Loading

23 April 2011

समाचार News (2) 23.04.2011

मुख्य समाचार :

    पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर तक ५० प्रतिशत से अधिक वोट पड़े। मतदान शांतिपूर्वक जारी।
    कांग्रेस नेता और प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा - अगर पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस गठबंधन सत्ता में आता है तो पंचायती राज संस्थाएं मजबूत होंगी।
    झारखंड में अतिक्रमण विरोधी अभियान के खिलाफ बंद से ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित।
    श्री सत्य सांईबाबा की हालत बेहद नाजुक।
    संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने प्रदर्शनकारियों के मारे जाने पर सीरिया सरकार की निंदा की।

-------

 पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। पहले पांच घंटों में ५० प्रतिशत से अधिक वोट पड़ चुके थे। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इस चरण में तीन जिलों के ५० निर्वाचन क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले जा रहे हैं।



मतदान, कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है। नादिया में एक राजनीतिक दल के चुनाव एजेन्ट सहित दो लोगों को गिरफ्‌तार किया गया है। एक अन्य व्यक्ति को मुर्शीदाबाद जिले में भरतपुर में गिरफ्‌तार किया गया है। इन दोनों जिलों से एक-एक मतदान अधिकारी की वहां से हटाकर दूसरी जगह तैनाती की गई है। मुर्शीदाबाद कें तेरह, नदिया के चार और वीरभूम जिले के दो मतदान केन्द्रों पर मतदान के बहिष्कार की खबरें है। तकनीकी खराबी के कारण ६५ इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों को बदलना पड़ा है। कुल मिलाकर मतदान शान्तिपूर्वक चल रहा है। कोलकाता से अरिजीत चक्रवती के साथ अंजू सेठिया, आकाशवाणी समाचार।

-------

 प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने पश्चिम बंगाल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व वाली वाममोर्चा सरकार पर ठीक तरह से कामकाज न करने का आरोप लगाया है और कहा है कि उसके ३४ वर्ष के कार्यकाल में राज्य में बहुत कम विकास हुआ। आज सुबह बर्धवान जिले के कटवा में एक चुनाव रैली को सम्बोधित करते हुए डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि राज्य में केवल कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस गठबंधन ही स्थिरता ला सकता है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस-तृणमूल कांग्रेस गठबंधन सत्ता में आया तो पंचायती राज संस्थाएं मजबूत होंगी। अल्पसंख्यकों के लिए बेहतर भविष्य का वायदा करते हुए डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि कृषि क्षेत्र में नई टैक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा और राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उपाय किए जाएंगे। चुनाव रैली को सम्बोधित करते हुए वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने राज्य की वाममोर्चा सरकार पर सभी मोर्चों पर विफल रहने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस-तृणमूल कांग्रेस गठबंधन सत्ता में आया तो बिजली, ग्रामीण विकास और कानून और व्यवस्था में सुधार पर विशेष जोर दिया जाएगा।

-------

 केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने लोकपाल विधेयक मसौदा समिति के सदस्यों में किसी तरह के परिवर्तन से इंकार किया है। आज नई दिल्ली में एक समारोह के दौरान संवाददाताओं से बातचीत में श्री खुर्शीद ने कहा कि सरकार इस विधेयक के बारे में न्यायमूर्ति संतोष हेगड़े के विचार प्राप्त करने का इंतजार कर रही है। श्री खुर्शीद भी दस सदस्यों की इस समिति के सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि हमें लोगों के चरित्र पर बहस करने की बजाय, गुण-दोष के आधार पर इस विधेयक की जांच करनी चाहिए।

-------

 प्रवर्तन निदेशालय ने राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी से कहा है कि वे अपने बैंक खातों, निवेश, सम्पत्ति और विदेशी मुद्रा विनिमय का ब्यौरा दें। निदेशालय, भारतीय राष्ट्रमंडल खेलों की कई प्रतिस्पर्धाओं के सिलसिले में किये गये खर्च के बारे में जांच कर रहा है। हमारे संवाददाता ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि श्री कलमाड़ी से कहा गया है कि वे ये सारी जानकारी इस महीने के अंत तक उपलब्ध करायें।

-------

 झारखंड में अतिक्रमणं के खिलाफ राज्य सरकार के अभियान का विरोध  बढ़ रहा है। राज्य में सरकार के इस अभियान से करीब एक लाख लोग विस्थापित हो गये हैं। यह अभियान रांची उच्च न्यायालय की देखरेख में चल रहा है। अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान के विरोध में नक्सलियों के बंद के कारण राज्य के ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में जनजीवन प्रभावित है। खनिजों के लदान और लम्बी दूरी की बस सेवायें भी बाधित हैं। विस्थापित लोगों ने सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों, हैवी इंजीनियरिंग कारपोरेशन और राज्य सचिवालय के मुख्य क्षेत्रों को रोक रखा है।

 हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इस मामले की गम्भीरता को देखते हुए अर्जुन मुंडा सरकार ने कहा है कि प्रभावित लोगों को तुरन्त राहत कार्यों के लिए एक करोड़ रूपये जारी करने के अलावा वह २८ अप्रैल तक नई पुनर्वास नीति की भी घोषणा करेगी।



झारखंड में इन दिनों हाईकोर्ट के निर्देश पर जारी अधिक्रमण हटाओं अभियान से बड़े पैमाने पर प्रभावित लोगों में असंतोष व्याप्त है। इसी माहौल का राजीनितीकरण करने की कोशिश की जा रही है, जिसके तहत आज माओवादियों का बंद और कुछ विपक्षी पार्टियों का धरने एवं प्रदर्शन का दौर शामिल है। इन सबके बीच मूल मुद्दा यह है कि पिछले ३०-४० वर्षों से सरकारी जमीन तथा सरकारी कंपनियों को आवंटित जमीन एवं मकानों पर अतिक्रमण होने देने एवं बनाए रखने में किन-किन सरकारी अफसरों की भूमिका दही है, जिसका खामियाजा आज भुगतना पड़ रहा है। उम्मीद है कि राची हाईकोर्ट के निर्देश पर सीबीआई जांच से यह बात बाहर निकलकर आएगी। इसी बीच प्रभावित लोग राज्य सरकार द्वारा राहतकार्य एवं नई पुनर्वास नीति की आस लगाए बैठे है। राची से आकाशवाणी समाचार के लिए मैं राजेश सिन्हा।

-------

 नागरिक उड्डयन महानिदेशालय तवांग में हेलीकॉप्टर दुर्घटना के मद्देनजर हेलीपोर्ट्‌स विशेष रूप से दूरदराज के इलाकों में स्थित हेलीकॉप्टर अड्डों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेगा। नागरिक उड्डयन महानिदेशक, ई०के० भारत भूषण ने नई दिल्ली में एक समारोह के दौरान संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि दुर्घटनाग्रस्त हेलकॉप्टर का वॉयस डाटा रिकॉर्डर बरामद कर लिया गया है और उसे जांच के लिए मुम्बई भेजा जायेगा। इस दुर्घटना में १७ लोग मारे गये थे। उन्होंने अरूणाचल प्रदेश सरकार के इस दावे का खंडन किया है कि दुर्घटना के लिए पवन हंस हेलीकॉप्टर लिमिटेड जिम्मेदार है क्योंकि उसके हेलीकॉप्टर उड़ान योग्य नहीं हैं और उनका रख-रखाव नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि तवांग में दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर चौदह वर्ष पुराना था और उसे इस वर्ष के अंत तक  उड़ान भरने की योग्यता का प्रमाणपत्र प्राप्त था।

-------

 राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील की कल से शुरू हो रही मॉरिशस यात्रा के दौरान भारत और मॉरिशस विभिन्न आपसी, क्षेत्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत करेंगे। विदेश मंत्रालय में पश्चिम मामलों के सचिव विवेक काटजू ने नई दिल्ली में संवाददाताओं को बताया कि राष्ट्रपति की यह यात्रा दोनों देशों के बीच उच्च राजनीतिक स्तर पर विचार विमर्श की प्रक्रिया का हिस्सा है। हमारे सवांददाता ने बताया है कि राष्ट्रपति के साथ उच्च स्तरीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल भी जा रहा है। इनमें जहाजरानी मंत्री जी० के० वासन और तीन सांसद भी शामिल हैं।

-------

 केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनन्द शर्मा बंगलादेश की दो दिन की यात्रा पर आज ढाका पहुचे। वहां पहुंचने पर उन्होंने बंगलादेश के वाणिज्य मंत्री लेफ्टिनेंट कर्नल(सेवानिवृत्त) फारूक खान से विचार-विमर्श किया। उनकी यह यात्रा दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत के बाद हो रही है। वाणिज्य मंत्री ने कहा है कि दोनों देशों ने जून में सीमा पर  हाट बाजार लगाने का फैसला किया है। भारत, बंगलादेश से वस्त्रों का का कोटा बढ़ाने पर भी सहमत हो गया है। श्री आनन्द शर्मा के साथ अधिकारियों का १२ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल और २० सदस्यीय व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी गया है। श्री शर्मा कल बंगलादेश के प्रधानमंत्री से भी मिलेंगे।

-------

 श्री सत्य साईं बाबा की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। उनके महत्वपूर्ण अंगों पर इलाज का असर नहीं हो रहा है। सत्य साईं इंस्टीट्यूट ऑफ हायर मेडिकल सांइसेज के निदेशक डॉ० ए एन सफाया ने एक हेल्थ बुलेटिन में बताया कि साईं बाबा वेंटीलेटर की मदद से सांस ले रहे हैं और उन्हें लगातार डायलिसिस पर रखा जा रहा है।

 इस बीच, पुट्टापार्थी में कल से सत्य साई ट्रस्ट के सदस्यों की बैठकों का दौर जारी है। शहर में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। जिला प्रशासन ने शहर में श्रद्धालुओं की उमड़ती भीड़ को देखते हुए व्यापक प्रबंध किए हैं।

-------

 आंध्रप्रदेश में पिछले ३६ घंटे से विभिन्न भागों में बारिश हो रही है। अचानक आई बरसात से लगभग १५ जिले प्रभावित हुए हैं। हमारी संवाददाता ने बताया है कि तेज हवा और ओलों के साथ आई इस बेमौसम वर्षा के कारण रबी की फसल को नुकसान पहुंचा है।



पिछले कुछ दिनों में आंध्र प्रदेश में हुई बेमौसम बारिश और हेल - की वजह से तीन लोगों की मौत हुई है। प्रसिद्ध रबी फसल की कटाई के समय में यह बारिश की वजह से १३ जिले में फसल और १५ जिलों में बागवानी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। तुरंत यह नुकसान को सही अनुमान लगाने के लिए आज सुबह हैदराबाद में हुई एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी रिविन्यू अधिकारियों को आदेश दिए है। उधर तटीय आंध्र प्रदेश में आवंटित एक साइक्लोन सकुर्लेशन की वजह से आने वाले ३६ घंटे तक सावधान रहने के लिए भी उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए हैं। आकाशवाणी समाचार के लिए हैदराबाद से लक्ष्मी।

-------

 तमिलनाडू में मदुरई, थेनी और दिन्डीगुल जिलों के कई इलाकों में भारी वर्षा होने से तापमान में गिरावट आई हैं। रामेश्वरम्‌ और आस-पास के इलााकें में भी कल रात भारी वर्षा हुई।

-------

 केरल के मुख्यमंत्री वी.एस अच्युतानंदन ने राज्य के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा उठाए गए  मुद्दों पर विचार के लिए तत्काल केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक बुलाने का प्रधानमंत्री से आग्रह किया हैं। इस प्रतिनिधिमंडल ने एंडोसल्फान कीटनाशक के उत्पादन पर रोक लगाने की मांग की हैं।

 श्री अच्युतानंदन ने तिरूअनन्तपुरम में संवाददाता सम्मेलन में केन्द्र सरकार के इस फैसले को गलत बताया कि इस पर रोक लगाने से पहले और प्रयोग किये जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि जब इससे कई लोग मर रहे हैं तो  जांच में और समय नहीं गंवाना चाहिए।

-------

 पंजाब में जालंधर जिले के पजियन गांव के पास आज सवेरे डी एम यू रेलगाड़ी और एक कार की टक्कर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गयी और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि ये लोग इब्बान गांव के पास एक भोग रस्म में भाग लेने के लिए जा रहे थे।

-------

 सरकार केंन्द्रीय पुलिस बल और सीमा सुरक्षा बल जैसे केंन्द्रीय सशस्त्र बलों में जम्मू कश्मीर से और ज्यादा लोगों की भर्ती करेगी । एक सरकारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि जम्मू कश्मीर के स्थाई निवासियों के लिए योग्यता शतोर्ं में रियायतें देने का प्रस्ताव हैं। इन्होने कहा कि प्रस्तावित संशोधनों  से राज्य के सभी वर्गो के लोगो को लाभ होगा और यह राज्य योग्यता शर्तो पर रियायतों  के मामले में असम ,अरूणाचल प्रदेश ,हिमाचल प्रदेश ,मणिपुर, मेघालय ,मिजोरम ,नगालैंड , सिक्कीम और त्रिपुरा के बराबर हो जाएगा।

-------

 जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने उम्मीद जाहिर है कि राज्य में पर्यटन एक बार फिर जोर पकड़ेगा और फिर से विश्व के पर्यटकों की पसंद बनेगा। उन्होंने आम जनता और अधिकारियों से कहा कि उन्हें इसके लिए मिलकर जोरदार प्रयास करने होंगे। वे गुलमर्ग और पहलगाम विकास प्राधिकरणों की अलग-अलग बैठकों की अध्यक्षता कर रहे थे।

-------

  संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने सीरिया में बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों पर हमलों  की आलोचना  की हैं। सुरक्षा बलों ने कल वहां सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर रहें लोगों को तितर-बितर करने के लिए कम से कम ७२ लोगों को मार डाला था। आज भी कई लोग घायल हुए हैं । श्री बान की मून ने प्रदर्शनकरियो पर कारवाई तुरन्त रोकने को कहा हैं। उन्होंने कहा कि सीरिया के राष्ट्रपति बसर अल असद की सरकार को अन्तर्राट्रीय मानवाधिकारों ,अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, शांतिपूर्ण तरीके से एकत्र होने और प्रेस की आजादी का सम्मान करना चाहिए। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि बड़ी संख्या में लोगों की हत्या की स्वतंत्र, पारदर्र्शी और प्रभावी जांच की मांग भी दोहराई गई।



सीरिया की सरकार अपनी सबसे बड़ी चुनौती से जूझ रही है। सीरिया में कल के भीषण प्रदर्शन सरकार द्वारा ५० सालों से चल रहे आपातकाल को हटाने, विशेष सुरक्षा अदालतों को समाप्त करने और शांतिपूर्ण प्रदर्शन के अधिकारों को बहाल करने के एक बाद हुए हैं। इन प्रदर्शनों का केंद्र मुख्य रूप से दक्षिण में दारा के अलावा लतकिया, बनियाज, होंस जैसे शहर रहे हैं, लेकिन कल प्रदर्शनकारियों ने २० शहरों और कस्बों में सरकार विरोधी प्रदर्शनों में भाग लिया, जिनमें राजधानी दमिश्क भी शामिल है। अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि प्रदर्शनकारियों पर अंधाधुंध बल प्रयोग बंद होना चाहिए। सरकार विरोधी प्रदर्शनकारी प्रदेश में व्यापक राजनीतिक सुधारों की मांग कर रहे हैं, जिसमें सत्ताधारी बाथ पार्टी के राजनीतिक एकाधिकार को खत्म करने की मांग भी शामिल है। धीरेंद्र ओझा, आकाशवाणी समाचार।

 संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा कि देश में वर्षों से लागू आपात स्थिति हटाना ही काफी नहीं है, इसके साथ ही सुधारों को प्रभावी तरीके से लागू करना और समग्र वार्ता भी जरूरी है ताकि जनता की आकांक्षए पूरी की जा सके और शांति बहाली हो सके।

-------

 लीबिया सरकार ने कहा है कि राजधानी त्रिपोली में तीन  लोग नाटो के हवाई हमले में मारे गए हैं। खबरों के अनुसार कर्नल गद्दाफी के परिसर के पास दो कंक्रीट बंकर में हमले हुए । वहां गद्दाफी के बहुत  से समर्थक  मौजूद थै।                                                                                        

-------

  पश्चिमी अफगानिस्तान के कपीसा क्षेत्र में आज नाटो का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना ग्रस्त हो गया हैं। इस दुर्घटना में मारे गए चालक दल के दो सदस्यों का शव मिल गया हैं। हेलीकॉप्टर में किसी यात्री के होने की जानकारी नहीं मिली हैं। संगठन ने कहा है कि दुर्घटना की जांच की जा रही हैं।

-------

 आई पी एल ट्वेन्टी-ट्वेन्टी क्रिकेट प्रतियोगिता में आज शाम दिल्ली  में  डेहली डेयरडेविल्स का मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब से होगा।

 कल देर रात मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को आठ रन से हरा दिया। १६४ रन के लक्ष्य के जवाब में चेन्नई की टीम निर्धारित बीस ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर १५६ रन ही बना सकी।

 कोलकाता में खेले गए एक अन्य मैच में क्रिस गेल के शानदार १०२ रन की बदौलत रॉयल चेलेन्जर्स बंगलौर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को नौ विकेट की करारी मात दी।

-------

 मध्यप्रदेश के इंदौर में आज से एशियाई स्नूकर चैम्पियनशिप शुरू हुई।  मध्यप्रदेश भारतीय बिलियर्ड्‌स और स्नूकर महासंघ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में कई अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। कुल ४४ खिलाड़ियों को आठ समूहों में बांटा गया है। ग्रुप लीग के मुकाबले आज से शुरू होंगे। पाकिस्तान के मोहम्मद सज्+जाद को प्रथम और भारत के पंकज आडवाणी को दूसरी वरीयता दी गई है। प्रतियोगिता का शुभारंभ मध्यप्रदेश के खेल मंत्री तुकोजीराव पवार ने किया।

-------

 आज विश्व पुस्तक दिवस है। प्रत्येक वर्ष २३ अप्रैल को विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस मनाया जाता है। यूनेस्को द्वारा  पठन पाठन और प्रकाशन को बढ़ावा देने और बौद्धिक संपदा को कॉपीराइट देने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है। यह दिवस पहली बार १९९५ में मनाया गया था।



यूनेस्को की आम सभा द्वारा पुस्तक एवं लेखकों को इस दिवस पर याद करने तथा आम लोगों, विशेषकर युवाओं में पुस्तक पढ़ने को प्रोत्साहित करने उद्देश्य से २३ अप्रैल को प्रतिवर्ष पुस्तक दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाता है। आज विश्व पुस्तक दिवस पूरी दुनिया में लेखकों और प्रकाशकों का पुस्तक पर्व बन गया है। १०० से अधिक देशों में इस अवसर पर पुस्तक से संबंधित अनेकानेक गतिविधियां होती है। २३ अप्रैल को विश्व साहित्य की दुनिया में कई अन्य जाने माने लेखकों का जन्म और निधन हुआ था। यह महान नाटककार विलियम शेक्सपियर के जन्म और मृत्यु की भी तिथि है। २३ अप्रैल को पुस्तक के साथ पहला संपर्क स्पेन में १९२३ में देखने को मिला, जब वहां के पुस्तक विक्रेताओं ने स्पेन के महान उपन्यासकार सरवांटेज, सम्मान देने के लिए इस दिवस को चुना। आकाशवाणी समााचार के लिए मैं राजेंद्र उपाध्याय।


THE HEADLINES:

    Over 50 per cent polling recorded till noon in the second phase of Assembly elections in West Bengal; Voting going on peacefully.
    Congress leader and Prime Minister, Dr. Manmohan Singh says, Panchayats will be strengthened if Congress-Trinamul Congress alliance comes to power in West Bengal.
    Jharkhand bandh against anti-encroachment of land affects life in rural and remote areas.
    Condition of Satya Sai Baba continues to be very critical.
    UN Secretary-General condemns Syrian Government for killing of demonstrators.

||<><><>||

In West Bengal, peaceful voting is on for the second phase of Assembly elections in the State. Over 50 per cent polling was recorded till noon. Our correspondent reports that the Chief Electoral Officer, Mr. Sunil Gupta said 65 EVMs have been replaced due to technical snag.



The voting is on in three of South Bengal district amidst tight security. Two persons including one election agent of a political party were arrested in Nadia while another one was arrested from Bharatpur in Murshidabad district. Two presiding officers in Nadia and Murshidabad districts were also replaced. Boycotts of votes have been reported from 13 polling booths in Murshidabad, 4 in Nadia and 2 in Birbhum districts. 65 Electronic Votting Machines have also been replaced due to technical snag. Polling is bye and large peaceful so far.Arijit Chakraborty, AIR News, Kolkata.

||<><><>||

The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh has criticised the CPI(M)-led Left Front Government in West Bengal for non-performance and lack of development in the last 34 years of its rule. Addressing an election rally at Katwa in Burdwan district this morning, Dr. Singh said that only the Congress and the Trinamul-Congress combine can bring stability in the state. He said that the local bodies like the Panchayat would be strengthened if the Congress-Trinamul Congress combine comes to power in West Bengal. Promising a better future for minorities, Dr. Singh said that new technology would be involved in farming and agriculture sectors and new initiatives would be taken up in State tourism.

Speaking at the rally, the Finance Minister, Mr. Pranab Mukherjee castigated the Left-front Government for failure in all fronts. He said, if the Congress - Trinamool Congress combine comes to power, law and order will be taken up at a priority.

||<><><>||

A senior IPS officer has alleged that Gujarat Chief Minister Narendra Modi had instructed his officers to allow the majority community to vent out their anger during the 2002 post Godhara riots. Sanjeev Bhatt- a Gujarat cadre IPS officer made the allegation implicating Modi in the riots in an affidavit filed in the Supreme Court on the 14th of April 14, in which he has also accused the Apex Court-appointed Special Investigation Team of a cover-up operation. Reacting to Bhatt’s allegation, Gujarat government spokesperson Jainarayan Vyas described the affidavit as a view that has been expressed but, it can only be said to be either correct or wrong once it passes through the entire process of adjudication.

Mr. Bhatt, a 1988-batch IPS officer who was posted as DCP at the State Intelligence Bureau during 2002 riots, said in the affidavit that he had attended the February 27 meeting called by Modi, where he asked officers to be indifferent to the rioters. Meanwhile, Mr. Bhatt has said that he was only discharging his duty. Talking to the media persons in Ahmedabad, he said that he has given his version of the truth in the affidavit.

||<><><>||

Union Minister Salman Khurshid today ruled out any changes in the Lokpal Bill drafting committee members. Speaking to reporters on the sidelines of a function in New Delhi, Mr Khurshid said the government is looking forward to receiving inputs from Justice Santosh Hegde on the bill. Mr Khurshid who is a part of the 10-member committee said let us examine the bill on its merit, rather than discussing the characters of people.

 ||<><><>||

Aviation regulator DGCA will conduct audit of safety measures at heliports, particularly those situated in remote areas, in the wake of the chopper crash in Tawang that claimed 17 lives. Director General of Civil Aviation E K Bharat Bhushan told reporters on the sidelines of a function in New Delhi that the Voice Data Recorder of the ill-fated chopper has been recovered and sent to Mumbai for decoding. He rejected Arunachal Pradesh government's claims that Pawan Hans Helicopter Ltd, PHHL, was responsible for the crash as their helicopters were not airworthy and not maintained as per the DGCA guidelines. He elaborated that the 14-year-old helicopter that crashed in Tawang had the Certificate of Airworthiness valid till this year-end.

Meanwhile, PHHL DGM (Marketing) Sanjay Kumar said that all their helicopters are fully airworthy and fully certified by the regulatory authority, that is the DGCA. He added that all their pilots are also well experienced and well qualified.

||<><><>||

India and Mauritius will discuss a whole range of bi-lateral, regional and international issues during President Mrs Pratibha Devisingh Patil's five day state visit to Mauritius starting tomorrow. Briefing reporters in New Delhi today, Secretary(west) Ministry of External Affairs Vivek Katju said the President's visit is a part of the process of exchanges at the highest political level between the two countries. A high level business delegation will be in Mauritius during Mrs Patil's visit.

Hon'ble President will also address the National Assembly of Mauritious and Unveil ours to Smt.India Gandhi at the Indira Gandhi Centre for Indian Culture. And will meet the Indian Community in Mauritious. Hon'ble President will address the India Mauritious business meet. A high level Business Delegation consisting of 57 business people from India will be in Mauritious during her state visit.

Shippping minister G K Vasan and three MPs are also accompanying the President.

||<><><>||

Union Commerce and Industry Minister, Anand Sharma reached Dhaka on a two-day visit to Bangladesh. Following his arrival, the Commerce Minister held discussions with his Bangladeshi counterpart, Lieutenant Colonel (Retd) Faruk Khan. This was followed by delegation-level talks between the two sides. Later taking to reporters , the Commerce Minister said that both the countries have decided to inaugurate the Border Haat Trade by June. India has also agreed to increase the quota for readymade garments from Bangaldesh from 8 million pieces to 10 million pieces for this financial year.

Mr. Anand Sharma is leading a 12-member official delegation. A 20-member business delegation is also accompanying him. Mr. Sharma will be calling on the Bangladesh Prime Minister tomorrow morning.

||<><><>||

Kerala Chief Minister V S Achuthanandan has urged the Prime Minister to convene an urgent cabinet meeting to discuss issues raised by the all party delegation from the state, which met him yesterday. The delegation sought a ban on the production of endosulfan pesticide.

Addressing a press conference in Thiruvananthapuram today, Mr Achuthanandan described the union government's stance that more studies are required before a ban is imposed, as atrocious. He said there is no time for taking up further studies when several people are dying. He said the union government already has the findings of the ICMR study conducted in 2002. The Chief Minister pointed out that the issue should not be seen as something that concerned the States of just Kerala and Karnataka.

||<><><>||

In Tamilnadu, summer rain lashed several parts of Madurai, Theni and Dindigul districts, giving relief to people from the sweltering heat. The Periyar dam received an inflow of 625 cusecs, pushing up the level to 118.40 feet against its maximum of 136 feet. Our correpondent reports there was no discharge. In Andhra Pradesh, untimely rains lashed several parts of the state in the past 36 hours. Our Correspondent reports that it is causing severe crop damage during the rabi season.

Untimely rains coupled with gales and storms intermittently occurred since 15th of this month have claimed 3 lives in Andhra Pradesh. Standing crops in about 13 districts and horticulture crops in 15 districts have been damaged during the rabi harvesting season. Reviewing the situation at a high level meeting in Hyderabad this morning, Chief Minister Kiran Kumar Reddy has directed the revenue officials to enumerate the losses immediately and submit a detailed report in three days. He also asked them to be alert as the Met officials have predicted heavy to moderate rains in next 36 hours due to cyclone circulation prevailed over North Coastal Andhra Pradesh. m.s.lakshmi, air news, hyderabad.

||<><><>||

The Enforcement Directorate has asked sacked Commonwealth Games Organising Committee Chairman Suresh Kalmadi for details of his bank accounts, investments, properties and foreign exchange transactions. The ED has been following the flow of funds with the help of Reserve Bank of India (RBI) for a number of events related to the games held last year. Our correspondent quoting sources reports, Mr Kalmadi has been asked to provide the information before end of this month.

||<><><>||

The protest against the ongoing anti-encroachment drive by Jharkhand Government is growing. About one lakh people in the State have been displaced by the anti-encroachment drive that is being carried out under the supervision of Ranchi High Court. The bandh called by the naxals against the ongoing anti-encroachment drive has affected normal life in rural and remote areas of the state. The loading of minerals as well as long distance bus services are also affected. Displaced people have blocked the main areas in the Central Government PSU Heavy Engineering Corporation and the state Secretariat. Our correspondent reports that the Government has said that apart from releasing one crore rupees for urgent relief works for the affected people, it would announce a new rehabilitation policy.

The congoing anti encroachment drive, at the behest of Ranchi High court, in all parts of Jharkhand has created discontentment to which different political groups and parties are trying to give it is a poltical colour the Maoist bandh and dharna by some parties today could be seen in that context. However the real issue is why such large scale encroachment have been allowed and maintained for last 30--40 years, and what have been the role of the public servants?. One hope that this would come out after the CBI probe that has been ordered in this by the Ranchi High Court. IOn the meanwhile people are hoping for a new rehabilitation schemes and policy from the state government.Rajesh Singh,AIR News,Ranchi

||<><><>||

Sathya Sai Baba continues to be in a very critical condition today. A N Safaya, Director, Sri Sathya Sai Institute of Higher Medical Sciences, said in a medical bulletin issued in Puttaparthi, Sai Baba is still on ventilator support. A cycle of slow hemodialysis has been completed on him this morning. A panel of doctors is monitoring him round-the-clock.

Meanwhile, the members of the Sri Satya Sai Trust are holding series of meetings at Puttaparti since yesterday while additional security forces have been deployed in the town. District authorities are making elaborate arrangements so that any eventuality will be met while thousands of anguished devotees are thronging the pilgrim town.

86-year-old Sai Baba was hospitalised on March 28 following problems related to heart and respiration.

||<><><>||

In International News, The United Nations Secretary-General, Ban Ki-moon, has condemned the Syrian government for the killing of scores of demonstrators yesterday and injuring many today. He has called for it to stop immediately.
Ban said, President Bashar al-Assad's government must respect international human rights, including the right to freedom of expression and peaceful assembly, as well as the freedom of the press. He also repeated his demand for an independent, transparent and effective investigation into the killings. Ban noted measures such as the lifting of a decades-old state of emergency in Syria but stressed that only an inclusive dialogue and the effective implementation of reforms can address the legitimate aspirations of the Syrian people and ensure social peace and order.
Syrian security forces killed at least 72 people as they dispersed the latest anti-government demonstrators in the country.

||<><><>||

Meanwhile , Syria's Interior Ministry has called upon citizens to obtain a license before holding demonstrations from the competent authorities. But the agitating leaders have already announced that lifting the state of emergency would not be enough and have demanded an end to the Baath party's stranglehold on Syrian politics. More from our West Asia correspondent:

The Syrian government is facing its greatest challenge after deadly demonstrations that took place a day after government scrapped more than 50 years old emergency rule. The government also abolished the Supreme State Security Court and restored the right to peaceful protest. The main centres of unrest have been the agricultural province of Daraa in the south, and major towns of Latakia, Banias. But yesterday protesters gathered in at least 20 cities and towns, including in the outskirts of the capital, Damascus. US President Barrack Obama has said that the outrageous use of violence to quell protests must come to an end now. Protest leaders want sweeping political reforms and an end to ruling Baath party's monopoly on Syrian politics.DHIRENDRA OJHA,AIR NEWS

||<><><>||

The Libyan government says three people have been killed in the latest NATO air strikes in the capital, Tripoli. Reports say a big concrete bunker was hit twice near the compound of Colonel Gaddafi. Many pro-Gaddafi protesters were seen in the area.

||<><><>||

NATO says one of its helicopters crashed in the Alah say district in Kapisa Province in eastern Afghanistan today. It says, bodies of both the crew members have been recovered. It was not immediately clear if there were any other people on board the helicopter. The alliance says the incident is under investigation.

||<><><>||

The security forces in Morocco have broken up a violent protest by students at a University campus in the capital, Rabat. Witnesses quoted by the official media said students from the disputed territory of western Sahara set up barricades, started fires and briefly held hostage the campus director and other staff members. The disturbances began after a student from western Sahara was stabbed to death on Thursday.

||<><><>||

BACK HOME, Punjab State Power Corporation Limited as claimed that its power sales have surged by 2.5 per cent and its transmission and distribution losses have come down by 2 per cent in 2010-11. Corporation Chairman and Managing Director K D Chaudhri said in Patiala that metered sale has gone up by 2.5 per cent accruing saving of Rs 350 crore. Giving details of infrastructure development, Chaudhri said new power generation projects are on schedule and would start generation from September, 2012 onwards. He said that once these projects are commissioned, Punjab will be able to meet its total power requirement on its own. Highlighting the major demand side management initiatives taken, he said nearly 10 lakh energy meters have already been shifted outside the consumer premises in rural areas to plug the leakage of revenue. After shifting of meters, most of these consumers have replaced ordinary lamps with CFL’s resulting into reduction in peak demand by about 250 MW.

||<><><>||

In the IPL cricket league match, Delhi Daredevils will take on Kings XI Punjab in Delhi at 8.00 PM today.

In yesterday's matches, Mumbai Indians beat Chennai Super Kings by 8 runs at the Wankhede Stadium in Mumbai. Chasing a target of 164, Chennai team could make 156 runs for the loss of 9 wickets in the stipulated 20 overs.

In another match, Chris Gayle struck a brutal unbeaten 102 off 55 balls to steer Royal Challengers Bangalore to a crushing nine-wicket win over Kolkata Knight Riders in Kolkata.

||<><><>||

The Government will recruit more people to the Central Armed Police Forces like Cenral Reserve Police Force and Border Security Forces from Jammu and Kashmir. An official press release said that relaxation in eligibility conditions has been proposed for all the permanent resident of Jammu and Kashmir. According to the proposed amendment all sections of the people in the entire State of Jammu and Kashmir will be benefited and it will be at par with States like Assam, Arunachal Pradesh, Himachal Pradesh, Manipur, Meghalaya, Mizoram, Nagaland, Sikkim and Tripura so far as relaxed eligibility conditions are concerned.

||<><><>||

Jammu and Kashmir Chief Minister Mr. Omar Abdullah has expressed the hope that tourism in the State would regain its prime glory and become the choicest tourist destination at the global level once again. He drew attention of general public and government functionaries towards their joint responsibilities to take up this task as a mission. Our correspondent reports that Mr Abdullaha was chairing separate meetings of Gulmarg and Pahalgam Development Authorities.

Jammu and Kashmir has been a tourist State since ages and the Valley received the name of "Heaven on Earth" for its unparalleled and enchanting natural beauty. The Chief Minister said that unnecessary human interference in the natural landscaping has badly told upon the beauty of tourist areas and the ecology adding that the long period of militancy has added salt to the injury giving a big jolt to the tourism sector. The Chief Minister said that development of tourism with twin objectives of economic welfare and conservation of the State’s eco-balance has been flagged focused area by the Government. R.K.RAINA,AIR NEWS,JAMMU

||<><><>||

समाचार News (1) २३/०४/२०११

मुख्य समाचार :-
  • पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में ५० सीटों के लिए मतदान जारी।
  • विधि मंत्री वीरप्पा मोइली की लोकपाल मुद्दे पर सामाजिक कार्यकर्त्ताओं और राजनेताओं को आरोप-प्रत्यारोप से बचने की सलाह।
  • भारत और पाकिस्तान समुद्री सीमाओं को गलती से पार करने वाले मछुआरों की जल्द रिहाई का तंत्र स्थापित करने पर सहमत।
  • भारत और बंग्लादेश ने सीमा विवाद हल करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ८० प्रतिशत क्षेत्रों का संयुक्त सर्वेक्षण पूरा किया।
  • सीरिया में प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षा बलों की गोलीबारी में ७२ लोगों की मौत।
--------
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज मुर्शिदाबाद, नाडिया और बीरभूम जिले की पचास सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इस चुनाव में तिरानवे लाख इक्यावन हजार मतदाता दो सौ तिरानवे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। ग्यारह हजार पांच सौ इकतीस मतदान केंद्र बनाए गए हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं।

सभी तीन जिलों में केंद्रीय बलों की ४८० कंपनियों के अलावा राज्य पुलिस की १२ कंपनियां भी तैनात की गई है। संवेदनशील क्षेत्रों में केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल विशेष रूप से तैनात हैं। कुछ मतदान केंद्रों में कुछ ईवीएम मशीनों में कुछ तकनीकी गडबड़ी की खबर मिली है। दूसरे राज्यों और बांगलादेश से लगी पश्चिम बंगाल की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जा रही है। चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए २८ सामान्य पर्यवेक्षक, ८ व्यय पर्यवेक्षक और एक पुलिस पर्यवेक्षक तैनात है।
------
जम्मू-कश्मीर में चौथे चरण के पंचायत चुनावों के लिए राजौरी जिले के कालाकोट और नौसेरा विकास क्षेत्रों में सोमवार को वोट डाले जाएंगे। शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। दो सौ बयालीस महिलाओं सहित कुल नौ सौ चालीस उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। पंचायत चुनावों में उनसठ महिलाओं सहित एक सौ इक्यावन उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जा चुका है।
-------
बिहार के वैशाली जिले में पंचायत चुनाव से पहले की हिंसा में तीन लोग मारे गए और दो घायल हो गए। कल देर शाम राघोपुर के बहरामपुर गांव में अपराधियों के अंधाधुंध गोली चलाने से ये लोग हताहत हुये। राज्य सरकार ने पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में कल ८९५ पंचायतों के लिए होने वाले मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। पुलिस मुख्यालय ने उप महानिरीक्षकों को उग्रवाद प्रभावित जिलों में मौजूद रहने का निर्देश दिया है। बिहार सेना पुलिस और विशेष कार्यबल के जवानों को भी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है।
--------
केंद्रीय विधि मंत्री वीरप्पा मोइली ने लोकपाल मुद्दे पर सामाजिक कार्यकर्ताओं और राजनेताओं दोनों से आरोप-प्रत्यारोप से बचने की अपील की है। उन्होंने कल नई दिल्ली में पत्रकारों से कहा कि इस मुद्दे पर भावुक होने की जगह मसौदा तैयार करने पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए।

सरकार पूरे खुले मन से न केवल एक सशक्त विधेयक का प्रारूप तैयार करने के लिए वचनबद्ध है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करना चाहती है कि अंतिम रूप से तैयार प्रारूप, ३० जून, २०११ से पहले बनकर तैयार जो जाए।
श्री मोइली लोकपाल विधेयक मसौदा समिति के सदस्य भी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ३० जून तक विधेयक का मसौदा तैयार कर लेगी। प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह पहले ही कह चुके हैं कि यह विधेयक संसद के मानसून सत्र में पेश किया जाएगा।
लोकपाल विधेयक के लिए दस सदस्यों की संयुक्त मसौदा समिति का गठन सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के नेतृत्व में लोगों के विरोध के बाद इस महीने की नौ तारीख को किया गया था।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकपाल विधेयक मसौद समिति के अध्यक्ष प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि कुछ सदस्यों को लेकर उठे विवादों के कारण विधेयक का मसौदा तैयार करने के काम पर असर नहीं पड़ेगा।

मैं यह बिल्कुल स्पष्ट कर देना चाहता हू कि सरकार और साथ ही कांग्रेस पार्टी का स्पष्ट मानना है कि इन विवादों का प्रारूप समिति के कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ने वाला।
कल शाम नई दिल्ली में कांग्रेस की कोर समिति की बैठक के बाद श्री मुखर्जी ने कहा कि समिति अन्ना हजारे और अन्य सहयोगियों के साथ मजबूत लोकपाल विधेयक का मसौदा तैयार करने की दिशा में काम करेगी।
--------
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने मांग की है कि लोकपाल विधेयक की मसौदा समिति में अनुसूचित जाति के एक सदस्य को शामिल किया जाए। समिति में अनुसूचित जाति के प्रतिनिधित्व को नजरअंदाज करने के लिए कांग्रेस के नेतृत्व में यूपीए सरकार और सामाजिक प्रतिनिधियों की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि समिति का पुनर्गठन किया जाना चाहिए। लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी और सरकार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अन्ना हजारे और सामाजिक कार्यकर्ताओं का समर्थन करती है लेकिन उन्हें विवादों और विवादास्पद सदस्यों से अलग रहना चाहिए।
-------
झारखंड में कई स्थानों पर चलाए जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान के खिलाफ माओवादियों के आज २४ घंटे के राज्यव्यापी बंद को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस सूत्रों ने लातेहर में बताया कि किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए संवेदनशील स्थानों और रेलवे पटरियों के आसपास गश्त बढ़ा दी गई है।
------
श्री सत्य साईं बाबा की हालत नाजुक बनी हुई है। उनके महत्वपूर्ण अंगों पर इलाज का असर नहीं हो रहा है। सत्य साईं इंस्टीट्यूट ऑफ हायर मेडिकल सांइसेज के निदेशक डॉ० ए एन सफाया ने बताया है कि साईं बाबा की हृदय गति और रक्तचाप स्थिर है। वे वेंटीलेटर की मदद से सांस ले रहे हैं और लगातार डायलिसिस पर है।
श्री सत्य साईं ट्रस्ट के सदस्य कल से पुट्टापर्ती में प्रार्थना कर रहे हैं। वहां सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। हजारों श्रद्धालु पुट्टापर्ती पहुंच रहे हैं।
-----
एक वरिष्ठ आई पी एस अधिकारी ने आरोप लगाया है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अधिकारियों को वर्ष २००२ में गोधरा के बाद की हिंसा के दौरान बहुसंख्यक समुदाय को अपना गुस्सा जाहिर करने देने का निर्देश दिया था। गुजरात कैडर के आई पी एस अधिकारी संजीव भट्ट ने इस महीने की १४ तारीख को उच्चतम न्यायालय में दायर एक हलफनामें में इन दंगों में श्री मोदी का नाम शामिल करते हुए उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त विशेष जांच दल पर भी मामले को रफा दफा करने का आरोप लगाया है।
श्री भट्ट के आरोप पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गुजरात सरकार के प्रवक्ता जय नारायण व्यास ने इस हलफनामे को विचारों की अभिव्यक्ति कहा है, लेकिन न्यायिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही इसे सही या ग़लत बताया जा सकता है।
-----
भारत और पाकिस्तान ने घोषणा की है कि वे उन मछुआरों की जल्द रिहाई के लिए एक तंत्र स्थापित करने पर काम कर रहे हैं जो दोनों देशों के बीच समुद्री सीमा गलती से पार कर जाते हैं। कैदियों से संबंधित न्यायिक समिति के भारतीय सदस्यों के पाकिस्तान दौरे के अंत में कल इस्लामाबाद में जारी संयुक्त बयान में यह बात कही गई। पिछले महीने नई दिल्ली में दोनों देशों के गृह सचिवों की बैठक में लिए गए निर्णय को ध्यान में रखते हुए भारतीय तटरक्षक बल और पाकिस्तान की समुद्री सुरक्षा एजेंसी इस बारे में एक तंत्र की स्थापना करेंगे।
दोनों देशों के अधिकारियों के बीच अगले दौर की बातचीत से पहले भारतीय तटरक्षक बल और पाकिस्तान की समुद्री सुरक्षा एजेंसी इस मुद्दे पर अपनी-अपनी रिपोर्ट संबंधित गृह सचिवों को सौंपेंगे।
-------
भारत और बांग्लादेश ने सीमा मुद्दों को सुलझाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सीमा के अस्सी प्रतिशत इलाकों का संयुक्त सर्वेक्षण पूरा कर लिया है। पहले चरण में दोनों देश उन इलाकों का पता लगा रहे हैं। जहां एक-दूसरे के इलाकों में इन देशों की आबादी है। यह कार्य एक महीने के भीतर पूरा होने की आशा है। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने आकाशवाणी को बताया कि चार हजार ९८ किलोमीटर लम्बी सीमा में बांग्लादेश में १३० भारतीय बस्तियां हैं, जबकि भारतीय क्षेत्र में बांग्लादेश की ९५ बस्तियां हैं।
इस बीच केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनन्द शर्मा दो दिन की बांग्लादेश यात्रा पर आज ढाका पहुंच रहे हैं। श्री शर्मा बारह सदस्यों के उच्च स्तरीय शिष्टमंडल और बीस सदस्यों के व्यापारिक प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे हैं।
-------
सीरिया में प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से खबरों में कहा गया है कि देश के विभिन्न भागों में प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सेना की गोलीबारी में कम से कम ७२ लोग मारे गए हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि सीरिया के कई प्रांतों में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए हैं।

सीरिया में कल के भीषण प्रदर्शन सरकार द्वारा ५० सालों से चल रहे आपातकाल को हटाने, विशेष सुरक्षा अदालतों को समाप्त करने और शांतिपूर्ण प्रदर्शन के अधिकारों को बहाल करने के एक बाद हुए हैं। सरकार के कदमों के बावजूद प्रदर्शनकारी प्रदेश में व्यापक राजनीतिक सुधारों की मांग कर रहे हैं। जिसमें सत्ताधारी बाथ पार्टी के राजनीतिक एकाधिकार को खत्म करने की मांग भी शामिल है। इन प्रदर्शनों का केंद्र मुख्य रूप से दक्षिण में दारा के अलावा लतकिया, बनियाज, होंस जैसे शहर रहे हैं और जिसमें अब राजनीति दविस सहित कई शहरों को अपनी चपेट में ले लिया है। धीरेंद्र ओझा, आकाशवाणी समाचार।
-----
मिस्र में विस्थापित नेता हुस्नी मुबारक की हिरासत की अवधि १५ दिन के लिए और बढ़ा दी गई है। उनके कार्यकाल के दौरान प्रदर्शनकारियों पर जानलेवा हमलों और भ्रष्टाचार की जांच के सिलसिले में उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में रखा गया है। सरकारी समाचार एजेंसी मीना के अनुसार सरकारी वकील अबदल मगिद महमूद ने पूर्व राष्ट्रपति से पूछताछ के लिए उनकी हिरासत की अवधि बढ़ाने का फैसला किया है। श्री मुबारक को सामूहिक विरोध प्रदर्शन के बाद फरवरी में मजबूरन इस्तीफा देना पड़ा था। शुरूआत में उन्हें पन्द्रह दिन के लिए हिरासत में लिया गया था। श्री मुबारक को शर्म अल शेख के एक अस्पताल में रखा गया है।
---
जापान ने भूकंप और त्सुनामी से क्षतिग्रस्त हुए इलाकों के लिए ४९ अरब डॉलर के पुनर्निर्माण बजट की घोषणा की है। इसमें मलबा हटाने और आपदा में अपना घर-बार खो चुके हजारों लोगों के लिए अस्थाई मकान का निर्माण शामिल है। जापान में ग्यारह मार्च को आए विनाशकारी भूकम्प के बाद प्रधानमंत्री नाओतो कान के मंत्रिमंडल ने पहली बार यह विशेष बजट मंजूर किया है। सरकार ने कहा है कि फुकुशिमा परमाणु संयंत्र के आसपास विकिरण के रिसाव को देखते हुए और बड़े इलाके को खाली करवाया जाएगा। अब इसे बीस किलोमीटर के दायरे से आगे बढ़ाया जाएगा।
-------
आंध्रप्रदेश के विभिन्न भागों में पिछले ३६ घंटे से बारिश हो रही है। अचानक आई बरसात से दस जिले प्रभावित हुए हैं। इस बेमौसम वर्षा के कारण धान, मिर्च और मक्का की खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।
मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी ने जिलाधिकारियों को राहत कार्य शुरू करने और बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने का निर्देश दिया है।
-------
आई पी एल क्रिकेट लीग में कल मुंबई इंडियन ने चेन्नई सुपर किंग्स को आठ रन से हरा दिया। मुंबई में हुये मैच में चेन्नई की टीम निर्धारित बीस ओवर में एक सौ चौसठ रन के जवाब में नौ विकेट के नुकसान पर १५६ रन ही बना सकी। हरभजन सिंह पांच विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे।
उधर, कोलकाता में रॉयल चेलेन्जर्स बंगलौर ने क्रिस गेल की आतिशी पारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स को नौ विकेट से करारी मात दी।
----
लोकपाल विधेयक मसौदा समिति से जुड़ी बयानबाजी और विवाद को लेकर तमाम तरह के बयान आज अखबारों की सुर्खियों में हैं। नई दुनिया ने समिति के अध्यक्ष प्रणब मुखर्जी का यह बयान छापा है कि इन विवादों का समिति के कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ेगा और हम मिलकर मजबूत विधेयक का मसौदा तैयार करेंगे।
गुजरात दंगों से जुड़े मामले में एक आई पी एस अधिकारी का बयान भी आज अखबारों की सुर्खियों में है। नवभारत टाइम्स के अनुसार मोदी फिर से घेरे में। अमर उजाला के अनुसार मुसीबत में फिर मोदी।
१२वीं पंचवर्षीय योजना के दृष्टिकोण पत्र में शामिल कुछ मुद्दों की चर्चा भी आज के अखबारों में है। हिन्दुस्तान ने लिखा है कि योजना आयोग ने सार्वजनिक निजी भागीदारी से महानगरों के अलावा दूसरे शहरों में भी मैट्रो की संभावनाएं तलाशने और आधुनिक बसें चलाने का सुझाव दिया है। राष्ट्रीय सहारा ने क्वालिटी एजुकेशन पर फोकस की सुर्खी के साथ लिखा है- २०१७ तक सबको साक्षर करने का लक्ष्य। शिक्षकों को प्रशिक्षण और मूल्यांकन पर बढ़ेगा खर्च।
बिजनेस भास्कर ने विश्व बैंक के ताजा आंकड़ों के हवाले से लिखा है- राष्ट्रीय आय में सर्वाधिक २० फीसदी अमीरों की हिस्सेदारी, सर्वाधिक २० फीसदी गरीबों के मुकाबले करीब ३७ फीसदी ज्यादा। इक्नोमिक टाइम्स ने भारत में ७.० प्रतिशत उत्पादन घटाने के टोयटा मोटर्स के फैसले की खबर दी है। हिन्दुस्तान के बिजनेस पन्ने पर एसोचेम की रिपोर्ट के मुताबिक नौकरियों की बारिश से भीग रहे हैं छोटे शहर।
हिन्दुस्तान के अनुसार केन्द्र सरकार जो दिल्ली अपार्टमैंट ओनरशिप बिल ला रही है उससे फ्लैट मालिकों की मुश्किलें दूर होंगी। बिल्डर छत और पार्किंग नहीं बेच पायेंगे।
राष्ट्रीय सहारा ने खबर दी है पर्यावरण संबंधी मुद्दों से निपटने के लिए राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण मई से कामकाज शुरू कर सकता है। उच्चतम न्यायालय ने उसके सदस्यों की नियुक्ति के नियमों पर मद्रास उच्च न्यायालय की रोक हटा दी है।
क्रिकेट की दुनिया में श्रीलंका के लसित मलिंगा और वैस्टइंडीज क्रिस गेल के अहम फैसलें दैनिक भास्कर की पहली खबर है। पत्र के अनुसार आई पी एल ने किये दो शिकार। मलिंगा ने लिया टैस्ट से संन्यास। गेल भी नहीं खेलेंगे पाकिस्तान के साथ वनडे सीरीज।
देशबंधु ने लिखा है कि आज विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस इसलिए मनाया जाता है ताकि जलती रहे ज्ञान की ज्योति।
--------

THE HEADLINES:

  • Polling is in progress for 50 seats in the second phase of Assembly elections in West Bengal.
  • Law Minister Veerappa Moily calls upon both social activists and political leaders to refrain from trading charges on Lokpal issue.
  • India and Pakistan agree to set up a mechanism for speedy release of fishermen inadvertently crossing maritime boundaries.
  • India and Bangladesh complete joint survey along the international border in 80 per cent areas to resolve boundary issues.
  • In Syria, 72 people killed when forces opened fire to disperse demonstrators.

<><><>

In West Bengal, voting has begun for 2nd phase of Assembly elections amidst tight security. The polling is taking place in 50 seats spread over Murshidabad, Nadia and Birbhum districts. Altogether 293 candidates are in the fray. Over 93 lacs 51 thousand voters are eligible to cast their votes. 11,531 polling booths have been set up in three districts. More from our correspondent:

“Unprecedented security arrangements have been made to ensure free and fair voting in three South Bengal districts. Besides 12 companies state police force, 480 companies of central force have been deployed. All the polling booths are being meant by the Central paramilitary forces. Technical snags in the few electronic voting machines have been reported from some polling booths. Strong vigil is on along inter state and international border with Bangladesh to prevent the entry of unwanted persons. Video cameras have been kept and webcasting mechanism is also in place to monitor voting in critical polling booths. 28 general observers, 8 expenditure and one police observer are visiting different areas since morning before starting of polls to oversee the entire voting process.

Arijit Chakraborty, AIR News, Kolkata."

<><><>

A senior IPS officer has alleged that Gujarat Chief Minister Narendra Modi had instructed his officers to allow the majority community to vent out their anger during the 2002 post Godhara riots. Sanjeev Bhatt- a Gujarat cadre IPS officer made the allegation implicating Modi in the riots in an affidavit filed in the Supreme Court on April 14, in which he has also accused the Apex Court-appointed Special Investigation Team of a cover-up operation. Reacting to Bhatt’s allegation, Gujarat government spokesperson Jainarayan Vyas described the affidavit as a view that has been expressed but, it can only be said to be either correct or wrong once it passes through the entire process of adjudication.

Sanjiv Bhatt, a 1988-batch IPS officer who was posted as DCP at the State Intelligence Bureau during 2002 riots, said in the affidavit that he had attended the February 27 meeting called by Modi, where he asked officers to be indifferent to the rioters. Meanwhile, Sanjeev Bhatt has said that he was only discharging his duty. Talking to the media persons in Ahmedabad yesterday, he said that he has told his version of truth in the affidavit.

<><><>

The Union Law Minister Mr. Veerappa Moily has called upon both social activists and political leaders to refrain from making statements and counter-statements on the Lokpal issue. Talking to media persons in New Delhi yesterday, he said instead of getting emotional on the issue, the focus should be on preparing the draft legislation. Mr. Moily is also a member of the Drafting Committee for the bill.

"Members nominated by Sri Ana Hazare to come to the meeting 2nd so that we can expedite drafting the bill. Government has an open mind. Government is totally committed not only drafting this sound bill but also to ensure that the bill is drafted finally by 30th June 2011."

Senior Congress leader and Chairman of the Lokpal Bill Drafting Committee, Mr. Pranab Mukherjee has said that the work of Lokpal Bill drafting panel will not be affected by controversies over some members. He said after a meeting of Congress core committee in New Delhi last evening that government members on the Committee will work with Anna Hazare and other colleagues to draft a strong Lokpal bill.

"Government members from the committee look forward to working with Sri Anna Hazare and his colleagues on the committee and to draft strong and sound lokpal bill in order to fight corruption. "

The Prime Minister Dr. Manmohan Singh has already said that the bill will be introduced in the monsoon session of Parliament.

The 10-member Joint Drafting Committee for the Lokpal bill was constituted on the 9th of this month following protests by the people led by social activist Anna Hazare.

<><><>

Sri Satya Sai Baba continues to be in a very critical condition. His vital organs are showing minimal response to treatment. Satya Sai Institute of Higher Medical Sciences director Dr A N Safaya said in a health bulletin that heart beat and blood pressure of the Sai Baba have been stable. His respiration continued to be supported by Ventilator while intermittent dialysis is assisting kidneys. Dr Safaya said vigorous efforts are being made to improve his health condition.

<><><>

India and Pakistan have announced that they are working on the setting up of a mechanism for the speedy release of fishermen who inadvertently cross the maritime boundary between the two countries. This was stated in a joint statement issued in Islamabad yesterday at the conclusion of the visit to Pakistan by Indian members of the Judicial Committee on Prisoners. The statement said that in keeping with a decision taken at a meeting of the Home and Interior Secretaries in New Delhi last month, India's Coast Guard and Pakistan's Maritime Security Agency will work on the setting up of the mechanism.

The two coastal security agencies will submit their reports on the issue to the Home and Interior Secretaries before the next round of talks between officials of the two countries.

<><><>

In Jammu and Kashmir, three persons, including an Army jawan and a policeman, have been arrested in Poonch district for their alleged involvement in militant activities. According to police sources in Jammu, they were apprehended at a bus stand in Poonch district. Two pistols with Pakistan-made magazines were recovered from them. A case has been registered against them under the Arms Act.

<><><>

India and Bangladesh have completed joint survey along the international border in 80 per cent areas to resolve boundary issues. As a first step, both countries have started identifying adversely-held enclaves which is expected to be completed within a month.

Meanwhile, Union Minister for Commerce and Industry Anand Sharma is reaching Dhaka today on a two day visit to Bangladesh. He will call on Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina and hold discussions with the Bangladesh Commerce Minister Lt. Col. (Retd.) Farooq Khan. More from our correspondent:

"The visit of Union Commerce and Industry Minister Anand Sharma to Dhaka is expected to further strengthen economic relations between India and Bangladesh. Two way trade between the two countries has increased over the last few years to nearly 3.5 billion US Dollars in the last financial year. Mr.Sharma’s visit will provide both the countries an opportunity to review the progress made on various trade and economic issues agreed to in the joint statement issued during the Bangladesh Prime Minister’s visit to India last year like setting up of border haats, addressing issues related to tariff and non tariff barriers, upgradation of Bangladesh Standard testing institute and modalities for transit trade. The visit is also expected to provide the business community from both sides an opportunity to explore and firm up concrete proposals for trade and investments.

Senthil Rajan, AIR News, Dhaka."

<><><>

In Syria, reports quoting eyewitnesses say that at least 72 people have been killed when forces opened fire to disperse demonstrators in different parts of country. Agency reports quoting London-based Syrian Human Rights Committee have said that 72 people were killed and hundreds others wounded when Syrian security forces opened fire in several towns and regions. Syrian official news agency Sana however quoting its correspondent said that 10 people were killed, including police. Our West Asia correspondent reports that the Country's Interior Ministry has called upon citizens to obtain a license before holding demonstrations from the competent authorities.

"The deadly demonstrations took place a day after Syrian government scrapped decades of emergency rule. The government also abolished the Supreme State Security Court and restored the right to peaceful protest. But Protest leaders had announced that lifting the state of emergency is not enough. They want sweeping political reforms and an end to ruling Baath party's monopoly on Syrian politics. The main centres of unrest have been the agricultural province of Daraa in the south, the major towns of Latakia, Banias and Homs, as well as the capital Damascus.

Dhirendra Oja, AIR News."

<><><>

Japan has announced a 49 billion Dollar reconstruction budget for areas devastated by the earthquake and tsunami. It would cover restoration work such as clearing massive amounts of rubble and building temporary houses for thousands of people who lost their homes in the disaster. It was the first special budget approved by Prime Minister Naoto Kan's cabinet since the disaster hit north-east Japan on March 11 leaving more than 27,000 people dead or missing. The government said it was also planning to widen the evacuation zone around the Fukushima atomic plant, which has been leaking radiation since it was severely damaged by the 9.0-magnitude earthquake and tsunami. The government says the evacuation zone would be extended to areas beyond the 20-kilometre no-go zone where radiation levels have been rising.

<><><>

In Andhra Pradesh, untimely rains has lashed several parts of the state in the past 36 hours. The sudden rains have affected about 10 districts and accompanied by gales and hailstorm at some places have caused severe crop damage during the rabi season. Our Correspondent has filed this report;

"Reports coming from the districts indicated that the paddy crop suffered damage in Guntur , East and West Godavari districts while harvested chilly kept ready for sale got damaged in Khammam district. In Krishna district, chilly, maize and mango suffered huge damages while in Telangana districts like Nalgonda, Mahbubnagar, Karimnagar and Warangal , standing Rabi crops were hit. Coal production in the opencast mines in the Kothagudem area of Khammam district was also hampered. Low-lying areas in several districts were flooded and affecting traffic at several places. The expected loss could run into several crore rupees while Chief Minister N Kiran Kumar Reddy has ordered a detailed enumeration of losses. According to Met Officials, the unseasonal rainfall was caused by the formation of upper air trough from Vidharbha to South East Arabian Sea.

M.S. Laxmi, AIR News, Hyderabad."

<><><>

Mumbai Indians beat Chennai Super Kings by 8 runs in the IPL cricket league match at the Wankhede Stadium in Mumbai last night.

In another match, Chris Gayle struck a brutal unbeaten 102 off 55 balls to steer Royal Challengers Bangalore to a crushing nine-wicket win over Kolkata Knight Riders in Kolkata.

<><><>

NEWSPAPERS HEADLINES

A top story in the papers this morning is the government clarifying that controversies surrounding some civil-society members of the Lokpal Bill Drafting Committee - won't affect the working of the Panel. "Row won't affect Lokpal Committee work - Pranab Mukherjee, "headlines the Hindustan Times while The Hindu quotes him as saying - "Government members looking forward to working with Anna Hazare and his colleagues."

In a related story the Indian Express reports on UP Chief Minister Mayawati's question, "couldn't the UPA and Civil Society find one qualified Dalit to be a member of the Lokpal Bill drafting committee?"

The other big story in the Press is IPS officer, Gujarat Police, Sanjeev Bhatt's affidavit before the Supreme Court. The Mail Today writes "A senior police officer has provided damning evidence of Gujarat Chief Minister Narendra Modi's complicity in the 2002 riots, saying he wanted Muslims to be 'taught a lesson' for the Godhara carnage.

On the culprits of the 26/11 Mumbai Attacks, The Tribune reports 'Pakistan's Interior Minister A Rehman Malik has said that the Government now has enough evidence to convict the culprits behind the 2008 Mumbai attacks and that a Judicial Commission will soon be sent to India to get certify copies of the evidence related to the case'.

The Times of India reports that the prices of two precious metals - Gold and Silver, seen as safe havens during uncertain times, have seen a sharp surge, with silver breaching the 70 thousand a kg mark for the first time on Friday.

And finally, The Hindustan Times tells us that "Led by India's Mahendra Singh Dhoni, five Indians - Mukesh Ambani, VS Ramachandran, Azim Prem Ji and Aruna Rao have made it to the Time Magazine's 100 most influential people in the world.

[]><><><[]


प्रादेशिक समाचारः-22.04.2011

मुख्य समाचारः
* हरियाणा सरकार ने केंद्र से सात वर्षों से लंबित सतलुज यमुना लिंक नहर के निर्माण संबंधी राष्ट्रपति संदर्भ को जल्द से जल्द सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष रखने की अपील की है।
* राज्य में सभी निवासियों को यूनीक पहचान पत्र यू आई डी जारी करने का काम इस वर्ष मई माह में शुरू होगा।
* हरियाणा के 2600 से अधिक स्कूलों और कॉलेजों में सूचना प्रौद्योगिकी प्रयोगशालाएं खोली जाएंगी।
* राज्य की मंडियों में अब तक कुल 33 लाख 30 हजार टन गेहूॅ की आवक हुई है।

    पंजाब विधानसभा द्वारा पारित जल समझौता अधिनियम की समाप्ति के संबंध में वर्ष 2004 के राष्ट्रपति संदर्भ संख्या एक तथा सतलुज यमुना लिंक नहर के निर्माण से संबंधित मामले पर निर्णय में सात वर्ष से अधिक के असामान्य विलंब पर संज्ञान लेते हुए हरियाणा सरकार ने केंद्रीय जल संसाधन मंत्री से व्यक्ति गत हस्तक्षेत्र की मांग करते हुए इस मामले को देश के अटॉर्नी जनरल के समक्ष रखने का आग्रह किया है जो इस महत्वपूर्ण मामले पर जल्द निर्णय के लिए इसे सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष रखे । सिंचाई मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने केंद्रीय जल संसाधन मंत्री श्री सलमान खुर्शीद को एक अर्ध सरकारी पत्र लिख कर उनका ध्यान इस तथ्य पर दिलाया है कि राष्ट्रपति संदर्भ सर्वोच्च न्यायालय में सात वर्षों से अधिक समय से लंबित है। कैप्टन यादव ने कहा कि यादव शायद एक मात्र राष्ट्रपति संदर्भ है जिसका निर्णय गत सात वर्षों से सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नहीं किया गया। उन्होंने अपने पत्र के साथ वर्ष 1991 से लेकर अब तक केंद्र सरकार द्वारा सर्वोच्च न्यायालय को दिए गए राष्ट्रपति संदर्भो की एक सूची भी संलग्न की है जो दर्शाती है कि सभी पर उसी वर्ष में निर्णय हुआ । सिंचाई मंत्री ने अपने पत्र में कहा है कि पंजाब द्वारा एस वाई एल नहर के पूरा न बनाए जाने के कारण हरियाणा का दक्षिणी हिस्सा पानी से वंचित है। कैप्टन यादव ने कहा कि सिंचाई मंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान हरियाणा सरकार ने पानी के आंशिक रूप से असमान वितरण की देख रेख के लिए हांसी बुटाना नहर का निर्माण किया है, लेकिन उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए स्थगन आदेशों के कारण यह नहर भी कार्य नहीं कर सकी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि राष्ट्रपति संदर्भ पर निर्णय से हांसी बुटाना नहर मामले को भी सुलझाने में मदद मिलेगी।

    हरियाणा में सभी निवासियों को भारतीय यूनीक आइडेंटीफिकेशन ऑथारिटी द्वारा यूनीक पहवान पत्र जारी किए जाएगे। आधार संस्था द्वारा एक विशेष परियोजना के तहत ये पहचान पत्र जारी किए जाएगे। ये पहचान पत्र प्रदेश में किसी भी स्थान पर किसी भी सरकारी अथवा निजी संस्था में व्यक्ति द्वारा अपनी पहचान को प्रमाणित करने के लिए उपयोग किए जा सकेंगे। इस कार्ड में उस व्यक्ति की पहचान से संबंधित पूर्ण विवरण दर्ज होगा। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने आज कुरूक्षेत्र में बताया कि ये यूनिक पहचान पत्र प्रत्येक व्यक्ति की दसों उगलियों के निशान के साथ डाटाबेस में स्टोर किए जाएंगे। इस परियोजना पर इस वर्ष मई माह से काम शुरू किया जाएगा तथा राज्य में यह कार्य आगामी एक वर्ष में पूरा कर दिया जाएगा।

    मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि प्रदेश के 2600 से अधिक स्कूलों तथा कॉलेजों में सूचना प्रोद्योगिकी प्रयोगशालाएं खोली जायेगी। वे आज हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परिसर भिवानी में दो करोड़ 37 लाख रूपए की लागत से बने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन स्कूल का लोकार्पण करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा समाज की नींव है तथा यह नींव जितनी मजबूत होगी समाज उतना मजबूत और उन्नत होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बोर्ड परिसर में स्थापित यह स्कूल प्रदेश का पहला लैब स्कूल है जहॉ बच्चों को अनुभव के आधार पर खुद ही सीखने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर उन्होंने वर्ष 2008 और 2010 के दौरान प्रदेश भर में दसवीं तथा बारहवीं कक्षाओं में प्रथम तथा द्वितीय रहे 40 छात्र छात्राओं को डॉक्टर कल्पना चावला अवार्ड दे कर सम्मानित किया। श्री हुड्डा ने सरकारी विद्यालयों में पढ़ कर दसवीं और बारहवीं कक्षा में प्रथम और द्वितीय रहे 29 विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।

    हरियाणा की मंडियों में बीते कल तीन लाख 72 हजार टन गेहूॅ की खरीद की गई। इसी के साथ अभी तक गेहूॅ की कुल खरीद 33 लाख 30 हजार टन को पार कर गई हैं खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि 6 सरकारी खरीद ऐंजेंसियों द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 33 लाख 29 हजार टन से अधिक गेहूॅ की खरीद की गई है जबकि बाकी गेहूॅ निजी व्यापारियों ने खरीदा है। प्रवक्ता ने बताया कि गेहूॅ की आवक में कैथल जिला पहले स्थान पर चल रहा है। और यहॉ की मंडियों में चार लाख तेरह हजार टन से अधिक गेहूॅ की आवक हुई है।

    हरियाणा सरकार ने मूॅग की फसल को बढ़ावा देने के लिए ए पी थ्री स्कीम के तहत करनाल और कुरूक्षेत्र जिलों का चयन किया है। इसके अंतर्गत करनाल जिले में बीस हजार एकड़ क्षेत्र में मूॅग की खेती का लक्ष्य रखा गया है कृषि विभाग के  उपनिदेशक श्री दविंदर मलिक ने बताया कि उनका उद्धेश्य किसानों को साठी धान की बजय मूॅग की ख्ेाती के लिए प्रोत्साहित करना है उन्होंने कहा कि इसके लिए किसानों को सब सिडी के साथ साथ साढ़े तीन हजार रूपए की किट भी दी जा रही है जिसमें दवाएं और कीटनाशक शामिल है। उप निदेशक ने कहा कि मूॅग को गेहूॅ की कटाई के तुरंत बाद लगाया जा सकता है और यह साठ दिन मंे पक कर तैयार हो जाती है। उन्होंने बताया कि इसकी खेती से जमीन की उर्वरता शक्ति भी बनी रही है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष करनाल में 5 हजार एकड़ क्षेत्र में मूॅग की पैदावार की गई थी जो अब बढ़कर 15 हजार एकड़ हो गई है और इसे बीस हजार तक ले जाने का लक्ष्य है।

    स्वास्थ्य मंन्नी राव नरेंद्र सिंह ने कहा है कि मुख्यमंन्नी भूपेंद्र सिंह हुडडा पूरे प्रदेश का चहंुमुखी विकास करवाने को कृतसंकल्प है! प्रदेश में विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है! नारनौल के गांव धरसू में चार लाख रूपए की लागत से बनाए गए आंगनवाडी केंद्र का उद्घाटन करने के बाद ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे! उन्होंने कहा कि हुडडा सरकार प्रदेश मंे समान रूप से विकास कार्य कराने को वचनबद्व है! सरकार विकास कार्यों में पिछडे़पन का दंश झेल रहे महेंद्रगढ जिले को विकास कार्यों के लिए हरसंभव धन उपलब्ध करवा रही है! स्वास्थ्य मंन्नी ने इसके बाद गांव जैलाफ में आठ लाख नब्बे हजार रूपए की लागत से बनाए गए पंचायत भवन का भी उद्घाटन किया।

    दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा अपने कर्मचारियों के महगाई भत्ते में 6 प्रतिशत की वृद्धि की गई हैं निगम के प्रवक्ता ने आज चंडीगढ़ में बताया कि इस वृद्धि से मंहगाई भत्ता 45 प्रतिशत से बढ़कर 51 प्रतिशत हो जाएगा।

    देश और दुनिया मं आज गुड फ्राइडे के दिन विभिन्न गिरजाघरों में विशेष प्रार्थनाओं में ईसा मसीह के कष्टों और बलिदानों को याद करते हुए उनके उपदेशों का स्मरण किया जा रहा है। आज के दिन श्रद्धालु ईसाईयों का उपवास समाप्त होता है वेडनसडे से आरंभ हो कर चालीस दिनों तक चलने वाला यी उपवास गुड फ्राइडे और उसके बाद ईस्टर संडे के दिन समाप्त होता है। गोवा के कई गिरजाघरों में ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाने को दर्शाया जाता हैं ऐसा विश्वास है कि गुड फ्राइडे को सूली पर चढ़ाए जाने के दो दिन के बाद ईस्टर संडे को ईसा मसीह पुनर्जीवित हो गए थे।

समाचार News (3) 22.04.2011

मुख्य समाचार : -
  • सरकार ने कहा - लोकपाल विधेयक का मसौदा 30 जून तक तैयार हो जाएगा। आरोप-प्रत्यारोप की बजाय मसौदा तैयार करने पर जोर।
  • पायलटों की भर्ती-परीक्षा अब नई ऑनलाइन प्रणाली के तहत।
  • पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के कल दूसरे चरण के मतदान की सभी तैयारियां पूरी।
  • लीबिया में मिसराता और राजधानी त्रिपोली में अमरीकी ड्रोन हमले शुरू।
  • पाकिस्तान में उत्तरी वजीरिस्तान में ड्रोन हमले में 25 लोगों की मौत।
  • चांदी और सोने के मूल्य नई ऊंचाई पर।
  • गुड फ्राइडे के अवसर पर विशेष सामूहिक प्रार्थनाएं।
---
सरकार ने कहा है कि लोकपाल विधेयक का मसौदा 30 जून तक तैयार हो जाएगा। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कल कहा था कि यह विधेयक संसद के मानसून सत्र में पेश कर दिया जाएगा। विधि मंत्री तथा मसौदा समिति के सदस्य वीरप्पा मोइली ने सामाजिक कार्यकर्ताओं और राजनेताओं दोनों को ही इस मुद्दे पर बयानबाजी से बचने की सलाह दी है।

सरकार पूरे खुले मन से न केवल एक सशक्त विधेयक का प्रारूप तैयार करने के लिए वचनबद्ध है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करना चाहती है कि अंतिम रूप से तैयार प्रारूप, 30 जून, 2011 से पहले बनकर तैयार जो जाए।
सामाजिक कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधियों और सत्ताधारी पार्टी के सदस्यों द्वारा हाल के सीडी विवाद के बाद एक दूसरे पर आरोप - प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। नई दिल्ली में श्री मोइली ने कहा कि इस मसले पर अलग अलग बयानबाजी करने की बजाए मसौदा तैयार करने पर ध्यान लगाया जाना चाहिए।
------
उधर, कांगे्रस के वरिष्ठ नेता और लोकपाल विधेयक मसौदा समिति के अध्यक्ष प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि इस विधेयक का मसौदा तैयार करने के काम पर, कुछ सदस्यों को लेकर उठे विवादों के कारण असर नहीं पड़ेगा।

मैं यह बिल्कुल स्पष्ट कर देना चाहता हूॅं कि सरकार और साथ ही कांग्रेस पार्टी का स्पष्ट मानना है कि इन विवादों का प्रारूप समिति के कामकाज पर कोई असर नहीं पड़न्े वाला।
आज शाम नई दिल्ली में कांगे्रस की कोर समिति की बैठक के बाद श्री मुखर्जी ने आश्वासन दिया कि मसौदा समिति के सरकारी सदस्य अन्ना हजारे और उनके साथियों के साथ एक सशक्त लोकपाल विधेयक का मसौदा तैयार करेंगे।
-----
नागर विमानन महा निदेशालय-डी जी सी ए पायलटों की भर्ती के लिए एक नई ऑन लाइन परीक्षा प्रणाली शुरू करेगा। नई दिल्ली में आज डी जी सी ए प्रमुख भारतभूषण ने कहा कि यह नई प्रणाली कंप्यूटरीकृत होगी। अभी इस नई प्रणाली की शुरूआत के लिए कोई समय सीमा तय नहीं की गई है।
हमने ऑनलाइन परीक्षा लागू की है। स्वयं मेरी अध्यक्षता में सरकारी स्तर पर एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया है। जो परीक्षा प्रणाली में सुधार पर नजर रखेंगी। हम एक और आधुनिक सलेब्स तैयार कर रहे हैं। ताकि एक पुख्ता और संतोषजनक कोश्चनबैंक तैयार किया जा सके। जिसके आधार पर ऑनलाइन परीक्षा ली जा सके।
कुछ एयर लाइंस में जाली प्रमाणपत्रों के आधार पर कई पायलटों की भर्ती किए जाने के मामलों के सामने आने के बाद यह फैसला किया गया है। ऐसे कई पायलटों को नौकरी से निकाल दिया गया है और गिरफ्‌तार कर लिया गया है।
---
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के कल दूसरे चरण के मतदान की सभी तैयारियां पूरी हो गयी हैं। इस चरण में नदिया, मुर्शिदाबाद और बीरभूम जिलों के पचास निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे। मतदान कर्मचारी अपने-अपने केन्द्रों पर चले गए हैं। 93 लाख 51 हजार से अधिक मतदाता दो सौ तिरानवे उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे। इन तीनों जिलों में ग्यारह हजार पांच सौ 31 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए सुरक्षा के अभूतपूर्व प्रबंध किए गए हैं।
स्वतंत्र निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी तीन जिलों में केंद्रीय बलों की 480 कंपनियों के अलावा राज्य पुलिस की 12 कंपनियां भी तैनात की गई है। सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बल तैनात है। संवेदनशील क्षेत्रों में केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल विशेष रूप से तैनात है। पश्चिम बंगाल की दूसरे राज्यों और बांग्लादेश से लगी सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। तीनों जिलों के करीब तीन हजार मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है। मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। कोलकाता से अरजीत चक्रवर्ती।

आध्रप्रदेश में कड़प्पा लोकसभा और पुलीवेनदुला विधानसभा सीट पर उपचुनाव का प्रचार धीरे-धीरे तेजी पकड़ रहा है। कड़प्पा लोकसभा सीट पर कुल 42 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जबकि पुलिवेनदुला विधानसभा सीट से 25 उम्मीदवार अपना राजनीतिक भाग्य आजमा रहे हैं। इन दोनों ही सीटों के लिए आठ मई को वोट डाले जाएंगे।
---
विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने कहा है कि भारत, नेपाल के साथ अपने संबंधों को उच्च प्राथमिकता देता है और देता रहेगा। नेपाल की तीन की यात्रा के समापन पर श्री कृष्णा ने कहा कि उन्हें भारत-नेपाल संबंधों के महत्व और भारी संभावना के बारे में पूरा भरोसा है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि विदेश मंत्री ने काठमांडू में राजनेताओं के साथ अपनी बातचीत को काफी उपयोगी बताया।
विदेश मंत्री ने नेपाल के तीन दिन भ्रमण में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से भेंटवार्ता किया। सभी राजनैतिक दलों का नेताओं के साथ अलग भेंट किए। विेदश मंत्री के सबको बताया कि भारत के लिए नेपाल के संबंध सबसे महत्वपूर्ण है। श्री एस.एम.कृष्णा ने आश्वासन दिया कि भारत नेपाल की शांति बहाली और संविधान लिखित कार्य में हर संभव सहायता देने तैयार है। भारत विरोधी गतिविधि नकली नोट और कंपनियों का समस्याओं का बात भी उठाया। विदेश मंत्री ने फिर से भारत नेपाल के विकास और उन्नति के लिए कटिबद्वता दोहराया। नामचू आकाशवाणी समाचार के लिए काठमांड से।
इससे पहले श्री कृष्णा ने उत्तरी नेपाल में बीरगंज में एक समन्वित जांच चौकी और बीरगंज-थोरी मार्ग की आधारशिला रखी। विदेश मंत्री, सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बुधवार को नेपाल आए थे।
---
केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योगमंत्री आनंद शर्मा बंगलादेश की दो दिन की यात्रा पर कल ढाका पहुंच रहे हैं। श्री शर्मा के साथ 12 सदस्यों का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल और 20 सदस्यों वाला फिक्की का प्रतिनिधिमंडल भी बंगलादेश जा रहा है।
---
लीबिया में अमरीकी ड्रोन विमानों ने मिसराता तथा राजधानी त्रिपोली में कुछ संदिग्ध मिसाइल तैनाती स्थलों पर हमले किए हैं। इन हमलों से विद्रोहियों को फायदा हुआ है। इन ड्रोन हमलों के साथ ही मिसराता शहर में ऊंची इमारतों पर तैनात गद्दाफी के निशानेबाजों को खदेड़ने के लिए विद्रोहियों ने भी हमले शुरू किए, जिनके चलते चार सप्ताह से भी अधिक जारी लड़ाई में विद्राहियों को महत्वपूर्ण जगहों पर कब्जा करने में मदद मिली है।
लीबिया पर ड्रोन विमानों की तैनाती की घोषणा अमरीकी रक्षा मंत्री राबर्ट गेट्स ने की थी। अमरीकी अधिकारियों के अनुसार लीबियाई हवाई क्षेत्र में हर वक्त हैलफायर मिसाइलों से लैस कम से कम दो ड्रोन विमान मौजूद रहेंगे।
-----
पाकिस्तान में उत्तर वजीरिस्तान के कबायली इलाके में एक अमरीकी ड्रोन हमले में 25 लोग मारे गये हैं। पाकिस्तानी अधिकारियों ने बताया कि प्रमुख कबायली कस्बे मीरानशाह के उत्तर-पश्चिम स्पिनवाम में स्थानीय उग्रवादी कमांडर हाफिज गुल बहादुर के समर्थकों के एक बड़े ठिकाने पर चार मिसाइलें दांगीं गईं। पास के एक मकान में पांच महिलाएं और चार बच्चे भी मारे गये। एक स्थानीय खुफिया अधिकारी के अनुसार इस हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं।
-----
यमन के राष्ट्रपति अली अब्दुल्लाह सालेह ने देश की समस्याओं के समाधान के लिए खाड़ी सहयोग परिषद के प्रस्तावों का स्वागत किया है। राजधानी सना में आज अपने समर्थकों से उन्होंने कहा कि देश के संविधान को ध्यान में रखते हुए इन प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा।
इस बीच, राष्ट्रपति के विरोधियों और समर्थकों ने शुक्रवार की नमाज के बाद देशभर में कई शहरों और कस्बों में रैलियां निकालीं।
-----
सीरिया से मिली खबरों के अनुसार देश के कुछ हिस्सों में सरकार विरोधी प्रदर्शन हुए हैं। अपुष्ट खबरों के अनुसार सीरियाई सेनाओं ने दमिश्क उपनगर में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। सीरिया के राष्ट्रपति ने पिछले पचास साल से भी अधिक समय से लागू आपातकाल की समाप्ति की कल पुष्टि की थी। राष्ट्रपति अल असद ने सुप्रीम स्टेट सिक्युरिटी कोर्ट को भंग करने के लिए विधायी आदेश भी जारी किया।
-----

दुनियाभर में सोना और चांदी के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि दिल्ली के सर्राफा बाजार में भी आज सोना और चांदी मंहगे होकर अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए।

दिल्ली में सोने का मूल्य आज तीस रूपये बढ़कर 22 हजार 90 रूपये प्रति दस ग्राम की रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंचा, जबकि एक किलोग्राम चांदी का मूल्य एक हजार चार सौ रूपये बढ़कर 70 हजार रूपये के अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर जा पहुंचा है। विदेशी बाजारों में एक औंस सोने का मूल्य एक हजार 512 डालर से भी ज्यादा हो गया है। जो अब तक का रिकार्ड है। डालर के कमजोर होने और कई देशों की राजनीतिक अस्थिरता और मुद्रास्फीति की चिंता ने सोना मंहगा किया है। चांदी का मूल्य 46 डालर 69 सेंट प्रति औंस तक पहुंच गया है। इस वर्ष चांदी 51 प्रतिशत तक मंहगी हुई है, जबकि सोना छह प्रतिशत बढ़ा है। आकाशवाणी समाचार के लिए कृष्ण कुमार भार्गव।
-----
केंद्र के ग्यारह खस्ताहाल रहे उपक्रमों ने पिछले लगातार तीन साल से मुनाफा दर्ज किया है। इन उद्यमों की कायापलट के बारे में नई दिल्ली में एक पुस्तक का विमोचन करते हुए सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम पुनर्निर्माण बोर्ड के अध्यक्ष नीतिश सेन गुप्ता ने बताया कि इनकी खराब हालत के अलग अलग कारण थे। वित्तीय अनुशासन का पालन करने से इनकी हालत एकदम बदल गयी।
-----
आज गुड फ्राइडे है। देश विदेश के विभिन्न गिरजाघरों में विशेष प्रार्थनाओं में ईसा मसीह के कष्टों और उनके बलिदानों को याद करते हुए उनके उपदेशों का स्मरण किया जा रहा है।
पणजी से हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि समूचे गोवा राज्य में प्रभु ईसा मसीह के बलिदान संबंधी झाकियां निकाली गयीं।
नगालैंड और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में ईसाई समुदाय ने गिरिजाघरों में विशेष प्रार्थना कीं।
इधर, राजधानी दिल्ली के सभी गिरजाघरो में गुड फ्राइडे के अवसर पर विशेष प्रार्थनाएं हो रही हैं।
-----
बुधवार को धु्रवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान- पीएसएलवी द्वारा कक्षा में स्थापित तीनों उपग्रह संतोषजनक ढ़ंग से काम कर रहे हैं। विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केन्द्र के निदेशक पी एस वीरराघवन ने आकाशवाणी को बताया कि तीनों उपग्रह ठीक हैं और सभी आरंभिक क्रियाएं पूरी हो चुकी हैं।
-----
सरकार ने परमवीर चक्र और अशोक चक्र जैसे वीरता पुरस्कारों के भत्ते तिगुने कर दिये हैं। रक्षा मंत्रालय के एक आदेश के अनुसार परमवीर चक्र विजेता को अब दस हजार रूपये महीना दिये जायेंगे, पहले उसे तीन हजार रूपये महीना मिलता था। महावीर चक्र विजेता को अब पांच हजार रूपये महीना और वीरचक्र विजेता को साढे तीन हजार रूपया महीना मिलेगा।
पिछली बार ये भत्ते 2008 में बढ़ाये गये थे। अशोक चक्र विजेता को अब दो हजार आठ सौ रूपये के बजाय छह हजार रूपये महीना मिलेगा। कीर्ति चक्र के लिए भत्ते की राशि साढे चार हजार रूपये और शौर्य चक्र के लिए तीन हजार रूपये कर दी गयी है। सेना, नौसेना और वायुसेना पदक जीतने वालों को एक हजार रूपये महीना भत्ता दिया जायेगा।
-----
श्री सत्य सांईबाबा की हालत नाजुक बनी हुई है। सत्य सांई इंस्टीटयूट आफ हायर मेडिकल साइंसेज के निदेशक डाक्टर ए एन सफाया ने आज शाम जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा कि उनकी हालत सुबह जैसी ही गंभीर है। उनकी हृदयगति और रक्तचाप पिछले 12 घंटों से स्थिर बना हुआ है।
डाक्टर सफाया ने कहा कि वेंटिलेटर की मदद से बाबा सांस ले रहे हैं जबकि डायलिसिस से उनकी किडनियों को काम करने में मदद दी जा रही है। उन्होंने कहा कि उनकी सेहत में सुधार के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
इस बीच, श्री सत्य सांई ट्रस्ट के सदस्यों की आज सुबह से पुट्टापर्ती ंमें कई बैठकें हो चुकी है। हजारो की संख्या में श्रद्धालु पुट्टापर्ती पहुंच रहे हैं। पूरे शहर में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।
---
विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर आज दुनियाभर में कई समारोह आयोजित किए गए। आज के पृथ्वी दिवस का विषय पर्यावरण संरक्षण के लिए एक अरब उपाय है। इस साल अधिक पेड़ लगाने, विश्व हरित अर्थव्यवस्था के विकास में महिलाओं की भागीदारी और पर्यावरण आंदोलन में ओलंपिक तथा पेशेवर खिलाड़ियों को शामिल करने पर जोर दिया जाएगा।
---
जोशना चिनप्पा विस्पा चैलेंजर स्क्वाश चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई हैं। चेन्नई में सेमीफाइनल में जोशना ने दीपिका पल्लिकल को 3-2 से हराया। फाइनल में जोशना शीर्ष वरीयता प्राप्त आस्ट्रेलिया की डोना उर्कहार्ट से खेलेंगी।
उधर, हरमीत देसाई जूनियर टेबल टेनिस ओपन खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। वियाना में जूला आस्ट्रिया जूनियर और कैडेट ओपन फाइनल में हरमीत ने हमवतन सौम्यजीत घोष को संघर्षपूर्ण मुकाबले में पराजित किया।
---
आई. पी. एल. ट्वेंटी -ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट में मुम्बई में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर मुम्बई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी करने को कहा है। ताजा समाचार मिलने तक मुम्बई ने ....10...... ओवर में 2............. विकेट पर .......67............. रन बना लिए हैं।
इससे पहले कोलकाता में रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को नौ विकेट से हरा दिया।
टूर्नामेंट में कल दिल्ली में किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयर डेविल्स आमने सामने होंगे।

THE HEADLINES
  • Government says it is committed to drafting the Lokpal Bill by 30th June; Underlines the need to focus on drafting the Bill rather than trading charges.
  • A new online system of examination to be introduced for recruiting pilots .
  • Stage is set for the second phase of Assembly Elections in West Bengal tomorrow.
  • US drones begin air strikes in Libyan city of Misrata and capital Tripoli.
  • In Pakistan, at least 25 people killed in a drone attack in North Waziristan.
  • Silver and Gold prices touch new peaks.
  • Special mass prayers and ceremonies mark observation of Good Friday today.

[]<><><>[]
The Government today said that the draft of the Lokpal bill will be prepared by 30th of June. Prime Minister Dr Manmohan Singh yesterday said that the bill will be introduced in the monsoon session of Parliament. Law Minister and member of the drafting committee Mr Veerappa Moily called upon both the social activists and the political leaders to refrain from making statements and counter statements on the issue. Mr. Moily emphasized that instead of getting emotional, the focus should be on the preparation of the draft legislation.

[]<><><>[]
Senior Congress leader and Chairman of the Lokpal Bill drafting committee, Mr. Pranab Mukherjee has said that the working of Lokpal Bill drafting panel will not be affected by controversies over some members. Following the meeting of Congress core committee in New Delhi this evening, Mr. Mukherjee assured that the Committee's government members will work with Anna Hazare and colleagues to draft a strong Lokpal bill.

[]<><><>[]
The Directorate General of Civil Aviation, DGCA will introduce a new system of examination for recruiting pilots. Talking to reporters in New Delhi today, DGCA Chief Bharat Bhusan said that the new system will be modernized and computerized. However, no time frame has been given for putting the new system in place.

The decision comes in the wake of incidents of several pilots having fake certificates recruited in several airlines coming to the fore.

[]<><><>[]
In West Bengal,The stage is set for the second phase of Assembly Elections in the State tomorrow. The polling will take place in 50 seats covering Murshidabad, Nadia and Birbhum districts. Over 93 lakh 51 thousand voters will decide the fate of 293 candidates. Our correspondent reports that arrangements for holding the election have been completed.

[]<><><>[]
The External Affairs Minister says relations with Nepal will be the highest priority for India. Concluding his three day visit to Nepal, Mr. S. M Krishna said he is convinced of the significance and the great potential of India- Nepal relations.
During the tree day visit to Nepal, the external Affairs Minister met with the President, Prime Minister and held a series of meetings with political leaders cutting across party lines. As Nepal passes through a transition phase, Mr. Krishna conveyed to all that Nepal continues to be the highest priority for India and is committed to the development and peace process of it neighbour. During the delegation talks the Minister raised the problems that Indian Joint venture companies are facing in Nepal, the issue of security, fake currency and other issues. He urged that a conducive atmosphere must be present for investors so Nepal can take advantage of the growth which India is witnessing. JAN NAMCHU AIR NEWS KATHMANDU

[]<><><>[]
In Libya, US drones carried out a number of strikes in Misrata as well as on suspected missile sites in capital Tripoli giving tactical advantage to the rebels. As the drones are reported to have stuck with precision at Coul. Gaddafi's snipers perched on tall buildings in the strife-torn city Misrata, Rebels launched attacks to drive them out gaining vital ground in the town. The announcement of deployment of armed drones over Libya was made by Defence Secretary Robert Gates.

[]<><><>[]
In Yemen, opponents and supporters of President Ali Abdullah Saleh marched in cities and towns across the nation for rival rallies after Friday prayers. Meanwhile authorities in Yemen have moved against military figures who defected from the camp of the country's President to join the opposition, arresting several officers.

[]<><><>[]
Reports from Syria say that anti government demonstration have been held in some parts of the country. Unconfirmed reports say that Syrian forces fired teargas to disperse a pro-democracy protest in Damascus suburb. Yesterday, Syria's President ratified the end of more than 50 year old emergency in the country. Protest leaders have said that lifting the state of emergency would not be enough, and have demanded an end to the Baath party's stranglehold on Syrian politics.

[]<><><>[]
In Afghanistan, a roadside bomb blast has killed at least four border police officers in the south of the country. The attack took place in the Spin Boldak district of Kandahar province yesterday. The Taliban claimed responsibility for the attack.

[]<><><>[]
In Pakistan, at least 25 people have been killed in a US drone strike in the troubled tribal region of North Waziristan. Pakistani officials said four missiles were fired on a large compound occupied by supporters of local militant commander Hafiz Gul Bahadur, in Spinwam, north-east of the tribal region's main town of Miranshah. Five women and four children in a nearby house were also killed. A local intelligence official said several people were wounded in the attack. Today's strike comes a day after Pakistani army chief, Gen Ashfaq Pervez Kayani, told the US military's top officer, Adm Mike Mullen, that drone strikes complicated Pakistan's national war against the militants. It also comes amid a deepening rift between the US and Pakistan.

[]<><><>[]
The President of Pakistan's Awami National Party Asfandyar Wali Khan today urged India and Pakistan to sit together to resolve their differences. Mr Khan who is grand son of frontier Gandhi Khan Abdul Gaffar Khan was delivering Khan Abdul Gffar Kahn Memorial lecture in New Delhi today. He said that Pakistan can not solve the problem of terrorism and extremism in isolation.

[]<><><>[]
Gold's glow and Silver's shine continued today also as both the prized metals touched new peaks. The climb up in the prices of white metal has been more marked.
[]<><><>[]
The health condition of Sri Satya Saibaba continues to be very critical. The health bulletin released this evening at the Satya Sai Institute of Higher Medical Sciences said that his clinical condition remains the same as in the morning. His heart rate and blood pressure have been stable for the last 12 hours. The Director of the Institute, Dr. A. N. Safaya said, Baba's respiration continues to be supported by ventilator while intermittent dialysis is assisting the kidneys. He said, vigorous efforts are being made to improve his health condition. Meanwhile, members of the Sri Satya Sai Trust are holding a series of meetings at Puttaparti since morning. Thousands of devotees are reaching Puttaparti. Additional security forces have been deployed all over the town.

[]<><><>[]
Good Friday is being observed by Christians across the the country and abroad today. This was the day when Jesus Christ was crucified in Jerusalem and precedes Easter Sunday. Special services are being organised in Churches in the capital and elsewhere to meditate upon the suffering of Jesus Christ. Traditional fasting and prayers are being observed by Christians .

[]<><><>[]
Today is World Earth Day, the day to remind humans that they should be good sons of mother earth. With the theme, a billion acts of Green, the focus this year was on planting more trees and development of global green economy. Seminar and reminder apart, the time has come to ponder over the fact that large part of the greens almost everywhere on earth are turning into jungles of concrete. It is time also to contemplate how to stop the resultant decay. A glimpse

[]<><><>[]
In the IPL cricket match in Kolkata today, Chris Gayle struck a brutal unbeaten 102 to power Royal Challengers Bangalore to a crushing nine-wicket win over Kolkata Knight Riders. Galye's knock came off just 55 balls. Chasing a challenging target of 172, Gayle, playing in his first match of the tournament, won the match singlehandedly with 11 balls to spare. Earlier, put in to bat, the Kolkata team posted a challenging score of 171 for five. In the other IPL encounter, now under way in Mumbai, Mumbai Indians were 96 for 3 in 14 overs, against Chennai Super Kings, a short while ago.

[]<><><>[]
Three Indian boxers - Commonwealth Games gold-medallist Paramjeet Samota (+91kg), Manpreet Singh (91kg) and teen sensation Shiva Thapa (56kg) - have entered the semi-finals of the Winners' International tournament in Belgrade, Serbia. India have been invited for the boxing event for the first time.

[]<><><>[]
Seventeen-year-old Harmeet Desai of Gujarat has clinched the Joola Austria Junior and Cadet Open table-tennis title at Linz, Austria. In the finals, Harmeet beat compatriot and top-seed Soumyajit Ghosh three games to two In the world Junior Championships, Soumyajeet won the bronze in the Mixed doubles event.

[]<><><>[]