Loading

28 February 2017

समाचार

  • वित्तमंत्री अरूण जेटली ने कहाभारत जानबूझ कर कर्ज न चुकाने वालों के मुद्दों को बहुत गंभीरता से ले रहा है। वे ब्रिटेन में रह रहे ऐसे लोगों का मुद्दा वहां की सरकार के साथ उठा सकते हैं।
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाकी दो चरणों और मणिपुर में दो चरणों के चुनाव का प्रचार चरम पर।
  • विदेश सचिव एस जयशंकर आज से चार दिन की अमरीका यात्रा पर। एच1-बी वीजा और भारतीय मूल के लोगों की सुरक्षा पर बातचीत होने की उम्मीद।
  • अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प का रक्षा खर्च में दस प्रतिशत बढोत्तरी का प्रस्ताव।
  • एफ एम रेडियो चैनलों की तीसरे चरण की नीलामी के दूसरे दौर में 48 शहरों में 66 रेडियो चैनलों की अस्थायी बिक्री से सरकार को दो सौ करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।

-----------------
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि भारत में तेज गति से विकसित होने की क्षमता है तथा ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी कम करने और रोजगार के अवसरों के सृजन की योजनाएं जारी हैं। श्री जेटली ने लंदन में कहा कि भारत में मौजूदा दर से भी अधिक वृद्धि दर हासिल करने की क्षमता है। श्री जेटली लंदन में प्रमुख सरकारी अधिकारियों और कारोबारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत को तत्काल रूप से नकदी रहित प्रणाली के रूप में नहीं देखा जाना चाहिएलेकिन ये कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है। वित्त मंत्री ने आशा व्यक्त की कि वस्तु और सेवाकर इस वर्ष पहली जुलाई से लागू हो जाएगा।
वित्त मंत्री ने कहा कि भारत सरकार जानबूझकर कर्ज न चुकाने वालों के मुददे को बहुत गम्भीरता से ले रही है। श्री जेटली ने कहा कि वह ब्रिटेन में रह रहे और जानबूझकर कर्ज न चुकाने वाले व्यक्तियों का मुद्दा ब्रिटेन सरकार के साथ उठा सकते हैं। उनका इशारा शराब कारोबारी विजय माल्या की तरफ था। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उठाये गए कड़े कदमों की वजह से ऐसे कुछ लोग फरार हैं।
इस बीचमहारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने ब्रिटेन-भारत संस्कृति वर्ष 2017 की शुरूआत के लिए कल बकिंघम पैलेस में भोज का आयोजन किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर भारत का प्रतिनिधित्व श्री जेटली ने किया।
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कल एक विशेष समारोह में लंदन स्टॉक एक्सचेंज का उदघाटन किया। समारोह में ब्रिटेन के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मंत्री लियेम फॉक्स भी मौजूद थे। श्री फॉक्स ने भारत-ब्रिटेन संबंधों को अत्यंत महत्वपूर्ण भागीदारी बताया। भारत अब ब्रिटेन में तीसरा सबसे बड़ा निवेशक और नौकरियों का सृजन करने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश बन गया है।
-------------
उत्तर प्रदेश विधानसभा के छठे और सातवें चरण के मतदान के लिए प्रचार चरम पर पहुंच गया है। छठे चरण में मतदान चार मार्च को होगा। इसमें राज्य के 7 जिलों के 49 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि भारतीय जनता पार्टीसमाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठजोड़बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल सहित सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक अपने-अपने पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंहकलराज मिश्रा और मनोज सिन्हा आज कुशीनगरगोरखपुरमऊबलिया और आजमगढ़ में कई जनसभाओं को सम्बोधित कर रहे हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या सोनभद्रमिर्जापुरसंत रविदास नगरभदोही और वाराणसी में रहेंगे जहां सातवें चरण में मतदान होना है। समाजवादी पार्टी नेता और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अकेले आजमगढ़ जिले में सात सभाएं निर्धारित हैं। कांग्रेस नेता और राज्यसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलामनबी आजाद और राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद की सपा-कांग्रेस गठबंधन उम्मीदवारों के पक्ष में मऊ और गोरखपुर मिर्जापुरजौनपुर और वाराणसी में अलग-अलग सभाएं हो रही हैं। सुनील शुक्लआकाशवाणी समाचारलखनऊ।
-----------------
मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए भी प्रचार जोरों पर है। 60 सदस्यों की विधानसभा के लिए 4 और 8 मार्च को वोट डाले जाएंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि भारतीय जनता पार्टीकांग्रेस और अन्य दलों के राजनीतिक दिग्गज अपने-अपने उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं।
-----------------
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ईकेपलनीसामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से राज्य के सूखा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों और चक्रवाती तूफान वर्दा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए आवश्यक धनराशि तत्काल जारी करने का अनुरोध किया है। कल नई दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद श्री पलनीसामी ने कहा कि उन्होंने अन्य विभिन्न केन्द्रीय योजनाओं के तहत 17 हजार तीन सौ 33 करोड़ रूपये की मांग भी की है।
मुख्यमंत्री ने पुद्दुकोट्टई जिले में निदुवासल में हाइड्रो कार्बन उत्खनन परियोजना पर काम रोकने की भी मांग की।  इस परियोजना का बड़े पैमाने पर विरोध हो रहा है। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा-नीट से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की। तमिलनाडु सरकार नीट से राज्य को छूट देने की मांग कर रही है। मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद श्री पलनीसामी पहली बार नई दिल्ली आए हैं।  
-----------------
केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि तमिलनाडु में गैस और तेल की खोज के काम से कृषिपर्यावरण और स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ रहा है। यह स्पष्टीकरणतेल और गैस क्षेत्रों में खोज और उत्पादन गतिविधियों से कृषि पर असर पड़ने और जल दूषित होने की चिंताओं के मद्देनजर आया है।
-----------------
विदेश सचिव एसजयशंकरडॉनल्ड ट्रम्प प्रशासन के वरिष्ठ सदस्यों के साथ विभिन्न मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता के लिए चार दिन की यात्रा पर आज अमरीका जा रहे हैं। यात्रा के दौरान डॉजयशंकर एच1बी वीजा पर संभावित सख्त नीति और भारतीय मूल के लोगों की सुरक्षा से जुड़े मुद्दे उठा सकते हैं। नई दिल्ली में सरकारी सूत्रों के अनुसार वे आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी बातचीत करेंगे। कैंसस में हाल ही में घृणा अपराध में भारतीय इंजीनियर की हत्या कर दी गई थी।
एच1बी वीजा के जरिए अमरीकी कंपनियांविदेशी पेशेवरों को विशेष पेशे के लिए नियुक्त कर सकती हैं। अमरीकाभारत के लिए सालाना 65 हजार एच1-बी वीजा जारी करता है।
-----------------
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अमरीका में भारतीय इंजीनियर पर गोलीबारी के दौरान बीच-बचाव करने पर घायल हुए अमरीकी व्यक्ति इयान ग्रिलॉट के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। इस हादसे में भारतीय इंजीनियर की मृत्यु हो गई थी। श्रीमती स्वराज ने ट्वीटर संदेश में कहा कि भारत इयान ग्रिलॉट की बहादुरी को नमन करता है।
-----------------
अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने अपने पहले बजट में रक्षा खर्च में दस प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव किया है। इससे रक्षा खर्च में 54 अरब डॉलर की बढ़ोतरी होगी। इसकी भरपाई अन्य देशों को सहायता और असैन्य खर्चों में कटौती करके की जाएगी। रिपब्लिकन पार्टी की सुधारों की मांग के बावजूद श्री ट्रम्प ने कई कल्याणकारी कार्यक्रमों को छोड़ दिया है। राष्ट्रपति ट्रम्प ने अपनी योजनाओं के बारे में सरकारी एजेंसियों के साथ विचार-विमर्श किया। वे मई महीने में कांग्रेस में बजट पेश करेंगे।
-------------
श्री गोपाल बागले को विदेश मंत्रालय का नया प्रवक्‍ता नियुक्‍त किया गया है। वह 1992 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी हैं। इससे पहले श्री बागले विदेश मंत्रालय में पाकिस्‍तान से संबंधित प्रभाग के प्रमुख रह चुके हैं। श्री विकास स्‍वरूप के स्‍थान पर हुई हैजिन्हें कनाडा में दूत के रूप में नियुक्त किया गया है।
-----------------
एफ एम रेडियो चैनलों की तीसरे चरण की नीलामी के दूसरे दौर में 48 शहरों में 66 रेडियो चैनलों की अस्थायी बिक्री से सरकार को दो सौ करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। नीलामी के परिणाम की घोषणा करते हुए सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा कि दो सौ एफ एम चैनलों के लिए कोई खरीददार नहीं मिला। 
हैदराबाद में एफ एम चैनल के लिए सन ग्रुप कंपनी के कल रेडियो ने सबसे अधिक 23 करोड़ चालीस लाख रुपये की बोली लगाई। लगभग पन्द्रह करोड़ 61 लाख रूपये की दूसरी सबसे बड़ी बोली देहरादून में एफ एम रेडियो के लिए साउथ एशिया एफ एम लिमिटेड ने लगाई।
-----------------
रेलवे ने अपनी नई खान-पान नीति जारी कर दी है। नई दिल्ली में खान-पान की नई नीति जारी करते हुए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि सभी चलती-फिरती दुकानों के लिए भोजन निर्धारित रसोई से ही लिया जाएगा। यह रसोई रेलवे की होगी या फिर भारतीय रेलवे खान-पान और पर्यटन निगम आई आर सी टी सी द्वारा संचालित होगी।
आगे आने वाले दिनों में लोगों को खान-पान की जो भी शिकायते होंगी उसमें बड़ी मात्रा में लोगों को सुधार दिखाई देगा और साथ ही में जो डिलिवर करेंगे वो लोग पूरी तरह से प्रोफेशलन हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के लोग रहेंगे। और इसके लिए ये भी एक सुविधा प्रदान की जा रही है। बिग स्टॉल भी दिए जाएंगेमहिलाओं को ज्यादा से ज्यादा रिजर्वेशन मिलेगा एक तिहाईपार्लियामेंट में होगा लेकिन उससे पहले यहां रिजर्वशन मिलेगा। और इसके लिए इन सभी का लाभ मुझे लगता आम आदमी को मिलेगा।
-----------------
जम्मू-कश्मीर में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग आज यातायात के लिए बंद रहेगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि रामबन सेक्टर में कल शाम भारी भूस्खलन के बाद यातायात रोक दिया गया था।
यातायात विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आकाशवाणी को बताया कि भूस्खलनमलबे को हटाने का काम आज सुबह शुरू होकर करीब 14 घंटे के अंदर ये काम संपन्न होगा। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे आज राजमार्ग पर यात्रा न करें और यातायात इकाइयों से जानकारी हासिल करते रहें। तारिक राथरआकाशवाणी समाचारश्रीनगर।
-----------------
समाचार पत्रों की सुर्खियों से
आतंकी संगठन सिमी के ग्यारह आतंकवादियों को उम्रकैद और दिल्ली विश्वविद्यालय विवाद से जुड़ी ख़बरें आज के अख़बारों की अहम सुर्खियां हैं।
सिमी सरगना समेत ग्यारह को उम्रकैद जनसत्ता की पहली ख़बर है। दैनिक जागरण लिखता हैदेशद्रोह में ग्यारह को उम्रकैदसज़ा पाने वालों में सिमी प्रमुख नागौरी और संगठन के अन्य गुर्गे। अमर उजालाहिन्दुस्तानराजस्थान पत्रिकादैनिक भास्करहरिभूमि ने भी इसे प्रकाशित किया है।
कश्मीर में आतंकी हमले रोकने में सेना की विफलता के पीछे उनके अपने ही मुखबिरों का हाथ होने का सेना का शक हिन्दुस्तान का पहला समाचार है।
दिल्ली विश्वविद्यालय के बवाल में बड़े भी कूदेशीर्षक  राष्ट्रीय सहारा ने विभिन्न नेताओं के बयान दिए हैं। नवभारत टाइम् कहता हैराष्ट्रवाद पर डीयू का दंगल तेज़। राजस्थान पत्रिका लिखता हैरामजस कॉलेज हिंसा के बाद राष्ट्रवाद पर बहसनेताअभिनेता और खिलाड़ी भी कूदेछात्रों की लड़ाई पर सियासत। जनसत्ता ने लिखा हैअसहिष्णुता के खिलाफ डटी शहीद की बेटी।
राजस्थान पत्रिका ने कम महत्व वाले मसलों पर जनहित याचिकाएं दाखिल करने के बढ़ते चलन पर भारत के प्रधान न्यायाधीश जे.एसखेहर की टिप्पणी को अपनी पहली ख़बर बनाया हैसुप्रीम कोर्ट हर मर्ज की दवा 'अमृत धारानहीं।
दिल्ली उच्च न्यायालय का निर्देशनर्सरी दाखिला नेबरहुड नीति से नहीं होगाहिन्दुस्तान और अमर उजाला में है।
सातवें वेतन आयोग पर अलाउंस समिति के मकान किराया भत्ताएच.आर.पर केन्द्र सरकार को रिपोर्ट देने की ख़बर राजस्थान पत्रिका में है। अनुमान है कि समिति ने कर्मचारियों की मांग पर सकारात्मक रुख अपनाया है।
देशबंधु ने उत्तर प्रदेश में पहली बार दो विधानसभा सीटें सोनभद्र जिले की दुद्धी और ओबरा आदिवासियों के लिए आरक्षित होने की ख़बर देते हुए लिखा हैआजादी के बाद पहली बार चुने जाएंगे आदिवासी जनप्रतिनिधि।
हरिभूमि ने खुशी शीर्षक से पहले पृष्ठ पर नीचे लिखा हैट्वीट कर मांगा था भगवान शिव की तस्वीर वाला स्टोल, 21 घंटे में ही पहुंच गया घर। मोदी ने पूरी की महिला की मुराद।
---------------

वार्षिक दीवान व भंडारे का आयोजन 9 मार्च को

ओढ़ां

पुरानी मंडी में जलघर के निकट स्थित श्री पीरखाना में पीर बाबा हदर शेख मीरा साहिब मलेरकोटला वाले व बाबा लखदाता पीर निगाहे वालों का शुभ सालाना दीवान व वार्षिक भंडारे का आयोजन 9 मार्च वीरवार को किया जायेगा। यह जानकारी देते हुये श्री पीरखाना के गद्दीनशीन बाबा सोहन लाल गर्ग ने बताया कि पीरखाना के संस्थापक स्वर्गीय बाबा सरूप चंद गर्ग की गद्दीनशीनी में यह वार्षिक आयोजन गत 50 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस सालाना दीवान में बाबा जी के श्रद्धालु हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली सहित दूर दूर से तशरीफ लाते हैं।

खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी से मिला मजदूरों का प्रतिनिधि मंडल

ओढ़ां
मजदूरी कम होने की मांग को लेकर ओढ़ां में जोहड़ की खुदाई का कार्य अधर में छोड़ चुके मजदूरों का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ओढ़ां बलराज सिंह मलेठिया से मिला। अपनी वही मांग उनके सामने रखते हुये मजदूरों ने कहा कि मजदूरी बढ़ाई जाये या काम कम किया जाये।

खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ओढ़ां बलराज सिंह मलेठिया ने मजदूरों को बताया कि मनरेगा के इन नियमों के तहत एक गांव जिला या राज्य में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में काम चल रहा है। आरंभ में मजदूरी की राशी 66 रूपये से शुरू हुई थी जो अब 259 रूपये हो गई तथा जल्द ही 295 रूपये हो जायेगी। उन्होंने कहा कि ये केंद्र सरकार का काम है और मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता। उन्होंने बताया कि ये पैमाइश एक परिवार के लिये की जाती है। परिवार जिसमें मुखिया के सहयोगी परिजन भी होते हैं जिनमें महिलायें, वृद्ध व बीमार भी हो सकते हैं।
उन्होंने मजदूर प्रतिनिधि मंडल को सरकार की ओर से निर्धारित नियमावली की एक कॉपी देते हुये कहा कि आप इसको देख लें। यदि इसमें आपको कुछ अनुचित लगता है तो आप अपना सुझाव मुझे दे सकते हैं। आपके सुझावों को ध्यान में रखते हुये मैं आपकी समस्या को हल करने का प्रयास करूंगा।

जोहड़ खुदाई अधर में लटकना कहीं पशुओं के लिये जलसंकट ना पैदा करदे

दीवार का निर्माण होते ही अबिलंब भरा जायेगा जोहड़ में पानी : लखबीर कौर



ओढ़ां
सुबह शाम भले ही सर्दी पड़ती हो लेकिन दिन में कड़क धूप अभी से लोगों के पसीने छुड़ाने लगी है अर्थात गर्मी शुरू हो चुकी है लेकिन ओढ़ां में बाबा संतोखदास गोशाला के निकट स्थित मुख्य जोहड़ में पानी नहीं है। ऐसे में पशुपालकोंं मदनलाल, राम सिंह, जरनैल सिंह, रामप्रताप और हरदीप सिंह आदि अनेक पशुपालकों द्वारा व्यक्त की जा रही चिंता को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता जिन्होंने जोहड़ में शीघ्र पानी भरने की मांग की है। अनेक पशुपालकों का कहना है कि मनरेगा मजदूरों द्वारा जोहड़ की खुदाई का कार्य अधर में छोड़ देना कहीं इस बार पशुओं के लिये जलसंकट की स्थिति उत्पन्न ना कर दे। पशुपालका ने मांग की कि जोहड़ में शीघ्र पानी डाला जाये क्याकि जब से जोहड़ खाली हुआ है तब से पशुपालकों को परेशानी हो रही है तथा पशुओं को नहाने के लिये तो दूर पीने के लिये भी पानी नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी तो जोहड़ खुदाई का कार्य ही अधर में लटका है जिसे करने में काफी दिन लगेंगे तथा उसके बाद जोहड़ में पानी डाला जायेगा।

पशुपालकों की इस मांग को गंभीरता से लेते हुये ग्राम पंचायत ने जोहड़ की चारदीवारी बनाने का काम तुरंत प्रभाव से शुरू करते हुये जेसीबी मशीन द्वारा दीवार की नींव खुदाई का कार्य कर दिया है ताकि सड़क की साइड वाली दीवार का निर्माण करके जोहड़ में शीघ्र पानी भरा जा सके। उल्लेखनीय है कि बस स्टेंड से माता हरकी देवी रोड पर गोशाला के निकट स्थित मुख्य जोहड़ की चारदीवारी के निर्माण से पूर्व जोहड़ को गहरा करके गर्मियों से पहले पानी से भरा जाना था। लेकिन मनरेगा मजदूरों ने मजदूरी बढ़ाने की मांग को लेकर खुदाई कार्य अधर में छोड़ दिया था।
इस विषय में सरपंच लखबीर कौर से बात किये जाने पर उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा किसी काम में देरी नहीं की जा रही। उन्होंने मजदूरों से आह्वान किया कि वे वापिस काम पर लौटकर ग्राम पंचायत के साथ सहयोग करें। उन्होंने बताया कि दीवार निर्माण के दौरान मजदूर चाहें तो खुदाई कर सकते हैं लेकिन दीवार बनने के बाद अबिलंब जोहड़ में पानी भरा जायेगा तथा जोहड़ खुदाई का शेष कार्य बाद में किया जायेगा।
इस विषय में कनिष्ठ अभियंता देवेंद्र बांसल ने बताया कि जोहड की सड़क साइड वाली 700 फीट लंबी दीवार के नीचे 8 फीट गहरा आधार बनाया जायेगा जिसकी नीचे से चौड़ाई साढ़े तीन फीट रखी जायेगी। उन्होंने बताया कि नींव खुद चुकी है तथा ईंटों के आते ही दीवार का निर्माण शुरू हो जायेगा।

27 February 2017

समाचार:-

  • उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण में अभी तक मध्यम से तेज मतदान होने की खबर। राज्य के शेष दो चरण और मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार तेज।
  • दिल्ली उच्च न्यायालय ने निचली अदालत द्वारा विधायक मुख्तार अंसारी को उत्तरप्रदेश में चुनाव के लिए दिये गए कस्टडी पेरोल को रद्द किया।
  • बिहार विधानसभा में कर्मचारी चयन आयोग के क्लर्क परीक्षा के प्रश्न-पत्र लीक मामले को लेकर हंगामा। विपक्ष ने सीबीआई से जांच कराने की मांग की।
  • तमिलनाडु में तूतूकुड़ी जिले में कल हुई नाव दुर्घटना में मरने वाले लोगों की संख्या दस हुई।
  • नेपाल में आज सुबह मध्यम तीव्रता के भूंकप के झटके महसूस किए गए। जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं।
  • नवासीवें ऑस्कर पुरस्कारों में 'ला ला लैंडने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक सहित  छह पुरस्कार जीते। फिल्म मून लाइट ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म सहित तीन पुरस्कार जीते।

<><><> 
उत्तर प्रदेश में अवध और पूर्वी क्षेत्र के 12 जिलों के 51  निर्वाचन क्षेत्रों में आज वोट डाले जा रहे हैं। दोपहर एक बजे तक 38 प्रतिशत से ज्यादा मतदान की खबर है। मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है।  कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है। बहराइच जिले के बलहा निर्वाचन क्षेत्र में अधिकतम 28 प्रतिशत मतदान हुआ। सुल्तानपुर में न्यूनतम 18 प्रतिशत मतदान की खबर है। श्रावस्ती जिले में 27 जबकि संतकबीर नगर में 21 प्रतिशत मतदान की खबर है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं ।  निर्वाचन आयोग ने स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए सामान्य पर्यवेक्षकों के अलावा ढ़ाई हजार से अधिक माइक्रो पर्यवेक्षक तैनात किए हैं।  भारत-नेपालआंतरिक जिला और अंतर-राज्  सीमाएं सील कर दी गई हैं। ज्यादातर मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल लगाए गए हैं।
इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में तकनीकी गड़बडि़यों के कारण कई मतदान केन्द्रों पर शुरूआती दौर में मतदान में बाधा आई। ऐसी मशीनों को या तो ठीक कर लिया गया या बदल दिया गया। अनेक स्थानों पर लोग मतदाता सूचियों से अपने नाम गायब होने की शिकायत लेकर उत्तेजित दिखे। ऐसे लोग मतदाता पहचान पत्र होने के बावजूद वोट डालने से वंचित रह गए। गोंडा जिले के गांव में स्थानीय लोगों ने मतदान बहिष्कार की घोषणा की थीजिसे बाद में स्थानीय प्रशासन ने सुलझा लिया। फैजाबाद में बीती रात समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और राज्य सरकार के मंत्री अवधेश प्रसाद के वाहन पर हमला की घटना प्रकाश में आई है। इस सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक हजार छह सौ आबादी क्षेत्र और दो हजार तीन सौ मतदान केन्द्रों को संवेदनशील के रूप में चिन्हित किया गया है और वहां सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं। सुनील शुक्आकाशवाणी समाचारलखनऊ।
आज जिन जिलों में मतदान हो रहा है उनमें-अमेठीसुल्पानपुरफैजाबादबाराबंकीअंबेडकर नगरबहराइचश्रावस्तीबलरामपुरगोंडाबस्तीसिद्धार्थनगरसंतकबीर नगर शामिल हैं। मतदान सात बजे शुरू हुआ जो शाम पांच बजे तक चलेगा। एक हजार आठ सौ मतदान केन्द्रों से मतदान प्रक्रिया की वेबकास्टिंग की जा रही है।
औरजानकारी के लिए बात करते हैं अपने संवाददाता मुल्तान सिंह यादव से जो इस समय सिद्धार्थ नगर में फोन लाइन पर मौजूद हैं
प्रश्जी मुल्तान मतदान की क्या स्थिति है वहां पर ?
प्रश्इस बार वहां चुनाव में क्या-क्या स्थानीय मुद्दें हैं
<><><> 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के पांचवें चरण के चुनाव में लोगों से बड़ी तादाद में मतदान करने की अपील की है। श्री मोदी ने ट्वीट कर लोकतंत्र के इस उत्सव में बड़ी संख्या में सहभागी बन वोट देने का आग्रह किया है।
<><><> 
राज्य के शेष दो चरण के मतदान के लिए प्रचार जोरों पर है। इस चरण में चार और आठ मार्च को वोट डाले जायेंगे। मऊ में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल मिलकर सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन एक डूबता हुआ जहाज है।
इस बीच हमारे इलाहाबाद संवाददाता ने बताया है कि विभिन्न दलों के प्रमुख नेता आज चुनाव रैलियों को संबोधित कर रहे हैं।
पार्टियों के प्रमुख और स्टार प्रचारक बिना किसी रियायत के एक दूसरे की सीधी आलोचना कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देवरिया में एक रैली में प्रधानमंत्री से पूछा कि अब तक के उनके कार्यकाल में कितना विकास कार्य हुआ है। गोरखपुर में भाजपा नेता उमा भारती ने अखिलेश यादव को तमाम मुद्दों पर बहस करने की चुनौती दी । कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी महराजगंज में एक जनसभा को संबोधित कर रहे है और बाद में गोरखपुर में एक संयुक्त रोड शो में भाग लेंगे । आजमगढ़ में चुनावी रैली में बोलते हुए भाजपा प्रमुख मायावती ने कांग्रेस समाजवादी गठबंधन को स्वार्थ का गठबंधन बताया। वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमितशाह भी आज बलिया में एक जनसभा करने वाले है। संजय प्रताप सिंहआकाशवाणी समाचारइलाहाबाद।
<><><> 
दिल्ली उच्च न्यायालय ने निचली अदालत द्वारा विधायक मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए कस्टडी पेरोल पर रिहा करने के 16 फरवरी के आदेश को खारिज कर दिया है। न्यायाधीश मुक्ता गुप्ता ने अंसारी के पेरोल को रद्द करने की निर्वाचन आयोग की याचिका को स्वीकृति दे दी। विधायक अंसारी उत्तर प्रदेश में मऊ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए हाल ही में बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुये हैं। अदालत ने उन्हें प्रचार में हिस्सा लेने के लिए चार मार्च तक के लिए पेरोल पर रिहा करने की मंजूरी दी थी। हालांकि उच्च न्यायालय ने निर्वाचन आयोग की याचिका पर गौर करते हुए 17 फरवरी को इस आदेश के पालन पर रोक लगा दी थी। निर्वाचन आयोग ने इस आधार पर उनका पेरोल रद्द करने की याचिका दायर की थी कि अंसारी भारतीय जनता पार्टी विधायक कृष्‍णानंद राय की 2005 में हुई हत्या मामले में गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं।
<><><> 
मणिुपर में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए एक सप्ताह से भी कम समय रह गया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि विभिन्न राजनीतिक दलों के बड़े नेता मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं। 
पिछले शनिवार को इम्फाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनाव रैली के बाद अब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कल इम्फाल पहुंच रहे हैं। श्री गांधी इम्फाल ईस्ट जिले में हाप्ता कांगजीबंग में चुनाव रैली को संबोधित करेंगे। मणिपुर पुलिस मुख्यालय के सूत्रों ने आकाशवाणी को बताया कि उनकी यात्रा को देखते हुए सुरक्षा कड़ी करते हुए आवश्यक उपाय किए गए हैं। शीर्ष राजनीतिक नेताओं के दौरे से राज्य में चुनाव प्रचार तेज़ हो गया है। सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रहे हैं। इम्फाल से जी.गनाटे की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मैं विशाल शर्मा।
<><><> 
बिहार विधानसभा मेंराज्य कर्मचारी चयन आयोग के क्लर्क परीक्षा प्रश्न पत्र के लीक होने के मुद्दे पर आज हंगामा हुआ। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी नेता प्रेम कुमार ने प्रश्न पत्र लीक मामले में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले महागठबंधन की सरकार और 27 विधायकों के शामिल होने का आरोप लगाया। विपक्षी नेता ने मंत्रियों के इस्तीफे की मांग करते हुए इस घटना की सी बी आई से जांच कराने को कहा। सरकार के खिलाफ नारे लगाए गए। एन डी ए सदस्यों के नेतृत्व में विपक्ष सदन के बीचोंबीच आ गया। वे स्थगन प्रस्ताव की मांग कर रहे थे।
विपक्ष ने सदन में प्रश्नकाल को भी बाधित किया। विपक्ष के नेताओं ने कहा कि प्रश्न पत्र लीक बहुत बड़ा घोटाला है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सदन में जवाब देना चाहिए। हंगामे के बीच संसदीय मामलों के मंत्री श्रवण कुमार ने विपक्षी नेता को चुनौती दी और कहा कि अगर इस मामले में किसी भी मंत्री और विधायक के शामिल होने का कोई सबूत हो तो उसे सदन के सामने पेश किया जाए।
<><><> 
तमिलनाडु में तूतूकुड़ी जिले के मनापाडु तिरूचेंदूर के निकट समुद्र में एक नाव दुर्घटना में मरने वाले लोगों की संख्या दस हो गई है। तमिलनाडु के मंत्री कादमबुर राजू ने घटना स्थल पर पहुंचकर मृतकों के प्रत्येक परिजन को दो-दो लाख रूपये का मुआवजा दिया।
<><><> 
नेपाल में आज सुबह मध्यम तीव्रता के भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। हमारे संवाददाता ने बताया है कि भूकंप से अभी तक जानमाल के किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है।
आज सुबह 45 मिनट के अंतराल पर नेपाल में दो बाद भूकंप के झटके महसूस हुए। सुबह नौ बजकर बाईस मिनट पर आए पहले भूकंप की तीव्रता चार दशमलव छह और दस बजकर छह मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता चार दशमलव सात थी। दोनों भूकंप का केन्द्र काठमांडू से करीब एक सौ तीस किलोमीटर दूर रानीछाप जिले में था। राजधानी काठमांडू में भी भूकंप के छटके महसूस किए गए । नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र के अनुसार इस महीने में अब तक पांच बार भूकंप के झटके दर्ज किए गए है। राजकुमारआकाशवाणी समाचारकाठमांडु।
<><><>
नवासीवें ऑस्कर अकेडमी पुरस्कार समारोह में 'ला ला लैंडने छह पुरस्कार जीते हैं। इस फिल्म के लिए एमा स्टोन (Emma Stone) को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रीइसके गीतों और निर्देशक डेमियन शेज़ल (Damien Chazelle) को पुरस्कृत किया गया है। फिल्म मूनलाइट (Moonlight) को सर्वश्रेष्ठ चलचित्र का पुरस्कार दिया गया है। केसे एफ़लेक (Casey Affleckको फिल्म मैनचैस्टर बॉय द सी (Manchester By The Sea) में बेहतरीन अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया। महेरशला अली (Mahershala Ali) ने फिल्म मूनलाइट के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कारजबकि विओला डेविस (Viola Davis) को फैंसेज (Fencesमें उनकी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया।
ईरान की फिल्म द सेल्समैन को सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए पुरस्कार मिला। सर्वश्रेष्ठ डाक्यूमेंटरी के लिए ओ.जे.मेड इन अमेरिका (O.J. Made in Americaको पुरस्कार दिया गया। सीरिया युद्ध पर आधारित डाक्यूमेंटरी द व्हाइट हेलमेट्स (The White Helmetsको लघु वृतचित्र का अवार्ड मिला।
पुरस्कार समारोह लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थियेटर में आयोजित किया गया।
<><><> 
नई दिल्ली में आईएसएसएफ विश्व कप निशानेबाजी में दस मीटर पिस्टल मिश्रित स्पर्धा में जीतू राय और हिना सिद्धू ने भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। इससे पहले मौजूदा विश्व कप प्रतियोगिता में पूजा घाटकर ने दस मीटर एयर राइफल मुकाबले में भारत को कांस्य पदक दिलाया था।
विश्व की पूर्व नंबर-एक खिलाड़ी और वर्ल्ड रिकॉर्ड रखने वाली हिना सिद्धू महिलाओं के दस मीटर एयर पिस्टल मुकाबले में क्वॉलीफिकेशन दौर में ग्यारहवें स्थान पर रहीं।
<><><> 
भारत ने कन्सास में हैदराबाद के इंजीनियर श्रीनिवास कुच्चिभोटला की हत्या और वारंगल के उनके साथी को घायल किये जाने के बाद अमरीकी सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की है। सूचना और प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि अमरीका को इस घटना पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
अमरीका में कंसास और मिसूरी राज्यों के गवर्नरों ने पिछले हफ्ते गोलीबारी की घटना में भारतीय इंजीनियर की मौत की कड़ी निंदा की है।
<><><> 
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग से आज प्रसारित होने वाले साप्ताहिक कार्यक्रम पब्लिक स्पीक का विषय है : विदेशों में सुरक्षित और कानूनी प्रवास
कार्यक्रम एफ एम गोल्ड चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जाएगा।
श्रोता टोल फ्री नम्बर 1 8 0 0-1 1 -5 7 6 7 पर स्टूडियो में मौजूद विशेषज्ञों से सवाल पूछ सकते हैं। आप हमारे स्टूडियो में 011-2331-4444 पर भी कॉल कर सकते हैं।
<><><> 
कांग्रेस ने दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में जारी अशांति के लिए भारतीय जनता पार्टी की आलोचना करते हुए कहा है कि स्थिति चिंताजनक है। आज नई दिल्ली में पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि रामजस कॉलेज की स्थिति से निपटने के लिए हिंसा कोई समाधान नहीं है।
<><><> 
दिल्ली उच्च न्यायालय ने नर्सरी दाखिले में नजदीकी के आधार पर प्रवेश देने संबंधी नियम पर रोक लगाने वाले आदेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी सरकार की अपील खारिज कर दी है। इस याचिका में एकल न्यायाधीश के अंतरिम आदेश पर रोक लगाने की मांग की गई थी।  मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी.रोहिणी और न्यायमूर्ति संगीता ढींगरा सहगल की पीठ ने एकल न्यायाधीश को याचिकाओं पर शीघ्र फैसला करने का निर्देश दिया।
<><><> 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने क्रांतिकारी चन्द्र शेखर आजाद के बलिदान दिवस पर आज उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि राष्ट्र के प्रति श्री आजाद के अमूल्य बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
<><><>

सबइंस्पैक्टर इंद्रजीत की सेवानिवृत्ति पर विदाई पार्टी आयोजित

ओढ़ां
पुलिस विभाग में 34 वर्ष साढ़े 8 माह तक अपनी सेवायें देने के बाद सबइंस्पैक्टर इंद्रजीत आज थाना ओढ़ां से सेवानिवृत्त हो गये। इस अवसर पर उनके सम्मान में आयोजित विदाई पार्टी में थाना प्रभारी दलेराम महला ने अपने संबोधन में कहा कि इंद्रजीत ने अपने कार्यकाल के दौरान मेहनत व लगन से अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुये निष्ठा के साथ समाज की सेवा की।
उन्होंने बताया कि इद्रजीत ने अपना कार्यकाल 14 जून 1982 को एक सिपाही के रूप में हिसार से शुरू किया और उसके बाद वे सिरसा आ गये तथा शेष कार्यकाल जिला सिरसा के ही विभिन्न पुलिस स्टेशनों विशेषकर ओढ़ां में रहकर अपनी सेवायें दी। ओढ़ां में वे मुंशी और एएसआई के रूप में भी रहे तथा अब एसआई (सबइंस्पैक्टर) के रूप में सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्यों ने उनके गले में फूलमालायें पहनाकर और उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त सबइंस्पैक्टर इंद्रजीत ने अपने संबोधन में कहा कि कार्यकाल के दौरान जाने या अनजाने में उनके कारण यदि किसी का दिल दुखा हो तो वे माफी चाहते हैं तथा उन सभी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने आगे बढऩे में उनको सहयोग दिया। इस मौके पर थाना प्रभारी दलेराम महला सहित एएसआई चंदन सिंह, जयसिंह, राजकुमार, एसए सुभाष चंद्र, मुंशी विनोद कुमार, सुखदीप सिंह, पवन कुमार और रतन लाल सहित सभी स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

ओढ़ां के अधिकतर उपभोक्ताओ को ऑन लाईन राशन वितरित


अब तक वंचित राशन कार्डों को अगले माह कर दिया जायेगा ऑन लाईन : मुरारी लाल

ओढ़ां
हरियाणा सरकार के खाद्य एवं पूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड पर राशन की वस्तुओं का वितरण ऑन लाईन किये जाने के बाद अब ओढ़ां के सभी तीन डिपो पर भी राशन वितरण ऑन लाईन कर दिया गया है।
डिपो होल्डर मुरारी लाल ने बताया कि ओढ़ां में ऑन लाइन राशन वितरण हेतु अभी एक ही मशीन उपलब्ध है। अत: तीनों डिपो के उपभोक्ताओं का डाटा एक मशीन में लोड करवाया गया है। रविवार को डिपो होल्डर मुरारी लाल और प्रिंस कुमार ने ओढ़ां में सार्वजनिक स्थानों पर जाकर उपभोक्ताओं के अंगूठे के निशान लेते हुये उनको राशन स्लिप वितरित करते हुये बताया कि तीसरा डिपो होल्डर माडूराम उपभोक्ताओं से राशन स्लिप लेकर उनको राशन वितरित कर रहा है।
मुरारी लाल ने बताया कि ओढ़ां में 66 गुलाबी (एवाई) राशन कार्ड धारक हैं जिनको 2 रूपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से 35 किलोग्राम गेहूं तथा 226 पीले (बीपीएल) राशन कार्ड धारकों को प्रति सदस्य 5 किलोग्राम गेहूं दिया जा रहा है जबकि ओपीएच राशन कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 5 किलोग्राम गेहूं तथा प्रति कार्ड 2 किलोग्राम चीनी सहित अन्य उपलब्ध राशन सामग्री वितरित की जा रही है। उन्होंने बताया कि जो राशन कार्ड अभी तक किसी कारणवश ऑन लाईन नहीं हो पाये हैं उन सभी को अगले महीने से ऑन लाईन कर दिया जायेगा।
इस अवसर पर उन्होंने उपभोक्ताओं को सूचना देते हुये बताया कि उपभोक्ता 28 फरवरी शाम 8 बजे तक ही अपने फिंगर प्रिंट देकर राशन स्लिप ले सकते हैं उसके बाद नहीं तथा जो उपभोक्ता राशन स्लिप ले चुके हैं उनको राशन स्लिप दिखाने पर ही राशन मिलेगा अन्यथा नहीं। डिपो होल्डरों से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ऑन लाईन राशन वितरण प्रणाली सही है। इस अवसर पर सैकड़ों महिला पुरूष उपभोक्ता मौजूद थे।