Loading

01 April 2011

समाचार News (2) 01.04.2011

मुख्य समाचार :
  • सरकार ने फर्जी पायलट लाइसेंस जारी करने में अंदरूनी लोगों की कथित भूमिका का पता लगाने के लिए समिति बनाई। रिपोर्ट छह सप्ताह के भीतर सौंपी जाएगी।
  • पिछले वित्त वर्ष के ११ महीने के दौरान भारत के निर्यात में ३१ प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि।
  • ओडिशा सरकार ने वेदान्ता खनन परियोजना के लिए पर्यावरण मंजूरी न  देने के केन्द्र के फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी।
  • असम विधानसभा के पहले चरण के चुनाव प्रचार में सिर्फ एक दिन शेष,ज्यादातर राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने में जुटे।
  • आईसीसी ने  मान्यता दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप में भारतीय टीवी चैनलों का विश्व कप फाइनल की कवरेज से रोका।
  • क्रिकेट विश्व कप फाइनल में कल मुम्बई में भारत का सामना श्रीलंका से। सुरक्षा के व्यापक प्रबंध।
----
 सरकार ने फर्जी पायलट लाइसेंस जारी करने में अंदरूनी लोगों की कथित भूमिका का पता लगाने के लिए एक समिति बनाई है। हमारे संवाददाता ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि १२ सदस्यों की यह समिति पायलट लाइसेंसों में हेराफेरी करने में  अंदरूनी लोगों की भूमिका के आरोपों की जांच करेगी। यह समिति छह हफ्ते के अंदर अपनी रिपोर्ट देगी और व्यवस्था में सुधार करने और पायलटों को मान्यता देने की प्रक्रिया की खामियां दूर करने के बारे में अपनी राय देगी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय में संयुक्त सचिव, समिति के निष्कर्षों पर गौर करेंगे। समिति में उड्डयन विश्लेषक, नेशनल इम्फोरमेटिव सेंटर के वरिष्ठ अधिकारी, एयर इंडिया और वायुसेना के विशेषज्ञ शामिल होंगे। इससे पहले, नागरिक उड्डयन निदेशालय ने पायलट लाइसेंस व्यवस्था में पूरी तरह संशोघन करने के साथ साथ विशेषज्ञों की एक स्वतंत्र संस्था बनाने की भी घोषणा की थी जो फ्लाइंग स्कूलों के कामकाज की जांच करेगी। यह विशेषज्ञ समिति इन स्कूलों के स्तर के साथ साथ उनके बुनियादी ढांचे और पायलटों को लाइसेंस देने संबंधी रिकार्डों की भी जांच करेगी। अब तक जाली लाइसेंस घोटाले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें  इंडीगो की परमिन्दर कौर गुलाटी और एयर इंडिया के जे० के० वर्मा शामिल हैं।
----
 प्रधानमंत्री ने कहा है कि शुंगलु समिति की रिपोर्ट का विभिन्न मंत्रालय अध्ययन कर रहे हैं और उनकी राय अभी तक नहीं मिली है। नई दिल्ली में पदम अलंकरण समारोह के दौरान डॉक्टर मनमोहन ंिसंह ने पत्रकारों से यह बात कही। दो सदस्यों की शुंगलु समिति का गठन प्रधानमंत्री ने राष्ट्रमंडल खेल परियोजनाओं में कथित अनियमित्तता और प्रसारण अधिकार विवाद की जांच के लिए किया था। प्रधानमंत्री से पूछा गया कि वे कल भारत और श्रीलंका के बीच क्रिकेट विश्व कप फाइनल देखेंगे या नहीं, इस पर डॉक्टर सिंह ने कहा कि वे मैच देखेंगे लेकिन उन्हें असम जाना है। प्रधानमंत्री ने कामना की कि भारत की टीम विश्व कप जीतेगी और पूरा देश शुभकामना दे रहा है।
---
 उच्चतम न्यायालय ने आज सरकार को प्रसार भारती के निलम्बित मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी० एस० लाली की कथित अनियमितताओं की जांच के बारे में सीबीआई रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया। प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति एस० एच० कापड़िया की अध्यक्षता वाली पीठ ने छह हफ्ते के अंदर यह रिपोर्ट मांगी है। न्यायालय ने लाली से भी कहा है कि प्रसार भारती का कामकाज चलाने में उनकी कथित अनियमितताओं के बारे में सरकार द्वारा पेश सबूतों पर  चार हफ्ते के अंदर अपना जवाब दें। उच्चतम न्यायालय ने लाली को हटाने की राष्ट्रपति की सलाह पर १४ फरवरी को कार्रवाई शुरू की थी और केन्द्र से लाली द्वारा की गई कथित अनियमितताओं के सबूत पेश करने को कहा था।
----
 ओड़िशा सरकार ने नियामगिरी पहाड़ों पर वेदान्त बॉक्साइट खनन परियोजना को पर्यावरण संबंधी मंजूरी न देने के केन्द्र के फैसले को आज उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है। पर्यावरण मंत्रालय के २४ अगस्त २०१० के आदेश को चुनौती देते हुए ओड़िशा सरकार ने ओड़िशा खनन निगम के जरिये याचिका दायर की है। इसमें कहा गया है कि केन्द्र का यह फैसला परियोजना को मंजूरी देने के उच्चतम न्यायालय के पहले के आदेश का उल्लंघन है। ओड़िशा खनन निगम की तरफ से पेश हो रहे वरिष्ठ वकील के के वेणुगोपाल ने कहा कि यह आदेश गैर कानूनी, मनमाना और उच्चतम न्यायालय के आदेश का उल्लंघन है। न्यायमूर्ति पी०  सदाशिवम की अध्यक्षता वाली पीठ ने इस याचिका पर सुनवाई की मंजूरी दी। पीठ ने यह सुझाव भी दिया कि अगर राज्य सरकार और खनन निगम यह समझते हैं कि केन्द्र का यह आदेश उच्चतम न्यायालय के आदेश का उल्लंघन है तो वे केन्द्र के खिलाफ न्यायालय की अवमानना की याचिका दायर कर सकते हैं। केन्द्र ने पिछले वर्ष २४ अगस्त को ओड़िशा में लंदन की कंपनी वेदान्त ग्रुप की एक अरब ७० करोड़ डॉलर की इस बॉक्साइट खनन परियोजना को पर्यावरण संबंधी मंजूरी नहीं दी थी।
----
 सरकार ने धरती के बढ़ते तापमान पर काले कार्बन के असर का अध्ययन करने के लिए राष्ट्रीय कार्बनिक एयरोसोल कार्यक्रम के तहत काला कार्बन अनुसंधान पहल नाम से  कार्यक्रम शुरू किया है। बायोमास के पूरी तरह न जलने, ठोस ईंधन से चूल्हा जलाने और डीजल के धुंए से काले कार्बन के कण निकलकर हवा में तैरते रहते हैं। पर्यावरण और वन मंत्रालय के अनुसार इस अध्ययन के तहत लम्बे समय तक एयरोसोल की निगरानी, बर्फ पर काले कार्बन के असर की निगरानी तथा काले कार्बन के स्रोतों के परिमाण  का अनुमान और बर्फ और हिमनद पिघलने के स्वरूप में बदलाव के प्रभाव को समझना शामिल है।
----
 देश के निर्यात में अप्रैल से फरवरी २०१०-११ के दौरान पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में ३१ प्रतिशत का इजाफा हुआ है, जबकि इसी अवधि के दौरान आयात १८ प्रतिशत बढ़ा है। वाणिज्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार अप्रैल २०१० से फरवरी २०११ के दौरान २० हजार आठ सौ करोड़ अमरीकी डॉलर मूल्य का निर्यात हुआ, जबकि इसी अवधि में ३० हजार पांच सौ करोड़ डॉलर की वस्तुओं का आयात किया गया। इसी अवधि के दौरान व्यापार घाटा  नौ हजार सात सौ करोड़ अमरीकी डॉलर रहने का अनुमान है जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में व्यापार घाटा १० हजार करोड़ डॉलर का था।
----
  उत्तर प्रदेश में गेहूँ की खरीद आज शुरू हो गयी। सरकार ने रबी मौसम में गेहूँ का न्यूनतम समर्थन मूल्य एक हजार एक सौ बीस रूपये प्रति क्विंटल तय किया है और इस मौसम में ४० लाख मीट्रिक टन गेहूँ खरीदने का लक्ष्य है। राज्य में सरकारी एजेंसियों ने गेहूँ खरीदने के लिए करीब साढ़े चार हजार केन्द्र खोले हैं। हमारे गोरखपुर संवाददाता ने बताया है कि इस साल बहुत अधिक उपज होने के कारण भंडारण की समस्या पैदा हो गई है। राज्य सरकार ने खलिहानों में रखे अनाज को आग से बचाने के एहतियाती उपाय अपनाने का आदेश दिया है। पूरे राज्य में दमकल गाड़ियों को सतर्क कर दिया गया है और गांवों में अस्थायी अग्निशमन केन्द्र बनाये गए हैं।
---
 असम में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए मतदान अधिकारी आज मतदान केन्द्रों के लिए रवाना होने लगे हैं। मतदान अधिकारी आज सवेरे उत्तरी कछार पर्वतीय जिले के हाफलोंग विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना हुए, जहां चार अप्रैल को ६९ केन्द्रों पर वोट डाले जाएंगे। यहां प्रचार की गति बहुत धीमी है ।  हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इस पहाडी  इलाके में अभी तक किसी भी प्रमुख दल का कोई नेता नहीं पहुंचा है।

 इस बीच, इस चरण के चुनाव प्रचार में केवल एक दिन बाकी है इसलिए अधिकतर राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने के भरसक प्रयास में जुटे हुए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी करीमगंज, बोकाजान और खुमताई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अनेक सभाओं को सम्बोधित करेंगी। असम गण परिषद नेता प्रफुल्ल कुमार मोहंता और चन्द्रमोहन पाटोवारी के अलावा वाममोर्चा, एआईयूडीएफ और अन्य राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं ने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के प्रयास तेज कर दिए हैं। डिब्रुगढ़ से हमारें संवाददाता ने बताया है कि विभिन्न दलों के नेताओं के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार भी प्रचार में लगे हैं। प्रचार कल शाम समाप्त हो रहा है।
---
 पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर हैं उम्मीदवार घर घर जाने के साथ साथ खुले वाहनों में भी प्रचार कार्य कर रहे हैं। कोलकाता के विभिन्न हिस्सों में जुलूस भी निकाले गए । हमारे संवाददाता सुदीप बैनर्जी ने खबर दी है कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने नौ और उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इन्हें मिलाकर पार्टी ने विधानसभा की दो सौ ९४ सीटों में से दो सौ नब्बे के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। उधर, दार्जिलिंग से हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि जिले के कई हिस्सों में प्रचार में तेजी आ गई है।
---
 तमिलनाडु में विधानसभा चुनावों में अब केवल १२ दिन रह गए और चुनाव प्रचार अपने चरम पर पहुंच रहा है। डीएमके अध्यक्ष एम० करूणानिधि और ऑल इंडिया अन्ना डी एम के अध्यक्ष जयललिता सहित शीर्ष राजनीतिक नेता चुनाव प्रचार के दूसरे चरण में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर रहे हें। हमारे संवाददाता ने बताया है कि मुख्यमंत्री पद के दावेदार दो उम्मीदवार मध्यवर्ती जिलों से चुनाव लड़ रहे हैं जबकि राज्य के कई मंत्री दक्षिणी क्षेत्रों से चुनाव मैदान में हैं। तिरूनेलवेली जिले में सबसे ज्यादा उम्मीदवार हैं।
----
 मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव प्रकाश करात ने कहा है कि कृषि क्षेत्र में अधिक विदेशी निवेश की केन्द्र सरकार की पहल देश के किसानों के हितों को नुकसान पहुंचाएगी। केरल में त्रिशूर में कुन्नाकुलम में आज सवेरे चुनाव सभा में श्री करात ने आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के लिए यूपीए सरकार की नीतियों की आलोचना की। दूसरी ओर तिरूअनन्तपुरम से हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपना चुनाव अभियान शुरू कर दिया है।
---
पुद्दुचेरी में, विधानसभा चुनाव वाले बड़े राज्यों से हटकर, राजनीतिक दलों के नेता और प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं को लुभाने में विश्वास रखते हैं। किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में ३० हजार से ज्यादा मतदाता नहीं हैं।  पुद्दुचेरी के ३० निर्वाचन क्षेत्र में १८७ उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कुल आठ लाख १० हजार मतदाता करेंगे। वहां १३ अपै्रल को होने वाले चुनाव मे सत्तारूढ़ कांग्रेस ने डीएमके, पीएमके, और वीसीके पार्टी के साथ चुनावी गठबंधन किया है। विपक्षी ऑल इंडिया एनआर कांग्रेस पार्टी  एआईए-डीएमके, सीपीआई और डीएमडीके साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने किसी भी दल के साथ तालमेल नहीं किया है।   
----
पुडुचेरी में आज कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपना  चुनाव घोषणापत्र जारी कियां। घोंषणा पत्र में छात्रों और महिलाओं सहित विभिन्न वर्गों के लोगों को कई तरह के प्रोत्साहन और रियायतें देनें का वायदा किया गया है। इसे जारी करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ए० वी० सुब्रहमण्यम ने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई तो वह सभी चार क्षेत्रों का एक समान विकास सुनिश्चित करेगी।
-----
 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद-आई सी सी ने आज भारतीय टेलीविजन न्यूज चैनलों पर एक्रेडीशन दिशानिर्देशों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए क्रिकेट विश्वकप के फाइनल की कवरेज करने से रोक दिया । दोनों टीमों के कप्तानों और आईसीसी के अध्यक्ष शरद पवार के मैच पूर्व संवाददाता सम्मेलनो ंमें भाग लेने आए चैनलों के प्रतिनिधियों को वानखेड़े स्टेडियम परिसर से बाहर रहने को कहा गया। कल रात इस मुद्दे को सुलझाने के लिए लंबे समय तक चली बातचीत के बावजूद न्यूज ब्राडकास्टर एसोसिएशन और आईसीसी के बीच मैच के कवरेज की शर्तों पर समझौता नहीं हो सका।
----
 आई सी सी के अध्यक्ष शरद पवार ने इस फैसले का समर्थन किया है। उन्होंने आज कहा कि वे कल हुई आई सी सी की बैठक में मौजूद नहीं थे, लेकिन आई सी सी ने जो भी फैसला किया है, वह अंतिम है।  श्री पवार ने विश्व कप के कुछ मैच अपने यहां आयोजित करने में आई सी सी को समर्थन देने के लिए श्रीलंका और बंगलादेश क्रिकेट संघों को धन्यवाद दिया। उन्होंने क्रिकेट प्रमियों से अपील की कि वे कड़ी सुरक्षा को देखते हुए कल वानखेड़े स्टेडियम के बाहर अनावश्यक भीड़ न लगायें। श्री पवार ने विश्व कप के दौरान मैच फिक्सिंग की अटकलों को गलत बताया और कहा कि आई सी सी पूरी नज+र रख रही है।
-----
 भारत करीब २८ वर्ष बाद क्रिकेट विश्व कप  चैम्पियन बनने से केवल एक कदम दूर है। कल क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में वह श्रीलंका के साथ भिड़ेगा और पहली बार फाइनल में एशिया की दो टीमें आमने सामने होंगी। मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में दिन रात के इस मैच को देखने के लिए हजारों क्रिकेट प्रेमियों के साथ राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटील और श्रीलंका के प्रधानमंत्री महेन्दा राजपक्षे में मौजूद रहेंगे। भारत की टीम लाखों क्रिकेट प्रेमियों की शुभकामनाओं और सेमीफाइनल में अपने चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर विजय से उत्सााहित मैदान में उतरेगी । लार्डस्‌ के ऐतिहासिक मैदान में १९८३ में विश्व कप जीतने के बाद भारत एक बार फिर क्रिकेट के इस महासंग्राम को फतह करने के करीब है। भारत और श्रीलंका ने एक एक बार क्रिकेट विश्व कप पर कब्जा किया है।

 हमारी संवाददाता ने खबर दी है कि स्टेडियम और उसके आसपास सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गए हैं। खेल से जुड़े लगभग हर व्यक्ति को उंगलियों के निशानों की जांच सहित पूरी सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ रहा है। वानखेड़े स्टेडियम को उड़ान वर्जित क्षेत्र भी घोषित किया गया है।

 कल के फाइनल से पहले दोनों ही टीमों के सामने कुछ खिलाड़ियों की चोटों को लेकर चिंता बनी हुई है। मोहाली में पाकिस्तान के साथ रोमांचकारी सेमीफाइनल में अच्छी गेंदबाजी करने वाले आशीष नेहरा उंगली की चोट के कारण फाइनल में नहीं खेल पायेंगे। इसी तरह श्रीलंका भी मुरलीधरन और ऑल राउंडर एंजलो मैथ्यूस की चोटों को लेकर चिंतित है।  उनके स्थान पर सूरज रणदीव और चमिंडा वास को बुलाया गया है।
---
 राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटील ने आज राष्ट्रपति भवन में कुछ और हस्तियों को पदम अलंकरण प्रदान किए। कुल मिलाकर  आज ६४ व्यक्तियों को पदम विभूषण, पदम भूषण और पदम श्री से सम्मानित किया गया। योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलुवालिया और विप्रो के अध्यक्ष अज+ीम प्रेम जी के साथ छह अन्य व्यक्ति पदम विभूषण से अलंकृत हुए। पदम भूषण से सम्मानित १६ व्यक्तियों में पूर्व विदेश सचिव श्याम शरण और आई सी आई सी आई की प्रबंध निदेशक चंदा कोचर शामिल हैं। पदम श्री से सम्मानित ४० व्यक्तियों में निशानेबाज गगन नारंग, एथलीट कृष्ण पूनिया, फिल्म अभिनेत्री काजोल और गायिका ऊषा ऊथुप शामिल हैं। इस अवसर पर विभिन्न केबिनेट मंत्री और राजनीतिक हस्तियां मौजूद थी।
----
 भारत में रोजगार की स्थिति और अवसरों के बारे में किए गए एक अध्ययन के अनुसार इस वर्ष देश में १० लाख ६० हजार नए रोजगार पैदा होने का अनुमान है। एक अध्ययन के अनुसार आठ प्रमुख शहरों में १३ औद्योगिक क्षेत्रों की ६५० कंपनियों की चालू वर्ष में रोजगार मुहैया कराने की योजना है।
----
 बम्बई शेयर बाजार में आज उतार-चढ़ाव जारी है। शुरूआती कारोबार में आज सेन्सेक्स में ११७ अंक से अधिक की तेज+ी आई। पिछले लगातार आठ सत्रों में इसमें एक हजार छह सौ छ अंकों की वृद्धि हुई थी। अब से कुछ देर पहले सेन्सेक्स --५३--अंक की गिरावट के साथ -१९ हजार-३४१ पर था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी --२०--अंक गिरकर --५--हजार--८१३-पर आ गया। उधर जापान के निक्केई में भी शून्य दशमलव दो-आठ प्रतिशत और हांगकांग के हेंगसेंग में शून्य दशमलव एक-तीन प्रतिशत की बढ़त रही। अमरीका का डाऊ जोंस औद्योगिक सूचकांक शून्य दशमलव दो-पांच प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।
---
 यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को एटीएम के ज+रिये आय कर जमा कराने की सुविधा दी है। वित्त राज्यमंत्री नमो नारायण मीणा ने आज नई दिल्ली में इस सुविधा का उद्घाटन करते हुए कहा कि केन्द्रीय   प्रत्यक्ष कर बोर्ड आय कर का आसानी से भुगतान करने में मदद करेगा।
----
 श्रीमति विजयलक्ष्मी के. गुप्ता को नया रक्षा वित्त सचिव नियुक्त किया गया है। उन्होंने  श्रीमती नीता कपूर के सेवानिवृत्त होने पर आज पदभार संभाला। १९७४ बैच की आईडीएएस अधिकारी श्रीमती गुप्ता  महिला एवं बाल विकास मंत्रालय तथा रक्षा मंत्रालय में वित्तीय सलाहकार के रूप में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुकी हैं।
----
 जापान में भूकम्प और त्सुनामी से त्रस्त फुकुशिमा परमाणु बिजली घर के पास के इलाके से आए मांस में रेड़ियोधर्मिता की मात्रा निर्धारित सीमा से अधिक पाई गई है। परमाणु और औद्योगिक सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों ने बताया है कि इस इलाके के गोमांस की और जांच की जा रही है।
---
 ओडिशा आज अपना ७६वां स्थापना दिवस मना रहा है। १९३६ में आज के दिन राज्य का गठन हुआ था। इस अवसर पर राज्यभर में विभिन्न कार्यक्रम और सभाएं आयोजित की जा रही हैं। भुवनेश्वर में आज शाम राज्य स्तरीय ÷ओडिशा दिवस' कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
----
 
THE HEADLINES:
  • Government sets up a committee to probe into the alleged role of insiders in issuing bogus pilot licenses; Report to be submitted in six weeks' time.
  • India's exports grow by over 31 percent during 11 months of the last fiscal.
  • Orissa government challenges in Supreme Court, Centre's decision to reject environmental clearance to Vedanta mining project in the state.
  • In Assam,  with only a day remaining for campaigning for the first phase of elections, most parties busy making last minute efforts to woo voters.
  • The International Cricket Council today barred Indian television news channels from covering the World Cup final, accusing them of breaching the accreditation guidelines.
  • India-Srilanka clash in the first all-Asian Cricket World Cup final in Mumbai tomorrow; Elaborate security arrangements in place.
||<><><>||
The government has set up a committee to dig out the alleged role of insiders in the issuance of bogus pilot licenses. AIR correspondent quoting sources in the Ministry of Civil Aviation reports a  twelve member committee would probe charges that several insiders had a role in the churning of tampered and fudged pilot licences. Besides submitting its report in six weeks' time, the committee will offer opinions on how well to contain the rut, cleanse the system and correct the faults in the examination process of accreditation of commanders in airlines.
A Joint Secretary in the Civil Aviation ministry would supervise the committee's findings. The committee will also include independent aviation analysts, seniors from the National Informatics Centre,  experts from Air India and specialists from the Indian Air Force.

Earlier, besides going for a complete overhaul of the pilot licencing system,  the DGCA had announced setting up of an independent body of experts that would probe into the functioning of flying schools that included not just the quality aspect but also infrastructure and scanning of records that go into the making of licences for aspiring pilots.  So far, six arrests have been made in the fake license scam, that includes two pilots - IndiGo pilot Parminder Kaur Gulati and Air India's J K Verma.
||<><><>||
Prime Minister Dr. Manmohan Singh today said that various ministries are analysing the reports submitted by Shunglu Committee and he is yet to receive their comments. He was speaking to reporters on the sidelines of Padma Award Function in New Delhi. In reply to a question whether he will watch the World Cup Final between India and Srilanka tomorrow. Dr. Singh said he will be watching the match but has to go to Assam. Dr. Singh said, he hopes the Indian team wins the Cricket World Cup.
||<><><>||
President Mrs Pratibha Devi Singh Patil today conferred Padma Awards, the country's highest civilian awards to  second batch of lumiaries at Rahtrapati Bhavan. A total of 64 awards were given under the categories of Padma Vibhusan, Padma Bhusan and Padma Shri. Padma Vibhusan Awardees include Deputy Chairman of Planning Commission Montek Singh Ahluwalia  and Wipro Chairman Azim Premji alongwith six others. The Padma Bhusan awards were conferred to sixteen individuals including former foreign secretary  Shyam Saran and Managing Director of  ICICI Chanda Kochar. Forty Padma Shri awardees include shooter Gagan Narang, athlete Krishna Poonia, film actress Kajol and Singer Usha Uthup, among others.
Various cabinet Ministers and political personalities were present on the occasion.
||<><><>||
The country's Exports grew by over 31 percent during the period April to February 2010-11 compared to the corresponding period last year. The imports during the same period registered an increase of 18 percent. According to the latest statistics of Commerce Ministry, the total exports for the period April-February 2010 -11 are valued at over 2,08,000 million US Dollars while the imports during the same period are valued at over 3,05,000 million US dollars.
The trade deficit for April - February, 2010-11 is estimated at over 97000 million US dollars which is lower than the deficit of over 1,00,000 million US dollars during the corresponding period last year.
||<><><>||
A study on the Indian employment trends and opportunities has revealed that the organised sector in India is set to create about 1.6 million new jobs this year. The study conducted by   the Ma Foi Randstad Employment Trends Survey (METS), indicates that in  nearly 650 companies across 13 industry sectors in eight major cities,  most employers are optimistic about their hiring plans for the current year. According to the study it is expected that Education, Banking, Health, Textile,Leather and other sectors will create more jobs this year. In early 2010, METS predicted the creation of one million jobs for the year and nearly 1.13 million jobs were created during the year, with healthcare sector generating 2.5 lakh jobs, hospitality 1.60 lakh and real estate sector 1.29 lakh jobs.
||<><><>||
The Orissa government today approached the Supreme Court challenging the Centre's decision to reject environmental clearance to Vedanta bauxite mining project in Niyamgiri Hills. Challenging the Environment Ministry's order of August 24, 2010, the state government filed an application through Orissa Mining Corporation, contending that the Centre's decision was in violation of the Supreme Court's previous order giving a green signal to the project.  Senior advocate K K Venugopal, appearing for OMC, contended that the order was illegal, arbitrary and in violation of the apex court's direction. A bench headed by Justice P Sathasivam agreed to hear the plea and also suggested that the state government and the mining corporation may file a contempt petition against the Centre if they thought that the Supreme Court's order had been violated. The Centre had on August 24 last year rejected environmental clearance the UK-based Vedanta group's, 1.7 billion USD bauxite mining project proposed in Orissa.
||<><><>||
In another case, The Supreme Court today directed the government to file the CBI report on the probe into alleged irregularities by suspended Prasar Bharati CEO B S Lalli in running the public broadcaster. A bench headed by Chief Justice S H Kapadia sought the report within six weeks.  The Apex Court had on February 14 initiated proceedings on a Presidential reference for Lalli's removal and asked the Centre to place evidence of alleged irregularities committed by him.
||<><><>||
The government has launched the Black Carbon Research Initiative as part of the National Carbonaceous Aerosols Programmes  to study the impact of  black carbon on global warming. Black Carbon is a suspended particle which is produced from incomplete combustion from biomass burning , cooking with solid fuels and diesel exhaust. According to the Ministry of Environment and Forests, the study will  lead to long-term monitoring of aerosols, monitoring of impact of black carbon on snow, estimating magnitude of black carbon sources and to understand the influence of changes in snow and glacier melt patterns. The initiative is a five year research programme at a cost of 200 crore rupees and is part of India's efforts to build its scientific capacity to better understand climate change and its impacts. The Black Carbon Research Initiative is a multi-institutional programme involving 101 institutions from environment ministry, ministry of earth sciences, ministry of science and technology and department of space.
||<><><>||
Odisha is today celebrating the 76th year of its formation. Odisha was formed on this day in 1936. A large number of meetings and functions have been organised all over the state to mark the occasion. A State level function on "Orissa Day" will take place at Bhubaneswar this evening. Earlier this morning,  people from different sections of the society garlanded statues of freedom fighters and leaders instrumental in the formation of Odisha.
||<><><>||
In Uttar Pradesh, procurement of wheat began today. The government has fixed minimum support price for current Rabi season at 1,120 rupees per quintal. The government has fixed a target of procuring 40 Lakh Metric Tonnes of wheat during the current season. About 4500 purchase centres have been opened by the state agencies to facilitate the procurement. AIR Gorakhpur correspondent reports that the high production of wheat has posed a problem of storage this year. Meanwhile, the state government has ordered to take precautionary measures to avoid fire during the storage of the grains in the fields. Fire tenders have been put on alert throughout the state for any exigency. Temporary fire stations have also been established in rural areas.
||<><><>||
In Goa, the state government has decided to continue Konkani and Marathi as Medium of Instruction (MOI) for elementary education in the state, refusing the plea by section of parents to include English as the MOI. State Education Minister Atanasio Monserrate told the Legislative Assembly, that the government has decided to retain the existing system with the medium of instruction in primary standard from first to fourth in mother tongue and upper primary with standard fifth to seventh in English.
||<><><>||
In Assam, movement of poll parties began today for the first phase of elections to be held in the State on Monday. According to State Election Office sources, poll officials along with election materials left for their destinations in 69 remote centres covered by dense forests in Haflong Assembly constituency in North Cachar Hills district this morning. Poll officials in other remote areas of Karbi Anglong and riverine areas of the Barak Valley will start from tomorrow.
AIR Correspondent reports that the political fortune of 485 candidates, including 38 women contestants, will be decided in this phase of polling by an electorate comprising eighty five lakh nine thousand eleven voters. Eleven thousand two hundred sixty four polling centres are spread over 13 districts in Upper Assam, Barak Valley and two hill districts.
AIR correspondent says that  with only a day remaining for campaigning for the first phase of elections, most of the parties are busy giving last minute touches to woo the voters.
||<><><>||
Election campaigning is at a very low key in the lone Haflong constituency of Dima Hasao hill district of Assam.
AIR correspondent reports, any senior leader from any major party is yet to reach the insurgency riddled hilly terrains.
Dima Hasao has the dubious distinction of being a place where migratory birds come to Jatinga to commit suicide and though given an autonomous status under 6th schedule of the constitution, 1000 crore rupees given by the centre for its development has allegedly been diverted to insurgent activities.The former chief executive member of the Dima Hasao Autonomous Council (DHAC) Mohet Hojai, one of the prime accused and named in an NIA chargesheet, is contesting the elections from Guwahati Central Jail. He was arrested in 2009, for allegedly aiding and abetting a militant group and diverting funds to it. Hojai, who has filed his nomination as a candidate of the Autonomous State Demand Committee ,a registered political party in Assam, is contesting from the Haflong (ST) constituency. Interestingly, while the ASDC has entered into an adjustment with the Asom Gana Parishad in four other seats, both have fielded their candidates for Haflong. BJP candidate Kulendra Daulagupu,Congress candidate Govindrachandra Langthasa and ASDC’s Mohit Hojai are all from Dimasha tribe where as NCP has fielded a Jeme tribe candidate,Ijirangbe Jeme.The total electorate of the constituency are 1,30,188.
||<><><>||
In Tamilnadu,  campaigning is reaching a feverish pitch, with only twelve days left for the elections. Top political leaders including DMK President Mr M.Karunanidhi, AIADMK Chief Jayalalitha are on their second leg of electioneering addressing road side meetings, from their specially designed campaign vehicles. AIR correspondent reports that though two Chief ministerial candidates are contesting from central districts, many state ministers are in fray from Constituencies in southern region. The highest number of candidates are Contesting from Tirunelveli district.
More than 700 candidates are contesting assembly elections from Southern districts. The temple town and political hub of southern districts, Madurai is getting into election mood. In most assembly segments in this part of the state, the main battle is between the DMK and AIADMK. However, the Left parties too have some presence Madurai while the BJP has made some inroads into Kanyakumari. The voters, who have been promised freebies by different political parties, seem eager to know the stand of different politicians’ on major issues of this belt. Industrialization of southern districts is one of the key issues in this area. The voters also want a solution of the Periyar Dam and want water level to be increased .
||<><><>||
In West Bengal, campaigning is on for the forthcoming Assembly Election in the state.  Candidates are campaigning door to door on foot, and also on open vehicles to woo the voters.  Processions are also being taken out in different parts of Kolkata.  AIR correspondent reports, the BJP has come out with a list of 9 candidates taking the total number of candidates of the party to 290 in the 294 Assembly seats.  Releasing the list of candidates the state BJP President Mr. Rahul Sinha said that 4 seats have been left for BJP's ally, the Gorkha Janmukti Morcha which will contest 3 seats from the hills and one in the Tarai region. 
In Puducherry, unlike in poll bound bigger states, political leaders and candidates rely on door to door campaign, to woo voters, as constituencies are small with a maximum of 30,000 voters. Puducherry has a total electorate of just 8 lakh ten thousand voters. A total of 187 candidates are in the fray in 30 constituencies. The maximum number of 149 is in Puducherry, 25 in Karaikal, 10 in Yanam and three in  Mahe, both enclaves of Puducherry.
Though the union territory mostly follows the Tamil Nadu pattern of alliance, the roles are swapped as the two main Dravidian parties play the role of a minor partner in the front they figure in. The Congress is the dominant party in the union territory. After hard bargaining and with the Congress and NR congress refusing to budge, the DMK and AIADMK have been left only 10 seats to contest. Acknowledging the role of a minor partner, the AIADMK Supremo Ms. Jayalalitha, had declared that Mr Rangaswamy is the chief ministerial candidate during her campaign meeting, taking many by surprise.             
||<><><>||
The International Cricket Council today barred Indian television news channels from  covering the  World Cup final in Mumbai tomorrow, accusing them of breaching the accreditation guidelines. Representatives of the channels, who had come to attend the pre-match press conferences of the rival captains and ICC President Sharad Pawar were asked to stay out of the Wankhede stadium complex. Despite marathon negotiations to resolve the matter last night, the News Broadcasters' Association (NBA) and the ICC could not reach an agreement on terms of coverage. During the Mohali match, the ICC officials had allowed only those channels who were not in the banned list to enter the stadium while others had to report from outside the venue.
||<><><>||
India are just one win away from crowning themselves as the 2011 ODI World cup Cricket champions after almost 28 years when  they clash with Sri Lanka in the first all-Asian cricket World Cup final at the Wankhade Stadium tomorrow. President of India, Mrs. Pratibha Devisingh Patil along with her Sri Lankan counterpart Mahinda Rajapakse will join millions of cricket fans to enjoy the day-night match amid tight security arrangements.  The home team are armed with a never-say-die spirit and also with the wishes of millions of passionate fans.
Keeping pace with the  ongoing elaborate preparations for hosting the cricket World Cup final in Mumbai, it's time for the teams to iron out the flaws and follies that might otherwise turn turtle their dream they have reached so close to realizing. To ensure their efforts through the last 42 days of fierce competition don't go waste tomorrow, every player of each side must be reflecting on his weak tricks earlier beside his strength and potential simultaneously.so that they put up their last and the best one final time. Both the countries have earlier won the World Cup once eacn. India in 1983 with Kapil Dev leading the side to subdue the then two time champions West Indies led by Clive Lloyd and Srilanka beating Australia in Lahore in 1996. With impeccable batting lines, both the sides have one thing only to worry about at the moment - their bowling. While  Indian bowling has shown resurgent trends in Mohali against Pakistan last Wednesday, Srilanka have called up pace-man Chaminda Vas and spinner Suraj Randiv in case they have to replace injured Muralidharan and all rounder Angelo Mathews. Murali would certainly want to go out in the middle tomorrow as it would be  his last game as no one would like to it let go as tamely otherwise.Ashish Nehra's injury likewise may bring in a suitable pacer to the home side who could prove as  useful a replacement tomorrow, if not someone still better. With Sachin Tendulkar wanting  to immortalise the occasion with his hundredth century on his home ground tomorrow, it would be nothing more than saying the least that winning the World Cup for India would immortalise it for history and the nation as a whole.

Meanwhile, The Indian team held a pre-match training session at the  Wankhede stadium in Mumbai today. India will get just one day's full practice before the final showdown against Sri Lanka, who arrived in Mumbai on Wednesday and have already trained at the Wankhede stadium. AIR Mumbai correspondent reports, that an extensive security cover has been thrown in and around the stadium.

More than two decades after their incredible World Cup triumph at the historic Lord's, India find themselves on the threshold of probably their biggest cricketing moment as they brace up for a nerve-wrecking battle for supremacy at the renovated Wankhede stadium. Both the teams have some injury concerns ahead of the match. However, this world cup final will be the perfect backdrop for the greatest batsman Sachin Tendulkar and greatest bowler Muttiah Murlitharan of this era to excel one last time before making an exit. Mumbai has been turned into a virtual fortress. The Navy, coast guard and marine wing of the Mumbai police will patrol the sea front. The Taj hotel home to both teams and visiting dignitaries is off limits for all vehicles. Crack teams of the NSG, QRT and Force One will be on standby and Wankhede will be a no fly zone.
||<><><>||

भारत की जनसंख्या

  • कुल आबादी 121 करोड़
  • कुल 62 करोड़ पुरुष और 58 करोड़ महिलाएं
  • गत दस वर्षों में भारत की जनसंख्या में 17.6 प्रतिशत बढ़ोतरी
  • पिछले दस वर्षों में लिंगानुपात 933 से बढ़कर 940 हो गया
  • लेकिन बच्चो का लिंगानुपात स्वतंत्र भारत के सबसे निचले स्तर पर
  • कुल जनसंख्या में बच्चो का प्रतिशत 3 फीसदी घटा
  • भारत में साक्षरता की दर साल 2001 के मुकाबले करीब 10 फीसदी बढ़ी
  • पिछले दस वर्षों में पुरुषों से 5 प्रतिशत ज़्यादा महिलाएं साक्षर हुई
  • जनसंख्या के आधार पर उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा राज्य
    भारत की जनसंख्या बीते एक दशक में 18.1 करोड़ बढ़कर अब 1.21 अरब हो गयी है। जनगणना के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पुरुषों की संख्या अब 62.37 करोड़ और महिलाओं की संख्या 58.64 करोड़ है। जनसंख्या नियंत्रण के लिये प्रयास कर रहे देश के लिये अच्छी खबर यह है कि आबादी की वृद्धि दर में कमी देखी गयी है। वर्ष 1991 की गणना में आबादी में 23.87 प्रतिशत की वृद्धि देखी गयी थी, 2001 में 21.54 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गयी, जबकि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, बीते एक दशक में आबादी 17.64 फीसदी बढ़ी। इस तरह जनसंख्या वृद्धि दर में निरंतर गिरावट दर्ज की गयी है। बीते एक दशक में वृद्धि दर में 3.90 फीसदी की कमी दर्ज की गयी है। केंद्रीय गृह सचिव जी़ क़े पिल्लै और भारत के महापंजीयक और जनगणना आयुक्त सी़ चंद्रमौली द्वारा गुरुवार को यहां जारी जनगणना 2011 के अतिम आंकड़ों के अनुसार, अब भारत की 1.21 अरब की आबादी अमेरिका, इंडोनेशिया, ब्राजील, पाकिस्तान और बांग्लादेश की कुल आबादी से भी ज्यादा है। उत्तर प्रदेश देश का सर्वाधिक आबादी वाला राज्य है। अगर उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के आंकड़ों को मिला दिया जाये तो दोनों राज्यों की कुल आबादी अमेरिका की जनसंख्या से अधिक होगी। अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, लिंगानुपात में सुधार हुआ है। पिछली जनगणना के मुताबिक देश में प्रति एक हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या 933 थी जो एक दशक में बढ़कर अब 940 हो गयी है। आबादी में पुरुषों की संख्या 51.54 फीसदी और महिलाओं की संख्या 48.46 फीसदी है। महापंजीयक कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार, लिंगानुपात में सबसे अधिक फर्क संघ शासित प्रदेश दमन और दीव् में है, जहां प्रति हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या 615 है। दादरा और नगर हवेली में लिंगानुपात 775 है। वहीं, केरल में प्रति एक हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या 1,084 दर्ज की गयी है। पुडुचेरी में लिंगानुपात 1,038 है। बहरहाल, चिंताजनक तथ्य यह है कि छह वर्ष तक की उम्र के बच्चों में लिंगानुपात में आजादी के बाद से सर्वाधिक गिरावट देखी गयी है। पिछली गणना में यह लिंगानुपात 927 था जो अब घटकर 914 हो गया है। साक्षरता की बात करें तो अब देश में 74 फीसदी आबादी पढ़ना—लिखना जानती है। साक्षर लोगों की संख्या में बीते एक दशक में 38.8 फीसदी और साक्षरता की दर में 9.2 फीसदी का इजाफा हुआ है। साक्षर पुरुषों की संख्या 44.42 करोड़ और साक्षर महिलाओं की संख्या 33.42 करोड़ है। दिलचस्प रूप से, बीते एक दशक में साक्षर पुरुषों की संख्या में 31 फीसदी, जबकि साक्षर महिलाओं की संख्या में 49 फीसदी का इजाफा हुआ है। उत्तर प्रदेश की आबादी सबसे ज्यादा 19.95 करोड़ है, जबकि लक्षद्वीप में आबादी सबसे कम यानी 64,429 है। सर्वाधिक आबादी वाले पांच राज्यों में उत्तर प्रदेश के साथ ही महाराष्ट्र 11.23 करोड़, बिहार 10.38 करोड़, पश्चिम बंगाल 9.13 करोड़ और आंध्र प्रदेश 8.46 करोड़ शामिल है।

    भारत की 15वीं जनगणना के पहले और दूसरे चरण के प्रारंभिक आंकड़े गुरुवार को दिल्ली में जारी किए गए. भारत के जनगणना आयुक्त सी चंद्रमौली ने एक पत्रकार वार्ता में बताया कि भारत की मौजूदा आबादी एक अरब 21 करोड़ है. इनमें 62 करोड़ पुरुष और 58 करोड़ महिलाएं हैं. दशक की बढ़ोतरी का आंकड़ा ब्राज़ील की आबादी से थोड़ा ही कम है. यानी दस साल में भारत की आबादी में एक ब्राज़ील जुड़ गया है. अब भारत की आबादी अमरीका, इंडोनेशिया, ब्राज़ील, पाकिस्तान, बांग्लादेश और जापान की कुल आबादी के बराबर है. गत दस वर्षों में भारत की जनसंख्या में 17.6 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान कुल जनसंख्या में 18 करोड़ का इज़ाफ़ा हुआ है. दुनिया के सबसे ज़्यादा आबादी वाले देश चीन और भारत के बीच का फासला भी घटा है. 2001 में 23.8 करोड़ से 2011 में अब ये 13 करोड़ हो गया है. 15वीं जनसंख्या के प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक़ पिछले दस वर्षों में भारत का कुल लिंगानुपात 933 से बढ़कर 940 हो गया है, जो वर्ष 1961 के बाद सर्वाधिक है. लेकिन बच्चों का लिंगानुपात 927 से घटकर 914 हो गया है. ये स्वतंत्र भारत का सबसे निचला स्तर है.पत्रकार वार्ता में मौजूद भारत के गृह सचिव जी के पिल्लई से जब पूछा गया कि इन आंकड़ों के सामने आने पर क्या लिंगानुपात से जुड़ी नीतियों पर विचार किया जाएगा, तो उन्होंने कहा कि, "हमें इन नीतियों को एक बार फिर देखना होगा और इनकी पूरी तरह से समीक्षा करनी होगी." आंकड़ों के मुताबिक साल 2001 में कुल जनसंख्या का करीब 16 फीसदी बच्चे थे, लेकिन साल 2011 में ये कम होकर करीब 13 फीसदी हैं. जनगणना आयुक्त सी चंद्रमौली ने कहा कि ये भारत में घटती उर्वरता का सूचक है. पंद्रहवी जनसंख्या के प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक भारत में साक्षरता की दर साल 2001 के मुकाबले करीब 10 फीसदी बढ़ी है. भारत में अब 82.1 फीसदी पुरुष और 65.5 फीसदी महिलाएं साक्षर हैं. जनगणना आयुक्त ने बताया कि पिछले दस वर्षों में ज़्यादा महिलाएं (5 फीसदी) साक्षर हुई हैं. अरुणाचल प्रदेश और बिहार में सबसे कम साक्षरता है. हालांकि मध्य प्रदेश के अलीराजपुर और छत्तीसगढ़ के बीजापुर, देश के सबसे कम साक्षर ज़िले हैं. केरल और लक्षद्वीप में सबसे ज़्यादा 93 और 92 प्रतिशत साक्षरता है. जनसंख्या के आधार पर भारत की राजधानी में प्रति वर्ग किलोमीटर सबसे ज़्यादा आबादी, 11,297 लोग रहते हैं. इसमें भी राजधानी के उत्तर-पूर्व ज़िले में सबसे ज़्यादा 37,346 लोग प्रति वर्ग किलोमीटर में रहते हैं. उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा राज्य है. इसकी आबादी ब्राज़ील देश से भी ज़्यादा है.

समाचार News (1) 01.04.2011

मुख्य समाचार :-
  • वर्ष २०११ की जनगणना में जनसंख्या की वृद्धि दर में उल्लेखनीय गिरावट। साक्षरता दर ७४ प्रतिशत से अधिक हुई।
  • प्रधानमंत्री ने कहा--सरकार देश में भ्रष्टाचार मुक्त माहौल बनाने के लिए प्रतिबद्ध।
  • मंत्रिमण्डल ने अप्रत्यक्ष करदाताओं की शिकायतों के समाधान के लिए लोकपाल के सात पदों के सृजन को मंजूरी दी।
  • पंजाब में सभी सरकारी एजेंसियों द्वारा गेहूं की खरीद आज से ।
  • भारत और श्रीलंका के बीच मुम्बई में कल होने वाले क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मैच के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी ।
-
 देश की जनसंख्या की वृद्धि दर में पहली बार उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है। कल नई दिल्ली में २०११ की जनगणना की प्रारंभिक रिपोर्ट जारी करते हुए भारत के महा-पंजीयक और जनगणना आयुक्त डॉक्टर सी चन्द्र मौली ने कहा कि २०११ की गणना में देश में आबादी की वृद्धि दर १७ दशमलव छह चार प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि २००१ में यह २१ दशमलव एक पांच प्रतिशत थी।

 भारत में साक्षरता दर पिछले एक दशक में नौ दशमलव दो एक प्रतिशत बढ़कर ७४ दशमलव शून्य चार प्रतिशत हो गयी है। सात वर्ष और इससे अधिक आयु की कुल आबादी का ७४ प्रतिशत साक्षर और २६ प्रतिशत निरक्षर हैं। पिछले दशक में पुरूष साक्षरता की तुलना में महिला साक्षरता का स्तर बढा है।
-
 प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कॉरपोरेट क्षेत्र को आश्वासन दिया है कि सरकार देश में भ्रष्टाचार से मुक्त वातावरण बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। कल नई दिल्ली में उद्योग और व्यापार परिषद की एक बैठक में डॉक्टर सिंह ने कहा कि हाल ही में कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं के कारण कॉरपोरेट क्षेत्र के कुछ वर्गों के बीच पैदा हुई घबराहट का उन्हें एहसास है। उन्होंने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार से निपटने और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए प्रशासनिक तथा कानूनी, सभी उपायों पर विचार कर रही है। डॉक्टर सिंह ने कहा कि सतर्कता प्रणाली को मजबूत करने, काले धन की चुनौती से निपटने और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए संस्थागत प्रणाली लागू करने के व्यापक उपाय किए गए हैं। प्रधानमंत्री ने औद्योगिक क्षेत्र को आर्थिक सुधार जारी रखने का आश्वासन दिया ।
-
 सरकार ने अप्रत्यक्ष करदाताओं की शिकायतों के समाधान के लिए पूरे देश में अप्रत्यक्ष कर से संबंधित लोकपालों के सात पदों के सृजन को मंजूरी दे दी है। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने कहा कि इन लोकपालों के कार्यालय दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई, कोलकाता, बंगलौर, अहमदाबाद और लखनऊ में स्थापित किये जाएंगे।
 मंत्रिमंडल ने बिजली से चलने वाले वाहनों के इस्तेमाल को प्रोत्साहित करने के लिए एक राष्ट्रीय विद्युत वाहन मिशन स्थापित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। इससे देश में बिजली से चलने वाले वाहनों के निर्माण और इस्तेमाल को बढ़ावा मिलेगा।
 सूचना और प्रसारण मंत्री ने बताया कि मंत्रिमंडल ने इस समय चल रहे विश्वकप क्रिकेट से होने वाली आय के लिए करों में लगभग ४५ करोड़ रुपये की छूट की भी स्वीकृति दे दी है।
-
उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद की विशेष सीबीआई अदालत ने कई करोड़ रूपये के भविष्य निधि घोटाला मामले में सभी छह सेवानिवृत आरोपी न्यायाधीशों की नियमित जमानत मंजूर कर ली है। अदालत ने एक-एक लाख रुपये के दो मुचलकों के आधार पर इन न्यायाधीशों की जमानत मंजूर की है। हालांकि सीबीआई अदालत के जज+ ए.के. सिंह ने इन न्यायाधीशों की उस अर्जी को खारिज कर दिया, जिसमें घोटाले की फिर से जांच कराने की मांग की गई थी।
-
 पंजाब में सभी सरकारी एजेंसियां आज से गेहूं की खरीद शुरू कर रही हैं। राज्य में इस वर्ष एक हजार ७३८ गेहूं खरीद केंद्र बनाए गए हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने चंडीगढ़ में बताया कि खरीद केंद्रों से जुड़े कर्मचारियों से बाजार में किसानों को किसी प्रकार की समस्या से निपटने के लिए उचित प्रबंध करने को कहा गया है। राज्य सरकार की सभी खरीद एजेंसियों और भारतीय खाद्य निगम से कहा गया है कि वे इस तरह का प्रबंध करें कि खरीद  के बाद माल बाजार से तुरंत हटा लिया जाए, ताकि नई खेप के लिए जगह बन सके और किसानों को उनका भुगतान ४८ घंटों के भीतर हो जाए।
-
 असम में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत ४ अप्रैल को होने वाले मतदान के वास्ते मतदानकर्मी दीमा हसाव के हाफलांग चुनाव क्षेत्र के दुर्गम इलाकों के लिए आज रवाना हो रहे हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि चुनावकर्मियों को कई मतदान केंद्रों पर पहुचंने में तीन दिन तक लग जाते हैं।
-
 उधर, केरल में विधानसभा के लिये चुनाव प्रचार राजनीतिक पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं के आने के बाद तेज हो गया है। हमारे संवाददाता ने बताया कि निर्वाचन आयोग राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराने के सभी उपाय कर रहा है।
-
 नैटो ने लीबिया के खिलाफ सैन्य अभियान का नियंत्रण अमरीका से लेकर पूरी कमान संभाल ली है। नैटो के एक अधिकारी ने बताया कि गठबंधन सेना ने सभी सैन्य अभियानों के नेतृत्व की जिम्मेदारी ले ली है और उसके पास अपनी गतिविधियों के लिए सभी सुविधायें मौजूद हैं। अधिकारी ने बताया कि मिशन के तहत सैनिक नाकेबंदी, उड़ान वर्जित क्षेत्र की घोषणा और नागरिकों तथा आम लोगों की बस्तियों वाले इलाकों की सुरक्षा से जुड़ी कार्रवाई संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के अनुसार की जाएगी।
 उधर, लड़ाई के मोर्चे पर विद्रोहियों के संघर्ष किए बिना ही ब्रेगा से हटने के बाद मुअम्मर गद्दाफी के टैंकों और रॉकेट लॉचरों ने शहर पर हमला किया।
 ब्रिटेन की वायुसेना के प्रवक्ता ने लंदन में कहा कि लीबिया में टैंकों और मिसाइलों के कई स्थलों को निशाना बनाकर नष्ट कर दिया गया है।
 गठबंधन सेना के सचिव जनरल एंडर्स फॉग रासमुसेन ने स्टॉक होम में कहा कि वे गद्दाफी के सैनिकों के खिलाफ विद्रोहियों को हथियार उपलब्ध कराने के अमरीका और ब्रिटेन के सुझावों से सहमत नहीं हैं।
 ट्यूनीशिया से मिली खबरों में कहा गया है कि कर्नल गद्दाफी के कई निकट सलाहकारों ने देश छोड़ दिया है और वे ट्यूनीशिया के बाहर जाने वाली उड़ानों का इंतजार कर रहे हैं।
-
 आइवरी कोस्ट में प्रमुख शहर आबिदजान में सरकारी टेलीविजन परिसर के निकट जोरदार झड़पें होने की खबर है। लगता है कि देश की सत्ता पर नियंत्रण के लिए चल रही लड़ाई निर्णायक दौर में पहुंच गयी है।  अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त राष्ट्रपति अलासाने कुआत्तरा की वफादार सेनाएं आबिदजान के मध्य की ओर बढ़ गयी हैं।
-
 भारत और श्रीलंका के बीच शनिवार को मुम्बई में होने जा रहे विश्व कप क्रिकेट के फाइनल मैच से पहले पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। हमारी संवाददाता ने बताया है कि गृहमंत्री आर आर पाटिल ने कल वानखेडे स्टेडियम में सुरक्षा उपायों का जायजा लिया।

 इस बीच, महाराष्ट्र सरकार ने मुम्बई और उपनगरीय इलाकों में शनिवार को सभी सरकारी और अर्धसरकारी कार्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है।
-
 उधर, ऑस्टे्रलिया के साइमन टॉफेल और पाकिस्तान के अलीम डार को भारत और श्रीलंका के बीच विश्व कप के अंतिम मुकाबले के लिए मैदानी अम्पायर नियुक्त किया गया है। इंग्लैण्ड के इयान गोल्ड और ऑस्टे्रलिया के स्टीव डेविस तीसरे और चौथे अम्पायर बनाये गए हैं। न्यूजीलैण्ड के जेफ क्रो  मैच रेफरी होंगे।
-
 जम्मू-कश्मीर में लद्दाख क्षेत्र के लेह जिले से नौ आईस स्पीड स्केटर्स चीन की राजधानी पेइचिंग में आज से शुरू हो रहे एशियन शॉर्ट ट्रेक आईस स्पीड स्केटिंग प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। हमारे लेह संवाददाता ने खबर दी है कि लद्दाख के आईस स्पीड स्केटर्स पहली बार किसी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैं।
-
सरकार ने विदेशी राजनयिकों को अपने आयातित वाहन किसी भी व्यक्ति को बेचने की अनुमति दे दी है। पहले वे अपने वाहन केवल सहयोगी राजनयिकों को ही बेच सकते थे। राजनयिकों को सीमा शुल्क का भुगतान किए बिना ही भारत में वाहनों के आयात की अनुमति है। हालांकि अगर ऐसा कोई वाहन किसी गैर विशेषाधिकार प्राप्त व्यक्ति को बेचा जाता है, तो विक्रेता को सीमा शुल्क का भुगतान करना होगा।
-
समाचार पत्रों से

जनगणना के प्रारंभिक अनुमान अख़बारों की पहली ख़बर है। नई दुनिया की सुर्खी है-एक अरब इक्कीस करोड़ लोगों का हुआ भारत। हिंदुस्तान के शब्द हैं-होश में आएं, कम हो रहीं बेटियां। नवभारत टाइम्स ÷आस जगाती गिनती' शीर्षक से लिखता है कि जनसंख्या वृद्धि दर घटी है। आने वाले वक्त में इस पर काबू पाया जा सकेगा। अमर उजाला विशेषज्ञों के हवाले से सचेत करता है-जनसंख्या पर काबू नहीं हुआ तो बंट सकता है देश। राजस्थान पत्रिका की राय में-उत्तर के राज्यों को दक्षिण के राज्यों से अभी काफी कुछ सीखना होगा, ताकि जनसंख्या बोझ न बन सके। राष्ट्रीय सहारा जनगणना के आंकड़ों के हवाले से लिखता है कि शहरों में विकास दर ने तेज+ी पकड़ी है, देश के गरीबों की बढ़ी आवादी अवसरों की तलाश में आज भी शहर की ओर भाग रही है। इससे इनकी बुनियादी सेवाओं पर बोझ बढ़ गया है।
 क्रिकेट का जुनून और कूटनीति आज भी अख़बारों में खास जगह लिये हुए है। अमर उजाला की सुर्खी है-कश्मीर मामले पर गंभीरता से हो बात। दैनिक जागरण का कहना है कि मोहाली में क्रिकेट मैच के बहाने भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों के बीच मुलाकात दोनों देशों के संबंधों में सुधार का एक नया अध्याय लिखती नज+र आ रही है। उधर दैनिक भास्कर की टिप्पणी है-अंतर्राष्ट्रीय कूटनीति में ऐसा कम ही होता है जब पूरा कथानक अपेक्षित पटकथा के मुताबिक आगे बढ़े, ख़ासकर जब पात्र बंटवारे, युद्ध और अविश्वास की गहरी खाई के लम्बे इतिहास को पाटने की कोशिश में जुटे हों।
 इधर क्रिकेट विश्व कप के मैचों से आमदनी और कर में ४५ करोड़ की छूट नई दुनिया को अजब लगी, शीर्षक है-क्रिकेट प्रेमियों से हुई लूट, आई.सी.सी. को कर छूट, टूर्नामेंट खत्म होने से पहले ही आई. सी. सी. और उसकी सहयोगी संस्थाओं की आमदनी पर कैसे हो गया कर का आंकलन। उधर, इकॉनोमिक टाइम्स लिखता है-शनिवार के फाइनल मैच के लिये दस सेकेंड के विज्ञापन की कीमत है बीस से चौबीस लाख रुपये।
 उद्योग और व्यापार परिषद की बैठक में प्रधानमंत्री का भ्रष्टाचार मुक्त माहौल देने का वायदा राष्ट्रीय सहारा के मुखपृष्ठ पर है। देशबंधु की सुर्खी है-जारी रहेंगे आर्थिक सुधार। प्रत्यक्ष विदेशी निवेश तीसरी बार संशोधन पर नवभारत टाइम्स की टिप्पणी है-एफ.डी.आई. पर डोरे डालने के लिए पुराने कानून का खात्मा। दैनिक जागरण का आकलन है-मुश्किल हुआ पिछले दरवाज+े से निवेश।
 जनसत्ता की खबर है-चैक से भुगतान आज से महंगा। इकनोमिक टाइम्स लिखता है-प्राइवेट ट्रस्टों को भी ई.पी.एफ. पर देना होगा साढ़े नौ प्रतिशत ब्याज, श्रम मंत्रालय के अनुसार एक फीसदी ज्यादा ब्याज नहीं देने पर ट्रस्ट से छूट वापस लसी जायेगी। बिजनेस भास्कर लिखता है-कॉटन यार्न के निर्यात पर प्रतिबंध समाप्त।


THE HEADLINES:
  • 2011 Census records significant fall in population growth rate; Literacy rate rises to over 74 per cent.
  • Prime Minister says, government is committed to create a corruption free environment in the country.
  • Cabinet approves creation of 7 Ombudsmen to address the grievances of indirect tax payers.
  • Elaborate security arrangements made in Mumbai ahead of the ICC Cricket World Cup final between India and Sri Lanka tomorrow.
<><><>
It is for the first time that there is a significant fall in the growth rate of population in the country. As per the provisional 2011 Census report released in New Delhi yesterday, the growth rate has declined to 17.64 percent from 21.15 percent in the 2001 census.  Releasing the provisional report, Registrar General of India and Census Commissioner C. Chandramauli said there is significant decline in population growth  in some states.
The decline sharper in case of some of the backward states like
Bihar, Jharkhand, Rajasthan, Madhya Pradesh.  I think this needs to be examined more carefully.  In fact I looked at the data and I did find that there is decline in the growth rate of population in these relatively backward states which have low level of literacy, low level of female literacy, low level of urbanization.
Dr Chandramauli said,
India's population is now estimated at 1,210.2 million including 623.7 million males and 586.5 million females. Population has also increased 181 million in the last 10 years. He said, the sex ratio of the country has risen by 7 points  to 940 which is the highest since 1971. However, the fall in child sex ratio remains unabated and declined to reach an all time low of 914.  Dr Chandramauli said, child sex ratio in 2011 is 914 female against 1,000 male--the lowest since Independence
He said, post enumeration summary will be started soon and the final data is expected to be available next year and any error can be detected only then.
<><><>
India's literacy level has increased by 9.21 per cent in the past 10 years to reach 74.04 per cent. Literates constitute 74 per cent of the total population aged seven and above and illiterates form 26 per cent.  Female literacy level saw a significant jump as compared to males between 2001-2011. While female literacy in 2001 stood at 53.67 per cent, it has gone up to 65.46 per cent in 2011. The male literacy in comparison rose from 75.26 to 82.14 per cent. Kerala with 93.91 per cent continues to occupy the top position among states in the field of literacy.
<><><>
The Prime Minister Dr Manmohan Singh has assured the corporate sector that the government is committed to create a corruption-free environment to ensure the industry moves ahead without fear.  Addressing a meeting of the Council on Industry and Trade in New Delhi yesterday, Dr Singh said that he is aware of the nervousness in some sections of the corporate sector arising out of some recent unfortunate developments.  He said, the government is mulling all measures, administrative and legislative to tackle corruption and improve transparency.  He said, comprehensive steps have been taken to strengthen the intelligence and implementing institutions to combat the menace of black money and rein in corruption.  Dr Singh said, a Group of Ministers has been entrusted the task of considering issues relating to enunciation of public procurement standards, formulation of a public procurement policy, review and abolition of discretionary powers enjoyed by Ministers, and introduction of an open and competitive system for the use of natural resources. The Prime Minister also assured the industry on continuation of economic reforms saying the reforms of the past have brought advantages and India will continue traveling on this path.
The economic reforms of the past have brought us advantages and I can assure you that we will continue traveling on that path.  We might do it gradually and in a manner which builds a consensus for economic and social change.
<><><>
The government has approved creation of seven posts of Indirect Tax Ombudsmen across the country to address  complaints and grievances of indirect tax payers. This was disclosed by Information and Broadcasting Minister Ambika Soni in New Delhi yesterday after a cabinet meeting.
The Union Cabinet approved the creation of seven posts of indirect Tax Ombudsman to be located at Delhi, Mumbai, Chennai, Kolkata, Bangalore, Ahmedabad and Lucknow and the supporting staff with each of these set ups.
To encourage and expand the use of electric vehicles, the Cabinet approved a proposal to set up a National Mission for electric mobility. This will promote electric mobility and manufacturing electric vehicles in
India. The Cabinet also approved setting up of National Board of Electric Mobility - an apex body for making recommendations in electric mobility.
In yet another decision the Cabinet approved tax exemption of about 45 crore rupees  for incomes from the ongoing World Cup.
<><><>
In Assam, poll officials are on their way to reach the inaccessible terrains of Haflong constituency in Dima Hasao for the April 4 Assembly elections. AIR correspondent reports that poll officials will be travelling for three days to reach some polling booths.
Hectic preparations are on for election officials to embark on a long, treacherous and painstaking trek through some of the inaccessible hilly terrains to reach their destinations. Besides, unconventional modes of transportation like bullock carts and boats are also being readied for ferrying poll officials to booths located in areas where roads are not fit for vehicular movement. Out of 189 polling booths in Haflong which is a Scheduled Tribe reserved constituency in Dima Hasao district, at least 69 are located in remote areas. Many of them are accessible only by foot and over 100 porter accompany poll officials for ferrying election materials to these places. However, the most arduous of such treks in Haflong constituency is to reach Jinam Valley. Jinam, bordering Cachar district in southern Assam, is one of the most picturesque locations in Dima Hasao.
<><><>
In Kerala, campaigning for the assembly elections has gained momentum with several national level leaders joining their parties' efforts to woo the voters.
Campaigning is all set to gain further momentum with national leaders of political parties beginning the tour of the state in a bid to capture the voters imagination. Defence Minister Mr A K Antony will begin his campaign from Kasargod today, while CPM General Secretary Mr Prakash Karat will kick off his campaign at Thrissur. Union Minister Mr Vayalar Ravi and CPI General Secretary Mr A B Bardhan are participating in a series of meetings in Kochi later this afternoon. Leader of the Opposition Ms Sushama Swaraj will be arriving in the state capital this morning to campaign for her party candidates.  
<><><>
In Punjab, all government agencies will start purchasing wheat from today. 1,738 wheat purchase centers have been set up in the state. All arrangements have been made to ensure that the farmers get their payment within 48 hours of purchase.
<><><>
The government has allowed foreign diplomats to sell their imported vehicles to any person and not necessarily to fellow diplomats.  A notification of Directorate General of Foreign Trade said that the sale of vehicles imported by foreign diplomats and other privileged person is now permitted to other persons also.  Prior to this notification, a diplomat was allowed to sell his imported vehicle only to another diplomat or a privileged person.  Besides, the vehicle, had to be re-exported after a certain period.  Diplomats are now allowed to import vehicles in India without payment of customs duty.
However, if such a vehicle is sold to a non-privileged person, the seller will have to pay the customs duty.
<><><>
Ahead of the Cricket World Cup final to be played between India and Sri Lanka in Mumbai tomorrow, security has been heightened across the city.  Maharashtra Home Minister, RR Patil visited Wankhede Stadium yesterday to review all the security measures.
After reviewing the security measures at the Stadium,
Maharashtra's Home Minister, Mr. R.R. Patil told reporters that more than 3,000 policemen have been deployed to ensure smooth conduct of the play.  He said that the airspace over and around stadium has been already declared a 'No Flying Zone'. Mr. Patil also informed that a multi-layer security system will be in place in and around the stadium tomorrow.  Parking will be restricted, spectators will be thoroughly checked and no outside food items, including water bottles will be allowed. 
<><><>
Nine ice speed skaters from Leh district of Jammu & Kashmir are participating in the Asian Short Track Ice Speed Skating tournament.  The event begins in Beijing, China today. Our correspondent reports that the Ladakhi ice speed skaters are participating for the first time in an international event.
After their extra ordinary performance in the National Ice skating Championship and
Doon open ice skating championship in the month of January, they have been selected for the first time to represent the country in an international event. The nine skaters from Ladakh which include six girls and three boys, are representing India in both senior and junior categories of the event.
<><><>
In Uttar Pradesh, a special CBI court at Ghaziabad has granted regular bail to all the six accused retired judges in the multi crore Provident Fund scam. The court has granted the bail to the charge sheeted judges on the basis of two sureties of fixed assets worth one lakh rupees each. They were given interim bail on 14th of last month after furnishing bonds of 1 lakh rupees each.
Judge of the CBI court AK Singh, however, has rejected the application of the judges for a fresh investigation into the scam alleging that CBI did not conduct a fair inquiry and their names were falsely implicated in the case.
<><><>
Mr Anoop Misra has been appointed new Chief Secretary of Uttar Pradesh.  Mr Mishra replaces Mr Atul Kumar Gupta who retired yesterday.
<><><>
NATO has formally taken over full command and control of military operations against Libya from the United States. A NATO official  has  said the alliance assumed the leadership over all combat operations and it has the assets in place to conduct its tasks. The official said the mission includes arms embargo and a no-fly zone.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
The census 2011 report dominates the front pages of most newspapers. '1.2 billion Indians, sharpest ever decline in growth' is the Indian Express headline. 'There has been a rise of 181 million in 10 years' states the Hindu, and the Economic Times puts this as, 'India adds a Brazil in 10 years'. The census 2011 report also shows that literacy rate is up to 75% from 68% writes the Hindustan Times.
The World Cup final at Mumbai tomorrow finds front page coverage in all dailies. '5000 policemen deployed for the final', states the Hindu.
'Land, air and sea on high alert for cricket' reports the Pioneer. 'For
India, Wankhede is the world now' writes the Economics Times, adding that the presidents of both India and Sri Lanka will be watching the match. 'Out of 32,000 seats, only 4000 are for the public' reports the Tribune. And try guessing the ad rate on ESPN Star Sports for tomorrow - well, its  a whopping 24 lakhs for a 10 second  slot.
Vodafone buying out Essar in JV is the top story in the business dailies. 'Vodafone to buy out Ruias for 5 billion dollars' is the Economic Times headline.
Sacked Commonwealth games OC chief Suresh Kalmadi has been indicted yet again, this time by the Shunglu Committee, writes Mail Today. 'Shunglu slams Kalmadi - Ran OC like a club' is how the Indian Express puts it.
'Powershift' says  Mail Today, adding that Amma and Didi are heading for a clean sweep. 'Spectrum scam is Jaya's return ticket' and Mamta to bring down curtain on long red reign', writes the paper, predicting poll results.
And finally, a cartoon in the Asian Age shows a politician telling the media 'the details about my income are true'. Well, in the background, is the calendar showing the date as the 1st of April!
[]><><><[]

समाचार News (3) 31.03.2011

मुख्य समाचार :
  • २०११ की जनगणना की प्रारम्भिक रिपोर्ट जारी। आबादी एक अरब २१ करोड़ पहुंची। जनसंख्या वृद्धि दर में पहली बार उल्लेखनीय गिरावट।
  • सरकार ने अप्रत्यक्ष करदाताओं की शिकायतें निपटाने के लिए देश में सात कर-लोकपाल नियुक्त करने को मंजूरी दी।
  • सरकार ने निवेशकों का विश्वास बढ़ाने के लिए नई प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नीति की घोषणा की, संयुक्त उपक्रमों के तौर-तरीके सरल, विदेशी निवेश के लिए नए क्षेत्र खुले।
  • कुवैत सरकार का इस्तीफा। खाड़ी के इस देश में फिर राजनीतिक संकट।
  • मुम्बई शेयर बाजार के सूचकांक में लगातार आठवें सत्र में उछाल। सेंसेक्स १५५ अंक बढ़ा।
  • मुम्बई में शनिवार को भारत और श्रीलंका के बीच विश्व कप फाइनल मैच के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी।
 ----
 देश की जनसंख्या की वृद्धि दर में पहली बार उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है। आज नई दिल्ली में २०११ की जनगणना की प्रारंभिक रिपोर्ट जारी करते हुए भारत के महा-पंजीयक और जनगणना आयुक्त डाक्टर सी चन्द्र मौली ने कहा कि २०११ की गणना में देश की आबादी में १७ दशमलव छह चार प्रतिशत की वृद्धिदर दर्ज की गई, जबकि २००१ में यह २१ दशमलव एक पांच प्रतिशत थी। डाक्टर चन्द्र मौली ने कहा कि उत्तरप्रदेश, राजस्थान, बिहार, उत्तराखण्ड, झारखण्ड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ और ओडिशा जैसे राज्यों में आबादी की वृद्धि दर में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है। डाक्टर चन्द्र मौली ने कहा कि छह सबसे अधिक आबादी वाले राज्यों- उत्तरप्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश और मध्यप्रदेश में भी १९९१ से २००१ के मुकाबले २००१ से २०११ के दौरान आबादी की वृद्धि दर में कमी हुई है। आंध्रप्रदेश में सबसे कम तीन दशमलव पांच प्रतिशत और महाराष्ट्र में सबसे अधिक छह दशमलव सात प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई।
     डाक्टर चन्द्र मौली ने कहा कि भारत की जनसंख्या इस समय एक अरब २१ करोड़ दो लाख होने का अनुमान है। इनमें ६२ करोड़ ३७ लाख पुरूष और ५८ करोड़ ६५ लाख महिलाएं हैं। पिछले दस साल में आबादी १८ करोड़ दस लाख बढ़ी।
 डाक्टर चन्द्र मौली ने कहा कि देश में एक हजार पुरूषों पर ९४० महिलायें हैं। यह अनुपात १९७१ के बाद सबसे अधिक है। २००१ की जनगणना एक हजार पुरूषों के पीछे ९३३ महिलाएं थी। लेकिन उन्होंने कहा कि बालक और बालिकाओं का अन्तर अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। ये अनुपात एक हजार लड़कों पर ९१४ लड़किया का हैं। २००१ की जनगणना में ये एक हजार लड़कों पर ९२७ लड़कियां था।
----
 भारत में साक्षरता दर पिछले एक दशक में नौ दशमलव दो एक प्रतिशत बढ़कर ७४ दशमलव शून्य चार प्रतिशत हो गयी है। सात वर्ष और इससे अधिक आयु की कुल आबादी का ७४ प्रतिशत साक्षर और २६ प्रतिशत निरक्षर हैं। २००१- २०११ के बीच पुरूष साक्षरता की तुलना में महिला  साक्षरता का स्तर बढा है।  २००१ में महिला साक्षरता ५३ दशमलव छह सात प्रतिशत थी, जो २०११ में बढ़कर ६५ दशमलव चार छह प्रतिशत हो गयी,  पुरूष साक्षरता ७५ दशमलव दो छह प्रतिशत से बढकर ८२ दशमलव एक चार प्रतिशत हो गयी। साक्षरता के मामले में केरल का बर्चस्व बना हुआ है। वहां साक्षरता ९३ दशमलव नौ एक प्रतिशत है।
----
 सरकार ने निवेशकों में विश्वास बढ़ाने के लिए आज संशोधित प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नीति की घोषणा की । संयुक्त उपद्रव्य लगाने के तौर तरीके और आसान कर दिये गए हैं तथा विदेशी पूंजी के लिए नये अवसरों का रास्ता खुलेगा।  इस नीति से मौजूदा संयुक्त उद्यमों में शमिल विदेश कंपनियां के उसी क्षेत्र में अलग से काम करने का भी मौका मिलेगा। इससे पहले उन्हें अपने भारतीय भागीदारों से इसके लिये मंजूरी लेनी पड़ती थी। वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने नई दिल्ली में बताया कि अब कंपनियों को दो वर्गो में रखा जायेगा। पहले वर्ग में वे कंपनियां आयेंगी, जो  विदेशी निवेशकों द्वारा सीधे तौर पर चलाई जा रही है और दूसरे वर्ग में वे कंपनियां आयेगी जिनका स्वामित्व भारतीय लोगों के हाथ में है।
----
 अप्रत्यक्ष करदाताओं की शिकायतों का निस्तारण करने के लिए सरकार ने आज देश में सात अप्रत्यक्ष कर लोकपाल नियुक्त करने की मंजूरी दी। यह जानकारी आज नई दिल्ली में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने दी।
 केन्द्र सरकार ने आज सात अप्रत्यक्ष ओमबडसमैन की स्थापना करने की मंजूरी दे दी है जो दिल्ली, मुम्बई, चैन्नई, कोलकाता, बैंगलुरू, अहमदाबाद और लखनऊ में खोली जायेगें। २०११ के अप्रत्यक्ष ओमबड्समैंन की स्थापना के लिए सहायक कर्मचारियों के चयन को मंजूरी मिल गई है।
 बिजली के वाहनों के इस्तेमाल को बढावा देने के लिए केबिनेट ने एक राष्ट्रीय मिशन की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दी। यह देश में बिजली के वाहनो और इसके निर्माण को प्रोत्साहित करेगा।
----
 कुवैत सरकार ने ताजा राजनीतिक संकट के कारण इस्तीफा दे दिया है। पांच साल में प्रधानमंत्री नासिर मोहम्मद अल अहमद अल सबाह के नेतृत्व वाले इस छठे मंत्रिमंडल को इस्तीफा देना पड़ा है। सांसदों द्वारा तीन वरिष्ठ मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार जैसे मामले उठाने के बाद यह इस्तीफा देना पड़ा। ये तीनों मंत्री अल-सबाह के परिवार से जुड़े हैं।
----
 दिल्ली की एक अदालत ने टू-जी स्पेक्ट्रम घोटाले में पूर्व केन्द्रीय मंत्री ए० राजा और पूर्व दूरसंचार सचिव सिद्धार्थ बेहुरा, राजा के पूर्व निजी सचिव आर० के० चन्दोलिया और स्वान टेलकम के प्रोमोटर शाहिद उस्मान बलवा की हिरासत दो अप्रैल तक बढ़ा दी है। सी०बी०आई० के विशेष जज ओ० पी० सैनी ने इनकी हिरासत बढ़ाने का आदेश दिया। इन अभियुक्तों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत के सामने पेश किया गया था। सी०बी०आई० की इस मामले में दो अप्रैल को पहला आरोप-पत्र दाखिल करने की योजना है।
----
 केरल में १३ अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग और विभिन्न  दलों की चुनाव तैयारियां जोरों पर हैं। कांग्रेस नेता ए.के. एंटनी और कांग्रेस नेता वायलार रवि ने विभिन्न जिलों में चुनाव बैठकों को सम्बोधित किया। वरिष्ठ भाजपा नेता सुषमा स्वराज पहले चरण के चुनाव अभियान के लिए कल तिरूआनन्तपुरम पहुंच रही हैं।
 प्रदेश में निवार्चन आयोग आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए सक्ती से कार्रवाई कर रहा है। चुनाव में पेड न्यूज के प्रसारण और प्रकाशन पर रोक के लिए विशेषज्ञों की एक समिति गठित की गई है, जिसमें मतदाता को प्रभावित करने वाली पेड न्यूज के १० संदिग्ध मामले आयोग को प्रषित किये हैं। इस बीच १४० सीटों पर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव को तैयारियां जोरों पर है। राज्य में कुछ जगहों पर अर्द्धसैनिक बलों की टुकड़ियां भी पहुंच गई हैं।
 ----
तमिलनाडु में विभिन्न  दलों के नेता अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार दौरे कर चुनाव प्रचार के  विभिन्न तरीके अपना रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की नेता सुषमा स्वराज ने आज राज्य में पार्टी के प्रचार अभियान की शुरूआत की। हमारे संवाददाता ने बताया है कि डी०एम०के० नेता एम० करूणानिधि ने पश्चिम तमिलनाडु में प्रचार के दूसरे चरण में तिरूवरूर क्षेत्र में प्रचार किया।
 राज्य में राजनीतिक नेताओं ने ग्रामीण क्षेत्रों की ओर भी ध्यान देना शुरू कर दिया है। शहरी इलाकों में रैलियों के अलावा अब ग्रामीण इलाकों में भी संपर्क और सभायें हो रही है। चुनाव आयोग लगातार अवैध शराब, उपहारों और चुनाव से जुड़े  बिना हिसाब-किताब के रूपये-पैसों को जब्त करने में कोई कोताही नहीं कर रहा है।
 ----
 असम में उपद्रव ग्रस्त दीमा हसाओ जिला के हाफलोंग विधानसभा क्षेत्र में चुनाव तैयारियां जारी हैं। इस  क्षेत्र में ४ अप्रैल को होने वाले चुनावं के पहले चरण में वोट डाले जाएंगे। हमारे संवाददाता  ने खबर दी है कि चुनाव अधिकारी कल ६९ मतदान केन्द्रों के लिए रवाना होंगे।
----
 मुम्बई शेयर बाजार में आज लगातार ८वें दिन बढ़त दर्ज की गई तथा सैंसक्स १५५ अंक बढ़कर १९ हजार ४४५ अंकों पर जा पहुंचा। दुनिया के बाजरों में मजबूती, विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार खरीदारी और मुद्रास्फीति में कमी आने के चलते ऐसा हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्‌टी ४६ अंक मिलकर ५ हजार ८३४ अंको पर बंद हुआ।
 एशिया के अन्य बाजरों जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और हांगकांग में लगभग आधा प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।
 रूपया १७ पैसा मजबूत हुआ, एक डॉलर का मूल्य ४४ रूपये ५८ पैसे रहा।
 अमरीका में कच्चे तेल का फ्‌यूचर मूल्य एक दशमल शून्य पांच डॉलर बढ़कर १०५ दशमलव तीन दो डॉलर प्रति बैरल हो गयां जबकि लंदन में ब्रेंट क्रूड बढ़कर ११६ डॉलर प्रति बैरल के पार जा पहुंचा।  
----
 मुम्बई में वानखेड़े स्टेडियम में भारत औेर श्रीलंका के बीच शनिवार को होने वाले विश्व कप क्रिकेट के फाइनल मैच के दौरान आतंकवादी धमकियों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल और श्रीलंका के राष्ट्रपति महेन्दा राजपक्षे भी यह मैच देखने के लिए वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद होंगे। मुम्बई पुलिस के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड, महाराष्ट्र की फोर्स वन, त्वरित कार्यबल, राज्य सुरक्षित पुलिस बल और त्वरित कार्यबल संयुक्त रूप से सुरक्षा की कमान संभाल रहे हैं । सुरक्षा की दृष्टि से आसपास के इलाके की कड़ी नाकेबंदी कर दी गयी है। हमारी संवाददाता ने पुलिस उपायुक्त राज कुमार वात्कर ने बताया है कि निगरानी के लिये स्टेडियम के अंदर और बाहर १८० से ज्यादा खुफिया कैमरे लगाये गये हैं और एक विशेष पुलिस कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
 महाराष्ट्र के गृहमंत्री श्री आर.आर. पाटिल ने मांग की है कि स्टेडियम में किये गये सुरक्षा बंदोबस्त का निरक्षण किया। स्टेडियम के  बाहर पत्रकारों से बात करते हुए श्री आर.आर. पाटिल ने कि स्टेडियम की सुरक्षा के लिए तीन हजार से भी ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं। उन्होंने कहा कि स्टेडियम के ऊपर और चारों और हवाई क्षेत्र को नो फ्‌लाई जोन घोषित कर दिया गया है। गाड़ियों की पार्किंग पर प्रतिबंद्ध रहेगा तथा स्टेडियम के अंदर कोई भी खाने की वस्तु ले जाने की मंजूरी नहीं होगी। सुरक्षा के ही मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार ने शनिवार को सरकारी दफ्‌तरों को बंद रखने का आदेश दिया है।
 ----
 नाटो ने लीबिया के खिलाफ चलाये जा रहे सैनिक अभियान का पूरा नियंत्रण अमरीका से अपने हाथों में ले लिया है। नाटो के एक अधिकारी ने बताया कि उसने यह अधिकार आज अपने हाथों में लिया। संयुक्तराष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के मुताबिक नाटो के इस अभियान में हथियारों पर पाबंदी नो-फ्‌लाई जोन, नागरिकों और नागरिक इलाकों की सुरक्षा जैसे मुद्दे शामिल होंगे।
----
 शुंगलू समिति ने राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के बर्खास्त प्रमुख सुरेश कलमाडी और उनके सहयोगियों की राष्ट्रमंडल खेलों में दिये गये ठेकों के लिये आलोचना की है । पूर्व नियंत्रक और महालेखा परीक्षक वी के शुंगलू की अध्यक्षता वाली दो सदस्यीय समिति ने अपनी ताजा रिपोर्ट में परियोजनाओं को लागू करने में एक हजार छह सौ करोड़ रूपये के नुकसान के लिए कई सरकारी एजेंसियों को भी फटकार लगाई है।
----
 उच्चतम न्यायालय ने अपने एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा है कि राष्ट्रहित में असाधारण संवैधानिक अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए किसी भी अधिकारी को बगैर जांच या कारण बताये बर्खास्त किया जा सकता है। चीन में तैनाती के दौरान राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में एक वरिष्ठ राजनयिक की बर्खास्तगी के सरकार के फैसले को बरकरार
रखते हुए न्यायमूर्ति मुकुन्दकम शर्मा और न्यायमूर्ति ए आर दवे की खंडपीठ ने कहा कि ऐसे मामलों में जहां देश की सुरक्षा का मुद्दा जुड़ा हो , किसी अधिकारी की बर्खास्तगी के लिए कारण बताना जरूरी नहीं है।
----
THE HEADLINES:
  • Provisional 2011 census report released; population touches 1.21 billion; significant fall in population growth rate for the first time.
  • Government to set up seven posts of Ombudsmen across the country to address complaints and grievances of indirect tax payers.
  • Government announces revised FDI policy to inspire investor confidence; Simplifies joint venture norms and opens up new areas for overseas funds.
  • Kuwait government resigns, sparking a fresh political crisis in the Gulf emirate.
  • Rising for the eighth straight session, Sensex gains a further 155 points.
  • And in sports: Tight security in place in Mumbai ahead of Saturday's world cup final between India and Sri Lanka.
||<><><>||
It is for the first time there is significant fall in the growth rate of population in the country. As per the provisional 2011 Census report released today in New Delhi, the growth rate has declined to 17.64 percent from 21.15 percent in the 2001 census. Releasing the provisional report today, Registrar General of India and Census Commissioner Dr. C. Chandramauli said there is significant decline in population growth  in some states .
Mr Chandramauli said  India's population is now estimated at 1,210.2 million including 623.7 million males and 586.5 million females. Population has also increased 181 million in the last 10 years. He said the sex ratio of the country has risen by 7 points  to 940 which is highest since 1971. However, the fall in child sex ratio remains unabated and declined to reach an all time low of 914.  Mr Chandramauli said child sex ratio in 2011 is 914 female against 1,000 male--the lowest since Independence. We spoke to Prof. Amitabh Kundu of JNU on the issue.
Mr. Chandramauli He said that post enumeration summary will be started soon and the final data is expected to be available next year and any error can be detected only then. The Census 2011 is the 15th census of India since 1872 and covered all 35 states and UTs and cost 2,200 crore rupees. The census report says total number of children in the age group of zero to six  is 158.8 million in the country.   Twenty states and Union Territories now have over one million children in the age group of 0-6 years. Uttar Pradesh tops the chart with 29.7 million children in zero to six years.
||<><><>||
The Government today approved creation  of seven posts of Indirect Tax Ombudsmen. Briefing reporters after a cabinet meeting, the Information and Broadcasting Minister Mrs Ambika Soni said that the ombudsmen offices will be set up across the country to address complaints and grievances of indirect tax payers.
To encourage and expand the use of electric vehicles, the Cabinet approved a proposal to set up a National Mission for electric mobility. The Cabinet also approved setting up of National Board of Electric Mobility - an apex body for making recommendations in electric mobility. In yet another decision the Cabinet approved tax exemption of about 45 crore rupees  for incomes from the ongoing World Cup.
||<><><>||
The Government today announced a revised Foreign Direct Investment Policy to inspire investor confidence. It simplifies joint venture norms and opens up new areas for overseas funds. The updated policy allows foreign firms in existing joint ventures to operate separately in the same business segment. Earlier, they needed prior approval from their Indian partners. Commerce and Industry Minister Anand Sharma said in New Delhi that the Companies have now been classified into two categories.Other steps in the new policy include allowing conversion of non-cash items like import of capital goods and payments of rent.
||<><><>||
The Shunglu Committee has faulted the sacked chief of Commonwealth Games organising body Suresh Kalmadi and his aides over award of contracts. The two-member High Level Committee, headed by former Comptroller and Auditor General V K Shunglu, in its fresh report, also upbraided several government agencies for causing losses of over  1,600 crore rupees in executing projects.
||<><><>||
The judicial custody of former Telecom minister A Raja and three others arrested for their alleged role in the 2G spectrum scam, was today extended by a Delhi court till April 2. The order extending their remand was passed by Special CBI Judge O P Saini after the accused were produced before the court through video conferencing. The three others whose judicial custody was also extended were former Telecom Secretary Siddharth Behura, Raja's former personal secretary R K Chandolia and Swan telecom promoter Shahid Usman Balwa.
||<><><>||
The Supreme Court has ruled that extraordinary constitutional powers can be used in national interests to dismiss an officer without inquiry or disclosing reasons. Upholding the sacking of a senior diplomat for anti-national activities during his posting in China, a bench of justices Mukundakam Sharma and A R Dave said in a judgement that in special cases where it impinges on national security, the disciplinary authority was not bound to disclose the reasons for such dismissals.
||<><><>||
Kuwait's government submitted its resignation today, sparking a fresh political crisis in a Gulf emirate prone to such volatility over the past five years. In a step unrelated to revolts in the Arab world, it was the sixth cabinet led by Prime Minister Nasser Mohammed al-Ahmad Al-Sabah to resign since his naming five years ago, during which time three parliaments have been dissolved. State Minister for Cabinet Affairs Rudhan al-Rudhan told the country's official news agency KUNA that the Kuwaiti cabinet submitted its resignation today at an extraordinary meeting.
||<><><>||
NATO has formally taken over full command and control of military operations against Libya from the United States.  A NATO official  has  said the alliance assumed the leadership today  over all combat operations and it has the assets in place to conduct its tasks. The official said the mission includes arms embargo, a no-fly zone and protecting civilians and civilian-populated areas, will be carried out in keeping with the United Nations Security Council's resolution.
||<><><>||
Japanese Prime Minister Naoto Kan  today said nuclear power is to top the agenda of the G8 summit in May. Mr. Kan made the comment at a press conference with visiting French President Nicolas Sarkozy.  Mr. Sarkozy said G8 is aiming to issue a communique on nuclear issues.
||<><><>||
Meanwhile Japanese authorities today said a US  team consisting of 140  military members specializing in radiation control will soon visit Japan to assist the country in solving the nuclear emergency.
||<><><>||
Against the backdrop of terror threat, a thick security blanket has been thrown around Mumbai, turning it into a fortress, ahead of Saturday's world cup final between India and Sri Lanka at Wankhede stadium. President Pratibha Patil and her Sri Lankan counterpart Mahinda Rajapaksa will watch the match in the 32,000-capacity Wankhede Stadium, making the venue more security-sensitive. Other parts of the city are witnessing strict checkings and intensified nakabandis. Airspace over and around stadium has been declared `No Flying Zone'. Helicopters for surveillance, Marine Commandos and Indian Naval Base in South Mumbai will be on standby. All entry points from the sea will be sealed on the day. A multi-layer security will be in place around two-km radius area of the stadium during the match.
||<><><>||
Meanwhile  Pakistan Prime Minister Yousuf Raza Gilani today described his interaction with the Indian leadership in Mohali as a milestone in opening a new chapter of good neighbourly relations and cooperation.
||<><><>||
In Assam, poll preparations are on in the insurgency infested Haflong constituency of Dima Hasao district. The constituency is going to polls in the first phase of elections in the state on 4th of April.  District Information and Public Relation Officer Machuam Jute told AIR correspondent Manikant Thakur in Haflong that the poll officials are leaving for the 69 voting centers tomorrow. AIR correspondent reports that the voting centers are located in the far flung areas and officials have to move on foot to certain centers as there is no other way out.
||<><><>||
For the second straight day, Pakistan's hardline leader and Chief of Jamiat Ulema-e-Islam,  Maulana Fazlur Rehman  had a narrow escape when a suicide bomber targeted his motorcade in northwest Pakistan killing at least eight people and injuring 29 others.
||<><><>||