Loading

04 May 2012

समाचार News 04.05.2012

०४.०५.२०१२
०८००
मुख्य समाचार :-
  • नेपाल में नई राष्ट्रीय एकता सरकार गठित करने के लिए मंत्रिमण्डल ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दिया।
  • छत्तीसगढ़ सरकार ने विभिन्न जेलों में बंद सभी कैदियों के खिलाफ लम्बित मामलों की समीक्षा के लिए उच्च अधिकार प्राप्त समिति बनाई।
  • उच्चतम न्यायालय ने केन्द्र से पाकिस्तानी कैदियों को सजा पूरी होने के बाद समयबद्ध आधार पर स्वदेश भेजने के लिए समुचित तंत्र बनाने को कहा।
  • सरकार द्वारा वर्ष २०१३ को भारतीय सिनेमा के शताब्दी वर्ष के रूप में मनाने के लिए कई परियोजनाएं लागू करने पर विचार।  ५९वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किये गए।
  • रूस में दो बम विस्फोटों में पन्द्रह लोगों की मौत बीस घायल।
  • आईपीएल ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस ने पुणे वॉरियर्स को एक रन से हराया।

------
नेपाल में गठबंधन सरकार के सभी मंत्रियों ने कल रात सामूहिक रूप से इस्तीफे सौंप दिए ताकि नई राष्ट्रीय एकता सरकार का गठन किया जा सके। चार प्रमुख राजनीतिक दलों- एकीकृत कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल- माओवादी, नेपाली कांग्रेस, सीपीएन-यूएमएल और संयुक्त लोकतांत्रिक मधेसी मोर्चा के बीच कई बार की बातचीत के बाद यह निर्णय लिया गया। इन दलों ने आधी रात को पांच सूत्री समझौते पर हस्ताक्षर किए जिससे देश में राष्ट्रीय एकता सरकार गठित करने और २७ मई तक संविधान की घोषणा सुनिश्चित करने का रास्ता साफ हो गया। समझौते में संघीय ढांचे और सरकार के स्वरूप सहित नये संविधान से संबंधित सभी मुद्दों को अगले तीन दिन के भीतर हल करने की बात कही गयी है। इस समझौते पर माओवादी अध्यक्ष पुष्प कमल दहल, सी पी एन-यू एम एल अध्यक्ष झलनाथ खनाल, नेशनल कांग्रेस अध्यक्ष सुशील कोइराला और मधेसी मोर्चा के नेता विजय कुमार गछादर ने हस्ताक्षर किए।
हमारी काठमांडू संवाददाता ने बताया है कि संविधानसभा का गठन २००८ में किया गया था और उसे दो साल के भीतर संविधान का मसौदा तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी लेकिन इसमें खास प्रगति न होने के कारण समयसीमा कई बार बढ़ानी पड़ी है।
-----
छत्तीसगढ़ सरकार ने एक उच्च अधिकार प्राप्त स्थायी समिति बनाने का आदेश दिया है, जो माओवादियों से संबंधित मामलों सहित छत्तीसगढ़ की जेलों में बंद लोगों के जांच और मुकदमों के लिए लम्बित पड़े सभी मामलों की समीक्षा करेगी। इस बीच राज्य में माओवादियों ने सुकमा के अपहृत कलेक्टर एलेक्स पॉल मेनन को कल शाम छोड़ दिया। माओवादियों ने उन्हें सुकमा जिले में ताड़मेटला जंगल में किसी अज्ञात स्थान पर मध्यस्थों को सौंपा। चिंतलनार पहुंचने पर श्री मेनन ने कहा कि वे राहत महसूस कर रहे हैं और बिल्कुल ठीक हैं। उन्होंने सभी सम्बद्ध लोगों को माओवादियों से छुड़ाने में समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया।

मैं दोनों पक्ष के मध्यस्थों, राज्य सरकार, अपने मुख्यमंत्री और अपने वरिष्ठ अधिकारियों का बहुत आभारी हूं।
-----
उच्चतम न्यायालय ने केन्द्र से पाकिस्तानी कैदियों को सजा पूरी होने के बाद समयबद्ध आधार पर स्वदेश भेजने के लिए एक उचित तंत्र स्थापित करने को कहा है। न्यायमूर्ति आर एम लोढ़ा की अध्यक्षता में पीठ ने इन कैदियों को जेल की सजा पूरी होने के बाद स्वदेश भेजने में हुई देरी पर चिंता व्यक्त करते हुए यह निर्देश जारी किए।
न्यायालय ने जम्मू कश्मीर पैंथर्स पार्टी द्वारा दाखिल की गई एक जनहित याचिका  की सुनवाई करते हुए केन्द्र को यह निर्देश दिए।
...........
झारखंड में रांची में सीबीआई की विशेष अदालत ने चारा घोटाले के एक मामले में उन्हत्तर आरोपियों को दोषी पाया है। सबूतों के अभाव में १६ अन्य लोगों को बरी कर दिया गया है। अदालत ने २९ लोगों को एक से तीन वर्ष तक की कैद की सजा सुनाई है, शेष अभियुक्तों को अगले सोमवार को सजा सुनाई जाएगी। आरोपित लोगों में सरकारी खजाने के अधिकारी और चारा सप्लाई करने वाले शामिल हैं। 
.........
भारत ने पूरी दुनिया में आर्थिक मंदी के बावजूद अपने अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का विकास सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाये हैं। वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने कल लोकसभा में अपने मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा का जवाब देते हुए यह बात कही। श्री शर्मा ने कहा कि भारत ने २०१४ तक अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में अपनी हिस्सेदारी दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है। वर्ष २०११ में यह ३०० अरब डॉलर था। उन्होंने कहा कि भारत पूरे विश्व में अपना निर्यात बढ़ाने की लगातार कोशिश कर रहा है। बाद में सदन ने वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की वर्ष २०१२-१३ की अनुदान मांगें पारित कर दीं।
----
सरकार ने लोकसभा में बताया है कि भारत निर्माण योजना या प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत ढाई सौ से कम की आबादी वाले जनजातीय गांवों को सड़कों से जोड़ने का कोई प्रावधान नहीं है। ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत एक हजार और उससे अधिक की आबादी वाली बस्तियों को ही सड़क से जोड़ा जा सकता है।

मैं समझता हूं कि ढाई सौ के उपर के बसावटे हम प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लेंगे और ढाई सौ के कम बसावटें की आबादी है वह मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजनाओं के तहत लिए जाएंगे।
-----
सरकार का नुकसान में चल रही निजी विमानन कंपनियों की आर्थिक मदद का कोई प्रस्ताव नहीं है। नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह ने कल राज्यसभा में बताया कि अंतर मंत्रालय कार्यकारी समूह ने इस समस्या के समाधान के कुछ उपाय सुझाये हैं। इनमें हवाई इंधन पर मूल्य संवर्धित कर को तर्कसंगत बनाना  ,घरेलू विमानन कंपनियों में विदेशी विमानन कंपनियों के निवेश की अनुमति और विमानन कंपनियों को अपने उपभोग के लिए हवाई इंधन के आयात की अनुमति देना शामिल है।
          
------
सरकार वर्ष २०१३ को भारतीय सिनेमा शताब्दी वर्ष के रूप में मनाने के लिए अनेक परियोजनाएं क्रियान्वित करने की योजना बना रही है। सूचना और प्रसारण मंत्री श्रीमती अंबिका सोनी ने कल नई दिल्ली में ५९वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में यह घोषणा की। श्रीमती सोनी ने कहा कि सिनेमा हमेशा भारतीय समाज का आइना रहा है।

सिनेमा के भिन्न-भिन्न रूप हमेशा से भारतीय समाज का आइना रहा है। ये उत्प्रेरक की सोच पैदा करता है और विचारों की शक्ति, मानवीय संबंधों तथा भारतीय संस्कृति की बहुलता में विश्वास करता है।

श्रीमती सोनी ने बताया कि भारतीय सिनेमा की सभी ऑडियो और विडियो टेप के डिजिटलीकरण और सुरक्षित रखने के लिए राष्ट्रीय विरासत मिशन बनाया जाएगा। श्रीमती सोनी ने बताया कि इस मिशन के लिए १२वीं पंचवर्षीय योजना में ५०० करोड़ रूपये का प्रावधान है।
उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कल नई दिल्ली में ५९वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने सौमित्र चटर्जी को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया।
-----
भारत ने दक्षिण अफ्रीका से आंतरिक विचार-विमर्श पूरा करने को कहा है ताकि दोनों पक्षों के आपसी हितों को पूरा करने के लिए दक्षिण अफ्रीकी सीमा शुल्क संघ के साथ एक व्यापक प्राथमिकता व्यापार और निवेश समझौता किया जा सके। प्रिटोरिया में भारत-अफ्रीका व्यापार मंच को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति  प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने विश्वास व्यक्त किया कि इस समझौते से वस्तुओं और सेवाओं से संबंधित व्यापार और दोनों देशों के बीच निवेश बढ़ाने के महत्वपूर्ण अवसर मिलेंगे।
इस अवसर पर दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जूमा ने ऊर्जा, सूचना और संचार प्रौद्योगिकी, निर्माण और बुनियादी ढांचे के विकास सहित आर्थिक सहयोग के नये क्षेत्रों का पता लगाने को कहा।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आर्थिक संबंध बहुत मजबूत हैं और आपसी व्यापार में ४३ प्रतिशत से अधिक वृद्धि दर्ज की गई है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका, इब्सा, ब्रिक्स, जी-२०, गुट निरपेक्ष आंदोलन में मिलकर काम कर रहे हैं। दोनों देशों के बीच बढ़ते संबंध इसी बात से साबित होते हैं कि जून २०१० में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा की भारत यात्रा के दौरान वर्ष २०१२ तक दस अरब अमरीकी डॉलर के व्यापार का लक्ष्य तय पाया था। दोनों देशों के बीच अब वर्ष २०१४ तक पंद्रह अरब अमरीकी डॉलर का नया लक्ष्य तय हुआ है। भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सेवा के क्षेत्र में सहयोग की काफी संभावनाएं हैं। आकाशवाणी समाचार के लिए दक्षिण अफ्रीका से मणिकांत ठाकुर के साथ मैं तौहिद खान।
----
रूस के दागिस्तान में एक पुलिस चौकी के निकट हुए दो विस्फोटों में १५ लोग मारे गये हैं और २० जख्मी हुए हैं। यह इलाका रूस के अशांत काकेशस क्षेत्र में स्थित है। रूसी गृहमंत्रालय की प्रवक्ता ने एएफपी को बताया कि पहला विस्फोट दागिस्तान की राजधानी माखचकला में यातायात पुलिस चौकी के निकट हुआ। उन्होंने बताया कि दूसरा विस्फोट उस समय हुआ जब वहां आपातकालीन सेवाकर्मी पहुंचे।
------
बहरीन के शाह हमाद बिन इसा अल-खलीफा ने देश में संवैधानिक सुधारों को मंजूरी दे दी है। इसका उद्देश्य लगभग एक साल से चल रहे विरोध प्रदर्शनों पर रोक लगाना और राष्ट्रीय स्तर पर बातचीत शुरू करना है। हालांकि विपक्षी वेफाक पार्टी ने इस फैसले की यह कहकर आलोचना की है कि इससे अपेक्षित बदलाव नहीं आएगा।

बहरीन में राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान बादशाह हमाद ने संविधान में संशोधन का ऐलान किया। नये संशोधन के तहत संसद को मंत्रियों से जवाब तलब करने और उन्हें हटाने के अधिकार दिए गए हैं। साथ ही मंत्रिमंडल के प्रति विश्वास का मत वापस लेने का भी अधिकार संसद को सौंपा गया है। बहरीन के बादशाह हमाद ने लोगों से अपील की कि वे बातचीत के जरिए देश के मुद्दों का हल करें। उन्होंने कहा कि वे सरकार के काम काज पर निगरानी बढ़ायेंगे। अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार।
------
आईपीएल ट्वेंटी-२० क्रिकेट टूर्नामैंट में कल रात पुणे में एक रोमांचक मैच में मुम्बई इंडियन्स ने पुणे वॉरियर्स को एक रन से हरा दिया।  पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित २० ओवर में ९ विकेट पर १२० रन बनाये। जीत के लिए १२१ रन के लक्ष्य के जवाब में पुणे वॉरियर्स की टीम ६ विकेट पर  ११९ रन ही बना पाई।
आज चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला डेक्कन चार्जर्स से होगा।
------          
समाचार पत्रों से

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो जाने से जुड़ी खबरें आज के लगभग सभी अखबारों की सुर्खियां है।
अनुसूचित जाति और जनजाति के कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण दिलाने के लिए संविधान संशोधन की मांग को लेकर आरक्षण पर सर्वदलीय बैठक बुलाए जाने की सरकार की मंशा को जनसत्ता और पंजाब केसरी ने पहले पृष्ठ पर जगह दी है।
झारखंड के राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की पराजय राष्ट्रीय सहारा और देशबंधु के मुख पृष्ठ पर है।
तिब्बती धर्मगुरू उग्येन त्रिनले दोरजे को करमापा कहने पर केन्द्र की नाराजगी और हिमाचल सरकार को पत्र लिखकर उन्हें करमापा के तौर पर संबोधित न किए जाने के निर्देश को दैनिक ट्रिब्यून ने अपनी पहली खबर बनाया है।
छत्तीसगढ़ में सुकमा के अगवा किए गए कलेक्टर मेनन की रिहाई भी आज के कई अखबारों में है।
मेट्रो के जरिए दिल्ली के पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम की सूरत बदलने वाले दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को ही दिल्ली का पहला मोनो रेल प्रोजेक्ट सौंपे जाने के समाचार को नवभारत टाइम्स ने महत्व दिया है।
शादी में फिजूलखर्ची पर अंकुश की सरकार की तैयारी हिन्दुस्तान के पहले पन्ने पर है।
इसके अलावा आज की कुछ और खास-खास सुर्खिया हैं-
सरकार ने सभी मंत्रालयों से कहा - भ्रष्टों पर मुकदमें की मंजूरी में देर न करें।
सोना निर्यात घोटाला मामले में एम.एस.टी.सी के पूर्व चेयरमैन और सी.जी.एम. कोलकाता में गिरफ्तार।
राजधानी में कार के शीशों पर अलग से ब्लैक फिल्म चढ़ाए जाने पर आज से पूरी तरह पाबंदी।
0815 HRS
4th, May, 2012
THE HEADLINES:
  • Nepal Cabinet resigns en-mass to form new national unity government.
  • Chhattisgarh Government forms high powered committee to review pending cases against all prisoners lodged in different jails.
  • Supreme Court asks Centre to put in place a proper mechanism to ensure time bound deportation of Pakistani prisoners after completion of their sentences.
  • Government plans to implement a number of projects to commemorate 2013 as centenary year of Indian Cinema; 59th National Film Awards presented.
  • 15 killed and 20 injured in twin blasts in Russia.  
  • Mumbai Indians beat Pune Warriors by one run.
{}<<<>>>{}

In Nepal, all ministers of the coalition government resigned en-mass last night to form a new national unity government in a bid to ensure the promulgation of the constitution by May 27th. This follows a series of talks between four major political forces - the Unified CPN-Maoist, Nepali Congress, CPN-UML and the Samyukta Loktantrik Madhesi Morcha. They signed a five-point agreement paving the way for the formation of a unity government. The agreement was signed by Maoist Chairman Pushpa Kamal Dahal, CPN-UML Chairman Jhala Nath Khanal, National Congress President Sushil Koirala and Madhesi Morcha leader Bijaya Kumar Gachhedar. More from our correspondent,
 
"According to the deal, the national government will be headed by Prime Minister Bhattarai, in which all the parties, including the Nepali Congress and CPN-UML, will join the government, which will be formed within the next two days. The agreement says, in the next three days, all outstanding issues in the constitution drafting will be sorted out through dialogue. As per the agreement, Prime Minister Bhattarai will resign before May 27th and the Nepali Congress will take over the national unity government, under which elections will be held within one year. JANE NAMCHU, AIR NEWS, KATHMANDU"
{}<<<>>>{}

The Chhattisgarh Government has ordered the constitution of the high powered standing committee to review all cases of persons, for whom investigation and prosecution is pending in Chhattisgarh jails, including the Maoist related cases. This was disclosed by Chief Minister Raman Singh in Raipur yesterday. Expressing satisfaction over the release of the Sukma District Collector, Mr Singh thanked all those, who worked for the release of Alex Paul Menon. Mr. Menon was released by Maoists after 13 days of captivity yesterday. Talking to media persons at Chintalnar, Mr. Menon said, he is feeling relieved and he is fine. Mr Menon thanked all those directly or indirectly responsible for his release.
   
    "I would thank the mediators from both the sides, my government, Chief Secretary, all the officers, friends and family, who had stood in this crucial moment."
    Mr Menon was abducted by Maoists on the 21st of April, while he was holding a meeting in Majhipara village in Sukma district.
{}<<<>>>{}

The Supreme Court asked the Centre to put in place a proper mechanism to ensure that the Pakistani prisoners are deported back to their country in a time-bound manner after completing their sentences. A bench, headed by Justice R M Lodha, gave the direction while expressing concern over the delay in deporting prisoners, who remained in detention Centre in the country, despite completing their prison terms. The court was hearing a PIL filed by J&K Panthers Party seeking its direction to the Centre for repatriation of Pakistani prisoners, languishing in various jails across the country, despite having served their sentences.
{}<<<>>>{}

The Government is planning to implement several projects to commemorate 2013 as the centenary year of Indian Cinema. This was disclosed by Information and Broadcasting Minister Ambika Soni at the 59th National Film Awards ceremony in New Delhi yesterday. She said, a National Heritage Mission to digitalise and restore all audio and video tapes of Indian films will be set up. Mrs Soni said, 500 crore rupees have been set aside in the 12th Five Year Plan for the National Heritage mission. She also mentioned the setting up of a museum of Indian cinema. She said, it will be housed in the Films Division Complex in Mumbai. Mrs Soni said, India’s first full length feature film Raja Harishchandra  was released on the 3rd of May 1913 at Mumbai’s Coronation Cinema. Mrs Soni said, to commemorate the release of India’s first film, the National Film Awards Ceremony will now be held on the 3rd of May every year.
    
"The various forms of cinema have always been the social mirror of Indian Society. Since their inception, the National Film awards have played an exceptional role in rewarding films, which have not only been aesthetically brilliant, but have also reflected the vast diversity and the intrinsic plurality of Indian society."
 Vice President Hamid Ansari yesterday gave away the 59th National Film Awards. Speaking on the occasion, the Vice President said, selection of two films in regional languages as the Best Feature Films, was an achievement for the regional film industry. Complimenting the Dada Sahab Phalke Award winner Soumtira Chatterjee, the Vice President said, the partnership of Chatterjee, with Satyajit Ray, could be counted as a memorable director-actor combination in the history of cinema.
{}<<<>>>{}

 India has asked South Africa to complete their internal discussions so that a broad-based Preferential Trade and Investment Agreement could be reached with the Southern Africa Customs Union to serve the mutual interest of both sides. Addressing the India-South Africa Business forum in Pretoria, the President Mrs. Pratibha Devisingh Patil expressed confidence that this Agreement will provide great opportunities for expansion of trade in goods and services and two-way investment. Saying that economic and commercial exchanges between two countries are at the core of bilateral ties, she invited the South African captains of industry to invest in India in the field of infrastructure, power, roads, airports and ports, for which investments of close to one trillion US Dollars would be required in the next five years. Mrs. Patil said that to achieve energy security, renewable energy and gasification of coal are areas, in which both the countries could work together. Mrs.Patil asserted that sharing knowledge and experience, to translate the cutting-edge knowledge of science into products for the market, will yield benefits both in terms of new employment and new products for consumers. Speaking on the occasion, the President of South Africa Jacob Zuma sought to explore new areas of economic cooperation including energy, information and communication technology, manufacturing and infrastructure development. He said, establishing the BRICS Development Bank could be realised as a south-south strategy, when South Africa holds the BRICS Summit next year. Our correspondent understands that though the growth rate of over forty-three percent in bilateral trade in 2010-11 is impressive by any standards, much more is there to be achieved.

    "India is partner to South Africa in IBSA, BRICS, G-20 and the Non-Aligned Movement. Both the countries are working together for the reforms in the expanded UN Security Council and that of international financial institutions, such as the World Bank and the International Monetary Fund. The growing ties between the two countries gets reflected in the fact that the trade target of ten billion US Dollars by 2012, was achieved last year, with bilateral trade having crossed the figure of eleven billion US Dollars. The next goal is to achieve bilateral trade of Fifteen billion US Dollars by year 2014. With Tauheed Khan , this is Manikant Thakur, from South Africa, for AIR News."
{}<<<>>>{}

In Russia, at least 15 people have been killed and 20 injured in two blasts near a police post in Dagestan. The area is a part of Russia's restive Caucasus region. A spokeswoman of Interior Ministry has told AFP that the first blast went off near a traffic police post in Dagestan's capital Makhachkala. She said that the blast sparked a huge fire and the second explosion took place after the emergency services had arrived at the scene.

{}<<<>>>{}

In Bahrain, King Hamad bin Isa al-Khalifa has ratified the constitutional reforms aimed at curbing the year long protests and initiating a national dialogue. However, the opposition Wefaq party has criticized the move saying it will not bring in the desired changes. More from our correspondent,
 
"In a broadcast to the nation, the Bahrain King announced the new constitutional reforms. The major amendments are the grant of powers to the parliament to question and remove ministers and withdraw confidence in the cabinet. These have come from a national dialogue organized by the King after last year’s uprising. King Hamad said while the reforms are being launched, it is high time the political groups initiate a national dialogue. He also assured a stronger supervision of Government operations. The state television termed the amendments as the consensus of people. However, Khalil Marzouq, a senior member of opposition bloc Wefaq, said these amendments do not reflect popular will. He demanded full powers for the parliament to legislate and form cabinets. Atul Tiwary, AIR NewS."
{}<<<>>>{}

Mumbai Indians dished out a superlative bowling performance to eke out a one run victory over Pune Warriors India in a nail-biting Indian Premier League cricket match at Pune last night. Mumbai Indians, who chose to bat after winning the toss, posted a modest 120 for 9 in the stipulated 20 overs. In reply, Pune could make 119 for 6 in the allotted overs, falling short by just one run. Today, Chennai Super Kings will clash with Deccan Chargers at the MA Chidambaram Stadium in Chennai at 8 in the evening.
{}<<<>>>{}

Pakistan fast bowler Mohammad Asif was yesterday released from a British jail after completing half of his one-year sentence for his role in a spot-fixing scandal. According to his London-based law firm, Asif was set free from the Canterbury Prison in Southeast England yesterday morning. The fast bowler is still under ICC suspension. The then Pakistan Test skipper Salman Butt and fast bowler Mohammad Aamir are still in custody for the same scandal.
{}<<<>>>{}

Onto Tennis, India's Sania Mirza and her Australian partner Anastasia Rodionova have crashed out of the Estoril Open in Portugal. In the semi-finals played last night, the second seeded Indo-Aussie duo lost to the third seeded Kazakhstani-Russian combine of Yaroslava Shvedova and Galina Voskoboeva, 3-6, 6-7.
{}<<<>>>{}

 TODAY'S NEWSPAPERS
Sukma collector Alex Paul Menon walking free, after being released by Maoists in the Bastar forests on Thursday, is the lead story in most papers today. 'I'm tired, shattered.... I want to go home : Menon after release', writes the Indian Express. 'Collector handed over to mediators', writes the Statesman, while the Hindustan Times opines, 'Maoists give in to public opinion, release collector'.
With the Presidential race hotting up, papers have written extensively on the run up to the nominations. 'Pranab has edge over Ansari, as Presidential race hots up', writes the Tribune. 'Didi, others ready to support Pranab', says the Asian Age, while the Pioneer writes, 'Congress unwilling to 'spare' Pranab - spreads confusion on President choice.'
"UK Court orders extradition of Tiger Hanif', writes the Hindu. The paper reports that after nearly 2 decades the law has finally caught up with 'Tiger' Hanif", an alleged associate of underworld don Dawood-Ibrahim, and also wanted in 2 cases of terror attacks in Gujarat.
The Times of India writes, 'Setting a new record, Edvard Munch's iconic painting, 'The Scream', considered one of the most recognizable in the art world, was sold for nearly 20 million dollars, the biggest price ever paid for a work of art at any auction'.
'All power of attorney property deals banned', writes the Times of India in its lead story. The paper adds that in an order that puts thousands of property transaction in Delhi under a cloud, the revenue department has made all realty sales through transfer of general power of attorney null and void with retrospective effect from October last year.
The Mail Today writes, 'Rupee Sinking - large Trade Deficit and Capital out flows driving rupee down'. The paper adds that this downward movement would primarily affect Indian Travellers flying abroad, students studying abroad and importers who pay in dollars.
And finally, The Times of India writes that Black Pepper and its plant, which have been used for centuries in traditional Eastern medicine, have now got researches offering a long sought explanation for the beneficial fat fighting effects of Black pepper. Research suggests that the pungent tasting piperine, found in Black pepper can also block formation of new fat cells.
०४.०५.२०१२    
१४३०
मुख्य समाचार :-
  • उच्चतम न्यायालय ने केरल और तमिलनाडु को मुल्लपेरियार बांध विवाद पर निगरानी समिति की रिपोर्ट की प्रतियां लेने की अनुमति दी।
  • छत्तीसगढ़ में माओवादियों सहित जनजातीय लोगों के लम्बित मामलों की समीक्षा के लिए नवगठित उच्च अधिकार प्राप्त समिति की दूसरी बैठक जारी।
  • गुजरात में विशेष अदालत ने २००२ के ओड नरसंहार मामले में नौ लोगों को दोषी ठहराया।  ३१ लोग बरी।
  • राष्ट्रपति ने कहा- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच व्यापार २०१४ तक १५ अरब डॉलर तक हो जाएगा।
  • पाकिस्तान में पश्चिमोत्तर बजौर कबाइली इलाके में आत्मघाती बम विस्फोट में १७ लोगों की मौत।
  • सेंसेक्स तीसरे पहर के कारोबार में ३०० अंकों से अधिक लुढ़ककर १७ हजार से नीचे। रूपया डॉलर के मुकाबले ३१ पैसे कमजोर होकर चार महीने के सबसे निचले स्तर पर। एक डॉलर ५३ रूपये ७२ पैसे का।
-----
उच्चतम न्यायालय ने आज केरल और तमिलनाडु को मुल्लपेरियार बांध के बारे में निगरानी समिति की रिपोर्ट की प्रतियां लेने की अनुमति दे दी है। न्यायमूर्ति डी० के० जैन की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने आगे की सुनवाई के लिए २३ जुलाई की तारीख तय की है। समिति ने कहा है कि दोनो राज्यों को बातचीत के जरिये इस मुद्दे का राजनीतिक समाधान निकालना चाहिए। उच्चतम न्यायालय ने इस बांध के सभी पहलुओं पर विचार करने के लिए फरवरी २०१० मे यह उच्चस्तरीय समिति नियुक्त की थी। समिति ने २५ अप्रैल को बंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट न्यायालय को सौंप दी थी।
भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश ए० एस० आनंद की अध्यक्षता में पांच सदस्यों की इस समिति ने एक सौ १९ वर्ष पुराने बांध की सुरक्षा समेत सभी पहलुओं पर विचार किया। बांध की सुरक्षा को लेकर तमिलनाडु और केरल के बीच तनाव बना हुआ है। तमिलनाडु का कहना है कि बांध सुरक्षित है और इसमें पानी का स्तर एक सौ ३२ फुट से बढ़ाकर एक सौ ३६ फुट किया जा सकता है जबकि केरल के अनुसार बांध का ढांचा कमजोर हो चुका है और नया बांध बनाना जरूरी है।
-----
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि उनकी सरकार ने माओवादियों की मांगों पर विचार करने के लिए एक समिति बनाई है। आज नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में श्री रमन सिंह ने सुकमा के कलेक्टर एलेक्सपॉल मेनन को छुड़ाने के लिए राज्य सरकार और माओवादियों के बीच किसी तरह के गुप्त सौदे या समझौते की खबरों का खंडन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों पक्षों के मध्यस्थों ने कलेक्टर को छुड़वाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुख्यमंत्री ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बंधकों की समस्या से निपटने के लिए एक समान राष्ट्रीय नीति बनाने का भी पक्ष लिया।

ये कमेटी इन केसों को केस बाई केस लेगी और कोर्ट को यह रिकमंड करेगी क्योंकि ये सारे मामले कोर्ट में ही जाएंगे। सरकार कहीं इसमें अलग से यह नहीं कह सकती। कमेटी का रिक्मंडटेशन होगा और उस आधार पर न्यायालय फैसला करेगी। 
-----
उधर, रायपुर में  राज्य सरकार द्वारा गठित उच्च स्तरीय स्थायी समिति की दूसरी बैठक चल रही है जिसमें जनजातीय लोगों के ऐसे मामलों की समीक्षा हो रही है जिनकी जांच और मुकदमे की कार्रवाई लम्बित है। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्य सचिव निर्मला बुच इस समिति की अध्यक्ष और राज्य के मुख्य सचिव तथा पुलिस महानिदेशक इसके सदस्य हैं। पुलिस और प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस बैठक में भाग ले रहे हैं। सुकमा के जिला कलेक्टर एलेक्स पॉल मेनन को छोड़े जाने के बाद कल रात इस समिति की पहली बैठक हुई थी। सरकार और माओवादियों के मध्यस्थों के बीच समझौते के अनुसार इस समिति का गठन श्री मेनन को छोड़े जाने के पॉंच मिनट बाद ही कर दिया गया था।
इस बीच, एलेक्स पॉल मैनन आज सुबह दोनों मध्यस्थों डॉक्टर बी० डी० शर्मा और प्रोफेसर हरगोपाल के साथ सुकमा पहुंचे। माओवादियों ने उन्हें १३ दिन तक बंधक बनाने के बाद कल शाम छोड़ा था।
-----
बिहार में जमुई और रोहतास जिलों में पिछले चौबीस घंटों के दौरान ग्यारह माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है।  पुलिस को हिंसा की कई घटनाओं के सिलसिले में इन माओवादियों की तलाश थी। जमुई जिले से नौ माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है। बेलवा गांव में माओवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर इनके ठिकाने पर छापा मारा गया। उनके ठिकाने से दो किलो आर डी एक्स, माओवादियों की वर्दी और अवांछित सामग्री मिली है।  रोहतास जिले के करबानिया पहाड़ी क्षेत्र से माओवादियों के दो एरिया कमांडर गिरफ्तार किए गए हैं।  पकड़े गए माओवादियों से पूछताछ की जा रही है।
-----
महाराष्ट्र में गढ़चिरौली में सिन्देसुर गांव के खुरखेड़ा तालुक में सशस्त्र नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इनकी पहचान जम्बुलखेड़ा गांव के मधुकर कापगाते और विनायक लोहमबारे के रूप में की है। इन लोगों का नक्सलियों ने कल रात अपहरण कर लिया था। ये दोनों व्यक्ति गोंदिया जिले के चिन्चगढ़ से अपने गांव लौट रहे थे।
समझा जाता है कि पुलिस के मुखबिर होने के शक में इन ग्रामीणों की हत्या की गई। पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।
-----
गुजरात में आणंद की विशेष अदालत ने वर्ष २००२ में ओड नरसंहार में नौ लोगों को दोषी ठहराया है और ३१ को बरी कर दिया है। उच्चतम न्यायालय ने वर्ष २००२ में ओड गांव में दंगे की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया था। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इस मामले पर ४१ लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया था। एक व्यक्ति की मृत्यु सुनवाई के दौरान ही हो गई।
   
२००२ में गोधरा रेलवे स्टेशन पर साबरमती एक्सपे्रस के कोच को जलाये जाने के बाद पूरे राज्य में दंगे भडके थे। जिसमें आणंद जिले के ओट गांव में निर्दोष लोगों का जलाये जाने की  अलग अलग तीन वारदातें हुईं थीं जिसमें से मानव भागड़ की यह तीसरी वारदात में तीन लोग मारे गये थे। ओट हत्याकांड का यह दूसरा मामला है जिसमें आरोपियो को दोषी करार दिया है। इससे पहले एक मामले में पिछले महीने २३ लोगों को दोषी करार दिया गया था। योगेश पांडया आकाशवाणी समाचार अहमदाबाद।
-----
सरकार ने कहा है कि वह पूर्वोत्तर क्षेत्र में विकास और अनुसूचित जातियों पर हिंसा रोकने को सबसे अधिक महत्व देती है। गृहमंत्री पी० चिदम्बरम ने कहा कि सरकार पूर्वोत्तर राज्यों में लोगों की सुरक्षा और संरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठायेगी। राज्यसभा में विपक्ष के नेता के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब देते हुए श्री चिदम्बरम ने स्पष्ट रूप से कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र का कोई भी नागरिक देश में कहीं भी आ-जा सकता है और रह सकता है।

चिदंबरम

मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि पूर्वोत्तर राज्यों से संबंधित कोई भी नागरिक देश के किसी भाग में जा सकता है और वहां रह सकता है। उन्हें सुुरक्षा और शांति का पूरा अधिकार है। उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन की है।

श्री चिदम्बरम ने कहा कि कानून और व्यवस्था राज्यों का विषय है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि राज्य इस मामले में अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी निभायेंगें। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों के विद्यार्थियों के खिलाफ भेदभाव की घटनाएं होती हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस बल को मजबूत किया जायेगा और अंग्रेजी बोलने वाले पुलिस अधिकारियों को उन इलाकों में तैनात किया जायेगा, जहां पूर्वोत्तर क्षेत्र के विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा है। गृहमंत्री ने कहा कि इस बारे में हेल्पलाइन का भी सुझाव दिया गया है।
दलगत राजनीति से ऊपर सदस्यों ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा की मांग की। समाजवादी पार्टी के मोहन सिंह ने विभिन्न विश्वविद्यालयों में पूर्वोत्तर क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए आरक्षण की मांग की। कांग्रेस, भाजपा, असम गण परिषद, भारतीय कम्युनिस्ट  पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल तथा पूर्वोत्तर राज्यों के सांसदों ने अपनी चिन्ताएं प्रकट की। कुछ सदस्यों ने पूर्वोत्तर राज्यों में ही विद्यार्थियों के अध्ययन सुविधा पर जोर दिया ताकि इस क्षेत्र के विद्यार्थी अन्य राज्य में पढ़ाई के लिए न जा सकें।
-----
कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा है कि कृषि क्षेत्र को निजी कम्पनियों के हाथों में नहीं जाने दिया जायेगा। राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान उन्होंने कहा कि कृषि उत्पादन बढ़ाने और खाद्य सुरक्षा के लिए एक उप-समिति गठित की गई है। श्री पवार ने कहा कि उत्पादन बढ़ाने के अनेक उपाय किये गये हैं। इनमें कृषि उत्पादों की सप्लाई के क्षेत्र में निजी निवेश के लिए कृषि खरीद के नियमों को उदार बनाने, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फिर से विचार करने तथा कृषि ऋण को बीमा से जोड़ने जैसे उपाय शामिल हैं। उपसमिति ने चरणबद्ध तरीके से ग्रामीण बैंकों में प्रतिस्पर्धा बढ़ाने और सुधार का सुझाव दिया है। कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि पार्क और अनुसंधान तथा विकास में निवेश बढ़ाने के भी सुझाव दिये गये हैं। श्री पवार ने कहा कि इस उपसमिति में डॉक्टर अशोक गांगुली, श्री मुकेश अम्बानी, श्री जमशेद एन० गोदरेज और श्री एम० एस० बांगा शामिल हैं। निजी क्षेत्र की भागीदारी से कृषि में विकास को बढ़ावा मिलेगा।
-----
सरकार देश में दवाओं की कमी से निपटने के लिए केन्द्रीय दवा खरीद एजेन्सी बनाने पर विचार कर रही है। लोकसभा में स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि इसके तौर तरीके तय करने के लिए समिति बनाई गई है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस वर्ष के अंत तक केन्द्रीय दवा खरीद एजेन्सी काम करने लगेगी।
-----
सूचना और प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी ने कहा है कि केबल टीवी के दर्शकों को डिजीटल प्रणाली अपनाने से अधिक विकल्प मिल सकेंगे। आज नई दिल्ली में मनोरंजन और मीडिया के छठे वार्षिक सम्मेलन में श्रीमती सोनी ने कहा कि प्रसारण क्षेत्र में चल रहे सुधारो की प्रमुख प्राथमिकता दर्शकों का हित है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना होगा कि इस क्षेत्र में प्रगति का लाभ सभी को मिले। उन्होंने यह भी कहा कि टीवी उद्योग की कैेरिज फीस के बारे में अलग अलग लोगों के विचार मिले हैं और नियामक एजेंसी ट्राई उन पर विचार करेगी।
श्रीमती अम्बिका सोनी ने कहा कि लगभग नौ सौ एफ एम  रेडियो केन्द्रों की नीलामी होने वाली है। सरकार ने स्तरीय पत्रकारिता को बढ़ावा देने के लिए आइज+ोल, अमरावती, कोट्टायम और जम्मू में भारतीय जनसंचार संस्थान के चार क्षेत्रीय केन्द्र बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। देशभर में हजारों मीडिया संस्थानो ंकी बाढ़ को देखते हुए सरकार उनकी गुणवत्ता पर नजर रखने के लिए एक समिति गठित करने की भी सोच रही है।
-----
सेना अध्यक्ष जनरल वी.के सिंह ने उम्मीद जतायी है कि सेना में एक रैंक-एक पेंशन योजना जल्दी ही लागू हो जाएगी। मध्यप्रदेश में सागर में पूर्व सैनिकों के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए जनरल सिंह ने कहा कि योजना के बारे में रक्षा मंत्री से विचार-विमर्श किया जा चुका है और उन्होंने इस योजना को जल्दी ही लागू करने का आश्वासन दिया है। जनरल सिंह ने यह भी कहा कि योजना को लागू करने में तेरह अरब रूपये खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि सेना ने वर्ष २०१२ को अवकाश प्राप्त सैनिक वर्ष घोषित किया है।
-----
भरत वीर वांचू ने आज गोवा के १६ वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली। उन्हें आज दोपहर पणजी के पास डोना पॉवला में राजभवन में एक समारोह में बम्बई उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मोहित शाह ने शपथ दिलायी। शपथ के बाद नवनियुक्त राज्यपाल को पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
-----

राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने विश्वास व्यक्त किया है कि २०१५ तक भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच १५ अरब डॉलर का व्यापार होने लगेगा। श्रीमती पाटील और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैेकब ज+ूमा ने इससे पहले के दस अरब डॉलर के लक्ष्य को समय से एक वर्ष पूर्व ही हासिल करने पर दोनों देशों के उद्योगपतियों को बधाई दी।
भारत ने दक्षिण अफ्रीका से अपने क्षेत्र के देशों के बीच आपसी बातचीत पूरी करने को कहा है ताकि दक्षिणी अफ्रीकी सीमा शुल्क संघ के साथ दोनों देशों के हितों को पूरा करने वाला व्यापक वरीयता व्यापार और निवेश समझौता किया जा सके।  प्रिटोरिया में भारत-दक्षिण अफ्रीका व्यापार मंच को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने विश्वास व्यक्त किया कि इस समझौते से वस्तुओं और सेवाओं के व्यापार और निवेश को बढ़ाने के महत्वपूर्ण अवसर मिलेंगे। आर्थिक और वाणिज्यिक सम्पर्क को आपसी संबंधों का आधार बताते हुए राष्ट्रपति ने दक्षिण अफ्रीका के उद्योगपतियों को भारत में बुनियादी ढांचागत सुविधाओं, बिजली, सड़क, हवाई अड्डे और बंदरगाहों में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। इनमें अगले पांच वर्षों में लगभग दस खरब डॉलर के निवेश की जरूरत होगी।
इस अवसर पर दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जूमा ने ऊर्जा, सूचना और संचार प्रौद्योगिकी, निर्माण और बुनियादी ढांचागत सुविधाओं के विकास सहित आर्थिक सहयोग के नये क्षेत्रों का पता लगाने को कहा। श्री जूमा ने कहा कि अगले वर्ष दक्षिण अफ्रीका में होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान ब्रिक्स विकास बैंक स्थापित करने का सपना साकार किया जा सकता है।
राष्ट्रपति के साथ गये हमारे संवाददाता के अनुसार भारत और दक्षिण अफ्रीका के कारोबारी संबंधों में विस्तार की बहुत संभावनाएं हैं।

भारत और दक्षिण अफ्रीका, इब्सा, ब्रिक्स, जी-२० और गुट निरपेक्ष आंदोलन में मिलकर काम कर रहे है। दोनों देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के विस्तार और विश्व बैंक तथा अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष के बीच वित्तीय संस्थाओं के सुधार के लिए प्रयासरत हैं। दोनों देशों के बीच बढ़ते संबंध इसी बात से साबित होते हैं कि जून २०१० में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा की भारत यात्रा के दौरान वर्ष २०१२ तक दस अरब अमरीकी डॉलर के व्यापार का लक्ष्य तय पाया था, जो पिछले ही वर्ष ११ अरब अमरीकी डॉलर को पार कर गया। दोनों देशों के बीच अब वर्ष २०१४ तक पंद्रह अरब अमरीकी डॉलर का नया लक्ष्य तय हुआ है। भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सेवा के क्षेत्र में सहयोग की काफी संभावनाएं हैं। दक्षिण अफ्रीका की अर्थव्यवस्था में भरोसे का सबूत इस बात से जाहिर है कई  बड़े विभागीय बैंक इस समय दक्षिण अफ्रीका में मौजूद हैं। दक्षिण अफ्रीका की भी कई बडी कंपनियां भारत में पहुंच गई हैं।   आकाशवाणी समाचार के लिए दक्षिण अफ्रीका से मणिकांत ठाकुर के साथ मैं तौहिद खान।
-----
श्रीलंका के सीलोन चैम्बर ऑफ कॉमर्स - सीसीसी ने भारत, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, रूस, और चीन के साथ व्यापार को बढ़ावा देने के लिए इन देशों के संगठन ब्रिक्स के साथ एक समझौता किया है। सीसीसी ने हाल में ब्रिक्स देशों के व्यापार प्रोत्साहन और आर्थिक विकास चैम्बर के साथ इस समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं और पहली मई से इस सहयोग पर अमल भी शुरू कर दिया है
श्रीलंका के राष्ट्रपति की वेबसाइट ने खबर दी है कि यह समझौता शुरू मे कुछ निश्चित उत्पादों और सेवाओं के आदान-प्रदान को बढ़ावा देगा। इसके तहत श्रीलंका सिले-सिलाये वस्त्रों, रत्न आभूषण, रबड़ और उसके उत्पाद, मसाले, चाय और पर्यटन का बढ़ावा देगा। ब्राजील की ओर से सौंदर्य प्रसाधन, हीरा-पन्ना, खाने-पीने का सामान, ताजे संतरे, चिकित्सा उपकरण, दवाओं और पर्यटन को प्रोत्साहन दिया जायेगा।
श्रीलंका और ब्रिक्स देशों के बीच साझेदारी की संभावना रखने वाली कंपनियों से नियमित फार्म पर आवेदन मांगे जायेंगे।
-----
नेपाल में राष्ट्रीय एकता सरकार में प्रतिनिधित्व के बारे मे फैसला करने के लिए राजनीतिक दलों की बैठकें हो रही हैं। चार प्रमुख पार्टियों - युनाईटेड कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल- माओवादी, नेपाली कांग्रेस, सीपीएन-यूएमएल और संयुक्त लोकतांत्रिक मधेसी मोर्चा के बीच पांच सूत्री समझौता होने के बाद नई सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त करने के लिए सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था।  श्री बाबूराम भट्टाराई के नेतृत्व में अगले दो दिनों के अंदर सरकार का गठन हो जायेगा। नेपाली कांग्रेस के नेता रामचन्द्र पौडयाल ने आकाशवाणी को बताया कि मंत्रिमंडल में चारों प्रमुख दलों के अलावा छोटी पार्टियों के सदस्य भी शामिल किये जायेंगे ताकि संविधान सभा की सभी पार्टियों को प्रतिनिधित्व मिल सके। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल को छोटा रखने की कोशिश की जायेगी। श्री पौडयाल ने कहा कि नये संविधान का मसौदा २७ मई की समयसीमा से पहले ही तैयार कर लिया जायेगा।
सीपीएन-यूएमएल की स्थाई समिति की बैठक हो रही है। प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टाराई ने आज सुबह यू सी पी एन माओवादी के अध्यक्ष पुष्प कमल दहाल के साथ विचार विमर्श किया। पांच सूत्री समझौते के अनुसार संविधान के मसौदे में जिन बातों पर मतभेद हैं, उन्हें अगले तीन दिन में बातचीत के जरिये सुलझा लिया जायेगा। लेकिन अगर पार्टियों में आम राय नहीं कायम होती तो संविधान सभा में इस पर मतदान कराया जायेगा।
प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टाराई २७ मई से पहले इस्तीफा दे देंगे और नेपाली कांग्रेस अगली राष्ट्रीय एकता सरकार की अध्यक्षता करेगी।
-----
पाकिस्तान के कबाइली बजौर इलाके में आज एक आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम १७ लोग मारे गए हैं और करीब ३० लोग घायल हो गए हैं जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। खबर है कि बजौर के मुख्य शहर खार के बाजार में सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर यह विस्फोट किया गया। मरने वालों में पांच पुलिसकर्मी शामिल हैं। अब तक किसी गुट ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पुलिस ने बताया कि पूरे इलाके में कफ्‌र्यू लगा दिया गया है।
-----
सीरिया में संयुक्त राष्ट्र निगरानी मिशन के अध्यक्ष मेजर जनरल रॉबर्ट मूड ने कहा है कि हिंसा रोकने के लिए पहला कदम उठाने की जिम्मेदारी वहां की सरकार की है। एलेप्पो विश्वविद्यालय में भड़की हिंसा में चार छात्र मारे गए थे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इसके विरोध में विपक्षी सीरियन नेशनल कांउसिल ने देश के सभी विश्वविद्यालयों में हड़ताल करने को कहा है।

सीरिया में संघर्षविराम के बारे में सुरक्षा परिषद को अपनी रिपोर्ट देने से एक दिन पहले संयुक्त राष्ट्र पर्यवेक्षक मिशन यूएनएसएमआईएस के प्रमुख जनरल रॉबर्ट मूड ने कहा कि सीरिया सरकार को हिंसा रोकने में पहला कदम उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सही दिशा में कदम होगा। संयुक्त राष्ट्र ने सीरिया में संघर्षविराम के उल्लंधन के लिए सरकार और विपक्ष दोनों को जिम्मेदार बताया है। हालांकि ३० पर्यवेक्षक का अग्रिम दस्ता सीरिया में मौजूद हैं। तीन सौ पर्यवेक्षक की पूरी टीम इस महीने के अंत तक वहां आ जानी है, मगर खून खराबा अभी भी   वहां बंद नहीं हुआ है। सीरियन ऑब्जर्वेटिव फार ह्‌यूमन राइट्स के अनुसार १२ अप्रैल को संघर्षविराम के एलान के बाद से अब तक छह सौ लोग मारे गये हैं जिनमें अधिकांश नागरिक हैं। सीरिया सरकार ने इसके लिए हथियारबंद आतंकियो को जिम्मेदार बताया है। अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार।

उधर, अमरीका का कहना है कि उसे संयुक्त राष्ट्र की शांति योजना के सफल होने के बारे में संदेह है क्योंकि सीरिया सरकार ने अभी उस पर पूरी तरह अमल नहीं किया है।
-----
बम्बई शेयर बाजार में आज गिरावट का रूख है। शुरूआती कारोबार में ही सेन्सेक्स में ८४ अंक की गिरावट दर्ज हुई। तीसरे पहर के कारोबार में सेन्सेक्स तीन सौ से अधिक अंक गिरकर १७ हजार के स्तर से नीचे आ गया। अब से कुछ देर पहले यह ३५८ अंक की गिरावट के साथ १६ हजार ७९२ पर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ११४ अंक गिरकर ५ हजार ७४ पर था।
अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया आज ३१ पैसे कमजोर होकर पिछले चार महीने के निचले स्तर पर आ गया। एक डॉलर ५३ रूपये ७२ पैसे का हो गया।
-----
एशियाई बाजारों में आज कच्चे तेल के भाव बढ़े। जून की डिलीवरी के लिए न्यूयॉर्क का लाइट स्वीट क्रूड १३ सेंट  महंगा होकर १०२ डॉलर ६७ सेंट प्रति बैरल हो गया। लंदन के ब्रेंट नार्थ सी क्रूड की कीमत में भी १७ सेंट की वृद्धि हुई और एक बैरल ११६ डॉलर २५ सेंट का हो गया।
-----
दिल्ली सरकार ने जमीन जायदाद की खरीद-फरोख्त जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी - जी पी ए आधार पर करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह पिछले वर्ष अक्टूबर से प्रभावी होगा। उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद ऐसा किया गया है। न्यायालय ने अपने आदेश में कहा था कि जी पी ए के आधार पर कोई भी खरीद फरोख्त पंजीकृत नहीं की जायेगी। दिल्ली के राजस्व विभाग ने सभी १३ सब-रजिस्टार कार्यालयों, दिल्ली विकास प्राधिकरण और एन डी एम सी को पिछले वर्ष अक्टूबर से सम्पत्तियों की रजिस्टरी फिर से नये तरीके से कराने का आदेश दिया है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि औसतन २० प्रतिशत रजिस्ट्री जी पी ए के आधार पर होती है। यह जमीन-जायदाद की खरीद फरोख्त के लिए एक प्रचलित तरीका है।
-----
आईपीएल ट्वेंटी-२० क्रिकेट टूर्नामेंट में आज रात आठ बजे चेन्नई के एम ए चिदम्बरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला डेक्कन चार्जर्स से होगा।
कल पुणे में एक रोमांचक मैच में मुम्बई इंडियन्स ने पुणे वॉरियर्स को एक रन से हरा दिया। 
डेल्ही डेयर डेविल्स अंक तालिका में अब भी सबसे ऊपर है। कोलकाता नाइट राईडर्स दूसरे स्थान पर, मुम्बई इंडियंस तीसरे तथा किंग्स इलेवन पंजाब चौथे स्थान पर है।
-----
मलेशिया ओपन ग्रां प्री गोल्ड बेडमिन्टन टूर्नामेंट के र्क्वाटर फाइनल में आज भारत के तीन खिलाड़ियों का मुकाबला होगा। पुरूष सिंगल्स में सौरभ वर्मा, तीसरी वरीयता प्राप्त इन्डोनेशिया के टॉमी सुगिहार्तो से खेलेंगे और एच एस प्रणय का सामना मलेशिया के मोहम्मद हाफीज हाशिम से होगा। महिला सिंगल्स में शीर्ष वरीयता प्राप्त पी० वी० सिन्धु का मुकाबला जापान की काना इतो से होगा।
-----
हरियाणा सरकार ने गर्भवती महिलाओं को जल्दी पंजीकरण कराने के लिए प्रोत्साहित करने के वास्ते सुरक्षित मॉं पुरस्कार योजना शुरू की है। चंडीगढ़ में सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यह पुरस्कार इस साल के लिए चुने गये जिलों के उपकेन्द्रों में हर महीने दिया जाएगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि पहली तिमाही में पंजीकरण कराने वाली महिलाओं को इन उप केन्द्रों में हर महीने होने वाले लॉटरी ड्रॉ के लिए पंजीकृत किया जायेगा।

फिलहाल ये योजना झज्जर और भिवानी विवाद पलवल जिले में लागू होगी, जहां संस्थागत प्रसूति की दर अन्य जिलों के मुकाबले कम हैं।इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रत्येक महिला को तीन सौ रूपये की कीमत के बर्तन या अन्य घरेलू प्रयोग की कोई वस्तु  अवार्ड के रूप में दी जाएगी। अवार्ड प्राप्त करने वाली महिला का चुनाव लाट्री द्वारा ड्रा द्वारा किया जाएगा और गर्भवती होने की पहली तिमाही में स्वास्थ्य केन्द्र में अपना नाम दर्ज कराना होगा। स्वास्थ्य केन्द्र में अपना नाम दर्ज कराने वाली महिलाएं ही अवार्ड के लिए योग्य होंगी। आकाशवाणी समाचार के लिए चंडीगढ से अश्विनी कुमार शर्मा।
-----
मुम्बई के उद्योगपति कमल मोरारका ने ब्रिटेन में हुई नीलामी में महात्मा गांधी की अमूल्य वस्तुएं खरीदी हैं। कमल मोरारका ने आज  मुम्बई में बताया कि उन्होंने ये वस्तुएं एक लाख पाउंड से अधिक कीमत देकर खरीदी हैं, जिनमें दिल्ली में बिरला हाऊस में महात्मा गांधी की हत्या के समय उनके  खून से रंगी घास और मिट्टी भी है। उनका एक चश्मा और लकड़ी का चरखा है। प्रार्थना की एक पुस्तक भी है, जिस पर गांधी जी के हस्ताक्षर हैं। कई पत्र और अन्य दस्तावेज भी उन्होंने खरीदें हैं। श्री मोरारका ने बताया कि उन्होंने ये चीजें किसी व्यासायिक इरादे से नहीं खरीदी हैं और इन्हें बेचेंगें नहीं। उनका उद्देश्य तो इन अमूल्य वस्तुओं को भारत लाना और भारतीयों को दिखाना था। उन्होंने कहा कि अगर भारत सरकार इन्हें दिल्ली के राष्ट्रीय संग्रहालय में रखेगी तो उन्हें खुशी होगी।
-----
खाड़ी देश से आन्ध्रप्रदेश आने वाले पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए बुधवार को दुबई में पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों की बैठक हुई। इस अवसर पर आन्ध्रप्रदेश के पर्यटन मंत्री ने दुबई के टूर संचालकों से कहा है कि तिरूपति तथा पुट्टपर्ति जैसे धार्मिक स्थलों के साथ साथ हैदराबाद, विशाखापतनम्‌, गोलकुंडा, अनंतगिरि, अरक्कू घाटी और बोरा गुफाओं जैसे पर्यटन स्थलों को भी बढ़ावा देना चाहिए।
1400 HRS
4th May, 2012
THE HEADLINES

  • Supreme Court permits Kerala and Tamil Nadu to get Monitoring Committee Report on Mullaperiyuar Dam row.
  • In Chhattisgarh, the second meeting of newly constituted high-power committee is in progress to review pending cases of tribals including Maoists.
  • A special court in Gujarat convicts nine people and acquits 31 in 2002 Ode massacre.
  • The Trade between India and South Africa to reach 15 billion US Dollars by 2014, says the Prsident.
  • In Pakistan, at least 17 people killed in a suicide blast in the north-west Bajaur Agency.
  • Sensex drops more than 300 points to slip below the 17,000 level in afternoon trade; Rupee depreciates 31 paise to over four month low of 53.72 against dollar in early trade. 
  • Chennai Super Kings to clash with Deccan Chargers in the IPL Twenty-20 in Chennai today.  
{}<<<>>>{}
The Supreme Court today permitted Kerala and Tamil Nadu to get copies of the report submitted by the monitoring committee on the Mullaperiyar Dam row. A five-Judge Constitution Bench of the court headed by Justice D K Jain posted the matter for further hearing to July 23. The Counsel told the Bench that both states should sit together and evolve a political consensus on the issue. The Supreme Court appointed empowered committee had submitted its report to the apex court in a sealed cover on April 25.
The five-member committee headed by former Chief Justice of India A S Anand had focused on all aspects of the 119-year-old dam including its safety.
There has been tension between the two states over the safety of the dam. Tamil Nadu contends that the dam is safe and its water level has to be raised from 132 ft to 136 feet while Kerala says the structure is weak and it has to be replaced with a new dam.
{}<<<>>>{}
In Chhattisgarh, the second meeting of the newly constituted high-power Standing Committee is in progress in Raipur to review the cases of tribals against whom investigations and prosecutions are pending. The Committee is being attended by its Chairperson Mrs. Nirmala Buch, a former Chief Secretary of Madhya Pradesh, the Chief Secretary and the D.G Police are its members.
Other top officials of the police and administration are also attending the meeting. Its first meeting was held last night soon after the release of the Sukma collector Alex Paul Menon. The Chhattisgarh government, as per the agreement reached between the mediators of the government and the Maoists for the release of Mr. Menon, constituted the Committee barely within 5 minutes of the release of the Collector.
Briefing newsmen in Sukma this morning, both the Maoists mediators said that the Committee is to review the cases of tribals for whom investigations and prosecutions are pending.
Meanwhile, Mr. Menon reached Sukma this morning along with both the mediators, Dr. B.D. Sharma and Prof. Hargopal.  He had been released by the Maoists last evening in Tadmetla after 13 days of captivity.
{}<<<>>>{}
The Chief Minister of Chhattisgarh, Raman Singh today said that his government has set up the Committee to look into the demands of the Maoists.
As I said, there are 2 to 3 hundred cases and we have called all of them. The committee would give recommendations case by case and we have given the power to this committee.
Briefing reporters in New Delhi, Mr. Singh denied reports about a secret deal or agreement between the state government and the Maoists on the release of Sukma Collector Alex Paul Menon.
The Chief Minister said that mediators from both the sides played a crucial role in the release of the Collector who was abducted by the Maoists on the 21st of April, while he was holding a meeting in Majhipara village in Sukma district. Mr. Raman Singh also favoured a uniform national policy to tackle hostage crisis in the naxal-affected areas.
{}<<<>>>{}
In Bihar, 11 Maoists were arrested in Jamui and Rohtash districts during the last 24 hour. The arrested Maoists were wanted by the police in several incidents of violence. Nine Maoists were arrested in Jamui district. Acting on a tip off, a raid was conducted at a hideout in Belwa village in Jamui district leading to the seizure of 2 Kilograms of RDX, uniforms of naxalites and many incriminating articles. Two area commanders were arrested from Karbania hill area in Rohtash district of the state. The arrested Maoists are being interrogated in connection with several disruptive activities engineered by them.
{}<<<>>>{}
In Maharashtra, an armed group of Naxalites gunned down two villagers at Sindesur village in Kurkheda taluka of the Naxal-affected Gadchiroli district today. Police sources said, they were abducted by an armed group of Naxals last night while returning to the native place from Chinchgad in Gondia district and brought to the Sindesur village in the morning and killed by firing indiscriminately.
The villagers seem to have been killed on suspicion of being police informers. The police have launched search operation to nab the culprits.
{}<<<>>>{}
The government attaches highest importance to development of the North Eastern region as well as prevention of atrocities against the Scheduled tribes. Home Minister P Chidambaram said that Centre will take every step to ensure the safety and security of people of North eastern states. In response to calling attention motion raised by leader of opposition in Rajya Sabha today, Mr. Chidambaram categorically stated that any citizen belonging to the North Eastern States is free to travel to and reside in any part of the country.
I wish to state categorically  that any citizen belonging to the North Eastern States is free to travel to and reside in any part of the country. They have a right to security and  peace. Governments are obliged to ensure their safety and security. The government of India will take every step to ensure their security and I am confident that all state governments will discharge thier constitutional responsiblities and ensure the safety and security of all people residing with in that state.
Mr. Chidambaram, however, said that Police and Public order is State subject and expressed confidence that all State governments will discharge their Constitutional responsibilities and ensure the security of all people residing within that State. The Minister said that there have been reports regarding racial profiling and discrimination against students from North Eastern States in various parts of the country.
Mr. Chidambaram said that Police force will be strengthened and English speaking police officers will be deputed in the areas where north eastern students and people are residing in big number. The minister said that there is suggestion to set up a help line for such people.
Cutting across the party line, the members demanded security for North Eastern people; Samajwadi Party’s Mohan Singh asked reservation for North East students in various Universities. Congress, BJP, AGP, CPI, CPI-M, RJD and members from the North Eastern regions also spoke about their concern. Some members asked about the local arrangements for their studies so they do not need to move for it to other states.
{}<<<>>>{}
A study by the Technical Group on Population Projections has indicated that the number of elderly people in the country will reach ten crore by next year. The Census of India has shown a steady increase in the number of people of 60 years and above. A UN projection of their numbers beyond 2016, has indicated that India will have 18 crore people in this age group by 2030 and over 38 crore in 2050.
Giving this information in the Lok Sabha today, Health Minister Ghulam Nabi Azad said the Centre has launched the National Programme for the Health Care of Elderly to specifically address the health-related problems of the senior citizens.
{}<<<>>>{}
Government is considering to set up a central drug procurement agency to overcome shortage of drugs in the country. Replying to a question in the Lok Sabha today, Health Minister Ghulam Nabi Azad said, a Committee has been formed to suggest the modalities. He hoped that the proposed drug procurement agency will be in place by the year-end.
{}<<<>>>{}
In Gujarat, a special court in Anand district has convicted nine people and acquitted 31 in 2002 Ode massacre. The Supreme Court appointed Special Investigation team - SIT has probed the third case of 2002 riots at Ode village.  Our Correspondent reports that total 41 people were charge-sheeted in this case and One person died during the trial.  
Wide spread riots had been witnessed in Gujarat after 2002 Godhara train carnage. Ode village of Anand district had witnessed 3 incidents of riots in which Anand district fast tract court had convicted 9 people in the third case of Ode massacre. 3 people were burnt alive in Malav Bhagol area of Ode village. Last month, the court had convicted 23 people in another massacre case of Ode village in which 23 people were killed. Yogesh Pandya, Air News, Ahmedabad.
{}<<<>>>{}
President Pratibha Devisingh Patil expressed confidence that trade between India and South Africa will reach 15 billion US dollars by 2014 as the two have become important trading partners. Mrs. Patil and her South African counterpart Jacob Zuma appreciated businesses in both the countries for having reached the earlier target of 10 billion US dollars by 2012, a year ahead of the schedule.
India has asked South Africa to complete their internal discussions so that a broad based Preferential Trade and Investment Agreement could be reached with the Southern Africa Customs Union to serve the mutual interest of both sides. Addressing the India- South Africa Business forum in Pretoria, Mrs. Patil expressed confidence that this Agreement will provide great opportunities for expansion of trade in goods and services and two-way investment.
Saying that the economic and commercial exchanges between two countries are at the core of bilateral ties, she invited the South African captains of industry to invest in India in the field of infrastructure, Power, roads, airports and ports for which investments of close to one trillion US Dollars would be required in the next five years.
Speaking on the ocassion the President of South Africa Jacob Zuma sought to explore new areas of economic cooperation including energy, information and communication technology, manufacturing and infrastructure development. He said, establishing the BRICS Development Bank could be realised as a south-south strategy when South Africa holds BRICS Summit next year.
{}<<<>>>{}
In Pakistan, at least 17 people have been killed in a suicide bombing in the north-western Bajaur district. Nearly 30 people have been injured in the blast, some of them seriously. The blast is reported to have targeted security forces close to a market place in Khar, Bajaur's main town. The bomber was on foot and detonated an explosive vest when he reached a police checkpoint. Five of those killed were tribal policemen.
The volatile tribal area, close to the Afghan border, has previously been the centre of heavy fighting between Pak troops and Taliban militants. No group has so far claimed responsibility for the attack. Police said the area has been placed under curfew.  
{}<<<>>>{}
In Nepal, all the ministers of the coalition government resigned en-mass last night to form a new national unity government in a bid to ensure the promulgation of the constitution by May 27th. This follows a series of talks between four major political forces - the Unified CPN-Maoist, Nepali Congress, CPN-UML and the Samyukta Loktantrik Madhesi Morcha. They signed a five-point agreement paving the way for the formation of a unity government.
{}<<<>>>{}
In Syria, the head of the UN Supervisory Mission, UNSMIS, Major General Robert Mood said, the onus is on the Syrian regime to make the first move to halt the violence. The opposition Syrian National Council has given a call for strike in Universities across the country in protest of the violent clashes in Aleppo University in which four students were killed. United States said it remains skeptical about the success of the UN peace plan since the Syrian Government has so far not complied fully with the peace plan. AIR West Asia Correspondent has filed this report.
A day before UN Special envoy Kofi Annan is to report on the progress of ceasefire in Syria to the UN Security Council, the head of the UN military observer mission, said the Syrian Government and the army have the strength and the position to stop the violence first. He said that it would be a good step in the right direction. The United Nations has held both the Government and the opposition of violating a fragile ceasefire despite the presence of an advance team of 30 UN observers in Syria. Around 300 unarmed U.N. observers are to monitor the ceasefire in the country. The full contingent is expected by the end of this month. Atul Tiwary, AIR News,
{}<<<>>>{}
Information and Broadcasting Minister Ambika Soni has said that digitization of Cable TV will offer more options and choices to the television viewers. Speaking at the 6th Annual Summit on Entertainment & Media in New Delhi today, Mrs. Soni said, the interests of viewers would be the top most priority in the ongoing reforms in the broadcasting sector. She said, that it has to be ensured that the growth in the sector should be made inclusive.
Mrs. Soni said, around 900 FM Radio stations are to be auctioned. She said the government had also initiated measures to establish four regional centres of Indian Institute of Mass Communication (IIMC) at Aizawl, Amravati, Kottayam and Jammu to promote excellence in journalism.  The Minister also said, the government is planning to constitute a committee to look into the mushrooming of media training schools across the country and the quality of education being offered.
{}<<<>>>{}
A government survey on income and expenditure says, about 60 per cent of India's rural population lives on less than  35 rupees a day and nearly as many in cities live on 66 rupees a day. Director General of National Sample Survey Organisation (NSSO) J Dash in his preface to the report, has revealed this information. The 66th round of National Sample Survey (NSS) carried out between July 2009 and June 2010, says all India average monthly per capita consumer expenditure (MPCE) in rural areas was 1,054 rupees while in  urban areas it was 1,984 rupees.
The survey also pointed out that 10 per cent of the population at the lowest rung in rural areas lives on 15 rupees a day, while in urban areas the figure is twenty rupees per day.  The survey also revealed that average MPCE in rural areas was lowest in Bihar and Chhattisgarh at around 780 rupees  followed by Odisha and Jharkhand at 820 rupees.
Among other states, Kerala has the highest rural MPCE at 1,835 rupees followed by Punjab at 1,649. The highest urban MPCE was in Maharashtra at 2,437 rupees followed by Kerala at 2,413. It was lowest in Bihar at 1,238 rupees.
{}<<<>>>{}
The Army Chief General V K Singh expressed the hope that one rank one pension scheme will be implemented soon in the army. Addressing a conference of ex-army men at Sagar in Madhya Pradesh today, Gen. Singh said the scheme has been discussed with Defence Minister and he has assured that it will be implemented soon. Gen. Singh also said that 13 hundred crore rupees would be required for the scheme. He said that army has declared the year 2012 as the retired army men year.
{}<<<>>>{}
Bharat Vir Wanchoo took over as the 16th Governor of the state of Goa today. He was administered the oath of office by Chief Justice of Bombay High Court Mohit Shah at a function held at Raj Bhavan at Dona Paula near Panaji this afternoon.
{}<<<>>>{}
A Mumbai based businessman, Kamal Morarka has acquired Mahatma Gandhi’s priceless memorabilia at an auction in the United Kingdom. Kamal Morarka said in Mumbai today that he had acquired the memorabilia valuing more than One Lakh British Pound sterling which includes blades of grass and soil pigmented with blood of Mahatma Gandhi (retrieved from Birla House in Delhi), his early pair of iconic spectacles, the famous wooden ‘charkha’, a prayer book signed by him and several letters and documents pertaining to Gandhiji’s life.
Kamal Morarka clarified that the purchase was not a commercial decision and not meant for any resale. The auction was meant to bring back these important heritage artifacts to India and share them with Indians. He said that he would be happy if the Indian Government could display the auctioned items in the national museum in Delhi.
{}<<<>>>{}
The Sensex at the Bombay Stock Exchange declined 84 points, to 17,067 in early trade, today, on sustained selling by funds and retail investors, triggered by some disappointing corporate earnings, and weak  regional bourses. Later, selling pressure intensified, and the Sensex lost considerably more ground, to stand 303 points in negative territory, and slip below the 17,000 level, at 16,848 in afternoon deals, a short while ago. The 30-share Sensex had lost almost 170 points in the last two trading sessions.
Other Asian markets in Hong Kong, Singapore, South Korea and Indonesia were down by between 0.2 percent and 0.6 percent, today. Across on Wall Street, the Dow Jones Industrial Average had lost 0.5 per cent in yesterday's trade, on weak economic data.   
{}<<<>>>{}
The rupee depreciated by 31 paise to trade at a more than four month low of 53.72 rupees against the dollar in early trade on the Inter bank Foreign Exchange market today due to increased demand for the American currency from importers.
The rupee had lost a hefty 45 paise to close at a four-and-a-half-month low of 53.42 rupees against the US currency yesterday, owing to strong dollar demand from importers amid weak equities.     
{}<<<>>>{}
Oil prices bounced back in Asian trade today from the previous day's sharp losses. New York's main contract crude for delivery in June, was up 13 cents to 102.67 dollar per barrel. Brent North Sea crude also for June gained 17 cents to 116.25 dollar in morning trade.                      
{}<<<>>>{}

Chennai Super Kings will clash with Deccan Chargers in a league match of the IPL Twenty-20 cricket tournament at the MA Chidambaram Stadium in Chennai today. The match will begin at 8 . In the last match between the two sides in this tournament, Chennai defeated Deccan by 74 runs.
In yesterday's match, Mumbai Indians dished out a superlative bowling performance to eke out a one run victory over Pune Warriors India in a nail-biting Indian Premier League cricket match at Pune.
At present, Delhi Daredevils are leading the points table, followed by Kolkata Knight Riders at the second position. Mumbai Indians are third, while Kings Eleven Punjab are fourth.
{}<<<>>>{}

In Badminton, three Indian shuttlers will today play their quarterfinal matches in the Malaysia Open Grand Prix Gold tournament in Johor Bahru. In the Men's Singles, Sourabh Verma will take on third seed Tommy Sugiarto of
Indonesia, while HS Prannoy will clash with Muhammad Hafiz Hashim of Malaysia. In the Women's Singles, PV Sindhu, who is given a top billing in the tournament, will meet Kana Ito of Japan.
{}<<<>>>{}
The Delhi government has banned all realty sales through transfer of General Power of Attorney, GPA, with retrospective effect from October last year. The move follows the Supreme Court's order last October that no sale deed will be registered if it is through a GPA transfer. The state revenue department has directed all 13 sub-registrar offices, Delhi Development Authority and NDMC to register transactions afresh with complete documents carried out on GPA transfer  since October.
AIR correspondent reports that on an average around 20 percent of registries are done through GPA transfers. The GPA is a common way practiced for selling leasehold properties and those that don't have a clear title.
{}<<<>>>{}
The government today informed the Rajya Sabha that a rail axle wheel manufacturing factory in Chapra in Bihar is ready for commissioning. During question hour, Rail minister Mukul Roy said that it will reduce dependence on import of wheels. He, however, did not announce the date of commissioning. The project was announced in the 2005-06 Railway Budget.    
Mr. Roy also informed the House that two locomotive plants at Madhepura (electric) and Marhora (diesel) in the state, which are being set up in public-private partnership (PPP) mode, would be completed as soon as possible.
०४.०५.२०१२
२०४५
मुख्य समाचार : -
  • गुजरात में ओड गांव दंगे मामले में नौ लोगों को उम्र कैद की सजा।
  • केन्द्र, पूर्वोत्तर राज्यों के छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाएगा।
  • सूचना प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी ने कहा-केबल टीवी की डिजीटीकरण में दर्शकों के हितों को उच्च प्राथमिकता दी जाएगी।
  • ओड़िशा में बिजली गिरने से ११ लोगों की मृत्यु और कई घायल।
  • रूस में दो बम विस्फोटों में कम से कम १५ लोगों की मौत।
  • सेंसेक्स ३२० अंक लुढ़ककर १६ हजार ८३१ पर बंद। सोना २९ हजार ७५० रूपये प्रति दस ग्राम के अब तक के सबसे उच्च स्तर पर।
  • भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी महिला रिकर्व व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में।
  • आईपीएल ट्वेंटी-२० क्रिकेट टूर्नामेंट में चेन्नई में डेक्कन चार्जर्स के साथ चेन्नई सुपर किंग्स ने ताजा समाचार मिलने तक दसवें ओवर में २ विकेट पर ७९ रन बनाए।
-----
गुजरात में आणंद की एक विशेष अदालत ने आज २००२ के ओड गांव दंगा मामले में नौ लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इस दंगे में एक समुदाय के तीन लोगों को जिंदा जला दिया गया था। विशेष जज आर एम सरीन ने हत्या, दंगा और आपराधिक षड़यंत्र के आरोपों के ममाले में उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई। अदालत ने एक आरोपी को छह महीने की जेल की सजा दी।  अदालत ने १७ आरोपियों को बरी कर दिया, जबकि तेरह अन्य को संदेह  का लाभ दिया।
-----
सरकार ने कहा है कि वह सभी राज्यों से कहेगी कि पूर्वोत्तर के लोगों के खिलाफ अपराध कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गुड़गांव और बंगलौर में पूर्वोत्तर के दो छात्रों की मौत पर आज राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर जवाब देते हुए गृह मंत्री पी. चिदम्बरम ने देश में कहीं भी पूर्वोत्तर लोगों के साथ जातिगत भेदभाव के आरोपों का खण्डन किया। उन्होंने कहा कि सरकार पूर्वोत्तर के छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के सभी उपाय करेगी।
श्री चिदम्बरम ने विश्वास व्यक्त किया कि सभी राज्य सरकारें अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वाह करते हुए अपने राज्य के भीतर सभी लोगों की सुरक्षा और संरक्षा सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि कानून और व्यवस्था लागू करना राज्यों की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि पूर्वोत्तर राज्यों से संबंधित कोई भी नागरिक देश के किसी भाग में जा सकता है और वहां रह सकता है। उन्हें सुुरक्षा और शांति का पूरा अधिकार है। उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन की है।
दिल्ली के पास गुड़गांव में दाना संगमा और बैंगलोर में रिचर्ड लोतुंग की हाल में हुई मौत का जिक्र करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि मामला दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
पूर्वोत्तर के छात्रों की समस्याओं का जिक्र करते हुए श्री चिदम्बरम ने कहा कि पुलिस के उच्चाधिकारियों को इसके समाधान के लिए नोडल ऑफिसर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि एक संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता में पूर्वोत्तर सेल गठित किया जाएगा, जो पूर्वोत्तर के आठ राज्यों के रेजिडेंट कमीशन से समन्वय स्थापित करेगा।
-----
प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केन्द, एनसीटीसी पर कल विज्ञान भवन में मुख्य मंत्रियों की बैठक का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मनमोहन ंिसंह और गृहमंत्री पी. चिदम्बरम, आतंकवाद से लड़ने के बारे में केन्द्र और राज्यों की संयुक्त जिम्मेदारी पर बैठक को सम्बोधित करेंगे। प्रधानमंत्री ने पहले भी कहा था कि केन्द्र और राज्य आतंकवाद का मुकाबला करने में एक साथ हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि एनसीटीसी पर राज्यों के साथ एक आम सहमति बन जाएगी।
गृहमंत्री ने पिछले हफ्ते एनसीटीसी मुद्दे पर दो स्टेंडर्ड ओपरेटिंग प्रोटोकाल के मसौदे भी राज्यों को भिजवाये थे। उन्होंने उन मुख्यमंत्रियों की आशंकाओं को भी दूर किया था, जिन्होंने इस बारे में चिंता व्यक्त की थी। केन्द्र ने मुख्यमंत्रियों को आश्वस्त किया है कि राज्य में आतंकवाद के खिलाफ किसी भी कार्रवाई से पहले, राज्य सरकार को विश्वास में लिया जाएगा। गृहमंत्रालय ने पहले ही कल की बैठक के प्रस्ताव के दस्तावेज भिजवा दिये थे।
-----
इस बीच, राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केन्द्र पर कल नई दिल्ली में होने वाली मुख्यमंत्रियों की बैठक से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने आज शाम प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की। बैठक के बाद उन्होंने मीडिया को बताया कि एन सी टी सी का गठन देश के संघीय ढांचे के खिलाफ है। सुश्री ममता बैेनर्जी ने प्रधानमंत्री से ऋण को वापस करने पर रोक लगाने का आग्रह भी किया।
-----
छत्तीसगढ़ में एक उच्चस्तरीय स्थायी समिति कैदियों और जेल में बंद विचाराधीन कैदियों के मामलों की समीक्षा कर रही है। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्य सचिव, निर्मला बुच की अध्यक्षता में आज रायपुर में समिति की दूसरी बैठक हुई। राज्य के मुख्य सचिव सहित सरकार के उच्चाधिकारियों और पुलिस महानिदेशक ने बैठक में भाग लिया। हमारे संवाददाता ने बताया है कि सुकमा के कलेक्टर एलेक्स पॉल मेनन को माओवादियों द्वारा कल शाम छोड़े जाने के बाद राज्य सरकार और माओवादियों के मध्यस्थों के बीच हुए समझौते के बाद ये बैठक हुई।

बैठक में माओवादी गतिविधियों से जुड़े होने के आरोप में राज्यों के जिलों में बंद आदिवासियों और अन्य निलंबित प्रकरणों में हो रही देरी के बारे में समीक्षा की गई। वहीं सुकमा में आज पत्रकारों से बातचीत में माओवादियों के वार्ताकार डॉ० बीडी शर्मा और प्रोफेसर हरगोपाल ने कहा कि यह कमेटी लगभग ४०० आदिवासियों के प्रकरणों पर चर्चा करेगी। उल्लेखनीय यह है कि दोनों पक्षों के बीच हुए समझौते के अनुसार यह समिति वार्ताकारों को प्राप्त वस्तर अंचल के उन आदिवासियों के प्रकरणों को प्राथमिकता देगी जिनके बारे में मध्यस्थों को सूची मिली है। उधर आज सवेरे दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि इस समझौते के हर विषय को अक्षरक्षय पालन किया जायेगा। रायपुर से गिरिशचन्द्र दास।
-----
सूचना और प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी ने कहा है कि मीडिया को अपने ऊपर नियमन करना चाहिए। श्रीमती सोनी ने आज नई दिल्ली में कहा कि डिजीटी पद्धति अपनाये जाने से केबल टीवी के दर्शकों को पहले से अधिक विकल्प मिल सकेंगे और उनके हितों को उच्च प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि टीवी उद्योग की कैेरिज फीस के बारे में अलग अलग लोगों के विचार मिले हैं और नियामक एजेंसी ट्राई उन पर विचार करेगी।

अब कोई भी आर्डर आये हो सकता है कि अलग-अलग स्टेट होल्डर के अलग विचार रहे हों उनके मुताबिक आर्डर न हो तो अपना एतराज अथोरटी के पास ले जाना तो स्वभावित बात है न डेकोक्रेसी में। कहीं किसी को शिकायत, एतराज या कोई ऐसा मुद्दा है जो रह गया हो तो उसमें वो ट्राई वाले देखेंगे।
श्रीमती अम्बिका सोनी ने कहा कि लगभग नौ सौ एफ एम  रेडियो केन्द्रों की नीलामी होने वाली है। सरकार ने स्तरीय पत्रकारिता को बढ़ावा देने के लिए आइज+ोल, अमरावती, कोट्टायम और जम्मू में भारतीय जनसंचार संस्थान के चार क्षेत्रीय केन्द्र बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। देशभर में हजारों मीडिया संस्थानों की बाढ़ को देखते हुए सरकार उनकी गुणवत्ता पर नजर रखने के लिए एक समिति गठित करने की भी सोच रही है।
-----
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग आज रात अपने करंट अफेयर्स कार्यक्रम में ट्राईस नोटिफिकेशन रिर्गार्डिंग कैरिज फी फरोम टी वी न्यूज ब्राडकास्टर्स विषय पर परिचर्चा प्रसारित करेगा। इसे रात साढे नौ बजे से एफ एम गोल्ड राजधानी चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर सुना जा सकता है।
-----
सरकार, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स में ओपीडी या जनरल वार्ड के मरीजों के लिए निदान और उपचार सेवाओं के शुल्कों में कोई बढ़ोतरी नहीं करेगी। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने आज लोकसभा में बताया कि एम्स में गरीबी रेखा से नीचे के मरीजों के लिए एंडोस्कॉपी, बायप्सी, सी टी स्कैन और अन्य टैस्ट निशुल्क होंगे। इसके अलावा देश के कुछ प्रमुख अस्पतालों में भी यह योजना लागू रहेगी। उन्होंने कहा कि कुछ अन्य अस्पताल भी गरीब मरीजों के लिए ऐसी सेवाएं निशुल्क या न्यूनतम शुल्क पर प्रदान कर रहे हैं।
-----
उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने आज सांसदों और विधायकों को स्वास्थ्य से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध कराने वाले किट जारी किए। ये किट निर्वाचित प्रतिनिधियों को इसलिए दिए जा रहे हैं ताकि वे लोगों को राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जागरूक कर सकें। इन योजनाओं में आदर्श परिवार, सामाजिक स्वास्थ्य और जननी सुरक्षा योजना के बारे में जानकारी दी गई है। इन किटों में विभिन्न योजनाओं के बारे में नवीनतम और सारगर्भित जानकारी है।
-----
ओड़ीशा में राज्य के विभिन्न भागों में बिजली गिरने की घटना में कम से कम ग्यारह लोग मारे गए और कई घायल हो गए। प्राप्त खबरों के अनुसार खोरधा जिले में पांच लोग, बालासौर में चार, एक कटक और एक नयागढ़ जिले में मारे गए। हालांकि, ओड़ीशा के तटवर्ती क्षेत्रों में कई जगहों पर तेज बारिश होने से लोगों को गरमी से राहत मिली है।
-----
वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने विश्व के व्यापार और उद्योग जगत के लोगों को आश्वासन दिया है कि निजी पूंजी निवेश को फिर बढ़ावा देकर भारतीय अर्थव्यवस्था को मंदी के दौर से उबारा जायेगा। आज मनीला में एशियाई विकास बैंक के बोर्ड ऑफ गवर्नर के व्यापार सत्र को सम्बोधित करते हुए श्री मुखर्जी ने बताया कि वर्तमान वित्तवर्ष के लिए संकट से पूर्व विकास की गति प्राप्त करने और निजी निवेश में तेजी से विकास के हालात पैदा करने के लिए सरकार ने अपने लक्ष्य तय किये हैं। उन्होंने कहा कि इन लक्ष्यों में कृषि, ऊर्जा और परिवहन क्षेत्र में आपूर्ति की बाधाओं को दूर करना भी शामिल है।
-----
सरकार विदेशों में ईधन परिसम्पत्तियों को हासिल करने के लिए एक कोष बनाने पर विचार कर रही है। आज नई दिल्ली में कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने विदेशों में कोयला खदानों के स्वामित्व के मुद्दे पर आयोजित संगोष्ठी में यह बात कही। उन्होंने कहा कि हालांकि कोल इंडिया लिमिटेड के पास विदेशों में परिसंपत्ति हासिल करने के लिए संसाधन मौजूद हैं, लेकिन विदेशों में बड़ी परिसंपत्तियों के लिए सरकार से वित्तीय सहयोग प्राप्त करना आवश्यक है।
-----
आर्थिक जगत की खबरें
मुंबई शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे दिन गिरावट का दौर रहा और सूचकांक तीन सौ बीस अंक लुढ़ककर सोलह हजार आठ सौ इकतीस पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी एक सौ दो अंक लुढ़ककर पांच हजार सत्तासी पर बंद हुआ। मुद्रा बाजार में रुपये की कीमत में आज छह पैसे की गिरावट आई और एक डॉलर ५३ रुपये ४७ पैसे के स्तर पर दर्ज हुआ। दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना स्टैंडर्ड ५५ रुपये की बढ़त से अब तक के सबसे ऊंचे स्तर २९ हजार सात सौ पचास रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। हालांकि चांदी तीन सौ रुपये की गिरावट से ५५ हजार नौ सौ रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर दर्ज हुई।
-----
आई.पी.एल ट्वेंटी-२० क्रिकेट टूर्नामेंट में चेन्नई में डेक्कन चार्जर्स के साथ चेन्नई सुपर किंग्स ने ताज+ा सामाचार मिलने तक १२ ओवर में २ विकेट पर १० रन बना लिए हैं। 
कल, कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना पुणे वारियर्स से और मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा। 
-----
दीपिका कुमारी ने विश्व कप के दूसरे चरण में महिला रिकर्व व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश किया।  अंताल्या में १८ वर्षीय की दीपिका ने सेमीफाइनल में चीनी ताइपै की लिन चिया एन को ६-। से पराजित किया।  कल फाइनल में उसका सामना कोरिया की ली सुंग जिन से होगा। 
भारतीय पुरूष रिकर्व टीम पांचवें और महिला रिकर्व टीम सातवें स्थान पर रही। पुरूष कंपाउंड टीम को आठवें और महिला टीम को छठे स्थान से ही संतोष करना पड़ा।
-----
रूस में दागेस्तान गणराज्य में हुए दो विस्फोटों में कम से कम १५ लोग मारे गए और २० अन्य घायल हो गए। रूसी सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि ये विस्फोट बीती रात हुए। इनमें एक कार बम विस्फोट था जो कि उस समय हुआ जब सुरक्षा कर्मियों ने एक वाहन के दस्तावेजों की जांच के लिए उसे रोका। फायरब्रिगेड कर्मी और एम्बुलेंस वहां पहुंची ही थी कि क्षेत्र में एक अन्य विस्फोट हो गया। मृतकों में ज्यादा तर पुलिस अधिकारी तथा आपात सेवाओं के कर्मचारी शामिल बताए जाते हैं। किसी ने भी अभी तक इन विस्फोटों की जिम्मेदारी नहीं ली है।
-----
भारत और दक्षिण अफ्रीका ने संघवाद के विस्तार, अधिकारों के विकेन्द्रीकरण और संसदीय मामलों में महिलाओं की भागीदारी पर मिलकर काम करने की सहमति व्यक्त की है। आज दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील के साथ नेशनल असेम्बली के अध्यक्ष और प्रांतों की राष्ट्रीय परिषद के अध्यक्ष के बीच व्यापक विचार-विमर्श के बाद इस बात पर प्रतिबद्धता व्यक्त की गई। दोनों देशों के सांसदों के बीच सहयोग और एक दूसरे के देश में आने-जाने पर भी सहमति बनी।
स्वागत किया गया। श्रीमती पाटील दो देशों की यात्रा के दूसरे चरण में दक्षिण अफ्रीका में हैं।
-----
श्रीलंका के दौरे पर गये एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने आज तमिलों की स्थिति पर अपनी रिपोर्ट प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सौंपी। डाक्टर सिंह ने कहा कि भारत राजनीतिक फैसले के बारे में अल्पसंख्यक समुदाय को ठोस समर्थन देगा।
लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज के नेतृत्व में तेरह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने संसद भवन में प्रधानमंत्री से मुलाकात कर अपनी पांच दिन की श्रीलंका यात्रा के बारे में उन्हे जानकारी दी।
-----
उच्चतम न्यायालय ने आज झारखंड के पूर्व मंत्री अनुज एका को अस्थायी जमानत देने से इंकार कर दिया। अदालत ने कहा कि वह कथित भ्रष्टाचार और मनीलॉंड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री मधुकोड़ा सहित अनेक बड़े लोगों के खिलाफ दायर मामले में  प्रतिदिन मुकदमा चलाने का आदेश दे सकता है।
-----
संघ लोकसेवा आयोग ने आज २०११ की सिविल सेवा की  मुख्य परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी है। शीना अग्रवाल पहले और रूकमणि रियार दूसरे स्थान पर रही । कुल ९१० उम्मीदवारों को उत्तीर्ण घोषित किया गया। इनमें सामान्य वर्ग के ४२०, अन्य पिछडे+ वर्ग के २५५ अनुसूचित जाति के १५७ और अनुसूचित जनजाति के ७८ उम्मीद्वार हैं। ये उम्मीदवार भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और केन्द्रीय सेवाओं के ग्रुए-ए और ग्रुप-बी में नियुक्त किये जाएंगे।
-----
आकाशवाणी का दिल्ली केन्द्र आगामी सोमवार को गुरूदेव रविन्द्रनाथ ठाकुर की १५०वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोहों के समापन का नई दिल्ली के विज्ञान भवन से सीधा प्रसारण करेगा। इसे राजधानी चैनल पर शाम छह बजकर पच्चीस मिनट से सुना जा सकता है। इसी समारोह की रेडियो रिपोर्ट आकाशवाणी से रात साढ़े दस बजे प्रसारित की जाएगी।
2100 Hrs
4th May, 2012
THE HEADLINES:
  • A Special court in Gujarat gives life imprisonment to nine persons convicted in Ode Massacre case.
  • Centre to take all steps to ensure security of students from North eastern states.
  • Interests of the veiwers to be the top most priority in the digitization of Cable TV says Information and Broadcasting Minister Ambika Soni.
  • In Odisha, at least 11 persons killed and several injured due to lightning.
  • At least 15 people killed in two bomb blasts in Russia.
  • Sensex drops 320 points to close at 16,831; Gold touches all time high to 29,750 rupees per ten grams.
  • Indian Archer Deepika Kumari reaches final of Women recurve of the World Cup.
  • Chennai Superkings take on Deccan Chargers.
<><><>
In Gujarat, a special court in Anand district today announced life imprisonment to nine persons convicted in a  case related to 2002 Ode massacre. Court also announced 6 months imprisonment to one person under section 323 for minor scuffle, while 30 accused were acquitted. Court acquitted 17 persons as innocent while acquitted 13 persons with benefit of doubt. Our Ahmedabad correspondent reports that the case relates to the killing of three people from the minority community in post Godhra riots.
 Wide spread riots had been witnessed in Gujarat after 2002 Godhara train carnage. Ode village of Anand district had witnessed 3 incidents of riots in which Anand district fast tract court had convicted 9 people in the third case of Ode massacre. 3 people were burnt alive in Malav Bhagol area of Ode village. Last month, the court had convicted 23 people in another massacre case of Ode village in which 23 people were killed. Yogesh Pandya:Air News,Ahmedabad.
<><><>
Government today said it will write to all states asking them to have zero tolerance for crime against people from North East. Responding to a calling attention notice by Leader of the Opposition Arun Jaitley in the wake of deaths of two students from North East in Gurgaon, Haryana and Bengaluru, Home Minister P Chidambaram  rejected allegations about racial profiling of people from the region anywhere in the country. He said the government will take every step to ensure the security of students from North East.
The Home Minister experssed confidence that all state governments will discharge their constitutional responsibilities to ensure the safety and security of all people residing within that state. Mr Chidambaram said the state governments were primarily responsible for the prevention of crimes arising out of discrimination.
I wish to state categorically  that any citizen belonging to the North Eastern States is free to travel to and reside in any part of the country. They have a right to security and  peace. Governments are obliged to ensure their safety and security. The government of India will take every step to ensure their security and I am confident that all state governments will discharge thier constitutional responsiblities and ensure the safety and security of all people residing with in that state.
Elaborating the steps taken to address the problems faced by students from North East, Chidambaram said DCP-level officers in Delhi have been designated as nodal officers to specifically address their problems. A North East Connect Cell, has also been set up.
<><><>
Information and Broadcasting Minister Ambika Soni today favoured self-regulation by the Media. She said even though self regulation is slower, it is a surer system only needing more time to establish itself. Speaking at a function Mrs. Soni however said, that those who are not happy with what they see and read also have the right to express their dissatisfaction.
Mrs. Ambika Soni said that digitization of Cable TV will offer more options and choices to the television viewers.
 A country of the size of India, seven thousand boxes do not reflect the choices of the people but digitilization by the timely completing this phased process will be able to tell us what the people of India want.
The Minister said, that some views have come up from different stake holders on Carriage fees for TV industry and the TRAI will look into it.
Mrs. Soni said, around 900 FM Radio stations are to be auctioned. She said the government had also initiated measures to establish four regional centres of Indian Institute of Mass Communication (IIMC).
<><><>
In Odisha, at least 11 persons have been killed and many others injured in different parts of the state due to lightning today. According to reports, five persons were killed in Khordha district, while four persons died in Balasore and one each in Cuttack and Nayagarh district. Meanwhile, rain and thundershowers occured at many places over coastal Odisha bringing respite to the people from the scorching heat. The Bhubaneswar Met Office has predicted thundersquall with hail and gusty surface wind speed reaching from 60 to 70 kmph at one or two places over Odisha during the next 24 hours.
<><><>
Prime Minister Manmohan Singh will inagurate the special meeting of the Chief Ministers on the National Counter Terrorism Centre, NCTC at Vigyan Bhavan in New Delhi tommorow. Both Prime Minister Manmohan Singh and Home Minister P. Chidambaram will address the meeting on the shared responsibility of the Centre and the States in fighting terrorism. Prime Minister Manmohan Singh had hoped for a consensus to evolve with the States on the seting up of the NCTC. Home minister P. Chidambaram had earlier this week, circulated the draft of the two Standard Operating Protocols for the NCTC to the States.
<><><>
Ahead of tomorrow's meeting of the Chief Minister's on National Counter Terrorism Centre,NCTC, in New Delhi,  the West Bengal Chief Minister Ms Mamata Banerjee met Prime Minister Manmohan Singh this evening. Speaking to media after the meeting she said setting up of NCTC is against the principles of federal structure. Ms Banerjee also urged the Prime Minister to  grant moratorium on loan repayment.
<><><>
A Delhi court has sentenced a man to two years in jail in a cheque bounce case. It said that a deterrent punishment must be awarded in such cases, which are on the rise. It also asked the convict to pay a compensation of  1.6 lakh rupees to the person, in whose favour the dishonoured cheque worth  80,000 rupees had been issued in 2007.
<><><>
India and South Africa have agreed to work together on augmenting federalism, decentralisation, and participation of women in parliamentary affairs. The decision followed discussions between the visiting President Pratibha Devisingh Patil and Speaker of National Assembly and Chairperson of the National Council of Provinces of South Africa in Cape Town today. Both the countries have also agreed to intensify exchange and cooperation of the Parliamentarians.
The President is in South Africa on the second leg of her two nation tour.
<><><>
Iran has said it will not suspend its uranium enrichment program. It has also ruled out any possibility of closing its Fordow nuclear processing facility. These were the two priorities set by the western nations for the next round of talks over Teheran’s controversial nuclear program. Our West Asia Correspondent has filed this report
A fortnight before the next round of talks with the six major world powers over its controversial nuclear program, Iran made it clear where is the red line as far as its nuclear program is concerned. Iran’s ambassador to the International Atomic Energy Agency, Ali Asghar Soltanieh, told in Vienna that Teheran will continue its Uranium enrichment program . He also made it clear that there is no justification for closing Fordow, which is already under IAEA surveillance. US and its allies have said they would seek a halt to higher-grade Uranium enrichment and closure of underground nuclear facility at Fordow.  Atul Tiwary, AIR News, Dubai.
<><><>
In Russia, two explosions have killed at least 15 people and injured more than 20 others in the Dagestan Republic. Russian security officials said the blasts took place last night and the first was  a car bomb that went off after the police stopped a vehicle for document checks in Dagestan's capital, Makhachkala.
<><><>
NEWS FROM THE BUSINESS WORLD
 Falling for the third straight session, the Sensex at the Bombay Stock Exchange plunged 320 points, or 1.9 percent, to close below the 17,000 level for the first time in over 3 months, at 16,831, today. The Sensex fell on heavy selling by foreign funds, amid a weak rupee, and subdued regional bourses. The Nifty lost 102 points, or 2 percent, to 5,087.Stock markets in Hong Kong, Singapore and South Korea shed between 0.3 percent and 0.8 percent.The rupee weakened 6 paise, to 53.47, against the dollar. Gold rose 55 rupees, to a fresh all-time high of 29,750 rupees per ten grams in Delhi. But silver declined 300 rupees, to 55,900 rupees per kilo.And US crude oil futures fell 1.09 dollars, to 101.45 dollars a barrel, while Brent crude slipped below 116 dollars a barrel.  Pradeep Kumar, AIR News.
<><><>
Gold prices rose by 55 rupees to touch an all-time high of  29,750 rupees per 10 grams in the bullion market in Delhi today. The rise in on the back of sustained buying from stockists and investors even though the metal declined in global markets. Silver, on the other hand, remained under selling pressure and declined by  300 rupees to 55,900 rupees per kg on lack of buying support.
<><><>
Finance Minister Pranab Mukherjee today asserted that the government has set its objectives to focus on recovering its pre-crisis growth momentum and create conditions for rapid revival of high growth in private investment. Speaking at the ADB Governor’s business session in Manila, he said the objectives to achieve higher growth include addressing supply bottlenecks in agriculture, energy and transport sectors.
The Finance Minister said despite the adverse international environment, India managed to maintain a GDP growth rate of about 7 per cent in 2011-12.
Speaking to reporters, Mr. Pranab Mukherjee said that the volatility in global commodity prices is reponsible for the depreciation of rupee. He said deteriorating balance of payment (BoP) situation in several Asian countries is also putting stress on currencies. The finance Minister said in several Asian countries, except China, the BoP is under stress which leads to currency depreciation.
<><><>
Government proposes to set up a fund to acquire fuel assets abroad. The fund will be similar to a sovereign wealth fund. This was stated by Coal Minister Sriprakash Jaiswal while addressing a round table conference on issues regarding overseas coal acquisition in New Delhi today.
Mr Jaiswal said even though Coal India Limited has surplus resources for investing outside, it is important to have financial support from the government for acquiring assets abroad. Huge investment in this sector is important to meet the growing demand by industry including steel and power.
<><><>
Union Public Service Commission today declared the results of the Civil Services Main Examination 2011. A total of 910 candidates have cleared the examination. The list of selected candidates includes 420 General, 255 Other Backward Classes, 157 Scheduled Castes and 78 Scheduled Tribes categories.
Shena Aggarwal has topped the merit list and Rukmani Riar is in the second position. The Selected candidates will be considered for appointment in Indian Administrative Service, Indian Foreign Service, Indian Police Service and Central Services, Group A and Group B.
<><><>
In the Indian Premier League, the cricket match betwen Chennai Super Kings and Deccan Chargers is now in progress at the MA Chidambaram Stadium in Chennai. Earlier, the Chennai team won the toss and opted to bat first.  Chennai Super Kings were 118 for 3 in 14 overs when reports last came in.  In the last match between the two sides in this tournament, Chennai defeated Deccan by 74 runs.
<><><>
Indian archer Deepika Kumari has reached the final of the women's recurve individual event of the World Cup at Antalya.  She will play Korea's Lee Sung Jin in the summit clash tomorrow.  The 18-year-old Indian defeated China's Lin Chia-En 6-1 in the semifinals. In the quarterfinals yesterday, she had beaten Karina Winter of Germany 6-0 .
<><><>
The Indian men's hockey team suffered a second straight defeat, losing 2 goals to 4 to Great Britain in the London Olympics Qualifier. India conceded two goals in the first 11 minutes with British striker Rob Moore and Simon Mantell doing the early damage.
<><><>
Finance Minister Pranab Mukherjee will reach Dhaka tomorrow to participate as the Guest of Honour in Sunday's Closing ceremony of the joint celebrations of the 150th Birth Anniversary of Gurudev Rabindranath Tagore. Mr. Mukherjee will be leading a high level delegation of officials from India at the special programme to mark the conclusion of the joint celebrations which includes Ms. Sangita Gairola Secretary, Ministry of Culture and the Chief Executive Officer of Prasar Bharati Mr. Jawahar Sircar who had planned and implemented the Joint Celebrations programme with Bangladesh during his previous assignment as the Secretary, Ministry of Culture.