Loading

17 March 2014

राजनीतिक रंग फीका

राजनीतिक रंग फीका

आमतौर पर राजनेता होली को जनसंपर्क के अचूक अवसर की तरह उपयोग में लाते रहे हैं। लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव की घोषणा हो जाने की वजह से आचार संहिता लागू हो गई है।

इससे नेताओं के हाथ बंध गए हैं। इस बार होली मिलन समारोहों पर चुनाव आयोग की भी नजरें हैं और यदि नेता इन समारोहों में हिस्सा लेते हैं तो इन आयोजनों उनके या पार्टी के चुनाव खर्च में जोड़ा जा सकता है।

इसी तरह सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं के बीच पड़ी इस होली ने बहुत से छात्रों की होली को फीका कर दिया है।
  • क्रीमिया में ९६ प्रतिशत से अधिक लोगों ने रूस के साथ विलय के पक्ष में मत दिया। पश्चिमी देश रूस पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में।

  • अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पश्चिम एशिया में शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए आज फलीस्तीन प्राधिकरण के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात करेंगे।
  • सुरक्षा बलों ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के निकट एक आतंकवादी को गिरफ्‌तार किया।
  • ट्वैंटी-२० विश्व कप क्रिकेट में भारत और श्रीलंका के बीच अभ्यास मैच आज शाम।
-------
क्रीमिया उक्रेन से अलग होकर रूस में शामिल होने के जनमत संग्रह के बाद आज औपचारिक रूप से आवेदन करेगा, जबकि यूरोप रूस पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहा है। शीतयुद्ध के बाद से पूर्वी और पश्चिमी यूरोप के बीच इसे सबसे बड़ा गतिरोध माना जा रहा है। क्रीमिया के निर्वाचन प्रमुख के अनुसार ९६ दशमलव छह प्रतिशत मतदाताओं ने उक्रेन से अलग होने की इच्छा व्यक्त की, जिनमें अधिकांश रूसी भाषी हैं।

क्रीमिया की क्षेत्रीय एसैम्बली की आज बैठक होगी जिसमें रूस के साथ विलय के बारे में फैसला किया जाएगा। इस प्रक्रिया में महीनों लग सकते हैं और उक्रेन पर काफी हद तक निर्भर होने के कारण इस पर अनिश्चितता के बादल छाये हुए हैं। जनमत संग्रह की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कड़ी निंदा की गई है। यूरोपीय संघ ने जनमत संग्रह को असंवैधानिक बताया और कहा कि इसके परिणाम को मान्यता नहीं दी जाएगी। अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कल रूस के राष्ट्रपति ब्लादीमीर पुतिन के साथ टेलीफोन पर बातचीत में कहा कि जनमत संग्रह रूसी सैन्य दबाव और हस्तक्षेप से कराया गया है तथा अमरीका और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय इसे कभी स्वीकार नहीं करेंगे।
-------
क्रीमिया में जनमत संग्रह पर विचार के लिए यूरोपीय संघ के २८ देशों के विदेश मंत्रियों की आपात बैठक बुलायी गयी है। यूरोपीय संघ और अमरीका ने क्रीमिया पर जनमत संग्रह को मान्यता देने से इंकार कर दिया है और इस बैठक में रूस पर लगाये जाने वाले प्रतिबंधों पर विचार किया जाएगा। यूरोपीय संघ सहित अमरीका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली और नेटो ने जनमत संग्रह को मानने से इंकार कर दिया है। इससे पहले यूरोपीय संघ के नेताओं ने छह मार्च को बैठक में रूस को चेतावनी दी थी कि अगर उसने तनाव कम करने के लिए तत्काल कदम नहीं उठाये तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
-------
एशियाई बाजारों में आज कच्चे तेल के भाव बढ़े। क्रीमिया में कराए गए जनमत संग्रह और उसके उक्रेन से अलग होकर रूस में शामिल होने तथा अमरीका के रूस के खिलाफ और प्रतिबंध लगाने के संकेत के बाद कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आई। अप्रैल की डिलीवरी के लिए न्यूयॉर्क का लाइट स्वीट क्रूड २३ सेंट महंगा होकर ९९ डॉलर १२ सेंट प्रति बैरल हो गया। मई की डिलीवरी के लिए लंदन के ब्रेंट नॉर्र्थ सी क्रूड की कीमत में भी ११ सेंट की वृद्धि हुई और एक बैरल १०८ डॉलर से अधिक का बोला गया।
-------
फिलीस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास आज व्हाइट हाउस में अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलेंगे। इस बातचीत से पहले इजराइल और फिलीस्तीन के बीच बयानबाजी जारी है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इजराइल किसी भी शांति समझौते से पहले खुद को यहूदी राष्ट्र के रूप में मान्यता दिए जाने की मांग कर रहा है।

बराक ओबामा और महमूद अब्बास के बीच बातचीत एक ऐसे समय हो रही है जब अमेरिका ठंडे बस्ते में पड़े पश्चिमी एशियाई शांति वार्ता को फिर से शुरू करने की कवायद में जुटा है। २९ अप्रैल तक इजरायल और फलस्तीन को सीधी शांति वार्ता के लिये प्रारूप तय करना है, लेकिन जुबानी जंग के चलते मामला खटाई में पड़ता नजर आ रहा है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू ने कहा है कि इजरायल को यहूदी राष्ट्र की मान्यता दिये बगैर कोई भी शांति समझौता नहीं हो सकता। जबकि महमूद अब्बास का मानना है कि ऐसा करना ऐतिहासिक भूल होगी, क्योंकि इससे १९४८ में अपने घरों को छोड़कर भागे या फिर जबरदस्ती निकाल दिये गये फलस्तीनी शरणार्थियों की घर वापसी के दरवाजे बंद हो जायेंगे।अतुल तिवारी, आकाशवाणी समाचार, दुबई।
-------
दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया से रॉकेट परीक्षण जैसी भड़काऊ गतिविधियां रोकने को कहा है। उसने पिछले कुछ सप्ताह में हुए ऐसे परीक्षणों से क्षेत्रीय सुरक्षा को खतरा होने की आशंका व्यक्त की है। उत्तर कोरिया ने कल जापान के सागर में पूर्वी तट पर २५ रॉकेट परीक्षण किए। अमरीका ने भी इन परीक्षणों की आलोचना की है। इस वर्ष फरवरी से मार्च के शुरू के दिनों में उत्तर कोरिया ने कई मिसाइल और रॉकेट परीक्षण किए जिन्हें दक्षिण कोरिया में अमरीका के साथ चल रहे संयुक्त सैन्य परीक्षण के प्रति उसके रोष के रूप में देखा जा रहा है।
-------
श्रीलंका की नौसेना और तटरक्षक बल ने पिछले सप्ताह स्थानीय अदालतों द्वारा रिहा किए गए १४० भारतीय मछुआरों के प्रत्यर्पण में सहायता की। श्रीलंका की नौसेना की विज्ञप्ति के अनुसार कनकेसनतुरई तट पर भारतीय तटरक्षक बल के दो जहाजों पर ११६ मछुआरों और २६ नौकाओं को सौंपा गया। जबकि २४ मछुआरें और पांच नौकाएं मन्नार के निकट भारत के तटरक्षक बल के जहाज पर सौंपे गए।
-------
पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत के लरकाना में कल कुरान को कथित रूप से अपवित्र करने के विरोध में नसीराबाद के डेरा अल्लाहयार और अन्य शहरों तथा जाफराबाद जिलों में हुए प्रदर्शनों में बारह लोग घायल हो गए। उत्तेजित भीड़ ने जाफराबाद के उसता मोहम्मद कस्बे में कई दुकानों को आग लगा दी। इसके अलावा बलूचिस्तान के मुराद जमाली और अन्य कस्बों में भी विरोध प्रदर्शन हुए। स्थानीय धार्मिक नेताओं के नेतृत्व में जुटे लोगों ने हिन्दू मंदिरों और गुरूद्वारों पर भी हमले की कोशिश की। मंदिरों और गुरूद्वारों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। पुलिस हिन्दू और सिक्ख रिहायशी इलाकों में गश्त कर रही है।
-------
सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा से लगे पुंछ जि+ले में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि इस गिरफ्तारी से पुंछ जि+ले में आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ तालमेल का पर्दाफाश करने में मदद मिलेगी। पुलिस ने बिना किसी को नुकसान पहुंचाये बहुत ही समझदारी के साथ इस कार्रवाई को अंजाम दिया। गिरफ्‌तार आतंकवादी मोहम्मद इसहाक उर्फ मुन्ना पुंछ जिले के डिगवार तेरवान गांव का रहने वाला है। उसके पास से एक एके-४७ राइफल, दो मैगजीन, ५५ से अधिक गोलियां और एक आई ई डी बरामद हुआ है। वह २०११ में प्रशिक्षण के लिए पाकिस्तान के कब्जे+ वाले कश्मीर चला गया था।
-------
पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में आज सत्तारूढ़ तृणमूल कॉंग्रेस- टीएमसी के समर्थकों और कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में तीन कॉंगे्रसी कार्यकर्ता घायल हो गए। लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के समर्थन में दीवार पर लिखने का प्रयास कर रहे कॉंग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ टीएमसी समर्थकों की झड़प हो गई। उन्होंने देसी बम और गोलियां भी चलाई। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। मालदा के जिला पुलिस अधीक्षक राजेश यादव ने बताया कि इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है।
-------
मौजूदा सांसद और खाद्य तथा आपूर्ति राज्य मंत्री प्रोफेसर के वी थॉमस ने आज कोच्चि में लोकसभा की एर्णाकुलम सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। भाजपा के प्रदेश महासचिव ए एन राधाकृष्णन ने भी इसी निर्वाचन क्षेत्र से पर्चा भरा।
-------
निर्वाचन आयोग ने असम में मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब का इस्तेमाल रोकने के उपायों का जायज+ा लेने के वास्ते श्री संतोष मिश्रा को आबकारी प्रेक्षक नियुक्त किया है। वे आज गुवाहाटी पहुंचेंगे। राज्य चुनाव विभाग के सूत्रों ने बताया कि वे सभी जिला प्रमुखों और वरिष्ठ आबकारी अधिकारियों के साथ वीडियों कान्फ्रेंसिंग के जरिए स्थिति की समीक्षा करेंगे। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि किसी भी तरह की शराब के वितरण पर नज+र रखने के लिए १९० उड़न दस्ते और १७५ निगरानी टीमें पहले ही गठित की जा चुकी हैं।

अब तक पूरे प्रदेश में बारह हजार पांच सौ से अधिक शराब जब्त करने के वारदात हुए हैं। इस बीच सात अप्रैल को पहले चरण के मतदान के सिलसिले में राजनीतिक गतिविधियां जोर पकड़ रही हैं। सभी दल मतदाताओं को अपनी ओर रिझाने की कोशिश में हैं। पहले चरण में कुल चौंसठ लाख मतदाता है।मानस प्रतिम सरमा, आकाशवाणी समाचार, गुवाहाटी।
-------
निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव से पहले पुद्दुचेरी में मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक बनाने के लिए संचार माध्यमों का इस्तेमाल शुरू किया है। चुनावों में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए रैलियां और घर-घर जाकर लोगों से सम्पर्क कायम करने के कार्यक्रम शुरू किए गए हैं। आधुनिक टेक्नॉलजी के अलावा निर्वाचन आयोग मतदाताओं के लिए नुक्कड़ नाटकों का भी आयोजन कर रहा है। यह अभियान छह अप्रैल तक चलेगा।
-------
उच्चतम न्यायालय के आदेश के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सूचना आयुक्तों के सरकारी वाहनों से लाल बत्ती हटा दी है। संपदा विभाग के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्होंने आदेश मिलने के बाद सूचना आयुक्तों की सरकारी गाड़ियों से लाल बत्ती हटाने का काम शुरू कर दिया है। इससे पहले राज्य सरकार ने विभिन्न निगमों तथा अन्य संस्थानों के प्रमुखों और राज्य मंत्री स्तर के अधिकारियों के वाहनों से लाल बत्ती हटा दी थी।
-------
बांग्लादेश में आईसीसी ट्वैंटी-२० क्रिकेट वर्ल्ड कप में आज गु्रप बी के क्वालीफाइंग मैच में आयरलैंड का मुकाबला जिम्बाब्वे से और हॉलैंड का सामना संयुक्त अरब अमारात से होगा। आयरलैंड और जिम्बाब्वे का मैच भारतीय समय के अनुसार दिन में तीन बजे और हॉलैंड तथा संयुक्त अरब अमारात का मैच शाम सात बजे से होगा। ये दोनों मैच सिलहट में खेले जाएंगे।

गु्रप ए के क्वालीफाइंग मैच में कल नेपाल ने हांगकांग को ८० रन से और बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को ९ विकेट से हराया। इस बीच भारतीय टीम आज शाम मीरपुर में श्रीलंका के साथ अभ्यास मैच खेलेगी जबकि एक अन्य अभ्यास मैच न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच होगा। टूर्नामेंट में भारत को गु्रप-२ में पाकिस्तान, आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के साथ रखा गया है, जबकि गु्रप-१ में इग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की टीमें शामिल है। भारत का पहला मैच शुक्रवार को मीरपुर में पाकिस्तान के साथ होगा।
-------
केलिफोर्निया में इंडियन वेल्स ओपन टेनिस टूर्नामेंट में इटली की फलेविया पेनेटा ने दूसरी वरीयता प्राप्त एगनिज+का रद्वान्सका को हराकर अपने करियर का सबसे बड़ा खिताब जीत लिया हैं। आज सुबह खेले गए महिलाओं के सिंग्लस फाइनल में उन्होंने रद्वान्सका को सीधे सेटों में ६-२, ६-१ से शिकस्त दी।
-------
श्रीलंका के शीर्ष बल्लेबाज महला जयवर्धने ने बांग्लादेश में चल रहे वर्ल्ड कप के बाद टी-२० क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की है। आई सी सी ने ट्विटर पर जयवर्धने के इस फैसले की जानकारी दी है। एक दिन पहले ही श्रीलंका के एक अन्य प्रमुख बल्लेबाज कुमार संगकारा ने भी ट्वेंटी-ट्वेंटी अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की थी।
-------
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग से आज प्रसारित होने वाले साप्ताहिक कार्यक्रम ष्पब्लिक स्पीकष् का विषय है- साम्प्रदायिक सद्भाव का प्रतीक रंगों का त्यौहार होली। यह कार्यक्रम एफ.एम. गोल्ड चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जाएगा।

श्रोता टेलीफोन नम्बर ० १ १ - २ ३ ३ १ - ४ ४ ४ ४ पर सवाल पूछ सकते हैं। यह कार्यक्रम दूरदर्शन के डीटीएच-डीडी डायरेक्ट प्लस पर भी उपलब्ध रहेगा।
-------
देश भर में आज रंगों का त्यौहार होली हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। लोग एक दूसरे को रंग और अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होली की मस्ती छाई हुई है।

राजधानी दिल्ली की हर गली और चौराहा रंगों के त्यौहार होली पर रंग संगीत और मस्ती से सराबोर हो रहा है। पिचकारी गुलाल और मिठाइयों के साथ लोग मित्रों और संबंधियों के साथ होली मना रहे हैं। पार्कों, मंदिरों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लोग बड़ी संख्या में लोग इस त्यौहार का आनंद ले रहे हैं। सुरक्षित होली एवं पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए डॉक्टरों ने लोगों से फलो और फूलों से बने प्राकृतिक रंगों से होली मनाने की सलाह दी है। आकाशवाणी समाचार के लिये दिल्ली से प्रत्यूष घोष के साथ मैं अनुपम मिश्र।

हमारे संवाददाता ने खबर दी है उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक भाईचारे के साथ होली मनायी जा रही है।

होली के उत्सव ने खासतौर से कान्हा की नगरी मथुरा को अपनी पूरी जकड़ में ले रखा है। यहां गुलाल के बादलों के बीच वृंदावन के मंदिर ढक से गये हैं। यहां मंदिर में श्रद्धालुओं पर फूलों से बने प्राकृतिक रंगों से कान्हों रंगों में रंगा जा रहा है। वहीं राजधानी लखनऊ में होली की मस्ती में डूबे टोलियों में चल रहे होलियारों का आज बस एक ही काम है खूब ढेर सारी मस्ती और सारे गिले-शिकवे भुलाकर एक दूसरे को गले लगाना। मिजाजुद्दीन, आकाशवाणी समाचार, लखनऊ।

हमारे संवाददाता ने बताया है कि समूचे मध्य प्रदेश में होली का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है।

राजधानी भोपाल में सुबह से ही लोग एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाते देखे जा रहे हैं। पुराने शहर के दयानंद नगर से परम्परागत जनसमारोह निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में हुड़दंगियों ने भाग लिया। हालांकि राष्ट्रीय ग्रामीण क्षेत्रों में होली के उत्सव पर हालिया ओला वृष्टि और बेमौसम बरसात की मार पड़ी है। राजपाल रामनरेश यादव, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सतदेव कटारे इसी वजह से होली नहीं मनाने का फैसला किया है। शारिक नूर, आकाशवाणी समाचार, भोपाल।
-------
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में स्थानीय हिंदू और सिक्ख समुदायों के लोग रंगों का त्योहार होली परम्परागत उत्साह से मना रहे हैं।

दुबई में रंगों का त्यौहार होली हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
-------
  • Crimea with over 96 per cent votes moves to join Russia, as the West readies for sanctions against it.

  • US President Obama today meets Palestinian Authority President Mahmoud Abbas to push stalled peace process in West Asia.
  • Security forces arrest one terrorist at LoC in Poonch district.
  • In the T-20 World Cup, India take on Srilanka in a warm up match this evening.
[]><><><[]
Crimea will formally apply to join Russia today, after voting to split from Ukraine as Europe prepared to hit Moscow with a wave of sanctions in the worst East-West stand-off since the Cold War. According to Crimea Election Chief, an overwhelming 96.6 per cent of voters on the mostly Russian-speaking peninsula chose to secede from Ukraine in yesterday's referendum. There was sharp international condemnation of the vote. The European Union said, the referendum was illegal and illegitimate and its outcome would not be recognised. Foreign Ministers of the European Union 28 member-states are to hold an emergency meeting in Brussels. Aftermaths of yesterday's referendum on the future of Crimea and the possible sanctions against Russia will become the dominant issue at a conference. The EU followed the US, Britain, France, Italy, and NATO in declaring its refusal to honor the results of the referendum.
US President Barack Obama phoned his Russian counterpart Vladimir Putin yesterday and told him the vote under duress of Russian military intervention, would never be recognised by the United States and the international community.
[]><><><[]
Following hints of fresh sanction against Moscow, oil prices rose in Asia today. New York's main contract, West Texas Intermediate for April delivery, was up 23 cents to 99.12 dollar in mid-morning Asian trade, and Brent North Sea crude for May gained 11 cents to over 108 dollar.
Investors are worried that potential sanctions against Russia could disrupt gas and oil supplies from the country. More than 70 per cent of Russia's gas and oil exports to Europe pass through Ukraine.
[]><><><[]
Palestinian Authority President Mahmoud Abbas will meet US President Obama at the White house today. Ahead of the talks Israeli and Palestinian sides are engaged in a war of words over Israel’s demands to recognize it as a Jewish state before any peace deal is signed.

"Barack Obama and Mahmoud Abbas meeting comes at a time when US is trying to give a push to revive the stalled peace process in West Asia. A deadline of 29th of April has been set for the Israeli and Palestinian sides to agree upon on a framework to restart the stalled direct peace talks. Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu has ruled out any deal with the Palestinians unless they recognise Israel as the Jewish state and give up their refugees' right of return. The Palestinians have rejected the demand saying it would deny their historical narrative and put breaks on the right of their refugees to return to homes they fled from or were forced out of during the 1948 war which led to the creation of Israel. Atul Tiwary, AIR News."
[]><><><[]
A Hizbul Mujahideen terrorist was arrested by the security forces when he was trying to infiltrate along the Line of Control in Poonch district. Police said, his arrest is a major breakthrough in exposing a major link between terror outfit Hizbul Mujahideen and its Over Ground Workers in Poonch district. Police sources said the operation was successfully carried out in a surgical manner while avoiding any collateral damage.
The arrested ultra has been identified as Muhammad Ishaq alias Munna, a resident of Village Digwar Terwan in Poonch district. An AK-47 Rifle, two magazines, over 55 rounds of ammunition and an Improvised Explosive Device (IED) were recovered from his possession. He had crossed over to PoK for arms training in 2011.
[]><><><[]
Rain lashed many parts of the Kashmir Valley today while authorities in Bandipora district of north Kashmir have issued an avalanche warning. The Meteorological department in Srinagar has warned of heavy rainfall or snowfall along with hailstorm and thunder squall at few places over the next 24 hours. He said there would be an increase in rainfall activity in the state over the next few days.
Meanwhile, authorities in Baramulla district of north Kashmir have evacuated 21 families to safer places in view of the land slides in the area.
[]><><><[]
In Kochi, sitting MP and Union Minister of State for Food and Public Distributions Prof. K. V. Thomas filed his nomination papers for the Ernakulam Lok Sabha Constituency today. BJP State General Secretary AN Radhakrishnan has also filed his nomination from Ernakulam.
[]><><><[]
In Puducherry, the Election Commission has started using all modes of communication to educate people for voting. Rallies and Door-to-Door Campaigns are being carried out to ensure 100 per cent voting in the forth coming Lok Sabha Elections. Besides modern technologies, the Election Commission has started using the century old method of street plays to educate the voters. These street theatre performers will be travelling from village to village and popularise the importance of voting. These plays form a part of Systematic Voters Education and Electoral Participation campaign and this will go on upto 6th April.
[]><><><[]
In Assam, Election Commission appointed Excise Observer Santosh Mishra will arrive in Guwahati today to take stock of the steps being undertaken to prevent use of liquor to lure voters. Our correspondent reports that he will take stock of the situation through video conferencing with all district heads and senior excise officials.

"190 Flying Squads and 175 Static Surveillance teams have already been pressed into service to keep an eye on distribution of all kinds of liquor in Assam. Over 12 thousand 500 liquor seized cases have been registered in the state. The first phase of polling will be held on 7th of next month in five seats. Political activities are on to woo the voters. MANAS PRATIM SARMA, AIR NEWS, GUWAHATI."
[]><><><[]
Three Congress supporters sustained bullet injuries in a clash with ruling TMC supporters in West Bengal's Malda district today. The clash took place when the Congress supporters were engaged in wall painting for their candidates for the ensuing Lok Sabha poll. The rival supporters clashed on the site for wall painting and they hurled bombs and fired bullets in which three Congress members were hurt and admitted to the Malda medical college hospital. Malda district superintendent of police Rajesh Yadav said, a strong contingent of police force is stationed in the area and the situation has been brought under control.
[]><><><[]
In Odisha, a joint operation by the Special Operation Group District Voluntary Force and BSF has busted at least six Maoist camps in Navrangpur district. Stating this in a press conference Inspector General of Police Yaswant Jethwa said that police have also recovered a huge cache of arms and ammunition from the jungle bordering Odisha and Chhattisgarh. He said due to the combing operation, a big untoward incident planned by the Maoists of Chhattisgarh has been averted.
[]><><><[]
Holi, the festival of colours is being celebrated across the country today with great enthusiasm. Our correspondent reports, it is time for music, fun and madness as Holi is reaching its crescendo in every nook and corner of the National Capital.

"People have plunged into the battle of gulaals and water balloons with frolic and fight with colours occurring in open streets and parks, outside temples and buildings. They are distributing sweets and chocolates and visiting community places and malls to celebrate the festival. Doctors have a piece of advice for the citizens to celebrate the festival with natural colours made from fruits and flowers. With Pratyush Ghosh, Zakir Malik, AIR News, Delhi."
In Mathura, the whole stretch from Holi Gate to the Dwarkadheesh temple is witnessing the Holi fervour. From Goverdhan to Barsana, Nand Gaon and Gokul-Mahavan across the river Yamuna, the mood is festive and Holi celebrations are in full flow.
"With bright sunshine, the mustard fields also look in full bloom, adding to the mood of Holi today. The Holi festivities have gripped Mathura, the land of Kanha with colours and devotional prayers in temples dotting the region. Vrindavan temples are enveloped in colourful clouds of gulal. Saffron colour made from fragrant flowers were sprinkled on the devotees. While in Lucknow, the colours of joy galore and the mood is set to just one thing; the celebration with ecstatic feelings and to share the heartfelt sentiments with each other without any inhibition. Merajuddin, AIR NEWS, Lucknow."
In Dubai also, Holi is being celebrated among the large expatriate Indian community. People from different walks of life are meeting and greeting each other in Dubai and different parts of the West Asia region.
[]><><><[]
The News Services Division of All India Radio in its weekly Live Phone-in programme "PUBLIC SPEAK" today will bring you a discussion on "Holi - A symbol of communal harmony." This can be heard on FM Gold Channel and additional frequencies from 9.30 to 10.05 p.m. Listeners can ask questions to the experts sitting in our Studio on telephone number: 011: 2331-4444. This programme is also available on Doordarshan DTH.
[]><><><[]
In Uttar Pradesh, the construction of world's tallest temple in Mathura, the birthplace of Lord Krishna started today. It will be a 700 feet high skyscraper spread over an area of 5.5 acres and also have 70 floors. The International Society for Krishna Consciousness ISKCON, which is carrying out the project, hopes to complete the work in the next 5 years.
Our correspondent reports that the project will cost more than 300 crore rupees and ISKCON is hoping to raise the money from the devotees.
[]><><><[]
Sri Lankan Navy and Coast Guard today assisted in the repatriation of 140 Indian fishermen and 31 fishing boats after they were freed by the local courts last week. According to a press release by the Sri Lankan Navy, 116 fishermen and 26 boats were handed over to the Indian Coast Guard Ships 'Abheek' and 'Rajtharang' at the International Maritime Boundary Line off the coast of Kankasanthurei. 24 Indian fishermen and 5 boats were handed over to the Indian Coast Guard Ship 'Rajkamal' in the seas near Mannar.
[]><><><[]
In Pakistan, at least 12 people were injured in clashes with police during rallies and demonstrations held in Dera Allahyar and other towns of Nasirabad and Jaffarabad districts in Balochistan yesterday in protest against alleged desecration of Holy Quran in Larkana. The angry mob set on fire a number of shops in Usta Mohammad town of Jaffarabad. Protests were also held in Dera Murad Jamali and other towns and cities of Balochistan. A large number of people led by local religious leaders tried to attack Hindu temples and Gurdwaras. They also tried to enter Hindu localities, but police foiled their attempts. Police fired in the air to stop the protesters from attacking a temple in Dera Allahyar.
Security has been beefed up in and around temples and Gurdwaras and police started patrolling Hindu and Sikh localities.
[]><><><[]
In Pakistan, unknown militants fired rockets at a NATO container in the Khyber tribal region’s Shagai area yesterday. No casualties were reported in the incident. Meanwhile, a van of a cement factory in Khyber Pakhtunkhwa’s Nowshera district was blown up in a remote control bomb attack and a police mobile passing nearby was also damaged.
[]><><><[]
"Italy's Flavia Pennetta today captured the biggest title of her career, as she stunned second seed Agnieszka Radwanska to win the Indian Wells Open Tennis tournament at California. In the Women's Singles finals this morning, ailing Radwanska lost to twentieth seed Pennetta, in straight sets, 2-6, 1-6. Radwanska went into the match as a favourite, but was unable to give her 100 per cent, because of a knee injury that severely restricted her movement. World Number Two Novak Djokovic has lifted the Men's Singles trophy, beating Swiss Roger Federer, 3-6, 6-3, 7-6. Federer still leads 17-16 to Djokovic, having beaten the Serb in the semifinals at Dubai two weeks ago. With today's result, Djokovic will remain No. 2 in the world, while Federer will rise three spots to No. 5 in the upcoming ATP Tour rankings.
And in the ICC Twenty-20 Cricket World Cup, Ireland will meet Zimbabwe, and Netherlands will clash with UAE in the Group-B qualifier matches today. Team India will take on Sri Lanka in their first warm-up game at Mirpur this evening. In the day's other warm-up game, New Zealand will play Pakistan. In the tournament, India has been placed in Group-II alongside Pakistan, Australia, and the West Indies, while Group-I comprises England, New Zealand, South Africa and Sri Lanka. India will take on Pakistan on Friday in its first Group match at Mirpur. SAVVY HASAN KHAN, FOR AIR NEWS."
[]><><><[]
Sri Lankan batting stalwart Mahela Jayawardene will retire from Twenty-20 Internationals after the conclusion of the ongoing T-20 World Cup in Bangladesh. International Cricket Council announced the news of Jaywardene's decision on Twitter. The decision came a day after another Sri Lankan veteran Kumar Sangakkara announced quitting the shortest format in the international circuit after the Twenty-20 World Cup.