Loading

27 June 2011

प्रादेशिक समाचार 26.06.2011

आकाशवाणी चण्डीगढ़
मुख्य समाचार:-
* हरियाणा ने महंगाई पर काबू पाने के लिये मिट्टी के तेल पर वैट खत्म कर दिया है।
* संघीय क्षेत्र चंडीगढ़ का स्वास्थ्य विभाग निजी स्कूलों के बच्चों में मोटापें से संबंधित बीमारियों के अध्ययन
के लिये एक अभियान चलायेगा।
* हरियाणा में कल से हुई अलग अलग दुर्घटनाओं में 10 व्यक्ति मारे गए है।
* हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में हुई हाल की बारिश से खरीफ की फसल बेहतर होने की संभावना है।
आम आदमी को राहत पहुॅचातें हुये मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने महंगाई पर काबू पाने के लिये उठाये जा
रहे कदमों में पहल करते हुये हरियाण में मिट्टी के तेल पर लिये जा रहे पांच प्रतिशत मूल्य संवर्धन कर वैट को
समाप्त करने की घोषणा की इसके साथ ही हरियाणा एल पी जी गैस मिट्टी के तेल पर वैट रहित प्रदेश बन
गया है और डीजल की दरें भी हरियाणा में सबसे सस्ती है क्योंकि डीजल पर वैट यहॉ 8.8 फीसदी है जो देश में
सबसे कम है। मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ में यह घोषणा करते हुये कहा कि नई दिल्ली में यू पी ए अध्यक्षा श्रीमती
सोनिया गांधी व प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई बैंठक में राज्यों को महंगाई कम करने को
कहा गया था। उन्होंने बताया कि मिट्टी के तेल पर पांच प्रतिशत वैट खत्म करने के बाद इस की कीमत राज्य में
14 रूपये प्रति लीटर होगा जो पहले 14 रूपये 70 पैसे प्रति लीटर थी। कई राज्यों में यह कीमत 15 से 17 रूपये
प्रति लीटर है।

डीजल, रसोई गैस तथा मिट्टी के तेल की कीमतों की बढ़ोतरी के खिलाफ रोष प्रदशनों के मद्देनजर केंद्रीय
वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों को रसोई गैस पर टैक्स घटाने के लिये पत्र लिखा है। केंद्र ने
कच्चे तेल पर कसटम डयूटी तथा डीजल पर आबकारी ड्यूटी घटाकार महंगाई की मार को कुछ घटाने की
कोशिश की है। आल इंडिया कंाग्रेस कमेटी के महासचिव जनार्धन द्विवेदी ने और देशों का उदाहरण देते हुए दावा
किया कि अभी भी इन देशों में रसोई गैस, डीजल तथा मिट्टी के तेल के दाम भारत के मुकाबले काफी ज्यादा
है। उन्होंने कहा कि इस बात में कोई शक नही है कि जब जब डीजल की कीमतें बढ़ी है तब तब हर व्यक्ति पर
इसका कुछ असर पड़ता है। अगर हालातों पर नजर मारी जाए तो इसके अलावा कोई और रास्ता भी नही है।
कांग्रेस की अगुवाई वाली यू पी ए सरकार को इस मुद्दे पर त्रिनुल कांग्रेस तथा विरोद्धी पार्टी भारतीय जनता
पार्टी द्वारा की गई जोरदार आलोचना भी सहनी पड़ रही है। भारतीय जनता पार्टी ने तो यहां तक ऐलान भी कर
दिया है कि जब तक ईंधन की कीमतों में गई बढ़ोतरी को सरकार वापिस नहीं ले लेती तब तक उनके द्वारा
देशभर में रोष प्रदर्शन तथा धरने जारी रहेंगे।

केंद्रीय प्रदेश चंडीगढ़ के स्वास्थ्य विभाग ने निजी स्कूलों के विद्यार्थियों को मोटापे से संबंधित आ रही परेशानियों
का अध्ययन के लिये एक मुहिम शुरू करने का फैसला लिया है। गर्मी की छूट्टियां खत्म होने के अगले सप्ताह
विद्यार्थियों की सेहत का मुआयाना करने संबंधित कार्यक्रम शुरू होंगे। इस अध्ययन से बच्चों की सेहत के रख
रखाव की योजनाए बनाने में सहायता मिलेगी। ये फैसला विद्यार्थियों की पिछले साल हुई चिकित्सक जांच के बाद
लिया गया जिसमें ये पता लगा कि अच्छे परिवारों के बच्चे छोटे कस्बों के बच्चों के मुकाबले मोटापे , दंातों तथा
आंखो के रोगों से पीड़त है। 30 प्रतिशत बच्चे कम खुराक के कारण कमजोर भी पाये गए। इस बारे में डाक्टर
परम ज्योति ने कहा कि गरीब बच्चे घर का बना खाना खाते है जबकि अच्छे परिवारों के बच्चे ज्यादातर
चोकलेटस या फिर जंक फूड खाते है जिस कारण उनमें मोटापे जैसी बिमारी ज्यादा पाई जाती है।

हरियाणा के सुलतानपुर राष्ट्रीय पक्षी उद्धान के 5 किलोमीटर के दायरे में ईको संवेदनशील जोन बनाने के लिये
जोनल मास्टर प्लान तैयार करने का कार्य जल्द ही पुरा किया जाएगा। इस प्लांन के लिये सर्वे का काम पुर हो
गया है। और फिर हाल झील में प्राकृतिक जल बहाव के रास्ते में आने वाले पानी की बाधाओं को दूर किया जा
रहा है। यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि भारत सरकार ने इस वर्ष जनवरी में एक
अधिसूचना जारी कर पर्यावरण संरक्षण नियम 1986 के तहत इस उद्धान के पांच किलोमीटर क्षेत्र को ईको
संवेदनशील जॉन घोषित किया है।
उन्होंने बताया कि इसका जोनल मास्टर प्लान तैयार करने के पीछे यहॉ पर आने वाले पक्षियों के लिये पर्यावरण
का संरक्षण करने का उद्देश्य है।

यमुनानगर में कल से हुई विभिन्न दुर्घटनाओं में 6 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई
शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार एक पुलिस हवलदार की तथा एक प्राईवेट फर्म में काम करने वाले की
सड़क हादसें में मौत हो गई वहीं गांव रत्नपुर के किसान जयपाल कंबोज की बिजली का करंट लगने से और
तीन लोगों की रेल से कटने से मौत हो गई। पानीपत में राष्ट्रीय राजमार्ग नम्बर एक पर एक अनियंत्रित ट्रक ने
चार औरतों की जान ले ली। दिल्ली की ओर जा रहा ट्रक अचानक बेकाबू हो गया और पलट कर वहां खड़ी चार
और तों पर गिर गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। ये सभी महिलायें रोहतक की इंदिरा कालोनी की
निवासी थी।

यमुनानगर जिले में सर्वोच्च न्यायालय के महत्वपूर्ण फैसले की अनुपालना में नैशनल हाइवें 73 और 73 ए पर
सरकारी भूमि पर बने 9 अवैध धार्मिक स्थलों को हटा दिया जाय। एक सरकारी प्रवक्ता ने चंडीगढ़ में बताया कि
यमुनानगर में कुछ अवैध व अनियमित धार्मिक स्थलों को हटाने के लिये पहले ही सूचना दे दी गई है कि 27 जून
तक उन्हें स्वयं हटा लें अन्यथा प्रशासन की टीमें इन्हें हटायेंगी। नैशनल हाइवें 73 पर कलानौर बार्डल के पास दो
स्थलों को 24 जून को तथा ट्रक अड्डा यमुनानगर के पांस मंदिरों एवं कैल गांव के पास अवैध पीर की मजार
को 25 जून को हटा दिया गया। इससे पहले भी कुछ अवैध कब्जों को यहां से हटाया गया है।

पिछले हफते हरियाणा तथा पंजाब में हुई अच्छी वर्षा से इन दिनों राज्यों में खरीफ की फसलें अच्छी होने के
आसार बन गये है। दोनों राज्यों में धान की रोपाई में तेजी आ गई है। आज सुबह चंडीगढ़, हरियाणा तथा पंजाब
के क्षेत्रों में अच्छी वर्षा हुई। बिलासपुर में 32, जगाधरी में 24, जींद में 150 नरवाना में 95 तथा उचाना में 90
मिलिमीटर वर्षा होने के समाचार मिले है। रिवाड़ी में 47, सोनीपत 52 तथा कैथल में 61 मिलिमीटर वर्षा दर्ज की
गई। आने वाले 48 घंटो में दोनों राज्यों में दरमियानी से भारी वर्षा होने का अनुमान है। हरियाणा के उत्तर पूर्वी
क्षेत्रों तथा पंजाब के उत्तरी हिस्सों में भारी वर्षा हो सकती है।

हरियाणा आज अर्तंराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस मना रहा है। इस सिलसिले में सरकार ने प्रदेश में नशीले पदार्थो
की तस्करी को रोकने के लिये और लोगों की नशे की लत छुड़ाने के लिए कई कदम उठाए है। यह जानकारी
देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज लोगों से नशो से दूर रहने की
अपील की है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में नशे की बुराई को दूर करने के लिए सरकार ने तहत नियमों को
अधिसुचित किया है। इन नियमों को हरियाणा डीएडिकशन सेंटर रुल्स 2010 का नाम दिया गया है। इन नियमों
के तहत प्रदेश में नशा छुड़ाउ केंद्र नियम 6 के तहत लाईसेंस प्राप्त करके ही खोले जा सकते है। यह कदम गैर
कानूनी तौर पर चल रहे नशा छुड़ाउ केंद्रो को नियमित करने के लिए उठा गया है।

हरियाणा सरकार ने स्कूल शिक्षकों के बच्चो के लिये व्यवयायिक शिक्षा योजना के तहत शैक्षणिक स्तर 2009-10
तथा 2010-11 के लिये प्रति विद्यार्थी अधिकतम 15 हजार रूपए वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान करने का फैसला
किया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक विजेंद्र कुमार ने बताया है कि यह सहायता स्कूल शिक्षकों के इंजीनियरिंग,
चिकित्सा एवं प्रबंधन के क्षेत्र में व्यावसायिक या डिप्लोमा कोर्स करने वाले बच्चो को प्रदान किया जायेगा। यह
वित्तीय सहायता केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की योजना के तहत प्रदान की जायेगी। शुरू में कम से
कम तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स के लिये यह वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी और इस योजना के तहत
एलोपैथिक, होमोपैथिक, आयुर्वेदिक तथा पशु विज्ञान में डिग्री के बाद दो वर्षीय मैडिकल कोर्स तथा बी फार्मा में
कम से कम दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स और दो वर्षीय प्रबंधन कोर्सो पर भी वित्तीय सहायता देने पर भी विचार
किया जायेगा। वित्तीय सहायता की सिफारिश करते समय आवेदक द्वारा ट्यूशन या प्रयोगशाला के फीस के तौर
पर अदा की गई राशि को ध्यान में रखा जायेगा।

No comments:

Post a Comment