देवी लक्ष्मी का प्रिय शंख
मान्यता है कि देवी लक्ष्मी के हाथों मे शोभा पाने
वाला शंख दक्षिणावर्ती है इसलिए इसे देवी लक्ष्मी का शंख भी कहा जाता है।
इस शंख का मुंह दाहिने ओर होता है। आम तौर जो शंख मिलते हैं उनका मुंह बाईं
ओर होता है।
इस शंख को कष्टनिवारक शंख कहा गया है। घर में सुख
शांति और समृद्धि के लिए इस शंख को देवी लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति के
सामने लाल वस्त्र पर रखकर इसकी पूजा करनी चाहिए। इससे घर में लक्ष्मी का
वास होता है, दिनानुदिन उन्नति होती है।
No comments:
Post a Comment