०७/११/२०११
०८००
मुख्य समाचार :-०८००
- ग्रीस के प्रधानमंत्री जॉर्ज पापेन्द्रु का त्यागपत्र देने का फैसला, देश को दिवालियेपन से बचाने के लिए बनाई जाएगी राष्ट्रीय एकता सरकार।
- पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे अब्दुल कलाम ने कहा- तमिलनाडु में कुदुनकुलम परमाणु बिजली संयंत्र के सुरक्षा उपायों से वे पूरी तरह संतुष्ट।
- दादा साहेब फालके पुरस्कार से सम्मानित भूपेन हजारिका का पार्थिव शरीर आज विमान से गुवाहाटी लाया जाएगा। पूरे राजकीय सम्मान के साथ कल होगा अंतिम संस्कार।
- देश भर में आज ईद-उल-अजहा का त्यौहार।
- भारत के साथ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज कल के पांच विकेट पर २५६ रन के स्कोर से आज आगे खेलेगा।
................................
कर्ज और यूरोजोन संकट से गुजर रहे ग्रीस में राष्ट्रीय सरकार के गठन के लिए राजनीतिक नेताओं ने ऐतिहासक समझौता किया है । प्रधानमंत्री जॉर्ज पापेन्द्रू इस्तीफा देने पर सहमत हो गए हैं। ग्रीस के राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया कि नई सरकार के गठन के लिए एक समझौता हो गया है। इसके साथ ही यूरोपीय परिषद के फैसलों की पुष्टि के बाद देश में तत्काल चुनाव कराएं जा सकेंगे। बयान में कहा गया कि प्रधानमत्री जॉर्ज पापेन्द्रू पहले ही कह चुके है कि वह नई सरकार का नेतृत्व नहीं करेंगे।यह समझौता यूरो समूह के वित्तमंत्रियों की आज होने वाली बैठक से पहले हुआ है। बैठक में इस बात पर चर्चा होगी कि ग्रीस को ११ अरब डॉलर की नक़दी राहत दी जाए या नहीं। ग्रीस के वित्तमंत्री इवानजैलस वैनीजैलस ने कहा है कि ग्रीस को १५ दिसम्बर तक इस धन की जरूरत है ताकि सरकार का कामकाज चल सके।
................................
मितव्ययता के उपायों को लागू करने के लिए ग्रीस पर यूरोपीय संघ का दबाव कम होने की उम्मीद नहीं है। यह नकदी सहायता मई २०१० के प्रस्तावित पैकेज के अंतर्गत है................................
पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम ने कहा है कि वे कुडमकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र में सुरक्षा के सभी उपायों से पूरी तरह संतुष्ट हैं। कल इस संयंत्र का जायजा लेने के बाद संवादाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि इसके आसपास के लोगों को इससे किसी प्रकार का खतरा नहीं है।मैं कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र में सुरक्षा उपायों से पूरी तरह संतुष्ट हूं। संयंत्र के और इसके बाहर सभी लोगों के लिए यह एक विकिरण से सुरक्षित परमाणु ऊर्जा संयंत्र होगा।''
डॉक्टर कलाम ने कहा कि उन्होंने संयंत्र स्थल का यह दौरा एक वैज्ञानिक और प्रोद्योगिकविद होने के नाते किया है और संयंत्र की सुरक्ष व्यवस्था के बारे में वैज्ञानिकों से भी बातचीत की है।
उधर, सरकार ने भी कहा है कि तमिलनाडु में कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र पूरी तरह सुरक्षित है। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी नारायण सामी ने कहा है कि यह संयंत्र देश के सबसे सुरक्षित परमाणु संयंत्रों में से एक है।
सुरक्षा उपायों के सभी पहलुओं पर ध्यान दिया गया है। कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा परियोजना में चार स्तरीय सुरक्षा उपाय किए गए हैं। इस संयंत्र को ठंडा रखने के लिए भी सभी सुरक्षा उपाय किए गए हैं।''
................................
एशिया प्रशांत प्रसारण संगठन-एबीयू की आम सभा की ४८वीं बैठक आज राजधानी दिल्ली में हो रही है। बैठक में मीडिया के विकास और प्रसारणकर्ताओं से जुड़े अन्य मुद्दों पर चर्चा की जायेगी। नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एबीयू के कार्यवाहक अध्यक्ष दातुक इब्राहिम याहया ने कहा कि यह पेशेवर प्रसारणकर्ताओं का संगठन है, जो एशिया प्रशांत क्षेत्र में प्रसारण के क्षेत्र में सहयोग प्रदान करता है। यह टेलीविज+न और रेडियों प्रसारण कर्ताओं के सामूहिक हितों को आगे बढ़ाने तथा उनके बीच क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को प्रोत्साहित करने का एक मंच प्रदान करता है।''
................................
जाने माने गायक और संगीतकार भूपेन हजारिका का पार्थिव शरीर आज असम में गुवाहाटी लाया जाएगा। शनिवार को मुंबई के एक अस्पताल में उनका देहान्त हो गया था। दादा साहेब फालके पुरस्कार से सम्माानित डॉक्टर भूपेन हजारिका के राजकीय सम्मान के साथ कल होने वाले अंतिम संस्कार के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं।दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध असम रत्न डॉक्टर भूपेन हजारिका के पार्थिव शरीर आज दोपहर को मुम्बई से गुवाहाटी लाने के बाद कुछ समय उनके निजरापर के पैतृक गृह तक लाये जायेंगे। उसके बाद आज शाम चार बजे से कल दोपहर तक ऐतिहासिक जजिस फील्ड में रखें जाएंगे। राज्य सरकार ने उनके पार्थिव शरीर पूरे राजकीय सम्मान से हर लोगों के लिए शंकर देव उद्यान में सत्कार के लिए सभी बंदोबस्त पूरे किए हैं। गुवाहाटी पुलिस ने सुरक्षा और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए भी सभी व्यवस्था पूरी की है। रमणीकांत शर्मा आकाशवाणी समाचार गुहावाटी''
मुंबई में कल बड़ी संख्या में लोग कोकिलाबेन अस्पताल में दिवंगत हजारिका के अंतिम दर्शन के लिए एकत्र हुए।
................................
ईद-उल-अजहा आज देशभर में परंपरागत ढंग से मनायी जा रही है। दुबई और पश्चिम एशिया के कई भागों में ईद कल मनाई गई।बकरीद के अवसर पर विशेष नमाज अदा की जायेगी । हमारे लखनऊ संवाददाता ने खबर दी है कि पूरे उत्तर प्रेदश में ईद उल्लास से मनाई जा रही है।
नये कपड़ों में सजे-धजे मुसलिम समुदाय के लोग गले मिलकर एक दूसरे को बधाईयां देते देखे जा रहे हैं। नमाज+ के बाद जानवरों की कुर्बानी होगी। अधिकांश जिलों में कुर्बानी के लिए वध शालाओं में भी विशेष प्रबंध किए गए हैं। इस बीच मशहूर इस्लामी संस्था देवन्द ऊलूम ने मुसलमानों से उन राज्यों में गायों की कुर्बानी से परहेज करने को कहा है, जहां गौ हत्या प्रतिबंधित है। ऊलूम के कुलपति मौलाना अब्दुल कासिम नौराई ने कहा है कि कुर्बानी को लेकर ऊलूम द्वारा एक पुस्तक प्रकाशित की गई है। सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार लखनऊ।''
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और यूपीए अध्यक्ष ने ईद-उल-अजहा के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है। अपने संदेश में राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने कहा कि यह त्योहार राष्ट्रीय एकता और सद्भाव को मज+बूत करता है। उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने कहा कि ईद-उल-अजहा का त्योहार कुर्बानी के महत्व को उजागर करता है।प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा है कि यह त्यौहार त्याग की भावना के लिए प्रेरित करता है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने संदेश में कहा है कि ईद-उल-अजहा का त्यौहार पैगम्बर इब्राहिम की कुर्बानी का प्रतीक है। यह मानवता की सेवा और शांति के आदर्शो के प्रति हमारे विश्वास को मजबूत करता है।
................................
हज यात्रा के अंतिम चरण में कल मीना में जमारात में शैतान पर पत्थर फेंकने की रस्म शांति पूर्वक अदा हो गई। भारतीय हज यात्रियों सहित लाखों हज यात्रियों ने शैतान के प्रतीक तीन मीनारों पर पत्थर फैंके।हज यात्रा का अंतिम चरण मीणा में शैतान को पत्थरों से मारने के प्रतीकात्मक रस्म के रूप में शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न हो गया। सफेद लिबास में दुनिया भर से आए २५ लाख से ज्यादा लोगों ने जमारत में शैतान के प्रतीक तीन खम्बों पर पत्थर बरसाये। यह प्रक्रिया आज और कल तक जारी रहेगी। कुल मिलाकर भारतीय तीर्थ यात्रियों के लिए अब तक यह एक शांतिपूर्ण और सुरक्षित हज रहा है। साऊदी अरब के अधिकारियों ने हज को सुरक्षित और शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने के व्यापक इंतजाम किए। भारत का हज मिशन हज पर गए भारतीय नगरिकों के लिए काफी सक्रिय रहा। अतुल तिवारी आकासवाणी समाचार।''
................................
केंद्रीय पर्यटन मंत्री सुबोधकांत सहाय ने अयोध्या में विकास कार्यों के लिए दस करोड़ रूपये के एक पैकेज की घोषणा की है। श्री सहाय ने कहा कि मंदिरों वाले इस शहर को राष्ट्रीय और अतंर्राष्ट्रीय पर्यटन के नक्शे पर लाया जायेगा। फैजाबाद में एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गए, श्री सहाय ने पहली किस्त के रूप में पांच करोड़ रूपये जारी किये। इस धन का इस्तेमाल सरयू नदी के किनारे बने घाटों, सूर्य मंदिर और एक दरगाह की मरम्मत करने के लिए किया जायेगा। उन्होंने अयोध्या में ध्वनि और प्रकाश कार्यक्रम शुरू करने की बात भी कही, जिसमें अवध की ऐतिहासिक गंगा जमुनी तहजीब तथा फैजाबाद और अयोध्या के धार्मिक महत्त्व को दिखाया जायेगा।................................
गुजरात में प्रधानमंत्री की ग्राम सड़क योजना की बदौलत, एक हजार पांच सौ मछुआरों और नमक बनाने वाले श्रमिकों का जीवन बदल गया है। हमारे भुज संवाददाता ने खबर दी है कि समुद्र तट के किनारे बनी इस ग्रामीण सड़क के कारण इलाके की अर्थव्यवस्था में जबरदस्त सुधार आया है।सीमावर्ती कच्छ जिले के तटीय गांव संघड़ के मछुआरों एवं नमक उत्पादनों में जुड़े गरीब परिवारों के बच्चे अब स्कूल जाने लगे हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनायी गई ग्यारह किलोमीटर लम्बी पक्की सड़क से अब नमक और मछलियों के परिवहन में तेजी आयी है, जिससे अच्छी आमदनी के कारण यहां के स्थानीय लोगों का रहन-सहन और सुधर गया है। ४५ हजार किलो वर्ग के किलोमीटर में फैले देश का दूसरा सबसे बड़ा जिला कच्छ में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत प्राय सभी छोटे गांव को पक्की सड़क के साथ जोड़ दिया गया है। आकाशवाणी समाचार के लिए भूज कच्छ से शैलेश व्यास।''
................................
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग द्वारा आज प्रसारित किए जाने वाले कार्यक्रम ÷पब्लिक स्पीक' का विषय है : नागरिक शिकायत निवारण विधेयक का प्रारूप यानी ब्पजप्रमदश्े तपहीज जव हतपमअंदबम तमकतमेंस इपससण्यह कार्यक्रम एफ एम गोल्ड पर रात साढे+ नौ बजे से प्रसारित किया जाएगा। श्रोता टेलीफोन नम्बर :०११ - २ ३ ३ १ ४ ४ ४ ४ पर सवाल पूछ सकते हैं। यह कार्यक्रम दूरदर्शन डीटीएच-डीडी डायरेक्ट प्लस पर भी उपलब्ध रहेगा।
................................
भारत के साथ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन आज वेस्टइंडीज पांच विकेट पर २५६ रन के स्कोर से आगे खेलेगा। नई दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे मैच के पहले दिन खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल १११ और कार्लटन बॉ १९ रन पर खेल रहे थे। चन्द्रपॉल ने भारत के खिलाफ सातवां और अपने जीवन का २४वां शतक बनाया। सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट ने ६३ रन का शानदार योगदान दिया।इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। प्रज्ञान ओझा ने ३ और रविचन्द्रन अश्विन ने २ विकेट लिए।
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कल सैयद किरमानी को पीछे छोड़ते हुए विकेट के पीछे सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को आउट करने वाले भारतीय विकेट कीपर बन गए।
................................
पंजाब में विश्वकप कबड्डी टूर्नामेंट में भारत और कनाडा ने जीत का सिलसिला जारी रखा हुआ है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को और कनाडा ने ब्रिटेन को पराजित किया। भारत और कनाडा की यह लगातार तीसरी जीत है। संगरूर में पूल ए के मैच में जर्मनी ने नेपाल को हराया।................................
वेनेजुएला की ईवान लूनासोल सारकोस कोलीमेनारेज को इस वर्ष का मिस वर्ल्ड चुना गया है। लंदन में कल समारोह में फिलीपीन्स की ग्विन्डोलीन गाई सैन्ड्रीन रूआयस दूसरे नम्बर पर रहीं। प्यूर्तोरिको की अमान्दा विक्तोरिया विलानोवा पेरेज तीसरे पर स्थान पर रहीं है।................................
समाचार पत्रों से पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का ये बयान कि कुडनकुलम संयंत्र भूकंप और सुनामी से सुरक्षित है को जनसत्ता ने पहली खबर बनाया है। दैनिक ट्रिब्यून ने ब्लॉक में लिखा है कुडनकुलम संयंत्र की सुरक्षा आशंकाएं खारिज।
देशबंधु की पहली खबर है-फर्जीवाड़ा रोकने के लिए आरबीआई की पहल, तीन महीने तक वैध होगा चेक। हरिभूमि ने इसे सुर्खी दी है चेक, ड्राट की उम्र हुई आधी।
जनसत्ता की खबर है पेट्रोल के दाम पर प्रधानमंत्री से कल मिलेंगे तृणमूल सांसद। हिन्दुस्तान के अनुसार आपकी जेब से फल-फूल रही हैं तेल कंपनियां, वहीं बिजनेस भास्कर की पहली खबर है- रसोई घरों में मचेगा हड़कंप, अखबार के अनुसार गैस सिलेंडरों की आपूर्ति थाम कर घाटा कम करने के मूड में है कंपनियां।
हरिभूमि की खबर है -डीम्ड विश्वविद्यालयों को झटका, ४४ संस्थानों पर कारवाई का रास्ता हुआ आसान। इस फैसले से देशभर में दो लाख से ज्यादा छात्र प्रभावित होंगे। नवभारत टाइम्स के अनुसार ४४ डीम्ड यूनिवर्सिटी पर खतरा बढ़ा। जनसत्ता के शब्द है-निजी क्षेत्र के ४४ डीम्ड विश्वविद्यालयों ने जरूरी मानकों का पालन नहीं किया।
नवभारत टाइम्स के बॉटम स्प्रेड की यह खबर ध्यान खींचती है कि सारे लू के एक ही टीके का ट्रायल कामयाब। अखबार लिखता है बर्ड लू से स्वाइन लू तक को रोकने वाला वैक्सीन तीन से पांच साल तक आएगा। हिन्दुस्तान का शीर्षक है -एक टीका करेगा हर लू की छुट्टी।
हथियार बेचने के लिए अमरीका के भारत पर डोरे डालकर आर्थिक दशा को सुधारने की कोशिश- इस खबर को देशबंधु ने प्रमुखता से प्रकाशित करते हुए बताया है कि दुनिया के सबसे बड़े रक्षा सौदे से भारत के इनकार के बाद अमेरीका ने भारत को कई आकर्षक पेशकश की है।
दिल्ली से अलवर तक प्रस्तावित हाई स्पीड रेल कॉरीडोर परियोजना को सैद्वांतिक रूप से मंजूरी मिलने पर राजस्थान पत्रिका की सुर्खी है-दिल्ली से अलवर ११७ मिनट में। नवभारत टाइम्स ने इसे पहली खबर बनाते हुए लिखा है-हाई स्पीड आगे बढ़ी, कई रेड सिग्नल बाकी।
7th November, 2011
THE HEADLINES:
- The Prime Minister of Greece George Papandreou decides to resign; National Unity Government to be formed to save the country from bankruptcy.
- Former President A P J Abdul Kalam says he is fully satisfied with safety measures at Koodankulam Nuclear Power Plant in Tamil Nadu.
- Dada Saheb Phalke award Bhupen Hazarika's body to be flown to Guwahati today; cremation with full state honours tomorrow.
- Id-ul-Zuha being celebrated throughout the country today.
- The West Indies to resume overnight score of 256 for five against India in the first Cricket Test at the Feroze Shah Kotla Stadium in Delhi.
<><><>
Political leaders in Greece have clinched a historic deal to form a national unity government to haul the debt-ridden country and the eurozone, back from the brink of disaster. Prime Minister George Papandreou agreed to step down yesterday, removing a key stumbling block which had held up an accord. In a statement, the Greek President's office said, an agreement has been reached to form a new government to immediately lead the country to elections after ratifying the decisions taken by the European Council. The statement said, Mr Papandreou has already stated that he will not lead the new government.
<><><>
Former President A P J Abdul Kalam has said he is fully satisfied with the safety measures incorporated in the mega Koodankulam Nuclear Power Project in Tamil Nadu. Speaking to reporters after inspecting the Indo-Russian joint venture at Koodankulam yesterday, Mr. Kalam said this reactor will be safe for all the people around the plant.
Both these things I am very satisfied, the both safety system unique system for Koodankulam Nuclear Power Centre. Reactor itself it's that type of thickness, what they put is, so heavy ,so it will contain any radiation . From all aspects, the people who are inside working and the people who are outside working it will be radiation free nuclear -power plant.
Minister of State in the Prime Minister's Office, V. Narayanasamy said the plant is one of the safest in the country. Speaking to reporters on the sidelines of a function in New Delhi, he said, all features of the safety measure have been taken care of.
"Infact all the features of safety measures have been taken care of. We have got 4 layers safety measures for the Koodankulam Nuclear Power Project. Infact we have been telling for time and again that we will have to keep what ever the system that is available there, especially our nuclear reactors in a cool position whatever be the circumstances."
Mr. Narayanasamy said the government will ensure that all possible safety measures are followed as it is greatly concerned about the safety of people living around the plant. He also said that the Prime Minister has already constituted committee of experts which is going through all the safety aspects of the Nuclear Power Plant.
<><><>
Union Tourism Minister Subodh Kant Sahay has announced a 10-crore rupee package for development works in Ayodhya, in Uttar Pradesh with a promise to bring the temple town on national and international maps. Mr. Sahay, who was in Faizabad to attend a programme, yesterday released five crore rupees as the first instalment. The money will be utilised for renovation of Ghats on the banks of the river Saryu, Surya temple and a dargah.
<><><>
The body of legendary singer and composer Bhupen Hazarika will be flown to Guwahati in Assam today. Elaborate arrangements are being made in the city to perform the last rights of the Dada Saheb Phalke awardee who passed away at a Mumbai hospital on Saturday. Our correspondent reports that he will be cremated with full state honours tomorrow.
The body of the music legend, Asom Ratna Dr. Bhupen Hazarika would be first brought to his ancestral home at Nizarapar in Guwahati and then taken to the historic Judges Field for his fans and well-wishers to pay their tributes and respect. The State-level funeral is planned tomorrow at Sankardev Park on the bank of the river Brahmaputra. People came out in the streets singing his popular historic songs and holding street corner prayer meetings." Ramani Kanta Sharma, AIR News, Guwahati.
<><><>
The 48th General Assembly meeting of the Asia - Pacific Broadcasting Union, ABU is being held in the national capital today. Media development and other issues related to Broadcasters will be taken up during the meeting. Briefing reporters in New Delhi, acting President of the ABU, Datuk Ibrahim Yahaya said that the Union is a professional association of broadcasting organisations to facilitate the development of broadcasting in the Asia Pacific region.
It provides a forum for promoting the collective interests of televisions and radio broadcastors and engaged in activities to encourage regional and international cooperation between broadcastors.
<><><>
The festival of sacrifice - Id-ul-Zuha is being celebrated throughout the country today with traditional fervour and gaiety. In Uttar Pradesh, Eid ul Zuha namaz is being offered at different mosques and Eidgahs various parts of the state. More from our correspondent:
People from the Muslim community have started reaching at Mosques, Eidgah and Dargah to participate in the special prayer for peace and prosperity on this occasion. In most of the towns special arrangements have been made at slaughter houses for sacrifices of animals. Leading Islamic seminary Darul Uloom Deoband has appealed to Muslims to avoid cow slaughter in states where it has been banned to respect the sentiments of Hindus. Sunil Shukla AIR News Lucknow.
In Andhra Pradesh, elaborate arrangements have been made for special prayers at all important Idgahs in the state. In Hyderabad, besides others, the historic Mir-Alam Tank Idgah and also the Secunderabad Idgah have been specially decked up for the occasion. Muslims across the West Asia region celebrated Eid Al Adha yesterday with joy and festivities. The President, Vice-President, Prime Minister and the UPA Chairperson have greeted the people on the occasion.
<><><>
The final stage of the Haj pilgrimage, stone throwing at the devil passed off peacefully at Jamarat in Mina yesterday. More from our correspondent
Millions of pilgrims including Indians wearing white robes cast stones at three pillars in a symbolic renunciation of the devil. The stoning will continue today and tomorrow before Haj draws to a close. It has been a safe and peaceful Haj for the Indian pilgrims. The Indian Haj Mission made elaborate stay,medical and logistic arrangements for the visitng Indian pilgrims. Saudi authorities left no stone un turned to make it a successful Haj for 2.5 million from all over the world. Atul Tiwary, AIR News, Dubai.
<><><>
In Afghanistan, two suicide bombers targeted worshippers as they were leaving a mosque in northern Afghanistan yesterday with one blowing himself up and killing seven people including a police officer. At least 18 people were wounded in the blast. Authorities said the second would-be bomber was captured before he could set off his explosives.
<><><>
In fresh violence in Iraq, 10 people were killed in bomb blasts in the busy commercial area of Shurja in Central Baghdad. Three bomb explosions ripped through the busy market place in Shurja yesterday where people were shopping for the Eid festival.
<><><>
Security forces killed at least six people in central Syria as thousands of anti-government protesters called for the downfall of the Syrian regime yesterday. Activists said, the violence added to fears that a peace plan brokered by the Arab League last week was falling apart only days after Damascus agreed to halt its crackdown on the 7-month old uprising.
<><><>
Thai officials said yesterday that the death toll from Thailand's worst flooding in 50 years has reached 506. Officials said flood waters are threatening Bangkok's largest outdoor shopping zone, the famed Chatuchak market and the subway system and new evacuations are taking place in the city of 12 million.
<><><>
Miss Venezuela, Ivian Lunasol Sarcos Colmenares, was crowned the 2011 winner of the Miss World beauty pageant at a glittering final ceremony in London yesterday. Miss Philippines, Gwendoline Ruais, was named runner-up, while Miss Puerto Rico, Amanda Victoria Vilanova Perez, came third.
<><><>
The News Services Division of All India Radio in its weekly "PUBLIC SPEAK" programme will bring you a discussion tonight on "Citizen’s right to grievance redressal bill".
This can be heard on FM Gold Channel and additional frequencies from 9.30 p.m. Listeners can pose questions to experts sitting in our studios on telephone number: 2331-4444.
This programme is also available on Doordarshan DTH.
<><><>
In Gujarat, the lives of 1,500 fishermen and salt pan workers in Kutch district have changed, thanks to the Prime Minister's Gram Sadak Yojna. Our correspondent has filed this report
All small villages of Kutch, which is the second largest district in the country have been linked with asphalt roads under the Pradhanmantri Gram Sarak Yojana. The life of more than 1500 fishermen and salt pen workers of coastal sanghad village have upgraded with the construction of 11 kilometre long coastal road. The living standard of all remote and far flung villages in bordering district of Kutch have substantially improved after connected with good roads under Pradhanmantri Gram Sarak Yojana. Shailesh Vyas, AIR News, Bhuj.
<><><>
The West Indies will resume their overnight score of 256 for five against India in the first Cricket Test at the Feroze Shah Kotla Stadium in New Delhi on the second day today. An unbeaten 111 by Shivnarine Chanderpaul steered the visitors to 256 for five on day one of the match. It was Chandrapaul's seventh Test century against India and 24th overall. At stumps yesterday, Carlton Baugh was at the other end with 19 runs. Opener Kraigg Brathwaite had contributed a useful 63.
Pragyan Ojha bagged three wickets while Ravichandran Ashwin took two.
<><><>
India and Canada continued their winning streak by trouncing Australia and UK, while Germany crushed Nepal in Pool ‘A’ matches in the World Cup Kabaddi Tournament at Sangrur in Punjab, yesterday. In today’s fixtures, Spain will take on Sri Lanka, the USA will play against Argentina and Pakistan will clash with Italy.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
Former president A P J Abdul Kalam's mission to the Kudankulam Nuclear Power Plant in Tamil Nadu - amidst continuing agitation by the locals, appears on the front pages. The Times of India reports, 'The much anticipated visit of APJ Abdul Kalam failed to break the ice between the government and anti-plant protestors.
The other major story is of the Trinamool Congress Party looking to meet with the Prime Minister tomorrow, to discuss the recent hike in petrol price and for not being consulted on the matter.
On the Petrol price front, the Economic Times writes that state run oil retailers are preparing to cut petrol price by around 30-50 paise, for the first time since January 2009. "Government threatens oil companies, says it will snatch their freedom to determine prices' - writes the paper.
"Quantum jump in SC/ST officers in government jobs". The Indian Express reports that thanks to the policy of reservation, representation of Scheduled Castes and Scheduled Tribes in higher government jobs has shown an almost 20-fold jump.
The Asian Age writes- 'finally, good news on the health front. Quoting the journal of the US Centre for Disease Control, the paper says - only one case of polio has been reported in India so far this year, and if no wild polio virus is identified in 2012, India will be regarded as polio free'.
And Finally, the Hindustan Times reports that the Hindujas are set to move into the neighbourhood of Queen Elizabeth II in London, into a substantial property near the Buckingham Palace. Giving an impressive facade of the mansion that was commissioned by King George IV in the 1820s, the Times of India headlines "Hindujas' £100m palace near Buckingham".
०७/११/२०११
१४३०
मुख्य समाचार :१४३०
- ग्रीस में अस्थायी गठबंधन सरकार बनाने के लिए प्रधानमंत्री जॉर्ज पापेन्बू इस्तीफा देने पर सहमत। अगले साल फरवरी में चुनाव।
- प्रशिक्षित लोगों की कमी दूर करने के लिए एनीमेशन, गेमिंग और विजुअल इफैक्टस में कौशल विकास का राष्टैीय केन्द्र बनाया जाएगा।
- जाने-माने गायक और संगीतकार भूपेन हजारिका का पार्थिव शरीर गुवाहाटी पहुंचा। असम के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
- देशभर में ईद-उल-अजहा आज।
- आज राष्टैीय कैंसर जागरूकता दिवस। ब्रिटेन में भारतीय मूल के वैज्ञानिक का कैंसर उपचार में सफलता का दावा।
- वेस्टइंडीज के साथ पहले क्रिकेट टैस्ट के दूसरे दिन ताजा समाचार मिलने तक भारत के पहली पारी में ४ .विकेट पर १५१ रन।
------
ग्रीस में सोशलिस्ट प्रधानमंत्री जॉर्ज पॉपेन्द्रू और विपक्षी कंज+रवेटिव नेता एन्टोनिस समारस की यूरोज+ोन के वित्त मंत्रियों की बैठक से पहले नये कामचलास् प्रधानमंत्री और मंत्रिमंडल के चयन के लिए आज फिर बैठक हो रही है। यूरोज+ोन के वित्त मंत्री ग्रीस को ऋण संकट से उबारने के लिए ११ अरब डॉलर की अतिरिक्त सहायता जारी करने के बारे में फैसला करेंगे। ग्रीस में हुए ऐतिहासिक समझौते के अनुसार श्री पॉपेन्द्रू अस्थायी गठबंधन सरकार के पक्ष में अपना पद छोड़ रहे हैं। इस समझौते के अनुसार ग्रीस सरकारी नौकरियों और पेन्शनों में बहुत कटौती करेगा और करों के जरिये धन जुटायेगा। अस्थायी गठबंधन सरकार १९ फरवरी को होने वाले नये चुनावों तक सत्ता में रहेगी। श्री पॉपेन्दू्र नये गठबंधन सरकार का नेतृत्व नहीं करेंगे। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि वे अगला चुनाव लड़ेंगे या नहीं। ग्रीस सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि यह ग्रीस के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। प्रधानमंत्री देश को दिवालिया होने से बचाने के लिए सत्ता छोड़ने पर सहमत हो गये हैं लेकिन ग्रीस के बहुत से आम नागरिकों का कहना है कि वे बहुत त्याग कर चुके हैं। उनका कहना है कि नये चुनावों का कोई मतलब नहीं है।ग्रीस में उस समय राजनीतिक संकट पैदा हो गया था, जब प्रधानमंत्री पॉपेन्दू्र ने पिछले हफ्ते यह घोषणा की थी कि वे ग्रीस को सहायता देने के यूरोपीय संघ के फैसले पर जनमत संग्रह करायेंगे। उनके इस प्रस्ताव से ग्रीस और यूरोपीय संघ स्तब्ध रह गये थे। प्रधानमंत्री यूरोपीय संघ और अपनी खुद की सरकार के दबाव में जनमत संग्रह के फैसले से पीछे हट गये। यूरोपीय संघ के नेताओं ने ग्रीस से कहा है कि वे उसे संकट से उबारने की नई योजना को मंजूर करें और यूरोपीय संघ तथा अन्तर्राष्टैीय मुद्रा कोष के राहत पैकेज की शर्तों को लागू करें।
------
पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने कल ३१ प्रतिबंधित उग्रवादी और आतंकवादी गुटों की नई सूची जारी की है लेकिन इसमें लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख संगठन जमात-उद-दावा का नाम शामिल नहीं है। इसी संगठन ने २००८ में मुंबई में हमले किये थे जिनमें १६६ लोग मारे गए थे।संयुक्त राष्टै सुरक्षा परिषद ने जमात-उद-दावा को लश्कर-ए-तैयबा का प्रमुख संगठन घोषित किया था। मुंबई हमलों के बाद पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक जैसे नेताओं ने जोर देकर कहा था कि जमात-उद-दावा पर प्रतिबंध लगाया गया है। लेकिन २००९ में लाहौर उच्च न्यायालय में सुनवाई के दौरान कानूनी मामलों के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह माना था कि प्रतिबंध के बारे में कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है।
------
उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में आज एक आत्मघाती हमलावर ने मैदान के बाहर अपने को उड़ा दिया जिसमें पूर्व मेयर हनीफ जादून और उनके अंगरक्षक की मौत हो गई तथा सात अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस का कहना है कि ईद-उल-अजहा की नमाज अदा करने के बाद, जब हनीफ जादून वापस लौट रहे थे तभी ये हमला हो गया। घायलों में जादून का बेटा भी है। किसी गुट ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।------
नाइजीरिया में अमरीकी दूतावास ने हमलों की चेतावनी दी है। कुछ दिन पहले उत्तरी नाइजीरिया में भड़की हिंसा में सौ से अधिक लोग मारे गये थे। दूतावास के अनुसार उसे सूचना मिली है कि ईद की छुट्टी के दौरान कट्टर गुट बोको हरमराजधानी अबुजा के होटलों और अन्य स्थानों में हमले कर सकता है। दूतावास की वेब साइट में उपलब्ध जानकारी में कहा गया है कि हमलों की आशंका वाले कई होटलों में अक्सर राजनयिक, नेता और विदेशी लोग ठहरते हैं। पिछले अगस्त महीने में बोको हरम ने अबुजा स्थित संयुक्त राष्टै कार्यालय पर हमले की जिम्मेदार ली थी जिसमें एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।
------
ओमान में बचाव दल ने समुब में डूबे एमएसवी शिवसागर जहाज के चार कर्मियों के शव निकाल लिए हैं। छह अन्य कर्मियों को बचा लिया गया है। यह जहाज दोफार में सादाह तट के निकट शनिवार को डूब गया था। लापता पांच कर्मियों का पता लगाने का अभियान जारी था। ओमान के तटरक्षक गार्ड और नौसेना के जहाज ने छह लोगों को बचाया।------
मिस्र में लाल सागर के हरघादा पर्यटन स्थल में कल शाम एक बस के पलट जाने से हंगरी के ११ पर्यटक मारे गए और २७ अन्य घायल हो गये। मिस्र की सरकारी समाचार एजेंसी मीना के अनुसार ये पर्यटक हरघादा हवाई अड्डे की ओर जा रहे थे कि तभी एक मोड़ पर चालक से वाहन का नियंत्रण गड़बड़ा गया और यह दुर्घटना हो गई।------
अमरीका के रक्षा मंत्री लियोन पनेटा ने अगले एक दशक में रक्षा बजट में ४५० अरब डालर की कटौती की योजना पेश की है। न्यूयार्क टाईम्स अखबार के अनुसार श्री पनेटा उन क्षेत्रों में भी कटौती का प्रस्ताव रख रहे हैं जिन्हें इससे सुरक्षित समझा जाता था। पनेटा न केवल हथियारों की खरीद में कटौती करना चाहते हैं बल्कि सैनिकों की संख्या घटाने के पक्ष में भी हैं। दस वर्ष पहले ११ सितम्बर के हादसे के बाद अमरीका के रक्षा बजट में दोगुनी बढ़ोतरी हुई है और रक्षा बजट इस समय सात सौ अरब डालर प्रति वर्ष है।------
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में अधिकारियों ने कुछ और लोगों को बाढ़ से बचाकर सुरक्षित स्थानों में लाने के आदेश दिये हैं। इसकी वजह यह है कि देश के उत्तरी क्षेत्र से बाढ़ का पानी अब शहर के बाहरी भागों पर पहुंचने लगा है। बैंकॉक जिले के एक तिहाई से अधिक हिस्से से लोगों को पूरे तौर पर या आंशिक रूप से हटाया जा रहा है जबकि पानी इस क्षेत्र में फैलता जा रहा है। राजधानी के उत्तर में जो सूबे बाढ़ के पानी की चपेट में है वहां से बड़ी मात्रा में पानी निकाला गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि कम से कम अगले दो हफ्तों तक कई इलाके पानी में डूबे रहेंगे।इस बीच थाईलैंड की बाढ़ से मरने वालों की संख्या ५०६ तक पहुंच गई है और यह पिछले पचास वर्षों की सबसे भंयकर बाढ़ है।
------
इजराइल में सरकारी क्षेत्र के कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी है। इसकी वहज से अस्पताल और सरकारी दफ्तर बंद हो गए हैं। मुख्य अंतर्राष्टैीय हवाई अड्डे सहित परिवहन व्यवस्था पर भी इसका असर पड़ा है। हजारों कर्मचारियों के मुख्य संगठन हिस्टाडैट यूनियन की मांग है कि जो सफाईकर्मी, सुरक्षाकर्मी और रखरखाव के काम में लगे हुए लोग सार्वजनिक क्षेत्र में ठेके पर नियुक्त हैं उनको सीधे-सीधे रोजगार पर लगाया जाये।------
नेपाल में आज सवेरे एक बस और टेम्पो में टक्कर से छह लोगों की मौत हो गई और १२ अन्य व्यक्ति घायल हो गए। यह दुर्घटना सीमावर्ती सुनसारी जिले के मधेश में पूर्वी-पश्चिमी राजमार्ग पर हुई। खबरों के अनुसार बिराट नगर से गईघाट जाती हुई बस टेम्पो से टक्करा गई। ये टेम्पो इनारूआ से ईटाहारी जा रहा था।------
सूचना और प्रसारण सचिव उदय कुमार वर्मा ने कहा है कि इंटरनेट पर एनीमेशन, गेमिंग और विजुअल इफैक्टस में कौशल विकास का एक राष्टैीय केन्द्र स्थापित किया जा रहा है ताकि इस में प्रशिक्षित लोगों की कमी दूर की जा सके। उन्होंने कहा कि इस केन्द्र में उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। श्री वर्मा ने कहा कि क्षमता विकास, खासतौर पर मीडिया और मनोरंजन के क्षेत्र में क्षमता विकास किसी भी सरकार के लिए मुख्य चुनौती है।सरकार लगातार विविध डिजीटल वितरण प्लेटफॉर्म को प्रोत्साहन देती रही है ताकि विभिन्न प्रकार से रचनात्मक सामग्री उपलब्ध कराने और दर्शक को विस्तृत विकल्प देने के दोहरों उद्देश्यों को पूरा किया जा सके। २००१ में डीअीएच नीति के आने, ४ मेटैों तक उसकी पहुंच और हाल में उससे संबंधित नीति बनाने से इस क्षेत्र में जोरदार विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
श्री उदय वर्मा नई दिल्ली में एशिया-प्रशांत प्रसारण यूनियन की महासभा की ४८वीं बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में क्षमता निर्माण,टैक्नॉलोजी और कार्यक्रमों की विषय- वस्तु को लेकर भारत इस संगठन के लिए काफी योजदान कर सकता है।
उन्होंने ये भी कहा कि यूनियन को एक विश्व स्तरीय प्रसारण और प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित करने के बारे में गंभीरता से विचार करना चाहिए। श्री वर्मा ने कहा कि यह केन्द्र भारत में होना चाहिए और सरकार इसके लिए सभी संभव सहायता देगी।
प्रसार भारती की अध्यक्ष मृणाल पाण्डे ने कहा कि यह निगम अपने नेटवर्क के विकास कार्य में जुटा हुआ है ताकि देश की सारी आबादी तक इसकी पहुंच हो सके। उन्होंने कहा कि रेडियो की पहुंच ९९ प्रतिशत आबादी तक हो चुकी है और टेलीविजन सबसे बड़ा नेटवर्क है जो ९३ प्रतिशत जनसंख्या को अपने कार्यक्रम उपलब्ध करा रहा है। श्रीमती पाण्डे ने कहा कि रेडियो प्रसारण के क्षेत्र में एफ एम बड़ा लोकप्रिय होता जा रहा है, इसलिए प्रसार भारती निगम ढाई सौ और केन्द्रों में एफ एम रेडियो शुरू करने की दिशा में काम कर रहा है।
३०८ एफ एम टैांसमिटर या तो तैयार हैं या चालू किए जाने हैं अथवा हासिल होने या लगाए जाने है। हम २५० और जगहों पर एफ एम स्टेशन बनाने की सोच रहे हैं।
एशिया-प्रशांत प्रसारण यूनियन के कार्यवाहक अध्यक्ष दातुक इब्राहिम याहाया ने सुनामी, भूकंप और बाढ़ जैसी अपदाओं के समय इस संगठन की भूमिका पर प्रकाश डाला।
------
उच्च स्तरीय सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जातियों का प्रतिनिधित्व पिछले ४५ वर्षों में करीब आठ गुना बढ़ा है, जबकि अनुसूचित जनजातियों के प्रतिनिधित्व में लगभग २० गुना वृद्धि हुई है। अधिकारिक सूत्रों ने कहा है कि सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जातियों के ग्रुप-ए के अधिकारियों की संख्या १९६५ में एक दशमलव छह-चार प्रतिशत थी जो जनवरी २००८ में बढ़कर साढे १२ प्रतिशत हो गई। इसी तरह अनुसूचित जनजातियों के अधिकारियों की संख्या १९६५ में शून्य दशमलव दो-सात से बढ़कर २००८ में चार दशमलव नौ तक पहुंच गई। ये आंकड़े सरकारी ब्रोशर में दिखाये गये हैं।निचले स्तर की सरकारी नौकरियों में ऐसी वृद्धि देखने को मिली है। पहली जनवरी १९६५ को अनुसूचित जातियों के कर्मचारियों का प्रतिशत १३ दशमलव एक-सात था, जो बढ़कर १७ दशमलव पांच-एक प्रतिशत हो गया। इसी तरह अनुसूचित जनजातियों के कर्मचारियों की संख्या भी इसी अवधि में दो दशमलव दो-पांच प्रतिशत से बढ़कर छह दशमलव आठ-दो प्रतिशत हो गई। लेकिन राष्टैीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पी०. एल० पुनिया ने कहा है कि केन्द्र और राज्य दोनों की सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों में अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों का प्रतिशत बढ़ाने के लिए और कदम उठाये जाने की जरूरत है।
------
ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश चाहते हैं कि महात्मा गांधी राष्टैीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना-मनरेगा के तहत दिया जाने वाला वेतन विभिन्न राज्यों में कृषि मजदूरों के लिए निर्धारित न्यूनतम वेतन के बराबर हो। उन्होंने इस बारे में वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी के साथ जल्द ही विचार-विमर्श करने की पेशकश की है। इस व्यवस्था से कई राज्यों में मनरेगा के अंतर्गत न्यूनतम वेतन में वृद्धि हो जायेगी। श्री रमेश ने इस सिलसिले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखा है। उन्होंने केन्द्र से अनुरोध किया है कि वह न्यूनतम वेतन कानून के अंतर्गत एक नयी श्रेणी बनाए ताकि वेतन दरों को लागू करने में मनरेगा के तहत काम करने वालों के साथ भेदभाव दूर हो सके। इस समय मनरेगा के अंतर्गत वेतन उपभोक्ता मूल्य सूचकांक से संबद्ध हैं।अपने पत्र में श्री रमेश ने कहा है कि छह राज्यों- आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, गोवा, मिजोरम और राजस्थान में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक कृषि मजदूरों के लिए अधिसूचित न्यूनतम वेतन से कम है। ग्रामीण विकास मंत्रालय का अनुमान है कि इन राज्यों में न्यूनतम कृषि मजदूरी के अनुरूप मनरेगा मजदूरी की राशि निर्धारित करने पर एक हजार करोड़ रूपये का अतिरिक्त खर्चा आएगा। ग्रामीण विकास मंत्री ने जो सिफारिश की वह श्रीमती सोनिया गांधी के नेतृत्व वाली राष्टैीय सलाहकार परिषद की राय के अनुरूप है।
------
कांग्रेस ने लोकपाल विधेयक के अन्तिम मसौदे को जल्द से जल्द मंजूर किये जाने की अपील की है। लोकपाल विधेयक संसद के मॉनसून सत्र में पेश किया गया था और बाद में इसे संसद की विधि और न्याय सम्बन्धी स्थायी समिति को भेज दिया गया। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी की अध्यक्षता वाली समिति ने मजबूत भ्रष्टाचार निरोधक विधेयक तैयार करने के लिए टीम अन्ना सहित विभिन्न पक्षों से कई दौर की बातचीत की है। कांग्रेस सूत्रों ने कहा है कि पार्टी के शीर्ष नेताओं ने समिति में पार्टी के सदस्यों को विधेयक के मसौदे को जल्द से जल्द मंजूर करने का निर्देश दिया है। पार्टी ने विपक्षी और अन्य दलों के सदस्यों से भी संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मसौदे को मंजूर करने का अनुरोध किया है।------
पूर्व राष्टैपति ए पी जे अब्दुल कलाम ने कहा है कि वे कुडमकुलम परमाणु र्स्जा संयंत्र में सुरक्षा के सभी उपायों से पूरी तरह संतुष्ट हैं। कल इस संयंत्र का जायजा लेने के बाद संवादाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि इसके आसपास के लोगों को इससे किसी प्रकार का खतरा नहीं है।मैं कुडनकुलम परमाणु र्स्जा संयंत्र में सुरक्षा उपायों से पूरी तरह संतुष्ट हूं। संयंत्र के अंदर और इसके बाहर सभी लोगों के लिए यह एक विकिरण से सुरक्षित परमाणु र्स्जा संयंत्र होगा।''
डॉक्टर कलाम ने कहा कि उन्होंने संयंत्र स्थल का यह दौरा एक वैज्ञानिक और प्रोद्योगिकविद होने के नाते किया है और संयंत्र की सुरक्ष व्यवस्था के बारे में वैज्ञानिकों से भी बातचीत की है।
उधर, सरकार ने भी कहा है कि तमिलनाडु में कुडनकुलम परमाणु र्स्जा संयंत्र पूरी तरह सुरक्षित है। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी नारायण सामी ने कहा है कि यह देश के सबसे सुरक्षित परमाणु संयंत्रों में से एक है।
------
जाने-माने गायक और संगीतकार भूपेन हजारिका का पार्थिव शरीर असम में गुवाहाटी पहुंच गया है। ब्रह्मपुत्र नदी के तट पर शंकरदेव पार्क में पूरे राजकीय सम्मान के साथ कल उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा। ८६ साल के डॉ० हजारिका का देहांत शनिवार को मुंबई के एक अस्पताल में हो गया था। असम सरकार ने उनके सम्मान में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। डॉक्टर भूपेन हजारिका के पार्थिव शरीर के एयरपोर्ट पहुंचते ही शोक का माहौल पैदा हुआ। एयरपोर्ट में बहुत देर से प्रतीक्षा की है। राज्यपाल जे वी पटनायक, मुख्यमंत्री तरूण गागई उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों और आत्मीय कुटुम्भ ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पण कर श्रद्धांजलि दी है। बाद में फूलों से सजाए एक विशेष वाहन से उनके शव शंकरदेव पार्क के पैतृक गृह तक लाए गए। कल दिन के एक बजे के बाद गुवाहाटी के ब्रह्मापुत्र नदी के किनारे शंकरदेव उद्यान में उनके पार्थिक शरीर संस्कार किए जाएंगे। रमणीकांत शर्मा, आकाशवाणी समाचार, गुवाहाटी।
------
ईद-उल-अजहा आज देशभर में परंपरागत उल्लास के साथ मनायी जा रही है। इस अवसर पर विभिन्न मस्जिद ईदगाहों में विशेष नमाज अदा की गई।------
ईद-उल-जुहा की समूचे उत्तरप्रदेश में धूम है। विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में आज सुबह विशेष नमाज+ अदा की गई। लखनस् की एशबाग मस्जिद में सुबह नमाज+ अदा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए। शिया समुदाय के लोगों ने अससिफी मस्जिद में नमाज पढ़ी। आगरा में अन्य स्थानों के अलावा आज सुबह ताज महल परिसर में स्थित मस्जिद में नमाज अदा की गई। अयोध्या और फैज+ाबाद के विभिन्न ईदगाहों में भी ईद की विशेष नमाज+ पढ़ी गई। अलीगढ़ में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में बड़ी संख्या में शिक्षकों और विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय की जामा मस्दि में नमाज+ अदा की। नमाज+ के बाद लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी।------
मध्यप्रदेश में ईद-उल-जुहा हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है। हमारे भोपाल संवाददाता ने खबर दी है कि राज्यपाल रामनरेश यादव और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों को ईद की मुबारकबाद दी है।त्याग और बलिदान का पर्व ईद-उल-अजाह आज राजधानी भोपाल में भी परंपरागत धार्मिक उल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। ईद का मुख्य समागम ईदगाह में हुआ, जहां काजी ने ईद की विशेष नमाज अदा कराई। ऐतिहासिक ताजिक कई अन्य मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की गई, जिसके बाद मुस्लिम घरों में परंपरा के अनुसार कुर्बानी देने का सिलसिला शुरू हुआ। अन्य समुदायों के लोग अपने मुस्लिम भाईयों को ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं। शारिक नूर, आकाशवाणी समाचार, भोपाल।
------
मुम्बई में कुर्बानी का यह त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। हमारी संवाददाता ने बताया है कि मस्जिदों में बड़ी संख्या में लोगों ने ईद की नमाज अदा की और एक दूसरे को बधाई दी।मुंबई में आज बकरीद का पर्व परंपरागत उत्साह एवं हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। मदद और त्याग के इस पर्व के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की और एक दूसरे को मुबारकबाद भी दी। इसके अलावा सभी लोग नये कपड़े पहनकर, सगे संबंधियों के साथ मिलकर पकवानों का भी मजा ले रहे हैं। इस पर्व को पर्यावरण अनुकूल तरीके से मनाने के लिए मुंबई महानगर पालिका द्वारा विशेष इंतजाम भी किए गए हैं। स्वीटी कोठारी, आकाशवाणी समाचार, मुंबई।
------
आंध्रप्रदेश में हैदराबाद के ऐतिहासिक मीर आलम टैंक ईदगाह और सिकन्दराबाद ईदगाह में ईद उल अजहा की नमाज के लिए हजारों श्रद्धालु एकत्र हुए। ईदगाहों तक पहुंचने के लिए यातायात व्यवस्था सुचारू की गई है।------
जम्मू कश्मीर के विभिन्न इलाकों में आज सुबह से ही नये कपड़े पहनकर मुस्लिम लोग खुबसूरती से सजी ईदगाहों और मस्जिदों में ईद की नमाज अदा करने पहुंचे।------
इधर, राजधानी दिल्ली में आज सुबह जामा मस्जिद और फतेहपुरी मस्जिद में बड़ी संख्या में लोग ईद के मौके पर इकट्ठा हुए। दुबई और पश्चिम एशिया के कई भागों में ईद उल अजहा कल मनाई गई। राष्टैपति, उपराष्टैपति, प्रधानमंत्री और यूपीए अध्यक्ष ने ईद-उल-अजहा के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है। अपने संदेश में राष्टैपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने कहा कि यह त्योहार राष्टैीय एकता और सद्भाव को मज+बूत करता है और लोगों को मानव कल्याण के लिए कार्य करने की पे्ररणा देता है। उपराष्टैपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने कहा कि ईद-उल-अजहा का त्योहार कुर्बानी की विशेषताओं को उजागर करता है और कमजोर तबके के लोगों के प्रति प्रेम और सहानुभूति रखने की प्रेरणा देता है।प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा है कि यह त्यौहार त्याग की भावना के लिए प्रेरित करता है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने संदेश में कहा है कि ईद-उल-अजहा का त्यौहार पैगम्बर इब्राहिम की कुर्बानी का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह मानवता की सेवा और शांति के आदर्शो के प्रति हमारे विश्वास को मजबूत करता है।
------
देश में कैंसर, मौत का दूसरा सबसे बड़ा कारण होने के नाते एक बड़ी स्वास्थ्य चुनौती बन रहा है। इस गैर संचारी रोग को फैलने से रोकने के उद्देश्य से आज देशभर में राष्टैीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया जा रहा है।भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार देश में प्रति वर्ष १० लाख से अधिक कैंसर के मामले सामने आते हैं और ४ लाख से अधिक लोग तंबाकू का सेवन से कैंसर का एक प्रमुख कारण हैं और पुरूषों में ४५ प्रतिशत नए कैंसर के मामले तंबाकू सेवन के कारण ही होते हैं। महिलाओं में स्तन कैंसर के मामले सबसे अधिक है। विशेषज्ञों का मानना है कि स्वस्थ जीवन शैली, खाने पीने में फल और सब्जियों का अधिक सेवन और तंबाकू उत्पादों से दूर रहकर कैंसर होने के खतरे से बचा जा सकता है। अगर आरंभिक स्तर पर कैंसर की जांच हो जाए, तो इसे ठीक भी किया जा सकता है। इसलिए कैंसर से बचने के लिए डॉक्टर नियमित जांच कराने की सलाह देते हैं। आकाशवाणी समाचार के लिए दिल्ली से मैं सुमिता यादव।
------
भारतीय मूल के एक वैज्ञानिक के नेतृत्व वाले दल ने स्वस्थ कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाये बिना कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने का एक नया तरीका खोजा है। उनका दावा है कि इससे पेनक्रियाज+ या स्तन कैंसर जैसे सबसे गम्भीर कैंसर के इलाज का रास्ता खुल सकता है। ब्रिटेन के नॉटिंघम विश्वविद्यालय के डॉक्टर श्रीनिवासन मधुसूदन और उनके सहयोगियों ने ये सफलता प्राप्त करने का दावा किया है।------
सरकार ने बड़े पैमाने पर खसरा निरोधक अभियान शुरू किया है ताकि इस बीमारी से हर साल बड़ी संख्या में होने वाली मौतों को रोका जा सके। आशा है कि अभियान के अंतर्गत १३ करोड़ से अधिक बच्चों को खसरे के टीके लगाए जाएंगे, भले ही उन्हें पहले भी टीके लगाए जा चुके हों। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार दस साल की आयु तक के प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के बीच टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा। इसे पहले ही असम, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश सहित १४ राज्यों में शुरू कर दिया गया है।------
दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में वेस्टइंडीज के साथ पहले क्रिकेट टैस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने ताजा समाचार मिलने तक अपनी पहली पारी में ७ विकेट पर विकेट पर १५४ रन बना लिये हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में ३०४ रन बनाकर आउट हो गई। शिव नारायण चन्द्रपॉल ने सबसे अधिक ११८ और क्रेग ब्रेथवेट ने ६३ रन बनाये। चन्द्रपॉल का टैस्ट क्रिकेट में यह २४वां और भारत के खिलाफ सातवां शतक है। भारत के प्रज्ञान ओझा सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने ७२ रन देकर छह विकेट लिये।------
उत्तराखंड में गैरकानूनी तौर पर लिंग निर्धारण तकनीकों को रोकने के लिए बनाए गए पी सी पी एन डी टी कानून से संबंधित राज्य सलाहकार बोर्ड ने एक वेबसाइट शुरू करने का फैसला किया है जिसके जरिए अल्टैासाउंड केन्द्रों के बारे में ऑनलाइन सूचना उपलब्ध कराई जाएगी।राज्य में लिंकानुपात की गिरावट को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रदेश सरकार को विभिन्न अल्टैासाउंड केंद्रों पर किए जाने वाले अल्टैासांउड की जानकारी ऑनलाइन करने को कहा है। जिसके अंतर्गत राज्य के सभी अल्टैासाउंड केद्र वहां किए जाने वाले परिषद की विस्तृत जानकारी देंगे। फॉर्म एफ नाम से भरे जाने वाले शपथ में मरीज के बारे में विस्तृत जानकारी विवरण दर्ज होगा। उनका मानना है कि इससे अवैध रूप से परिषद को रोकने में मदद मिलेगी। राज्य में पिछली जनगणना के आंकड़े के अनुसार प्रति एक हजार पुरूष पर महिलाओं की संख्या महज ८८६ है। राघवेश पांडे, आकाशवाणी समाचार, देहरादून।
------
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग द्वारा आज प्रसारित किए जाने वाले कार्यत्म ÷पब्लिक स्पीक' का विषय है : नागरिक शिकायत निवारण विधेयक का प्रारूप यानी ब्पजप्रमदश्े तपहीज जव हतपमअंदबम तमकतमेंस इपससण्यह कार्यत्म एफ एम गोल्ड पर रात साढे+ नौ बजे से प्रसारित किया जाएगा। श्रोता टेलीफोन नम्बर :०११ - २ ३ ३ १ ४ ४ ४ ४ पर सवाल पूछ सकते हैं। यह कार्यत्म दूरदर्शन डीटीएच-डीडी डायरेक्ट प्लस पर भी उपलब्ध रहेगा।
7th November, 2011
THE HEADLINES:
- Prime Minister of Greece George Papandreou agrees to step down paving way for formation of a short term coalition government; Election in Greece schedule for February next year.
- A National Centre for Excellence in Animation, Gaming and Visual Effects to be set up to meet the shortage of trained manpower.
- Body of legendary singer-composer Bhupen Hazarika reaches at Guwahati; Assam Governor and Chief Minister offer rich tributes
- Id-Ul-Zuha being celebrated with religious fervour and gaiety across the country.
- Today is National cancer awareness day; Indian origin scientist in UK claims a breakthrough in cancer treatment.
- India were 131 for 4 against West Indies in the first Cricket Test at the Feroze Shah Kotla stadium in Delhi.
{}<><><>{}
The Greek Socialist Prime Minister George Papandreou and conservative opposition leader Antonis Samaras are meeting again today to pick a new caretaker Prime Minister and Cabinet ahead of a eurozone Finance Ministers' meeting. The Finance Ministers will decide whether to release an additional 11 billion dollar in bailout funds. Following a historic deal, Mr. Papandreou is stepping down in favour of a short-term coalition government charged with approving a new European Union bailout. The deal requires Greece to raise taxes and make deeper cuts in government jobs and pensions. The coalition will last until new elections, scheduled for February 19. Mr. Papandreou will not lead the new coalition. It is not clear if he plans to run again next year. A Greek government spokesman said that it was a historic day for Greece, with the Prime Minister agreeing to give up power to possibly save the country from bankruptcy. But many ordinary Greeks, who say they have sacrificed enough, say new elections are meaningless. Greece's political crisis was set off by Mr. Papandreou's surprise announcement last week that he would put the terms of the EU deal for Greece to a referendum. The proposal shocked the country and stunned the EU. The Prime Minister backed down from that referendum plan under pressure from the EU and his own government. European leaders have called on Greece to approve the new bailout plan and implement the terms of last year's rescue package by the EU and International Monetary Fund.
{}<><><>{}
The Jamaat-ud-Dawah, JuD, a front organisation for Lashkar-e-Taiba, LeT, which carried out the 2008 Mumbai attacks, is not included in a new list of 31 banned extremist and terrorist groups released by Pakistan's Interior Ministry. The Interior Ministry released the list of banned organisations yesterday as part of efforts to bar such groups from collecting the hides of animals sacrificed during the Eid-ul-Azha festival. Hundreds of hides collected every year by members of the groups are sold to raise funds. Though the Lashkar-e-Taiba was included in the new list, the JuD was not on it. In the wake of the Mumbai attacks that killed 166 people, the UN Security Council had declared the JuD a front for the LeT. After the Mumbai attacks, Pakistani leaders like Interior Minister Rehman Malik insisted that the JuD had been banned. However, during a hearing in the Lahore High Court in 2009, a senior law officer admitted that no notification had been issued to ban the JuD.
{}<><><>{}
Information and Broadcasting Secretary, Uday Kumar Verma said that a National Centre for Excellence in Animation, Gaming and Visual Effects is being set up to meet the shortage of trained manpower in this sector. Mr. Verma said that the Centre will be a benchmark in providing quality training. He described capacity building as a major challenge for any government, especially in the media and entertainment domain.
S/B of Mural Verma
"Government has been contently promoting multiple digital distribution platforms to archive the twin objectives of enabling content craters to disseminate content from various platforms and provide a wider choice to viewers at the same time. Introduction of DTH policy in 2001 conditional accesses system to in 4 metros and introduction of its policy, recently have paved the way for an excellent growth in the sector."
Mr. Uday Verma was speaking at the 48th Asia Pacific Broadcasting Union, ABU General Assembly which began in New Delhi today. The Secretary said that India can offer a lot to ABU in terms of capacity building, technology and content creation in this area. He also said that ABU should seriously consider setting up a world class broadcasting and training centre located in India and assured all possible help from the government. Prasar Bharati Chairperson Mrinal Pandey while addressing the function, said that the Corporation is in the process of expanding its network to reach the entire population in the country. Ms. Pandey said, with FM emerging as a popular mode of Radio broadcasting, the Corporation is in the process of commissioning FM on 250 more stations apart from adding over 300 transmission centres.
S/B of Mural Pandy
"308 FM transmitters are either ready and awaiting commissioning or under procument or installation. We are also thinking of haring a full fledged FM station at 250 more places."
Acting President of ABU, Datuk Ibrahim Yahaya also highlighted its role during disasters like Tsunami, Earthquake and floods.
S/B of Datuk Ibrahim Yahaya
"Natural disaster that happen in this region we also witness a strong solidarity among nation in Asia and the pacific to support other nation at time of trouble. We forecasters will wait continue to try resilient than event into opportunities using thrash with quality contempt our viewers of accessible by the audience."
{}<><><>{}
The representation of Scheduled Castes in high-level government jobs, has increased nearly eight times in the last 45 years while the proportion of Scheduled Tribes has shown an almost 20-fold jumps. Official sources said that Group A Scheduled Cast officers in government jobs were 1.64 per cent at the beginning of 1965 and it has increased to 12.5 per cent in January, 2008. Similar, Scheduled Tribes in the government jobs increased from a meagre 0.27 per cent in 1965 to 4.9 per cent in 2008. These figures have been brought out in a government brochure. The reservation at lower level has had a similar impact. From 13.17 per cent on January 1, 1965, the share of Scheduled Castes has gone up to 17.51 per cent. The percentage of Scheduled Tribes is up from 2.25 per cent to 6.82 per cent in the same period. However, the Chairman of the National Commission for Scheduled Castes, P.L. Punia says, more steps need to be taken to increase the representation of Scheduled Castes and Scheduled Tribes in Public Sector Units, both Central as well as State.
S/B of P.L. Punia
"Who do not follow Govt. of India's instruction and who do not provide adequate representation to SC and ST, unless the adequate representation is provided to the percentage prescribed by Govt. of India which is the percentage of population in the country we cant think of equalization concept. so, it is necessary that adequate representation must be provided not only in the Govt. service , Central Govt. but also in the state Govt. in the central PSUs, in the state PSUs."
{}<><><>{}
Rural Development Minister Jairam Ramesh has sought an early discussion with the Finance Minister Pranab Mukherjee to bring the wages paid under Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Scheme, MNREGS, at par with the Minimum Wages applicable for agricultural labour in different states. This will increase the minimum wages under MNREGS in many states. Mr. Ramesh has written a letter to the Prime Minister Manmohan Singh in this regard. The Minister has urged the Centre to create a new category under the Minimum Wages Act, for resolving the conflict with the MNREGS in implementing the wage rates. At present, wages under MNREGS is linked to the consumer price index, CPI. In his letter, Mr. Ramesh has said that the CPI is less than the notified minimum wages for agricultural labour in six states of Andhra Pradesh, Karnataka, Kerala, Goa, Mizoram and Rajasthan.
{}<><><>{}
The body of the legendary singer, Dada Saheb Phalke awardee, Padma Bhusan Dr. Bhupen Hazarika has reached Guwahati in Assam, a shortwhile ago. Dr. Hazarika, 86, breathed his last at Kokilaben Dhirubhai Ambani Memorial Hospital in Mumbai on Saturday following multi-organ failure. Our Guwahati Correspondent reports that a large number of fans gathered at several specified spots of the city to pay homage to the music maestro when the body was taken to his native home from airport.
"An emotional scene prevailed as soon as Dr. Bhupen Hazarika’s body reached Borjhar airport from Mumbai by a Jet airways flight in Guwahati. The State Governor J. B. Patnaik, the Chief Minister Tarun Gogoi, his Cabinet colleagues, top Government officials and family members who were waiting to receive the body at airport, paid rich tributes to the Asom Ratna. Later, his body was escorted in a specially decorated vehicle to his ancestral house at Nizarapar in the city. Ramani Kanta Sharma, AIR News, Guwahati."
According to official sources, Dr. Hazarika’s body will be kept at his ancestral house for around three hours and later it will be taken to historic Judges Field where the body will be kept for public viewing and paying tributes till 12.00 noon tomorrow. Dr. Hazarika’s last rites will be performed with full State Honours tomorrow afternoon at Sankardev Park on the bank of the river Brahmaputra in the heart of the Guwahati city. Assam Government has declared a three-day State Mourning beginning yesterday and a holiday tomorrow as a mark of respect to the departed soul.
{}<><><>{}
Congress today called for the approval of final draft of the Lokpal Bill at the earliest. Lokpal Bill was introduced in Parliament in the Monsoon session and later referred to Parliamentary Standing Committee on Law and Justice. The Committed headed by Congress leader Abhishek Manu Singhvi has held several round of talks with various stake holders including Team Anna to finalize a strong anti- corruption Bill. Congress sources said that top party leadership has directed its members in the Committee to okay the draft soon. It has also urged the members from the Opposition and other parties to approve the draft before the Winter session of Parliament.
{}<><><>{}
Former President A P J Abdul Kalam has said he is fully satisfied with the safety measures incorporated in the mega Koodankulam Nuclear Power Project in Tamil Nadu. Speaking to reporters after inspecting the Indo-Russian joint venture at Koodankulam yesterday, Mr. Kalam said this reactor will be safe for all the people around the plant.
S/B of Kalam
Both these things I am very satisfied, the both safety system unique system for Koodankulam Nuclear Power Centre. Reactor itself it's that type of thickness, what they put is, so heavy ,so it will contain any radiation . From all aspects, the people who are inside working and the people who are outside working it will be radiation free nuclear -power plant.
{}<><><>{}
The festival of Eid-ul-Zuha is being celebrated with traditional fervour and gaiety across the country. In Jammu and Kashmir muslims wearing new clothes thronged beautifully decorated Eidgahs and Mosques from the morning to offer special Eid prayers throughout the state.
{}<><><>{}
In national capital Delhi, special Namaz was offered at different mosques across the city. Huge Eid congregations were witnessed at Jama Masjid and Fatehpuri mosque early in the morning. The mosques have been tastefully decorated for the occasion. Our Correspondent reports that elebroate security arrangements have been made in the city to prevent any untoward incident.
{}<><><>{}
In Madhya Pradesh, Id-Uz-Zuha is being celebrated with religious fervour and enthusiasm. Our Bhopal Correspondent reports that Governor Ram Naresh Yadav and Chief Minister Shivraj Singh Chouhan have extended their greetings to the people on this occasion.
Id Uz Zuha festival is being celebrated with usual religious fervour and gaiety in capital Bhopal . The main Id congregation was held at the Idgah where Shahar Qazi led the special Id prayer. The Id prayers were also held at various mosques including historical Tajul Masajid. This was followed by the traditional offering of Qurbani by the people at their houses. People of other communities are greeting their Muslim brethren on the occasion of Id Uz Zuha. Shariq Noor, AIR News, Bhopal.
{}<><><>{}
In Uttar Pradesh, special namazs were organised in different mosques and Eidgahs in the morning all over the state. Adequate security arrangements have also been made throughout the state. Huge gathering of people were seen at Aishbagh Mosque in Lucknow for Namaz in the morning while Shia community members have gathered at the Aasifi Mosque for Eid prayers. In Agra, besides many places, Namaz was also offered at the mosque situated on the premises of Taj Mahal this morning.
{}<><><>{}
Our Hyderabad correspondent has filed a report on Eid ul Zuha celebration in Andhra Pradesh.
Clad in new clothes, millions of devotees have taken part in the special prayers on the occasion of Eid ul Zuha held at Masjids and Idgahs across the state. In Hyderabad , the biggest congregation has been held at the historic Mir Alam Tank Idgah where over 2 lakh devotees offered special prayers. Historic Mecca Masjid near Charminar also witnessed a large gathering of Namajees some of whom took part in the prayers from the specially erected pandals outside as there was no space inside the masque. Discourses and religious speeches recalling the great sacrifice made by Prophet Ibrahim marked the day in the old city of Hyderabad . M S LAKSHMI/AIR NEWS/HYDERABAD
{}<><><>{}
The President Mrs. Pratibha Devisingh Patil, the Vice-President Mohd. Ansari, the Prime Minister Dr. Manmohan Singh and the UPA Chairperson Mrs. Sonia Gandhi have greeted the nation on the occasion Eid Ul Zuha.
{}<><><>{}
National Cancer Awareness day is being observed today. Several programmes are organised to mark the occasion. Being the second leading cause of death, cancer is emerging as a major health challenge in the country. A report ;
India Council of Medical Research reports that more than a million cancer cases are detected every year and nearly four lakh cancer related deaths are reported each year in the country. Cancer rates are expected to increase by nearly 50% by the 2020. Tobacco consumption is the leading cause of cancer and nearly 45 percent of the new cancer cases detected in males is due to tobacco abuse. In women, breast cancer is leading cancer site and the cases are expected to double by 2015. Cancer Foundation of India states that nearly two-thirds of cancer cases in India are life style related and thus can be prevented. Experts say that adopting a healthy lifestyle and increasing the intake of fruits and vegetables besides stopping the consumption of tobacco and alcohol can significantly reduce the risk of cancer. Also cancer is curable if detected at an early stage and doctors suggest regular health check ups to prevent the risk. Sumita Yadav, AIR News, Delhi.
An Indian origin scientist led team has discovered a radical way to knock out cancer cells and leave healthy ones unharmed. They claimed the finding could pave the way for new treatments for the most aggressive forms of the disease, such as pancreatic or breast cancer. Dr Srinivasan Madhusudan and colleagues at the University of Nottingham in U.K. said that blocking an enzyme which repairs genetic material in cells, enabled them to kill cancer cells containing faulty genes.
{}<><><>{}
A suicide bomber blew himself up outside a prayer ground in north-west Pakistan today, killing a political leader and his bodyguard and injuring seven others. Police said, the bomber struck as former mayor Hanif Jadoon was leaving the prayer ground after offering Eid-ul-Azha prayers. Jadoon's son was among the seven injured persons. The attack occurred as millions of people were celebrating the Eid-ul-Azha festival. No group claimed responsibility for the suicide bombing though such attacks are usually blamed on the Pakistani Taliban. Taliban suicide bombers have targeted Eid congregations in the past too.
{}<><><>{}
Japan's Coast Guard has arrested a Chinese fishing boat captain, whose vessel allegedly intruded into Japanese territorial waters. The incident happened at the country's western coast. A similar incident in September last year near disputed islands triggered the worst diplomatic spat between the two countries in years. Japanese Coast Guard say the Chinese boat tried to flee after being ordered to stop for inspection in the waters of Nagasaki prefecture. The Japanese patrol ship forced the Chinese fishing boat to stop and arrested her captain. The Japanese chief cabinet secretary said in Tokyo that he will be dealt with appropriately according to the country's law.
{}<><><>{}
The authorities in the Thai capital Bangkok have issued more evacuation orders as flood waters coming from the north of the country have reached the outskirts of the inner city. More than a third of Bangkok's districts are now subject to full or partial evacuation orders and still the water keeps coming. Billions of cubic metres of water are gradually draining away from inundated provinces, north of the capital passing through and around Bangkok enroute to the sea. Experts say that several areas will remain submerged for at least another two weeks. Officials said the flood waters are threatening Bangkok's largest outdoor shopping zone, the famed Chatuchak market and the subway system and new evacuations are taking place in the city of 12 million. Local authorities ordered evacuations in 10 of Bangkok's 50 districts and partial evacuations in at least five others. But many people have chosen to stay behind. Meanwhile, the death toll in Thailand's worst flooding in 50 years, has reached 506.
{}<><><>{}
Egyptian official news agency MENA says that eleven Hungarian tourists were killed and 27 others injured when their bus overturned in the Red Sea resort of Hurghada last evening. The accident took place at the entrance of Hurghada, 510 kilometers south-east of Egyptian capital Cairo. The tourists were on their way to the Hurghada airport when the driver lost control of the vehicle while negotiating a curve.
{}<><><>{}
Oil was higher in Asian trade today on hopes that Greece's plans to form a unity government would resolve the country's debt woes, analysts said. New York's main contract, light sweet crude for December delivery was 24 Cents higher at 94.50 US Dollars a barrel and Brent North Sea oil for December delivery advanced by 1 Dollar and 31 Cents to 113.28 US Dollars.
{}<><><>{}
India were 151 for the loss of FOUR wickets at tea in reply to West Indies' 304 runs on the second day of the first Cricket Test at Feroze Shah Kotla Stadium in New Delhi. Rahul Dravid on 18 and Yuvraj Singh 22 were at the crease when reports last came in. Tendulkar was given LBW out at the individual score of 7. Opener Sehwag made 55. Earlier, West Indies were all out for 304 in their first innings today. Shivnarine Chanderpaul with 118 and Opener Kraigg Brathwaite with 63, were the top scorers for the Windies. It was Chandrapaul's seventh Test century against India and 24th overall. For India, Pragyan Ohja took six wickets for 72 runs.
{}<><><>{}
The News Services Division of All India Radio in its weekly "PUBLIC SPEAK" programme will bring you a discussion tonight on "Citizen’s right to grievance redressal bill". This can be heard on FM Gold Channel and additional frequencies from 9.30 p.m. Listeners can ask questions to the experts sitting in our studios on telephone number: 2331-4444. This programme is also available on Doordarshan DTH.
{}<><><>{}
In Himachal Pradesh, a famous horse show was held as a part of the international Lavi fair in Rampur area of Shimla district. This year the fair attracted buyers from Punjab, Haryana, Uttarakhand and Uttar Pradesh. During the three-day event, hectic sale and purchase of horses of Chamurthi breed, kept the show grounds charged day and night.
{}<><><>{}
In Uttarakhand, the State Advisory Board on the PCPNDT Act to prevent illegal sex determination techniques, has decided to launch a website to make available online information about the ultrasound centres. Accoring to Director, National Rural Health Mission, Piyush Singh, State Government has received directives from the Centre to monitor all the ultrasound centres where sex determination tests are carried out illegally.
०७.११.२०११
२०४५
मुख्य समाचार२०४५
- अमरीका ने कहा-पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के लिए आतंकवादियों की ओर से गंभीर खतरा।
- पूर्व राष्टैपति अब्दुल कलाम का कुडनकुलम परमाणु बिजली संयंत्र योजना के आस-पास के क्षेत्र के विकास के लिए दो सौ करोड़ रुपये की कार्य योजना का सुझाव।
- केन्द्रीय सतर्कता आयोग अगले महीने राष्टैमंडल खेलों से जुड़ी परियोजनाओं के बारे में शिकायतों की जांच पूरी कर लेगा।
- उत्तरी भारत में भूकंप के हल्के झटके। जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं।
- ईद-उल-जुहा पर देश में धार्मिक हर्षोल्लास।
- दिल्ली में भारत के साथ पहले क्रिकेट टैस्ट मैच में दूसरे दिन वेस्टइंडीज ने कुल ११६ रन की बढ़त बनाई।
---
अमरीका ने कहा है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के लिए आतंकवादियों की ओर से गंभीर खतरा बना हुआ है। वह अपने परमाणु हथियारों की सुरक्षा व्यवस्था अब भी सुधार सकता है। अमरीकी दूतावास ने इस्लामाबाद में जारी बयान में कहा है कि पाकिस्तान सरकार को पूरी जानकारी है कि उस के परमाणु हथियारों को कितना बड़ा खतरा है, और उसने उनकी सुरक्षा को बहुत स्ंची प्राथमिकता दी है। दूतावास एक अमरीकी पत्रिका में छपी इस खबर के बारे में प्रतित्यिा व्यक्त कर रहा था कि पाकिस्तान में छिपे अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद पाकिस्तान में लंबे अर्से से चला आ रहा यह डर और पुख्ता हुआ है कि अमरीका उसके परमाणु हथियारों को नष्ट कर सकता है।---
अमरीका र्स्जा के क्षेत्र में स्वच्छ तकनीक के विकास में भारत के साथ सहयोग कर रहा है। इसके लिए एक अरब २५ करोड़ रूपए की लागत से संयुक्त रूप से अनुसंधान और विकास केंद्र की स्थापना की जा रही है। अमरीका, किसी भी अन्य देश के साथ इस प्रकार का सहयोग पहली बार कर रहा है। अंतर्राष्टैीय व्यापार विभाग के सहायक मंत्री फ्रैंसिस्को सान्चेज ने आज नई दिल्ली में भारतीय उद्योग परिसंघ-सीआईआई के कार्यत्म में ये बात कही।---
सीरिया ने अमरीका पर देश में हो रही हिंसा में सीधा हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया है। संयुक्त राष्टै को लिखे पत्र में सीरिया के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि उसे अमरीकी विदेश मंत्रालय के इस बयान से दुख हुआ है कि सीरिया के लोग अपने हथियार सरकारी अधिकारियों को न सौंपें। शुत्वार को सीरिया सरकार ने कहा था कि जो लोग एक हेते के भीतर अपने हथियार जमा करा देंगे उन्हें माफी दे दी जाएगी।सीरिया में हाल की हिंसक घटनाओं में मरने वालों की संख्या २३ हो गई है। अकेले होम्स शहर में ही १६ लोग मारे गए हैं। विपक्षी संगठन सीरियाई राष्टैीय परिषद ने होम्स को संकटग्रस्त क्षेत्र घोषित करते हुए नागरिकों के लिए अंतर्राष्टैीय संरक्षण की मांग की है। संयुक्त राष्टै का कहना है कि सीरिया में पिछले सात महीने से चल रहे आंदोलन और सरकारी दमन चत् में लगभग तीन हजार ंलोग मारे गए हैं।
---
ग्रीस में यूरोपीय संघ का सहायता पैकेज लागू करने के लिए प्रधानमंत्री जार्ज पापैन्द्रु और मुख्य विपक्षी दल के नेता के बीच गठबंधन सरकार बनाने के बारे में प्रारंभिक समझौता हो गया है। विपक्षी कंजरवेटिव नेता एन्टोनिस समारस और प्रधानमंत्री पापैन्दुु के बीच आज हुई बातचीत में ये सहमति हुई। राष्ट््रपति कार्यालय से जारी वक्तव्य में कहा गया है कि प्रारंभिक समझौते के तहत श्री पापैन्दु प्रधानमंत्री पद छोड़ देंगे। यूरो क्षेत्र के ऋण संकट से निपटने के लिए यूरोपीय संघ द्वारा दिए गए सहायता पैकेज को लागू करने के लिए श्री पापैन्दु ने गठबंधन सरकार बनाने का प्रस्ताव रखा था। समझौता हो जाने से ग्रीस में पैदा हुआ राजनीतिक संकट समाप्त हो जाने की उम्मीद है।-----
पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनखवा प्रांत में आज एक आत्मघाती आतंकवादी के बम विस्फोट में सत्ताधारी अवामी नेशनल पार्टी के नेता हनीफ जाडून मारे गए। इस हमले में उनका अंगरक्षक भी मारा गया। उनके पुत्र सहित सात लोग घायल हो गए। जब हनीफ जाडून ईद की नमाज अदा कर रहे थे, इस हमलावर ने खुद को धमाके से उड़ा दिया।पाकिस्तान सरकार ने ईद वाले दिन आतंकी हमले रोकने के लिए पूरे देश में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए थे। अभी तक किसी भी गुट ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
---
पूर्व राष्टैपति ए पी जे अब्दुल कलाम ने तमिलनाडु की कुडनकुलम परमाणु बिजली घर परियोजना के आस-पास के क्षेत्र के विकास के लिए दो अरब रूपये की कार्य योजना का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा है कि लोगों को परमाणु बिजली घर की सुरक्षा के बारे में जरा भी संदेह नहीं होना चाहिए।कल, परियोजना के दौरे के बाद तमिलनाडु सरकार को सौंपी अपनी अध्ययन रिपोर्ट में श्री कलाम ने विवादों में घिरी परियोजना की सुरक्षा की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि यह परमाणु परियोजना सभी पहलुओं से पूरी तरह से सुरक्षित है, लोगों को इस बारे में जरा भी शक नहीं होना चाहिए।
---
भारतीय जनता पार्टी ने सरकार से तमिलनाडु में कुडनकुलम परमाणु बिजली घर की सुरक्षा के बारे में लोगों को आश्वस्त करने का आग्रह किया है। पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने आज नई दिल्ली में पत्रकारों से कहा कि इस बिजली घर के बारे में सभी आशंकाएं दूर की जानी चाहिएं।---
केंद्रीय सतर्कता आयोग इस महीने के अंत तक राष्टैमंडल खेलों से जुड़ी परियोजनाओं के बारे में शिकायतों की जांच पूरी कर लेगा। सरकारी सूत्रों ने बताया है कि आयोग ने जांच के लिए विशेष रूप से गठित जांच दलों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं। हमारी संवाददाता ने बताया है कि आयोग जांच में प्रगति की मॉनीटरिंग करने के लिए सी बी आई और अन्य जांच एजेंसियों के साथ लगातार समीक्षा बैठकें कर रहा है।
कट-सुमिता यादव ४३ सै०
कॉमनवेल्थ खेलों के आयोजन में हुई गड़बड़ी की जांच में शिथिलता से नाराज केंद्रीय सतर्कता आयोग, सीवीसी ने इसे गति देने के उद्देश्य से इस विशेष सैल का गठन किया था। इस मामले की जांच के लिए प्रधानमंत्री ने पहले ही पूर्व कैब वी.के. शूगूल के नेतृत्व में एक बनाई उच्च स्तरीय कमेटी बनाई थी। कमेटी ने इससे जुड़े विभिन्न मामलों मं छह रिपोर्ट पेश की है। माना जा रहा है कि जिन सीवीसी इस मामले मे अपनी जांच से मंत्री समूह को अवगत कराएगा। अनियमितता के आरोप में इस समय कॉमनवेल्थ आयोजन समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी सहित कई अन्य अधिकारी तिहाड़ जेल में बंद है। सीवीसी पिछले वर्ष अक्तूबर में हुए कॉमनवेल्थ खेलों से जुुड़े ७१ प्रोजेक्ट में हुई गड़बड़ियों की जाचं कर रहा हैं आकाशवाणी समाचार के लिए विजय रैना के साथ मैं सुमिता यादव।
----
कांग्रेस ने पेटैोल की कीमतों में बढ़ोतरी के मामले में गठबंधन के सहयोगियों से किसी भी तरह की बातचीत की संभावना से इंकार किया है। कानून मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने आज नई दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि ये कीमतें पेटैोल के अंतर्राष्टैीय मूल्य के आधार पर तय की जाती हैं और सरकार का इससे कोई लेना-देना नहीं। प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह और तृणमूल कांग्रेस के सांसदों की कल प्रस्तावित बैठक के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए श्री खुर्शीद ने कहा कि उन्हें यह स्पष्ट कर दिया जायेगा कि तेल की कीमतों में वृद्धि करनी क्यों जरूरी थी।ममता जी की अपनी चिंता है और उसके सामने और भी लोगों की सोच है। अब तो इनका कहीं ने कहीं समन्वय निकालना तो जैसा मैंने कहा है कि चुनौती है और समन्वय निकलेगा।
-----
ईद-उल-अजहा आज पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। यह त्यौहार अल्लाह की इच्छा के अनुसार हजरत इब्राहिम द्वारा अपने पुत्र इस्माइल की कुर्बानी देने की याद में मनाया जाता है।दिल्ली सहित देश के विभिन्न शहरों और कस्बों में बड़ी संख्या में मुसलमानों ने मस्जिदों और ईदगाहों में ईद की नमाज अदा की। दिल्ली से हमारी संवाददाता ने बताया है कि ऐतिहासिक जामा मस्जिद और फतेहपुरी मस्जिद में लगभग दो लाख लोगों ने नमाज अदा की। मुंबई में बड़ी संख्या में मुसलमानों ने नमाज पढ़ी और एक-दूसरे को गले मिल कर बधाईयां दी।
हमारे भोपाल संवाददाता ने बताया है कि ईद की विशेष नमाज ईदगाह में अदा की गई।
शारिक नूर-२२ सै०
ईद का मुख्य समागम ईदगाह में हुआ, जहां काजी ने ईद की विशेष नमाज अदा कराई। ऐतिहासिक ताजिक -- कई अन्य मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की गई, जिसके बाद मुस्लिम घरों में परंपरा के अनुसार कुर्बानी देने का सिलसिला शुरू हुआ। अन्य समुदायों के लोग अपने मुस्लिम भाईयों को ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं। शारिक नूर, आकाशवाणी समाचार, भोपाल।
उत्तर प्रदेश में भी लोगों ने धार्मिक आस्था और उमंग के साथ ईद-उल-अजह का त्योहार मनाया।
कट-सलमान हैदर-२१ सै०
आज सुबह ईद की नमाज अदा करने के बाद लोग एक दूसरे से गले मिले और बधाईयों का आदान-प्रदान किया। शाम को कई स्थानों पर ईद मिलन के समारोहों के आयोजन भी हुए। आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इन समारोहों में राजनीतिक लोगों की उपस्थिति पहले के मुकाबले अधिक रही। हर जगह सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। सलमान हैदर आकाशवाणी समाचार गोरखपुर
हमारे हैदराबाद संवाददाता ने बताया है कि ऐतिहासिक मीर आलम टैंक ईदगाह में लगभग दो लाख लोगों ने नमाज अदा की। ऐतिहासिक मक्का-मस्जिद में बड़ी संख्या में लोग ईद की नमाज अदा करने के लिए इकट्ठा हुए थे।
जम्मू-कश्मीर में ईदगाहों और मस्जिदों को सुरूचिपूर्ण ढंग से सजाया गया था। जम्मू में मुख्य नमाज ईदगाह मैदान में अदा की। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि नियंत्रण रेखा पर भारत और पाकिस्तान की सेनाओं ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी।
कट-चन्द्रकांत शर्मा-२८ सै०
ईद अल अजहा के मौके पर भारत और पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों ने आज पूंछ जिले में दोनों देशों के सीमा पर मिठाईयों का आदान-प्रदान किया। भारतीय दल का जिसका नेत्त्व मेजर आर.के.सैन गुप्ता कर रहे थे। वास्तविक नियंत्रण रेखा पर......चंकद इलाके पर पाकिस्तानी फौज के अधिकारियों को मिठाईयों और फल दिए जिसके एवज में पाकिस्तानी सेना के तरफ से भी भारतीय सेना के लिए फल और मिठाईयां भेजी गई। आकाशवाणी समाचार के लिए जम्मू से मैं चंद्रकांत शर्मा।
देश के अन्य शहरों, कस्बों तथा गांवों में भी हर्षोल्लास के साथ ईद मनाई गई।
--
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने राज्य में नालागढ़ और रेणुका विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। रेणुका सीट से पूर्व विधायक डॉक्टर प्रेम सिंह के पुत्र विनय कुमार उम्मीदवार बनाए गए हैं। नालागढ़ से पार्टी ने लखविन्दर सिंह राणा को खड़ा किया है। मतदान ३० नवंबर को होगा।---
अफगानिस्तान के हिन्दुकुश इलाके में आज शाम भूकंप आया। इसे रिक्टर पैमाने पर पांच दशमलव पांच मापा गया। फिलहाल कहीं से किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।भारत में भी शाम लगभग साढ़े पांच बजे पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर तथा हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए। ये झटके कुछ सैकेण्ड तक रहे।
कट - शशांक
पहले त्किेट टेस्ट मैच के आज दूसरे दिन गेंदबाजों का दबादबा देखने को मिला और कुल १७ विकेट गिरे। स्पिन गेंदबाजों की मददगार कोटला की पिच पर वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में दो विकेट पर २१ रन बनाकर भारत पर ११६ रन की बढ़त हासिल कर ली है। आज सुबह वेस्टइंडीज ने अपनी कल की रन संख्या पांच विकेट पर २५६ रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम ३०४ रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत की ओर से प्रज्ञान ओझा ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए छह विकेट हासिल किये। इसके बाद वीरेन्द्र सहवाग और गौतम गंभीर की अच्छी शुरूआत के बावजूद भारत की पहली पारी २०९ रन पर सिमट गई। सहवाग ने सबसे अधिक ५५, राहुल द्रविड़ ने ५४ और गंभीर ने ४१ रन बनाए। आकाशवाणी समाचार के लिए मैं शशांक कुमार
प्रतियोगिता में कल पूल-ए में पटियाला में भारत का मुकाबला ब्रिटेन से, अफगानिस्तान का नेपाल से और ऑस्टैेलिया का सामना जर्मनी से होगा।
7th November, 2011
THE HEADLINES:
- Washington says, there are potential threats to Pakistan's atomic weapons from terrorists.
- Former President Abdul Kalam suggests 200 crore rupee plan to develop areas around Koodankulam nuclear project; says people should not have any doubt about its safety.
- DMK Chief Karunanidhi says, he supports UPA government on the petrol price hike issue.
- Mild tremors rock North India; no damage reported.
- Id-ul-Zuha celebrated with religious fervour and gaiety across the country and abroad.
- West Indies take vital first innings lead of 95 runs in the New Delhi test.
[]<><><>[]
Washington says, there are potential threats to Pakistan's atomic weapons from terrorists and Islamabad can still improve its nuclear security programmes. A statement issued by the US Embassy in Islamabad said, the Government of Pakistan is well aware of the range of potential threats to its nuclear arsenal and has given very high priority to securing its nuclear weapons. The Embassy was reacting to a report in an American journal, that the killing of Osama bin Laden at his Pakistani compound had reinforced Islamabad's longstanding fears that Washington could try to dismantle the country's nuclear arsenal.
[]<><><>[]
Former President APJ Abdul Kalam has suggested a 200 crore rupee action plan for development of the area around Koodankulam nuclear project saying that people should not have any doubt over the power plant's safety. In his study report submitted to the Tamilnadu Government, Kalam, who visited the site yesterday,vouched for the safety of the controversial project. He said, the project meets all the four safety aspects - nuclear criticality, radiation, thermal hydraulic and structural integrity safety.
S/B of Kalam
"Building two power plants of two thousand mega watt capacity, naturally many nations will like to compete. That is what I meant."
Dr. Kalam recommends construction of a four- lane highway connecting Koodankulam and villages 30 km around it with Madurai, Tirunelveli and Kanyakumari, a world-class hospital with over 500-beds, mobile medical facilities to locals and creation of 10,000 jobs to people in the radius of 30 to 60 km. Providing bank loans to youth with upto 25 per cent subsidy was another suggestion.
[]<><><>[]
BJP has urged the government to assure the people about the safety of the Kudankulam Nuclear Power Plant in Tamil Nadu. Briefing reporters in New Delhi today, party spokesman Prakash Javdekar said that all fears must be put to rest. He was replying to questions on former President Abdul Kalam declaring the plant as safe.
[]<><><>[]
DMK Chief M.Karunanidhi has supported UPA Government on the issue of petrol price increase. He said that his party up holds coalition Dharma and it will not come out of UPA. Answering a query, he expressed hope that his Daughter Kanimozhi will get justice in Delhi High Court in the 2 G spectrum scam case.
[]<><><>[]
Congress today ruled out any negotiation with the alliance partners on the hike in Petrol prices. Talking to reporters in New Delhi, Law Minister and senior Congress leader Salman Khurshid said that prices are decided in accordance with the international prices of petrol and government has nothing to do with it. Replying to the questions on the proposed meeting between the Prime Minister Dr. Manmohan Singh and Trinamool Congress MPs tomorrow, Khurshid said that imperativeness of the decision will be explained to Trinamool Congress president.
[]<><><>[]
The Supreme Court will examine a batch of Public Interest litigations challenging the ongoing separate Telangana state agitation in Andhra Pradesh. Normal life in the state has been paralysed over the agitation. A bench of justices G S Singhvi and Ranjana Prakash Desai asked petitioner P V Krishnaiah to furnish details of all the three petitions filed by him on the issue so that they could be tagged together for consideration, if necessary.
[]<><><>[]
The Central Vigilance Commission will complete its probe in the Commonwealth Games related projects by next month end. Official sources said, a directive has been issued by the Commission to the special cell set up to look into the games related projects exclusively. In an exclusive interview to AIR earlier this week, Central Vigilance Commissioner Pradeep Kumar said that the anti-corruption watchdog will intensify investigations against the officials involved in executing games related projects. More from our correspondent:
"The Commission formed the special cell as it was not happy with the pace of the probe in the projects and wanted to fast track it. Prime Minister also set up a high-level committee under the chairmanship of former CAG V.K. Shungloo to look into alleged bunglings. The Committee has submitted its six reports on different aspects of the probe. The Central Vigilance Commission is expected to share the outcome of the CWG investigations with the Group of Ministers constituted for the purpose. Organising Committee Chief Suresh Kalmadi and several other office bearers of the committee have been arrested in the case and are presently in Tihar Jail. Vijay Raina /AIR NewS/ Delhi."
[]<><><>[]
Tamil Nadu Chief Minister Jayalalitha has asked the Centre to take a strong stand against attacks on Tamilnadu Fisherman by Sri Lankan Navy. In a letter to Prime Minister Dr. Manmohan Singh she said that there had been over 22 incidents of attacks by Lankan authorities since May this year and six major ones during the past one month. She requested Dr. Singh to convey serious apprehension to Colombo through tough words and action.
[]<><><>[]
A moderate earthquake rocked Kashmir Valley, Punjab and Haryana today. But there are no reports of any loss of life or damage to property. People scrambled out of their homes in panic in the Valley as the quake, lasting a few seconds, struck at 1729 hours. Mild tremors were also felt in many parts of Punjab, Haryana and the Union Territory of Chandigarh. The epicentre of the quake was in southern Badakhshan province of Afghanistan, 280 kilometres northeast of capital of Kabul. The 5.5 magnitude quake rattled the Hindu Kush region of Afghanistan.
[]<><><>[]
Eid-ul-Zuha, the Festival of Sacrifice, was celebrated across the country and abroad with traditional fervour and gaiety. The world wide commemorates the willingness of Ibrahim to sacrifice his son Ishmael as an act of obedience to God. The festival comes a day after pilgrims conducting Haj, the annual pilgrimage to Mecca in Saudi Arabia, descend from Mount Arafat. In Delhi, thousands of devotees thronged the mosques across the city to offer prayers and hugged each other as an expression of brotherhood. In Mumbai, Muslims thronged mosques across the city to offer prayers and exchange pleasantries. In Madhya Pradesh, Id-Uz-Zuha was celebrated with religious fervour and enthusiasm. In Uttar Pradesh, special namaz were organised in different mosques and Eidgahs in the morning all over the state. Special namaz were also offered at different Eidgahs in Ayodhya and Faizabad. Our Correspondent reports that after Namaz people greeted each other and their friends of the Hindu community also.
"Special Nawaz was offered at Mosques and Eidgah. Later in the evening , the Eid Milan celebrations were organised at several places. Political reflection were also seen in such conventions as politicians were present in substantial numbers with an eye on forthcoming state assembly elections. Security was tight every where in the state. SALMAN HAIDAR/ AIR NEWS /GORAKHPUR."
In Jammu and Kashmir, Muslims wearing new dresses, thronged beautifully decorated Eidgahs and Mosques right from the morning to offer special Eid prayers throughout the state. More from Our Correspondent.
"Indian and Pakistani troops today exchanged sweets on the Indo-Pak border in the Poonch district on the occasion Id-ul-Azha. Indian troops, led by Major R K Sengupta, gifted sweets and fruits to their Pakistani counterparts at the Chakan-Da-Bagh crossing point in Poonch district. Pakistani troops also reciprocated the friendly gesture by giving packets of sweets to the Indian troops. Chander Kant SHARMA /AIR NEWS /JAMMU."
President, Vice-President, Prime Minister and UPA Chairperson and Congress President have greeted the nation on the occasion.
[]<><><>[]
The SAARC Standing Committee meeting began this morning at the Equatorial Convention Centre in Maldives. Our correspondent has filed this report:
"The two day meeting will deliberate on the annual report of SAARC Secretariat and the agenda for the upcoming SAARC Summit. It will be followed by the Council of Ministers meeting, which will be attended by Foreign Ministers of SAARC countries, on 9th of November. The Summit meeting, is scheduled for 10th and 11th of November. This year’s summit titled "Building Bridges", strives to improve communication and collaboration among the eight members of the South Asian grouping namely India , Pakistan, Afghanistan, Bangladesh, Bhutan, Nepal, Sri Lanka and the Maldives. KANCHAN PRASAD AIR NEWS, COLOMBO."
[]<><><>[]
In Assam, lakhs of fans today paid rich tribute to the legendary singer, Dada Saheb Phalke Awardee Dr. Bhupen Hazarika when his body reached Guwahati. People thronged to the streets to pay their last respect to the deceased music genius. Our Correspondent reports that it took around six hours to cross 30 kilometres road to reach his ancestral house at Nizarapar in Guwahati from Borjhar airport as large numbers of people were blocking the streets to have a glimpse of their beloved singer.
[]<><><>[]
Indian radio and television bagged two prizes in the Asia Pacific Broadcasting Union awards. Biju Mathew, Programme Executive from All India Radio, Trivandrum was conferred with the prestigious award in Child and Youth category for his programme, "An autobiography of a sparrow". For Doordarshan, the Engineer in Chief, Ashok Kumar Bhatnagar bagged the award for technical excellence. In all, nineteen awards were presented in four categories in a lavish ceremony at New Delhi today. Prasar Bharti Chief Executive Officer, Rajiv thakru was present among the other dignitaries.
[]<><><>[]
In Pakistan, a former mayor and leader of the Awami National Party Hanif Jadoon was killed in a suicide bomb attack today at Swabi town in northwest region. He was offering Eid prayers when the suicide bomber blew himself up killing his body Guard also instantly. Seven others including Jadoon's son were injured in the attack. Hanif Jadoon was a leader of the Awami National Party that rules the northwestern Khyber-Pakhtunkhwa province. The attack occurred as millions of people were celebrating the Eid-ul-Azha festival. No group has claimed responsibility for the attack.
[]<><><>[]
West Indies had taken a first innings lead of 95 runs in the first Cricket test against India at the Ferozshah Kotla in New Delhi. A report:
"It was indeed a bowlers day at Ferozshah Kotla ground today. As many as seventeen wickets fell during the day with the West Indies bowlers bundling out the famed Indian batting to 209 runs in their first knock. The main wicket takers for the visitors were Darren Sammy who took three and Devendra Bishoo who took two. In the process, Sachin Tendulkar again missed out on an opportunity to record his 100th international ton. Earlier, the hosts restricted the West Indies to 304 all out in their first innings, riding on Pragyan Ojha's career best six for 72. The West Indies were 21 for two in their second knock at close of play. S. Rangarajan for AIR News."
[]<><><>[]
In the 2nd World Cup Kabaddi Tournament at Tarn Taran in Punjab, Spain today thrashed Sri Lanka by 70-26 points, Pakistan beats Italy by 50-37 and USA crushed Argentina by 71-17. For Americans, this is hat-trick as they had already won their two earlier matches with Pakistan and Italy.
[]<><><>[]
The Indo-Pakistan tennis duo of Rohan Bopanna and Aisam-ul-Haq Qureshi has booked a berth in the season-ending ATP World Tour Finals. The event will be held from November 20 to 27 at London's O2 arena. The "Indo-Pak Express", will be making their team debut at the season finale, which will feature the top eight doubles teams.
[]<><><>[]
The News Services Division of All India Radio in its weekly "PUBLIC SPEAK" programme will bring you a discussion tonight on "Citizen’s right to grievance redressal bill". This can be heard on FM Gold Channel and additional frequencies from 9.30 p.m. Listeners can ask questions to the experts sitting in our studios on telephone number: 2331-4444. This programme is also available on Doordarshan DTH.
[]<><><>[]
Scaling up its efforts in generating Unique Identification or Aadhaar Number, the Unique Identification Authority of India, UIDAI has generated 2 crore such numbers during the last month alone. According to official sources, the department has started generating 10 lakh Aaadhar numbers per day from the 1st of October this year.