Loading

27 February 2017

ओढ़ां के अधिकतर उपभोक्ताओ को ऑन लाईन राशन वितरित


अब तक वंचित राशन कार्डों को अगले माह कर दिया जायेगा ऑन लाईन : मुरारी लाल

ओढ़ां
हरियाणा सरकार के खाद्य एवं पूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड पर राशन की वस्तुओं का वितरण ऑन लाईन किये जाने के बाद अब ओढ़ां के सभी तीन डिपो पर भी राशन वितरण ऑन लाईन कर दिया गया है।
डिपो होल्डर मुरारी लाल ने बताया कि ओढ़ां में ऑन लाइन राशन वितरण हेतु अभी एक ही मशीन उपलब्ध है। अत: तीनों डिपो के उपभोक्ताओं का डाटा एक मशीन में लोड करवाया गया है। रविवार को डिपो होल्डर मुरारी लाल और प्रिंस कुमार ने ओढ़ां में सार्वजनिक स्थानों पर जाकर उपभोक्ताओं के अंगूठे के निशान लेते हुये उनको राशन स्लिप वितरित करते हुये बताया कि तीसरा डिपो होल्डर माडूराम उपभोक्ताओं से राशन स्लिप लेकर उनको राशन वितरित कर रहा है।
मुरारी लाल ने बताया कि ओढ़ां में 66 गुलाबी (एवाई) राशन कार्ड धारक हैं जिनको 2 रूपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से 35 किलोग्राम गेहूं तथा 226 पीले (बीपीएल) राशन कार्ड धारकों को प्रति सदस्य 5 किलोग्राम गेहूं दिया जा रहा है जबकि ओपीएच राशन कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 5 किलोग्राम गेहूं तथा प्रति कार्ड 2 किलोग्राम चीनी सहित अन्य उपलब्ध राशन सामग्री वितरित की जा रही है। उन्होंने बताया कि जो राशन कार्ड अभी तक किसी कारणवश ऑन लाईन नहीं हो पाये हैं उन सभी को अगले महीने से ऑन लाईन कर दिया जायेगा।
इस अवसर पर उन्होंने उपभोक्ताओं को सूचना देते हुये बताया कि उपभोक्ता 28 फरवरी शाम 8 बजे तक ही अपने फिंगर प्रिंट देकर राशन स्लिप ले सकते हैं उसके बाद नहीं तथा जो उपभोक्ता राशन स्लिप ले चुके हैं उनको राशन स्लिप दिखाने पर ही राशन मिलेगा अन्यथा नहीं। डिपो होल्डरों से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ऑन लाईन राशन वितरण प्रणाली सही है। इस अवसर पर सैकड़ों महिला पुरूष उपभोक्ता मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment