Loading

27 February 2017

सबइंस्पैक्टर इंद्रजीत की सेवानिवृत्ति पर विदाई पार्टी आयोजित

ओढ़ां
पुलिस विभाग में 34 वर्ष साढ़े 8 माह तक अपनी सेवायें देने के बाद सबइंस्पैक्टर इंद्रजीत आज थाना ओढ़ां से सेवानिवृत्त हो गये। इस अवसर पर उनके सम्मान में आयोजित विदाई पार्टी में थाना प्रभारी दलेराम महला ने अपने संबोधन में कहा कि इंद्रजीत ने अपने कार्यकाल के दौरान मेहनत व लगन से अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुये निष्ठा के साथ समाज की सेवा की।
उन्होंने बताया कि इद्रजीत ने अपना कार्यकाल 14 जून 1982 को एक सिपाही के रूप में हिसार से शुरू किया और उसके बाद वे सिरसा आ गये तथा शेष कार्यकाल जिला सिरसा के ही विभिन्न पुलिस स्टेशनों विशेषकर ओढ़ां में रहकर अपनी सेवायें दी। ओढ़ां में वे मुंशी और एएसआई के रूप में भी रहे तथा अब एसआई (सबइंस्पैक्टर) के रूप में सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्यों ने उनके गले में फूलमालायें पहनाकर और उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त सबइंस्पैक्टर इंद्रजीत ने अपने संबोधन में कहा कि कार्यकाल के दौरान जाने या अनजाने में उनके कारण यदि किसी का दिल दुखा हो तो वे माफी चाहते हैं तथा उन सभी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने आगे बढऩे में उनको सहयोग दिया। इस मौके पर थाना प्रभारी दलेराम महला सहित एएसआई चंदन सिंह, जयसिंह, राजकुमार, एसए सुभाष चंद्र, मुंशी विनोद कुमार, सुखदीप सिंह, पवन कुमार और रतन लाल सहित सभी स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment