Loading

12 January 2012

समाचार News 12.01.2012

१२/१/२०१२
०८००
मुख्य समाचार :-
  • निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने तक ओबीसी कोटे में से अल्पसंख्यकों के लिए साढ़े चार प्रतिशत आरक्षण लागू न करने का आदेश दिया।
  • दिल्ली उच्च न्यायालय ने दूध में मिलावट की मीडिया में छपी खबर पर केन्द्र और दिल्ली सरकार से जवाब मांगा।
  • अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में बने रहने के लिए सरकार ने प्याज का न्यूनतम निर्यात मूल्य एक सौ डॉलर प्रति टन घटाया।
  • पाकिस्तान सरकार ने भ्रष्टाचार के बड़े मामलों पर उच्चतम न्यायालय की चेतावनी को देखते हुए आज संसद का विशेष अधिवेशन बुलाया।
  • राष्ट्रीय बिलियर्ड्‌स और स्नूकर चैम्पियनशिप आज से पुणे में।
------
निर्वाचन आयोग ने केन्द्र सरकार से कहा है कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोआ, पंजाब और मणिपुर में विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने तक वहां अन्य पिछड़े वर्गों के कोटे से अल्पसंख्यकों के लिए साढे+ चार प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था लागू न की जाये। ओ बी सी के २७ प्रतिशत आरक्षण के कोटे में अल्पसंख्यकों को साढे+ चार प्रतिशत आरक्षण इस साल पहली जनवरी से लागू किया गया था।
यह मामला कई विपक्षी दलों ने निर्वाचन आयोग के साथ उठाया था। उनकी शिकायत थी कि यह चुनाव आचार संहिता के खिलाफ है।
------
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही आज १० जिलों की ५५ सीटों के लिए नामांकन भरने का काम शुरू हो जाएगा।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि पहले चरण में सीतापुर, बाराबंकी, फैजाबाद, अंबेडकर नगर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थ नगर और बस्ती जिलों में आठ फरवरी को मतदान होगा।

राज्य में प्रथम चरण के चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले ही निर्वाचन आयोग ने तेरह प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को हटा दिया है। इनमें बस्ती के डीआईजी और बहराइच के पुलिस अधिक्षक शामिल हैं, जहां पहले चरण में चुनाव होना है। आयोग के इस निर्देश से पांच जिलों के जिला अधिकारी और सात जिला पुलिस प्रमुख हटाये गए हैं और उन्हें चुनाव कार्यों में शामिल नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं। चुनाव में काले धन और धन बल पर अंकुश लगाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत पिछले चौबीस घंटों के दौरान लगभग दस करोड़ ५५ लाख रूपये जब्त किए गए हैं। सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार लखनऊ।
------
पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आज आखिरी तारीख है। अब तक ११७ सीटों के लिए ९८० नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं। सबसे अधिक नामांकन लुधियाना से दाखिल किए गए हैं।
------
दिल्ली उच्च न्यायालय ने दूध में मिलावट के बारे में एक अखबार में छपी खबर पर केन्द्र और दिल्ली सरकार का पक्ष जानना चाहा है। एक राष्ट्रीय दैनिक में मंगलवार को छपी खबर में कहा गया था कि राजधानी से लिए गए ७० प्रतिशत दूध के नमूनों में मिलावट पाई गई। अदालत की एक पीठ ने इस खबर पर स्वतः संज्ञान लेने के बाद दिल्ली सरकार के खाद्य मिलावट निरोधक विभाग और भारत के खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण को नोटिस जारी कर इस महीने की २५ तारीख तक जवाब देने को कहा है। प्राधिकरण ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी से परीक्षण के लिए गए दूध के नमूनों में से ७० प्रतिशत में ग्लूकोज और दूध के पाउडर की मिलावट पाई गई।
------
सरकार ने प्याज का निर्यात मूल्य एक सौ डॉलर कम कर दिया है। प्याज की दो किस्मों को छोड़कर बाकी सभी का निर्यात मूल्य अब डेढ़ सौ डालर प्रति टन होगा। बंगलौर रोज और कृष्णापुरम प्याज का निर्यात मूल्य तीन सौ डालर से घटाकर ढाई सौ डॉलर कर दिया गया है।            
------
गृह मंत्रालय ने जारवा आदिवासियों के कथित शोषण के बारे में अंडमान निकोबार प्रशासन से विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है। मीडिया में आई इन खबरों के बाद रिपोर्ट मांगी गयी है कि जारवा आदिवासियों को पर्यटकों के सामने नृत्य करने को कहा गया। गृह मंत्रालय ने स्थानीय प्रशासन से पता लगाने को कहा है कि ये वीडियो कब तैयार किया गया। जारवा आदिवासी आमतौर पर जंगल में अकेले रहते हैं और वे कैसे बाहरी लोगों के संपर्क में आये? मंत्रालय ने प्रशासन से उन व्यक्तियों का पता लगाने को भी कहा है, जिन्होंने आदिवासियों को यह सब करने के लिए मजबूर किया।
------
पाकिस्तान में सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट की चेतावनी को देखते हुए आज संसद का अधिवेशन बुलाया है। पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि भ्रष्टाचार के बड़े मामले दोबारा खोलने में असफल रहने के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।
राष्ट्रपति के प्रवक्ता फरहतुल्ला बाबर ने कहा कि मंगलवार रात राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेतृत्व में सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल दलों के अध्यक्षों ने ताजा राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा के लिए तत्काल नेशनल असेम्बली का अधिवेशन बुलाने का प्रस्ताव रखा।
इस बीच पाकिस्तान में सेना ने प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी को चेतावनी दी है कि उन्होंने हाल में सेना और आई एस आई की जो आलोचना की है और मेमोकांड में जिस तरह रक्षा सचिव को हटाया है, उसके गम्भीर परिणाम होंगे।
सेना ने ब्रिगेडियर सरफराज अली को रावलपिंडी में सैनिक कमान का नया कमांडर नियुक्त किया है। ये कमान सैनिक तख्ता पलट में हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रही है।
उधर प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान के अनुसार श्री गिलानी ने रक्षा सचिव नईम खालिद लोधी को ग़लत आचरण और गैरकानूनी कार्रवाई के आरोप में तत्काल बर्खास्त कर दिया है।  कैबिनेट सचिव नरगिस सेठी को रक्षा सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
न्यूयार्क टाइम्स के अनुसार सेना अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि सेना नये रक्षा सचिव के साथ सहयोग नहीं करेगी।
दो दिन पहले ही प्रधानमंत्री गिलानी ने एक सरकारी चीनी पोर्टल से कहा था कि सेना अध्यक्ष जनरल कयानी और आई एस आई प्रमुख लेटिनेंट जनरल एहमद शुजा पाशा ने मेमोगेट कांड में सरकार की अनुमति के बिना सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर असंवैधानिक और गैर कानूनी आचरण किया है।
पाकिस्तान मामलों के जानकार जी पार्थ सारथी का कहना है कि सैनिक तख्ता पलट की संभावना नहीं है।

मुझे नहीं लगता है कि डायेरेक्टली फौज इस बार तख्ता पलटने की कोई कोशिश करेगा। क्योंकि उसके खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय समुदाय रहेगा और लोग भी यह नहीं चाहते हैं एक चुनी हुए सरकार को इस तरह से हटाया जाए। हमे यह भी पहचाना पड़ेगा कि जो जरदारी के सरकार हैं वह बहुत ही आलोक प्रिय हो गई है। दूसरी तरफ फौज और सरकार के बीच अब टकराव का रास्ता खुल गया है। मुझे ये ही लगता है कि तनाव रहेगा। फौज का प्रयास यह भी रहेगा कि मुख्य न्यायाधीश की मदद के साथ ज+रदारी साहब को हटा दिया जाए। और सरकार के प्रयास यही रहेगा कि इसे संसद के जरिए हल किया जाए।
------
स्वामी विवेकानंद की १५०वीं जयंती आज देशभर में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई जा रही है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने आज सभी सरकारी कार्यालयों में अवकाश की घोषणा की है और राज्य में अनेक समारोह आयोजित किए जा रहे हैं।

स्वामी विवेकानन्द का जन्म १८६३ में इसी दिन कोलकाता में हुआ था। सुबह से ही उत्तरी कोलकाता में उनके जन्मस्थान के दर्शन करने के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।

इस मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पश्चिम मेदिनीपुर के झारग्राम में युवा महोत्सव में ÷÷ग्राम विवेक'' पुरस्कार प्रदान करेंगी। वर्ष १८९७ में स्वामी विवेकानंद ने रामकृष्ण मठ्ठ और मिशन की स्थापना की थी। स्वामी जी ने वेदांत को पश्चिम में लोकप्रियता दिलायी। उनके लेख और भाषण उन सभी लोगों के लिए धरोहर हैं, जो अपने जीवन में उच्च मूल्यों का पालन करते हैं। कोलकाता से अरिजित चक्रवर्ती के साथ समाचार कक्ष से  बलबीर गुलाटी।
------
१७वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव आज से कर्नाटक के मंगलौर में शुरू हो रहा है। पांच दिन चलने वाले महोत्सव का विषय है-अनेकता में एकता। देशभर से पांच हजार से अधिक युवा महोत्सव में भाग लेंगे। इसके अलावा सार्क देशों से भी युवाओं का शिष्टमंडल पहुंचा है।
------
राष्ट्रीय बिलियर्ड्स और स्नूकर चैम्पियनशिप आज से पुणे में शुरू हो रही है। चार मार्च तक चलने वाली प्रतियोगिता में पूर्व विश्व चैम्पियन पंकज आडवाणी और गीत सेठी सहित देश के शीर्ष खिलाड़ी भाग लेंगे। २४ राज्यों के एक हजार से ज्यादा खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे।
------
मलेशिया ओपन सुपर सीरिज बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में आज सायना नेहवाल का मुकाबला चीनी ताइपे की शाओ चिएह चेंग से होगा। क्वालालमपुर में कल पहले दौर में सायना ने सिंगापुर की ज्वान ग्यू को पराजित किया।
------
समाचार पत्रों से

पाक में संकट-नवभारत टाइम्स की अहम सुर्खी है। हिंदुस्तान को लगता है वहां तख्तापलट के बादल मंडरा रहे हैं। दैनिक भास्कर ने लिखा है-पाक में सेना के इरादे नापाक। बकौल राष्ट्रीय सहारा- गिलानी-कयानी  आमने-सामने। नवभारत टाइम्स की राय में ओसामा की मौत से ही इस टकराव की नींव पड़ गई थी।
पांच राज्यों में चुनाव तक अल्पसंख्यक आरक्षण पर रोक लगभग सभी अखबारों की सुर्खी है। नईदुनिया ने इसे चुनाव आयोग का ब्रेक और अमर उजाला ने चुनाव आयोग का चाबुक बताया है। पंजाब केसरी ने उत्तर प्रदेश के पुलिस-प्रशासन में कई तबादलों की खबर दी है। हिंदुस्तान ने पूछा है कि अगर चुनाव में धन-बल का इस्तेमाल नहीं हो रहा तो गाजियाबाद में एटीएम वैन से जब्त, ६८ लाख रुपए आखिर किसके?
आर्थिक संकट से जूझ रही निजी विमान कंपनियों को किसी भी तरह की सहायता देने से नागर विमानन मंत्री अजित सिंह का इनकार देशबंधु के पहले पन्ने पर है।
राजधानी दिल्ली में मिलावटी दूध की धडल्ले से बिक्री पर हाईकोर्ट के नोटिस को नई दुनिया और अमर उजाला सहित कई अखबारों ने नोटिस किया है।
त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर के अपने पूर्वजों के गांव भेलूपुर के दौरे को राष्ट्रीय सहारा ने सचित्र प्रकाशित किया है। शीर्षक है-मायके पहुंचकर भर आईं पीएम बिटिया की आंखें।
हरिभूमि ने गजल गायक मेहदी हसन की हालत नाजुक होने का समाचार दिया है।
युवा दिवस पर विशेष प्रस्तुति में दैनिक भास्कर ने लिखा है कि देश के युवा कारोबारियों का विजन अर्थ-व्यवस्था और उपभोक्ताओं की जरूरतों के अनुरूप है और वे कारोबार के साथ-साथ समाज के प्रति भी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
0815 HRS
12th January,2012
HEADLINES
  • Election Commission asks government to withhold implementation of 4.5 per cent sub-quota for minorities in five poll bound states till the election process is over.
  • Delhi High Court seeks response of the Centre and Delhi government on media reports on milk adulteration across the country.
  • Government lowers minimum export price of onion by a 100 US Dollars to make it competitive in international markets.
  • Pakistan government calls an urgent session of Parliament today in the wake of Supreme Court warning over high profile corruption cases.
  • The National Billiards and Snooker Championship begins in Pune today.
<><><>
Election Commission has asked the government to withhold the 4.5 per cent sub-quota for minorities in the five poll bound states for now. The Commission order says that the direction will remain in force till the poll process is over in these states. The government had taken a decision on the 22nd of last month to give this share to the minorities from the 27 per cent OBC quota. The matter was brought to the notice of the Commission by several opposition parties. They complained to the poll panel that it is violation of the code of conduct.
<><><>
In Uttar Pradesh, filing of nominations for the first phase of Assembly elections covering 55 seats in 10 districts begins today with the issuance of poll notification. Sitapur, Barabanki, Faizabad, Ambedkar Nagar, Baharaich, Shravasti, Balrampur, Gonda, Siddharth Nagar and Basti districts will be covered in this phase. Polling for the first phase will be held on February the 8th. More from our correspondent:
"In the wake of 1st phase election notification the Election Commission has shifted 13 senior administrative and police officers including Deputy Inspector General of Police Basti Range and district police chief Baharaich where polling will be held in 1st phase. 5 district magistrates and 7 district police chiefs have been shifted by the commission. All the transferred police officers have been attached with the office of Director General of police. The Commission has directed that shifted officers should not be engaged in poll related works. Sunil Shukla, AIR News Lucknow."
<><><>
In Punjab, filling of nominations for Assembly Elections ends today. A total of 980 nominations have been filed so far for 117 seats. The maximum number of nominations has been for the Ludhiana constituency. AIR correspondent has filed this report:
"Model code of conduct is being strictly followed in the state. Stickers pasted at unauthorised places in Amritsar, a hording in Kapurthala and a wall paintng in Shaheed Bhagat Singh Nagar were removed on the orders of Election Commission. To avoid any violation of Mode Code of Conduct, all political parties have decided not to organise political conference on state level Maghsi Mela at Muktesar on 14th of this month. Jaswinder Singh Randhawa for AIR News from Chandigarh."
<><><>
In Manipur, filing of nominations for assembly elections closed yesterday. Scrutiny will take place today. A total of 282 candidates filed their nomination papers for 60 assembly seats.
<><><>
The Election Commission has allotted broadcast and telecast time to political parties for carrying out their election campaigns on Doordarshan and All India Radio for the upcoming assembly elections in Uttar Pradesh, Uttarakhand, Punjab, Manipur and Goa. The Commission has decided to extend the scheme of equitable time sharing on electronic media through the Prasar Bharati Corporation. The use of broadcast and telecast time will be available only to national parties and recognised state parties in the upcoming polls.
<><><>
The Delhi High Court has sought the response of the Union and city governments on a news report on milk adulteration. The report published in a national daily claimed that 70 per cent of milk samples lifted from the national capital were found to be contaminated. A bench of the court issued notices to the Delhi government's Department of Prevention of Food Adulteration and the Food Safety Standards Authority of India, after taking suo motu cognizance of the news report. It sought their replies by 25th of this month. The report claimed that almost 69 per cent of the samples tested by the government agency across the country, were found to be adulterated with detergent, fat and even urea, besides water.
<><><>
The government has lowered the minimum export price of onion by a 100 US dollars a tonne to 150 US dollars per tonne in order to boost outbound shipments which have declined. A notification by the Directorate General of Foreign Trade, said that the minimum export price of all varieties of onion except Bangalore Rose and Krishnapuram onions will be 150 US dollars per tonne. It also said that the export price of Bangalore Rose and Krishnapuram onions have also been reduced marginally to 250 US dollars a tonne from 300 US dollars a tonne earlier. Onion growers and traders have been demanding a slash in the export price to keep the commodity competitive in the international market.
<><><>
Puducherry Chief Minister N. Rangasamy has announced a 161 crore relief package for people affected by Cyclone Thane. Addressing a press conference in Puducherry yesterday, he said, 15 thousand rupees will be given to those whose houses were fully damaged and rupees ten thousand for partly damaged houses. He said, a sum of ten thousand rupees would be given to those living in huts. Giving details of financial assistance to compensate the loss suffered by fishermen, Mr Rangasamy said, the government would give 5.5 lakh for fully damaged mechanized boats while 4.5 lakh would be given to fishermen whose boats were partly damaged. The Chief Minister also announced a compensation package for farmers to the tune of 44 crore rupees.
<><><>
The Pakistan government has called an urgent session of Parliament today in the wake of a warning from the Supreme Court. The apex court of Pakistan said that action could be taken against the President and the Prime Minister for failing to reopen high-profile corruption cases.
The Pakistan Army has warned Prime Minister Yousuf Raza Gilani of grievous consequences for his recent criticism of the military and the ISI. The Army issued a terse statement against the Prime Minister.
In another move, the Army brought in Brigadier Sarfaraz Ali as the new commander of a Rawalpindi-based army unit that has traditionally played a vital role in military coups.
A statement issued by the Prime Minister's Office said that Gilani sacked the Defence Secretary Naeem Khalid Lodhi with immediate effect for gross misconduct and illegal action. The statement said that Cabinet Secretary Nargis Sethi, known to be close to Gilani, was given additional charge of the post of Defence Secretary. Army officials have warned that the army will not cooperate with the new Defence Secretary. We spoke to former diplomat G Parthasarthy about the growing tension between the Pak Army and civilian government:
"I do not think that in the present circumstances the military will act directly. It will put itself in the wrong if it tries to overthrow the a legitimately elected government enjoying support in parliament. But we are also faced with the situation where the Chief Justice of Pakistan almost has a personal vendetta against President Zardari who can however only be removed by two third majority in Parliament or three fourth majority in parliament which is unlikely to happen. The PPP in turn the ruling dispensation is keen to have Senate elections soon by February by which time majority in the upper house will increase. So throwing the government out through judicial action also is not going to be easy. But this tension between the judiciary and the military on the one hand and President Zardari and Prime Minister Gillani on the other is going to increase."
<><><>
National Youth Day is being observed today. The day is observed to commemorate the birth anniversary of Swami Vivekananda. A number of functions are being organised to mark the occasion. The 17th National Youth Festival will begin at Mangalore in Karnataka today. About 5,000 youths from all states and Union Territories are expected to participate in the 5-day event. Young delegates from SAARC countries will also participate in the festival with the theme 'Celebrating Diversity in Unity. Our correspondent reports that the 150th birth anniversary of Swami Vivekananda is being celebrated in West Bengal today in a big way.
"Swami Vivekananda was born on this day in Kolkata in 1863. . To celebrate the day various functions have began in the city.
CUT -1
The West Bengal Chief Minister will present the "Gram Vivek" Puroskar at the Youth festival in Jhargram West at Midnapur District on the occasion.
Swami Vivekananda set up Ramkrishna Math and Mission in 1897. Swamiji made Vedanta popular in the West. His writings and speeches constitute a rich legacy for all who care for the higher values of life. Arijit Chakraborty, AIR News, Kolkata.
<><><>
The National Billiards and Snooker Championship begin today in Pune. The tournament will continue till the 4th of March. The cream of Indian billiards and snooker players including former world champions Pankaj Advani and Geet Sethi will be seen in action at the event. Over 1,000 players from 24 states will participate in the tournament organised by the Billiards and Snooker Association of Maharashtra.
<><><>
The European Union has said that Gulf countries and Libya are ready to fill in the gap in oil supplies in case of embargo on Iran. The EU President confirmed that a ban on oil imports from Iran and sanctions on Iran’s financial sector over its nuclear programme will be made on the 23rd of January. Talking to reporters in Copenhagen, he said EU foreign ministers will discuss whether there will be a gradual phasing of the Iran oil embargo, in order to give Greece, Italy and Spain more time to adjust.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
The quick developments that dramatically escalated confrontation between the Pakistan army and civil authorities are to be seen on the front pages this morning. "Coup fears resurface in Pakistan as the Gillani- Kayani spat turn ugly" is the first headline on the Times of India. "Panikistan' teeters on Razor's edge" writes the Mail today.
The Election Commission stalling 4.5 per cent sub-quota in poll states is also noticed by the press. The Hindustan Times headlines "EC cites code, Stays minority quota in five poll bound states".
The Statesman reports - 'Ruling out bailout for ailing private carriers including King Fisher Airlines, the Civil Aviation Minister Ajit Singh, said they will have to come up with a viable business plan, as the government will not bail out any private airline.
On the recent fake currency notes issue, the Asian Age writes - the network running India's biggest fake currency racket is being operated with the aid of officials at Pakistan's High Commission in Dhaka. Classified reports show that Pakistan's ISI was printing Indian currency notes in Karachi. These were airlifted to Bangladesh via diplomatic bags and then smuggled into India through the porous Indo-Bangladesh border.
"Andamans told by government: probe video on tribal dance" headlines the Asian Age. The Indian Express quoting the UK journalist who covers South Asia for the 'Observer', writes that the video showing Jarawa women in Andaman dancing before tourists for food - is old and was obtained from tour guides.
And finally, the Times of India writes that two brothers, Vishal and Amish Thakkar from Thane have cracked India's toughest B-School exam, CAT, with 99.81 and 99.99 percentile, missing the centum by a whisker.
१२.०१ २०१२
१४३०
मुख्य समाचार :
  • सरकार ने मादक पदार्थो की समस्या से निपटने के लिए नशीली दवाओं और पदार्थो संबंधी राष्ट्रीय नीति को आज मंजूरी दी।
  • निर्वाचन आयोग ने गोवा विधानसभा चुनावों के दौरान मतदाताओं के फिंगर प्रिंट और उनके फोटो लिये जाने को मंजूरी दी।
  • एच आई वी-एड्स के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से रेड रिबन एक्सप्रैस रेलगाड़ी आज नई दिल्ली से रवाना।
  • खाद्य पदार्थो की मुद्रास्फीति की दर शून्य से दो दशमलव नौ शून्य प्रतिशत कम । लगातार दूसरे सप्ताह शून्य से कम दर्ज की गई ।  
  • औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में पांच दशमलव नौ प्रतिशत की वृद्धि।
  • बम्बई शेयर बाजार के संवेदी सूचकांक मे गिरावट का रूख। रूपया डॉलर के मुकाबले १९ पैसे मजबूत। एक डॉलर की कीमत ५१ रूपये ७१ पैसे हुई।
  • राष्ट्रीय बिलियर्ड्‌स और स्नूकर चैंपियनशिप पुणे में शुरु ।
-----
सरकार ने मादक पदार्थो की समस्या से निपटने के लिए नशीली दवाओं और पदार्थो संबंधी राष्ट्रीय नीति को आज मंजूरी दी। ये फैसला आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहनसिंह की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमण्डल की बैठक में किया गया। इस नीति का उद्देश्य नशीले पदार्थो के सेवन पर काबू पाना है और इसमें नशीले पदार्थो के सेवन से पीड़ित लोगों के इलाज, पुनर्वास और समाज में उन्हें फिर से स्थान दिलाने के प्रयास करने का प्रावधान है। इन प्रावधानों के लागू होने से अपराधों में कमी आएगी, लोगों के स्वास्थ्य में सुधार होगा और उनका सामाजिक उत्थान होगा।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि ये नई नीति विभिन्न मंत्रालयों और संगठनों के लिए दिशा-निर्देशक के रूप में काम करेगी। इस नीति में देश में अफीम के सत का उत्पादन, किसी कंपनी या संस्था द्वारा कराए जाने की सिफारिश की गई है।
एक अन्य फैसले में केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की। ये योजना असंगठित क्षेत्र के कुछ कामगारों पर लागू की गई है। इसे अन्य क्षेत्रों के असंगठित मजदूरों पर भी लागू किया जाएगा। ये योजना २००७ में गरीबी की रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई थी।
-----
बुनियादी ढांचे से संबंधित मंत्रिमंडलीय समिति-सीसीआई ने हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग-२१ पर कीरतपुर-नेर चौक मार्ग को चार लेन का बनाने की परियोजना को मंजूरी दे दी है। इस पर करीब दो हजार तीन सौ ५६ करोड़ बीस लाख रुपये की लागत आने का अनुमान है। इसमें से पांच सौ ३७ करोड़ ३७ लाख रुपये भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पूर्व निर्माण के लिए होंगे। इस परियोजना की कुल लंबाई ८४ दशमलव तीन सौ ८० किलोमीटर होगी। इसमें हिमाचल प्रदेश के रूपनगर, बिलासपुर और मनाली जिलों को शामिल किया जाएगा। इस परियोजना के पूरा हो जाने पर समय के साथ यात्रा खर्च विशेष रूप से भारी वाहनों के खर्च में कमी आएगी। इस निर्माण से स्थानीय मजदूरों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। राष्ट्रीय राजमार्ग-२१,  दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के पर्यटक स्थल मनाली के बीच महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग है, साथ ही यह लद्दाख में लेह के लिए भी प्रमुख संपर्क मार्ग है।
मंत्रिमंडलीय समिति ने हरियाणा में उत्तरप्रदेश और हरियाणा की सीमा को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-७३ पर यमुनानगर-शाहबरवाला-पंचकुला मार्ग को चार लेन का बनाने की परियोजना को भी मंजूरी दी। इस परियोजना में यमुनानगर, अम्बाला और पंचकुला जिलों को शामिल किया जाएगा। इसकी कुल लंबाई एक सौ चार दशमलव सात सौ ७० किलोमीटर होगी।
मंत्रिमंडलीय समिति ने आंध्रप्रदेश में विजयवाड़ा-गुंडुगोलानू मार्ग को छह लेन का बनाने की परियोजना को भी मंजूरी प्रदान की। इसकी कुल लंबाई एक सौ तीन दशमलव पांच सौ ९० किलोमीटर होगी और इस पर लगभग दो हजार ११ करोड रुपये की लागत का अनुमान है। इस परियोजना में आंध्रप्रदेश के गुंटूर, कृष्णा और पश्चिम गोदावरी जिलों को शामिल किया जाएगा।
-----
निर्वाचन आयोग ने गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य की सभी सीटों में मतदान निगरानी प्रणाली लगाने की मंजूरी दी है। इस प्रणाली के तहत फिंगर प्रिंट रीडिंग मशीन द्वारा मतदाताओं की अंगुलियों के निशान लिये जाएंगे तथा कम्प्युटर से जुड़े वैब कैमरे से उनके फोटो भी लिये जाएंगे। आयोग ने इन मशीनों की खरीद के लिए एक करोड़ ८४ लाख रूपये मंजूर किये हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि तीन मार्च को होने वाले चुनाव के लिए राज्यभर में एक हजार ६०० से अधिक मतदान केन्द्र स्थापित किये जाएंगे। इन केन्द्रों को केन्द्रीय सर्वर से जोड़ा जाएगा। इससे राज्य के निर्वाचन अधिकारी सभी केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया पर नजर रख सकेंगे। ऐसी प्रणाली देश में पहली बार इस्तेमाल की जाएगी।
-----
उत्तराखंड विधानसभा की ७० सीटों के लिए नामांकन भरने का आज आखिरी दिन है। बड़ी संख्या में उम्मीदवार अपने पर्चे दाखिल कर रहे हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि अधिकतर बड़े नेता अपने नामांकन पहले ही दाखिल कर चुके हैं।

कट-राघवेश पांडेय
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रदेश में पांच सौ अधिक उम्मीदवारो ंने अपने नामांकन पत्र जमा किये हैं जिनमें प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के साथ ही बड़ी संख्या में इन्द्रवली भी हैं। राज्य में पर्चा दाखिले करने का आज अंतिम दिन है। कल नामाकंन पत्रों की जांच होगी, नामांकन वापसी की अंतिम तारीख १६ जनवरी है। .इस बीच पर्वतीय अंचल में बर्फबारी और बारिश के कारण उम्मीदवारों को प्रचार और मतदाताओं से संपर्क में मुश्किलें हो रही है। दूसरी तरफ राजनीतिक मतदान के प्रति जागरूकता से जिलाधिकारी हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इस बीच निर्वाचन आयोग के मानवीय अक्षय राउत ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये मतदाता कार्यकर्ता कार्यक्रमों की समीक्षा की।  राघवेश पांडे आकाशवाणी समाचार देहरादून।
-----
मणिपुर में इस महीने की २८ तारीख को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच की जा रही है। कल पर्चे दाखिल करने की आखिरी तारीख थी। ६० सदस्यों की विधानसभा के लिए कुल दो सौ ८२ उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। केवल सत्तारूढ़ कांग्रेस ने ही सभी ६० सीटों के लिए उम्मीदवार खड़े किये हैं, जबकि तृणमूल कांग्रेस ४८ सीटों पर चुनाव लड़ेगी। प्रमुख उम्मीदवारों में राज्य के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गाइखंगम, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री राधागोविन्द कोइजम और मणिपुर पीपल्स पार्टी के प्रमुख डॉक्टर निमाईचंद लुवांग शामिल हैं।
-----
पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आज आखिरी तारीख है। एक सौ १७ सदस्यों की विधानसभा के लिए कल तक नौ सौ उन्यासी उम्मीदवारों ने अपने नामांकन भरे थे। सबसे अधिक ७६ नामांकन लुधियाना में हुए, उसके बाद अमृतसर में कल ६२ उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल किये।
विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवार अपने नामांकन दाखिल करने के लिए जाते हुए लोगों को आकर्षित करने के लिए यातायात के विभिन्न साधनों का इस्तेमाल कर रहे हैं। अमृतसर से एक महिला उम्मीदवार ने साइकिल से चुनाव कार्यालय का सफर तय किया, तो जालंधर जिले में एक अन्य उम्मीदवार एक प्राइवेट बस से नामांकन पत्र भरने पहुंचे। लुधियाना में शिरोमणि अकाली दल के एक वरिष्ठ नेता अपने पर्चे दाखिल करने के लिए स्कूटर से पहुंचे। वहीं जालंधर के एक अन्य उम्मीदवार एक खुली गाड़ी में अपने सोफे पर बैठकर नामांकन पत्र भरने पहुंचे। हमारे जालंधर संवाददाता ने बताया है कि लगभग सभी प्रमुख नेताओं ने अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं। इनमें राज्य के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल, पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और राजिन्दर कौर भट्टल शामिल हैं। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया और नवगठित पीपल्स पार्टी ऑफ पंजाब के अध्यक्ष मनप्रीत सिंह बादल ने भी अपने पर्चे दाखिल कर दिए हैं।
-----
उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनाव प्रक्रिया आज शुरू हो गई। राज्यपाल बी.एल.जोशी ने चुनाव अधिसूचना जारी की। हमारे संवाददाता ने बताया है कि पहले चरण में राज्य के दस जिलों-सीतापुर, गौंडा, बस्ती, बहराइच, बलरामपुर, बाराबंकी, फैजाबाद, अंबेडकर नगर, सिद्धार्थ नगर और श्रावस्ती में ५५ निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे। नामांकन १९ जनवरी तक भरे जा सकते हैं। मतदान ८ फरवरी को होगा।

कट-सुनील शुक्ल
कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी सहित अधिकाश प्रमुख राजनीतिक दलों ने  इन क्षेत्रों में अपना प्रारंभिक प्रचार अभियान पूरा कर लिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में इन चुनाव वाले इन क्षेत्रों में विभिन्न जिलों में कई जनसभाएं की थी। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह और कलराज मिश्रा ने भी इन  इलाकों में रथ यात्राएं आयोजित की थीं। समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह ने पिछले दिनों बाराबंकी में  एक जनसभा को संबोधित किया था, जबकि पार्टी  के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव अपनी क्रांति यात्रा का एक दौर पूरा कर चुके हैं। लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती और उनके चुनाव चिन्ह हाथी  की मूर्तियों को ढकने के बाद उप पार्को को बद कर दिया गया है जहां ये मूर्तियां लगीं हैं।  आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में  राज्य सरकार के संसदीय मंत्री लालजी वर्मा और पार्टी सांसद जुगुल किशोर के खिलाफ लखनउ में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार लखनऊ।
-----
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बारहवीं कक्षा की दो विषयों की परिक्षाओं की तारीख आगे बढ़ाने का फैसला किया है। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार राजनीति शास्त्र और लैण्डिंग ऑपरेशन की परीक्षा अब तीन मार्च के स्थान पर १६ अप्रैल को होंगी। उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान तीन मार्च को कराने के निर्वाचन आयोग के फैसले के मद्देनज+र यह फैसला किया गया है।
-----
कांग्रेस ने कहा है कि अन्य पिछड़ा वर्गो के कोटे में अल्पसंख्यकों के लिए साढ़े चार प्रतिशत आरक्षण की अनुमति का फैसला विधानसभा चुनावों वाले पांच राज्यों में चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद लागू किया जाएगा। नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में पार्टी प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि सरकार ने यह फैसला आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले किया था।

बाइट-राशिद अलवी
अकलियत का ये रिजर्वेशन इलैक्शन के ऐलान होने से पहले सरकार ने किया था, लेकिन इलैक्शन कमीशन सिर्फ दो महीने के लिए जब तक इलैक्शन खत्म होता है तभी तक इस पर पाबंदी लगा सकता है। इसके बाद रिजर्वेशन को इम्प्लीमेंट सरकार करेगी।
-----
सरकार ने एचआईवी-एड्स के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से रेड रिबन एक्सप्रैस रेलगाड़ी के तीसरे चरण की आज नई दिल्ली में शुरूआत की। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद और दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। इस मौके पर श्री आजाद ने कहा कि देश में पिछले दस वर्षों में एड्स के नये मरीजों की संख्या में करीब पचास प्रतिशत की कमी हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार देश से इस बीमारी को पूरी तरह खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने इस कार्य के लिए राज्य सरकारों से भी सहयोग देने की अपील की। श्री आजाद ने कहा कि इस रेलगाड़ी के जरिए सरकार लोगों को एड्स के कारणों, उसकी रोकथाम तथा उपचार के बारे में जानकारी देने का प्रयास कर रही है।

बाइट-आजाद

इस ट्रेन के  अलावा राज्यों से तो पास  होती जाएगी। लेकिन अलग से गाडियां उन जगहों पर जाएगी हमने डिस्ट्रिक साइटें किये है। उन डिस्ट्रिकों के अन्दर ब्लॉग आइडंटीफाई किये हैं, जहां एचआईवी एड्स की कन्सट्रेशन ज्यादा है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं से भरसक प्रयत्न करने की अपील की है।

बाइट-आजाद-युवा

हम चाहेंगे कि इस साल हमारे देश के युवक और युवतियां ंआगे बढ़े और इस कार्यक्रम को गावं गांव तक घर-घर तक ले जाने की कोशिश करें, प्रयास करें सरकार की तरफ से तमाम सुविधाएं प्राप्त की जातीं हैं ।
श्रीमती शीला दीक्षित ने कहा कि सरकार दिल्ली को एड्स से पूरी तरह मुक्त शहर बनाने का प्रयास कर रही है।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस बार इस रेलगाड़ी में युवाओं पर विशेष यान केन्द्रित किया गया है।

रेड रिबन एक्सप्रैस के तीसरे चरण में ग्रामीण और और दूर-दराज के इलाकों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।   यह रेलगाड़ी एक वर्ष में २३ राज्यों से गुजरते हुए एक सौ ६२ स्टेशनों पर रूकेगी। इसमें सात डिब्बे हैं, जिनमें से दो डिब्बों में एचआईवी और एड्स के बारे में अनौपचारिक सूचना सामग्री प्रदर्शित की गई है और एक डिब्बे में मरीजों के लिए काउंसलिंग की व्यवस्था है। आकाशवाणी समाचार कक्ष से शीला की रिपोर्ट के साथ आनन्द प्रकाश सोनी।
-----
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा बैठक आज नई दिल्ली में हो रही है। इसमें सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा व्यवस्था को और बेहतर करने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य और चिकित्सा सुविधाएं आसानी से उपलब्ध कराने पर प्रमुखता से चर्चा की जाएगी। बैठक का उद्घाटन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने किया। सम्मेलन में स्वास्थ्य और चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाने और मानव संसाधन पर जोर देते हुए आशा कार्यक्रम को और मजबूत बनाने पर चर्चा की जाएगी। स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण के लिए स्वस्थ ग्राम विषय पर हो रहे विचार-विमर्श में सामुदायिक भागीदारी वाले कार्यक्रमों के महत्व पर विशेष रूप से विचार-विमर्श होगा।
-----
खाद्य पदार्थो की मुद्रास्फीति की दर लगातार दूसरे सप्ताह शून्य से कम दर्ज की गई है। ३१ दिसम्बर को समाप्त सप्ताह के दौरान ये दर शून्य से दो दशमलव नौ शून्य प्रतिशत कम थी।  थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित दर इससे पहले के हफ्‌ते में शून्य से तीन दशमलव तीन छह प्रतिशत कम दर्ज की गई थी, जबकि २०१० की इसी अवधि में खाद्य मुद्रास्फीति की दर १९ प्रतिशत से अधिक थी।
नवम्बर के पहले सप्ताह से खाद्य पदार्थो के मूल्यों में काफी गिरावट आई है और खाद्य मुद्रास्फीति की दर दहाई के आंकड़े से गिरकर शून्य से भी नीचे आ गई है। आज जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार इस सप्ताह के दौरान सब्जियां वार्षिक आधार पर ४९ दशमलव शून्य तीन प्रतिशत सस्ती हुईं। लेकिन अन्य खाद्य वस्तुओं के दाम पिछले वर्ष के मुकाबले कुछ बढ़े हैं। दालों के दामों में १४ दशमलव सात दो प्रतिशत और दूध के दाम में दस दशमलव सात नौ प्रतिशत वृद्धि हुई। अण्डे, मांस और मछली के मूल्य में भी पिछले वर्ष के मुकाबले १५ दशमलव दो दो प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। फल नौ प्रतिशत महंगे हुए, जबकि मोटे अनाज के दाम दो दशमलव शून्य तीन प्रतिशत बढ़े।
खाद्य मुद्रास्फीति के शून्य से कम रहने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि ये रूख इस वर्ष मार्च तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इससे मुद्रास्फीति को उचित स्तर तक लाने में सहायता मिलेगी। मुद्रास्फीति की दर दिसम्बर २०१० से नौ प्रतिशत से ऊपर बनी हुई है। नवम्बर २०११ में यह ९ दशमलव एक एक प्रतिशत थी।
-----
औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में नवम्बर २०११ में पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले पांच दशमलव नौ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्री श्रीकांत जैना ने आज नई दिल्ली में ये आंकड़े जारी किये।  आंकड़ों के अनुसार विनिर्माण क्षेत्र में पिछले वर्ष इसी अवधि के मुकाबले छह दशमलव छह प्रतिशत और बिजली क्षेत्र में १४ दशमलव छह प्रतिशत वृद्धि हुई, जबकि खनन क्षेत्र में चार दशमलव चार प्रतिशत की कमी आई। श्री जैना ने कहा कि पूंजीगत वस्तुओं के उत्पादन में भी कमी दर्ज की गई, लेकिन बुनियादी वस्तुओं, उपभोक्ता वस्तुओं और टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं के उत्पादन में वृद्धि हुई।
-----
बंबई शेयर बाजार के संवेदी सूचकांक में आज शुरूआती कारोबार में १२५ अंकों की गिरावट आई। अब से कुछ देर पहले यह..१२८ ..अंक गिरकर १६ ..हजार..४७ .पर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी २९ अंकों की गिरावट के साथ ४ .हजार..८३१ .पर आ गया।
अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपये की कीमत में डॉलर के मुकाबले १९ पैसे की वृद्धि हुई और एक डॉलर ५१ रुपये ७१ पैसे का हो गया।
-----
एशियाई कारोबार में आज खनिज तेल के दामों में वृद्धि हुई। न्यूयॉर्क के फरवरी की आपूर्ति वाले खनिज तेल के दाम ४५ सैंट बढ़कर १०१ डॉलर ३२ सैंट प्रति बैरल हो गये। ब्रेंट नॉर्थ सी तेल की कीमत में ७३ सैंट की वृद्धि हुई और ये ११२ डॉलर ९७ सैंट प्रति बैरल हो गई।
-----
उच्चतम न्यायालय ने मुम्बई के व्यापारी एलिएस्टर परेरा को २००६ में  कार के नीचे सात लोगों को कुचल देने के मामले में दोषी करार देने और उसे  तीन साल की कैद की सजा सुनाने को सही ठहराया है॥ न्यायमूर्ति आर एम लोढ़ा की अध्यक्षता वाली पीठ ने परेरा की जमानत रद्द कर दी और उसे बाकी की जेल की सजा पूरी करने को कहा। न्यायालय ने ये आदेश परेरा की विशेष अनुमति याचिका पर दिया, जिसमें उसने उसे दोषी ठहराने के बम्बई उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती दी थी। १२ नवम्बर २००६ को मुम्बई में परेरा ने तेज रफ्‌तार कार से इन लोगों को कुचल दिया था।
-----
दिल्ली उच्च न्यायालय ने शैक्षणिक संस्थानों के आसपास जंकफूड और सॉफ्‌ट ड्रिंक की बिक्री पर रोक लगाने के लिए दिशा निर्देश तय करने के वास्ते भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण को नोटिस जारी किया है। कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश ए के सिकरी और न्यायमूर्ति राजीव सहाय एंडलॉ की पीठ ने प्राधिकरण को विचार करने के लिए छह महीने का समय दिया हैं न्यायालय गैर सरकारी संगठन उदय फाउंडेशन की जनहित याचिका की सुनवाई कर रहा था। मामले की अगली सुनवाई २५ जुलाई को होगी।
-----
अंडमान निकोबार द्वीप समूह में पुलिस ने जारवा जनजाति की महिलाओं को पर्यटकों के सामने नचाने के सिलसिले में अनजान लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन महिलाओं के नृत्य की वीडियो फिल्म भी तैयार की गई है। सरकारी सूत्रों ने पोर्ट ब्लेयर में बताया कि पुलिस ने डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई है, जो साइबर सेल की मदद से उस कम्प्यूटर का पता लगाएगी जिस पर यह वीडियो तैयार किया गया। लंदन स्थित एक अखबार में इस घटना की खबर आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है।
-----
आज से पुणे में शुरु राष्ट्रीय बिलियर्ड्‌स और स्नूकर चैंपियनशिप में लड़कों के सब जूनियर वर्ग में तमिलनाडु के दिलीप ने छत्तीसगढ़ के अनुराग गौतम को हरा दिया। अगले महीने की चार तारीख तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में देश की शीर्ष खिलाड़ी पंकज आडवाणी, गीत सेठी तथा देवेन्द्र जोशी सहित २४ राज्यों के एक हजार से अधिक खिलाड़ी विभिन्न स्पर्द्धाओं में हिस्सा लेंगे। भारतीय बिलियर्ड्स और स्नूकर फेडरेशन के उपाध्यक्ष राजन खिवनसारा के अनुसार प्रतियोगिता में पांच लाख रूपये से अधिक की राशि पुरस्कार के रूप में दी जाएगी।
-----
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा क्रिकेट टैस्ट मैच कल से १७ जनवरी तक पर्थ में खेला जाएगा। आकाशवाणी से इस मैच का आंखों देखा हाल कल सुबह साढ़े सात बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक या मैच खत्म होने तक प्रसारित किया जाएगा। अन्य दिनों मैच का प्रसारण सुबह सात बजकर ५० मिनट से शुरु होगा। इसे राजधानी और एफएम गोल्ड चैनल पर सुना जा सकता है। आंखों देखा हाल डीटीएच पर भी उपलब्ध होगा।
-----
कर्नाटक में मंगलौर में आज शाम १७वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव शुरु हो रहा है। पांच दिन के इस महोत्सव में सभी राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों से आए लगभग पांच हजार युवा भाग ले रहे है। महोत्सव में सार्क देशों के शिष्टमंडल भी शामिल हो रहे हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि राष्ट्रीय युवा महोत्सव स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर हर वर्ष १२ से १६ जनवरी तक आयोजित होता है। इस वर्ष महोत्सव का विषय है- विविधता में एकता।
स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर मध्यप्रदेश में स्कूलों में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हमारे संवाददाता ने बताया है कि भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम में भाग लिया।

कड़ाके की ठंड के बीच कक्षा पांचवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने प्रदेश भर में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में भाग लिया। राज्य में आकाशवाणी के सभी केन्द्रों ने सूर्य नमस्कार पर एक प्रायोजित कार्यक्रम प्रसारित किया जिसका अनुपालन करते हुए  सभी जगह  एक ही समय में सूर्य नमस्कार किया गया। सूर्य नमस्कार में भागीदारी को एच्छिक रखा गया था। प्रदेश में सामूहिक सूर्य नमस्कार एक वार्षिक आयोजन बन गया है, जिसे विवेकानंद  की जयंती पर आयोजित किया जाता है। अल्पसंख्यकों से  जुड़े कुछ संगठनों ने यह  आरोप लगाते हुए कि राज्य की भाजपा सरकार अपना सांस्कृतिक एजेंडा थोप रही है इस कार्यक्रम का विरोध किया।शारिक नूर आाकाशवाणी समाचार भोपाल।
-----
दिल्ली में कड़ाके की ठंड जारी है। तापमान सामान्य से नीचे है और  बर्फीली हवाएं चल रही हैं। आज सुबह हल्का कोहरा छाया हुआ था लेकिन बाद में तेज धूप खिल गई। सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम पांच दशमलव तीन डिग्री सैल्सियस था। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में तापमान में और गिरावट आने और सप्ताह अंत में दिल्ली में बारिश होने की संभावना जताई है।
-----
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी ने रक्षा सचिव नईम खालिद लोधी को ग़लत आचरण और गैरकानूनी कार्रवाई के आरोप में तत्काल बर्खास्त कर दिया है। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान के अनुसार केबिनेट सचिव नरगिस सेठी को रक्षा सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। सेना ने ब्रिगेडियर सरफराज अली को रावलपिंडी में सैनिक कमान का नया कमांडर नियुक्त किया है। ये कमान सैनिक तख्ता पलट में हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रही है। पाकिस्तान मामलो ंके जानकार राहुल जलाली का कहना है कि नाराज बैठी आर्मी हुकूमत के लिए खतरा बन सकती है।

कट- राहुल जलाली

पाकिस्तान फिर से एक भंवर से बीत रहा है। ये किसी को नहीं मालूम कि आगे क्या होगा।  क्या दोबारा आर्मी का राज  पाकिस्तान में वापस आ जाएगा जो सिविलियन गवर्मेंट है उसे हटा दिया जाएगा। एक तरफ पूरी आर्मी नाराज बैठी है और लग रहा है कि कभी एक होकर के इस हुकुमत को निकाल दें। दूसरी तरफ जो पाकिस्तान में जितनी भी सियासती दलें हैं उनमें अभी एकमत ये नहीं हैं वो आर्मी के खिलाफ मिलकर एक जद्दोजहद चलाये और तीसरी तरफ जो पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट है उन्होंने भी फैसला दिया है प्र्रधानमंत्री गिलानी सरकार के खिलाफ और इस असंमजस में ये किसी को नहीं मालूम कि यह दोबारा आर्मी का राज पाकिस्तान में कब आ जाएं और भला इसी में है कि वहां पे शांति हो और सब लोग ठीक से सोंचे, समझे और शबुहरियत को कोई खतरा न आये।
-----
अमरीका ने कहा है कि वह पाकिस्तान की स्थिति पर नजर रखे हुए है। विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया न्यूलैंड ने कल संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उनका देश पाकिस्तान में लोकतांत्रिक सरकार के लिए प्रतिबद्ध है। पाकिस्तान में असैन्य लोकतांत्रिक सरकार के समर्थन में अमरीका का यह कड़ा वक्तव्य सरकार और सेना के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस तनाव को देखते हुए पाकिस्तान में एक बार फिर सेना द्वारा तख्ता पलट की आशंका उत्पन्न हो गई है। १९४७ में पाकिस्तान बनने के बाद से वहां अधिकांश समय सेना का ही शासन रहा है।
1400 HRS
12th January, 2012
THE HEADLINES:
  • Government approves national policy on Narcotic Drugs and Psychotropic Substances to combat drug abuse.
  • Election Commission approves finger printing and photography of voters at polling booths during Goa  Assembly elections.
  • Red Ribbon Express train to create awareness among people about HIV and AIDS flagged off in New Delhi.
  • Food inflation falls to minus 2.9 per cent; Remains in negative zone for the second consecutive week.
  • Industrial Production bounces back to 5.9 percent. 
  • Sensex drops more than 140 points in afternoon trade; Rupee strengthens 19 paise to 51.71 rupees against US dollar.
  • National Billiards and Snooker Championship begins in Pune.
<><><>
The government today approved the National Policy on Narcotic Drugs and Psychotropic Substances, NDPS,  to re-assert India's commitment to combat the drug menace in a holistic manner. The decision was taken in a Cabinet meeting chaired by the Prime Minister Dr. Manmohan Singh in New Delhi. The policy attempts to curb the menace of drug abuse and contains provisions for treatment, rehabilitation and social re-integration of victims of drug abuse. Implementation of the provisions of the policy will lead to reduction of crime, improvement in public health and uplifting of the social milieu. 
AIR correspondent reports that the NDPS Policy will serve as a guide line to various Ministries and organizations. The policy recommends production of Concentrate of Poppy Straw in India by a company or body corporate. This will enable India to retain its status of a traditional supplier of Opiate Raw Material  to the rest of world, while remaining competitive.
On the illicit cultivation of poppy and cannabis, the policy emphasizes use of satellite imageries for detection of illicit crop and its subsequent eradication and development of alternate means of livelihood in respect of cultivators in pockets of traditional illicit cultivation. The policy was drafted by the Ministry of Finance, Department of Revenue in consultation with the concerned Ministries and Agencies of the Central and the State Governments.
In another decision, the Cabinet today reviewed the implementation of the Rashtriya Swasthya Bima Yojana. The scheme has been extended to a few segments of unorganised workers. It is likely to be expanded to other segments of such workers. The Scheme was launched in 2007 as the health insurance scheme for families living below the poverty line.
<><><>
The Election Commission of India has approved the use of innovative Poll Monitoring System, PMS, in all the 40 Assembly constituencies of Goa for the ensuing Assembly polls on March 3rd.   Under the system, fingerprints of the voters would be recorded by finger print reading machines along with their photographs by the web cameras fitted to computers. The Election Commission has sanctioned 1.84 crore rupees for the purchase of hardware under the PMS.

AIR Panaji correspondent quoting official sources reports that all the 1612 polling stations in the state would be networked to the central server from where poll officials would be able to monitor the polling process in each and every polling station in the state. Each polling station will be provided with a computer equipped with a web camera and a finger recording machine. The Poll monitoring system is being used for the first time in electoral history of the country.
<><><>
In Uttar Pradesh, the election process for Assembly polls has begun today with the issuance of notification for the first phase of Assembly polls by the state Governor B L Joshi.
AIR Lucknow correspondent reports that in the first phase, 55 constituencies spread over 10 districts including Sitapur, Gonda, Basti, Baharaich, Balrampur Barabanki, Faizabad, Ambedkar Nagar, Siddhartha Nagar and Shrawasti are going on polls. January 19 is the last date for nominations while voting will be held on February 8.         
Meanwhile, a case has been registered at Lucknow against the state Parliamentary Affairs Minister Lalji Verma and BSP MP Jugal Kishore for alleged violation of the model code of conduct. Both the leaders had held an election meeting without taking permission.
"Most of the major political parties including BJP Congress and Samajwadi Party have conducted their first round of intensive campaigning in these areas. Congress leader Rahul Gandhi recently had several public meetings in the different districts going for poll in this phase. BJP leaders Rajnath Singh and Kalraj Mishra had taken out Yatras to woo the voters for their party. Samajwadi Party President Mulayam Singh Yadav has addressed an election rally at Barabanki a couple of days earlier while state president Akhilesh Yadav has also completed his Kranti Yatra in these areas. Most of the political parties have announced their candidates for the constituencies going for poll in this phase. After the work of draping the statues of BSP supremo Mayawati and its election symbol elephant was completed, the parks in which they were installed in Lucknow have been closed for the public till the assembly polls get over. A case has been registered at Lucknow against Parliamentary Affairs Minister of the state govt. Lalji Verma and BSP zonal coordinator MP Jugal Kishore for alleged violation of the model code of conduct. Both the leaders had held an election meeting without taking permission. Sunil Shukla, AIR News Lucknow.”
<><><>
In the poll bound Punjab, today is the last day of filing the nominations. As many as 979 candidates had filed their nominations for 117 Assembly seats in Punjab till yesterday. Ludhiana was leading with 76 nominations followed by Amritsar where 62 nominations were filed yesterday. Candidates from various political parties are using different means of transport to get noticed while going to file their nomination papers. A woman candidate from Amritsar cycled her way to the office of the Returning Officer, whereas another candidate in Jalandhar District boarded a private bus to file his nomination. 
AIR Jalandhar Correspondent reports that almost all the top leaders have filed their nominations. These include Chief Minister Prakash Singh Badal, Deputy Chief Minister Sukhbir Badal, former Chief Ministers, Captain Amrinder Singh and Rajinder Kaur Bhattal, Senior BJP leader Manoranjan Kalia and President of the newly formed People’s Party of Punjab, Manpreet Singh Badal.
<><><>
In Uttarakhand, a large number of candidates are rushing to file their nomination papers on the last day today for the 70 Assembly seats in Uttarakhand. Most of the bigwigs have already filed nominations in the last seven days. More from AIR correspondent:                             
"Amid tight security arrangements, more than 500 candidates of different political parties and independents had filed nomination papers since the nomination process began in the hill state on January 5. Today is the last day for foiling of nominations. As per schedule, scrutiny of the nomination papers will be held tomorrow, whereas the last day of withdrawal of candidature is January 16th. Meanwhile, candidates are facing difficulties in the election campaign due to snowfall and rains. On the other hand Election Commission is making all out efforts to ensure maximum turnout of voters on the day of the polling, which is due on January 30th. Director General of Election Commission, Akshay Raut has taken stock of the awareness campaign that is being carried out on this front. Raghwesh Pandey, Dehradun, AIR News."
<><><>
In Manipur, scrutiny of nomination papers is going on for the Assembly Elections on the 28th of this month. On the last day of filing of nomination papers yesterday, altogether 282 candidates have filed their nomination papers for the 60 seats. Only ruling Congress is contesting all the sixty seats of the state Assembly while Trinamool Congress is contesting in 48 seats.
Among the prominent candidates, senior Congress leader and state Chief Minister Okram Ibobi Singh, Congress state unit President Gaikhangam, NCP state unit President and former Chief Minister Radhabinod Koijam and Manipur People’s Party President Dr. Nimaichand Luwang are in the fray.
<><><>
Congress today said that the decision to allow 4.5 per cent reservation for minorities in the OBC quota, will be implemented after the completion of Assembly elections in the five poll bound states. Talking to reporters in New Delhi, party spokesman Rashid Alvi said, the Election Commission's order to put on hold the decision will be applicable only till the end of the polls. Mr Alvi further stated that the government had taken the decision before the model code of conduct came in force.
<><><>
The government today launched the third phase of Red Ribbon Express in New Delhi to create awareness among people about HIV/AIDS. It was jointly flagged off by Union Health Minister Ghulam Nabi Azad and Delhi Chief Minister Sheila Dikshit.

Speaking on the occasion, Mr Azad said, there is a sharp reduction of 50 per cent in new cases of HIV/AIDS in last 10 years in the country. He said, government is committed to eradicate AIDS and sought co-operation from the states in reducing the cases of HIV AIDS in the country.
Byte-Ghulam Nabi Azad
"This train will be passing through AIDS affected states.  Apart form that the train will travel through identified AIDS affected districts and blocks"
He said, through this train, the government will be able to disseminate information about HIV/AIDS including its causes and treatment. This time the renewed focus of the Red Ribbon express is on youth.
Speaking on the occasion, Mrs Shiela Dikshit said that the focus of her Government is to make Delhi an Aids free city.
Byte-Shiela Dikshit
"NACO has played a very large role in seeing that this does not happen.  This will serve a lot of people who  required to be educated, who required to be treated, who require that it been known to them.  What they expected to do, what are the cautions and precautions they ought to take and what is if they can make their life meaningful even if they have been affected by AIDS."
AIR correspondent reports that Red Ribbon Express phase three continues to focus on rural and difficult to reach areas with an objective of disseminating the information on primary prevention services and developing an understanding about the infection to reduce the stigma and discrimination against people living with HIV/AIDS.

The train will cover 23 States and 162 halt stations during its year-long journey. It has seven coaches including 3 coaches exhibiting informational material on HIV and AIDS and a coach for counseling the patients.
<><><>
The Supreme Court today upheld the conviction and three years jail term given to Mumbai businessman Alistair Pereira for mowing down seven persons in his speeding car in 2006. A Bench headed by Justice R M Lodha cancelled his bail and directed him to undergo his remaining jail term. The court passed the order on an special leave petition filed by Pereira, challenging the Bombay High Court verdict convicting him. Seven persons were killed and seven others injured when Pereira ran his car over them on November 12, 2006 in Mumbai.
<><><>
The Delhi High Court has directed the Food Safety and Standards Authority of India, FSSAI to frame guidelines on banning the sale of junk food and aerated drinks in and around educational institutions. A division bench of acting Chief Justice A K Sikri and Justice Rajiv Sahai Endlaw gave six-month time to FSSAI to consider the issue. The court was hearing a PIL filed by the NGO 'Uday Foundation. Seeking a compliance report from FSSAI, the Bench fixed July 25 for further hearing of the matter.
<><><>
A review meeting of the National Rural Health Mission, NRHM, is underway in New Delhi today.  The meeting will mainly focus on continuing improvement in strengthening of the public health service system and increasing access to health care in rural areas. The meeting was inaugurated by Health and Family Welfare Minister Ghulam Nabi Azad.

Enhancing health infrastructure and human resources at facilities, strengthening of the ASHA programme and other community processes will also be discussed during the deliberations being held under the underlying theme of developing healthy villages to create a healthy nation. AIR Correspondent reports that the NRHM was launched in 2005, to provide accessible, affordable and accountable quality health services to the poorest households in the remotest rural regions. 
<><><>
Central Board of Secondary Education, CBSE, has extended the date of two board examinations of class 12th, following the Election Commission’s decision to postpone the first phase of elections in Uttar Pradesh from 4th of February to 3rd March. According to an official release, the examinations for Political Science and Lending Operations will now be held on 16th April instead of the earlier scheduled 3rd March.
<><><>
Food prices fell for the second consecutive week as food inflation remained in the negative zone. It was minus 2.90 per cent for the week that ended on 31st of last month.  Food inflation, as measured by the Wholesale Price Index, stood at minus 3.36 per cent in the previous week. It was above 19 per cent in the corresponding week of 2010.

According to an official release issued today, vegetables became 49.03 per cent cheaper during the week ended December 31. The fall in the rate of price rise of food items since the first week of November is substantial, as it has plummeted from double-digit territory into the negative zone. However, other food products became more expensive on an annual basis, led by protein-based items. Pulses were 14.72 per cent costlier during the week under review, while milk grew dearer by 10.79 per cent. Egg, meat and fish prices were up 15.22 per cent year-on-year. Fruits also became 9 per cent more expensive on an annual basis, while cereal prices were up 2.03 per cent.

Reacting to the development, the Finance Minister Mr. Pranab Mukherjee said that the trend will continue till March this year. He told reporters that it will help to bring the headline inflation to manageable levels.
Headline inflation has been above the 9 per cent-mark since December, 2010. It stood at 9.11 per cent in November, 2011.
<><><>
The Index of Industrial Production bounced back to register a growth of 5.9 percent in November 2011 compared to the corresponding month in the previous year. Statistics and Programme Implementation Minister Srikant Kumar Jena released this data in New Delhi today. According to the data, the Manufacturing sector grew by 6.6 percent, Electricity registered a growth of 14.6 percent but the mining sector reported a negative growth of 4.4 percent during the corresponding period. Mr Jena added that although there has been negative growth in capital goods, the basic goods, intermediate goods and consumer durables and non durables have registered a  positive growth.
<><><>
The Sensex at the Bombay Stock Exchange fell 125 points, or 0.8 per cent, to 16,051 in opening trade, this morning. Later, the Sensex remained weak, and stood 144 points, or 0.9 percent in negative territory, at 16,032 in afternoon trade, a short while ago. At one stage the Sensex had slipped below the 16,000 mark.

Stocks fell after IT major, Infosys plunged after declaring its third quarter results, and as investors booked profits after recent gains. Key stock indices in Japan, Taiwan

समाचार News 11.01.2012

११.०१ २०१२
१४३०
मुख्य समाचार :
  • सरकार का, निजी विमान सेवाओं को आर्थिक संकट से उबारने के लिए सहायता पैकेज देने से इन्कार।
  • उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में सड़क दुर्धटना में १२ लोगों की मौत।
  • भारत, माली को बिजली परियोजनाओं के लिए १० करोड़ डॉलर का ऋण देगा। दोनों देशों ने भूगर्भ और खनिज संसाधनों के क्षेत्र में सहयोग के समझौते पर हस्ताक्षर किये।
  • झारखंड में साहिबगंज के पास नई दिल्ली आ रही ब्रहमपुत्र मेल और एक मालगाड़ी की टक्कर में पांच लोगों की मौत।
  • डेनियल ओरटेगा  तीसरी बार निकारागुआ के राष्ट्रपति बने।
  • पाकिस्तान के उत्तर वजीरिस्तान में अमरीकी ड्रोन हमले में चार आतंकवादी मारे गये।
  • सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव। रूपया डॉलर के मुकाबले बीस पैसे कमजोर।  एक डॉलर की कीमत ५१ रूपये नब्बे पैसे हुई।
---
नागरिक उड्डयन मंत्री अजीतसिंह ने निजी विमान सेवाओं को आर्थिक संकट से उबारने के लिए सरकार द्वारा सहायता पैकेज दिये जाने की संभावना से इन्कार किया है। उन्होंने आज नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में यह बात कही।

सरकार निजी विमान कम्पनियों को आर्थिक संकट से उबारने के लिए सहायता पैकेज नहीं देने जा रही है, लेकिन एयर इंडिया सरकार की जिम्मेदारी है। बाकी कम्पनियों को अपने पैसे के लिए कारोबार के प्रबंधन में सुधार करना होगा और बैंकों को संतुष्ट करना होगा।
श्री अजीत सिंह ने स्पष्ट किया कि सरकार, एयर इंडिया को भी आर्थिक संकट से उबारने के लिए बार बार पैसा नहीं दे सकती। इसके प्रबंधकों को ज्यादा प्रतिस्पर्द्धी बनने के लिए अपने कारोबार के प्रबंधन में सुधार करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि नागर विमानन महानिदेशालय और उड्डयन मंत्रालय यात्रियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगा और सभी विमान सेवाओं को सुरक्षा के नियमों का पालन करना होगा।
---
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने आज नई दिल्ली में कृषि विशेषज्ञों के साथ बजट पूर्व विचार विमर्श किया। आम बजट से पहले विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों की राय जानने के लिए होने वाली बैठको के तहत आज कृषि विशेषज्ञों की राय जानने के लिए ये बैठक हुई। बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में भारतीय किसान एसोसिएशनों के परिसंघ के महासाचिव टी छगन रेड्डी ने कहा कि कृषि विशेषज्ञों ने सरकार से इस क्षेत्र में निवेश बढ़ाने का अनुरोध किया। उन्होंने भण्डारण क्षमता बढ़ाने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि इससे मुद्रास्फीति पर काबू पाने में सहायता मिलेगी। कृषि क्षेत्र के बाद वित्त मंत्री उद्योग जगत के प्रतिनिधियों और अर्थशास्त्रियों के साथ बैठकें करेंगे और आगामी बजट के लिए उनके विचार जानेगे।
वित्त मंत्री मजदूर संघों के नेताओं और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े समूहो के प्रतिनिधियों से भी मिलेगे। सरकारी सूत्रों के अनुसार बैंकों और वित्तीय संस्थानों के मुख्य कार्यकारी अधिकरियों के साथ वित्त मंत्री की बैठक इस महीने की १९ तारीख को होने की संभावना है। इसमें बैंकों में और पूंजी डालने और ऋण, बीमा और ब्याज दर जैसी विभिन्न वित्तीय सेवाएं आसानी से उपलब्ध कराने जैसे मुद्दों पर प्रमुखता से चर्चा होने की संभावना है। श्री मुखर्जी जाने माने अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक में देश की वित्तीय स्थिति का जायजा लेंगे और मौजूदा कठिन आर्थिक परिस्थिति से निपटने के उपायों पर विचार-विमर्श करेंगे। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में विकास दर गिरकर छह दशमलव नौ प्रतिशत रह गई जो पिछली नौ तिमाही मे सबसे कम है। प्रमुख उद्योगपतियों के साथ बजट पूर्व विचार विमर्श इस महीने की ३१ तारीख तक पूरा हो जाने की संभावना है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि विकास दर में गिरावट औद्योगिक उत्पादन में कमी, बढ़ता राजकोषीय घाटा कुछ ऐसे मुद्दे हैं जिन पर प्रमुखता से चर्चा होगी। बातचीत के दौरान प्रत्यक्ष कर संहिता और वस्तु तथा सेवा कर जैसे कर सुधार प्रस्तावों पर भी विचार विमर्श होगा।
---
उत्तराखण्ड के टिहरी गढ़वाल जिले में एक सड़क दुर्घटना में कम से कम १२ लोगों के मारे जाने की आशंका है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि दुर्घटना शायद खराब मौसम के कारण हुई।

टिहरी गढ़वाल जिले के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट वंशीधर तिवारी ने बताया कि हादसे की शिकार राज्य सड़क परिवहन निगम की बस देहरादून से बादकोट जा रही थी। उन्होंने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल चार लोगों को देहरादून के लिए रेफर कर दिया गया है। दुघर्टना की वजह पाला पड़ने से सड़क  पर फिसलन बताई जा रही है। इस बीच, राज्य के पर्वतीय अंचल में बर्फबारी के साथ पाला पड़ने और बारिश से सड़क हादसे बढ़ गये है। इसके अलावा बिजली आपूर्ति और दूरसंचार सेवायें भी बाधित हो गई है। राघवेश पांडे, आकाशवाणी समाचार, देहरादून।
इससे पहले सोमवार को पिथौरागढ़ में एक वाहन पर चट्टान गिर जाने से हुई दुर्घटना में ११ लोग मारे गये थे।
---
मणिपुर में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकनपत्र भरने का आज आखिरी दिन है। राज्य के विभिन्न जिलों में चुनाव नियंत्रण कक्षों से प्राप्त खबरों के अनुसार अब तक करीब १५० उम्मीदवारों ने अपने नामांकनपत्र दाखिल किये हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के मुख्यमंत्री ओकरम इबोबीसिंह, कांग्रेस की राज्य ईकाई के अध्यक्ष गयेखंगम, मणिपुर पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष डॉ० निमाईचन्द लुवांग, पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री चाओबा सिंह, तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता और राज्य के कृषि मंत्री परिजात सिंह ने भी अपने नामांकनपत्र भर दिये हैं। राज्य में इस महीने की २८ तारीख को मतदान होगा।
---
उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया कल पहले चरण के मतदान के लिए अधिसूचना जारी करने के साथ ही शुरू हो जाएगी। हमारे लखनऊ संवाददाता ने खबर दी है कि पहले चरण में लखनऊ, फैजाबाद, देवीपाटन और बस्ती डिवीजनों के दस जिलों में ५५ निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा। नामांकनपत्र भरने का काम अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू हो जाएगा और १९ जनवरी तक पर्चे दाखिल किये जाएंगे। २३ जनवरी तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। इन ५५ निर्वाचन क्षेत्रों में कुल मिलाकर १३ हजार १८६ मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे। एक करोड़ ७० लाख ४४ हजार ५६१ मतदाता पहले चरण में वोट डाल सकेंगे।
निर्वाचन आयोग ने एक हजार से अधिक मतदान केन्द्रों से मतदान प्रक्रिया का वेब प्रसारण करने का फैसला किया है। अर्द्धसैनिक बल इन निर्वाचन क्षेत्रों में पहले ही पहुंच चुके हैं। चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए धन बल और काले धन के इस्तेमाल पर काबू पाने के वास्ते निर्वाचन आयोग ने हर निर्वाचन क्षेत्र में एक प्रेक्षक तैनात करने का फैसला किया है, जो उम्मीदवारों के खर्चो पर नजर रखेगा।
---
पंजाब में चुनाव प्रचार के लिए पहली बार आधुनिकतम साधनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। सभी बड़े राजनीतिक दल और विभिन्न उम्मीदवार इन्टरनेट का इस्तेमाल करते हुए सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर मतदाताओं को रिझाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। इन अभियान में विभिन्न प्रकार के चुनावी नारे, वीडियो क्लिप और कार्टूनों के अलावा लोकप्रिय फिल्मी गानों की तर्ज पर अपनी पार्टियों के लिए बनाये गये गीतों पर जोर है। ये चुनाव सामग्री फेसबुक और यूट्यूब पर उपलब्ध है और ऑन लाइन वोर्टस इसे काफी पसन्द कर रहें हैं। हमारे जालंधर संवाददाता ने बताया है कि कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल, पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब और भारतीय जनता पार्टी के कुछ उम्मीदवार इस हाईटैक अभियान में खुद शामिल हैं, जबकि कई उम्मीदवारों ने पेशेवर लोगों और कपनियों की सेवाएं ली है।
---
उत्तरप्रदेश में हाथियों और बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती की मूर्तियों को ढकने के निर्वाचन आयोग के आदेश को चुनौती देने वाली जनहित याचिका को याचिकाकर्ता ने वापस ले लिया है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रफत आलम की अध्यक्षता वाली पीठ ने आज कहा कि ये याचिका, नियमों के अनुसार दायर नहीं की गई है। न्यायालय ने कहा कि जनहित याचिका में कुछ खामियां हैं और याचिकाकर्ता से उन्हें दूर करने को कहा गया। न्यायालय ने याचिकाकर्ता को नई याचिका दायर करने की भी अनुमति दी।
---
नई दिल्ली आ रही ब्रह्‌मपुत्र मेल आज सवेरे झारखंड में एक मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे पांच लोगों की मृत्यु हो गई और चार घायल हो गये। यह दुर्घटना साहिबगंज से करीब २५ किलोमीटर दूर कर्णपुरतो में हुई। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अनिल सक्सेना ने बताया कि सुबह पांच बजकर पचास मिनट पर कर्णपुरतो से गुजर रही ब्रह्‌मपुत्र मेल मुख्य लाइन पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई, जबकि रेलवे पुलिस अधीक्षक प्रवीण श्रीवास्तव के अनुसार ब्रह्‌मपुत्र मेल का एक डिब्बा पटरी से उतर गया और मालगाड़+ी से टकरा गया।
रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रूपये की अनुग्रह राशि और गंभीर रूप से घायलो को ५०-५० हजार रूपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। मामूली रूप से घायलों को १०-१० हजार रुपये दिये जायेंगे।
---
भारत माली को बिजली ट्रांसमीशन परियोजनाओं के लिए दस करोड़ डॉलर का ऋण देगा। भारत यात्रा पर आये माली के राष्ट्रपति अमादऊ तौमानी तौरे और प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन ने आज नई दिल्ली में  शिष्टमंडल स्तर की वार्ता के बाद इस बारे में समझौते पर हस्ताक्षर किये। आपसी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए दोनों पक्षों ने भूगर्भ और खनिज संसाधनों के क्षेत्र में सहयोग के समझौते पर भी हस्ताक्षर किये। बातचीत के बाद एक संयुक्त वक्तव्य पर भी हस्ताक्षर किये गये जो बाद में जारी किया जाएगा। विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि दोनों नेताओं ने हाइड्रो कार्बन और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए कई उपायों पर व्यापक विचार-विमर्श किया।
इससे पहले, माली के राष्ट्रपति का आज सुबह राष्ट्रपति भवन के प्रागंण में रस्मी स्वागत किया गया। आकाशवाणी से बातचीत में माली के राष्ट्रपति अमादऊ तौमानी तौरे ने कहा कि उनका देश भारत के साथ आर्थिक सहयोग बढ़ाने का इच्छुक है।
भारत ने आर्थिक और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए जिन नौ देशों का चयन किया है, उनमें माली भी शामिल है। श्री तौरे चार दिन की राजकीय यात्रा पर कल नई दिल्ली पहुंचे थे। राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील अमादऊ तौमानी तौरे के सम्मान में रात्रि भोज देंगी। माली के किसी शीर्ष नेता की यह पहली भारत यात्रा है।
---
बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना आज अगरतला पहुंच रहीं हैं।  हवाई अड्डे पर केन्द्रीय मंत्री कपिल सिब्बल, त्रिपुरा के राज्यपाल डॉक्टर डी वाई पाटिल और मुख्यमंत्री माणिक सरकार उनकी अगवानी करेंगे। त्रिपुरा और बंगलादेश से लगी ८५६ किलोमीटर की अंतर्राष्ट्रीय सीमा को देखते हुए क्षेत्र के औद्योगिक विकास और संड़क संपर्क सुविधाओं को बढ़ाने के लिए बंगलादेश की प्रधानमंत्री की यह यात्रा बहुत महत्वपूर्ण हो सकती है।
पिछले वर्ष प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह की बंगलादेश की ऐतिहासिक यात्रा के बाद शेख हसीना की यह पहली भारत यात्रा है। त्रिपुरा के वित्त मंत्री बादल चौधरी ने कहा है कि बंगलादेश की प्रधानमंत्री की यात्रा से केवल त्रिपुरा ही नहीं समूचे पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास के लिए नई राह खुलेगी। उन्होंने कहा कि शेख हसीना की यात्रा के दौरान कई बकाया मुद्दों पर बातचीत हो सकती है जिनमें पारगमन की सुविधा का मुद्दा भी शामिल है। उन्होंने बताया कि अगरतला से ढाका के बीच सीधी विमान सेवा और बंगलादेश होते हुए अगरतला से कोलकाता तक की बस सेवा जैसे मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है।
    ---
ट्रिनीदाद और टोबेगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर आज बिहार के बक्सर जिले में अपने पुश्तैनी गांव भेलपुर गईं।  हमारे संवाददाता ने बताया है कि श्रीमती बिसेसर के माता-पिता १२२ साल पहले ट्रिनीदाद और टोबेगो चले गये थे, लेकिन उनके नजदीकी संबंधी अब भी इस गांव में रहते हैं।

गांव के मन्दिर में उन्होंने पूजार्चना की। गांवों के लोगों ने चंदा इकट्ठा कर जो चांदी का मुकुट खरीदा था, उसे प्रधानमंत्री को भेंट किया गया। गांव की मिट्टी भी उन्हें उपहार में दिया गया। प्रधानमंत्री की विदाई में उन्हें साड़ी, मांग टीका और अन्य सामग्री भी  दी गई। लोगों ने स्वागत में प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर इस कदर भाव विवल हो गई, उनकी आंखों में खुशी के आंसू आ गये। आकाशवाणी समाचार के लिए पटना से कृष्ण कुमार लाल।
---
विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा पश्चिम एशिया की चार दिन की यात्रा के अंतिम चरण में आज पश्चिमी किनारे का दौरा कर रहे हैं। वे आज फलस्तीन की राजधानी रमल्लाह जाएंगें। श्री कृष्णा फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच विभिन्न मुद्दों पर व्यापक बातचीत की संभावना है। विदेशमंत्री, फलस्तीन मुक्ति संगठन के संस्थापक यासिर अराफात के मकबरे पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। भारत हमेशा से फलस्तीन को समर्थन देता रहा है और वह पहला गैर अरब देश है जिसने फलस्तीन को एक अलग राष्ट्र के रूप मे १९८० मे मान्यता दी थी।
इससे पहले,  श्री कृष्णा ने कल इस्राइल के प्रमुख नेताओं से मुलाकात की और इस्राइल के साथ प्रत्यर्पण संधि तथा कैदियों की अदला-बदली  के बारे में समझौते पर हस्ताक्षर किये।
    ---
फलस्तीनी गुट फतह ने कहा है कि जॉर्डन में इस्राइल और फलस्तीन के बीच जो सीधी बातचीत हुई है उसके कोई नतीजे नहीं निकलेंगे। फलस्तीनी मुक्ति संगठन की कार्यकारिणी की सदस्य हनान अश्रवई ने रामल्ला में कहा कि इस्राइल अड़ियल रवैया अपना रहा है जो शांति प्रक्रिया के अनुरूप नहीं है। सुश्री हनान ने कहा कि इस्राइल जब तक पश्चिमी किनारे पर बस्तियां बसाने का काम नहीं रोकता और १९६७ की सीमाओं के आधार पर फलस्तीनी राष्ट्र की स्थापना पर सहमत नहीं होता, तब तक फलस्तीन के लोग उसके साथ फिर से बातचीत नहीं शुरू करेंगे।
---
नेपाल में निर्वाचन आयोग ने कहा है कि जब भी राजनीतिक दल कहेंगे तभी वह चुनाव कराने के लिए तैयार है। काठमांडू में कल संवाददाता सम्मेलन में कार्यवाहक मुख्य निर्वाचन आयुक्त नीलकांत उप्रैती ने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्थानीय निकायों के चुनाव कराने की संभावना का जिक्र किया और आयोग ने इस बारे में अपना सकारात्मक संदेश दे दिया है। श्री उप्रैती ने कहा कि निर्वाचन आयोग १२० दिन के भीतर किसी भी तरह के चुनाव करा सकता है। निर्वाचन आयोग ने ७३ जिलों में फोटो पहचान पत्रों के साथ दस लाख ६३ हजार से अधिक मतदाताओं का पंजीकरण किया है। आयोग को मई तक इस सूची में सात लाख और मतदाताओं के नाम जुड़ने की आशा है क्योंकि दो जिलों बांके और रूपनदेही में पंजीकरण की प्रक्रिया अभी पूरी होनी बाकी है।
उधर, नेपाल के उच्चतम न्यायालय ने संविधान सभा का कार्यकाल बढ़ाने पर रोक लगा दी है। मौजूदा संविधान सभा का कार्यकाल २७ मई को समाप्त हो रहा है। संवैधानिक संस्था के रूप में स्थापित अधिकारों के दुरूपयोग की जांच पड़ताल से संबंधित आयोग ने भी स्थानीय निकायों का काम चलाने के लिए सभी पार्टियों वाली व्यवस्था को समाप्त करने का निर्देश जारी किया है। निर्वाचित प्रतिनिधियों की अनुपस्थिति में इस समय स्थानीय निकाय, ग्राम विकास समितियां, नगर पालिकाएं और जिला विकास समितियां तदर्थ आधार पर काम कर रही हैं।
---
निकारागुआ में श्री डेनियल ऑर्टेगा ने  राष्ट्रपति पद की फिर शपथ ली है। इस पद पर श्री ऑर्टेगा का यह तीसरा कार्यकाल होगा। नवंबर में हुए चुनावों में उन्हें जोरदार विजय प्राप्त हुई। मुख्य विपक्षी दल ने राजधानी मानागुआ में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह का यह कहते हुए बहिष्कार किया कि चुनावों में धोखाधड़ी की गई और यह असंवैधानिक हैं। वेनेजुएला के नेता ह्‌यूगो शावेज और ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद तथा कुछ अन्य नेता शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद थे।
---
पाकिस्तान में अमरीकी ड्रोन  हमले में कम से कम चार आतंकवादी मारे गए हैं। यह हमला अफगान सीमा के नजदीक उत्तर वजीरिस्तान के मीरनशाह में हुआ। अमरीकी सेना ने इस घटना पर सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहा है। अगर वह हमले की पुष्टि करती है तो यह अफगान सीमा पर पिछले नवंबर में नैटो के हेलीकॉप्टर हमले के बाद, पहले अमरीकी हवाई आक्रमण की कार्रवाई मानी जाएगी। नवंबर के हमले में २४ पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे और इससे अमरीका और पाकिस्तान के बीच संबंधों में तनाव पैदा हो गया था। इसके बाद पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से लगी अपनी सीमा को बंद कर दिया था जिससे नैटो के महत्वपूर्ण सप्लाई मार्ग कट गए थे।
---
बम्बई शेयर बाजार के संवेदी सूचकांक में आज शुरूआती कारोबार में ५७ अंकों से अधिक की वृद्धि के साथ १६ हजार २२२ पर पहुंच गया। लेकिन बाद में इसमें उतार-चढ़ाव होने लगा। अब से कुछ देर पहले यह १६ हजार १६८ पर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्‌टी भी ४ हजार ८५४ पर था।
अन्तर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में आज रूपया डॉलर के मुकाबले २० पैसे कमजोर हुआ। एक डॉलर की कीमत ५१ रूपये ९० पैसे हो गई।
कल रूपये में डॉलर के मुकाबले ८१ पैसे की मजबूती आई थी और एक डॉलर की कीमत ५१ रूपये ७० पैसे हो गई थी।
---
एशियाई कारोबार में आज खनिज तेल के दाम में कमी हुई। फरवरी में आपूर्ति वाले न्यूयॉर्क के लाइट स्वीट क्रूड के दाम में ५४ सैंट की गिरावट आई और ये १०१ डॉलर ७० सैंट प्रति बैरल हो गया। ब्रेंट नॉर्थ सी क्रूड की कीमत में भी ३९ सैंट की कमी हुई और ये ११२ डॉलर ७९ सैंट प्रति बैरल हो गयी।
---
हिमाचल प्रदेश में जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य होता जा रहा है लेकिन कई इलाकों में वाहनों की आवाजाही अब भी अस्त व्यस्त है। हमारी संवाददाता ने बताया है कि कुछ क्षेत्रों में पानी और बिजली आपूर्ति अब भी ठीक से नहीं हो पा रही है।

समूचा हिमाचल प्रदेश अब भी ठंड की चपेट में है। राज्य भर में आज तापमान काफी कम है और ठंडी बर्फानी हवायें चल रही है। चंबा जिले के भरमौर क्षेत्र में बिजली और पानी की आपूर्ति आज भी बहाल नहीं हो पाई। इस बीच, भरमौर और चंबा के बीच सड़क खोलने के प्रयास जारी है। लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी गोवर्धन सिंह ठाकुर ने आकाशवाणी को बताया।

यातायात के लिए तमाम गर्वमेंट की मशीनरी लगी हुई है। मैनपॉवर में हमारी लेबर होती है, वो लगे हुए है। छोटी गाड़ियों कें लिए बहाल हो गया है यातायात डिस्ट्रिक हैड र्क्वाटर से सीधे हैड र्क्वाटर तक।
शिमला के कई उपरी इलाके शेष राज्य से अभी भी कटे हुये है और जगह-जगह वाहन कोहरे की वजह से फंसे हुये है। कल मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में स्थिति का जायजा लिया गया और प्रशासन को यातायात, बिजली तथा पानी की आपूर्ति बहाल करने के लिए उचित कदम उठाने के लिए निर्देश दिये गये। इस बीच, शिमला, मनाली और धर्मशाला में बड़ी संख्या में पर्यटक बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पहुंच रहे है। नन्दिनी मित्तल, आकाशवाणी समाचार, शिमला।
---
दिल्ली सरकार ने बेघर लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत दिलाने के लिए १३० से अधिक रैन बसेरे स्थापित किए हैं। इनमें शौचालय, बिजली, बिस्तरों, कंबलों, पानी और निःशुल्क डॉक्टरी देखरेख की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार दिल्ली शहरी रैन बसेरा सुधार बोर्ड ने इन स्थानों की  देखरेख के लिए राजधानी के प्रतिष्ठित स्वयंसेवी संगठनों का सहयोग लिया है।
बोर्ड बेघर लोगों को सड़कों से हटाकर रैन बसेरों में ले जाने पर ध्यान दे रहा है। उसके द्वारा इन लोगों को प्राथमिक चिकित्सा और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही हैं। विज्ञप्ति में यह भी बताया गया है कि बोर्ड इन रैन बसेरों में बेघर बच्चों को अनौपचारिक शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण देने पर भी विचार कर रहा है।
---
राष्ट्र आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लालबहादुर शास्त्री की ४६वीं पुण्य-तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। राजधानी दिल्ली में उनकी समाधि स्थल ÷विजय घाट' पर कई गणमाण्य नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की। सर्वधर्म प्रार्थना-सभा का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्र निर्माण में शास्त्रीजी  के योगदान के बारे में देश के विभिन्न भागों में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
---
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने घोषणा की है कि समुद्री तूफान थाने से फसल को हुए नुकसान की भरपाई के लिए २१० करोड़ रूपये का मुआवजा दिया जाएगा। आज जारी वक्तव्य में कहा गया है कि इस तूफान से करीब दो लाख २४ हजार हेक्टेयर  क्षेत्र में फसल तबाह हो गई है। मुख्यमंत्री ने काजू, नारियल और कटहल जैसी फसलों के किसानों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। वक्तव्य के अनुसार सरकार ने पौध के मुफ्त वितरण की योजना भी बनाई है, जिसके तहत एक वर्ष तक रख रखाव भी शामिल है। कृषि मजदूरों को मनरेगा के तहत भुगतान किया जाएगा। सुश्री जयललिता ने कहा कि राज्य सरकार  किसानों को दलहन के लिए बीज और उर्वरकों सहित मिनी किट मुहैया करेगी। उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त बिजली लाइनों की मरम्मत के काम में करीब आठ हजार कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा।
---
केरल सरकार मुल्लापेरियार बांध से संबद्ध सुरक्षा पहलुओं को ध्यान में रखकर आपदा के खतरों में कमी लाने और इससे संबंधित आपात योजना बनाने के बारे में इस साल मार्च में तिरूवनंतपुरम में एक अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित करेगी और प्रदर्शनी लगायेगी। केरल के राजस्व मंत्री थिरूवंचूर राधाकृष्णन ने बताया कि छह देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के विशेषज्ञ दो दिन की कार्यशाला और सप्ताह भर की प्रदर्शनी में भाग लेंगे।
---
असम में मतदाताओं के नामों की जो ताजा अंतिम सूची प्रकाशित हुई है उसमें एक लाख ५६ हजार से अधिक मतदाताओं के बारे में संदेह है। अंतिम मतदाता मतदाता सूची इस महीने की ५ तारीख को प्रकाशित हुई है।  इससे पहले मसौदे के रूप में पिछले साल अक्टूबर में मतदाता सूची प्रकाशित की गई थीं। तब से इस वर्ष पहली जनवरी तक वोट डालने वालों की संख्या में दो दशमलव दो एक फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। राज्य सरकार ने विदेशियों से संबंधित ३६ ट्रायब्यूनल गठित किए हैं ताकि संदेहपूर्ण मतदाताओं के लंबित मामलों को जल्दी निपटाया जा सके।
---
गुजरात में आज अहमदाबाद में साबरमती नदी के किनारे चार दिन का रंगारंग अंतर्राष्ट्रीय पतंग उत्सव विधिवत शुरू हुआ। आज सवेरे एक समारोह में राज्यपाल डॉ कमला बेनीवाल और मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्सव का शुभारंभ किया। हमारे अहमदाबाद संवाददाता ने खबर दी है कि इस कार्यक्रम में पतंग उड़ाने वाले दो सौ से अधिक लोग भाग ले रहे हैं जिनमें ७५ विदेशी भी शामिल हैं। इस अवसर पर श्री मोदी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय पतंग उत्सव ने गुजरात को विश्व के पर्यटन मानचित्र पर स्थापित कर दिया है। डॉ कमला बेनीवाल ने मकर संक्रांति के अवसर पर लोगों को बधाई दी है।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि अहमदाबाद में विभिन्न रंगों और आकार-प्रकार की पतंगें उड़ रही हैं जिससे वहां आकाश का दृश्य बड़ा लुभावना नजर आ रहा है। मकर संक्रांति सूर्य की उपासना का पर्व है जो सूरज के उत्तर दिशा की ओर बढ़ने का प्रतीक है।

1400 HRS
11th January, 2012
THE HEADLINES:
  • Centre rules out any bailout package for private airlines. 
  • In Uttarakhand, at least twelve people killed in a road accident in Tehri Garhwal district.
  • India to provide 100 million US dollar line of credit for power transmission project in Mali; Agreement on cooperation in the field of geology and mineral resources also signed.   
  • Five persons died in a rail accident involving New Delhi-bound Bramhaputra Mail and a goods train near Sahib ganj in Jharkhand.
  • Daniel Ortega sworn in as President of Nicaragua for a third term.
  • In Pakistan, at least four militants killed in US drone attack in North Waziristan.
  • Sensex up 27 points in volatile afternoon trade; Rupee depreciates 20 paise to 51.90 Rupees against Dollar.
<<<<>>>>
Civil Aviation Minister Ajit Singh today ruled out any possibility of a bailout package for private airlines by the government. Talking to reporters in New Delhi today, Mr Singh said that government is only responsible for Air India which is a public sector undertaking. The Minister, however, said that the government can not keep on pouring in money to bailout Air India and the management needs to restructure its business management to become more competitive.  
Byte-Ajit Singh
Government is not going to bail out the private enterprise, and Air India as I said is government responsibility.  Rest companies  have to depend,  they have to modify their business plan they have to see how they can be profitable, they have to satisfy bank then only they will get money.
 
Replying to a question, Mr Singh said that the Director General of Civil Aviation and the Aviation Ministry will not compromise with passenger safety and all airlines have to comply with safety norms.
<<<<>>>>
At least 12 people are feared killed in a road accident in Tehri Garhwal district of Uttarakhand today. As per official sources, the cause of the accident may be inclement weather. Earlier 11 people were killed in an accident in Pithoragarh on Monday when a bolder fell on a vehicle. Meanwhile, people are facing difficulties due to the prevailing cold conditions in the hilly state. More from our correspondent:-
According to Additional District Magistrate Vanshidhar Tiwari, the state-run transport bus was on way from Dehradun to Badkot when it skidded off the hilly road and rolled into a 200 metre deep gorge this morning near Nainbagh on the border of Tehri-Uttarkashi districts. Confirming the death toll of 11 passengers he told AIR that four seriously injured passengers have been referred to Dehradun. Meanwhile the snowfall in higher reaches and rains in lower parts of the state have caused road blocks, power and communication network disruptions and accidents in various parts of Uttarakhand. Raghwesh Pandey, Air News,Dehradun.
<<<<>>>>
Five persons were today killed and four others injured in a collision between the New Delhi-bound Bramhaputra Mail and a goods train at Karonpuroto, about 25 kilometres from Sahibganj in Jharkhand. The accident occurred at 5.50 AM when the train was on its way to New Delhi from Dibrugarh.
Railway PRO Anil Saxena said, five persons were killed in the mishap. Giving details of the mishap, he said, the Brahmaputra Mail was passing through Karonpuroto when a stationary goods train parked on the main line started rolling back. While it was rolling back, it hit the Bramhaputra Mail. However, Superintendent of Police (Rail) Praveen Srivastav said, a bogie of the Bramhaputra Mail derailed and dashed against a stationary goods train.
Condoling the loss of lives in the mishap, Railway Minister Dinesh Trivedi announced a compensation of five lakh rupees each for those killed and 50,000 rupees for those seriously injured. Passengers with simple injuries, will get a compensation of 10,000 rupees.
<<<<>>>>
India will provide 100 million US dollar line of credit to Mali for Power Transmission projects. An agreement to this effect was signed after the delegation level talks between  Prime Minister Dr.Manmohan Singh and the visiting Malian President Amadou Toumani Toure in New Delhi today.  A pact on cooperation in the field geology and mineral resources was also signed to intensify cooperation in this area.  A joint statement was also signed after the talks.  MEA sources said that the two leaders held detailed discussions on a host of issues including strengthening cooperation in the field of hydro- carbon and other strategic areas. 
Earlier in the morning, Mali President was accorded a ceremonial reception at the forecourt of Rashtrapati Bhawan.  Speaking to AIR after the reception, Mr.Toure said that his country is also looking forward to economic cooperation with India.   
During the past 5 years we have noticed, that India is involved in several fields of development in Mali.  And particularly we want to thank also and salute the private sector of India because they have trusted  Mali, the private sectors in Mali and they are involved so many areas like Industry, Transport Agriculture.  So this is really a mark of trust and confidence in our country so we are proud to be here we want to thank India for this. 
India has chosen Mali among the nine countries for economic and infrastructure development cooperation. Mr Toure arrived in New Delhi yesterday on a four day state visit. The President Pratibha Devi Singh Patil is hosting a banquet in the honour of the visiting President during his stay in the national capital. This is the first-ever exchange at the top level between the two countries.
<<<<>>>>
The Prime Minister of Trinidad & Tobago Kamla Prasad Bissessar today visited her ancestral place at Bhelpur village in Buxar district of the state.  Mrs Bissessar overwhelmed after meeting her ancestors and villagers as well. Villagers welcomed the daughter of their soil in a traditional manner. Though her parents migrated to Trinidad & Tobago 122 years ago, her close relatives still live in the village. Our Correspondent reports that Prime Minister of Trinidad & Tobago was given a rousing welcome.        
Accompanied by her relatives and villagers she went round the Bheplur village and offered prayer at local temple. Villagers presented her a Chandi Ka mukut which they had purchased from donation. Keeping with the tradition she was presented Sari and chunk of soil. She was also given gift by the villagers who were visibly happy to see the daughter of soil. Addressing villagers she expressed her gratitude for warm welcome accorder to her. Krishna Kumar Lal, AIR News Patna.
<<<<>>>>
In Uttar Pradesh, the PIL challenging the Election Commission's order on the draping of statues of elephants and BSP leader Mayawati, has been withdrawn by the petitioner. Taking up the issue today, the Allahabad High Court Bench headed by Chief Justice Rafat Alam observed that the petition was not filed as per the norms. The court said that the PIL was defective and asked the petitioner to rectify it.
The court also allowed the petitioner to file a fresh petition in the case.
<<<<>>>>
For the first time, campaigning in the poll bound Punjab has gone hi-tech. Major political parties and various candidates are using social networking sites and other online sources to woo net savvy voters through slogans, ad campaigns, news as well as videos and cartoons. Tunes of famous songs are also being used by candidates by weaving lyrics in favour of their political parties around it. All this material has either been put up on Facebook or on Youtube and is getting good response from potential online voters, especially urban youth.
Our Jalandhar Correspondent reports that specially hired professional teams of cyber warriors are managing the online campaigning for political parties including Congress, Shiromani Akali Dal (SAD) and People’s Party of Punjab whereas, some of the BJP candidates are managing themselves.
<<<<>>>>
In Uttar Pradesh, the poll process for Assembly elections begins from tomorrow with the issuance of notification for the first phase of elections.
Our Lucknow correspondent reports that election will take place in 55 constituencies spread over 10 districts from Lucknow, Faizabad, Devipatan and Basti divisions. Nominations begin with the issuance of notification while January 19 is last date for nominations and candidates can withdraw their papers by January 23. A total of 13 thousand 186 polling centers have been set up in all 55 constituencies going for poll in this phase. One crore 70 lakhs 44 thousand 561 electorates will exercise their franchise in this phase.
The Election Commission has decided to web cast poll process from more than one thousand polling centers. Para military forces have already reached in these constituencies. To check the money power and black money from influencing the poll process, the Commission has decided to deploy one observer in every constituency to keep an eye on expenditure of candidates.
<<<<>>>>
In Assam, over one lakh, 56 thousand voters have been labeled as ‘Doubtful’ voters in the latest published final electoral rolls of the state. The final electoral rolls published on the 5th of this month, taking 1st January, 2012 as the qualifying date, registered a 2.21 per cent increase of voters in the state compared to the draft electoral rolls published in October last year. The State government has set up 36 Foreigners Tribunals to expedite the process of disposal of cases pending against the ‘Doubtful’ voters.
<<<<>>>>
Daniel Ortega has been sworn in as President of Nicaragua for a third term.  Mr Ortega won a landslide victory in November polls.  The main opposition party boycotted the ceremony in Managua, saying the poll was fraudulent and unconstitutional.  Venezuela's leader Hugo Chavez and Iranian President Mahmoud Ahmadinejad were among the leaders who attended the swearing-in ceremony in the capital.
<<<<>>>>
In Pakistan, a US drone attack has killed at least four militants in Miranshah in North Waziristan, near the Afghan border. The US military has not publicly commented on the claim. If confirmed, it would be the first US air raid since November's NATO's helicopter strike on the Afghan border that killed 24 Pakistani soldiers, straining ties between Washington and Islamabad. Pakistan closed its border with Afghanistan after the incident, cutting off vital Nato supply lines.
<<<<>>>>
On the last leg of his four day West Asian tour, the External Affairs Minister S.M.Krishna is visiting the West Bank city and the Palestine capital Ramallah today. He will meet the Palestinian President Mahmoud Abbas. The two leaders are expected to hold talks on several issues.
Mr. Krishna will visit the Arafat Mausoleum to pay respect to the founder of the Palestinian Liberation Organization, PLO, Yasser Arafat. India has been supporting many initiatives in Palestine. India is the first non-Arab country to grant recognition to Palestine as a separate nation in 1980.
Earlier yesterday, the External Affairs Minister met top Israeli leaders and signed an extradition treaty and a pact on transfer of sentenced persons between India and Israel.
<<<<>>>>
The Palestinian group Fatah has said that the direct talks with Israel that took place in Jordan, would not yield any results. The PLO Executive Committee Member, Hanan Ashrwai said in Ramallah that Israel is adopting a rigid stand which is opposed to the peace process. She said that the Palestinians will not resume negotiations with the Israel unless it freezes settlement activities in the West Bank and agrees for establishing a Palestinian state based on the 1967 borders. She said that the Israeli position contradicts with the peace process, especially by not presenting any proposals concerning the issues of borders and security.
<<<<>>>>
Prime Minister of Bangladesh, Sheikh Hasina is scheduled to arrive for her maiden visit to Agartala today.  She will be received at the airport by Union Minister Kapil Sibal along with Governor of Tripura Dr. D Y Patil and Tripura Chief Minister Manik Sarkar. As Tripura shares 856 kilometres of International Border with Bangladesh, the visit attaches significant importance for the state in terms of Industrial Development and Suraface Connectivity.
This is the first visit of the Prime Minister of Bangladesh to India after the historical visit of the Indian Premier Dr. Manmohan Singh to Bangladesh last year. Tripura Finance Minister Badal Choudhury said that the visit of the Bangladesh Premier will open a new door of Development not only for Tripura but also for the entire North Eastern region. More from our Correspondent,
<<<<>>>>
In Kerla, keeping in mind the safety aspect related to Mullapperiyar dam, the State  Government will be organising an international workshop and exhibition on disaster risk reduction and contingency planning in Thiruvanathapuram during March this year. Revenue Minister Thiruvanchoor Radhakrishnan said that experts from six countries and international organisations are to attend the two day workshop and week long exhibition.  More from our Correspondent:       

Following the foot steps of National Disaster Management Authority, Kerala government will be organising an international workshop and exihibition on disaster risk reduction and contingency planning . Aimed at acquiring national and international wisdom on disaster management the work shop will be attended by experts from six countries including US and
Japan. Representatives of World Bank, UN and UNDP are also to attend. Thirteen specific topics including dam safety, flood and river management are to be covered in the two day workshop. IITs, armed forces and fire rescue divitions are some of the participants of the the week long exhibition on disaster management strategies to be organised at the state capital incurring an expense of 2.2 crore rupees. Ram Krishna Pillai, Air News,T'puram,Mail.
<<<<>>>>
In Manipur, today is the last day for filing nominations. About 150 political party nominees and independents have filed their nomination papers as per reports available from Election Control Rooms at different district headquarters of the state so far.
         
Senior Congress Leader and state Chief Minister Okram Ibobi Singh, Congress Party state unit President Gaikhangam, Manipur People’s Party President Dr. Nimaichand Luwang, former Union Minister of State, Chaoba Singh, CPI leader and state Agriculture Minister  Parijat Singh are among the political stalwarts who have filed their nomination papers so far. The elections are due to be held in the state on the 28th of this month.
<<<<>>>>
NEWS ON PRE-BUDGET CONSULTATION
Finance Minister Pranab Mukherjee today held pre- Budget discussions with agriculturalists in New Delhi. Speaking to reporters after the meeting, Mr. Chagan Reddy  said that experts in agriculture urged the government to increase investment in this area. They also called for improving supply chain to increase storage capacity. He said this will also help in curbing the inflation.  Mr. Mukherjee is scheduled to hold a series of interactions with sectoral experts to get their feedback and inputs for considering incorporation in the Budget for 2012-13.
The Finance Minister will also meet trade union leaders . According to the official sources, meeting with CEOs of banks and financial institutions is likely to be scheduled on the 19th of this month. Issues like bank recapitalisation, access to affordable financial services, especially credit, insurance and interest rates are likely to be discussed in the meeting. Mr. Mukherjee will also meet eminent economists to discuss the country's financial health and hammer out solutions for the difficult economic situation at present. The current fiscal has been difficult for the economy, with growth slipping to 6.9 per cent in the second quarter, the lowest in nine quarters.
The pre-Budget consultations are likely to end with a meeting with the captains of industry on the 31 of this month. Our Correspondent reports that a wide range of issues like policy initiatives to fight sluggishness in growth, slump in industrial output and rising fiscal deficit targets are likely to come up for discussion. Impending tax reforms like Direct Taxes Code and Goods and Services Tax may also figure in the discussions.
<<<<>>>>
The Sensex at the Bombay Stock Exchange rose 57 points, or 0.3 per cent, to 16,222 in opening trade, this morning, on sustained buying by investors, after Moody's upgrade of the country's short-term foreign currency bank deposits, and on hopes of a rate cut by the Reserve Bank. But later, the market turned volatile, and after moving in and out of the positive zone, the Sensex stood just 27 points, or 0.2 percent in positive territory, at 16,192 in afternoon deals, a short while ago.
Other regional bourses in Japan, China, Hong Kong, Singapore, Indonesia and South Korea were trading mixed, today, as optimism about the US economy offset a warning from Fitch Ratings that it may downgrade Italy's credit rating. Across on Wall Street, the Dow Jones Industrial Average had gained 0.6 per cent, overnight.
<<<<>>>>
The Rupee fell by 20 paise to 51 Rupees 90 paise against Dollar in early trade today on fresh dollar demand from banks and importers. Fresh dollar demand from banks and importers at current levels mainly affected the rupee value against the dollar.
Yesterday, the Rupee appreciated 81 paise, to close at  more-than a month's high of 51 rupees 70 paise against the dollar.
<<<<>>>>
Oil prices slid in Asian trade today as traders took profit from recent gains, with weak US energy demand dampening the market's mood despite concerns over tension in Iran and Nigeria. New York's main contract crude for delivery in February, was down 54 cents to 101.70 dollar in morning trade.  Brent North Sea crude for February delivery shed 39 cents to 112.89 dollar.
<<<<>>>>
Cold wave is continuing in many parts of the country particularly in Northern hilly states like Himachal Pradesh, Jammu and Kashmir and Uttarakhand.
In Himachal Pradesh, life is  limping back to normalcy.  However, vehicular traffic remains disrupted at many areas and water and power supply in some areas continue to be erratic.  A report: 
It is all freezing today also because of low temperature and icy winds blowing through out the state. The people of Bharmour area in Chamba district remains without electricity and water for the past many days Traffic to upper parts of Shimla district could not be restored on account of heavy snowfall at several places. Many HRTC buses still remained stranded in various parts of the district due to slippery road conditions and heavy snowfall. Meanwhile, a large number of tourists are still reaching Shimla, Manali and Dharamshala to enjoy snow. NANDINI MITTAL,AIR NEWS, SHIMLA. 
A high-level meeting was called by the Chief Secretary of Himachal Pradesh yesterday the authorities have been directed to ensure restoration of essential services. Assistant Engineer, PWD, Bharmour, Mr. Govardhan Singh Thakur told AIR:
Byte- Govardhan Singh Thakur
The road will be open for main vehicle with in two three days. The road has been cleared and the transportation or light vehicle is continue.
<<<<>>>>
In Assam, the health department will launch "Janani Shishu Suraksha" programme to improve the health condition of pregnant women and newborn babies. Talking to AIR, state NRHM Mission Director, Prateek Hajela said that the proposed scheme would provide for free transport, diet, drugs and diagnostics to all pregnant women and sick newborns across the state. The programme will be launched on the 30th of this month.
<<<<>>>>
In Gujarat, the four-day international kite festival formally began at river Sabarmati in Ahmedabad today. Governor Dr. Kamala Beniwal and Chief Minister Narendra Modi kicked off the festivities at a ceremonial function this morning. Our Ahmedabad Correspondent reports that more than 200 kite flyers including 75 foreigners are participating in this colorful event.
Speaking on this occasion, Chief Minister Narendra Modi said that Makar Sankranti is the festival of worshipping the Sun which marks the transition of Sun towards the north direction.  He said that International Kite festival has put Gujarat on the tourist map of the world. Governor Dr. Kamala Beniwal congratulated the people on the occasion of Makarsankranti.
११.०१.२०१२
२०४५
मुख्य समाचार
  • निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव वाले पांच राज्यों में अल्पसंख्यकों के लिए ओ.बी.सी. कोटे में साढ़े चार प्रतिशत आरक्षण देने पर रोक लगाई।
  • कुपोषण की गंभीर समस्या से निपटने के लिए समेकित बाल विकास योजना को नया रूप देने की केन्द्र सरकार की योजना।
  • अन्तरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्द्धा में बने रहने के लिए प्याज का न्यूनतम निर्यात मूल्य ढाई सौ डॉलर से घटाकर डेढ़ सौ डॉलर प्रति टन किया गया।
  • दिल्ली पुलिस ने शिवानी भटनागर हत्या मामले में निलम्बित आई.पी.एस. अधिकारी रविकांत शर्मा और अन्य को बरी किए जाने को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी।
  • पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने रक्षा सचिव को बर्खास्त किया। सेना ने प्रधानमंत्री की निंदा करते हुए कहा कि इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।
  • कुवालालम्पुर में मलेशिया ओपन सुपर सिरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में साइना नेहवाल दूसरे दौर में पहुंची।
-----
निर्वाचन आयोग ने केंद्र सरकार से कहा है कि जब तक पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव संपन्न नहीं हो जाते,  उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में अन्य पिछडे वर्गो- ओ बी सी- के कोटे से अल्पसंख्यकों के लिए साढे चार प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था लागू न की जाय। निर्वाचन आयोग ने इस बारे में आज शाम एक विज्ञप्ति जारी कीं ।
ओ बी सी के २७ प्रतिशत आरक्षण के कोटे में अल्पसंख्यकों के लिये साढे चार प्रतिशत आरक्षण की यह व्यवस्था इस साल पहली जनवरी से लागू की गयी थी। यह मामला कई विपक्षी दलों ने निर्वाचन आयोग के साथ उठाया था। उनकी शिकायत थी कि यह चुनाव आचार संहिता के खिलाफ है।
-----
कांगे्रस ने भारतीय जनता पार्टी की इस बात के लिए आलोचना की है कि वह अपने राजनीतिक बयानों में बटवारे और विभाजन जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रही है। पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने अन्य पिछड़े वर्गो- ओ बी सी- के कोटे में अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षण देने को भाजपा द्वारा दूसरे विभाजन की संज्ञा देने को खेदजनक बताया।

मनीष तिवारी
बंटवारा, विभाजन इस तरह की शब्दावली को राजनीतिक डिस्कोर्स में ले के आना यह अपने-आप में ही बहुत ही निन्दनीय बात है और इनकी जो संकीर्ण मानसिकता है, यह उसका प्रतीक है।
उधर भारतीय जनता पार्टी ने कांगे्रस पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया है । पार्टी नेता उमा भारती ने नई दिल्ली में पत्रकारों से कहा कि कांगे्रस चुनावी लाभ के लिए लोगों की धार्मिक और जातिगत भावनाओं से खेल रही है। उन्होंने कहा कि कांगे्रस ओ बी सी के कोटे में अल्पसंख्यकों को ९ प्रतिशत आरक्षण का वायदा करके उनके तुष्टीकरण में लगी है।

उमा भारती
ओ.बी.सी. आरक्षण, कभी चाढ़े चार पर्सेन्ट की बात तो कभी नौ पर्सेन्ट की बात और इसमें निशाना उत्तर प्रदेश, वोट बैंक की राजनीति है।
-----
उत्तर प्रदेश में निर्वाचन आयोग ने आज तेरह वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इनमें छह जिला मजिस्टे्रट और सात जिला पुलिस प्रमुख हैं।

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गाजियाबाद, हरदोई, चन्दौली, ललितपुर और प्रतापगढ़ के जिला अधिकारी और बस्ती और मुरादाबाद के पुलिस उप-महानिदेशकों के साथ-साथ बहराइच, संत कबीर नगर, जौनपुर, संत रविदास नगर बदोही, उन्नाव और इटा के पुलिस अधीक्षकों को हटा दिया गया है।  आयोग को इन अधिकारियों के विरूद्व सत्तारूढ़ दल बहुजन समाज पार्टी के लिए पक्षपातपूर्ण तरीके से कार्य करने की शिकायतें मिली थी।  आयोग ने हआए गए अधिकारियों को निर्वाचन कार्य में शामिल नहीं करने के भी निर्देश दिए हैं।  राज्य में ५५ विधानसभा क्षत्रों के चुनाव के लिए कल अधिसूचना जारी हो रही है।  सुनील शुक्ल/आकाशवाणी समाचार/लखनऊ।
-----
मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए दो सौ ८२ उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। राज्य में नामांकन का आज आखिरी दिन था। नामांकन पत्रों की जांच कल होगी।
-----
इसबीच, प्रदेश में सीमापार से घुसपैठ रोकने के लिए भारत-म्यांमा सीमा सील कर दी गई है। असम राइफल्स ने भारत-म्यांमा सीमा से सटे चंदेल जिले में कल एक घुसपैठ के प्रयास को विफल करते हुए एक घुसपैठिये को मार गिराया। उसके पास से विस्फोटक और हथियार बरामद हुए। असम राइफल्स के सूत्रों ने बताया कि मणिपुर में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद घुसपैठ के तीन प्रयास विफल किये जा चुके हैं।
-----
सरकार ने कहा है कि देश में कुपोषण की गंभीर समस्या से निपटने के लिए समन्वित बाल विकास योजना - को नया रूप दिया जा रहा है। महिला तथा बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ ने आज नई दिल्ली में संवाददाताओं को बताया कि इस नयी योजना को देश के चुने हुए दो सौ जिलों में लागू करने और चार लाख आंगनबाडी कार्यकर्ता भर्ती करने का प्रस्ताव है। श्रीमती तीरथ ने कहा कि यह कार्यकर्ता, माताओं को अपने बच्चे को समुचित पौष्टिक आहार देने के बारे में जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बारे में जल्दी ही एक प्रस्ताव मंत्रिमंडल में भेजा जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक से इस समस्या से निपटने में मदद मिलेगी।
कल प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह ने कहा था कि पांच साल तक के ४२ प्रतिशत से अधिक बच्चे कुपोषण का शिकार हैं और यह देश के लिए शर्म की बात है।
-----
सरकार ने प्याज का निर्यात मूल्य एक सौ डालर कम कर दिया है। नई दिल्ली में विदेश व्यापार महानिदेशालय की एक अधिसूचना में कहा गया है कि प्याज की दो किस्मों को छोड़कर बाकी सभी का निर्यात मूल्य अब डेढ़ सौ डालर प्रति टन होगा। प्याज की बंगलौर रोज और कृष्णापुरम किस्मों का दाम तीन सौ डालर से घटाकर ढाई सौ डालर कर दिया गया है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में प्रतिस्पर्धा को देखते हुए प्याज उत्पादकों और इसके व्यापारियों ने सरकार से निर्यात मूल्य कम करने की मांग की थी। चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में प्याज के निर्यात में लगभग २३ प्रतिशत कमी आई, क्योंकि प्याज के निर्यात का दाम ढाई सौ डालर प्रति टन था।
-----
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने बजट से पहले विभिन्न संगठनों के साथ विचार -विमर्श के सिलसिले में आज नई दिल्ली में कृषि विशेषज्ञों के साथ  बैठक की। बैठक के बाद भारतीय किसानों के परिसंघ ने सरकार से कृषि क्षेत्र में निवेश बढ़ाने को कहा। कृषि जिन्सों की सप्लाई बढ़ाने के लिए भंडारण क्षमता में वृद्धि करने के लिए भी विशेषज्ञों ने सलाह दी।
अगले साल के बजट की तैयारी के सिलसिले में वित्त मंत्री अगले तीन हफतें में विभिन्न संगठनों और विशेषज्ञों से बातचीत करेंगे। विचार- विमर्श का यह दौर ३१ जनवरी को समाप्त होगा।
-----
पूर्व राष्ट्रपति डॉ० ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने कहा है कि बढ़ती जनसंख्या की खाद्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए २०२० तक खाद्यान उत्पादन बढ़ाकर ३४ करोड़ टन करने की आवश्यकता है। डॉक्टर कलाम ने कहा कि देश को दूसरी हरित क्रांति के लिए तैयारी करनी होगी और किसानों को इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। डॉक्टर कलाम आज नई दिल्ली में लाल बहादुर शास्त्री स्मारक व्याख्यान दे रहे थे।
-----
दिल्ली पुलिस ने पत्रकार शिवानी भटनागर हत्या मामले में आज उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर कर निलंबित आईपीएस अधिकारी रविकांत शर्मा और अन्य को बरी किये जाने को चुनौती दी है। दिल्ली पुलिस ने दिल्ली उच्च न्यायालय के पिछले वर्ष के उस आदेश के खिलाफ अपील दायर की है, जिसमें रविकांत शर्मा और दो अन्य को संदेह का लाभ देते हुए बरी किया गया था। उच्च न्यायालय ने केवल प्रदीप शर्मा को दोषी करार दिये जाने को बरकरार रखा। प्रदीप शर्मा उन चार लोगों में एक है जिन्हें निचली अदालत ने दोषी पाया था।
-----
उच्चतम न्यायालय ने निर्वाचन आयोग से कहा है कि वह उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनावों में जनजातियों को अनुपातिक प्रतिनिधित्व देने के मामले की जांच करे। एक याचिका की सुनवाई करते हुए न्यायालय ने, इन चुनावों के लिए निर्देश जारी करने से इंकार कर दिया। न्यायालय ने आयोग से कहा कि वह जनगणना महापंजीयक से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर जनजातीय सीट के बारे में विचार करे।
-----
चण्डीगढ़ में सीबीआई की विशेष अदालत ने आज पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय की पूर्व न्यायाधीश निर्मल यादव और अन्य के खिलाफ रिश्वत मामले की सुनवाई चार फरवरी तक टाल दी है। सीबीआई ने विशेष सरकारी वकील अनुपम गुप्ता की नियुक्ति का जोरदार समर्थन किया, जिसे चुनौती दी गई थी। न्यायमूर्ति यादव आज सीबीआई की विशेष अदालत में न्यायाधीश ऋतु टैगोर के समक्ष उपस्थित हुई।
-----
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज+ा गिलानी ने पद का दुरुपयोग करने के आरोप में केंद्रीय रक्षा सचिव को उनके पद से हटा दिया है।  बी.बी.सी के अनुसार प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से एक बयान जारी करके कहा गया है कि प्रधानमंत्री गिलानी ने लेटिनेंट जनरल नईम खालिद लोधी को पद से हटा दिया है।    बयान के अनुसार प्रधानमंत्री ने कैबिनेट सचिव नरगिस सेठी को रक्षा सचिव के पद का अतिरिक्त कार्यभार संभालने के आदेश दिये हैं।दूसरी ओर, सेना ने सार्वजनिक रूप से प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज+ा गिलानी की निंदा की है।
-----
विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने पश्चिम एशिया के चार दिन के दौरे के अंतिम चरण में रामल्ला में फलस्तीनी नेताओं से बातचीत की है।  लगभग दस साल के अंतराल के बाद किसी भारतीय विदेश मंत्री की इस क्षेत्र की यह पहली यात्रा है। यात्रा के दौरान भारत और इस्राइल के बीच प्रत्यर्पण  संधि और बंदियों की अदला-बदली पर समझौता हुआ। श्री कृष्णा रामल्ला में शीर्ष फलस्तीनी नेताओं से मिले और फलस्तीन को भारत का समर्थन जारी रखने पर जोर दिया।
-----
बंगलादेश ने भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया है। त्रिपुरा में, अगरतला में भारत और बंगलादेश के व्यापार प्रतिनिधिमंडल को सम्बोधित करते हुए बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि बंगालदेश एक अच्छा पड़ोसी चाहता है। उन्होंने कहा कि गरीबी की समस्या दक्षिण एशिया क्षेत्र की प्रमुख समस्या है और कोई भी देश अकेले प्रगति नहीं कर सकता, इसमें पडोसी देश की अहम भूमिका है।
-----
खेल जगत की खबरें
लवलीन
सायना नेहवाल क्वालालमपुर में मलेशिया ओपन सुपर सीरिज बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गई है। पहले दौर में सायना ने सिंगापुर की ज्वान ग्यू को १९-२१, २१-१४, २१-१५ से हराया। दूसरे दौर में उनका मुकाबला चीनी ताइपे की शाओ चिएह चेंग से होगा। लेकिन पुरूष सिंगल्स में अजय जयराम इंडोनेशिया के साइमन सांतोसो से हारकर बाहर हो गए।
उधर, रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में तमिलनाडु के साथ खेलते हुए मेजबान मुंबई पर फॉलोओन का खतरा मंडरा रहा है। तमिलनाडु के ३५९ रन के जवाब में मुंबई ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपने छह विकेट सिर्फ १२१ रन पर गंवा दिए थे। मुंबई अ ी तमिलनाडु से २३८ रन पीछे है।
उधर, रोहतक में राजस्थान और हरियाणा के बीच दूसरा सेमीफाइनल रोचक स्थिति में है। हरियाणा को जीत के लिए १८५ रन का लक्ष्य मिला और उसने आज दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपने दो विकेट मात्र १५ रन पर गंवा दिए थे।

-----
हिमाचल प्रदेश में शिमला और चंबा जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में फिर हिमपात हुआ है। हिमपात के कारण राज्य के अनेक भागों का देश के अन्य क्षेत्रों से संपर्क टूट गया है।
-----
समूचे राजस्थान में कड़ाके की शीतलहर जारी है। कई स्थानों पर रात का तापमान जमाव बिंदु से नीचे पहुंच गया है।

2100 HRS
11th January, 2012
THE HEADLINES 

  • Election Commission asks Government to withhold 4.5 per cent sub-quota for minorities till the election process is over in five poll bound states.
  • Integrated Child Development Scheme being restructured to address the serious problem of malnutrition, says Government.
  • Minimum export price of onions lowered to 150 dollars from 250 dollars a tonne to keep it internationally competitive.
  • Delhi Police  challenges  acquittal of suspended IPS officer R. K. Sharma in Shivani Bhatnagar murder case in the Supreme Court.
  • Pakistan Prime Minister Gilani sacks  defence secretary; Army  says Gilani's  criticism of military will have serious ramifications.
  • Saina Nehwal beats Juan Gu of Singapore in the first round   of the Malaysian Open Super Series in Kuala Lumpur.
<><><>
The Election Commission has asked the government to with hold 4.5 per cent sub-quota for minorities in five poll bound states for now. The Commission order says that the direction will remain in force till the poll process is over in the five states. The government has taken a decision on the 22nd of last month to give this share to minorities out of the 27 per cent OBC quota. 
The Commission took the decision taking into account the fact that the decision was taken before the model code of conduct came into force on the 24th of last month. The matter was brought to the notice of the Commission by  several opposition parties. They complained to the poll panel that it is a violation of the code of  conduct.      
<><><>
In Uttar Pradesh, the Election Commission today shifted 13 senior administrative and police officers including six district Magistrates and seven district police Chiefs. More from our correspondent.
 "On the direction of the Commission, district magistrates of Ghaziabad, Hardoi, Chandauli, Lalitpur, and Pratapgarh have been replaced. Similarly Deputy Inspector General of Basti and Moradabad and district police chiefs of Baharaich, Sant Kabir Nagar, Jaunpur, Sant Ravidas Nagar Bhadohi, Unnao and Etah have also been shifted. The Commission had received several complaints against these officers for their alleged biased working style in the favour of ruling Bahujan Samaj Party. Poll process for assembly elections in the state begins from tomorrow with the issuance of notification for first phase of elections. Sunil Shukla, AIR News Lucknow."
<><><>
The Supreme Court has asked the Election Commission to examine a plea for providing proportional representations to Scheduled Tribes in Uttar Pradesh in future assembly elections. However, it declined to pass any direction for the up coming polls. A Bench of the apex court asked the Commission to consider a tribal petitioner's plea to provide the benefit by evaluating the necessary seats after obtaining relevant data from the Registrar-General of Census  operations.
<><><>
In Manipur, the Indo-Myanmar border has been sealed to prevent  infiltration  by insurgents from across the border. More from our correspondent.
"On the instruction of the Election Commission of India, Assam'Rifles which is guarding the Indo-Myanmar border has sealed the Manipur sector of Indo-Myanmar border immediately. The step has become more important in view of the insurgent attempt to infiltrate across the border to foment election related violence in the Poll bound state. foul baud think. Assam Rifles yesterday foiled a major infiltration bid along the Indo-Myanmar border of Manipur sector in Chandel district and killed one insurgent. IBOMCHO sharma/Imphal." 
<><><>
The Government today said that the integrated child development scheme, ICDS, is being restructured to address the serious problem of malnutrition in the country.  Talking to reporters in New Delhi today, the Women and Child Development Minister Mrs. Krishna Tirath said that four lakh additional Anganwadi workers are proposed to be added to the work force in 200 focused districts across the country for its effective implementation.
The Minister said the additional workers will also  inform and educate the mothers about the importance of giving proper nutrition.  She said, a proposal is being sent to the Cabinet soon in this regard.
<><><>
The government today lowered the minimum export price of onion by a 100 US dollars a tonne to 150 US dollars per tonne to boost outbound shipments which have declined. A notification by the Directorate General of Foreign Trade (DGFT) said in New Delhi that the minimum export price (MEP) of all varieties of onions except Bangalore Rose onions and Krishnapuram onions will be  150 US dollars per tonne. 
It also said that the export price of Bangalore Rose and Krishnapuram onions have also been reduced marginally to 250 US dollars a tonne from  300 US dollars atonne earlier. Onion growers and traders have been demanding a slash in the export price to keep the commodity competitive in the international market.
<><><>
The Delhi Police today filed a petition in the Supreme Court challenging the acquittal of suspended IPS officer Ravi Kant Sharma and others in journalist Shivani Bhatnagar murder case. The police  filed the appeal against the last year's verdict of the Delhi High Court acquitting R K Sharma and two others by giving them benefit of doubt.The high court had only upheld the conviction of Pradeep Sharma, one of the four persons, found guilty by the trial court.
<><><>
A division bench of the Supreme Court today passed a split verdict on the plea of a Pakistani national challenging his conviction and death sentence awarded to him in the 1997 Delhi blast case. In view of the split verdict, the matter has been referred to the Chief Justice. Pakistani National, Mohammad Hussain, was convicted and sentenced to death in November 2004 by the trial court for his role in the blast in a blue line bus in Delhi in 1997. Four persons were killed and 24 were injured in the blast.
<><><>
The Pakistan Army today said that criticism of Pakistan's military by Prime Minister Yousuf Raza Gilani will have serious ramifications for the country. Reacting sharply to Yousuf Raza Gilani's contention that the army Chief Gen Ashfaq Parvez Kayani  and ISI Chief Lt. Gen Ahmed Shuja Pasha had acted in an illegal manner in the memo scandal,  an army statement said these remarks could have very serious ramifications with potentially grievous consequences. Meanwhile, Mr Gilani has sacked his defence secretary. He is considered close to the Army Chief. A senior official said that Retired Lt. Gen  Naeem Khalid Lodhi has been removed from his post for gross misconduct.
<><><>
India today offered a 100 million US Dollars line of credit to Mali for developing a power transmission project in the land-locked West African country. The agreement was signed after the delegation level talks between the Prime Minister Dr.Manmohan Singh and the visiting Malian President Amadou Toumani Toure in New Delhi. The two countries  agreed to scale up trade and investment and  step up counter-terror cooperation. A joint statement issued after the talks says that the two leaders  pledged to scale up bilateral ties across the spectrum.
<><><>
Bangladesh today emphasized the need of  strengthening  bilateral relations  with India. Addressing the business delegation from India and Bangladesh  at  Agartala, in Tripura, Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina said that a good neighbour is what Bangladesh needs. She further said that the South Asian Regions have a common problem that is  poverty. Ms Hasina said a united strategy is needed to fight against this problem. 
<><><>
In Jharkhand, normal rail traffic has been restored in Sahibganj - Barharwa Rail section.  Five people were killed and fifteen were injured following a collision between the New Delhi-bound Bramhaputra Mail and a goods train at  Karanpurati railway station this morning. An enquiry team from Kolkata led by Chief Security Commissioner Railway R. P. Yadav has reached the spot to investigate into the accident. Action has been taken against Assistant Station Manager Karanpurati, Driver and guard of goods  train.
<><><>
The Home Ministry today sought a detailed report from the Andaman and Nicobar Islands administration on alleged exploitation of Jarawa tribals. A Home Ministry official said, the facts have been sought following media reports which suggested that the women of the primitive tribes were made to dance in front of tourists. The Ministry directed the local administration to find out when the video was photographed, how come the primitive tribals, who live in seclusion, came in contact with outsiders and find out the people responsible for their exploitation.
<><><>
In Odisha, all poultry will be culled within a three kilomerers radius of Keranga in Khordha district following detection of bird flu. The decision has been taken after the Union Ministry of Animal Husbandry directed the Odisha Government to kill all the birds in order to prevent the spread of bird flu to other areas. About 35,000 birds including hens, chicken and ducks will be killed in the process. Meanwhile, the State Government has also stopped supply of eggs for the Mid-Day Meal Scheme in primary schools of Keranga and nearby areas and a ban has been issued on the sale of chicken. 
<><><>
"The Sensex at the Bombay Stock Exchange gained a marginal 11 points, or 0.1 percent, to 16,176, today, amid investor caution ahead of the beginning of the corporate earnings season. The Nifty also rose 11 points, or 0.2 percent, to  4,861. Stock markets in Japan, China, Hong Kong, South Korea and Singapore ended mixed.  The rupee weakened 20 paise, to 51.90 against the dollar.  Gold rose 80 rupees, to 27,990 rupees per ten grams in Delhi'. Silver gained 750 rupees, to 52,750 rupees per kilo. And US crude oil futures fell 19 cents, to 102.05 dollars a barrel, while Brent crude stood above 113 dollars a barrel. Pradeep Kumar, AIR News"
<><><>
In Sikkim, six prisoners escaped from  the State Prison at Rongyek near Gangtok this afternoon. They were all serving life-terms. The Jail officials said the absconders took the advantage of poor security during the prisoners’ normal tea-break. The Jail official said that a massive manhunt has been launched to nab the absconding prisoners . 
<><><>
Entire Rajasthan is in the grip of severe cold wave conditions. We bring you more from our Jaipur Correspondent:
"Biting cold continue to disrupt normal life in Rajasthan. Churu, Sikar, Jhunjhunu, Bikaner and Sriganganagar are worst affected. Ice cool winds combined with dense fog have forced the people to remain in their houses in the morning. Rail and road traffic has also been affected. In about half a dozen districts, schools have been closed for three days to save children from cold. Reports of damage to Rabi crops are also coming from some districts. PREM BHARTI, AIR NEWS, JAIPUR."
<><><>
The News Services Division of All India Radio in its weekly “Charcha Ka Vishay Hai” programme tonight will bring you a discussion on “India - Israel relations”. This can be heard on Indraprastha, FM Gold channels and additional frequencies from 9.30 p.m.
<><><>
Governor of Karnataka H.R Bhardwaj  has been given the additional charge of Governor of Kerala. A Rashtrapati Bhavan Press Communique said that  Mr Bharadwaj will hold this additional charge during the absence of the Governor of Kerala M.O.H Farooq who is on leave .
<><><>
Ace Indian shuttler Saina Nehwal notched up a hard-fought victory over Juan Gu of Singapore in the first round  match of the Malaysian Open Super Series in Kuala Lumpur today. Fourth seed Saina managed to prevail over her  Singaporean opponent 19-21, 21-14, 21-15 in a 56-minute battle in the women's singles event. The Indian will next take on Shao Chieh Cheng of Chinese Taipei.
In the mixed doubles competition, V. Diju and Jwala Gutta  defeated the combo of Chayut Triyachart and Lei Yao of  Singapore 21-13, 19-21, 21-16. Jwala and Diju will now face the Malaysian pair of Peng Soon Chan and Liu Ying Goh  in the second round.