Loading

23 January 2014

1,055 रुपए की किस्त पर एप्पल आईपैड मिनी

Apple has launched an aggressive EMI scheme for its iPad mini
भारतीय बाजार में मिड रेंज टैबलेट में एंड्रॉयड का ही बोल-बाला है। क्योंकि बाजार में कम और किफायती कीमत में एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काफी डिवाइस मौजूद हैं।

एप्पल ने भी इस मिड रेंज की मार्केट में उतारने के लिए नई रणनीति तैयार की है। कंपनी ने 2012 आईपैड मिनी वाई-फाई मॉडल को 4,999 रुपए के डाउनपेमेंट पर बेचने की तैयारी की है।
भारतीय कस्टमर्स अपने केडिट कार्ड के जरिए एप्पल आईपैड मिनी 16जीबी मॉडल की खरीदारी कर सकते हैं। डाउनपेमेंट के बाद यूजर्स को 1,055 रुपए प्रति माह किस्त चुकानी होगी। ये किस्त 18 महीने तक चलेगी।

किस्त पूरी होने के बाद कंपनी ने 10% कैशबैक का ऑफर भी रखा है।
आईपैड मिनी वाई-फाई 16जीबी मॉडल की कीमत 21,900 रुपए है, जिसको आप 4,999 की डाउनपेमेंट पर खरीद सकते है। इसके बाद कर सहित आपको 16,901 रुपए किस्त के रूप में चुकाने होंगे।

किस्त पूरी होने के बाद 2,190 रुपए आपके केडिट कार्ड में वापस आ जाएंगे।

फिलहाल ये ऑफर एप्पल 2012 आईपैड मिनी के वाई-फाई मॉडल ‌के लिए ही है

No comments:

Post a Comment