ओढ़ां में चल रहा है ग्रवित वालंटियर का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर
खंड ओढ़ां, रानियां, डबवाली व बडागुढ़ा के वालंटियर ले रहे हैं प्रशिक्षण
ओढ़ां न्यूज
विकास एवं पंचायत विभाग हरियाणा द्वारा ग्रवित योजना के तहत हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान नीलोखेड़ी द्वारा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय ओढ़ां मीटिंग हॉल में ग्रवित ग्रामीण विकास के लिए तरुण योजना के स्वयंसेवकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन मतस्य विभाग सिरसा से मतस्य अधिकारी बृजमोहन शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मछली पालन व्यवसाय के बारे में बताया।
उन्होंने बेरोजगारों को लोन दिलाने, मछली पालकों को गांव के तालाब पट्टे पर दिलाने, सस्ते दामों पर मछली बीज उपलब्ध करवाने, निरीक्षण करने, बिमारियों का उपचार करने, मछली पकडऩे व मंडी करण में सहायता प्रदान करने व मछली पालन अपनाते हुए धन कमाकर अपना जीवन स्तर ऊंचा उठाने बारे विस्तार से बताया। डीआरडीए से जिला कनस्लटेंट स्वच्छ भारत मिशन सुखविन्द्र सिंह ने स्वच्छता व डीआरडीए द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे मे बताया। हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान नीलोखेड़ी से आए रिसोर्स पर्सनों ने युवाओं को पंचायती राज की अवधारणा, ग्राम पंचायतों की कार्यप्रणाली, दायित्व, शक्तियों व जिम्मेदारियों, विकास एवं पंचायत विभाग की कार्यप्रणाली, प्रमुख योजनाओं व उनके क्रियान्वयन में आने वाली चुनौतियों व विभाग में युवाओं के लिए प्रमुख क्षेत्रों एवं गतिविधियों, ग्रामीणों के व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन लाने बारे बताया गया।
ग्रवित योजना के जिला कार्यक्रम प्रबन्धक मदन वर्मा बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई ग्रवित योजना के तहत प्रशिक्षित ऊर्जावान युवा प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं को संस्कारवान बनने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि एक संस्कारित युवा ही समाज में परिवर्तन ला सकता है। इसके लिए सबसे पहले ग्रवित युवाओं को चुनौतियों का सामना करते हुए स्वयं को संस्कारों में ढालना है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम मे खंड ओढ़ां, रानियां, डबवाली व बडागुढ़ा के विभिन्न गांवों से आये ग्रवित वालंटियर भाग ले रहे है। युवाओं को ग्रामीण विकास मे सहयोग देते हुए आसपास के वातावरण को शुद्ध रखने व समाज को जागृत करने के लिए आगे आना होगा ताकि युवाओं के सहयोग से ग्रामीण विकास की अलख जगाई जा सके। युवाओं को ग्रवित योजना मे वालंटियर के रूप मे जुड़कर सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं को गांव के प्रत्येक जन तक पहुंचाने, ग्रामीण विकास में सहयोग करने व समाजसेवी ग्रामीण युवाओं को ग्रवित वालंटियर बनकर समाज को जागृत करने, गुड गोवर्नेस, ड्रापआउट ना होने, गांव के विकास मे सहभागिता, अपराध मुक्त गांव, लिंगानुपात मे बराबरी, पूर्ण स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण, गांव मे ग्राम गौरव पट्ट बनाने, गांव के संसाधनोंं से ही कार्य करने व पंचायत राज को मजबूत बनाने, युवाओं द्वारा नये कार्यक्रम चलाने, अनेक प्रकार के ग्रामीण विकास के कार्यों को करने, गांव में सामाजिक, आर्थिक एवं पर्यावरणीय परिवर्तन लाने के लिए सभी ग्रामीणों को प्रेरित करने, शिक्षा का महत्व बताने, ग्रामीण क्षेत्रों में सकारात्मक सामाजिक व आर्थिक बदलाव हेतू ग्रामीण युवाओं को स्वयंसेवी बनाने, महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने, स्वच्छता के लिए प्रोत्साहित करने, जल संरक्षण, पालीथीन मुक्त करने, पर्यावरण स्वच्छ, नशामुक्ति, पौधरोपण, लोगों को उनके मूल अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में जानकारी देने इत्यादि विषयों पर जानकारी देने व प्रेरित करके जागृत करने का कार्य करेंगे।