतिदिन एक लाख 80 हजार लिटर दूध की आवक हो रही है। जिला में इस समय 534  दुग्ध उत्पादक समितियां कार्य कर रही है जिनके माध्यम से 26 हजार 700 परिवार जुड़े है। 
        प्लांट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री संजय सेतिया ने बताया कि स्थानीय मिल्क प्लांट की क्षमता को बढ़ाने का प्रावधान किया गया है। भविष्य में वर्तमान क्षमता को बढ़ाकर दो लाख प्रतिदिन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दुग्ध व्यवसाय से जुड़ी दुग्ध उत्पादक समितियों को मिल्क प्लांट के द्वारा कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला में दूध को स्वच्छ रखने के लिए विभिन्न स्थानों पर 23 ब्लक कूलर भी लगाए जा चुके है जिससे दूध की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने दूध उत्पादकों से अपील की है कि वे अपने पशुओं को पौष्टिक वीटा मिनरल, मिक्सचर्स दे ताकि पशु रोग मुक्त व स्वस्थ रह सके। इसके साथ-साथ पशुपालक अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा चलाई जा रही स्कीमों का भी लाभ उठाए। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा हाईटेक डेयरी स्कीम, मिनी डेयरी स्कीम, पशुधन संपदा स्कीम, मुर्राह संरक्षण एवं विकास स्कीम, विशेष पशुधन बीमा स्कीम और आर.के.बी.वाई नामक स्कीमें चलाई जा रही है। इन स्कीमों के तहत पशुपालकों को विभिन्न प्रकार से लाभांवित किया जाता है ताकि पशुपालक अपना व्यवसाय को बढ़ाकर आर्थिक रुप से संपन्न हो सके।

कांग्रेस की काली परम्पराएं आज भी जारी : लक्की चौधरी

सिरसा
    इनैलो श्रमिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष लक्की चौधरी ने कहा है कि नेहरू काल से ही देश के नौजवानों को बेरोजगारी, महंगी शिक्षा, भुखमरी और गरीबी की सौगातें कांग्रेस की ओर से दी जा रही हैं तथा कांग्रेस ने अपनी यह काली परम्पराएं आज तक जारी रखी हैं। आज यहां जारी प्रेस ब्यान में यह आरोप लक्की चौधरी ने कांग्रेस पार्टी पर लगाए। उन्होंने कहा कि मजदूर वर्ग में पैदा हुए दर्दनाक हालात के लिए कांग्रेस द्वारा देश की आजादी के बाद से लागू की जा रही नीतियां ही जिम्मेदार हैं और जब-जब कांग्रेस ने देश या प्रदेश में सत्ता सम्भाली है तब-तब महंगाई की बढ़ोतरी ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़कर गरीबों का जीना मुहाल कर दिया है। इनैलों श्रमिक नेता ने कहा कि कांग्रेस ने देश की लोकतांत्रिक मान्यताओं को सर्वाधिक क्षति पहुंचाई है और यह देश के सबसे बड़े स्वार्थी राजनेताओं का टोला बनकर रह गई है। श्री चौधरी ने यह भी आरोप लगाया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने मजदूरों के हित में एक भी फैसला नहीं लिया है उल्टे ठेका प्रथा को बढ़ावा देकर ठेकेदारों को मजदूरों का शोषण करने की खुली छूट दे दी गई है। उन्होंने कहा कि श्रम कानूनों के उल्लंघन में प्रदेश ने पूरे देश को पीछे छोड़ दिया है जिससे प्रदेश का मजदूर वर्ग कांग्रेस सरकार के अमानवीय व्यवहार से दुखी है। लक्की चौधरी ने कहा कि सिरसा जिला में भी श्रम कानूनों की लगातार उड़ाई जा रही धज्जियों से यहां का मजदूर वर्ग दयनीय हालत में हैं और वह इनैलो की नीतियों में अपने हितों को सुरक्षित समझता है। उन्होंने कहा कि जिला में इनैलो श्रमिक प्रकोष्ठ मजदूरों को लामबन्द कर आन्दोलन शुरू करेगी और कांग्रेस की कमेरे वर्ग के विरूद्ध उठाए जा रहे कदमों पर अंकुश लगाएगी।
जारीकर्ता
लक्की चौधरी,जिला प्रधान
मो. 9812410300

पुलिस की दो टुकडियां मार्च पास्ट में भाग लेंगी

सिरसा।  
             26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले जिलास्तरीय कार्यक्रम में जिला पुलिस की दो टुकडियां मार्च पास्ट में भाग लेंगी। इन टीमों में 21-21 जवान होंगे तथा पुरूष व महिला टीमों के नेतृत्व करने वालों तथा दोनो टुकडिय़ों का नेतृत्व करने वाले डीएसपी ऐलनाबाद सहित कुल 45 जवान मार्चपास्ट में भाग लेंगे तथा राष्ट्रध्वज को सलामी देंगे। इन टुकडिय़ों की अगुवाई ऐलनाबाद के उपपुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार करेंगे। मार्च पास्ट में शामिल होने वाली टुकडिय़ों ने आज बरनाला रोड़ के खेल परिसर स्टेडियम में रिहर्सल की।
जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सतेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में मार्च पास्ट में शामिल होने वाली महिला टीम की अगुवानी सहायक उपनिरीक्षक सुशीला देवी करेंगी जबकि पुरूष टुकड़ी का नेतृत्व उपनिरीक्षक अजीत सिंह करेंगे। उन्होने बताया कि टुकड़ी में शामिल पुलिस जवान अपने शस्त्रों के साथ मार्च पास्ट करेंगे। उन्होने बताया कि मार्च पास्ट के लिए रिहर्सल की तैयारियां जोरों पर है।

डकैती की घटना का तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार

सिरसा। 
             जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने 24 जुलाई की रात्रि को थाना सदर के खैरेकां गांव के निकट हुई डकैती की घटना के तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी को आज सिरसा अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी की निशानदेही पर डकैती की घटना में छिनी गई संपत्ति बरामद की जाएगी। जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा के प्रभारी निरीक्षक किशोरीलाल ने बताया कि डकैती के तीसरे आरोपी हरमीत सिंह पुत्र गुरशरण सिंह निवासी ढाणी वचन सिंह डबवाली रोड़ ऐलनाबाद को महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर स्टाफ के उपनिरीक्षक सुखदेव सिंह पर आधारित पुलिस टीम ने भंभूर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। उन्होने बताया कि पुलिस इस घटना में अब तक रानियां निवासी गुरदीप व श्रवण तथा ऐलनाबाद निवासी हरमीत सहित तीन आरोपियों को काबू कर चुकी है। सीआईए प्रभारी ने बताया कि घटना के बाकी आरोपियों की पहचान कर ली गई है तथा उन्हे गिरफ्तार करने के लिए उनके छिपने के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। गौरतलब है कि पंजुआना निवासी भूषण व उसकी बहन कुसुम से बीती 24 जुलाई की रात को खैरेकां के निकट डकैती हुई थी। जिसमें आरोपी उनसे 1100 रूपए की नकदी तथा सोने के टाप्स छिन लिए थे। 

लूट की घटना के आरोपी को धर दबोचा

सिरसा।
थाना सदर सिरसा की मल्लेकां पुलिस चौकी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूट की घटना के आरोपी को धर दबोचा। आरोपी के विरूद्ध चुन्नीलाल पुत्र भूपेंद्र सिंह निवासी मलवानी राजस्थान हाल सेल्समेन उपठेका शराब देसी टीटूखेडा की शिकायत पर अभियोग दर्ज किया गया है। जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि बीती सायं करीब साढे सात बजे टीटूखेड़ा स्थित शराब के उपठेके पर एक व्यक्ति आया। उन्होने बताया कि ठेका के सेल्समेन चुन्नीलाल को अकेला पाकर आरोपी ने ठेके के गल्ले से करीब 1250 रूपए की नकदी लूट ली और मौके से भाग निकला। थाना प्रभारी ने बताया कि इस आश्य की सूचना मिलते ही मल्लेकां पुलिस चौकी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही समय बाद आरोपी को काबू कर लिया। उन्होने बताया कि गिरफ्तार किए आरोपी की पहचान अमलोक पुत्र हंसा सिंह निवासी टीटूखेड़ा के रूप में हुई है। थानाप्रभारी ने बताया कि आरोपी से लूटी गई नकदी बरामद कर ली है। आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।

विभिन्न आरोपों में छः आरोपी काबू

सिरसा
जिला की रोड़ी पुलिस ने सट्टाखाईवाली करने के आरोप में गुरदीप पुत्र जगदेव निवासी रोड़ी को 1675 रूपए की राशि के साथ गांव रोड़ी से काबू किया है। एक अन्य घटना में सदर सिरसा पुलिस ने सट्टाखाईवाली करने के आरोप में रामकिशन पुत्र रांझाराम निवासी शाहपुर बेगू को 315 रूपए की सट्टाराशि के साथ काबू किया है। जिला की ऐलनाबाद पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर हुडदंगबाजी कर शांति भंग करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए आरोपियों की पहचान अमर, सुभाष व औमप्रकाश पुत्र रामचंद्र निवासी वार्ड 16 को गिरफ्तार किया है। आरोपी शराबी हालात में पंचमुखी चौक पर झगड़ा कर रहे थे। तीनों आरोपियों के खिलाफ भादंसं की धारा 160 के तहत ऐलनाबाद थाना में अभियोग दर्ज किया गया है। एक अन्य मामले में ऐलनाबाद पुलिस ने बलवंत पुत्र सोहनलाल निवासी तलवाडा खुर्द को 7 बोतल देसी शराब के साथ उसी के गांव से काबू किया है।

विशाल चिकित्सा कैम्प रविवार 23 जनवरी को

ओढां न्यूज़
आयुज्योति आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एवं अस्पताल जोधपुरिया की ओर से एक विशाल चिकित्सा कैम्प रविवार 23 जनवरी को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जयंती के अवसर पर गांव छतरियां वाली की धर्मशाला में लगाया जा रहा है। इस चिकित्सा कैम्प में कालेज के डा० केवल अरोड़ा (एम०डी०) पंचकर्म विशेषज्ञ डा० जैसमीन मैहता और स्त्री रोग विशेषज्ञ डा० किरण कम्बोज सहित हड्डी एवं जोड़ों के दर्दों के विशेषज्ञ डा० सत्येन्द्र मिश्रा एवं मधुमेह एवं अन्य सामान्य बिमारियों के विशेषज्ञ डा० जितेन्द्र शर्मा मरीजों की जांच करेंगे। इस कैम्प के दौरान सभी रोगियों को दवाइयां नि:शुल्क वितरित की जाएगी। इस अवसर पर मरीजों के रक्त संबंधी सभी प्रकार की लैबरोट्री जांच कुशल लैब टैक्रिशीयन श्री रजनीश कुमार द्वारा की जाएगी।
यह जानकारी देते हुए मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा० आर.आर मिश्रा ने बताया कि इस विशाल चिकित्सा कैम्प में बड़ागुढ़ा, भंगु, साहुवाला, चोरमार, कर्मगढ़, रघुआना एवं छतरियांवाली सहित अन्य नजदीकी गांवों के निवासी लाभांवित होंगे। चिकित्सा कैम्प में रजिस्ट्रेशन हेतू गांव छतरियां के नम्बरदार डा० कृष्ण कुमार से मो० नं० 094666-68299 पर सम्पर्क किया जा सकता है।