Loading

23 January 2014










गोरखपुर में सपा पर गरजे मोदी, क्या-क्या कहा?

narendra modi rally in gorakhpur
गोरखपुर रैली में भाजपा के प्रधानमंत्री पद उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधा।

3.23 नेताजी सुभाष चंद बोस ने कहा था- तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा। भाइयों-बहनों आप मुझे 60 महीने दीजिए, मैं आपको सुखचैन की नींद दूंगा।

3.18 ये देश गरीब नहीं है। वोट बैंक के लिए अमीर देश को गरीब बनाया गया है।

3.17 मोदी ने सुझाया- खेती को तीन हिस्सों में बांटे। एक तिहाई पारंपरिक खेती हो। एक तिहाई पशुपालन हो और एक तिहाई में खतों के किनारें पर पेड़ लगाएं। लेकिन इसके लिए सही नेतृत्व चाहिए।

3.15 मोदी बोले- विषय व्यवस्‍था का होता है। लेकिन यूपी में समय पर एग्जाम नहीं हो पाते, जिससे युवाओं का अमूल्य समय बर्बाद होता है।

3.14 यहां से किसान गुजरात जाएं और देखें कि गन्ने के किसानों और चीनी मिलों में कितना बढ़िया तालमेल है।

3.12 आज‌ किसानों को फर्टीलाइजर के लिए लाइन लगाना पड़ रहा है। लेकिन यूपी सरकार इसके कारखाने पर ताला लगाकर बैठी है।

3.11 मोदी बोले-श्वेत क्रांति से यूपी के नौजवानों को मिल सकत है रोजगार।

3.10 मोदी ने बताया- स यानी सपा, ब यानी बसपा, का यानी कांग्रेस। मोदी बोले-सबका मालिक एक।

3.09 गुजरात बनाने के लिए पसीना लगता है। नेताजी आपकी हैसियन दो-चार फीसदी में सिमट जाने की है। गुजरात की है‌सियत 10 फीसदी विकास दर की है। आप यूपी को गुजरात नहीं बना सकते है। गुजरात 8-10 साल से चैन और सद्भाव में जी रहा है।

3.08 मोदी का मुलायम पर निशाना- नेता जी ने आज मुझे ललकारा है। गुजरात बनाने के मलतब पता है, नेताजी? गुजरात बनाने के मलतब है 365 दिन बिजली, 24 घंटे बिजली, हर गांव में बिजली। नेताजी आप की हैसियत नहीं है यूपी को गुजरात बनाने की।

3.07 उत्तर प्रदेश में इतने प्राकृतिक संसाधन हैं, यहां 10 साल भी मेहनत की जाए तो यूपी गुजरात से भी आगे चला जाए।

3.06 मोदी ने पूछा- कांग्रेस को गरीबी की ‌चिंता नहीं है। कांग्रेस दलित विरोधी है।

3.05 कांग्रेस नेता कहते है 12 रुपए में खाना मिल जाता है, पांच रुपए खाना मिलता है। कंग्रेस नेताओं को पता नहीं कि गरीब सारे संकट झेलने पड़ते हैं। लेकिन दिल्‍ली और लखनऊ में सरकार को गरीबी ‌की ‌‌चिंता नहीं है।

3.01 कई दिन से उतार-चढ़ाव की तस्वीर दिखा रहा मौसम आज स्थिर है। इससे जहां शंखनाद रैली की तैयारियों में लगे भाजपा नेताओं ने राहत ली है, वहीं मोदी भी इससे गदगद नजर आ रहे हैं।

3.00 मोदी ने कहा कि विधानसभा चुनावों में 4 राज्यों में मिली जीत लोकसभा चुनाव का ट्रेलर है। इन चुनावों में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है।

2.50 मोदी ने कहा कि देश की जनता ने कांग्रेस की विदाई तय कर ली है।

2.40 नरेंद्र मोदी ने कहा ‌कि यूपी की हर रैली यहां हुई मेरी पहले की रैली का रिकॉर्ड तोड़ रही है। मैं इसके लिए यूपी के नौजवानों को बधाई देता हूं। यह देश में बदलती हुई हवा का संकेत है।

2.20 भाजपा की शंखनाद रैली के लिए नरेंद्र मोदी मानबेला के रैली स्थल पर पहुंच गए। गोरखनाथ मंदिर में खास पूजा करने के बाद मोदी ने हेलीकॉप्टर से रैली स्थल की उड़ान भरी।

दोपहर करीब 1.50 बजे रैली स्थल पहुंचते ही मंच पर आकर मोदी ने हाथ हिलाकर भीड़ का अभिवादन किया। इस बीच मानबेला के मैदान में भीड़ में भी तेजी के साथ बढ़ोत्तरी हुई।

01.35 नरेंद्र मोदी गोरखपुर पहुंच चुके हैं। रैली स्थल पर जाने से पहले मोदी गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। मोदी ने बाबा गोरखनाथ मंदिर में विशेष पूजन किया।

मोदी के लिए खास पूजा का कार्यक्रम गोरखनाथ मंदिर के 31 पुरोहितों की टीम ने कराया। इस दौरान मोदी के साथ भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह समेत अमित शाह भी मौजूद थे।

पूजन के बाद मोदी और वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने सांसद योगी आदित्यनाथ के साथ बंद कमरे में मंत्रणा शुरू कर दी। इसके बाद मंदिर परिसर में महंत अवैद्यनाथ से मुलाकात के बाद मोदी रैली स्थल की ओर रवाना होंगे।

01.27 ‌मोदी की रैली से पहले ही ट्विटर पर #NaMoInGKP ट्रेंड कर रहा है।

01.19 रैली में अब तक उम्मीद से कम भीड़ जुट पाई है। लाखों की भीड़ जुटने की उम्मीद लगा रहे भाजपा नेता उम्मीद मुताबिक भीड़ न देख सकते में हैं।

गोरखनाथ मंदिर होते हुए मोदी को दोपहर 1.30 बजे रैली स्थल पहुंचना है। दोपहर 12.45 बजे मंच और डी के आसपास लगाई गईं कुर्सियां तो भर गईं लेकिन मानबेला का विशाल मैदान नहीं भर सका।

इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह समेत कई बड़े भाजपा नेता मंच पर पहुंच गए। भाजपा नेताओं सुरक्षा में लगे अफसरों से लोगों की आवाजाही के लिए सभी रास्ते खोलने का आह्वान कर रहे हैं।

इस बीच रैली स्थल के ऊपर मोदी का हेलिकॉप्टर ने चक्कर लगाया।

माना जा रहा है कि मैदान में भीड़ बढ़ाने के लिए हेलिकॉप्टर ने दो दफा मैदान के ऊपर उड़ान भरी। तय कार्यक्रम अनुसार मोदी को पहले गोरखनाथ मंदिर जाना है। दोपहर 1.30 बजे मोदी को मंच पर आना है।

01.04 रैली स्थल पर पहुंचने से पहले नरेंद्र मोदी गोरखनाथ मंदिर में बाबा गोरखनाथ के दर्शन करेंगे और महंत अवेद्यनाथ से आशीर्वाद लेंगे। प्रशासन ने मोदी के आने से पहले सुरक्षा घेरा कसते हुए गोरखनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की आवाजाही रोक दी है।

सुरक्षा के चलते मंदिर के आसपास इलाके में मकर संक्रांति से शुरू हुए खिचड़ी मेले में लगी दुकानें भी बंद करा दी गईं। रैली स्थल पर पहुंचने से पहले मोदी मंदिर में बाबा गोरखनाथ के दर्शन करेंगे और महंत अवेद्यनाथ से आशीर्वाद लेंगे।

12.46 रैली स्‍थल पर 40 हजार कुर्सियों के इंतजाम किया गया है। अब तक 10 हजार लोग आ चुके हैं। लोगों के आने को क्रम जारी है।

12.30 मानबेला में हो रही भाजपा की शंखनाद रैली की तैयारियों के बीच दो लोगों को चाकू के साथ हिरासत में लिया गया है। ये दोनों रैली स्थल पर डी के करीब तक पहुंच गए थे। संदिग्ध महसूस होने पर पुलिस ने तलाशी ली दो एक के पास से चाकू मिला। पुलिस उन्हें अलग ले जाकर पूछताछ कर रही है। हिरासत में लिए गए लोग कहां के हैं, यह अभी साफ नहीं हो सका है।

11.00 मोदी की विजय शंखनाद रैली गोरखपुर में बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज के पास मानबेला में हो रही है। रैली में नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, कल्याण सिंह, योगी आदित्यनाथ समेत अन्य कई नेता शामिल होंगे।

3002 पदों पर भर्ती, पढ़िए जरूरी खबर

News about VDO recruitment

खास-खास

  • कुल पद - 3002
  • आवेदन आए - 123648
  • सामान्य - 48652
  • अन्य पिछड़ा वर्ग - 54251
  • अनुसूचित जाति - 20054
  • अनुसूचित जनजाति - 691
ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) बनने के लिए एक पद पर 41 दावेदार हैं। 3002 रिक्त पदों के लिए करीब 1.23 लाख लोगों ने आवेदन किया है।

ग्राम्य विकास विभाग ने वीडीओ के पद पर चयन संबंधी कार्यवाही अगस्त 2013 में शुरू की थी। 20 अक्तूबर से आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करने का मौका मिला था।

बीच में एक महीने का समय बढ़ाने के बाद आवेदन प्रक्रिया मंगलवार को पूरी हो गई। अब जिला स्तर पर जिला विकास अधिकारियों (डीडीओ) की अध्यक्षता वाली चयन समिति चयन संबंधी आगे की कार्यवाही करेगी।

चयन समिति ऑनलाइन आवेदन के आधार पर आवेदकों की मेरिट बनाएगी। इसके बाद मेरिट लिस्ट को वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। मेरिट लिस्ट अपलोड होने के बाद एक सप्ताह तक आपत्तियां दर्ज कराई जा सकेंगी।

इसके बाद मेरिट के आधार पर शॉर्टलिस्टेड आवेदकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा व इंटरव्यू कराया जाएगा। इंटरव्यू के बाद अंतिम रूप से चयनित आवेदकों की सूची वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी।

1,055 रुपए की किस्त पर एप्पल आईपैड मिनी

Apple has launched an aggressive EMI scheme for its iPad mini
भारतीय बाजार में मिड रेंज टैबलेट में एंड्रॉयड का ही बोल-बाला है। क्योंकि बाजार में कम और किफायती कीमत में एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काफी डिवाइस मौजूद हैं।

एप्पल ने भी इस मिड रेंज की मार्केट में उतारने के लिए नई रणनीति तैयार की है। कंपनी ने 2012 आईपैड मिनी वाई-फाई मॉडल को 4,999 रुपए के डाउनपेमेंट पर बेचने की तैयारी की है।
भारतीय कस्टमर्स अपने केडिट कार्ड के जरिए एप्पल आईपैड मिनी 16जीबी मॉडल की खरीदारी कर सकते हैं। डाउनपेमेंट के बाद यूजर्स को 1,055 रुपए प्रति माह किस्त चुकानी होगी। ये किस्त 18 महीने तक चलेगी।

किस्त पूरी होने के बाद कंपनी ने 10% कैशबैक का ऑफर भी रखा है।
आईपैड मिनी वाई-फाई 16जीबी मॉडल की कीमत 21,900 रुपए है, जिसको आप 4,999 की डाउनपेमेंट पर खरीद सकते है। इसके बाद कर सहित आपको 16,901 रुपए किस्त के रूप में चुकाने होंगे।

किस्त पूरी होने के बाद 2,190 रुपए आपके केडिट कार्ड में वापस आ जाएंगे।

फिलहाल ये ऑफर एप्पल 2012 आईपैड मिनी के वाई-फाई मॉडल ‌के लिए ही है


 छात्रों और व्यापारियों के लिए फायदेमंद शंख

छात्रों और व्यापारियों के लिए फायदेमंद शंख

प्रकृति में एक ऐसा शंख मिलता है जिसकी आकृति गणेश जी के समान होती है। इसे गणेश शंख कहा जाता है।


माना जाता है कि यह शंख विद्या प्राप्ति में सहायक होता है। यह सौभाग्य एवं पारिवारि उन्नति के लिए भी उत्तम माना गया है।


व्यापारियों को अपने व्यापार स्थल में अथवा पूजा स्थल में इस शंख को विधिवत स्थापित करना चाहिए। इससे आर्थिक लाभ बढ़ता है। कारोबार में उन्नति होती है।


हृदय के लिए गुणकारी शंख

हृदय के लिए गुणकारी शंख

जिस व्यक्ति को हृदय रोग या सांस संबंधी परेशानी की संभावना हो उन्हें अपने घर में मोती शंख रखना चाहिए। माना जाता है कि इस शंख में गंगाजल भरकर पीने से हृदय स्वस्थ रहता है। सांस संबंधी परेशानियों से बचाव होता है।

गरीबी दूर करने वाला विष्णु शंख

गरीबी दूर करने वाला विष्णु शंख

इस शंख की आकृति अर्धचन्द्राकार होने के कारण इसे चंद्र शंख भी कहते हैं। जिसके पास यह शंख होता है वह कभी गरीब नहीं होता है। ऐसे व्यक्ति की सुख समृद्धि बढ़ती जाती है।

प्यार बढ़ाने वाला चमत्कारी शंख

प्यार बढ़ाने वाला चमत्कारी शंख

प्यार में आ रही हो परेशानी या जीवनसाथी से अनबन रहती है तो आपके लिए हीरा शंख फायदेमंद हो सकता है।


माना जाता है इस शंख से शुक्र ग्रह से संबंधित दोष दूर होता है और प्रेम में आने वाली सभी प्रकार की बाधाएं दूर होती है।


अभिमंत्रित करके इस शंख को शयन कक्ष में रखने से शुक्र ग्रह अनुकूल रहता है। दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ता है और भौतिक सुख-समृद्घि में इजाफा होता है।

देवी लक्ष्मी का प्रिय शंख

देवी लक्ष्मी का प्रिय शंख

मान्यता है कि देवी लक्ष्मी के हाथों मे शोभा पाने वाला शंख दक्षिणावर्ती है इसलिए इसे देवी लक्ष्मी का शंख भी कहा जाता है। इस शंख का मुंह दाहिने ओर होता है। आम तौर जो शंख मिलते हैं उनका मुंह बाईं ओर होता है।


इस शंख को कष्टनिवारक शंख कहा गया है। घर में सुख शांति और समृद्धि के लिए इस शंख को देवी लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति के सामने लाल वस्त्र पर रखकर इसकी पूजा करनी चाहिए। इससे घर में लक्ष्मी का वास होता है, दिनानुदिन उन्नति होती है।

चमत्कारी शंख, जो दिलाता है प्यार भी और पैसा भी

जैसी चाहत हो उस अनुसार सही शंख चुनें

जैसी चाहत हो उस अनुसार सही शंख चुनें

शंख के बारे में अगर आप यह सोचते हैं कि यह सिर्फ भगवान की पूजा के काम आता है तो इस धारणा को मन से निकाल दीजिए।


शंख में ऐसी चमत्मकारी शक्तियां मौजूद होती हैं जो आपकी हर चाहत को पूरी कर सकता है। लेकिन शर्त यह है कि आप चाहते क्या हैं और क्या आपने सही शंख का चुनाव किया है।


यानी आपकी जैसी चाहत हो उस अनुसार सही शंख चुनें। शास्त्रों में बताया गया है कि हर शंख की अपनी खूबी होती है। इसके अनुसार इनके नाम भी अलग-अलग हैं। आइए कुछ ऐसे ही चमत्कारी शंख की बात करते हैं।

महत्मा बुद्घ के जीवन की एक प्रेरक कथा

fruitful result of voice control
दार्शनिकों ने इंद्रियों के संयम को जीवन की सफलता का प्रमुख साधन कहा है। मन पर नियंत्रण करके ही इंद्रिय संयम संभव है। वाणी का जितना हो सके, कम उपयोग करने में ही कल्याण है। वाणी पर संयम करनेवाला किसी की निंदा के पाप, कटु वचन बोलकर शत्रु बनाने की आशंका, अभिमान जैसे दोषों से स्वतः बचा रहता है।

एक बार भगवान बुद्ध एक वृक्ष के नीचे एकाग्रचित्त बैठे हुए थे। उनसे द्वेष रखने वाला एक कुटिल व्यक्ति उधर से गुजरा। उसने वृक्ष के पास खड़े होकर बुद्ध के प्रति अपशब्दों का उच्चारण किया। बुद्ध मौन रहे। उन्हें शांत देखकर वह वापस लौट आया। रास्ते में उसकी अंतरात्मा ने उसे धिक्कारा कि एक शांत बैठे साधु को गाली देने से क्या मिला?

वह दूसरे दिन फिर से बुद्ध के पास पहुंचा। हाथ जोड़कर बोला, मैं कल अपने द्वारा किए गए व्यवहार के लिए क्षमा मांगता हूं।

बुद्ध ने कहा, मैं कल जो था, आज वैसा नहीं हूं। तुम भी वैसे नहीं हो, क्योंकि जीवन प्रतिपल बीत रहा है। नदी के एक ही पानी में दोबारा नहीं उतरा जा सकता। जब वापस उतरते हैं, तो वह पानी बहकर आगे चला जाता है।

तुमने कल क्या कहा, मुझे नहीं मालूम, और जब मैंने कुछ सुना ही नहीं, तो ये शब्द तुम्हारे पास वापस लौट गए। बुद्ध के शब्दों ने उसे सहज ही वाणी के संयम का महत्व बता दिया।

समाचार

  • राष्ट्रपति ने राज्य पुनर्गठन विधेयक पर चर्चा के लिए आन्ध्रप्रदेश विधानसभा को और एक सप्ताह का समय दिया।
  • मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कानून मंत्री सोमनाथ भारती के इस्तीफे की बढ़ती मांग के बीच उप राज्यपाल से मुलाकात की।
  • पश्चिम बंगाल में बीरभूम सामूहिक दुष्कर्म मामले में सभी १३ आरोपी गिरफ्तार।
  • श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर एकतरफा यातायात बहाल।
  • संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत शांति कायम करने के लिए आज सीरियाई अधिकारियों और विद्रोही नेताओं से मुलाकात करेंगे।
  • सानिया मिर्जा और रोमानिया के होरिया टेकाऊ की जोड़ी मेलबॉर्न में ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिक्स्ड डबल्स सेमीफाइनल में पहुंची।
-----
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने तेलंगाना विधेयक पर बातचीत और बहस के लिए आंध्रप्रदेश विधानसभा को और एक सप्ताह का समय दिया है। राष्ट्रपति ने कहा है कि इसके बाद विधेयक उनके पास वापस भेज दिया जाए। सरकारी सूत्रों के अनुसार पहले इसके लिए जो समय सीमा दी गई थी, वह आज समाप्त होने वाली थी, लेकिन अब इसे ३० जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि राज्य सरकार ने विधेयक पर बहस के लिए चार हफ्‌ते का और समय मांगा था। राज्य सरकार का कहना था कि समय की कमी के कारण इस विधेयक पर विधानसभा में विस्तार से बहस नहीं हो सकी है और कई विधायकों को अब भी इस पर अपने विचार व्यक्त करने हैं। राष्ट्रपति ने पिछले साल १२ दिसम्बर को विधेयक का मसौदा राज्य विधानसभा के पास भेजा था और कहा था कि २३ जनवरी तक विचार के बाद इसे लौटाया जाए।
-----
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आज उपराज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात की। समझा जाता है कि दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती से जुड़े विवाद के संदर्भ में ये बैठक हुई। हालांकि आम आदमी पार्टी सूत्रों ने इसे एक सामान्य बैठक बताया। श्री भारती को दक्षिण दिल्ली में अपने समर्थकों के साथ कुछ अफ्रीकी नागरिकों के साथ कथित दुर्व्यवहार के कारण भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने इन लोगों पर नशीले पदार्थ और वेश्यावृति के कथित आरोप लगाते हुए छापा मारा था। इस बीच, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली के नेतृत्व में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी का एक उच्चस्तरीय शिष्टमण्डल भी उपराज्यपाल से मिला और शहर की ताजा स्थिति के बारे में उनसे बातचीत की। बैठक के बाद श्री लवली ने कहा कि उनकी पार्टी ने उपराज्यपाल से अनुरोंध किया कि कानून को अपना काम करने देना चाहिए और कोई व्यक्ति चाहें कितना भी प्रभावशाली हो, इससे बच नहीं सकता।

हमने कहा है कि कानून के तहत जो कार्रवाई होनी चाहिए चाहे वह गिरफ्तारी हो चाहे वो इससे सख्त दफाएं लगाने की बात हो। जो भी किसी आम व्यक्ति के खिलाफ होती वही मंत्री जी के खिलाफ होनी चाहिए। एल.जी. साहब ने श्योर किया है हमको वह सुनिश्चित करेंगे कि कानून जो है अपना काम करे।

ये पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस आम आदमी पार्टी सरकार से समर्थन वापस लेने पर विचार कर रही है, श्री लवली ने कहा कि उनका समर्थन केवल १८ मुद्दों पर ही है।
-----
भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती को पिछले हफ्ते अफ्रीकी नागरिकों के निवास पर आधी रात में छापा मारने में कथित भूमिका के लिए पद से हटा दिया जाना चाहिए। पार्टी के नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि श्री भारती को एक क्षण भी पद पर रहने का नैतिक अथवा संवैधानिक अधिकार नहीं है।
-----
इस बीच, युगांडा ने कहा है कि आम आदमी पार्टी और युगांडा के नागरिकों के बीच हाल ही में दिल्ली में हुई झड़प का दोनों देशों के बीच व्यापार पर असर नहीं पड़ेगा। युगांडा के उद्योग और तकनीकी राज्य मंत्री जेम्स मुटेंडे ने कहा कि भारत और युगांडा के बीच व्यापार लगातार बढ़ रहा है और युगांडा के व्यवसायिक समुदाय ऐसी घटनाओं से प्रभावित नहीं होता।
-----
तमिलनाडु में आल इंडिया अन्ना डी एम के पार्टी की महासचिव और मुख्यमंत्री जयललिता ने राज्यसभा की चार सीटों के लिए नाम घोषित कर दिये हैं। चेन्नई में जारी एक बयान में कहा गया है कि चुनाव में पार्टी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के एक उम्मीदवार का समर्थन करेगी। डी एम के पहले ही श्री तिरूचि शिवा को उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। डी एम डी के पार्टी ने अभी तक किसी उम्मीदवार का समर्थन नहीं किया है। अगर वे किसी उम्मीदवार के नाम की घोषणा करते हैं तो चुनाव सात फरवरी को होंगे। तमिलनाडु से राज्यसभा के छह सदस्यों का कार्यकाल आगामी दो अप्रैल को समाप्त हो जाएगी। इनमें केन्द्रीय मंत्री जी के वासन, पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयंती नटराजन और ए जिन्ना, एन बाल गंगा, टी के रंगराजन और वसंती स्टेनली शामिल हैं।
-----
  
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में एक जनजातीय महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के सभी १३ आरोपियों को गिरफ्‌तार कर लिया गया है। इनमें गांव का सरपंच भी शामिल है, जिसनें सामूहिक दुष्कर्म का आदेश दिया था। राज्य की महिला और बाल कल्याण मंत्री शशि पांजा ने गिरफ्‌तारी की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि पीड़िता की मेडिकल जांच आज की गई। बीरभूम जिले के लाभपुर में पंचायत के आदेश पर १३ लोगों ने मंगलवार की रात इस महिला के साथ कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म किया। महिला को ये सजा एक दूसरे समुदाय के पुरूष के साथ संबंधों के कारण दी गई। उसके परिवार ने लाभपुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
-----
केरल में कोझीकोड के विशेष अतिरिक्त सत्र अदालत टी पी चन्द्रशेखरन हत्या मामले में दोषी १२ लोगों की सजा के बारे में २८ जनवरी को फैसला देगी। अदालत ने इस हत्या के सभी दोषियों के खिलाफ आरोपों के बारे में बयान दर्ज किये। अभियोजन पक्ष ने अदालत में दलील दी कि एक आरोपी को छोड़कर सभी इस मामले में दोषी ठहराये गये हैं और उन्हें मृत्यु दंड दिया जाना चाहिए।
-----
कांग्रेस उपाध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि उन्होंने अमेठी और वहां के लोगों के लिएं कई विकास कार्य किये हैं और आगे भी ऐसा करते रहेंगे। विपक्ष और आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी के निर्वाचन क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं किया गया। इसका जवाब देते हुए श्री गांधी ने कहा कि अमेठी में नौ सड़कें बनाई गईं, जिन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को सौंपा जा चुका है। उन्होंने कहा कि आरटीआई के कारण उत्पन्न कई असहज स्थितियों के बावजूद यूपीए सरकार ने देश की जनता को सशक्त करने के लिए सूचना का अधिकार प्रदान किया।
-----
सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी को यह हकीकत स्वीकार करनी चाहिए कि लोग उसकी विचारधारा में विश्वास नहीं करते। श्री तिवारी ने आज कहा कि कांग्रेस और भाजपा बहुत अलग हैं, क्योंकि उनकी पार्टी ने देश को कई प्रधानमंत्री दिये हैं, जबकि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने केवल प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पेश किये हैं।
-----
कांग्रेस सांसद संजय निरूपम ने मुम्बई में बिजली की दरों में कटौती की मांग को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ आज अनिश्चितकाल का अनशन शुरू किया। इस सप्ताह के शुरू में मुम्बई को छोड़कर समूचे महाराष्ट्र में बिजली की दरों में बीस प्रतिशत की कटौती की घोषणा की गई थी।श्री निरूपम मुम्बई में कांदीवली इलाके में रिलायंस एनर्जी ऑफिस के बाहर भूख हड़ताल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बिजली की दरों में कटौती के प्रयास कर रही है, लेकिन निजी कंपनियां इस बारे में कार्यवाही नहीं कर रही हैं, इसलिए वे रिलायंस के कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
-----
राजस्थान की राज्यपाल मार्गेट अल्वा ने कहा है कि राज्य सरकार निवेश, रोजगार, अर्थव्यवस्था में सुधार, शिक्षा और कौशल विकास पर विशेष जोर देगी। राज्य विधानसभा में अपने संबोधन में श्रीमती अल्वा ने कहा कि गरीबों, युवाओं, शारीरिक रूप से अक्षम लोगों और महिलाओं का जीवन स्तर बेहतर करना राज्य सरकार की प्राथमिकता होगी।
-----
जम्मू कश्मीर में मौसम में सुधार होने से श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को एक तरफा यातायात के लिए खोल दिया गया है। हमारे श्रीनगर संवाददाता ने खबर दी है कि सीमा सड़क संगठन ने बर्फ से ढकी सड़कों को साफ कर दिया है और काजीगुंड में फंसे वाहनों को जम्मू की ओर जाने की अनुमति दे दी गई है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग भारी हिमपात के कारण कल सुबह  बंद कर दिया गया था। इधर, दिल्ली में आज साफ आसमान के बावजूद ठंड का प्रकोप बना हुआ है। हालांकि न्यूनतम तापमान १३ दशमलव पांच डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से छह डिग्री अधिक है। दिन का तापमान १९ डिग्री सैल्सियस तक रहने की उम्मीद है। दिल्ली में कल सुबह साढ़े आठ बजे से आज सुबह साढ़े आठ बजे के बीच लगभग एक दशमलव आठ मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई।इस बीच, पंजाब और हरियाणा में ठंड से कुछ राहत मिली है। कई क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। चण्डीगढ़ में न्यूनतम तापमान आठ दशमलव चार डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है
-----
देश आज नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की ११७वीं जयंती मना रहा है। इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग में हुआ, जहां राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और गणमान्य व्यक्तियों ने नेताजी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्यपाल एम के नारायणन ने आज सवेरे कोलकाता के नेताजी रिसर्च ब्यूरो द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में नेताजी के प्रति श्रद्धा अर्पित की। अनेक लोगों ने कोलकाता में नेताजी की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित किये। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि स्वाधीनता आंदोलन के महान नायक के प्रति आदर भाव व्यक्त करने के लिए आज तड़के से ही विभिन्न वर्गों के लोग दक्षिण कोलकाता में नेताजी के आवास पर पहुंच रहे हैं। इस अवसर पर ओडिशा में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। इस मौके पर आज सवेरे बड़ी संख्या में लोग कटक में उनके जन्म स्थान ओडिया बाजार पहुंचे। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह और ओडिशा के कृषि मंत्री देवी मिश्र सहित अनेक राजनीतिक नेताओं ने भी वहां जाकर महान नेता के प्रति श्रद्धा व्यक्त की। दूसरी ओर, पश्चिमी ओडिशा के महान स्वाधीनता सेनानी वीर सुरेन्द्र साई की जन्म शती के अवसर पर भी अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। राजधानी भुवनेश्वर में आज बाद में दोनों ही महान नेताओं की जन्मशती मनाने के लिए राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
-----
संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत लखदर ब्राहिमी आज सीरिया सरकार के प्रतिनिधियों और विद्रोही विपक्ष के नेताओं से अलग-अलग मुलाकात करेंगे। सीरिया सरकार और विपक्ष के बीच शांति कायम करने के प्रयास जोर पकड़ रहे हैं। मॉंत्रो में सीरिया के बारे में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में पहली उच्च स्तरीय वार्ता के सफलतापूर्वक सम्पन्न हो जाने के बाद श्री लखदर ब्राहिमी विद्रोहियों के नेताओं से आज अलग से बातचीत करने वाले हैं।
-----
पाकिस्तान में आतंकवाद निरोधक अदालत ने मुम्बई हमलों में शामिल होने के आरोप में लश्करे-तैयबा के कमांडर जकीउर रहमान लखवी सहित सात लोगों पर चल रहे मुकदमे की सुनवाई २९ जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी है। मुम्बई हमलों से जुड़े इन सात लोगों पर आरोप है कि इन्होंने हमलों की योजना बनाई, उसके लिए पैसे दिये और उसे अमली जामा पहनाया। भारत सरकार ने पाकिस्तान से मांग की है कि वह मुकदमे की कार्रवाई में तेजी लाए ताकि पता चल सके कि वह आतंकवाद रोकने के प्रति गंभीर है।
-----
भारतीय मूल के अमरीकी प्रोफेसर राकेश खुराना को प्रतिष्ठित हारवर्ड कॉलेज का डीन नियुक्त किया गया है। श्री खुराना फिलहाल हारवर्ड बिजनैस स्कूल में लीडरशिप डेवलपमेंट और कला और विज्ञान संकाय में समाजशास्त्र के प्रोफेसर हैं। वे पहली जुलाई से अपना नया कार्यभार ग्रहण करेंगे।
-----
बम्बई शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स  ६६ अंक की गिरावट के साथ २१ हजार २७१ पर खुला। बाद में इसमें कुछ सुधार हुआ और अब से कुछ देर पहले यह ४९ अंक बढ़कर २१ हजार ३८७ हो गया।    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ११ अंक की बढ़त के साथ ६  हजार ३४९  पर था। अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रूपया आज डॉलर के मुकाबले १८ पैसे कमजोर हुआ। एक डॉलर की कीमत ६१ रूपये ९९ पैसे बोली गयी।
-----
सानिया मिर्जा और रोमानिया की होरिया टेकाऊ की जोड़ी मेलबॉर्न में ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिक्स्ड डबल्स सेमीफाइनल में पहुंच गई है। एक अन्य क्वार्टर फाइनल में भारत और स्लोवाकिया की जोड़ी लिएंडर पेस और डेनियेला हांतुचोवा का मुकाबला फ्रांस और कनाडा की जोड़ी क्रिस्टिना म्लादेनोविच और डेनियल नेस्टोर के साथ होगा। उधर, विश्व की चौथे नम्बर की खिलाड़ी चीन की ली ना महिलाओं के सिंगल्स मुकाबले के फाइनल में पहुंच गई हैं। दूसरी ओर, स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबुलकोवा भी पोलैण्ड की अग्नियेश्का रडवांस्का को हराकर फाइनल में पहुंच गई हैं। आज पुरूषों के सिंगल्स सेमीफाइनल में चेक गणराज्य के थॉमस बेर्डिच का मुकाबला स्विटजरलैंड के स्टेनिसलास वारविंका से होगा। ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिक्स्ड डबल्स में लिएण्डर पेस और स्लोवाकिया की डेनियेला हंतुचोवा की जोड़ी आज क्वार्टर फाइनल मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
-----

NEWS


  • President gives one more week to Andhra Pradesh Assembly to discuss state re-organisation bill.
  • Delhi Chief Minister meets Lt. Governor amid growing demands for removal of Law Minister Somnath Bharti.
      
  • In West Bengal all 13 accused in Birbhum gangrape case arrested.
  • One way traffic on Srinagar Jammu National Highway restored
  • UN Special envoy meets Syrian authorities and rebel opposition today  to help bring truce. 
  • Sania Mirza pairing with Romanian Horia Tecau enters mixed doubles semi-final; China's Li Na to clash with Dominica Cibulkova of Slovakia in Women's singles final.
<><><> 
President Pranab Mukherjee has given one more week's time to the Andhra Pradesh Assembly to discuss and debate the Telangana Bill and send it back it to him. Official sources said the timeline set for the Assembly which was to expire today has been extended till the 30th of this month. Our correspondent reports that the State Government had sought four weeks extension to discuss the bill. The state government had maintained that the Bill could not be debated in full length by the Assembly due to shortage of time and many of the MLAs are yet to speak on it. The President had sent the draft bill to the state Assembly on 12th December last year and given time until January 23 to discuss and return it.              
<><><> 
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal today met Lt Governor Najeeb Jung and is believed to have discussed the controversy surrounding Law Minister Somnath Bharti. However, Aam Aadmi Party, AAP, sources described it as a routine meeting.Bharti is facing a volley of criticism  from various quarters for carrying out a raid along with his supporters against African nationals in connection with the alleged drug and prostitution racket in South Delhi.  Meanwhile, a high-level delegation of the Delhi Pradesh Congress Committee, DPCC, led by its President Arvinder Singh Lovely also met the Lt. Governor and briefed him about the current situation in the city. Talking to reporters after the meeting, Lovely said the party conveyed to the Lt Governor that the law must do its work no matter how powerful or influential a person is. When asked whether the party is considering withdrawing support to the Aam Aadmi Party government, Lovely said the support is not blanket but is only on 18 issues.
<><><> 
BJP today said Delhi Law Minister Somnath Bharti must be sacked for his alleged role in a midnight raid on African nationals in the city last week. Party leader Ravishankar Prasad said Bharti has no moral or constitutional right to remain in office even for a moment. He also alleged that the Congress and Aam Aadmi Party are in collusion to stop BJP leader Narendra Modi from marching ahead.
<><><> 
All the 13 accused in the gangrape of a tribal woman in Birbhum, including the village head who had allegedly given the orders for rape, have been arrested.  West Bengal Minister for Women and Child Development Shashi Panja confirmed the arrest. She said all medical tests have been conducted today. The Minister said if the woman  wishes to go back to her home security will be looked after.  The woman was allegedly gangraped at Labhpur in Birbhum district by the 13 persons on Tuesday night after the panchayat head gave orders for the rape since she had fallen in love with a man from another community. Her family filed a complaint with the Labhpur police station.
<><><> 
Congress Vice President and MP Rahul Gandhi today said he has done many developmental works for Amethi and its people and will continue to do so. Countering allegations of the opposition and AAP's Kumar Vishwas that no development work has been done in his constituency, Rahul said nine roads in Amethi have already been handed over to NHAI. He was talking to newsmen this morning while on a two day tour to his constituency Amethi.  Rahul Gandhi said a mega food park with nearly 50 processing units has been established in Amethi which will benefit lakhs of farmers of the area.
<><><> 
In Kashmir Valley, men and machinery of border road organisation is making all out efforts to restore traffic on the Srinagar Jammu National Highway as weather improves.  The Highway is closed since yesterday. The traffic authorities say that after snow clearance stranded vehicles at Qazigund will be allowed to proceed to Jammu. Delhiites experienced a cold but clear day today with the minimum temperature recorded at 13.5 degrees Celsius. Cold conditions have eased in Punjab and Haryana with minimum temperature rising a few notches above normal in several parts of the region.
<><><> 
The Assam government has decided to hold talks with the district administrations of neighboring states on border issues and insurgent problems on a regular basis.  Official sources said the Assam government will undertake all out operations against the National Democratic Front of Bodoland and to strengthen directorate of prosecution to improve the convictionate r.
<><><> 
In Tamilnadu, AIADMK Party General Secretary and Chief Minister Ms. Jayalalithaa has announced four nominees for Rajya Sabha seats. Ms. Jayalalithaa says her Party would support the CPM candidate in the election. DMK has already nominated Tiruchi Siva for the Rajya Sabha  seat. The DMDK is yet to announce its stand on support to any candidate. In case they announce a nominee election will be held on the 7th of February.The tenure of six Rajya Sabha members from Tamil Nadu including Union Minister G.K.Vasan will end on April 2.
<><><> 
The Nation celebrates 117th Birth anniversary of Netaji Subhash Chander Bose today.  On the occasion the main programme was held in Darjeeling, West Bengal  where Chief Minister Ms Mamta Banerjee and other distinguished persons paid rich  tribute to  Netaji. Ms Banerjee said the ideals of Netaji Subhash Chander Boss are still relevant in the present day to keep the country united. The State Governor Mr. M.K. Narayanan also paid tribute  to Netaji at a function organised by the Netaji Research Bureau in Kolkata. Several people also paid floral tributes at the statue of Netaji in Kolkata. Our correspondent reports that people from all walks of life are visiting the House of Netaji in South Kolkata since early this morning.
Various programmes are being organized in Odisha to mark the birth anniversary of Netaji Subash Chandra Bose. On the occasion, his birth place at Cuttack has witnessed a beeline of visitors since the morning. Political leaders such as BJP President Rajnath Singh and the state agriculture minister Devi Mishra visited the site and paid homage to this great leader.
[]<><><>[]
A Pakistani anti-terrorism court hearing the case of seven men, including Lashkar eToiba commander Zakiur Rehman Lakhvi, charged with involvement in the Mumbai attacks has adjourned the hearing till January 29. The court has also issued summons for more private witnesses.The seven accused in the Mumbai attacks case have been charged with planning, financing and executing the attacks. The trial is taking place at a slow pace and is one of the main bones of contention in resumption a of full-fledged dialogue process between India and Pakistan. New Delhi has demanded that Islamabad expedite the trial to show that it is serious about countering terrorism.
<><><> 
UN Secretary General Ban Ki Moon has said it is time to negotiate for the Syria regime and opposition to end the sufferings of the Syrian people. Wrapping up the high level meeting of the international conference on Syria in the Swiss city of Montreaux last night, he said it is significant that for the first time both the sides attended the talk and the international community has joined them. External Affairs Minister Salman Khurshid urged all sides to strive for a political solution. Syrian President Bashar Assad said, it is for the Syrian people to decide and both the delegations would discuss the issue. The next round of the Syria Conference will get underway in Geneva tomorrow.
<><><> 
UN Special envoy Lakhdar Brahimi is to meet the representatives of the Syrian regime and the rebel opposition separately today. Efforts to bring about a truce between the Syrian regime and the opposition are gathering momentum. After the successful completion of the first high level talks at the International Conference on Syria in Montreux, UN special envoy Lakhdar Brahimi will meet the rebel sides separately today. More from our correspondent; 
"At a press conference in Montreux, Mr. Brahimi told that the road to peace in Syria is a difficult one, yet it can be reached with the participation of all the sides. He said the ways and means to end the bloody war in Syria can be found out through the Geneva Communique of 2012.  The UN special envoy said that both the sides have given fair indications that access to needy people, release of prisoners and local cease fire are the areas in which agreement can be arrived at to begin with. UN Secretary General Ban Ki  Moon appreciated the move by Syrian regime to announce ceasefire in Aleppo and urged all parties to do the same to give peace a chance in Syria.  ATUL TIWARI, AIR NEWS/ MONTREUX."
<><><>
External Affairs Minister Salman Khurshid met his US counterpart John Kerry on the sidelines of the international conference in Montreaux. This was the highest level meeting between the two countries after the recent Devyani Khobragade issue, that created tensions between the two countries.  A senior State Department official said, Mr. Kerry and Mr. Khurshid discussed their shared commitment to moving the relationship forward and returning to a close partnership on strategic, security and economic issues.
<><><> 
Uganda says, the recent incident in Delhi involving an alleged face-off between Aam Aadmi Party and Ugandan nationals will not affect trade ties between India and the African nation.  Ugandan Minister of State for Industry and Technology James Mutende said  in Mumbai on the sidelines of a function that  India-Uganda business will continue growing. Delhi had witnessed heightened tensions and a logjam between the Arvind Kejriwal-led Aam Aadmi Party and the Delhi Police over alleged mistreatment of some Ugandan women.
<><><> 
The US military is easing its uniform rules to allow religious wear including turbans, skullcaps, beards and tattoos. Muslim, Sikh, Jewish and Wiccan soldiers, marines, sailors and airmen can now request exemptions to strict military uniform. Requests will be evaluated individually and can be denied if they hinder military readiness.
<><><> 
Recovering from initial losses, the Sensex at the Bombay Stock Exchange had gained 36 points, or 0.2 percent, to 21,374 a short while ago. The 30-share Sensex had climbed 274 points in the previous three trading sessions. Stock markets in Japan, China, South Korea, Singapore, Taiwan and Hong Kong had dropped between 0.3 percent and 1.4 percent, today.
<><><>
The rupee dropped by 18 paise to 61 rupees 99 paise against the US dollar in late morning trade today on fresh demand for the American currency from banks and importers.
<><><> 
Sania Mirza and her Romanian team-mate Horia Tecau today sailed into the Mixed Doubles semi-finals of the Australian Open Tennis tournament. The sixth seeded Indo-Romanian pair defeated the German-Pak combine of Julia Goerges and Aisam-ul-Haq-Qureshi, in straight sets, 6-3, 6-4. Meanwhile, China's Li Na beat Canadian Eugenie Bouchard and Dominica Cibulkova of Slovakia stunned higher ranked Agnieszka Radwanska of Poland to clash in the Women's Singles final.  In the other quarterfinal, Leander Paes and his Slovakian partner Daniela Hantuchova will take on the Canadian-French team of Daniel Nestor and Kristina Mladenovic. In the Men's Singles semi-final, Tomas Berdych will take on Stanslas Wawrinka today. World Number One Rafael Nadal and Swiss Roger Federer will meet in the second semi-final later in the tournament.
<><><> 
In Himachal Pradesh, a snow leopard has been found in Lahaul-Spiti between the height of 11,000 and 20,000 ft. The snow leopard is a rare animal of the area but with the passage of time the number have declined. Now for the first time the state wild life department is planning to conduct a study and survey on the snow leopard through modern electronic devices. Our correspondent reports:
"The snow leopard found in high altitude areas of Lahaul-Spiti and in the first phase of this project it would be under scanner in the Kibber area of Spiti Valley. For this purpose the state wild life department would attach GPS chips after tagging collar under centre sponsored scheme of about 25 lakh Rs. These electronic devices would help the experts to keep snow leopard under scan to note down its number and movement.  Shishu Sharma/air news /Shimla."
 <><><> 
Indian-American professor Rakesh Khurana has been appointed Dean of the prestigious Harvard College. Khurana is the latest addition to a long list of Indian-origin academicians assuming leadership roles at renowned global universities. He is currently a professor of Leadership Development at Harvard Business School. He will assume his new role on the 1st  of July. Harvard College is the school within Harvard University that grants undergraduate degrees.

समाचार


  • दिल्ली में बिजली वितरण कंपनियों ने अपने खातों की सीएजी जांच के फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती दी।
  • दिल्ली के मुख्यमंत्री पर कानून मंत्री सोमनाथ भारती पर कार्रवाई करने का दबाव।
  • वित्तमंत्री पी. चिदम्बरम को उम्मीद - वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान आर्थिक वृद्धि दर पांच प्रतिशत रहेगी।
  • रांची में सीबीआई अदालत ने चारा घोटाला मामले में १९ लोगों को दोषी ठहराया।
  • ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिक्स डबल्स के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए लिएंडर पेस और सानिया मिजर्+ा आज अपने-अपने जोड़ीदार के साथ मैच खेलेंगे।
-----
दिल्ली की तीन बिजली वितरण कंपनियों- बी.एस.ई.एस राजधानी, बी.एस.ई.एस यमुना और टाटा पॉवर दिल्ली डिस्ट्रब्यूशन लिमिटेड ने अपने खातों की सी.ए.जी जांच कराने के राज्य सरकार के फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती दी है। इन कंपनियों ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल सरकार का यह फैसला कानून सम्मत नहीं है। बी.एस.ई.एस. ने कहा है कि कानून की जिस धारा के तहत सीएजी, जांच का फैसला किया गया है उसके तहत सी.ए.जी. के पास निजी कंपनियों के खातों की जांच का अधिकार नहीं है। इन कंपनियों का कहना है कि वे स्वतंत्र लेखा परीक्षण का स्वागत करती हैं लेकिन ये कानून के तहत होना चाहिए।
-----
दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती के इस्तीफे की मांग जोर पकड़ती जा रही है। विरोधी पक्ष और महिला कार्यकर्ताओं ने पार्टी की आलोचना करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री ने महिला सुरक्षा के नाम पर दो दिन का धरना दिया था लेकिन मंत्री के मुद्दे पर वे दोहरा मापदण्ड अपना रहे हैं।

कुछ महिला संगठनों ने पिछले सप्ताह दक्षिणी दिल्ली में अफ्रीकी महिलाओं के उत्पीड़न और उन पर रंगभेदी टिप्पणियों के आरोपों के कारण दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती के इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को पत्र लिखकर मांग की है कि वे इस घटना के मद्देनजर श्री भारती पर कार्रवाई करें।
-----
वित्तमंत्री पी. चिदम्बरम ने अंतर्राष्ट्रीय निवेशकों को आश्वासन दिया है कि अमरीका में फेडरल रिज+र्व के बॉण्ड खरीदने की प्रक्रिया बंद करने के असर से निपटने के लिए भारत तैयार है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान आर्थिक वृद्धि की दर पांच प्रतिशत रहेगी और उसके बाद यह छह प्रतिशत से अधिक हो जाएगी। दावोस में कल विश्व आर्थिक मंच में उन्होंने कहा कि भारती अर्थव्यवस्था स्थिर हो गई है और वह फिर से उच्च आर्थिक वृद्धि के पथ पर लौट रही है और कदम-दर-कदम आठ प्रतिशत की दर तक पहुंच जाएगी।
-----
भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि वर्ष २००५ के पहले जारी सभी नोटों को ३१ मार्च, २०१४ के बाद पूरी तरह वापस ले लिया जाएगा। पहली अप्रैल से लोग बैंकों में जाकर इन नोटों को बदल सकते हैं। अगले निर्देश तक बैंक इन नोटों के बदले दूसरे नोट उपलब्ध कराएंगे। लोग वापस लिए जाने वाले नोटों को आसानी से पहचान सकते हैं क्योंकि वर्ष २००५ से पहले जारी किए गये इन नोटों के पीछे वर्ष नहीं लिखा है। पहली जुलाई से पांच सौ रूपये और एक हजार रुपये के दस से अधिक नोटों को बदलने के लिए अपना पहचान पत्र और निवास का प्रमाण देना होगा। वरिष्ठ आर्थिक विशेषज्ञ अंशुमन तिवारी ने बताया कि इस फैसले का मकसद काले धन पर लगाम कसना है।

इसके दो मकसद हैं पहला मकसद तो ये है कि इससे बड़े पैमाने पर जो कालाधन है उसे रखने वालों में हडबड़ी मचेगी और दूसरा जो उसकी नकली करंसी भारत में बडे पैमाने पर इसकी शिकायते कई जगह से आती रहीं है और पुलिस की और खुफिया एजेंसियों की कार्रवाही में नकली करंसी पकड़ी जाती रही है उसे रोकने में भी महत्वपूर्ण मदद मिलेगी।
-----
असम सरकार ने पड़ोसी राज्यों के जिला प्रशासनों के साथ कई मुद्दों पर बातचीत करने का फैसला किया है। यह फैसला मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कल गुवाहाटी में उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक में लिया गया। असम सरकार पड़ोसी राज्यों के साथ सीमा से जुड़े मुद्दों और उग्रवाद की समस्याओं पर नियमित रूप से चर्चा करेगी। सूत्रों के अनुसार, यह फैसला भी किया गया कि नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड से पूरी सख्ती से निपटा जाएगा।

उधर, पुलिस ने इन ख़बरों के बाद सुरक्षा बढ़ा दी है कि उल्फा के दो खूंखार उग्रवादी गणतंत्र दिवस से पहले किसी घटना को अंजाम देने के लिए गुवाहाटी में प्रवेश कर गए हैं।
-----
गणतंत्र दिवस परेड का पूर्ण पूर्वाभ्यास आज नई दिल्ली में विजय चौक से लालकिला तक होगा। परेड सवेरे नौ बजकर पचास मिनट पर विजय चौक से शुरू होगी और राजपथ, इंडिया गेट, तिलक मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग होते हुए लालकिला पहुंचेगी।
विजय चौक पर सवेरे पांच बजे से वाहनों की आवाजाही की अनुमति नहीं है, जबकि रफी मार्ग, जनपथ और मानसिंह रोड़ पर सवेरे नौ बजे से दोपहर बारह बजे तक यातायात बंद रहेगा।

केन्द्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन दोपहर साढ़े बारह बजे तक बंद रहेंगे। तिलक ब्रिज पर रेल यातायात सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर बारह बजे तक स्थगित रहेगा।
-----
आकाशवाणी के क्षेत्रीय और राष्ट्रीय समाचार सुनने के लिए किसी भी एंड्रॉय्‌ड मोबाइल फोन पर गूगल प्ले स्टोर से ऑल इंडिया रेडियो न्यूज एप्लीकेशन डाउनलोड करें। यह सेवा निःशुल्क है।
-----
झारखंड में रांची में सी बी आई की विशेष अदालत ने चारा घोटाले में १९ लोगों को दोषी ठहराया है। इनमें जनता दल यूनाइटेड के अयोग्य ठहराए गए सांसद जगदीश शर्मा भी शामिल हैं।

बहुचर्चित चारा घोटाले के लंबित पड़े मामले में अब एक के बाद एक फैसले आने लगे हैं। झारखंड के गोड्डा कोषागार से संबंधित चारा घोटाले के एक मामले में सी बी आई की विशेष अदालत ने कल तत्कालीन पब्लिक अकाउन्ट कमेटी के अध्यक्ष जगदीश शर्मा सहित १९ आरोपियों को दोषी ठहराया। बाद में अदालत ने दोषी पाए गए इनमें से सात अभियुक्तों को तीन वर्ष की सजा सुनाई और जुर्माना भी लगाया। बाकी १२ दोषी पाए गए आरोपियों की सजा पर २४ जनवरी पर सुनवाई होगी। राजेश सिन्हा, आकाशवाणी समाचार, रांची।

इससे पहले चाईबासा कोषागार घोटाले में श्री शर्मा को अक्टूबर में चार वर्ष की सजा सुनाई गई थी। श्री शर्मा को इसके बाद लोकसभा की सदस्यता से हाथ धोना पड़ा था।
-----
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी ने राज्य के प्रस्तावित बंटवारे से संबंधित आंध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक का कड़ा विरोध किया है। विधानसभा में इस विधेयक पर कल चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि इससे राज्य के सभी क्षेत्रों पर विपरीत असर पड़ेगा। उनका वक्तव्य आज भी जारी रहेगा।

इस बीच, विधेयक के बारे में सदस्यों की राय भेजने के लिए राष्ट्रपति द्वारा विधानसभा को दी गई समय-सीमा आज समाप्त हो रही है।

तेलंगाना राज्य के गठन के लिए आंध्रप्रदेश को दो हिस्सों में बांटने के लिए प्रस्तावित आंध्रप्रदेश पुनर्गठन विधेयक पिछले साल १२ दिसंबर को राज्य विधानसभा में भेजा गया था। केन्द्रीय गृहमंत्रालय ने राष्ट्रपति के पत्र के साथ पर विचार कर छह हफ्तों के भीतर अपना जवाब दे। लेकिन बंटवारे को लेकर अधिकांश बड़ी पार्टियों के बीच मतभेद और हंगामे के कारण दोनों सदनों में पिछले हफ्ते तक भी इस विधेयक पर कोई सकारात्मक चर्चा नहीं की जा सकी। चर्चा के दौरान सत्तारूढ कांगे्रस और तेलुगूदेशम के बीच मतभेद उभरकर सामने आये। अभी यह स्पष्ट नही हो पाया है कि विधेयक पर सदन में मतदान होगा या नहीं। हैदराबाद से लक्ष्मी की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मैं कुमार राधारमन।
-----
भारत, सीरिया संकट के शांतिपूर्ण समाधान के पक्ष में है। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने स्विट्ज+रलैंड में मोंत्रा में सीरिया पर आयोजित पहले अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में सभी पक्षों से २०१२ के जिनेवा घोषणा-पत्र के अनुसार सीरिया संकट का राजनीतिक समाधान तलाशने की अपील की है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि भारत, सीरिया की जनता के हित में इस सम्मेलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का इच्छुक है।

सीरिया संकट के हल के लिए भारत का पक्ष रखते हुए विदेशमंत्री सलमान खुर्शीद ने सीरियाई लोगों के नेतृत्व में लगातार बातचीत की पुरजोर वकालत की। उन्होंने २०१२ के जेनेवा समझौते के जरिए समाधान ढूंढने पर बल दिया जिसमें संघर्ष-विराम और बातचीत के बाद चुनाव का प्रावधान है। भारत ने सीरिया में इस्लामी जेहादी आतंकियों के विस्तार पर चिंता जताई और कहा कि मसले का सैनिक हल संभव नहीं है। सलमान खुर्शीद ने जोर देकर कहा कि सीरिया और क्षेत्र में स्थिरता भारत के लिए अहम है क्योंकि ऊर्जा सुरक्षा, पूंजी निवेश और प्रवासी भारतीय इस इलाके में भारत की जरूरतों के प्रतीक हैं। अतुल तिवारी, आकाशवाणी समाचार, मॉन्ट्रयो।
-----
आज नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की ११७वीं जयंती मनाई जा रही है। इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। पश्चिम बंगाल में मुख्य कार्यक्रम दार्जलिंग में आयोजित किया गया है, जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों और गोरखा क्षेत्रीय प्रशासन के सदस्य के साथ मौजूद रहेंगी। कोलकाता में भी नेता जी की प्रतिमा के समक्ष कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
-----
कश्मीर घाटी में पिछले २४ घंटो के दौरान भारी बर्फबारी के कारण जनजीवन पर असर पड़ा है। हमारे संवाददाता ने ख़बर दी है कि देश के बाकी हिस्सों से घाटी का संपर्क अब भी कटा हुआ है।

इस मौसम के अब तक के इस सबसे भारी हिमपात से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सिविल हवाई अड्डे से कल सभी उड़ाने रद्द की गई जबकि श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजगार्म पर यातायात आज दूसरे दिन भी स्थगित है। श्रीनगर शहर में बिजली सप्लाई आंशिक तौर पर बहाल हो गई है पर अनेक सड़कों पर से बर्फ हटाने के काम में कल लगातार हिमपात से बाधा आई। मौसम विभाग ने आज दोपहर से मौसम में बेहतरी आने की भविष्यवाणी की है। यह हिमपात कृषि और पर्यटन के लिए अच्छा माना जा रहा है। मुशताक अहमद तांत्रे, आकाशवाणी समाचार, श्रीनगर।
-----
हिमाचल प्रदेश में कल रूक-रूक कर हुई बारिश और बर्फबारी के साथ बेहद ठंडी हवाएं चलने से राज्य में जबरदस्त शीतलहर चल रही है। हमारे संवाददाता के अनुसार बर्फबारी से आस-पास की घाटियों में ठंड बढ़ गई है।

राज्य में लोग हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का सामना कर रहे हैं। निचले इलाकों में वर्षा और राजधानी शिमला समेत अन्य भागों में मध्यम से भारी हिमपात से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। विभिन्न जिलों के बर्फ से ढके इलाकों में राज्य परिवहन की अनेक बसें व अन्य निजी वाहन फंस गए हैं। शिशु शर्मा शांतनु, आकाशवाणी समाचार, शिमला।
-----
आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस के मिक्स्ड डबल्स के सेमी-फाइनल मुकाबलों के लिए आज लिऐंडर पेस और डेनियला हंतुचोवा क्ंदपमसं भ्ंदजनबीवअं का मुकाबला डेनियला नेस्टर और क्रिस्टिना की जोड़+ी से होगा। एक अन्य मैच में सानिया मिजर्+ा और होरी टेकऊ भ्वतपं ज्मबंन की जोड़ी जूलिया जार्जस श्रनसपं ळमवतहमे और ऐसाम-उल-हक कुरैशी ।पेंउ.नस.भ्ुं.फनतमेीप के साथ खेलेंगी।
-----
समाचार पत्रों से
२००५ से पहले के नोट वापस लेने का रिजर्व बैंक का फैसला, दिल्ली के मुख्यमंत्री को लेकर गृहमंत्री की टिप्पणी और दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती को हटाने की बढ़ती मांग आज के अखबारों की सुर्खियां हैं।
दैनिक जागरण की सुर्खी है-अरविंद के अमर्यादित बोल पर गृहमंत्री ने खोया संयम।
खिड़की एक्सटेंशन छापेमारी को लेकर सोमनाथ भारती के इस्तीफे की मांग को पहली सुर्खी बनाते हुए हिंदुस्तान लिखता है-कानून मंत्री पर कानूनी कटार। राष्ट्रीय सहारा का कहना है-सोमनाथ मुश्किल में। नवभारत टाइम्स की हेडलाइन है-सरकार को घेरने की चौतरफा कोशिश।
पश्चिम बंगाल में एक कंगारू अदालत के फैसले के बाद आदिवासी लड़की से सामूहिक दुष्कर्म की शर्मनाक खबर और चारा घोटाले में १९ को दोषी करार दिए जाने का समाचार जनसत्ता के पहले पन्ने पर है।
मुजफ्फरनगर दंगों की जांच उत्तर प्रदेश से बाहर कराने की मांग दैनिक जागरण में है। बिजली कंपनियों के कैग ऑडिट के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचने और नर्सरी दाखिलों पर नए दिशानिर्देशों को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने के लिए निजी स्कूलों के याचिका दायर किए जाने का समाचार हिंदुस्तान सहित कई अखबारों में है।
सांसदों को दिए जाने वाले दोहरे यात्रा भत्ते को बंद कराने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर होने को अधिकार अखबारों ने शीर्षक दिया है-केंद्र बताए क्यों दिया जा रहा है सांसदों को दोहरा यात्रा भत्ता।
सुनंदा पुष्कर की आत्महत्या और हत्या संबंधी अटकलों को खारिज करने वाले उनके बेटे का बयान भी कुछ अखबारों में है।
नई दुनिया और नवभारत टाइम्स में एक चौंकाने वाली खबर है-दिल्ली के सूचना आयुक्त ने मुख्यमंत्री को बताया, डीटीसी के छह सौ ड्राइवर नहीं पहचानते रंग। साथ ही आयुक्त ने यह भी कहा-कार्रवाई में असमर्थ हूं।
दिल्ली नगर निगम में नेताओं और अफसरों की टेबल पर फूल सजाने में सालाना ६० लाख रुपए की फिजूलखर्ची की खबर नई दुनिया और दैनिक जागरण में है।
दिल्ली के चिड़ियाघर में एक सफेद बाघिन के छह शावकों को जन्म देने की खुश खबरी कई अखबारों ने दी है।
-----

NEWS

  • Private Power distribution companies in National Capital approach High Court against authority of CAG to audit their accounts.
  • Delhi Chief Minister under pressure to take action against Law Minister Somnath Bharti.
  • Finance Minister P Chidambaram expects 5 per cent growth during current fiscal.
  • CBI court in Ranchi convicts 19 persons in Fodder scam case.
  • Leander Paes and Sania Mirza along with their partners to fight for Semi Final berth in Mixed Doubles today.
<><><> 
Three power distribution companies of Delhi, BSES Rajdhani, BSES Yamuna and Tata Power Delhi Distribution Limited, TPDDL have moved the Delhi High Court challenging the City Government’s decision to get their accounts audited by the Comptroller and Auditor General, the CAG. These companies contended that the move of the Arvind Kejriwal government lacks legal sanctity. BSES stated that Section 20 of the CAG Act under which the present audit is sought to be done does not empower the CAG to conduct audit of private companies. The new government had on January 7 ordered a CAG audit.
<><><> 
Delhi Law Minister Somnath Bharti seems to be headed for trouble as the senior leadership of the Aam Aadmi Party is pressing Chief Minister Arvind Kejriwal to take action against him. Senior leader Prashant Bhushan said, nobody will support Bharti's uncivilized language. The four African women allegedly harassed by Somnath Bharti and his supporters have identified the minister from video footage and newspaper clippings. They recorded their statement before a Metropolitan Magistrate on Tuesday. In their complaint, they said they were slapped, threatened and subjected to racist remarks.
On the charges leveled against Mr Bharti for carrying out a raid with his supporters against African nationals in connection with the alleged drug and prostitution racket in South Delhi, Party spokesperson Dilip Pandey said, a Judicial inquiry is already underway and the party will honour its outcome.
<><><> 
The Reserve Bank of India has said that all bank notes issued prior to 2005 will be completely withdraw after March 31st this year. It has asked the public to approach banks for exchanging these notes from the 1st April this year. Banks will provide exchange facility for these notes until further communication. In a press release, it has also clarified that the notes issued before 2005 will continue to be legal tender. The apex bank said the notes issued before 2005 do not have on them the year of printing on the reverse side. Business correspondent Anshuman Tiwari told AIR that the move is expected to unearth black money held in cash.
This move is primarily targeted to the manifestations of black money and since 2005 RBI has started printing date of printing on each currency note which they put on the back side of notes. However, withdrawn note will not be seen as illegal. People have to speak to branch and get them exchange with the new series of the note. For sure,RBI will create a lot of panic among the black money holder and also to the people who are facilitating fake currency.
<><><> 
Andhra Pradesh Chief Minister Kiran Kuamr Reddy has strongly opposed the Reorganisation Bill that proposed bifurcation of the state. Speaking on the Bill during the debate in the state Assembly yesterday, he said bifurcation will harm the interests of all regions of the state. His speech will continue today as it was inconclusive last evening.
Our correspondent reports that the time limit given by the President of India to the State Assembly by which it should send Members’ views over the Reorganisation Bill will come to an end today.
The Andhra Pradesh Reorganisation Bill to facilitate formation of separate Telangana state had been sent to the state Assembly on 12th of December last year. The union home ministry had sent the Bill from the President of India asking the state assembly to consider the Reorganisation Bill and send its views in six weeks. The Assembly could not start the constructive debate over the bill till last week mainly due to continuous disturbances in both the houses of legislature. The ruling Congress and main opposition Telugu Desam Party expressed divided opinion. It is yet to be made clear whether a voting over the bill will take place on the floor of the House or not. A decision is expected today whether to extend the deadline. Lakshmi, Airnews, Hyderabad.
<><><> 
In Jharkhand, a special CBI court in Ranchi has convicted 19 fodder scam case accused, including disqualified JD(U) MP Jagdish Sharma pertaining to fraudulent withdrawal of 1.16 crore rupees from the Godda treasury in the 1990s. More from our correspondent: 
Judgment on various cases related to fodder scam have started coming now, one after another. In a case related to fraudulent withdrawal from Godda treasury of Jharkhand, a special CBI court has convicted 19 accused including the then PAC chairman Jagdish Sharma. Seven of them were sentenced 3 year imprisonment with fine, and the sentencing of remaining 12 would take place on 24th January. Rajesh Sinha /AIR NEWS/ RANCHI.
<><><> 
Finance Minister P Chidambaram has assured global investors that India is prepared to face the impact of US Fed tapering. He also said that the country is poised to clock a 5 per cent growth in the current fiscal and over 6 per cent a year after. Addressing the World Economic Forum meeting in Davos yesterday, he said, the Indian economy has stabilized and it is poised to return to a high growth path and step by step we will go back to an 8 per cent growth rate. Talking about the impact of calibrated tapering of bond purchases by the US Federal Reserve, Chidambaram said India has done a lot of preparatory work.
<><><> 
India backs a peaceful negotiated settlement of the crisis in Syria. Addressing the first international conference on Syria in the Swiss city of Montreaux, External Affairs Minister Salman Khurshid urged all the sides to strive for a political solution on the lines of the Geneva communique of 2012. More on this from our correspondent:
India's stand on resolving the crisis in Syria has been marked by pragmatism. External Affairs Minister Salman Khurshid emphasized importance of Syria led inclusive dialogue process leading to the implementation of 2012 Geneva Conference which calls for ceasefire and negotiation followed by elections. He shared India's concern over the rise of Jehadist elements and said there can not be a military solution to the crisis in Syria. Mr. Khurshid said, India is willing to play it's role in successful conclusion of Geneva Conference .Atul Tiwary, AIR News, Montreaux.
<><><> 
External Affairs Minister Salman Khurshid met his US counterpart John Kerry on the sidelines of the international conference in Montreaux. This was the highest level meeting between the two countries after the recent Devyani Khobragade issue, that created tensions between the two countries. A senior State Department official said, Mr. Kerry and Mr. Khurshid discussed their shared commitment to moving the relationship forward and returning to a close partnerships on strategic, security and economic issues.
<><><> 
A full dress rehearsal of the Republic day parade will take place today from Vijay Chowk to the Red Fort in New Delhi. The parade which will start at 9.50 AM from Vijay Chowk, will proceed to the Red Fort passing through Rajpath, India Gate ,Tilak Marg and the Netaji Subhash Marg. Traffic is not being allowed at Vijay Chowk while movement of vehicles will be closed at Rafi Marg, Janpath and Mansingh Road from 9 AM to 12 noon. To facilitate uninterrupted movement of the parade, the Delhi Traffic Police have advised motorists to avoid the parade route and to take alternative routes to reach their destinations. As per the advisory, the Central Secretariat and Udyog Bhawan metro stations will remain closed upto 12.30 P.M.
<><><> 
A Cold wave has gripped northern India as temperatures dips further in many parts of the region.In Himachal Pradesh, biting Cold sweeping the hills and valleys, further intensified as parts of the state received intermittent rain and snow accompanied by high velocity icy winds yesterday. A report:
People in the state are facing bone chilling cold wave conditions. The fresh rainfall in the lower parts and moderate to heavy snowfall in many other places including capital Shimla. Several state transport buses and other vehicles have been stuck in the snowbound areas in different districts. The authorities in Lahaul-Spiti have advised people to remain alert due to possibility of landslides and snow storm. Shishu Sharma Shantal, AIR News, Shimla.
In the Kashmir valley, normal life continues to be affected following heavy snowfall during the last 24 hours. Our correspondent reports that the valley remained cut off from the rest of the country. 
The heaviest snowfall of the season has thrown life out of Srinagar-Jamumu national highway is closed for traffic for the 2nd consecutive day. In Srinagar city power has been partially restored. Efforts of the administration in snow clearance has been hampered. Met office has said that the weather will improve from today. Expert says the snow fall is going to be good for Horticulture and Agriculture. MusHtaq Ahmed TantrAy, Air NEWS, SRINAGAR.
<><><> 
In Australian Open today, Indo-Slovakian pair of Leander Paes and Daniela Hantuchova will clash with French-Canadian duo of Kristina Mladenovic and Daniel Nestor for a semi final berth in Mixed Doubles. In another Quarter Final match in the Mixed doubles category Sania Mirza and her Romanian partner Horia Tecau will clash with German Julia Goerges and Pakistani Aisam-ul-Haq-Qureshi. In Men's Singles Semifinal today, Czech Tomas Berdych will clash with Stanislas Wawrinka of Switzerland. In women's singles Canadian Eugenie Bouchard ranked 30 will take on world number 4 Chinese Li Na in first Semifinal today and other semi final will be played between Polish Agnieszka Radwanska and Dominika Cibulkova of Slovakia.
[]><><><[]
NEWSPAPER HEADLINES
  • Five foreign nationals - 2 from Uganda and 3 from Nigeria - recording their statements before a magistrate against Delhi Law Minister Somnath Bharti accusing him, of leading and instigating a mob against them in Delhi on the night of 15-16 January is prominently covered by the Press. "Pressure on AAP to remove Bharti" is the Asian Age's lead.
  • The Indian Express cautions - "Check your cash, pre 2005 notes will not work after July" - as the RBI has announced that it will withdraw all currency notes issued before 2005 after March 31. Hindustan Times writes that anybody with such notes can get these exchanged in any bank after April 1st.
  • The Asian Age reports that Sunanda Pushkar's son Shiv Menon has implied that his mother died due to an unfortunate combination of media stress, tension and a wrong mix of different medications.
  • The Pioneer informs us that bringing Delhi's private power distribution companies under the CAG scanner is turning out to be a distant dream for CM Arvind Kejriwal, as the three distribution companies have approached the Delhi High Court challenging the CAG's authority to audit their finances.
  • Energy starved Pakistan is looking at buying electricity from India - writes the Tribune - with Pakistan PM Nawaz Sharif's cabinet approving the signing of an MOU on electricity trade with India.
  • According to Mail Today the Capital has turned into a nursery for touts milking desperate parents of 3 and 4 year olds who want their children educated at good schools. For Rs. 6,000, touts are providing 'Economically Weaker Section' certificates - to avail of the 25% quota for the poor in nursery admissions says the paper.
  • And finally, the Times of India informs us that the humble hair clip has now been transformed by a US based couple into a 'crime fighting gadget for women', that can detect an attack and record evidence - all while contacting emergency services.
[]><><><[]