Loading

03 May 2011

प्रादेशिक समाचार,ः-03.05.2011

मुख्य समाचारः
* हरियाणा में शटरलैंस पावरलूम का उद्योग लगाने पर 20 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा।
* राज्य सरकार ने स्वास्थ्य अभियानों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिये जिला अस्पताल प्रबंधन प्रणाली शुरू करने का निर्णय लिया है।
* पाकिस्तान की घटनाओं को देखते हुये देश भर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
* गुड़गांव नगर निगम के पहले चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये जा रहे है।

हरियाणा उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक डी के गोयल ने कहा है कि कृषि के बाद कपड़ा उद्योग ही ऐसा उद्योग है जो लोगों को सबसे अधिक रोजगार देता है। कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने टफ योजना लागू की है जिसके तहत उद्यमियों को पावरलूम क्षेत्र में ये उद्योग लगाने पर 1972 करोड़ रूपये का अनुदान दिया जायेगा। श्री गोयल ने केंद्र सरकार के वस्त्र मंत्रालय की ओर से पानीपत में कपड़ा विकास पर आयोजित उद्योगपतियों की प्रदेश स्तरीय सेमिनार को सम्बोधित कर रहे थे। वस्त्र आयुक्त क्षेत्रीय कार्यलय नोएडा के निदेशक आर एल लाल ने कहा कि टफ योजना के तहत यदि कोई उद्योगपति शटरलैस पावरलूम का 5 करोड़ रूपये की लागत से नया उद्योग लगायेगा तो उसे 20 प्रतिशत अनुदान के हिसाब से 1 करोड़ रूपये का अनुदान दिया जायेगा।

राज्य सरकार ने प्रदेश में जिला अस्पताल प्रबंधन प्रणाली यानि डी एच एम एस शुरू करने का निर्णय लिया है ताकि स्वास्थ्य विभाग के अभियान प्रभावी ढंग से अमल में लाए जा सके और लोगों को गुणवत्ता परक स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। यह जानकारी हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री राव नरेंद्र सिंह और मुख्य संसदीय सचिव राम किशन फौजी ने आज चंडीगढ़ में विभाग की समीक्षा बैठक के बाद दी। स्वास्थ्य मंत्री ने सभी सिविल सर्जनो को कहा है कि वे इस प्रणाली के तहत अपने दो जिलो की प्रगति रिर्पोट देंगे और विभाग उनकी कारगुजारी का अवलोकन करेगा। उन्होंने सभी सिविल सर्जनों को हिदायत दी है कि वे पी एन डी टी एक्ट को प्रभावी ढंग से लागू करें और लिंग निर्धारण जॉच करने वालों के विरूद्ध कड़ा रवैया अपनाएं। श्री राव ने कहा कि राज्य में 2011 की जनगणना में बाल लिंग अनुपात में सुधार हुआ है लेकिन यह उम्मीद से कम है।

इसरायल, हरियाणा के 25 किसानों को कृषि संबंधी उन्नत तकनीक का प्रशिक्षण देगा। इसरायल की कृषि मंडी
ओरेट नोकेड ने, घरोडा में सबिजयों के इंडो-इसरायल उत्कृष्ट केंद्र में कहा कि उनका देश, भारत के साथ कृषि
तकनीकों को साझा करने के लिए तैयार है ताकि संसाधनों का उचित व बेहतर उपयोग किया जा सके। इस
अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि उन्होंने हाल ही में अपनी इसरायल यात्रा के दौरान वहां की
अच्छी कृषि तकनीकों तथा जल संरक्षण का जायजा लिया था जिसे प्रदेश में भी अपनाया जायेगा।

केन्द्र ने राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से एक महीने के भीतर, अनुसूचित जातियों एवं जनजातियों के खिलाफ अपराधों की रोकथाम के लिए की गई कार्रवाई की स्थिति-रिपॉर्ट तलब की है। केन्द्र ने राज्यांे को इन वर्गों के खिलाफ अपराधों को रोकने के लिए कानूनों को उचित तरीके से लागू करने हेतु सभी सम्बन्धित अधिकारयों को यथोचित दिशानिर्देश जारी करने को भी कहा है। हमारे सम्वाददाता ने बताया है कि आम जनता की मॉग पर केन्द्र द्वारा यह निर्देश जारी किए गए है।

केन्द्र ने अमरीकी सेनाओं द्वारा अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद, किसी भी सम्भावित खतरे के दृष्टिगत, देशभर में हाई अलर्ट जारी किया है । केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों को अमरीकी और यहूदी प्रतिष्ठानों के आस-पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने करने को कहा है। गृह मंत्रालय ने मुम्बई, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में अधिकाकरियों को अमरीकी वाणिज्य महादूतावासों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। राज्यों को यह भी कहा गया है कि वे विभिन्न शहरों में विदेशी पर्यटक स्थलों की निगरानी रखे। इस बीच, पंजाब, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में सीमा सुरक्षा बल को किसी भी घुसपैठ को रोकने के लिए अति चौकस कर दिया गया है।

राज्य चुनाव आयोग ने इस महीने की 15 तारीख को नगर निगम गुड़गॉव के होने वाले चुनाव के दौरान कानून एवं शॉंति व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक दिशा निर्देश जारी किए है। राज्य चुनाव आयुक्त धर्मवीर ने बताया कि पुलिस अधिकारियों को ऐसे लोगों की सूची बनाने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं जिनके पूर्व में चुनावों के दौरान चुनाव सम्बन्धी अपराधों में लिप्त होने की रिपॉर्ट है। उन्होने यह भी कहा कि शराब की अवैध फैक्टरियों का पता लगाने के लिए भी एक विशेष अभियान चलाया जाएगा।

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुडडा ने वरिष्ठ पत्रकार वीर विक्रम आदित्य के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। श्री आदित्य ने आज सुबह पंचकूला के एक निजी अस्पताल में अंतिम सॉस ली, जहॉं कुछ दिनों से उनका इलाज चल रहा था। अपने शोक संदेश में मुख्यमंत्री श्री हुडडा ने कहा कि श्री आदित्य, एक अच्छे इंसान एवं समर्पित पत्रकार थे। श्री आदित्य 1995 से पत्रकारिता से जुड़े थे और इस दौरान उन्होने अमर उजाला, दिव्य हिमाचल और पंजाब केसरी जैसे विभिन्न समाचार पत्रों में कार्य किया । उन्होने पंचकूला से समाचार पत्र, हिन्द जनपथ की भी शुरूआत की थी। वे आकाशवाणी के अंशकालिक सम्वाददाता भी थे ।
प्रदेश की विभिन्न मण्डियों में अबतक 59 लाख 44 हजार टन से अधिक गेहॅू की आवक हुई है। यह जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि हैफेड ने सर्वाधिक 20 लाख 61 हजार और खाद्य एव आपूर्ति विभाग ने साढ़े 15 लाख टन से अधिक गेहॅू की खरीद की। प्रवक्ता ने यह भी बताया कि सिरसा जिले में आठ लाख टन से अधिक गेहॅंू की आवक हुई है।

समाचार News (2) 03.05.2011

मुख्य समाचार :
  • पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में सामान्य और शान्तिपूर्वक मतदान जारी।  अब से कुछ देर पहले तक ६० प्रतिशत से अधिक मतदान की खबर।
  • रिजर्व बैंक की वार्षिक ऋण नीति घोषित। अल्पावधि ऋण लेने और देने की दरों में आधा प्रतिशत वृद्धि। वित्तमंत्री ने कहा मुद्रास्फीति रोकने के लिए यह वृद्धि जरूरी। सेन्सेक्स में तीन सौ से अधिक अंकों की गिरावट।
  • दिल्ली उच्च न्यायालय की एयरइंडिया के हड़ताली पायलटों और प्रबन्धकों को उनके अड़ियल रवैये के कारण फटकार । न्यायालय ने गतिरोध दूर करने के लिए एक वकील नियुक्त किया।
  • नया विदेशी योगदान नियमन कानून लागू। राजनीतिक दलों को विदेशों से दान पर रोक।
  • अमरीका ने पाकिस्तान में अपना दूतावास और वाणिज्य दूतावास आम लोगों के लिए बंद किया।
  • आज विश्व प्रैस स्वतंत्रता दिवस । संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण एशिया में भारत प्रैस की सबसे अधिक आजादी वाला देश।
------
 पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में ६३ सीटों के लिए शांतिपूर्वक तरीके से मतदान जारी है। इस चरण में पूर्वी मेदिनीपुर, हुगली, हावड़ा और बर्दवान जिलों के कुछ हिस्सों में वोट डाले जा रहे हैं। अब से कुछ देर पहले तक ६० प्रतिशत से अधिक वोट पड़ चुके थे।

छिट-पुट घटनाओं को छोड़कर तथा इवीएम मशीन की कुछ गड़बड़ी की शिकायतों के बावजूद चौथे चरण का मतदान राज्य के चार जिलों में शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। आज जिन ६३ विधानसभाओं के लिए वोट डाले जा रहे हैं, उसमें हावड़ा और - जिले के ३४ में से १० सींटे ऐसी है, जहां हिंदी भाषी लोग चुनाव परिणाम को काफी हद तक प्रभावित कर सकते हैं। हालांकि २००६ के पिछले चुनाव में इन ६३ सीटों में ५४ पर वाम मोर्चा ने जीत दर्ज की थी। पर झिंगोर और नंदी ग्राम में जमीन अधिग्रहण को लेकर ममता बेनर्जी के आंदोलन की वजह से ग्रामीण इलाकों में माकपा की जमीन खिसकी, जिसका उदाहरण २००९ लोकसभा और म्युनिसिपल चुनाव में साफ दिखा। बहरहाल यह परिवर्तन की लहर किस  मकाम तक जाएगी यसा फिर वाममोर्चां द्वारा किए गए सुधार वादी उपायों द्वारा फिर से सत्ता का फिर से प्रत्यावन होगा यह वक्त ही बताएगा। आकाशवाणी सामाचार के लिए शंभूनाथ चौधरी।
 राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील गुप्ता ने हमारे कोलकाता संवाददाता को बताया कि दो चुनाव अधिकारी और दो मतदान अधिकारी आचार संहिता के उल्लंघन तथा बीमार होने के कारण हटाये गए।
------
 बिहार में, पंचायत चुनाव के पांचवे चरण में आज ५१ प्रखंडों के ८४२ ग्राम पंचायतों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक मतदान जारी है। मतदान शाम पांच बजे तक जारी रहेगा जबकि नक्सल प्रभावित इलाकों में तीन बजे ही समाप्त हो जाएगा। हमारे पटना संवाददाता ने खबर दी है कि राज्य के किसी भाग से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। भीषण गर्मी के कारण मतदान का प्रतिशत सामान्य है। अनियमितता के आरोप में अररिया में एक पीठासीन अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है। शिवहर जिले से तीन देसी बम बरामद किये गये हैं। एहतियात के तौर पर तीन सौ से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। एक जिला परिषद उम्मीदवार और एक मुखिया उम्मीदवार को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किये गये लोगो से एक लाख ७० हजार रुपये भी जब्त किये गये हैं।
 अगले चरण का मतदान इस महीने की छह तारीख को होगा।
------
 मुद्रास्फीति पर काबू पाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने आज रेपो दर और  रिवर्स रेपो दर, दोनों में आधा-आधा प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। अपनी वार्षिक ऋण नीति की घोषणा करते हुए रिजर्व बैंक ने अपनी रेपो दर बढ़ाकर सात दशमलव दो पाचं प्रतिशत की है और रिवर्स रेपो दर छह दशमलव दो पांच प्रतिशत। रेपो दर वह दर है जिस पर रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों को अल्पवधि के लिए उधार देता है तथा रिवर्स रेपो दर वह दर है जिस पर रिजर्व बैंंक वाणिज्यिक बैंकों से कम समय के लिए उधार लेता है। लेकिन बैंक दर और नकद आरक्षी अनुपात मे कोई परिवर्तन नहंी किया गया है। रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए सकल घरेलु उत्पाद की वृद्धि दर आठ प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया है जबकि सरकार का अनुमान नौ प्रतिशत है। रिजर्व बैंक ने मार्च २०१२ में मुद्रास्फीति की दर छह प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है।
 रिवर्ज बैंक के गर्वनर डी सुब्बाराव ने कहा है कि मुद्रास्फीति की दर को कम करने को अल्पवधि में विकास दर की कीमत पर भी तरजीह मिलनी चाहिए।
 रिजर्व बैंक ने आम जमाकर्ताओं को राहत देते हुए बचत खाते पर ब्याज दर में आधा प्रतिशत की बढ़ोतरी कर इसे चार प्रतिशत कर दी है। रिजर्व बैंक ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम की तर्ज पर घरेलू पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी की सिफारिश की है।
------
 नई बैंक दर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि मुद्रास्फीति पर काबू पाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अल्पावधि की ब्याज दरों की गई वृद्धि आवश्यक थी। उन्होंने माना कि मुद्रास्फीति की दर में मामूली गिरावट के बावजूद इसका दबाव अब भी बहुत अधिक है।
   
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उर्जा और खाद्य पदार्थों सहित विभिन्न वस्तुओं की कीमतों में उतार-चढ़ाव को देखते हुए तथा मुद्रास्फीति को रोकने के उद्देश्य यह कदम उठाना आवश्यक समझा गया।
------
    बम्बई शेयर बाजार में आज गिरावट का रूख है। संवेदी सूचकांक में आज शुरूआती कारोबार में ९७ अंक की गिरावट आई। दोपहर बाद इसमें ३०० से अधिक अंकों की गिरावट आ गई थी। अब से कुछ देर पहले यह ३७८ अंक गिरकर १८ हजार ६१९ पर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्‌टी भी ११४ अंक गिरकर ५.हजार ५८७ पर आ गया है।
 अंतरबैंक मुद्रा बाजार में रूपया डॉलर के मुकाबले आठ पैसे कमजोर हुआ। एक डॉलर की कीमत ४४ रूपये ४१ पैसे बोली गई।
 ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद एशियाई तेल बाजारों में गिरावट का रूख देखा गया। न्यूयार्क के लाइट स्वीट क्रूड के जून महीने का वायदा भाव ५९ सेंट गिर ११२ डॉलर ९३ सेंट और ब्रेट नार्थ सी क्रूड का भाव ६८ सेंट गिरकर १२४ डॉलर ४४ सेंट पर आ गया।
------
 नया विदेशी योगदान नियमन कानून इस महीने की पहली तारीख से लागू हो गया है। इस नए अधिनियम के अनुसार कोई भी राजनीतिक दल दान के रूप में विदेशों से धनराशि नहीं प्राप्त कर सकता। गृह मंत्रालय की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इसके तहत व्यक्तियों और संगठनों द्वारा विदेशों से आर्थिक योगदान और आतिथ्य का भी नियमन होगा।
 संसद में पारित किए गए इस कानून का उद्देश्य व्यक्तियों, संगठनों और कंपनियों द्वारा विदेशी योगदान या विदेश में आतिथ्य को स्वीकार करने और उसके उपयोग के नियमन के कानून को समेकित करना है। आतंरिक सुरक्षा की बदली हुई परिस्थितियों और बड़ी मात्रा में विदेशी धन के देश में आने के कारण इस कानून को बनाना आवश्यक हो गया था। इससे ऐसे तत्वों पर रोक लगाई जा सकेगी जो धर्म के नाम पर देश को बांटने के लिए विदेशी धन का इस्तेमाल करना चाहते हैं। कानून के अनुसार यदि किसी संगठन को दस लाख रूपए से अधिक का धन प्राप्त होता है तो बैंक सरकार को तुरंत इसकी सूचना देगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि धन राशि कहां से आई है।
 हमारे संवाददाता ने सरकारी अनुमान रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि देश के ४० हजार से अधिक संगठन विदेशी धन प्राप्त कर रहे हैं। इनमें से केवल १८ हजार संगठन ही इस धन की प्राप्ति की सूचना देते हैं और अपने खाते पेश करते हैं।
 ------
 दिल्ली उच्च न्यायालय ने आज एयर इंडिया के हड़ताली पायलटों और प्रबंधकों को उनके अड़ियल रवैए के लिए फटकार लगाई तथा गतिरोध दूर करने में मदद के लिए एक वकील को नियुक्त कर दिया। न्यायालय ने पायलटों के खिलाफ अवमानना का मामला शुरू करने के बाद केस की सुनवाई की। न्यायालय ने कल पायलटों को निर्देश दिया था कि वे हड़ताल फौरन खत्म करें और प्रबंधकों से कहा था कि वे उनकी मांगों पर विचार करें। हड़ताली पायलटों का कहना है कि अगर उनकी यूनियन की मान्यता समाप्त करने का फैसला वापस ले लिया जाए और यूनियन के तीन बर्खास्त पदाधिकारियों की सेवाएं बहाल कर दी जाएं तो वे हड़ताल खत्म कर देंगे।
 एयर इंडिया के प्रबंधकों और पायलटों के बीच आज सातवें दिन भी गतिरोध जारी है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि बातचीत तभी होगी जब पायलट हड़ताल समाप्त करके काम पर लौट आएं।
 नागरिक उड्डयन मंत्री वायलार रवि ने कहा है कि एयर इंडिया के प्रबंधन के अनुरोध पर अदालत की अवमानना के सिलसिले में न्यायालय द्वारा सुनाए जाने वाले आदेश का सरकार इंतजार करेगी और उसका पालन करेगी।
 इस बीच, विमान यात्रियों की परेशानी जारी है क्योंकि एयर इंडिया के प्रबंधकों ने पर्याप्त वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की है और निजी विमान कंपनियां बहुत ज्यादा किराया मांग रही हैं। विमानों के किरायों में बहुत अधिक बढ़ोत्तरी और एयर इंडिया के यात्रियों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने निजी विमान कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे किराए बढ़ाकर हड़ताल का फायदा न उठाएं। महानिदेशालय ने निजी विमान कंपनियों को ऐसे कुछ मार्गों पर भी उड़ानें करने की इजाजत भी दी है जिन पर पायलटों की हड़ताल से पहले एयर इंडिया के विमान उड़ान भर रहे थे ताकि उड़ानों के रद्द होने का मुसाफिरों पर असर कम हो सके।
------
 अरूणाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री दोरजी खांडू और चार अन्य व्यक्तियों को ले जा रहे पवन हंस के लापता हेलीकॉप्टर की खोज आज जोरशोर से की जा रही है। इसरो के चित्रों में जिन स्थानों का संकेत मिला है उन तक पहुंचने में बचाव दलों को अब कुछ ही घंटे लगेंगे। सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों के तीन हजार से अधिक कर्मचारी तथा अनेक स्थानीय ग्रामीण खोजबीन के काम में जुटे हुए हैं, लेकिन खराब मौसम की वजह से उनकी कोशिशों में लगातार बाधा आ रही है। केन्द्रीय मंत्री वी नारायणसामी ईटानगर में मौजूद हैं और स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने कल शाम बताया कि केन्द्र सरकार और भूटान सरकार इस लापता हेलीकॉप्टर का पता लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। शनिवार सवेरे तवांग से उड़ान भरने के बाद यह हेलीकॉप्टर लापता हो गया था।
------
 सरकार ने असम में शांति की बहाली के उद्देश्य से यूनाईटेड पीपुल्स डेमोक्रेटिक सोलीडेरिटी - यू पी डी एस के खिलाफ कार्रवाई और छह महीने के लिए रोक दी है। गृह मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार कार्रवाई पर रोक इस साल, अक्तूबर तक जारी रहेगी। यू पी डी एस असम के कर्बी - आंगलांग जिले में सक्रिय है और अपनी शिकायतों के समाधान के लिए असम और केन्द्र सरकार के साथ त्रिपक्षीय बातचीत कर रहा है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि वार्ता जारी रहेगी।
------
 केन्द्र ने राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों से अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के खिलाफ अपराधों की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा है। जनता की मांग पर यह निर्देश जारी किये गये हैं। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार केन्द्र ने राज्यों से कानूनों पर अमल और उनके अनुसार कार्रवाई के लिए सभी संबद्ध पक्षों को उपयुक्त निर्देश जारी करने और एक महीने के अन्दर स्थिति पर रिपोर्ट भेजने को भी कहा है।
 हमारे संवाददाता ने सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा है कि केन्द्र, राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को अनुसूचित जातियों और जनजातियों के खिलाफ अपराधों सहित सभी तरह के अपराधों की रोकथाम के लिए अपराध न्याय व्यवस्था पर अधिक ध्यान देने को कहा है।
------
 देश के ६८ जलाशयों में इस साल पानी पिछले दस वर्षों के औसत के मुकाबले ८० फीसदी से ज्यादा है और यह कृषि क्षेत्र के लिए एक अच्छी खबर है। सरकारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार केन्द्रीय जल आयोग कृषि मंत्रालय को जल भंडारण की स्थिति की साप्ताहिक आधार पर सूचना दे रहा है। कृषि मंत्रालय ने फसलों के सिलसिले में मौसम पर निगरानी रखने के लिए एक ग्रुप का गठन किया है ताकि कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए फसल संबंधी समूचित नीतियां बनाई जा सकें। देश में इस साल कृषि क्षेत्र में पांच दशमलव चार फीसदी की रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है। १२वीं पंचवर्षीय योजना के तहत अर्थव्यवस्था के इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में चार प्रतिशत की विकास दर प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है।
------
 केन्द्र ने २०११-१२ में सात हजार तीन सौ किलोमीटर सड़कें बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। आज नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री पीसी जोशी ने संवाददाताओं को बताया कि इस सिलसिले में माहवार लक्ष्य निर्धारित किया गया है और यह काम पहली बार हुआ है। उन्होंने कहा कि देश भर में नई सड़कों के निर्माण के लिए ५७ हजार करोड़ रूपए आवंटित किए गए हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों के विकास के बारे में चर्चा करते हुए श्री जोशी ने कहा कि सड़कों को एक-दूसरे से जोड़ने के सिलसिले में जानकारी प्राप्त करने के लिए सूचना प्रोद्योगिकी की मदद ली जा रही है। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था से नई दिल्ली में अधिकारियों को स्थानीय समस्याओं के समाधान में मदद मिलेगी।
------
 झारखंड में बोकारो जिले के झुमरा पहाड़ी के निकट बलथरवा जंगल क्षेत्र में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक सहायक कमानडेंट घायल हुआ है जिसे निजी अस्पताल में भ्ज्ञर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों ने हमारे रांची संवाददाता को बताया कि  गुप्त सूचना मिलने पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के दो बटालियन नक्सलियों के गढ़ झुमरा पहाड़ी की ओर जा रहे थे कि माओवादियों ने उन पर गोलीबारी की जिसके फलस्वरूप यह मुठभेड़ शुरू हो गई। विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है।
------
 पाकिस्तान में अमरीकी सुरक्षा बलों द्वारा अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद संभावित खतरों को ध्यान में रखते हुए केन्द्र सरकार ने बड़े पैमाने पर सुरक्षा बरतने के आदेश जारी किए हैं। सरकार ने सभी राज्यों से कहा है कि जिन क्षेत्रों में अमरीकी या यहूदियों के प्रतिष्ठान हैं वहां और उनके आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी जाए। गृह मंत्रालय ने मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता के संबद्ध अधिकारियों से कहा है कि वे अमरीकी वाणिज्य दूतावासों के आसपास सुरक्षा की व्यवस्था और पुख्ता करें। राज्यों से यह भी कहा गया है कि जिन क्षेत्रों में अकसर विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं वहां निगरानी रखी जाए। विभिन्न शहरों के राजनयिक इलाकों में और उनके आसपास  भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
 इस बीच, पंजाब, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में सीमा सुरक्षा बल को बहुत सतर्क रहने के लिए कहा गया है ताकि किसी भी घुसपैठ पर अंकुश लग सके और आसपास के इलाकों में किसी भी घटना पर नजर रखी जा सके।
------
 अमरीका ने लादेन के मारे जाने के एक दिन बाद पाकिस्तान में अपने दूतावास और वाणिज्य दूतावासों को आम लोगों के लिए बंद कर दिया है। लादेन के मारे जाने के बाद पाकिस्तानी तालिबान और अलकायदा की बदले की कार्रवाईयों की आशंका को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
------
 नेपाल सरकार ने कहा है कि पाकिस्तान में अमरीकी कार्रवाई से ओसामा बिन लादेन का मारा जाना वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ी उपलब्धि है। एक वक्तव्य में नेपाल के विदेश मंत्री ने कहा है कि न्यूयॉर्क में हुए जघन्य हमले के साजिशकर्ता ओसामा बिन लादेन को मार गिराने में अमरीकी सुरक्षा बलों की सफलता का उनकी सरकार स्वागत करती है।
------
 दुनियाभर में पिछले एक वर्ष में सूचना की स्वतंत्रता की रक्षा करते हुए ५० से अधिक पत्रकारों ने अपनी जान गंवा दी। संयुक्त राष्ट्र ने दक्षिण एशिया में प्रेस की स्वतंत्रता से संबंधित जो रिपोर्ट तैयार की है उसमें यह जानकारी दी गई। विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज नई दिल्ली में आयोजित समारोह में यह रिपोर्ट जारी की गई। इस अवसर पर दक्षिण एशियाई प्रेस परिषद के अध्यक्ष श्रीकुमार मुरलीधरन ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि दक्षिण एशिया में भारत ऐसा देश है जहां प्रेस की स्वतंत्रता का सबसे अच्छा वातावरण है।
  संयुक्त राष्ट्र ने दुनियाभर में प्रेस के अधिकारों की सुरक्षा के प्रति समर्थन का संकल्प व्यक्त किया है। एक वक्तव्य में संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान जी मून ने कहा कि गरीब वर्गों को समाज की मुख्यधारा में लाने में मीडिया महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। उन्होंने कहा कि दुनिया में प्रेस के अधिकारों के उल्लंघन पर संयुक्त राष्ट्र ध्यान रखे हुए है और उन्हें बनाए रखने के लिए प्रभावशाली कदम उठाएगा।
------
 जम्मू-कश्मीर में इस वर्ष की श्री अमरनाथजी यात्रा के लिए यात्रियों के पंजीकरण की प्रक्रिया १० मई को शुरू होगी। हमारें संवाददाता ने बताया है कि यह प्रक्रिया बालताल और चंदनवाड़ी दोनों ही मार्गों से यात्रा के लिए एक साथ शुरू की जाएगी।

इस वर्ष स्वामी अमरनाथ जी की पवित्र गुफा के दर्शन करने के लिए यात्रा २९ जून से आरंभ होगी और १३ अगस्त रक्षा बंधन के दिन सम्पन्न होगी। यात्रियों का पंजीकरण पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगा। यात्रियों के लिए पंजीकरण जम्मू कश्मीर बैंक की १२१ शाखाओं, यैस बैंक की २४ शाखाओं और बिहार राज्य में चार - कॉपरेटिव बैंक में दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक हुआ करेगा, जबकि शनिवार को पंजीकरण एक बजे से चार बजे तक हुआ करेगा। यात्रियों का पंजीकरण १० अगस्त तक होगा। इच्छुक यात्री अमरनाथ बोर्ड की वेबसाइट एचटीटीपी कोलन डब्बल स्लेश यात्रा डॉट जे के बैंक डॉट निक ;ीजजचरूध्ध्लंजतंण्राइंदाण्दपबद्ध से ऑनलाइन अपना पंजीकरण भी करा सकते हैं। आकाशवाणी समाचार के लिए जम्मू से आर.के. रैना।
------
 आईपीएल ट्वेन्टी ट्वेन्टी क्रिकेट में आज हैदराबाद में कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला डेक्कन चार्जर्स से होगा। यह मैच रात आठ बजे से खेला जायेगा।
 कल दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में कोच्चि टस्कर्स केरल ने डेल्ही डेयरडेविल्स को सात विकेट से हरा दिया। कल के दूसरे मैच में मुम्बई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को २३ रन से पराजित किया।
------
 राष्ट्रीय कौशल विकास निगम देश में लोगों के कौशल विकास के लिए बुनियादी ढांचा खड़ा करने के सभी प्रभावशाली उपाय कर रहा है। राष्ट्रीय कौशल विकास नीति के तहत सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों की बढ़ती हुई मांग पूरी करने के लिए २०२२ तक ५० करोड़ लोगों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। आज एक गोष्ठी में एनएसडीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिलीप शिनौय ने कहा कि आने वाले वर्षों में रियल इस्टेट, कपड़ा, चमड़ा उद्योग और आतिथ्य जैसे क्षेत्रों में और कुशल व्यक्तियों की जरूरत पड़ेगी। इस सिलसिले में विभिन्न उद्योगों की सहायता से उनका संगठन कौशल विकास का प्रशिक्षण देने के लिए कार्य कर रहा है।
------
 इस्राइल ने कहा है कि वह डेयरी संबंधी कार्य और कृषि क्षेत्र में भारत की विशेषज्ञता में हिस्सेदारी का बहुत इच्छुक है। नई दिल्ली में आज एक समारोह में इस्राइल की कृषि मंत्री ओरिट नोकेड ने भारतीय कंपनियों को इस्राइल में डेयरी फार्मिंग के क्षेत्र में निवेश करने का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि इस्राइल ने अब विकासशील अर्थव्यवस्था और परम्परागत खेतीबाड़ी से ऐसी आधुनिक अर्थव्यवस्था का रूप ले लिया है जो तकनीकी तौर पर संपन्न है। सुश्री ओरिट ने भारतीय उद्योगपतियों से इस्राइल में उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाने का भी अनुरोध किया।
------
 सरकार ने एक राष्ट्रीय स्मारक और पुरातत्व मिशन की स्थापना की है जो देश में असंरक्षित स्मारकों का डाटा बेस तैयार करेगा। इस समय देश में ३३ हजार आठ सौ से अधिक ऐसे स्मारक हैं जो संरक्षित स्मारकों की श्रेणी में नहीं आते लेकिन ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं। राजस्थान में असंरक्षित स्मारकों की संख्या सबसे अधिक है। वहां ऐसे पांच हजार २२० स्मारक हैं। दूसरा स्थान पश्चिम बंगाल और तीसरा ओडिशा का है।
------
 रेलगाड़ियों में २००९-१० की तुलना में २०१०-११ के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वालों की संख्या में लगभग १५ प्रतिशत की वृद्धि हुई है।  रेल मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार २०१०-११ वित्त वर्ष में  एक करोड़ ४० लाख बिना टिकट यात्रियों को दंडित किया गया जबकि यह संख्या २००९-१० में एक करोड़ बीस लाख थी। २०१०-११ में बिना टिकट यात्रियों से रेलवे को चार अरब चालीस करोड़ रूपये से अधिक धनराशि प्राप्त हुई।
------
 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पी के अब्दुल अजीज ने कहा है कि विश्वविद्यालय के बंद रहने से परीक्षा कार्यक्रम में भारी गड़बड़ी आ जाएगी जिससे छात्रों के कैरियर की संभावना को क्षति पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि इसे ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय को फिर से खोलने के बारे में इस हफ्‌ते घोषणा की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि हिंसा की घटना को लेकर एक उच्चस्तरीय जांच की जाएगी। छात्रों के दो गुटों के बीच झड़पों के बाद शनिवार को विश्वविद्यालय अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया था। इन झड़पों में १२ छात्र घायल हो गए थे।
 प्रोफेसर अजीज ने कहा कि विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षाएं मूल कार्यक्रम के अनुसार होंगी। उन्होंने बताया कि ९८ प्रतिशत छात्रावास कल शाम तक खाली हो गए और यह सारा काम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।
------
 अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के इंजीनियरों ने कहा है कि पिछले हफ्‌ते अंतरिक्ष यान इंडेवर को प्रक्षेपित करने की कार्रवाई स्थगित करने की तकनीकी समस्या का पता लगा लिया गया है। इसे हल करने में कई सप्ताह लगेंगे। इसलिए  अंतरिक्ष यान को छोड़ने की अगली तारीख अभी तय नहीं की गई है। 


THE HEADLINES
  • In West Bengal, moderate and peaceful voting is in progress for fourth phase of Assembly elections; Over 58% per cent polling recorded so far.
  • Reserve Bank of India announces annual credit policy, raises short term lending and borrowing rates by 50 basis points each; Finance Minister says hike is necessary to contain inflationary pressure; Sensex slumps more than 300 points.
  • Delhi High Court pulls up striking Air India pilots and management for their rigid attitude; Appoints counsel to assist in resolving the stand off.
  • New Foreign Contribution Regulation Act comes into force; Bans foreign donations to political parties.
  • US closes its embassy and consulates in Pakistan for general public.
  • World Press Freedom Day is being celebrated today; India provides the best atmosphere for press freedom in South Asia, says UN Report
<<<>>>
In West Bengal, peaceful voting is on for the fourth phase of Assembly elections in 63 seats covering East Midnapore, Howrah, Hooghly and parts of Burdwan districts. 58 per cent polling has been recorded in the last six and a half hours upto 1:30 p.m. The State Chief Electoral Officer, Mr. Sunil Gupta told our Kolkata Correspondent that two Presiding Officers and two Polling Officers have been removed for violation of Model Code of Conduct and also for illness. 57 Electronic Voting Machines were also replaced from various polling booths due to technical snags. No major untoward incident has so far been reported.
<<<>>>>>
In a bid to check inflation, the Reserve Bank of India today raised the repo rate and the reverse repo rate by 50 basis points, each. Announcing its annual credit policy, the Reserve Bank Governor D.Subbarao said, the Reserve Bank increased its repo rate, or its short-term lending rate to commercial banks to 7.25 per cent, and its reverse repo rate, or short-term borrowing rate from commercial banks, to 6.25 per cent.
But the RBI kept the Bank Rate and the Cash Reserve Ratio unchanged. The RBI also pegged its GDP growth outlook for the current fiscal at 8 per cent, against the government's projection of 9 per cent. The apex bank has pegged the March 2012 inflation at 6 per cent. RBI Governor D. Subbarao said bringing down inflation, even at the cost of some growth in the short-run, should take precedence.
The RBI, however, gave some relief to general depositors by increasing the savings bank rate to 4 per cent, from 3.5 per cent.
The apex bank also made a strong case for increasing domestic petro-product prices, in line with global crude oil prices.

<<<>>>>
Union Finance Minister Pranab Mukherjee today said that the hike in short term lending rate by the RBI was necessary to contain inflation. Mr Mukherjee conceded that the inflationary pressure is still high though the rate of inflation has come down marginally. Justifying the new credit policy announced today, he said this approach was necessary keeping in view volatility of commodity prices including energy and food prices in the international market.

<<<>>>
The Sensex at the Bombay Stock Exchange plunged 328 points or 1.7 percent, to 18,670, in afternoon deals, a short while ago, on heavy selling in banking and other interest-rate-sensitive stocks, after the Reserve Bank today hiked key policy rates sharply to tame inflation. Earlier in the morning, the Sensex had opened 97 points, or 0.5 percent in the red, at 18,901. The benchmark Sensex has already lost over 600 points in the last six trading sessions. Stock markets in China, South Korea, Indonesia, Singapore and Taiwan were down by between 0.1 percent and 1.3 percent.
<<<<>>>>
The Swiss government has said that it has identified assets worth over 416 million US dollars that may belong to Libyan leader Muammar Gaddafi or his entourage. Swiss Foreign Minister Micheline Calmy-Rey revealed the figures yesterday at a diplomatic meeting in the Tunisian capital, Tunis. She also said that Switzerland has linked some 410 million francs in the Alpine country to the former Egyptian President Hosni Mubarak and 60 million francs to Tunisia's deposed autocrat, Zine El Abidine Ben Ali. Switzerland has ordered banks and other financial institutions to freeze possible assets belonging to the three men and prevent the funds from being secretly withdrawn.The Swiss government also said that Tunisia and Egypt have already started legal proceedings to claim the assets.
<<<>>>
Delhi High Court today pulled up the striking Pilots and Air India Management for their rigid attitude and appointed a Council to assist in resolving the stand- off. The Court heard the case after initiating the contempt case against the Pilots. Yesterday, the Court had directed the pilots to end their strike immediately and also asked the management to consider their demands. The striking pilots maintained that they will call off their strike if the derecognition of their union is revoked and its three sacked office bearers are reinstated. Meanwhile, the stalemate between the pilots and Air India Management continues with the strike entering the seventh day today. The Government has however made it clear that talks will be held only after the pilots call off their strike and resume duties. Civil Aviation Minister Vayalar Ravi said that government will wait and abide by the court's order in the Contempt of Court proceedings initiated on the plea of the Air India management.
The passengers meanwhile, continue to have a harrowing time with not many alternative arrangements made by the Air India management and the private airlines charging exorbitant rates. Taking note of the sharp increase in air fares and the hassles being faced by the Air India passengers, aviation watchdog, Directorate General of Civil Aviation had directed private airlines not to take advantage of the strike by hiking air fares. It also granted private airlines' permission to operate flights on some of the routes where Air India operated before the pilots' strike, to lessen the impact of flight cancellation on passengers.
<<<>>
In Arunachal Pradesh, the search for the missing chopper of Chief Minister Dorjee Kahndu and four other persons got intense today with rescue teams just a few hours away from the spots indicated by ISRO images. More than three thousand army, police and paramilitary personnel and a large number of local villagers are engaged in the search. However, weather continues to hamper their efforts. Union Minister V Narayanasamy who is camping in Itanagar to monitor the situation said last evening that the Central Government and the Bhutanese government were doing everything possible to trace the missing chopper. The Pawan Hans chopper carrying Dorjee Khandu and four other persons disappeared after taking off from Tawang on Saturday morning.
<<<>>>

In Jharkhand, a fierce gun battle is going on between security forces and Naxals at Baltharwa forest areas near Jhumra hills under Bokaro district. In this encounter, one Assistant Commandant of CRPF got injured and he has been admitted to a private hospital. Talking to our Ranchi Correspondent the police sources said that acting on a tip off two battalions of CRPF marched towards the Jhumra hills, a Naxal stronghold, after which they were fired upon by the Naxals resulting in the fierce encounter. Details are awaited.
<<<>>>
The Centre has sought a status report from the states and union territories on the action taken for curbing the crime against Scheduled Castes and Scheduled Tribes, (SCs & STs) in a month's time. It has also asked states to issue suitable directions to all concerned for proper implementation and enforcement of law to curb crime against SCs and STs. Our correspondent reports that directions have been given in response to public demand. A Home ministry spokesman said the Central Government attaches highest importance to matters relating to the prevention of crime. The Centre has been advising the States and Union Territories to give more focussed attention to the administration of criminal justice system with an emphasis to control crime including crimes against SCs and STs.
<<<>>>
The Centre has set a target of seven thousand three hundred kilometres of roads for 2011-12. Talking to reporters in New Delhi today, Union Road Transport and Highways Minister, Mr. P.C. Joshi said that for the first time, month-wise targets have also been fixed in this regard. He said that 57 thousand crore rupees have been allocated during the current year for achieving the target. Regarding development of roads in Naxal-infested areas, the Minister said that help of information technology is being taken for getting first hand information on the alignment of roads. He said that this mapping system will help the authorities in New Delhi to address the local problems.
<<<>>
The government has decided to extend the suspension of operation against United Peoples Democratic Solidarity, UPDS for a further period of six months for establishing permanent peace in Assam. According to a Home Ministry press release, the suspension of operations will continue till the end of October this year. The UPDS has been operating in the Karbi Anglong district of Assam and is having tripartite talks with Assam government and the Centre to seek the redressal of their grievances. The press release says that the talks are continuing.
<<<>>>

The new Foreign Contribution Regulation Act has come into force. Under the new law, no political party can receive foreign funds as donation. According to a Home Ministry press release it will also facilitate regulation of foreign contributions and hospitality by individuals and organisations.
The Act, passed by both houses of Parliament, is aimed at consolidating the law to regulate the acceptance and utilisation of foreign contribution or foreign hospitality by certain individuals, associations and companies. The new Act, came into force from first of this month. It was necessitated in the wake of changed internal security environment and large fund flow. The legislation will prevent powers which want to use foreign funds to divide the country on religious basis. The Act says that in case of any organisation receiving funds over Rs 10 lakh, the bank will immediately inform the government to enable the agencies to track the funds.
Our correspondent quoting government estimates reports that , there are over 40,000 organisations receiving foreign contribution in the country out of which only 18,000 report the inflow of funds and submit their accounts. The banks also have been brought under the ambit of the Act and every bank or authorised person in foreign exchange shall report to such authority prescribed amount of foreign remittance and the source and manner in which the foreign remittance was received.
<<<>>
Centre has issued high security alerts across the country in view of possible threats following the killing of Al-Qaeda Chief Osama Bin Laden by US forces in Pakistan. The government has asked all the States to beef up security in and around the places having American or Jewish installations. The Home Ministry has asked authorities in Mumbai, Chennai, Hyderabad and Kolkata to enhance security around the US Consulates. The States have also been asked to keep vigil on tourist places frequented by foreigners. Security has also been enhanced in and around diplomatic enclaves in various cities.
Meanwhile, the Border Security Force has been put on high alert in Punjab, Rajasthan and West Bengal to check any ingression and keep an eye on incidents happening around.
<<<>>>
The US today closed its embassy and consulates in Pakistan to the general public until further notice, a day after American special forces killed al-Qaeda Chief Osama bin Laden in a daring raid near the garrison city of Abbottabad. Embassy spokesman Alberto Rodriguez said that the US Embassy in Islamabad and the Consulates in Peshawar, Lahore and Karachi are closed for routine business to the general public until further notice. Routine business includes matters like the issuance of visas. However, the Embassy and Consulates remain open for other business and for emergency American citizen services.
The move comes amid fears of reprisals by the Pakistani Taliban and al-Qaeda for the killing of bin Laden.
<<<>>>
Nepal government, has said the death of Osama Bin laden in an operation conducted by US forces in Pakistan is a major achievement in the fight against global terrorism. In a statement Nepal’s foreign minister said the government welcomes the success of the US security forces to corner Osama Bin Laden the mastermind of the devastating attack in New York. It has been Nepal’s consistent policy to condemn terrorism in all forms and manifestations anywhere in the world.
<<<>>
The White House Counter Terrorism Advisor John Brenen has said it was inconceivable that Osama Bin Laden could have remained in Pakistan for so long without a local support network. Besides, eminent lawmakers today also accused Pakistan of playing a double-game with the US on the war against terror. It has raised suspicion that its spy agency, ISI was knowing about Osama bin Laden's presence in the country.
Senator Susan Collins has said that the killing of the Al- Qaeda Chief at a one-million dollar hideout just 120 km away from Islamabad shows that Pakistan remains a critical but an uncertain ally in the fight against terrorism.
<<<>>>
Israel today said it is very keen to share its expertise in the field of Dairy farming and Agriculture sector with India. Speaking at a function organised in New Delhi , Israel Agriculture Minister Ms Orit Noked also invited Indian companies to invest in Israel's dairy farming. She said Israel has moved forward from a developing economy and traditional agriculture to a modern economy rich in technologies. Ms Orit urged Indian businessmen to avail the opportunities in Israel.
<<<>>
Today is the World Press Freedom Day. The theme of this year's event is 21st Century Media: New Frontiers, New Barriers.
Over fifty journalists across the world have laid down their lives in the last one year while protecting the freedom of information. This was revealed in the Press Freedom Report for South Asia prepared by the United Nations, at a function in New Delhi today. Launching the report, the chairman of South Asian Press Council Srikumar Murlidharan hailed that India provides the best atmosphere for press freedom in South Asia. The function was organized to mark World Press Freedom Day.
Meanwhile, the United Nations also pledged its support for safeguarding the rights of press across the globe. In an official statement released, UN secretary General Ban Ki Moon said that media plays a significant role in bringing marginalized sections into the mainstream. He added that UN is keeping a tab on violation of press rights in the world and will take effective measures to reinstate them.
<<<>>>
In Bihar, amidst tight security arrangements the fifth phase of Panchayat elections at 842 Gram Panchayats in 51 blocks is progressing peacefully. Polling will continue till 5 in the evening. In the Naxal affected areas, polling will end at 3 pm. AIR Patna correspondent reports that no incident of violence has so far been reported from any parts of the state. Moderate turnout of voters is reported due to the intense heat. In Araria, one presiding officer has been arrested on charges of irregularities in the conduct of elections. Three cane bombs were recovered from Sheohar district of the state. Over three hundred persons have been arrested as a preventive measure. A Zila Parishad candidate and a Mukhia candidate have also been arrested . More than one lakh seventy thousand rupees were seized from the possession of arrested persons.
<<<>>>

In some good news for the agriculture sector , this year, the water storage in 68 reservoirs is more than 80 per cent of the average of last ten years. According to an official press release Central Water Commission is providing the Agriculture Ministry information of the weekly storage position. The Agriculture Ministry has set up a crop weather watch group for evolving suitable crop strategies to increase the agriculture production. The country recorded a record 5.4 per cent growth in the agriculture sector this year and the 12th five year plan aims to acheive an aggregate 4 per cent growth in this vital sector of economy.
<<<>>>
The rupee depreciated by 8 paise to 44.41 rupee against the dollar in early trade on the Interbank Foreign Exchange today, weighed down by dollar gains against other currencies overseas and a weak trend in the equity market. Forex dealers said the strengthening of the dollar against major currencies overseas and a weak start in the stock market mainly put pressure on the rupee.
<<<<>>>>
Oil eased in Asian trade today as traders digested news of Osama bin Laden's death, but prices look set to be tied to the Arab world unrest and the dollar's value in the long run, analysts said.New York's main contract, light sweet crude for June delivery, was down 59 cents to 112.93 US Dollars and Brent North Sea crude for June eased 68 cents to 124.44 US Dollars.
<<<>>
In the Indian Premier League, Kolkata Knight Riders will today take on the Deccan Chargers at the Rajiv Gandhi International Cricket Stadium in Hyderabad. The match is slated to start at 8 PM. At present, Gautam Gambhir led Kolkata is at the third position with 10 points from 8 matches while Deccan Chargers captained by Kumara Sangakkara is seventh with 6 points from 8 games.
<<<>>>
The process of Yatris’ registration for this year’s Shri Amarnathji Yatra in Jammu and Kashmir shall commence on 10th May, 2011, simultaneously along both the Baltal and Chandanwari routes, through 149 Bank Branches located across the country, and Internet based e-Registration System. According to Chief Executive Officer of the Shri Amarnathji Shrine Board (SASB), Mr. R. K. Goyal, the registration of the Yatris will commence at Registration Counters established in 121 designated Branches of the J&K Bank, 24 Branches of the YES Bank and 4 District Cooperative Banks. The details of these Branches are available on the Board’s Website.

समाचार News (1) 03.05.2011

मुख्य समाचार :-
  • दुनिया के नेताओं ने अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के मारे जाने का स्वागत किया। भारत ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय और पाकिस्तान से सभ्य आचरण के लिए खतरनाक, सभी गुटों की गतिविधियां समाप्त करने को कहा।
  • पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच जारी।
  • सरकार ने कहा कि एयर इंडिया के हड़ताली पायलटों के काम पर लौटने के बाद ही उनसे बातचीत होगी।
  • अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के लापता हेलीकॉप्टर की तलाश उस  ६६ वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में सीमित, जहां उपग्रह चित्रों में धातु होने के संकेत।
-------
 दुनियाभर में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने का स्वागत हुआ है।
 भारत ने इसे आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक युद्ध में मील का पत्थर बताया है। प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने एक बयान में आशा व्यक्त की कि इससे अलकायदा और अन्य आतंकी गुटों का मनोबल टूटेगा। उन्होंने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय विशेषकर पाकिस्तान को एकजुट होकर ऐसे सभी गुटों की गतिविधियों को खत्म करना चाहिए जो सभ्य आचरण के लिए बड़ा खतरा बन गए हैं। आतंकवादी गुट, बेगुनाह लोगों की हत्या कर रहे हैं।
 गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने कहा है कि ओसामा के मारे जाने से भारत की ये आशंका सही साबित हुई है विभिन्न गुटों के आतंकवादियों को पाकिस्तान में पनाह मिलती है। उन्होंने मुम्बई आतंकी हमलों की साजिश करने वालों के अब भी पाकिस्तान में होने का मामला उठाया। उन्होंने पाकिस्तान सरकार से कहा कि उसके गृहमंत्री को जिन लोगों के नाम और आवाज के नमूने दिये गये हैं, उन्हें गिरफ्‌तार किया जाए।
  विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा ने पाकिस्तान के आतंकवादियों की पनाहगाह बनने पर भारत की चिंता व्यक्त की।

हमारा क्षेत्र आतंकवाद से ग्रसित है और हमारा पड़ोस आतंकवादियों का गढ़ और उनका आरक्षित मार्ग बन गया। अब हमे सोच विचार का और मिलकर काम करना चाहिए। ताकि आतंवादियों का हमेशा के लिए सफाा हो जाए।
 अमरीका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई अभी समाप्त नहीं हुई है।

हमने जिस तरह यह महत्त्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है उसी तरह आगे भी सहयोग बनाये रखना जरूरी है। हमे यह नही समझना चाहिए कि ओसामा के मारे जाने के साथ अलकायदा और अन्य आतंकवादी गुटों के साथ लड़ाई खत्म हो जायेगी। बल्कि हमे इससे उत्साहित होकर अपना इरादा और मजबूत करना होगा। तथा अपने प्रयासों को और तेज करना होगा।
 फ्रांस के राष्ट्रपति निकोला सरकोजी ने ओसामा का पीछा कर उसे मारने के लिए अमरीका की तारीफ की।
 ऑस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड ने ओसामा के मारे जाने की खबर का स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि इससे अलकायदा को झटका लगा है, लेकिन वह खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रहनी चाहिए। ब्रिटेन और रूस ने भी इस खबर का स्वागत किया है।
 जर्मनी के विदेश मंत्री गुइडो वेस्टरवेले ने कहा कि लादेन की मौत दुनिया के हर उस आदमी के लिए एक अच्छी खबर है जो खुले दिमाग का है और शांतिपूर्ण है।
 बांगलादेश और सऊदी अरब सहित कई अन्य देशों ने भी इस घटना का स्वागत किया है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने ओसामा की मौत को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण कदम बताया।
 व्हाइट हाउस में आतंकवादरोधी अभियान के सलाहकार जॉन ब्रेनन ने कहा है कि अमरीका अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को मौका मिलने पर जिन्दा पकड़ने के लिए तैयार था। उन्होंने कहा कि उसने विरोध किया जिसके बाद उसके सिर में गोली मारी गई।
-------
 पश्चिम बंगाल में पूर्व मेदिनीपुर, हुगली, हावड़ा और बर्धमान जिलों के कुछ हिस्सों में ६३ सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। एक करोड़ २६ लाख से अधिक मतदाता ३६६ उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। हमारे संवाददाता के अनुसार इन चारों जिलों में कुल १५ हजार ७११ मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। हमारे संवाददाता की रिपोर्ट

देश के इस भाग में सूर्योदय पहले होने की वजह से सुबह से ही बड़ी तादात में लोग मतदान केन्द्रों का रूख कर रहे हैं। मैंने हावड़ा जिले के कुछ विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करने बाद पाया कि पिछले तीन चरणों की तरह इस दफे भी मतदाओं मे काफी जोश है। कोलकाता से सटे रहने और गंगा तट पर सघन औद्योगिकीकरण के लिए एक समय पूर्वी भारत के सीफिल्ड के खिताब से नवाजे जाने के बावजूद आजकल कारखाने बंद पड़े हैं, जो बचे हैं वो खस्ताहाल हैं। अब हावड़ा की पहचान तेजी से बढ़ते झुग्गी-झोपड़ियां, कचड़ों ढेर, खुले बदबुदार नालों और कंकरीट के जंगल के रूप में होती है। इन्ही मुद्दों का संज्ञान लेकर यहां के मतदाता जिसमें काफी हद तक अन्य प्रांतो के वासिंदे भी शामिल हैं, आज की वोटिंग में शिरकत कर रहे हैं। आकाशवाणी समाचार के लिए हावड़ा से मैं शम्भुनाथ चौधरी।
-------
 बिहार में पंचायत चुनाव के पांचवे चरण में ५१ ब्लाकों के ८४२ ग्राम पंचायतों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक चलेगा। नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान तीन बजे समाप्त हो जाएगा। ४९ लाख ५५ हजार से अधिक मतदाता ८५ हजार ४०३ उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे। राज्य सरकार ने घुसपैठ रोकने के लिए बिहार से सटी भारत-नेपाल सीमा सील कर दी है।
----
 आकाशवाणी से आप हर घंटे समाचार बुलेटिन सुन सकते हैं। मोबाइल फोन पर ताजा समाचार जानने के लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करें न्यूज और भेज दें-५ ६ ७ ६ ७ ४ ४  पर
-------
 नागर विमानन मंत्री व्यालार रवि ने कहा है कि सरकार एयर इंडिया के हड़ताली पायलटों से तभी बातचीत करेगी, जब वे काम पर लौट आयेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार न्यायालय की अवमानना पर अदालत के फैसले का इंतजार करेगी और उसका पालन करेगी।  दिल्ली उच्च न्यायालय ने कल हड़ताल पर स्थगन आदेश के बावजूद हड़ताल जारी रखने के लिए भारतीय वाणिज्यिक पायलट संघ के पदाधिकारियों के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू की। न्यायालय ने हड़ताली पायलटों को काम पर लौटने के फिर निर्देश दिए और एयर इंडिया प्रबंधन से हड़ताली पायलटों की मांगों पर विचार करने को कहा। न्यायालय आज आगे सुनवाई करेगा।
 पायलट हड़ताल के कारण एयर इंडिया को कल १६५ उड़ानें रद्द करनी पड़ी। पायलटों के वकील ने न्यायालय को बताया कि अगर प्रबंधन, पायलट संघ की मान्यता बहाल करने और बर्खास्त पायलटों को नौकरी पर वापस लेने की मांग मान लेता है तो वे तत्काल हड़ताल समाप्त कर देंगे।
 इस बीच एयर इंडिया के पायलटों की हड़ताल के कारण विभिन्न स्थानों पर फंसे यात्रियों को निजी एयरलाइन्स से ऊंची दरों पर टिकट खरीदने पड़ रहे हैं। नागर विमानन मंत्री व्यालार रवि ने निजी एयरलाइन्स को हड़ताल का फायदा उठाकर टिकट मंहगे न करने के निर्देश दिये हैं।

हमने निजी एयर लांइन कम्पनियों के साथ दिन भर बैठक की हमने उनसे कहा कि ऐसे समय में सभी को हमारा सहयोग करना चाहिए। सरकार यात्री किराये में इस तहत की बढ़ोतरी को बर्दाश्त नही करेगी।
 -----
 लोकपाल विधेयक का मसौदा तैयार करने वाली संयुक्त समिति में शामिल सरकार और समाज के प्रतिनिधियों ने तीस जून तक इसे अंतिम रूप देने का संकल्प किया है। समिति के सदस्य, मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने बैठक के बाद बताया कि समाज के प्रतिनिधियों ने उन उद्देश्यों और आम सिद्धान्तों के बारे में एक दस्तावेज प्रस्तुत किया, जिस पर यह कानून आधारित होगा।
 श्री कपिल सिब्बल ने कहा कि दोनों पक्ष एक-दूसरे के प्रस्तावों पर गौर करेंगे। शनिवार को होने वाली बैठक में इन पर फिर से बातचीत होगी। सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल ने आगे होने वाली बैठकों के बारे में जानकारी दी।

 यह डिसाइड हुआ कि मई के महीने में तीन डेट फिक्स हुई है। एक तो ७ तारीख को २३ तारीख को और ३० तारीख को मीटिंग्स होंगी। और अगर जरूरत पड़ी तो जून के महीने में ज्यादा मीटिंग होगी। ताकि इस काम को फाइनिलाइज जून के महीने में किया जा सके। और हमें यह उम्मीद है कि यह स्पीड पकडेगा। ड्राफ्टिंग करने का काम।
-----
 सरकार ने फैसला किया है कि गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को राशन की दुकानों के जरिये और पचास लाख टन गेहूं तथा चावल दिया जाएगा। इससे इन परिवारों को अनाज की बढ़ती कीमतों से कुछ राहत मिल सकेगी।
 गेहूं और चावल का आवंटन बढ़ाने का फैसला, कल नई दिल्ली में वित्तमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह ने किया। इससे गरीबी रेखा के नीचे के लगभग साढ़े छह करोड़ परिवारों को हर महीने ३५ किलोग्राम प्रति परिवार अनाज रियायती दर पर मिल सकेगा।
-----
  अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री दोरजी खांडू के लापता हैलीकॉप्टर की तलाश अबपश्चिमी कमेंग जिले में ६६ वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में सीमित होगी जहां इसरो द्वारा जारी उपग्रह चित्रों में धरती पर धातु के टुकड़े दिखाई दिये हैं। रक्षा सूत्रों के अनुसार अनेक खोजी दल नागा जिजी के पास काफी घने जंगलों के बीच इस ऊंचे स्थान पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।
 हमारे संवाददाता ने ईटानगर से जानकारी दी है कि खराब मौसम की वजह से तलाश के काम में परेशानी आ रही है।

कल शाम मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री  नारायण स्वामी ने बताया कि खोज अभियान दल आज सुबह तक ही रिपोर्ट दे सकेगा। उन्होंने कहा लापता हेलीकाप्टर के खोज कार्य में केंद्र और भूटान सरकार राज्य सरकार को पूरी मदद दे रही है। राज्य के लोक निर्माण मंत्री नायुक तुग्गी ने कहा दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र और खराब मौसम की वजह से  खोज अभियान में मुश्किले हो रही हैं तेज+पुर स्थित रक्षा सूत्रों ने बताया कि मौसम अनुकूल होने की स्थिति में खोज अभियान के लिए आज सुबह त्वांग और तेज+पुर से वायुसेना के दो एम आई १७ दो चीता और दो चेतक हेलिकाप्टर उड़ान भरेंगे। मुरारी गुप्ता आकाशवाणी समाचार ईटानगर।
-----
 पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने ओड़ीशा सरकार को पॉस्को इस्पात संयंत्र के लिए एक हजार दो सौ ५३ हेक्टेयर वन्य भूमि ंदेने को अतिम मंजूरी दे दी है। लेकिन पॉस्को कंपनी को इस प्रस्तावित परियोजना से कच्चा माल निर्यात करने की अनुमति नहीं होगी। सरकारी विज्ञप्ति में श्री रमेश ने कहा है कि कंपनी जिले में उजाड़ होने वाली जमीन के संरक्षण का खर्च उठायेगी और राज्य सरकार बाद में इसका निर्धारण करेगी। पर्यावरण मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि पर्यावरण और वन कानूनों का गंभीरता से पालन किया जाना चाहिए।
----
 सीरिया में सुरक्षा बलों ने सैंकड़ों विद्रोही नेताओं को गिरफ्तार किया है। दक्षिणी शहर दारा में एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया है कि पुलिस घरों में तलाशी ले रही है और करीब चार सौ लोगों को उनके घरों से निकाल दिया गया है। सरकारी मीडिया ने बताया है कि सेना ने दस हथियारबंद आतंकवादियों को मार दिया है और सैंकड़ों को गिरफ्तार किया है।
----
 लीबिया की राजधानी त्रिपोली में मुअम्मर अल गद्दाफी के बेटे के अन्तिम संस्कार के दौरान गद्दाफी के कई समर्थक जमा हुए। उनका बेटा सैफ अल अरब नेटो की सेैन्य कार्रवाई के दौरान मारा गया था।
 उधर, मिसराता में गद्दाफी की सेना के विद्रोहियों पर राकेट हमले जारी हैं।
-----
 आज विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस है। इस वर्ष का विषय है- २१ वीं शताब्दी का मीडिया-नई सीमाएं, नई बाधांए। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रेस की स्वतंत्रता के महत्व के प्रति जागरुकता पैदा करने और मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा के अनुच्छेद १९ के तहत स्वतंत्रता के अधिकार के संरक्षण और सम्मान के लिए सरकारों को अपना कर्तव्य याद रखने के लिए यह दिवस घोषित किया था। इसे विन्डहोक ॅप्छक्भ्व्म्ज्ञ घोषणा पत्र के रूप में भी जाना जाता है।
-----
 संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने अन्तर्राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सरकारी दबावों के खिलाफ प्रेस के कामों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि जब सरकार लोगों को दबाने पर उतर आती है तो ऐसे समय में अखबार और मीडिया की स्वतंत्रता अहम भूमिका निभाती है।
----
 आई पी एल क्रिकेट में कल दिल्ली में कोच्चि टस्कर्स केरल ने डेल्ही डेयरडेविल्स को ७ विकेट से हरा दिया। उधर मुंबई में मुम्बई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को २३ रन से पराजित किया।
 आज हैदराबाद में कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला डेक्कन चार्जर्स से होगा।
      ----
आज के समाचार पत्रों की सुर्खियों

-------
 पाकिस्तान में अमरीकी कार्रवाई में ओसामा बिन लादेन की मौत आज के अखबारों में बाहर से भीतर तक छाई हुई है।
राष्ट्रीय सहारा की सुर्खी है- एक था लादेन। दैनिक भास्कर के अनुसार आतंक अब बिन लादेन। जनसत्ता की सुर्खी है - अलकायदा हुआ बिन लादेन।
 नई दुनिया ने इस जीत में भारत की खुफिया भागीदारी का दावा किया है।
 अखबारों ने ओसामा को समुद्र में दफनाये जाने की खबर के साथ ओसामा का इतिहास तो टटोला ही है, साथ ही इस घटना के निहितार्थ उजागर करने की भी कोशिश की है। राजस्थान पत्रिका लिखता है- अन्तर्राष्ट्रीय आतंकवाद का चेहरा खत्म, मोहरे बाकी। इकॉनॉमिक टाइम्स की सुर्खी है- लादेन खत्म , आतंक नही।
 अखबारों ने इस मामले में पाकिस्तान की भूमिका पर भी सवाल उठायें हैं। हिन्दुस्तान के अनुसार खुली पोल, पाकिस्तान का भी खेल खत्म। पत्र में एक विशेषज्ञ की टिप्पणी है- कि अमरीका ने  इतना बड़ा आपरेशन अपने बल-बूते किया, कुछ हजम नहीं होता। पत्र का यह भी कहना है कि इससे भारतीय उप महाद्वीप में स्थिति कम से कम अभी तो ज्यादा विस्फोटक हो गई है। भारत को इसकी वजह से ज्यादा चौकन्ना रहना होगा।
 दैनिक भास्कर की विशेष सम्पादकीय टिप्पणी के अनुसार बड़ा खतरा यह है कि अमरीका और अन्य पश्चिमी देशों को अलकायदा के खिलाफ आतंकवाद की असली लड़ाई से रूबरू होना पड़ेगा।
 ओसामा के अन्त से विदेशी शेयर बाजारों के झूमने और कच्चे तेल, सोना और चांदी में गिरावट की खबर भी अखबारों में है।
 सी बी एस ई की अखिल भारतीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा ११ मई को ३८ शहरों में दोबारा लिए जाने की खबर नवभारत टाइम्स ने दी है। परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने की जांच शुरू होने की खबर भी अखबारों ने दी है।
 हिन्दुस्तान ने रेल यात्रियों के अधिकारों की चर्चा करते हुए खबर दी है कि रेलवे बोर्ड १५ मई को निर्देश जारी करने जा रहा है कि यात्री टी टी ई से पहचान पत्र मांग सकेंगे।

THE HEADLINES:
  • World leaders welcome the killing of Al Qaeda Chief Osama bin Laden; India calls upon the international community and Pakistan to end the activities of all groups threatening civilised behaviour.
  • Fourth phase of Assembly elections in West Bengal begins amid tight security.
  • Government says, it will talk to the striking Air India pilots only if they end the stir and return to work.
  • Operations to trace the missing helicopter in Arunachal Pradesh confined to 66 square kilometre area where satellite pictures show metallic objects.
[]><><><[]
The killing of the dreaded terrorist and founder of Al Qaeda, Osama bin Laden has been welcomed the world over. India has described it as a milestone in the global war against terror. In a statement Prime Minister Dr. Manmohan Singh hoped that it will deal a decisive blow to the Al Qaeda and other terrorist groups. He said that the international community and Pakistan in particular, must work comprehensively to end the activities of all such groups who threaten civilized behaviour and kill innocent men, women and children. Home Minister P. Chidambaram said, the killing of Osama Bin Laden deep inside Pakistan, underlines India's concern that terrorists belonging to different organisations find sanctuary in Pakistan which vindicates India's stand. Chidambaram raised the subject of the 26/11 Mumbai terror attack plotters still being in Pakistan. He called upon the government of Pakistan to arrest the persons whose names have been handed over to the Interior Minister of Pakistan as well as provide voice samples of certain persons who are suspected to be among the handlers of the terrorists. Underlining India's concerns about Pakistan being a sanctuary for terrorists External Affairs Minister S.M. Krishna said that the operation to kill the world's most wanted terrorist in Pakistan's Abbotabad, brings to a close, an almost decade-long search for the head of the Al Qaeda.
This is a milestone in terms of free world's war on terror. Our region is infested with terrorism and our neighborhood has become the sanctuary and a safe haven for terrorists. Now we should all put our heads together and act together so that the terrorists are defeated once and for all.
World leaders have described the killing of Osama Ben Laden as a major event in the fight against terrorism. French President Nicolas Sarkozy has praised the United States for its tenacity in hunting down Osama Ben Laden. Australian Prime Minister Julia Gillard said the news of Osama bin Laden's death was welcome, but cautioned that Al-Qaeda has been hurt today, but it is not finished and the war against terrorism must continue. German Foreign Minister Guido Westerwelle said, Laden's death was good news for all men in the world who think freely and are peaceful. Italian Foreign Minister, Franco Frattini called it a victory of good over evil, of justice over cruelty. Britain and Russia have also welcomed the event. Bangladesh, Saudi Arabia and many other countries have also hailed the killing of Osama Ben Laden.
The UN Security Council has called the death of Osama as a critical development in the fight against terrorism. In a rare statement on any unilateral Military operation by a member country it urged all nations to intensify efforts to bring all sponsors of terrorism to justice. US Secretary of State Hillary Clinton said that Washington's fight against terror will continue despite the death of Osama bin Laden.
Continued cooperation will be just as important in the days ahead, because even as we mark this milestone, we should not forget that the battle to stop AI Qaeda and its syndicate of terror will not end with the death of bin Laden.
<><><>
The polling is underway for the fourth phase of Assembly elections in West Bengal. Voting is taking place in 63 constituencies spread over East Midnapore, Hooghly, Howrah and parts of Burdwan districts in this phase. The polling, which started at 7 am, will end at 5 in the evening. 366 candidates including seven Ministers are in the fray for this phase. Elaborate security arrangements have been made to ensure free and fair polls. One Special Observer, 42 General and four Police Observers will constantly monitor the poll process. More from our correspondent:
Besides state police around 500 companies of central paramilitary forces have been deployed in four districts to ensure peaceful voting. Central forces are manning all the polling booths. Out of total polling booths 4444 are critical. Digital and video cameras and web casting mechanism kept ready to monitory the voting process in vulnerable ares. Special vigils have also been maintained at several booths. The political fate of seven minister will be decided in 4th phase of election. The Significant phase not only will decide which party will form the government , but will also determine if the CPIM led left front retain its strong hold or opposition Trinamool Congress and Congress combined make another change. With Shambhu Nath Chaoudharay, Arajit Chokarbory air news Kolkata.
<><><>
In Bihar, polling is underway for the fifth phase of Panchayat elections at 842 Gram Panchayats spread over 51 blocks. The polling, which began at 7 am, will continue till 5 in the evening. In Naxal affected area, polling will end at 3 pm.
<><><>
Civil Aviation Minister Vayalar Ravi has said that the government will talk to the striking Air India pilots only if they end their agitation and report to work. The minister also said that the government will wait and abide by the court's order in the Contempt of Court proceeding initiated on the plea of the Air India management. The Delhi High Court yesterday started hearing contempt proceedings against the office bearers of Indian Commercial Pilots' Association, ICPA for continuing their agitation and ignoring a stay order on the strike. The Court again directed the pilots to end their strike immediately and also asked the management to consider their demands. The court will again take up the matter for hearing today. Air India yesterday cancelled about 165 flights. The pilots union again ignored the Delhi High Court's directive to call off the strike. The counsel for the pilots informed the court that they will immediately call off the strike if the management takes up two of their demands - restoring recognition of ICPA and re-instating the sacked pilots. Directorate General of Civil Aviation has directed the private airlines not to take advantage of the strike by hiking air fares. This was disclosed by Civil Aviation Minister Vyalar Ravi in New Delhi yesterday.
So far they are on strike, we will not talk to them. Director General called a meeting of all the private airlines. In the meeting we impressed upon them not to do this. This time which everybody should cooperate with us and the government will not agree upon any kind of exploitation of the situation.
<><><>
Search operations to locate the missing chopper with Arunachal Pradesh Chief Minister Dorjee Khandu on board will now be confined to a 66-sq km area in West Kameng district where ISRO satellite images have shown metallic objects on the ground. Defence sources said in New Delhi that several ground teams of searchers are trying to reach the probable locations near Naga Jiji, that are heavily forested and at a high altitude. Meanwhile, Border Road Organisation employees, based in Banga Ganga camp, have also claimed that they heard the sound of a big explosion from the nearby forest on Saturday morning, almost the same time when the chopper went missing. Our correspondent has filed this report:
Inclement weather and unfriendly terrain are the biggest hindrances to the search now. Official sources said the search in progresses was slow as they could cover just around one km in one hour . Official Paramilitary forces and local villagers have not yet given up hope even as hope rises over the Chief Minister Dorji Khandu and four other persons on Border on the chopper so far . This is Soni kumar ,Air News ,Itanagar.
<><><>
The government and the civil society activists, who are members of the Drafting Committee of the Lokpal Bill, have pledged to expedite the process to finalise the Bill by the 30th of next month. Human Resources Development Minister Kapil Sibal, who is a member of the Drafting Committee, told reporters after the meeting that the civil society members on the Committee presented a document with respect to the objects of the Bill which enunciated the general principles underlining the Bill. He said, there was no difference of opinion during the meeting and talks were very good. Mr. Sibal explained that the civil society members and the government will think about the proposals given by the two sides and discuss them again in the next meeting on Saturday.
<><><>
Today is the World Press Freedom Day. The theme of this year's event is 21st Century Media: New Frontiers, New Barriers. Our correspondent reports the South Asia Press Freedom report will be launched on this occasion.
This year the World Press Freedom Day focusses on the potential of the Internet and other digital platforms in contributing to freedom of expression, democratic governance, and sustainable development. Internet-based applications, particularly the emergence of social networks, user-generated content, and micro- blogging have enabled nearly every Internet user to be a potential broadcaster with the ability to rapidly create, modify, and share digital content and knowledge with millions of other users both locally and globally. The importance of press in India can be judged from the growing number of newspapers, news channels, periodicals, journals and regional press. Being the fourth pillar of democracy, an effective press is needed for smooth functioning of a democracy. Sumita Yadav, AIR News, Delhi.
<><><>
In an Indian Premier League match, Kochi Tuskers thrashed Delhi Daredevils by seven wickets at the Feroz Shah Kotla ground in Delhi last night. Batting first Delhi Daredevils' managed to score a modest target of 140 for six which Tuskers achieved in just 15 overs. P. Parameswaran of Kochi Tuskers was declared man of the match. In another match, Mumbai Indians defeated Kings Eleven Punjab by 23 runs and regained the top spot in the IPL table. The Match was played in Mumbai. In today's encounter, Kolkata Knight Riders take on Deccan Chargers in Hydrabad.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
All newspapers today have prominently covered the story of US forces killing Osama Bin Laden in Pakistan . "US kills Osama, Blows Pak Cover", headlines The Times of India. A Hinsutan Times caption reads, "US kills Osama in Pakistan". The daily adds that the Qaeda chief was hunted down and shot in the head by US Navy Seals in Abbottabad military town. Under the headline, "US forces kill Osama Bin Laden inside Pakistan", The Tribune reports that the 9/11 mastermind and world's most wanted was shot dead inside a mansion and buried at sea. Mail Today reports, "Osama killed, Pak wounded" and adds that Islamabad's web of deceit on Osama exposed as US Navy Seals kill world's most wanted terrorist in Pak safe house. "Finally, Obama gets Osama", says a headline in The Pioneer while The Asian Age headlines it under "US kills Bin Laden in Pakistan, putting in brackets, "You Knew It".
48 hours after a Pawan Hans helicopter carrying the Arunachal Pradesh Chief Minister went missing, the story continues to be widely covered by most major dailies. "Search narrows to 66-km area in West Kameng" reports The Indian Express. Hindustan Times under the headline "Satellite images throw up clues to Khandu's chopper" reports that the search operation to locate the helicopter carrying Dorjee Khandu will now be confined to a 66-square km area in West Kameng where an ISRO satellite has picked up images of a possible wreckage.
Under the headline, POSCO gets a move on, finally" Hindustan Times reports that ending the 6-year long wait, the Environment Ministry on Monday granted approval to the Odisha government for diversion of 1,253 hectares of forest land to set up the 54,000 crore rupee POSCO steel project, the country's biggest FDI venture.
And finally, under the caption, "Paper leak: Can take test on May 11", The Times of India reports the All India Engineering Entrance Examination, AIEEE aspirants who could not appear in the entrance test conducted last Sunday because of the question paper leak will now have to sit for the exam scheduled for May 11.

समाचार News (3) 02.05.2011

मुख्य समाचार : -
  • दुनिया का सबसे वांछित आतंकवादी ओसामा बिन लादेन मारा गया। विश्व नेताओं ने इसे आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में एक बड़ी उपलब्धि बताया।
  • पाकिस्तान के, आतंकवादियों की शरणस्थली बनने पर चिंता व्यक्त करते हुए भारत ने मुंबई आतंकी हमले के षड्यंत्रकारियों को धर-पकड़ने को कहा।
  • लोकपाल विधेयक की मसौदा समिति ने 30 जून तक अपना काम समाप्त करने का संकल्प किया।
  • सरकार ने एयरइंडिया के हड़ताली पायलटों से बातचीत की संभावना से इंकार किया। दिल्ली उच्च न्यायालय ने एयरइंडिया के पायलटों को हड़ताल तुरंत समाप्त करने को कहा।
  • सरकार ने राशन की दुकानों से गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों के लिए और पचास लाख टन गेहूं-चावल दिया।


आतंकवादी संगठन अलकायदा का मुखिया ओसामा बिन लादिन पाकिस्तान में मारा गया है। ओसामा के मारे जाने की घोषणा अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज सवेरे की।
आज मेरे निर्देश पर अमरीका ने पाकिस्तान के एबौटाबाद में उस कम्पाउंड में एक अभियान चलाया। अमरीकियों की एक छोटी सी टीम ने अदम्य साहस और क्षमता के साथ अभियान को अंजाम दिया। कोई अमरीकी घायल नहीं हुआ। उन्होंने यह भी ध्यान रखा कि कोई नागरिक भी हताहत न हो। गोलीबारी के बाद उन्होंने ओसामा बिन लादेन को मार दिया और उसके शव को कब्जे में ले लिया।
श्री ओबामा ने पाकिस्तान से फिर कहा कि वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सहयोग दे। अमरीकी अधिकारियों ने ओसामा का का शव बरामद कर लिया। भारतीय समय के अनुसार रात लगभग एक बजे शुरू हुई इस कार्रवाई का ब्यौरा हमारे समाचार डेस्क से।

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से लगभग 90 किलोमीटर उत्तर में एबटाबाद में पाकिस्तान मिलिटरी अकादमी से थोड़ी ही दूर एक मकान पर अमरीकी स्पेशल फोर्स के सैनिकों की कार्रवाई में ओसामा के साथ तीन पुरूष और एक महिला भी मारी गई। चालीस मिनट की इस कार्रवाई में दो अमरीकी लडाकू हैलिकॉप्टर भी शामिल हुए। मशीनी खराबी के कारण एक हैलिकॉप्टर नष्ट हो गया, लेकिन कोई अमरीकी सैनिक हताहत नहीं हुआ। इस पूरी कार्रवाई के बारे में पाकिस्तान सहित किसी देश को कोई जानकारी नहीं दी गई। एक अमरीकी अधिकारी ने कहा है कि इस तरह की कार्रवाई की सूचना गिने-चुने लोगों के पास ही रहती है। इस अधिकारी का यह भी कहना था कि इस बात की छानबीन की जाएगी कि ओसामा पाकिस्तान के एबटाबाद शहर में एक ऐसे मोहल्ले में कैसे रह रहा था, जहां सेना के बड़े-बड़े सेवानिवृत्त अधिकारी रहते हैं। समाचार डेस्क से मैं चंद्रिका जोशी।
ओसामा बिन लादेन सऊदी अरब के एक रईस का बेटा था। अपना व्यापारिक साम्राज्य छोड़कर वह आतंकवाद के रास्ते पर क्यों और कब चल पड़ा, इसके बारे में कई पुष्ट-अपुष्ट कहानियां कही जाती हैं। एक बिल्डर बाप के बेटे ओसामा का एक आतंकवादी गिरोह के सरगना तक का सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं।


ओसामा का जन्म 10 मार्च 1957 में सऊदी अरब में हुआ था। 1998 में उसने अलकायदा की बुनियाद रखी। 11 सितंबर 2001 को न्यूयॉर्क में वर्ल्ड ट्रेड टावरों में आतंकवादी हमला उसकी सबसे बड़ी हरकत थी। 1998 में केन्या में अमरीकी दूतावास और 2000 में यमन के अदन बंदरगाह पर अमरीकी नौसैनिक पोत यू.एस.एस.-कोल पर हमले के पीछे भी ओसामा का ही हाथ बताया जाता है। सऊदी अरब से निकाला गया ओसामा तालिबान शासन के दौरान अफगानिस्तान में रहा। अफगानिस्तान में गठबंधन सेनाओं की कार्रवाई पर ओसामा तोरा-बोरा की पहाड़ियों से भागने के बाद इधर-उधर छिपता फिर रहा था। हिंदी समाचार कक्ष से मैं हरि संधु।

भारत ने ओसामा बिन लादिन के मारे जाने को एक बड़ी घटना बताया है। ओसामा के पाकिस्तान में मिलने से भारत की यह चिंता एक बार फिर उजागर हुई है कि विभिन्न आतंकवादी गुटों को पाकिस्तान में शरण दी जाती है। प्रधानमंत्री, विदेशमंत्री और गृहमंत्री ने आज अपने-अपने बयानों में इसी तथ्य की तरफ संकेत किया।
प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने ओसामा बिन लादेन के मारे जाने को आतंकवाद के खात्मे की दिशा में एक बड़ा कदम बताया है। उन्होंने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय विशेषकर पाकिस्तान को ऐसे गुटों से निपटने के लिए सभी प्रयास करने चाहिए। विदेशमंत्री एस.एम. कृष्णा ने इसी धारणा का अनुमोदन करते हुए कहा कि आतंकवाद पर काबू पाने के विश्व के संयुक्त प्रयासों में कमी नहीं होनी चाहिए। उनका इशारा पाकिस्तान में लश्करे-तैयबा जैसे आतंकवादी गुटों की मौजूदगी की ओर था। इसी आतंकवादी गुट ने 2008 में मुंबई हमलों को अंजाम दिया था। विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता विष्णु प्रकाश ने कहा भारत के पड़ौस में आतंकवादियों के लिए सुरक्षित शरण स्थलों को खत्म किया जाना चाहिए।
आतंकवादी ताकतों के खिलाफ यह विश्व की बड़ी उपलब्धि है। पिछले कई वर्षों में आतंकवाद के कारण महिलाओं और बच्चों सहित हजारों निर्दोष लोगों की जानें गई है। आतंकवाद पर काबू पाने के विश्व के संयुक्त प्रयासों में कमी नहीं होनी चाहिए और भारत के पड़ोस में आतंकवादियों के लिए सुरक्षित शरण स्थलों को खत्म किया जाना चाहिए।
गृह मंत्री पी चिदम्बरम ने कहा मुंबई हमलों के षडयंत्रकर्ताओं और हमलावरों को निर्देश देने वालों को भी पाकिस्तान में पनाह मिली हुई है। उन्होंने पाकिस्तान सरकार से कहा कि वह इन हमलों के आतंकवादियों को निर्देश देने वाले उन संदिग्धों को गिरतार करे जिनके नाम और आवाज के नमूने पाकिस्तान के गृहमंत्री को सौंपे गये हैं। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष नितिन गडकरी ने जयपुर में कहा कि पाकिस्तान में ओसामा के मारे जाने से यह साबित हो गया है कि आतंकवादियों को पाकिस्तान से समर्थन मिल रहा है।

कांग्रेस ने भी पाकिस्तान को आतंकवादियों के लिए सुरक्षित शरण स्थल बताया है और अंतराष्ट्रीय समुदाय से आग्रह किया है कि वे एकजुट होकर आतंकवाद से निपटें। पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि दुनियाभर में आतंकवाद की समस्या से निपटने के लिए अलग-अलग मानदंड नहीं हो सकते। समाचार कक्ष से मैं राजेंद्र चुघ।
ओसामा के मारे जाने का दुनिया के अनेक नेताओं ने स्वागत किया है। अफगानिस्तान से लेकर केन्या तक विश्व समुदाय ने आतंकवाद के इस सरगना के अंत पर राहत की सांस लेते हुए बयान दिए हैं।
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज+ई ने कहा है कि पाकिस्तान में ओसामा के मारे जाने से यह साबित हो गया है कि आतंकवाद से संघर्ष का केंद्र अफगानिस्तान में नहीं है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने इस खबर का स्वागत किया है।
मैं अमरीकी सेना को बधाई देना चाहूंगा जिन्होंने बहादुरी का ये काम किया हैं। हमें उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहिए जिन्होंने बिना किसी पहचान के दिन-रात मेहनत की ताकि हम आतंक के खतरे से सुरक्षित रह सके। बेशक कोई भी चीज उन परिवारों के लोगो को वापस नहीं ला सकती जो आतंक का शिकार हुए ,लेकिन कम से कम उन्हें यें तसल्ली होगी कि इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति अब जिंदा नहीें हैं।

फ्रांस के राष्ट्रपति निकोला सरकोज+ी ने ओसामा की मौत को आतंकवाद के साथ संघर्ष में एक महत्वपूर्ण पड़ाव बताया है।
अमरीका की विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी।
केन्या के प्रधानमंत्री रायला ओडिंगा ने भी इसे अपने देश के लिए एक अच्छी खबर बताया है क्योंकि लगभग एक दशक पहले अलकायदा ने केन्या को निशाना बनाया था।

बंगलादेश के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि उनकी सरकार हर तरफ के आतंकवाद के सख्त खिलाफ है।
ऑस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री जुलिया गेलार्ड ने कहा है कि इससे अलकायदा को झटा तो लगा है, लेकिन वह खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रहनी चाहिए। समाचार डेस्क से मैं चंद्रिका जोशी।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा है कि पाकिस्तान की राजधानी के नजदीक अमरीका द्वारा ओसामा बिन लादेन का मारा जाना एक बहुत बड़ी जीत है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान, किसी अन्य देश में आतंकवादी गतिविधियों के लिए अपनी जमीन के इस्तेमाल की अनुमति नहीं देगा। यह पूछे जाने पर कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में पाकिस्तान कहां तक सहयोग देगा श्री गिलानी कहा कि उन्हें इसकी विस्तृत जानकारी नहीं है।
ओसामा की मौत के बाद विभिन्न देशों ने सुरक्षा उपाय कड़े कर दिए हैं। अमरीका ने अपने नागरिकों को खासकर पाकिस्तान की यात्रा न करने की सलाह जारी की है। विदेश यात्रा पर गए और विदेशों में रह रहे अमरीकी नागरिकों को सतर्क किया गया है कि ओसामा पर इस कार्रवाई के बाद अमरीकियों के खिलाफ हिंसा बढ़ सकती है।
इधर, नई दिल्ली में अमरीकी दूतावास और आस-पास के इलाकों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।


लोकपाल विधेयक का मसौदा तैयार करने वाली संयुक्त समिति में शामिल सरकार और प्रबुद्ध समाज के प्रतिनिधियों ने तीस जून तक इसे अंतिम रूप देने का संकल्प किया है। समिति के सदस्य और मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने आज की बैठक के बाद बताया कि प्रबुद्ध समाज के सदस्यों ने उन उद्देश्यों और आम सिद्धान्तों के बारे में एक दस्तावेज प्रस्तुत किया, जिस पर यह कानून आधारित होगा। उन्होंने कहा कि बातचीत बहुत अच्छी रही हैं।
मीटिंग बहुत अच्छी रही, कोई मतभेद नहीं था, क्योंकि हमारा लक्ष्य केवल एक है कि अच्छा, एक मजबूत कानून, भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए इंटरड्यूज किया जाए पार्लियामेंट सेसन में यह हमारा लक्ष्य है और इसको हम जरूर पाकर रहेंगे।
श्री कपिल सिब्बल ने कहा कि दोनों पक्ष एक-दूसरे के प्रस्तावों पर गौर करेंगे। शनिवार को होने वाली बैठक में इन पर फिर से बातचीत होगी। सामाजिक कार्यकर्त्ता अरविन्द केजरीवाल ने आगे होने वाली बैठकों के बारे में जानकारी दी।

आज यह डिसाइड हुआ कि मई के महीने में तीन डेट फिक्स हुई है। एक तो 7 तारीख को 23 तारीख को और 30 तारीख को मीटिंग होगी। अगर जरूरत पड़ी तो जून के महीने में ज्यादा मीटिंग होगी। ताकि इस काम को फाइनिलाइज जून के महीने में किया जा सके। आज कानून के उपर चर्चा शुरू हुई है। और हमें यह उम्मीद है कि यह स्पीड पकडेगा। डाटिंग करने के बाद।


सरकार ने एयर इंडिया के हड़ताली पॉयलटों के साथ किसी समझौते से इंकार किया है। नई दिल्ली में आज शाम संवाददाताओं से नागरिक विमानन मंत्री वयालार रवि ने कहा कि पॉयलट जब तक हड़ताल पर हैं, उनके साथ कोई बातचीत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सरकार, न्यायालय की अवमानना पर अदालत के फैसले का इंतजार और उसका पालन करेगी।


एयर इंडिया के पायलटों की हड़ताल आज छठे दिन भी जारी रहने के कारण इसकी घरेलू उड़ाने प्रभावित हैं। हडताल के कारण 90 प्रतिशत से अधिक उड़ाने रद्द करनी पड़ी हैं। एयरलाइन्स ने टिकटों की बुकिंग भी बद कर दी है। इससे पहले दिल्ली उच्च न्यायालय ने पायलटों को हड़ताल तुरंत खत्म करने का निर्देश दिया था। न्यायालय ने प्रबंधन और पायलटों की दलीलें सुनी और मामला कल तक स्थगित कर दिया।
इस बीच, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने प्राइवेट एयरलाइन कंपनियों से कहा है कि वे चाहें तो उन मार्गो पर अपनी उड़ानें संचालित कर सकते हैं, जिन पर हड़ताल के कारण एयर इंडिया की उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।

सरकार ने फैसला किया है कि गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को राशन की दुकानों के जरिये और पचास लाख टन गेहूं तथा चावल उपलब्ध कराया जाएगा। इससे इन परिवारों को अनाज की बढ़ती कीमतों से कुछ राहत मिल सकेगी।
गेहूं और चावल का आवंटन बढ़ाने का फैसला, आज नई दिल्ली में वित्तमंत्री की अध्यक्षता में अधिकार प्राप्त मंत्रियों के दल ने किया।

अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री दोरजी खांडू के लापता हैलीकॉप्टर के तलाशी अभियान के दौरान पश्चिमी कमेंग जिले में 66 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फंसे होने का संकेत है। इसरो द्वारा जारी उपग्रह चित्रों में धातु की एक वस्तु धरती पर दिखाई दी है। यह स्थान ऊंचाई पर काफी घने जंगल के बीच है।

हमारे संवाददाता ने ईटानगर से जानकारी दी है कि खराब मौसम की वजह से तलाशी अभियान में परेशानी आ रही है।
आज शाम मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री वी. नारायण स्वामी ने बताया कि खोज अभियान दल कल सुबह तक ही रिपोर्ट दे सकेगा। उन्होंने कहा लापता हेलीकाप्टर के खोज कार्य में केंद्र और भूटान सरकार राज्य सरकार को हरसंभव मदद दे रहे हैं। राज्य के लोक निर्माण मंत्री नायुक तुग्गी ने कहा दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र और खराब मौसम की वजह से खोज कार्यों में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मुरारी गुप्ता आकाशवाणी समाचार ईटानगर।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पूर्वी मेदनीपुर, हुगली, हावड़ा और बर्धमान जिले के कुछ हिस्सों की 63 सीटों के लिए कल वोट डाले जायेंगे।
चौथे चरण के मतदान की सभी तैयारियां पूरी हो गई है। सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था के अलावा चुनाव आयोग वोटरों को धमकाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए मतदाताओं से बेखोैफ होकर वोटिंग की अपील की है। 63 विधानसभाओं में सिंगुर और नंदिग्राम भी शामिल है जिसने प्रदेश की राजनीति में एक नया भूचाल खड़ा कर दिया। बहरहाल कल के मतदान में उद्योग मंत्री निरूपम सेन और कृषि मंत्री नरेन्द्र देव समेत सात काबिना मंत्रियों के भाग्य का फैसला होना है। वहीं तृणमृल कांग्रेस की और से तीन भूतपूर्व आईपीएस अधिकारी रक्षपाल सिंह एच. ए. शफीक और सुल्तान सिंह के अलावा प्रसिद्व गायक अनुप घोसाल भी चुनावी मैदान में हैं। आकाशवाणी समाचार के लिए कोलकाता से अरजीत चक्रवती के साथ मैं शंभूनाथ चौधरी।
आई. पी. एल. ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट प्रतियोगिता में इस समय दिल्ली में कोच्चि टस्कर्स केरला के साथ खेलते हुए डेल्ही डेयर डेविल्स ने ताजा समाचार मिलने तक 12वें ओवर में 3 विकेट पर 69. रन बना लिए थे।
आज के पहले मैच में मुंबई इंडियन्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 23 रन से हरा दिया।

THE HEADLINES
  • World's most wanted terrorist Al Qaeda leader Osama Bin Laden killed in a US operation in Pakistan; Global leaders describe it as a major development in the war on terror.
  • India expresses concern about Pakistan being a sanctuary for terrorists; Calls for arrest of those responsible for 26/11 Mumbai terror attacks.
  • Drafting Committee of Lokpal Bill pledges to expedite finalisation of the Bill by the 30th of next month.
  • Government rules out any negotiation with the striking Air India Pilots; Delhi High Court directs the pilots to end their strike immediately.
  • Centre to allocate five million tonnes of additional wheat and rice for public distribution to BPL families.



The World's most dreaded terrorist Osama bin Laden was shot dead today in a pre-dawn helicopter-borne secret US operation in a house just yards away from Pakistan's Military Academy in Abbottabad. US helicopters carrying special forces personnel swooped down on a million dollar compound near an upscale town, 120 kms north of Pakistani capital Islamabad, and shot dead the 54-year-old al-Qaeda chief in a swift operation which lasted only 40 minutes. The operation climaxed an almost 10-year long massive worldwide manhunt for Osama, who the US believes is the mastermind of the 2001 9/11 attacks. The world's most wanted terrorist was found living in a fortress-like two-storey house in Abbottabad,far away from remote mountain caves where most intelligence estimates put him in recent years. The news of the killing  of the world's most prominent terror mastermind was broken to the world by US President Barack Obama, who made the announcement live from the White House.
   
At my direction, the United States launched a targeted operation against that compound in Abbott bad, Pakistan. A small team of Americans carried out the operation with extraordinary courage and capability. No Americans were harmed. They took care to avoid civilian casualties. After a firefight, they killed Osama Bin Laden and took custody of his body.   
       
Besides the al-Qaeda chief, who carried a bounty of 25 million US Dollars, two couriers, one of whom was his son and the other a woman, reportedly used as a human shield, were killed in the operation, US officials said, it was through these couriers that bin Laden had been traced. Later in a press conference, Secretary of State Hillary Clinton said, United States will continue to take the fight to the Taliban.
 
Continued cooperation will be just as important in the days ahead, because even as we mark this milestone, we should not forget that the battle to stop AI Qaida and its syndicate of terror will not end with the death of bin Laden. Indeed, we must take this opportunity to renew our resolve and redouble our efforts.
   
 Hours after they had shot Osama down, US officials said, he was buried at sea, apparently over fears that his land burial may become a site to attract his followers. The officials, however, did not specify the place or the sea where the al-Qaeda chief's burial was carried out. The US did not notify its ally Pakistan about the operation, citing maintaining complete secrecy as the reason. Born in 1957, Laden was the son of Saudi Arabia's wealthiest construction magnate.  He created and funded the al Qaeda terror network. He was accused of being behind a number of atrocities, including the attacks on New Yorks  World Trade Centre and Washington on 11 September 2001. Osama was suspected of playing large roles in the 1998 bombings of two US Embassies in Africa and the attack on the USS Cole in the Yemeni port of Aden in October 2000. The Saudi exile had been on the run since the US-led invasion of Afghanistan, overthrew the ruling Taliban regime, which harboured bin Laden.  


India today described the killing of dreaded terrorist and Al Qaida founder Osama bin Laden as a milestone in the global war against terror. Prime Minister Dr Manmohan Singh described it as a significant step forward. In a statement, Dr Singh  hoped that it will deal a decisive blow to the Al Qaeda and other terrorist groups. He also said that the international community and Pakistan in particular, must work comprehensively to end the activities of all such groups who threaten civilized behaviour and kill innocent men, women and children. The External Affairs Minister S.M. Krishna and Home Minister P. Chidambaram, in their separate statements, underlined New Delhi's concern about Pakistan being a sanctuary for terrorists. Mr. Krishna said, the operation to kill the world's most wanted terrorist in Pakistan's Abbotabad, brings to a close, an almost decade-long search for the head of the Al Qaeda.

 In a similar statement, Home Minister Chidambaram said, the killing of Osama Bin Laden deep inside Pakistan, underlines India's concern that terrorists belonging to different organisations find sanctuary in Pakistan which vindicates India's stand. In that context, Chidambaram raised the subject of the 26/11 Mumbai terror attack plotters still being in Pakistan. Mr. Chidambaram called upon the government of Pakistan to arrest the persons whose names have been handed over to the Interior Minister of Pakistan as well as provide voice samples of certain persons who are suspected to be among the handlers of the terrorists. The BJP demanded that Pakistan hand over to India the terrorists responsible for the 26/11 attacks. BJP has also alleged that Pakistan is promoting terrorism in the world.  BJP President, Nitin Gadkari said that after Osama Bin Laden's death in Pakistan, it is proved that terrorists are getting support from Pakistan. Gadkari was addressing a party workers meeting at Jaipur. The Congress today described Pakistan as a safe sanctuary for terrorism and urged the international community to have a cohesive approach in dealing with the menace of terrorism. Meanwhile, security has been stepped up around the US Embassy and the diplomatic enclave in New Delhi. The United States has issued a worldwide travel alert for its citizens, especially those living in Pakistan.


The French President, Nicolas Sarkozy has praised the United States for its tenacity in hunting down Osama bin Laden, calling it  a major event in the world's struggle against terrorism.  Britain and Russia also welcomed the news. Pakistan  Prime Minister Yousuf Raza Gilani has said in an interview  that the US killing of Osama bin Laden, not far from the Pakistani capital, is a great victory. He said, Pakistan will not allow its soil to be used against any other country for terrorism. Asked about the extent to which Pakistan cooperated in the operation, Mr. Gilani  said, he did not know the details. Bangladesh described the American operation as a major development in the global war on terror. Saudi Arabia has said that elimination of the Al-Qaeda leader is a step towards supporting international efforts to combat terrorism and dismantle its cells. The Country’s official news agency, quoting official source said that the elimination of the deviant thought that stands behind him, will help the international fight against terrorism. The statement added that people of the Saudi Kingdom were among those targeted most by this terrorist . Meanwhile, Iraq's army and police is on high alert for possible revenge attacks in the country. Israeli Prime minister Benjamin Netanyahu has said that Israel joins the American people on this historic day of the elimination of Osama Bin Laden. Australian Prime Minister Julia Gillard said the news of Osama bin Laden's death  was welcome, but cautioned that Al-Qaeda has been hurt today, but it is not finished and war against terrorism must continue.  German Foreign Minister Guido Westerwelle said, Laden's death was good news for all men in the world who think freely and are peaceful.  Italian Foreign Minister, Franco Frattini called it a victory of good over evil, of justice over cruelty.

The government and the civil society activists, who are members of the Drafting Committee of the Lokpal Bill, today pledged to expedite the process to finalise the Bill by the 30th of next month. Human Resources Development Minister Kapil Sibal, who is the member of the Drafting Committee, told reporters after the meeting that the civil society members on the Committee presented a document with respect to the objects of the Bill which enunciated the general principles underlining  the Bill. He said, there was no difference of opinion during the meeting and talks were very good. Mr. Sibal explained that civil society members and the government will think about the proposals given by the two sides and discuss them again in the next meeting on Saturday. Civil society members in the Committee, Arvind Kejriwal and Prashant Bhushan spoke on similar lines. In a related development, Delhi High Court today dismissed a plea seeking removal of social activist Anna Hazare from the Lokpal Bill Committee.

 The government has ruled out any negotiation with the striking Air India Pilots. Talking to newsmen in New Delhi this evening, the Civil Aviation Minister Vayalar Ravi said that no talks will be held with the pilots till they are on strike. He said, the government will wait and abide by the Delhi High court's order in the Contempt of Court proceeding initiated on the plea of the Air India management. Delhi High Court has directed the pilots to end their strike immediately. The strike entered the sixth day today. The Court also asked the management to consider the demands of the striking pilots. The Court heard both the pilots and the management and adjourned the matter till tomorrow. The domestic operations of Air India have been severely hit due to the strike leading to cancellation of over 90 percent flights. The Directorate General of Civil Aviation has asked private airlines to come up with the routes they want to operate where Air India has cancelled its flights.


The government has decided to allocate five million tonnes of additional wheat and rice for distribution through ration shops to families living below poverty line .This additional sanction  is expected to give them some relief from high food inflation which was 8.76 per cent for the week-ended April 16.The decision was taken by an empowered group of ministers (EGoM) headed by Finance Minister  Pranab Mukherjee in New Delhi this evening. Our correspondent reports,the additional allocation for the 65.20 million BPL families is over and above 35 kg per family per month, sold at the ration shops at highly subsidised rates.


The search operations to locate the missing  chopper with Arunachal Pradesh Chief Minister Dorjee Khandu on board will now be confined to a 66-sq km area in West Kameng district where ISRO satellite images have shown metallic objects on the ground. Defence sources said in New Delhi today, several ground teams of searchers  are trying to reach the probable locations near Naga Jiji, which are heavily forested and in the  high altitude. Meanwhile, Border Road Organisation employees, based in Banga Ganga camp, have also claimed that they heard the sound of a big explosion from the nearby forest on Saturday morning,almost the same time when the chopper went missing.

The stage is set for the 4th phase of Assembly Elections in West Bengal.  The voting will take place in 63 seats covering East Midnapore, Hooghly, Howrah and parts of Burdwan districts tomorrow.


Environment Minister Jairam Ramesh today granted final approval to Odisha Government for diversion of 1,253 hectares of forest land for Posco's steel project. The South Korean steel major will however not be allowed to export raw material from the proposed project.