Loading

19 March 2018

नवमी तिथि का क्षय होने कारण आठ दिन की होगी नवरात्रि : सत्यदेव

चेत्र नवरात्रि पर श्री दुर्गा मंदिर में प्रज्जवलित की अखंड ज्योति
ओढ़ां न्यूज
चैत्र नवरात्रि के शुभारंभ पर ओढ़ां की पुरानी मंडी में स्थित श्री दुर्गा मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया। सुबह सवा आठ बजे मंदिर के पुजारी सत्यदेव शर्मा ने श्री सालासर यात्री संघ ओढ़ां के प्रधान मास्टर हरीराम गोयल के हाथों घट स्थापना के उपरांत अखंड ज्योति प्रज्जवलित करवाई।
इस अवसर पर सत्यदेव शर्मा ने बताया कि आज चेत्र शुक्त प्रतिपदा से ही भारतीय नववर्ष भी शुरू होता है। नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना के उपरांत नवरात्रि के नौ दिन मां के विभिन्न रूपों की पूजा का विधान है अत: आज प्रथम नवरात्रि नवदुर्गाओं में प्रथम दुगा शैलपुत्री की पूजा और उपासना की जाती है। पर्वतराज हिमालय के घर पुत्री रूप में उत्पन्न होने के कारण इनका नाम शैलपुत्री पड़ा। चैत्र में नवरात्रि में उपासना व पूजा अर्चना करने से आत्मशुद्धि के साथ-साथ घर की नकारात्मकता भी दूर होती है और वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इस बार सकारात्मक ऊर्जा की प्रतीक चैत्र नवरात्रि 25 मार्च तक चलेंगी क्योंकि इस बार नवमी तिथि का क्षय होने कारण नवरात्रि आठ दिन की होगी। इस मौके पर सुरेंद्र बांसल, प्रेम गोयल, अशोक कुमार, शंटी गोयल, मनीष कुमार, बंटी गोयल, विकास शर्मा, हैप्पी गर्ग, राकेश गोयल, सतीश गर्ग, विनोद गोयल, संदीप शर्मा, राजेश कांसल, सुखजीवन सिंगला, वत्सल गर्ग, रविकुमार, फकीर गर्ग और श्री सालासर यात्री संघ के सदस्य मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment