Loading

12 January 2020

जेएनवी चयन परीक्षा 2020 का आयोजन किया गया


जिला भर में 5077 में से 3691 परिक्षार्थियों ने दी परीक्षा
ओढां
जवाहर नवोदय विद्यालय ओढां की कक्षा 6 चयन परीक्षा 2020 का सफल आयोजन किया गया। परीक्षा के लिए जिला भर में कुल 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए थेे। जिनमें से ओढां में 568 परीक्षार्थियों के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्र में 398 परिक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 170 अनुपस्थित रहे।

इसी प्रकार डबवाली में परीक्षा केंद्र नंबर 1 में 505 में से 388 ने, केंद्र नंबर दो में 400 में से 307 ने, पंजुआना में 563 में से 414 ने, सिरसा के परीक्षा केंद्र नंबर 1 में 400 में से 276 ने और केंद्र नंबर 2 में 503 में से 348 ने, नाथूसरी चोपटा के परीक्षा केंद्र नंबर 1 में 495 में से 355 ने और केंद्र नंबर 2 में 490 में से 395 ने, रानियां के परीक्षा केंद्र नंबर 1 में 340 में से 249 ने और केंद्र नंबर 2 में 333 में से 237 ने तथा ऐलनाबाद में 480 में से 345 परिक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इस प्रकार पंजीकृत 5077 में से कुल 3691 परिक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ओढां हरमेल सिंह ने ओढां परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। नवोदय विद्यालय ओढां के कार्यवाहक प्रिंसिपल रामसिंह एवं जिला शिक्षा अधिकारी राजेश चौहान ने लगभग सभी परीक्षा कंद्रों का निरीक्षण किया। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों, प्रधानाचार्यों व केंद्र अधीक्षकों ने अपनी ड्युटी निष्ठापूर्वक निभाई।

छायाचित्र: एक परीक्षा केंद्र का दृश्य एवं निर्देश देते शिव कुमार मीणा।

No comments:

Post a Comment