Loading

20 January 2011

डकैती की घटना का तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार

सिरसा। 
             जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने 24 जुलाई की रात्रि को थाना सदर के खैरेकां गांव के निकट हुई डकैती की घटना के तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी को आज सिरसा अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी की निशानदेही पर डकैती की घटना में छिनी गई संपत्ति बरामद की जाएगी। जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा के प्रभारी निरीक्षक किशोरीलाल ने बताया कि डकैती के तीसरे आरोपी हरमीत सिंह पुत्र गुरशरण सिंह निवासी ढाणी वचन सिंह डबवाली रोड़ ऐलनाबाद को महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर स्टाफ के उपनिरीक्षक सुखदेव सिंह पर आधारित पुलिस टीम ने भंभूर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। उन्होने बताया कि पुलिस इस घटना में अब तक रानियां निवासी गुरदीप व श्रवण तथा ऐलनाबाद निवासी हरमीत सहित तीन आरोपियों को काबू कर चुकी है। सीआईए प्रभारी ने बताया कि घटना के बाकी आरोपियों की पहचान कर ली गई है तथा उन्हे गिरफ्तार करने के लिए उनके छिपने के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। गौरतलब है कि पंजुआना निवासी भूषण व उसकी बहन कुसुम से बीती 24 जुलाई की रात को खैरेकां के निकट डकैती हुई थी। जिसमें आरोपी उनसे 1100 रूपए की नकदी तथा सोने के टाप्स छिन लिए थे। 

No comments:

Post a Comment