माता हरकी देवी शिक्षण महाविद्यालय ओढ़ां में विदाई पार्टी आयोजित
ओढ़ां
माता हरकी देवी शिक्षण महाविद्यालय ओढ़ां में विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। प्राचार्या डॉ. सुनीता स्याल की अध्यक्षता में आयोजित इस विदाई पार्टी का शुभारंभ छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व मुख्यातिथि संस्था सचिव मंदर सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया।
प्राचार्या डॉ. सुनीता स्याल ने मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथियों के स्वागत में दो शब्द कहे। इस अवसर पर मुख्यातिथि मंदर सिंह सरां ने छात्राध्यापिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें जीवन में निरंतर आगे बढ़ते रहने को प्रेरित किया।
सत्र 2016-18 की छात्राध्यापिकाओं द्वारा अंतिम सत्र की परीक्षा देने जा रहे सत्र 2015-17 की छात्राध्यापिकाओं के सम्मान में दी गई इस विदाई पार्टी में छात्राध्यापिकाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें सुखबीर कौर ने जूती पटियाले दी, हरप्रीत कौर ने ढोल जंगीरो दा व जसमीत कौर व अन्यों ने पंजाबी नृत्य 'वे मैं चादर कढ़दी तथा हरप्रीत द्वारा हरियाणवी सोंग नृत्य आदि अनेक मनमोहक प्रस्तुतियां देकर उपस्थितजनों को तालियां बजाने पर मजबूर का दिया।
कार्यक्रम के दौरान छात्रा गगनदीप को मिस फेयरवेल, रेनु को मिस पर्सनेलिटी, सुखबीर को मिस टेलेंटेड एवं ज्योति को मिस सिंपलीसिटी के खिताब से सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए डॉ. सुनीता स्याल ने कहा कि छात्राओं ने अपने नए कैरियर की शुरूआत की है जिससे वे अपने परिजनों के सपनों को साकार कर सकेंगी। शिक्षा के क्षेत्र में मौजूद अवसरों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में निपुण अध्यापकों की काफी मांग है अत: यदि आप अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठा के भाव से कार्य करोगे तो हर सफलता आपके कदम चूमेगी। इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. सुनीता स्याल, डीएड प्राचार्य डॉ. सुभाषचंद्र, डॉ. बिमला साहू, प्रवीणलता, रानी कौर, मनप्रीत कौर, रामेश्वरी, सुलोचना, प्रियंका, मनोज कुमार, अटलवीर, आदित्य और अनंत कथूरिया सहित समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment