Loading

28 January 2014

मशहूर गीत 'ऐ मेरे वतन के लोगों' का स्वर्ण जयंती समारोह मुंबई में एक लाख लोगों के सामने मनाया गया. इस मौक़े पर लता मंगेशकर और नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे.

इंटरनेट पर ‘गंदी बात’ से सुरक्षित है आपका बच्चा?

भारत में 17 करोड़ से ज़्यादा इंटरनेट यूज़र हैं और प्रतिदिन ये आंकड़ा बढ़ रहा है. कंप्यूटर और मोबाइल के ज़रिए इंटरनेट तेज़ी से आपके और हमारे घरों में घुस रहा है.
लेकिन तेज़ी से पैर पसारते इंटरनेट ने एक गंभीर खतरे को भी जन्म दिया है, और वो है इंटरनेट पर बच्चों से संबंधित पोर्नोग्राफ़ी का निर्माण और प्रसार.
यूनिसेफ की एक रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार दुनियाभर में करीब 40 लाख ऐसी वेबसाइट हैं जिनमें अवयस्कों का नग्न चित्रण किया गया है. इनमें दो साल तक के बच्चे भी शामिल हैं.
भारत में इंटरनेट सुरक्षा की मुहिम चला रही संस्था ‘डेवलपिंग इंटरनेट सेफ कम्युनिटी’ (डीआईएससी) का कहना है कि इंटरपोल यानी अंतरराष्ट्रीय अपराध पुलिस संस्था के एक शोध के अनुसार भारत में किसी भी वक्त करीब पांच हज़ार लोग इंटरनेट पर बाल यौन शोषण से जुड़ी सामग्रियों के प्रसार का हिस्सा बन रहे हैं.

भारत में इंटरनेट सुरक्षा का हाल

भारत में डीआईएससी के प्रोजेक्ट मैनेजर सलीम अहमद कहते हैं, “इंटरनेट पर बच्चे विशेष तौर पर खतरे में होते हैं. इसलिए ज़रूरी है कि समाज, पुलिस व्यवस्था और जागरूक लोग साथ मिलकर इस तरह की गतिविधियों के ख़िलाफ़ सचेत रह सकें और जहां संभव हो कार्रवाई की जा सके.”
डीआईएससी और सीएमएआई, झारखंड पुलिस-साइबर डिफेंस, साइबर पीस जैसी कुछ संस्थाएं, लोगों के बीच इंटरनेट पर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए 11 फरवरी को ‘इंटरनेट सेफ्टी डे’ मनाने की तैयारी कर रही है. इनसेफ और यूरोपीय संघ जैसी संस्थाएं भी ‘इंटरनेट सेफ्टी डे’ का समर्थन कर रही है.
सलीम अहमद बताते हैं कि बच्चों को सोशल मीडिया साइटों से भी खतरा हो सकता है.

'सोशल मीडिया का ग़लत इस्तेमाल'

उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया साइटों पर बच्चे अपनी गलत उम्र बताकर अकाउंट खोल लेते हैं, जहां आपराधिक प्रवृत्ति के लोग पहले से ही मौजूद होते हैं. उनके अपने तरीके होते हैं बातों में फुसलाकर सही उम्र पता करने की जिसके बाद वे आसानी से बच्चों को शिकार बना लेते हैं. ऐसे लोगों से बचने के लिए जागरूकता की ज़रूरत है.”
भारत तीसरा सबसे बड़ा इंटरनेट यूज़र है और संस्था का मानना है कि इस तेज़ प्रसार का सीधा असर बाल यौन शोषण और पोर्नोग्राफ़ी के प्रयोग और प्रसार पर पड़ता है.
डीआईएससी और सीएमएआई जैसी संस्थाओं का मानना है कि नए आईटी कानून में ऐसे अपराध के खिलाफ कड़े प्रावधान हैं, लेकिन इनको सुचारू ढंग से लागू किए जाने की ज़रूरत है.

समाचार :

  • राहुल गांधी ने कहा-कांग्रेस ने १९८४ में सिख विरोधी हिंसा पर काबू पाने की कोशिश की थी। नरेन्द्र मोदी सरकार पर २००२ में गुजरात में हिंसा भड़काने का आरोप लगाया।
  • समलैंगिकता को अपराध घोषित करने के फैसले की समीक्षा के लिए केन्द्र और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की याचिका पर आज उच्चतम न्यायालय में सुनवाई।
  • खनन कंपनियों की लीज की अवधि खत्म होने के बाद भी दो साल तक गतिविधियां जारी रखने की केन्द्र सरकार की अधिसूचना पर रोक।
  • सोलह राज्यों से ५५ राज्यसभा सीटों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का आज आखिरी दिन।
  • हेमिलटन में न्यूजीलैंड के साथ चौथे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत ने जल्दी ही विकेट खोए।
-----
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात की नरेन्द्र मोदी सरकार पर राज्य में वर्ष २००२ के दौरान हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है। वर्ष २००२ की गुजरात हिंसा और १९८४ की सिख विरोधी हिंसा के बीच अंतर बताते हुए श्री राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात में हुई हिंसा राज्य सरकार ने भड़काई और उसे समर्थन दिया जबकि १९८४ की हिंसा के दौरान कांग्रेस सरकार ने उसे रोकने की कोशिश की।

टाइम्स नाउ को दिये इंटरव्यू में श्री गांधी ने इस बात का खंडन किया कि लोकसभा चुनावों में उन्हें मोदी से हारने की आशंका है। उन्होंने चुनाव में जीत हासिल करने के प्रति आशा व्यक्त की और कहा कि अगर उनकी पार्टी को सफलता नहीं मिली तो वे पार्टी उपाध्यक्ष के रूप में उसकी जिम्मेदारी स्वीकार करेंगे।
-----
राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद ने कल नई दिल्ली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। आम चुनावों में बिहार में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल का गठबंधन बनाने के संकेतो के बीच दोनों नेताओं की इस महीने में यह दूसरी बैठक थी। इससे पहले पार्टी के महासचिव दिग्विजय सिंह ने लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख रामविलास पासवान के साथ संभावित गठबंधन के मुद्दे पर विचार-विमर्श किया था।
-----
निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए सुरक्षा बलों की उपलब्धता पर केन्द्रीय गृह सचिव अनिल गोस्वामी से विस्तार से बातचीत की है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त वी एस सम्पत, चुनाव आयुक्त एच एस ब्रह्‌मा और एस एन ए जैदी तथा आयोग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में शामिल हुए, जिनमें सुरक्षा व्यवस्था और बलों की तैनाती से जुड़े मसलों पर विचार विमर्श किया गया। आम चुनाव में ८१ करोड़ से ज्यादा मतदाता वोट डालेंगे।
-----
समलैंगिकता को अपराध घोषित करने के फैसले की समीक्षा के लिए केंद्र और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं द्वारा दायर याचिका पर उच्चतम न्यायालय आज सुनवाई करेगा।

न्यायमूर्ति एच.एल दत्तू और न्यायमूर्ति एस.जे मुखोपाध्याय की पीठ यह निर्णय लेगी कि इस फैसले पर पुनर्विचार की जरूरत है या नहीं।

समलैंगिकों के अधिकारों के लिए काम कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना है कि उच्चतम न्यायालय के फैसले में कई गंभीर खामियां हैं और कानून की गलत व्याख्या की गई है, जिसे सुधारने की जरूरत है।

इस फैसले के भारी विरोध को देखते हुए केंद्र ने भी याचिका दायर कर हजारों समलैंगिकों के साथ न्याय करने के लिए फैसले की समीक्षा का अनुरोध किया है।
-----
उच्चतम न्यायालय ने केन्द्र की उस अधिसूचना पर रोक लगा दी है जिसमें खनन कम्पनियों को पट्टे की अवधि खत्म होने के बाद भी गतिविधियां जारी रखने की अनुमति दी गई थी। इस अधिसूचना में इन कम्पनियों को वन्य अधिनियम के तहत वनों से भिन्न क्षेत्रों में भी काम करने की अनुमति दी गई थी। यह अधिसूचना पर्यावरण और वन मंत्रालय ने पिछले साल फरवरी में जारी की थी। आरोप है कि वन्य क्षेत्रों में कुल पांच सौ ९० कम्पनियां लाइसेंस लेकर काम कर रही हैं, लेकिन उनमें से साढ़े तीन सौ के लाइसेंस की अवधि समाप्त हो चुकी है।
-----
इंटरनेट सेवा कंपनियों ने उच्चतम न्यायालय से कहा है कि न्यायालय या सरकार के आदेश के बिना अश्लील वेबसाइटों को रोकना तकनीकी और व्यावहारिक रूप से असंभव है।

इस बीच, न्यायमूर्ति बी एस चौहान की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने दूरसंचार विभाग को तीन सप्ताह का समय देते हुए पूछा है कि देश में अश्लील सामग्री और खासतौर से बच्चों से जुड़ी अश्लील वेबसाइटों को कैसे रोका जा सकता है।
-----
राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण ने निर्देश दिया है कि दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति-डी.पी.सी.सी की मंजूरी के बगैर, दिल्ली में  इस्पात गलाने का काम नहीं किया जा सकता। न्यायाधिकरण के अध्यक्ष न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली पीठ ने यह आदेश एक गैर-सरकारी संगठन की याचिका पर दिया। याचिका में, ऐसी इकाइयों और अन्य उद्योगों का इस आधार पर विरोध किया गया था कि उनसे निकलने वाले कचरे से यमुना में प्रदूषण बढ़ रहा है।
-----
आकाशवाणी के क्षेत्रीय और राष्ट्रीय समाचार सुनने के लिए किसी भी एंड्रॉय्‌ड मोबाइल फोन पर गूगल प्ले स्टोर से ऑल इंडिया रेडियो न्यूज एप्लीकेशन डाउनलोड करें। यह सेवा निःशुल्क है।
-----
देश के सोलह राज्यों से राज्यसभा की ५५ सीटों के चुनाव के लिए पर्चे भरने का आज अंतिम दिन है। कल नामांकनपत्रों की जांच की जाएगी। ३१ जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे और ७ फरवरी को चुनाव होगा।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश से और मधुसुदन मिस्त्री ने गुजरात से पर्चा भरेंगे। पार्टी अन्य राज्यों से सात उम्मदवारों की घोषणा पहले ही कर चुकी है।

भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र से अपनी राज्यसभा सीट के लिए आर.पी.आई रामदास अठावले का समर्थन किया है। गुजरात से भाजपा के तीन और छत्तीसगढ़ से एक उम्मीदवार पर्चा भरेंगे।
-----
केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री पल्लम राजू ने राज्य पुनर्गठन विधेयक को निरस्त करने के लिए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को नोटिस देने की पहल का समर्थन किया है। श्री राजू ने एक समाचार एजेंसी से कहा कि मुख्यमंत्री ने कोई गलती नहीं की है। श्री रेड्डी ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर विधेयक वापस भेजने का अनुरोध किया।
-----
शिमला में ऐतिहासिक महालेखाकार कार्यालय परिसर -ए जी बिल्डिंग में आज तड़के भीषण आग लग गई। पुलिस और दमकल सूत्रों ने आकाशवाणी को बताया कि अग्निशमन दस्तों को तत्काल मौके पर भेज दिया गया। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। आग चार मंजिला इमारत की चौथी मंजिल पर लगी।
-----
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने कल राज्य की विभिन्न जगहों पर लगभग २० टोल बूथों में तोड़फोड़ की कोशिश की। हमारी संवाददाता ने बताया है कि टोल नहीं देने के नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के भाषण के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने टोल बूथों पर तोड़फोड़ शुरू की।

एमएनएस कार्यकर्ताओं ने औरंगाबाद, बीड़, नासिक, थाणे, ऐरोली, दहिसर, कल्याण और नागपुर के दो नाकों पर वसूली बंद करवाने की कोशिश की। पर पुलिस ने जल्दी ही हालात पर काबू पा लिया और एमएनएस के चालीस से ज्यादा कार्यकर्ताओं और दो विधायक प्रवीण दारेकर और प्रकाश भोइए को हिरासत में ले लिया और इस मामले में दस से ज्यादा केस दर्ज किये हैं। पुलिस के अनुसार आगे ऐसी कोई भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए इन नाकों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है। सुधाराम सुब्रहमण्यम, आकाशवाणी समाचार, मुंबई।
-----
नागर विमान मंत्रालय ने देश में एयरबस ए-३८० की उड़ानों को मंजूरी दे दी है। मंत्रालय ने नागर विमानन महानिदेशालय, एयर इंडिया और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के साथ परामर्श के बाद, एयरबस के इस्तेमाल पर लगी पाबंदी  हटाने का फैसला किया। फिलहाल एयरबस के लायक सुविधाएं दिल्ली, मुबंई, हैदराबद और बैंगलौरू हवाई अड्डों पर ही हैं।

हमारे संवाददाता ने ख़बर दी है कि एयरबस की सेवा शुरू होने से हवाई अड्डों की आमदनी बढ़ेगी, यात्रियों का सफर अधिक आरामदायक होगा और विमानन क्षेत्र की छवि भी बेहतर होगी।
-----
मिस्र में सेनाओं की सर्वोच्च परिषद् ने  सेना प्रमुख तथा रक्षा मंत्री अब्देल फतेह-अल-सीसी को राष्ट्रपति चुनाव में खड़े होने की अनुमति दे दी है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि मिस्र में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव १७ फरवरी से १८ अप्रैल के बीच होने की उम्मीद है।

सर्वोच्च सैनिक परिषद ने यह फैसला जनरल सीसी पर छोड़ दिया कि वे खुद यह तय करें कि वे राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ना चाहते हैं या नहीं। जनरल सीसी ने अभी कुछ ही दिन पहले कहा था कि सेना और जनता के समर्थन के हालात में ही वे राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ सकते हैं। जनरल सीसी पिछले साल जुलाई में पूर्व राष्ट्रपति मोरसी को सत्ता से हटाने के बाद से ही सुर्खियों में हैं। मिस्र में अभी उनकी लोकप्रियता परवान पर है। अतुल तिवारी, आकाशवाणी समाचार।
-----
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच आज हेमिल्टन में खेला जा रहा है। भारत टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रहा है। ताजा समाचार मिलने तक भारत ने २ विकेट पर ९४ रन बना लिए हैं।
पांच मैचों की श्रृंखला में पहले दो मैच न्यूजीलैंड ने जीते, जबकि तीसरा मैच टाई रहा था।

न्यूजीलैंड के साथ पिछले मैच को ड्रा करा भारतीय टीम ने एक बार फिर मुकाबले को रोमांचक तो बना दिया है लेकिन सीरीज में पिछड़ने के बाद अगर भारतीय टीम चौथा और पांचवां वनडे जीत जाती है तो वह विदेशी ज+मीन पर ख़राब प्रदर्शन के कारण धूमिल हुई अपनी छवि सुधार सकती है। साथ ही भारत को, ऑस्ट्रेलिया के हाथों गंवाया उसका नंबर वन का ताज भी वापिस मिल जाएगा। लेकिन अगर मेजबान टीम यह मैच जीत जाती है तो अपराजेय बढ़त हासिल कर लेगी और भारत का नम्बर एक का स्थान भी वापस नहीं मिलेगा। हिंदी समाचार कक्ष से मैं राजेश पांडेय।
-----
अंडमान निकोबार द्वीप समूह में एक नौका दुर्घटना में २१ लोगों की मौत के सिलसिले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। नौका मालिक और चालक दल के दो सदस्यों को कल रात हिरासत में लिया गया। उन्हें आज न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा।
-----
समाचार पत्रों से
किसानों को उनकी जमीन के उचित मुआवजे का अधिकार दिलाने वाले भूमि अधिग्रहण कानून के प्रावधानों को सुप्रीम कोर्ट के सही ठहराए जाने को अमर उजाला और दैनिक जागरण सहित कुछ अखबारों ने पहले पन्ने पर दिया है।
जन लोकपाल बिल को आज दिल्ली मंत्रिमंडल की मंजूरी संभव- लिखता है राष्ट्रीय सहारा। इसी पत्र ने लिखा है- केजरी सरकार का एक माह पूरा, कई वादे पूरे तो कई अधूरे। दैनिक जागरण ने तमाम कार्यों पर नजर डालते हुए लिखा हैं- विवादों के नाम केजरी सरकार का पहला महीना।
अखबारों ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के एक इंटरव्यू में दिए गए कुछ बयानों को अलग-अलग तरह से सुर्खियों में दिया है।   इकनॉमिक टाइम्स  ने शेयर बाजार में सितम्बर के बाद सबसे बड़ी गिरावट पर लिखा है- अमरीकी राहत पैकेज कम होने से डरा बाजार, जबकि दैनिक भास्कर का आकलन है- वैश्विक बाजारों में गिरावट का रूख रहने से देश के बाजार भी ओंधे मुंह गिरे। पत्र ने बिकवाली के दबाव पर अपना अनुमान लगाया है कि मौद्रिक नीति की समीक्षा के ठीक एक दिन पहले रैपो रेट में बदलाव को लेकर अनिश्चितता रही।
जनसत्ता की सुर्खी है- चुनाव खर्च की सीमा बढ़ाए जाने की पुरानी मांग पर शनिवार को विधि आयोग की अहम बैठक में महत्वपूर्ण फैसला हो सकता है।
दिलों में देशभक्ति का जोश जगाने वाले सदाबहार गीत- ऐ मेरे वतन के लोगों..... के ५१ वर्ष पूरे होने पर कल मुम्बई में इसी गीत को एक समारोह में, फिर गाए जाने को अखबारों ने सुर कोकिला लता मंगेशकर के चित्र के साथ बॉक्स में दिया है।   
दैनिक भास्कर ने रेलयात्रियों के लिए एक समाचार दिया है कि अब ट्रेन में बिंदास सोएं, स्टेशन नहीं छूटेगा। पत्र ने लिखा है- एंड्रॉयड मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर रेल अलार्म से एप्लीकेशन डाउनलोड करें और स्टेशन आने से पहले मोबाइल का अलार्म आपको बता देगा कि स्टेशन आ रहा है।
-----

NEWS


  • Rahul Gandhi says, Congress tried to contain 1984 anti-Sikh violence; Blames Narendra Modi government for abetting 2002 Gujarat clashes.
  • Supreme Court to take up today petitions filed by Centre and rights activists seeking review of its judgement on homosexuality.
  • Apex court stays Centre's notification granting two years as deemed extension to mining companies after the  expiry of lease period.
  • Filing of nominations ends today for 55 Rajya Sabha seats spread over 16 states.
  • India get off to a slow start in the fourth cricket one dayer against New Zealand at Hamilton; Lose early wickets.

<><><>
Congress Vice President Rahul Gandhi has accused the Narendra Modi government of abetting the 2002 clashes in Gujarat. Drawing a distinction between the 2002 Gujarat clashes and 1984 anti-sikh clashes, Gandhi alleged that while the violence in Gujarat was aided and abetted by the State Government, the Congress government tried to stop the 1984 violence. In an interview to 'Times Now', Gandhi denied that he feared losing to Modi in the upcoming Lok Sabha elections. He expressed confidence of winning the election, but said, if the party failed he would accept the responsibility as Vice President. He said, he did not want to be named as the Prime Ministerial candidate because of his respect for the constitution. 
Gandhi indicated his role in the party decision to support the Aam Admi party in forming the government in Delhi. He, however, denied that the Congress was using the AAP to check the BJP. He appreciated AAP's ability to connect to the people. On corruption, Gandhi said, no one will be protected but the law should take its course.

<><><>
Rashtriya Janta Dal, RJD Chief Lalu Prasad Yadav met Congress Vice President Rahul Gandhi in New Delhi yesterday. This was the second meeting this month, which took place amid indications that the Congress and RJD are working to form an alliance in Bihar in the next general elections. The meeting took place a day after Congress leader Digvijay Singh discussed the issue of a possible alliance with the Lok Janshakti Party, LJP Chief Ram Vilas Paswan.
Both the LJP and RJD have been praising the Congress and made it clear that they want the ruling party to be part of the secular alliance in Bihar which has 40 Lok Sabha seats.

<><><>
Today is the last day for filing of nominations for 55 Rajya Sabha seats spread over 16 states. The elections are scheduled to be held on the 7th of next month. Scrutiny will be held tomorrow, while the last date for withdrawal of candidature is the 31st of this month.
The Congress yesterday nominated senior party leader Digvijay Singh for a Rajya Sabha seat from Madhya Pradesh and Madhusudan Mistry from Gujarat. The party had, earlier, announced seven candidates, including Motilal Vora, Murli Deora and Ranjib Biswal, from other states. 
The BJP has decided to give its Rajya Sabha seat from Maharashtra to RPI leader Ramdas Athawale. It has also nominated Shambhuprasad Tundiya, Lalsinh Vadodiya and Chunibahi Gohail from Gujarat and Ranvijay Singh Judev from Chattisgarh.

<><><>
In the assembly yesterday, state Ministers from Telangana opposed the Chief Minister’s proposal for a resolution seeking to return the bill.
Union Human Resource Development Minister Pallam Raju has supported Andhra Pradesh Chief Minister Kiran Kumar Reddy’s move to give a notice to the Assembly Speaker seeking rejection of the State re-organisation Bill. Speaking to a news agency, the Minister said that the Chief Minister has done no wrong.The Chief Minister had written a letter to the speaker requesting him to send back the bill as there were some deficiencies in the bill.

<><><>
The Maharashtra Navnirman Sena, MNS activists vandalized about 20 toll booths across Maharashtra yesterday. The activists started vandalizing the toll booths following MNS Chief Raj Thackeray’s speech in which he asked workers and citizens not to pay a single penny as toll tariff. He also asked them to resort to violence in order to prevent paying toll tax. More from our correspondent:

 

 "Party workers of the Maharashtra Navnirman Sena targeted toll booths at Aurangabad, Beed, Pune, Nashik, Thane, Airoli, Dahisar, Kalyan and Nagpur. State police arrested MLA Pravin Darekar, MLA Prakash Bhoir and more than 40 other workers from Mumbai and other parts of the state  registered more than ten cases against them. FIRs have been registered under charges of arson, rioting and damage to public property. Additional forces have been deployed to prevent any further untoward incident. Maharashtra’s home ministry has asked the law department to examine Thackeray’s speech and reply if action can be initiated against him for inciting violence. Sudha Ramasubramanian, AIR News, Mumbai."

 <><><>
The Supreme Court will today take up petitions filed by the Centre and rights activists seeking review of its earlier verdict declaring gay sex an offence. A bench of justices HL Dattu and S J Mukhopadhaya will decide whether the verdict needs a re-look. Gay rights activists had submitted that there were a number of grave errors and the wrong application of law in the judgement  needs to be corrected. The Centre had also filed a petition seeking a review of the judgement.

<><><>
Internet Service Providers have told the Supreme Court that it is practically and technically impossible for them to block pornographic sites without orders from court and government. The service providers informed the court that they cannot be made liable for the objectionable contents of the sites. The Service provider's association submitted its reply saying that there is a need to define the term pornography as its boundaries are amorphous.

Meanwhile, a bench headed by Justice BS Chauhan has granted three more weeks to the Department of Telecom to file a response as to how to block websites with pornographic content in the country, particularly those featuring child pornography. 

<><><>
The Supreme Court has stayed the Centre's notification which granted two years as deemed extension to mining companies for carrying out their activities after the expiry of the lease period. The notification enabled these companies to get the forest clearance under the Forest Act in non-forest areas also. A bench headed by Justice AK Patnaik stayed the notification after senior advocate Harish Salve, who is assisting the court as amicus curae, submitted that there was rampant violation of law by mining companies. He said that a two-year concession was too long a period for mining companies for carrying on with their activities.

The notification was issued by the Ministry of Environment and Forests last February. It was alleged that there are 590 licences operating in the forest area but the permission for 350 has already expired.
<><><>
In Andaman and Nicobar islands, the police have arrested three persons in connection with the boat tragedy in which 21 persons were killed on Sunday. The Boat Master and two crew members of the tourist boat MV Aquamarine were arrested last night. They will be produced before the Judicial Magistrate today.

Prime Minister Manmohan Singh has announced an ex-gratia of 2 lakh rupees each of the families of the deceased.

<><><>
A devastating fire broke out in the historical Accountant General AG building in Shimla in the wee hours today. The fire tenders are still trying to control the fire. And further details are awaited.

<><><>
The Civil Aviation Ministry has approved the operations of Airbus A-380 in the country. The decision to remove the restrictions on the operations of the airbus was taken by the Ministry after consultations with the DGCA, Air India and the Airports Authority. Presently, Delhi, Mumbai, Hyderabad and Bangalore airports have the required infrastructure for its operations.


Our correspondent reports that the operation of the A380s will provide comfortable and luxurious travel to the passengers, and help airports to generate more revenue.

As per available information, Singapore Airline, Emirates and Lufthansa are interested in operating this aircraft in India on various international routes. 
<><><>
In Egypt, the Supreme Council of the Armed Forces, SCAF has authorized the Army Chief and Defence Minister, General Abdel-Fattah El-Sissi, to run for the Presidential elections. General Sissi is expected to soon announce his decision on whether to run for Presidency as a civilian candidate. More from our West Asia correspondent:

 

"The apex military body in Egypt, SCAF met in Cairo and said the army chief's run for the presidency was a mandate and an obligation. It said that it was up to General Sissi to decide  whether or not to run for president in accordance with his sense of patriotism and the popular demands of the Egyptian people. Earlier this month El-Sisi had stated that he would only run for president upon an army mandate and a request from the Egyptian people. General Sissi‘s popularity soared after he ousted the Islamist President Mohamed Morsi in July last year amid popular public protests. Atul Tiwary, AIR News."

<><><>
India were 113 for 3 in 28.4 overs against New Zealand in the fourth cricket one dayer at Hamilton, when reports last came in. Earlier, after opting to bat first, Team India got off a shaky start, as it lost in-form Virat Kohli and Ajinkhya Rahane, with just 22 on the board.

India has made two changes for today's match. Shikhar Dhawan has been replaced by Amabati Rayadu, while Stuart Binny is making a debut. He is replacing Suresh Raina.

 New Zealand is leading the 5-match series, 2-0. They had won the first two ODIs, while the third one dayer ended in a tie on Saturday.

    <><><>
NEWSPAPER HEADLINES


  • Most newspapers this morning report the completion of one month in office for the Aam Aadmi Party. "Some bouquets, brickbats on 30 days of the AAP Govt" writes the Hindu.
  • The other major headline is the interview of the year, a full length television appearance of congress leader Rahul Gandhi for the first time. 
  • The Delhi Zoo's recent triumph over the birth of six white tiger cubs turned to tragedy, as five of the cubs died within a week of their birth, and the 6th is battling for life. Kalpana, the six year old white tigress who gave birth to the cubs for the first time is unable to look after the litter and did not feed her cubs. The Indian Express, The Pioneer and other papers have reported this story.
  • Tumor removed from the brain of the worlds tallest woman at the All India Institute of Medical sciences writes the Pioneer. According to the paper the 26 year old patient from West Bengal who is 7 feet 8 inches tall, has had the tumor for 10 year and this had led to the uncontrolled growth in height. Mail Today, Hindustan Times have reported this story. 
  • And finally, Power to Aam Aadmi 24x7, without AAP writes the Economic Times in a front page story. According to the paper, IIT Madras will begin a project in a few hundred houses in the southern states, aimed at ending load shedding for ever. IIT-Madras has developed a method that will let electricity boards supply a small amount of low power DC to every house, enough to run 3 lights, two fans and a mobile  chargers. This will be fed on a separate meter. The rest of the house will run on regular AC power.

[]><><><[]

इस तरह पहचाने कि कंप्‍यूटर में वायरस तो नहीं

computer tips and tricks

हम सभी जानते हैं कि इंटरनेट पर कई तरह वॉयरस रहते हैं, जो हमेशा किसी ऐसे कंप्‍यूटर की तलाश करते रहते हैं जिसमें कोई प्रोटेक्‍शन न हों यानी अगर आपके पीसी में एंटीवॉयरस या फिर मालवेयर रिमूव करने वाले सॉफ्टवेयर नहीं हैं तो ये वॉयरस इंटरनेट द्वारा बड़ी आसानी से आपके पीसी में आकर न सिर्फ सारी जानकारियां चुरा लेंगे बल्‍कि आपके पीसी को करेप्‍ट भी कर सकते हैं।

हम जब भी कोई मेल ओपेन करते हैं तो इंबॉक्‍स में जरूरी मेलों के अलावा कई स्‍पैम मेल भी आती है, वैसे तो कोशिश यही करें कि इन स्‍पैम मेल को ओपेन करने से पहले ये जान लें कि इन्‍हें खोलने जरूरी भी है या नहीं क्‍योंकि कभी-कभी स्‍पैम मेल के द्वारा पीसी में वॉयरस अटैक हो सकता है।

लेकिन सबसे बड़ी दिक्‍कत तब आती है जबतक हमें पीसी में वॉयरस होने के बारे में पता चलता है तब तक काफी देर हो चुकी होती है। तो दोस्‍तों आईए कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बात करते हैं जिनकी मदद से आप अपने पीसी में वॉयरस का पता लगा सकते हैं।-अगर आपके पीसी में कोई एकाउंट अपने मन से साइन आउट हो रहा हो या फिर बार बार पीसी क्रेश करता हो तो तुरंत किसी अच्‍छे एंटी वॉयरस से उसे स्‍कैन कराएं।

-अगर आपके पीसी में पड़ा एंटीवॉयरस आपको खतरनाक मॉलवेयर के बारे में अलर्ट नहीं भेजता तो कई और तरीके हैं पीसी में वॉयरस अलर्ट पाने के लिए, जैसे जब भी आप पीसी में कोई सॉफ्टवेयर इंस्‍टॉल वो इंस्‍टॉल नहीं होगा हो सकता है आपका पीसी फिर से रीस्‍टार्ट हो जाए इसका मतलब आपके पीसी में कुछ गड़बड़ है। अगर आपके पीसी की स्‍पीड अचानक स्‍लो हो जाएं तो समझिए आपके पीसी में वॉयरस या मॉलवेयर आ चुके हैं।
-अगर आपके पीसी में अपने आप कोई ऐसा मैसेज आने लगे जो बंद होने पर भी न जाए तो समझिए कोई मॉलवेयर या वॉयरस आ चुका है।


-अगर आपके पीसी में सेव फाइलों का साइज अपने मन से बदलने लगे तो समझिय पीसी के सॉफ्टवेयर में कोई गड़बड़ी फैला रहा है।

10 साल में शादी, 13 साल में बनीं मां, 14 में हुई विधवा और फिर...

child marriage
बाल विवाह की ढेरों कहानियां आपने सुनी होंगी लेकिन ये कहानी आपको चौंका देगी। अलेमत्साहये गेबरेकिडन उस समय सिर्फ 10 साल की थीं।

घर के बाहर खेल रही 10 साल की अलेमत्साहये को उनकी मां ने आवाज देकर बुलाया और उनकी शादी हो गई। चाहकर भी वो दिन को भूल नहीं पातीं, क्योंकि वो उनकी बर्बादी का दिन था।

डेली मेल की खबर के अनुसार, आज उनकी उम्र 38 साल है। वो बताती हैं कि शादी की बात सुनते ही वो रोने लगी थीं पर कुछ कह नहीं सकीं और उनकी शादी 16 साल के एक लड़के से हो गई।

13 साल की उम्र में वो एक बच्चे की मां बन गई और जब उनकी उम्र 14 बरस हुई तो उनके पति की मौत हो गई।

फिलहाल वो लंदन में रहती हैं और एक बेहतर जिंदगी के लिए प्रयासरत हैं लेकिन अपने माता-पिता के लिए उनका गुस्सा अभी भी कम नहीं हुआ है।

मूल रूप से इथोपिया की रहने वाली अलेमत्साहये का कहना है कि शादी ने उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी। उन्हें स्कूल छोड़ना पड़ा और वो सबकुछ जो उन्हें पसंद था।

वर्ल्ड हेल्‍थ ऑर्गेनाइजेशन के अनुसार, दुनियाभर में करीब 14.2 मिलियन लड़कियों को हर साल 15 वर्ष से कम उम्र में ही शादी के बंधन में बांध दिया जाता ‌है।

wedding













जिनमें से ज्यादातर भारत, मध्य एशिया, इथोपिया� जैसे देशों से होती हैं। इनमें से ज्यादातर लड़कियों की मौत हो जाती है। शारीरिक और मानसिक बोझ उठाने में अक्षम ये बच्चियां जिंदगीभर के लिए एक अंधेरे कुंए में धकेल दी जाती हैं।

हालांकि ये मानवाधिकारों का हनन है फिर भी कई इलाकों में ये प्रचलन में है।

बेटियों के लिए खुला योजनाओं का पिटारा

republic day main event based in amarujala campign 'beti hi bachaygi'
यूटी प्रशासन ने अमर उजाला के ‘बेटी ही बचाएगी’ अभियान से प्रोत्साहित होकर शहर में बेटियों के लिए योजनाओं का पिटारा खोल दिया है।

रविवार को गणतंत्र दिवस समारोह में चंडीगढ़ प्रशासन ने इन योजनाओं का खुलासा किया। प्रशासन ने वर्ष 2014 को महिला सशक्तीकरण के लिए समर्पित किया है।

प्रशासन की ओर से जहां बेटी को सशक्त करने के लिए ‘हमारी बेटी’ नाम से नई योजना शुरू की जा रही है, वहीं उन्हें उच्च शिक्षा देने के लिए ‘सरस्वती योजना’ और ‘ई स्नातक’ योजनाएं शुरू की जा रही हैं।

रविवार को सेक्टर-17 स्थित परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण के बाद प्रशासक के सलाहकार केके शर्मा ने शहर के लोगों को संबोधित करते हुए जहां प्रशासन की साल भर की उपलब्धियां गिनाईं, वहीं बेटियों के लिए शुरू की जाने वाली प्रशासन की योजनाओं के बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि ‘हमारी बेटी’ योजना के तहत सरकारी अस्पताल में पैदा होने वाली हर बेटी के घरेलू उपयोग के लिए 40 हजार रुपये उसके नाम से खाता खोलकर जमा कराए जाएंगे।

यह सुविधा आर्थिक तौर पर गरीब परिवार में पैदा हुई बेटी को मिलेगी। प्रशासन 40 हजार रुपये की एफडी कराएगा और यह जमा राशि उस लड़की को तब मिलेगी जब वह 18 साल की हो जाएगी। यानी 18 साल पूरा होने पर उसे लगभग 3 लाख रुपये मिल जाएंगे।

इसी तरह प्रशासन बेटियों के लिए ‘सरस्वती योजना’ शुरू करेगा। इस योजना के तहत सरकारी स्कूलों में 11वीं और 12वीं में पढ़ने वाली आर्थिक तौर पर गरीब परिवारों की छात्राओं को साइकिल दी जाएगी। शर्मा ने कहा कि इसके साथ ही बेटियों के लिए ई स्नातक योजना शुरू होगी, जिसके तहत ग्रेजुएशन कर रही आर्थिक तौर पर कमजोर परिवार की छात्राओं को लैपटॉप दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रशासन व्यापक स्तर पर एक स्वास्थ्य योजना भी शुरू करने का प्रस्ताव बना रहा है, जिसमें डेढ़ लाख रुपये से कम कमाने वाले आर्थिक तौर पर गरीब को एक लाख रुपये तक का बीमा कवर दिया जाएगा। इसके लिए कमजोर तबके की पहचान कर ली गई है।

एक्सीडेंट या हमला होने पर अपने आप चला जाएगा परिचितों व पुलिस को संदेश, खतरे में मोबाइल बनेगा मददगार--


 रास्ते में अचानक हादसा हो जाए या फिर कोई हमला कर दे तो आप क्या करेंगे। मुसीबत की घड़ी में आप पैनिक बटन दबाने की स्थिति में भी नहीं होते। ऐसे हालात में नया मोबाइल ऐप मददगार साबित हो सकता है। गुनदीप बिंद्रा ने ‘मोबाइल कॉप’ नाम का ऐसा ऐप बनाया है, जो एक्सीडेंट के इंपैक्ट के आधार पर एंड्रॉयड मोबाइल के जरिए खुद ही पुलिस और परिचितों को तत्काल लोकेशन का एसएमएस भेजता है।
कोलंबिया यूनिवर्सिटी, न्यूयॉर्क से कंप्यूटर साइंस में एमएससी कर चुके देहरादून निवासी गुनदीप ने करीब तीन माह की मेहनत के बाद ‘मोबाइल कॉप’ बनाया है। उसका दावा है कि इस ऐप को न्यूयॉर्क पुलिस ने पसंद किया है। जल्द ही न्यूयॉर्क में यह ऐप लांच होने वाला है। वह उत्तराखंड पुलिस के लिए भी इसे लांच करना चाहते हैं, ताकि लोगों को तत्काल सुरक्षा मिल सके। तकनीकी विशेषज्ञ सुनील रावत ने भी गुनदीप के प्रयास को सराहा है।
यूं काम करता है ऐप
मोबाइल में दो सेंसर होते हैं, एक्सेलेरोमीटर और जाइरोमीटर। इसमें इन दोनों तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है। अभी तक इस्तेमाल होने वाले मोबाइल ऐप में मुसीबत की जानकारी देने के लिए मोबाइल निकालकर बटन दबाना होता है। गुनदीप का मानना है कि मुसीबत में मोबाइल निकालना मुश्किल होता है। इसी के मद्देनजर एक्सीडेंट के इंपैक्ट के आधार पर ‘मोबाइल कॉप’ ऐप बनाया गया है। इसमें मोबाइल के जरिए खुद ही लोकल पुलिस और परिचितों को लोकेशन की एसएमएस भेजने की सुविधा है। इसके अलावा यदि आप कहीं ऐसी जगह फंस जाएं कि कोई हमला करने को तैयार हो तो तुरंत नीचे गिर जाएं। जैसे ही आप नीचे गिरेंगे तो मोबाइल एक संदेश लोकल पुलिस और परिचितों को भेज देगा।
आसानी से होगा डाउनलोड
गुनदीप ने बताया कि अभी यह ऐप अमेरिका में उपलब्ध है। उन्होंने गूगल को रिक्वेस्ट भेज दी है। एक माह के भीतर यह ऐप भारत में भी प्ले स्टोर पर उपलब्ध हो जाएगा। इसके बाद भारत के लोग भी इसे अपने एंड्रॉयड मोबाइल या आईफोन पर डाउनलोड कर सकेंगे।
गिरने पर नहीं जाएगा संदेश
ऐप की यह खास बात है कि इसकी सेटिंग आप खुद बना सकते हैं। इसमें तीन लेवल-ईजी, मीडियम और हार्ड रखे गए हैं। अगर ईजी लेवल पर रखेंगे तो हाथ से गिरने पर संदेश चला जाएगा लेकिन यदि हार्ड लेवल पर रखेंगे तो हाथ से गिरने पर संदेश नहीं जाएगा। मोबाइल और आपके गिरने के लिए यह तीन स्तर होंगे।
देहरादून के गुनदीप बिंद्रा ने ‘मोबाइल कॉप’ नाम का ऐप बनाया
इस तरह का मोबाइल ऐप यदि जनता की सुरक्षा के नजरिए से बेहतर है तो हम इसे एक बार देखना चाहेंगे। हमारी टीम इसे जांच कर दून पुलिस के लिए लांच करना चाहेगी। यह सराहनीय प्रयास है।