Loading

27 July 2011

local news सिरसा समाचार 27.07.2011

कन्या भ्रूण हत्या करना व करवाना बहुत बड़ा पाप है तथा सामाजिक बुराई के साथ-साथ जघन्य अपराध भी है
सिरसा,
27 जुलाई। कन्या भ्रूण हत्या करना व करवाना बहुत बड़ा पाप है तथा सामाजिक बुराई के साथ-साथ जघन्य अपराध भी है। इस सामाजिक बुराई को दूर करने के लिए तथा कन्या भ्रूण हत्या की पूर्ण रोकथाम के लिए जिलावासियों को आगे आना चाहिए।
    जिला उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने अपने कार्यालय में जनता की शिकायतें सुनने के उपरांत लोगों से अपील करते हुए कहा कि बेटी बचेगी तो समाज चलेगा। कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिए सरकार ने भी ठोस कदम उठाए हैं और विभिन्न योजनाएं भी लागू की है परंतु जनता के सहयोग बिना भू्रण हत्या को रोका नहीं जा सकता। इसलिए आमजन को जागरूक होकर बेटी बचाने में अहम योगदान देना चाहिए। लड़का-लड़की में कोई अंतर नहीं है। आज के समय में किसी भी क्षेत्र में लड़कियां लड़कों से पीछे नहीं है।
    डा. ख्यालिया ने कहा कि समय-समय पर कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए जिला के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जाता है। इसके साथ-साथ जिला के जिन गांवों में लिंगानुपात में लड़कियों की संख्या में सबसे अधिक बढ़ौतरी होगी उन गांवों की पंचायतों को गांव के विकास के लिए पांच-पांच लाख रुपए की अतिरिक्त राशि मुहैया करवाई जाएगी।  उन्होंने बताया कि जिला में बेटी बचाओ अभियान के माध्यम से लिंगानुपात में और अधिक सुधार लाने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे है। इसके लिए चालू वित्त वर्ष के दौरान पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि योजना के तहत 25 लाख रुपए की राशि खर्च करने का प्रावधान किया गया है, जबकि इसी योजना के तहत महिला सशक्तिकरण के विभिन्न कार्यक्रमों को क्रियान्वित करने के लिए दो करोड़ रुपए की राशि भी खर्च की जाएगी।
    डा. ख्यालिया ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न संस्थाओं, जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग और स्थानीय लोगों के सहयोग से गत वर्षों के दौरान कई अभियान चलाए गए जिनकी बदौलत सिरसा जिला के लिंगानुपात में गुणात्मक सुधार आया है। 2011 की जनगणना के आंकड़ों के अनुसार जिला में 1 हजार पुरुषों के पीछे 896 महिलाएं हुई है। 2001 की जनगणना के अनुसार यह आंकड़ा काफी कम यानी 882 था। इस प्रकार से प्रशासन व सरकार की योजनाओं एवं प्रयासों की बदौलत लिंगानुपात में सुधार हुआ है। 0 से 6 आयु वर्ग के बच्चों में गुणात्मक सुधार आया है। नए आंकड़े यानी 2011 की जनगणना के अनुसार 0 से 6 आयु वर्ग के 1000 लड़कों के पीछे 852 लड़कियां हैं जबकि 2011 की जनगणना के अनुसार 817 लड़कियां थी। इसी प्रकार से सात वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 1000 लड़कों के पीछे 901 लड़कियां हैं जबकि यह आंकड़ा 2001 में बहुत ही कम यानी 817 था।
    उन्होंने आमजन से अपील की कि वे जब भी जिला में  बेटी बचाओ अभियान चलाया जाता है तब अधिक से अधिक लोग इस अभियान से जुड़े और अपने संबंधित कार्यक्षेत्रों में कन्या भू्रण हत्या न करने का संदेश जन-जन तक लेकर जाए । इस प्रकार के आयोजन व समय समय पर चलाए गए अभियान समाज के लिए सार्थक सिद्ध होंगे।
    डा. ख्यालिया ने बताया कि जिला  सिरसा के अन्तर्गत आने वाले सभी  शहरी क्षेत्रों में महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जिला शहरी विकास अभिकरण के माध्यम से 65 लाख 93 हजार रुपए की धनराशि खर्च करके 639 महिलाओं को ऋण एवं प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध करवाई गई। समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धावस्था पैंशन योजना के तहत जिला में चालू वित्त वर्ष के दौरान अब तक 39 हजार 729 महिलाओं को 23 करोड़ 60 लाख रुपए से भी अधिक की राशि प्रदान कर लाभांवित किया गया है। इसके साथ-साथ  ही विधवा पैंशन योजना के तहत 24 करोड़ 9 लाख 45 हजार 750 रुपए की राशि वितरित कर 29 हजार 708 महिलाओं को लाभांवित किया गया है।  विकलांग पैंशन योजना के तहत 2 करोड़ 72 लाख 58 हजार 525 रुपए की राशि 4240 विकलांगों को वितरित की गई है।
    उपायुक्त डा0 युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार ने विभिन्न योजनाएं लागू की गई है। लागू की गई योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर महिलाओं को अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने बताया कि कन्या भ्रूण हत्या व घटते लिंगानुपात की समस्या से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा एक प्रोत्साहन आधारित योजना लाडली आरंभ की गई है। इस योजना के अंतर्गत दूसरी बेटी के पैदा होने पर बेटी के नाम पांच वर्ष की अवधि तक 5 हजार रुपए प्रतिवर्ष एलआईसी के माध्यम से निवेश किए जाते है। इस योजना की अवधि पांच वर्ष के लिए और बढ़ाई गई है। इस योजना के तहत जिला में अब तक 1261 परिवारों को लाभांवित किया जा चुका है।
    उपायुक्त डा. ख्यालिया ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या रोकने  के उद्देश्य से विभाग द्वारा चाईल्ड एण्ड मदर ट्रेकी सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है जिससे जिला के सामान्य अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में अपलोड भी कर दिया गया है। इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से जिला में सभी गर्भवती महिलाओं, माताओं व बच्चों का पंजीकरण किया जाएगा जिसकी पूरी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय तक ऑनलाइन होगी। पंजीकरण के बाद संबंधित क्षेत्र की आशा वर्करों, एएनएम व  आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा गर्भवती महिलाओं पर नजर रखी जा सकेगी जिससे कन्या भ्रूण हत्या पर निश्चित रूप से अंकुश लगेगा और महिलाओं व बच्चों को विभिन्न बीमारियों से बचाव का टीकाकरण भी समय पर हो पाएगा।
    उन्होंने कहा कि जिला में कन्या भ्रूण हत्या पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के उद्देश्य से डिस्ट्रीक टॉस्क फोर्स कमेटी का गठन किया गया है जिसका नोडल ऑफिसर जिला के सिविल सर्जन को बनाया गया।  उन्होंने बताया कि लिंग असमानता दूर करने व भ्रूण हत्या को रोकने के लिए गांव स्तर पर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा गैर सरकारी समूहों को भी बेटी बचाओ अभियान में जोडऩे का निर्णय लिया गया है तथा अल्टासाउंड केन्द्रों के निरीक्षण हेतु भी विशेष अभियान चलाया जाएगा। उपायुक्त ने जिलावासियों से आग्रह करते हुए कहा कि कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिए हृदय से सहयोग करें तभी हम सब मिलजुल कर ही इस सामाजिक बुराई तथा पाप से बच सकेंगे और एक नए समाज का नव निर्माण कर सकेेंगे।
  
कोई भी व्यक्ति या किसान दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की स्वीकृति के बिना नलकूपों पर लोड नहीं बढ़ा सकता
सिरसा
, 27 जुलाई। कोई भी व्यक्ति या किसान दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की स्वीकृति के बिना नलकूपों पर लोड नहीं बढ़ा सकता क्योंकि यह गैर-कानूनी है जिस पर भारी जुर्माना किया जा सकता है परंतु भूमिगत जलस्तर का ज्यादा दोहन या वर्षा की कमी के  कारण भूमिगत जलस्तर लगातार रूप से नीचे जा रहा है जिसके कारण किसानों को मजबूरीवश अपने नलकूपों की मोटरों की क्षमता बढ़ानी पड़ रही है किन्तु किसानों की मजबूरी व नियमों के प्रति अनभिज्ञता के दृष्टिगत दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने कृषि नलकूपों पर बढ़ाए गए अनाधिकृत लोड की स्वैच्छिक घोषणा योजना शुरू कर उन्हें बिना जुर्माना अदा किए बढ़ा हुआ लोड नियमित करवाने का एक सुनहरी अवसर प्रदान किया गया है। इस अवसर का किसान निगम से मंजूरी लेकर लाभ उठा सकते हैं।
    यह जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि अनाधिकृत रूप से बढ़ा लोड बिजली के अवांछित कटौतियों का और कम वोल्टेज स्तर का मुख्य कारण है जिसके कारण किसान आपूर्ति समय के  दौरान पूरा पानी प्राप्त नहीं कर पाते तथा उनके उपकरणों के जलने का भी खतरा बना रहता है।
    डा. ख्यालिया ने बताया कि किसानों द्वारा स्वैच्छा से लोड घोषित करने पर यदि बिजली आपूर्ति प्रणाली पर क्षमता से ज्यादा लोड रिकॉर्ड पर आ जाता है तो निगम द्वारा उक्त प्रणाली की क्षमता बढ़ाने की योजनाएं तैयार की जा सकेगी। इस समय कई फीडरों पर लोड क्षमता से ज्यादा है जबकि रिकॉर्ड पर क्षमता से कम जिस कारण क्षमता बढ़ाने की योजनाएं बनाने में कठिनाई आती है। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि यदि नलकूप पर अनाधिकृत रूप से लोड बढ़ाया है तो उसे इस योजना के तहत तुरंत नियमित करवा लें।
    उन्होंने बताया कि योजना के तहत लोड नियमित करवाने की प्रक्रिया दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा काफी सरल कर दी गई है ताकि किसानों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि नलकूप उपभोक्ता अपने नलकूपों पर बढ़ाया गया लोड प्रार्थना व अनुबंध फ ार्म पर घोषित कर सकता है। इसके लिए नलकूप उपभोक्ता को कोई नया शर्त-पत्र या नई टेस्ट रिपोर्ट देने की आवश्यकता नहीं है वे स्वयं लिखित में दे सकते हैं।  ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने पहले ही लोड में बढ़ोतरी का आवेदन किया है, इस योजना में शामिल हो सकते हैं। फ्लैट रेट नलकूपों वाले किसान भी योजना का लाभ उठा सकते हैं।
    उपायुक्त ने बताया कि यदि लाईनें और ट्रांसफ ार्मर आदि बढ़े हुए लोड को लेने में सक्षम हुए तो बढ़े हुए लोड को मौजूदा प्रणाली पर नियमित किया जाएगा। यदि लोड बढऩे पर प्रणाली की क्षमता बढ़ाने की आवश्यकता होती है तो निगम के खर्चें पर प्रणाली की क्षमता में बढ़ोत्तरी की जाएगी। किसानों द्वारा नलकूप का बोर फे ल होने की अवस्था में नलकूप के नये बोर पर अनाधिकृत स्थानांतरण को भी उपभोक्ता द्वारा सम्बन्धित उपमण्डल अधिकारी के कार्यालय में स्वैच्छा से घोषित किया जा सकता है। ऐसे मामलों में  बिजली के अनाधिकृत उपयोग या चोरी आदि का मामला दर्ज नहीं किया जाएगा तथा निगम के मौजूदा नियमों के तहत आपूर्ति को नये बोर पर नियमित कर दिया जाएगा।  योजना अवधि के दौरान उपभोक्ताओं पर कोई जुर्माना नहीं लगाया जाएगा। बढ़े हुए लोड को उपभोक्ता के आवेदन की तिथि से नियमित मान लिया जाएगा। जिन मामलों में नलकूप मालिक जीवित नहीं हैं वहां नलकूप का उपभोग करने वाले व्यक्ति इस योजना का लाभ लेकर लोड की अनाधिकृत बढ़ोतरी को नियमित करवा सकते हैं। ऐसे मामलो में उन्हें शपथ-पत्र देना होगा कि लोड बढ़ोतरी के लिए दिए गए ए.एण्ड ए. फार्म का नाम बदलवाने आदि अन्य किसी उद्देश्य से कोई सम्बन्ध नहीं होगा।
    डा. ख्यालिया ने बताया कि इस योजना का लाभ वे उपभोक्ता ही उठा सकते हैं जो निगम के बकायादार नहीं हैं या जिन्होंने अपनी पूरी बकाया राशि की अदायगी कर दी है। योजना की सुलभ उपलब्धता के लिए ऑप्रेशन विंग के उपमण्डल अधिकारियों के गंाव में खुले दरबारों का आयोजन करने बारे आदेश पहले से ही निगम द्वारा दिए जा चुके हैं। यदि किसी उपभोक्ता को लोड घोषित करने में कोई कठिनाई आती है तो वह सम्बन्धित मुख्य अभियंता के फोन नम्बर 01662-223302 (हिसार जोन) तथा 011-28313780 (दिल्ली जोन) पर सूचना दें

राष्ट्रीय बाल वीरता पुरस्कार 2011 के लिए 4 से 15 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के आवेदन 31 जुलाई 2011 तक आमंत्रित किए गए
सिरसा,
27 जुलाई।  भारतीय महिला एवं बाल कल्याण परिषद द्वारा राष्ट्रीय बाल वीरता पुरस्कार 2011 के लिए 4 से 15 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के आवेदन 31 जुलाई 2011 तक आमंत्रित किए गए।
    यह जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त डा0 युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि  यह पुरस्कार उन बच्चों को दिया जाता है जिन्होंने सामाजिक बुराई व अपराध के विरूद्ध अपनी जान जोखिम में डाल कर नि: स्वार्थ भाव से आदम्य साहस व उल्लेखनीय बौद्धिक कौशल का परिचय दिया है। उन्होंने बताया कि इसके साथ साथ जो बच्चा अपने कार्य क्षेत्र जैसे खेल, पढाई, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सबसे आगे है उन्हें यह पुरस्कार दिया जाता है। इसमें राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम आने वाले बच्चे को 20 हजार रुपए, प्रशस्ति पत्र तथा गोल्ड मैडल देकर सम्मानित किया जाता है तथा राज्य स्तर पर प्रथम  आने वाले बच्चों को 10 हजार रुपए, प्रशस्ति पत्र व सिल्वर मैडल देकर सम्मानित किया जाता है।         

डा. अम्बेदकर चिकित्सा सहायता योजना के तहत आवेदन पत्र
सिरसा
, 27 जुलाई। सरकार ने डा. अम्बेदकर चिकित्सा सहायता योजना क्रियान्वित की है जिसका उद्देेश्य अनुसूचित जाति के ऐसे व्यक्तियों को चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाना है, जो गुर्दा, हृदय, जिगर, कैंसर तथा मस्तिष्क से संबंधित गंभीर बीमारी, घुटने व रीढ़ की हड्डी की बीमारी या किसी जीवन घातक बीमारी से पीडि़त हो आदि को एक लाख तक की सहायता प्रदान की जाती है।
    यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा0 युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि डा. अम्बेदकर चिकित्सा सहायता योजना के तहत वे व्यक्ति लाभ ले सकते है जो उपरोक्त किसी भी बीमारी से ग्रस्त हो और जिनकी वार्षिक आय 50 हजार रूपए से भी कम हो तथा आवेदक अनुसूचित जाति समुदाय का होना चाहिए। उन्होंने बताया कि आवेदक को अनुमानित व्यय का मूल प्रमाण पत्र जो चिकित्सा अधीक्षक से सत्यापित हो तथा आय प्रमाण पत्र अभिप्रमाणित की प्रति भी संलग्र हो। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र स्थानीय सांसद, जिला अधिकारी, उपायुक्त, स्वास्थ्य तथा समाज कल्याण विभाग के प्रभारी सचिव से अग्रसरित करवा कर निदेशक डा. अम्बेदकर प्रतिष्ठिान, 15 जनपथ-110001 के पास शल्य क्रिया पूर्व पहुंच जाने चाहिए।

गांव चतरगढ़ पट्टी में शहरों जैसी तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाकर इसे विकसित कॉलोनी के रूप में स्थापित किया जाएगा
सिरसा
, 27 जुलाई। गांव चतरगढ़ पट्टी में शहरों जैसी तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाकर इसे विकसित कॉलोनी के रूप में स्थापित किया जाएगा। इसी क्रम में चतरगढ़ पट्टी से लेकर केलनिया तक 6 करोड़ रुपए की लागत से 6 किलोमीटर लंबी सीवरेज लाइन डाली गई है। पिछले 40 साल से चली आ रही समस्या का इससे निवारण हुआ है। जल्द ही यह सीवर लाइन काम करना शुरू कर देगी। यह बात सिरसा लोकसभा क्षेत्र से सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ. अशोक तंवर नेे गांव चतरगढ़ पट्टी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
         गांव के सरपंच जसबीर सिंह ने एक मांग पत्र सांसद तंवर को सौंपा। सांसद ने मांगपत्र में लिखी मांगों को तुरंत पूरा करवाने का आश्वासन दिया। गांव चतरगढ़ पट्टी के सरपंच जसबीर सिंह ने ग्राम पंचायत की ओर से सांसद तंवर का पगड़ी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान दिया। लोगों ने गांव में चौपाल का निर्माण करवाने, आंगनवाड़ी केंद्र खोलने, कच्ची गलियों को पक्का करवाने, स्कूल की चारदीवारी बनवाने सहित कई मांगें सांसद के समक्ष रखीं। साथ ही चतरगढ़ पट्टी के लिए अलग से राशन डिपो खोलने की भी मांग की गई। तंवर ने अपनी सांसद निधि से गांव के विकास के लिए 5 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की और मांग पत्र में शामिल सभी जायज मांगों को पूरी करवाने का आश्वासन दिया।
    उन्होंने लोगों से बातचीत में कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकारें शिक्षा और स्वास्थ्य की ओर सर्वाधिक ध्यान दे रही हैं। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए प्रेरित करें। सांसद ने कहा कि देश के सभी जिलों में शिक्षा का अधिकार कानून लागू होने के बाद शिक्षकों और कम्प्यूटर का ज्ञान रखने वालों के लिए मार्ग प्रशस्त हुआ है। इससे लाखों लोगों को जहां रोजगार मिलेगा वहीं हर बच्चे के लिए शिक्षा अनिवार्य होगी। सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई मनरेगा योजना के सुखद परिणाम सामने आ रहे हैं और गांवों से शहरों की तरफ लोगों का पलायन बंद हुआ है।
       उन्होंने कहा कि देश में औद्योगिक क्रांति आ रही है जिससे कुशल कारीगरों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पंचायतों को अधिकाधिक अधिकार देकर राजीव गांधी के सपनों को साकार किया है वहीं भूमि अधिग्रहण से प्रभावित परिवारों को सरकारी रोजगार देकर यह साबित कर दिया है कि वे हर वर्ग के शुभचिंतक नेता हैं। उन्होंने कहा कि जिला सिरसा की बिजली परिषण व वितरण प्रणाली के सुदृढ़़ीकरण की 350 करोड़ रूपये की व्यापक योजना है। इस योजना केेतहत विभिन्न स्तर के 21 नये सब-स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा तथा 33 के.वी. स्तर के 14 पुराने सब-स्टशनों की क्षमता में बढ़ोतरी की जाएगी।  इस अवसर पर विभिन्न गांवों के सरपंच व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

श्री रामकथा के सातवें दिन की भव्य शुरूआत कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने बाबा तारा व रामचरित मानस की पूजा अर्चना करके की
सिरसा
, 27 जुलाई। श्री बाबा तारा जी कुटिया में शिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में चल रही श्री रामकथा के सातवें दिन की भव्य शुरूआत कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने बाबा तारा व रामचरित मानस की पूजा अर्चना करके की। इस अवसर पर माता कण्केश्वरी द्वारा राम चरित मानस के बाल कांड और अयोध्या कांड की संगीतमय तरीके से सरलतापूर्वक व्याख्या की। इससे पहले माता कण्केश्वरी देवी ने आनंद और सुख की उत्पत्ति और विनाश की संपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि आनंद का उद्गम कहीं बाहर से नहीं होता, बल्कि यह सीधा आत्मा से निकलता है। उन्होंने कहा कि आनंद को अध्यात्मिक आधार के अलावा किसी अन्य आधार की आवश्यकता नहीं होती। वास्तव में 'अधीनताÓ और 'मोहÓ आनंद व सुख के दुश्मन हैं। धन व पद आनंद सुख के स्त्रोत कभी नहीं बन सकते। एक गीत के माध्यम से माता कण्केश्वरी देवी ने कहा कि 'न सुखम् चक्रवर्ती, न चैन्द्रश्य सुखम्Ó। उन्होंने कहा कि सच्चे आध्यात्मिक सुख में कभी परिवर्तन नहीं आता। केवल अस्पष्ट विचारधारा और पराधीनता ही दु:ख और बेचैनी पैदा करते हैं। गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित बाल कांड के गुरू और शिष्य संबंध को माता कण्केश्वरी देवी ने बड़े सुंदर शब्दों में व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भगवान कृष्ण ने युद्ध स्थल पर ही अर्जुन को गीता का उपदेश दे दिया था। ठीक उसी प्रकार गुरू अपने समर्पित शिष्य के कल्याण के लिए बिना समय-स्थान देखे हर परिस्थिति में उसका मार्गदर्शन करता है। माता कण्केश्वरी देवी ने कहा कि शिव धनुष तोडऩे की आज्ञा भगवान राम को गुरू विश्वामित्र ने दी थी। माता ने कहा कि गुरू के आशीर्वाद और शिव कृपा से भगवान राम शिवधनुष तोडऩे में सफल रहे। क्योंकि अन्य राजाओं की भांति उनमें अहंकार नहीं था। सबसे पहले श्रीराम ने शिवधनुष की परिक्रमा की, तत्पश्चात भगवान शिव का ध्यान लगाया। परिणाम स्वरूप जिस धनुष को हजारों शक्तिशाली राजा और राजकुमार हिला भी नहीं सके, वह भगवान राम के कोमल हाथों के स्पर्श मात्र से ही टूट गया।  अयोध्या कांड का सुंदर वर्णन करते हुए माता कण्केश्वरी देवी ने कहा कि अयोध्या नगरी में अध्यात्म में लीन नगरवासी कभी संसारिक मृत्यु को प्राप्त नहीं होते थे, क्योंकि वहां सदैव ज्ञान और अमृत का समुद्र बहता था। ज्ञानी मनुष्य शास्त्रों की भाषा समझते हैं, इसलिए वे काल के ग्रास से अनछुए रहते हैं, जबकि धर्मशास्त्र की भाषा न समझने वाले काल की भाषा ही समझते हैं। इस अवसर पर गोबिंद कांडा ने श्रद्धालुओं से निवेदन किया कि वे वीरवार 28 जुलाई को दोपहर 2 बजे से पहले कथास्थल पर पहुंचकर राम-नाम के अमृत को ग्रहण करें, क्योंकि वीरवार को कथा का समय 2 बजे से 6 बजे तक का रखा गया है और उसके पश्चात देर सायं भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रसिद्ध कव्वाल हमसर हयात और विश्व प्रसिद्ध भजन गायक लखवीर सिंह लक्खा बाबा का गुणगान करेंगे। कथावाचन के पश्चात सभी श्रद्धालुओं ने पूर्ण श्रद्धा और प्रेम से आरती में शिरकत की और कृष्ण सैनी, नरेश सैनी, मदन लाल जांगड़ा, गुरदयाल सैनी, नवीन मेहरा, सूरत सैनी, भूपेश गोयल, रोशनी देवी, लता मुंजाल, रानी रंधावा, विजय जुईवाला, मुकेश सर्राफ, महेन्द्र सेठी, नीतिन सेठी नेमी चंद गुर्जर सहित अनेक श्रद्धालुओं ने माता कण्केश्वरी देवी को पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद ग्रहण किया।

उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल के प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता ने आज सिरसा रेलवे स्टेशन का दौरा किया व खुला दरबार लगाकर जनसमस्याएं सुनी
सिरसा
। उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल के प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता ने आज सिरसा रेलवे स्टेशन का दौरा किया व खुला दरबार लगाकर जनसमस्याएं सुनी। इस अवसर पर कांग्रेस के शहरी प्रधान भूपेश मेहता के नेतृत्व में शहर के गणमान्य लोगों ने श्री गुप्ता को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने सिरसा से जुड़ी अनेक मांगें व समस्याएं उनके सामने रखी।
इस बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस शहरी प्रधान भूपेश मेहता ने कहा कि यूपीए सरकार के प्रयासों से रेलवे विभाग द्वारा हरियाणा को बेहतरीन सुविधाएं प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि सिरसा में सांसद डा. अशोक तंवर के प्रयासों से रेलवे विभाग द्वारा सिरसा रेलवे स्टेशन को आदर्श रेलवे स्टेशन का दर्जा दिया गया है साथ ही अनेक योजनाएं प्रस्तावित है। श्री मेहता ने रेलवे के बीकानेर मंडल के प्रबंधक (डीआरएम) श्याम सुंदर गुप्ता को सौंपे ज्ञापन में बतलाया कि चत्तरपट्टी कालोनी से रेलवे स्टेशन की ओर आने के लिए 500 फुट का रास्ता दिया जाए ताकि इस क्षेत्र में लगती विभिन्न कालोनी के निवासियों को रेलवे स्टेशन आने में आसानी हो सके। ज्ञापन में उन्होंने सिरसा में आने वाली यात्री गाडिय़ों के डिब्बे व फेरे बढाए जाने की मांग की। गोरखधाम एक्सपै्रस को सिरसा तक बढ़ाया जाए तथा दिन के समय एक और एक्सपै्रस गाड़ी सिरसा पहुंचे ताकि यात्रियों को आसानी हो सके। इस अवसर पर श्री मेहता के साथ नगर पार्षद रामनिवास बोमरा, रामदास बजाज, कष्ट निवारण समिति के सदस्य विनोद उपाध्याय, डा. सुभाष अरोड़ा, डा. रामकुमार, डा. सीवी सिंह, कुंदन लाल सैनी, प्रेम सैनी, बंसी कायत, भूप सिंह भंडोरिया, अशोक कायत,नंद लाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

्रमातृशक्ति को वंदनीय मानने से मिलती है मां की कृपा -शर्मा
सिरसा
। जगत जननी मां भगवती की कृपा हम तब तक नहीं पा सकते जब तक मातृशक्ति को वंदनीय मानकर अपने कर्तव्य का पालन नहीं करेंगेे। जिस दिन से हम मां भगवती के स्वरुप (मां- बहन और पुत्री आदि) को अपनी आराधना का माध्यम बना लेंगे, उसी दिन से हमें मां भगवती की कृपा प्राप्त होगी। यह बातें गत् दिवस प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने रानियां रोड पर स्थित सैन मंदिर व भाखड़ा मिल के पास आयोजित दूसरे विशाल मां भगवती के जागरण में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करते हुए कही। इस दौरान उनके साथ मा. राजकुमार वर्मा, संजय शर्मा, हरीश सोनी, श्याम लाल वर्मा भी मौजूद थे। युवा समिति के तत्वावधान में आयोजित इस जागरण में पहुंचने पर श्री शर्मा व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया गया।       
    इस अवसर पर श्री शर्मा ने पूरे विधि विधान से श्री गणेश जी की पूजा अर्चना की। तत्पश्चात उन्होंने मां भगवती की ज्योत प्रज्जवलित करते हुए जागरण की शुरूआत की। जागरण को सफल बनाने हेतू श्री शर्मा ने युवा समिति को 5100 रूपये भेंट किये। इस जागरण में प्रधान सोनू ठकराल, प्रमुख सहयोगकर्ता राकेश प्रधान, कार्यक्रम संयोजक विक्की अटवाल, मुख्य सेविका जमना देवी, राजकुमार अरोड़ा, मदन कुमार, बाबू लाल, रिंकु छाबड़ा, बलबीर सिंह, पंकज मुनाखिया, दीपक कुमार, मोनू, गौरव, रमेश देवी, गुरजीत कौर अटवाल, राजन मुनाखिया, जीत सिंह नागी, मनीष कुमार बागला, संपत सिंह शेखावत, विनोद कंबोज सहित अनेक लोगों को सहयोग सराहनीय रहा। इस मौके पर भजन मंडली के सदस्यों शालू, अनिल नागपाल, हैप्पी सूफी व हरविंद्र गिल ने मां के भक्तों को ऐसा गुणगान किया की लोग झूम उठे। श्री शर्मा ने भी अपने ही अंदाज में मां भगवती का एक भजन गाया। इस जागरण के दौरान भंडारे की व्यवस्था भी की गई थी। सुंदर झांकियों से सजे पंडाल में सैकड़ों की संख्या में मौजूद भक्तजनों ने रातभर मां के भजनों में लीन होकर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया।

सांझे काम की बजाए चौपाल कर रहे ग्रामीण निजी कार्यों में उपयोग
ग्राम पंचायत द्वारा कई बार रोका गया लेकिन नहीं मानते लोग: सरपंच
बिज्जूवाली
, 27 जुलाई ( हेमराज बिरट )। प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए करोड़ों रूपए की लागत से अनेक परियोजनाएं शुरू करती है व गांवों में चौपाल, पंचायत घर, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र आदि का निर्माण करवाकर दिया जाता है, जिन योजनाओं का लाभ भी ग्रामिणों तक पहुंचता है। इस तरह की योजनाएं चलाकर प्रदेश सरकार प्रदेश को नंबर वन के स्थान पर लाना चाहती है, कई गांवों में तो ये योजनाएं प्राप्त करने के लिए ग्रामिणों को कड़ा संघर्ष करना पड़ता है, लेकिन जिन लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ बिन मांगे मिल जाता है, वो उन योजनाओं का किस तरह से उपयोग करते है, यह देखने को मिला डबवाली उपमण्डल के गांव रामगढ़ में। जब प्रसिद्ध सांध्य दैनिक पल-पल के संवाददाता ने गांव रामगढ़ को दौरा किया तो पाया कि वहां सरकार द्वारा सुविधाएं तो उपलब्ध करवा दी गई है, परंतु गांव के कुछ लोग उन सुविधाओं को सांझे कार्यों में उपयोग करने की वजाए अपने निजी कार्यांे के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। वहां पर देखा गया कि सरकार द्वारा बेकवर्ड चौपाल का निर्माण करवाकर दिया गया है, लेकिन रामगढ़ के ग्रामिणों द्वारा चौपाल में अपने पशु बांधे जा रहे हैं, जिन पर ना तो ग्राम पंचायत ध्यान दे रही है और ना ही कोई प्रशासनिक अधिकारी इसकी सुध ले रहा है। ऐसे में करोड़ों रूपए की लागत से बनी इमारत जर्जर हालत में होती जा रही है। बेकवर्ड चौपाल का जब से निर्माण हुआ है, तब से लेकर आज तक इसको किसी भी सांझे काम के लिए उपयोग नहीं किया गया। चौपाल के अन्दर आवारा पशु भी घुमते रहते हैं। जिनको रोकने वाला कोई नहीं है। लोगों द्वारा पशु बांधने व आवारा पशु घुमते रहने से चौपाल में घास-फुस, गोबर आदि हर तरफ बिखरा पड़ा है। चौपाल के अन्दर बिजली, पानी आदि की सप्लाई का कोई प्रबंध नहीं है। रामगढ़ के ग्रामिणों ने प्रशासन व ग्राम पंचायत से मांग की है कि चौपाल में पशु बांधने वाले लोगों को रोका जाए, ताकि इसे किसी कार्य के लिए उपयोग किया जा सके और सरकार के करोड़ों रूपयों की लागत से बनी बिल्डिंग जर्जर होने से बच जाए।
क्या कहते है रामगढ़ के सरपंच:
जब रामगढ़ के सरपंच प्रतिनिधि सतपाल सुथार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि चौपाल में पशु बांधने वाले लोगों को ग्राम पंचायत द्वारा कई बार रोका गया और रोकने के एक-दो दिन तक तो वे पशु बांधते नहीं, लेकिन बाद में दोबारा पशु बांधना शुरू कर देते हैं। अब उनको फिर से चौैपाल में पशु बांधने के लिए रोका जाएगा।

शिवरात्रि के लिए तैयारियां जोरों पर
बिज्जूवाली
, 27 जुलाई ( हेमराज बिरट )। सावन माह के प्रसिद्ध त्यौहार को लेकर क्षेत्र के गांव रामगढ़ के शिव मंदिर को श्रद्धालुओं द्वारा बड़े ही अच्छे ढंग से सजाया जा रहा है। महाराजा रणजीत सिंह युवा कल्ब के प्रधान सुशील सुथार ने बताया कि यहां पर हर वर्ष भारी संख्या में आस-पास के गांवों के श्रद्धालु शिव भगवान के दर्शन हेतु आए हैं। उन्होंने बताया कि यहां पर क्षेत्र के गांव बिज्जूवाली, गोरीवाला, गंगा, मोड़ी, चकजालु, कालुआना, अहमदपुर दारेवाला, गोदीकां, चकफरीदपुर, रिसालियाखेड़ा, बनवाला, घुंकावाली, रत्ताखेड़ा, राजपुरा, रामपुरा, केहरवाला, सादेवाला, मम्मड़, चक्कां, भुना, खारियां, ढुडियांवाली, नुहियांवाली, मटदादु, लंबी, मसीतां, रामगढ़, मौजगढ़, अलीकां, झुठीखेड़ा, मुन्नावाली सहित अनेक गांवों के श्रद्धालु शिव मंदिर पर धोक मारने के लिए आते हैं। उन्होंने बताया कि इस बार महाशिव रात्रि धुम-धाम से मनाई जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके कल्ब के सदस्य शिव मंदिर के कार्य के लिए हर समय तैयार रहते हैं तथा इस बार शिवरात्रि के दिन भी उनके कल्ब के सदस्य यहां पर अपनी हर संभव सेवा देंगे।

सड़क हादसे में पुत्र, पुत्री व दामाद की मृत्यु
ओढ़ां
-गांव मिठडी के निकट दो कारों में टक्कर हो जाने के कारण पुत्र, पुत्री व दामाद की मौत हो गई और मां को घायल अवस्था में  सिरसा अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। यह जानकारी देते हुए थाना ओढ़ां में कार्यरत धर्मवीर  एसआई ने बताया कि दोपहर करीब डेढ़ दो बजे दोदा कोठे राम सिंह वाला जिला मुक्तसर पंजाब से सिरसा जा रही आल्टो कार जब गांव मिठडी से आगे पहुंची तो सामने से आ रही इंडिका कार ने उसे सीधी टक्कर मार दी जिसके कारण आल्टो कार में सवार 3 लोगों की मौत हो गई और इंडिका में सवार लोग कार छोड़कर फरार हो गए। आल्टो में सवार चार लोगों में से 22 वर्षीय गुरप्रीत सिंह निवासी कोठे राम सिंह वाला की मौके पर मौत हो गई जबकि उसकी बहन 25 वर्षीय कर्मजीत कौर ने सिरसा ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया तथा बहनोई 28 वर्षीय मेवा सिंह पुत्र मान सिंह निवासी बूटी वाला जिला मुक्तसर ने डबवाली अस्पताल में दम तोड दिया। गुरप्रीत सिंह की माता 50 वर्षीय हरदीप कौर पत्नी सुखदेव सिंह निवासी कोठे राम सिंह वाला जिला मुक्तसर सिरसा के सिविल अस्पताल में घायलावस्था उपचाराधीन है। धर्मवीर ने बताया कि ओढ़ां पुलिस दोनों कारों को अपने कब्जे लेकर इंडिका में सवार लोगों की तलाश कर रही है।

महाशिवरात्रि के अवसर पर हवन यज्ञ 29 जुलाई को
ओढ़ां
-जीटी रोड पर स्थित 132 के.वी बिजलीघर ओढ़ां में स्थित श्रीहनुमान मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर 29 जुलाई को हवन यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी प्रेम कुमार शर्मा ने बताया कि यह आयोजन कनिष्ठ अभियंता अनीता ढाका की देखरेख में आयोजित किया जाएगा तथा इस अवसर पर इंद्रदेव को प्रसन्न करने हेतु चावलों का भंडारा भी आयोजित किया जाएगा ताकि वर्षा हो सके।

जलालआना में ग्राम सभा की बैठक आयोजित
ओढ़ां
-खंड के गांव जलालआना के पंचायतघर में बीआरजीएफ के तहत ग्राम सभा की बैठक का आयोजन सरपंच जसविंद्र सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में 5 एकड़ से कम भूमि वालेकिसानों की भूमि को समतल करने, उसमें बाग लगाने और सिंचाई हेतु पाइप लाइन डालने, खाल पक्के करने, गांव में स्थित सभी तीन चार जोहड़ों की चारदीवारी बनाने, जलघर से मिट्टी उठाने, तीन आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन बनाने, बस स्टेंड की रिपेयर करवाने और गांव उपस्वास्थ्य केंद्र का भवन बनाने आदि कार्यों से संबंधित प्रस्ताव पेश किए गए। बैठक में एबीपीओ सुनील कंबोज, ग्राम सचिव उमेद कुमार, क्रिड केजिला अधिकारी जगजीत सिंह, पंच अवतार सिंह, बिंद्र सिंह, गुरमेल सिंह, सहायक सेवक सिंह,सुखा सिंह, अमरजीत सिंह,सर्वजीत कौर, आंगनबाड़ी वर्कर परमजीत कौर, चरणजीत कौर, मुख्याध्यापक बीर सिंह और मुख्य शिक्षक शमशेर सिंह सहित अनेक गांववासी उपस्थित थे।

प्राकृतिक आपदाओं के समय सामाजिक संस्थाओं ने जरूरतमंद लोगों की सहायता कर मानव कल्याण से जुड़े अनेक उल्लेखनीय उदाहरण पेश कर अपनी अमिट छाप पूरी दुनिया में छोड़ी है
सिरसा, 26 जुलाई।     प्राकृतिक आपदाओं के समय सामाजिक संस्थाओं ने जरूरतमंद लोगों की सहायता कर मानव कल्याण से जुड़े अनेक उल्लेखनीय उदाहरण पेश कर अपनी अमिट छाप पूरी दुनिया में छोड़ी है और लांयस क्लब इसका एक अनूठा उदाहरण है। समाज के विकास में सरकारों का योगदान महत्वपूर्ण है,लेकिन सामाजिक संस्थाओं का सहयोग होना भी काफी जरूरी है। यह बात सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा.अशोक तवंर ने गांव मोरीवाला स्थित ओम सिने गार्डन के प्रांगण में लांयस क्लब सिरसा ग्रीन के अवार्ड वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि क्लब सदस्यों व लोगों को सम्बोधित करते हुए कही।
         कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के प्रधान विपिन मेहत्ता ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में लांयस क्लब इंटरनेशनल के पूर्व जनपद अध्यक्ष सुशील खरेटां,ब्लॉक कांग्रेस के शहरी प्रधान भूपेश मेहत्ता,सतपाल मेहत्ता,भीष्म मेहत्ता,चन्द्रशेखर मेहत्ता आदि ने शिरक्त की। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए सांसद तंवर ने कहा कि किसी भी योजना को लागू करने में सरकार की नीतियां जितनी जरूरी होती है उतनी ही सामाजिक संस्थाओं का सहयोग भी जरूरी है। सामाजिक संस्थाए ही समाज में बदलाव की भूमिका निभाती है और अधिक से अधिक लोगों को फायदा पहुंचाती है।
          उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में सिरसा का लांयस कल्ब सहित अन्य सामाजिक संस्थाए न केवल समाज में सराहणीय कार्य कर रही है, बल्कि गरीब एवं जरूरतमंदो को मदद मुहैया करवाकर उल्लेखनीय कार्य भी कर रही है। उन्होंने क्लब द्वारा नेत्र जांच, स्वास्थय शिविर,गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह जैसे नेक कार्य करने के लिए उनकी पीठ थपथपाई और विधिवत रूप से क्लब की सदस्यता भी ग्रहण की। 
         कार्यक्रम में क्लब के प्रधान विपिन मेहत्ता ने इस वर्ष के दौरान किए गए कार्यो की रूपरेखा प्रस्तुत की। सांसद तंवर ने कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्यो के लिए क्लब सदस्यों डा. राजेन्द्र सिहाग, संजय मेहत्ता, प्रदीप उतरेजा, राजू मेहत्ता, दर्शन चावला, सतीश गर्ग, गौरव गोयल, डा. गुरदीप शेर गिल, सतीश मेहत्ता, गौरव सेतिया, आरके गिलहोत्रा, सुनील कालड़ा, नरेश सेठी, नरेश गिरधर आदि को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में लांयन विपिन मेहत्ता ने क्लब के नए प्रधान सतीश गर्ग को विधिवत रूप से क्लब का चार्ज दिया। वहीं क्लब की ओर से जरूरत मंद महिलाओं को सांसद तंवर ने सिलाई मशीन भी भेंट की। इस अवसर पर उनके साथ सुरेन्द्र दलाल,लांयन ए.डी. मेहत्ता, शंकर सरदाना, डा. आर के मेहत्ता, संजय खन्ना, मुकेश धींगड़ा, अशोक गांधी, ओम प्रकाश मेहत्ता, अनिल कालड़ा, सुरेन्द्र मेहत्ता, राधे श्याम गंडा, मुकेश मेहत्ता, अनिल गाबा, पवन जैन, जोगी मेहत्ता, सांसद के निजी सचिव परमवीर सिंह  सहित अन्य कांग्रेस नेता भी उपस्थित थे।

श्री राम कथा के छठे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने श्री राम चरित मानस की पूजा अर्चना व बाबा तारा के भव्य चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया
सिरसा, 26 जुलाई। शिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में श्री तारा बाबा कुटिया में आयोजित श्री राम कथा के छठे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने श्री राम चरित मानस की पूजा अर्चना व बाबा तारा के भव्य चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर गोपाल कांडा ने कहा कि बाबा तारा के चरणों में ही सुखधाम है तथा उन्होंने 28 जुलाई तक चलने वाली श्रीराम कथा व 28 जुलाई को आयोजित होने वाली भजन संध्या और 29 जुलाई के विशाल भंडारे में सभी श्रद्धालुओं को शिरकत करने का निवेदन किया। श्री राम कथा का वाचन करते हुए माता कण्केश्वरी देवी ने कहा कि महान विभूतियों का पृथ्वी पर अवतार कर्म, वासना या आस्कती के कारण नहीं हुआ, बल्कि गुरूओं और संतों में भरी दया ही उन्हें संसार में जनकल्याण हेतु आने को मजबूर करती है। माता कण्केश्वरी देवी ने उपस्थित श्रद्धालुओं को कहा कि यदि कोई शिष्य गुरूत्व को धारण कर ले और वह गुरू के आचरण को चरितार्थ कर और उसकी शिक्षाओं को पूर्णतय आत्मसात् कर ले तो उसमें भी गुरूत्व प्रवेश कर जाता है। माता ने कहा कि गुरूत्व सदैव एक शरीर से निकल कर विनम्र व्यक्ति की देह में प्रवेश करता है। माता ने सच्चे शिष्य की विशेषता के बारे में कहा कि सच्चा शिष्य गुरू की जीवनी किताबों में न रखकर उसको अपने जीवन में उतारकर स्वयं ही गुरू की जीवनी बन जाता है। कण्केश्वरी देवी ने कहा कि धर्मनगरी सिरसा वासियों का यह सौभाग्य है कि इस देव भूमि पर बाबा तारा जैसी महान विभूति ने अवतार लिया। उन्होंने कहा कि कई जन्मों के शुभकर्मों के पश्चात ही मनुष्य को गुरू की सेवा और उनके दर्शन करने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बिना प्रयत्न के आए धन से खरीदे गहने बोझ बन जाते हैं उसी प्रकार बिना गुरू कृपा के प्राप्त सफलता और उपलब्धियां भी मनुष्य को असंतुष्ट किए रहती है और वह उसको खो देने के भय में सदैव विचलित रहता है। उन्होंने कहा कि गुरूओं की सेवा करने वालों और रामकथा का श्रवण करने वालों को भले ही प्रभू का साक्षात्कार न हो, परंतु उन पर प्रभू कृपा अवश्य होती है। उन्होंने एक भजन के माध्यम से भक्तों को बताया कि परमात्मा सदैव शिष्य के ज्ञानअर्जन से प्रसन्न होते हैं। उन्होंने 'मनुष्य जब जाना, प्रभू मुस्कानाÓ गाकर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर तारा बाबा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा और उनके परिवार के सदस्यों व अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीलीमा सांगला, कृष्ण सैनी, सूरत सिंह सैनी, राजेन्द्र मकानी, रवि जोधकां, विक्रमजीत सिंह एडवोकेट, कैलाश कानूनगो, कमल मेहता, भूपेश गोयल, तरसेम गोयल, हनुमान अग्रवाल डिंग, शेरसिंह जाखड़, जयसिंह चेयरमैन, चरण सिंह कैरांवाली, राजेन्द्र पप्पू, कैलाश रानी कंबोज जिला पार्षद, नरेश सैनी सहित अनेक भक्तों ने बाबा तारा की आरती में शिरकत की और माता कण्केश्वरी देवी को पुष्प अर्पित किये। इस अवसर पर नरेश सिडाना ने बाबा तारा की मनभावन आरती गाकर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कारगिल युद्ध प्रदेश के लोगों के लिये मात्र एक युद्ध ना हो कर ऐसी विजय गाथा है जिसे सैकड़ों वीर योद्धाओं ने अपने प्राणों की आहुति देकर लिखा है
सिरसा। कारगिल युद्ध प्रदेश के लोगों के लिये मात्र एक युद्ध ना हो कर ऐसी विजय गाथा है जिसे सैकड़ों वीर योद्धाओं ने अपने प्राणों की आहुति देकर लिखा है। इन शहीदों की कुर्बानी के अलावा हमारे वीर जवानों ने जो भी अभूतपूर्व साहस दिखाया उसे सुन कर आज हम गौरवान्वित होते हैं। यह बातें आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने कारगिल विजय दिवस की 12वीं वर्षगांठ पर आज अपने कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की एक बैठक के दौरान कही। इस मौके पर सभी ने दो मिनट का मौन रखकर शहीद सैनिकों को श्रद्धाजंलि भी अर्पित की। इस मौके पर श्री शर्मा ने कहा कि सिरसा के शहीद कृष्ण कुमार वानर का बलिदान अकेला नहीं है बल्कि उसके साथ उसके परिजनों ने भी बलिदान किया है। उन्होंने कहा कि
ठीक बारह साल पहले कश्मीर में कई मांओं ने अपने लाल खोए, कई बहनों ने वीर गवाएं, कई मांगे सूनी भी हुई। लेकिन आखिरकार भारत मां के सपूतों ने कारगिल की चोटी पर फतेह हासिल कर ही ली। आज पूरा देश कारगिल फतह की गौरव गाथा गा रहा है। इस मौके पर मा. राजकुमार वर्मा, हरीश सोनी, संजय शर्मा, भोला जैन, संत लाल गुंबर, चंद्रभान गोयल, कृष्ण सिंगला, रवींद्र मलिक, तिलक चंदेल, पूर्ण चंद गिरधर, नायब सिंह थिराज, बृजदान चारन, वेद सैनी, सुखदेव बाजीगर, युसूफ खान, मदल लाल आदि कार्यकर्ताओंं ने कारगिल के शहीदों को नमन किया।

अमन का सिपाही पुरस्कार से चौहान हुए सम्मानित
ऐलनाबाद, 2६ जुलाई । गांधी स्मृति एंव दर्शन समिति नई दिल्ली द्वारा कश्मीरियों को मुख्यधारा में शामिल करने व आतंकवाद से पीडि़त कश्मीरियों की समस्याओं को जानने के लिए जम्मू कश्मीर के डोडा में एक सैमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें देश भर से करीब 300 तीन सौ बुद्धिजीवियों ने भाग लिया। प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह की अध्यक्षता वाली इस समिति के 23 जुलाई से 25 जुलाई तक चले इस सैमीनार में ए नीड फार सोशल ट्रांसफोरमेशन इन गांधीयन अपरोच विषय पर विचार विर्मश किया गया। इसमें पीडि़त कश्मीरियों की समस्याओं पर बोलने वाले वक्ताओं में से तीस सर्वश्रैष्ठ वक्ताओं का चयन किया गया। जिन्हें ग्लोबल गांधी शान्ति समिति की अध्यक्षता निर्मला देश पाण्डे द्वारा अमन का सिपाही पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार स्वरूप एक मैडल शॉल व स्मृतिचिन्ह दिया गया।
हरियाणा प्रदेश के लिए इस पुरस्कार के हेतु ऐलनाबाद के पत्रकार सुभाष चौहान को सम्मानित किया गया। चौहान ने इस विषय पर काफी संजीदगी के साथ तर्कपूर्ण विचार रखे। जिसे सभागार में बैठे सभी लोगों ने कर्तल ध्वनि के साथ सराहना की। चौहान को यह सम्मान डोडा के जिला उपायुक्त फारूक अहमद खान द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी फैजल खान, अमेरिका से आई निकोल, गीता शुक्ला, नाजनीन, सुरेश भाई, एम.एच. गांधी, वेद भारद्वाज सहित स्थानीय सांसद व विधायक भी उपस्थित थे।

भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट सिरसा द्वारा मनोरोगी लावारिस औरतों व अनाथ बच्चों के लिए भाई कन्हैया आश्रम का निर्माण गर्ल्ज पौलटेक्निक कॉलेज के पीछे शुरू कर दिया गया है
सिरसा, 26 जुलाई। भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट सिरसा द्वारा मनोरोगी लावारिस औरतों व अनाथ बच्चों के लिए भाई कन्हैया आश्रम का निर्माण गर्ल्ज पौलटेक्निक कॉलेज के पीछे शुरू कर दिया गया है ताकि मनोरोगी लावारिस औरतों और अनाथ बच्चों को सुरक्षित छात मुहैया करवाई जा सके। इस निमार्ण में इनेलो जिला प्रैस प्रवक्ता कृष्ण गुम्बर ने भाई कन्हैया आश्रम में मनोरोगियों, लवारिश औरतों और बच्चों के लिए एक कमरा बनवाने की घोषणा की है। गुम्बर ने कहा है कि वे ऐसे कार्यों को अपने दिल से करते है और भविष्य में भी गरीबों, अनाथालयों और समाज के कल्याण में अपाना सहयोग देते रहेंगे।

29 जुलाई को स्थानीय अनाज मंडी में श्री बापू आशा राम जी भागवत कथा की अमृत वर्षा करेंगे
सिरसा, 26 जुलाई। 29 जुलाई को स्थानीय अनाज मंडी में श्री बापू आशा राम जी भागवत कथा की अमृत वर्षा करेंगे। यह जानकारी देते हुए सत्संग आयोजन समिति के प्रवक्त नरेश सैनी ने बताया कि 29 जुलाई को प्रात: 9 बजे बहन तृप्ता जी प्रवचन करेंगी। तत्पश्चात दोपहर 3 बजे पूज्यपाद् बापू आशा राम जी व स्वामी सुरेशानंद जी भागवत कथा का वाचन करेंगे। श्री सैनी ने बताया कि इस भव्य धार्मिक आयोजन की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं, जिसके लिए भव्य पंडाल बनाया गया है तथा भक्तों व श्रद्धालुओं को गर्मी से निजात दिलाने के लिए पूर्ण व्यवस्था की गई है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वे इस सत्संग में शिरकत कर धर्म अर्जन करें।

ट्रांसफार्मरों व ट्रांसफार्मरों के बीच से तांबे की तार चोरी करने के 5 मामलों में वांछित एक उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार किया
सिरसा। जिला की सदर डबवाली पुलिस ने ट्रांसफार्मरों व ट्रांसफार्मरों के बीच से तांबे की तार चोरी करने के 5 मामलों में वांछित एक उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गए उदघोषित अपराधी पम्मा सिंह पुत्र जगीर सिंह निवासी डूमवाली पंजाब के खिलाफ इस संबंध में थाना सदर डबवाली में 27 फरवरी 2010 को भादंसं की धारा 379 के तहत अभियोग दर्ज हुआ था और आरोपी घटनास्थल से ही फरार चल रहा था। आरोपी को इस मामले में डबवाली अदालत द्वारा 12 नवम्बर 2010 को उदघोषित करार दिया गया था। इस घटना में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिनमें से तीन लोगों नौनिहाल निवासी सकताखेड़ा, बेअंत ङ्क्षसह निवासी किलियांवाली तथा बलकरण सिंह निवासी गुडियागुलाबसिंह वाला पंजाब को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पकड़े गए उदघोषित अपराधी पम्मा ने बताया कि उसने अपनी पत्नी करमजीत कौर के साथ मिलकर सिरसा जिला के विभिन्न क्षेंत्रों डिँग, रोडी इत्यादि में ट्रांसफार्मरों की  चोरी की करीब आठ वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपी को आज डबवाली अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि उसकी निशानदेही पर चोरीशुदा संपत्ति बरामद की जा सके ।
सदर डबवाली पुलिस ने गांव चौटाला में स्थित हड्डारोडी से खाल व हड्डियों को चुराने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मनजीत पुत्र सोहनलाल निवासी ऐलनाबाद, रमेश पुत्र साधूराम निवासी चक्क 4 श्याम, रावतसर व राजू पुत्र नजीर निवासी चौटाला के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 63 नग खाल के तथा 3 क्विंटल हड्डियों को बरामद कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों को आज डबवाली अदालत में पेश किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए चौटाला पुलिस चौकी के प्रभाराी उपनिरीक्षक जीत सिंह ने बताया कि गांव फतेहपुरिया (सिरसा )निवासी वकील पुत्र वजीर ने एक वर्ष के लिए गांव चौटाला में स्थित हड्डारोडी का ठेका लिया हुआ था। हड्डोरोडी में पशुओं की खाल व हड्डियां रखी हुई थी। चौकी प्रभारी ने बताया कि 14 जुलाई की रात को अज्ञात व्यक्तियों ने हड्डारोडी के अंदर घुसकर खाल व हड्डिया चोरी करके ले गए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर महत्वपूर्ण सुराग जुटाकर तीनों आरोपियों को काबू कर चोरीशुदा सामान ऐलनाबाद से बरामद कर लिया है।
जिला की शहर डबवाली पुलिस ने बीती 24 जुलाई को मोटरसाइकिल चोरी के एक आरोपी राहूल पुत्र हाकमचंद निवासी सुरेशिया बस्ती हनुमानगढ को गिरफ्तारकर  उसे पूछताछ के लिए डबवाली अदालत से दो दिन के पुलिस रिमांड हासिल किया था। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि उसने बीती 1 अपै्रल को मंडी डबवाली क्षेत्र से एक मोटरसाइकिल अपने अन्य दो साथियों मुकेश पुत्र सोहनलाल निवासी सुरेशियाबस्ती हनुमानगढ व मंडी डबवाली निवासी मुकेश के साथ मिलकर चोरी किया था। उसने बताया कि चोरीशुदा मोटरसाइकिल को हनुमानगढ निवासी रघुवीर पुत्र कृष्ण को दिया था। पुलिस ने 25 जुलाई को पकड़े गए आरोपी राहूल को डबवाली अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया और उसकी निशानदेही पर उक्त चोरीशुदा मोटरसाइकिल को हनुमानगढ से रघुवीर के कब्जे से बरामद कर चोरीशुदा सामान रखने के आरोप में रघुवीर को भी गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी महासिंह ने बताया कि रघुवीर के कब्जे से 2 और मोटरसाइकिल भी बरामद किए गए है। जिसके वह कोई कागजात बगैराह पेश नही कर सका, संभवत चोरी के होने की आशंका के चलते उक्त मोटरसाइकिलोंं को भी कब्जे में ले लिया है। थानाप्रभारी ने बताया कि इस वारदात के दो अन्य आरोपियों मुकेश निवासी डबवाली व मुकेश पुत्र सोहनलाल निवासी हनुमानगढ
इस मामले में वांछित है और उन्हें शीघ्र ही दबिश देकर गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हनुमानगढ निवासी मुकेश पुत्र सोहनलाल  इस गिरोह का सरगना है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों राहूल व रघुवीर से पूछताछ के दौरान उनके कई अन्य साथियों की पहचान होने की संभावना से भी इंकार नही किया जा सकता। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरोह के पकड़े गए सदस्यों से पूछताछ के दौरान मोटरसाइकिल चोरी की करीब एक दर्जन वारदातों की सुलझने की संभावना है।
शहर डबवाली पुलिस ने एक उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए उदघोषित अपराधी विनोद कुमार पुत्र रामप्रकाश निवासी मंडी डबवाली के खिलाफ 22 मार्च 2005 को जुआ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज हुआ था। आरोपी अदालत से जमानत मिलने के बाद दोबारा हाजिर नही हुआ, जिस पर डबवाली अदालत ने इस मामले में 10 अगस्त 2009 को उदघोषित करार दे दिया। शहर डबवाली थाना प्रभारी महासिंह ने बताया कि अदालती आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में आरोपी के खिलाफ 174ए के तहत एक और मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा।
शहर डबवाली पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान पंजाब क्षेत्र के दो युवकों को चोरीशुदा मोटरसाइकिल के साथ काबू किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमरीक पुत्र गुरचरण निवासी दौला तथा गुरप्रीत पुत्र अजैब सिंह निवासी कोटभाई पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा मोटरसाइकिल आरजे 13बी 2268 बरामद किया है। शहर थाना डबवाली प्रभारी निरीक्षक महासिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि वे दोनो नशे के आदि है और पंजाब के गिदडबाहा क्षेत्र से चुरा गए इस मोटरसाइकिल को बेचने की फिराक में थे। दोनो आरोपियों के विरूद्ध चोरीशुदा संपत्ति रखने के आरोप में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
    जिला की रानियां पुलिस की जीवननगर पुलिस चौकी ने गशत व चैकिंग के दौरान हरचंद पुत्र मनीराम निवासी चक्क 2, ईईए, पदमपुर जिला गंगानगर राजस्थान को 6 किलोग्राम चूरापोस्त के साथ जीवननगर क्षेत्र से काबू किया है। चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक मंगल ङ्क्षसह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना रानियां में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे आज ऐलनाबाद अदालत में पेश किया जाएगा। वहीं एक अन्य घटना में शहर थाना पुलिस सिरसा ने सार्वजनिक स्थल पर सट्टाखाइवाली करने के आरोप में राजकुमार पुत्र देसराज निवासी थेहडमोहल्ला को 265 रूपए की सट्टाराशि के साथ काबू किया है। जिला की नाथूसरी चौपटा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान विनोदपुत्र प्रकाश व कृष्ण पुत्र प्रताप निवासी गिगोरानी को 24 बोतल देसी शराब के साथ गांव गिगोरानी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
जिला की चोरीनिरोधक सैल पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की एक वारदात को सुलझाते हुए चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित एक आरोपी को काबू किया है। जानकारी देते हुए सैल के प्रभारी रणधीर सिंह ने बताया कि नेहरू पार्क से करीब 8 माह पहले चोरी हुए मोटरसाइकिल के संबंध में शहर थाना में मामला दर्ज किया गया था। इस संबंध में पुलिस ने सुशील कुमार निवासी भादरा बाजार की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में छानबीन करते हुए पुलिस ने शाह सतनाम सिंह चौक से उक्त चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी की पहचान अंकित उर्फ सन्नी पुत्र राधेश्याम निवासी शाहपुर बेगू के रूप में हुई है।

प्लाटों की रजिस्ट्री को लेकर ग्रामीणों में रोष
ओढ़ां-गांव ख्योवाली में अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के प्लाटों की रजिस्ट्री न होने के कारण उनमें रोष पाया जा रहा है। उनकी मांग है कि उनके प्लाटों की रजिस्ट्री करवाकर उन्हें प्लाटों का सही हकदार बनाया जाए अन्यथा वे धरना व प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएंगे। गांववासी रणजीत सिंह, गुरदयाल सिंह, ताराचंद, रामस्वरूप, भागी देवी, माया देवी, बाधो देवी और मोहरा देवी आदि ने बताया कि हमें 02 अक्टूबर 1999 को सरपंच रणजीत सिंह के कार्यकाल में स्कूल के पीछे जोहड़ के निकट 3-3 मरले के 295 प्लाट दिए गए थे और पंचायत ने उन्हें प्लाट काटकर कब्जा दे दिया था लेकिन उनकी रजिस्ट्री नहीं हुई। उन्होंने आगे बताया कि इसी प्रकार 4 फरवरी 1983 को सरपंच राजेंद्र गोदारा के कार्यकाल में 117 और 20 जून 1986 को सरपंच ओमप्रकाश श्योराण के कार्यकाल में 151 प्लाट दिए गए थे जिनकी कोई निशानदेही नहीं की गई। इस प्रकार हमें हर समय खतरा रहता है कि न जाने कब प्लाट छिन जाएं। अब 15 दिसंबर 2008 को महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत सरपंच सुरेंद्र सिंह श्योराण ने जो 10 प्लाट दिए थे उनकी रजिस्ट्री अब सरपंच रीना बिरट द्वारा 24 जून 2011 को करवाई गई है इसलिए वहां रह रहे अढ़ाई तीन सौ परिवारों की मांग है कि उक्त 10 प्लाटों की भांति उनकी भी रजिस्ट्री करवाई जाए।
    बताया जाता है कि 16 अगस्त 2000 को सरपंच दाखां देवी ने प्रस्ताव नंबर 2 के तहत यह आधार बनाकर कि 1999 में जो प्लाट दिए गए हैं वे पंचायत के नियमों व हिदायतों के अनुसार सही नहीं हैं इसलिए इन्हें रद्द किया जाए। इस प्रकार पंचायत के अनुरोध पर हरियाणा पंचायतीराज अधिनियम 1993 की धारा 45 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए ग्राम पंचायत ख्योवाली द्वारा 2 अक्टूबर 1999 को दिए गए प्लाटों का प्रस्ताव रद्द कर दिया था। इस फैसले के आधार पर कुछ लोग ग्रामीणों को कह रहे हैं कि सरकार उनसे प्लाट वापिस ले लेगी।
    इस संबंध में सरपंच रीना बिरट से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि 1972 के बाद इन 10 प्लाटों को छोड़कर किसी भी गांववासी के पास किसी के नाम रजिस्ट्री नहीं है। उनकी कोशिश है कि वे अपने कार्यकाल में इन सभी को कानूनी तौर पर उनका हक दिलवाएगी।

बजरी प्लांट को लेकर ढानीवासियों में रोष
ओढ़ां-पन्नीवाला मोटा पुलिस नाका से रघुआना रोड पर एक बजरी प्लांट के प्रदूषण से परेशान होकर ढानीवासियों ने आज दोपहर बाद ठेकेदार के विरूद्ध नारेबाजी करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। धरने पर बैठे जगदेव सिंह, सुखराज सिंह, रिछपाल सिंह, मेजर सिंह, मुखत्यार कौर, चरणजीत कौर, कर्मजीत कौर और हरप्रीत कौर आदि ने बताया कि बजरी पलांट लगने पर उसके धूएं से वातावरण दूषित हो जाता है, उनको सांस लेने में कठिनाई होती है, पशुओं को परेशानी होती है और वहां तारकोल के पिघलने से उसमें बच्चों व पशुओं के गिर जाने का भय बना रहता है। इस बारे में उन्होंने ठेकेदार को कई बार कहा है और एसडीएम सिरसा को भी शिकायत भेजी है लेकिन कोई असर नहीं हुआ। ग्रामीणों ने आज किसी भी व्हीकल को प्लांट के अंदर नहीं जाने दिया और न ही बाहर आने दिया तथा जाम लगाते हुए बताया कि अगर इस प्लाट को बंद नहीं किया गया तो वे उपायुक्त महोदय सिरसा के पास जाकर धरना देंगे व प्रदर्शन करेंगे। इस संबंध में ठेकेदार दिनेश जिंदल महेंद्रसिंह से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने यह प्लांट विभाग की सभी शर्तों को पूरा करते हुए नियमानुसार लगाया है और न ही इस प्लांट से किसी को कोई परेशानी है और इस संबंध में एसडीएम के पास जो शिकायत ग्रामीणों ने की है उस संबंध में 11 अगस्त को दोनों पक्षों को बुलाया गया है इसलिए हमारा काम रोककर हमें बिना बजह परेशान किया जा रहा है।

कन्या स्कूल में वर्दी वितरण समारोह आयोजित
ओढ़ां-राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला पन्नीवाला मोटा में मंगलवार को छात्राओं के लिए वर्दियां व बूट वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसमें गांव के नंबारदार व पूर्व सरपंच दाताराम मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए और अध्यक्षता मुख्याध्यापिका ऊषा सिंगला ने की।
    इस अवसर पर दाताराम ने कहा कि विद्यार्थियों को वर्दियों के अलावा बूट, पुस्तकें, स्टाईफंड, दोपहर का भोजन और समय समय पर अन्य सुविधाएं देकर सराहनीय कार्य कर रही है। मुख्याध्यापिका ऊषा सिंगला ने बताया कि आज कुल 54 विद्यार्थियों 40 पिछड़े वर्ग और 14 सामान्य वर्ग की छात्राओं को वर्दियां वितरित की गई। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक समिति के प्रधान हरी सिंह, उपाध्यक्ष शियो सिंह सदस्य लाजपत नाथ, शकीना बाई, कृष्णा देवी, दयावंती, राजबाला, डॉ. इंद्राज, डॉ. हरी सिंह, उच्च विद्यालय के प्रिंसिपल भगवत दयाल शर्मा, अध्यापक गुरप्रीत सिंह, हरपिंद्र सिंह, गुरजीत सिंह, मंजू देवी और महावीर सहित अनेक अभिभावक उपस्थित थे।

शिवरात्रि पर जागरण का आयोजन 29 जुलाई को
ओढ़ां-रामगढ़ के शिव मंदिर में 29 जुलाई को शिवरात्रि के अवसर पर जागरण का आयोजन रात्रि नौ बजे किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए मंदिर के संचालक बाबा कृष्णनाथ ने बताया कि जागरण में ऐलनाबाद से आमंत्रित मनीराम एण्ड पार्टी शिव बाबा का गुणगान करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा जागरण में रामगढ़, रिसालियाखेड़ा, बनवाला, रत्ताखेड़ा और बिज्जूवाली के भजन गायक भी जागरण में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि जागरण के उपरांत 30 जुलाई को भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

दारेवाला में ग्राम सभा की बैठक आयोजित
ओढ़ां-गांव दारेवाला के विश्रामगृह में ग्राम सभा की बैठक का आयोजन सरपंच बलविंद्र सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में गांव में जलघर बनाने, उच्च विद्यालय को अपग्रेड करने, विश्रामगृह की चारदीवारी को ऊंचा करने, चार आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन बनाने, सिंचाई हेतु नहर से आने वाले खालों की रिपेयर और नए खालों का निर्माण करने, एससी चौपाल की रिपेयर करने, स्कूल में दो कमरे बनाने, गांव की गलियों को पक्का करने, मनरेगा के तहत खालों की सफाई करवाने और पशुधन केंद्र में पशु चिकित्सक की नियुक्ति करने आदि कार्यों से संबंधित प्रस्ताव पेश किए गए। इस अवसर पर पंचायत अधिकारी डबवाली रामप्रकाश, ग्राम सचिव जगदीश चंद्र, एबीपीओ धन सिंह, कृषि विकास अधिकारी सुरजीत सिंह, रेणुबाला, पंच सावित्री, विनोद कुमार, गंगाराम, सहीराम, दलबीर, जगतार सिंह, जयमल सिंह, सूरजपाल, सुमन देवी, दानाराम व मनोज कुमार सहित अनेक गांववासी उपस्थित थे।

शिवरात्रि पर विशाल जागरण 20 जुलाई को
ओढ़ां-28 जुलाई को महाशिवरात्रि के पर्व पर श्रीशिव हनुमान मंदिर पुलिस नाका पन्नीवाला मोटा में विशाल जागरण का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए श्रीशिव हनुमान सेवा समिति के प्रधान बिशंबर अरोड़ा ने बताया कि जागरण में राजस्थान के रेडियो व टी.वी कलाकार भाई कबीर राजस्थानी अपनी पार्टीके साथ बाबा भोले शंकर का गुणगान करेंगे। उन्होंने बताया कि मंदिर में बाहर से आने वाले कांवडिय़ों के ठहरने व भोजन की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि पन्नीवाला मोटा से 25 कांवडिय़ों का जत्था 28 जुलाई की शाम को वापिस मंदिर में पहुंच जाएगा और जिसका गांववासियों द्वारा धूमधाम के साथ स्वागत किया जाएगा।

समाचार News 27.07.2011

 २७.०७.२०११
समाचार प्रभात
०८००
मुख्य समाचार :-
  • भारत और पाकिस्तान के विदेशमंत्रियों की आज नई दिल्ली में बैठक, २००८ के मुंबई हमले और आतंकवाद बातचीत के प्रमुख मुद्दे।
  • राष्ट्रपति ने दक्षिण कोरिया के उद्योगजगत से भारत में बुनियादी क्षेत्र में अधिक निवेश का आह्‌वान किया, प्रतिभा देवीसिंह पाटील आज मंगोलिया जा रही हैं।
  • इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने ग्रेटर नोएडा भूमि अधिग्रहण मामले बड़ी पीठ को सौंपे, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने मुआवजे पर किसानों के साथ फिर बातचीत शुरू की।
  • रिजर्व बैंक द्वारा प्रमुख ब्याज दरों में आधा प्रतिशत बढ़ोतरी के बाद बैंकों की ऋण दरें भी बढ़ेंगी। वित्तमंत्री ने कहा- मुद्रास्फीति रोकने के लिए दरें बढ़ाई गईं।
  • मोरक्को में विमान दुर्घटना में ७८ लोगों की मृत्यु।
-
विदेश मंत्री एस एम कृष्णा और पाकिस्तान की नवनियुक्त विदेशमंत्री हिना रब्बानी खार के बीच आज नई दिल्ली में बैठक होगी, जिसमें आपसी संबंधो के सभी पहलुओं पर चर्चा की जाएगी। दोनों नेता २००८ के मुम्बई आतंकी हमलों की सुनवाई में हुई प्रगति और आतंकवाद की चुनौती से निपटने के मुद्दे पर मुख्य रूप से चर्चा करेंगे। पाकिस्तान की विदेशमंत्री हिना रब्बानी खार ने कल नई दिल्ली पहुंचने पर आशा व्यक्त की कि दोनों देश एक दूसरे के भविष्य को ध्यान में रखते हुए अच्छे पड़ोसियों की तरह आग बढ़ सकते हैं।
हम पाकिस्तानी लोगों और सरकार की ओर से भारत के लिए शुभकामनाएं लाए हैं। हमें उम्मीद है कि दोनों देशों ने इतिहास से सबक जरूर लिया है, लेकिन इसका किसी पर भार नहीं है।
हमारे संवाददाता के अनुसार समझा जाता है कि भारत ने पाकिस्तान के शिष्टमंडल को सर्वाधिक वांछित ४८ भगोड़ों की संशोधित सूची सौंपी है।

पाकिस्तानी एजेंसी द्वारा भारत विरोधी अभियान में शामिल गुलाम नबी फई को फंड उपलब्ध कराना और कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ाने के लिए धन भेजने के मुद्दे, बातचीत के दौरान छाये रहेंगे। हालांकि भारत बातचीत का दायरा बढ़ाना चाहता है और वार्ता के अंत में उम्मीद की जा रही है कि दोनों देशों के बीच विश्वास बहाली के लिए उठाये गए कदमों की जानकारी भी दी जायेगी। इसके अतिरिक्त कश्मीर के दो भागों में व्यापार को बढ़ाने पर भी चर्चा होने की संभावना है। उम्मीद की जा रही है कि दोनों देशों के बीच विश्वास बहाली के लिए एक नये अध्याय का सूत्रपात होगा। विजय रैना के साथ प्रेम कुकरेती, आकाशवाणी समाचार दिल्ली।
-
राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल ने दक्षिण कोरिया में भारतीय समुदाय से कहा है कि वे कोरिया को मजबूत करने में अपना पूरा योगदान दें और कोरिया भारत भागीदारी बढ़ाने में मदद करें।
आप सब भी अपना योगदान दे सकते हैं। मैं आप से अपील करती हूं कि आप कोरिया को मजबूत बनाने में योगदान दें और दोनों देशों की आपसी भागीदारी बढ़ाने में मदद करें।
राष्ट्रपति, कोरिया की राजधानी सोल में कल भारतीय समुदाय को सम्बोधित कर रहीं थीं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत सरकार निर्धनता, भूख और बीमारियां हटाने और विकास प्रक्रिया को समग्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। राष्ट्रपति ने कोरिया में रह रहे भारतीयों से इन प्रयासों में अपना योगदान करने की अपील की। राष्ट्रपति ने दक्षिण कोरिया के उद्योग जगत से कहा है कि वह भारत के बुनियादी क्षेत्र में अधिक निवेश करे।
श्रीमती पाटिल पूर्वी एशिया के दो देशों की यात्रा के दूसरे चरण में आज मंगोलिया रवाना होंगी।
-
मोरक्कों में विमान दुर्घटना में ७८ लोगों की मौत हो गई है। मोरक्को के सुल्तान ने मृतकों की याद में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। उन्होंने शुक्रवार को सभी मस्जिदों में दिवंगत लोगों की याद में विशेष प्रार्थना करने के आदेश दिए हैं।
सेना का हरक्यूलस सी-१३० विमान विवादास्पद पश्चिमी सहारा क्षेत्र के पास उतरने की कोशिश करते समय एक पहाड़ी से टकरा गया था। जहाज पर सवार कुल ८९ लोगों में से चालक दल के नौ सदस्य और १२ आम नागरिक, जबकि बाकी सभी सैनिक थे।
-
ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने कहा है कि वह हाल ही में राज्य सरकार द्वारा घोषित नई पुनर्वास नीति के तहत किसानों से बातचीत शुरू करेगा। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय की पीठ ने भूमि अधिग्रहण के मामलों की सुनवाई १७ अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी है।

ग्रेटर नोएडा ने राज्य सरकार द्वारा घोषित नई अधिग्रहण नीति के तहत किसानों से समझौते की पहल करने का निर्णय लिया है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश के बाद ग्रेटर नोएडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमारमण ने कुछ गांव में भ्रमण और किसानों से मिलने के बाद कहा कि किसानों को नई नीति का लाभ मिलेगा। उन्होंने आशा व्यक्त की है किसानों से बातचीत में न्यायालय के बाहर मुआवजे को लेकर समझौता हो जाएगा। न्यायालय ने प्राधिकरण और किसानों को बातचीत से मुआवजा और अधिग्रहण संबंधी विवादों को १२ अगस्त तक सुलझाने के लिए कहा है। उधर, किसानों का कहना है कि उन्हें सबसे पहले अपनी जमीन वापस चाहिए। उनका कहना है कि वे किसी बातचीत के लिए तैयार नहीं है और उन्हें जमीन के मुआवजे के रूप में केवल बाजार दर ही स्वीकार होगा। सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार लखनऊ।
-
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रमुख ब्याज दरों में बढ़ोतरी किए जाने के बाद अब बैंकों द्वारा अपनी उधार दरों में आधा प्रतिशत वृद्धि किया जाना तय है।  २० वर्ष की अवधि के लिए एक लाख रूपये के आवास ऋण की मासिक किस्त मौजूदा एक हजार ३२ रुपये से बढ़कर एक हजार ६६ रुपये हो जाएगी।
विशेषज्ञों के अनुमान के मुताबिक तीन साल की अवधि के लिए एक लाख रुपये के वाहन ऋण की मासिक किस्त अब तीन हजार २८९ रुपये से बढ़कर तीन हजार ३११ रुपये हो जाएगी। सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष प्रतीप चौधरी ने कहा है कि ऋण लागत में हो रही वृद्धि ग्राहकों पर डाली जाएगी। आर्थिक विशेषज्ञ जयंतो राय चौधरी ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी को जरूरी बताया है।

आरबीआई ने करीबन आधा प्रतिशत अपनी जो ऋण की जो दर है उसको बढ़ाया है। इसका सीधा-सीधा असर पड़ेगा। जो उपभोक्ता उधार लेते हैं घर खरीदने के लिए या गाड़ी खरीदने के लिए या व्यवसाय खड़ा करने के लिए अब ये कह सकते हैं कि ये जो कड़वी दवाई आरबीआई ने लाद दी अब इसको वो एक तरह का जरूरी भी था क्योंकि हमारे यहां पर महंगाई बहुत तेजी के साथ बढ़े जा रहा था। सिर्फ खाद्यान की नहीं परन्तु मेन्युफैक्चर गुड के भी दाम बढ़े जा रहे थे। उसको रोकने के लिए मनी सप्लाई थोड़ा बहुत हटाने के लिए आरबीआई को ये कदम करना पड़ा। पर इसका असर जरूर पड़ेगा इक्नॉमिक ग्रोथ पे।
वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने उम्मीद व्यक्त की है कि ब्याज दरों में बदलाव से मौजूदा वित्तवर्ष के अंत तक मुद्रास्फीति घटकर छह-सात प्रतिशत हो जाएगी।
-
वायुसेनाध्यक्ष एयर चीफ मार्शल पी वी नाइक ने कहा है कि भारत, परमाणु हथियारों को पहले इस्तेमाल न करने की नीति का पालन करता है लेकिन किसी भी तरह के परमाणु हमले की स्थिति में जबरदस्त जवाबी कार्रवाई की जाएगी। वे कल नई दिल्ली में पाकिस्तान की परमाणु मिसाइल नस्र के बारे में संवाददाताओं के सवालों का जवाब दे रहे थे।
-
कश्मीरी अलगाववादी नेता गुलाम नबी फई को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। हालांकि अदालत ने फई को घर में नज+रबंद रखने के आदेश जारी किए हैं। इससे पहले फई को वर्जीनिया प्रांत में अलेग्जेंड्रिया की जि+ला अदालत में हिरासत की सुनवाई के लिए पेश किया गया। 
संघीय जांच ब्यूरो - एफ बी आई ने फई को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आई एस आई का एजेंट होने के आरोप में पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था। फई अमरीका में कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के लिए समर्थन जुटाने की गतिविधियों में लिप्त था।
एफ बी आई ने आरोप लगाया है कि फई ने पाकिस्तान सरकार और विशेष रूप से आई एस आई की ओर से अमरीका में कश्मीर मुद्दे पर समर्थन जुटाने के लिए उनसे धन हासिल किया था।
-
नॉर्वे की खुफिया एजेंसी की प्रमुख ने कहा है कि शु+क्रवार के हमलों के आरोपी एन्डर्स बेहरिंग ब्रेविक का ब्रिटेन के दक्षिणपंथी उग्रवादियों के साथ संबंध होने का कोई सबूत नहीं मिला है। खुफिया प्रमुख ने कहा कि वे समझती हैं कि ओस्लो में बम विस्फोट और एक नज+दीकी द्वीप पर गोलीबारी की साजि+श ब्रेविक ने खुद ही रची थी।
बे्रविक ने यह भी दावा किया है कि उसने पिछले साल दक्षिणपंथी इंग्लिश डिफेंस लीग के एक प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। लेकिन नॉर्वे की सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि ब्रेविक ने इन हमलों की साजि+श अकेले रची।
-
आयकर विभाग २८ से ३१ जुलाई तक आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए राजधानी दिल्ली के विकास भवन और प्रगति मैदान में विशेष काउंटर खोलेगा। आयकर विभाग के मुख्य आयुक्त दिग्विजय कुमार ने नई दिल्ली में संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों और विकलांगों को रिटर्न जमा कराने में प्राथमिकता दी जाएगी। विशेष काउंटर पहले दो दिनों तक सुबह साढ़े नौ बजे से शाम छह बजे तक खुले रहेंगे, जबकि ३० और ३१ जुलाई को इन काउंटरों पर सुबह साढ़े नौ बजे से रात आठ बजे तक आयकर रिटर्न जमा कराये जा सकेंगे।
-
समाचार पत्रों से
रिज+र्व बैंक के नीतिगत ब्याज+ दरें बढ़ानें पर बिज+नेस भास्कर की सुर्खी है-महंगाई के चक्कर में कजर्+ों की ब्याज+ दरें भी बेकाबू। हिन्दुस्तान के अनुसार-लोन की उम्र लम्बी हुई और बकौल नवभारत टाइम्स लोन अब महाटेंशन। दैनिक भास्कर का आकलन है कि घर, कार सब महंगे होंगे।
मंत्री स्तर की बातचीत के लिए पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार के दिल्ली पहुंचने की ख्+ाबर लगभग सभी अखबारों ने सचित्र प्रकाशित की है।
कर्नाटक में अवैध खनन मामले पर लोकायुक्त की रिपोर्ट आज आने की ख्+ाबर देते हुए नई दुनिया ने लिखा है-येदियुरप्पा हों या रेड्डी बंधु, जो दोषी होगा पद छोड़ेगा।
हरि भूमि ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भूमि अधिग्रहण को चुनौती देने वाली सभी याचिकाओं को मुख्य न्यायाधीश के पास भेजने की ख्+ाबर दी है। राष्ट्रीय सहारा लिखता है-कोर्ट ने दिया बारह तक सुलह का मौका। देशबंधु के अनुसार-बातचीत से दूर होगा एक्सटेंशन का टेंशन। इस संदर्भ में इकनॉमिक टाइम्स ने डी.एल.एफ. के चेयरमैन के.पी. सिंह का यह बयान प्रकाशित किया है कि किसानों की मांगें वाजिब हैं और किसी क्रांति से कम नहीं हैं। साथ ही उन्होंने यह भी सुझाव दिया है कि किसानों के पुनर्वास को अधिग्रहण का ही हिस्सा बनाया जाना चाहिए।
बिज+नेस भास्कर ने खादी कारोबार के निजी हाथों में जाने पर चिंता व्यक्त की है। पत्र लिखता है कि खादी की खरीदारी ऐसे लोग करते हैं जो बड़े मॉल या रिटेल शॉप्स पर जाने से झिझकते हैं। खादी आश्रम को कारपोरेट लुक देने से आम आदमी का इससे जुड़ाव खत्म हो सकता है।
करगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि दैनिक ट्रिब्यून ने सचित्र प्रकाशित की है।

MORNING NEWS
0815 HRS
27 July, 2011
THE HEADLINES:
  • Foreign Ministers of India and Pakistan meet in New Delhi today; 26/11 Mumbai terror attack and terrorism to figure prominently during the talks.
  • President calls upon South Korean Industry to invest more in infrastructure sector in India; Pratibha Devisingh Patil to leave for Mongolia today.
  • Allahabad High Court refers Greater Noida Land acquisition cases to a larger bench of the Court; Greater Noida Authority initiates fresh negotiations with farmers over compensation issue.
  • Banks set to increase lending rates following the RBI's decision to raise key interest rates by 50 basis points; Finance Minister says, hike in rates is aimed at bringing down inflation.
  • 78 people killed in a plane crash in Morocco.
[]><><><[]
External Affairs Minister SM Krishna and newly-appointed Pakistan Foreign Minister Hina Rabbani Khar will meet in New Delhi today to discuss all aspects of bilateral relations. Progress on the trial of the 26/11 Mumbai terror attacks and tackling terrorism will figure prominently during the talks. Ms Khar arrived in New Delhi yesterday and expressed hope that the two countries can move forward as good neighbours with a stake in each other's future.
I bring good wishes of the people of Pakistan, of the Government of Pakistan and hope that these two counties have learnt lessons from history, but are not burdened by history.
Apart from reviewing the progress made by the two countries on various bilateral issues during the series of meetings, including security, commerce, water and Siachen, Mr Krishna and Ms Khar will also explore areas to expand cooperation. Our correspondent has filed this report:
The involvement of Pakistani agencies in funding Ghulam Nabi Fai who organised anti-India campaign in the United States and used to send money for spreading terrorism in Kashmir is bound to come up for discussions . India is also looking at expanding the scope of the talks by incorporating new areas. Some confidence building measures may be announced at the end of the talks besides steps for enhancement of trade and commerce between two parts of Kashmir. India has made it clear that it is open to discuss all issues with Pakistan but dialogue cannot progress unless peace prevails in South Asia. Hopes are high that the talks will prove a milestone in addressing the trust deficit and start a new chapter of friendly relations between the two countries. Vijay Raina AIR New Delhi.
Ahead of the crucial talks, Foreign Secretaries of the two countries reviewed the progress in talks between different ministries and organizations of the two countries in the preceding months. New Delhi is understood to have handed over the revised list of most wanted fugitives to the Pakistani delegation which carries 48 names.
[]><><><[]
Meanwhile, India has released 91 Pak prisoners languishing in different Indian jails as a goodwill gesture. BSF officials handed over these prisoners to Pak rangers at Attari post yesterday.
[]><><><[]
President Pratibha Devisingh Patil has called upon the Indian community in South Korea to give their best to strengthen Korea, and help expand THE Korea-India partnership. The President was addressing the Indian community in the capital city of Seoul in Korea yesterday. She said, the world is in a transitional phase and India’s profile has grown during the period among the comity of nations. Mrs. Patil asserted that her Government is committed to remove poverty, hunger and disease from India and ensure that the growth process is inclusive. She called upon the Indians living in Korea to contribute in these efforts.
Mrs. Patil revealed that India and Korea have a Social Security Agreement which would protect the retirement benefits of professionals and others. Earlier in the day addressing the business community, Mrs. Patil said, India is looking forward to greater investment from Korean companies in roads, highways, airports, sea ports and railways. Mrs. Patil will leave for Mongolia today in the second leg of her two East Asian nation visit.
[]><><><[]
The Allahabad High Court has referred the Land acquisition cases of Greater Noida and Noida to a larger bench of the High Court. After clubbing about 200 petitions from at least 13 villages of these areas including Noida Extension, the bench comprising Justice Amitabh Lala and Justice A K Srivastava took a case of Patwari village and passed this order. The order will be applicable to all the other cases. The Court has fixed 17th August as the next date for the hearing of this case. Our correspondent reports that the Greater Noida Authority has initiated fresh negotiations with farmers over compensation issue.
After visiting some villages and meeting with farmers Chief xecutive Officer of G NOIDA Rama Raman has said that farmers will be given benefits of new policy. He has expressed hope for arriving at an out-of-court settlement with farmers within stipulated time of August 12 given by the Allahabad High Court. At the other hand farmers have said that first they want their land back. A farmer leader has said that farmers will not negotiate and only market rate will be acceptable. Meanwhile NOIDA CEO Balwinder Kumar has said that greater compensation for acquired land in the past was practically not possible. He has promised farmers to provide them allotment letter for 5 per cent developed land in the next 10 days. Sunil Shukla, AIR News Lucknow.
[]><><><[]
Banks are set to increase lending rates by another half a percentage point, after the Reserve Bank sharply raised key policy rates. The RBI yesterday hiked short-term lending and borrowing rates by 50 basis points to tame high inflation. With this increase, the short-term lending or Repo Rate has been hiked to 8 per cent and the short-term borrowing or Reverse Repo rate has been increased to 7 per cent. We spoke to Market watcher DK Joshi about the latest RBI move:
The hike in the interest rate by RBI will lead to all round increase in interest rate. Home Loan, Car Loan, Retail Loan, all are expected to go up . As a result of rising of the interest rate, the GDP rate will also come down. The slowing down the economy is critical for controlling the trend of inflation. And the RBI can only do it by raising the interest rate.
The EMI for a home loan of a 20-year tenure will go up to 1,066 rupees from 1,032 rupees per lakh at present as banks are set to revise their lending rates.
According to estimates by experts, for a three-year auto loan, the EMI will increase from 3,289 rupees to 3,311 rupees per lakh.
The Country's largest lender State Bank of India's Chairman Pratip Chaudhuri said, the rising input cost will be passed on to the customer. The move is expected to make all personal and corporate loans more expensive. The RBI has also revised its fiscal-end inflation projection to 7 per cent from 6 per cent earlier.
The Country's biggest private sector lender ICICI Bank's CEO and Managing Director Chanda Kochhar said, banks will review the movement in funding costs and effect further increases in lending rates.
Private sector Yes Bank has already announced an upward revision in the lending rates by 50 basis points.
[]><><><[]
Finance Minister Pranab Mukherjee has said that by hiking the short term policy interest rates, the RBI has sought to give a strong signal to bring down inflation which continues to hover around 9 per cent. Talking to reporters in New Delhi yesterday, he said with this move, inflation is expected to come down to 6 to 7 percent by the end of the current fiscal. The RBI also raised its March-end inflation projection to 7 per cent from 6 per cent estimated earlier.
Reacting to the rate hike, Planning Commission Deputy Chairman Montek Singh Ahluwalia said, the country's long term growth will not be affected due to some variations in the interest rates. He said, inflation is gradually coming under control.
[]><><><[]
The Income Tax Department will open special counters at Vikas Bhawan and Pragati Maidan in the national capital to facilitate filing of income tax returns from the 28th to the 31st of July. Chief Commissioner of Income Tax Digvijay Kumar said this while talking to reporters in New Delhi. He said, 31st July is the last date for filing of the income tax return for the assessment year 2011-12. He said, special counters will help clear the last minute rush. He said, about one lakh tax payers in Delhi are expected to be benefited from the move. Last year about 90,000 taxpayers filed income and wealth tax returns at Vikas Bhawan. He said, senior citizens and differently-abled persons will be attended to on priority. The special counters will remain open from 9.30 am to 6 pm on the first two days, and 9.30 am to 8 pm on the 30th and 31st of July.
[]><><><[]
The final report on illegal mining will be submitted by Karnataka Lokayukta to Chief Secretary today in Bangalore. The contents of the report, leaked to the media, have indicted Chief Minister Yeddyurappa, four of his Cabinet colleagues, and more than 600 officials for their role in illegal mining.
[]><><><[]
In Morocco, 78 people were killed when a military transport plane crashed into a mountain in the south of the country due to bad weather yesterday. The military said, the crash occurred when a C-130 Hercules aircraft was trying to land in Guelmim, having flown north from the disputed Western Sahara territory. It said three people have been seriously injured. The military said 60 soldiers, 12 civilians and nine crew members were on board at the time of the crash. King Mohammed of Morocco has declared three days of national mourning.
[]><><><[]
In Uttar Pradesh, a passenger train has derailed near Etawa affected rail traffic on Kanpur- Delhi route. According to spokesperson of North Central Railway the Kanpur -Shikohabad passenger trains derailed at mid night near Saraibhoot station immediately after Etawa. The spokesperson said that three coaches of the trained derailed but no one was injured. Rail services on Kanpur -Delhi route has been badly affected. According to reports at least one dozen trains including Rajdhnai Express trains have been stationed at different points.
[]><><><[]
NEWSPAPERS HEADLINES
The front page of almost all Dailies carries pictures and news of the arrival of Pakistan's youngest and first woman Foreign Minister Hina Rabbani Khar in New Delhi for talks on a range of issues. "Glam Touch to Indo-Pak talks" writes the Mail Today while the Statesman writes "Khar up the ante on Kashmir."
The RBI hiking rates and the fall out of this is one of the lead stories in papers. "RBI hikes rates again - sensex tumbles 353 points; loans costlier by 16% in 16 months" and "No respite from rising prices yet", writes the Hindustan Times while the Financial Express says "Borrowers left gasping as RBI surprises".
"Mumbai blasts suspect held in Kathmandu" writes the Asian Age, adding that the July 13' Blasts' suspect is believed to have spoken about and exchanged text messages on the Mumbai Blasts. The Hindustan Times covers this story with a questing Headline asking "Mumbai blasts accused held in Kathmandu?", and goes on to say that this is unclear, as the Mumbai Police deny and Nepal counterparts give contradictory stories.
Jailed ex-telecom minister A. Raja's comments in a trial court have been covered across papers. "Raja keeps up the heat" writes the Statesman. "Raja now trains his guns on A- G Vahanvati; accuses him of U-turn on 2G policy", says the Times of India while the Tribune writes "PM could've formed GoM to probe 2G: (Says) Raja.
The Tribune writes " Yeddyurappa's fate likely to be decided today", Lokayukta to submit report; may recommend CM's removal while The Statesman says " Deciding Yeddyurappa's fate a tightrope walk for BJP".
The Indian Express writes ' Study says India most depressed country" and adds " Not Indicative, inflated - says Health Ministry Officials".
Finally, the Times of India asks, are you experiencing fragmented sleep? If yes, then it says, its high time that you consult a doctor, for a study says that it affects the ability to build memories and could raise the risk of developing dementia in later life.
[]><><><[]

 27.7.2011
दोपहर समाचार
1430
 मुख्य समाचार :
  • भारत और पाकिस्तान ने आतंकवाद से लड़ने का संकल्प दोहराया। सीमा पार व्यापार और आवाजाही के लिए और उपाय करने पर सहमति।
  • वित्तमंत्री ने कहा - भारत मौजूदा वित्त वर्ष में लगभग साढे आठ प्रतिशत की  विकास दर हासिल कर लेगा।
  • अमरीका की एक अदालत ने कश्मीरी अलगाववादी नेता गुलाम नबी फई को इलैक्ट्रोनिक निगरानी में घर में नजरबंद रखने के आदेश दिया।
  • राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग सर्वेक्षण की रिपोर्ट के अनुसार पिछले पांच वर्षो में  देश में गरीबी, निरक्षता और बेरोजगारी में कमी।
  • रेलवे का बचाव और राहत कार्यों के लिए पांच सौ करोड़ रूपये मूल्य के उच्च प्रौद्योगिकी उपकरण खरीदने का फैसला।
  • दोपहर बाद के कारोबार में सेंसेक्स डेढ सौ से ज्यादा अंक गिरा।
----
 भारत और पाकिस्तान ने आतंकवाद से मिलकर लड़ने की प्रतिबद्धता दोहरायी है। दोनों देश सीमा के आर पार व्यापार और लोगों का आवागमन बढ़ाने के लिए अतिरिक्त उपाय करने पर भी सहमत हुए। आज नई दिल्ली में पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार के साथ बैठक के बाद विदेश मंत्री एस.एम कृष्णा ने संवाददाताओं से कहा कि उनकी बातचीत काफी सार्थक रही और बातचीत सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई।
 श्री कृष्णा और श्रीमती हिना रब्बानी ने कहा कि उनकी वार्ता जारी रहेगी। श्री कृष्णा ने कहा कि उन्होंने बातचीत की प्रक्रिया की समीक्षा की और वे इसमें हो रही प्रगति से संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने नियंत्रण रेखा के आर पार व्यापार बढ़ाने सहित विश्वास कायम करने के कुछ उपायों के बारे में भी फैसला किया। पाकिस्तान की विदेशमंत्री ने कहा कि बातचीत में आपसी विश्वास कायम करने पर विशेष जोर दिया जाना चाहिए।
 इससे पहले भारत ने जोर देकर कहा कि दक्षिण एशिया में शांति और विकास के लिए इस क्षेत्र को आतंक मुक्त बनाना होगा। श्री एस. एम कृष्णा ने कहा कि वे भारत और पाकिस्तान के बीच शांतिपूर्ण और सहयोग के संबंध विकसित करना चाहते हैं।

भारत, पाकिस्तान से सहयोग की उम्मीद रखता है और यह शान्ति के लिए जरूरी है। इससे न केवल दोनों देशों को बल्कि इस पूरे क्षेत्र यहां तक कि विश्व को भी फायदा होगा। हमारी यह अकांक्षा है कि पाकिस्तान एक स्थिर और समृद्ध राष्ट्र हो।
  श्री कृष्णा ने पाकिस्तान के लोगों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के लोगों की चुनौतियां और आकांक्षाएं एक जैसी हैं। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि दक्षिण एशिया विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा। विदेशमंत्री ने कहा कि इसके लिए आतंक मुक्त और सद्भावपूर्ण माहौल बहुत जरूरी है। श्री कृष्णा ने पाकिस्तान की विदेशमंत्री हिना रब्बानी खार को उनकी नियुक्ति पर शुभकामनाएं दी और उनका तथा पाकिस्तानी शिष्टमण्डल का स्वागत किया।
 पाकिस्तान की विदेशमंत्री हिना रब्बानी खार ने कहा कि वे भारत के साथ रचनात्मक संबंध कायम करने का उत्सुकता से इंतजार कर रही हैं। भारत और पाकिस्तान को इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण देश बताते हुए श्रीमती खार ने कहा कि वे भारत के साथ सहयोगपूर्ण संबंध कायम करना चाहती हैं।

एक महत्वपूर्ण पड़ोसी के नाते पाकिस्तान, भारत से एक अच्छे सहयोगी और मैत्रीपूर्ण सम्बन्ध रखने का इच्छुक है। दोनों देशों के सामने कुछ चुनौतियां एक जैसी हैं और यह हमारी जिम्मेदारियां बनती हैं कि हम अपने लोगों की शान्ति और समृद्धि के लिए मिलकर काम करें।
 पाकिस्तान की विदेशमंत्री ने आज सुबह भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की। उनके प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहनसिंह, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज से भी मिलने की उम्मीद है।
 हमारे संवाददाता ने सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा है कि कल दोनों देशों के विदेश सचिवों की बैठक में जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा के आरपार व्यापार और लोगों के बीच आवागमन बढ़ाने के उद्देश्य से विश्वास कायम करने के कुछ उपायों को अंतिम रूप दिया गया। विदेश सचिवों ने २००८ के मुम्बई आतंकी हमलों की पाकिस्तान की जांच में हुई प्रगति और आईएसआई के कश्मीरी अलगाववादियों से संबंधों सहित आतंकवाद से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की। समझा जाता है कि भारत ने पाकिस्तान में शरण लिये हुए ४८ वांछित लोगों की संशोधित सूची सौंपी।
 बातचीत के लिए सद्भावपूर्ण वातावरण बनाने के उद्देश्य से कल भारत ने ९१ पाकिस्तानी मछुआरों को रिहा किया। इन लोगों को कल अमृतसर के निकट अटारी सीमा पर पाकिस्तानी रैंजर्स को सौंपा गया।
      -----------
 कश्मीरी अलगाववादी नेता गुलाम नबी फई को अमरीका की एक अदालत ने घर में नजरबंद रखने के आदेश दिये हैं। उस पर नजर रखने के लिए पैर में रेडियो टैग लगाया जाएगा। कश्मीर में जन्मे अमरीकी नागरिक फई को अमरीका की संघीय जांच एजेंसी एफबीआई ने पिछले हफ्‌ते गिरफ्‌तार किया था। उस पर कश्मीर के बारे में अमरीकी प्रशासन और सांसदों को प्रभावित करने के लिए पाकिस्तान सरकार विशेष रूप से उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करने का आरोप है।
 एलैक्जैण्ड्रिया की जिला अदालत के जज रॉल्स जोन्स ने फई की हिरासत संबंधी सुनवाई के दौरान आदेश दिया था कि फई को एक लाख डॉलर के व्यक्तिगत मुचलके पर जेल से रिहा कर दिया जाए, लेकिन इलैक्ट्रॉनिक निगरानी के साथ उसे घर में नजरबंद रखा जाए।
 ६२ वर्षीय फई कश्मीर अमरीकन काउंसिल का अध्यक्ष है, जिसने अमरीका में कश्मीर के बारे में पाकिस्तान के पक्ष में काम किया और भारत के खिलाफ प्रचार किया। फई से वर्जिनिया में अपने निवास पर अपनी पत्नी के साथ रहने को कहा गया है। फई और चीनी मूल की उसकी पत्नी चांग निंग यिंग क्यू से अपने पासपोर्ट जमा कराने को भी कहा गया है।
-------
 वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने आशा व्यक्त की है कि प्रमुख पश्चिमी और यूरोपीय देशों में आर्थिक मंदी के बावजूद चालू वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक विकास दर साढ़े आठ प्रतिशत के आसपास रहेगी। नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में श्री मुखर्जी ने कहा कि भारत आर्थिक विकास को बनाए रखने और राजकोषीय घाटा कम करने के लिए जरूरी वित्तीय मजबूती के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि २००९-१० में राजकोषीय घाटा छह दशमलव छह प्रतिशत तक पहुंच गया था, जो २०१०-११ में चार दशमलव सात प्रतिशत के स्तर पर आ गया। उन्होंने कहा कि ऐसा सरकार के आर्थिक मजबूती के लिए किये गये उपायों के कारण हुआ। श्री मुखर्जी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में राजस्व प्राप्ति की स्थिति काफी अच्छी रही है। इस अवधि में प्रत्यक्ष और परोक्ष दोनों तरह के करों की प्राप्ति में वृ+द्धि दर्ज की गई।
-----
 वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता वाली वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद ने आज देश की आर्थिक स्थिति की समीक्षा की। बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में बीमा नियमन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष और इस परिषद के सदस्य जे हरि नारायण ने कहा कि बैठक में मुद्रास्फीति और विकास के बीच संबंध को लेकर मुख्य रूप से चिन्ता व्यक्त की गई। उन्होंने कहा कि सदस्यों ने वित्तीय स्थिरता की स्थिति की जांच की और अर्थव्यवस्था की मूल बातों पर एक दूसरे के विचारों को समझा। यह पूछे जाने पर कि कल रिजर्व बैंक द्वारा प्रमुख ब्याज दरें बढ़ाए जाने के बावजूद आर्थिक विकास का मौजूदा रूख बना रहेगा। श्री हरि नारायण ने कहा कि अर्थव्यवस्था का विकास जारी रहेगा। रिजर्व बैंक ने कल अपनी रेपो दर में आधा प्रतिशत की वृद्धि करके इसे आठ प्रतिशत और रिवर्स रेपो दर को सात प्रतिशत कर दिया था।
------
 रिजर्व बैंक द्वारा अपनी प्रमुख ब्याज दरों में वृद्धि के बाद अधिकांश बैंक सावधि जमा योजनाओं के अंतर्गत ब्याज दरें तत्काल बढ़ाने के पक्ष में हैं। स्टेट बैंक के अध्यक्ष प्रतीप चौधरी के अनुसार अल्पावधि की फिक्स डिपॉजिट योजनाओं की ब्याज दरें तुरंत बढ़ जाएंगी। अल्पावधि की जमा योजनाएं वे होती हैं, जिनकी परिपक्वता का समय एक सप्ताह से एक वर्ष तक का होता है। फिलहाल स्टेट बैंक में एक वर्ष की सावधि जमा राशि पर नौ दशमलव दो पांच प्रतिशत का ब्याज मिलता है।
-----
 भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रमुख ब्याज दरों में बढ़ोतरी किए जाने के बाद  अब बैंकों द्वारा अपनी उधार दरों में आधा प्रतिशत वृद्धि किया जाना तय है।  २० वर्ष की अवधि के लिए एक लाख रूपये के आवास ऋण की मासिक किस्त अब मौजूदा एक हजार ३२ रुपये से बढ़कर एक हजार ६६ रुपये हो जाएगी।
                            -----
 कर्नाटक के लोकायुक्त न्यायमूर्ति संतोष हेगड़े ने कहा है कि अवैध खनन पर अंतिम रिपोर्ट आज तीसरे पहर सरकार को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि लोकायुक्त के रजिस्ट्रार कुन्ही नायर मूसा रिपोर्ट सौंपने के लिए मुख्य सचिव से समय मागेंगे। न्यायमूर्ति हेगड़े ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने रिपोर्ट की प्रति नहीं मांगी है, लेकिन उम्मीद है कि अंतरिम रिपोर्ट की तरह अंतिम रिपोर्ट की प्रति भी उच्चतम न्यायालय मांग सकता है। इस बीच, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा तिरूपति से बंगलूर लौट आए हैं। उन्होंने कहा है कि उन्हें पार्टी हाईकमान का समर्थन प्राप्त है।
----
 केरल उच्च न्यायालय ने कहा है कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता जयराजन के खिलाफ अदालत की अवमानना के मामले में सोमवार को संशोधित आरोपपत्र जारी किया जाएगा। न्यायमूर्ति वी रामकुमार और न्यायमूर्ति पी क्यू बरकत अली की खण्डपीठ ने जयराजन को अदालत में पेश होने को भी कहा है। उच्च न्यायालय ने खुद संज्ञान लेते हुए जयराजन के खिलाफ अदालत की अवमानना की कार्रवाई शुरू की थी। राज्य में नुक्कड़ सभाओं पर केरल उच्च न्यायालय द्वारा प्रतिबंध लगाये जाने के बाद न्यायाधीशों के खिलाफ जयराजन की आपत्तिजनक टिप्पणियों के कारण उनके खिलाफ ये कार्रवाई शुरू की गई।
-----
 बम्बई उच्च न्यायालय ने आदर्श हाउसिंग सोसायटी की उसके फ्रीज बैंक खातों पर से रोक हटाने संबंधी याचिका को आज खारिज कर दिया। न्यायमूर्ति रंजना देसाई और न्यायमूर्ति आर वी मोरे की खण्डपीठ ने कफ परेड और वोडहाउस रोड स्थित स्टेट बैंक शाखाओं के इन खातों से सम्बन्धित इस याचिका की सुनवाई की। सोसायटी में कानूनी खर्च और सोसायटी के रोजमर्रा के खर्चे के लिए ऐसा करने का अनुरोध किया था। इन खातों में करीब दो करोड़ रूपये जमा हैं। जनवरी में सीबीआई ने सोसायटी के अनेक सदस्यों सहित १४ आरोपियों के खिलाफ आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाले का मामला दर्ज करने के बाद सोसायटी के दो खातों को फ्रीज कर दिया था। सीबीआई ने इस याचिका का विरोध किया। उसका कहना था कि इन खातों में जमा राशि गलत तरीके से प्राप्त की गई सम्पत्ति का हिस्सा हो सकती है, जिसकी अभी जांच चल रही है।
-----
 पिछले पांच वर्षों में गरीबी, निरक्षरता और बेरोजगारी में कमी आई है। राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग सर्वेक्षण- की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग सर्वेक्षण के अध्यक्ष प्रोफेसर आर. राधाकृष्ण ने कहा है कि मुद्रास्फीति के समायोजन के बाद यह देखा गया है कि शहरी इलाकों में पिछले दो वर्षों में पुरुषों के वेतन से आमदनी में औसतन २५ फीसदी और महिलाओं के वेतन से आमदनी में ३६ प्रतिशत की वृद्धि हुई है। प्रोफेसर राधाकृष्ण ने आज नई दिल्ली में संवाददाताओं को सर्वेक्षण के ६४वें और ६५वें दौर के परिणामों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पुरुषों की आमदनी में दस फीसदी से अधिक और महिलाओं की आमदनी में लगभग १८ प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि मनरेगा जैसी रोजगार संबंधी केन्द्रीय योजनाओं ने गांवों में रोजगार की स्थिति बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सर्वेक्षण की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर साक्षरता अनुपात ६६ प्रतिशत पर पहुंच गया है और मिजोरम में सबसे अधिक ९५ फीसदी लोग साक्षर हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि पिछले चार वर्षों में बालश्रम में दो फीसदी की गिरावट आई है और सर्व शिक्षा अभियान जैसे शैक्षिक कार्यक्रमों ने स्कूलों में दाखिल होने वाले बच्चों की संख्या में वृद्धि लाने में प्रमुख भूमिका निभाई है।
-----
 रेलवे ने रेल दुर्घटना होने पर राहत और बचाव कार्यो में तेजी लाने के लिए पांच सौ करोड़ रूपये मूल्य के उच्च प्रौद्योगिकी वाले उपकरण खरीदने का फैसला किया है। इनमें हाई स्पीड स्वचालित दुर्घटना राहत रेलगाड़ियां प्लाजमा कटर और १७५ टन की क्षमता वाली क्रेन शामिल हैं। सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि राहत कार्यो को ज्यादा तेज और कारगर बनाने के लिए हाइड्रोलिक कटर और अन्य उपकरण भी खरीदे जाएंगे। रेलवे के पास देश भर में विभिन्न स्थानों पर तैनात १७० दुर्घटना राहत रेलगाड़ियां हैं। रेलवे आपदा प्रबंधन योजना के अनुसार दुर्घटना राहत रेलगाड़ी को दुर्घटना की सूचना मिलने पर दिन में तीस मिनट के अन्दर और रात में चालीस मिनट के अन्दर रवाना हो जाना चाहिए। रेलवे का अपना संचार नैटवर्क और चिकित्सा व्यवस्था भी है।
-----
 हरियाणा में पानी की आपूर्ति और स्वच्छता संबंधी योजनाओं को प्रभावशाली ढंग से लागू करने और उनकी समीक्षा के लिए जल और स्वच्छता मिशन का गठन किया गया है। हरियाणा की मुख्य सचिव उर्वशी गुलाटी ने एक सोसायटी के रूप में मिशन के पंजीकरण की प्रक्रिया के लिए पहल की है। यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि मिशन का उद्देश्य जल और स्वच्छता के संबंध में राज्य की नीति और उसके क्रियान्वयन की रूपरेखा के लिए सुझाव देना है। प्रवक्ता के अनुसार राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम और पूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम के लिए योजना बनाने और क्रियान्वयन नीति तय करने के उद्देश्य से यह मिशन पंचायती राज संस्थाओं और सामुदायिक संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित करेगा।
-----
 इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने दो मुख्य चिकित्सा अधिकारियों डॉ० वी के आर्य और डॉ० बी पी सिंह की हत्याओं की सीबीआई से जांच के आदेश दिये हैं। न्यायमूर्ति प्रदीप कांत और न्यायमूर्ति ऋतुराज अवस्थी की खण्डपीठ ने आज इन हत्याओं की सीबीआई से जांच की मांग से संबंधी जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान ये आदेश दिया। डॉ० बी पी सिंह की इस वर्ष अप्रैल में और डॉ० आर्य की पिछले वर्ष अक्टूबर में हत्या की गई थी। न्यायालय ने सीबीआई से तीन महीने के अन्दर जांच पूरी करने को कहा है।
---
 मध्यप्रदेश सरकार ने बेरोजगारी की समस्या से निपटने के लिए ११३ प्रखंडों में कौशल विकास केन्द्र खोलने का फैसला किया है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इन केन्द्रों में स्थानीय लोगों को व्यावसायिक तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे अपना कामकाज शुरू कर सकें।

यह कौशल विकास केन्द्र अगले महीने से कार्य शुरू कर देंगे। ज्यादातर केन्द्र अनुसूचित जाति, जनजाति और कमजोर वर्ग बाहुल्य क्षेत्रों में स्थापित किये जायेंगे। प्रत्येक कौशल विकास केन्द्र में हर वर्ष तीन सौ लोगों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। इन केन्द्रों में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु १४ वर्ष होगी और सभी पाठ्यक्रमों में राज्य सरकार के प्रावधानों के अनुसार आरक्षण होगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को छात्रवृत्ति भी दी जायेगी। ये केन्द्र मध्यप्रदेश व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण मंडल के अधीन कार्य करेंगे। शारिक नूर आकाशवाणी समाचार भोपाल
------
 असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर पहला रोप-वे अगले साल मार्च तक तैयार हो जाएगा। राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि एक हजार ८२० मीटर लम्बी इस रोप-वे परियोजना का उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस मार्ग के तैयार हो जाने से पर्यटकों को ब्रह्मपुत्र नदी के उत्तर और दक्षिणी किनारों पर जाने में कम समय लगेगा।

ये रज्जू मार्ग या रोपवे परियोजना उत्तर गुआहाटी को दुनिया का सबसे छोटा नदीद्वीप उमानन्द से होकर मुख्य शहर से जोड़ेगा। वर्तमान एक किनारे से दूसरे तक नौकाओं के माध्यम से पहुंचा जा सकता है। अभी रोज पांच हजार से ज्यादा लोग डेढ़ घंटे से ज्यादा वक्त लगाकर सफर कर रहे हैं। लेकिन रज्जू मार्ग से सात मिनट से कम समय में लोग सफर कर पायेंगे। लगभग ढाई सौ लोग हर घंटे इस रज्जू मार्ग से यातायात कर सकेंगे। इस परियोजना से प्रदेश के पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। मानस शर्मा आकाशवाणी समाचार गुआहाटी
   ----
 राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटील पूर्वी एशिया के दो देशों की यात्रा के दूसरे चरण में मंगोलिया पहुंच गई हैं। उनकी यात्रा का उद्देश्य भारत और मंगोलिया के बीच वाणिज्य और व्यापार, सांस्कृतिक संबंधों, रक्षा तथा सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में संबंध प्रगाढ़ करना है।
 भारत द्वारा मंगोलिया को औषधियों, पशुओं के इलाज की दवाओं, मोटर गाड़ियों और उनके हिस्से-पुर्जों का निर्यात किया जाता है और दोनों देशों के बीच एक करोड़ ६९ लाख डॉलर मूल्य का व्यापार होता है।
----
 अफगानिस्तान में कंधार के मेयर गुलाम हैदर हामिदी की एक आत्मघाती बम विस्फोट में मौत हो गयी। अधिकारियों ने कहा है कि कंधार शहर के नगरपालिका कार्यालय में आज सुबह यह विस्फोट हुआ। इसी महीने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई के छोटे भाई की उनके अंगरक्षकों ने हत्या कर दी थी।
   ----- 
 दक्षिण कोरिया में मूसलाधार वर्षा से भू-स्खलन के कारण १८ लोगों की मौत हो गई है। पुलिस का कहना है कि इनमें से १२ लोगों की मृत्यु सिओल से सौ किलोमीटर पूर्व में पर्वतीय क्षेत्र चनचिओन में हुई, जहां एक अवकाश गृह और तीन मकानों पर मलबा जा गिरा। इनके अलावा पांच लोगों की मौत ऐसी ही घटना में दक्षिणी सिओल में और एक की मृत्यु शहर में एक अन्य स्थान पर हुई।  कोरिया के मौसम प्रशासन विभाग ने बताया है कि मध्यरात्रि से आज सवेरे नौ बजे तक १६१ मिलिमीटर वर्षा हुई। पूरी राजधानी में सड़कों, सबवे स्टेशनों, अंडरपास और रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है।
------
 बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरूआती कारोबार में करीब ५३ अंक की बढ़त के साथ १८ हजार ५७१ पर खुला। अब से कुछ देर पहले यह  ८२  अंक की वृद्धि/गिरावट के साथ १८ हजार ४३५ पर था।
 नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी २८ अंक बढ़कर/गिरकर -५ हजार-५४६ पर था।
 अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया २० पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर की कीमत ४३ रूपये ९८ पैसे बोली गयी।
     -----
 एशियाई बाजारों में आज कच्चे तेल का भाव मिलाजुला रहा। सितम्बर की डिलीवरी के लिए न्यूयॉर्क का लाइट स्वीट क्रूड ३४ सेंट सस्ता होकर ९९ डॉलर २५ सेंट प्रति बैरल रहा। लंदन के ब्रेंट नॉर्थ सी क्रूड की कीमत १७ सेंट बढ़ी और एक बैरल ११८ डॉलर ४५ सेंट का हो गया।
      -----
आयकर विभाग कल से ३१ जुलाई तक आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए राजधानी दिल्ली के विकास भवन और प्रगति मैदान में विशेष काउंटर खोलेगा। विशेष काउंटर खोलने से आयकर रिटर्न जमा कराने के लिए अंतिम समय में होने वाली भीड़ से बचा जा सकेगा। विशेष काउंटर खोले जाने से दिल्ली के लगभग एक लाख करदाताओं को सहूलियत मिलेगी।
-----
 सी बी आई ने योग गुरू  रामदेव के सहायक बालकृष्ण को कल पूछताछ के लिए सम्मन भेजा है। बालकृष्ण पासपोर्ट के लिए कथित फर्जी शैक्षणिक डिग्रियां प्रस्तुत करने का मामला दर्ज किए जाने के बाद से गायब हैं। हमारे संवाददाता ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि  सी बी आई ने स्थानीय पुलिस के जरिये बालकृष्ण को सम्मन भेजकर देहरादून में उसके समक्ष उपस्थित होने को कहा है। इससे पहले सी बी आई ने उनके खिलाफ नोटिस जारी किया था।
    ------
 पवित्र अमरनाथ गुफा में हिमलिंग के दर्शन के लिए ९११ तीर्थयात्रियों का एक जत्था जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से आज सुबह रवाना हुआ। २७ वाहनों में सवार ये तीर्थयात्री दक्षिण कश्मीर स्थित गुफा वाली मंदिर तक जाएंगे।  अमरनाथ यात्रा के लिए अब तक २८ जत्थे रवाना हुए हैं जिनमें ७२ हजार ११९ तीर्थयात्री शामिल हैं।
      ------
 उत्तरप्रदेश में इटावा के पास सराय भूपत रेलवे स्टेशन पर कल रात कानपुर-शिकोहाबाद यात्री रेलगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। उत्तर-मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि कानपुर-दिल्ली रेल मार्ग पर अब यातायात बहाल हो गया है।  हालांकि इस हादसे के बाद राजधानी सहित कई रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चला है।    
-----
 नेपाल की एकीकृत कम्युनिस्ट पार्टी-माओवादी ने प्रधानमंत्री झलनाथ खनाल को मंत्रिमंडल के पुनर्गठन के लिए और समय देने का फैसला किया है। माओवादी पार्टी की स्थायी समिति की आज सवेरे काठमांडू में बैठक हुई। पार्टी ने नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी-एमाले से बातचीत करके गतिरोध दूर करने का रास्ता निकालने का निर्णय किया है। पार्टी प्रवक्ता दीनानाथ शर्मा ने कहा कि अपने मौजूदा मंत्रियों के स्थान पर दूसरे मंत्री लाने का फैसला उसका अंदरूनी मामला है। उन्होंने यह भी कहा कि संविधान सभा के कार्यकाल का विस्तार करने में शामिल प्रमुख राजनीतिक दलों के बीच हुए पांच सूत्री समझौते पर इस बात का कोई असर नहीं पड़ने जा रहा है। इससे पहले, खबर मिली थी कि माओवादियों ने प्रधानमंत्री को मंत्रिमंडल के पुनर्गठन के लिए एक निश्चित समय सीमा दी है और धमकी दी है कि यदि नए मंत्रियों को शपथ नहीं दिलाई गई तो पार्टी सरकार से हट जाएगी।
-----
 पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय आज अपना स्थापना दिवस मना रहा है। इस अवसर पर मंत्रालय की विभिन्न गतिविधियों को दर्शाने वाली एक प्रदर्शनी नई दिल्ली में आयोजित की गई है। मंत्रालय द्वारा समुद्र और वायुमंडल विज्ञान की टैक्नोलाजी से सम्बद्ध विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख वैज्ञानिकों को राष्ट्रीय पुरस्कार और उल्लेखनीय सेवा प्रमाणपत्र भी प्रदान किए जाएंगे। मंत्रालय को मॉनसून के पूर्वानुमान, मौसम संबंधी जानकारी, समुद्रों की स्थिति, भूकम्प और त्सुनामी के संबंध में देश को यथासंभव बेहतरीन सेवाएं उपलब्ध करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
-----
 मणिपुर के मारम में आज हुए भूस्खलन की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या  ३९ के इम्फाल-दीमापुर मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप्प हो गई है। चार सौ से ज्यादा वाहन आज सुबह से वहां फंसे हुए हैं। ये भूस्खलन राष्ट्रीय राजमार्ग-३९ के पर्वतीय क्षेत्र के साथ मारम से करीब ५० मीटर की दूरी पर हुआ। वाहनों की करीब दो किलोमीटर लम्बी कतारें लगी हुई है।

MIDDAY NEWS
1400 HRS
27 July, 2011
THE HEADLINES:
  • India and Pakistan reiterate commitment to fight terror: agree on additional measures for cross border trade and travel.
  • India will achieve an economic growth of around 8.5 per cent in current fiscal year says the Finance Minister.
  • US court orders Kashmiri separatist leader Syed Ghulam Nabi Fai to be put under house arrest under electronic surveillance.
  • National Statistical Commission Survey reports decline in poverty, illiteracy and unemployment in the last five years.
  • Railways to procure hi-tech equipment worth 500 crore rupees to speed up rescue and relief operations.
  • Erasing early gains, Sensex falls more than 150 points in afternoon trade.
{}<<>>{}
India and Pakistan today reiterated their commitment to fight terrorism. Both countries also agreed to adopt additional measures for cross border trade and travel. In a joint press conference External Affairs Minister S M Krishna said he held useful discussion with his Pakistani counterpart Hina Rabbani Khar in an atmosphere of reality and positive vibrations.
Earlier External Affairs Minister S.M Krishna strongly advocated for a terror free South Asia for peace and development of the region. Mr. Krishna said that he is looking forward to forging a peaceful and cooperative relationship between India and Pakistan. In his welcome remarks at the beginning of India Pakistan foreign ministers talks in New Delhi today, Mr. Krishna asserted that India wants a stable, peaceful and prosperous Pakistan wished the people of Pakistan well.
Mr. Krishna complimented his Pakistani counterpart Hina Rabbani Khar on her appointment and extended warm greetings to her and the delegation. In her remarks, the Pakistan Foreign Minister Hina Rabbani Khar said that she looks forward to a positive relationship and genuine engagements with India. Describing India and Pakistan as important players in the region Ms. Khar said that she is looking forward to a cooperative relationship with India.
The Pakistan Foreign Minister called on the senior BJP leader L.K. Advani this morning and is expected to meet Prime Minister Dr. Manmohan Singh, UPA chairperson Mrs. Sonia Gandhi and the leader of the Opposition in the Lok Sabha Mrs. Sushma Swaraj during her stay in the national capital. Our correspondent quoting government sources said that the Foreign Secretaries of the two countries who held talks yesterday finalized some confidence building measures designed to expand cross LoC travel and trade in Jammu and Kashmir. They also focussed on terrorism including progress in Pakistan in the probe into 2008 Mumbai attack and ISI's links with Kashmiri separatists. India is understood to have handed over the revised list of most wanted 48 fugitives to Pakistan. To create a conducive atmosphere for talks, New Delhi yesterday released 91 Pakistani fishermen. They were handed over to Pakistani rangers at the Attari border near Amritsar.
<><><>
 Kashmiri separatist leader Syed Ghulam Nabi Fai was ordered by a US court to be put under house arrest under electronic surveillance with radio tag to be installed on his knuckles. The Kashmir-born US citizen, Fai, was arrested by the Federal Bureau of Investigation last week on charges of working for the Government of Pakistan, in particular its spy agency, the Inter Services Intelligence to lobby at the Capitol Hill and the Administration on Kashmir. At his detention hearing, Magistrate Judge Rawles Jones at US District Court in Alexandria, Virginia, a suburb of Washington, ordered that Fai be released from prison on a personal bond of 100,000 dollars and put under house arrest with electronic surveillance. 62-year-old Fai, headed the Kashmir American Council, which espoused the cause of Pakistan on Kashmir and campaigned against India in the US. He has been asked to stay with his wife at the Fairfax residence in Virginia. Both he and his wife Chang Ning Ying Q, who is of Chinese origin, have been asked to surrender their passport.
<><><>
Finance minister Pranab Mukherjee today expressed optimism that India will achieve an economic growth of around 8.5 per cent in the financial year 2011-12 despite the slowdown in major western and European economies. In a special briefing, Mr Mukherjee said that the country is moving on the path of fiscal consolidation necessary for sustained economic growth and lowering the fiscal deficit. He said the fiscal deficit which touched 6.6 per cent in 2009-10 was brought down to a manageable 4.7 per cent in 2010-11 due to the fiscal consolidation measures taken by the government. Mr Mukherjee said there is revenue buoyancy as both the direct tax and indirect tax collections grew in the first quarter.
<><><>

A meeting of Financial Stability and Development Council (FSDC) is taking place in New Delhi today to take stock of the country's overall economic situation. Finance minister Pranab Mukherjee is expected to discuss the post-policy scenario with regulators at the FSDC. India's sovereign rating and measures being undertaken by the government will also figure in the discussions. The meeting will be attended by all financial sector regulators besides the RBI. The meeting comes a day after the Reserve Bank of India raised interest rates. The FSDC is a high level body for coordination among financial sector regulators. It is assigned to oversee financial sector development, financial literacy, financial inclusion and macro-prudential supervision of the economy.
<><><>
 The key policy rate hike by the Reserve Bank of India has brought some cheerful news for Fixed Deposit holders. Most of the banks are in favour of raising the interest rates on fixed deposits immediately. According to the Chairman of State Bank of India Pratip Chaudhuri, the deposit rates for short-term fixed deposits will go up immediately. Short-term deposits are deposits with maturity period ranging from one week up to one year. Currently, one year fixed deposit with SBI fetches an interest rate of 9.25 per cent. Although the quantum of rate increase on fixed deposits is yet to be decided, a public sector bank head in New Delhi said the increase will range between 25 basis points and 50 basis points. The RBI yesterday raised the policy rates by 50 basis points, leading to a hike in the repo rate and reverse repo rate to 8 per cent and 7 per cent respectively.
<><><>
The Income Tax Department will open special counters at Vikas Bhawan and Pragati Maidan in the national capital to facilitate filing of income tax returns from tomorrow. The special counters will remain open up to 31st of July, the last date for filing of income tax return for the assessment year 2011-12. The special counters will remain open from 9.30 am to 6 pm on 28th, 29th and 30th while it will function from 9.30 am to 8 pm on 31st of July. Our correspondent reports that, special counters will help clear last minute rush. About one lakh tax payers in Delhi are expected to be benefited from the move. Last year about 90,000 taxpayers had filed income and wealth tax returns at Vikas Bhawan. Help desks will also be set up at these counters to assist the people in filing IT returns. Senior citizens and differently-abled persons will also be attended on a priority basis.
<><>
 The Karnataka Lokayuktha Justice Santosh Hegde has said the final report on illegal mining will be given to the Government this afternoon. He said appointment will be sought from the Chief Secretary for the submission of the report by Lokayuktha Registrar Kunhi Nayar Moosa. Justice Hegde further said that Supreme Court has not sought a copy of the report but hoped that like the interim report the final report too could be sought by them. On the other hand Karnataka Chief Minister B.S Yeddyurappa, returned back to Bangalore from Tirupati. He said he has the support of the party High Command.
<><>
The Bombay High Court today dismissed a petition filed by the scam tainted Adarsh Housing Society seeking de-freezing of its bank accounts. A division bench of justices Ranjana Desai and R.V. More was hearing a petition filed by the Society seeking de-freezing of its two bank accounts with the State Bank of India, Cuffe Parade and Wodehouse Road, to bear legal expenses and day-to-day expenditure of the Society. The accounts have deposits approximately worth 2 crore rupees. In January, the CBI froze two bank accounts of the Society after registering a case against 14 accused including several members of the society. The Central Bureau of Investigation had opposed the petition, saying the amount deposited could be part of the ill-gotten wealth, which is still under investigation.
<><><>
The CBI has summoned Yoga guru Baba Ramdev's aide Balkrishna tomorrow for questioning. Balkrishna had gone missing after a case was registered against him for allegedly furnishing fake educational degrees for procuring a passport. Our correspondent quoting official sources reports that, summons have been served through the local police on Balkrishna for appearing before the agency in Dehradun. The CBI had earlier issued a look-out notice against him.
<><><>
The Kerala High Court today said that a revised charge sheet will be issued against CPM leader M V Jayarajan on Monday in connection with the contempt of court case against him. A Division Bench comprising Justice V Ramkumar and Justice P Q Barkat Ali also directed Jayarajan to appear before the court in person. The High Court had suo motto initiated contempt of court proceedings against Jayarajan for his derogatory remarks against judges, after the Kerala High Court banned roadside public meetings across the state.
<><><>
The National Statistical Commission Survey (NSCS) report says that poverty, illiteracy and unemployment have declined in the last five years. Elaborating on the results of the 64th and 65th rounds of the survey to reporters in New Delhi today NSCS Chairman Prof. R Radhakrishna said that after adjusting inflation, average salary earnings have hiked by 25 percent for males and 36 percent for females in urban areas during the last two years. The rural areas witnessed over 10 percent and about 18 percent growth in male and female incomes respectively. He added that the Central employment schemes like Mahatma Gandhi-NREGA played a major role in uplifting the employment trends in rural areas. The survey report also suggests that national literacy ratio had improved to 66 percent with Mizoram topping the domestic charts by 95 percent. The report also mentions that child labour has reduced by two percent in the last four years. The report, also states that educational Programmes like Sarva Siksha Abhiyan played a major role in increasing the school enrolments.
<><>
Railways have decided to procure hi-tech equipment worth 500 crore rupees to speed up rescue and relief operations in the aftermath of accidents. These include high-speed self-propelled accident relief trains, plasma cutters and 175-ton capacity cranes. An official release said, that Hydraulic cold and hot cutters and tunnel rescue equipment will also be procured to make rescue operations faster and effective. The Railways have 170 accident relief trains (ART) stationed across the country. According to the Railways disaster management plan, an ART has to start its emergency run within 30 minutes of receiving a message about an accident in the day time and 40 minutes during the night. The Railways have their own communication network and medical infrastructure.
<><><>
The Sensex at the Bombay Stock Exchange rose 53 points, to 18,571 in opening trade, this morning, on bargain-hunting by investors. But the Sensex later surrendered all its initial gains, to stand 154 points in the negative zone, at 18,365 in afternoon deals, a short while ago. The 30-share index had lost 353 points in yesterday's session. Stock markets in China, Hong Kong, South Korea, Japan and Singapore were trading mixed, today. Over in the US, the Dow Jones Industrial Average had ended 0.7 per cent lower, overnight.
<><><>
The rupee strengthened by 28 paise to a nearly three-year high of 43 Rupees 90 paise against the dollar in early trade today. The domestic currency moved in a range between 43.90 and 44.10 rupees per dollar in morning deals. The rupee had appreciated by 22 paise to close at a three-and-a-half month high of 44.19 against the foreign currency in yesterday's trade.
<><>
Oil prices were mixed in Asian trade today with investor sentiment clouded by Europe's debt woes and the political battle in the United States over its borrowing ceiling. New York's main contract, light sweet crude for September delivery fell 34 cents to 99.25 dollars a barrel and Brent North Sea crude for September delivery rose 17 cents to 118.45 dollars.
<><>
A two day meet of the SAARC Expert Group on Oil and Gas concluded in Dhaka with the adoption of a draft terms of reference and a work plan for the regional energy sector’s development over the next few years. Briefing reporters on the outcome of the discussions, Bangladesh Energy Secretary Mesbah Uddin said one of the important aspect of the terms of reference include the plan of developing a common SAARC Gas Grid. The expert group also proposes to study the possibility of setting up a regional or sub-regional liquefied natural gas terminal, and an oil refinery, and construction of an oil pipeline for SAARC’s landlocked countries. It also includes developing a pricing mechanism for petroleum products, developing institutional mechanism for human resource development and sharing operational and technical experience on LNG terminal.
<><>
In Madhya Pradesh, the state government has decided to set up skill development centers in 113 blocks, to tackle the problem of unemployment. Our correspondent reports, these centers will provide technical training of traditional trades to the local people so that they could start their own business.
(V/C SHARIQ NOOR)
These skill development centers will start functioning from next month. Most of the centers will be established in SC, ST and other weaker sections dominated blocks. Each skill development centre will impart free training to 300 people every year. Minimum age for admission in these centers would be 14 years and there would be reservation provisions in all courses according to provisions of the state government. Trainees would also get stipend during the training. These centers would work under MP professional education and training council. Shariq Noor, AIR News, Bhopal.
<><>
In Assam, the first ever ropeway in the state is likely to be completed by March next year. A Senior official of the Assam Government said that the 1,820 meter long aerial rope-way project aims to boost tourism by reducing the travel time between North and South banks of Brahmaputra. More from our Correspondent.
V/C MANAS PRATIM )
Once completed, the longest rope way project across Brahmaputra, would connect North Guwahati with the main city via Umanand, which is the smallest River Island of the world. At present, the banks can be reached through road or ferry boats services. More than 5 thousands people from North part travels daily mostly by ferry services which take one-and -a- half hours. The ropeway will reduce transportation to less than 7 minutes. It is also likely to boost the tourism sector of the state. Manas Pratim Sarma, Guwahati,AIR NEWS
<><><>
Ministry of Earth Sciences is celebrating its foundation day today. On the occasion, an Exhibition has been organized in New Delhi depicting various activities of the Ministry. The ministry will also confer national award and Certificate of Merit to distinguished scientists in various fields of Ocean Science and Atmospheric Science Technologies. The Ministry is mandated to provide the nation with the best possible services in forecasting the monsoons and other weather parameters, ocean state, earthquakes and tsunamis.
<><>
The United Nations Secretary General Ban ki-Moon has urged Gulf Arab leaders to boost donations aimed at helping the millions of people facing famine in eastern Africa. Mr. Ban called leaders of Saudi Arabia, Kuwait, Qatar and the United Arab Emirates to ask them to respond to the UN's appeal for emergency funds.
<><><>
In Afghanistan, the Mayor of Kandahar Ghulam Haider Hamidi has been killed in an explosion. Officials said an explosion ripped through the Municipality department of Kandahar city, the capital of Kandahar province this morning, killing the Mayor. Police said he was killed by a suicide bomber.
<><>
In South Korea, 18 people have lost their lives in landslides triggered by torrential rain. Police said today that 12 people died when a mudslide hit an inn and three homes in the mountainous Chuncheon area 100 kilometres east of Seoul. Five people were killed in a mudslide in southern Seoul and one elsewhere in the city. The Korea Meteorological Administration said 161 millimeters of rain fell between midnight and 9 am today. Streets, subway stations, underpasses and residential districts were flooded throughout the capital.
<><>
The United Nations' top nuclear official has said the world's reliance on atomic power will continue to grow, despite the crisis at Japan's Fukushima plant. The head of the International Atomic Energy Agency, Yukiya Amano, said many countries believed that nuclear power was needed to combat global warming. After meeting Mr. Kan yesterday, Mr. Amano told reporters that it was certain that the number of nuclear reactors would increase, even if not as quickly as before. Mr. Amano visited the Fukushima plant on Monday for the first time since it was crippled by the earthquake and tsunami. He said he supported Tokyo's plan to shut the plant by January. Germany has announced plans to abandon nuclear power entirely, and the Japanese Prime Minister Naoto Kan has floated the idea of a nuclear-free Japan.
<><>
In Haryana a Water and Sanitation mission has been constituted for effective implementation and review of water supply and sanitation schemes. Haryana Chief Secretary Mrs. Urvashi Gulati has initiated the process of registering the mission as a society. Giving this information a Government spokesman said that the Mission's aim is at to suggest the outlines for formation of the state policy and its implementation. He said that the mission will ensure the participation of the Panchayati Raj Institutions and Community based Organisations in the formation of Plan and implementation strategy for National Rural Drinking Water Programme and Total Sanitation Programme.
<><><>
President Mrs.Pratibha Devi Singh Patil has arrived in Mongolia on the second leg of her two nation visit in East Asia. Mrs. Patil's visit to Mongolia is aimed at finding new avenues to explore trade and cultural relationship with tie ups in Defence, Information Technology, trade and commerce. India exports pharma products, veterinary medicines, auto mobiles and its parts to Mongolia and the trade between the two nations has touched 16.9 million US Dollars.
<><><>