Loading

01 May 2011

प्रादेशिक समाचारः-01.05.2011

मुख्य समाचारः
* हरियाणा सरकार ने सरकारी स्कूलों के अध्यापकों को शिक्षा सत्र के बीच में रिटायर होने पर 31 मार्च तक उन्हें पुनः रोजगार पर रखने का निर्णय लिया है।
* राज्य में आगामी तीन वर्षों में नए सब स्टेशन बनाने तथा अन्य की क्षमता बढ़ाने के लिए 45 अरब रूपए की एक योजना बनाई गई है।
* आज नारनौल में एक सम्मान रैली के दौरान मुख्यमंत्री ने महेंद्रगढ़ जिले के विकास कार्यों तथा एक पर्यटन परिसर के निर्माण के लिए अरबों रूपए की सरकारी सहायता की घोषणा की।
* राज्य के 16 जिलों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन भोगियों को उनकी पेंशन इलैक्ट्रॅानिक सिस्टम के जरिए दी जाने की प्रणाली शुरू कर दी गई है।

हरियाणा सरकार ने स्कूलों के अध्यापकों को उनकी सेवा निवृति के बाद उसी स्कूल में सत्र समाप्त होने तक यानि 31 मार्च तक उन्हें पुनः रोजगारपर रखने का निर्णय लिया है। शिक्षा मंत्री श्रीमती गीता भुक्कल ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत प्रधानचार्य मुख्य अध्यापक मास्टर, सी एंड वी टीचा , हैड टीचर और जे बी टी अध्यापक पुनः रोजगार के लिए पात्र होगी। उन्होंने कहा कि अध्यापक की सेवानिवृति की तिथि से ष्शैक्षणिक सत्र समाप्त होने तक अथवा जब तक विभाग नई भर्ती के माध्यम से पद भरने में सक्षम होता है तब तक अध्यापक को पुनः रोजगार में रखा जाएगा। मंत्री ने स्पष्ट किया कि कार्यदबाव और विद्यार्थी अध्यापक अनुपात जैसे तथ्यों को ध्यान में रखते हुए आवश्यकतानुसार अध्यापक को पुनः रोजगार पर रखा जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसे अध्यापक इन ष्शर्तो को पूरा करते हों कि विगत तीन वर्षों की सेवा के दौरान और इन तीन वर्षों में सेवा रिकॉर्ड में उनकी ईमानदारी के संबंध में कोई प्रतिकूल टिप्पणी न हो।

राज्य सरकार ने प्रदेश में आगामी 36 माह के दौरान विभिन्न स्तर के एक सौ बयासी नए सब स्टेशन का  निर्माण करने और बिजली के वर्तमान 105 सब स्टेशनों की क्षमता बढ़ाने के लिए 4569 करोढ़ रूपए की एक योजना बनाई है। आज नारनौल के आई आई टी मैदान में 14 करोड़ रूपए की लागत से बने 132 के वी सब स्टेशन सेका तथा 33 के वीं सब स्टेशन ष्शोभापुर के उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में नए बिजली संयंत्रों से बिजली उत्पादन की क्षमता में बढ़ोतरी के साथ साथ बिजली सम्प्रेषण एवं वितरण प्रणाली को मजबूत करना भी जरूरी है ताकि प्रदेश के उपभोक्ताओं को सुदृढ़ प्रणाली के माध्यम से बिजली दी जा सके। प्रदेश सरकार द्वारा गत वर्ष के दौरान 2589 करोड़ रूपए की लागत से विभिन्न स्तर के 252 नए सब स्टेशनों का निर्माण तथा 456 पुराने सब स्टेशनों की क्षमता में बढ़ोतरी की गई है जिससे प्रदेश में सब स्टेशनों की संख्या बढ़ कर 692 हो गई है। उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ जिले की जिबली सम्प्रेष्ण एवं वितरण प्रणाली के सुदृढ़ीकरण की 430 करोड़ रूपए की व्यापक योजना है।

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा महेंद्रगढत्र जिले के विकास कार्यो तथा अन्य योजनाओं के लिए अरबों रूपए की सरकारी सहायता की घोषणा की। नारनौल में एक सम्मान रैली में स्थानीय विधायक एवं मंत्री रात नरिंदर सिंह की उपस्थिति में अलग अलग विकास योजनाओं का ब्यौरा देते हुए उन्होंने यह घोषणा भी की कि नारनौल में अति आधुनिक पर्याटन परिसर भी बनाया जाएगा। इस रैली को महेंद्रगढ़ के विधायक राव दान सिंह जो मुख्य संसदीय सचिव भी है तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री फूलचंद मुलाना के अलवा अन्य मंत्रियों और विधायकों ने भी संबोधित किया।

मुख्यमंत्री ने रक्षा सेवाओं में हरियाणा के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा है कि राज्य के दो सैनिक स्कूलों तथा एक रक्षा विश्वविद्यालय तथा सैनिकों की कमी को पूरा करने में काफी मदद मिलेगी। करनाल जिले में सैनिक स्कूल कुंजपूरा में एक समारोह में श्री हुड्डा ने कहा कि कुंजपुरा का सैनिक स्कूल देश के शेष सैनिक स्कूलों में से एक है और इसने सशस्त्र बलों में 1800 अधिकारियों का योगदान दिया हैं मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा देश का ऐसा तीसरा राज्श् है जहॉ दो दो सैनिक स्कूल है औश्र पहला ऐसा राज्य है जहॉ एक रक्षा विश्वविद्यालय की स्थापना की जा रही है।

राज्य सरकार ने मार्च माह से प्रदेश के 16 जिलों फरीदाबाद, कैथल, करनाल, पलवल, सिरसा, अंबाला, भिवानी, पानीपत, सोनीपत, फतेहाबाद, मेवात, नारनौल, रिवाड़ी, जींद, पंचकूला और कुरूक्षेत्र में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के वितरण के लिए इलैक्ट्रॉनिक बेनिफिट्स ट्रांसफर प्रणाली ई बी टी शुरू की है। सामाजिक न्याय विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि वृद्धावस्था सम्मान भत्ता विधवा पेंशन निशक्त जन पेंशन और निराश्रित बच्चों को वित्तीय सहायता लाडली सामाजक सुरक्षा , किन्नर भत्ता, कश्मीरी विस्थापित परिवारों के भत्ते जैसी सामाजिक सरुक्षा पेंशनों के वितरण में और अधिक पारदर्शिता लाने के लिए यह प्रणाली शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि इस ई बी टी प्रणाली के माध्यम से लाभापात्रों के बैंक खातों ने ये पेंशने सीधी जमा हो जाएगी और इन पेंशनों के सभी लाभ पात्रों को निर्धारित बैंकों में अपने खाते खोलना आवश्यक है।

हरियाणा में प्रत्येक जिले में विकलागों को रोजगार के लिए पंजीकृत करने के लिए विशेष रोजगार कार्यालय अधिसूचित किए जाएंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्रीमती गीता भुक्कल ने बताया कि सरकारी विभाग बोर्ड निगम आयोग स्वायत संस्थान एवं विश्वविद्यालयों के समस्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट में निशक्त जन के प्रति संवेदनशीलता का एक नया कॉलम भी जोड़ा जाएगा ताकि विकलांगों के प्रति संवेदनशील वातावरण बनाया जा सकें ।

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री सतपाल सांगवान ने कहा है कि चरखी दादरी में 50 करोड़ रूपए की लागत से विकास कार्य करवाए जा रहे है जिनके पूरा होने से इस शहर की काया पलट हो जाएगी। उन्होंने बताया कि दादरी शहर के सौदर्याीकरण के लिए मुख्यमंत्री आठ मई को दादरी में होने वाली विश्वास रैली में अनेक परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर आज हरियाणा में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने इस उपलक्ष्य में रोहतक में जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में ट्रेड यूनियता तथा मेहनतकश श्रमिकों की समस्याओं को लेकर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। चंडीगढ़ कांगेस कमेटी अध्यक्ष श्री बी बी बहल ने श्रमिक दिवस के मौके पर आज इंडियन नैशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस इनटुक द्वारा आयोजित समारोह में हिस्सा लिया और यूनियन के सदस्यों तथा मजदूर समुदाय कां संबोधत किया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री राम पाल शर्मा तथा इनटुक के राष्ट्रीय सचिव श्री सुरेश ष्शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

जैन स्थानक सोनीपत में प्रख्यात जैन संत सुदंर मुनि महाराज पर बीती रात एक युवक ने चाकुओं से हमला कर उन्हें घायल कर दिए अचानक हुए हमले के बाद जागे जैन मुनि हमलावार युवक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया लेकिन माना जा रहा है कि हमलावार भाड़े का पेशेवर मुजरिम था। हादसे की सूचना के बाद सांसद श्री जितेंद्र मलिक विधानसभा अध्यक्ष श्री कुलदीप शर्मा तथा पूर्व सांसद श्री किशन सिंह सांगवान ने स्थानक में जा कर मुनि जी का हालचाल जाना।

हरियाणा पुलिस ने गुड़गांव में एक कार छीनने वाले आरेपयिों को मात्र 12 घंटे में गिरफतार करने में स्फलता हासिल की है। यह कार शुक्रवार रात पौने 1 बजे गुड़गांव के इफकों से चौक मैट्रो स्टेशन के निकट से  छीनी गई थी और गुड़गांच पुलिस ने तत्कानल कार्रवाई करते हुए घेराबंदी डाल कर आरोपयिों को शनिवार सुबह लगभग 11 बजे कार सहित पकड़ लिया।

समाचार News (2) 01.05.2011

 मुख्य समाचार :
  • भारत और भूटान अरूणाचल के मुख्यमंत्री दोरजी खांडू और चार अन्य व्यक्तियों के लापता हैलीकॉप्टर को ढूंढने में लगे। बचाव दलों के अभियान पर खराब मौसम का असर।
  • डॉ० मुरली मनोहर जोशी लोक लेखा समिति के दोबारा अध्यक्ष नियुक्त।
  • पायलटों की आज लगातार पांचवे दिन जारी हड़ताल के कारण एयर इंडिया की १६५ नियमित उड़ानों में से सिर्फ ४० उड़ानें संचालित।
  • पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए प्रचार आज शाम समाप्त।
  • मई दिवस पर सरकार का मनरेगा मजदूरों को स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत लाने का प्रस्ताव

अरूणाचलप्रदेश के मुख्यमंत्री दोरजी खांडू और चार अन्य को ले जा रहे लापता हेलीकॉप्टर की खोज में खराब मौसम के कारण बाधाएं आ रही हैं। भूटान में भारत के राजदूत पवन वर्मा ने बताया है कि भूटान के अधिकारी भूटान की सीमा में तलाशी अभियान में पूरी मदद कर रहे हैं। भूटान ने सात जिलों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। रक्षा सूत्रों ने बताया कि वायुसेना के विमानों ने दो बार उड़ानें भरी लेकिन अभी तक लापता हेलीकाप्टर के बारे में कोई सुराग नहीं मिल सका। तीसरी उड़ान अब से थोड़ी ही देर के बाद भरी जायेगी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस की सभी टीमें भारत-भूटान सीमा पर तलाशी अभियान में लगा दीं गईं हैं।

संभवतः इस तरह की घटना में आज तक के सबसे बड़े खोजी अभियान में भारतीय और भूटान सीमा क्षेत्र में हजारों सुरक्षाकर्मी खराब मौसम की परवाह न करते हुए जुटे हुए हैं। घने धुंध और दुर्गम पर्वतीय इलाका होने के कारण २४ घंटे के बाद भी कोई सुराग मिल पाना संभव नहीं हो पाया है। हजारों स्थानीय ग्रामीण भी इस खोजी अभियान में शामिल हो चुके है। वायुसेना विमानों के राडार और आईएसआरओ के उपग्रह भी अब तक कोई ऐसी तस्वीर या संकेत नहीं दे पाया है जिससे गुम हुए हेलीकॉप्टर का पता चल सके। आकाशवाणी समाचार के लिए मैं मणिकांत ठाकुर।

भूटान के गृह मंत्री ल्योनपो मिन्जूर दोरजी ने कहा है कि लापता हेलीकॉप्टर की खोज के लिए दल दूर दराज के इलाकों में भेजे गए हैं। श्री दोरजी खोज अभियान का समन्वय भी कर रहे हैं।

पवन हंस का यह हेलीकॉप्टर कल तवांग से सुबह नौ बजकर ५६ मिनट पर उड़ान भरने के बीस मिनट बाद ही लापता हो गया । इसमें मुख्यमंत्री के अलावा चालक दल के दो सदस्य जे एस बब्ब्बर और टी एस मामिक, मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारी येशी चोडक और तवांग विधायक की बहन येशी लहामू सवार हैं। हेलीकॉप्टर को सुबह साढे ११ बजे ईटानगर पहुंचना था। हेलीकाप्टर का गुवाहाटी के नियंत्रण कक्ष से अन्तिम बार सेलापास इलाके के निकट रेडियो सम्पर्क हुआ था।
इस बीच, राज्य सरकार ने राज्य के मुख्य सचिव तबाम बाम की निगरानी में एक सैल का गठन किया है जो लापता हेलीकॉप्टर की खोज कार्य में प्रगति पर नजर रखेगा।

लोकसभा अध्यक्ष मीराकुमार ने भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी को लोक लेखा समिति का फिर अध्यक्ष नियुक्त किया है। लोकसभा सचिवालय के एक प्रवक्ता ने आज इसकी पुष्टि की। श्री जोशी द्वारा टू-जी स्पेक्ट्रम मामले में विवादास्पद रिपोर्ट लोकसभा अध्यक्ष को सौंपने के एक दिन बाद यह फैसला लिया गया।
बृहस्पतिवार को २१ सदस्यीय लोक लेखा समिति की बैठक में शोर-शराबे के बाद अधिकांश सदस्यों ने रिपोर्ट का मसौदा नामंजूर कर दिया था।
श्री जोशी ने दावा किया है कि उन्होंने बैठक स्थगित कर दी थी लेकिन कांग्रेस सदस्यों का कहना है कि श्री ंजोशी के बैठक से बाहर जाने के बाद उन्होंने राज्यसभा सदस्य सैफुद्दीन सोज+ को बैठक का अध्यक्ष चुना और रिपोर्ट रद्द कर दी गई। कांग्रेस, डीएमके पार्टी के ११ सदस्यों और समाजवादी पार्टी और बसपा के एक-एक सदस्य ने रिपोर्ट के खिलाफ वोट दिया।

केन्द्रीय सतर्कता आयोग दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग द्वारा पूरी की गई छह राष्ट्रमंडल खेल परियोजनाओं में कथित वित्तीय और प्रबंधकीय खामियों ें की जांच कर रहा है। केन्द्रीय सतर्कता आयोग की मुख्य तकनीकी जांच शाखा द्वारा राष्ट्रमंडल खेल परियोजनाओं में कमियों की हाल की रिपोर्ट में प्रयुक्त सामग्री के निम्न स्तर, ऊंची दर, और गुणवत्ता नियंत्रण में ढिलाई का आरोप है। ये परियोजनाएं करीब एक हजार ३१५ करोड़ रुपये की हैं। जांच शाखा ने लोक निर्माण विभाग पर पूर्वी दिल्ली स्थित राजा राम कोहली मार्ग और शास्त्री नगर मोड़ पर ग्रेड सेपरेटर के निर्माण कार्य में देरी करने का आरोप भी लगाया है।

पायलटों की लगातार पांचवे दिन जारी हड़ताल के कारण एयर इंडिया की १६५ नियमित उड़ानों में से सिर्फ ४० उड़ाने ही इस समय संचालित हो रही हैं। एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि एयर इंडिया की सहयोगी कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस के बोइंग ७३७ विमान को कुछ क्षेत्रों में इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजधानी दिल्ली से निर्धारित ५२ उड़ानों की जगह १४ उड़ाने जारी रहेंगी जिनमें एक काठमांडू और एक दुबई के लिए होगी।
हमारे संवाददाता ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष रेलगाड़ियां चलाई गई है।

पायलटों की हड़ताल से परेशान एयर इंडिया के भारतीयों के लिए भारतीय रेल ने विशेष रेलगाड़ियां चलाई है। कल सालदा से नई दिल्ली के बीच एक स्पेशल रेलगाड़ी चलाई गई। पायलटों की हड़ताल से यही सेक्टर सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। रेल विभाग, कोलकाता दिल्ली, दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-हैदराबाद, मुंबई-हैदराबाद, मुंबई-बीकानेर ओर चेन्न्ई-बैंगलूरू के बीच ३० रेलगाड़ियां चला रहा हैं। यात्रियों को उनके गनतव्य तक पहुंचाने के लिए एयरइंडिया ने प्राइवेट एयरलाइंस के सहयोग से उड़ाने भी शुरू की है। लेकिन फिर यह सच है कि पायलटों की हड़ताल से हवाई यात्रा किरायों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है और कई यात्रियों को राते एयरपोर्ट पर ही बितानी पड़ रही है। यात्री तय गन्तव्य पर समय पर नहीं पहुंच पा रहे। वियज रैना के साथ कुलश्रेष्ठ कमल, आकाशवाणी समाचार, दिल्ली।
इस बीच, एयर इंडिया प्रबंधन और हड़ताली पायलट अपने-अपने रूख पर अड़े हुए हैं। हड़ताली पायलटों का कहना है कि उन्हें एयर इंडिया प्रबंधन की ओर से बातचीत का कोई औपचारिक बुलावा नहीं आया है। दूसरी ओर एयर इंडिया प्रबंधन इस मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय की अवमानना की कार्रवाई के फैसले का इंतजार कर रहा है।

सीबीएसई ने आज अखिल भारतीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा-ए आई ट्रिपल ई के प्रश्न पत्र उत्तर प्रदेश में लीक हो जाने के कारण कुछ घंटों के लिए परीक्षा टाल दी। सीबीएसई के निदेशक विनीत जोशी ने बताया कि आज सवेरे साढ़े नौ बजे से शुरू होने वाली पहले पेपर की परीक्षा दोपहर १२ बजे शुरू की ेगई।

कुछ बच्चे एएफएमसी की परीक्षा में भी बैठने वाले हो, जो कि ढ़ाई बजे से होनी थी। तो वैसे बच्चे अगर उनको एएफएमसी की परीक्षा में बैठना है तो बैठ सकते हैं। उन बच्चों के लिए हम लोग आठ तारीख को दूसरी परीक्षा करांएगें, एआई ट्रिपल ई की, जो कि उन्हीं सेंटरों में सेम एडमिट कार्ड के साथ जाकर बैठ सकते हैं। कुछ सेंटर ऐसे है, जो कि आज एएफएमसी के सेंटर बने हुए है। एक्रॉस द कंट्री कुछ सेंटर हैं जो कि एएफएमसी के, तो उन सेंटर से हम लोगों ने बात करी, सेंटर सुपरिटेंडेंट से। उनको यह बोला हुआ है कि अगर वो लोग दोनों एगजेम को अकोमिडेट कर सकते है, तो दोनों को अकोमिडेट करे, अगर वो नहीं कर सकते हैं, तो वैसे बच्चे भी जो उन सेंटरों पर जा रहें, जहां पर एएफएमसी की परीक्षा होनी और जहां के सेंटर सुपरिटेंडेंट उन बच्चों को नहीं अकोमिडेट कर पाएंगे वो सेंटर सुपरिनटेंडेंट यह बता दे रहे है कि वैसे बच्चों की परीक्षा आज न होकर के आठ तारीख को हो।
उधर, उत्तर प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक बृजलाल ने कहा कि शीघ्र ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।

मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। यह पर्चा हम लोग ने लखनऊ में रिकॉर्ड किया है। दिगत वर्षों में एसटीए द्वारा प्रश्न पत्र लीक किये जाने की घटना में जिन लोगों को पकड़ा गया था उनको भी खंगाला जा रहा है। अभी इसमें यह जानकारी हुई है कि इसमें जो कुछ लोग है, उसमें कुछ उत्तर प्रदेश में, कानपुर तथा कुछ बिहार के लोग है और हम शीघ्र ही इनको गिरफ्तार कर लेंगे।
देशभर में लगभग १२ लाख विद्यार्थी आज ८० शहरों के १६ सौ से अधिक केन्द्रों पर इस प्रतिष्ठित परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। देश के राष्ट्रीय तकनीकी संस्थानों और अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए यह परीक्षा ली जाती है।

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए आज शाम प्रचार समाप्त हो जाएगा। हावड़ा, हुगली, पूर्वी मेदिनीपुर और बर्दवान जिले के कुछ भागों में विधानसभा की ६३ सीटों के लिए मंगलवार को वोट डाले जाएंगे।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि राजनीतिक दल मतदाताओं को अपने पक्ष में लाने की अंतिम कोशिश कर रहे हैं।

चौथे चरण के मतदान के लिए अब चंद घंटों बाद ही प्रचार का शोर थम जाएगा, लेकिन कड़ी धूप के बावजूद वाम मोर्चा और तृणमूल कांग्रेस नये वायदों के साथ ज्यादा से ज्यादा इलाकों में पहुंचने की होड़ में जुटे है। एक ओर जहां मुख्य मंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने फिर से सत्ता में आने के बाद गरीब शिक्षित युवको को सरकारी नौकरियों में दस प्रतिशत आरक्षण के साथ-साथ गरीबों के लिए दो रूपये में एक किलो चावल, स्वास्थ्य बीमा और तीव्र औद्योगिकीकरण जैसे वायदों का पिटारा खोला तो वहीं तृणमूल नेत्री ममता बेनर्जी ने राजनीतिक बंदियों की रिहाई, किसानों को भूमिग्रहण का उचित मुआवजा, नये रेल प्रोजेक्ट समेत १० लाख नौकरियों का दावा किया। पर इन वादों और दावों को परखने की अब बारी इन वोटरों की है। आकाशवाणी समाचार के लिए कोलकाता से अरिजीत चक्रवती के साथ मैं शंभूनाथ चौधरी।

आन्ध्रप्रदेश में मजलिसे इतेहादुल मुस्लमीन - एम आई एम के विधायक अकबरूदीन ओवैसी की हालत गंभीर बनी हुई है। कल गोलीबारी की घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनका इलाज कर रहे डाक्टरों ने आज सुबह पत्रकारों को बताया कि श्री ओवैसी के एक गुर्दे को नुकसान पहुंचा है। डाक्टरों ने बताया कि उन्हें डायलिसिस पर रखा गया और साथ ही साथ वेंटीलेटर की भी मदद ली जा रही है। राज्य की गृहमंत्री सविता इन्द्र रेड्डी ने पत्रकारों को बताया कि घटना की जांच हैदराबाद के सेन्ट्रल क्राइम स्टेशन को सौंप दी गई है। इस बीच एम आई एम द्वारा आयोजित बंद हैदराबाद और नालगोंडा जिले में शांतिपूर्ण है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं।

सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना-मनरेगा के मजदूरों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ देने का प्रस्ताव किया है। अभी तक असंगठित क्षेत्र के दो करोड़ ३४ लाख मजदूरों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिया जा रहा है और उन्हें स्मार्ट कार्ड भी दिए जा चुके हैं। केन्द्रीय श्रम मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने मई दिवस के अवसर पर आकाशवाणी से विशेष भेट में यह बात कही। उन्होंने जोर दिया कि विनिर्माण क्षेत्र में काम पर रखो और निकालो की नीति की अनुमति नहीं दी जाएगी। इससे उत्पादन पर बुरा असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि श्रमिकों और विनिर्माण उद्योगों के हितों के बीच संतुलन आवश्यक है। पूरा साक्षात्कार आकाशवाणी के राजधानी चैनल पर आज रात सवा नौ बजे से स्पॉटलाइट कार्यक्रम में सुना जा सकता है।
आज मई दिवस के अवसर पर देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। दिल्ली सरकार ने शिकायत दर्ज कराने के लिए निःशुल्क श्रमिक हेल्पलाइन शुरू की है।
मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि इससे मजदूरों को आपात मेडिकल सहायता मिल सकेगी। इसके अलावा न्यूनतम मजदूरी, मुआवजा और अपने काम से संबद्ध अन्य वैधानिक बकाए की शिकायत भी दर्ज कराई जा सकेगी। इस हेल्पलाइन का नम्बर १ २ ७ ८ ९ है। इस पर सुबह सात बजे से रात ८ बजे तक शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

दिल्ली सरकार ने पीरागढ़ी में बृहस्प्तिवार को एक प्लास्टिक सामान की फैक्ट्री के अग्निकांड में मारे गए दस लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रूपए अनुदान देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आज नई दिल्ली में एक समारोह में यह घोषणा की। उन्होंने दक्ष श्रमिकों के लिए वार्षिक पुरस्कारों का भी एलान किया।


लीबिया की राजधानी त्रिपोली में नैटो के हवाई हमले में कर्नल गद्दाफी का सबसे छोटा बेटा सैफ अल-अरब मारा गया है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कर्नल गद्दाफी भी उसी आवासीय परिसर में थे लेकिन वे बच गए। इस हमले में गद्दाफी के तीन नाती-पोते भी मारे गए। हमले में कई लोग घायल हो गए हैं। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुअम्मर गद्दाफी को जान से मारने के लिए यह सीधा हमला किया गया।

अमरीकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेनाओं पर तालिबान के हमलों की चेतावनी के मद्देनजर संयुक्त राष्ट्र ने युद्ध में जुटे सभी गुटों से नागरिकों की सुरक्षा का आह्‌वान किया है। संयुक्त राष्ट्र ने अफगानिस्तान में आगामी महीनों में और हिंसा की आशंका जताई है। काबुल में संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख स्टाफन डी मिस्तुरा ने कहा कि उग्रवादियों को अंधाधुंध विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और दूसरी ओर अफगान तथा गठबंधन सेनाओं को भी अपने हवाई हमले सुनियोजित करने चाहिए।

अफगानिस्तान में आज सुबह पकतिका प्रांत में आत्मघाती हमले में तीन लोग मारे गए और ११ अन्य घायल हो गए। गृह मंत्रालय ने बताया है कि बरमाल जिले में अश्किन बाजार में हमलावर ने विस्फोट से अपने आपको उड़ा दिया।

पाकिस्तान में कराची में आज ११ वाहनों को आग लगा दी गई। पुलिस ने बताया कि अज्ञात लोगों ने शहर के विभिन्न इलाकों में कई बसों को आग के हवाले कर दिया।

आईपीएल ट्वेन्टी-ट्वेटी क्रिकेट टूर्नामेंट में आज शाम चार बजे जयपुर में राजस्थान रायल्स का मुकाबला पुणे वारियर्स से होगा। चेन्नई में रात आठ बजे चेन्नई सुपर किंग्स और डेक्कन चार्जर्स की टीमें आमने सामने होंगी। कल कोलकाता में ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को आठ विकेट से हरा दिया। कोच्चि में डेल्ही डेयरडेविल्स ने मेजबान कोच्चि टस्कर्स केरल को ३८ रन से शिकस्त दी।

सिक्किम जाने वाले पर्यटक अब छांगू लेक और भारत-चीन सीमा पर नाथुला के निकट बाबा हरभजन सिंह मन्दिर तक की यात्रा बस द्वारा भी कर सकेंगे। सिक्किम परिवहन द्वारा अगले कुछ दिनों में बस सेवा शुरू करने के साथ ही यह संभव हो जाएगा। इन दो प्रसिद्ध स्थलों तक राज्य बस सेवा की शुरूआत से न केवल निजी टैक्सियों के लगातार बढ़ते किराये पर अंकुश लगेगा बल्कि एल टी सी पर जाने वाले सरकारी कर्मचारियों को भी राहत मिलेगी। मौजूदा समय में राज्य बस सेवाएं सिर्फ गंगटोक और सिलिगुड़ी के बीच उपलब्ध हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि राज्य परिवहन गंगटोक दर्शन के लिए भी बस सेवा शुरू कर रहा है।

THE HEADLINES:
  • Inclement weather hampering the massive joint search operation by the Indian and Bhutanese rescue teams to trace the missing helicopter carrying Arunachal Pradesh Chief Minister Dorjee Khandu and four others.
  • Dr. Murali Manohar Joshi re-appointed Chairman of the Public Accounts Committee.
  • Air India operates 40 flights against the regular 165 as pilots' agitation enters the 5th day.
  • Campaigning ends this evening for the fourth phase of West Bengal Assembly elections.
  • And, on the May Day, Government proposes to cover MGNREGA workers under Health Insurance Scheme.

Inclement weather is hampering the massive joint search operation being carried out by the Indian and Bhutanese officials to trace the missing helicopter carrying Arunachal Pradesh Chief Minister Dorjee Khandu and four others. Indian Ambassador to Bhutan, Pawan Verma said that Bhutanese officials are rendering all help in the rescue operation in the Bhutanese territory. Bhutan has launched search operation in seven districts of their country. Defence sources said, the IAF planes have made two sorties but no indication of the missing chopper has been received so far. The third sortie is to begin in a while. All ITBP teams along the Indo-Bhutanese border side, have been pressed in to rescue operation.
According to Eastern Air Command, two MI-17 and two Chetak helicopters have been pressed into service for aerial survey and logistical support. The aerial rescue and search operations resumed at six this morning as they were suspended due to inclement weather last evening. Thirty columns of Indian Army comprising two thousand four hundred personnel from Tawang and Tenga are busy searching for the missing helicopter on the ground. More columns are also being sent. Six ITBP teams besides Army, SSB, ITBP and the state police are participating in the joint operation on the Indian territory side. Two Central Ministers Mukul Wasnik and V Narayanswamy have reached Itanagar to oversee the operations.
The four-seater single-engine Pawan Hans helicopter went missing after 20 minutes of its take off from Tawang at 9.56 am yesterday with five on board. This include crew members Captain J S Babbar, Captain T S Mamik,Mr. Khandu’s security officer Yeshi Choddak and sister of Tawang MLA Tsewang Dhondup ,Yeshi Lhamu. The chopper was to land at Itanagar at about 11.30 am.
Meanwhile, the state government has set up a crisis management cell to monitor the situation under the overall guidance and supervision of Chief Secretary Tabam Bam. We have a report from our Correspondent:
Probably the biggest ever search operation is on, on the Indian territory side to trace the missing chopper with Arunachal Chief Minister Dorjee Khandu and four others. Braving the inclement weather and treacherous terrains on both the sides of Indo-Bhutan border, thousands of security personnel have fanned out to get any indication on the ground. Unique to any search operation, thousands of villagers of the nearby areas where the chopper was last sighted have joined the rescue mission. The aerial sorties and satellite imagery are yet to provide any clue. More and more help are pouring in from all the quarters to have any information on the missing chopper. This is Manikant Thakur for AIRNEWS.
Meanwhile, Bhutanese Home Minister, Lyonpo Minjur Dorji, who is coordinating the massive operation has said, search parties have been asked to reach remote and uninhabited areas where the helicopter could have been lost. The Bhutanese government has allowed 21 persons from Arunachal Pradesh who had come across the border, through Lungla, to conduct their own search in the Roling area. <><><>
BJP leader Murli Manohar Joshi has been reappointed as Chairman of Public Accounts Committee by Lok Sabha Speaker Meira Kumar. A Spokesman of the Lok Sabha Secretariat confirmed this today. The appointment comes a day after Dr Joshi submitted the controversial report to Lok Sabha Speaker on the 2G issue. The draft report was rejected by the majority of members in the 21 member Committee on Thursday during a chaotic meeting. Joshi claimed that he had adjourned the meeting. But Congress members alleged that he had walked out and after that they elected Rajya Sabha member Saifuddin Soz to chair the meeting which rejected the report.

Air India has reduced its operation to 40 flights across its network against the regular 165 as the pilots' agitation continues on the 5th day today. A spokesman of the airline said that the national carrier will be utilizing Boeing 737 aircraft of its subsidiary Air India Express on some of the sectors. He said the national carrier will be operating 14 flights, including one each to Kathmandu and Dubai today out of its scheduled 52 flights from the national capital.
The stand-off between the striking pilots and the Air India management continues with both sides refusing to budge from their respective stand.
The agitating pilots say they have not received any formal invitation for talks from the Air India management. The national carrier on the other hand, is waiting for the Delhi High Court's decision on the contempt of court proceedings against the Indian Commercial Pilot Association leaders. Our Correspondent has filed this report:
For Air India passengers caught in the pilot strike, Indian Railways is running special trains . Yesterday, a special AC train was operated from Sealdah to New Delhi carrying stranded air passengers from one of the worst-hit sectors. In all, railways is operating 20 trains between six major destinations. Air India is has also made arrangements with private carriers to accommodate the stranded passengers. But the fact is that the agitation has resulted in sharp hike in air fares and many people who spend nights at the airports were unable to reach to their respective destinations in time. With Vijay raina this is Sumita Yadav/AIR News/Delhi

Six Commonwealth Games-related projects executed by the PWD of the Delhi government are being investigated by the Central Vigilance Commission for alleged financial and managerial lapses. According to a recent report on deficiencies in Games-related works by Chief Technical Examination wing of the CVC, it has observed higher rates, poor quality control and substandard material in the projects worth about 1,315 crore rupees. The CTE wing blamed the PWD for delay in work for construction of grade separator at Rajaram Kohli Marg intersection and Shastri Nagar intersection in East Delhi at the cost of 214 crore rupees.<><><>
CBSE has postponed the test of the All India Engineering Entrance Examination, AIEEE by a few hours after the question papers were leaked in Uttar Pradesh today. The first paper scheduled to begin at 9.30 AM was held at 12.00 PM while the second paper scheduled to begin at 2.00 PM, will now begin at 4.00 PM. Official Sources said that the decision was taken immediately after reports of question papers getting leaked were received from Uttar Pradesh. More than 12 lakh students across the country are appearing in the prestigious exam at over 1,600 centres in more than 80 cities today. The examination is conducted to gain admissions into National Institutes of Technology and other engineering colleges in the country.
The CBSE release also stated that the students who are also appearing for the Armed Forces Medical College, AFMC Examination alongwith AIEEE, can take the AFMC exam as per prior schedule. The Board will conduct another examination for such students on the 8th of May. Students will be allowed to take the examination at the same centres with the same roll numbers.

Campaigning will end today for the fourth phase of Assembly elections in West Bengal. 63 constituencies spread over Howrah, Hooghly, East Midnapore and parts of Burdwan districts, will go to polls in this phase on Tuesday. Our Correspondent reports that political parties are making their last ditch efforts to woo the voters.
As curtains come down on the fourth phase of campaigning, both the Left and Trinamool Congress party were covering as much ground as they can in the hot sultry weather with bouts of fresh promises. if CM Budhadeb Bhattacharya promised ten percent Govt jobs to poor educated youths besides rice at 2 rupees /Kg, health insurance and rapid industrialization ,Trinamool Chief Mamta Banerjee listed her own priorities like release of political prisoners, revival of Phulberia Industrial Growth Centre, new rail link and ten lakh jobs for the youths. But amidst claims and tall promises this now a turn of voters to judge the same. With Arijit Chakrabarty , Shambhunath Chaudhary/AIR/Kolkata

In Andhra Pradesh, the condition of MIM legislator Akbaruddin Owaisi, seriously injured in firing yesterday, is critical. Doctors attending on him told media this morning that one of his kidneys has got damaged. They said dialysis is underway while he has been kept on ventilator for assisted respiration. State Home Minister Sabitha Indra Reddy told reporters that the investigation into to the incident has been handed over to the Central Crime Station of Hyderabad. Meanwhile, amidst tight security arrangements, the bandh called by MIM is so far peaceful in Hyderabad and Nalgonda districts.

The Supreme Court will hear tomorrow the petition seeking a ban on sale and production of the pesticide Endosulfan across the country. The petition filed by CPI-M's youth wing Democratic Youth Federation of India (DYFI) would be mentioned before a bench headed by Chief Justice S H Kapadia. In its petition, DYFI has sought a direction to the Centre to prohibit the sale of Endosulfan in its present form or any other derivatives in the market. It has submitted that a large section of people was directly affected because of the use of Endosulfan, already banned in 81 countries and its use not permitted in another 12 nations.

Tourists visiting Sikkim, will now be able to travel to the picturesque Chhangu Lake and the Baba Harbhajan Singh Mandir near Nathula on Indo-China Border by bus too. This will be possible with introduction of bus services by the Sikkim Nationalized Transport in a couple of days. Our Gangtok correspondent reports, the availability of state bus service for the two popular destinations will not only put a check over the escalation of traveling cost by private taxis, it will also bring the needed relief to the government employees availing of the Leave Travel Concession facility. The state bus services at present are available between Gangtok and Siliguri only, for them. Our correspondent reports that the State Transport is going to introduce state bus service for local sight seeing "Gangtok Darshan" as well.

Government proposes to cover MGNREGA workers under the Health Insurance Scheme. Already, two crore 34 lakh workers in the unorganized sector have been covered under the Health Insurance Scheme and they have been provided with smart cards. This was revealed by the Union Labour Minister Mallikarjun Kharge in an exclusive interview to All India Radio on May Day today. He asserted that the 'hire-and fire' policy will not be allowed in the manufacturing units. This, he said, may hamper production and called for a balance to protect the interests of labour as well as manufacturing class.
The full interview with Mr. Kharge can be heard in our Spotlight Programme at 9.15 PM on Rajdhani channel.
Several functions are being organised throughout the country today to mark the day.
The Delhi Government has launched a toll-free Shramik Helpline to handle the complaints of workers. Speaking on the occasion, the Chief Minister Sheila Dikshit said, it will help workers to get assistance in medical emergency, redressal of minimum wages, workmen compensation and various other benefits which are legally due to them. The toll-free number is 12789 and it will be functional from 7.00 AM to 8.00 PM initially.
Our Correspondent adds that the day is being commemorated every year to pay homage to those workers who were killed in police firing during a general strike in Chicago. In India, the labour movement emerged with the national freedom movement.

A NATO air strike in the Libyan capital, Tripoli, has killed Saif al-Arab, the son of Colonel Muammar Gaddafi. A government spokesman said, Colonel Gaddafi himself was in the large residential villa which was hit by the strike, but was unharmed. Spokesman Moussa Ibrahim said, three of Mr. Gaddafi's grandchildren were also killed in the strike yesterday, at the son's home in Tripoli. He said, the bombing left several other people who were in the house, injured and called the incident a direct attempt to assassinate Mr. Gaddafi. Reports said, the building was extensively damaged in the air strike and one unexploded bomb remains at the site. NATO has confirmed the air strike, without denying or confirming the reported deaths. A NATO spokesman said, he was aware of reports that members of Col Gaddafi's family, had been killed, but made no further comment. Libyans in the rebel stronghold of Benghazi fired celebratory shots into the air and honked car horns after the news that a NATO airstrike had killed Saif al-Arab Gaddafi.

In Afghanistan, three civilians were killed and 11 others injured when a suicide bomber blew himself up in Paktika province this morning. In a statement, the Interior Ministry said the attack took place in Ashkin bazaar in Barmal district when the suicide bomber detonated an explosive device attached to his body. However, the statement did not provide more details, saying police has initiated an investigation and details will be released to media later. No group has claimed responsibility for the attack so far.

The United Nations mission in Afghanistan has called on all warring parties in the country to protect civilians, as fighting is expected to intensify in the coming months. The U.N. chief in Afghanistan, Staffan de Mistura, said that pro-government and Taliban forces are obliged not to launch attacks on civilian locations or in areas where civilians gather. De Mistura urged insurgents to not indiscriminately use improvised explosive devices, and Afghan and coalition forces to better regulate air strikes and night raids. The U.N. statement came after the Taliban pledged to launch a spring offensive against the US led coalition and its allies today.

Maldives police used tear gas and batons to break up a protest this morning demanding President Mohamad Nasheed's resignation. Dozens of people were injured and many arrested. Thousands of protesters converged on the capital, Male last night to rally against economic hardship, alleged government mismanagement and wasteful spending.

In China, 10 people have been confirmed dead and 35 injured in a hotel fire in northeastern Jilin Province early this morning. Local officials said the fire broke out at about 3:30 at the Home Inns, the country's largest budget hotel operator, in Tonghua City. Officials said the fire was put out half an hour later and the injured were sent to a hospital for emergency treatment.

A 5.4 magnitude earthquake struck eastern Kazakhstan this morning, 71 km northeast of the financial capital and largest city, Almaty. The US Geological Survey said, the earthquake took place at a depth of 20 km. There were no immediate reports of damage or casualties from the earthquake.

In the Indian Premier League cricket today, Rajasthan Royals meet Pune Warriors at 4 PM at Jaipur. The second match between Chennai Super Kings and Deccan Chargers at Chennai at 8 PM.
Yesterday, Kolkata Knight Riders beat Kings XI Punjab by eight wickets at Eden Garden, Kolkata while Delhi Daredevils scored a 38-run win over Kochi Tuskers Kerala in Kochi.

In more News: The Delhi government has announced an ex-gratia of two lakh rupees each to the families of 10 people killed in a major fire that broke out in a factory of plastic goods at Peera Garhi area in the national capital on Thursday. Delhi Chief Minister Mrs Shiela Dikshit announced this while addressing a function in New Delhi. She also announced instituting annual awards for efficient labourers. She said, the government will give an award comprising one lakh rupees and a citation to the best labourer while 50,000 and a citation second best labourer.

Various events in Mumbai marked the celebration of 51st anniversary of the formation of the state of Maharashtra today. A special programme was organised at the historic Shivaji Park on the occasion of Maharashtra day which was attended by Governor K Sankaranarayanan, Chief Minister Prithviraj Chavan and his cabinet colleagues. The Governor took salute of the security forces of the state and addressed a huge gathering. Congratulating citizens of Maharashtra living in the state and elsewhere, the Governor said that special efforts are being made to give Marathi the status of a classical language. In another event, various senior politicians cutting across party lines, assembled at Hutatma Chowk to pay tributes to the martyrs who sacrificed their lives for the formation of the state.

Cambodia says, Thai troops continued launching mortar shells into its territory throughout last night until this morning. Deputy commander of the artillery unit, Suos Sothea, said Thai troops opened fire at their troops at the 13th century Ta Krabei temple in Oddar Meanchey province last night. He said then occasionally, they continued to fire mortar shells until this morning. Sothea said Cambodian troops had fired back just using small guns in order to defend its territory from the invasion. No casualties were reported in this latest sporadic fighting. Cambodian and Thai troops have been exchanging gunfire over the disputed border areas and both sides blamed the other for the fighting.


समाचार News (1) 01.05.2011

मुख्य समाचार :-
  • अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित पांच लोगों को ले जा रहे हेलीकॉप्टर का अब तक कोई पता नहीं, पता लगाने के लिए अभियान आज फिर शुरू।
  • ११ सदस्यों के विरोध के बावजूद लोक लेखा समिति के अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी ने टू-जी स्पैक्ट्रम आवंटन पर अपनी विवादास्पद रिपोर्ट लोकसभा अध्यक्ष को सौंपी।
  • प्रधानमंत्री ने कहा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सरकारों ने बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास के लिए जारी धन का उपयोग नहीं किया।
  • पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का प्रचार आज शाम समाप्त।
  • और लीबिया के शासक कर्नल गद्दाफी का छोटा बेटा और तीन पोते नैटो के हमले में मारे गए।

 अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री दोरजी खांडू सहित पांच लोगों के साथ लापता पवनहंस हेलीकॉप्टर की अभी कुछ जानकारी नहीं मिली है। खोज अभियान आज सुबह फिर शुरु हो गया। सरकार ने लापता हेलीकॉप्टर की खोज के लिए अंतरिक्ष विभाग और इसरो से मदद मांगी है। इससे पहले, मिली खबरों से कुछ भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई जिनमें कहा गया था कि हेलीकॉप्टर सुरक्षित रूप से भूटान में उतरा है।
 कल सुबह तवांग हैलीपैड से ईटानगर के लिए रवाना होने के बीस मिनट बाद हेलीकॉप्टर लापता हो गया। पता लगाने के अभियान का अब तक कोई नतीजा नहीं निकला। केंद्रीय गृह सचिव जी के पिल्लै ने कहा है कि भारतीय उपग्रह ने हेलीकॉप्टर होने के संभावित क्षेत्र में पता लगाने की दो बार कोशिश की लेकिन लापता होने वाले क्षेत्र से कोई संकेत नहीं मिल सका।
 राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील, प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हेलीकॉप्टर के लापता होने पर चिंता जाहिर की है। प्रधानमंत्री ने इस बारे में अरुणाचल के राज्यपाल जे जे सिंह से फोन पर बात की।
 इस बीच, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश सरकारों ने अपने-अपने राज्यों में पवन हंस हेलीकॉप्टर की उड़ाने स्थगित कर दी हैं।

 लोकलेखा समिति के अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी ने टू-जी स्पेक्ट्रम घोटाले की विवादास्पद रिपोर्ट बहुमत से नामंजूर किए जाने के बावजूद कल लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को सौंप दी। समिति के अध्यक्ष के रूप में श्री जोशी के कार्यकाल का कल अंतिम दिन था।
 श्री जोशी ने कहा कि अध्यक्ष को यह रिपोर्ट स्वीकार कर संसद के पटल पर रखनी चाहिए।

देखिये न हमने किसी को क्लीन चिट दी जो तथ्य हैं वो सामने रखे हैं। हमने यह भी बताया है उसमें जहां तक मुझे याद है कि प्रधानमंत्री मूकदर्शक बने रहे।

 लोकसभा सूत्रों के अनुसार श्री जोशी ने एक पत्र के साथ अपनी रिपोर्ट अधिकारियों के जरिए अध्यक्ष के कार्यालय भेजी थी।
 २१ सदस्यों वाली पीएसी के ग्यारह सदस्यों ने बृहस्पतिवार को शोर-शराबे के बीच विवादास्पद रिपोर्ट खारिज कर दी थी।
 इस बीच, कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि श्री जोशी ने रिपोर्ट में तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है।

जिस प्रकार से एक चीज+ जो निर्णय नहीं हुई, निर्णित नहीं हुई, डिस्कस नहीं हुई, जिसका अंतिम चरण नहीं पहुंचा उसको किस प्रकार से जबरदस्ती एक रिपोर्ट बनाकर पीएसी और देश के ऊपर थोपा जा रहा है, वो रीयल मुद्दा है।
 लोकसभा के पूर्व महासचिव सी.के. जैन ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के सामने अब रिपोर्ट के बारे में तीन विकल्प हैं।

स्पीकर के पास तीन विकल्प हैं। पहला वो यह कह दें कि चूंकि कमेटी रिपोर्ट एडॉप्ट नहीं हुई है इसलिए हम इसे रिपोर्ट नहीं मानते। दूसरा ऑप्शन है वो जैसे डाक्यूमेंट्स हैं, उन सबको हाउस नैक्स्ट सेशन में प्रजेंट करने की अनुमति दे। तीसरा ऑप्शन जो मुझे बेहतर लगता है कि वो नई कमेटी को यह डॉक्यूमेंट्स सौंप दें और उनसे कहें कि आप इन पर विचार करिये, तो नई कमेटी को मौेका मिलेगा कि उस पर विचार करेगी और जो भी फैसला लेना चाहेगी वो नई कमेटी लेगी।

 सीबीआई ने राष्ट्रमंडल खेलों के लिए ६२० करोड़ रुपये की बारापुला सड़क निर्माण परियोजना में कथित अनियमितताओं को लेकर लोक निर्माण विभाग के कुछ अधिकारियों और कुछ फर्मों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
 सीबीआई ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार और दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने परियोजना की लागत बढ़ने दी।
 प्रधानमंत्री द्वारा नियुक्त शुंगलू समिति ने इस परियोजना में कथित अनियमितताओं के कारण दिल्ली सरकार की आलोचना की थी।
 शुंगलू समिति ने कहा था कि अगर यातायात पुलिस ने अन्य स्थानों पर विशेष लेन तय की होती तो इनसे खिलाड़ियों को खेल गांव और स्टेडियम के बीच लाने- ले जाने में आसानी होती और बारापुला सड़क बनाने की जरूरत नहीं पड़ती।

  प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सरकारों ने बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास के लिए आवंटित राशि का समुचित उपयोग नहीं किया। बांदा में कल एक जनसभा में डॉक्टर सिंह ने कहा कि दोनों सरकारों को पिछले दो वर्ष में १८ अरब रुपये जारी किए गए। २००९ में घोषित ७२ अरब रुपये के आर्थिक पैकेज का भी समुचित इस्तेमाल नहीं हुआ।
 प्रधानमंत्री ने कहा कि झांसी में केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय बनाने के लिए संसद के अगले सत्र में विधेयक लाया जाएगा। इस क्षेत्र में पीने का पानी मुहैया कराने की २०० करोड़ रुपये की विशेष योजना की घोषणा की गई।

प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह ने बुंदेलखंड के लिए पहले से धोषित विशेष पैकेज के अलावा सिंचाई, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य और गरीबी उन्मूलन के विभिन्न योजनओं की भी घोषणा की। कई वर्षों के बाद बांदा के लोगों को इस तरह की दलीले भी देखने को मिला है। जिसमें बुंदेलखंड क्षेत्र के प्रदेश के सभी सातों जि+लो के लोगों ने भागीदारी की। जानकारों का कहना है कि इस रैली के साथ कांग्रेस ने अगले विधानसभा चुनाव के लिए अपने अभियान की शुरूआत कर दी है।  रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीपीए सूची में हेराफेरी को लेकर कांग्रेस राज्य सरकार को निशाना सादा और कहा कि इस सूची में कई गरीब परिवारों के नाम गायब है।
दिनेश शुक्ला के साथ मैं सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार बांदा।

 पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए प्रचार आज शाम समाप्त हो जाएगा। हावड़ा, हुगली, पूर्वी मेदिनीपुर और बर्दवान जिले के कुछ भागों में विधानसभा की ६३ सीटों के लिए मंगलवार को वोट डाले जाएंगे।
 हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि चौथे चरण के प्रचार में सत्ता पक्ष और विपक्ष ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है।

एक ओर जहां मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य और उनके मंत्रिमंडल के तेज+तर्रार सहयोगी गौतम देव ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं, तो वहीं ममता बनर्जी के अब तक के चुनाव में सौ से अधिक रैलियां करने का कीर्तिमान बना लिया है। प्रणब मुखर्जी भी लगातार कांग्रेस प्रत्याशियों तथा गठबंधन के जीत के प्रचार में जनसभाओं को संबोधित कर रहे है तो वही हावड़ा-हुगली में हिंदीभाषियों के कुछ क्षेत्रों में बाहुल्य को देखते हुए भाजपा नेतृत्व भी इस चरण में जीत के प्रति आशावान है। तृणमूल के समर्थन में टॉलीवुड अभिनेत्रियों का रोड शो इस चरण में भी जारी है।
आकाशवाणी समाचार के लिए कोलकाता से अरिजीत चक्रवर्ती के साथ मैं शम्भूनाथ चौधरी

 केंद्र ने १९९५ में पुरुलिया में हथियार गिराने के आरोपी किम डेवी के इन आरोपों को खारिज किया है कि पश्चिम बंगाल की तत्कालीन ज्योति बसु सरकार को अस्थिर करने के लिए केन्द्र सरकार ने इस काम में मदद की। एक सरकारी बयान में कहा गया है कि किम डेवी का ये आरोप शरारतपूर्ण है। बयान में कहा गया है कि इसका मक़सद किम डेवी के प्रत्यर्पण मामले की सुनवाई कर रही डेनमार्क की अदालत को गुमराह करना है।

 झारखंड सरकार ने अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई से प्रभावित परिवारों के लिए नई पुनर्वास नीति की घोषणा की है। नई नीति के अनुसार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले आठ हजार प्रभावित परिवारों को पहले चरण में ढाई सौ वर्ग फुट के फ्लैट दिए जाएंगे। नीति में प्रभावित परिवारों को अस्थाई राहत देने के लिए टैंटों में अस्थाई बस्ती बनाए जाने का भी प्रावधान है।
 हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि हाईकोर्ट के निर्देश पर चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान से करीब एक लाख लोग प्रभावित हुए हैं।

इस नीति से केवल उन लोगों को लाभ होगा जो भारत सरकार के शहरी क्षेत्रों के लिए निर्धारित गरीबी रेखा के नीचे होने के पैमाने में आते हैं। इसके अलावे अतिक्रमण हटाने से पहले अतिक्रमण कितने वर्षों से था, इसका महत्व भी पुनर्वास नीति में होगा। अब देखना यह है यह सब लोगों में भरोसा पैदा कर उनके विरोध को कम करने में कितना कारगर होगा।
आकाशवाणी समाचार के लिए रांची से मैं राजेश सिन्हा।

 राजधानी त्रिपोली पर नेटो के हमले में लीबिया के शासक कर्नल गद्दाफी का बेटा सैफ गद्दाफी और तीन पोते मारे गए हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा है कि हमले के समय गद्दाफी भी उसी भवन में मौजूद थे, लेकिन वह सुरक्षित हैं।
 सैल गद्दाफी के छह बेटों में सबसे छोटे थे। वह जर्मनी में पढ़ रहे थे और हाल ही में लीबिया वापस आए थे।

 सीरिया में सेना ने सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों को उनके गढ़ डेरा स्थित ओमरी मस्जिद से खदेड़कर उसपर क़ब्ज+ा कर लिया है।
 सीरिया का दक्षिण शहर डेरा लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों का केन्द्र-बिंदु रहा है। पिछले महीने सीरिया के सरकारी मीडिया ने दावा किया था कि मस्जिद के भीतर बंदूक, ग्रेनेड और गोला-बारूद का ज+ख़ीरा मौजूद है।
 प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सेना के दस्तों ने मस्जिद पर तोपों से धावा बोला। कहा जा रहा है कि सेना ने मस्जिद की छत पर जवान तैनात कर दिए हैं और इलाके के मुख्य स्थानों पर दस्ते बिठा दिए हैं।
 विद्रोहियों के ठिकानों पर सुरक्षा बलों की कार्रवाई में शनिवार को  छह लोगों के मारे जाने की खबर है। शुक्रवार को देशव्यापी प्रदर्शनों में ६६ लोग मारे गए थे।

 हिन्दी के वरिष्ठ कवि और आलोचक विश्वनाथ प्रसाद तिवारी साहित्य अकादमी के नए उपाध्यक्ष चुने गए हैं। गुवाहाटी में शनिवार को अकादमी की कार्यकारी परिषद में उन्हें इस पद के लिए बहुमत से चुना। फरवरी में सुत्तिंदर सिंह नूर के निधन के कारण यह पद खाली हुआ था। पहली बार हिंदी का कोई लेखक साहित्य अकादमी का उपाध्यक्ष चुना गया है। व्यास सम्मान प्राप्त प्रो तिवारी साहित्य अकादमी की हिंदी समिति के संयोजक थे। वे गोरखपुर विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के प्रोफेसर और अध्यक्ष रहे हैं।

 आज के समाचार पत्रों की सुर्खियों

 पीएसी के अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी और उनकी रिपोर्ट आज के अखबारों में छाई हुई है। हिन्दुस्तान ने लिखा है-जोशी ने मीरा के पाले में डाली गेंद। राष्ट्रीय सहारा ने भाजपा अध्यक्ष के हवाले से लिखा है कि उनकी पार्टी सभी समितियों से अपने सदस्य हटा लेगी।
 अरूणाचल के मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर लापता-कई अखबारों की बड़ी खबर है। नई दुनिया ने लिखा है कि शनिवार सुबह सवा दस बजे से कोई खबर नहीं है। राष्ट्रीय सहारा ने इसरो से मदद मांगने का समाचार दिया है।
 उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड इलाके को प्रधानमंत्री के तोहफे  जनसत्ता और देशबंधु की अहम खबर है।
 सीबीआई के नये मुख्यालय के उद्घाटन के अवसर पर डॉक्टर मनमोहन सिंह के इस बयान को भी महत्व दिया गया है कि सीबीआई निडर होकर अपना काम करे। नई दुनिया ने बेगुनाहों को प्रताड़ित होने से बचाने की नसीहत को सुर्खी बनाया है।
 हिन्दुस्तान का कहना है कि पायलटों की हड़ताल में यात्री पिसे। देशबंधु के अनुसार किराये के विमान पर सवार एयर इंडिया। भ्रष्टाचार की चर्चा आम होने के बावजूद नई दुनिया की यह खबर चौंकाने वाली है कि राष्ट्रमण्डल खेलों में १०८ करोड़ के कारोबार में १३५ करोड़ की बेईमानी हुई है।  राष्ट्रीय सहारा ने लिखा है कि दिल्ली सरकार तक पहुंची गेम्स घोटाले की आंच। बकौल अमर उजाला पी डब्ल्यू डी के साथ कुछ फर्मों पर केस दर्ज।
 बैंकर के वी कामथ को इंफोसिस की कमान सौंपे जाने और सोने की कीमत २३ हजार से ऊपर होने की भी खबर है।
 नवभारत टाइम्स के बॉटम स्प्रेड की सुर्खी है- आयेगी बारात पर आर टी आई के बाद। पत्र लिखता है कि मेरठ में होने वाले दूल्हे के बारे में जानकारी के लिए अब तक चार सौ अर्जियां आ चुकी हैं।  दैनिक भास्कर के अनुसार ब्रिटिश शाही शादी से नई नारी की कहानी सामने आई है जो कहती है आज्ञा नहीं मांनूगी, प्यार करूंगी। पत्र ने विभिन्न धर्मों के शादी के वचनों का उल्लेख करते हुए लिखा है- हर धर्म में दुल्हन को बराबरी का दर्जा दिया गया है। लेकिन हम ही हैं जो उसपर अमल नहीं करते।
THE HEADLINES:
  • The helicopter carrying Arunachal Pradesh Chief Minister and four others, which went missing yesterday continues to remain untracked; search operations  resumed this morning.
  • Public Accounts Committee Chairman submits controversial report  on 2G scam to the Lok Sabha Speaker, despite its rejection by the majority of members.
  • Prime Minister says Uttar Pradesh and Madhya Pradesh governments have not actively utilised funds for the development of Bundelkhand region .
  • Campaigning for the fourth phase of Assembly elections in West Bengal to end this evening.
  • In Libya, the youngest son of Muammar Gaddafi, and three grandchildren killed in a NATO air strike .
<><><>
The Pawan Hans helicopter carrying Arunachal Pradesh Chief Minister, Dorjee Khandu and four others continues to remain untracked. The Helicopter went missing 20 minutes after it  took off from the Tawang Helipad for Itanagar yesterday morning. Search operations carried out so far have not yielded any result. Union Home Secretary G.K Pillai said Indian Satellite made two passes over the probable area from  where the Helicopter went missing but could not pick up any signal. He said the helicopter carries a location transponder that can communicate at 406 MHz frequency, in the event of an emergency. Search operations resumed this morning. The Government has sought the help of the Department of Space and ISRO in locating the missing helicopter. Earlier, there was some confusion following reports that the helicopter had safely landed in Bhutan but there was no official confirmation of the report. President Pratibha Devi Singh Patil, Prime Minister Dr. Manmohan Singh and Congress President Sonia Gandhi have expressed concern over the missing helicopter. Manmohan Singh spoke to Arunachal Governor JJ Singh in this regard. Meanwhile, the Meghalaya and Arunachal Pradesh Governments have suspended the operations of Pawan Hans helicopter in their states.
<><><>
The Public Accounts Committee Chairman Murli Manohar Joshi yesterday submitted the controversial report  on 2G scam to Lok Sabha Speaker Meira Kumar despite the rejection of the draft report by majority members. Yesterday was the last day of the term of the Committee. Mr Joshi said, the Speaker should accept the report on the 2G scam and table it in Parliament. He said he has not given a clean chit to anybody. He also claimed that the rejection of the report by 11 PAC members is unconstitutional. The controversial draft report was rejected by a majority of 11 members in the 21 member Committee on Thursday during a chaotic meeting. Mr Joshi claimed that he had adjourned the meeting. But Congress members alleged that he had walked out and after that they elected Rajya Sabha member Saifuddin Soz to chair the meeting which rejected the report.  11 members belonging to the Congress, the DMK and one each from SP and BSP voted the against adoption of the report. The Congress says Mr Joshi has distorted facts in the report. Refuting allegations of Congress's intervention in the working of the PAC, Party spokesperson Abhishek Manu Singhvi said Mr Joshi tried to thrust his report on the members of the parliamentary committee. We spoke to Former Secretary General of the Lok Sabha CK Jain about the options before the speaker of the house Meira Kumar.
<><><>
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh has said that funds allocated for development of the Bundelkhand region have not been actively utilised by the Uttar Pradesh and Madhya Pradesh governments. Addressing a rally at Banda yesterday, he said the Centre had announced several schemes and projects worth several thousand crore rupees for the development of the region. Expressing the Centre's commitment to the development of the region, he said he had already released 1,800 crore rupees to both the UP and MP governments during the last two financial years for different schemes in this region. An economic package of more than 7,200 crore rupees was announced in 2009 but these were not actively used. He said, a bill will be brought in the next parliament session for setting up a central agricultural university at Jhansi. More from AIR correspondent:
The Prime Minister announced a scheme of 200 crore rupees for this region to provide proper drinking water to common men. He announced that a bill will be bring in next parliament session for setting up a central agricultural university at Jhansi. Dr. Singh also announced that the government has approved a scheme for up gradation of Jhansi medical college during third phase of Pradhan Mantri Swasthya Suraksha Yojna. Addressing the rally congress leader Rahul Gandhi mentioned anomalies in BPL lists in Uttar Pradesh and said several eligible families are missing from the present lists. Political observers say that congress has kicked of its election campaign for next assembly elections in the state with this mammoth rally.  Sunil Shukla/Dinesh Kumar Misra/ Banda/LUCKNOW
<><><>
The CBI has registered a case against some officials of the Public Works Department, PWD and a few firms in connection with alleged irregularities in the project for construction of the 620 crore rupee Barapullah Nullah flyover for the Commonwealth Games. A CBI spokesperson gave this information in a press statement yesterday but did not give details. The investigating agency has alleged that the contractor and PWD officials of the Delhi government had inflated the cost of the project. The construction of the bridge had come in for some flak from the Prime Minister-appointed Shunglu committee which had criticized the Delhi government for alleged irregularities in the Barapullah flyover project. The Committee report felt that if the government had acted expeditiously, it could have saved cost overruns to the tune of 109 crore rupees.
<><><>
Air India operated only 10 percent domestic flights yesterday leaving thousands of flyers stranded. With the stand off between the management and pilots continuing, the airline yesterday used two aircraft from Kingfisher on wet lease and operated them on the Delhi-Mumbai-Delhi and Delhi-Patna-Varanasi-Delhi sectors.  ICPA President A S Bhinder has said, that the association is open to talks if an assurance is given that their demands will be met within a set time frame. Sources in the aviation ministry say that a section of employees cannot hold everyone to ransom. They cannot dictate terms to the government. Progress in the issue is expected only on or after Monday when the Delhi High Court takes up contempt proceedings against pilots for defying its order to resume work.
<><><>
Campaigning will end this evening for the fourth phase of Assembly elections in West Bengal. 63 constituencies spread over Howrah, Hooghly, East Midnapore and parts of Burdwan districts will go to the polls in this phase on Tuesday. Political parties are making last ditch efforts to woo the voters. Chief Minister Buddhadeb Bhattacharji and Trinamool Congress Chief Mamta Banerji traded charges over the lack of industrialization in the state. More from AIR correspondent :
The Singur and Nandigram episode have once again come up at the center stage of this round of the election. The Chief Minister Mr. Buddhadeb Bhattacharjee firmly said that government will set up industries in the region if voted to power. On the other hand, the Trinamool Congress Chief Mamta Banerjee said that industries can be set up at Singur only after returning 400 acres of land at word from unwilling farmers. The senior Congress leader Mr. Pranab Mukharjee and state BJP President Mr. Rahul Sinha at different election rallies also criticized the land acquisition policy of left front government. Now it is turn of the voters to pronounce their verdict on these issues. With Sambhunath Choudhry and Arijit Chakrbarty Air News Kolkata.
<><><>
The Government has rejected the allegation of connivance or helping the accused in the Purulia arms dropping in 1995 to destabilize the Jyoti Basu government in West Bengal. An official press release said the recent allegations by a wanted and proclaimed offender in the case Kim Davy are mischievous. The release said it aims at misleading the prosecuting agency and a court in Denmark which is seized with the matter of his extradition to India to face trial. It said nothing should be done at this stage that will prejudice the extradition proceedings and the intended trial of Kim Davy after his extradition to India.
The statement said the government  is committed to unravelling the truth and the entire conspiracy behind the crime and to bring all the guilty to justice. Any new fact emerging at any time will be looked into by the CBI.
<><><>
The Jharkhand government has announced a new rehabilitation policy for those affected by the ongoing anti-encroachment drive of the Arjun Munda government. As per the provisions of the new policy, 8,000 families coming under the BPL category and displaced during the ongoing anti-encroachment drive will be provided with 250 square feet built in flats in the first phase.
<><><>
In Libya, Saif al-Arab, the youngest son of Muammar Gaddafi, and three grandchildren of the Libyan leader have been killed in a NATO air strike. The Libyan government said today that the house of Saif al-Arab Gaddafi was attacked last night. Libyan leader Muammar Gaddafi with his wife was there in the house but they escaped unhurt. Many other people in the house were injured. The Spokesperson said, this was a direct attempt to assassinate the leader of the country.
<><><>
Intelligence agencies are interrogating a Pakistani spy who was arrested from the Indo-Pak international border in Sri Ganganagar. Officials said in Bikaner today  that the spy, identified as Ismail Khan who used to work as an ISI agent, was arrested on April 28 from his residence at Karanpur area in Sri Ganganagar. A satellite phone through which he used to send messages to his Pakistani handlers had been seized. Three mobile phones with Pakistani sims, a laptop and some documents were also recovered from his possession.
<><><>
Kolkata Knight Riders beat Kings XI Punjab by eight wickets in their Indian Premier League match at the Eden Gardens, Kolkata. Iqbal Abdulla was declared man of the match.
Brief Scores:
Kings XI Punjab: 119 for six in 20 overs
Kolkata Knight Riders: 120 for two in 17.2 overs
<><><>
Noted Hindi poet and critic Vishwanath Prasad Tiwari has been elected the new Vice President of Sahitya Academy. He takes the place of Sutinder Singh Noor who passed away in February last.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
  • The disappearance of a helicopter carrying the Arunachal Pradesh Chief Minister and the Public Accounts Committee Chairman Murli Manohar Joshi submitting the controversial 2G scam report to the Speaker of the Lok Sabha are the highlights on the front pages of most papers.
  • Air India's fourth day of woes with the pilots refusing to call off their strike is widely reported by the papers today. "Day 4: 135 of 165 domestic flights cancelled; planes borrowed from Kingfisher" says the Tribune. The Hindustan Times writes "AI staff leave counter unattended; fliers fume".
  • A recommendation by a Delhi judge regarding punishment for rapists catches the attention of all the papers. "Judge wants castration for rapists" is the banner lead in the Mail Today. The Hindu reports the Court as saying such a punishment exists in many developed countries like the US, Britain and Germany.
  • The attack on MIM party MLA Akbaruddin Owaisi in Hyderabad is highlighted in all the papers. "MIM's Owaisi attacked, one assailant is killed" informs the Asian Age. The Times of India writes " MLA out of danger; land row may be reason for attack".
  • The inauguration of the new CBI headquarters by the Prime Minister Dr Manmohan Singh, where he exhorted the agency to work without fear or favour is prominently noticed by all the papers. Interestingly, the Pioneer and the Times of India point out that this new building houses a CBI museum which displays files of some of the most important cases the agency has handled and what are conspicuous by their absence are any files on the Bofors case.
  • And finally, the fascination with the royal wedding in Britain continues with the Tribune, the Indian Express and the Asian Age reporting that Prince William and Kate Middleton have postponed their honeymoon as Prince William will be returning to his military job as a pilot.

समाचार News (3) 30.04.2011

मुख्य समाचार : -
  • लोक लेखा समिति के अधिकांश सदस्यों द्वारा टू-जी स्पेक्ट्रम घोटाले पर रिपोर्ट रद्द किए जाने के बावजूद, अध्यक्ष डॉक्टर मुरली मनोहर जोशी ने इसे लोकसभा अध्यक्ष को भेजा।
  • पश्चिम बंगाल की वाम सरकार को अस्थिर करने के लिए पुरुलिया में हथियार गिराने वालों को केन्द्र द्वारा मदद के आरोप सरकार ने खारिज किये।
  • प्रधानमंत्री ने कहा- बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास के लिए उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सरकारों ने आवंटित धनराशि खर्च नहीं की। डॉक्टर मनमोहन सिंह और योजनाओं की घोषणा की।
  • अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री दोरजी खांडू के साथ लापता हेलीकॉप्टर के बारे में अभी भी कोई पता नहीं चल पाया है।
  • आंध्र प्रदेश में मजलिसे इत्तेहादुल मुसलमीन के विधायक अकबरूद्दीन ओवैसी एक हमले में गंभीर रूप से घायल। पुराने हैदराबाद में रेड एलर्ट घोषित।
लोकलेखा समिति के अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी ने टू-जी स्पेक्ट्रम घोटाले पर विवादास्पद रिपोर्ट आज लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को सौंप दी। हालांकि इस मसौदा रिपोर्ट को समिति के सदस्यों ने बहुमत से नामंजूर कर दिया था। समिति के अध्यक्ष के रूप में श्री जोशी के कार्यकाल का आज अंतिम दिन है।
श्री जोशी ने कहा कि अध्यक्ष को यह रिपोर्ट स्वीकार करके संसद में पेश करनी चाहिए। श्री जोशी ने कहा कि उन्होंने किसी को क्लीन चिट नहीं दी है। उन्होंने ये भी कहा कि 11 सदस्यों द्वारा इसे नामंजूर करना असंवैधानिक है।
लोकसभा सूत्रों ने बताया कि श्री जोशी ने यह रिपोर्ट एक पत्र के साथ, बंद लिफाफे में अधिकारियों के माध्यम से भेजी है। अधिकारियों ने इसे लोकसभा अध्यक्ष के कार्यालय को सौंप दिया है।

21 सदस्यों की इस समिति की बृहस्पतिवार को हुई बैठक में इस विवादास्पद रिपोर्ट को बहुमत से नामंजूर कर दिया था। डॉ0 जोशी ने कहा कि उन्होंने बैठक को स्थगित कर दिया था लेकिन कांगे्रस के सदस्यों का कहना था कि श्री जोशी बैठक छोड़कर चले गये थे और इसके बाद राज्यसभा सांसद सैफुद््‌दीन सोज को बैठक की अध्यक्षता करने के लिए चुना गया। कांगे्रस सदस्यों के अनुसार इसके बाद बैठक में इस रिपोर्ट को नामंजूर कर दिया गया। कांगे्रस तथा डी एम के के ग्यारह और समाजवादी पार्टी तथा बहुजन समाज पार्टी के एक-एक सदस्य ने रिपोर्ट के विरोध में वोट दिया।

इस बीच, कांग्रेस ने कहा है कि लोक लेखा समिति-पी ए सी के अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी टू-जी घोटाले पर तैयार की गई रिपोर्ट के तथ्यों को तोड-+मरोड़ कर पेश कर रहे हैं। पी ए सी के कामकाज में कांग्रेस के हस्तक्षेप के आरोपों को खारिज करते हुए पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनुसिंघवी ने कहा कि लोकतांत्रिक कार्यवाही के दौरान जिस रिपोर्ट को नामंजूर कर दिया गया था उसे डाक्टर जोशी ने संसदीय समिति के सदस्यों पर अपनी रिपोर्ट थोपी। श्री सिंघवी ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष अब इस कार्रवाई पर अंतिम रूप से फैसला लेंगी।
जिस प्रकार से एक चीज+ जो निर्णय नहीं हुई, निर्णित नहीं हुई, डिस्कस नहीं हुई, जिसका अंतिम चरण नहीं पहुंचा, उसको किस प्रकार से जबरदस्ती एक रिपोर्ट बनाकर पीएसी और देश के उपर थोपा जा रहा है, वो रियर मुद्दा है।

सरकार ने 1995 में पुरुलिया में हथियार गिराने के मामले के आरोपी किम डेवी के इन आरोपों को खारिज किया है कि पश्चिम बंगाल में तत्कालीन ज्योति बसु सरकार को अस्थिर करने के लिए केन्द्र सरकार ने इस काम में मदद की। एक सरकारी बयान में कहा गया है कि किम डेवी का ये आरोप शरारतपूर्ण है। बयान में कहा गया है कि इसका मक़सद किम डेवी के प्रत्यर्पण मामले की सुनवाई कर रही डेनमार्क की अदालत को गुमराह करना है। प्रेस बयान में कहा गया है कि सरकार सच्चाई को सामने लाने के लिए वचनबद्ध है और सभी दोषियों को सजा दिलाई जाएगी। मामले में जब भी कोई तथ्य नया आएगा उसे सी बी आई संज्ञान में लेगी।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी -एन आई. ए. की एक विशेष अदालत ने अजमेर दरगाह विस्फोट मामले में स्वामी असीमानंद और एक अन्य आरोपी की न्यायिक हिरासत 14 मई तक बढ़ा दी हैं। एजेंसी ने आज स्वामी असीमानंद और भारत रातेश्वर को जयपुर में एन.आई. ए अदालत के सामने पेश किया। स्वामी असीमानंद सहित चारों आरोपियों को कल अजमेर से जयपुर जेल में स्थानांतरित कर दिया गया।

आई पी एस अधिकारी संजीव भट्ट ने कहा है कि वे 2002 के गुजरात दंगों के बारे में नानावती आयोग के सामने और बहुत खुलासे कर सकते हैं। वे, इस मामले में मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की भूमिका के बारे में उच्चतम न्यायालय में एक शपथ पत्र दायर कर चुके हैं। श्री भट्ट ने आज अहमदाबाद में कहा कि अगर आयोग सच्चाई का पता लगाना चाहता है तो वह सभी तथ्य सामने लाने को तैयार हैं।

प्रधानमंत्री डा0 मनमोहन सिंह ने कहा है कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सरकारों ने बुन्देलखंड के पिछड़े क्षेत्र के विकास के लिए दिए गए पैसे को इस्तेमाल करने में सक्रियता नहीं दिखाई। आज बुन्देलखंड में बांदा में एक रैली को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केन्द्र इस क्षेत्र के विकास के लिए हजारों करोड़ रूपये की अनेक योजनायें घोषित कर चुका है। इस क्षेत्र की प्रगति के लिए केन्द्र सरकार की प्रतिबद्धत्ता व्यक्त करते हुए उन्होंने बताया कि वे उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सरकारों को इस इलाके की विभिन्न योजनाओं के लिए पिछले दो वित्त वर्षों में 18 सौ करोड़ रूपये जारी कर चुके हैं। डा0 मनमोहन सिंह ने बताया कि केन्द्र ने 2009 में 72 सौ करोड़ रूपये से अधिक का आर्थिक पैकेज घोषित किया था लेकिन दोनों राज्यों की सरकारों ने ये पैसा ढंग से खर्च नहीं किया। प्रधानमंत्री ने बताया कि झांसी में एक केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय खोलने के लिए संसद के अगले सत्र में एक विधेयक लाया जायेगा।
प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह ने बुंदेलखंड के लिए पहले से धोषित विशेष पैकेज के अलावा सिंचाई, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य और गरीबी उन्मूलन के विभिन्न योजनओं की भी घोषणा की। कई वर्षों के बाद बांदा के लोगों को इस तरह की दलीले भी देखने को मिला है। जिसमें बुंदेलखंड क्षेत्र के प्रदेश के सभी सातों जि+लो के लोगों ने भागीदारी की। जानकारों का कहना है कि इस रैली के साथ कांग्रेस ने अगले विधानसभा चुनाव के लिए अपने अभियान की शुरूआत कर दी है। रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीपीए सूची में हेराफेरी को लेकर कांग्रेस राज्य सरकार को निशाना सादा और कहा कि इस सूची में कई गरीब परिवारों के नाम गायब है।
दिनेश शुक्ला के साथ मैं सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार बांदा।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सीबीआई को बिना किसी भय या पक्षपात के काम करने को कहा है। उन्होंने कहा है कि सी.बी.आई. को दोषियों को सजा दिलाने में बड़ी भूमिका निभानी चाहिए।

सीबीआई को बिना किसी डर और पक्षपात के काम करना चाहिए और दोषियों को सामने लाना चाहिए, चाहे उनकी कितनी भी बड़ी हैसियत क्यों न हो।
नई दिल्ली में आज सी.बी.आई. के नए मुख्यालय का उद्घाटन करते हुए डॉक्टर सिंह ने कहा कि बड़े लोगों से जुड़े मामलों की जांच करना सी.बी.आई. अधिकारियों के लिए बड़ी चुनौती होती है। उन्होंने कहा कि सरकार सीबीआई को आवश्यक श्रम शक्ति, वित्त और टैक्नॉलोजी उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सी.बी.आई. के लिए 71 अतिरिक्त विशेष अदालत स्थापित करने का फैसला किया है। इनमें से 64 को मंजूरी दी जा चुकी है, लेकिन अभी सिर्फ 16 अदालतों में ही काम शुरू हो पाया है। डॉक्टर सिंह ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में सी.बी.आई. देश की प्रमुख जांच एजेंसी के रूप में उभरी है और सी.बी.आई. को मामले सौंपे जाने की काफी मांग है।

बडे लोगों से जुड़े मामलों की जांच करना सीबीआई अधिकारियों के लिए बड़ी चुनौती होती है। सीबीआई ने देश की दूसरी जांच एजेंसियों के लिए उदाहरण प्रस्तुत किया है, फिर भी इसमें सुधार की जरूरत है। मैं सीबीआई के अधिकारियों से अनुरोध कर रहा हूं कि वह अपने काम में और दक्षता लाने के लिए बिना अथक परिश्रम करें।

आंध्र प्रदेश में आज सवेरे हैदराबाद में मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन नेता और विधायक अकबरूद्दीन ओवैसी पर गोली चलाने की घटना के बाद हैदराबाद के पुराने शहर में रेड अलर्ट कर दिया गया है। इस हमले में श्री ओवैसी गंभीर रूप से घायल हो गये और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वे खतरे से बाहर हैं। गोलीबारी की इस घटना में एक और विधायक अहमद बलाला भी जख्मी हुए हैं। पुलिस के अनुसार जब चार हमलावरों ने श्री ओवईसी पर गोली चलाई तो श्री बलाला के अंगरक्षकों ने जवाबी हमला किया जिसमें एक व्यक्ति मारा गया और दो घायल हो गये। पुलिस के अनुसार गोलीबारी की यह घटना भूमि विवाद के कारण हुई है। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी ने उच्चस्तरीय बैठक में स्थिति की समीक्षा की। इसके बाद राज्य की गृहमंत्री सबिता इंदिरा रेड्डी ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष दल बनाए गए हैं और घटना की जांच की जा रही है। सभी राजनीतिक दलों ने इस हमले की निंदा की है।

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री को ले जा रहे हेलीकाप्टर के लापता होने और इसके कहीं उतरने को लेकर भ्रम बना हुआ है। इस बारे में परस्पर विरोधी खबरें मिल रही हैं। पहले की खबरों में कहा गया था कि मुख्यमंत्री और छह अन्य व्यक्तियों को ले जा रहा ये हेलीकाप्टर भूटान में सुरक्षित उतर गया है और मुख्यमंत्री तथा अन्य सभी यात्री भी सुरक्षित हैं। लेकिन आज शाम को डी आई जी रोबिन हिबू ने आकाशवाणी को बताया कि इस हेलीकाप्टर के भूटान के उतरने की आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों ने बताया है कि वायुसेना के हेलीकाप्टर इस लापता हेलीकाप्टर को ढूंढने के लिए लगाए गए हैं।
प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह ने अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल जनरल जे. जे. सिंह से टेलीफोन पर बात करके इस घटना की पूरी जानकारी ली।

एअर इंडिया प्रबंधन और हड़ताली पायलटों के बीच आज लगातार चौथे दिन भी गतिरोध जारी रहा। हड़ताल के कारण एअर इंडिया को अपनी करीब 90 प्रतिशत घरेलू उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। इसके अलावा आगे के टिकटों की बिक्री भी रोक देनी पड़ी। एअर इंडिया प्रबंधन ने यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली-वाराणसी और दिल्ली-मुंबई मार्गों के लिए किंगफिशर की एक एअरबस किराए पर ली। सरकारी सूत्रों के मुताबिक चालक दल की तनख्वाह सहित इस एअर बस को एक दिन के लिए किराए पर लेने का कुल खर्चा एक करोड़ रुपया आंका गया है। पायलटों की हड़ताल से एअर इंडिया को चार करोड़ रूपये रोजाना से भी ज्यादा का नुकसान हो रहा है।
एयर इंडिया प्रबंधन और पायलटों के बीच चल रहा गतिरोध अभी भी जारी है, क्योंकि दोनों ही पक्ष अपने-अपने रूख पर अड़े हैं। न्यायालय के आदेश के बावजूद पायलेटों के रूख में कोई नरमी नहीं दिख रही, उधर, प्रबंधन ने भी पॉयलटों की मांगों को मानने ने साफ इंकार कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों का मानना है कि इस गतिरोध को बातचीत के माध्यम से ही सूलझाया जा सकता है। फिलहाल इस हड़ताल का सबसे ज्यादा खामयाज+ा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। जो अपने सफर के अधर में लटके हुए हैं।
आकाशवाणी समाचार के लिए नई दिल्ली से मैं सुमिता।

श्रम और रोजगार मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि विनिर्माण उद्योग में नौकरी में रखने और निकालने की नीति की इजाजत नहीं दी जायेगी। आकाशवाणी से विशेष भेंट में श्री खड़गे ने कहा कि नौकरी पर रखो और निकालो की नीति उद्योग के क्षेत्र में गड़बड़ी पैदा करेगी और इससे उत्पादन में रूकावट आयेगी।
संगठित क्षेत्र के लिए शुरू की गई कई कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए श्री खड़गे ने बताया कि स्वास्थ्य बीमा सुविधा देने के लिए दो करोड़ 34 लाख से अधिक स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराये गए हैं। मंत्रिमंडल ने बृहस्पतिवार को एक प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी जिसके तहत नरेगा के श्रमिकों को भी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिल सकेगा।

श्री खड़गे के साथ पूरी भेंटवार्ता को कल मई दिवस के अवसर पर एफएम गोल्ड चैनल पर आज सवेरे कार्यक्रम में सुना जा सकता है।

नेटो देशों ने कहा है कि गद्दाफी के साथ युद्धविराम पर बातचीत तभी हो सकती है, जब लीबिया में हिंसा पर रोक लगाई जाए।
आज गद्दाफी ने फ्रांस और अमरीका से बातचीत का प्रस्ताव रखा है।
आज ही गद्दाफी ने कहा कि वह सत्ता तो नहीं छोड़ेंगे, लेकिन संघर्ष समाप्त करने के सिलसिले में फ्रांस, इटली, ब्रिटेन और अमरीका के साथ बात करने को तैयार हैं।

थाईलैंड के पास्साकॉर्न सुवन्नावत ने एशियाई स्नूकर चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया है। इंदौर में आयोजित इस प्रतियोगिता के फाइनल में आज सुवन्नावत ने भारत के आदित्य मेहता को 6-2 से हराया।

आई.पी.एल. ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट में इस समय कोलकाता के ईडन गार्डंस में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना किंग्स इलैवन पंजाब से हो रहा है। पहले बल्लेबाज+ी के लिए बुलाए जाने पर किंग्स इलैवन पंजाब ने ताज+ा समाचार मिलने तक ......12वें......... ओवर में ...........4......... विकेट पर .......64........... रन बना लिए थे।

कोच्चि में एक अन्य मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने मेज+बान कोच्चि टस्कर्स केरल को 38 रन से हराया।

बिहार में चौथे चरण के पंचायत चुनाव में 61 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। इस चरण में आज राज्य के 162 ब्लॉकों में 905 पंचायतों के चुनाव के लिए वोट डाले गये।

उधर, जम्मू कश्मीर में पंचायत चुनाव के पांचवें चरण में आज 81 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

THE HEADLINES:
  • Mystery continues over the landing of the missing helicopter carrying Arunachal Pradesh Chief Minister Dorjee Khandu in Bhutan.
  • The Public Accounts Committee Chairman Murli Manohar Joshi submits his controversial report on the 2 G scam to the Lok Sabha Speaker despite its rejection by majority of members.
  • The Centre rejects allegations of helping the accused in Arms dropping in Purulia to de-stabilise the left government.
  • The Prime Minister says, UP and MP governments have not spent funds allocated to Bundelkhand region actively; Announces several new schemes.
  • In Andhra Pradesh, Legislator, Akbaruddin Owaisi shot and injured by assailants; Red alert sounded in old Hyderabad.
<><><>
Mystery continues to surround the landing of the missing helicopter carrying AP Chief Minister Dorjee Khandu as conflicting reports continue come in. Early reports said, the helicopter carrying the Chief Minister and six others persons has made a safe landing in neighbouring Bhutan and all those aboard the chopper are safe. The chopper on way to Itanagar, went missing after it took off from Tawang helipad at 9.56 am today. However later in the evening, DIG Robin Hibu told AIR that till there is no official confirmation of the chopper landing in Bhutan . He also said, they have not been able to make any contact with the Chief Minister or the chopper pilots so far. Sources also said that air force choppers have also been pressed into service and a massive rescue operation is on.
 Prime Minster Dr. Manmohan Singh spoke to Arunachal Governor J J Singh and enquired about the missing copter carrying Chief Minister Dorjee Khandu.
<><><>
The Public Accounts Committee Chairman Murli Manohar Joshi today submitted the controversial report on the 2 G scam to Lok Sabha Speaker Meira Kumar despite rejection of the draft report by the majority of members. Today was the last day of his term as head of the Committee. Mr. Joshi said, the Speaker should accept the report on 2G and table it in Parliament. He said, he has not  given clean chit to anybody. He also claimed that rejection of the report by 11 PAC members, is unconstitutional.   
The controversial draft report was rejected by the majority of members in the 21-member Committee on Thursday during a chaotic meeting. Mr. Joshi claimed that he had adjourned the meeting. But Congress members alleged that he had walked out and after that they elected Rajya Sabha member Saifuddin Soz to chair the meeting which rejected the report. Eleven members belonging to the Congress, DMK and one each from SP and BSP, voted against adoption of the report. They also said, they will present to the Lok Sabha their version of the outcome of the meeting and evidence of rejection of the report. The report  was reportedly critical of the PMO, the Prime Minister and others on the 2 G scam issue. 
<><><>
The Congress says, PAC Chairman Dr. Murli Manohar Joshi  is distorting the facts of the report prepared on the 2G scam. Refuting allegations of Congress's intervention in the working of PAC, Party spokesperson Abhishek Manu Singhvi said, Dr. Joshi tried to thrust his report on the members of the Parliamentary Committee which was defeated subsequently through democratic procedures. He said that Speaker of Lok Sabha will take a final call on the proceedings now.
<><><>
Government has rejected the allegation of  connivance or helping the accused in the Purulia arms dropping in 1995 to destabilize the Jyoti Basu government in West Bengal. An official press release said the recent allegations by a wanted and proclaimed offender in the case Kim Davy are mischievous. The release said  it aims at misleading the prosecuting agency and a court in Denmark which is seized with the matter of his extradition to India to face trial. It said nothing should be done at this stage that will prejudice the extradition proceedings and the intended trial of Kim Davy after his extradition to India.
The  statement said the government is committed to unravel the truth and the entire conspiracy behind the crime and to bring all the guilty to justice. Any new fact emerging at any time will be looked into by the CBI.       
<><><>
The deadlock between the striking pilots and Air India Management continued for the fourth straight day today. The national carrier cancelled almost 90 per cent of its scheduled domestic flights. It has also stopped taking any fresh bookings, increasing the plight of the passengers. The Management had hired a Kingfisher Airbus to clear off the backlog on two major routes, Delhi- Varanasi and Delhi- Mumbai. Official sources said that the cost of hiring the aircraft for a day along with its cabin crew is estimated to be one crore rupees. Earlier, the Government had  decided to bring on board some pilots from private airlines to operate Air India trunk routes.
<><><>
Prime Minister Dr. Manmohan Singh says, funds allocated to the development of the backward Bundekhand region have not been actively used by both the UP and MP Governments. Addressing a  rally at Banda in Bundelkhand region today he said the centre had announced several schemes and projects worth  thousands of crore of rupees for the development the region. Expressing the Centre's commitment to the progress of the region, he said he has already  released 1800 crore rupees to both UP and MP state governments during last two financial years for different schemes for this region. An economic package of more than 7200 crore rupees was announced in 2009 but these were not actively used.
Our correspondent reports that people from most of the seven districts of Bundelkhand region in Uttar Pradesh participated in the rally. 
The Prime Minister has asked  the CBI  to act without fear or favour and bring all those guilty to book irrespective of their positions. Inaugurating the new headquarters of CBI in New Delhi today, Dr.Manmohan Singh said, the handling of high profile cases, constitutes a litmus test for CBI officers. He said, the CBI has set a benchmark for other investigating agencies in the country to emulate but there is room for improvement.
Emphasizing government's commitment to provide manpower, finances and technology to the premier investigating agency, he said, the government is also committed to give the bureau the necessary independence and operational flexibility. Dr. Singh said, the government has decided to establish 71 additional special courts for CBI, of which 64 have been sanctioned but only 16 are operational. 
<><><>
In Andhra Pradesh, a red alert was sounded in the old city of Hyderabad following firing at Majlis-e-Ittehadul Muslimeen leader and legislator Akbaruddin Owaisi this morning in Hyderabad. Owaisi was seriously injured in the incident and admitted in the nearby Owaisi Hospital. The incident took place when Owaisi  was taking part in a public programme in his constituency. Another MLA, Ahmed Balala was also injured in the incident. According to police, four assailants opened fire at Owaisi and attacked him with a dagger. When the gunmen of Balala retaliated, one person died and two more injured, the police said. Land dispute was said to be the reason for the attack on Akbaruddin. 
 State Home Minister Sabitha Indra Reddy said, all steps have been taken to ensure peace in old city following the incident.
Meanwhile, all political parties, including Congress, TDP, TRS, CPI, CPM and BJP have condemned the attack on Akbaruddin.
<><><>
In Jammu and Kashmir, over 81 percent of voters today exercised their right to franchise during the 5th phase of Panchayat elections held in 9 blocks of Jammu and Kashmir. The polling was held to elect 340 Sarpanches and 2450 panches.  Our Correspondent reports that it was smooth and peaceful polling amid tight security arrangements and no untoward incident has been reported from anywhere.
<><><>
In Bihar, the fourth phase of panchayat polls at 905 panchayats in 62 blocks of the state, passed off peacefully. Over nine hundred persons including a zila parishad candidate in Madhubani had been arrested as a preventive measure during today's poll.
<><><>
Infosys has announced the appointment of veteran banker K V Kamath as its Chairman in place of founder N R Narayana Murthy. It also named current CEO S Gopalakrishnan as Co-Chairman.  The INFOSYS Board  appointed Murthy as Chairman Emeritus for life.     The appointments come in to effect from August 21 this year, a day after Murthy retires when he will turn 65. 
<><><>
Dr S C Chetal has taken charge as the new Director of the Indira Gandhi Centre for Atomic Research at Kalpakkam in Tamilnadu. He succeeds Dr Baldev Raj who retires today.
<><><>
In Yemen, witnesses say troops opened fire on anti-government protestors in the southern city of Aden, wounding at least 10 people. They said Yemeni forces with heavy weapons today drove hundreds of anti-government protesters out of a square that they had been camping in for months, sparking demonstrations. The violence comes as a delegation from the Gulf Cooperation Council visits Yemen to finalize an agreement for the president to step down from power, in an effort to end the ongoing political crisis.
<><><>
In Syria, at least six people have been killed by security forces in Deraa as the government seeks to tighten its grip on the southern city. One activist said the dead had been shot by snipers. Earlier, tanks were seen rolling into the city and gunfire was heard coming from the old quarter.
<><><>
At Kochi today, Delhi Daredevils scored a 38-run win over Kochi Tuskers Kerala in the on-going IPL cricket tournament.  Electing to bat after winning the toss, Delhi Skipper Virender Sehwag blazed his way to a 47-ball 80 to lead his side to a competitive 157 for seven on a very difficult track. 
Delhi then bowled out Kochi Tuskers for 119 runs in 18.5 overs to record a much-needed win as they were languishing at  the bottom of the points table, before today's contest.  
In the other IPL match at the Eden Gardens in Kolkata, Kings Eleven Punjab were 86 for 5 in 15 overs, against   Kolkata Knight Riders,  a short while ago.
<><><>