- वित्तमंत्री अरूण जेटली ने कहा- भारत जानबूझ कर कर्ज न चुकाने वालों के मुद्दों को बहुत गंभीरता से ले रहा है। वे ब्रिटेन में रह रहे ऐसे लोगों का मुद्दा वहां की सरकार के साथ उठा सकते हैं।
- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाकी दो चरणों और मणिपुर में दो चरणों के चुनाव का प्रचार चरम पर।
- विदेश सचिव एस जयशंकर आज से चार दिन की अमरीका यात्रा पर। एच1-बी वीजा और भारतीय मूल के लोगों की सुरक्षा पर बातचीत होने की उम्मीद।
- अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प का रक्षा खर्च में दस प्रतिशत बढोत्तरी का प्रस्ताव।
- एफ एम रेडियो चैनलों की तीसरे चरण की नीलामी के दूसरे दौर में 48 शहरों में 66 रेडियो चैनलों की अस्थायी बिक्री से सरकार को दो सौ करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।
-----------------
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि भारत में तेज गति से विकसित होने की क्षमता है तथा ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी कम करने और रोजगार के अवसरों के सृजन की योजनाएं जारी हैं। श्री जेटली ने लंदन में कहा कि भारत में मौजूदा दर से भी अधिक वृद्धि दर हासिल करने की क्षमता है। श्री जेटली लंदन में प्रमुख सरकारी अधिकारियों और कारोबारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत को तत्काल रूप से नकदी रहित प्रणाली के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए, लेकिन ये कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है। वित्त मंत्री ने आशा व्यक्त की कि वस्तु और सेवाकर इस वर्ष पहली जुलाई से लागू हो जाएगा।
वित्त मंत्री ने कहा कि भारत सरकार जानबूझकर कर्ज न चुकाने वालों के मुददे को बहुत गम्भीरता से ले रही है। श्री जेटली ने कहा कि वह ब्रिटेन में रह रहे और जानबूझकर कर्ज न चुकाने वाले व्यक्तियों का मुद्दा ब्रिटेन सरकार के साथ उठा सकते हैं। उनका इशारा शराब कारोबारी विजय माल्या की तरफ था। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उठाये गए कड़े कदमों की वजह से ऐसे कुछ लोग फरार हैं।
इस बीच, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने ब्रिटेन-भारत संस्कृति वर्ष 2017 की शुरूआत के लिए कल बकिंघम पैलेस में भोज का आयोजन किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर भारत का प्रतिनिधित्व श्री जेटली ने किया।
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कल एक विशेष समारोह में लंदन स्टॉक एक्सचेंज का उदघाटन किया। समारोह में ब्रिटेन के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मंत्री लियेम फॉक्स भी मौजूद थे। श्री फॉक्स ने भारत-ब्रिटेन संबंधों को अत्यंत महत्वपूर्ण भागीदारी बताया। भारत अब ब्रिटेन में तीसरा सबसे बड़ा निवेशक और नौकरियों का सृजन करने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश बन गया है।
-------------
उत्तर प्रदेश विधानसभा के छठे और सातवें चरण के मतदान के लिए प्रचार चरम पर पहुंच गया है। छठे चरण में मतदान चार मार्च को होगा। इसमें राज्य के 7 जिलों के 49 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठजोड़, बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल सहित सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक अपने-अपने पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, कलराज मिश्रा और मनोज सिन्हा आज कुशीनगर, गोरखपुर, मऊ, बलिया और आजमगढ़ में कई जनसभाओं को सम्बोधित कर रहे हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, भदोही और वाराणसी में रहेंगे जहां सातवें चरण में मतदान होना है। समाजवादी पार्टी नेता और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अकेले आजमगढ़ जिले में सात सभाएं निर्धारित हैं। कांग्रेस नेता और राज्यसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलामनबी आजाद और राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद की सपा-कांग्रेस गठबंधन उम्मीदवारों के पक्ष में मऊ और गोरखपुर मिर्जापुर, जौनपुर और वाराणसी में अलग-अलग सभाएं हो रही हैं। सुनील शुक्ल, आकाशवाणी समाचार, लखनऊ।
-----------------
मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए भी प्रचार जोरों पर है। 60 सदस्यों की विधानसभा के लिए 4 और 8 मार्च को वोट डाले जाएंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और अन्य दलों के राजनीतिक दिग्गज अपने-अपने उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं।
-----------------
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई. के. पलनीसामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से राज्य के सूखा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों और चक्रवाती तूफान वर्दा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए आवश्यक धनराशि तत्काल जारी करने का अनुरोध किया है। कल नई दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद श्री पलनीसामी ने कहा कि उन्होंने अन्य विभिन्न केन्द्रीय योजनाओं के तहत 17 हजार तीन सौ 33 करोड़ रूपये की मांग भी की है।
मुख्यमंत्री ने पुद्दुकोट्टई जिले में निदुवासल में हाइड्रो कार्बन उत्खनन परियोजना पर काम रोकने की भी मांग की। इस परियोजना का बड़े पैमाने पर विरोध हो रहा है। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा-नीट से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की। तमिलनाडु सरकार नीट से राज्य को छूट देने की मांग कर रही है। मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद श्री पलनीसामी पहली बार नई दिल्ली आए हैं।
-----------------
केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि तमिलनाडु में गैस और तेल की खोज के काम से कृषि, पर्यावरण और स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ रहा है। यह स्पष्टीकरण, तेल और गैस क्षेत्रों में खोज और उत्पादन गतिविधियों से कृषि पर असर पड़ने और जल दूषित होने की चिंताओं के मद्देनजर आया है।
-----------------
विदेश सचिव एस. जयशंकर, डॉनल्ड ट्रम्प प्रशासन के वरिष्ठ सदस्यों के साथ विभिन्न मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता के लिए चार दिन की यात्रा पर आज अमरीका जा रहे हैं। यात्रा के दौरान डॉ. जयशंकर एच1बी वीजा पर संभावित सख्त नीति और भारतीय मूल के लोगों की सुरक्षा से जुड़े मुद्दे उठा सकते हैं। नई दिल्ली में सरकारी सूत्रों के अनुसार वे आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी बातचीत करेंगे। कैंसस में हाल ही में घृणा अपराध में भारतीय इंजीनियर की हत्या कर दी गई थी।
एच1बी वीजा के जरिए अमरीकी कंपनियां, विदेशी पेशेवरों को विशेष पेशे के लिए नियुक्त कर सकती हैं। अमरीका, भारत के लिए सालाना 65 हजार एच1-बी वीजा जारी करता है।
-----------------
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अमरीका में भारतीय इंजीनियर पर गोलीबारी के दौरान बीच-बचाव करने पर घायल हुए अमरीकी व्यक्ति इयान ग्रिलॉट के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। इस हादसे में भारतीय इंजीनियर की मृत्यु हो गई थी। श्रीमती स्वराज ने ट्वीटर संदेश में कहा कि भारत इयान ग्रिलॉट की बहादुरी को नमन करता है।
-----------------
अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने अपने पहले बजट में रक्षा खर्च में दस प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव किया है। इससे रक्षा खर्च में 54 अरब डॉलर की बढ़ोतरी होगी। इसकी भरपाई अन्य देशों को सहायता और असैन्य खर्चों में कटौती करके की जाएगी। रिपब्लिकन पार्टी की सुधारों की मांग के बावजूद श्री ट्रम्प ने कई कल्याणकारी कार्यक्रमों को छोड़ दिया है। राष्ट्रपति ट्रम्प ने अपनी योजनाओं के बारे में सरकारी एजेंसियों के साथ विचार-विमर्श किया। वे मई महीने में कांग्रेस में बजट पेश करेंगे।
-------------
श्री गोपाल बागले को विदेश मंत्रालय का नया प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। वह 1992 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी हैं। इससे पहले श्री बागले विदेश मंत्रालय में पाकिस्तान से संबंधित प्रभाग के प्रमुख रह चुके हैं। श्री विकास स्वरूप के स्थान पर हुई है, जिन्हें कनाडा में दूत के रूप में नियुक्त किया गया है।
-----------------
एफ एम रेडियो चैनलों की तीसरे चरण की नीलामी के दूसरे दौर में 48 शहरों में 66 रेडियो चैनलों की अस्थायी बिक्री से सरकार को दो सौ करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। नीलामी के परिणाम की घोषणा करते हुए सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा कि दो सौ एफ एम चैनलों के लिए कोई खरीददार नहीं मिला।
हैदराबाद में एफ एम चैनल के लिए सन ग्रुप कंपनी के कल रेडियो ने सबसे अधिक 23 करोड़ चालीस लाख रुपये की बोली लगाई। लगभग पन्द्रह करोड़ 61 लाख रूपये की दूसरी सबसे बड़ी बोली देहरादून में एफ एम रेडियो के लिए साउथ एशिया एफ एम लिमिटेड ने लगाई।
-----------------
रेलवे ने अपनी नई खान-पान नीति जारी कर दी है। नई दिल्ली में खान-पान की नई नीति जारी करते हुए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि सभी चलती-फिरती दुकानों के लिए भोजन निर्धारित रसोई से ही लिया जाएगा। यह रसोई रेलवे की होगी या फिर भारतीय रेलवे खान-पान और पर्यटन निगम आई आर सी टी सी द्वारा संचालित होगी।
आगे आने वाले दिनों में लोगों को खान-पान की जो भी शिकायते होंगी उसमें बड़ी मात्रा में लोगों को सुधार दिखाई देगा और साथ ही में जो डिलिवर करेंगे वो लोग पूरी तरह से प्रोफेशलन हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के लोग रहेंगे। और इसके लिए ये भी एक सुविधा प्रदान की जा रही है। बिग स्टॉल भी दिए जाएंगे, महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा रिजर्वेशन मिलेगा एक तिहाई, पार्लियामेंट में होगा लेकिन उससे पहले यहां रिजर्वशन मिलेगा। और इसके लिए इन सभी का लाभ मुझे लगता आम आदमी को मिलेगा।
-----------------
जम्मू-कश्मीर में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग आज यातायात के लिए बंद रहेगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि रामबन सेक्टर में कल शाम भारी भूस्खलन के बाद यातायात रोक दिया गया था।
यातायात विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आकाशवाणी को बताया कि भूस्खलन, मलबे को हटाने का काम आज सुबह शुरू होकर करीब 14 घंटे के अंदर ये काम संपन्न होगा। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे आज राजमार्ग पर यात्रा न करें और यातायात इकाइयों से जानकारी हासिल करते रहें। तारिक राथर, आकाशवाणी समाचार, श्रीनगर।
-----------------
समाचार पत्रों की सुर्खियों से
आतंकी संगठन सिमी के ग्यारह आतंकवादियों को उम्रकैद और दिल्ली विश्वविद्यालय विवाद से जुड़ी ख़बरें आज के अख़बारों की अहम सुर्खियां हैं।
सिमी सरगना समेत ग्यारह को उम्रकैद जनसत्ता की पहली ख़बर है। दैनिक जागरण लिखता है- देशद्रोह में ग्यारह को उम्रकैद, सज़ा पाने वालों में सिमी प्रमुख नागौरी और संगठन के अन्य गुर्गे। अमर उजाला, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, दैनिक भास्कर, हरिभूमि ने भी इसे प्रकाशित किया है।
कश्मीर में आतंकी हमले रोकने में सेना की विफलता के पीछे उनके अपने ही मुखबिरों का हाथ होने का सेना का शक हिन्दुस्तान का पहला समाचार है।
दिल्ली विश्वविद्यालय के बवाल में बड़े भी कूदे- शीर्षक राष्ट्रीय सहारा ने विभिन्न नेताओं के बयान दिए हैं। नवभारत टाइम्स कहता है- राष्ट्रवाद पर डीयू का दंगल तेज़। राजस्थान पत्रिका लिखता है- रामजस कॉलेज हिंसा के बाद राष्ट्रवाद पर बहस, नेता, अभिनेता और खिलाड़ी भी कूदे, छात्रों की लड़ाई पर सियासत। जनसत्ता ने लिखा है- असहिष्णुता के खिलाफ डटी शहीद की बेटी।
राजस्थान पत्रिका ने कम महत्व वाले मसलों पर जनहित याचिकाएं दाखिल करने के बढ़ते चलन पर भारत के प्रधान न्यायाधीश जे.एस. खेहर की टिप्पणी को अपनी पहली ख़बर बनाया है- सुप्रीम कोर्ट हर मर्ज की दवा 'अमृत धारा' नहीं।
दिल्ली उच्च न्यायालय का निर्देश- नर्सरी दाखिला नेबरहुड नीति से नहीं होगा- हिन्दुस्तान और अमर उजाला में है।
सातवें वेतन आयोग पर अलाउंस समिति के मकान किराया भत्ता- एच.आर.ए. पर केन्द्र सरकार को रिपोर्ट देने की ख़बर राजस्थान पत्रिका में है। अनुमान है कि समिति ने कर्मचारियों की मांग पर सकारात्मक रुख अपनाया है।
देशबंधु ने उत्तर प्रदेश में पहली बार दो विधानसभा सीटें सोनभद्र जिले की दुद्धी और ओबरा आदिवासियों के लिए आरक्षित होने की ख़बर देते हुए लिखा है- आजादी के बाद पहली बार चुने जाएंगे आदिवासी जनप्रतिनिधि।
हरिभूमि ने खुशी शीर्षक से पहले पृष्ठ पर नीचे लिखा है- ट्वीट कर मांगा था भगवान शिव की तस्वीर वाला स्टोल, 21 घंटे में ही पहुंच गया घर। मोदी ने पूरी की महिला की मुराद।
---------------
No comments:
Post a Comment