- उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण में अभी तक मध्यम से तेज मतदान होने की खबर। राज्य के शेष दो चरण और मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार तेज।
- दिल्ली उच्च न्यायालय ने निचली अदालत द्वारा विधायक मुख्तार अंसारी को उत्तरप्रदेश में चुनाव के लिए दिये गए कस्टडी पेरोल को रद्द किया।
- बिहार विधानसभा में कर्मचारी चयन आयोग के क्लर्क परीक्षा के प्रश्न-पत्र लीक मामले को लेकर हंगामा। विपक्ष ने सीबीआई से जांच कराने की मांग की।
- तमिलनाडु में तूतूकुड़ी जिले में कल हुई नाव दुर्घटना में मरने वाले लोगों की संख्या दस हुई।
- नेपाल में आज सुबह मध्यम तीव्रता के भूंकप के झटके महसूस किए गए। जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं।
- नवासीवें ऑस्कर पुरस्कारों में 'ला ला लैंड' ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक सहित छह पुरस्कार जीते। फिल्म मून लाइट ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म सहित तीन पुरस्कार जीते।
<><><>
उत्तर प्रदेश में अवध और पूर्वी क्षेत्र के 12 जिलों के 51 निर्वाचन क्षेत्रों में आज वोट डाले जा रहे हैं। दोपहर एक बजे तक 38 प्रतिशत से ज्यादा मतदान की खबर है। मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है। बहराइच जिले के बलहा निर्वाचन क्षेत्र में अधिकतम 28 प्रतिशत मतदान हुआ। सुल्तानपुर में न्यूनतम 18 प्रतिशत मतदान की खबर है। श्रावस्ती जिले में 27 जबकि संतकबीर नगर में 21 प्रतिशत मतदान की खबर है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं । निर्वाचन आयोग ने स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए सामान्य पर्यवेक्षकों के अलावा ढ़ाई हजार से अधिक माइक्रो पर्यवेक्षक तैनात किए हैं। भारत-नेपाल, आंतरिक जिला और अंतर-राज्य सीमाएं सील कर दी गई हैं। ज्यादातर मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल लगाए गए हैं।
इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में तकनीकी गड़बडि़यों के कारण कई मतदान केन्द्रों पर शुरूआती दौर में मतदान में बाधा आई। ऐसी मशीनों को या तो ठीक कर लिया गया या बदल दिया गया। अनेक स्थानों पर लोग मतदाता सूचियों से अपने नाम गायब होने की शिकायत लेकर उत्तेजित दिखे। ऐसे लोग मतदाता पहचान पत्र होने के बावजूद वोट डालने से वंचित रह गए। गोंडा जिले के गांव में स्थानीय लोगों ने मतदान बहिष्कार की घोषणा की थी, जिसे बाद में स्थानीय प्रशासन ने सुलझा लिया। फैजाबाद में बीती रात समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और राज्य सरकार के मंत्री अवधेश प्रसाद के वाहन पर हमला की घटना प्रकाश में आई है। इस सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक हजार छह सौ आबादी क्षेत्र और दो हजार तीन सौ मतदान केन्द्रों को संवेदनशील के रूप में चिन्हित किया गया है और वहां सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं। सुनील शुक्ल, आकाशवाणी समाचार, लखनऊ।
आज जिन जिलों में मतदान हो रहा है उनमें-अमेठी, सुल्पानपुर, फैजाबाद, बाराबंकी, अंबेडकर नगर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर शामिल हैं। मतदान सात बजे शुरू हुआ जो शाम पांच बजे तक चलेगा। एक हजार आठ सौ मतदान केन्द्रों से मतदान प्रक्रिया की वेबकास्टिंग की जा रही है।
और, जानकारी के लिए बात करते हैं अपने संवाददाता मुल्तान सिंह यादव से जो इस समय सिद्धार्थ नगर में फोन लाइन पर मौजूद हैं
प्रश्न- जी मुल्तान मतदान की क्या स्थिति है वहां पर ?
प्रश्न- इस बार वहां चुनाव में क्या-क्या स्थानीय मुद्दें हैं।
<><><>
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के पांचवें चरण के चुनाव में लोगों से बड़ी तादाद में मतदान करने की अपील की है। श्री मोदी ने ट्वीट कर लोकतंत्र के इस उत्सव में बड़ी संख्या में सहभागी बन वोट देने का आग्रह किया है।
<><><>
राज्य के शेष दो चरण के मतदान के लिए प्रचार जोरों पर है। इस चरण में चार और आठ मार्च को वोट डाले जायेंगे। मऊ में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल मिलकर सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन एक डूबता हुआ जहाज है।
इस बीच हमारे इलाहाबाद संवाददाता ने बताया है कि विभिन्न दलों के प्रमुख नेता आज चुनाव रैलियों को संबोधित कर रहे हैं।
पार्टियों के प्रमुख और स्टार प्रचारक बिना किसी रियायत के एक दूसरे की सीधी आलोचना कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देवरिया में एक रैली में प्रधानमंत्री से पूछा कि अब तक के उनके कार्यकाल में कितना विकास कार्य हुआ है। गोरखपुर में भाजपा नेता उमा भारती ने अखिलेश यादव को तमाम मुद्दों पर बहस करने की चुनौती दी । कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी महराजगंज में एक जनसभा को संबोधित कर रहे है और बाद में गोरखपुर में एक संयुक्त रोड शो में भाग लेंगे । आजमगढ़ में चुनावी रैली में बोलते हुए भाजपा प्रमुख मायावती ने कांग्रेस समाजवादी गठबंधन को स्वार्थ का गठबंधन बताया। वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमितशाह भी आज बलिया में एक जनसभा करने वाले है। संजय प्रताप सिंह, आकाशवाणी समाचार, इलाहाबाद।
<><><>
दिल्ली उच्च न्यायालय ने निचली अदालत द्वारा विधायक मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए कस्टडी पेरोल पर रिहा करने के 16 फरवरी के आदेश को खारिज कर दिया है। न्यायाधीश मुक्ता गुप्ता ने अंसारी के पेरोल को रद्द करने की निर्वाचन आयोग की याचिका को स्वीकृति दे दी। विधायक अंसारी उत्तर प्रदेश में मऊ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए हाल ही में बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुये हैं। अदालत ने उन्हें प्रचार में हिस्सा लेने के लिए चार मार्च तक के लिए पेरोल पर रिहा करने की मंजूरी दी थी। हालांकि उच्च न्यायालय ने निर्वाचन आयोग की याचिका पर गौर करते हुए 17 फरवरी को इस आदेश के पालन पर रोक लगा दी थी। निर्वाचन आयोग ने इस आधार पर उनका पेरोल रद्द करने की याचिका दायर की थी कि अंसारी भारतीय जनता पार्टी विधायक कृष्णानंद राय की 2005 में हुई हत्या मामले में गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं।
<><><>
मणिुपर में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए एक सप्ताह से भी कम समय रह गया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि विभिन्न राजनीतिक दलों के बड़े नेता मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं।
पिछले शनिवार को इम्फाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनाव रैली के बाद अब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कल इम्फाल पहुंच रहे हैं। श्री गांधी इम्फाल ईस्ट जिले में हाप्ता कांगजीबंग में चुनाव रैली को संबोधित करेंगे। मणिपुर पुलिस मुख्यालय के सूत्रों ने आकाशवाणी को बताया कि उनकी यात्रा को देखते हुए सुरक्षा कड़ी करते हुए आवश्यक उपाय किए गए हैं। शीर्ष राजनीतिक नेताओं के दौरे से राज्य में चुनाव प्रचार तेज़ हो गया है। सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रहे हैं। इम्फाल से जी.गनाटे की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मैं विशाल शर्मा।
<><><>
बिहार विधानसभा में, राज्य कर्मचारी चयन आयोग के क्लर्क परीक्षा प्रश्न पत्र के लीक होने के मुद्दे पर आज हंगामा हुआ। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी नेता प्रेम कुमार ने प्रश्न पत्र लीक मामले में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले महागठबंधन की सरकार और 27 विधायकों के शामिल होने का आरोप लगाया। विपक्षी नेता ने मंत्रियों के इस्तीफे की मांग करते हुए इस घटना की सी बी आई से जांच कराने को कहा। सरकार के खिलाफ नारे लगाए गए। एन डी ए सदस्यों के नेतृत्व में विपक्ष सदन के बीचोंबीच आ गया। वे स्थगन प्रस्ताव की मांग कर रहे थे।
विपक्ष ने सदन में प्रश्नकाल को भी बाधित किया। विपक्ष के नेताओं ने कहा कि प्रश्न पत्र लीक बहुत बड़ा घोटाला है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सदन में जवाब देना चाहिए। हंगामे के बीच संसदीय मामलों के मंत्री श्रवण कुमार ने विपक्षी नेता को चुनौती दी और कहा कि अगर इस मामले में किसी भी मंत्री और विधायक के शामिल होने का कोई सबूत हो तो उसे सदन के सामने पेश किया जाए।
<><><>
तमिलनाडु में तूतूकुड़ी जिले के मनापाडु तिरूचेंदूर के निकट समुद्र में एक नाव दुर्घटना में मरने वाले लोगों की संख्या दस हो गई है। तमिलनाडु के मंत्री कादमबुर राजू ने घटना स्थल पर पहुंचकर मृतकों के प्रत्येक परिजन को दो-दो लाख रूपये का मुआवजा दिया।
<><><>
नेपाल में आज सुबह मध्यम तीव्रता के भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। हमारे संवाददाता ने बताया है कि भूकंप से अभी तक जानमाल के किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है।
आज सुबह 45 मिनट के अंतराल पर नेपाल में दो बाद भूकंप के झटके महसूस हुए। सुबह नौ बजकर बाईस मिनट पर आए पहले भूकंप की तीव्रता चार दशमलव छह और दस बजकर छह मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता चार दशमलव सात थी। दोनों भूकंप का केन्द्र काठमांडू से करीब एक सौ तीस किलोमीटर दूर रानीछाप जिले में था। राजधानी काठमांडू में भी भूकंप के छटके महसूस किए गए । नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र के अनुसार इस महीने में अब तक पांच बार भूकंप के झटके दर्ज किए गए है। राजकुमार, आकाशवाणी समाचार, काठमांडु।
<><><>
नवासीवें ऑस्कर अकेडमी पुरस्कार समारोह में 'ला ला लैंड' ने छह पुरस्कार जीते हैं। इस फिल्म के लिए एमा स्टोन (Emma Stone) को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, इसके गीतों और निर्देशक डेमियन शेज़ल (Damien Chazelle) को पुरस्कृत किया गया है। फिल्म मूनलाइट (Moonlight) को सर्वश्रेष्ठ चलचित्र का पुरस्कार दिया गया है। केसे एफ़लेक (Casey Affleck) को फिल्म मैनचैस्टर बॉय द सी (Manchester By The Sea) में बेहतरीन अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया। महेरशला अली (Mahershala Ali) ने फिल्म मूनलाइट के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार, जबकि विओला डेविस (Viola Davis) को फैंसेज (Fences) में उनकी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया।
ईरान की फिल्म द सेल्समैन को सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए पुरस्कार मिला। सर्वश्रेष्ठ डाक्यूमेंटरी के लिए ओ.जे.मेड इन अमेरिका (O.J. Made in America) को पुरस्कार दिया गया। सीरिया युद्ध पर आधारित डाक्यूमेंटरी द व्हाइट हेलमेट्स (The White Helmets) को लघु वृतचित्र का अवार्ड मिला।
पुरस्कार समारोह लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थियेटर में आयोजित किया गया।
<><><>
नई दिल्ली में आईएसएसएफ विश्व कप निशानेबाजी में दस मीटर पिस्टल मिश्रित स्पर्धा में जीतू राय और हिना सिद्धू ने भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। इससे पहले मौजूदा विश्व कप प्रतियोगिता में पूजा घाटकर ने दस मीटर एयर राइफल मुकाबले में भारत को कांस्य पदक दिलाया था।
विश्व की पूर्व नंबर-एक खिलाड़ी और वर्ल्ड रिकॉर्ड रखने वाली हिना सिद्धू महिलाओं के दस मीटर एयर पिस्टल मुकाबले में क्वॉलीफिकेशन दौर में ग्यारहवें स्थान पर रहीं।
<><><>
भारत ने कन्सास में हैदराबाद के इंजीनियर श्रीनिवास कुच्चिभोटला की हत्या और वारंगल के उनके साथी को घायल किये जाने के बाद अमरीकी सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की है। सूचना और प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि अमरीका को इस घटना पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
अमरीका में कंसास और मिसूरी राज्यों के गवर्नरों ने पिछले हफ्ते गोलीबारी की घटना में भारतीय इंजीनियर की मौत की कड़ी निंदा की है।
<><><>
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग से आज प्रसारित होने वाले साप्ताहिक कार्यक्रम पब्लिक स्पीक का विषय है : विदेशों में सुरक्षित और कानूनी प्रवास।
कार्यक्रम एफ एम गोल्ड चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जाएगा।
श्रोता टोल फ्री नम्बर 1 8 0 0-1 1 -5 7 6 7 पर स्टूडियो में मौजूद विशेषज्ञों से सवाल पूछ सकते हैं। आप हमारे स्टूडियो में 011-2331-4444 पर भी कॉल कर सकते हैं।
<><><>
कांग्रेस ने दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में जारी अशांति के लिए भारतीय जनता पार्टी की आलोचना करते हुए कहा है कि स्थिति चिंताजनक है। आज नई दिल्ली में पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि रामजस कॉलेज की स्थिति से निपटने के लिए हिंसा कोई समाधान नहीं है।
<><><>
दिल्ली उच्च न्यायालय ने नर्सरी दाखिले में नजदीकी के आधार पर प्रवेश देने संबंधी नियम पर रोक लगाने वाले आदेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी सरकार की अपील खारिज कर दी है। इस याचिका में एकल न्यायाधीश के अंतरिम आदेश पर रोक लगाने की मांग की गई थी। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी.रोहिणी और न्यायमूर्ति संगीता ढींगरा सहगल की पीठ ने एकल न्यायाधीश को याचिकाओं पर शीघ्र फैसला करने का निर्देश दिया।
<><><>
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने क्रांतिकारी चन्द्र शेखर आजाद के बलिदान दिवस पर आज उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि राष्ट्र के प्रति श्री आजाद के अमूल्य बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
<><><>
No comments:
Post a Comment