Loading

13 February 2014

अकुंर तलंगा पुन:अध्यक्ष नियूक्त

सिरसा, 13 फरवरी। अग्रवाल यूवा वैश्य समाज की मिटिंग नवीन केडिय़ा के कार्यलय में हुई। जिसमें नवीन केडिय़ा अध्यक्ष विधानसभा अग्रवाल वैश्य समाज, विकास गर्ग यूवा प्रदेश उपाध्यक्ष, नवदीप बांसल प्रदेशाध्यक्ष छात्र सघं, कपिल सिंगला यूवा लोकसभा अध्यक्ष, पुनीत बांसल यूवा लोकसभा महामंत्री व अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित हुऐ।
नवनियूक्त प्रदेशाध्यक्ष श्री तरूण जैन ने अपनी नई कार्यकारणी में अकुंर तलंगा के सरहानीय कार्यकाल को देखते हुऐ पुन: सिरसा विधानसभा अध्यक्ष  नियूक्त किया। अकुंर तलंगा ने अधिक से अधिक सख्ंया में संगठन से जुडऩे एंव 16 फरवरी को बराडा में होने वाली अग्रवाल वैश्य समाज की महापंचायत को सफल बनाने के लिऐ ज्यादा से ज्यादा  संख्या में पहुचने का आवाहन किया। इस अवसर पर दीपक अग्र्रवाल, दीपक केडिय़ा (काकू), जश्न बांसल, सुशील साहुवाला, अनूप तलंगा व रितेश गोयल मोजूद थे।

भाजपा नगर मंडल ने चलाया एक नोट एक वोट कार्यक्रम

सिरसा, 13 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल सिरसा द्वारा नगर प्रधान सतपाल मेहता के नेतृत्व में एक नोट कमल पर वोट कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यकर्ता आज शाह सतनाम सिंह चौक पर एकत्रित हुए। इस कार्यक्रम में जिला महामंत्री यतिंद्र सिंह एडवोकेट विशेष आमंत्रित थे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर-घर, दुकान-दुकान जाकर भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के लिए वोट और एक नोट की मांग की। इस कार्यक्रम के तहत लोगों से संवाद करते हुए यतिंद्र सिंह एडवोकेट ने कहा कि कांग्रेस दोगली नीति चलती है एक तरफ केजरीवाल सरकार को समर्थन दे रही है और  उसी सरकार की आलोचना कर रही है। कांग्रेस का यही दोगलापन लोगों के सामने लाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता डोर-टू-डोर जा रहे हैं। जिला महामंत्री ने कहा कि देश की जनता इतनी भोली नहीं है कि बार बार कांग्रेस के बहकावे में आयेगी। उन्होंने कहा कि इस बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे और भाजपा 272 के आंकड़े को पार करके सरकार बनाएगी। सतपाल मेहता ने कहा कि हरियाणा सरकार हर मोर्चे पर विफल है। विकास कार्य ठप हैं। उन्होंने कहा कि बरनाला रोड से लाल बत्ती चौक तक हर समय जाम लगा रहता है। जो सरकार एक अंडर या ओवर ब्रिज नहीं बनवा सकती उसे नंबर 1 सरकार कहलवाने का हक नहीं है। इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष प्रहलाद राय मीणा, नगर महामंत्री राजेश बजाज, नगर उपाध्यक्ष राजेंद्र लोहिया, जगत कक्कड़, दयानंद शर्मा, सुरेश पंवार, पुष्यमित्र, कपिल खेमका, चोपटा मंडल प्रधान रामकुमार कडवासरा, अजय सचदेवा सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

'मोदी नहीं, मैं हूं असली चाय वाला'

मोदी पर लालू का तीखा हमला

मोदी पर लालू का तीखा हमला

एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी अपनी चाय बेचने वाले की छवि को भुनाकर 'चाय पर चर्चा' कार्यक्रम के जनिए केंद्र की सत्ता तक पहुंचने का ख्वाब देख रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ उनके विरोधी भी उनकी आलोचना को कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।


इस कड़ी में नया नाम है राष्ट्रीय जनता दल के ‌मुखिया लालू प्रसाद यादव का। लालू ने मोदी के शुरुआती दिनों में चाय बेचने के दावे को खारिज करते हुए उनपर तीखा हमला बोला है।


हालांकि इससे पहले समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल और कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर भी चाय बेचने की बात पर नरेंद्र मोदी पर निशाना साध चुके हैं। लेकिन लालू ने मोदी को ना सिर्फ चाय वाले के मुद्दे पर घेरा है बल्कि उन्हें खून का सौदागर तक कहा है।
 
मेरी अब भी चाय की दुकान है: लालू

मेरी अब भी चाय की दुकान है: लालू

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के शुरुआती दिनों में चाय बेचने के दावे को खारिज करते हुए कहा कि मोदी नहीं बल्कि उन्होंने बचपन में पटना में चाय बेची थी।


लालू ने कहा, 'चाय तो मैंने बेची है, मेरी अब भी एक चाय की दुकान है। मोदी ने कहां चाय बेची है, वो कुछ भी बोलते रहते हैं। लालू ने कहा कि वह अपने बड़े भाई के साथ स्कूल में पढ़ते समय चाय और बिस्कुट बेचते थे।


लालू ने कहा कि उन्होंने कभी भी अपनी गरीबी को उजागर करना जरूरी नहीं समझा। उन्होंने कहा कि मोदी कभी कुछ बोलते है, कभी कुछ। मोदी पर हमला बोलते हुए लालू ने कहा कि बिहार की जनता उन्‍हें अच्‍छा सबक सिखाएगी। हम मोदी को बिहार में अपनी जगह नहीं बनाने देंगे।
  
'मोदी चाय नहीं, खून बेचते हैं'

'मोदी चाय नहीं, खून बेचते हैं'

लालू ने मोदी के चाय बेचने संबंधी दावे पर संदेह जाहिर करते हुए कहा, 'वो चाय कहां से बेचेगा, वो खून बेचता होगा या दंगा बेचता होगा। मोदी चाय के नहीं बल्कि खून के सौदागर हैं।'


गौरतलब है कि इससे पहले गुजरात के विधानसभा चुनावों में यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी नरेंद्र मोदी को अपनी एक रैली में 'मौत का सौदागर' कहा था। उस समय इस मामले पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई थी।


हालांकि लालू यादव के बयान पर अभी तक भाजपा की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं आई है।
  
इस कांग्रेस नेता ने भी उड़ाया मोदी का मजाक

इस कांग्रेस नेता ने भी उड़ाया मोदी का मजाक

इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर भी चाय वाले के मुद्दे पर नरेंद्र मोदी पर हमला बोल चुके हैं।


अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक में अय्यर ने कहा था कि नरेंद्र मोदी 21वीं सदी में तो प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं। मोदी पर हमला बोलते हुए उन्होंने व्यंग किया कि मोदी अगर चाहें तो अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में चाय बांटने आ सकते हैं।


अय्यर ने मोदी के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा था कि उन्‍हें इतिहास, भूगोल और अर्थशास्‍त्र का बिल्‍कुल भी ज्ञान नहीं है। उन्‍होंने कहा कि मोदी को तो अपनी पार्टी का इतिहास तक नहीं पता, ऐसे व्‍यक्ति को प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहिए।


हालांकि मोदी पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी पार्टी के नेताओं को संभलकर बोलने की हिदायत दी थी।

FIR के बाद क्या अब मोइली-अंबानी होंगे गिरफ्तार?

हाई प्रोफाइल लोगों के खिलाफ एफआईआर

हाई प्रोफाइल लोगों के खिलाफ एफआईआर

दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) में केजी बेसिन की प्राकृतिक गैस के मूल्य निर्धारण मामले को लेकर चार धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।


सूत्रों का कहना है कि इसमें पूर्व केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली, वीके सिब्बल और रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड के मुकेश अंबानी के नाम शामिल है।


हाई प्रोफाइल लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने में फूंक-फूंककर कदम उठाए गए हैं।
 
60 पेज से ज्यादा की एफआईआर

60 पेज से ज्यादा की एफआईआर

सूत्रों के मुताबिक एफआईआर मंगलवार रात से दर्ज होना शुरू हुई थी और बुधवार सुबह तक दर्ज की गई। एसीबी के अधिकारियों के अनुसार शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने केजी बेसिन की प्राकृतिक गैस के मूल्य निर्धारण मामले से संबंधित रिपोर्ट को मुख्यमंत्री के सामने रखा था।


दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव एसके श्रीवास्तव के हस्ताक्षर के बाद रिपोर्ट को एसीबी के पास एफआईआर दर्ज करने के लिए भेजा गया। 38 पेज की रिपोर्ट पर 60 पेज से ज्यादा की एफआईआर दर्ज की गई। इसकी बॉडी में देवड़ा, मोइली, सिब्बल और मुकेश अंबानी के नाम लिखे गए हैं।
 
  एफआईआर पर तकनीकी विवाद खत्म

एफआईआर पर तकनीकी विवाद खत्म

एफआईआर के प्रथम पेज पर संदिग्ध आरोपी वाले कॉलम में भी नाम लिखे गए हैं। जानकारों का कहना है कि अब यह तकनीकी विवाद खत्म हो गया है कि मुख्यमंत्री के आदेश पर एफआईआर दर्ज की गई। मुख्यमंत्री को एफआईआर दर्ज कराने का अधिकार नहीं होता, बल्कि यह कहा जाएगा कि मुख्य सचिव के आदेश पर एफआईआर दर्ज की गई।


इन धाराओं में की गई दर्ज

आईपीसी की धारा 420-धोखाधड़ी

आईपीसी की धारा 120 बी-आपराधिक षड्यंत्र

भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम-1987 की धारा 13(1)(सी)-इसके तहत धारा कहां लगाई जा सकती है

भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम-1987 की धारा 13(1)(डी)-सजा का प्रावधान 
 
एफआईआर की सभी धाराएं गैरजमानती

एफआईआर की सभी धाराएं गैरजमानती

दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा(एसीबी) ने केजी बेसिन की प्राकृतिक गैस मामले में दर्ज एफआईआर में जो धाराएं लगाई हैं, वह सभी गैर जमानती हैं।


ऐसे में ये सवाल खड़ा होता है कि इस मामले में आरोपी बनाए गए लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। एसीबी सूत्रों का कहना है कि अभी तक गिरफ्तार करने को लेकर दूर-दूर तक कोई संभावना नहीं है।

कानून के जानकारों का कहना है कि इस मामले संबंधित एक पीआईएल सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। ऐसे में इस मामले में किसी भी स्तर पर कोई फैसला नहीं लिया जा सकता।
  
सुप्रीम कोर्ट के आदेश का करना होगा इंतजार

सुप्रीम कोर्ट के आदेश का करना होगा इंतजार

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का भी एसीबी अधिकारियों को इंतजार रहेगा। इसके इलावा एसीबी में अभी सिर्फ एफआईआर दर्ज की गई है।


एसीबी के पास न ही कागज हैं और न ही सबूत हैं। एसीबी को सबूत मिलने और जरूरी कागजात मिलने में काफी समय लग सकता है।


कानून के जानकारों का कहना है कि अगर एफआईआर हुई तो गिरफ्तारी बनती है, मगर मामले में बहुत सारी पेचीदीगियां हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार जिन धाराओं में मामला दर्ज किया गया है उनमें सात वर्ष व उससे ज्यादा की सजा का प्रावधान है।

संसद में हंगामाः प्रधानमंत्री से ही भिड़े कंद्रीय मंत्री

'सरकार के अन्याय के खिलाफ अंतिम लड़ाई'

'सरकार के अन्याय के खिलाफ अंतिम लड़ाई'

लोकसभा में बुधवार को हुई धक्कामुक्की और रेल बजट की प्रतियां फाड़े जाने के सवाल पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और मानव संसाधन विकास मंत्री पल्लमराजू आमने सामने आ गए हैं।


इस घटना से मर्माहत प्रधानमंत्री ने जहां सदस्यों के आचरण को लोकतंत्र के लिए दुखद दिन करार दिया, वहीं पल्लमराजू ने प्रधानमंत्री की टिप्पणी को गैरजरूरी करार देते हुए इसे सरकार के अन्याय के खिलाफ अंतिम लड़ाई करार दिया।


इतना ही नहीं पल्लमराजू ने तेलंगाना संबंधी विधेयक को हड़बड़ी में ला कर उल्टे सरकार पर माहौल खराब करने का आरोप भी मढ़ दिया। उधर, संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ ने भी इस घटना की निंदा करते हुए भविष्य में लोकसभा में गलत परंपरा की नींव पड़ने की आशंका व्यक्त की।
 
  सदन में फाड़ी गईं रेल बजट की प्रतियां

सदन में फाड़ी गईं रेल बजट की प्रतियां

उल्लेखनीय है कि तेलंगाना मामले में लोकसभा में बुधवार को उस समय हालात बेकाबू हो गए जब कांग्रेस और टीडीपी के सदस्य वेल में भिड़ने के साथ ही रेल बजट की प्रतियां फाड़कर लहराना शुरू कर दिया।


इस घटना के कारण रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे अपना बजट भाषण नहीं पढ़ पाए। चार मंत्रियों ने वेल में तो एक ने गलियारे में तेलंगाना बिल के प्रति विरोध जताकर सरकार की किरकिरी करा दी।
 
संसद का हाल देखकर दुखी हुए पीएम

संसद का हाल देखकर दुखी हुए पीएम

लोकसभा में बुधवार को शर्मशार कर देने वाली घटना से प्रधानमंत्री मर्माहत हैं। उन्होंने इस घटना को प्रजातंत्र के लिए दुखद दिन करार देते हुए कहा कि सदन में जो कुछ हुआ उसे देख कर मेरा दिल बहुत दुखी है। शांति की तमाम अपीलों के बावजूद इस तरह की घटना लोकतंत्र के लिए दुखद है।

कमलनाथ ने भी सदस्यों के आचरण की निंदा करते हुए कहा कि सदन की मर्यादा की रक्षा करना सभी सदस्यों का कर्तव्य है। इस तरह की घटना लोकसभा में गलत परंपरा की नींव डालेगी। हालांकि तेलंगाना मामले में अपनी ही सरकार का विरोध कर रहे पल्लम राजू ने तत्काल प्रधानमंत्री और संसदीय कार्यमंत्री पर पलटवार किया।
  
हालात के लिए सरकार जिम्मेदार: राजू

हालात के लिए सरकार जिम्मेदार: राजू

प्रधानमंत्री की टिप्पणी को गैरजरूरी करार देते हुए पल्लम राजू ने उल्टे सरकार पर ही हालात खराब करने का ठीकरा फोड़ दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री को 15वीं लोकसभा में भी हंगामे के कारण बजट भाषण पूरा नहीं होने की याद दिलाते हुए कहा कि सरकार के अन्याय के खिलाफ विरोध करने का हमारे पास अन्य कोई विकल्प नहीं है।


उन्होंने कहा कि सरकार ने हड़बड़ी और बिना सोचे समझे तेलंगाना बिल लाकर आंध प्रदेश की जनता के साथ अन्याय किया है। हम पर जनता का दबाव है और हम इस दबाव और सरकार के अन्याय के कारण ही संसद में अंतिम लड़ाई लड़ने के लिए मजबूर हुए हैं। केवल आज की घटना को इंगित करने के लिए टिप्पणी करना उचित नहीं है। यह सदन में हो रहा है और निश्चित रूप से कहीं कोई विफलता है।

वेलेंटाइन्स डे पर राशि के अनुसार करें प्यार का इजहार

इस लिए खास है इस साल वेलेंटाइन्स डे

इसलिए खास है इस साल वेलेंटाइन्स डे

इस वर्ष वेलेंटाइन्स डे पर बहुत ही शुभ संयोग बन रहा है। वारानुसार इस दिन शुक्रवार है जिसका स्वामी प्रेम का कारक ग्रह शुक्र है।


इस पर सोने पर सुहागा यह है कि शुक्र अपने ही नक्षत्र पूर्वाषाढ़ा में होगा। इससे शुक्र प्रबल रहेगा और जिससे प्यार करने वालों को प्यार का साथ मिल सकता है।


ऐसे में राशि के अनुसार प्यार का इजहार करें तो सुखद परिणाम मिलेगा।
 
मेष राशि : इस समय करें प्यार का इजहार
जो लोग वेलेंटाईन्स डे के दिन मेष राशि के व्यक्ति से प्यार का इजहार करने की सोच रहे हैं। उनके लिए सलाह है कि 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे के बीच प्यार का इजहार करें। लाल गुलाब या लाल रंग का कोई उपहार दें।

नहीं जानते होंगे हनुमान जी का हुआ था ऐसे विवाह

temple hanuman wife
हनुमान जी को बाल ब्रह्मचारी माना जाता है इसलिए हनुमान जी लंगोट धारण किए हर मंदिर और तस्वीरों में अकेले दिखते हैं। कभी भी अन्य देवताओं की तरह हनुमान जी को पत्नी के साथ नहीं देखा होगा। लेकिन अगर आप हनुमान के साथ उनकी पत्नी को देखना चाहते हैं तो आपको आंध्रप्रदेश जाना होगा।

आंध्रप्रदेश के खम्मम जिले में हनुमान जी का एक प्राचीन मंदिर है। इस मंदिर में हनुमान जी के साथ उनकी पत्नी के भी दर्शन प्राप्त होते हैं। यह मंदिर इकलौता गवाह है हनुमान जी के विवाह का। ऎसी मान्यता है कि हनुमान जी जब अपने गुरु सूर्य देव से शिक्षा प्राप्त कर रहे थे। उस दौरान सूर्य देव ने हनुमान जी के सामने शर्त रख दी कि अब आगे कि शिक्षा तभी प्राप्त कर सकते हो जब तुम विवाह कर लो।

ऎसे में आजीवन ब्रह्मचारी रहने का प्राण ले चुके हनुमान जी के लिए दुविधा की स्थिति उत्पन्न हो गई। शिष्य को दुविधा में देखकर सूर्य देव ने हनुमान जी से कहा कि तुम मेरी पुत्री सुवर्चला से विवाह कर लो। सुवर्चला तपस्विनी थी। हनुमान जी से विवाह के बाद सुवर्चला वापस तपस्या में लीन हो गई। इस तरह हनुमान जी ने विवाह की शर्त पूरी कर ली और ब्रह्मचारी रहने का व्रत भी कायम रहा। हनुमान जी के विवाह का उल्लेख पराशर संहिता में भी किया गया है।


मान्यता है कि हनुमान जी के इस मंदिर में आकर जो दंपत्ति हनुमान और उनकी पत्नी के दर्शन करते हैं उनके वैवाहिक जीवन में प्रेम और आपसी तालमेल बना रहता है। वैवाहिक जीवन में चल रही परेशानियों से मुक्ति दिलाते हैं विवाहित हनुमान जी।

समाचार : -

  • अंतरिम रेल बजट में यात्री किराये और माल भाड़े में कोई बदलाव नहीं। ७२ नई रेलगाड़ियां शुरू की जायेंगी।
  • संसद में भारी गतिरोध और अप्रत्याशित अव्यवस्था।
  • दिल्ली भ्रष्टाचार निरोधी ब्यूरो ने वीरप्पा मोइली, मुरली देवड़ा और मुकेश अम्बानी पर गैस मूल्य में अनियमितता के लिए एफआईआर दर्ज की।
  • औद्योगिक उत्पादन में शून्य दशमलव छह प्रतिशत की कमी, उत्पादन क्षेत्र का निष्पादन एक दशमलव छह प्रतिशत गिरा। खुदरा मुद्रास्फीति २४ महीनों के न्यूनतम स्तर आठ दशमलव सात नौ प्रतिशत पर।
  • केन्द्र ने कच्ची चीनी के निर्यात पर तीन हजार ३३३ रुपये प्रति टन की सब्सिडी को मंजूरी दी।
  • आईपीएल में युवराज सिंह पर १४ करोड़ रुपये की बोली लगी।
  • कर्नाटक ने शेष भारत को हराकर पांचवी बार ईरानी ट्राफी जीती।
-------
वर्ष २०१४-१५ के अंतरिम रेल बजट में यात्री किराये और माल भाड़े में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा आज संसद में पेश रेल बजट में १७ नई प्रीमियम रेलगाड़ियां, ३८ एक्सप्रेस रेलगाड़ियां और १० पैसेंजर गाड़ियां चलाने का प्रस्ताव है। जान-माल का नुकसान रोकने के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करने के उपाय भी घोषित किए गए हैं।

रेल सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करने का आश्वासन देते हुए श्री खड़गे ने कहा कि सुरक्षा और मजबूत करने के लिए कई उपाय किए गए हैं और कई किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रेलों की टक्कर रोकने की प्रणाली शुरू किए जाने की योजना है।

रेल मंत्री जैसे ही बजट भाषण के लिए खड़े हुए सीमांध्र के सांसद आंध्र प्रदेश के विभाजन के विरोध में सदन के बीचोंबीच आ गए। शोर-शराबे के बीच रेल मंत्री बजट भाषण का केवल शुरूआती और अंतिम हिस्सा ही पढ़ पाए।
रेल डिब्बों और पटरियों की साफ-सफाई का आश्वासन देते हुए रेल मंत्री ने कहा कि लगभग ढाई हजार डिब्बों में जैव-शौचालय बनाए गए हैं और धीरे-धीरे अन्य डिब्बों में भी इन्हें लगाने की योजना है।
यात्री सुविधाओं का उल्लेख करते हुए रेल मंत्री ने कहा कि ६१ रेलवे स्टेशनों पर एस्केलेटर लगाए जा रहे हैं। श्री खड़गे ने कहा कि इस वर्ष जुलाई तक मुम्बई में वातानुकूलित ई एम यू रेलगाड़ियां शुरू हो जाएंगी।
श्री खड़गे ने कहा कि इस वित्त वर्ष में हरमुटी-नाहरलगुन रेल लाइन शुरू किए जाने के साथ ही अरूणाचल प्रदेश की राजधानी जल्दी ही रेल नेटवर्क से जुड़ जाएगी। उन्होंने कहा कि दुधनोई-मेंहदीपाथर रेल लाइन पूरी हो जाने से अगले महीने मेघालय भी इस नेटवर्क से जुड़ जाएगा।
रेल मंत्री ने घोषणा की कि कर्नाटक, झारखंड, आंध्र प्रदेश और हरियाणा सरकारें विभिन्न रेल परियोजनाओं की लागत बांटने पर सहमत हो गईं हैं। उन्होंने अन्य राज्य सरकारों से भी अपने क्षेत्र में बुनियादी रेल सुविधाओं के लिए खर्च में सहयोग करने की अपील की।

इस बजट में रेलगाड़ियों में आग और धुंवें का पता लगाने वाले यंत्र को सभी प्रमुख गाड़ियों में लगाने का प्रावधान किया गया है। यह घोषणा इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि देश में रेलगाड़ियों में आग लगने की घटनाओं में वृद्धि हुई है। अन्य महत्वपूर्ण घोषणा है कि रेलवे द्वारा तीव्र गति वाली रेलगाड़िया चलाने के अलावा निर्धारित मार्गों पर मध्यम  गति वाली किफायती रेल गाड़ियां चलाएगी। बजट में अनेक जानकारियां दी गईं हैं जिनमें यात्रियों को एसमएस अलर्ट, मोबाइल फोन द्वारा सीटों का आरक्षण और अपने मन पसंद का भोजन की ऑन लाइन बुकिंग शामिल है। बजट में विदेशी निवेश और निजी निवेशकों को भी रेलवे के विकास का भागीदार बनाने की बात कही है ताकि देश की सबसे बड़ी परिवहन व्यवस्था का आधुनिकीकरण किया जा सके।


-------
रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि पिछले वर्ष रेल बजट में घोषित ६६ रेलगाड़ियों का परिचालन इस वर्ष मार्च तक शुरू हो जाएगा। भूमि संबंधी औपचारिकता पूरी न हो पाने के कारण केवल १५ रेलगाड़ियों का परिचालन नहीं हो पाएगा। आज प्रसार भारती से बातचीत में रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे कम से कम किराये-भाड़े के साथ यात्रियों को अधिक से अधिक सुचारू सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
 
हमने १७ प्रीमियर ट्रैन्स चलाई। जिसमें हमको भाड़ा ज्यादा मिलता है और ५६-५७ ट्रेन्स ऐसी चलाई, जिसमें गरीब लोगों को कम दाम में ट्रेवल करने को मिलता है। तो यह सब चीजें  थोड़ा इकनोमिकली हम फिजीबिलिटी देखकर ही करते हैं।

रेल मंत्री ने कहा कि रेल सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। रेल की सुरक्षा मजबूत करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है।
-------
कांग्रेस ने रेल बजट का स्वागत किया है। पार्टी प्रवक्ता राजीव शुक्ल ने कहा कि बजट में यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।

बहुत अच्छा बजट है, जिसमें रेलवे के यात्रियों का जो ख्याल रखा गया है किराया नहीं बढ़ाया गया, सुविधाएं बढ़ाई गई है। और इसके अलावा नई रेलवे लिंक स्टेबलिश किए जा रहे हैं। जगह जगह लाइन से जोड़ा जा रहा। नॉर्थ-इस्ट को रेल लाइन से जोड़ा जा रहा। यह बहुत बड़ी बात है, बहुत इम्पोटेंट बात है।

रेल बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने आरोप लगाया कि बजट में पूरे देश की अनदेखी की गई है।

जो रेल बजट आया है, उसमें कुछ नहीं है। बिहार का तो पहले ही ध्यान नहीं है पर विदेश के लिए नहीं है। यह बजट जाती हुई सरकार का है। इससे न कोई उम्मीद थी, न उपेक्षा थी, न उम्मीद पर खरे उतरे। उम्मीद लगाई ही नहीं थी तो खरे  क्या उतरेंगे।
जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि बजट में पिछड़े इलाकों के बारे में कोई चर्चा नहीं है।

जो पिछड़े इलाके है, उनके बारे में कुछ भी फिर इतनी योजनाएं है हर बार, इतनी प्लानिंग और डबलिंग यह और वो करेंगे। पिछले बजट तो कुछ नहीं कर पाए, अब अगले बजट में क्या करेंगे।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता गुरूदास दास गुप्त ने रेल बजट को अच्छा बताया, लेकिन यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षा को लेकर चिंता भी जताई।
-------
भारतीय उद्योग जगत ने रेल बजट का समर्थन करते हुए आज कहा कि यात्री किरायों और माल भाड़ो में कोई वृद्धि किए बिना रेल नेटवर्क के आधुनिकीकरण और विस्तार पर जोर देकर  सरकार ने सही दिशा में एक कदम उठाया है।
रेल बजट में लोक लुभावन उपायों को शामिल न करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पी एच डी चैम्बर्स ऑफ कामर्स के अध्यक्ष शरद जयपुरिया ने कहा कि रेलवे को उन्नत बनाने, उसके आधुनिकीकरण और विस्तार में भारी निवेश को आकर्षित करने के लिए उचित कदम उठाया गया है।
एसोचेम के अध्यक्ष राणा कपूर ने कहा कि निजी क्षेत्र के लिए रेलवे की संपत्तियों का उपयोग करने देने से रेलवे का दीर्घकालीन क्षेत्रीय विकास होगा। 
-------
तेलंगाना मुद्दे को लेकर संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही में जारी गतिरोध  से आज रेल बजट भी  प्रभावित हुआ। रेलमंत्री के बजट भाषण शुरू करने से पहले ही तेलंगाना और सीमांध्र क्षेत्र के सांसद नारे लगाते हुए सदन के बीचोंबीच आ गए। रेल राज्य मंत्री के. सूर्य प्रकाश रेड्डी सहित सीमांध्र के मंत्री एकीकृत आंध्र के समर्थन में तख्तियां लहराते देखे गए। हंगामे को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने रेल बजट रखे जाने के बाद सदन की बैठक दिनभर के लिए स्थगित कर दी।
राज्यसभा में भी रेल मंत्री को शोर-शराबे के बीच बजट भाषण की प्रति सदन में रखनी पड़ी। इससे पहले भी तेलंगाना और अन्य मुद्दों को लेकर हंगामे के कारण कोई कामकाज नहीं हो सका।
इस बीच, प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने सदन में जारी अव्यवस्था को लेकर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि संसद में जो कुछ हो रहा है उसे देखकर उनका हृदय क्षुब्ध है।
-------
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह को एक पत्र लिखकर मांग की है कि एक अप्रैल से प्राकृतिक गैस के दाम न बढाए जाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा है कि गैस कीमत में हुई कथित अनियमितता के संबंध में दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार निरोधक शाखा द्वारा कुछ व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और गैस तब तक न बढ़ाए जाएं जब तक इस संबंध में जांच पूरी न हो जाए।  श्री केजरीवाल ने भ्रष्टाचार निरोधक शाखा को तेल और प्राकृतिक गैस मंत्री श्री वीरप्पा मोइली, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री मुरली देवड़ा, महानिदेशक हाइड्रो कार्बन्स श्री वी के सिब्बल और रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री मुकेश अंबानी और कुछ अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था।
श्री केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से निवेदन किया है कि वे सभी मंत्रालयों को निर्देश दें कि भ्रष्टाचार निरोधक शाखा द्वारा की जा रही इस जांच में वे पूरी तरह सहयोग करें।
-------
खुदरा मूल्यों पर आधारित मुद्रा स्फीति की दर जनवरी में लगातार दूसरे महीने कम होकर २४ महीनों के न्यूनतम स्तर आठ दशमलव सात नौ प्रतिशत पर आ गयी। मुद्रास्फीति में यह गिरावट प्रमुख रूप से खाद्य मूल्य कम होने के कारण आई। दिसंबर में खुदरा मुद्रास्फीति ९ दशमलव आठ सात प्रतिशत थी जो इससे पिछले महीने के ११ दशमलव एक छह प्रतिशत से कम थी।
खाद्य और पेय श्रेणी की मुद्रा स्फीति की दर दिसंबर २०१३ के बारह दशमलव एक छह प्रतिशत से कम होकर जनवरी में नौ दशमलव नौ प्रतिशत हो गयी। जनवरी २०१२ के सात दशमलव छह पांच प्रतिशत के बाद की ये सबसे निचली दर है।
सब्जियों की खुदरा मुद्रास्फीति की दर वार्षिक आधार पर दिसंबर २०१३ के ३८ दशमलव सात छह प्रतिशत के मुकाबले कम होकर जनवरी में २१ दशमलव नौ एक प्रतिशत रही।
फलों की कीमतों में दिसंबर के १४ दशमलव छह चार प्रतिशत के मुकाबले जनवरी में १५ दशमलव छह प्रतिशत की वृद्धि हुई।
जनवरी में दालें दो दशमलव पांच नौ प्रतिशत ,मोटे अनाज ११ दशमलव चार दो प्रतिशत और दूध के उत्पाद ९ दशमलव आठ दो प्रतिशत मंहगे हुए।
-------
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने कच्ची चीनी के निर्यात पर तीन हजार तीन सौ ३३ रुपये प्रति टन की सब्सिडी को मंजूरी दी है। खाद्य मंत्री के. वी. थॉमस ने कहा कि यह सब्सिडी फरवरी और मार्च महीने के लिए होगी। प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में आज नई दिल्ली में मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
-------
बंगलौर में इंडियन प्रीमियर लीग के सातवें संस्करण के लिए खिलाड़ियों की नीलामी के पहले दिन आज भारतीय ऑल राउंडर युवराज सिंह को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने चौदह करोड़ रूपये में खरीदा। इंगलैंड के बल्लेबाज केविन पीटरसन को डेल्ही डेयर डेविल्स ने नौ करोड़ रूपये में खरीदा, जबकि भारतीय बल्लेबाज मुरली विजय को भी इसी टीम ने पांच करोड़ रूपये में खरीदा है। नीलामी कल भी जारी रहेगी।
-------
कर्नाटक ने ईरानी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे ही दिन आज शेष भारत को पारी और २२२ रन से हरा दिया। कर्नाटक की यह पांचवीं खिताबी जीत है। तीन विकेट पर ११४ रन से आगे खेलते हुए शेष भारत की पूरी टीम केवल १८३ रन पर आउट हो गई। कर्नाटक के कप्तान आर विनय कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
-------
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग अपने साप्ताहिक कार्यक्रम  '' चर्चा का विषय है'' में आज रात  '' अन्तरिम रेल बजट'' विषय पर एक परिचर्चा प्रसारित करेगा।
इसे इन्द्रप्रस्थ, एफ एम गोल्ड चैनल और अतिरिक्त फ्रिक्वेंसियों पर रात साढ़े नौ बजे से सुना जा सकता है।
-------

बम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच कुल ८५ अंक बढकर २० हजार ४४८ पर बंद हुआ। तीन सप्ताह में यह एक दिन में होने वाली सबसे अधिक बढ़त है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्‌टी २१ अंक बढकर छह हजार ८४ हो गया। रूपया डॉलर के मुकाबले १२ पैसे मजबूत हुआ और एक डॉलर की कीमत ६२ रूपये १० पैसे दर्ज हुई जो रूपये का तीन सप्ताह का उच्चतम स्तर है। लेकिन दिल्ली में सोना ५० रुपए सस्ता होकर ३० हजार ७५० रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी १९० रुपए गिरकर ४४ हजार ९४० रुपए प्रति किलो पर आ गई।
-------

News

  • Passenger fares and freight rates remain unchanged in interim rail budget; 72 new trains introduced.
  • Unprecedented unruly scenes witnessed in Parliament.
  • Delhi Anti Corruption Branch files FIR against Veerappa Moily, Murli Deora and Mukesh Ambani for manipulating gas prices.
  • Industrial production contracts by 0.6 per cent in December; Manufacturing sector output declines by 1.6 per cent; Retail inflation falls to 24 month low of 8.79 per cent.
  • Centre approves subsidy of 3,333 rupees per ton for raw sugar exports.
  • Yuvraj Singh fetches astonishing bid of 14 crore rupees in the IPL.  
  • Karnataka lift Irani Trophy for the fifth time defeating Rest of India.
<><><> 
The interim railway budget for 2014-15 was presented by Railway Minister, Mallikarjun Kharge in Parliament today. Passenger fares and freight rates were left untouched. 72 new trains including Premium and express trains, besides more initiatives to ensure safety to eliminate loss of life and property formed part of the Budget. 
Assuring that Railway safety will never be compromised, Mr Kharge said, several measures have been taken and more are in the pipeline to further strengthen safety. 
Referring to Passenger Friendly initiatives, the Railway Minister said, passenger escalators are being installed at 61 railway stations. He said, air-conditioned EMU services will commence in Mumbai area by July this year. He said, the Independent Rail Tariff Authority, is being set up to advise the government on fixing fares and freight in a transparent manner.
The Railway Minister in his speech said the Capital of Arunachal Pradesh will soon be on rail map in this financial year with the commissioning of Harmuti-Naharlagun new line shortly. He said Meghalaya is also set to come on the rail map this fiscal as the Dudhnoi-Mehendipathar new line is set to be completed by next month.
Announcing that the governments of Karnataka, Jharkhand, Andhra Pradesh and Haryana have agreed to share cost of several rail projects, the Railway Minister appealed to other States to follow the suit to create rail infrastructure in their areas.                                    
One of the important highlights of the budget is that a comprehensive fire and smoke detection system, currently on trial, would be extended to all passenger trains. The announcement is significant in view of rising fire incidents on trains. Another announcement relates to starting more high-speed trains and exploring low-cost option of semi-high speed trains on select routes. The budget spelt out a series of steps including SMS alerts, ticketing on mobile phones in the unreserved segment and online booking of meals for passengers' convenience. The budget also talked about plans to involve private sector and FDI to garner funds to modernise the largest transport network in the country. With Sant Bahadur, Shiela, AIR News, Delhi.
<><><> 
Railway Minister Mallikarjun Kharge today said, 66 trains announced in the railway Budget last year will run before March end, except 15 trains, which are facing problems related to land clearances. In an interview to All India Radio, Mr Kharge said, the railways is duty bound to give more efficient service to passengers with minimum fares.
We have to consider the health of the railway and keeping railway alive and more efficiently to run and at the same time we should give satisfactory service to passengers with minimum fares.
The Railway Minister said, the new mechanism of fare revision under Rail Tariff Authority will give proper directions to the Ministry.
The full interview can be heard immediately after this bulletin in our programme spotlight and news analysis on FM Gold and Rajdhani channels.
<><><> 
The Congress has welcomed the rail budget.  Party spokesperson, Rajiv Shukla said the budget has taken care of the passengers' interest on top priority.
It is very fine budget. In this budget passengers have been taken care of, as there is no fare hike, facilities have been increased and new railway links have been established. North -East has been connected extensively through Railways. It is significant thing and very important too.
Gurudas Dasgupta of CPI in his reaction said though the budget is good, it has not properly given due concern to the safety and security of rail passengers.
Some new trains have been given to Bengal. It is a good thing. There has been no talk of increase in  fare, it is also a good thing. But the safety and security which is most paramount today has not been properly addressed in the budget.
The BJP spokesperson Shahnawaz Hussain said the whole country is ignored in this railway budget.
The rail budget has nothing significant in it. Bihar has been ignored earlier, now even the whole country is ignored. This budget is from the out going government, there were neither any hopes nor have they come up to expectations.
DMK  has welcomed the budget saying the introduction of eight new trains for Tamil Nadu will benefit the people of the state.
Expressing happiness on no populist measures being incorporated in the rail budget, PHD Chamber of Commerce President Sharad Jaipuria said the focus was rightly on attracting huge investments to upgrade, modernising and expanding railways.
 Assocham President Rana Kapoor said the increased efforts towards unlocking the value of railway assets would go a long way in achieving sectoral growth in railways.            
<><><> 
The Telangana issue continued to hit the proceedings in the two Houses of the Parliament affecting even the presentation of interim rail budget. Railway Minister Mallikarjun Kharge was forced to finish his budget speech in a hurry following unprecedented commotion and unruly scenes in the Lok Sabha. Even before Kharge commenced his speech, Members from both Telangana and Seemandhra regions trooped into the well and raised slogans on the statehood issue.  As the din continued, Speaker Meira Kumar adjourned the House for the day after presentation of rail budget.
In the  Rajya Sabha, the Railway Minister tabled a copy of the budget amid noisy scenes. Earlier also, the House could not transact any business due to repeated disruptions mainly on Telangana issue. Release of Tamil fishermen, violence against women and alleged wrong mentioning of AIADMK members in the House bulletin were also raised by the agitated members.
<><><> 
The BJP has reiterated its stand to support the Telangan Bill in Parliament but said everyone's concern should be addressed. Prime Minister Dr. Manmohan Singh today had a  luncheon meeting with top BJP leaders to discuss the smooth functioning of Parliament and passage of  important pending legislations, including the Telangana  and anti-graft Bills.
<><><> 
Delhi Government's Anti Corruption Branch, ACB, has registered an FIR with respect to alleged irregularities in the pricing of natural gas from KG basin. This follows the government directing the ACB to file criminal cases against Petroleum and Natural Gas Minister Veerappa Moily, former Union Minister Murli Deora, DG Hydrocarbons V K Sibal, Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani and others in this connection.
Meanwhile, Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal has  written to Prime Minister Dr Manmohan Singh requesting him to put on hold the hike in natural gas price proposed from April this year till the probe is over. In his letter, the Chief Minister demanded that oil fields allocated to Reliance Industries be taken back as it failed to produce targeted quantity, leading to scarcity of gas and forcing the country to import the natural gas at a high cost.
<><><> 
Information and Broadcasting Minister Manish Tewari today criticized the Aam Aadmi Party led Delhi Government alleging it is not able to fulfill any promise it made on the eve of elections. Speaking to media persons on the sidelines of a function in New Delhi, he remarked that the Aam Aadmi Party is indulging in unnecessary criticism against the central ministers as it is frustrated. 
<><><> 
Remaining in the negative zone for the third month in a row, the country's industrial production contracted 0.6 per cent in December 2013, mainly due to sluggishness in the manufacturing sector. Industrial output for the April to December 2013 period has thus contracted 0.1 per cent. According to government data released today, manufacturing sector output declined 1.6 per cent in December.
Overall, 8 of the 22 industry groups in the manufacturing sector have shown de-growth in December.
Retail inflation fell for the second consecutive month and eased to 24-month low of 8.79 per cent in January mainly due to a drop in food prices. Inflation as measured by the Consumer Price Index for December was 9.87 per cent down from 11.16 per cent in the previous month. This is the lowest rate of inflation since 7.65 per cent in January 2012.
<><><> 
The Cabinet Committee on Economic Affairs (CCEA) has approved a subsidy of 3,333 rupees per tonne  for raw sugar exports.  Food Minister K V Thomas said the subsidy will be for the month of February and March. A decision in this regard was taken at  the CCEA meeting chaired by the Prime Minister Dr. Manmohan Singh in New Delhi this evening.
<><><>           
The Sensex at the Bombay Stock Exchange gained 85 points--its best single day gain in three weeks--to close at 20,448, amid rising global markets, today. The Nifty added 21 points, to 6,084.
Stock markets in Japan, China, Hong Kong, South Korea and Singapore advanced between 0.2 percent and 1.5 percent. 
The rupee strengthened 12 paise, to a three-week high of 62.10 against the dollar.But gold dropped 50 rupees, to 30,750 rupees per ten grams in Delhi. Silver fell 190 rupees, to 44,940 rupees per kilo.
And Brent crude oil futures moved higher toward 109 dollars a barrel, while U.S. crude climbed 62 cents, to 100.56 dollars a barrel.Pradeep Kumar, AIR News.
 <><><> 
In an exciting day of IPL player auctions, Yuvraj Singh fetched an astonishing and also the highest price  of 14 crore rupees paid by Royal Challengers Bangalore today. England Team discard Kevin Pietersen went for a handsome 9 crore rupees to Delhi Daredevils which also fetched Murli Vijay at 5 crore rupees. Australian pacer Mitchell Johnson was grabbed by Kings Eleven Punjab for 6.5 crore rupees. South African all rounder Jacque  Kallies went to Kolkata Night Riders for 5.5 crore rupees and Robin Uthapa for 5 crore rupees to the same franchise. West Indies batmans Dwain Smith was grabbed by Chennai Super Kings for 4.5 crore rupees, Amit Mishra by Sunrisers Hyderabad for 4.25 crore rupees and Arone Finch by the same  outfit for 4 crore rupees.
<><><> 
Karnataka  defeated Rest of India by an innings and 222 runs in the Irani Trophy Cricket on the penultimate day at M. Chinnaswamy stadium in Bangalore today. Thus, the hosts, who had ended 15 years of drought by winning the Ranji Trophy by beating Maharashtra last month, added another feather to their cap by winning the Irani trophy for the fifth time.
Against a massive 606 in the first Innings by Karnataka, the visitors led by Harbhajan Singh scored 201 in the First Innings and 183 in the Second.
<><><>