Loading

12 January 2020

स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में लगाया रक्तदान शिविर

ओढां
लायंस क्लब की ओर से स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय ओढां में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ ओढां ब्लॉक समिति के प्रधान मनोज शर्मा एवं सरपंच एसोसिएशन के प्रधान अंग्रेज सिंह चकेरियां ने किया।
शिविर में शिव शक्ति ब्लड बैक की ओर से डॉ. आर. एम अरोड़ा की टीम ने 87 यूनिट रक्त एकत्र किया। इस शिविर में जगसीर सिंह ने 30 वीं बार रक्तदान किया। प्रांतीय समन्वयक सतीश जग्गा ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में 12 से 18 जनवरी तक लायंस संगठन की ओर से दिल्ली और प्रदेश भर में कैंप लगाए जा रहे हैं।

शिविर में प्रांतीय अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, सतीश जग्गा, राधाकृष्ण शाह, बहुप्रांतीय कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर मेहता, सहित अनेक गणमान्य नाागरिक तथा रक्तदानी उपस्थित थे।

छायाचित्र: रक्तदान  करते रक्तदानी एवं अतिथियों को सम्मानित करते आयोजक।

जेएनवी चयन परीक्षा 2020 का आयोजन किया गया


जिला भर में 5077 में से 3691 परिक्षार्थियों ने दी परीक्षा
ओढां
जवाहर नवोदय विद्यालय ओढां की कक्षा 6 चयन परीक्षा 2020 का सफल आयोजन किया गया। परीक्षा के लिए जिला भर में कुल 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए थेे। जिनमें से ओढां में 568 परीक्षार्थियों के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्र में 398 परिक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 170 अनुपस्थित रहे।

इसी प्रकार डबवाली में परीक्षा केंद्र नंबर 1 में 505 में से 388 ने, केंद्र नंबर दो में 400 में से 307 ने, पंजुआना में 563 में से 414 ने, सिरसा के परीक्षा केंद्र नंबर 1 में 400 में से 276 ने और केंद्र नंबर 2 में 503 में से 348 ने, नाथूसरी चोपटा के परीक्षा केंद्र नंबर 1 में 495 में से 355 ने और केंद्र नंबर 2 में 490 में से 395 ने, रानियां के परीक्षा केंद्र नंबर 1 में 340 में से 249 ने और केंद्र नंबर 2 में 333 में से 237 ने तथा ऐलनाबाद में 480 में से 345 परिक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इस प्रकार पंजीकृत 5077 में से कुल 3691 परिक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ओढां हरमेल सिंह ने ओढां परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। नवोदय विद्यालय ओढां के कार्यवाहक प्रिंसिपल रामसिंह एवं जिला शिक्षा अधिकारी राजेश चौहान ने लगभग सभी परीक्षा कंद्रों का निरीक्षण किया। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों, प्रधानाचार्यों व केंद्र अधीक्षकों ने अपनी ड्युटी निष्ठापूर्वक निभाई।

छायाचित्र: एक परीक्षा केंद्र का दृश्य एवं निर्देश देते शिव कुमार मीणा।

गर्ल्स कॉलेज ओढां में मनाया जा रहा है सड़क सुरक्षा सप्ताह

ओढां
माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढां में एनएसएस यूनिट द्वारा एनएसएस प्रभारी रजनी मेहता के नेतृत्व में छात्राओं को जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है।

इसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करके छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जानकारी प्रदान करके उन्हें जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है जिससे प्रतिदिन बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। आज प्रथम दिन प्रभारी रजनी मेहता द्वारा छात्राओं को रोड सिगनल्स के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर एनएसएस छात्राओं सहित कॉलेज सचिव मंदर सिंह व कार्यकारी प्राचार्य डॉ अभिलाषा शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

छायाचित्र: गर्ल्स कॉलेज ओढां में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाती एनएसएस यूनिट।

पांच दिवसीय जीवन कौशल विकास शिविर का चौथा दिन

ओढां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढां में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत चल रहे पांच दिवसीय जीवन कौशल विकास शिविर के चौथे दिन खंड शिक्षा अधिकारी ओढां हरमेल सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन कौशल सकारात्मक व्यवहार की वह योग्यता है जो विद्यार्थी को दैनिक जीवन की मांग और चुनौती से निपटने में सक्षम बनाती है।

इस प्रकार के जीवन कौशल सीखे जा सकते हैं तथा उनमें सुधार भी किया जा सकता है। आग्रहिता, समय प्रबंधन, सविवेक चिंतन, संबंधों में सुथार और स्वयं की देखभाल के साथ साथ ऐसी असहायक आदतों जैसे पूर्णतावादी होना, विलंबन या टालना आदि से मुक्ति पाना कुछ ऐसे जीवन कौशल है जिनसे जीवन की चुनौतियों का सामना करने में सहायता मिलेगी। प्राचार्य विक्रमजीत सिंह ने बताया कि आर्थिक, बोद्धिक अथवा भावनात्मक रूप से स्वयं में सुधार करना सेल्फ इंप्रूवमैंट या स्वाबलंबन ही सेल्फ हेल्प कहलाता है। उन्होंने कहा कि जीवन कौशल हमें किसी भी काम को प्रभावी ढंग से करने में सहायक होता है क्योंकि कौशल व क्षमताएं आपस में जुड़े ही नहीं रहते बल्कि एक दूसरे पर निर्भर भी रहते हैं। यही कारण है कि एक कुशल व्यक्ति किसी काम के लिए कम समय, ऊर्जा और संसाधनों का उपयोग करता है तथा परिणाम उच्च गुणवत्ता के देता है। उन्होंने कहा कि एक ही प्रकार का हस्तक्षेप अलग अलग व्यक्तियों द्वारा अलग अलग ढंग से दिया जाता है। इस अवसर पर लैक्चरार जितेंद्र गर्ग पंजाबी और डॉ. संदीप शर्मा व विद्यार्थी उपस्थित थे।

छायाचित्र: शिविर में विद्यार्थियों को संबोधित करते प्राचार्य।