०६-१०-२०११
०८००
मुख्य समाचार०८००
- अफगानिस्तान राष्ट्रपति ने कहा - भारत के साथ सामरिक भागीदारी के समझौते पर हस्ताक्षर करना किसी अन्य देश के खिलाफ नहीं, सुरक्षा एजेंसियों को हामिद करजई की हत्या की साजिश का पता लगाने का दावा।
- पंजाब विधानसभा ने लोगों को निर्धारित समय सीमा में सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए ÷सेवा का अधिकार विधेयक' पास किया।
- नई दिल्ली में विश्व का सबसे सस्ता कम्प्यूटर लोकार्पित।
- विकास कृष्ण अजरबेजान के बाकू में विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में।
- लिएंडर पेस और महेश भूपति बीजिंग ओपन टेनिस के शीर्ष डबल्स के क्वार्टर फाइनल में।
-------
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने कहा है कि भारत के साथ सामरिक भागीदारी के समझौते पर हस्ताक्षर करना किसी अन्य देश के ख़िलाफ नहीं है। अपनी दो दिन की यात्रा की समाप्ति पर उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच सामरिक भागीदारी के समझौते से उन बातों को लिखित रूप दे दिया गया है, जो पिछले कुछ सालों से चल रही थीं। नई दिल्ली में अपने तीसरे आर.के. मिश्रा स्मारक व्याख्यान में श्री करजई ने कहा कि भारत और अफगानिस्तान के बीच पिछले कुछ सालों से अच्छे संबंध हैं। श्री करजई ने कहा कि अफगानिस्तान ने जो कुछ भी मांगा है भारत ने कभी इंकार नहीं किया।मैं भारत के लोगों को हमारे देश के पुननिर्माण कार्य में सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूं। भारत ने लोकतंत्र से लेकर संस्थागत निर्माण शिक्षा, राजमार्ग, और बिजली उत्पादन एवं पारेषण तथा हजारों छात्रवृत्तियां देने तक हर क्षेत्र में सहयोग किया है।''
श्री करज+ई ने बताया कि सामरिक समझौते के तहत भारत, अफगानिस्तान की थलसेना और अन्य सुरक्षाकर्मियों को प्रशिक्षण देगा। श्री करजई ने कहा कि उनकी सरकार युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में शांति लाने के लिए तालिबान से बातचीत को स्थगित करने के फैसले को लोया जि+रगा के सामने रखेगी।
विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा ने कहा कि भारत पुनर्निर्माण के कार्यों में अफगानिस्तान की सहायता करता रहेगा। श्री करजई ने दो दिन के भारत दौरे के दौरान देश को आतंकवाद से हुए नुकसान और दोनों देशों के बीच सामरिक सहयोग सहित विभिन्न विषयों पर प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहन सिंह से व्यापक बातचीत की।
-------
अफगानिस्तान के अधिकारियों ने राष्ट्रपति हामिद करजई की हत्या की साजिश विफल करने का दावा किया है। श्री करजई की हत्या की साजिश रचने के आरोप में छह संदिग्ध व्यक्तियों को गिरतार किया गया है। अफगानिस्तान की सुरक्षा एजेंसी-राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय के प्रवक्ता लुत्फुल्लाह मशाल ने काबुल में एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गिरतार किए गए लोगों में राष्ट्रपति महल का एक कर्मचारी, कॉलेज के तीन छात्र और विश्वविद्यालय का एक प्रोफेसर शामिल है। वर्ष २००२ में अफगानिस्तान के नेता बनने के बाद से श्री करजई की हत्या की कई कोशिशे की जा चुकी हैं।राष्ट्रपति करजई की हत्या की सबसे ताजा कोशिश अप्रैल २००८ में हुई थी जब वे काबुल में एक सैनिक परेड में हिस्सा ले रहे थे। यही नहीं हाल में राष्ट्रपति के कई घनिष्ठ सहयोगियों की हत्या हुई है। लेकिन इस बार सबसे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक बात ये है कि हत्या की साजिश रचने वालों ने राष्ट्रपति की सुरक्षाप्रणाली को भेदने के लिए एक अंगरक्षक को मोहरा बना लिया था। मगर अफगान सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी सतर्कता से इस साजिश को विफल कर दिया। इससे यह भी पता चलता अफगान सुरक्षा एजेंसियां नैटो सेनाओं के अफगानिस्तान से जाने के बाद अपने देश की हिफाजत की जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार हैं। राजेन्द्र उपाध्याय आकाशवाणी समाचार, काबुल''
-------
पंजाब विधानसभा ने पंजाब सेवा का अधिकार विधेयक-२०११ सर्वसम्मति से पारित कर दिया है। इससे ६७ नागरिक सेवाओं को समयबद्ध आधार पर उपलब्ध कराया जा सकेगा।सेवा का आधिकार कानून पास हो जाने से नागरिकों को सार्थक सेवाएं जिनमें पानी व सीवरेज का कनेक्शन और मकानों के नक्शे आदि शामिल हैं, लोगों को निर्धारित समय पर मिल सकेंगी। सेवाएं मुहैया कराने और शिकायतें सुनने के लिए एक आयोग का गठन किया जाएगा जिसके अध्यक्ष की नियुक्ति विपक्ष के नेता की सलाह से की जाएगी। यह आयोग अपने आप से भी शिकायतें दर्ज कर सकेगा। जो अधिकारी समय पर सेवाएं उपलब्ध नहीं करवाएंगे उनके लिए जुर्माने का भी प्रावधान किया गया है। आकाशवाणी समाचार के लिए चंडीगढ़ से जसविंदर सिंह रंधावा।''
-------
महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में जलपान गृहों में हुक्का और अन्य तम्बाकू उत्पादों पर पूरी तरह रोक लगाने का निर्णय लिया है। सरकार ने बम्बई उच्च न्यायालय को बताया कि राज्य में सभी नगर निगमों से कहा गया है कि वे जलपान गृहों और भोजनालयों को दिये जाने वाले लाइसेंस से संबंधित समझौतों में सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद (निषेध) अधिनियम के प्रावधान शामिल करें। इससे जलपान गृहों और भोजनालयों में हुक्का और अन्य तम्बाकू उत्पादों पर पूर्ण प्रतिबंध लग जाएगा।-------
दुनिया के सबसे कम मूल्य वाले कम्प्यूटर आकाश का कल नई दिल्ली में शुभारम्भ किया गया। इसकी कीमत दो हजार दो सौ छिहत्तर रुपये है। सूचना प्रौद्योगिकी के जरिए शिक्षा के विस्तार से जुड़े सरकार के कार्यक्रम के एक अंग के रूप में यह कम्प्यूटर छात्रों को लगभग आधी कीमत पर उपलब्ध कराया जायेगा। सात इंच की टच स्क्रीन वाले इस उपकरण का लोकार्पण करते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि सरकार ने इस तरह के कम्प्यूटर की कीमत दस डॉलर यानी लगभग पांच सौ रुपये तक नीचे लाने का महत्त्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है। श्री सिब्बल ने कहा कि बारहवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान सरकार ये कम्प्यूटर कक्षा नौ से बारह तक के छात्रों को उपलब्ध करायेगी।हमारी कोशिश यह रहेगी कि बारहवीं पंचवर्षीय योजना में जो हमारे बच्चे नौवीं कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक पढ़ रहे हैं उनको हम यह डिवाइस देंगे। ''
-------
राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटील ने कहा है कि आर्थिक रूप से मजबूत भारत में अब परम्परागत और नये-दोनों क्षेत्रों में कई तरह के निवेश के अवसर मौजूद हैं। वियना में शाही महल में ऑस्ट्रिया की राष्ट्रपति द्वारा श्रीमती पाटील के सम्मान में आयोजित भोज के अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत दोनों देशों के व्यापारिक समुदायों के बीच और अधिक सहयोग की उम्मीद कर रहा है। एक रिपोर्ट-पिछले छह दशकों कें दौरान भारत और ऑस्ट्रिया के बीच राजनीतिक, आर्थिक और तकनीकी विज्ञान के क्षेत्र में आपसी संबंध काफी मजबूत हुए हैं। ऑस्ट्रिया के साथ व्यापार बढ़कर अब एक अरब दस करोड़ डॉलर से अधिक हो गया है। राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटील की मौजूदगी में ऑस्ट्रिया में रेलवे की आधारभूत संरचना को मजबूत करने और रेलवे संचार नेटवर्क की आधुनिकीकरण के लिए दोनों देशों के बीच सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए। वीणा जैन के साथ आकाशवाणी समाचार के लिए वियना ऑस्ट्रिया से कृष्ण कुमार लाल। ''
-------
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री मायावती ने माध्यमिक शिक्षा मंत्री रंगनाथ मिश्र और श्रम मंत्री बादशाह सिंह को मंत्रिमंडल से हटा दिया है। इन दोनों पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने हमारे लखनऊ संवाददाता को बताया कि मुख्यमंत्री ने रंगनाथ मिश्र, बादशाह सिंह और पूर्व पशुपालन मंत्री अवधपाल सिंह यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच, राज्य के सतर्कता आयुक्त को सौंप दी है। इन तीनों मंत्रियों को लोकायुक्त ने दोषी पाया है।-------
विदेश सचिव रंजन मथाई, शनिवार से श्रीलंका की यात्रा पर जा रहे हैं। अपनी दो दिन की यात्रा के दौरान वे विभिन्न विषयों पर बातचीत करेंगे। वे श्रीलंका के विदेश सचिव करूणातिलके अमूनूगामा के साथ आपसी संबंधों और क्षेत्रीय तथा वैश्विक विषयों पर विचार विमर्श करेंगे। -------
एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता विकास कृष्ण अजरबेजान के बाकू में विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के ६९ किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गये हैं। १९ वर्षीय विकास इस प्रतियोगिता में पदक पक्का करने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज बन गये हैं। सेमीफाइनल में विकास का मुकाबला यूक्रेन के तारास शेलेस्युक से होगा। इससे पहले, अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में एल देवेन्द्रो सिंह, मनोज कुमार और जयभगवान पराजित हो गये। -------
भारत के शीर्ष डबल्स टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और महेश भूपति बीजिंग ओपन टेनिस के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये हैं। चौथी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी अब क्रोएशियाई जोड़ी मैरिन सिलिक और ईवान जुबिकिक से भिड़ेगी। इस जोड़ी ने बहामास के मार्क नोल्स और ऑस्ट्रिया के जर्गेन मेल्जर को पराजित किया।-------
प्रोद्योगिकी और कम्प्यूटर के क्षेत्र में अग्रणी कंपनियों में से एक एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स का ५६ वर्ष की आयु में निधन हो गया है। वे दुनिया के जाने-माने बिजनेसमैन थे और उन्हें डिजीटल टेक्नॉलाजी को बदल देने का श्रेय दिया जाता है। वे काफी समय से कैंसर से पीड़ित थे और उन्होंने अगस्त में ही एप्पल के मुख्य कार्यकारी के पद से इस्तीफा दिया था। -------
समाचार पत्रों सेबुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक दशहरा आज पूरे देश में धार्मिक श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटील ने कहा है कि विजय दशमी का पर्व लोगों को राष्ट्र के उत्थान में पूरे समर्पण भाव से काम करने की प्रेरणा देगा। उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने आशा व्यक्त की है कि इस त्यौहार से लोगों को देश की शांति और समृद्धि के लिए काम करने की प्रेरणा मिलेगी। प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा है कि त्यौहार हमें अच्छे कार्यो के साथ जीने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि दुर्गापूजा और दशहरा पर्व देश में सभी लोगों के जीवन में शांति, समृद्धि और खुशहाली बढ़ायेगा।
पश्चिम बंगाल में आज दुर्गापूजा समारोह के अंतिम दिन विजयादशमी का पर्व मनाया जा रहा है। इस अवसर पर देवी दुर्गा की प्रतिमाएं नदियों और सरोवरों में विसर्जित की जाएंगी। सामुदायिक दुर्गापूजा के आयोजक और श्रद्धालु इन प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए ले जाएंगे।
कर्नाटक में विश्व प्रसिद्ध मैसूर दशहरा उत्सव आज विजयादशमी पर संपन्न हो जाएगा। इस अवसर पर सजे-धजे हाथियों का एक विशाल जुलूस निकाला जाता है। हाथियों की पीठ पर सोने के हौदा में देवी चामुण्डेश्वरी की प्रतिमाएं होती हैं।
-------
पाक अधिकृत कश्मीर में चीनी सेना की मौजूदगी, उत्तर प्रदेश में दो दागी मंत्रियों की बर्खास्तगी और देश का सबसे सस्ता लैपटॉप आकाश लांच होने की खबर अखबारों की सुर्खियां हैं।
पाक अधिकृत कश्मीर में ४ हजार चीनी सैनिकों की मौजूदगी को दैनिक ट्रिब्यून, हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर, पंजाब केसरी, अमर उजाला और राष्ट्रीय सहारा ने अपनी सुर्खी बनाया है।
उत्तर प्रदेश में दो दागी मंत्रियों की बर्खास्तगी को पहली हेडलाईन बनाते हुए देशबंधु लिखता है, चुनाव से पहले दाग धोने में जुटी मायावती। रंगनाथ और बादशाह हटाये गये।
दिल्ली में सुपर बग मिलने की खबर अखबारों में प्रमुखता से है। नई दुनिया लिखता है- सुपर बग की हुई पुष्टि, पंजाब केसरी लिखता है दिल्ली में सुपर बग से हड़कंप। एम्स और गंगाराम में पाये गये एक हजार से ज्यादा संदिग्ध केस।
दुनिया के सबसे सस्ते टैबलेट आकाश के लांच होने पर हिन्दुस्तान लिखता है- छात्रों के हाथ होगा ११ सौ का टेबलेट आकाश। नवभारत टाइम्स ने लिखा है- छात्रों को स्टूडेंट को ११ सौ में बाकी को तीन हजार में टेबलेट।
दैनिक भास्कर और राष्ट्रीय सहारा ने चिंतित करने वाली खबर दी है कि यमुना नदी के प्रदूषित पानी से ताज की नींव कमजोर हो रही है, अगर जल्दी कार्रवाई शुरू नहीं की गई तो अगले दो से पांच साल में ताज मिट्टी में मिल जाएगा।
अखबारों ने उच्चतम न्यायालय के उस फैसले को पहले पन्ने पर जगह दी है जिसमें न्यायालय ने कहा है कि सरकार अधिग्रहित जमीन का उद्देश्य नहीं बदल सकती। अमर उजाला ने कानून मंत्री सलमान खुर्शीद का बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा है जन लोकपाल स्वीकार नहीं।
देश की पहली फॉर्मूला वन-रेस का लगभग ४९० करोड़ रूपये का बीमा होने की खबर हिन्दुस्तान ने पहले पन्ने पर दी है।
नई दुनिया ने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला के खंडहरों में धर्मवीर भारती के नाटक अंधायुग का १५ अक्तूबर से ऐतिहासिक मंचन होने का समाचार दिया है। इसपर करीब ढाई करोड़ रूपये खर्च होंगे।
06th October, 2011
THE HEADLINES:
- Afghanistan's President says the signing of strategic partnership agreement with India is not directed against any country; Security Agencies in Kabul unearth plot to assassinate Hamid Karzai.
- The Punjab Assembly passes the 'Right to Service Bill' to ensure time-bound delivery of 67 services to the people.
- The Maharashtra government decides to ban the sale of tobacco products and the use of Hookah at restaurants and eating places.
- 'Akash', the lowest priced 'Tablet' Personal Computer costing 2,250 rupees, launched in New Delhi.
- Vikas Krishan advances to the semi-finals of World Boxing Championship at Baku in Azerbaijan; and
- Leander Paes and Mahesh Bhupathi storm into the quarter-finals of the Men's Doubles event of the Beijing Open Tennis tournament.
<><><>
Afghanistan's President Hamid Karzai has said that the signing of the strategic partnership agreement with India is not directed against any country. Winding up his two-day visit to India, he said, the strategic partnership between the two countries only puts into words the realities of the relationship. Delivering the R K Mishra third Memorial lecture in New Delhi yesterday, he said, India and Afghanistan have been engaged for the past few years during which India has built roads and the Zaranj-Delaram Highway, raised power transmission lines from North Afghanistan to Kabul and built the Parliament building.
"We signed a strategic partnership agreement. It is nothing new, by the way. We have been engaged in strategic partnership cooperation for the last many years. When you give us 2000 scholarships that's strategic."
Mr. Karzai elaborated that under the strategic pact, India will train the Afghan army and other security personnel. Afghanistan President said that the reconciliation process has not brought the desired results, adding that his government is suspending talks with the Taliban.
"By launching a peace process with the Taliban and by engaging very seriously and very brotherly with our brothers in Pakistan, we have not unfortunately yet received the result that we wanted the peace process with the Taliban, and the messasnger who came in the name of peace killed Professor Burhanuddin Rabbani. We have now decided to not talk to the Taliban."
External Affairs Minister S M Krishna said that India will continue to assist Afghanistan in its reconstruction process and pledged New Delhi's full support to the war torn country in its rebuilding and reconstruction process.
<><><>
Officials in Afghanistan claimed that they have foiled a plot to assassinate President Hamid Karzai. A group of six suspects were arrested on charges of plotting to assassinate the Afghanistan President. The National Directorate of Security Spokesman Lutfullah Mashal told media persons that those arrested include an employee of the Presidential Palace, three college students and a university professor. The group was recruited by two Arab nationals based in Pakistan and one of the suspects was allegedly receiving training in Pakistan's North Waziristan tribal region. The group has ties with Al-Qaida and the Al-Qaida linked Haqqani network. The group was able to recruit one of President Karzai's bodyguards. Our correspondent has filed this report:
"President Karzai has been the target of at least three assassination attempts since becoming leader in 2002. Most recently in April 2008, insurgents fired guns and rockets when he was attending a military parade near the presidential palace in Kabul. The most disturbing and unfortunate thing this time is that conspirators infiltrated the presidential protection system and recruited one of the bodyguards of the President. But Afghan security agencies with their alertness foiled the plot in time. It shows that Afghan security agencies are prepared to take over responsibility of their countrie’s security after the withdrawl of foreign troops from the country. --Rajendra Upadhyay, Kabul."
<><><>
The Punjab Legislative Assembly unanimously passed the Punjab Right to Service Bill-2011 ensuring time bound delivery of 67 services to the people. Introducing the bill in the assembly yesterday, Deputy Chief Minister, Sukhbir Singh Badal sought cooperation from opposition for the success of this legislation. He said, this act will provide a service in a stipulated time to the person which is a right of every citizen. Here is more from our correspondent:
"These services include municipal services like water and sewerage connections and sanction of building plans to the public. Police services like passport verification, issuing of driving licences and verification of certificates also fall within its ambit. A commission will be set up to provide services and to listen complaints. Commission will be an independent statutory body having powers to initiate complaints in suo-moto also. Chairman of the commission will be appointed with the consultation of the opposition leader of the assembly. Jaswinder Singh Randhawa, AIR News, Chandigarh.
<><><>
The Maharashtra government yesterday decided to put a complete ban on the sale and use of tobacco products at restaurants and eating joints in the state. The government informed the Bombay High Court that all municipal corporations in the state have been asked to incorporate the provisions of the Cigarette and Other Tobacco Products (Prohibition) Act in the license agreements of restaurants and eating outlets implicating a complete ban on the sale of hookah and other tobacco products at such places. The action of the state government comes in the backdrop of a public interest litigation filed by an NGO which alleged that minors were allowed to purchase hookahs in hookah parlors and eating outlets serving hookahs.
<><><>
The world's cheapest tablet Personal Computer, Askash costing 2,276 rupees was launched in New Delhi yesterday. It will be available at around half this price to students as part of the government's programme to expand education through information technology. Unveiling the 7-inch touch screen device, HRD Minister Kapil Sibal said the government has set an ambitious target of bringing down the cost of such devices to as low as 10 dollars or approximately 500 rupees. For institutes, it will cost around 1,100 to 1,200 rupees. He said, the price includes taxes and the cost of transportation.
<><><>
The former Chief Executive and co-founder of US technology giant, Apple, Steve Jobs has died. He was 56. He was suffering from pancreatic cancer for several years. He was one of world's best known business leaders and introduced the i-Phone and the iPod to the world. The death came after Apple unveiled latest iPhone model.
<><><>
The President Mrs. Pratibha Devisingh Patil has said that an economically resurgent India offers a variety of investment opportunities both in the traditional and new sectors. Speaking at a banquet at Imperial Palace in Vienna, hosted in her honour by her Austrian counterpart, Mrs Patil said, India looks forward to greater cooperation and engagement between the business communities of both countries. India would also like to benefit from Austrian expertise in advanced technology, environment and infrastructure sectors. Our correspondent has filed this report:
"Over the past six decades, India and Austria have developed strong ties and institutional framework for dialogue and cooperation in the political, economic and science and technology fields. In recent years, bilateral relationship between two countries has acquired a new dynamism particularly in economic and commercial sector. The total bilateral trade between India and Austria has crossed one billion dollar. There are many technical and business collaboration between India and Austrian companies. The President’s visit is indicative of the fact that India would like to work closely with Austria both in bilateral and international context for mutual benefit of both countries. With KK LAL this is VEENA JAIN reporting from VIENNA for AIR News."
<><><>
The Dussehera festival marking the triumph of good over evil is being celebrated all over the country today. Vijaya Dasami, the last day of Durga Puja, is being celebrated in West Bengal with traditional enthusiasm. Goddess Durga will be immersed into rivers and other water bodies after four days of festivities.
In Karnataka, the world famous Mysore Dushera festivities will also conclude today. More from our Correspondent:
"On Vijay Dashmi day today grand procession will be organised from Mysore Palance to Benni Mandap. Elephant Balrama carrying 745 Kg golden Howdha will lead, followed by 34 tableau. Following them will be more than 40 folkart troupes, police band and traditional horse and Oak driven vehicles. Chief Minister will offer puja at Hanuman temple in the afternoon today and flag off the procession. In the evening, the event will conclude with torch light parade and fire works. Sudhindra, AIR News, Bangalore."
In Kerala, several hundreds of tiny tots were initiated into the world of letters on Vidyarambham Day this morning. Special ceremonies were held in temples across the state, besides house holds and other centers of learning. Here is a report by our Correspondent:
"The day marks the first step in a child's life into the world of knowledge. Either the elderly in a household, or scholars or literary figures, perform the role of guru and initiate the child to learning. The entire ceremony is simple and brief. Sitting before a lighted lamp, the guru makes the child write on a rice-filled plate, the words "Om Hari Sree Ganpathaye Namah, Avighnamasthu" and the vowels in Malayalam language. The Thunchan Parambu at Tirur, the Paravur Dakshina Mookambika Temple and also the temples at Guruvayoor, Chottanikkara and Panachikkadu experienced heavy rush this morning. Raj Mohan, AIR News, Kochi."
The President, the Vice President and Prime Minister have greeted the people on the occasion.
<><><>
Asian Games gold-medallist Vikas Krishan was the lone Indian boxer to assure the country of a medal at the Wold Championship, advancing to the semifinals after a thrilling win over Moldova's Vasilii Belous at Baku in Azerbaijan. The 19 year old Vikas clinched the contest 9-8 with a calculated performance to set up a clash with Ukraine's European Championship bronze-medallist Taras Shelestyuk in the 69 kg category.
Earlier, L Devendro Singh, Manoj Kumar and Jai Bhagwan lost their quarterfinal bouts to bow out of the mega-event.
<><><>
Ace Indian Tennis duo of Leander Paes and Mahesh Bhupathi stormed into the quarterfinals of the doubles event of Beijing Open after beating Mao Gong and Zhe Li of China. Paes and Bhupathi prevailed over the Chinese duo 6-2, 3-6 and 10-3 in a one hour nine minute first round contest at Beijing yesterday. The fourth seeded Indian duo will next take on the Crotian pair of Marin Cilic and Ivan Ljubicic who beat Mark Knowles of Bahamas and Jurgen Melzer of Austria 6-3, 6-4 in another first round match.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
"India does a Nano again, gives the world a two thousand two hundred and seventy six rupee tablet" writes the Hindustan Times. Mail Today adds that the launch of Aakash - a low cost computer tablet is specifically aimed at the student's community. "Digital Illiteracy set to be vanquished" writes the Indian Express.
The other major story in the papers this morning is the army chief's statement that there is a confirmed presence of about 4,000 Chinese troops belonging to the People's Liberation army of China in Pakistan occupied Kashmir. The Economic Times, Tribune and Times of India say, China is also involved in construction and up gradation of roads, bridges and hydro power projects in POK.
Gold slumps by 835 rupees to 26 thousand four hundred and forty rupees per 10 grams while silver fell sharply and moved to 50,000 rupees a kilogram, reports the Times of India. According to the paper, this is a good news in the festive and marriage season when most purchases are made.
He will breathe fire, smoke will billow from his ears and his eyes will glow like fire balls. This Dussehra, the face of evil will jazzed up with different Ram Lila organising committees taking recourse to technology to spice up the event. The triumph of good over evil this Vijay Dashmi will be ever more entertaining. The times of India and other papers have photographs of Ravan effigies from all over the city.
[]><><><[]
६.१०.२०११
१४३०
मुख्य समाचार :
श्री खुर्शिद ने कहा कि माओवादी हिंसा के शिकार या युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की विधवाओं के मामलों को छोड़कर मंत्रियों को जमीन, पेट्रोल पम्प और टेलिफोन आबंटन का विवेकाधीन अधिकारी नहीं रहेगा।
गृह मंत्रालय ने इन सभी थानों की व्यवस्था मजबूत बनाने पर दो-दो करोड़ रुपये खर्च करने का फैसला किया है। इसमें से एक करोड़ ६० लाख रुपये केन्द्र सरकार देगी और ४० लाख राज्य सरकार खर्च करेगी।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि आठ राज्यों के ६४ जिलों के दो सौ ७० थानों के तहत आने वाले इलाकों से नक्सली हिंसा की ख़बरे मिली हैं। इस वर्ष अगस्त से अब तक करीब साढ़े आठ सौ घटनाओं की रिपोर्ट मिली, जिनमें करीब तीन सौ लोगों की मौत हुई है।
सीमा सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर पवन चौधरी ने बताया कि पाकिस्तानी तस्करों के भारतीय सीमा में घुसने के प्रयास को देखते हुए सीमा सुरक्षा बल के गश्ती दल ने उन पर गोलियां चलायंीं। इसके बाद तस्कर हेरोइन छोड़ कर भाग गए, जिसे बी.एस.एफ ने अपने कब्जे में ले लिया।
कृषि मंत्री ने बताया कि इन संस्थानों का नाम देश में हरित क्रांति के जनक नोरमैन अर्नेस्ट बोरलॉग के नाम पर रखा जाएगा।
मुस्लिम समुदाय के छात्रों के लिए करीब २४ लाख ८० हजार नये वजीफे दिये जाएंगे, जबकि इसाइयों के लिए इनकी संख्या करीब चार लाख ३१ हजार होगी। सिखों के लिए ३ लाख ४४ हजार, बौद्धों के लिए एक लाख ४२ हजार और पारसियों के लिए एक हजार १७६ नये वजीफे दिये जाएंगे।
इस बीच, लुम्बडिंग और सिलचर के बीच सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
बाढ़ के दौरान फसलों के नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट दस अक्तूबर तक सौंपने का निर्देश सभी अधिकारियों को दिया गया है। दरभंगा जिले में बाढ़ कार्य में कोताही बरतने के आरोप में एक अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। आकाशवाणी समाचार के लिए पटना से संजय कुमार।
पानी की कमी के वजह से विकास को महरूम कागहन जिले के चंगड़ क्षेत्र के लोगों को अब पानी की कमी से नहीं जूझना पड़ेगा। आज जयसिंहपुर के निकट संघर्ष क्षेत्र के पंचायतों को पीने के पानी को मुहैया करवाने के लिए सत्तर करोड़ रूपये की लागत से बनी पेयजल योजना का उद्घाटन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने किया। यह ग्रामीण क्षेत्र में बनी स्वदेश की सबसे बड़ी पेयजल योजना है। प्रदेश की जनता को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने की दिशा में इस योजना को मील का पत्थर माना जा रहा है। कांगड़ा के जयसिंहपुर से आकाशवाणी समाचार के लिए नंदिनी मित्तल।
इससे पहले ईरान ने धमकी दी थी कि उसके यहां से आयात के भुगतान की अगर जल्दी व्यवस्था न की गई, तो वह भारत को कच्चे तेल की सप्लाई रोक देगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि सऊदी अरब के बाद ईरान ही एकमात्र देश है, जो भारत को तेल सप्लाई करता है और भारत चीन के बाद ईरान के कच्चे तेल का दूसरा सबसे बड़ा खरीदार है। ईरान के कुल निर्यात का २० प्रतिशत भारत खरीदता है। ईरान के विवादास्पद परमाणु शक्ति कार्यक्रम के कारण उस पर लगे अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंधों की वजह से भारतीय कंपनियों को ईरान को भुगतान करने में मुश्किले आ रही हैं। इन प्रतिबंधों में बैंकिंग प्रतिबंध शामिल है।
हमारी संवाददाता ने बताया कि राष्ट्रपति ने आग्रह किया कि अनुसंधान से टेक्नोलॉजी से जुड़े मुद्दों के समाधान निकाले जाएं।
ऑस्ट्रिया उद्योग और वाणिज्य उद्योग से जुड़े अनुसंधान संस्थानो की श्रेष्ठता के लिए प्रसिद्ध है। यह दोनों देशों की साझेदारी का महत्वपूर्ण अंग है। भारत का सौभाग्य है कि वह मानव शक्ति और ज्ञान के मजबूत आधार से संपन्न है। हमने अंतरिक्ष, परमाणु ऊर्जा, सूचना प्रौद्योगिकी और जैव टैक्नालोजी सहित अनेक क्षेत्रों में सफलता हासिलस की है। राष्ट्रपति का मानना है कि विज्ञान की उन्नत जानकारी से बाजार के लिए सामान बनाने में हमारे ज्ञान और अनुभव को एक दूसरे के साथ बॉंटना उपयोगी होगा। इससे रोजगार क ेनये अवसर औीर ग्राहकों के लिए नया सामान मिलेंगे। ऑस्ट्रिया से वीणा जैन की रिपोर्ट के साथ नई दिल्ली से देवप्रीत सिंह।
श्रीमती पाटील ने दोनों देशों के व्यापार संबंधों का अधिकतम उपयोग करने का अनुरोध किया। इस समय दोनो ंदेशों के बीच एक अरब दस करोड़ यूरो का व्यापार होता है।
राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और यूरोपीय संघ व्यापार संबंधों को बढ़ाने के लिए व्यापक व्यापार और निवेश समझौते के लिए बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस समझौते से वस्तुओं और सेवाओं का व्यापार और आपसी निवेश बढ़ाने के काफी अवसर प्राप्त होंगे।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा की समीक्षा के लिए राष्ट्रीय कार्यदल गठित किया गया है, जिसकी रिपोर्ट जल्दी ही मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ाने के लिए भारत अपने एशियाई सहयोगियों के साथ मिलकर काम करने को तैयार है, बशर्ते कि वे भी ऐसा चाहें।
श्री मेनन ने कहा कि भारत को आस-पड़ोस के माहौल को देखते हुए अपनी सैन्य शक्ति राजनीतिक उद्देश्यों के अनुरूप ढालनी होगी।
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने कहा कि तालिबान के साथ सुलह-सफाई की प्रक्रिया से वांछित नतीजे सामने नहीं आ सके हैं। इसलिए बातचीत स्थगित कर दी गई है। उन्होंने दक्षिण एशिया में ऐसा क्षेत्र बनाए जाने का प्रस्ताव भी किया, जिसमें लोगों, सामान और सेवाओं के आने जाने पर कोई पाबंदी नहीं हो।
जॉब्स ने जिस गेजेट का अविष्कार किया गया था, उसने पर्सनल कम्प्यूटर, आईपोड और आईफोन की टेक्नोलॉजी में व्यापक बदलाव किया।
लगभग दस दिनों के लंबे उत्सव की समाप्ति के साथ ही आज विजयादशमी पूरे शहर में धूमधाम से मनायी जा रही है। बड़ी संख्या में शहर में रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले बनाये गये हैं। कुछ जगहों पर भ्रष्टाचार, आकतंकवाद और महंगाई जैसे सामाजिक मुद्दों को केन्द्रित कर , सौ फीट तक ऊंचे पुतले बनाये गये हैं जिनका दहन भी इन पुतलों के साथ किया जाएगा। इस साल वातावरण प्रदूषण के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कई जगहों पर बेकार पेपर और बिना आवाज वाले इको-फे्रंडली पुतलों का भी निर्माण किया गया है। दिवाकर के साथ, आकाशवाणी समाचार के लिए दिल्ली से मैं सुमिता यादव।
विजयदशमी के साथ ही इस साल की दुर्गापूजा की समाप्ति हुई दुर्गा प्रतिमाओं को नदियों में विसर्जित किया जाता है। शादी-शुदा महिलाएं एक दूसरे पर सिंदूर लगाकर सबके सुहागों की लंबी आयु की कामना करते हैं। माना जाता है कि देवी दुर्गा विजयदशमी में कैलाश पर्वत स्थित अपने घर चली जाती हैं। अब लोग अगले साल की दुर्गापूजा आने तक के इंतजार में रहेंगे। सुदीप बैनर्जी, आकाशवाणी समाचार, कोलकाता।
कर्नाटक में विश्व प्रसिद्ध मैसूर दशहरा उत्सव आज विजयदशमी पर संपन्न हो जाएगा। इस अवसर पर सजे-धजे हाथियों का एक विशाल जुलूस निकाला जा रहा है।
भोपाल से हमारे संवाददाता ने पारंपरिक दशहरा मनाए जाने की खबर दी है।
भगवान राम की रावण पर विजय का उत्सव मनाने के लिए आज शाम प्रदेशभर में रावण, उसके भाई कुंभकरण और बेटे मेघनाथ के पुतले जलाए जाएंगे। राजधानी भोपाल के पोलार दशहरा मैदान में रावण का १०५ फीट ऊंचा पुतला बनाया गया है। रावण दहन कार्यक्रमों से पूर्व परंपरागत दशहरा चल समारोह निकाले जाएंगे। प्रदेश के आदिवासी बहुल भागवा जिले में कल से दशहरा मेले शुरू हो गये हैं। वहीं विदीशा जिले के कालादेव क्षेत्र में लम्बे समय से दशहरे पर्व की अनोखी परंपरा चली आ रही है। यहां रावण दहन नहीं किया जाता और रावण की प्रतिमा के समक्ष भगवान राम और रावण की सेनाएं एक दूसरे पर पत्थर बरसाती हैं। शारिक नूर, आकाशवाणी समाचार, भोपाल।
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने लोगों को दशहरे की शुभकामनाएं दी हैं।
राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटील ने कहा है कि दशहरे का त्यौहार लोगों को राष्ट्र के उत्थान में पूरे समर्पण भाव से काम करने की प्रेरणा देता है।
उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने आशा व्यक्त की है कि इस त्यौहार से लोगों को देश की शांति और समृद्धि के लिए काम करने की प्रेरणा मिलेगी।
प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा है कि यह त्यौहार हमें अच्छे काम करने को प्रोत्साहित करता है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि दशहरा देश में सभी लोगों के जीवन में शांति, समृद्धि और खुशहाली बढ़ायेगा।
श्री रहमान ने आतंकवाद को शांति, लोकतंत्र और स्वतंत्रता के लिए घातक बताते हुए कहा कि यह लोकतांत्रिक समाज के अस्तित्व के लिए खतरा बन गया है। उन्होंने कहा कि आतंकवादी पूरी दुनिया में फैल गए हैं। अपने नापाक इरादों को पूरा करने के लिए वे एक देश में लोगों की भर्ती करते हैं, दूसरे देश में धन की व्यवस्था करते हैं और तीसरे देश में अपनी कार्रवाई को अंजाम देते हैं।
श्री खान ने कहा कि आतंकवादी अपने सिद्धांतों का प्रचार करते हैं। उन्होंने अपनी सप्लाई व्यवस्था कायम कर ली है और विभिन्न देशों से उन्हें वित्तीय समर्थन मिलता है।
६.१०.२०११
१४३०
मुख्य समाचार :
- सरकार ने भ्रष्ट अधिकारियों पर मुकदमा चलाने की अनुमति देने के लिए तीन महीने की समय सीमा तय की। भ्रष्टाचार से निपटने और प्रशासन में पारदर्शिता लाने के कई उपायों की घोषणा।
- भारत और ईरान कच्चे तेल की सप्लाई के लिए भुगतान करने और आपसी व्यापार जारी रखने की व्यवस्था बनाने पर सहमत।
- राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने र्ऑस्ट्रिया से भारत में बुनियादी ढांचा, मोटरवाहन और पर्यावरण अनुकूल प्रोद्यौगिकी क्षेत्र में निवेश करने को कहा।
- सीमा सुरक्षा बल ने भारत पाकिस्तान सीमा पर अटारी में एक अरब ३५ करोड़ रूपये की हेरोइन बरामद की।
- देश भर में दशहरे की धूम।
- विकास कृष्ण, विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में।
--
केंद्र ने प्रशासन में पारदर्शिता रखने और भ्रष्टाचार से कारगर ढंग से निपटने के लिए अनेक उपायों की घोषणा की है। कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने नई दिल्ली में बताया कि भ्रष्टाचार से जुड़े मामले तेजी से निपटाने के लिए ७१ सीबीआई अदालतें गठित की जाएंगी। हमारे संवाददाता के अनुसार दस साल से ज्यादा समय से लंबित भ्रष्टाचार के मामलों का अध्ययन करके उन्हें तेजी से निपटाने या वापस लेने के सुझाव देने के वास्ते एक समिति बनाई जाएगी। इसके अध्यक्ष उच्चतम न्यायालय के एक न्यायाधीश होंगे। इस समय ऐसे दस हजार मामले लंबित है। श्री खुर्शीद ने मंत्रियों के समूह की सिफारिशों को स्वीकार करते हुए कहा कि दागी अधिकारियों पर मुकदमा चलाने की अनुमति देने के लिए तीन महीने की समय सीमा तय की गई हैं। कार्मिक राज्य मंत्री नारायणसामी ने कहा कि संबद्ध प्रभारी मंत्री इसकी अनुमति दे सकेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे में मुकदमे की अनुमति से इंकार की सूचना सात दिन के भीतर प्रधानमंत्री को भेजनी होगी।श्री खुर्शिद ने कहा कि माओवादी हिंसा के शिकार या युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की विधवाओं के मामलों को छोड़कर मंत्रियों को जमीन, पेट्रोल पम्प और टेलिफोन आबंटन का विवेकाधीन अधिकारी नहीं रहेगा।
---
केन्द्र ने, देश के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चार सौ थानों की व्यवस्था मजबूत करने के लिए एक अरब २० करोड़ रुपये मंजूर किये हैं। सरकारी सूत्रों के अनुसार तीस-तीस लाख रुपये की पहली किस्त नयी इमारतें, आवासीय परिसर और बंकरों के निर्माण पर तथा हथियार और संचार उपकरण खरीदने पर खर्च की जाएगी।गृह मंत्रालय ने इन सभी थानों की व्यवस्था मजबूत बनाने पर दो-दो करोड़ रुपये खर्च करने का फैसला किया है। इसमें से एक करोड़ ६० लाख रुपये केन्द्र सरकार देगी और ४० लाख राज्य सरकार खर्च करेगी।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि आठ राज्यों के ६४ जिलों के दो सौ ७० थानों के तहत आने वाले इलाकों से नक्सली हिंसा की ख़बरे मिली हैं। इस वर्ष अगस्त से अब तक करीब साढ़े आठ सौ घटनाओं की रिपोर्ट मिली, जिनमें करीब तीन सौ लोगों की मौत हुई है।
---
सीमा सुरक्षा बल ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर अटारी में तस्करों से हेरोइन बरामद कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत एक अरब ३५ करोड़ रूपये बतायी जा रही है। सीमा सुरक्षा बल के मुस्तैद जवानों ने भारतीय सीमा में घुसने का पाकिस्तानी तस्करों का प्रयास विफल कर दिया।सीमा सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर पवन चौधरी ने बताया कि पाकिस्तानी तस्करों के भारतीय सीमा में घुसने के प्रयास को देखते हुए सीमा सुरक्षा बल के गश्ती दल ने उन पर गोलियां चलायंीं। इसके बाद तस्कर हेरोइन छोड़ कर भाग गए, जिसे बी.एस.एफ ने अपने कब्जे में ले लिया।
----
सरकार देश में गेंहू और मक्के की गुणवत्ता तथा उत्पादकता में सुधार के लिए तीन अनुसंधान संस्थानों की स्थापना करेगी। कृषि मंत्री शरद पवार ने नई दिल्ली में बताया कि यह संस्थान पंजाब में लुधियाना, मध्यप्रदेश में जबलपुर और बिहार में पूसा में खोले जाएंगे। श्री पवार ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद और अंतर्राष्ट्रीय मक्का तथा गेंहू सुधार केंद्र के बीच इस आशय के एक समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर के बाद यह जानकारी दी।कृषि मंत्री ने बताया कि इन संस्थानों का नाम देश में हरित क्रांति के जनक नोरमैन अर्नेस्ट बोरलॉग के नाम पर रखा जाएगा।
---
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने चालू वित्त वर्ष में अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के लिए मैट्रिक पूर्व छात्रवृति योजना के तहत सात लाख अतिरिक्त छात्रवृत्तियां देने की घोषणा की है। पहले २७ लाख नये वजीफे देने का लक्ष्य रखा गया था, जिसे बढ़ाकर ३४ लाख कर दिया गया है। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार सरकार ने २२५ करोड़ रूपये और आवंटित किए हैं, जिन्हें मिलाकर यह राशि ६०० करोड़ रूपये हो जाएगी। सरकार ने समुदायों के हिसाब से ये छात्रवृत्तियां तय की हैं। मुस्लिम समुदाय के छात्रों के लिए करीब २४ लाख ८० हजार नये वजीफे दिये जाएंगे, जबकि इसाइयों के लिए इनकी संख्या करीब चार लाख ३१ हजार होगी। सिखों के लिए ३ लाख ४४ हजार, बौद्धों के लिए एक लाख ४२ हजार और पारसियों के लिए एक हजार १७६ नये वजीफे दिये जाएंगे।
---
महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में जलपान गृहों में हुक्का और अन्य तम्बाकू उत्पादों पर पूरी तरह रोक लगाने का निर्णय लिया है। सरकार ने बम्बई उच्च न्यायालय को बताया कि राज्य में सभी नगर निगमों से कहा गया है कि वे जलपान गृहों और भोजनालयों को दिये जाने वाले लाइसेंस से संबंधित समझौतों में सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद (निषेध) अधिनियम के प्रावधान शामिल करें। इससे जलपान गृहों और भोजनालयों में हुक्का और अन्य तम्बाकू उत्पादों पर पूर्ण प्रतिबंध लग जाएगा। सरकार ने यह निर्णय एक गैर सरकारी संगठन द्वारा दाखिल जनहित याचिका को देखते हुए लिया है जिसमें आरोप लगाया गया है कि हुक्का पार्लरों और जलपान गृहों में नाबालिगों को भी हुक्का खरीदने दिया जाता है।---
दिल्ली सरकार ने राजधानी में सुपरबग के मामले पर संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों की आज बैठक बुलाई है। गंगाराम अस्पताल के एक शोध में दिल्ली में बड़ी संख्या में मरीजों के नमूनों में सुपरबग का वायरस पाये जाने की खबरों के बाद यह बैठक बुलाई गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री अशोक वालिया ने बताया कि यह एक गंभीर मुद्दा है और कहा कि उन्हें सम्बन्धित अस्पताल से कोई भी रिपोर्ट नहीं मिली है।--
मध्यप्रदेश में इन्दौर जिले के राऊ क्षेत्र में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में छः लोग मारे गए हैंऔर पांच घायल हुए हैं। दो लोगों की हालत गंभीर है। इन्दौर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक साई मनोहर ने आकाशवाणी को बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। स्थिति नियंत्रण में है।---
असम में, सुरक्षा बलों ने कल दीमा हसाओ पर्वतीय जिले में एक मालगाड़ी पर किए गए हमले में शामिल उग्रवादियों की धर-पकड़ के लिए व्यापक अभियान शुरू किया है। यह हमला लोअर हाफलॉन्ग और मैगरेनदीसा स्टेशनों के बीच एक दूरदराज इलाके में हुआ था। पुलिस को संदेह है कि इस हमले में उग्रवादी गुट हिल्स टाइगर फोर्स का हाथ है। आकाशवाणी के संवाददाता का कहना है कि इस जिले में लगभग छह महीने की शांति के बाद उग्रवादियों की यह एक बड़ी वारदाता है।इस बीच, लुम्बडिंग और सिलचर के बीच सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
---
बिहार में बाढ़ की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। उत्तर बिहार की नदियों में पानी घटने के साथ ही राहत कार्य तेज कर दिये गये हैं। मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा और मुजफ्फरपुर जिलों के कई गांव अब भी जलमग्न हैं। बाढ़ग्रस्त जिलों में प्रत्येक परिवार को खाद्य सामग्री, पॉलीथिन शीट और ढाई सौ रूपये दिए जा रहे हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत कार्य तेजी से चलाए जा रहे हैं।बाढ़ के दौरान फसलों के नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट दस अक्तूबर तक सौंपने का निर्देश सभी अधिकारियों को दिया गया है। दरभंगा जिले में बाढ़ कार्य में कोताही बरतने के आरोप में एक अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। आकाशवाणी समाचार के लिए पटना से संजय कुमार।
---
हिमाचल प्रदेश में कंगहन जिले के कंगहन क्षेत्र के लिए आज से बड़ी जल आपूर्ति योजना का शुभारंभ हो गया है। हमारी संवाददाता ने खबर दी है कि इस पेय जल योजना से एक लाख ३० हजार से अधिक लोगों को लाभ होगापानी की कमी के वजह से विकास को महरूम कागहन जिले के चंगड़ क्षेत्र के लोगों को अब पानी की कमी से नहीं जूझना पड़ेगा। आज जयसिंहपुर के निकट संघर्ष क्षेत्र के पंचायतों को पीने के पानी को मुहैया करवाने के लिए सत्तर करोड़ रूपये की लागत से बनी पेयजल योजना का उद्घाटन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने किया। यह ग्रामीण क्षेत्र में बनी स्वदेश की सबसे बड़ी पेयजल योजना है। प्रदेश की जनता को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने की दिशा में इस योजना को मील का पत्थर माना जा रहा है। कांगड़ा के जयसिंहपुर से आकाशवाणी समाचार के लिए नंदिनी मित्तल।
---
भारत और ईरान कच्चे तेल के लिए भुगतान की व्यवस्था कायम करने और आपसी व्यापार बढ़ाने पर सहमत हो गए हैं। वित्त मंत्रालय के अनुसार दोनों पक्षों ने इस मुद्दे पर आपसी बातचीत जारी रखने पर भी सहमति व्यक्त की।इससे पहले ईरान ने धमकी दी थी कि उसके यहां से आयात के भुगतान की अगर जल्दी व्यवस्था न की गई, तो वह भारत को कच्चे तेल की सप्लाई रोक देगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि सऊदी अरब के बाद ईरान ही एकमात्र देश है, जो भारत को तेल सप्लाई करता है और भारत चीन के बाद ईरान के कच्चे तेल का दूसरा सबसे बड़ा खरीदार है। ईरान के कुल निर्यात का २० प्रतिशत भारत खरीदता है। ईरान के विवादास्पद परमाणु शक्ति कार्यक्रम के कारण उस पर लगे अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंधों की वजह से भारतीय कंपनियों को ईरान को भुगतान करने में मुश्किले आ रही हैं। इन प्रतिबंधों में बैंकिंग प्रतिबंध शामिल है।
---
भारत ने ऑस्ट्रिया के व्यावसायिक समुदाय को अपने यहां बुनियादी क्षेत्र में निवेश के लिए आमंत्रित किया है। विएना में भारत-ऑस्ट्रियाई व्यापार शिष्टमंडल को सम्बोधित करते हुए श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटील ने कहा कि ऑस्ट्रिया में बुनियादी सुविधाओं, मोटर वाहनों और पर्यावरण अनुकूल उद्योगों के मामले में बेहतर टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की जा रही है, जो भारत के लिए उपयोगी हो सकती हैं।हमारी संवाददाता ने बताया कि राष्ट्रपति ने आग्रह किया कि अनुसंधान से टेक्नोलॉजी से जुड़े मुद्दों के समाधान निकाले जाएं।
ऑस्ट्रिया उद्योग और वाणिज्य उद्योग से जुड़े अनुसंधान संस्थानो की श्रेष्ठता के लिए प्रसिद्ध है। यह दोनों देशों की साझेदारी का महत्वपूर्ण अंग है। भारत का सौभाग्य है कि वह मानव शक्ति और ज्ञान के मजबूत आधार से संपन्न है। हमने अंतरिक्ष, परमाणु ऊर्जा, सूचना प्रौद्योगिकी और जैव टैक्नालोजी सहित अनेक क्षेत्रों में सफलता हासिलस की है। राष्ट्रपति का मानना है कि विज्ञान की उन्नत जानकारी से बाजार के लिए सामान बनाने में हमारे ज्ञान और अनुभव को एक दूसरे के साथ बॉंटना उपयोगी होगा। इससे रोजगार क ेनये अवसर औीर ग्राहकों के लिए नया सामान मिलेंगे। ऑस्ट्रिया से वीणा जैन की रिपोर्ट के साथ नई दिल्ली से देवप्रीत सिंह।
श्रीमती पाटील ने दोनों देशों के व्यापार संबंधों का अधिकतम उपयोग करने का अनुरोध किया। इस समय दोनो ंदेशों के बीच एक अरब दस करोड़ यूरो का व्यापार होता है।
राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और यूरोपीय संघ व्यापार संबंधों को बढ़ाने के लिए व्यापक व्यापार और निवेश समझौते के लिए बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस समझौते से वस्तुओं और सेवाओं का व्यापार और आपसी निवेश बढ़ाने के काफी अवसर प्राप्त होंगे।
---
भारत और स्विट्जरलैंड ने स्विस बैंकों में जमा भारतीयों का अवैध धन का पता लगाने के लिए एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। सोमवार को राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल और स्विट्जरलैंड की राष्ट्रपति मिशेलाइन काल्मी-रे (डपबीमसपदम ब्ंसउप.त्मलद्ध की उपस्थिति में स्विट्जरलैंड में भारत की राजदूत चित्रा नारायणन और स्विट्जरलैंड के वित्त विभाग के सेकेट्री मिशेल अंबुल ;डपबींमस ।उइनीसद्ध ने इस पर हस्ताक्षर किए। विदेश मंत्रालय में पश्चिमी मामलों के सचिव बी. बी. हेरीसन ने बताया कि भारत और स्विट्जरलैंड के बीच यह सहमति होने से वित्तीय और मैक्रो आर्थिक मुद्दों पर विचारों के आदान-प्रदान के लिए एक उपयोगी मंच तैयार किया जा सकेगा। इससे दोनों देशों के कर अधिकारियों के बीच बातचीत में भी मदद मिल सकेगी।---
विदेश सचिव रंजन मथाई शनिवार को दो दिन की यात्रा पर श्रीलंका जा रहे हैं। वे श्रीलंका के विदेश सचिव करूणातिलके अमूनुगामा के साथ आपसी संबंधों और क्षेत्रीय तथा वैश्विक मुद्दों पर विचार करेंगे। वे भारत सरकार की सहायता से उत्तरी श्रीलंका के विभिन्न भागों में चलाई जा रही कई परियोजनाओं का जायजा भी लेंगे। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार श्री मथाई श्रीलंका के राष्ट्रपति महिन्दा राजपक्से और विपक्ष के नेता रॉनिल विक्रमसिंघे तथा तमिल राष्ट्रीय गठबंधन के प्रतिनिधियों और अन्य वरिष्ठ नेताओं से बातचीत करेंगे। विदेश सचिव कोलम्बो में कल होने वाली मछली पालन पर भारत-श्रीलंका संयुक्त कार्यदल की चौथी बैठक में बातचीत में हुई प्रगति का भी जायजा लेंगे।---
भारत ने जापान के सामने भारत-जापान विज्ञान केन्द्र स्थापित करने का प्रस्ताव रखा है। भारतीय विज्ञान और तकनीकी राज्यमंत्री अश्विनी कुमार ने तोक्यो में जापान के विदेशमंत्री कोइचिरो गेम्बा ;ज्ञवपबीपतव ळमउइंद्ध के साथ हुई बैठक में यह सुझाव दिया। उन्होंने श्री गेम्बा को बताया कि फुकुशिमा परमाणु संयंत्र में दुर्घटना के बाद भारत ने अपने परमाणु संयंत्रों की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाए हैं।---
भारत अपने तटों से दूर समुद्री सुरक्षा के लिए सेना के इस्तेमाल की नीति विकसित कर रहा है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन ने कहा है कि भारत समुद्री सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में बड़ा योगदान कर सकता है। नई दिल्ली में १६वीं फील्ड मार्शल के.एम. करियप्पा स्मारक व्याख्यान माला में उन्होंने कहा कि भारत को अपनी समुद्री सुरक्षा व्यवस्था विकसित करते रहनी होगी और हिन्द महासागर की सुरक्षा में योगदान देने की जिम्मेदारी निभानी होगी।राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा की समीक्षा के लिए राष्ट्रीय कार्यदल गठित किया गया है, जिसकी रिपोर्ट जल्दी ही मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ाने के लिए भारत अपने एशियाई सहयोगियों के साथ मिलकर काम करने को तैयार है, बशर्ते कि वे भी ऐसा चाहें।
श्री मेनन ने कहा कि भारत को आस-पड़ोस के माहौल को देखते हुए अपनी सैन्य शक्ति राजनीतिक उद्देश्यों के अनुरूप ढालनी होगी।
----
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने कहा है कि भारत के साथ सामरिक भागीदारी समझौता किसी देश के खिलाफ नहीं है। अपनी दो दिन की यात्रा की समाप्ति पर कल उन्होंने कहा कि इस समझौते के तहत भारत, अफगानिस्तान की थलसेना और अन्य सुरक्षाकर्मियों को प्रशिक्षण देगा। नई दिल्ली में तीसरे आर. के. मिश्रा स्मारक व्याख्यान में श्री करजई ने कहा कि भारत ने अफगानिस्तान के छात्रों को दो हजार छात्रवृत्तियां दी हैं, सड़कें बनाई हैं जरांज - डेलाराम राजमार्ग बनाया है, उत्तरी अफगानिस्तान से काबुल तक बिजली की तारें लगाई हैं और पार्लियामेंट की इमारत बनाई है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान इस मदद के लिए भारत के प्रति हमेशा आभारी रहेगा।अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने कहा कि तालिबान के साथ सुलह-सफाई की प्रक्रिया से वांछित नतीजे सामने नहीं आ सके हैं। इसलिए बातचीत स्थगित कर दी गई है। उन्होंने दक्षिण एशिया में ऐसा क्षेत्र बनाए जाने का प्रस्ताव भी किया, जिसमें लोगों, सामान और सेवाओं के आने जाने पर कोई पाबंदी नहीं हो।
---
अमरीका ने कहा है कि अफगानिस्तान में सुलह-सफाई की प्रक्रिया इस तरीके से चलाई जानी चाहिए, जिससे उसकी जरूरतें पूरी हो सकें। अमरीकी विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया न्यूलैंड ने पत्रकारों को बताया कि यह प्रक्रिया अफगानिस्तान की अगुवाई में की जानी चाहिए और अमरीका,अफगानिस्तान तथा पाकिस्तान के बीच त्रिपक्षीय वार्ता जारी रहनी चाहिए। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हाामिद करजई की इस टिप्पणी पर कि तालिबान के साथ बातचीत खत्म कर दी गई है, प्रवक्ता ने कहा कि इस मुद्दे पर पाकिस्तान के लिए विशेष अमरीकी प्रतिनिधि मार्क ग्रोसमैन इसी सप्ताह बाद में चर्चा करेंगे।---
अफगानिस्तान सरकार ने राष्ट्रपति हामिद करजई की हत्या की साजिश के आरोप में छः लोगों को गिरफ्तार किया है। राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय के प्रवक्ता ने काबुल में बताया कि गिरफ्तार लोगों में राष्ट्रपति महल का एक कर्मचारी, तीन कॉलेज छात्र और एक प्रोफेसर है।----
प्रौद्योगिकी और कम्प्यूटर क्षेत्र की अग्रणी कंपनी एप्पल के संस्थापक और इसके पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टीव जॉब्स का कल अमेरिका में देहांत हो गया। वे ५६ वर्ष के थे। जॉब्स २००४ से केंसर से पीड़ित थे और २००९ में उनका लीवर ट्रांसप्लांट हुआ था।जॉब्स ने जिस गेजेट का अविष्कार किया गया था, उसने पर्सनल कम्प्यूटर, आईपोड और आईफोन की टेक्नोलॉजी में व्यापक बदलाव किया।
---
प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने स्टीव जॉब्स के देहांत पर शोक व्यक्त किया है। अपने संदेश में डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा है कि जॉब्स द्वारा विकसित गेजेट सही मायने में नूतन है, जिसने लोगों को आपस में जोड़ने और संपर्क रखने का एक नया तरीका दिया।----
बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक दशहरा आज पूरे देश में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। राजधानी दिल्ली में इस त्यौहार को पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। हमारी संवाददाता ने बताया है कि आज शाम राजधानी के विभिन्न इलाकों में रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले जलाए जाएंगे।लगभग दस दिनों के लंबे उत्सव की समाप्ति के साथ ही आज विजयादशमी पूरे शहर में धूमधाम से मनायी जा रही है। बड़ी संख्या में शहर में रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले बनाये गये हैं। कुछ जगहों पर भ्रष्टाचार, आकतंकवाद और महंगाई जैसे सामाजिक मुद्दों को केन्द्रित कर , सौ फीट तक ऊंचे पुतले बनाये गये हैं जिनका दहन भी इन पुतलों के साथ किया जाएगा। इस साल वातावरण प्रदूषण के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कई जगहों पर बेकार पेपर और बिना आवाज वाले इको-फे्रंडली पुतलों का भी निर्माण किया गया है। दिवाकर के साथ, आकाशवाणी समाचार के लिए दिल्ली से मैं सुमिता यादव।
---
पश्चिम बंगाल में आज दुर्गापूजा समारोह के अंतिम दिन विजयदशमी की धूम है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि चार दिन तक चले उत्सव के बाद देवी दुर्गा की प्रतिमाओं का नदियों और सरोवरों में विसर्जन किया जा रहा है।विजयदशमी के साथ ही इस साल की दुर्गापूजा की समाप्ति हुई दुर्गा प्रतिमाओं को नदियों में विसर्जित किया जाता है। शादी-शुदा महिलाएं एक दूसरे पर सिंदूर लगाकर सबके सुहागों की लंबी आयु की कामना करते हैं। माना जाता है कि देवी दुर्गा विजयदशमी में कैलाश पर्वत स्थित अपने घर चली जाती हैं। अब लोग अगले साल की दुर्गापूजा आने तक के इंतजार में रहेंगे। सुदीप बैनर्जी, आकाशवाणी समाचार, कोलकाता।
कर्नाटक में विश्व प्रसिद्ध मैसूर दशहरा उत्सव आज विजयदशमी पर संपन्न हो जाएगा। इस अवसर पर सजे-धजे हाथियों का एक विशाल जुलूस निकाला जा रहा है।
भोपाल से हमारे संवाददाता ने पारंपरिक दशहरा मनाए जाने की खबर दी है।
भगवान राम की रावण पर विजय का उत्सव मनाने के लिए आज शाम प्रदेशभर में रावण, उसके भाई कुंभकरण और बेटे मेघनाथ के पुतले जलाए जाएंगे। राजधानी भोपाल के पोलार दशहरा मैदान में रावण का १०५ फीट ऊंचा पुतला बनाया गया है। रावण दहन कार्यक्रमों से पूर्व परंपरागत दशहरा चल समारोह निकाले जाएंगे। प्रदेश के आदिवासी बहुल भागवा जिले में कल से दशहरा मेले शुरू हो गये हैं। वहीं विदीशा जिले के कालादेव क्षेत्र में लम्बे समय से दशहरे पर्व की अनोखी परंपरा चली आ रही है। यहां रावण दहन नहीं किया जाता और रावण की प्रतिमा के समक्ष भगवान राम और रावण की सेनाएं एक दूसरे पर पत्थर बरसाती हैं। शारिक नूर, आकाशवाणी समाचार, भोपाल।
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने लोगों को दशहरे की शुभकामनाएं दी हैं।
राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटील ने कहा है कि दशहरे का त्यौहार लोगों को राष्ट्र के उत्थान में पूरे समर्पण भाव से काम करने की प्रेरणा देता है।
उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने आशा व्यक्त की है कि इस त्यौहार से लोगों को देश की शांति और समृद्धि के लिए काम करने की प्रेरणा मिलेगी।
प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा है कि यह त्यौहार हमें अच्छे काम करने को प्रोत्साहित करता है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि दशहरा देश में सभी लोगों के जीवन में शांति, समृद्धि और खुशहाली बढ़ायेगा।
---
एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता विकास कृष्ण अजरबेजान के बाकू में विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के ६९ किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गये हैं। १९ वर्षीय विकास इस प्रतियोगिता में पदक पक्का करने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज बन गये हैं। सेमीफाइनल में विकास का मुकाबला यूक्रेन के तारास शेलेस्युक से होगा। इससे पहले, अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में एल देवेन्द्रो सिंह, मनोज कुमार और जयभगवान पराजित हो गये।---
लिएंडर पेस और महेश भूपति की जोड़ी बीजिंग ओपन टेनिस के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। कल उन्होंने बीजिंग में खेले गये पहले दौर में चीन के माओ गोंग और झे ली को हरा दिया। चौथी वरीयता प्राप्त इस भारतीय जोड़ी का मुकाबला अब क्रोएशियाई जोड़ी मैरिन सिलिक और ईवान जुबिकिक से होगा। इस जोड़ी ने बहामास के मार्क नोल्स और ऑस्ट्रिया के जर्गेन मेल्जर को हराया था।----
उत्तरप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने ६२ उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। पार्टी प्रवक्ता ने हमारे लखनऊ संवाददाता को बताया कि दो मौजूदा विधायक संजीव दरियाबादी और अब्दुल मन्नान के नाम भी सूची में शामिल हैं। ---
कर्नाटक के जाने माने विद्वान डॉक्टर मठूर कृष्णमूर्ति का आज बैंगलोर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे कुछ समय से बीमार थे। पदमश्री कृष्णमूर्ति बैंगलोर में भारतीय विद्या भवन के निर्देशक थे। उन्होंने लंदन में विद्या भवन केंद्र की भी स्थापना की थी। उन्होंने कई पुस्तकें भी लिखी हैं।---
भारत ने अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद समग्र संधि - सी.सी.आई.टी. को पारित किए जाने पर जोर दिया है। भारत ने विश्व समुदाय से आतंकवाद निरोधक कानूनी ढांचे को और मजबूत करने तथा वैश्विक आतंकवाद निरोधी रणनीति को एकजुटता से लागू करने का आह्वान किया है। राज्यसभा के उपसभापति रहमान खान ने संयुक्त राष्ट्र में अपने भाषण के दौरान कहा कि वैश्विक आतंकवाद निरोधी रणनीति तब तक पूरी नहीं होगी जब तक सी.सी.आई.टी. को पारित नहीं किया जाता। यह संधि संयुक्त राष्ट्र के विचाराधीन है।श्री रहमान ने आतंकवाद को शांति, लोकतंत्र और स्वतंत्रता के लिए घातक बताते हुए कहा कि यह लोकतांत्रिक समाज के अस्तित्व के लिए खतरा बन गया है। उन्होंने कहा कि आतंकवादी पूरी दुनिया में फैल गए हैं। अपने नापाक इरादों को पूरा करने के लिए वे एक देश में लोगों की भर्ती करते हैं, दूसरे देश में धन की व्यवस्था करते हैं और तीसरे देश में अपनी कार्रवाई को अंजाम देते हैं।
श्री खान ने कहा कि आतंकवादी अपने सिद्धांतों का प्रचार करते हैं। उन्होंने अपनी सप्लाई व्यवस्था कायम कर ली है और विभिन्न देशों से उन्हें वित्तीय समर्थन मिलता है।
06th October, 2011
THE HEADLINES:
- Centre sets three month's time limit to sanction prosecution against tainted officials. Series of measures announced to ensure transparency in governance and deal with corruption.
- India and Iran agree to set up a mechanism for payment of supply of crude oil and ensure bilateral trade.
- President Pratibha Devi Singh Patil invites Austrian investments in infrastructure, automotive and environment friendly technologies.
- 135 crore rupees worth heroin seized at Indo-Pak border at Attari by BSF personnel.
- Dussehera being celebrated across the country with traditional enthusiasm and fervour.
- Vikas Krishan advances to the semi-finals of World Boxing Championship in Azerbaijan.
<><><><>
The Centre has unveiled a series of measures to ensure transparency in governance and to effectively deal with the menace of corruption. The Law Minister, Mr. Salman Khurshid said in New Delhi that 71 CBI courts will be set up to fast-track anti-corruption cases. Our Correspondent adds that a committee headed by a sitting Supreme Court Judge will be set up to study the pending anti-corruption cases for more than 10 years and make recommendations for their speedy disposal or withdrawal. Ten thousand such cases are pending at present. Accepting the Group of Ministers recommendations, he said a time-limit of three months has also been set to grant sanction for prosecution against tainted officials. The Minister of State for Personnel, Mr. Narayanswamy said any Minister in charge is the competent authority to sanction the prosecution. He made it cleat that it will be incumbent on the Minister to report the denial of sanction of prosecution to the Prime Minister within seven days. Mr. Khurshid said the Ministers will no longer have discretionary powers in allotment of land, petrol pumps and telephones barring the cases of compensation to victims of Maoist violence or war widows.
<><><>
India is developing a doctrine for use of force in maritime security beyond its shores. National Security Advisor Shivshankar Menon said that New Delhi is in a position to make greater contribution in areas like maritime security. Delivering the 16th Field Marshal K M Cariappa memorial lecture in New Delhi yesterday he said India should continue developing its maritime capabilities and fulfill its responsibilities in contributing to security in the Indian Ocean littoral. This he said will be critical for India to ensure its security. The NSA said a National Task Force has been constituted to review national security and its report is expected soon. He expressed the hope that it will enable the government to move towards holistic integration of all instruments of state power to meet the challenges. Observing that the country is willing to work with its Asian partners for enhancing security of the region if they have a similar desire. Mr. Menon said India should shape its military power in line with political objectives that are feasible in the conditions of nuclear overhang in our neighbourhood.
<><><>
The President said that India has been focussed on improving its infrastructure, and investments of close to one trillion US Dollars would be required in the coming years, to implement these plans. This provides an excellent investment opportunity for foreign companies. Power, roads, railways, airports and ports are all India’s overarching priorities. While addressing the Indo- Austrian business delegation at the interaction organized by Austrian Federal Economic Chambers at Vienna today, Smt. Pratibha Devisingh Patil further said that Austrian strengths in infrastructure, automotive and environment friendly technologies provide a good complementarity to the requirements of the Indian economy. AIR Correspondent reports that Indian Business delegation consisted of 45 members. Stressing upon the need to jointly identifying new openings and to optimize the utilization of existing opportunities, the President said that growth rates of over 20 percent in our bilateral trade registered in the current year are impressive by any standards but especially so in today’s global economic scenario. However, the current level of Indian trade of about 1.1 billion Euro is below the potential of our two countries. Greater content and depth in economic and commercial linkages between two countries will impart substance and dynamism to overall bilateral relations. Smt. Patil stressed upon the need of finding solutions through innovations. More from our correspondent
Austria is known for the high quality of its research institutions oriented to industry and commercial application. This is being seen as an important component of bilateral collaborations between two nations. India is fortunate to be endowed with rich human capital and a strong knowledge base. We have been successful in many frontier areas - space, nuclear energy, Information Technology and bio-technology, among others. The President felt that it would be useful to share our knowledge and experience, to translate the cutting-edge knowledge of science into products for the market. This will yield benefits both in terms of new employment and new products for consumers. With K K Lal This is Veena Jain reporting from Vienna for AIR News
<><><>
Smt. Patil said that India and the EU are strategic partners. Austria is an integral part and important member of the EU. Strong ties between both countries in the economic sphere will strengthen not just bilateral relations but our overall partnership with the EU. The President informed that India and the EU are negotiating a broad based Trade and Investment Agreement which will, serve the mutual interest of both sides. She hoped that there will be great opportunities for expansion of trade in goods and services and two-way investment through this Agreement.
<><><>
India and Iran have agreed to set up a mechanism for payment of crude oil and ensure bilateral trade .A Finance Ministry statement said both sides agreed that the mechanism will cover the payment to Indian exporters and some other areas. The two countries have decided to continue their dialogue on the issue. Earlier, Iran had threatened to stop crude oil supplies to India if a mechanism to pay for imports is not found quickly. Our correspondent adds that Iran is second only to Saudi Arabia as an oil supplier to India, while India is Iran's second-biggest crude buyer after China, accounting for about 20 per cent of its exports. Indian firms have been struggling to pay Tehran because of international sanctions imposed over Iran's controversial nuclear programme. The sanctions include banking restrictions.
<><><>
India has strongly pitched for early adoption of the Comprehensive Convention on International Terrorism, CCIT. It has called upon the global community to focus on further strengthening the anti-terror legal framework and implement the Global Counter Terrorism Strategy in an integrated manner. Rajya Sabha Deputy Chairman Rahman Khan said in an address at the UN yesterday that the comprehensiveness of the Global Counter Terrorism Strategy will not be completed without the conclusion of the CCIT. This convention is at an advance stage of consideration before the UN. Describing terrorism as a scourge that undermines peace, democracy and freedom, Mr. Khan said, it has endangered the very foundations of the continued existence of democratic societies. Pointing out that terrorists had become truly globalize, he said, to give effect to their sinister plans, they recruited in one country, raised funds in another and operated in others. He said terrorists advocated their own ideologies and had developed global logistical supply chains and trans-national financial support systems. Saying that all these complexities pose enormous challenges in countering terrorism. The asserted that the international community had no option but to confront these challenges unshakably and decisively. Pointing out that India is party to 13 global conventions and protocols on terrorism, Mr. Khan expressed India's full commitment to its obligations under these conventions. He also said, India fully endorsed the two consensus benchmarks that had been reflected in the outcome document that the international community supported zero tolerance towards terrorism, and that no cause or grievance whatsoever, could justify terrorism.
<><><>
Afghanistan's President Hamid Karzai has said that the signing of the strategic partnership agreement with India is not directed against any country. Winding up his two-day visit to India, he said, the strategic partnership agreement between the two countries had only put in words what they have been doing all these years. In his third R K Mishra Memorial lecture in New Delhi, he said, India and Afghanistan have been engaged talks for past few years during which India has offered over 2000 scholarships for Afghan students, built roads and the Zaranj-Delaram Highway, raised power transmission lines from North Afghanistan to Kabul and built the Parliament building. He said under the strategic pact, India will train the Afghan army and other security personnel. Noting that India has never said no to anything that his country wanted, Karzai said, Afghanistan will not only not forget this but also remain grateful to India forever. He said his government will put before the Loya Jirga the decision to suspend holding talks with the Taliban for bringing peace to the war-torn country. Afghanistan President said that the reconciliation process has not brought the desired results. He said the issue of suspension of talks with Taliban will be put before the Loya Jirga to decide the future course of action. Mr. Karzai dealt at length about the damage caused by terrorism in the country and the region and urged the leadership to rise to the occasion to deal with this menace. He advocated a free South Asian region where there is no restriction on the movement of people, goods and services. The External Affairs Minister S M Krishna said that India will continue to assist Afghanistan in its reconstruction process and pledged New Delhi's full support to the war torn country in its rebuilding and reconstruction process. The Afghanistan President held comprehensive talks with the Prime Minister Dr. Manmohan Singh on a host of issues including damage caused by terror in the region besides intensifying strategic cooperation between the two countries during his two-day stay in India.
<><><>
Meanwhile, the Afghan Government have arrested six people for their involvement in the latest assassination bid on President Hamid Karzai. A spoksman of the National Directorate of Security in Kabul said those arrested include an employee of the Presidential Palace, three college students and a university Professor. The spokesman said the group had links with terror outfit Haqqani group of Al Qaeda network and was able to recruit one of the President's bodyguards. Earlier, the Afghan Government claimed that they had foiled the assassination bid on President Hamid Karzai.
<><><>
India today proposed to set up a Indo-Japan science centre. Minister of State for Science and Technology Ashwani Kumar made the suggestion during his discussions with Japanese Foreign Minister Koichiro Gemba in Tokyo. He also apprised Gemba of steps taken by India to strengthen safety measures at all its nuclear power plants in the aftermath of the Fukushima accident. Gemba informed the minister that Japan has an ambitious five year plan for re-construction after the Fukushima disaster. He also stated that Japan supports the call for reform of the UN and multilateral institutions so as to reflect the new realities.
<><><>
In the biggest catch of the year, heroin worth 135 crore rupees in the international market has been seized on the Indo-Pak border at Attari by BSF personnel. The alert Jawans of the force foiled the attempt of Pakistani smugglers to cross over to India.BSF Inspector Pawan Chowdry said that Pakistani smugglers had trespassed into Indian territory after which the BSF patrolling party opened fire. As a result, the Pakistani smugglers returned to their territory. He said the smugglers left the consignment of heroin which they were carrying to deliver in India on this side of the border, which was recovered by the BSF.
<><><>
In Assam, security forces have launched a massive manhunt to capture the militants involved in yesterday’s dastardly attack on a goods train in Dima Hasao hill district. Security along the Railway line from Lumding to Silchar has also been beefed up. Police suspects involvement of the Hills Tiger Force- out fit in the attack on the train at a remote location between Lower Haflong and Maigrendisa railway stations. The driver of the train suffered a bullet injury in his leg. Our Correspondent reports, this was major attempt by the militants after a lull of around six months in the hill district.
<><><>
Flood situation is gradually improving in Bihar. Relief work has been stepped up following the decrease of water-level in North Bihar rivers including Adhwara. Many villages of Madhubani, Sheohar, Sitamarhi, Darbhanga, and Muzaffarpur districts are still inundated. Our correspondent reports that food grains, polythene sheets and 250 rupees per family are being distributed in the flood-hit districts and disrupted road links are being restored.
"All the circle officers of the flood-affected districts have been asked to submit reports regarding losses caused to the damaged crops due to flood by the 10th of October. In Darbhanga district, action is being contemplated against the officials found guilty of negligence in the relief work". SW Imam, AIRNEWS, Patna.
<><><>
Foreign Secretary Ranjan Mathai is leaving on a two day visit to Sri Lanka on Saturday. A host of global, regional and bilateral issues are expected to be discussed during the visit. He will hold discussions with his Sri Lankan counterpart Karunatillake Amunugama on global issues. He will also review developmental projects being taken up in various parts of Northern Sri Lanka under Government of India's assistance. According to an official press release, Mr. Mathai is scheduled to call on President Mahinda Rajapaksa and other senior leaders, including Leader of the Opposition Ranil Wickremasinghe and representatives of the Tamil National Alliance. The Foreign Secretary will also review the progress made during the meeting of the 4th India-Sri Lanka Joint Working Group on Fisheries scheduled on 7th October in Colombo.
<><><>
Steve Jobs, the founder and former CEO of Apple company died in the US yesterday. He was 56. Apple announced his death without giving a specific cause. Jobs had battled cancer in 2004 and underwent a liver transplant in 2009 after taking leave of absence for unspecified health problems. Jobs invented and masterfully marketed ever-sleeker gadgets that transformed everyday technology, from the personal computer to the iPod and iPhone.
<><><>
In Karnataka, renowned scholar Dr. Mathoor Krishnamurti passed away in a private hospital in Bangalore today after a brief illness. A Padmashree awardee, he was the Director of Bharatiya Vidya Bhavan Bangalore. He also established the London centre of Vidya Bhavan. He was actively involved in various programmes in propagating Indian thought and values and authored a number of books.
<><><>
The largest ever water supply scheme in Himachal Pradesh was inaugurated today in Kangehan area of Kangra district. Constructed at a cost of 70 crore rupees, the scheme will benefit a population of one lakh 31 thousand people. This will cater to Changer area which was facing water scarcity. More from our correspondent:
"Kangehan area in Kangra district which was facing water scarcity shall be having ample water from today. The chief minister Mr. Prem kumar Dhumal inaugurated the ambitious Lift Water Supply Scheme constructed at a cost of Rs. 70 crore at Kangehan in district Kangra. This lift water supply scheme to be operated in full automation will cover a population of more than 1.311 lakh scattered over 35 panchayats of Changar area of Tehsils Jaisinghpur, Dehra, Khundian and Palampur. A provision of storing 91 lakh liters water has been made under the scheme by constructing 15 storage tanks. Himachal Pradesh Government has accorded priority to provide safe drinking water to the people of the State and all out efforts are being made to construct new water supply schemes in the remotest areas of the State, besides augmenting the existing ones. Nandini Mittal, AIR News, Shimla."
<><><>
The Delhi Government has called a meeting with all stake holders today to discuss the issue of prevalence of Super bug in the city. The meeting has been called following reports that a study by Gangaram hospital has found prevalence of such a virus. Talking to reporters, Delhi Health Minister Ashok Walia said it is a serious matter and he has not received any report from the hospital concerned.
<><><>
Dussehera festival marking the triumph of good over evil is being celebrated all over the country today. In the national capital, the festival is being celebrated with great fervour and gaiety. Our correspondent reports that effigies of Ravana, Kumbhakarna and Meghnath will be burnt across the city in the evening.
Vijaya Dashami is being celebrated across the city bringing an end to the ten-day long festivities. Huge effigies of evil king Ravana, Kumbhakarna and Meghnad have been erected across the city which will be burnt in the evening marking the victory of good over evil. Some effigies as high as 100 feet symbolising the contempary issues of corruption, inflation and terrorism will also be burnt along with the main effigies. This year some of the effigies to be burnt will also be eco friendly made of recycled and waste paper and stuffed with noise free crackers to spread awareness about the need to minimize environmental pollution. With Shiela, Sumita Yadav, AIR News, Delhi.
Today is also Vijaya Dasami, the last day of Durga Puja celebration in west Bengal. The idols of Goddess Durga will formally be immersed into the rivers and other water bodies in the State after four days of festivities. Our correspondent reports that the Durga images will be carried to these water bodies by revellers and organisers of community Durga Pujas.
Durga Puja comes to an end for the year with Vijay Dashmi. The images of Goddess Durga are immersed in the river and water bodies. While married women slear vermillion of sindur on each other praying for the long life of their spouses. It is believes that on Vijay Dashmi mother Goddess Durga pays back to her abode in mount Kailash. In Kolkata most of the idols are immersed in the ganges now the way starts for another year for the next Durga Puja come along with the festivities. Sudeep Banerjee, AIR News, Kolkata
<><><>
The President, Vice President and Prime Minister have greeted the nation on Dusherra. In her message, Mrs Pratibha Devisingh Patil said the festival should motivate people to work whole-heartedly for the betterment of the nation. Vice President Mohd. Hamid Ansari hoped the festival will inspire people to work for peace and prosperity of the country. In his message, Dr. Manmohan Singh said, the festival is an inspiration for a life of righteous action. He expressed the hope that Dussehra will usher in peace, prosperity and happiness for all.
<><><>
Now Sports News, Asian Games gold-medallist Vikas Krishan was the lone Indian boxer to assure the country of a medal at the Wold Championship, advancing to the semi-finals after a thrilling win over Moldova's Vasilii Belous at Baku in Azerbaijan. The 19 year old Vikas clinched the contest 9-8 with a calculated performance to set up a clash with Ukraine's European Championship bronze-medallist Taras Shelestyuk in the 69 kg category. Earlier, L Devendro Singh, Manoj Kumar and Jai Bhagwan lost their quarterfinal bouts to bow out of the mega-event.
<><><>
The Maharashtra government yesterday decided to put a complete ban on sale of hookah and other tobacco products at restaurants and eating joints in the state. The government informed the Bombay High Court that all municipal corporations in the state have been asked to incorporate the provisions of the Cigarette and Other Tobacco Products (Prohibition) Act in the license agreements of restaurants and eating outlets signifying a complete ban on sale of hookah and other tobacco products at such places. The action of the state government comes in the backdrop of a public interest litigation filed by an NGO which alleged that minors were allowed to purchase hookahs in hookah parlors and eating outlets serving hookahs.
<><><>
7 lakh additional fresh Pre-Metric scholarships for minority communities’ students have been announced for the current fiscal. The target has been revised to 34 lakh. According to an official release, the government has allocated 225 crore rupees rupees more for the purpose taking the total amount to 600 crores. The scholarships have been distributed community wise. Muslims will get about 24 lakh, 80 thousand fresh scholarships while for Christians, the number would be about four lakh, thirty one thousand. Three lakh, 44 thousand fresh scholarships will be given to Sikhs and one lakh 42 thousand to Buddhists. Parses will get one thousand, 176 scholarships.
<><><>
The Centre has sanctioned 120 crore rupees to fortify 400 police stations located in Naxal affected areas across the country. According to official sources the first instalment of 30 lakh rupees each will be utilized for construction of new buildings, residential complex, bunkers and to procure arms and communication equipment. The Home Ministry has decided to fortify all the 400 police stations situated in these districts at a cost of two crore rupees each. The Central government will provide 1 crore 60 lakh rupees while the remaining 40 lakh rupees will be paid by the state governments.
<><><>
In Kerala, opposition LDF today met State Governor MOH Farooq at Raj Bhawan and submitted a memorandum seeking a judicial probe against former Minister R Balakrishna Pillai who is undergoing imprisonment in the Idamalayar graft case. The eight-member delegation led by Opposition leader VS Achuthanandan informed the Governor that by engaging in telephonic conversation with Chief Minister Oommen Chandy, Mr Pillai has influenced the State Government decisions and violated prison rules.