Loading

10 February 2014

समाचार

  •  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा-अगर जनलोकपाल विधेयक पास नहीं होता है तो वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने इसे जिम्मेदारी से भागने की चाल बताया।
  • दिल्ली पुलिस ने १४ वर्षीय एक मणिपुरी लड़की के साथ दुष्कर्म मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया।
  • ओडिशा में नाव दुर्घटना में मरने वालों की संख्या १३ हुई, २० लोग अब भी लापता ।
  •  ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम पर अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एंजेसी की चिंताओं पर विचार के लिए सहमत।
  • मुम्बई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में ६० मिनट से अधिक के वर्ग मे बांगलादेश के वृत्तचित्र ÷आर यू लिसनिंग' को सर्वश्रेष्ठ गोल्डन कोंच डॉक्यूमेंटरी सम्मान।
  • १५ साल की रूसी खिलाड़ी यूलिया लिप्नितस्काया सोची शीतकालीन ओलिम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की स्केटर।
-------
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने धमकी दी है कि अगर जनलोकपाल विधेयक अन्य पार्टियों के समर्थन के अभाव में राज्य विधानसभा ने पारित नहीं किया, तो वे इस्तीफा दे देंगे। कल रात नई दिल्ली में श्री केजरीवाल ने कहा कि अगर विवादित कानून को विधानसभा की मंजूरी नहीं मिली, तो उन्हें पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है।
 
देश से भ्रष्टाचार दूर करने के लिए अगर सौ बार मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़नी पड़ी तो सौ बार मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने के लिए तैयार हूं। भ्रष्टाचार से देश को मुक्ति दिलानी है।
श्री केजरीवाल ने कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए जनलोकपाल विधेयक लाना आम आदमी पार्टी के प्रमुख चुनावी वादों में से एक है। इस बीच, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने जनलोकपाल विधेयक पर श्री केजरीवाल के इस्तीफे की धमकी को जिम्मेदारी से भागने की चालाक तरकीब बताया है। पार्टी ने कहा है कि अगर प्रस्तावित विधेयक प्रक्रियाओं के मुताबिक पेश किया गया, तो वह उसका समर्थन करेगी। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख अरविन्दर सिंह लवली ने कहा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। भारतीय जनता पार्टी के नेता विजय गोयल ने कहा कि आम आदमी पार्टी अपनी जिम्मेदारियों से भाग रही है।
 
वो जनलोकपाल बिल को केवल अपना पॉलीटिक्ल एक टूल बना रहे हैं, हथियार बना रहे हैं और जो गर्वनेंस के की इश्यूज हैं उनसे भाग रहे हैं। वो अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं।
-------
दिल्ली विधानसभा में जनलोकपाल विधेयक पारित न होने की स्थिति में इस्तीफा दे देने की मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की घोषणा का अन्ना हजारे ने समर्थन किया है। केजरीवाल ने कल शाम दिल्ली में महाराष्ट्र सदन में अन्ना हजारे से मुलाकात की और उन्हें जनलोकपाल और स्वराज विधेयक विधानसभा में पेश करने की आप सरकार की योजना के बारे में बताया। केजरीवाल के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं के सवालों के जवाब में अन्ना हजारे ने कहा कि अगर लोकपाल विधयेक पारित नहीं हुआ तो केजरीवाल को इस्तीफा दे देना चाहिए।
-------
तेलंगाना गठन संबंधी विधेयक मंगलवार को संसद में पेश किए जाने की संभावना है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने आकाशवाणी को बताया कि संसद में आंध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक पेश करने की अनुशंसा करने वाली फाइल प्रधानमंत्री कार्यालय के ज+रिए राष्ट्रपति को भेज दी गई है। प्रवक्ता के अनुसार राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने की आज संभावना है।
-------
दिल्ली पुलिस ने एक विशेष जांच दल का गठन किया है जो १४ वर्षीय एक मणिपुरी लड़की से दुष्कर्म मामले की जांच करेगा। पुलिस ने कहा कि दक्षिणी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त बी. एस. जयसवाल के नेतृत्व में गठित एस.आई.टी. ने कल मजिस्ट्रेट के समक्ष लड़की का बयान दर्ज कराया। इस मामले के आरोपी आशीष उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने कहा कि एस.आई.टी. मामले की गहनता से जांच करेगी, वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाएगी और जल्द से जल्द आरोपपत्र दायर करेगी।
-------
भारतीय ओलिम्पिक महासंघ के चुनावों में एन. रामचंद्रन को अध्यक्ष निर्वाचित किए जाने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय ओलिम्पिक समिति-आई. ओ. सी. में भारत के लौटने का रास्ता साफ हो गया है। विश्व स्क्वॉश संघ के प्रमुख, ६५ वर्षीय रामचन्द्रन का अध्यक्ष के रूप में निर्वाचन एक औपचारिकता भर था क्योंकि इस पद के लिए सिर्फ वे ही अकेले उम्मीदवार थे। भारतीय खो-खो महासंघ के अध्यक्ष राजीव मेहता को निर्विरोध महासचिव चुना गया है। अखिल भरतीय टेनिस संघ के अध्यक्ष अनिल खन्ना निर्विरोध कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। नवनिर्वाचित अध्यक्ष एन रामचंद्रन ने बताया कि आईओसी के पर्यवेक्षक चुनाव प्रक्रिया से पूरी तरह से संतुष्ट है।
 
हमने आईओसी की टीम से कहा है कि वो इस रिपोर्ट को आईओसी के बोर्ड तक पहुंचाकर भारतीय खिलाड़ियों का तिरंगे के तले दोबारा खेलना जल्द से जल्द सुनिश्चित करें।
-------
ओडिशा में सम्बलपुर जिले के पितापल्ली के निकट हीराकुड जलाशय में एक सौ दस मुसाफिरो को ले जा रही एक मोटर बोट के पलटने से पांच महिलाओं और दो बच्चों सहित कम से कम तेरह लोग डूब गए हैं। इस हादसे में बीस लोग लापता हैं। अब तक अस्सी लोगों को बचाया जा चुका है। रात को फ्लैश लाइट्स की मदद से बचाव कार्य जारी रहा। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि नौका में पिकनिक मनाने जा रहे लोगों का एक समूह और कुछ स्थानीय लोग सवार थे।
 
ओड़िशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल और अन्य स्वयं सेवक बांध से शव निकालने में लगे हुए हैं। अपुष्ट सूत्रों का दावा है कि बचाव दल ने अब तक १६ शव निकाले हैं। शवों को वी एस एस मेडिकल कालेज अस्पताल में ले जाया गया है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। राज्य सरकार ने घायल हुए सभी लोगों पर अपने वाले खर्च की राशि को वहन करने की घोषणा की है। भुवनेश्वर से प्रकाश दास की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मैं शशांक कुमार।
-------
आंध्र प्रदेश में आदिम जनजातीय चेन्चू समुदाय के सदस्यों ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना-मनरेगा के तहत एक सौ छब्बीस रुपये औसत दिहाड़ी प्राप्त की। इस राज्य में इस योजना के तहत दी जाने वाली औसत दिहाड़ी से बीस प्रतिशत अधिक है। इस जनजाति के लोग इस समय राज्य के सिर्फ पांच जिलों-महबूबनगर प्रकासम, कुरनूल, नलगोंडा और गुंटूर में बसे हैं। स्थानीय प्रशासन से रोजगार और बेहतर खाद्य सुरक्षा मुहैया कराने के आश्वासन मिलने और अन्य कई उपायों के बाद करीब ३३ हजार लोगों ने खुद को मनरेगा योजना के तहत पंजीकृत करवाया।
-------
ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम पर अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की चिंताओं पर विचार के लिये सहमत हो गया है । पिछले दो दिनों में दोनो पक्षों के बीच तेहरान में परमाणु सहयोग पर वार्ता हुई । इस वार्ता में सात नए व्यावहारिक कदमों पर सहमति बनी है। इन कदमों पर अमल १५ मई तक किया जाना है। अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी  ने बताया कि ईरान ने परमाणु सहयोग के उपायो की सूची तैयार कर ली है।
-------
सीरिया सरकार और विद्रोही विपक्ष के बीच दूसरी शांति वार्ता आज जिनेवा में शुरू हो रही है। सीरिया सरकार का प्रतिनिधिमंडल जिनेवा पहुंच चुका है और विद्रोही विपक्ष ने बातचीत में भाग लेने पर सहमति जताई है। संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत लखदर ब्राहिमी दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता करेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि सीरिया संकट का राजनीतिक समाधान ढूंढने की कोशिश में यह वार्ता आयोजित की गई है।
 
जिनेवा में सीरिया सरकार और विपक्ष के प्रतिनिधि तीसरे दौर की सीधी बातचीत के लिए ऐसे समय मिल रहे हैं जब होम्स में उनके बीच फंसे पड़े लोगों को बाहर निकालने और उन तक राहत पहुंचाने का समझौता हुआ है। दोनों ही पक्ष इससे पहले २२ जनवरी को मोंट्रुव में और २४ जनवरी को जिनेवा में सीरिया संकट के राजनीतिक हल पर बातचीत में शामिल हुए थे। जिनेवा में हफ्ते भर चली बातचीत के दौरान यह तय हुआ कि २०१२ के जिनेवा समझौता के आधार पर आगे चर्चा होगी। अतुल तिवारी, आकाशवणी समाचार दुबई।
-------
कल संपन्न हुए मुम्बई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में बांग्लादेश के फिल्म निर्माता कमर अहमद साइमन के ९० मिनट के वृत्तचित्र-आर यू लिस्निंग को सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र फिल्म का गोल्डन कॉन्च पुरस्कार दिया गया है। ६० मिनट की सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र फिल्म का गोल्डन कॉन्च पुरस्कार जर्मनी की मारिया स्टडमायर की-÷÷इन बिटवीन : आई सेंग यून इन नॉर्थ एंड साउथ कोरिया'' को दिया गया है।
-------
रूस की १५ साल की खिलाड़ी यूलिया लिप्नितस्काया सोची शीतकालीन ओलिम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की स्केटर बन गई हैं। यूलिया ने इटली, कनाडा, जापान और अमरीका की अपने से कहीं ज्यादा अनुभवी खिलाड़ियों को हरा दिया।
-------
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग से आज प्रसारित होने वाले साप्ताहिक कार्यक्रम ÷पब्लिक स्पीक' का विषय है- ष्विविधता में एकता और नागरिक सहिष्णुता''। यह कार्यक्रम एफ.एम. गोल्ड चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर रात साढ़े नौ बजे से दस बजकर पांच मिनट तक प्रसारित किया जाएगा। श्रोता टेलीफोन नम्बर ०११-२ ३ ३ १-४ ४ ४ ४ पर स्टूडिओ में मौजूद विशेषज्ञों से सवाल पूछ सकते हैं। यह कार्यक्रम दूरदर्शन की डीटीएच सेवा पर भी उपलब्ध रहेगा।
-------
समाचार पत्रों  से
दिल्ली में जन लोकपाल विधेयक पर चल रही खीचतान और कानूनी परामर्श से संबंधित खबरें अधिकांश अखबारों में सुर्खियों में दी हैं।  जनसत्ता ने लिखा है-अरविन्द केजरीवाल के आग्रह पर केन्द्र के नरम पड़ने के संकेत, १२ साल पुराने आदेश वापस लेने के आग्रह पर विचार हो सकता है ।
कल विभिन्न राज्यों में अलग-अलग पार्टियों की रैलियों में नेताओं के संबोधन हर अखबार ने अपनी तरह से दिया हैं। दैनिक ट्रिब्यून ने लिखा है-मौसम है वसन्त का और राजनीति गरमा रही है। आरोप प्रत्यारोपों पर पत्र लिखता है- चुनावी वसन्त में तल्ख बौछार।
हिन्दुस्तान की पहली सुर्खी है-मंहगे तोहफे लेना भी होगा भ्रष्टाचार। सरकारी कर्मचारी हो जाएं सावधान! ऐसा करने पर जाना पड़ सकता है जेल।
वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर सरकारी बैंकों के कर्मियों की आज और कल दो दिन की हड़ताल को लगभग सभी अखबारों ने अहमियत दी है और लिखा है-इससे बैंकों का कामकाज प्रभावित हो सकता है।
नवभारत टाइम्स के पहले पन्ने की खबर है-टेंशन दूर करने के लिए राहत की डोज, डॉक्टरों के लिखे दवा के नाम के पर्चे अब अंग्रेजी के केपिटल अक्षरों में लिखना जल्द ही जरूरी किया जा सकता है। हरिभूमि ने लिखा है-चिकित्सा परिषद ने मसौदे को मंजूरी दी है।
सिडनी में रविवार को रंगों का त्यौहार कलर-रन मनाये जाने के रंगीन चित्र राजस्थान पत्रिका सहित कुछ अखबारों ने मुख पृष्ठ पर देते हुए लिखा है-ऑस्ट्रेलिया में होली।
अमर उजाला ने कामयाबी शीर्षक से अपनी पहली खबर दी है-भारतीय मूल के डॉक्टर के बिना सर्जरी के दिल मे लगाया पेसमेकर।
केन्द्र सरकार के पत्र सूचना कार्यालय में अधिकारी डॉ पी जे सुधाकर के बारे में दैनिक भास्कर के पहले पन्ने पर बहुआयामी व्यक्तित्व शीर्षक से लिखा है-उम्र ५३ साल, डिग्री, डिप्लोमा एक सौ उन्नीस।
-------

NEWS

  • Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal says, he will resign if Jan Lokpal Bill is not passed; Congress and BJP term it a tactic to run away from responsibility.
  • Delhi Police constitutes Special Investigation Team to probe the rape of a 14-year-old Manipuri girl.
  • Death toll in Odisha boat tragedy rises to 13; 20 still missing.
  • Iran agrees to address IAEA concerns over its nuclear program.
  • Bangladesh’s 90-minute documentary, ‘Are You Listening’, bags Golden Conch Award for Best Documentary at the Mumbai International Film Festival.
  • And, fifteen-year-old figure skater Yulia Lipnitskaya of Russia becomes the youngest athlete to win a Gold at the Winter Olympics.
{><<>><}
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal has said that he will resign if the anti-graft legislation, the Jan Lokpal Bill is not passed by the state Assembly. Talking to reporters in New Delhi last night, Mr Kejriwal said, he does not have the right to stay in office if this legislation does not get the approval of the Assembly. He said that bringing the Jan Lokpal Bill to contain corruption was a key election promise made to voters by his Aam Aadmi Party.

"To remove corruption from the country , I can sacrifice the Chief Minister's post a hundred times. I am not here to become a Chief Minister. I am here to rid the nation of corruption. "
Kejriwal's comments came after he sent a letter to Lt. Governor Najeeb Jung urging him to protect the Constitution and not the interest of the Congress and the Union Home Ministry.
Meanwhile, Anna Hazare has also said that Kejriwal should resign if the Jan Lokpal Bill is not passed. Hazare said this after Kejriwal met him in Delhi, and informed him about the AAP government's plan to introduce Jan Lokpal and Swaraj bills in the assembly.
The Congress has termed Kejriwal's statement, a tactic to run away from responsibility. The party said it will support the proposed legislation provided laid down procedures are followed.
BJP leader Vijay Goel said, Arvind Kejriwal is using the bill to run away from key issues.
"He is using Jan Lokpal Bill as a political tool. He is running from the key issues of governance and his responsibility."
The Jan Lokpal Bill and Swaraj Bill will be tabled on the floor of the Delhi Assembly on Thursday.
{><<>><}
The Delhi Police has constituted a Special Investigation Team, SIT to probe the rape of a 14-year-old Manipuri girl allegedly by her landlord's son two days ago. The SIT, led by Deputy Commissioner of Police (south) BS Jaiswal, recorded the girl's statement before a magistrate yesterday. Police said that the SIT will thoroughly investigate the case, collect scientific evidence and file a charge sheet as soon as possible.The accused in the case has already been arrested.
{><<>><}
The bill to create Telangana is likely to be introduced in Parliament tomorrow. Talking to AIR, the Home Ministry spokesperson said, the file recommending the introduction of the Andhra Pradesh Re-organisation Bill in Parliament has been sent to the President through the Prime Minister's Office. The spokesperson added that the approval of the President is expected today and the bill will be introduced tomorrow.
The Union Cabinet had on Friday approved the draft bill for the creation of Telangana by bifurcating Andhra Pradesh, notwithstanding the state Assembly's rejection of the legislation.
{><<>><}
The death toll in the Odisha boat tragedy has risen to 13, with 20 people still missing. A motor boat, carrying over 110 passengers, had capsized in Hirakud Reservoir in Sambalpur district last evening. Our correspondent reports that the rescue operations are underway.
"The Odisha Disaster Rapid Action Force and other volunteers are engaged in retrieving the bodies from the Hirakud Reservoir. The bodies have been taken to Hospital at Burla and Sambalpur. They have been successful in rescuing about 80 passengers so far. Chief Minister of Odisha has expressed deep grief over the incident. The state government has also announced to bear treatment expenses of all the injured persons. Prakash Das, AIR News, Bhuwaneshwar."

{><<>><}
Iran has agreed to address the concerns of the UN nuclear watchdog, IAEA over its nuclear program. The two sides met in Tehran over the past two days to discuss bilateral nuclear co-operation. They signed a seven point agreement to make Tehran’s nuclear program more transparent. Under the seven-point deal, which will be implemented by May 15th this year, Iran will provide access to additional information about its nuclear sites and documents related to its nuclear program.
{><<>><}
The second round of Geneva-II peace conference between the Syrian Government and the rebel opposition gets underway in Geneva today. The Syrian Government delegation has reached Geneva and the rebel opposition has agreed to join the talks. Our West Asia correspondent reports that UN Special envoy Lakhdar Brahimi would be mediating the talks to find a comprehensive political solution to the crisis in Syria.
"The second round of Geneva-II peace talks comes in the backdrop of agreement to allow the evacuation of civilians from the besieged old city of Homs and the access to aid for trapped civilians. Despite divergent views the two sides would once again face each other in Geneva which in itself is significant. They sat on the negotiating table for the first time at the International conference on Syria in Montreaux in Geneva. Both sides agreed on Geneva-I Communique as the basis for talks but with varied interpretations. It is expected that the second round of talks would see more serious negotiations. Atul Tiwary, AIR News."
{><<>><}
Bangladesh’s film maker Kamar Ahmad Simon’s 90-minute documentary, ‘Are You Listening’, has bagged the Golden Conch Award for the Best Documentary Film at the Mumbai International Film Festival, for Documentary, Short and Animation Films. The Golden Conch for Best Documentary Film up to 60 minutes went to Germany’s Maria Stodtmeier’s “In Between : Isang Yun in North and South Korea’. While, FTII production ‘Black Rock’ directed by Vikrant Janardhan Pawar was adjudged the Best Short Fiction film in International Competition, Kashmiri film ‘Tamaash” won the Golden Conch award for the Best Short Fiction Film in the National Competition. The festival concluded in Mumbai yesterday.
{><<>><}
In Assam, the adult vaccination drive against Japanese Encephalitis, JE gets underway in 9 districts from today. State Immunisation Officer BK Choudhury said that more than 47 lakh people in the age group between 15 to 70 are being covered under the drive. Our correspondent reports that with this, Assam has become the first state to start adult vaccination to wipe out Japanese Encephalitis.
"Vaccination will be given in 9 working days at 62 health blocks. This drive is likely to cover around 54 percent of total population in 9 districts. But pregnant women and persons infected with HIV will not be given the vaccination. More than 3 thousand  Japanese Encephalitis cases have been registered in the state during last 3 years. With Manas Pratim Sarma, This is Suparna Saikia, AIR NEWS, Delhi."

{><<>><}
Decks have been cleared for India's return to the Olympic fold, with the Indian Olympic Association conducting its polls, and N. Ramachandran being elected as the President. After being elected unopposed yesterday, Ramachandran said that the IOC observer team is satisfied with the elections.

"As far as the IOC observer team is concerned, they are completely satisfied with the conduct and the fairness of the election. The House has urged the IOC team to take this report back to the IOC E. board to try to ensure that the Indian athlete walks beneath the Indian tri-colour once again at the earliest."

Kho-Kho Federation of India President Rajeev Mehta and All India Tennis Association Chief Anil Khanna were elected unopposed as the Secretary General and the Treasurer respectively.
The Indian body was suspended by the IOC last December after it elected Secretary-General Lalit Bhanot, who spent 10 months in jail on corruption charges related to the 2010 Commonwealth Games in New Delhi.
{><<>><}
Fifteen-year-old Russian figure skater Yulia Lipnitskaya has become the youngest athlete in the world to win a Gold medal at the Winter Olympics. Making her debut at the Sochi Winter Olympics, Lipnitskaya recorded the best result ever in women's free skating yesterday, scoring 141.51 points and earning a combined total of 214.41.
Out of contention for a medal, India's Shiva Keshavan remained at 37th spot after third and penultimate round of men's singles luge competitions.
{><<>><}
The News Services Division of All India Radio in its weekly Live Phone-in programme, 'PUBLIC SPEAK', will bring you a discussion tonight, on 'Unity in Diversity and Citizen's Tolerance'. This can be heard on FM Gold Channel and additional frequencies from 9.30 to 10.05 pm.  Listeners can pose questions to experts sitting in our Studio on telephone number: 011: 2331-4444. This programme will also be available on Doordarshan DTH.
{><<>><}
NEWSPAPER HEADLINES
Arvind Kejriwal threatening to quit over the Jan Lok Pal Bill makes front page news in most dailies today. 'Kejriwal declares start of end-game' is the Mail Today headline. 'Government teeters as congress rules out support for bill' writes the Times of India. 'Ministry of Home Affairs to consider Kejriwal's request' says The Tribune, referring to the 2002 order that makes it mandatory for all bills to be sent to the Centre before being tabled in the Delhi Assembly.
Many papers show Narendra Modi addressing scheduled caste organizations in Kochi. The Hindustan Times, quoting him as saying. 'I'm still untouchable for many'.
The Indian Express has a picture of Prakash Karat addressing the left front rally yesterday in Kolkata which drew 3 lakh people.
Be prepared to shell out more if you are planning to buy a house in Delhi. 'Over 30 per cent hike in circle rates likely in Delhi' is the Pioneer headline.
If you enjoy eating chaat in Chandni Chowk, you can do so without worrying about the hygiene. In a special report, Hindustan Times writes, 'From May eat street food without any fear' - as eight safe zones are identified in the city where vendors will be required to maintain high standards of cleanliness.
And finally, the Hindustan Times has an interesting item which says that a Japanese company has developed a device, which looks like a badge, and can track the employees activities throughout office hours - from how long you are sitting idle, to whom you speak, and even your visits to the washroom!    
{><<>><}