Loading

19 March 2018

ओढ़ां में चल रहा है ग्रवित वालंटियर का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर
खंड ओढ़ां, रानियां, डबवाली व बडागुढ़ा के वालंटियर ले रहे हैं प्रशिक्षण
ओढ़ां न्यूज
विकास एवं पंचायत विभाग हरियाणा द्वारा ग्रवित योजना के तहत हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान नीलोखेड़ी द्वारा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय ओढ़ां मीटिंग हॉल में ग्रवित ग्रामीण विकास के लिए तरुण योजना के स्वयंसेवकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन मतस्य विभाग सिरसा से मतस्य अधिकारी बृजमोहन शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मछली पालन व्यवसाय के बारे में बताया।
 उन्होंने बेरोजगारों को लोन दिलाने, मछली पालकों को गांव के तालाब पट्टे पर दिलाने, सस्ते दामों पर मछली बीज उपलब्ध करवाने, निरीक्षण करने, बिमारियों का उपचार करने, मछली पकडऩे व मंडी करण में सहायता प्रदान करने व मछली पालन अपनाते हुए धन कमाकर अपना जीवन स्तर ऊंचा उठाने बारे विस्तार से बताया। डीआरडीए से जिला कनस्लटेंट स्वच्छ भारत मिशन सुखविन्द्र सिंह ने स्वच्छता व डीआरडीए द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे मे बताया। हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान नीलोखेड़ी से आए रिसोर्स पर्सनों ने युवाओं को पंचायती राज की अवधारणा, ग्राम पंचायतों की कार्यप्रणाली, दायित्व, शक्तियों व जिम्मेदारियों, विकास एवं पंचायत विभाग की कार्यप्रणाली, प्रमुख योजनाओं व उनके क्रियान्वयन में आने वाली चुनौतियों व विभाग में युवाओं के लिए प्रमुख क्षेत्रों एवं गतिविधियों, ग्रामीणों के व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन लाने बारे बताया गया।

ग्रवित योजना के जिला कार्यक्रम प्रबन्धक मदन वर्मा बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई ग्रवित योजना के तहत प्रशिक्षित ऊर्जावान युवा प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं  को संस्कारवान बनने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि एक संस्कारित युवा ही समाज में परिवर्तन ला सकता है। इसके लिए सबसे पहले ग्रवित युवाओं को चुनौतियों का सामना करते हुए स्वयं को संस्कारों में ढालना है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम मे खंड ओढ़ां, रानियां, डबवाली व बडागुढ़ा के विभिन्न गांवों से आये ग्रवित वालंटियर भाग ले रहे है। युवाओं को ग्रामीण विकास मे सहयोग देते हुए आसपास के वातावरण को शुद्ध रखने व समाज को जागृत करने के लिए आगे आना होगा ताकि युवाओं के सहयोग से ग्रामीण विकास की अलख जगाई जा सके। युवाओं को ग्रवित योजना मे वालंटियर के रूप मे जुड़कर सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं को गांव के प्रत्येक जन तक पहुंचाने, ग्रामीण विकास में सहयोग करने व समाजसेवी ग्रामीण युवाओं को ग्रवित वालंटियर बनकर समाज को जागृत करने, गुड गोवर्नेस, ड्रापआउट ना होने, गांव के विकास मे सहभागिता, अपराध मुक्त गांव, लिंगानुपात मे बराबरी, पूर्ण स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण, गांव मे ग्राम गौरव पट्ट बनाने, गांव के संसाधनोंं से ही कार्य करने व पंचायत राज को मजबूत बनाने, युवाओं द्वारा नये कार्यक्रम चलाने, अनेक प्रकार के ग्रामीण विकास के कार्यों को करने, गांव में सामाजिक, आर्थिक एवं पर्यावरणीय परिवर्तन लाने के लिए सभी ग्रामीणों को प्रेरित करने, शिक्षा का महत्व बताने, ग्रामीण क्षेत्रों में सकारात्मक सामाजिक व आर्थिक बदलाव हेतू ग्रामीण युवाओं को स्वयंसेवी बनाने, महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने, स्वच्छता के लिए प्रोत्साहित करने, जल संरक्षण, पालीथीन मुक्त करने, पर्यावरण स्वच्छ, नशामुक्ति, पौधरोपण, लोगों को उनके मूल अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में जानकारी देने इत्यादि विषयों पर जानकारी देने व प्रेरित करके जागृत करने का कार्य करेंगे।


नवमी तिथि का क्षय होने कारण आठ दिन की होगी नवरात्रि : सत्यदेव

चेत्र नवरात्रि पर श्री दुर्गा मंदिर में प्रज्जवलित की अखंड ज्योति
ओढ़ां न्यूज
चैत्र नवरात्रि के शुभारंभ पर ओढ़ां की पुरानी मंडी में स्थित श्री दुर्गा मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया। सुबह सवा आठ बजे मंदिर के पुजारी सत्यदेव शर्मा ने श्री सालासर यात्री संघ ओढ़ां के प्रधान मास्टर हरीराम गोयल के हाथों घट स्थापना के उपरांत अखंड ज्योति प्रज्जवलित करवाई।
इस अवसर पर सत्यदेव शर्मा ने बताया कि आज चेत्र शुक्त प्रतिपदा से ही भारतीय नववर्ष भी शुरू होता है। नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना के उपरांत नवरात्रि के नौ दिन मां के विभिन्न रूपों की पूजा का विधान है अत: आज प्रथम नवरात्रि नवदुर्गाओं में प्रथम दुगा शैलपुत्री की पूजा और उपासना की जाती है। पर्वतराज हिमालय के घर पुत्री रूप में उत्पन्न होने के कारण इनका नाम शैलपुत्री पड़ा। चैत्र में नवरात्रि में उपासना व पूजा अर्चना करने से आत्मशुद्धि के साथ-साथ घर की नकारात्मकता भी दूर होती है और वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इस बार सकारात्मक ऊर्जा की प्रतीक चैत्र नवरात्रि 25 मार्च तक चलेंगी क्योंकि इस बार नवमी तिथि का क्षय होने कारण नवरात्रि आठ दिन की होगी। इस मौके पर सुरेंद्र बांसल, प्रेम गोयल, अशोक कुमार, शंटी गोयल, मनीष कुमार, बंटी गोयल, विकास शर्मा, हैप्पी गर्ग, राकेश गोयल, सतीश गर्ग, विनोद गोयल, संदीप शर्मा, राजेश कांसल, सुखजीवन सिंगला, वत्सल गर्ग, रविकुमार, फकीर गर्ग और श्री सालासर यात्री संघ के सदस्य मौजूद थे।

संत बाबा कर्म सिंह चोरमार पंथ की महान सख्शियत थे : ज्ञानी हरप्रीत सिंह

संत बाबा कर्म सिंह चोरमार को बड़ी संख्या में सिक्ख संगत ने दी श्रद्धांजलि
ओढ़ां न्यूज
क्षेत्र के गांव चोरमार खेड़ा के दशमेश सीनियर सकैंडरी स्कूल में आज गुरुद्वारा चोरमार साहिब के मुख्य सेवादारसंत बाबा कर्म सिंह का भोग, श्रद्धांजलि और गुरमत समागम किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में सिक्ख संगत ने श्रद्धांजलि और गुरमत समागम में शामिल होकर अपनी ओर से संत बाबा कर्म सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस समागम में ग्राम पंचायत व अन्य संप्रदायों द्वारा गुरुद्वारा चोरमार साहिब के मुख्य सेवादार की जिम्मेदारी हैडग्रंथी बाबा गुरपाल सिंह को सौंपते हुए उन्हें पगड़ी पहनाई।



इस मौके पर उपस्थित सिक्ख संगत को संबोधन करते हुए तख्त श्री दमदमा साहब के जथेदार सिंह साहिब भाई हरप्रीत सिंह ने कहा कि मौत एक अटल सच्चाई है जो सबको आनी है। उन्होंने कहा कि मौत नींद का नाम है और बड़ी नींद मौत बन जाती है। उन्होंने कहा कि आज का समागम बताता है कि संत बाबा कर्म सिंह का क्षेत्र में कितना सत्कार था। उन्होंने कहा कि संत बाबा कर्म सिंह चोरमार पंथ की महान सख्शियत थे जिन्होंने पंथ के लिए नि:स्वार्थ कार्य किया और बिना किसी भेदभाव के सरबत का भला चाहा अत: हमें उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। इस मौके पर एसजीपीसी की अंतरिम समिति के सदस्य संत बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला ने कहा कि संत बाबा कर्म सिंह जी ने क्षेत्र में सिक्ख धर्म के प्रचार के साथ साथ शिक्षा की रौशनी फैलाने का काम भी किया। श्री गुरुग्रंथ साहिब सत्कार सभा के प्रधान सुखविन्द्र सिंह खालसा ने कहा कि बाबा कर्म सिंह जी सभी धर्मों के लोगों से प्यार करने वाले धर्म निरपेक्ष व्यक्तित्व थे जिनके पदचिन्हों पर हमें चलना चाहिए।
इस मौके पर मा. शमशेर सिंह चोरमार, जसविन्द्र सिंह लुधियाना, रणजीत सिंह एडवोकेट, दशमेश सीनियर सकैंडरी स्कूल चोरमार के प्रिंसिपल पवन कुमार ने भी अपनी ओर से संत बाबा कर्म सिंह को श्रद्धांजलि भेंट की। इस मौके पर हरियाणा प्रयटन निगम के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा, इनसो के राष्ट्रीय प्रधान दिगविजय सिंह चौटाला, बाबा कर्म सिंह के सुपुत्र डा. बलवीर सिंह, सिरसा के सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, कालांवाली के विधायक बलकौर सिंह, हरियाणा माटी निगम के चेयरमैन गुरदेव सिंह राही, हरियाणा महिला विकास निगम की चेयरपरसन श्रीमती रेनू शर्मा, इनैलो नेता जसवीर सिंह जस्सा, मार्केट समिति डबवाली के चेयरमैन बलदेव सिंह मांगेआना, पूर्व चेयरमैन शेर सिंह रोड़ी, बाबा प्रीतम सिंह मलड़ी, बाबा दर्शन सिंह दादू, बाबा मेजर सिंह देसू खुर्द, सुरिन्द्र सिंह वैदवाला, महंत शिवानंद केवल, बाबा प्रदीप सिंह चांदपुरा, एसजीपीसी मैंबर जगसीर सिंह मांगेआना, बाबा महेन्द्र सिंह मस्तूआना, हरपाल सिंह चीका, बाबा अजीत सिंह कारसेवा वाले, भाई कन्हैया ट्रस्ट के चेयरमैन गुरविन्द्र सिंह, रजिन्द्र सिंह देसूजोधा और सर्बजीत सिंह मसीतां सहित अनेक गण्मान्य व्यक्ति बाबा कर्म सिंह चोरमार को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे हुए थे।

परिवार ही नहीं देश के लिए भी कार्य करें युवा : जगदीश चोपड़ा

राजकीय इंजीनियिरिंग कॉलेज में पूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित
ओढ़ां न्यूज
चौधरी देवीलाल राजकीय इंजीनियिरिंग कॉलेज पन्नीवाला मोटा में पूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन पर्यटन विभाग के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने किया। जगदीश चोपड़ा के कॉलेज पहुंचने पर पर कॉलेज के निदेशक प्रधानाचार्य डॉ. वजीर सिंह व कॉलेज कर्मचारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर उनके साथ माटी कला बोर्ड के चेयरमैन गुरूदेव सिंह राही भी मौजूद थे। इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम में हरियाणवी नृत्य, गिद्दा, गीत, चुटकले, रागनियां व लोगीतों द्वारा उपस्थितजनों का स्वस्थ मनोरंजन किया गया। 





इस अवसर पर जगदीश चोपड़ा ने पूर्व छात्रों को संबोंधित करते हुए कहा कि सकारात्मक सोच को आत्मसात करते हुए अपने परिवार ही नहीं देश के लिए भी काम करो। वर्तमान समय में देश के समक्ष भ्रष्टाचार सबसे बड़ी चुनौती है जिसमें नेताओं का भी हाथ है तथा इस चुनौती का देश की युवा शक्ति ही सामना कर सकती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए तकनीकी शिक्षा की उन्नति और विकास के लिए अनेक योजनाओं पर काम कर रही है। उन्होंने सरकार की तरफ  से समय समय पर हर सम्भव सहायता का आश्वासन छात्रों व कॉलेज प्रशासन को दिया। इस अवसर पर पूर्व छात्र सम्मेलन के चेयरमैन डॉ. विकास गुप्ता ने कॉलेज के पूर्व छात्रों से आह्वान किया कि वे कॉलेज की उन्नति व विकास के लिए योगदान देते हुए छात्रों की ट्रेनिंग व प्लेसमेंट के लिए कार्यरत रहें। इस अवसर पर कॉलेज के पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव सांझा करते हुए कॉलेज प्रशासन को विश्वास दिलाया कि वे कॉलेज की उन्नति के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे। इस अवसर पर पूर्व छात्रों ने कॉलेज के निदेशक प्रधानाचार्य डॉ. वजीर सिंह का आभार जताया। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी सुशील बाना व अन्य स्टाफ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन कॉलेज प्रशासन द्वारा हर वर्ष आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के आयोजन पर कॉलेज प्राध्यापक व स्टॉफ  सदस्य डॉ. मीना कुमारी, डॉ. त्रिलोक रंजन मुदगिल, पवन कंबोज, प्रियंका हांडा, पुनीत चावला, भुपेंद्र सिंह, सचिन दहिया, हरीश कुमार, रूबी सथियाला, विक्रम, रजनी कंबोज, डॉ. श्याम सुन्दर, गौरव सिंह सिसोदिया, सीमा रानी, जयवीर सिंह, परविन्द्र सिंगला, देवेन्द्र पाल, देवेन्द्र दलाल, ताराचन्द, सुरेन्द्र मेहता, सुनील मेहता, राजेन्द्र देवरथ और वेद प्रकाश सहित सभी स्टॉफ  सदस्य मौजूद रहे।

दो सड़क हादसों में चालक सहित दो घायल

ओढ़ां न्यूज
ओढ़ां में दो अलग अलग सड़क हादसों में दो व्यक्ति घायल हो गए। पहले हादसे में नैशनल हाइवे नंबर नौ डबवाली रोड पर नई अनाज मंडी के निकट एक महिंद्रा कैंपर गाड़ी के एक ट्रैक्टर से टकराने तथा सिरसा रोड पर पैट्रोल पंप के निकट एक मिलिट्री ट्रक के एक पत्थर से टकरा जाने के कारण दोनों सड़क हादसों में दो व्यक्ति घायल हो गए।

नई अनाज मंडी के निकट महिंद्रा कैंपर गाड़ी के ट्रैक्टर नंबर एसआर 23 डी 8189 से टकराने के कारण ट्रैक्टर के दो हिस्सों में टूट गया तथा ट्रैक्टर चालक गुरसेवक सिंह पुत्र नछतर सिंह को चोटें आई हैं। वहीं दूसरी और नैशनल हाइवे पर ही सिरसा रोड पर पैट्रोल पंप के निकट हिसार नागौर जा रहा मिलिट्री का ट्रक एक पत्थर से टकराकर दुघर्टनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में वहां काम कर रहे एक मजदूर अमर सिंह पुत्र हरनाम जगदीश ठाकुर निवासी गांव बमोरी उतरप्रदेश घायल हो गया। सूचना पाकर दुर्घटनास्थल पर पहुंची ओढ़ां पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। थाना प्रभारी जगदीश जोशी ने बताया कि ने बताया कि जांच की जा रही है।

इंजीनियरिंग कॉलेज की द्वितीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

ओढ़ां न्यूज
चौधरी देवीलाल राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज पन्नीवाला मोटा में चल रही द्वितीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया जिनमें कॉलेज के विद्यार्थीयों ने उत्साह के साथ भाग लेते हुए मैच खेले।


खेलों में 5000, 400 व 200 मीटर दौड, बैडमिंटन, टेबल टैनिस, शतरंज, सर्कल कबडडी, फु टबाल और खो खो आदि के मुकाबलों में विद्यार्थीयों ने खेल की भावना से खेलते हुए अपनी योग्यता का लोहा मनवाया। इस अवसर पर कॉलेज के निदेशक प्रधानाचार्य डॉ. वजीर सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि खेलों से विद्यार्थियों का मनोरंजन के साथ साथ में उनका शारीरिक विकास और निर्णय लेने की क्षमता का विकास होता है। खेलों के अंतिम दिन 15 के लगभग टीमों ने भाग लिया। मीडिया प्रभारी सुशील बाना ने बताया कि कॉलेज में समय-समय पर खेलों का आयोजन करवाया जाता है जिनमें विद्यार्थी अपनी रूची के अनुसार विभिन्न खेलों में भाग लेते है। इस अवसर पर कॉलेज प्राध्यापक व स्टॉफ  सदस्य मीना कुमारी, विकास गुप्ता, ऋुति आर्य, मानिक गोयल, अशोक गर्ग, डॉ. श्याम सुन्दर, गौरव सिंह सिसोदिया, रजनी कंबोज, सीमा रानी, सुनील मेहता, सुरेंद्र मेहता, ताराचन्द, देवेन्द्र दलाल, राजेंद्र देवरथ, सचिन दहिया, पुन्नीत चावला, संजय दहिया, वेदप्रकाश, रूबरिंद्र सिंह, भूपेन्द्र सिंह व अन्य स्टॉफ  सदस्य मौजूद रहे।
खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन फु टबाल मैच में पहले स्थान पर सिविल इंजीनियरिंग व द्वितीय स्थान पर मकेनिकल इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष की टीम रही और तृतीय स्थान पर कम्पूटर साइंस की टीम रही। इसी प्रकार 400 मीटर दौड़ में ई ई की राजू रानी प्रथम, सीई की संस्कृति द्वितीय व ईई की काजल तृतीय, लड़कों की 400 मीटर दौड़ में 1.02.1 सेकिंड के साथ ईसीई के राहुल प्रथम, 1.02.4 सेकिंड के साथ नवीन द्वितीय व 1.03.4 सेकिंड के साथ अंकित तृतीय, 800 मीटर दौड़ में 4.2 मिनट के साथ ईई की राजू रानी प्रथम, 4.8 मिनट के साथ सीई की संस्कृति द्वितीय, 4.24 मिनट के साथ सीई की ऊषा तृतीय रही। चैस में एमई चतुर्थ वर्ष के शुभम प्रथम, एमई तृतीय वर्ष के प्रवेश द्वितीय व एमई तृतीय वर्ष के प्रवीण तृतीय, बैडमिंटन ब्वायज डबल में ईई के अमोलक व विजय प्रथम और सीई के शुभम व हिमांशू द्वितीय, बैडमिंटन सिंगल गल्र्ज में सीई द्वितीय वर्ष की शिवानी प्रथम और सीई चतुर्थ वर्ष की आयुशी द्वितीय, टेबल टैनिस गल्र्ज में सीई द्वितीय वर्ष की शिवानी प्रथम, एमई तृतीय वर्ष की अंबिका द्वितीय व सीई तृतीय वर्ष की ऊषा तृतीय, लड़कियों की लंबी कूद में 3.05 मीटर के साथ ईई की राजू रानी प्रथम, 3.00 मीटर के साथ ईई की काजल द्वितीय व 2.90 मीटर के साथ ईई की रिंकी तृतीय तथा लड़कों की ऊंची कूद में 4.9 मीटर के साथ ईई के सुरेश प्रथम, 4.8 मीटर के साथ ईसीई के अभिषेक द्वितीय एवं 4.7 मीटर के साथ एमई के प्रमोद तृतीय स्थान पर रहे।

शनिदेव मंदिर में सातवां हवन यज्ञ व भंडारा आयोजित

ओढ़ां न्यूज
स्थानीय गऊशाला रोड पर स्थित ओढ़ां के इच्छापूर्ण भगवान शनिदेव मंदिर में चैत्र मास कृष्ण पक्ष शनैश्चराय अमावस्या के पावन अवसर पर क्षेत्र की सुख समृद्धि व खुशहाली के लिए तीन दिवसीय अखंड तेलधारा के दौरान सातवां हवन यज्ञ व भंडारा आयोजित किया गया।
मंदिर के पुजारी पंडित दीपक कुमार भृगुवंशी द्वारा आयोजित हवन यज्ञ में मुख्य यजमान रमेश गर्ग सहित सहित सभी उपस्थितजनों ने आहुति डाली। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने लंगर प्रसाद ग्रहण किया तथा भजन गायिका राधा सोनी एंड पार्टी द्वारा भजन कीर्तन आयोजित किया गया। इससे पूर्व श्रद्धालुओं के लिए मीठे पानी की छबील लगाई गई। इस मौके पर रमेश गर्ग, शिव गर्ग, रतन गर्ग, वेदप्रकाश गोयल, बॉवी गोयल, संदीप गोयल, महावीर गोदारा, वजीर मलकाना, सुनील थोरी, प्रवीण वर्मा, मांगेराम थोरी, राकेश वर्मा, अजीत गोदारा, यश भार्गव, मोहित भार्गव, पप्पी वर्मा, जरनैल सिधू और राजेश थोरी सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद थे।

सीएम विंडों पर आई दर्जन भर शिकायतों को निपटाया

एक सप्ताह ओढ़ां और एक सप्ताह डबवाली में होती है बैठक
ओढ़ां न्यूज
सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों के निपटान के लिए विधानसभा हलका डबवाली की निगरानी समिति की बैठक खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय ओढ़ां में चेयरमैन पवन गर्ग ओढ़ा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में उनके अलावा आइटी प्रभारी अशोक बांसल नौरंग, एमीनेंट सिटीजन सतीश गर्ग, कमेटी सदस्य व पूर्व मंडल अध्यक्ष मुखत्यार सिंह और मीडिया प्रभारी जसपाल तगड़ सहित अन्य सदस्य व शिकायतकर्ता तथा वभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित हुए। इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए चेयरमैन पवन गर्ग ने बताया कि निगरानी समिति की हर सप्ताह होने वाली बैठक में हलका डबवाली के विभिन्न गांवों से आने वाली शिकायतों के निपटान के लिए शिकायतकर्ताओं व अधिकारियों के सहुलियत के लिए साप्ताहिक बैठक एक सप्ताह ओढ़ां में तथा दूसरे सप्ताह डबवाली में आयोजित की जाती है। आज की बैठक में गंगा, डबवाली व गदराना सहित अन्य गांवों से प्राप्त नहरी विभाग, मनरेगा, पटवारखाना, बैंक और पंचायतीराज आदि विभागों से संबंधित दर्जन भर शिकायतों का निपटारा किया गया।