Loading

24 May 2017

समाचार:-

  • केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड समाप्त करने की मंजूरी दी। संबद्ध मंत्रालय और विभाग अब विदेशी निवेश प्रस्तावों को मंजूरी देंगे। मंत्रिमंडल ने चालू मौसम में गन्ने का उचित लाभकारी मूल् 255 रूपए प्रति क्विंटल तय कियानोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो रेल परियोजना और असम में एक नए एम्स को भी मंजूरी।
  • नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल प्रचंड ने संक्षिप्त कार्यकाल के बाद इस्तीफा दिया।
  • मद्रास उच्च न्यायालय ने मेडिकल विषयों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा - नीट के परिणामों के प्रकाशन पर अंतरिम रोक लगाई।
  • आयकर विभाग ने राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद की पुत्री और सांसद मीसा भारती और उनके पति को बेनामी भूमि सौदे और कर चोरी के मामले में समन जारी किया।
  • भारत ने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में सुदीरमन कप बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
----------------------------
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड को समाप्त करने की मंजूरी दे दी है। वर्तमान में विदेशी निवेश प्रस्तावों को इसके जरिए अनुमोदित किया जाते थे। रक्षाखुदरा व्यापार सहित 11 क्षेत्रों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के लिए बोर्ड की मंजूरी ली जाती थी। अब नए प्रावधान के अनुसार संबद्ध मंत्रालय और विभाग प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के प्रस्ताव पर विचार करेंगे। मीडिया से बातचीत में वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग निवेश प्रस्ताव पर विचार के लिए मानक प्रक्रिया बनाएगा।
सरकार के इस फैसले से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में तेजी आएगी तथा व्यापार करना आसान होगा।
मंत्रिमंडल ने वर्ष 2017-18 के लिए गन्ने का उचित लाभकारी मूल् 255 रूपए प्रति क्विंटल तय किया है।  वित्‍त मंत्री अरूण जेटली ने बताया कि सरकार के इस फैसले से गन्‍ना उत्‍पादकों को मूल्‍य गारंटी मिल सकेगी।
सुगर का 2017-18 के लिए एफआरपी...प्राइज तय करना था। पिछले वर्ष की तुलना में अब मिल्स की स्थिति कुछ सुधरी है। 10.6 प्रसेंट का इंक्रीज और इस कीमत को 255 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से तय किया गया है।
मंत्रिमंडल ने एक अन्य फैसले में नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो रेल परियोजना के लिए पांच हजार पांच सौ तीन करोड़ रूपए स्वीकृत किए हैं। यह मेट्रो लाइन लगभग तीस किलोमीटर है और यह परियोजना अगले वर्ष अप्रैल में पूरी हो जाएगी।
----------------------------
रक्षा मंत्री अरूण जेटली ने आज कहा है कि युद्ध क्षेत्र जैसी स्थिति में सेना को स्वंय निर्णय लेने की अनुमति होनी चाहिए। सेना को सांसदों से सलाह लेने की कोई आवश्यकता नहीं है। जम्मू-कश्मीर के हालात पर एक प्रश्न के उत्तर में श्री जेटली ने कहा कि सैन्य समाधान के निर्णय सेना के अधिकारी करते हैं। ऐसे निर्णय राजनेताओं की प्रतिक्रियाओं के आधार पर तय नहीं होते।
----------------------------
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने असम में कामरूप में नया अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान स्थापित करने को मंजूरी दे दी है। यह प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत स्थापित किया जाएगा। इसमें साढ़े सात सौ बिस्‍तरों की व्‍यवस्‍था होगी। साथ ही मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज भी होगा। इस परियोजना पर एक हजार एक सौ 23 करोड़ रूपए की लागत आएगी और यह चार साल में पूरी होगी।
मंत्रिमंडल ने केन्द्रीय सडक कोष अधिनियम के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास और रखरखाव के लिए इस कोष से ढाई प्रतिशत राशि मंजूर की है।
----------------------------
सरकार अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए दो हजार तीन सौ साठ करोड़ रूपए के बांड जारी करेगी। नई दिल्ली में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में आज यह निर्णय किया गया। ये बांड विभिन्न योजनाओं के लिए नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय जारी करेगा। इससे अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में बुनियादी सुविधा का विस्तार होगा और अक्षय ऊर्जा का लक्ष्य हासिल किया जा सकेगा।
----------------------------
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने वैकल्पिक चिकित्सा के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और जर्मनी के बीच सहयोग के आशय की संयुक्त घोषणा को मंजूरी दे दी है।
मंत्रिमंडल ने अंग प्रतिरोपण सेवाओं के क्षेत्र में सहयोग के लिए स्पेन और भारत के बीच सहमति पत्र पर हस्ताक्षर को भी मंजूरी दे दी है।

----------------------------
उत्तर प्रदेश सरकार ने सहारनपुर में हिंसक घटनाओं के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और जिला मजिस्ट्रेट को निलम्बित कर दिया है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस उप महानिरीक्षक और मंडल आयुक्त का कल की हिंसक घटना के बाद तबादला कर दिया गया है। इस घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी और अनेक घायल हो गए थे।
श्री प्रमोद कुमार पांडेय को नया जिला मजिस्ट्रेट और श्री बबलू कुमार को नया जिला पुलिस प्रमुख बनाया गया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि पुलिस ने कल की हिंसा के बारे में कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ तीन एफ आई आर दर्ज की हैं।
सहारनपुर की घटनाओं को लेकर कतिपय और प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की अपेक्षा की जा रही है। हिंसक घटनाओं में कथित रूप से शामिल होने के आरोप में अब तक जिले में 60 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नव नियुक्त जिलाधिकारी प्रमोद कुमार पाण्डेय का कहना है कि लोगों में सुरक्षा का भाव बनाए रखना और कानून और व्यवस्था उनकी प्राथमिकताएं हैं। उन्होंने कहा है कि‍ किसी को भी कानून हाथ में लेने नहीं दिया जाएगा और अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस बीच बहुजन समाज एक प्रतिनिधिमंडल आज शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और सहारनपुर की घटनाओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। सुनील शुक्आकाशवाणी समाचारसहारनपुर।
----------------------------
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल प्रचंड ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। राष्‍ट्रीय टेलीविजन पर उन्‍होंने ये घोषणा की। राष्‍ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने नई व्‍यवस्‍था होने तक मंत्री परिषद को बने रहने को कहा है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि नेपाली कांग्रेस अध्‍यक्ष शेर बहादुर देउबा के अगले प्रधानमंत्री बनने की संभावना है।
गठबंधन में शामिल नेपाली कांग्रेस के साथ ही सहमति का पालन करते हुए प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। प्रधानमंत्री दहाल ने कहा कि वे संसद के माध्यम से देश को संबोधित करना चाहते थे। लेकिन लगातार सदन बाधित किए जाने के कारण उन्हें जनता की बीच सीधा आना पड़ा। श्री दहाल ने कहा कि उन्होंने बहुत की कठिन समय में देश के बागडोर संभाली थी लेकिन 10 महीने के छोटे से ही अंतराल में ही सरकार परिस्थितियां बदलने में सफल रही है। प्रधानमंत्री दहल ने कहा कि उनके कार्यकाल संभालने के बाद से पड़ौसी देशों के साथ संबंध और मजबूत हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत और नेपाल के बीच विभिन्न क्षेत्रों खासकर राजनैतिक सीमा तथा सुरक्षाआर्थिकऊर्जाजलसंसाधनशिक्षा तथा संस्कृति के क्षेत्र में बेहतर सहमति रही है। राजकुमार आकाशवाणी समाचारकाठमांडू।
----------------------------
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि सरकार देश में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का आधारभूत ढांचा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। आकाशवाणी से बातचीत में श्री गडकरी ने कहा कि यह लक्ष् 25 लाख करोड़ रुपये की लागत से पांच वर्ष में पूरा किया जाएगा।प्रधानमंत्री 15 अगस्त को पूर्वी पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कर सकते हैं।
अभी दिल्ली का इस्टरली वेस्टरली बाइपास जो दिल्ली का 50 प्रतिशत पोल्युशन ऑफ एग्जम्प करेगा। इसका एनोगरेशन 15 अगस्त को करने का हमारा इरादा है।
श्री नितिन गडकरी का यह पूरा साक्षात्कार आज रात सवा नौ बजे से एफ एम गोल्ड चैनल पर सुना जा सकता है।
----------------------------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गांवों में सामाजिक समरसता और पंचायती राज को मजबूत करने के लिए 'ग्रामोदय अभियान से भारत उदय अभियानकी शुरूआत की है। यह अभियान डॉबाबा साहेब आंबेडकर की 125वीं जयंती पर मध्य प्रदेश में उनके जन्म स्थान महू से शुरू किया गया है। एक रिपोर्ट:-
यह 14 दिन का अभियान 14 अप्रैल 2016 से चालू होकर 27 अप्रैल, 2016 तक देशभर में जोरशोर से चलाया गया। इस बारे में सुनते हैं नागपुर जिले के जिलाधिकारी श्री सचिन कुर्बे जी से:-ग्राम उदय अभियान से भारत उदय अभियान के अंतर्गत जो जिले में हर ग्राम पंचायत लेवल पर हमने कार्यक्रम आयोजित किए गए और ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान विशेषकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनामु्द्रा योजना इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा... के नाम से पहचाना जाता है। उसके बाद खरीफ लोन डिस्ट्ब्यूशन के बारे में सारे कार्यक्रम और योजनाओं के बारे में भी चर्चा आयोजित की गई। आकाशवाणी समाचार के लिए नागपुर से समाचार संवाददाता दीपाली दुर्गें।
----------------------------
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग आज अपने साप्ताहिक कार्यक्रम चर्चा का विषय हैके अंतर्गत एन डी ए सरकार के विदेशी मामलों से जुड़े प्रयासों और उपलब्धियों पर परिचर्चा प्रसारित करेगा। यह कार्यक्रम रात साढे नौ बजे से एफ एम गोल्ड चैनलइन्द्रप्रस्थ और अतिरिक्त मीटरों पर सुना जा सकेगा।
----------------------------
मद्रास उच्च न्यायालय ने मेडिकल विषयों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा - नीट के परिणामों के प्रकाशन पर अंतरिम रोक लगा दी है। अदालत की मदुरई खंडपीठ ने ये आदेश दिया।
----------------------------
आयकर विभाग ने राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद की पुत्री और राज्यसभा सांसद मीसा भारती और उनके पति को बेनामी भूमि सौदे और कर चोरी के मामले में समन जारी किया है और उनसे अगले महीने के पहले सप्ताह में पेश होने को कहा है।
----------------------------
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में सुदीरमन कप बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। वर्ष 2011 के बाद यह पहला अवसर है कि जब भारतीय टीम ने नाकआउट में प्रवेश किया है।
----------------------------

गगनदीप मिस फेयरवेल, रेनु मिस पर्सनेलिटी, सुखबीर मिस टेलेंटेड एवं ज्योति बनी मिस सिंपलीसिटी

माता हरकी देवी शिक्षण महाविद्यालय ओढ़ां में विदाई पार्टी आयोजित
ओढ़ां
माता हरकी देवी शिक्षण महाविद्यालय ओढ़ां में विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। प्राचार्या डॉ. सुनीता स्याल की अध्यक्षता में आयोजित इस विदाई पार्टी का शुभारंभ छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व मुख्यातिथि संस्था सचिव मंदर सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया।


प्राचार्या डॉ. सुनीता स्याल ने मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथियों के स्वागत में दो शब्द कहे। इस अवसर पर मुख्यातिथि मंदर सिंह सरां ने छात्राध्यापिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें जीवन में निरंतर आगे बढ़ते रहने को प्रेरित किया।
सत्र 2016-18 की छात्राध्यापिकाओं द्वारा अंतिम सत्र की परीक्षा देने जा रहे सत्र 2015-17 की छात्राध्यापिकाओं के सम्मान में दी गई इस विदाई पार्टी में छात्राध्यापिकाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें सुखबीर कौर ने जूती पटियाले दी, हरप्रीत कौर ने ढोल जंगीरो दा व जसमीत कौर व अन्यों ने पंजाबी नृत्य 'वे मैं चादर कढ़दी तथा हरप्रीत द्वारा हरियाणवी सोंग नृत्य आदि अनेक मनमोहक प्रस्तुतियां देकर उपस्थितजनों को तालियां बजाने पर मजबूर का दिया।
कार्यक्रम के दौरान छात्रा गगनदीप को मिस फेयरवेल, रेनु को मिस पर्सनेलिटी, सुखबीर को मिस टेलेंटेड एवं ज्योति को मिस सिंपलीसिटी के खिताब से सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए डॉ. सुनीता स्याल ने कहा कि छात्राओं ने अपने नए कैरियर की शुरूआत की है जिससे वे अपने परिजनों के सपनों को साकार कर सकेंगी। शिक्षा के क्षेत्र में मौजूद अवसरों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में निपुण अध्यापकों की काफी मांग है अत: यदि आप अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठा के भाव से कार्य करोगे तो हर सफलता आपके कदम चूमेगी। इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. सुनीता स्याल, डीएड प्राचार्य डॉ. सुभाषचंद्र, डॉ. बिमला साहू, प्रवीणलता, रानी कौर, मनप्रीत कौर, रामेश्वरी, सुलोचना, प्रियंका, मनोज कुमार, अटलवीर, आदित्य और अनंत कथूरिया सहित समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

34 महिला पुरूषों के खिलाफ मामला दर्ज

गांव खाईशेरगढ़ में ठेका शराब के विरोध का मामला
ओढ़ां
ओढ़ां पुलिस ने गांव खाईशेरगढ़ के 34 महिला पुरूषों के खिलाफ रास्ता रोककर जान से मारने की धमकी देने तथा तोडफ़ोड़ करने का मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। ओढ़ां पुलिस ने ठेका शराब देसी के पार्टनर अजयपाल पुत्र आत्माराम निवासी पन्नीवाला मोटा की शिकायत पर गांव खाईशेरगढ़ निवासी अभिमन्यू, गौरीशंकर, मनफूल, महावीर सिंह, बहादुर सिंह, कृष्णलाल, धन्नी देवी और मायादेवी सहित 34 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

*ये था मामला
आबकारी विभाग के नियमानुसार गांव खाईशेरगढ़ में खारियां रोड पर शराब का ठेका 10 मई को खोला गया था। वहां ठेके के आसपास रहने वाले लोगों ने उसी दिन से यहां ठेका खोले जाने का विरोध शुरू कर दिया और आए दिन धरना प्रदर्शन करते रहे जिस कारण ठेका पूरी तरह से नहीं खुल सका तथा शराब की बिक्री नाममात्र हुई। इसी बीच ओढ़ां पुलिस, प्रशासन, ग्राम पंचायत व आबकारी विभाग ने प्रदर्शनकारी गामीणों को अनेक बार समझाया लेकिन वे नहीं माने और धरना प्रदर्शन करते रहे। वे सिरसा जाकर एसडीएम व डीसी से भी मिले और वहां भी धरना प्रदर्शन करते हुए उन्होंने कहा कि वे किसी भी शर्त पर ठेका नहीं खुलने देंगे। आबकारी विभाग और ठेकेदार की ठेका गांव से बाहर खोलने की बात को भी उन्होंने नहीं माना।
वहीं दूसरी ओर ग्रामीण आज बुधवार को भी सिरसा में डीसी कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठे हैं। धरने पर बैठे लोगों में से अभिमन्यू ने बताया कि वे तो धरने पर बैठे हैं और उनमें से कोई भी व्यक्ति रात को मौके पर नहीं गया इसलिए उनके खिलाफ दर्ज किया गया मामला झूठा है।

ओढ़ां के माता हरकी देवी स्कूल को मिला अंतर्राष्ट्रीय स्कूल अवार्ड

ओढ़ां
माता हरकी देवी सीनियर सैकेंडरी स्कूल ओढ़ां की उपलब्धियों में एक नया अध्याय जुड़ गया है। गत वर्ष स्कूल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गतिविधियों तथा विदेशी स्कूलों के साथ सांझा किए गए परियोजना कार्यों को समय समय पर जमा करवाने के कारण तथा पूरी प्रलेख फाइल पूरी शर्तों सहित जमा होने के उपरांत ब्रिटिश काउंसलर ने स्कूल के कार्यों की सराहना करते हुए स्कूल को अंतर्राष्ट्रीय स्कूल अवार्ड से नवाजे जाने की घोषणा की है।
माता हरकी देवी स्कूल ने गत वर्ष आइएसए अवार्ड के लिए ब्रिटिश कांऊसलिंग में अपना नामांकन किया था और नामांकन के उपरांत स्कूल ने विदेशी स्कूलों के साथ अपनी गतिविधियां की थी जिनमें जमालखान कुसुम कुमारी सिटी कॉपरेशन गल्र्ज हाई स्कूल बांग्लादेश, मुस्लिम हैंडस स्कूल ऑफ एक्सीलेंस ग्रीन टाउन लाहौर पाकिस्तान एवं लींजी नर्सरी एंड प्राइमरी स्कूल नाइजीरिया शामिल हैं। उक्त स्कूलों के विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ माता हरकी देवी स्कूल के विद्यार्थियों ने कोलाब्रेटिव एक्टीविटी की। इन गतिविधियों के विषयों में फूड फ्रेंडलीनैस, सांइस मैथस एंड मेन, पंजाबी इन ईस्ट पंजाबी इन वेस्ट, जेंडर बैंलेंसगीव्स संसटेंस, हैल्दी फार्मिंग हैल्दी लाइफ, नाइंग द नेबर्स, फ्रैग्रैंस फरॉम फेस्टिव फलॉवर्स इत्यादि शामिल थे। स्कूल के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने इन सभी गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अनुसंधान के तहत वहां के पूरे सिस्टम को जाना तथा पाया कि हम सबकी जीवन शैली अलग अलग हो सकती है किंतु शिक्षा ज्ञानोपार्जन के क्षण तथा खुशियों के सुखद क्षण एक हैं।
अंतर्राष्ट्रीय स्कूल अवार्ड मिलने पर स्कूल के विद्यार्थी ही नहीं बल्कि पूरा स्टाफ अपने आपको गौरवांवित महसूस कर रहा है। माता हरकी देवी स्कूल के प्राचार्य डॉ. गुरदीप सिंह ने हर्ष और खुशी के इन लम्हों में ब्रिटिश कांउसलर को धन्यवाद किया तथा स्कूल के सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को उनके कार्यों के लिए सराहा, उन्हें बधाईयां दी तथा अभिभावकों को विशेष धन्यवाद एवं बधाई प्रेषित की। माता हरकी देवी स्कूल प्रबंधकीय समिति के सचिव मंदर सिंह, ज्ञान मंथन एजूकेशन सोसाइटी के सदस्यों ने प्राचार्य के बहुमूल्य दिशानिर्देश व स्टाफ के अथक प्रयास की सराहना करते हुए समस्त एमएचडी टीम को बधाई दी तथा भविष्य में भी इसी तरह स्कूल का नाम रोशन करते रहने के लिए प्रेरित किया। क्योंकि माता हरकी देवी स्कूल सिरसा जिले का एकमात्र स्कूल रहा जिसने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गतिविधियां आयोजित करके अंतर्राष्ट्रीय स्कूल अवार्ड प्राप्त करने में अपना परचम लहराया है।