Loading

27 June 2011

local sirsa news सिरसा समाचार

देश की एकता और अखण्डता के साथ-साथ सुरक्षा पर भारी खतरा मंडरा रहा है
सिरसा,
27 जून। देश की एकता और अखण्डता के साथ-साथ सुरक्षा पर भारी खतरा मंडरा रहा है। इसको सुरक्षित रखने के लिए हमें लंबी लड़ाई लडऩी होगी। यह बात राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य  इन्द्रेश कुमार ने अपने सिरसा प्रवास के दौरान स्वयं संघ के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि देश की अखण्डता और सुरक्षा को कायम रखने के लिए वर्ष 2010-11 में आजादी की लड़ाई का दूसरा अध्याय आरंभ हो चुका है। यह लड़ाई देश की सुरक्षा, अखण्डता  को खतरा, गरीबी,बेरोजगारी व धर्मान्तरण आदि मुद्दों को लेकर लड़ी जा रही है। इन्द्रेश कुमार ने कहा कि देश को आजाद हुए 64 वर्ष का लंबा समय बीत चुका है, लेकिन इसके बावजूद भी देश भर में भ्रष्टाचार सुरसामुख की तरह बढ़ता ही जा रहा है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार व कालेधन के खिलाफ आंदोलन चल रहे हैं, लेकिन इन आंदोलनों का भी सरकार पर कोई असर नहीं हो रहा। उन्होंने उक्त मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ बाबा रामदेव व गांधीवादी नेता अन्ना हजारे का पूरी तरह समर्थन करता है और बीती 4 जून की रात को दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में अनशनकारी बाबा रामदेव व उनके समर्थकों पर पुलिस द्वारा की गई लाठीचार्ज निंदनीय है। उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच उच्च स्तर पर की जानी चाहिए। इन्द्रेश कुमार ने कहा कि भगवा आतंकवाद को लेकर कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी व मंत्री पी. चितंबरम सहित दिग्विजय सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो महिला अपनी मांग में सिंदूर भरती है, वह हिंदू है और उसे आतंकवादी कहना एक भारतीय नारी का अपमान करना है। ऐसे शब्द प्रयोग करने वाले नेताओं को कभी माफ नहीं किया जा सकता। उन्होंने केन्द्र सरकार से पांच प्रश्नों का जवाब मांगते हुए कहा कि समझौता एक्सप्रेस के ब्लास्ट के बाद सरकार ने लश्कर तोएबा आदि संगठनों का नाम बताया, किंतु बाद में फिर से आरएसएस को फंसाने का चक्कर चलाया। लेकिन जांच के बाद कश्मीरी इलियास को पकड़ा और उसने अपना गुनाह भी कबूल किया। अब सरकार बताए कि उसका दोषी कौन है? भारत सरकार ने उक्त मामलों में फीजी के सैकड़ों मुस्लमानों को जेल में डाल दिया, क्या सरकार ने इसकी जानकारी जांच एजेंसी एनआईए को दी। माले गांव ब्लास्ट में एक सैनिक अधिकारी, शंकराचार्य अमृतानंद, आरपी सिंह एनआईए के मुखबिर हैं। उन्होंने भारत सरकार का हाथ बताया। लेकिन एनआईए इस रिपोर्ट को सार्वजनिक क्यों नहीं करती। इन्द्रेश कुमार ने कहा कि उन्हें मारने के लिए आतंकी संगठनों को सुपारी दी गई है। उन्होंने उक्त मामले पर खुली बहस करने की सरकार को चुनौती दी है। उन्होंने यह भी कहा कि जांच एजेंसी सारी रिपोर्ट न्यायालय में पेश करे। इसके अतिरिक्त इन्द्रेश कुमार ने न्यायालय व मीडिया पर पूरा भरोसा जताते हुए कहा है कि सरकार संघ को बेवजह बदनाम कर रही है, जिसे संघ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने आरएसएस के सभी कार्यकर्ताओं को देश को बचाने के लिए चलाए गए इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया।
राजेश लंबोरिया, जिला प्रचार प्रमुख, आरएसएस। मो. 98122-02705

द्विवार्षिक चुनावोको लेकर एक आम सभा हुइ
सिरसा
27 जून आज स्थानीय अधिक्षक अभियन्ता कार्यालय के प्रांगण में एच० एस० ई० बी० वर्कर युनियन के सब युनिट स्तरीय द्विवार्षिक चुनावोको लेकर एक आम सभा हुई जिसकी अध्यक्षता युनिट सचिव देवी लाल बिरडा ने की । जिसमें शहरी सब युनिट के द्विवार्षिक चुनाव करवाये गये। सभा में  युनिट प्रधान राज मन्दिर शर्मा बतौर चुनाव अधिकारी उपस्थ्ति हुए । सभा में सर्व सम्मति से राघव सिंह लाईन मैन को प्रधान,भगवान दास लाईन मैन को उप प्रधान, मुकेश कुमार ए०एल० एम० को सचिव, मनोहर लाल ए०एल० एम० को सह सचिव, देवेन्द्र सिंह  ए० एस० एस० ए० को कैश्यिर, चन्द्र शेखर लाईन मैन व राकेश कुमार  ए० एस० एस० ए० ऑगनाईजर को नियुक्त किया गया है । मदन लाल ए० एल० एम० व राजेन्द्र कुमार शर्मा एल० डी० सी० को मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया । सभी चयनित पदाधिकारियों ने अपने सम्बोधन में कर्मचारियों को युनियन व कर्मचारी हित में काम करने का विश्वास दिलवाया । चुनाव अधिकारी युनिट प्रधान राज मन्दिर शर्मा ने सभी चुने हुए पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई । सभा को देवी प्रसाद शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा वित सचिव, राजेन्द्र भण्डारी, सुरेश मंगल, व आद्यौगिक क्षेत्र सब युनिट के प्रधान महेश कुमार व सचिव रमेश कुमार ने सम्बोधित किया, युनिट सचिव देवी लाल बिरडा  ने सभी कर्मचारियों को हरियाणा कर्मचारी महासंघ व एच० एस० ई० बी वर्कर युनियन में बढ चढ कर भाग लेने का आहवान किया ।

संवर्धन कर (वैट) को समाप्त कर प्रदेश की जनता का सच्चा हितैशी होने क ा प्रमाण दिया
सिरसा
, 27 जून। कांग्रेस के जिला प्रधान मलकीत सिंह खोसा ने मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि आम आदमी को राहत पहुंचाने के दृष्टिगत हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंहगाई पर काबू पाने के लिए उठाये जा रहे कदमों में पहल करते हुए हरियाणा में मिट्टी के तेल पर लिए जा रहे 5 प्रतिशत मूल्य संवर्धन कर (वैट) को समाप्त कर प्रदेश की जनता का सच्चा हितैशी होने क ा प्रमाण दिया है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही हरियाणा एलपीजी गैस, मिट्टी के तेल पर वैट रहित प्रदेश बन गया है तथा डीजल की दरें भी हरियाणा में सबसे सस्ती हैं, क्योंकि डीजल पर वैट भी यहां केवल 8.8 प्रतिशत है, जो देश में न्यूनतम है।
खोसा ने कहा कि भविष्य में भी मंहगाई पर नियंत्रण करने के लिए कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में डीजल पूरे देश की अपेक्षा सबसे सस्ता है। डीजल पर केवल 8.8 प्रतिशत की दर से वैट लिया जा रहा है और सरचार्ज के साथ यह 9.24 प्रतिशत बनता है जबकि भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों गुजरात में डीजल पर यह 24.7 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 23 प्रतिशत तथा छत्तीसगढ़ में 22 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासित प्रदेशों में डीजल पर वैट हरियाणा की अपेक्षा लगभग तीन से चार गुणा अधिक है।
खोसा ने बताया कि मिट्टी के तेल पर पांच प्रतिशत वैट खत्म करने के बाद मिट्टी का तेल राज्य में 14 रुपये प्रति लीटर होगा, जो पहले 14.70 रुपये प्रति लीटर था जबकि कई राज्यों में यह 15 से 17 रुपये लीटर है। उन्होंने कहा कि रसोई गैस में हरियाणा ने पहले से ही वैट में छूट है और दाम में कटौती करने बारे हरियाणा सरकार द्वारा कदम उठाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने जून, 2008 में एलपीजी पर वैट में छूट की थी और यह आगे भी जारी रहेगी। एलपीजी पर हरियाणा में पहले भी वैट नहीं लागू था और अब भी नहीं है।
उन्होंने कहा कि अगर दूसरी पार्टियों को देश और प्रदेश की चिंता होती जिन राज्यों में यूपीए की सरकार नहीं है वहां पेट्रो पदार्थों में कटोती होनी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं है वो सिर्फ जनता को गमराह करती है। उन्होंने मुख्यमंत्री के इस कदम को सराहनीय बताते हुए कहा है कि सही मायने में हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ही जनता के सच्चे हमदर्द है।

लोगों को जल्द मिलेगा स्वच्छ जल, टयूबवैल के पानी से मिलेगी निजात: भूपेश
सिरसा
। हरियाणा खेत मजदूर कांग्रेस के प्रांतीय सचिव एवं कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी के ब्लाक अध्यक्ष भूपेश मेहता ने बीते दिवस गांव पंजुआना में बन रहे तीसरे सबसे बड़े वाटरवक्र्स के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री मेहता ने कहा कि मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा व सिरसा के सांसद डा. अशोक तंवर की सदैव यह सोच रही है कि नीतियों का निर्माण इस प्रकार से किया जाए कि आम आदमी को अधिक से अधिक उनका लाभ मिल सके। इसी को ध्यान में रखकर शहर के लोगों को स्वच्छ जल देने के लिए पंजुआना में करोड़ों रूपयों की लागत से तीसरे बड़े जलघर का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा सिरसा शहर में छह नए बुस्टिंग स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है साथ ही 3 बुस्टिंग स्टेशनों को अपग्रेड किया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक लोगों को स्वच्छ जल मिलेगा तथा टयूबवैल के शोरेयुक्त पानी से निजात मिलेगी। वहीं इस अवसर पर श्री मेहता ने गांव पन्नीवालामोटा पहुंचकर पूर्वमंत्री जगदीश नेहरा के भतीजे छोटूराम नेहरा के आकस्मिक निधन पर शोक जताया तथा शोक संत्पत परिवार को ढांढस बंधाया। इस मौके पर उनके साथ राकेश धमीजा, रामदास बजाज, बंसी कायत, औमप्रकाश एंथोनी, विनोद उपाध्याय, धर्मवीर, भूपसिंह सुथार, विनोद भाटिया, पवन सिंगला, रमेश गोयल, अनिल शर्मा, हीरासिंह खाजाखेडा, जग्गी बाजेकां, सतपाल गोदारा शेरपुरा, शेर सिंह नेजिया, भूप सिंह भांडोरिया, हंसराज मोरवाल, वेद कुसुंभी, आत्माराम फुलकां सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

यह प्रैस की आजादी पर हमला है
सिरसा
, 27 जून। लखनऊ में आईबीएन 7 के संवाददाता शलभमणि त्रिपाठी और मनोज राजन त्रिपाठी पर हमला करने और जबरन गाड़ी में बिठाकर हजरतगंज थाने ले जाने, मारपीट करने और गालीगलौच करने वाले दो अधिकारियों लखनऊ वेस्ट के एएसपी बी.पी. अशोक और सीओ अनूप कुमार को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग करते हुए हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के प्रदेशाध्यक्ष बलजीत सिंह और प्रदेश महासचिव राजेश गुप्ता ने केन्द्र सरकार से मांग की इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कर्रवाई की जाए। उन्होंने लोकतंत्र को शर्मसार कर देने वाली घटना बताते हुए कहा है कि यह प्रैस की आजादी पर हमला है।
बलजीत सिंह ने कहा कि शलभ पर लगाए गए फर्जी मुकदमे को वापिस कराने के लिए जिस भी स्तर की लड़ाई लडऩी होगी, हम लोग लड़ेंगे। उन्होंने पत्रकारों से खार खाने वाले अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मीडिया के लोगों का किसी भी तरीके से उत्पीडऩ हुआ तो पत्रकार अपनी लड़ाई सड़कों पर आकर लड़ेंगे।
वहीं राजेश गुप्ता ने पत्रकारों से बदसलूकी की निंदा करते हुए कहा कि पत्रकारों पर बढ़ रहे ऐसे हमलों से प्रेस की स्वतंत्रता खतरे में पड़ती जा रही है। इस समय पत्रकारों को सरकार और गैर कानूनी काम करने वालों के हमलों का सामना करना पड़ रहा है। पत्रकारों के खिलाफ हिंसक गतिविधियाँ लगातार बढ़ रही हैं।
गौरतलब है कि लखनऊ वेस्ट के एसीपी बी पी अशोक और हजरतगंज थाने के सीओ अनूप कुमार ने रविवार की रात संविधान की धज्जियां उड़ाते हुए अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला कर दिया। सीओ अनूप कुमार ने शलभ मणि त्रिपाठी को उनके दफ्तर के बाहर से उठा लिया।

अग्रवाल सेवा सदन के सदस्यों की एक आवश्यक बैठक आयोजित
सिरसा
। अग्रवाल सेवा सदन के सदस्यों की एक आवश्यक बैठक परशुराम चौक के पास स्थित प्रस्तावित धर्मशाला स्थल पर सदन के प्रधान सज्जन केडिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में धर्मशाला के नक्शे, नए सदस्य बनाने और धर्मशाला के निर्माण में समाज का सहयोग लेने के विषय में विचार विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए गोबिंद कांडा ने कहा कि फाईव स्टार सुविधाओं से युक्त यह अति आधुनिक धर्मशाला होगी। शहर के बीचोंबीच स्थित इस धर्मशाला के निर्मित होने के बाद समाज के सभी वर्गों के लोगों के सामाजिक, धार्मिक, वैवाहिक कार्यक्रमों हेतू अति महत्वपूर्ण स्थान उपलब्ध होगा। बैठक के विषय में जानकारी देते हुए सदन के सचिव गोपाल सर्राफ ने कहा कि धर्मशाला के प्रारूप, नए सदस्य बनाने और धर्मशाला निर्माण में सहयोग देने के लिए सदन के प्रधान सज्जन केडिया और कोषाध्यक्ष प्रदीप रातुसरिया से संपर्क किया जा सकता है। इस अवसर पर प्रदीप रातुसरिया, योगेंद्र गुप्ता, तरसेम गोयल, अशोक गोयल एडवोकेट, सुनील सर्राफ, अंजनी कनोडिया, राजीव गुप्ता सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

केरोसीन तेल पर 5 प्रतिशत वैट हटाकर कल्याणकारी निर्णय लिया है
सिरसा।
गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा के अनुज एवं हरियाणा कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने कहा कि प्रदेश में आम आदमी को बड़ी राहत प्रदान करते हुए मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा ने केरोसीन तेल पर 5 प्रतिशत वैट हटाकर कल्याणकारी निर्णय लिया है। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में वर्ष 2008 से रसोई गैस को वैट मुक्त किया हुआ है इसके साथ ही डीजल पर भी 8.8 प्रतिशत वैट है, जो देश के अन्य राज्यों में सबसे कम है। श्री कांडा आज हिसारिया बाजार स्थित शू कैंप कार्यालय में विभिन्न गांवों व शहर से आए लोगों की जनसमस्याएं सुन रहे थे। गोबिंद कांडा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आम आदमी को राहत प्रदान करने की दिशा में अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए है। उन्होंनें कहा कि गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा के प्रयासों व मुख्यमंत्री श्री हुड्डा के कुशल नेतृत्व में सिरसा जिला में रिकार्ड विकास कार्य हो रहे है। इसी कड़ी में सिरसा जिला में पिछडा क्षेत्र अनुदान निधि योजना के तहत 2011-12 के लिए जिला विकास कमेटी द्वारा सिरसा जिला को सुंदर, स्वच्छ, शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने और युवाओं को नशामुक्त कराने के लिए 23.97 करोड़ रूपए की वाषिर्क कार्य योजनाएं तैयार है तथा इन योजनाओं को राज्य सरकार द्वारा हरी झंडी मिल जाने के बाद जिला के विकास को पंख लग जाएंगे। इस मौके पर श्री कांडा ने जनसमस्याएं सुनी। इस मौके पर उनके साथ कृष्ण सैनी, प्रेम शर्मा, राजेंद्र मकानी, जयसिंह चैयरमैन, सूरत सैनी, भूपेश गोयल, मा.प्रेम सैनी, रोशनी देवी, अमन सर्राफ, चरणजीत सिंह कैरांवाली, तरसेम गोयल, रवि गोदार, बलजीत कौर, रिंकू सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

सभी लाभ-पात्रों अपने बैंक में खाता खुलवाकर शहर के वार्ड/गांव में ही पेंशन प्राप्त कर सकेगें
ेसिरसा,
27 जून। हरियाणा सरकार द्वारा  प्रदेश में पेंशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने समय पर पेंशन वितरण सुनिश्चित करने, पेंशन गड़बड़ी रोकने के लिए पेंशन लाभ पात्रों के बैंक खातों में हर महीने की 10 तारीख को पेंशन जमा करवाने की योजना बनाई है। सभी लाभ-पात्रों अपने बैंक में खाता खुलवाकर शहर के वार्ड/गांव में ही पेंशन प्राप्त कर सकेगें।
    यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा0 युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि जिला में  10 जुन को सभी पेंशन धारकों  को  पेंशन उनके ं बैंक खाते में जमा हो जाएगी।  खाते को  सक्रिय करने के लिए खाते का संचालन दो महीने में  एक बार कर ले।  उन्होंने बताया कि आपको ंपेंशन प्राप्त करने के लिए बैंक जाने की भी जरूरत नहीं है बैंक का प्रतिनिधि आपके गांव में आकर आपकी पेंशन की राशि जो कि आपके खाते में हर महीने सरकार द्वारा जमा होती है। डा0 ख्यालिया ने बताया कि पेंशन धारक अपनी आवश्यकतानुसार बैंक से पैंशन की सारी या आंशिक राशि निकलवा सकते है। बची व जमा राशि पर बैंक ब्याज भी देगा।
     उन्होने बताया कि 700 पेंशन धारको पर बैंक ने एक ग्राहक सेवा केन्द्र खोला जाएगा, जिसमें हर कार्य  दिवस पर बैंक का प्रतिनिधि का देखरेख सभी प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन भत्तों व विभिन्न योजनाओं में दी  जाने वाली नकद राशि अब पहुचेगी। 10 तारीख  को  सीधे आपके बैंक ेखाते  में हर महीने को पहुचेगी। हर ब्लॉक व नगरपालिका के कार्यालय में मौजुद रहेगे

मल्लेकां में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया
सिरसा
, 27 जून।    जिले के गांव मल्लेकां में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं को विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। यह जानकारी देते हुए जिला कल्याण अधिकारी सुमित्रा मेहता ने बताया कि गांव में चलाए जा रहे सिलाई प्रशिक्षण स्कीम के तहत प्रशिक्षणार्थियों व महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। शिविर में महिलाओं को उनके अधिकार जैसे सूचना का अधिकार, मनरेगा, दहेज प्रथा, बाल विवाह, घरेलू हिंसा, गृह क्लेश, बाल श्रम, नारी सशक्तिकरण पर कानूनी नियमों के बारे में एडवोकेट  श्री विक्रम यादव एवं महिला समाज सेविकाओं ने भी विस्तार से प्रशिक्षणार्थियों को जानकारी दी।

जवाहर नवोदय विद्यालय ओंढा में प्रवेश  परीक्षा-2011 कक्षा 6 वी के लिए 10 जुलाई को
सिरसा,
27 जून।   जवाहर नवोदय विद्यालय ओंढा सिरसा में प्रवेश  परीक्षा-2011 कक्षा 6वी के लिए 10 जुलाई को प्रात: 10 बजे से अपराहन 12 बजे आयोजित होगी।
    यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा0 युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय समिति द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध किए गए। ंउन्होंने बताया कि समिति ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को भी पत्र भेजकर सुचित किया है कि जिला के सभी स्कूलों  में यह सूचना बच्चों का आवश्य देवे ताकि कोई भी बच्चा जिन्होंने आवेदन पत्र भरा है व परीक्षा देने से वांचित न रह जाये।

राष्ट्रीयकृत बैंकों में भी जन शिकायत निवारण सिस्टम शुरू किया जाएगा
सिरसा, 27 जून।     जिला प्रशासन के कार्यालयों की तर्ज पर राष्ट्रीयकृत बैंकों में भी जन शिकायत निवारण सिस्टम शुरू किया जाएगा जिससे कोई भी बैंकर्ज बिना किसी वजह से किसी भी ऋण संबंधी मामले में लेट लतीफी नहीं कर पाएंगे। यह बात उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने आज त्रैमासिक जिला परामर्श दात्री समिति की बैठक में बतौर मुख्यातिथि बोलते हुए कही। उन्होंने कहा कि बैंक अधिकारियों को भी ऋण व अन्य मामलों में निश्चित समयावधि के दौरान जन शिकायतों का निपटारा करना होगा और ऋण से संबंधित मामले निपटाने होंगे।
    उन्होंने सभी बैंकर्स का आह्वान किया कि वे बैंक सुविधाओं का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचाए ताकि प्रत्येक व्यक्ति इन सुविधाओं का लाभ उठाकर स्वयं रोजगार स्थापित कर पाए। उन्होंने यह भी कहा कि ऋण संबंधी मामलों में बैंकर्स को और ज्यादा सरलता बरतने की जरूरत है ताकि आम आदमी बैंकों से जुड़ सके और जिससे वो आर्थिक रूप से समृद्ध बनकर राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दे सके।
    उन्होंने कहा कि सभी बैंक अधिकारी अपने-अपने बैंकों में बैंकिंग सेवाओं को प्रदान करने के लिए और ज्यादा सुधार लाएं। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की ऋण प्रायोजित एजेंसियों द्वारा रखे गए ऋण के लक्ष्य को न केवल शत-प्रतिशत पूरा करें बल्कि इससे आगे बढ़कर कार्य करें। उन्होंने ग्रामीण क्षेेत्रों में बैंकिंग सेवाओं को ज्यादा से ज्यादा उपलब्ध करवाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी बैंक हरेडा की सौर ऊर्जा नीति के अनुसार सभी बैंकों में सौर ऊर्जा आधारित लाइट सिस्टम स्थापित करवाएं।
    उन्होंने बैंक अधिकारियों से अपील की कि वे रक्तदान के मामले में आगे आए और सभी अधिकारी, कर्मचारी, इंडियन सोसायटी ऑफ ब्लड ट्रांसफ्यूजन इम्यूनोहीमोटोलोजी (आईएसबीटीआई) संस्था जो केंद्र स्तर पर रक्तदान और रक्त  संरक्षण के मामले में केंद्र स्तर पर काम कर रही है से जुड़े और प्रत्येक कर्मचारी व अधिकारी इस संस्था का सदस्य बने। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में काम करने वाली संस्थाओं के लिए इसकी सदस्यता फीस केवल एक हजार रुपए और शहरी क्षेत्रों में काम करने वाली बैंक संस्थाओं की फीस पांच हजार रुपए है। उन्होंने कालुआना गांव की स्टेंट बैंक ऑफ इंडिया ब्रंाच का उदाहरण देते हुए बताया कि इस ब्रांच द्वारा गत 14 जून को रक्तदाता दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें 400 से भी अधिक रक्त यूनिट एकत्रित किया गया जो अपने आप में कीर्तिमान है।
    इस मौके पर जिला के अतिरिक्त उपायुक्त श्री डी. के. बेहरा ने भी सभी बैंकर्स का आह्वान किया कि वे जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को ऋण सुविधा का लाभ पहुंचाए। इसके साथ-साथ एसजीएसवाई, स्वयं सहायता समूह, एसजेएसआरवाई व अन्य सरकारी प्रायोजित योजनाओं के तहत रखे गए लक्ष्यों के अनुरूप आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाएं।
    इस अवसर पर डीजीएम श्री सुकेश पोपली, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अग्रणी जिला अधिकारी आर.आर. मेहरा, मैनेजर लीड बैंक पीके चुटानी ने संबंधित बैेंकों की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। मैनेजर लीड बैंक पीके चुटानी ने कहा कि जिला में कृषि कार्ड योजना के तहत अब तक विभिन्न बैंकों द्वारा 1 लाख 3 हजार 617 कृषि कार्ड जारी किए जा चुके हैं। भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि आरआर मेहरा ने बैंक द्वारा जारी नवीनतम निर्देशों व नियमों की जानकारी दी।

बाला जी का जागरण 5 को
बिज्जूवाली
, 27 जून ( हेमराज बिरट )। नजदीकि गांव चकजालु में समस्त गांववासियों के सहयोग से 5 जुलार्ई को श्री राम भक्त हनुमान जी का विशाल जागरण करवाया जा रहा है। जानकारी देते हुए भक्त सुखदेव व भक्त बलवंत ने बताया कि गांव चकजालु में 5 जुलाई की रात को 9 बजे से लेकर सारी रात का जागरण गांव के श्री हनुमान मंदिर में आयोजित करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस जागरण में एम.एस. बावरा एण्ड पार्टी बिकानेर गठजोड़ा (भक्तांका) के मशहूर कलाकार किरण यादव, एम.एस. बावरा, नीतिन सनम, कमला चौहान (मीरा की मां) सहित उनकी पार्टी के अन्य कलाकार जागरण में अपनी सेवाएं देकर हनुमान जी के भजनों का गुणगान करेंगे।

मारपीट के चार आरोपी गिरफ्तार
ओढ़ां
-ओढ़ां पुलिस ने गांव बनवाला व रत्ताखेड़ा के चार व्यक्तियों को गिरफ्तार करके डबवाली स्थित उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी डॉ. अतुल मडिय़ा की अदालत में पेश कर दिया जहां से उन्हें जमानत मिल गई है। यह जानकारी देते हुए जगदीश प्रसाद एएसआई ने बताया कि गत 16 जून को रत्ताखेड़ा राजपुरा के रकबा में रास्ते को लेकर बनवाला निवासी अनिल कुमार व रत्ताखेड़ा निवासी मनीराम का आपस में झगड़ा हो गया था और दोनों गुटों में लाठिया चल गई थी। जिसमें दोनों पक्षों के 40 वर्षीय अनिल कुमार, 35 वर्षीय मनीराम और 45 वर्षीय इंद्राज घायल हो गए थे। ओढ़ां पुलिस ने अनिल कुमार की शिकायत पर मनीराम, सतनारायण व रामस्वरूप निवासी रत्ताखेड़ा के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने व मारपीट करने का मामला दर्ज कर लिया था वहीं दूसरी ओर मनीराम की शिकायत पर अनिल कुमार के खिलाफ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया था।

एबीआरसी और संकुल समन्वयकों का 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू
ओढ़ां-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां में सोमवार को पांच दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया गया जिसमें खंड ओढ़ां, बड़ागुढ़ा व डबवाली के एबीआरसी और संकुल समन्वयकों ने भाग लिया। इस शिविर में स्कूल प्रबंधन एवं प्रबंधकीय समिति के विषय में जानकारी दी गई। इस शिविर में मास्टर ट्रेनर हरमेल सिंह ने शिक्षा के अधिकार के बारे में बताते हुए कहा कि छह से 14 वर्ष तक आयु के बच्चों का नामांकन उनकी आयु के लिहाज से पहली से आठवीं कक्षा तक करना है और उन्हें नि:शुल्क पुस्तकें, वर्दी व दोपहर का खाना देना अध्यापक की संवैधानिक जिम्मेदारी है तथा उनसे फीस लेना, उन्हें दंड देना या घृणित नाम से पुकारना एक अपराध है। उन्होंने बताया कि एक वर्ष में प्राइमरी के लिए 200 दिन और छठी से बारहवीं तक बच्चों को 220 दिन पढ़ाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि किसी विद्यार्थी को प्राइमरी स्कूल के लिए एक किलोमीटर और मिडल स्कूल के लिए 3 किलोमीटर से ज्यादा दूर न जाना पड़े। प्रत्येक प्राइमरी स्कूल में कम से कम दो अध्यापक होने अनिवार्य हैं और 200 से ज्यादा विद्यार्थी होने पर एक चालीस के अनुपात में अध्यापकों की नियुक्ति आवश्यक है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन कमेटी के बारे में बताते हुए कहा कि इन समितियों के अधिकारों व कार्यों के बारे में भी प्रशिक्षण दिया जाएगा और स्कूल का कोई भी कार्य इन समितियों की सहमति से ही किया जाएगा तथा स्कूल का मुख्याध्यापक कमेटी को हर प्रकार की जानकारी देने के लिए वाध्य होगा जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी का कोई दखल नहीं होगा। जिन स्कूलों में बच्चों की संख्या 300 तक है उस स्कूल में 12, 300 से 500 तक 16 और 500 से ज्यादा संख्या वाले स्कूलों में 20 कमेटी सदस्य बच्चों के अभिभावकों में से बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अध्यापक पढ़ाई के अलावा तीन कार्यों जनगणना, चुनाव में ड्युटी और प्राकृतिक आपदा (सुनामी) के अलावा अन्य कोई भी कार्य करने को वाध्य नहीं होगा। उन्होंने बताया कि शिक्षा के अधिकार के तहत प्राइवेट स्कूलों में भी 25 प्रतिशत विद्यार्थियों को नि:शुल्क शिक्षा देना अनिवार्य है।

समाचार News news on air (all india radio) 27.06.2011

२७/०६/२०११
समाचार प्रभात
०८००
मुख्य समाचार :-
  • सरकार ने कहा कि राजनीतिक दलों और समाज के अन्य सदस्यों के साथ विचार-विमर्श के बाद ही तय होगा, लोकपाल विधेयक का  मसौदा।
  • वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी आज वाशिंगटन रवाना होंगे, जहां  जी-२० देशों के संदर्भ में बेहतर आर्थिक रणनीतियों, विकसित और उभरती अर्थव्यवस्था वाले देच्चों के लिए पूंजी प्रवाह और वित्तीय क्षेत्र में सुधार पर मुख्य रूप से होगी चर्चा।
  • छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में कल रात माओवादियों के हमले में चार सुरक्षाकर्मी शहीद।
  • उत्तर पूर्वी नाईजीरिया में बम विस्फोट में २५ लोगों की मौत।
  • और विम्बलडन टेनिस प्रतियोगिता में आज शीर्ष खिलाड़ियों के मुकाबले।
----
 सरकार ने कहा है कि राजनीतिक दलों और समाज के अन्य सदस्यों के साथ सलाह मशविरे के बाद लोकपाल विधेयक के मसौदे में बदलाव किये जाएंगे। मानव संसाधन विकास मंत्री और संयुक्त मसौदा समिति के प्रमुख सदस्य, कपिल सिब्बल ने पीटीआई से बातचीत में इस बात पर जोर दिया कि पांच मंत्रियों द्वारा तैयार विधेयक का मसौदा अंतिम नहीं है। श्री सिब्बल ने कहा कि न सिर्फ राजनीतिक दलों बल्कि समाज के अन्य सदस्यों के साथ विचार विमर्श के बाद ही मसौदे में बदलाव किये जाएंगे। सरकार इस मुद्दे पर तीन जुलाई को राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर रही है। उन्होंने कहा कि अब किसी कानून का मसौदा तैयार करने की प्रक्रिया में सिविल सोसायटी को शामिल नहीं किया जाएगा। श्री सिब्बल ने कहा कि अन्ना हजारे और उनके सहयोगी स्थापित व्यवस्था से बाहर एक तंत्र कायम करना चाहते थे जो किसी के भी प्रति जवाबदेह न हो, लेकिन ऐसा नहीं होने दिया जाएगा।.
---
 केंद्रीय जांच ब्यूरो - सी.बी.आई. ने योगगुरू रामदेव के निकट सहयोगी बालकृष्ण के खिलाफ कथित रूप से फर्जी पासपोर्ट हासिल करने के मामले में प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। इससे पहले सी.बी.आई. को शिकायत मिली थी कि बालकृष्ण ने गलत तरीके से दो पासपोर्ट बनवा लिए हैं। हमारे संवाददाता से बातचीत में सी.बी.आई. सूत्रों ने बताया कि बालकृष्ण पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कई पासपोर्ट हासिल करने के आरोप हैं, जो कानून के तहत दंडनीय अपराध है।
---
 वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी आज वाच्चिंगटन रवाना हो रहे हैं, जहां वे भारत और अमरीका के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाने के उद्देच्च्य से कई बैठकों में भाग लेंगे। तीन दिन की यात्रा के दौरान श्री मुखर्जी अमरीका के वित्तमंत्री टिमोथी गेथनर और कम्पनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों सहित कई अमरीकी शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। श्री मुखर्जी के साथ एक उच्च स्तरीय शिष्टमंडल भी वाशिंगटन जा रहा है। शिष्टमंडल में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर डी सुब्बाराव, सेबी अध्यक्ष यू के सिन्हा, आर्थिक मामलों के सचिव आर गोपालन, मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु और बहुत से उद्यमी शामिल हैं।
 हमारे संवाददाता के अनुसार उनकी यात्रा के दौरान जी-२० देशों के संदर्भ में बेहतर आर्थिक रणनीतियों, विकसित और उभरती अर्थव्यवस्था वाले देच्चों में पूंजी की आमद प्रवाह और वित्तीय क्षेत्र में सुधारों पर मुख्य रूप से चर्चा होगी।

वित्तमंत्री अमरीका-भारत आर्थिक और वित्तीय भागीदारी पर सम्मेलन में प्रमुख भाषण देंगे। वे इस संबंध में केबिनेट स्तर की बैठक में भी भाग लेंगे।  भारत-अमरीकी आर्थिक और वित्तीय भागीदारी की घोषणा प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने अपनी २००९ की अमरीका यात्रा के दौरान की थी। इसकी औपचारिक शुरूआत श्री वियतना और श्री मुखर्जी ने पिछले वर्ष नई दिल्ली में की थी। कुलश्रेष्ट कमल आकाशवाणी समाचार दिल्ली।
---
 सरकार शीघ्र ही मादक पदार्थों के सेवन और अवैध व्यापार पर रोक लगाने के लिए राष्ट्रीय नीति तैयार करेगी। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री मुकुल वासनिक ने आकाशवाणी के साथ विशेष साक्षात्कार में बताया कि नीति के मसौदे पर विचार-विमर्श जारी है। श्री वासनिक ने बताया कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने नेहरू युवक केन्द्र संगठन और राष्ट्रीय बाल भवन के साथ मिलकर नशे के खिलाफ जागरुकता अभियान शुरू किया है।
---
 पश्चिम बंगाल सरकार ने सिंगूर के उन किसानों को चार सौ एकड़ भूमि लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है जो टाटा परियोजना के लिए जमीन देने के इच्छुक नहीं थे। किसानों को इसके लिए आवेदन पत्र वितरित किये जा रहे हैं। राज्य के उद्योग मंत्री पार्थो चटर्जी ने कोलकाता में कहा कि किसानों से एक महीने के अंदर आवेदन पत्र भरकर जमीन के सौदे के दस्तावेज के  साथ जिला मजिस्ट्रैट के पास जमा कराने को कहा गया है। हमारे संवाददाता ने बताया कि राज्य सरकार ने हाल में सिंगूर भूमि पुनर्वास और विकास कानून पारित किया है जिसके तहत टाटा मोटर्स के साथ लीज+ एग्रीमेंट रद्द कर दिया गया है। टाटा मोटर्स ने कोलकाता उच्च न्यायालय में इस फैसले को चुनौती दी है। इस मामले की आज फिर सुनवाई होगी।
---
 छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में कल रात माओवादियों के बारूदी सुरंग विस्फोट में चार पुलिसकर्मी मारे गए और तीन घायल हो गए। एक पुलिसकर्मी के लापता होने की खबर है।
 पुलिस सूत्रों के अनुसार नक्सलवादियों ने दंतेवाड़ा जिले के किरनदूल पुलिस थाना क्षेत्र में पेरपा के निकट एक पुलिस वाहन को विस्फोट से उड़ा दिया और अंधाधुंध गोलीबारी की। हमारे संवाददाता के अनुसार इससे पहले कल माओवादियों ने कांकेर जिले में सीमा सुरक्षाबल के दो जवानों को शहीद कर दिया था।

नक्सलियों द्वारा कल के दिन को काला दिवस मनाने के परिप्रेक्ष में उन्होंने छत्तीसगढ़ में कई वारदातों को अंजाम दिया। हालांकि इसके मद्दे नज+र पूरे प्रदेश में पुलिस को सर्तक रहने की हिदायत दी गई थी। कल एक ही दिन में कांखिर और दंतेवाड़ा जिले में दो अलग-अलग वारदातों में नक्सलियों ने छह पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी, वहीं सात अन्य को घायल कर दिया जिसमें सीमा सुरक्षा बल के दो जवान और एक थाना प्रभारी भी शामिल हैं। प्रदेश में निरंतर चल रही नक्सली वारदातों ने जहां एक ओर पुलिस की चिंता बढ़ा दी है, वहीं राज्य शासन के लिए भी यह एक चुनौती बन कर खड़ा है। रायपुर से गिरीश चन्द्र दास
--------
 उधर, महाराष्ट्र में गढ़चिरौली जिले में संदिग्ध नक्सलियों ने पुलिस की मुखबिरी के शक में कल एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि ये घटना धनौरा तहसील में हुई।
---
 उत्तर प्रदेश में लखनऊ पुलिस ने उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर वाई एस सचान की जेल में हत्या की साजिश के लिए अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की है। वे बुधवार को लखनऊ जेल में मृत पाए गए थे। डाक्टर सचान की पत्नी डाक्टर मालती ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखकर अपने पति की रहस्यमय मौत की एफ आई आर दर्ज करने का अनुरोध किया था।
 इस बीच राष्ट्रीय और उत्तर प्रदेश के मानवाधिकार आयोगों और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने इस मामले में राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है।
---
 उत्तर प्रदेश के कई पश्चिमी जिलों में भारी वर्षा से सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त है। बिजली गिरने और मकान ढहने की घटनाओं में कम से कम तीन लोगों के मारे जाने की खबर है और लाखों की सम्पत्ति तबाह हो गई है।

मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, झांसी, मुफ्फरनगर और आस पास के इलाकों में हुई भारी वर्षा से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस कारण निचले इलाकों में पानी लग गया है, जिससे यातायात, बिजली और दूरसंचार व्यवस्था प्रभावित हुई है। मौसम विभाग ने अगले चौबीस घण्टों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर मध्यम से लेकर भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है। सलमान हैदर आकाशवाणी समाचार गोरखपुर।
-----
 हरियाणा सरकार ने मिट्टी के तेल पर पांच प्रतिशत मूल्य वर्धित कर-वैट हटाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिहं हुड्डा ने कल इसकी घोषणा की। हमारे संवाददाता के अनुसार २००८ में रसोई गैस से भी वैट हटाया गया था।

 केन्द्र से मिले हिदायतों के बाद हरियाणा सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए मिट्टी के तेल पर राज्य सरकार द्वारा लिया जा रहा पांच प्रतिशत वेट हटाने की घोषणा की है। राज्य सरकार के इस निर्णय से हरियाणा में मिट्टी का तेल सत्तर पैसे प्रतिलीटर सस्ता मिलेगा। लोगों को अब एक लीटर मिट्टी केि तेल के लिए १४ रुपये ७० पैसे के बजाए १४ रुपये चुकाने होंगे। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि राज्य सरकार बढ़ी हुई कीमतों को कम करने के लिए और कदम भी उठायेगी। आकाशवाणी समाचार के लिए चण्डीगढ़ से अश्विनी कुमार शर्मा।
------
 आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग के साप्ताहिक कार्यक्रम ÷पब्लिक स्पीक' में आज यमुना में प्रदूषण दूर करने के उपायों पर चर्चा होगी। यह कार्यक्रम एफ एम गोल्ड, इन्द्रप्रस्थ चैनल और अतिरक्त मीटरों पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जाएगा। श्रोता टेलीफोन नम्बर - ०११-२ ३ ३ १ ४ ४ ४ ४ पर सवाल पूछ सकते हैं। यह कार्यक्रम दूरदर्शन की डी टी एच सेवा पर भी उपलब्ध रहेगा।
---
 लंदन में आज विम्बलडन टेनिस प्रतियोगिता में चौथे दौर के मुकाबले होंगे। पुरुष एकल में शीर्ष वरीयता प्राप्त राफेल नडाल का मुकाबला अर्जेंटीना के युवान मार्टिन डेल पोत्रो से होगा जबकि दूसरी वरीयता प्राप्त स्विट्जरलैंड के रॉजर फेडरर का मुकाबला रूस के माइकल यूज्नी से होगा। अमरीका के एन्डी मरे फ्रांस के रिचर्ड गैसक्वेट से भिडेंगे। तीसरी वरीयता प्राप्त नोवाक योकोविच का मुकाबला फा्रंस के माइकल लियोद्रा से होगा।
 महिला एकल के चौथे दौर में डेनमार्क की कैरोलीन वोजीयाकी का मुकाबला स्लोवाकिया की डोमिनिका शिबुलकोवा से होगा। रूस की मारिया शारापोवा का मुकाबला चीन की शुआई पेंग से होगा। अमरीका की विलियम्स बहनों के मुकाबले भी आज ही होंगे।
 मिक्सड डबल्स के दूसरे दौर में भारत के महेच्च भूपति और रूस की ऐलेना वैसनीना की जोड़ी का मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई स्टीफन हस और अनसतासिया रोदियोनोवा से होगा।
-------
 नाइजीरिया में पूर्वोत्तर के मैदुगुरी इलाके में एक बम विस्फोट में २५ लोग मारे गए हैं और अनेक घायल हो गए हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस्लामिक गुट बोकोहरम ने कल यह विस्फोट किया। मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने भीड़ भरे बीयर गार्डन को निशाना बनाया।
---
 लीबिया की राजधानी त्रिपोली से करीब ८० किलोमीटर दक्षिण-पच्च्िचम में विद्रोहियों और सरकारी सुरक्षा बलों के बीच घमासान लड़ाई हो रही है। विद्रोहियों ने सरकारी सुरक्षा बलों को भारी नुकसान पहुंचाने का दावा किया है हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
 इस बीच लीबिया के शासक कर्नल मुअम्मार गद्दाफी संघर्ष समाप्त करने के लिए होने वाली वार्ता से बाहर रहने को राजी हो गए हैं। दक्षिण अफ्रीका में रविवार को वार्ता के बाद जारी विज्ञप्ति में लीबिया संबंधी अफ्रीकी संघ के पैनल ने गद्दाफी के फैसले का स्वागत किया है।
---
  पाकिस्तानी तालिबान ने दावा किया है कि शनिवार रात कबाइली क्षेत्र के कुलाची में एक थाने पर आत्मघाती हमला एक पति-पत्नी ने किया। तालिबानी आतंकवादी बच्चों से हमले कराते रहे हैं, लेकिन किसी विवाहित जोड़े से आत्मघाती हमला कराने की यह पहली घटना है।
  इस हमले में सात पुलिस अधिकारियों सहित दस लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गई है।
--
समाचार पत्रों
-----
 डीजल, मिट्टी के तेल और रसोई गैस की बढ़ी हुई कीमतों से राहत दिलाने की राज्यों की तैयारी का जिक्र आज के कई अखबारों ने किया है। आज समाज, हिन्दुस्तान, जनसत्ता और दैनिक ट्रिब्यून की सुर्खी है - हरियाणा ने कैरोसिन पर वैट खत्म किया। केरल में भी उम्मीद। दैनिक भास्कर के अनुसार शुल्क घटाने के लिए राज्यों को पत्र लिखेंगे वित्तमंत्री। राष्ट्रीय सहारा के अनुसार दिल्ली में रसोई गैस पर १५ से २५ प्रतिशत तक सब्सिडी मिल सकती है। नवभारत टाइम्स को आज ये राहत मिलने की उम्मीद है। इकनॉमिक टाइम्स का अंदाजा है कि तेल कंपनियों के शेयरों में आज रहेगी तेजी।
 लोकपाल विधेयक के मसौदे पर हो रही सरगर्मी का जिक्र भी आज अखबारों में है। राष्ट्रीय सहारा के अनुसार यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की मुलाकात जल्द होने वाली है।
 साथ ही संयुक्त मसौदा समिति में सरकार के प्रतिनिधि कपिल सिब्बल का ये बयान भी अखबारों ने छापा है कि ये अंतिम मसौदा नहीं है, इसमें राजनीतिक दलों और समाज के दूसरे सदस्यों से सलाह-मश्विरे के बाद बदलाव किए जाएंगे। 
 दिल्ली में मॉनसून की पहली बौछार से राहत और आफत की खबरें चित्रों के साथ लगभग सभी अखबारों के पहले पन्ने पर है।
 'विश्व मधुमेह दिवस' के अवसर पर आज समाज अखबार ने एक अध्ययन के हवाले से लिखा है कि दुनिया में मधुमेह के शिकार एक-तिहाई लोग भारत और चीन में है।
 टोरंटो में आयोजित आइफा फिल्म समारोह की धमक भी चित्रों के साथ आज के कई अखबारों में सुनाई देती है।
 नवभारत टाइम्स और हिन्दुस्तान ने विस्तार से खबर दी है कि अब आप बिन पंख के अकेले ही आकाश की सैर कर सकेंगे।

MORNING NEWS

0815 HRS
27 JUNE, 2011
THE HEADLINES:
  • Government says draft of Lokpal Bill to be finalised after consultations with political parties and civil society.
  • Finance Minister Pranab Mukherjee leaves for Washington today;Better economic strategies in context of G-20 nations, capital flows to advanced and emerging economies and financial sector reforms high on agenda.
  • In Chhattisgarh, four secutity personnel killed in a Maoist attack in Dantewada district last night.
  • At least twenty-five killed in a bomb attack in North-East Nigeria.
  • Top seeds to be seen in action at the Centre court in London today.
[]><><><[]
The government has said the draft of the Lokpal Bill will undergo changes after consultations with political parties and other members of the civil society. Speaking to PTI in an interview, HRD Minister Kapil Sibal, one of the key members of the joint committee for drafting the Lokpal Bill emphasised that the draft bill prepared by the five ministers was not the final bill. Mr Sibal said yesterday that it will go through changes after getting inputs not just from other political parties but also other members of civil society. The minister said civil society is not to be used again in drafting of law. The government is holding a meeting with political parties on the issue on the 3rd of next month.
[]><><><[]
The Finance Minister Pranab Mukherjee is leaving for Washington today for a series of meetings aimed at further strengthening the economic relationship between India and the United States. During his three day visit the Finance Minister will hold meetings with several key American CEOs and officials, including Treasury Secretary Timothy Geithener.
A high level delegation comprising RBI Governor D Subbarao, Sebi chairman U K Sinha, Economic Affairs Secretary R Gopalan, Chief Economic Advisor Kaushik Basu and several businessmen, is also going with Mr Mukherjee.
Our correspondent reports that better economic strategies in the context of the Group of 20 nations, G-20, capital flows to advanced and emerging economies and financial sector reforms would be high on the agenda:
[]><><><[]
The Finance Minister will deliver the keynote address at the conference on US-India Economic and Financial Partnership organised by Confederation of Indian Industry in collaboration with Brookings Institute of the US. Mr. Mukherjee will also meet US National Security Advisor, Tom Donilon. He will also parti9cipate in a Cabinet level meeting of the India-US Financial and Economic Partnership. The partnership was first announced by the Prime Minister Dr. Manmohan Singh during his US visit in 2009 and formally launched by Mr. Geithner and Mr. Mukherjee in Delhi last year. This is Kulshrestha Kamal AIR News Delhi.
[]><><><[]
In Chhattisgarh, at least 4 policemen were killed and three injured in a landmine blast in the Dantewada district last night. The deceased include a sub-inspector. One policeman is reported missing after the blast. The injured have been admitted to the local hospital. Police sources said that naxalites triggered a landmine at a vehicle-borne police party near Perpa in the district late last evening and resorted to indiscriminate firing soon after the blast . Police have launched a search operation after the incident. Earlier, two BSF jawans were killed in the Maoists ambush in Kanker district yesterday. Our corresponden has filed this report:
The day ‘Yesterday’ turned out to be bleak for the police in Chhattisgarh even as the naxlaites observed a black day. Following this, the police in the state had been kept on a high alert. In a single day yesterday naxalites killed 6 jawans and injured 7 others in two separate incidents in the Bastar division of the state. Barely some hours after shooting dead two jawans of the BSF in the Kanker district yesterday, naxalites triggered a powerful landmine in the Dantewada district killing 4 policemen of the state police, besides damaging the vehicle they were traveling in. the blood-chilling regularity with which the naxal attacks have been claiming the lives of the security forces in the state has indeed become a cause for concern. Girish Chandra Dash AIR News Raipur.
[]><><><[]
The West Bengal government has started the process of returning 400 acres of land to the unwilling farmers of Singur. The State Industry Minister Mr. Partho Chatterjee said in Kolkata yesterday that the farmers have been asked to submit their filled forms along with land deeds to the district magistrate within a month. Our correspondent reports that the state government recently passed Singur Land Rehabilitation and Development Act 2011 scrapping the lease agreement with Tata Motors which provided land to them at Singur. The Tata Motors moved the Kolkata High Court challenging the Act and the matter will be again taken up for hearing today.
[]><><><[]
The CBI has registered a preliminary enquiry against Balakrishna, a close aide of yoga guru Ramdev, for allegedly using forged documents to acquire multiple passports. Earlier, the CBI had received a complaint that Balakrishna has got two passports through illegal means. Speaking to our correspondent, CBI sources said the allegations are that Balakrishna had fudged certain documents and has multiple passports, which is a punishable offence under the Indian Passport Act.
[]><><><[]
Haryana Chief Minister Bhupinder Singh Hooda has announced the decision of the state government to waive off the 5 per cent value added tax (VAT) on Kerosene. Our correspondent reports that the decision to make Kerosene VAT-free would make it cheaper by 70 paise per litre.
In tune, with the directions from the Centre to the Chief Ministers in Congress ruled states, Haryana Government yesterday announced waiver of 5 percent Value Added Tax on kerosone providing some relief to the common men from recent fuel price hike. The State Government was levying 5 percent VAT on kerosone. The decision would make kerosene cheaper by 70 paise per litre. Consumers in Haryana now would have to pay 14 rupees per litre instead of 14 rupees 70 paise per litre. Haryana Government had already waived four percent VAT on LPG too in 2008 and charging 9.24 percent VAT on diesel including surcharge, which is lowest in the country. Haryana Chief Minister said, the state government would take more steps to control the price hike. Ashwini Kumar Sharma, AIR News, Chandigarh.
[]><><><[]
In Uttar Pradesh, heavy rain has paralysed normal life in several western districts. At least three people have perished in lightning and house collapse incidents and property worth lakhs of rupees has been damaged. The met office has predicted widespread rain in several divisions of west UP during the next 48 hours. A report:
"The heavy rain in Meerut
27.06.2011
समाचार संध्या
2045

  • कलकत्ता उच्च न्यायालय ने सिंगूर में टाटा मोटर्स द्वारा अधिग्रहीत भूमि, किसानों को लौटाने के पश्चिम बंगाल सरकार के फैसले पर अंतरिम रोक लगाने से इंकार किया।
  • मुम्बई पुलिस ने जानेमाने पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या के मामले में सात लोग गिरतार किये।
  • कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति और महिलाओं पर बढ़ती हिंसा के मद्देनज+र मायावती सरकार को बर्खास्त करने की मांग की।
  • न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की ने कहा - भारत और न्यूजीलैंड के बीच अगले वर्ष मार्च तक मुक्त व्यापार समझौता होने की आशा।
  • फ्रांस में भारत के राजदूत रंजन मथाई अगले विदेश सचिव होंगे।
  • रक्षा मंत्री ए0 के0 एंटनी ने समुद्री लुटेरों से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र के अन्तर्गत अंतर्राष्ट्रीय पहल का आह्‌वान किया।
  • विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स में सेरेना विलियम्स प्री क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हुई।

----
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने सिंगूर में टाटा मोटर्स छोटी कार परियोजना द्वारा अधिगृहीत भूमि, किसानों को लौटाने के पश्चिम बंगाल सरकार के फैसले पर अंतरिम रोक लगाने से इंकार कर दिया है। न्यायमूर्ति प्रताप राय की अध्यक्षता वाली पीठ ने पश्चिम बंगाल सरकार के फैसले पर अंतरिम आदेश के लिए मौखिक अपील की जगह लिखित मुकदमा दायर करने को कहा। उधर, पश्चिम बंगाल सरकार ने उच्चतम न्यायालय में आपत्ति अर्जी दायर की है ताकि न्यायालय टाटा मोटर्स की किसी भी अपील पर एकतरफा सुनवाई नहीं करे।

----
इस बीच राज्य सरकार ने उन किसानों की जमीन वापस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है जो अपनी जमीन नहीं देना चाहते। हुगली के जिला अधिकारी को अब तक सात सौ 74 आवेदन पत्र मिल चुके हैं। उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी ने बताया कि दावों के बारे में छानबीन की प्रक्रिया एक महीने में पूरी कर ली जायेगी। चार सौ एकड़ वाली इस जमीन के सर्वे का प्रारंभिक कार्य शुरू कर दिया गया है।

----
मुम्बई पुलिस ने खोजी पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या की गुत्थी सुलझा लेने का दावा किया है। इस सिलसिले में महाराष्ट्र और तमिलनाडु से सात लोग गिरतार किये गये हैं। मुम्बई पुलिस के संयुक्त आयुक्त हिमांशु रॉय ने बताया कि तीन लोगों को रामेश्वरम से, तीन को मुम्बई से और एक व्यक्ति को शोलापुर से गिरतार किया गया है। ये सभी आरोपी छोटा राजन गिरोह के लिए काम करते थे और उसने ही यह हत्या करवाई। प्रमुख आरोपी सतीश कालिया द्वारा किये गये खुलासे के हवाले से श्री रॉय ने बताया कि छोटा राजन ने ज्योतिर्मय डे की हत्या के लिए पैसा और हथियार मुहैया कराये। सभी आरोपी महाराष्ट्र के हैं, जो हत्या को अंजाम देने के बाद महाराष्ट्र और तमिलनाडु में विभिन्न स्थानों पर चले गये। श्री रॉय ने कहा कि हत्या के मकसद के बारे में अभी कुछ पता नहीं चला है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किये गये हथियार, तीन मोटरसाइकिल और एक कार भी बरामद की है।
हमारी संवाददाता ने बताया है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए मुम्बई पुलिस को बधाई दी है।
जे डे हत्याकाण्ड की गुत्थी सुलझाने पर मुंबई पुलिस को बधाई देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास था कि मुंबई पुलिस यह केस सुलझा लेगी और इसी वजह से उन्होंने यह मामला सीबीआई को नहीं सौंपा। मुंबई पुलिस कमिश्नर अरूप पटनायक ने कहा है कि अब मुंबई पुलिस अभियुक्तों के खिलाफ एक मजबूत केस तैयार करने में जुट जायेगी वहीं मुंबई पुलिस के सहआयुक्त हिमांशु रॉय ने पत्रकारों को बतााय कि सभी सात अभियुक्तों को अगले महीने की चार तारीख तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश कोर्ट ने दिया है। इन सात अभियुक्तों के खिलाफ मकोका लगाये जाने की संभावना है। सुधा रामसुब्रह्‌मणियम आकाशवाणी समाचार मुंबई।
इस बीच, महाराष्ट्र के गृहमंत्री आर.आर. पाटिल ने इस मामले की गुत्थी सुलझाने वाले मुम्बई अपराध शाखा के दल को दस लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

----
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति और महिलाओं पर बढ़ती हिंसा के मद्देनज+र मायावती सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है। पार्टी की राज्य इकाई ने इस बारे में आज राज्यपाल बी. एल. जोशी को एक ज्ञापन दिया। पार्टी ने ज्ञापन में आरोप लगाया है कि विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में बहुजन समाज पार्टी के कई सांसद और विधायक कथित रूप से शामिल थे, जिनमें से कुछ जेल में हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि आज लखनऊ में कांग्रेस के न्याय मार्च के दौरान गिरफ्‌तार किये गये पार्टी नेताओं को छोड़ दिया गया है।
कांग्रेस नेताओं को न्यायमार्च निकालने के प्रयास में पुलिस ने हिरासत में ले लिया और हल्का बल प्रयोग कर कार्यकर्ताओं को तितर-बितर कर दिया। पार्टी ने राज्य में गिरती कानून व्यवस्था और महिलाओं के विरूद्ध बढ़ती हिंसाओं की गतिविधियों के मद्देनजर राज्यपाल से सीधे हस्तक्षेप की मांग की है। पार्टी ने हाल की हिंसात्मक घटनाओं की सीबीआई जांच कराने की मांग भी की है। कांग्रेस ने दो दिन पहले कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर राज्य व्यापी धरना प्रदर्शन आयोजित किया था। राज्य कांग्रेस ने न्याय मार्च के लिए अनुमति नहीं दिये जाने को राज्य सरकार का फांसी वादी रवैया कहा है। सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार लखनऊ।
इससे पहले राज्य सरकार ने लखनऊ में निषेधाज्ञा लगा दी थी और कांग्रेस को मार्च निकालने की अनुमति नहीं दी थी।

----
कानून मंत्री वीरप्पा मोइली ने कहा है कि उत्तरप्रदेश में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति अत्यंत चिंता का विषय है और राज्य सरकार को मूकदर्शक बनकर नहीं बैठना चाहिए। आज नई दिल्ली में एक समारोह से अलग पत्रकारों से श्री मोइली ने कहा कि राज्य सरकार स्थिति को तत्काल नियंत्रित करे।
कानून मंत्री ने कहा कि संसद के मानसून सत्र में पेश किये जाने वाले भूमि अधिग्रहण विधेयक में राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की सिफारिशें निश्चित रूप से शामिल की जायेंगी।

----
उच्चतम न्यायालय ने गे्रटर नोएडा में कीमती लैट बनाने के लिए उपजाऊ कृषि भूमि के अधिग्रहण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना की है। न्यायमूर्ति सथाशिवम और ए. के. पटनायक की पीठ ने आपात धारा के इस्तेमाल पर सवाल उठाया है, जिसके तहत किसानों को आपत्ति दर्ज कराने पर रोक है।

----

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अगले वर्ष मार्च तक मुक्त व्यापार समझौता हो जाने की आशा है। भारत के दौरे पर आये न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की ने आज शाम नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दोनों देश समझौता पूरा करने के लिए चार से पांच दौर की बातचीत करेंगे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि वर्ष 2015 तक दोनों देशों के बीच आपसी व्यापार बढ़ कर दुगना हो जायेगा। इस समय दोनों देशों के बीच एक अरब 20 हजार न्यूजीलैंड डॉलर का व्यापार होता है। वे कल हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मनमोहन ंिसह के साथ शिष्टमंडल स्तर की बातचीत करेंगे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विष्णु प्रकाश ने संवाददाताओं को बताया कि हैदराबाद हाउस में वार्ता के बाद कई समझौतों पर हस्ताक्षर और संयुक्त बयान जारी किए जाने की आशा है। दोनों नेता क्षेत्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और आपसी हित के अन्य मुद्दों पर भी विचार-विमर्श करेंगे।
श्री जॉन की ने आज आगरा में ऐतिहासिक ताजमहल भी देखा। वे भारत की पांच दिन की यात्रा पर कल नई दिल्ली पहुंचे थे।

----
रक्षा मंत्री ए0 के0 एंटनी ने समुद्री लुटेरों से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र के अन्तर्गत अंतर्राष्ट्रीय पहल का आह्‌वान किया है। आज नई दिल्ली में केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की 29वीं बैठक में उन्होंने कहा कि अमरीका, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन और रूस सहित विश्व के सभी प्रमुख देशों की नौसेना इस समस्या पर काबू पाने में लगी हैं। इसके बावजूद बड़े पैमाने पर अंतर्राष्ट्रीय पहल के बिना इससे निपटना कठिन है।
रक्षा मंत्री ने बताया कि पिछने 12 महीनों के दौरान लक्ष्यद्वीप के आसपास समुद्री लुटेरों ने जहाजों को लूटने के कई प्रयास किए। उन्होंने कहा कि इस समुद्री क्षेत्र में सेना और तटरक्षक बल ने गश्त बढ़ा दी है।
भारतीय नौसेना और तटरक्षक बलों ने अपनी निगरानी और तैनाती बढ़ा दी है। अब देश के समुद्री तटों की रक्षा हमारी प्राथमिकता है। भारतीय नौसेना इसके साथ के अन्य क्षेत्रों की भी निगरानी कर रही है। लेकिन जब तक संयुक्त अभियान नहीं चलाया जाता मुझे नहीं लगता इस समस्या से निपटा जा सकता है।
रक्षा मंत्री ने केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की बैठक में राज्य सरकारों से
भूतपूर्व सैनिकों के लिए नौकरियों में आरक्षण की पक्की व्यवस्था करने का आग्रह किया।

----
फ्रांस में भारत के राजदूत रंजन मथाई अगले विदेश सचिव होंगे। वे श्रीमती निरूपमा राव का स्थान लेंगे जो 31 जुलाई को अवकाश ग्रहण कर रही हैं। श्रीमती राव को अमरीका में देश का राजदूत नियुक्त किया गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विष्णु प्रकाश ने बताया कि भारतीय विदेश सेवा के 1974 बैच के अधिकारी श्री मथाई पहली अगस्त को अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे और उनका कार्यकाल दो वर्ष का होगा।

----
केन्द्र ने राज्य सरकारों से आग्रह किया है कि वे आम आदमी को कुछ राहत देने के लिए डीज+ल, केरोसिन और रसोई गैस पर केन्द्र सरकार द्वारा शुल्क में कटौती की तर्ज पर लेवी में कटौती करें। वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी ने मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर कहा है कि केन्द्र ने अब तक डीज+ल, केरोसिन और रसोई गैस की खुदरा कीमतों पर नियंत्रण रखा है, लेकिन अब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें बहुत अधिक हो गयी हैं, इसलिए राज्यों को अपने स्तर पर करों में कटौती कर सहयोग करना चाहिए।

----
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी की अमरीका यात्रा के दौरान वाशिंगटन में उनके और अमरीका के वित्त मंत्री तिमोथी गिएथनेर के बीच बुनियादी ढांचा क्षेत्र में अमरीकी निवेश, वित्त बाजार में सुधार तथा व्यापार असंतुलन कम करने के लिए जी-20 देशों के बीच सहयोग बढ़ाने पर विशेष रूप से चर्चा होगी। अपने अमरीका प्रवास के दौरान श्री मुखर्जी वहां के उद्योगपतियों से मिलेंगे और विदेशी निवेशकों को आश्वस्त करेंगे कि भारत विदेशी निवेश के लिए एक आकर्षक देश है। वित्त मंत्री के साथ एक उच्चस्तरीय शिष्टमंडल भी गया हुआ है।

----
जम्मू कश्मीर में आज पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिद्दीन के दो आंतकवादी मारे गये हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि मुठभेड़ स्थल से दो एके-47 राइफल, दो गे्रनेड और कुछ गोलाबारूद बरामद किये गये हैं।
पुलवामा जिले के रखसुना त्राल क्षेत्र में कल रात से मिलिट्रेन और पुलिस के बीच जारी मुठभेड आज सुबह खत्म हुई। मारे गये मिलिट्रेनों की पहचान हिजबुल मुजाहिद्दीन गुट सेवा मुजफ्‌फार उर्फ गोहार और सोहेल अहमद उर्फ फुर्खान के रूप में की गई। उन्होंने कहा कि मक्का में मिलिट्रीन काल इलाके में पिछले कई दिनों से सक्रिय थे। 12 घंटों तक चलने वाली इस गोलीबारी में एक मकामी नागरिक का मकान पूरी तरह नष्ट हुआ है। जबकि मुठभेड के दौरान दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गये हैं। मीर नजीर आकाशवाणी समाचार पुलवामा।

----
असम में सुरक्षाबलों ने बक्सा और धेमाजी जिलों से आज शांति वार्ता का विरोध कर रहे नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंंट के छह कट्टर उग्रवादियों को गिरतार किया है। मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर सेना, सीआरपीएफ और पुलिस के संयुक्त दल ने बक्सा में सियालमारी गांव में एक घर में पनाह लिए दो उग्रवादियों को गिरतार किया।

----
मणिपुर में चार अलग-अलग गुटों के तैंतीस उग्रवादियों ने आज सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उग्रवादियों ने राज्य के पुलिस महानिदेशक वाई.ज्वॉय कुमार सिंह और जी.ओ.सी. के मेजर जनरल डी.एस. हुडा के समक्ष लयमाखोंग में 57 माउंटेन डिवीज+न के मुख्यालय पर हथियारों सहित समर्पण किया।

----
बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज एक सौ बहत्तर अंक बढ़ कर अट्ठारह हजार चार सौ बारह पर बंद हुआ। उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निटी 55 अंक बढ़ कर पांच हजार पांच सौ 57 पर पहुंच गया। हालांकि जापान, हांगकांग, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर के शेयर बाजारों में गिरावट का रूख रहा।

----

विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स में सेरेना विलियम्स प्री क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गई हैं। उन्हें फ्रांस की मारियन बार्तोली ने 6-3, 7-6 से हराया। रूस की मारिया शारापोवा, जर्मनी की सबिने लेसेस्की और बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका अपने-अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। पुरुष सिंगल्स में ब्रिटेन के एंडी मरे और ऑस्ट्रेलिया के बर्नार्ड टॉमिक क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।

----
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा क्रिकेट टेस्ट मैच कल से बारबडोस में शुरु हो रहा है। आकाशवाणी से इस मैच का आंखों देखा हाल शाम सात बजकर बीस मिनट से प्रसारित किया जाएगा।

----
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग द्वारा आज प्रसारित किए जाने वाले कार्यक्रम ÷पब्लिक स्पीक' का विषय है- यमुना में प्रदूषण दूर करने के उपाय। यह कार्यक्रम एफ एम गोल्ड, इन्द्रप्रस्थ चैनल और अतिरक्त मीटरों पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जाएगा।
श्रोता टेलीफोन नम्बर - 011-2 3 3 1 4 4 4 4 पर सवाल पूछ सकते हैं। यह कार्यक्रम दूरदर्शन डी टी एच सेवा पर भी उपलब्ध रहेगा।
NEWS AT NINE
2100 HRS
27-06-2011
NEWS AT NINE.

THE HEADLINES:
  • Calcutta High Court refuses to restrain West Bengal government from returning the land acquired for Tata Motors at Singur to farmers .
  • Mumbai police arrests seven persons for the murder of crime journalist Jyotirmoy Dey.
  • Congress demands dismissal of Mayawati government for deteriorating law and order situation and spurt in violence against women in Uttar Pradesh.
  • India and New Zealand likely to conclude a free-trade agreement by March next year, says visiting New Zealand Prime Minister John Key.
  • India's Ambassador to France, Ranjan Mathai to be next Foreign Secretary.
  • Defence Minister A K Antony calls for an international effort under the United Nations to tackle piracy.
  • Serena Williams crashes out of the Womens' Singles Event.
 <><><>
The Calcutta High Court has refused to pass an interim order restraining the West Bengal government from returning to farmers the land acquired for Tata Motors small car project at Singur. A division Bench headed by Justice Pratap Roy asked the petitioner Tata Motors to file the law suit in writing instead of verbal appeal seeking an interim stay on the West Bengal Government’s move. Meanwhile, West Bengal government has filed a caveat in the Supreme Court so that any petition by Tata Motors on the issue is not heard ex-parte.
Earlier, a Single Bench of the Calcutta High Court also refused to grant stay order sought by Tata Motors. 
<><><>
Mumbai police claims to have cracked the murder case of veteran crime journalist Jyotirmoy Dey with the arrest of seven people from Mahararashtra and Tamil Nadu. Addressing a press conference in Mumbai along with Mumbai police commissioner Arup Patnaik, Joint Commissioner of Police Himanshu Roy stated that all the accused have been arrested and sent to police custody till the 4th of July. Three shooters were arrested from Rameshwaram, three from Mumbai and one from Solapur. Mr. Roy informed that all the seven accused worked for the Chhota Rajan gang and Chhota Rajan ordered the killing. Giving an account of the murder plot revealed by the interrogation of prime shooter Satish Kaliya, Mr. Roy stated that Chhota Rajan supplied money and weapons for the killing. Police however did not reveal the motive behind the murder. Roy stated that the weapon three motorcycles, a Qualis vehicle and mobile phones used for carrying out the murder, have been recovered. Maharashtra Home Minister RR Patil announced a reward of 10 lakh rupees for Mumbai crime branch team for cracking the case. Our Correspondent reports that the Chief Minister lauded the Mumbai police for the success.
 <><><>
The Congress has demanded the dismissal of Mayawati government for deteriorating law and order situation and spurt in violence against women in Uttar Pradesh. State Unit of the party has handed over a memorandum to Governor B.L. Joshi in Lucknow today. Congress has also demanded a CBI inquiry into a number of incidents that took place recently in the state including the murder of a teenage girl by a group of policemen in Lakhimpur Kheri district, killing of two CMOs and mysterious death of a Deputy CMO in Lucknow jail and death of farmers in police firing at Bhatta Parsul villages in Gautam Buddha Nagar district. In its memorandum, the party has alleged that several BSP MPs and MLAs are allegedly involved in different criminal activities and some of them are in jail. Our correspondent reports that Congress leaders, who were arrested while taking out a Nyaya March in Lucknow today, have been released.
 <><><>
The Supreme Court has criticised Uttar Pradesh government for acquiring prime agricultural land for building luxury flats in Greater Noida, adjoining the national capital. A bench comprising Justices P Sathasivam and A K Patnaik today questioned the invoking of urgency clause that bars farmers from raising objections. The apex court said, it would not like a situation similar to Nandigaram in West Bengal where steps to acquire land by invoking urgency clause led to large-scale protests and violence. The hard-hitting observations were made by the court during the hearing on petitions filed by Greater Noida Industrial Development Authority and real estate developers and builders challenging the Allahabad High Court order which had quashed the notifications for land acquisition in Greater Noida. Without issuing notice, the apex court posted the matter for detailed hearing on July 5th.
 <><><>
Law Minister Virappa Moily has said that the National Advisory Council's recommendations on land acquisition will certainly be included in the Land Acquisition Bill to be introduced in Monsoon session of Parliament. Talking to reporters in New Delhi today, Mr Moily said, once it becomes an Act, it will take care of the aspirations of the land losing people in the country.
In a letter to the government, the National Advisory Council chaired by Congress President Sonia Gandhi has suggested a checklist of seven parameters which includes provisions for rehabilitation package that is sensitive to the aspirations of the affected people.
 <><><>
India and New Zealand are likely to conclude a free-trade agreement by March next year. This was disclosed by the visiting New Zealand Prime Minister John Key in New Delhi this evening. He told media persons that the two countries will hold four to five rounds of talks to finalise the agreement. He expressed hope that the trade between the two countries will double by 2015. It is at present 1.2 billion New Zealand Dollars. Mr. Key said, agricultural imports from New Zealand may help bringing down food inflation in India. He will hold delegation level talks with his Indian counterpart Dr. Manmohan Singh at Hyderabad house tomorrow. External Affairs Ministry Spokesperson Vishnu Prakash told reporters that several agreements are expected to be signed after the talks at Hyderabad House and a joint statement is also expected. Earlier, in the day Mr. Key visited historic Taj Mahal in Agra. He reached the national capital on a five-day visit to India yesterday.
<><><>
India's Ambassador to France, Ranjan Mathai will be the next Foreign Secretary. He succeeds Mrs. Nirupama Rao, who retires on the 31st of July. Mrs. Rao will take over as India's Ambassador to the United States. Mr Mathai, a 1974-batch IFS officer, will assume office on the 1st of August.
 <><><>
Defence Minister A K Antony has called for international effort under the United Nations to tackle piracy. Speaking on the sidelines of a function in New Delhi today, Mr Antony said, even though all the major navies of the world, including those of the US, UK, France, China and Russia were involved, without such an international effort, it will be difficult to tackle the problem.
The Defence Minister said, in the last 12 months, there have been more than a dozen attempts by the pirates mostly around the Lakshadweep area. He said the government's top priority is to protect the vast coastline of the country.
Earlier, speaking at the 29th meeting of Kendriya Sainik Board, Mr Antony urged all the state governments to take steps to ensure reservation in jobs for ex-servicemen. He also requested all Public sector undertakings to provide maximum job opportunities to them.
<><><>
In Jammu and Kashmir, two Hizbul militants have been killed in an encounter with the security forces in Tral area of Pulwama district. Police said, two AK-47 rifles, two grenades and some ammunition were recovered from the encounter site.
<><><>
The Centre has urged the state governments to reduce levies on Diesel, Kerosene and cooking gas in line with the duty cuts undertaken by the union government to provide some relief to the common man. In a letter to Chief Ministers of states, Finance Minister Pranab Mukherjee said the Centre has so far maintained a firm grip over the prices of diesel, LPG and kerosene at the retail level even as the prices of crude are very high in the international market and sought states' cooperation in doing the same by reducing taxes at their level.
<><><>
In a move to provide relief from the recent hike in petroleum products, Delhi Government has decided to reduce diesel prices by 37 paise in the national capital and LPG cylinders by 40 rupees for BPL and Antyodaya families. Diesel will now cost Rs 40.75 a litre in Delhi for all consumers while LPG will be priced at 355.35 rupees per cylinder for families covered under BPL and Antyodaya schemes. The decision to this effect was taken at a meeting chaired by Delhi Chief Minister Shiela Dikshit today.
<><><>
Serena Williams of USA is out of the Wimbledon Tennis tournament. In an upset Marion Bartoli of France beat her 6-3 ,7-6. Meanwhile Maria Sharapova of Russia, Sabine Lisicki of Germany, and Victoria Azarenka of Belarus have entered the quarterfinals of the women's singles Wimbeldon tennis tournament.
In the men's singles Bernard Tomic of Australia beat Xavier Malisse 6-1, 7-5, 6-4 to enter the quarter finals.
<><><>
The Second Cricket test between India and West Indies starts at Barbados tomorrow. India have taken a one-nil lead in the three match series. Akashvani will broad cast live commentary on the match from 7.20pm onwards.
<><><>
After hitting Delhi three days ahead of schedule, the South-West monsoon will further advance over some parts of Rajasthan, Gujarat. The Met Department said today. It said the country has so far received 10 per cent more rains than normal. Arrival of monsoon a few days ahead of schedule in the Northern part of India has brought an end to more than a week of humid heat and people got relief from saltry conditions. Due to the south-west monsoon, Delhi and many places in Punjab and Haryana were lashed by rains for the third day today.
 

प्रादेशिक समाचार 26.06.2011

आकाशवाणी चण्डीगढ़
मुख्य समाचार:-
* हरियाणा ने महंगाई पर काबू पाने के लिये मिट्टी के तेल पर वैट खत्म कर दिया है।
* संघीय क्षेत्र चंडीगढ़ का स्वास्थ्य विभाग निजी स्कूलों के बच्चों में मोटापें से संबंधित बीमारियों के अध्ययन
के लिये एक अभियान चलायेगा।
* हरियाणा में कल से हुई अलग अलग दुर्घटनाओं में 10 व्यक्ति मारे गए है।
* हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में हुई हाल की बारिश से खरीफ की फसल बेहतर होने की संभावना है।
आम आदमी को राहत पहुॅचातें हुये मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने महंगाई पर काबू पाने के लिये उठाये जा
रहे कदमों में पहल करते हुये हरियाण में मिट्टी के तेल पर लिये जा रहे पांच प्रतिशत मूल्य संवर्धन कर वैट को
समाप्त करने की घोषणा की इसके साथ ही हरियाणा एल पी जी गैस मिट्टी के तेल पर वैट रहित प्रदेश बन
गया है और डीजल की दरें भी हरियाणा में सबसे सस्ती है क्योंकि डीजल पर वैट यहॉ 8.8 फीसदी है जो देश में
सबसे कम है। मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ में यह घोषणा करते हुये कहा कि नई दिल्ली में यू पी ए अध्यक्षा श्रीमती
सोनिया गांधी व प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई बैंठक में राज्यों को महंगाई कम करने को
कहा गया था। उन्होंने बताया कि मिट्टी के तेल पर पांच प्रतिशत वैट खत्म करने के बाद इस की कीमत राज्य में
14 रूपये प्रति लीटर होगा जो पहले 14 रूपये 70 पैसे प्रति लीटर थी। कई राज्यों में यह कीमत 15 से 17 रूपये
प्रति लीटर है।

डीजल, रसोई गैस तथा मिट्टी के तेल की कीमतों की बढ़ोतरी के खिलाफ रोष प्रदशनों के मद्देनजर केंद्रीय
वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों को रसोई गैस पर टैक्स घटाने के लिये पत्र लिखा है। केंद्र ने
कच्चे तेल पर कसटम डयूटी तथा डीजल पर आबकारी ड्यूटी घटाकार महंगाई की मार को कुछ घटाने की
कोशिश की है। आल इंडिया कंाग्रेस कमेटी के महासचिव जनार्धन द्विवेदी ने और देशों का उदाहरण देते हुए दावा
किया कि अभी भी इन देशों में रसोई गैस, डीजल तथा मिट्टी के तेल के दाम भारत के मुकाबले काफी ज्यादा
है। उन्होंने कहा कि इस बात में कोई शक नही है कि जब जब डीजल की कीमतें बढ़ी है तब तब हर व्यक्ति पर
इसका कुछ असर पड़ता है। अगर हालातों पर नजर मारी जाए तो इसके अलावा कोई और रास्ता भी नही है।
कांग्रेस की अगुवाई वाली यू पी ए सरकार को इस मुद्दे पर त्रिनुल कांग्रेस तथा विरोद्धी पार्टी भारतीय जनता
पार्टी द्वारा की गई जोरदार आलोचना भी सहनी पड़ रही है। भारतीय जनता पार्टी ने तो यहां तक ऐलान भी कर
दिया है कि जब तक ईंधन की कीमतों में गई बढ़ोतरी को सरकार वापिस नहीं ले लेती तब तक उनके द्वारा
देशभर में रोष प्रदर्शन तथा धरने जारी रहेंगे।

केंद्रीय प्रदेश चंडीगढ़ के स्वास्थ्य विभाग ने निजी स्कूलों के विद्यार्थियों को मोटापे से संबंधित आ रही परेशानियों
का अध्ययन के लिये एक मुहिम शुरू करने का फैसला लिया है। गर्मी की छूट्टियां खत्म होने के अगले सप्ताह
विद्यार्थियों की सेहत का मुआयाना करने संबंधित कार्यक्रम शुरू होंगे। इस अध्ययन से बच्चों की सेहत के रख
रखाव की योजनाए बनाने में सहायता मिलेगी। ये फैसला विद्यार्थियों की पिछले साल हुई चिकित्सक जांच के बाद
लिया गया जिसमें ये पता लगा कि अच्छे परिवारों के बच्चे छोटे कस्बों के बच्चों के मुकाबले मोटापे , दंातों तथा
आंखो के रोगों से पीड़त है। 30 प्रतिशत बच्चे कम खुराक के कारण कमजोर भी पाये गए। इस बारे में डाक्टर
परम ज्योति ने कहा कि गरीब बच्चे घर का बना खाना खाते है जबकि अच्छे परिवारों के बच्चे ज्यादातर
चोकलेटस या फिर जंक फूड खाते है जिस कारण उनमें मोटापे जैसी बिमारी ज्यादा पाई जाती है।

हरियाणा के सुलतानपुर राष्ट्रीय पक्षी उद्धान के 5 किलोमीटर के दायरे में ईको संवेदनशील जोन बनाने के लिये
जोनल मास्टर प्लान तैयार करने का कार्य जल्द ही पुरा किया जाएगा। इस प्लांन के लिये सर्वे का काम पुर हो
गया है। और फिर हाल झील में प्राकृतिक जल बहाव के रास्ते में आने वाले पानी की बाधाओं को दूर किया जा
रहा है। यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि भारत सरकार ने इस वर्ष जनवरी में एक
अधिसूचना जारी कर पर्यावरण संरक्षण नियम 1986 के तहत इस उद्धान के पांच किलोमीटर क्षेत्र को ईको
संवेदनशील जॉन घोषित किया है।
उन्होंने बताया कि इसका जोनल मास्टर प्लान तैयार करने के पीछे यहॉ पर आने वाले पक्षियों के लिये पर्यावरण
का संरक्षण करने का उद्देश्य है।

यमुनानगर में कल से हुई विभिन्न दुर्घटनाओं में 6 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई
शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार एक पुलिस हवलदार की तथा एक प्राईवेट फर्म में काम करने वाले की
सड़क हादसें में मौत हो गई वहीं गांव रत्नपुर के किसान जयपाल कंबोज की बिजली का करंट लगने से और
तीन लोगों की रेल से कटने से मौत हो गई। पानीपत में राष्ट्रीय राजमार्ग नम्बर एक पर एक अनियंत्रित ट्रक ने
चार औरतों की जान ले ली। दिल्ली की ओर जा रहा ट्रक अचानक बेकाबू हो गया और पलट कर वहां खड़ी चार
और तों पर गिर गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। ये सभी महिलायें रोहतक की इंदिरा कालोनी की
निवासी थी।

यमुनानगर जिले में सर्वोच्च न्यायालय के महत्वपूर्ण फैसले की अनुपालना में नैशनल हाइवें 73 और 73 ए पर
सरकारी भूमि पर बने 9 अवैध धार्मिक स्थलों को हटा दिया जाय। एक सरकारी प्रवक्ता ने चंडीगढ़ में बताया कि
यमुनानगर में कुछ अवैध व अनियमित धार्मिक स्थलों को हटाने के लिये पहले ही सूचना दे दी गई है कि 27 जून
तक उन्हें स्वयं हटा लें अन्यथा प्रशासन की टीमें इन्हें हटायेंगी। नैशनल हाइवें 73 पर कलानौर बार्डल के पास दो
स्थलों को 24 जून को तथा ट्रक अड्डा यमुनानगर के पांस मंदिरों एवं कैल गांव के पास अवैध पीर की मजार
को 25 जून को हटा दिया गया। इससे पहले भी कुछ अवैध कब्जों को यहां से हटाया गया है।

पिछले हफते हरियाणा तथा पंजाब में हुई अच्छी वर्षा से इन दिनों राज्यों में खरीफ की फसलें अच्छी होने के
आसार बन गये है। दोनों राज्यों में धान की रोपाई में तेजी आ गई है। आज सुबह चंडीगढ़, हरियाणा तथा पंजाब
के क्षेत्रों में अच्छी वर्षा हुई। बिलासपुर में 32, जगाधरी में 24, जींद में 150 नरवाना में 95 तथा उचाना में 90
मिलिमीटर वर्षा होने के समाचार मिले है। रिवाड़ी में 47, सोनीपत 52 तथा कैथल में 61 मिलिमीटर वर्षा दर्ज की
गई। आने वाले 48 घंटो में दोनों राज्यों में दरमियानी से भारी वर्षा होने का अनुमान है। हरियाणा के उत्तर पूर्वी
क्षेत्रों तथा पंजाब के उत्तरी हिस्सों में भारी वर्षा हो सकती है।

हरियाणा आज अर्तंराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस मना रहा है। इस सिलसिले में सरकार ने प्रदेश में नशीले पदार्थो
की तस्करी को रोकने के लिये और लोगों की नशे की लत छुड़ाने के लिए कई कदम उठाए है। यह जानकारी
देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज लोगों से नशो से दूर रहने की
अपील की है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में नशे की बुराई को दूर करने के लिए सरकार ने तहत नियमों को
अधिसुचित किया है। इन नियमों को हरियाणा डीएडिकशन सेंटर रुल्स 2010 का नाम दिया गया है। इन नियमों
के तहत प्रदेश में नशा छुड़ाउ केंद्र नियम 6 के तहत लाईसेंस प्राप्त करके ही खोले जा सकते है। यह कदम गैर
कानूनी तौर पर चल रहे नशा छुड़ाउ केंद्रो को नियमित करने के लिए उठा गया है।

हरियाणा सरकार ने स्कूल शिक्षकों के बच्चो के लिये व्यवयायिक शिक्षा योजना के तहत शैक्षणिक स्तर 2009-10
तथा 2010-11 के लिये प्रति विद्यार्थी अधिकतम 15 हजार रूपए वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान करने का फैसला
किया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक विजेंद्र कुमार ने बताया है कि यह सहायता स्कूल शिक्षकों के इंजीनियरिंग,
चिकित्सा एवं प्रबंधन के क्षेत्र में व्यावसायिक या डिप्लोमा कोर्स करने वाले बच्चो को प्रदान किया जायेगा। यह
वित्तीय सहायता केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की योजना के तहत प्रदान की जायेगी। शुरू में कम से
कम तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स के लिये यह वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी और इस योजना के तहत
एलोपैथिक, होमोपैथिक, आयुर्वेदिक तथा पशु विज्ञान में डिग्री के बाद दो वर्षीय मैडिकल कोर्स तथा बी फार्मा में
कम से कम दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स और दो वर्षीय प्रबंधन कोर्सो पर भी वित्तीय सहायता देने पर भी विचार
किया जायेगा। वित्तीय सहायता की सिफारिश करते समय आवेदक द्वारा ट्यूशन या प्रयोगशाला के फीस के तौर
पर अदा की गई राशि को ध्यान में रखा जायेगा।

local sirsa news सिरसा समाचार

नशा मुक्ति के कार्यक्रम के लिए 54 लाख रूपए की राशि खर्च की जाएगी
सिरसा
,26 जून। जिला में पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि योजना के तहत नशा मुक्ति के कार्यक्रम के लिए 54 लाख रूपए की राशि खर्च की जाएगी। ये जानकारी उपायुक्त डा0 युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने आज यहां दी और युवाओं से अपील कि की वे मादक पदार्थो  से दूर रहकर अपनी युवा शक्ति को राष्ट्र के निर्माण व समाज उत्थान में लगाएं।
    उन्होंने स्वयंसेवी संगठनों तथा लोगों से मादक पदाथों के दुरूप्रयोग पर अंकुश लगाने का आह्वान किया है, क्योंंकि यह लोगों में विशेषकर युवा पीढी के स्वास्थ्य के प्रति गम्भीर खतरे का कारण है। उन्होंने कहा कि उक्त योजना के तहत जिला में नशा मुक्ति केन्द्र खोले जाएगे और पहले से चल रहे नशा मुक्ति केन्द्र में और अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग नशा मुक्ति केन्द्र का लाभ उठा सके। उन्होंने बताया कि जिला में नशा के खिलाफ जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। नशा से प्रभावित क्षेत्रों की पहचान करके भजन मण्डलियों, नुक्कड़ नाटको ं के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश दिया जाएगा
      उन्होंने अन्तर्राष्टï्रीय मादक द्रव्य दुरूपयोग एवं अवैध व्यापार विरोधी दिवस पर  आज यहां अपने वक्तव्य में  कहा कि इंजैक्शन के माध्यम से मादक द्रव्यों (आडीयू) के उपयोग से एचआइवी जैसे घातक बीमारी फैलने का खतरा बढता है। सुइयां, सिरिंज या इंजैक्शनों का मादक द्रव्यों के  उपयोगकर्ताओं द्वारा आदान-प्रदान करने से एचआईवी इस ग्रुप में अन्य ग्रुपों की अपेक्षा अधिक संक्रामिक होने की सम्भावना होती है। एक अनुमान के अनुसार एडस के मामलों में तीन से चार प्रतिशत मामले  इंजैक्शन के माध्यम से मादक द्रव्यों (आडीयू) के उपयोग के पाए जाते हैं।इंजैक्शन के माध्यम से मादक द्रव्यों (आडीयू) के उपयोग करने वालों का आयु 18 से 30 का है जो, एक चिंता का विषय है। हरियाणा राज्य एडस कन्ट्रोल सोसायटी राज्य में एचआईवी जैसी गम्भीर बीमारी को फैलने से रोकने के लिए कटिबद्घ है और इसके लिए बुरे प्रभावों के बारे जागरूकता फैलाने और लोगों को शिक्षित करने के कार्यक्रम चलाए जाते हैं।
       डा0 ख्यालिया ने कहा कि संयुक्त राष्टï्र महासभा ने वर्ष 1987 में 26 जून को अन्तर्राष्टï्रीय मादक द्रव्य दुरूपयोग और अवैध कारोबार विरोधी दिवस मनाने का निर्णय लिया था। उन्होंने लोगों, विशेषकर युवाओं  से नशे से दूर रहने का आहवान किया।

23.97 करोड़ रूपए की वार्षिक कार्य योजनाएं राज्य स्तरीय बैठक में प्रस्तुत की गई
सिरसा,
26 जून। सिरसा जिला में पिछड़़ा क्षेत्र अनुदान निधि योजना के तहत वर्ष 2011-2012  के लिए जिला विकास कमेटी द्वारा अनुमोदित 23.97 करोड़ रूपए की वार्षिक कार्य योजनाएं राज्य स्तरीय बैठक में प्रस्तुत की गई । यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा0 युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि पिछड़़ा क्षेत्र अनुदान निधि योजना के तहत सिंचाई के क्षेत्र में ,युवाओं में विभिन्न व्यावसायिक कार्यो की कौशलता विकसित करने नशा मुक्ति अभियान चलाने के लिए,स्कूली छात्र-छात्राओं रक्ताल्पता की कमी को दुर करने स्कूलों में वॉटर हारवैस्टिंग सिस्टम स्थापित करने तथा आंगवाडी केन्द्रों का अपग्रेड करने की परियोजनाएं तैयार की गई है। उन्होंने सम्भावना जताई कि छोटी मोटी तब्दलियों के साथ राज्य सरकार द्वारा उपरोक्त सभी परियोजनाए स्वीकृत कर दी जाएगी।
    डा0 ख्यालिया ने बताया कि सिंचाई के पानी के लिए भुमि के नीचे पाईप लाईन दबाने पर सौ लाख रूपए की राशि खर्च करने का प्रावधान रखा गया है इसी प्रकार से सिंचाई के लिए ओंढा ओर ऐलनाबाद के लिए 46 लाख रूपए की राशि  खालों के निर्माण पर ,भी फव्वारा सिस्टम से सिंचाई के लिए  स्परिंकलर स्थापित करने पर 24 लाख रूपए की राशि खर्च की जाएगी।  इसके साथ साथ शहरी क्षेत्रों में गलियों के निर्र्माण आदि पर भी  3 सौ लाख रूपए की राशि खर्च किए जाने का प्रावधान रखा गया है।
    उन्होने आगे बताया कि जिला के कम पढ़े लिखे युुवाओं को कौशलता विकसित करने के उददेश्य से  अद्यौगिक प्रशिक्षण सस्थान और पालटेक्निक कॉलेज द्वारा कई अल्प अवधि के कोर्स कार्यक्रम  शुरू किए जाएगे। ओद्यौगिक प्रशिक्षण सस्ंथान  के माध्यम से 24 लाख 62 हजार तथा स्थानीय बहुतकनीकी महाविद्यालय के माध्यम से अल्प अवधि के कोर्स करवाने पर 54 लाख रूपए की राशि खर्च की जाएगी। इसी प्रकार से जिला में नशा मुक्ति अभियान चलाने पर 54 लाख रूपए की राशि खर्च किए जाने का प्रावधान रखा गया है।
    उपायुक्त ने आगे बताया कि जिला के स्कूलों में पढने वाले छात्र-छात्राओं में रक्त की कमी को पुरा करने के लिए भी उक्त योजना के माध्यम  से कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसके साथ साथ जिला के आंगनवाडी केन्द्रों में शौचालय तथा रसोई घरों के निर्माण आदि पर डेढ करोड़ रूपए की राशि खर्च की जाएगी। इसके लिए शुरूआती दौर में 75 आंगनवाडी केन्द्रों का निर्माण  किया जाएगा जिसमें प्रत्येक आंगवाडी केन्द्र पर 2 लाख रूपए की राशि खर्च की जाएगी। इसी तरह से विभिन्न स्कूलों व सरकारी भवनों में वॉटर हारवैस्टिंग सिस्टम स्थापित करने पर भी एक करोड़ रूपए की राशि खर्च किए जाने का प्रावधान रखा गया है।
    उन्होंने बताया कि  पिछड़ा क्षेत्र अनुदान कोष योजना के तहत  जिलों की जिला परिषदों के चयनित प्रतिनिधियों तथा अधिकारियों को हरियाणा पंचायती राज अधिनियम, उनके अधिकार एवं कार्य, आचार एवं बिजनैस, संसाधन प्रबंधन, विकेन्द्रीकृत आयोजन तथा ग्रामीण विकास कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में उनकी भूमिका के बारे जानकारी दी जाएगी। हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के परिसर में मास्टर टै्रनर्स के लिए पांच दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स आयोजित किया जाएगे। क्षमता निर्माण योजना के तहत चालू वित्त वर्ष में हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान द्वारा पंचायती राज संस्थाओं के  चयनित प्रतिनिधियों के लिए रिफ्रेशर कोर्स आयोजित किये जाएंगे। हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं के चौथे चुनाव जून, 2010 में हुए थे और प्रतिनिधियों का लगभग एक वर्ष का कार्यकाल पूरा हो चुका है। अगस्त, 2011 से आयोजित होने वाले इन कोर्सों में मुख्यत: सफलताओं तथा अनुभवों के आदान-प्रदान पर बल दिया जाएगा। हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान का संकाय तथा विश्वविद्यालय, प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थानों, केन्द्रीय पंचायती राज मंत्रालय और हरियाणा विकास एवं पंचायत विभाग के विशेषज्ञ संसाधन व्यक्ति होंगे।

पुलिस समाचार
सिरसा
।  आईजी स्टाफ हिसार रेंज हिसार व शहर थाना सिरसा की कीर्तीनगर पुलिस चौकी ने मुखबरी के आधार पर कार्यवाही करते हुए क्रिकेट बुकीज का धंधा करने के आरोप में दो लोगो को काबू कर लिया है। पकडे गए व्यक्तियों की पहचान अनिल कुमार पुत्र ज्ञान चंद निवासी शिव चौक सिरसा व विनेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी रानिया रोड  के रूप में हुई है। दोनो आरोपियों के विरूद्ध शहर थाना सिरसा में अभियोग दर्ज कर दिया है। दोनो आरोपियो को आज सिरसा अदालत में पेश किया जाएगा।
 मामले की विस्तार से जानकारी देते हुए कीर्तीनगर पुलिस चौकी प्रभारी व मामले के जांच अधिकारी उपनिरीक्षक अजीत सिंह ने बताया कि सूचना मिली की कि कुछ लोग ऑटो मार्किट क्षेत्र स्थित एक मकान के ऊपर बने चौबारे में क्रिकेट बुकीज का धंंधा कर रहे है। मुखबिर ने पुलिस को बताया  कि उक्त लोग इग्लैंड व श्रीलंका के बीच चल रहे टी 20 मैच के दौरान मोबाईल फोन व टी वी  के माध्यम से व्यापक पैमाने पर क्रिकेट बुकीज का धंधा चला रहे है। उन्होने बताया कि इस सूचना को पाकर पुलिस पार्टी के साथ मौके पर दबिश देकर क्रिकेट बुकीज करते दोनो आरोपियो को काबू कर लिया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मौके  से 8050 रूपये की राशि ,7 मोबाईल फोन ,एक रंगीन टीवी , एक लैपटाप, क्रिकेट सटटा के लेखाजोखा सम्बन्धी एक कागज भी बरामद हुआ है। 
सिरसा ।  जिला की डिंग पुलिस ने  गश्त व चैकिंग के दौरान दो अलग अलग घटना मे चार किलो चूरा पोस्त के साथ दो लोगों को काबू किया है। प्रथम घटना में डिंग पुलिस ने रामलाल पुत्र वीरसिंह निवासी जटाना पंजाब को दो किलो चूरा पोस्त के साथ गांव  नरेलखेडा से जबकि हरिन्द्र कुमार पुत्र निरंजन लाल निवासी वार्ड न. 11 सरदूलगढ को दो किलो चूरापोस्त के साथ गांव पतली डाबर से काबू कर लिया है दोनो आरोपियों के विरूद्ध थाना डिंग में मामले दर्ज कर दिये है।  वहीं शहर थाना सिरसा की बस स्टैंड पुलिस चौकी ने मनीराम पुत्र रत्नलाल निवासी गुसाईआना को 700 ग्राम चूरापोस्त के साथ बस स्टैंड क्षेत्र से काबू कर लिया।

बाला जी का जागरण 5 को
बिज्जूवाली,
27 जून (हेमराज बिरट)। नजदीकी गांव चकजालु में समस्त गांववासियों के सहयोग से 5 जुलार्ई को श्री राम भक्त हनुमान जी का विशाल जागरण करवाया जा रहा है। जानकारी देते हुए भक्त सुखदेव व भक्त बलवंत ने बताया कि गांव चकजालु में 5 जुलाई की रात को 9 बजे से लेकर सारी रात का जागरण गांव के श्री हनुमान मंदिर में आयोजित करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस जागरण में एम.एस. बावरा एण्ड पार्टी बिकानेर गठजोड़ा (भक्तांका) के मशहूर कलाकार किरण यादव, एम.एस. बावरा, नीतिन सनम, कमला चौहान (मीरा की मां) सहित उनकी पार्टी के अन्य कलाकार जागरण में अपनी सेवाएं देकर हनुमान जी के भजनों का गुणगान करेंगे।

हुडा सरकार का यह प्रयास, बुजूर्गों को मिले पूरा मान सम्मान: भूपेश मेहता
सिरसा।
मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने शासनकाल में राज्य के बुजूर्ग लोगों को अनेक तरह की सुविधाएं देकर उनका पूरा मान सम्मान बढ़ाया है। मुख्यमंत्री ने बुढापा पैंशन में बढौतरी, बसों के किराए में कटौती, वृद्ध लोगों को डोगा व पगड़ी तथा वृद्ध महिलाओं को शाल इत्यादि भेंटकर उनके मान सम्मान में वृद्धि की है। हुड्डा सरकार का प्रयास है कि बुजूर्गों को पूरा मान सम्मान मिले। उक्त उद्गार ब्लाक कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी के प्रधान भूपेश मेहता ने आज अपने कार्यालय में जिला के विभिन्न गांवों व शहरी इलाकों से लोगों की जनसमस्याएं सुनते हुए कहें। इस मौके पर श्री मेहता ने कहा कि बुढापा पैंशन के संबंध में आ रही समस्याएं शीघ्र दूर होंगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार का प्रयास है कि हर माह के पहले सप्ताह में पात्र लोंगों की पैंशन उनके बैंक खातों में आ जाए तथा उन्हें पैंशन के लिए इधर उधर भटकना न पड़े। उन्होंने कहा कि जिस कंपनी को पैंशन संबधित खाते खुलवाने इत्यादि का कार्य सौंपा गया है, यदि वह निर्धारित समय में अपना कार्य पूर्ण करने में असमर्थ रहती है तो इस बारे में मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा व उच्चाधिकारियों से बातचीत की जाएगी। उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था, बुढापा  व विकलांग पैंशन वितरण में किसी भी तरह की कोताही बर्दाशत नही की जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने जनसमस्याएं सुनते हुए उनके समाधान के संबंध में संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर उनके साथ बृजलाल, आत्माराम, सुखदेव सिंह, औमप्रकाश एंथोनी, रामदास बजाज, विनोद उपाध्याय, प्रेम सैनी, अनिल शर्मा, पवन सिंगला, विनोद भाटिया व अन्य उपस्थित थे।

डा.के.वी. सिंह सोमवार को जनसमस्याएं सुनेगे
मण्डी डबवाली
26 जून मुख्यमन्त्री हरियाणा के पूर्व विशेष कार्यधिकारी डा.के.वी. सिंह सोमवार को डबवाली आयेगें। यह जानकारी देते हुए उनके निजी सचिव बजरंग थालोड़ ने बताया कि डा. सिंह 27 जून को प्रात: 10 बजें से सांय 5 बजें तक सिरसा रोड़ स्थित कांग्रेस कार्यालय में जनसमस्याएं सुनेगे व उनका मौके पर ही निपटारा करेगें।

तूं याद रहे ते सानू साडा आप भूला देना
सुखचैन कालोनी में ब्लाकस्तरीय नामचर्चा का आयोजन
सिरसा
। गांव शाहपुर बेगू के निकट स्थित कशीश रेस्टोरैंट से समीप सुखचैन कालोनी में आज डेरा सच्चा सौदा के सिरसा ब्लाक द्वारा ब्लाक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा कार्यक्रम को लेकर भव्य सजावट की गई थी, इस अवसर पर सैंकड़ों की संख्या में डेरा प्रेमियों ने शिरकत की तथा राम नाम की महिमा का गुणगान किया।
सुखचैन कालोनी में स्थित विशाल ग्राउंड में आयोजित की गई नामचर्चा में कविराज भाइयों ने मधुरवाणी में सतगुरू जी तथा गुरूमंत्र, नामशब्द की महिमा का बखान किया गया। इस अवसर पर कविराज ने 'तन्ने हीरो सो जनम गवाओं, भजन बिना बांबरेÓ, 'सच्चा सौदा तौलना ते मि_ा मि_ा बोलनाÓ, 'सिर धर के तली दे जाना पैंदा जे लंगणा ऐ प्रेम दी गलीÓ, 'तू याद रहे ते सानू साडा आप भूला देनाÓ, 'इस जगत सराय में ना दिल को लगा लेनाÓ इत्यादि भजन सुनाए। प्रेमी बनारसी दास इन्सां ने पवित्र ग्रंथों से अनमोल वचन पढ़कर सुनाए, जिन्हें साध संगत ने ध्यानपूर्वक सुना।
मंच संचालन करते हुए ब्लाक भंगीदास कस्तूर इन्सां ने समस्त साध संगत से मानवता भलाई कार्यों में तथा आगामी 4 व 5 जुलाई को गर्व दिवस के उपलक्ष्य में श्री जलालआणा साहिब में होने वाली जिलास्तरीय खेलों में भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि सिरसा ब्लाक की साधसंगत के द्वारा आगामी 9 मई को गांव कंवरपुरा स्थित डेरा सच्चा सौदा आश्रम में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न रोगों की जांच की जाएगी तथा आंखों के आप्रेशनों के लिए मरीजों का चयन किया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित बैठक में गर्व दिवस पर जिलास्तरीय खेलों की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श भी किया गया। इस मौके पर 15 मैंबर सुरेंद्र इन्सां, मनोहर इन्सां, भूपेंद्र इन्सां, 7 मैंबर जीत इन्सां, सतीश इन्सां, 25 मैंबर आशा इन्सां, मीनू इन्सां, सुजानबहन वीणा हंस, वीणा इन्सां, नीलम, रमा, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग की जिम्मेवार बहन नीलम इन्सां सहित सुखचैन कालोनी के भंगीदास कमल इन्सां, रमेश बेगू, रूपराम केलनिया, गुरबख्श खाजाखेडा, कपिल चत्तरगढपट्टी, तोताराम, तरसेम, दलबीर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

समाचार News news on air (all india radio) 26.06.2011

२६.०६.२०११
दोपहर समाचार
१४३०
मुख्य समाचार :
  • सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री मुकुल वासनिक ने कहा-सरकार मादक पदार्थो के सेवन और अवैध व्यापार पर रोक लगाने के लिए जल्द राष्ट्रीय नीति बनाएगी।
  • वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी की कल से शुरू हो रही वाशिंग्टन यात्रा के दौरान जी-२० के संदर्भ में बेहतर आर्थिक रणनीति और वित्तीय क्षेत्र में सुधार पर प्रमुखता से विचार।
  • केन्द्र विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए एक हजार करोड़ रुपये की लागत से २० पर्यटन उद्यान बनाएगा।
  • मॉनसून की दिल्ली में तीन दिन पहले दस्तक। पंजाब और हरियाणा में भी मॉनसून की वर्षा ।
  • इंडोनेशियाई ओपन सुपर सीरिज बैंडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में साइना नेहवाल हारी।
---
विश्वभर में आज मादक पदार्थ और अवैध व्यापार रोधी अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जा रहा है। मादक पदार्थों से मुक्त अंतर्राष्ट्रीय समाज का लक्ष्य प्राप्त करने के उद्देश्य से, हर साल २६ जून को यह दिवस मनाया जाता है।
 इस अवसर पर सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री मुकुल वासनिक ने आकाशवाणी के साथ एक भेंट में कहा है कि सरकार मादक पदार्थों के सेवन और अवैध व्यापार पर रोक लगाने की राष्ट्रीय नीति जल्द तैयार करेगी।

 इसको लेकर एक नीति बनने की आवश्यकता है। उसके लिए हमने कुछ काम किया है। और जल्दी ही उसके उपर अंतिम फैसला भी हो सकता है। चर्चा काफी हद तक हमने सभी स्टेट होल्डर के साथ करी है और जल्द ही इस पर फैसला हो सकता है।
 श्री वासनिक ने कहा कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय नेहरू युवक केंद्रों के सहयोग से पंजाब और मणिपुर में एक विच्चेष जागरूकता कार्यक्रम शुरू कर रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को खासकर युवकों को मादक पदार्थों के सेवन से बचाने के लिए व्यापक जागरूकता अभियान शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। श्री वासनिक का पूरा साक्षात्कार आकाच्चवाणी के एफ एम गोल्ड और राजधानी चैनल पर आज रात सवा नौ बजे अंगे्रजी में और इंद्रप्रथ चैनल पर आज शाम सात बजकर ३५ मिनट पर सुना जा सकता है।
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने इस अवसर पर नई दिल्ली में आज शाम एक कार्यक्रम आयोजित किया है। मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल इसके मुख्य अतिथि होंगे और सामजिक न्याय मंत्री मुकुल वासनिक समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इसमें राज्यों, केन्द्र सरकार, स्वयंसेवी संगठनों और संयुक्त राष्ट्र निकायों के प्रतिनिधि  तथा विशेषज्ञ भाग लेंगे।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने इस अवसर पर अपने संदेश में कहा है कि मादक पदार्थों की मांग में कमी लाए बगैर इनकी खेती, उत्पादन और व्यापार पर काबू नहीं पाया जा सकता। उन्होंने कहा कि इस समस्या पर काबू पाना सरकारों की जिम्मेदारी बनती है लेकिन समाज को भी इसमें प्रमुख योगदान देना होगा।
हमारे संवाददाता के अनुसार अन्तर्राष्ट्रीय समाज के अथक प्रयासों के बावजूद मादक पदार्थो की समस्या बढ़ती जा रही है।
 
समाज को मादक द्रव्य से मुक्त करने के उद्देश्य से विश्व समुदाय ने ये तय किया कि विश्व की सभी शक्तियां एक जुट होकर काम करें। ये भी तय हुआ कि हर साल जून २६ को मादक द्रव्य की तस्करी के खिलाफ अन्तर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाये, ताकि हम सब उस दिन मादक द्रव्य के विरूद्ध अपनी लड़ाई की दिशा तय करें। मादक पदार्थो और अपराध संबंधित संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ने यह आह्‌वान किया कि विश्व भर में सभी सरकारें इस गंभीर समस्या से निपटने का प्रयत्न करें। सुधीन्द्रा, आकाशवाणी समाचार, नई दिल्ली।
---
 वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी कल वाच्चिंगटन जा रहे हैं, जहां वे भारत और अमरीका के बीच आर्थिक संबंध और मजबूत करने के उद्देच्च्य से कई बैठकों में भाग लेंगे। तीन दिन की उनकी यात्रा के दौरान जी-२० के संदर्भ में आर्थिक रणनीति बेहतर करने, विकसित और विकासशील देशों के बीच पूंजी की उपलब्धता और वित्तीय क्षेत्रों के सुधार पर प्रमुखता से विचार होगा। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार वित्त मंत्री अमरीका के अनेक शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे जिनमें अमरीकी वित्त मंत्री टिमोथी गीथनर भी शामिल है।
 श्री मुखर्जी के साथ एक उच्चस्तरीय च्चिष्टमंडल भी वाच्चिंगटन जा रहा है। इसमें भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर डी. सुब्बाराव, सेबी के अध्यक्ष यू.के. सिन्हा, आर्थिक मामलों के सचिव आर. गोपालन, मुख्य आर्थिक सलाहकार कौच्चिक बसु और शीर्ष उद्योगपति शामिल होंगे।
---
 प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष सी. रंगराजन ने डीजल, रसोईगैस और मिट्टी के तेल की कीमत  में बढ़ोतरी के सरकार के फैसले  को आवश्यक बताया है। उन्होंने कहा कि विच्च्व बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और राजस्व घाटे पर उसके असर को देखते हुए ईंधन की कीमतों में वृद्धि को टाला नहीं जा सकता  था। साथ ही उन्होंने कहा कि इससे मुद्रास्फीति दो अंकों में जा सकती है। हालांकि उनका यह भी कहना है कि मार्च दो हजार बारह  तक मुद्रास्फीति की दर कम होकर साढ़े छह प्रतिच्चत तक आ जाने की आशा है। वित्तीय और आर्थिक मामलों के विच्चेषज्ञों ने भी श्री रंगराजन के विचारों का समर्थन किया है।
---
 इस बीच, कांगे्रस ने राज्यों से कहा है कि वे डीजल, मिट्टी के तेल और रसोई गैस की कीमतों में की गई बढ़ोत्तरी का असर कम करने के लिए इन पर उपकर कम कर दें। कांग्रेस प्रवक्ता जनार्दन द्विवेदी ने नई दिल्ली में कहा कि पार्टी इस बारे में कांगे्रस शासित राज्यों को निर्देच्च जारी कर रही है।
--
 सरकार ने विदेच्ची पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सिंगापुर के सन्टोसा थीम पार्क की तरह देच्च में २० पर्यटन उद्यान स्थापित करने का फैसला किया  है। पर्यटन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार देच्च में इस तरह के पहले उद्यान में होटल, सम्मेलन हॉल, खाने-पीने की चीजों के स्टॉल, हस्तच्चिल्प केन्द्र और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के मंच की व्यवस्था होगी। योजना के अनुसार एक हजार करोड़ रुपये की लागत से बीस पर्यटन उद्यान विकसित किये जाएंगे।
----
 सरकार ने कहा है कि राजनीतिक दलों और सिविल सोसायटी के अन्य सदस्यों से परामर्श के बाद लोकपाल विधेयक में बदलाव किये जाएंगे। मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने पीटीआई को बताया कि लोकपाल विधेयक का मसौदा तैयार करने वाली संयुक्त समिति के एक प्रमख सदस्य ने कहा था कि पांच मंत्रियां द्वारा तैयार विधेयक अंतिम रूप से तैयार  विधेयक नहीं है। श्री सिब्बल ने कहा कि विधेयक के फेरबदल के लिए अन्य राजनीतिक दलों के साथ सिविल सोसायटी के अन्य सदस्यों के भी विचार लिए जाएंगे। सरकार ने इस मुद्दे पर तीन जुलाई को बैठक बुलाई है। श्री सिब्बल ने कहा कि अन्ना हजारे और उनके सहयोगी सरकारी तंत्र से बाहर एक ऐसी व्यवस्था बनाना चाहते हैं जो किसी के प्रति जवाबदेह न हो। श्री सिब्बल ने इस बात पर जोर दिया कि इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।
     ----
 टू-जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले की जांच कर रही संयुक्त संसदीय समिति जे पी सी अगले महीने से मामले से संबंधित गवाहों के बयान सुनना शुरू करेगी। गवाहों में पूर्व मुख्य सतर्कता आयुक्त और दूर संचार सचिव पी. जे. थॉमस शामिल हैं।
 संयुक्त संसदीय समिति द्वारा मामले से संबंधित जांच  रिपोर्ट संसद के मॉनसून सत्र के अंत में आठ सितम्बर को पेच्च करने की संभावना है।  
 हमारे संवाददाता ने सरकारी सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि सात जुलाई से १३ जुलाई के बीच जे. पी. सी. की चार बैठकें होंगी। इन्हीं बैठकों में जे पी सी दूरसंचार के नौ पूर्व सचिवों और भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के चार पूर्व अध्यक्ष अपने बयान रिकॉर्ड करेगी।
----
 देश के कई उत्तरी इलाकों में मानसून की वर्षा हुई है। दिल्ली में मानसून ने अनुमानित तारीख से तीन दिन पहले दस्तक दी है।
 आज राजधानीवासियों के दिन की शुरुआत झमाझम बारिश के साथ हुई। बारिश से तापमान में भी गिरावट आने से तपती गर्मी से लोगों को राहत मिली । मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सवेरे साढ़े आठ बजे तक शहर में २.दशमलव ४ मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। बारिश की वजह से कुछ इलाकों में पानी जमा  होने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई है । न्यूनतम तापमान २५ दशमलव .९ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है।
 दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के पंजाब और हरियाणा के कुछ भागों में पहुंचने से दोनों राज्यों में भारी वर्षा हुई है।
 पंजाब, हरियाणा में लगातार तीसरे दिन बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। बारिश से रेल और सड़क यातायात भी बाधित हुआ है।

 अधिकतर स्थानों पर आज सुबह से ही वर्षा हो रही है। छुट्टी और वर्षा के कारण बहुत कम लोग घरों से बाहर आये है। तापमान कम हो गया है। मौसम विभाग ने और वर्षा होने की पेशिंगोई की है। निचले स्थानों में पानी भर गया है। उधर, अच्छी वर्षा से किसान खुश है। खेतों में पानी भरने से धान की रोपाई में तेजी आ गई है। उपरी क्षेत्रों में वर्षा डेमो के  जलाश्यों में भी अधिक पानी आ रहा है। इस कारण बिजली का उत्पादन भी बढ़ गया है। लेकिन वर्षा के कारण अभी बिजली की मांग कम हो गई है। आकाशवाणी समाचार के लिए चंडीगढ़ से जसविन्दर सिंह रंधावा।
 उत्तराखंड में कई स्थानों पर मध्यम और भारी वर्षा हुई है। पिछले २४ घंटों में राज्य के अधिकांश भागों में मॉनसून की वर्षा हुईं। हमारे संवाददाता के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के मुन्सीयारी सबडिविजन में आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

 लगातार बारिश से पिथौरागढ़ की मुन्सीयारी सबडिवीजन तल्ला मल्ला गुहार में कई मकानों में दरार आ गई है, जिससे ग्रामीणों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। उधर, चमोली, उत्तरकांशी, पिथौरागढ़ के पड़ोसी अचंल में कुछ जगह सम्पर्क मार्ग बारिश और भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हो गये है। इस बीच, देहरादून में आज दोपहर बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार रूद्रप्रयाग में  ६५ मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है।  राघवेश पांडे, आकाशवाणी समाचार, देहरादून।
 मॉनसून उत्तरप्रदेश के पश्चिमी भाग में सक्रिय है। वर्षा सामान्य से अधिक रिकार्ड की गई है।

पश्चिमी इलाकों में झांसी, सहारनपुर और मेरठ मंडलों में अच्छी बारिश हुई है। वहीं पूर्वी उत्तरप्रदेश के गोरखपुर और देवी पाटिल के इलाकों मे औसत बारिश हुई है। पिछले साल बाढ़ के बाद हुये क्षतिग्रस्त बांधों, पुलों और सड़कों की मरम्मत का निर्देश देते हुए उत्तरप्रदेश सरकार ने ढ़ाई सौ करोड़ रूपये मंजूर किये है, ताकि बाढ़ के हालात पैदा होने पर उससे प्रभावी ढंग से निपटा जा सकें। संजय प्रताप सिंह, आकाशवाणी समाचार, इलाहाबाद।
---
 पश्चिमी सिक्किम जिले में बृहस्पतिवार की रात तीन अलग-अलग जगहों पर चट्टाने खिसकने के कारण मारे गए सभी लोगों के शव मलबे से निकाल लिए गए हैं। राहत और बचावकर्मियों ने ऊपरी तिकजैक-लिंगचोम गांव में कड़ी मशक्कत के बाद, मलबे में दबे शेष छह शवों को बाहर निकाला।
 जिलाधिकारी शांता प्रधान ने हमारे गंगटोक संवाददाता को बताया कि कल रात निकाले गये शवों का आज शाम अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।
---
 चीन के चार नागरिकों को वैध दस्तावेज+ के बगैर यात्रा करने के लिए अरूणाचल प्रदेश में उपरी सियांग जिले से गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक महिला भी है। पुलिस ने बताया कि इन चारों को कल पांगो गांव से गिरफ्तार किया गया। तूतिंग-यिंगक्योंग इलाके के विधायक एलो लिबांग ने बताया कि पुलिस, सेना, सशस्त्र सीमा बल और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस का संयुक्त दल इनसे पूछताछ करेगा।
      ----
 पल्स पोलियो रविवार के अवसर पर आज देशभर में ५ वर्ष तक के बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिलाई जा रही है। कुछ चुनिंदा राज्यों में विशेष राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस भी आयोजित किया गया है। इस वर्ष पी-१ वायरस वाले पोलियो का एकमात्र मामला पश्चिम बंगाल में सामने आया है।
 उत्तरप्रदेश में सभी ७२ जिलों में शिशुओं को पोलियोरोधी खुराक पिलाई जा रही है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि जिन बच्चों को आज यह खुराक नहीं दी जा सकेगी उनके लिए अगले पांच दिनों तक घर-घर जाकर दवा पिलाने का अभियान चलेगा।

स्वास्थ्यकर्मियों और स्वयं सेवी संगठनों के अथक प्रयासों के कारण आज प्रदेश पोलियों रहित राज्य के रूप में स्थापित हो चला है। पिछले दो सालों से युनिसेफ ने स्वयं सेवी संगठनों की मदद से बच्चों की एक बुलावा टीम का गठन किया है, जिसमें शामिल बच्चें न सिर्फ  पोलियो टीकाकरण, बल्कि अन्य रक्षक टीका लगवाने के लिए बच्चों को घर-घर जाकर बुलाते है। ऐसी ही एक टीम के सदस्य है चिरंजीव कुमार।

गेंद-रंगबिरंगे झंडों के साथ सभी गलियों में जाते है। और सभी बच्चों को घरों से पोलियों बूथ पर लेकर आते है।
 प्रदेश में इस वर्ष पोलियों का एक भी मामला सामने नहीं आया है। आज का अभियान एहतियात के तौर पर है।  
 सलमान हैदर, आकाशवाणी समाचार, गोरखपुर।
---
 सायना नेहवाल आज इंडोनेशियाई ओपन सुपर सीरीज+ खिताबी हैट्रिक पूरी करने से चूक गई। जकार्ता में खेले गए फाइनल मुकाबले में चौथी वरीयता प्राप्त सायना को तीसरी वरीयता प्राप्त चीन की यिहान वांग ने १२-२१, २३-२१ और २१-१४ से पराजित किया। एक घंटे पांच मिनट चले इस संघर्षपूर्ण मुकाबले में सायना ने पहला सेट जीतकर बढ़त बना ली थी, लेकिन बाकी सेटों में वह अपनी लय बरकरार नहीं रख सकीं।
 सायना ने अब तक खेले पांच सुपर सीरिज फाइनल में से चार में खिताबी जीत हासिल की हैं।
     ---
 लिएन्डर पेस और महेश भूपति विम्बलडन टेनिस के डबल्स में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। कल लंदन में खेले गए दूसरे दौर के मुकाबले में लुकास डुलोही और अर्नाड क्लिमेंट की जोड़ी ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में इस भारतीय जोड़ी को  ६-२, ३-६, ६-७, ४-६ से पराजित किया।
  भारत के सोमदेव देववर्मन की पुरुषों के डबल्स मुकाबले में जीत की उम्मीद अभी बरकरार है। सोमदेव अपने जापानी जोड़ीदार की निशिकोरी के साथ मिल कर दूसरे दौर में पहुंच गए हैं।
---
 न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जोॅन की चार दिन की भारत यात्रा पर आज नई दिल्ली पहुंच रहे हैं। नई दिल्ली में अपने प्रवास के दौरान वे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से आपसी हितों समेत कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। दोनों पक्षों में जारी आर्थिक सहयोग बढ़ाने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है।
----
 संयुक्त अरब अमीरात के विदेशमंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायेद अल नाहयान भी दो दिन की सरकारी यात्रा पर आज नई दिल्ली पहुंच रहे हैं। वे कल विदेशमंत्री एस एम कृष्णा से बातचीत करेंगे। वे उप राष्ट्रपति हामिद अन्सारी और प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह से भी मुलाकात कर सकते हैं।
----
 अफगानिस्तान में कुछ सांसदों के चुनाव के बारे में विवाद और गहरा गया है। कल सांसदों ने प्रधान न्यायाधीच्च और उच्चतम न्यायालय की उच्च परिषद के पांच सदस्यों के खिलाफ बहुमत से महाभियोग लाए जाने और उनपर मुकदमा चलाने की अपील की है। उन्होंने मांग की है कि राष्ट्रपति करजई विच्चेष निर्वाचन न्यायालय के फैसले को अवैध करार दे दें।
---

MIDDAY NEWS

1400 HRS
26 JUNE, 2011
THE HEADLINES:
  • Government to come up soon with a National Policy on Prevention of drug abuse and illicit trafficking says Social Justice and Empowerment Minister Mukul Wasnik.
  • Better economic strategies in the context of G-20 nations and financial sector reforms high on the agenda of Finance Minister Pranab Mukherjee's three day visit to Washington beginning tomorrow.
  • Centre to set up 20 tourism parks with an outlay of 1,000 crore rupees to attract more global tourists.
  • Monsoon hits the national capital three days early and advances into Punjab and Haryana.
  • Saina Nehwal meets China's Yihan Wang in the final of the Indonesian Open Super Series tournament.
<><><>
The government will soon come up with a National Policy on Prevention of Drug Abuse and Illicit Trafficking. In an interview to All India Radio, Social Justice and Empowerment Minister Mukul Wasnik said, the draft policy on drug abuse is already in the process of discussion. The complete interview of Mr. Mukul Wasnik can be heard on FM Gold and Rajdhani Channels tonight from 9.15 pm in spotlight programme.
The International Day Against Drug Abuse and Illicit Trafficking is being observed throughout the world today. This day is observed on the 26th of June every year to strengthen action and cooperation to achieve the goal of an international society free of drug abuse. 
The Ministry of Social Justice and Empowerment has organized a programme on the occasion in New Delhi this evening. Minister for Human Resource Development, Communication and IT, Kapil Sibal will be the Chief Guest and Social Justice Minister Mukul Wasnik will preside over the function. Around 800 delegates from the States, departments of the Central Government, NGOs, experts and representatives of UN bodies will participate in the event.
In a message on the occasion, UN Secretary General Ban Ki-moon has said that families, schools, civil society and religious organizations can do their part to rid their communities of drugs.
Despite continued and increased efforts by the international community, the world drug problem continues to constitute a serious threat to public health, the safety and well-being of the humanity, in particular young people. Hence to achieve the goal of an international society free of drug abuse UNO resolved to consolidate forces against this menace. The United Nations Office on Drugs and Crime urged all Governments world over to provide the fullest possible financial and political support to enable UNODC to expand and strengthen operational and technical cooperation for eradication of drug abuse and illicit trafficking. SUDHINDRA /AIR NEWS/ NEW DELHI.
<><><>
The Finance Minister Pranab Mukherjee will leave for  Washington tomorrow for a series of meetings aimed at further strengthening the economic relationship between India and United States. During his three day visit, better economic strategies in the context of the Group of 20 nations, G-20, capital flows to advanced and emerging economies and financial sector reforms would be high on the agenda. The two nations are also likely to deliberate on macro economic issues, currency market volatility and infrastructure financing. According to an official press release, the Finance Minister will hold meetings with several key American CEOs and officials, including Treasury Secretary Timothy Geithener.
A high level delegation comprising RBI Governor D Subbarao, Sebi chairman U K Sinha, Economic Affairs Secretary R Gopalan, Chief Economic Advisor Kaushik Basu and several businessmen, is also going with Mr Mukherjee.
The Finance Minister will deliver the keynote address at the conference on 'US-India Economic and Financial Partnership' organized by Confederation of Indian Industry in collaboration with Brookings Institute of the US. Mr. Mukherjee will also meet US National Security Adviser, Tom Donilon. He will also participate in a Cabinet level meeting of the India-US Financial and Economic Partnership.
Our correspondent reports that the partnership was first announced during the 2009 State visit by Prime Minister Dr. Manmohan Singh to the United States and formally launched by Mr. Geithner and Mr. Mukherjee in Delhi last year.
<><><> 
The Congress party has urged the states to reduce levies on diesel, kerosene oil and cooking gas to offset the impact of the hike in their prices. Party spokesman Janardan Dwivedi told reporters in New Delhi that his party is sending directives to Congress-ruled states in this regard. The BJP and left parties held nationwide protests against the hike. The West Bengal Chief Minister Ms. Mamata Banerjee whose, Trinamool Congress is a part of the ruling United Progressive Alliance at the center has also opposed the hike in fuel prices, saying  that is will not be in the interest of the common man. The ruling AIADMK in Tamilnadu has also demanded a rollback of the hike. The Samajwadi Party also held demonstrations against the hike in Uttar Pradesh. Delhi Chief Minister Sheila Dikshit has said that her government will examine some sort of relief for the common man. The Prices of Diesel were increased by three rupees per Litre, Kerosene by two rupees a litre and cooking gas by 50 rupees per cylinder on Friday to reduce the government's subsidy burden.
<><><>
Prime Minister's Economic Advisory Council (PMEAC) Chairman C Rangarajan described the government's decision to raise prices of diesel, cooking gas and kerosene as inevitable and said, it would push inflation into the double-digit zone. However, Mr. Rangarajan said, he expects that after initial correction, inflation will come down to 6.5 per cent by March 2012.
<><><>
The Joint Parliamentary Committee (JPC) looking into the 2G spectrum allocation scam will start calling witnesses from next month. Those who have been lined up before the JPC as witnesses include former CVC and Telecom Secretary P J Thomas. Another former Telecom Secretary Siddharth Behura, who is in jail since February facing charges of cheating, forgery and criminal conspiracy in the 2G scam, will also appear before the Committee.
The JPC is expected to present its report to Parliament by the end of the Monsoon session on September 8. Our correspondent quoting official sources reports, in its four meetings spread between July 7 to 13, the JPC will record statements of nine former Telecom Secretaries and four former Chairmen of Telecom Regulatory Authority of India.
<><><>
With an aim to attract more global tourists, the government has decided to set up 20 tourism parks in the country on the pattern of Sentosa theme park in Singapore. According to a senior Tourism Ministry official, each tourism park, first-of-its-kind in the country, will have a hotel, convention centre, food-street and entertainment and amusement facilities. As per the plan, the 20 tourism parks will be developed with an outlay of 1,000 crore rupees. Each park will come up at about 50 acres of land and will be equipped with adequate facilities such as haats, craft centres and amphitheatres for hosting cultural events. The official said, the Tourism Ministry is also in the process of identifying 36 new tourist destinations across the country.
<><><>
In Sikkim, the bodies of all those killed in three separate landslides in the West Sikkim district on Thursday night, have been recovered. The relief and rescue personnel succeeded in recovering the remaining six bodies, buried in the debris at Upper Tikjek-Lingchom village, after rigorous efforts. The bodies of ten victims had already been recovered. District Collector Santa Pradhan told our correspondent that cremation of the bodies recovered last night, will take place this evening. Cremation of other ten victims has already been performed.
<><><>
Four Chinese nationals, including a woman, were arrested for traveling without valid documents at Upper Siang district in Arunachal Pradesh. According to the police, they were arrested yesterday from Pango village. MLA of Tuting-Yingkiong area Alo Libang said, they walked for 18 days from the Chinese border to reach the Indian territory. He said, a joint team of police, Army, SSB and ITBP will interrogate them.
<><><> 
Monsoon has hit Delhi three days ahead of normal arrival. The Southwest monsoon has been vigorous over Haryana and Punjab and active over West Uttar Pradesh, Uttarakhand and some more parts of Rajashtan. Met department has predicted moderate to heavy rain in Delhi, adjoining areas, many parts of western Uttar Pradesh, Punjab and Haryana in next three to four days.
Rain lashed the national capital Delhi this morning, bringing down the temperature and giving relief to the people enduring humid and muggy conditions. It also led to traffic snarls and water-logging at some places. The Met office said, the city received 5 to 7 cms. of rainfall till 1 PM today.
In Punjab, Ludhiana received 79 mm rainfall while Patiala got 59.4 mm of downpour. In Haryana, Ambala, Karnal, Kurukshetra, Rohtak and Panchkula were also lashed by rain. Our Correspondent reports that Chandigarh received 60 mm of rain.                      
In many parts of Punjab and Haryana, rain is affecting normal activities, right for the third consecutive day today as many places are experiencing rain since early morning. Amritsar area has not received seasonal rains yet, but sky has overcast there also.  Today rail and road traffic has been affected and few people are seen outside due to rain.  Temperature is low.  Met. office has predicted more rains.  Farmers are happy with good rains in early days of the season.  Start plantation has gained momentum as fields have been filled with rain water.  Jasvinder Singh Randhawa for AIR news from Chandigarh.
Rain and thunder showers have occurred in several places of Uttar Pradesh in the last twenty four hours. Our Correspondent reports that Water level of Yamuna river is rising at some places including Allahabad due to release of water from Haryana.                           
Monsoon is more active in western parts of Uttar Pradesh and many places have recorded light to good rain fall in the last twenty four hours. According to met department Jhansi, Saharnapur Meerut divisions of western UP recorded good rain fall in last twenty four hours while in some places of Saharanpur division recorded more than 100 mm rain fall. Eastern UP Gorakhpur and Devipatan region has recorded light to moderate rain since last night. Just one week rain has exposed many inadequate arrangements to tackle rain related problems. Improper roads and choked rainage in many areas have caused water logging. Sanjay Pratap/AIR News/Allahabad

26.06.2011
समाचार संध्या
2045

मुख्य समाचार : -
  • सरकार, राजनीतिक पार्टियों और सिविल सोसायटी के सदस्यों से सलाह मशविरा के बाद ही लोकपाल विधेयक के मसौदे को अंतिम रूप देगी।
  • सी बी आई ने योग गुरू रामदेव के निकट सहयोगी बालकृष्ण के खिलाफ कई पासपोर्ट बनवाने के लिए कथित फर्जी दस्तावेजों की जाचं शुरू की।
  • छत्तीसगढ़ में कांकेर जिले में नक्सली हमले में बी एस एफ के दो जवान शहीद और चार घायल।
  • सरकार जल्दी ही मादक पदार्थों के सेवन और अवैध व्यापार पर रोक लगाने के लिए राष्ट्रीय नीति तैयार करेगी।
  • दिल्ली और आसपास के इलाकों में मॉनसून समय से तीन दिन पहले पहुंचा।
  • सायना नेहवाल इंडोनिशयाई आपेन सुपर सीरीज के फाइनल में हारीं।
  • जॉर्डन में महिलाओं की एशियाई जूनियर अंडर-19 स्कैव्श चैम्पियनशिप में भारत की अनाका एलनकामोनी ने खिताब जीता।
-----
सरकार ने कहा है कि लोकपाल विधेयक के मसौदे में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों और सिविल सोसायटी के अन्य सदस्यों से विचार-विमर्श के बाद कुछ तब्दीलियां की जा सकती हैं। पी.टी.आई. के साथ बातचीत में मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि संयुक्त मसौदा समिति के एक महत्वपूर्ण सदस्य ने इस बात पर जोर दिया है कि पांच मंत्रियों द्वारा तैयार किया गया मसौदा अंतिम मसौदा नहीं है। श्री सिब्बल ने कहा कि कानून का मसौदा तैयार करने में सिविल सोसायटी की मदद नहीं ली जाएगी। इस मुद्दे पर राजनीतिक दलों की राय जानने के लिए सरकार ने 3 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुला रही है। श्री सिब्बल ने कहा कि श्री अन्ना हजारे और उनके साथी सरकार से अलग एक और सत्ता स्थापित करना चाहते हैं, जिसकी किसी के प्रति भी जवाबदेह नहीं होगी। उन्होंने कहा कि ऐसा संभव नहीं है।
-----
कांग्रेस की छत्तीसगढ़ इकाई ने आज रायपुर में राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की सरकार की जनविरोधी नीतियों और कामकाज के विरोध में एक बड़ी जनसभा का आयोजन किया। सभा में केन्द्र की यू पी ए सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी भी दी गई। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा ने आकाशवाणी को विशेष भेंट में बताया कि सभा का उद्देश्य कुछ दलों द्वारा यू पी ए सरकार, विशेष कर लोकपाल विधेयक के बारे में किए जा रहे भ्रामक प्रचार को दूर करने के लिए किया गया था।
लोकपाल की ड्राटिंग कमेटी की रिपोर्ट आ जाने के बाद में अब तो वह संसद के अधिकार क्षेत्र में आएगी और संसद ही सर्वपरि है जो इसका आगे क्या संशोधन होना चाहिए। क्या इस प्रारूप को वैश्विक मान लिया जाए। तो इन सारी बातों को लेकर लोगों के सामने में स्पष्ट स्थिति करनी है।
-----
सी.बी.आई. ने योगगुरू रामदेव के निकट सहयोगी बालकृष्ण के खिलाफ कथित रूप से फर्जी पासपोर्ट हासिल करने के मामले में प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। इससे पहले सी.बी.आई. को शिकायत मिली थी कि बालकृष्ण ने गलत तरीके से दो पासपोर्ट बनवा लिए हैं। हमारे संवाददाता से बातचीत में सी.बी.आई. सूत्रों ने बताया कि बालकृष्ण पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कई पासपोर्ट हासिल करने के आरोप हैं, जो कानून के तहत दंडनीय अपराध है।
-----
छत्तीसगढ़ में कांकेर जिले में नक्सलियों के हमले में आज सीमा सुरक्षा बल के दो जवान शहीद हो गए और चार अन्य घायल हो गए। शहीद जवानों में एक कांस्टेबल और एक हेड कांस्टेबल षामिल हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि नक्सलियों ने कांकेड़ जिले के कोइलीबेद थाने के सुलंगी गांव में आज दोपहर बाद सड़क पर गश्त लगा रहे सुरक्षा बलों के एक दस्ते पर गोलियां चलाईं। गोलीबारी में एक नक्सली भी मारा गया।
हमारे रायपुंर संवाददाता ने खबर दी है कि नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले में किरनदूल और बाचेली के बीच रेल पटरी की फिष प्लेटें निकाल दी, जिससे इस मार्ग पर रेल यातायात प्रभावित रहा।

घटनास्थल से सर्चिंग .के दौरान पुलिस को एक नक्सली के शव के साथ एक राइफल और दो बम मिला है। प्रदेश के नक्सल प्रभावित इलाकों में लगाए गए अर्द्धसुरक्षा बलों में से सीमा सुरक्षा बल के जवानों कांकेर जिलों में तैनात किया गया है। उधर नक्सलियों द्वारा आज काला दिवस मानए जाने के परिपेक्ष्य में उन्होंने बस्तर संभाग के कई जगहों पर आवागमन प्रभावित करने की कोशिश की। इसके मद्देनजर इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। रायपुर से गिरीश चंद्र दास।
--
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में संदिग्ध नक्सलियों ने पुलिस की मुखबिरी के आरोप में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि धनौरा तहसील में उबप्ली में नक्सलियों ने हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया।
-----
जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के एक छिपने के ठिकाने का पता लगाकर वहां से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सुराग के आधार पर ग्यारह राष्ट्रीय रायफल्स के जवानों ने स्थानीय पुलिस की मदद से किश्तवाड़ के जंगलों में तलाशी अभियान चलाकर यह बड़ी कामयाबी हासिल की।
-----
उत्तर प्रदेश में लखनऊ पुलिस ने उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर वाई एस सचान की जेल में हत्या की साजिश के लिए अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की है। वे बुधवार को लखनऊ जेल में मृत पाए गए थे। डाक्टर सचान की पत्नी डाक्टर मालती ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखकर अपने पति की रहस्यमय मौत की एफ आई आर दर्ज करने का अनुरोध किया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके पति की साजिश के तहत हत्या की गई है ताकि परिवार कल्याण विभाग में घपलों और उनके पति की हत्या में कथित रूप से शामिल कुछ बड़े नेताओं और अधिकारियों को बचाया जा सके।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि लखनऊ के गोसाईंगंज थाने में एफ आई आर दर्ज की गई।

डॉ0 सचान के शव के पोस्टमार्टम में गहरे घाव पाए जाने और अत्यधिक रक्तस्राव मौत के कारण संबंधित रिपोर्ट आने के बाद सीबीआई जांच और हत्या संबंधी प्राथमिकी की मांग तेजी से उठी है। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग और दोनों राष्ट्रीय उत्तर प्रदेश मानवधिकार आयोगों ने भी राज्य सरकार को इस संबंध में नोटिस जारी किए हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश चिकित्सा न्यायविभाग के संयुक्त निदेशक का कहना है डॉ. सचान के शरीर पर पाए गए घाव वह स्वयं अपने से नहीं लगा सकते थे। उन्होंने कहा है कि प्रारंभिक तौर पर यह मामला आत्महत्या की नहीं बल्कि हत्या का है। सुनील शुक्ल, आकाशवाणी समाचार, लखनऊ।
------

सरकार शीघ्र ही मादक पदार्थों के सेवन और अवैध व्यापार पर रोक लगाने के लिए राष्ट्रीय नीति तैयार करेगी। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री मुकल वासनिक ने आकाशवाणी के साथ विशेष साक्षात्कार में बताया कि नीति के मसौदे पर विचार-विमर्श जारी है।

इसको लेकर एक नीति बनने की आवश्यकता है। उसके लिए हमने कुछ काम किया है। और जल्दी ही उसके उपर अंतिम फैसला भी हो सकता है। चर्चा काफी हद तक हमने सभी स्टेट होल्डर के साथ करी है और जल्द ही इस पर फैसला हो सकता है।
श्री वासनिक ने कहा कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, नेहरू युवक केंद्र संगठन और राष्ट्रीय बाल भवन के साथ मिलकर नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान शुरू किया है। अभियान का उद्देश्य युवा पीढ़ी को संवेदनशील बनाना है, ताकि वे नशे के जाल में न फंसे। श्री वासनिक ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र संगठन की मदद से पंजाब के दस और मणिपुर के सात जिलों के चयनित ग्रामों में विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।
श्री मुकुल वासनिक का पूरा साक्षात्कार आकाशवाणी के एफ.एम. गोल्ड और राजधानी चैनल पर आज रात सवा नौ बजे अंग्रेजी में सुना जा सकता है।
विश्वभर में आज मादक पदार्थ और अवैध व्यापार रोधी अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जा रहा है। इसका मकसद मादक पदार्थों से मुक्त अंतर्राष्ट्रीय समाज का लक्ष्य हासिल करना है। इस अवसर पर अपने संदेश में संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने कहा है कि मादक पदार्थों की मांग में कमी लाए बगैर इनकी खेती, उत्पादन और व्यापार पर काबू नहीं पाया जा सकता।
-----
राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में मॉनसून निर्धारित समय से तीन दिन पहले पहुंच गया है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मॉनसून देश के ज्यादातर इलाकों में पहुंच गया है।

अभी तक साउथ वेस्ट मानसून..मोस्ट पार्ट ऑफ द कन्ट्री..कवरअप हो गया है इससे अभी पश्चिम उत्तर प्रदेश और कुछ भाग राजस्थान और सभी क्षेत्र पंजाब हरियाणा को कवर करता हुआ आगे बढ़ा है और इसकी जो ऊपरी परिसीमा है। मानसून की पोरबंदर, अहमदाबाद, उदयपुर, अजमेर से होती हुई सीलानी और गंगा नदी तक जाती है।

मौसम विभाग ने दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों तथा पंजाब और हरियाणा में अगले तीन से चार दिनों में हल्की से भारी वर्षा होने का अनुमान व्यक्त किया है

NEWS AT NINE

2100 HRS
26 JUNE, 2011
THE HEADLINES:
  • Government says draft of the Lokpal Bill to be finalized after consultations with political parties and civil society.
  • CBI registers enquiry against Balakrishna, an aide of yoga guru Ramdev, for allegedly using forged documents to acquire multiple passports.
  • In Chhattisgarh, two BSF Jawans killed and four injured in a naxal attack in Kanker district this afternoon.
  • Government to come up soon with a National Policy on Prevention of drug abuse and illicit trafficking.
  • Monsoon arrives three days early in Delhi and surrounding areas.
  • Saina Nehwal loses in the final of the Indonesia Open Super Series Badminton.
  • India's Anaka Alankamony wins the women's Asian Junior Under-19 squash Championship title in Jordan.
 <><><>
The government has said the draft of the Lokpal Bill will undergo changes after consultations with political parties and other members of the civil society. Speaking to PTI in an interview, HRD Minister Kapil Sibal said, one of the key members of the joint committee for drafting the Lokpal Bill emphasized that the draft bill prepared by the five ministers was not the final bill. Mr Sibal said it will go through changes after getting inputs not just from other political parties but also other members of civil society. The Minister said civil society is not to be used again in drafting of law. The government is holding a meeting with political parties on the issue on 3rd of July.
 <><><>
The CBI has registered a preliminary enquiry against Balakrishna, a close aide of yoga guru Ramdev, for allegedly using forged documents to acquire multiple passports. Earlier, the CBI had received a complaint that Balakrishna has got two passports through illegal means. Speaking to our correspondent, CBI sources said the allegations are that Balakrishna had fudged certain documents and has multiple passports, which is a punishable offence under the Indian Passport Act.
 <><><>
In yet another naxal attack in Chhattisgarh, two jawans were killed and four others injured in Kanker district this afternoon. The deceased include one head constable and a constable of the Border Security Force. According to police sources, naxalites opened fire at a road opening party near Sulangi village under the Koilibeda police station area of Kanker district killing two BSF jawans on the spot. Two of jawans injured are said to be in a serious condition. One naxalite has also been killed in the shoot out. The injured jawans have since been admitted to the local hospital. Our correspondent reports, the naxalites also removed the fish-plates of the railway track between Kirandool and Bacheli in Dantewada district today affecting rail traffic.
Long silent Kanker district of the state today experienced the rumblings of the naxal bullets leading to the killing of two Jawans and injuries to four others. Police have recovered one rifle and two explosive devices along with the dead body of a naxalite from the spot. Among the paramilitary forces deployed in different naxal affected areas of the state, it is the BSF positioned in the Kanker district which had to bear the toll today. In the context of observing black day today the naxalites also sought to disrupt both rail and road traffic in some pockets of the Bastar division by removing fish plates of rail tracks and by laying trees on the roads. In view of this Police have taken extra security measures in the area.
G. c.Dash air news raipur.
 <><><>
In Maharasthra, suspected naxals today shot dead a youth in Gadchiroli district for allegedly being a police informer. Police said, the deceased, was killed by Red ultras in Ubapli in Dhanora tehsil. Four unidentified persons, suspected to be ultras, had killed one person in the district yesterday.
 <><><>
In Jammu and Kashmir, a militant hideout was busted today and a huge cache of arms and ammunition recovered by security forces in Kishtwar district. An Army officer said, acting on specific information, troops of 11 Rashtriya Rifles along with police launched a cordon and search operation in the forests of Kishtwar and busted the hideout.
<><><>
The Congress party has urged the states to reduce levies on diesel, kerosene oil and cooking gas to offset the impact of the hike in their prices. Party spokesman Janardan Dwivedi told reporters in New Delhi that his party is sending directives to Congress-ruled states in this regard. The BJP and left parties held nationwide protests against the hike.
Prime Minister's Economic Advisory Council (PMEAC) Chairman C Rangarajan described the government's decision to raise prices of diesel, cooking gas and kerosene as inevitable and said, it would push inflation into the double-digit zone. However, Mr. Rangarajan said, he expects that after initial correction, inflation will come down to 6.5 per cent by March 2012.
<><><>
Haryana Chief Minister Bhupinder Singh Hooda today announced the decision of the state government to waive off the 5 per cent value added tax (VAT) on kerosene. The decision to make kerosene VAT-free would make it cheaper by 70 paise per litre. The consumer in Haryana would now have to pay Rs 14 per litre instead of Rs 14.70 per litre.
 <><><>
The Chhattisgarh Unit of the Congress Party today held a massive meeting in capital Raipur to protest against the functioning of the ruling BJP government in the state and to publicise the people-centric schemes of the UPA government. In an exclusive interview to AIR News today, the senior Congress leader and party treasurer Mr. Motilal Vora said that the purpose of the meeting was to defeat the misinformation campaign against the UPA government by certain parties, particularly in relation to the Lokpal bill.
<><><>
The government will soon come up with a National Policy on Prevention of Drug Abuse and Illicit Trafficking. In an interview to All India Radio, Social Justice and Empowerment Minister Mukul Wasnik said, the draft policy on drug abuse is already in the process of discussion.
The complete interview of Mr. Mukul Wasnik can be heard on FM Gold and Rajdhani Channels tonight from 9.15 pm in spotlight programme.
 <><><>
The Government today launched a nationwide awareness generation drive against drug abuse on the occasion of International Day against Drug Abuse and illicit Trafficking. The drive was launched jointly by Union Minister for Social Justice and Empowerment Mr Mukul Wasnik and Union Minister for Human Resource Development Mr Kpil Sibal in collaboration with Nehru Yuva Kendra Sangathan and National Bal Bhawan at a function in New Delhi . Speaking on the Occasion, Mr Wasnik said that the main objective of the drive is to sensitize young generation so that they are not trapped in the menace of drugs. Speaking on the occasion, the HRD Minister, Mr. Kapil Sibal called for a multi- pronged strategy in collaboration with all stakeholders to deal with the menace of drug abuse .He said that children , adolescents and youth are most vulnerable of the drug abuse and educational institute have to be step up to check substance use.
Over three thousand people participated in an Anti Drugs run in the national capital to create awareness about the challenges of drug addiction. The participants carried placards asking people not to involve in drug abuse.
 <><><>
The Finance Minister Pranab Mukherjee will leave for Washington tomorrow for a series of meetings aimed at further strengthening the economic relationship between India and United States. During his three day visit, better economic strategies in the context of the Group of 20 nations, G-20, capital flows to advanced and emerging economies and financial sector reforms would be high on the agenda. The two nations are also likely to deliberate on macro economic issues, currency market volatility and infrastructure financing.
 <><><>
Monsoon has hit Northern India three days ahead of its usual arrival. The Southwest monsoon has been vigorous over Haryana and Punjab and active over West Uttar Pradesh, Uttarakhand some more parts of Rajashtan. Director Metrological Department Vikram Singh said that moderate to heavy rain in Delhi, adjoining areas, many parts of western Uttar Pra desh, Punjab and Haryana may occure in next three to four days.
In Punjab, Ludhiana received 79 mm rainfall while Patiala got 59.4 mm of downpour. Haryana, Ambala, Karnal, Kurukshetra, Rohtak and Panchkula were also lashed by rain. Chandigarh received 60 mm of rain.
Water level of Yamuna river is rising at some places including Allahabad due to release of water from Haryana. In Uttrakhand, rain hits normal life at few places especially in Munsyaree sub division of Pithouragarh district. Met department has predicted more rain in the state in coming 24 hours.
Light to moderate rain also lashed many places in Rajasthan.
Southwest Monsoon today advanced into parts of Himachal Pradesh with Sirmaur and Mandi districts receiving heavy rains. Nahan was wettest in the region with 154 mm of rains followed by Paonta 75 mm, Mandi 54.7 mm , and Sunder Nagar 31.6 mm. The weatherman says, more rainfall is expected in the state during the next 24 hours. In UP, the monsoon is active in central and western parts of the state. Light to medium rain fall has occurred in eastern districts. Our correspondent reports that the river Yamuna and many small rivulets in Bundelkhand area started showing rising trend.
Four to ten millimetres of rainfall has occurred in Gorakhpur and Basti divisions this afternoon giving respite from humid heat. The day’s maximum temperature is down by five degrees. The people faced difficulty as low lying areas in Gorakhpur city remained waterlogged for a few hours. The rain is however beneficial for Kharif crops. Salman Haider, AIRnews, Gorakhpur.
 <><><>
The News Services Division of All India Radio in its weekly "PUBLIC SPEAK" programme tomorrow, the 27th June will bring you a discussion on "Measures to check pollution in Yamuna" This can be heard on Indraprastha and FM Gold Channels and additional frequencies from 9.30 p.m. Listeners can ask questions to the experts in our studios on telephone number: 2331-4444. This programme is also available on Doordarshan DTH.
<><><>
Saina Nehwal has finished as runner-up in the Indonesia Open Super Series badminton tournament. In the final in Jakarta today, the defending champion lost to Chinese world number three Yihan Wang in three sets 21-12, 21-23, 14-21.
Fourth seed Saina, who won the title in 2009 and 2010, frittered away a match point in a contest which lasted a little over an hour. Half-way through 2011, Saina has just one title, the Swiss Open Grand Prix Gold to her name.
 <><><>
Young Anaka Alankamony has clinched the gold in the women's Asian Junior Under-19 squash Championship which was held in Jordan. In the final at the Al-Hassan International Squash Center in Jordan last night, Anaka shocked top seed Tong Tsz-Wing from Hong Kong in five games 6-11, 11-8, 10-12, 11-7, 11-7.
The 16-year old Chennai girl has now become the third Indian to win the crown after Joshna Chinappa and Dipika Pallikal. verall, the Indian contingent won one gold, two silver and five bronze medals.
<><><>
India's Gurmeet Singh today qualified for the 2012 London Olympics 20 kilometre race walking competition after finishing sixth in the 18th Dublin International Grand Prix in Ireland. Gurmeet also qualified for the World Championships to be held in Daegu, South Korea, from August 27 to September 4. The qualifying standards of London Olympics and World Championships are the same.